Tumgik
#अर्जुन कपूर की मां का नाम
mrdevsu · 3 years
Text
एयरपोर्ट पर एक साथ दिखे Arjun Kapoor और Tara Sutaria, देखें दोनों का ऑल इन ब्लैक लुक
एयरपोर्ट पर एक साथ दिखे Arjun Kapoor और Tara Sutaria, देखें दोनों का ऑल इन ब्लैक लुक
पासपोर्ट पर एक साथ दिखे अर्जुन कपूर और तारा सुतारिया, दोनों का ऑल इन ब्लैक लुक देखें। Source link
View On WordPress
0 notes
bollywoodpapa · 3 years
Text
Janhvi Kapoor से लेकर Priyanka Chopra तक, WhatsApp ग्रुप में करती हैं ऐसी बातें!
New Post has been published on https://bollywoodpapa.com/287416/whatsapp-group-chat-of-bollywood-celebs/
Janhvi Kapoor से लेकर Priyanka Chopra तक, WhatsApp ग्रुप में करती हैं ऐसी बातें!
व्हाट्सएप ग्रुप पर जितनी बातें आम लोग करते हैं उतनी ही बॉलीवुड सेलेब्स भी। आज कल ये लोगों की आवश्यकता बन गई है। अधिकांश सेलेब्स एक-दूसरे के जीवन से अपडेटेड रहने के लिए व्हाट्सएप का इस्तेमाल करते हैं। आपको ये जानकर हैरानी होगी कि उनके व्हाट्सएप ग्रुप पर क्या बातें होती हैं। ऐसे में हम आपको जाह्नवी कपूर से लेकर करीना कपूर तक के व्हाट्सएप चैट की जानकारी देंगे।
साल 2019 में अभिषेक बच्चन और उनकी बहन श्वेता बच्चन ‘कॉफी विद करण’ में दिखाई दिए था। उस दौरान उन्होंने खुलासा किया कि उनके फैमिली व्हाट्सएप ग्रुप में क्या चल रहा है। उन्होंने बताया कि उनकी मां जया बच्चन समूह में बहुत सक्रिय हैं और गुड मॉर्निंग और गुड नाइट फॉरवर्ड भेजती हैं। दूसरी ओर बताया कि ऐश्वर्या राय सबसे कम सक्रिय हैं और मैसेज का जवाब देने में बहुत समय लेती हैं। आगे वो दोनों बताते है कि जब भी वो यात्रा कर रहे होते हैं तो सभी सदस्य अपनी ट्रिप की अपडेट देते हैं।
ने 2020 में अपने फैमिली व्हाट्सएप ग्रुप का एक दिलचस्प स्क्रीनशॉट साझा किया था, जिसमें उनके माता-पिता ‘अम्मा’ और ‘पप्पा’ शामिल थे। उनके पति रणवीर सिंह का नाम ‘हैंडसम’ था और उनके ससुर का नंबर पूरे नाम जगजीत सिंह भवनानी से सेव था। इंटरव्यू में प्रियंका चोपड़ा  की बहन मन्नारा ने खुलासा किया था कि सभी चचेरे भाई-बहन व्हाट्सएप ग्रुप ‘द चोपड़ा’ के माध्यम से संपर्क में रहते हैं। इसमें 14 लोग जुड़े हैं ये भी बताया था। साथ ही बताया कि वे अपने जीवन में क्या कुछ कर रहे हैं इस पर एक दूसरे को अपडेट देते रहते हैं और अपनी यात्राओं से तस्वीरें साझा करते हैं।
साल 2019 में बोनी कपूर की बेटी अंशुला ने इंस्टाग्राम पर अपने फैमिली ग्रुप चैट की एक झलक शेयर की थी। ग्रुप को ‘Dad’s kids’ नाम दिया गया था और इसमें सभी बच्चे अपने पिता बोनी कपूर को अपनी लोकेशन की जानकारी दे रहे थे। इस ग्रुप में खुशी कपूर, जाह्नवी कपूर , अर्जुन कपूर और अंशुला शामिल है।
एक पुराने ‘कॉफी विद करण’ एपिसोड में करीना कपूर ने एक व्हाट्सएप ग्रुप के बारे में बात की। अस ग्रुप में उनके सबसे करीबी दोस्त मलाइका अरोड़ा, अमृता अरोड़ा और करण जौहर शामिल हैं। इस ग्रुप को गट्स नाम दिया गया है। करीना ने बताया कि ये सभी लोग इस ग्रुप में गॉसिप करते हैं। साथ ही सेलेब्स की हिम्मत पर भी बात करते हैं। इसके साथ ही फैशन सेंस, स्टेटमेंट पर भी खूब चर्चाएं होती हैं। उदाहरण के तौर पर करीना ने कहा, ‘X had the guts to do this in public’ यानी ‘X के सार्वजनिक रूप से ऐसा करने की हिम्मत थी।’
0 notes
abhay121996-blog · 3 years
Text
करीना कपूर ने Mother's Day पर शेयर की छोटे बेटे की First Photo, तैमूर की गोद में दिखा छुटकु Divya Sandesh
#Divyasandesh
करीना कपूर ने Mother's Day पर शेयर की छोटे बेटे की First Photo, तैमूर की गोद में दिखा छुटकु
पूरी दुनिया में 9 मई को () मनाया जाता है। इस मौके पर सिलेब्रिटीज सोशल मीडिया पर अपनी मां के साथ तस्वीरें शेयर कर रहे हैं। इस मौके पर () ने एकदम अलग ही तस्वीर शेयर की है। करीना कपूर ने एक मजबूत मेसेज के साथ अपने दोनों बेटों की तस्वीर सोशल मीडिया पर शेयर की है। इस तस्वीर में (Taimur) अपने छोटे भाई को गोद में लिए दिखाई दे रहा है।
करीना कपूर ने मदर्स डे पर अपने बेटों की तस्वीर शेयर करते हुए लिखा, ‘आज उम्मीद पर पूरी दुनिया कायम है और ये दोनों मुझे एक बेहतर कल की उम्मीद देते हैं। आप सभी खूबसूरत और मजबूत मांओं को हैपी मदर्स डे। उम्मीद बनाए रखिए।’ देखें, करीना की शेयर की दोनों बेटों की तस्वीर:
बता दें कि करीना कपूर ने फरवरी के महीने में अपने दूसरे बेटे को जन्म दिया था। अभी तक सैफ और करीना ने न तो अपने दूसरे बेटे की शक्ल दिखाई है और न ही अभी तक उसके नाम की कोई घोषणा की है। हालांकि फैन्स को बेसब्री से करीना के दूसरे बेटे के नाम और तस्वीर सामने आने का इंतजार है।
वर्क फ्रंट की बात करें तो करीना कपूर अब आमिर खान के ऑपोजिट ‘लाल सिंह चड्ढा’ में नजर आएंगी जो इस साल क्रिसमस के मौके पर रिलीज हो सकती है। सैफ अली खान की बात करें तो वह अब फिल्म ‘भूत पुलिस’ में नजर आएंगे जिसमें उनके साथ अर्जुन कपूर, जैकलीन फर्नांडिस और यामी गौतम नजर आएंगे।
0 notes
vsplusonline · 4 years
Text
परेश रावल के बेटे को डेब्यू के लिए अमिताभ बच्चन ने दी बधाई - Amitabh bachchan best wishes for paresh rawal son aditya debut bumfaad twitter tmov
New Post has been published on https://apzweb.com/%e0%a4%aa%e0%a4%b0%e0%a5%87%e0%a4%b6-%e0%a4%b0%e0%a4%be%e0%a4%b5%e0%a4%b2-%e0%a4%95%e0%a5%87-%e0%a4%ac%e0%a5%87%e0%a4%9f%e0%a5%87-%e0%a4%95%e0%a5%8b-%e0%a4%a1%e0%a5%87%e0%a4%ac%e0%a5%8d%e0%a4%af/
परेश रावल के बेटे को डेब्यू के लिए अमिताभ बच्चन ने दी बधाई - Amitabh bachchan best wishes for paresh rawal son aditya debut bumfaad twitter tmov
Tumblr media
एक्टर परेश रावल सालों से फिल्मों में अपनी जबरदस्त एक्टिंग के साथ दर्शकों का दिल जीतते आ रहे हैं. अपने लंबे करियर में उन्होंने कई अलग-अलग किरदार निभाए है, जिनके लोग मुरीद हैं. अब परेश रावल के बेटे आदित्य रावल भी अपना फिल्म डेब्यू करने जा रहे हैं.
आदित्य रावल डिजिटल प्लेटफॉर्म के जरिए एक्टिंग की दुनिया में कदम रखेंगे. वे ZEE5 की फिल्म बमफाड़ से अपना डेब्यू करेंगे. फिल्म का डायरेक्शन भी रंजन चंदेल कर रहे हैं, जिनकी बतौर निर्देशक ये पहली फिल्म है. इस फिल्म में उनके साथ शालिनी पांडे नाम की एक्ट्रेस काम कर रही हैं.
अमिताभ बोले ऑल द बेस्ट
कुछ दिन पहले परेश रावल ने खुद सोशल मीडिया पर अपने बेटे की डेब्यू फिल्म के बारे में बताया है. अब बॉलीवुड के शहंशाह अमिताभ बच्चन ने आदित्य को बधाई दी है. अमिताभ ने ट्वीट कर लिखा, ‘लीजेंड की लिगेसी को फॉलो करते बच्चे. मैं स्वरुप और परेश रावल के बेटे आदित्य को उनकी डेब्यू फिल्म के लिए शुभकामनाएं देता हूं. ऑल द बेस्ट. बमफाड़.’ इसके जवाब में परेश रावल ने अमिताभ का आभार व्यक्त किया है.
बता दें कि इससे पहले परेश रावल ने बेटे के डेब्यू की खबर देते हुए लिखा था, ‘आप सभी का प्यार और आर्शीवाद चाहिए. मेरे बेटे की फिल्म जरूर देखिए.’
Humbled and forever Grateful 🙏🙏🙏. https://t.co/7Yp0CsUtDo
— Paresh Rawal (@SirPareshRawal) April 4, 2020
Need your love and blessings. This is a Debut film of my son Aaditya . Plz watch . pic.twitter.com/adm9MT9Nxg
— Paresh Rawal (@SirPareshRawal) April 3, 2020
फिल्म बमफाड़ इलाहाबाद में सेट है और एक यूनीक प्रेम कहानी है. फिल्म के साथ जुड़ने पर आदित्य काफी खुश हैं. इस बारे में बात करते हुए उन्होंने कहा, ‘मुझे खुशी है कि मैं इतनी थ्रिलिंग फिल्म के साथ जुड़ा. ये सिर्फ एक लव स्टोरी नहीं है, बल्कि इस में काफी कुछ देखने को मिलेगा. मैं स्क्रिप्ट पढ़ने के बाद ही नासिर का कैरेक्टर प्ले करने के लिए उत्साहित था.’
तैमूर ने मां करीना के लिए बनाया पास्ता नेकलेस, एक्ट्रेस ने किया फ्लॉन्ट
शशि थरूर और अदनान सामी के बीच छिड़ी ट्विटर वॉर, ये है मामला
शायद आप न जानते हों कि इससे पहले आदित्य रावल ने बतौर को-राइटर, अर्जुन कपूर की फिल्म पानीपत की कहानी लिखी थी. उन्होंने खुद सोशल मीडिया पर इसकी जानकारी दी थी. उन्होंने बताया था कि इतनी बड़ी फिल्म के लिए लिखना अच्छा अनुभव था. आदित्य रावल के फिल्मी करियर के डेब्यू का क्रेडिट अनुराग कश्यप को जाता है जिन्होंने इस फिल्म में उन्हें काम करने का मौका दिया.
आजतक के नए ऐप से अपने फोन पर पाएं रियल टाइम अलर्ट और सभी खबरें. डाउनलोड करें
Tumblr media Tumblr media
!function(e,t,n,c,o,a,f)e.fbq(window,document,"script"),fbq("init","465285137611514"),fbq("track","PageView"),fbq('track', 'ViewContent'); Source link
0 notes
chaitanyabharatnews · 5 years
Text
जूही चावला ने दुनिया से क्यों छिपाई थी अपनी शादी? सालों बाद किया खुलासा
Tumblr media
चैतन्य भारत न्यूज हिंदी सिनेमा की दिग्गज अभिनेत्रियों में शुमार जूही चावला इन दिनों अपने बयान को लेकर सुर्खियों में हैं। जूही निजी जिंदगी को लेकर बेहद कम ही बात करती हैं, लेकिन हाल ही में उन्होंने अपनी फिल्मों से लेकर शादी तक हर एक मुद्दे पर खुलकर बातें कीं। जूही ने बहुत ही गुपचुप तरीके से शादी की थी और कई दिनों तक इस बात को राज ही रखा था। (adsbygoogle = window.adsbygoogle || ).push({});
Tumblr media
अब उन्होंने बताया कि कैसे उनके पति जय मेहता ने उन्हें प्रपोज किया और हर कदम पर उनके साथ खड़े रहे। इसके साथ ही उन्होंने इस बात का भी खुलासा किया कि काफी समय तक उन्होंने अपनी शादी और पर्सनल लाइफ को खबरों से क्यों दूर रखा। हाल ही में हुए एक इंटरव्यू में उन्होंने कहा कि, 'मुझे अपने करियर का डर था तभी मुझे कई चीजों में कामयाबी हासिल हुई थी। मैं अपने करियर को जारी रखना चाहती थी और ये सब बीच में हो गया। तो मैंने इस बारे में किसी को नहीं बताया और अपने काम में लग गई थी। उस समय किसी के फोन में कैमरा नहीं होता था तो ये सब करना काफी आसान था।'
Tumblr media
इसके अलावा जूही ने बताया कि, 'जय से वो करियर की शुरुआत में मिली थीं, जिसके बाद कुछ समय तक दोनों की कोई बात नहीं हुई लेकिन जब दोनों की मुलाकात एक बार फिर से हुई तो जय, जूही के लिए दीवाने हो गए। जहां जूही जाती थीं, जय फूलों और प्यार भरे नोट्स लेकर पहुंच जाते थे। जूही बताती हैं कि उनके जन्मदिन पर जय ने एक ट्रक भरकर लाल गुलाब के फूल भी भिजवाए थे, जिसे देखकर वो चौंक गई थीं।'
Tumblr media
जूही और बिजनेसमैन जय की शादी साल 1995 में हुई थी। जूही के दो बच्चे भी हैं। उनकी बेटी का नाम जाह्नवी है और बेटे का नाम अर्जुन है। बता दें, जूही आखिरी बार शैली चोपड़ा धार की फिल्म 'एक लड़की को देखा तो ऐसा लगा' में देखा गया था। फिल्म में जूही को कैटरर के किरदार में देखा गया था। इस फिल्म में जूही के अलावा सोनम कपूर, राजकुमार राव, अनिल कपूर भी नजर आए थे।
Tumblr media
ये भी पढ़े... इस परिवार ने किया सलमान खान से अपनी बहू की शादी होने का दावा, सबूत में पेश की तस्वीर! अक्षय कुमार ने ट्विंकल खन्ना को तोहफे में दिए प्याज के ईयररिंग्स, वायरल हो रही तस्वीर अक्षय कुमार की ये एक्ट्रेस बनी मां, बेटी की तस्वीर शेयर कर बताया नाम Read the full article
0 notes
bhaskarhindinews · 5 years
Text
Bollywood Actor Arjun KapoorBirthday Know About His Personal Life
Arjun Kapoor b'day: अपने रिलेशन को लेकर रहते हैं सुर्खियों में, ऐसे की कॅरियर की शुरुआत
Tumblr media
बॉलीवुड एक्टर अर्जुन कपूर का आज 34वां जन्मदिन है। अर्जुन आज ही के दिन यानी 26 जून 1985 को मुम्बई में जन्मे थे। अर्जुन, जाने माने प्रोड्यूसर बोनी कपूर और मोना शौरी कपूर के बेटे हैं। अर्जुन की बहन का नाम अंशुला कपूर है। वहीं श्रीदेवी अर्जुन कपूर की सौतेली मां हैं और जान्हवी- खुशी कपूर उनकी सौतेली बहन हैं। ​अर्जुन कपूर की पहली फिल्म 'इश्कजादे' थी और फिल्म रिलीज के पहले ही अर्जुन की मां मोना शौरी  कपूर का निधन हो गया था। इस बात का ​उनके दिल पर गहरा असर हुआ। आज अर्जुन के बर्थडे के मौके पर उन्हें बहुत खूबसूरत गिफ्ट मिला है। दरअसल, अर्जुन के इंस्टाग्राम पर दस मिलियन फॉलोअर्स हो गए हैं। इस खुशी को जाहिर करने के लिए अर्जुन ने एक वीडियो भी पोस्ट किया है और सभी फैंस को शुक्रिया कहा है। अर्जुन के बर्थडे पर जानें उनके बारे में कुछ खास बातें।
आगे पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें –  https://www.bhaskarhindi.com/news/bollywood-actor-arjun-kapoor-birthday-know-about-his-personal-life-71528
0 notes
newswave-kota · 6 years
Text
सोवेश महापात्र को बेस्ट ऑथर एंड साइंटिस्ट अवार्ड 
Tumblr media
योनो एसबीआई अंडर-20 में कॉन्टेस्ट में सोवेश को देश में सबसे ज्यादा 16834 वोट मिले न्यूजवेव @ कोटा स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (एसबीआई) द्वारा योनो एसबीआई अण्डर-20 कॉन्टेस्ट में एलन कॅरियर इंस्टीट्यूट कोटा के छात्र सोवेश महापात्रा को बेस्ट ऑथर एंड साइंटिस्ट अवार्ड मिला है। बैंगलुरु में आयोजित फिनाले कार्यक्रम में बॉलीवुड अभिनेता अर्जुन कपूर ने सोवेश को यह अवार्ड देकर सम्मानित किया। इस कॉन्टेस्ट में सोवेश को आर्ट एंड लिटरेचर सेक्शन में सभी कैटेगिरी के प्रतिभागियों में सर्वाधिक वोट प्राप्त हुए।
Tumblr media
निदेशक बृजेश माहेश्वरी ने बताया कि अवार्ड के लिए देशभर से 10 श्रेणियों में 60 प्रतिभागियों को चयनित किया गया, जिनमें विजेता प्रतिभागी का फैसला वोटिंग के आधार पर किया गया। सोवेश ने सभी कैटेगरी में सबसे ज्यादा 16,834 वोट प्राप्त कर यह अवार्ड हासिल किया। माहेश्वरी ने बताया कि सस्टेनब्लिटी, कला, अभिनय, प्रदर्शन, उद्यमिता, नवाचार, खेल, वैश्विक भारतीय और दिव्यांग चैंपियन जैसी 10 श्रेणियों में यह कार्यक्रम आयोजित किया गया, जिसमें 1.7 लाख से अधिक प्रतिभागियों ने आवेदन किया।
Tumblr media
बॉलीवुड अभिनेत्री दीया मिर्जा, खेल पत्रकार और लेखक बोरिया मजूमदार, माइक्रोसॉफ्ट इंडिया के एमडी शशि श्रीधरन, एनपीसीआई के एमडी और सीईओ दिलीप अस्बे, सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर मल्लिका दुआ सहित 8 प्रतिष्ठित हस्तियों के एक सम्मानित ज्यूरी पैनल ने श्रेष्ठ प्रतिभागियों के नाम तय किए। श्रेष्ठ प्रतिभागियों की स्क्रीनिंग के बाद ऑनलाइन वोटिंग के जरिए विजेता चुने गए। छोटी उम्र, बड़ी कामयाबी बृजेश माहेश्वरी ने बताया कि सोवेश को बचपन से ही रिसर्च में रूचि है। बेस्ट चाइल्ड साइंटिस्ट अवार्ड मिल चुका है। 5वीं कक्षा में विंड एनर्जी और बॉयोगैस प्रोजेक्ट पर काम कर चुका है। वर्ष 2016 में राष्ट्रपति पुरस्कार प्राप्त कर चुका है।
Tumblr media
फिलहाल सोवेश आईआईटी रूड़की और इंस्टीट्यूट ऑफ जिनोमिक्स एंड इंटीग्रेटिव बॉयोलॉजी में रिसर्च स्कॉलर है। 14 वर्ष की उम्र में सोवेश इंग्लिश में दो पुस्तकें ‘बिटवीन स्माइल्स एंड टीयर्स’ और ‘लव एग्लो’ लिख चुका है और उसके 13 रिसर्च आर्टिकल्स भी पब्लिश हो चुके हैं। सोवेश आगामी अप्रैल माह में आईआईटी रूड़की की ओर से यूएसए स्थित मैटेरियल रिसर्च सोसायटी में कैंसर और पेरोस्काइट में रिसर्च पेपर प्रस्तुत करने जा रहे हैं। सोवेश के पिता सुवेन्द्र महापात्र व्यवसायी एवं मां विजयलक्ष्मी महापात्र गृहिणी हैं। Read the full article
0 notes
toldnews-blog · 6 years
Photo
Tumblr media
New Post has been published on https://toldnews.com/hindi/%e0%a4%b6%e0%a4%be%e0%a4%b9%e0%a4%bf%e0%a4%a6-%e0%a4%95%e0%a4%aa%e0%a5%82%e0%a4%b0-%e0%a4%ac%e0%a5%8b%e0%a4%b2%e0%a5%87-%e0%a4%ac%e0%a4%9a%e0%a5%8d%e0%a4%9a%e0%a5%8b%e0%a4%82-%e0%a4%95%e0%a5%8b/
शाहिद कपूर बोले- बच्चों को लेकर मीरा का अप्रोच मेरी तुलना में कैजुअल - Mira rajput wants shahid kapoor to calm down a bit because of this reason tmov
Tumblr media
मीरा राजपूत से शादी के बाद शाहिद कपूर अब प्रोफेशनल करियर के साथ-साथ पर्सनल लाइफ में भी काफी बिजी रहते हैं. वे परिवार के साथ खाल�� समय बिताने का मौका कभी नहीं छोड़ते. यहां तक कि मीरा राजपूत की फैमिली संग भी शाहिद की काफी अच्छी बॉन्डिंग है. शादी के बाद विवाह फिल्म के इस एक्टर ने रियल लाइफ में एक पति का रोल बखूबी निभाया है. अब वे एक पिता का रोल भी अच्छे से निभा रहे हैं. हालिया इंटरव्यू में शाहिद ने पैरेंट्स बनने के अपने अनुभव साझा किए.
शाहिद ने फिल्मफेयर को दिए इंटरव्यू में कहा- जब बच्चों के पालन-पोषण की बात आती है तब मेरे और मीरा के तरीके अलग-अलग होते हैं. मुझे ऐसा लगता है कि मीरा का अप्रोच थोड़ा केजुअल होता है वहीं वो मुझसे रिलैक्स होने के लिए कहती है. शाहिद ने कहा- मीरा को लगता है कि मैं बच्चों को लेकर थोड़ा ज्यादा प्रोटेक्टिव रहता हूं और वो मुझे थोड़ा काम डाउन होने को कहती है. तब मैं उसे कहता हूं कि तुम थोड़ा ज्यादा ही कैजुअल हो.
पहली मुलाकात में 13 साल छोटी पत्नी के साथ उम्र में फर्क को लेकर नर्वस थे शाहिद कपूर
View this post on Instagram
Lover.
A post shared by Shahid Kapoor (@shahidkapoor) on Nov 16, 2018 at 11:29pm PST
View this post on Instagram
Happy happy #kabirsingh
A post shared by Shahid Kapoor (@shahidkapoor) on Jan 18, 2019 at 5:20am PST
शाहिद ने आगे कहा- मुझे ऐसा लगता है कि मां-बाप के परवरिश के तरीके का अलग-अलग होना इसलिए जरूरी है ताकि बच्चे को दोनों तरह की पैरेंटिंग मिलती है. इससे बैलेंस बना रहता है. मुझे लगता है कि अगर मां-बाप में दोनों ज्यादा फिक्रमंद होंगे, या दोनों ज्यादा ढीले होंगे तो दोनों ही तरह से बच्चे की परवरिश में बुरा असर होगा.
View this post on Instagram
👻
A post shared by Shahid Kapoor (@shahidkapoor) on Jul 15, 2018 at 10:23pm PDT
View this post on Instagram
Thank you all for the birthday wishes. 🤗
A post shared by Shahid Kapoor (@shahidkapoor) on Aug 26, 2018 at 9:57am PDT
क्या रणवीर सिंह संग खत्म हुई कोल्ड वॉर? शाह‍िद कपूर ने द‍िया ये जवाब
बता दें कि दोनों कलाकारों ने साल 2015 में शादी की थी. इस शादी से कपल के दो बच्चे हैं. बेटी का नाम मीशा है और बेटे का नाम जैन है. वर्क फ्रंट की बात करें तो शाहिद कपूर की फिल्म कबीर सिंह 21 जून, 2019 में रिलीज होगी. फिल्म में उनके अपोजिट कियारा आडवाणी नजर आएंगी. फिल्म का निर्देशन संदीप वांगा कर रहे हैं. ये मूवी, साउथ की फिल्म अर्जुन रेड्डी का रीमेक है.
पाएं आजतक की ताज़ा खबरें! news लिखकर 52424 पर SMS करें. ए��रटेल, वोडाफ़ोन और आइडिया यूज़र्स. शर्तें लागू
आजतक के नए ऐप से अपने फोन पर पाएं रियल टाइम अलर्ट और सभी खबरें. डाउनलोड करें
Tumblr media Tumblr media
amazing)
0 notes
nehakhosla · 5 years
Link
Tumblr media
अर्जुन कपूर की पिछली फिल्म 'नमस्ते इंग्लैंड' बॉक्स ऑफिस पर भले न चली हो, मगर अपनी आगामी फिल्म पानीपत से उनकी आशाएं कम नहीं हैं। इस मुलाकात में वह अपने लुक्स पर बनने वाले मीम्स, फिल्म, किरदार, नाकामी, अपनी मां और बहनों के बारे में बात कर रहे हैं: पानीपत के सदाशिव राव भाऊ के किरदार के लिए सिर मुंडवाने में कहीं कोई हिचक थी? (हंसते हुए) मैंने आशु सर (निर्देशक आशुतोष गोवारीकर) से पूछा था कि क्या मैं गंजा होकर अच्छा लगूंगा? उन्होंने कहा, 'मैं कन्विंस्ड हूं, तुझे आश्वस्त करने के लिए एक लुक टेस्ट रखते हैं।' जाहिर सी बात है कि पेशवा तो चोटी के साथ का ही लुक रखते हैं। उन्होंने मेरा लुक टेस्ट करवाया और मुझे बताया कि मेरे सिर का शेप सही लग रहा है। उनका कहना था, 'तू पेशवा लग रहा है। पेशवा गंजे होने के साथ लंबे-चौड़े भी होते थे और तेरा बॉडी स्ट्रक्चर पेशवा की तरह ही है। मुझे लगा, जब निर्देशक इतना आश्वस्त है, तो मुझे यकीन करना ही होगा। बाल मुंडवाते हुए मुझे झिझक से ज्यादा चिंता थी कि मैं कैसा लगूंगा। मुझे 6-8 महीने टोपी पहनकर घूमना पड़ा था और वो मैंने मैनेज कर लिया। अब जब मैंने खुद को बड़े परदे पर देखा, तो लगा कि मेरा बाल मुंडवाना सही साबित हुआ। मगर आपके पेशवा सदाशिव राव भाऊ के लुक पर जो मीम्स बन रहे हैं, उसके बारे में क्या कहेंगे? सच कहूं, तो मैं हर चीज पर स्माइल करता हूं। मैंने अपनी जिंदगी में इतनी बड़ी-बड़ी चीजें देखी हैं कि मैं इनको हंसी-मजाक में टाल देता हूं। मैं सिर्फ इतना कहना चाहूंगा कि जो भी मस्ती-मजाक करना चाहे, उन्हें यह सोचना होगा कि यह वास्तविक लोगों की कहानी है। ये लोग हमारे देश के लिए शहीद हुए थे। आप शहीद भगत सिंह और सुभाष चंद्र बोस के बारे में कभी मीम्स नहीं बनाओगे। आप उनकी पगड़ी का मजाक नहीं उड़ाओगे, क्योंकि वह सम्मान का प्रतीक हैं। आप ये भूल जाओ कि दो साल पहले इसी लुक पर कोई फिल्म (बाजीराव मस्तानी) आई थी, जो पेशवाओं और मराठाओं पर बनी थी। आपके दिमाग में हंसी-मजाक जरूर होगा, मगर आप उनका अपमान नहीं कर सकते, जिन्होंने आपके देश के लिए जान दी थी। हम सब यंग हैं, एक-दूसरे की टांग खींचते हैं। मैं खुद रोस्ट कर चुका हूं, मगर एक हद पर आपको सोचना पड़ता है कि अपने मजाक से आप किसी को ठेस तो नहीं पहुंचा रहे। आप अर्जुन कपूर को ट्रोल नहीं कर रहे बल्कि इतिहास के उन जांबाजों पर मीम्स बना रहे हैं, जो देश के लिए अपने प्राणों की आहुति देने से पीछे नहीं रहे। मगर आप हैं कि सोशल मीडिया पर लगे पड़े हैं। आपको नहीं लगता कि ऐतिहासिक किरदारों का दौर चल पड़ा है। आपकी फिल्म पानीपत के आस-पास ही तानाजी भी रिलीज हो रही है। इससे पहले बाजीराव मस्तानी, मणिकर्णिका, पद्मावती, मोहनजोदारो जैसी कई फिल्में रिलीज होती रही हैं। पहले तो फिल्मकार ऐतिहासिक विषयों को छूने से डरते थे। बिलकुल। उन्हें लगता था कि इतिहास की फिल्म होने के नाते बजट्स भव्य होंगे। एक खास लुक के लिए ऐक्टर को बांधे भी रखना होता है। उनके सामने पहले ये चुनौती भी होती थी कि कौन-सा ऐक्टर एक साल तक बाल निकाल कर गंजा होने को तैयार होगा। असल में पहले इतना अनुशासन भी नहीं था। आज ऐतिहासिक फिल्मों के नजरिए से स्पेशल इफेक्ट्स और वीएफएक्स ने भी काफी तरक्की कर ली है। अब मैंने पिछले साल बाल मुंडवाए थे और मुझे तकरीबन एक साल हो गया है गंजा हुए। और फिर सच कहूं, तो इतिहास आज ज्यादा जरूरी भी हो गया है। हमें आज के युवाओं को याद दिलाने की जरूरत है कि कैसे इस देश के जांबाजों ने अपने बलिदान से समय-समय पर देश की रक्षा की है। आप इसे वॉर फिल्म की तरह देखें, मगर मैं कहूंगा कि ये एक देशभक्ति से परिपूर्ण फिल्म है। ये जो लोग हैं, इन्होंने हिंदुस्तान की सबसे बड़ी जंग लड़ी थी, ताकि आक्रमणकारी हमारे देश में घुसपैठ न कर पाएं। आज भी इतिहास इसलिए दोहराना जरूरी है कि आज भी लोगों की निगाहें इंडिया पर लगीं रहती हैं। आपने हाल ही में अपनी मॉम के नाम का एक खत सोशल मीडिया पर पोस्ट किया था। आपकी स्वर्गवासी मां आपके लिए किस तरह के सपॉर्ट सिस्टम का काम करती हैं? उस दिन नई फिल्म की शुरुआत हो रही थी। एक फिल्म खत्म होने जा रही थी। बहुत याद आ रही थी मॉम की। सोचा घर जाकर बताऊं। पहले नई फिल्म का खूब ढिंढोरा पीटता था, मगर एक पॉइंट के बाद आप घर जाकर ही बात करना चाहते हैं। घर आने पर मॉम के बगैर अधूरापन लगता है। मैं उस अधूरेपन को भर नहीं पाता। किसी ने पूछा कि आप अकेले हो इसलिए अधूरापन लगता है। मैंने कहा, 'नहीं मेरे साथ कई लोग हैं, मगर मॉम की जगह कौन ले सकता है। मेरी मां ऐसी थीं कि आस-पास होंगी भी न, तो यही चाहेंगी कि मैं अपने कदम खुद आगे बढ़ाऊं। वह मेरे साथ हैं। कुछ बुरा नहीं होने देंगी। मुझ जैसे कितने लोग होंगे, जिन्होंने अपनों को खोया है तो वे कहीं न कहीं इस बात पर अपनी निगेटिविटी को हटाकर मुझसे कनेक्ट करेंगे। और नाकामी को कैसे हैंडल करते हैं? आपकी पिछली फिल्म नमस्ते लंदन बुरी तरह से फ्लॉप रही। बहुत ईमानदारी से कहूंगा कि मैंने जिंदगी में जितना कुछ देखा है, उसमें एक अच्छा फ्राइडे और एक बुरा फ्राइडे कुछ मायने नहीं रखता, तो मुझे कोई हिला नहीं पाएगा। फिल्म फ्लॉप होती है, तो अफसोस होता है, बुरा लगता है, दिल टूटता है, मगर मैं हिलनेवालों में से नहीं हूं। मुझे फर्क पड़ता है, इमोशनल हूं, मगर इतनी ताकत किसी में नहीं कि कोई मुझे तोड़ पाए। मैं अपनी मां का बेटा हूं। अब आप अपनी बहनों (अंशुला, जाह्नवी,खुशी) के प्रति ज्यादा प्रोटेक्टिव और जिम्मेदार हो गए हैं। मैं शुरू से जिम्मेदार रहा हूं। मेरा व्यक्तित्व भी वैसा ही है। मैं सोचता भी ज्यादा हूं। आज भी मेरी टेंशन मेरी बहनों को लेकर ही चलती है। अब जैसे आज अंशुला की तबीयत ठीक नहीं है, तो मेरा सारा जेहन उसकी तरफ लगा हुआ है। अब सोने पर सुहागा की तरह मुझे जाह्नवी और खुशी का ख्याल भी रखना होता है। एक अरसे से आपकी प्रफेशनल लाइफ के बजाय पर्सनल लाइफ ज्यादा चर्चा में रही है? मेरे काम के बारे में भी बात होती रही है। उसका भी समय आया था और आगे भी आएगा। अब मेरी पर्सनल लाइफ के बारे में बात करते लोगों का मैं मुंह बंद नहीं कर सकता। मैं उन बातों से उत्तेजित नहीं होता बल्कि रिलैक्स रहता हूं। जब जिस चीज का वक्त आएगा, वह चीज हो जाएगी।
from Entertainment News in Hindi, Latest Bollywood Movies News, मनोरंजन न्यूज़, बॉलीवुड मूवी न्यूज़ | Navbharat Times https://navbharattimes.indiatimes.com/movie-masti/interviews/interview-with-panipat-star-arjun-kapoor/articleshow/72286485.cms
0 notes
bollywoodpapa · 3 years
Text
इन अभिनेत्रियों ने फिल्मों में काम करने के लिए लिया था अपने पति से तलाक, बाद में हुई मशहूर!
New Post has been published on https://bollywoodpapa.com/287408/actress-who-take-divorce-to-became-an-actress/
इन अभिनेत्रियों ने फिल्मों में काम करने के लिए लिया था अपने पति से तलाक, बाद में हुई मशहूर!
दोस्तों बॉलीवुड स्टार्स अपनी प्रोफेशनल से लेकर पर्सनल लाइफ के चलते अक्सर सुर्खियों का केंद्र बने रहते हैं। बात भले ही उनके अफेयर की हो या शादी की उनसे जुड़ी हर खबर सोशल मीडिया पर आग की तरह वायरल हो जाती है। लेकिन आज हम आपको बताएंगे फिल्म इंडस्ट्री की उन अभिनेत्रियों के बारे में खास जिन्होंने तलाक के बाद सिनेमा जगत में खूब कमाया नाम।
अदिति राव हैदरी
अभिनेत्री अदिति राव हैदरी का नाम भी शामिल है। अदिति भले ही कम फिल्मों में नजर आईं हैं लेकिन उन्होंने अभी तक जितनी भी फिल्में की हैं उनमें उन्होंने अपने शानदार किरदार और सादगी भरे अंदाज से फैंस को दीवाना बनाया है। आप में से कम लोग ही इस बात से वाकिफ होंगे कि अदिति राव हैदरी एक शाही घराने से ताल्लुक रखती हैं। उन्होंने साल 2009 में सत्यदीप मिश्रा संग सात फेर लिए थे। शादी के वक्त आदिति की उम्र महज 17 साल की थी। अफसोस शादी के 4 साल बाद ही आदिति और सत्यदीप ने अलग होने का फैसला कर लिया और साल 2013 में तलाक लेकर अलग हो गए। इसके बाद साल 2011 में आदिति ने फिल्म ‘ये साली जिंदगी’ से सिनेमा जगत के कदम रखा। आज आदिति का नाम इंडस्ट्री की टॉप अभिनेत्रियों में शुमार है।
चित्रांगदा सिंह
अभिनेत्री चित्रांगदा सिंह 40 के पार हो जाने के बावजूद भी अपने हॉट अंदाज से सबको दीवाना बनाती हैं। उनके खूबसूरती पर उनकी उम्र का कोई असर नहीं दिखता। बता दें कि चित्रांगदा फिल्म इंडस्ट्री में कदम रखने से पहले शादी शुदा थीं और अब वे एक बच्चे की मां भी है। लेकिन इस बीच जब चित्रांगदा ने अपने फिल्मी करियर की तरह ध्यान देना शुरू किया तो उनके और उनके पति ज्योति रंधावा के बीच मतभेद होने शुरु हो गए। इसके बाद दोनों साल 2014 में तलाक लेकर हमेशा-हमेशा के लिए अलग हो गए।
मलाइका अरोड़ा
मलाइका अरोड़ा अपनी फिटनेस और स्टाइलिश लुक के चलते अक्सर सोशल मीडिया पर सुर्खियों में रहती हैं। इसके अलावा वो अभिनेता अर्जुन कपूर के साथ अपने अफेयर के चलते लाइमलाइट में रहती हैं। मालूम हो कि मलाइका पति अरबाज खान से 10 साल पुराने रिश्ते को तोड़कर तलाक लेकर अलग हो गईं थीं।
मल्लिका शेरावत
मशहूर अभिनेत्री मल्लिका शेरावत का नाम भी इस लिस्ट में शामिल है। उन्होंने अपनी अदाओं और डांस से दर्शकों को खूब प्रभावित किया। शायद ही आप लोग इस बात से वाकिफ हों कि अभिनेत्री मल्लिका शेरावत ने अपने पति करण सिंह गिल से तलाक लेने के बाद ही फिल्म इंडस्ट्री में अपने करियर की शुरुआत की थी। उस दौरान मल्लिका शेरावत की फिल्म ख्वाहिश और मर्डर बॉक्स ऑफिस पर सुपरहिट साबित हुईं थीं।
कल्कि कोचलिन
कल्कि कोचलिन ने फिल्म इंडस्ट्री के मशहूर डायरेक्टर अनुराग कश्यप संग शादी रचाई थी। पर अफसोस दो साल तक साथ रहने के बाद ये जोड़ी अलग हो गई। तलाक के बाद कल्कि कोचलिन फिल्म शैतान में नजर आई थी, जो बॉक्स ऑफिस पर सुपरहिट रही थी।
0 notes
cinecaptain-blog · 7 years
Photo
Tumblr media
B’DaySpcl…सुपरस्‍टार ‘खान’ के पीछे पागल हैं एक्‍ट्रेस.. और लोग हैं इनके दीवाने टेलिवीज़न एक्ट्रेस सनाया ईरानी का आज जन्मदिन है। 17 सितंबर 1982 में जन्मीं सनाया आज 33 साल की हो गई हैं। सनाया सबसे ज्यादा पॉपुलर तब हुईं जब वो 'इस प्यार को क्या नाम दूं' सीरियल में आईं। उन्होंने इस सीरियल में खुशी कुमारी गुप्ता का किरदार निभाया था, जिसे लोगों ने काफी पसंद किया था। सीरियल में खुशी एक चुलबुली सी लड़की थी। चुलबुली सी खुशी बनकर सनाया ने काफी लोगों के दिलों पर राज किया था। हालांकि ये सीरियल बंद हो चुका है, लेकिन आज भी सनाया को उनके फैन्स काफी प्यार करते हैं।  चलिए आज उनके जन्‍मदिन पर उनसे जुड़ी कुछ दिलचस्‍प बातों पर नजर डाल लेते हैं। पहला पोर्टफोलियो इनका पहला पोर्टफोलियो फोटोग्राफर से एक्टर बने बोमन ईरानी ने शूट किया था। एमबीए करना चाहती थीं आपको जानकर हैरानी होगी कि सनाया पहले एमबीए करना चाहती थीं, लेकिन मॉडलिंग में आने की सलाह उनकी मां ने उन्हें दी। उनकी मां ने ही उन्हें मॉडलिंग के ऑफर एक्सेप्ट करने के लिए कहा। काफी सारे दोस्त यूं तो सनाया ईरानी के काफी सारे दोस्त हैं, लेकिन उनकी सबसे करीबी दोस्त दृष्टि धामी है। इसके अलावा गौतमी कपूर, अर्जुन बिजलानी, बरुन सोबती, दलजीत भनोत उनके अच्छे दोस्तों में आते हैं। फेवरिट बॉलीवुड एक्टर आमिर खान सनाया का फेवरिट बॉलीवुड एक्टर आमिर खान हैं। फैशन डिज़ाइनर बनती अगर वो एक्ट्रेस नहीं बनती तो निश्चित तौर पर वो एक फैशन डिज़ाइनर बनती। Of course..एमबीए के साथ फैशन ���िज़ाइनर। Happy Birthday Sanaya यूं तो सनाया पशु प्रेमी है, लेकिन कॉकरोच से वो नफरत करती हैं। खैर, हम यहां सनाया के बारे में जिनती बातें करेंगे उतनी कम होंगी। अंत में हम यही कहेंगे Happy Birthday Sanaya :)। English summary Things you don't know about actress Sanaya Irani. Story first published: Sunday, September 17, 2017, 13:30 Please Wait while comments are loading...
0 notes
achhiduniyaa-blog · 8 years
Text
सन्नी देओल जीवनी | Sunny Deol Biography in Hindi
New Post has been published on http://www.achhiduniya.com/sunny-deol-biography-%e0%a4%9c%e0%a5%80%e0%a4%b5%e0%a4%a8%e0%a5%80/
सन्नी देओल जीवनी | Sunny Deol Biography in Hindi
    सन्नी देओल जीवनी | Sunny Deol Biography in Hindi
सन्नी देओल जीवनी | Sunny Deol Biography in Hindi
व्यक्तिगत जीवन सनी का जन्म 19 अक्टूबर 1956 को सहनेवाल, लुधियाना (पंजाब) में हुआ था। सनी की मां और धर्मेंद्र की पहली पत्नी का नाम प्रकाश कौर है। अभिनेता बॉबी देओल तथा ईशा देओल सनी के भाई-बहन है।
फिल्मी सफर सनी देओल ने काफी फ़िल्मों में अभिनय किया है इनकी पहली फ़िल्म बेताब थी जो १९८३ में प्रदर्शित हुई थी। २०१६ में सम्भवतः फ़रवरी माह में इनकी घायल वन्स अगैन फ़िल्म प्रदर्शित हुई थी , इस फ़िल्म को सनी देओल ने खुद ने लिखी है। इस फ़िल्म का सीक्वल घायल फ़िल्म है जो १९९० में बनी थी।
सनी देओल की बॉर्डर तथा ग़दर इत्यादि फ़िल्में काफी हिट हुई है।
जन्म अजय सिंह देओल 19 अक्टूबर 1956 (आयु 60) नई दिल्ली, भारत निवास मुम्बई, महाराष्ट्र, भारत नस्ल पंजाबी व्यवसाय अभिनेता, निर्देशक, निर्माता सक्रिय वर्ष 1983 – वर्तमान माता – पिता धर्मेन्द्र, प्रकाश कौर रिश्तेदार बॉबी देओल (छोटा भाई) विजयता देओल (छोटी बहन) अजीता देओल (छोटी बहन) हेमा मालिनी (सौतेली मां) ईशा देओल (सौतेली-बहिन) अहाना देओल (सौतेली-बहिन) अभय देयोल (चचेरा भाई)
  Childhood & Education
सन्नी देयोल का जन्म लुधियाना के गाँव सोनीवाल में बॉलीवुड के वीरू धर्मेंद्र और प्रकाश कौर के घर में हुआ था।
अंतर्मुखी और शर्मीले सन्नी जब थोड़े-बड़े हुए तो उनकी फैमिली मुंबई आ गई। जहां उनके पिता फिल्मी कैरियर बनाने में लग गए तो उनकी प्रारम्भिक शिक्षा Sacred Heart Boys High School से हुई।
बचपन से ही वे खेलों में काफी रुचि रखते थे, जिसकारण वे अपने स्कूल के हर खेल की टीम में आसानी से चुन लिए जाते थे। पर फैमिली से खास सपोर्ट ना मिलने के कारण वे खेलों में आगे ना बढ़ सके।
Acting Training
और Sunny Deol अपने पिता को अपना आइडियल मानते हुए एक्टर बनने की चाह प्रकट की।
इस बीच उन्होंने मुंबई के रमणीरंजन आनंदिलाल पोदार कॉलेज ऑफ कॉमर्स एंड इकोनॉमिक्स से कॉलेज की शिक्षा पाई और लंदन के बर्घिमम थिएटर स्कूल को एक्टिंग सीखने के ख़्वाहिश से जॉइन की।
Bollywood Acting Debut
और वहाँ से एक्टिंग का ज्ञान पाने के बाद 1983 में इंडिया आ गए और आते ही उन्हें बेताब फिल्म से धमाकेदार डेब्यु करने का मौका मिला। इस फिल्म में उनकी हीरोइन अमृता सिंह थी, जो खुद भी उस फिल्म से डेब्यु कर रही थी।
फिल्म इतनी हिट हुई कि जिसका जादू दर्शकों के साथ फिल्मफेयर अवार्ड फंक्शन में भी चला। जहां उन्हें बेस्ट एक्टर के लिए नॉमिनेशन मिला, जो किसी भी नए एक्टर के लिए किसी अवार्ड से कम नहीं होता है।
अपनी पहली ही फिल्म में सफलता का स्वाद चखने के बावजूद उन्हें अगले दो सालों में असफलता के कड़वे घूंट भी पीने पड़े।
सफलता का दौर
1985 में होम बैनर विजयता फिल्म्स के तले उनके जोशो-खरोशो डायलॉग्स से भरे “घायल” फिल्म आई। लोगों ने इस फिल्म को इतना पसंद किया कि इस फिल्म ने सुपरहिट होने की नई परिभाषा गढ़ गया।
इस फिल्म का जादू यहीं नहीं रुका, बल्कि फिल्मफेयर अवार्ड फंक्शन में फिल्मफेयर फॉर बेस्ट एक्टर सहित सात अवार्ड जीते और साथ ही नेशनल अवार्ड भी जीतने में कामयाब रहा। जिसके कारण यह फिल्म उस साल की हाईएस्ट अर्निंग वाली फिल्म बन गई।
उस साल उनकी एक और फिल्म आई, एक्शन से भरपूर “अर्जुन”। जिसमें उन्होंने एक बेरोजगार युवक की भूमिका निभाई थी। यह इतनी हिट हुई कि उन्हें बॉलीवुड में भारीभरकम डायलॉगबाज और एक्शन हीरों के रूप में नई पहचान मिली, जो अबतक कायम है।
इसी तरह उनके आगे के पाँच साल सुपरहिट फिल्मों से भरा-पड़ा रहा। जो थी, सल्तनत (1986), डकैत (1987), यातीम(1988), पाप की दुनियाँ (1988), त्रिदेव(1989), चालबाज (1989) और विष्णु-देवा (1991) ।
फिर भी वे कोई अवार्ड्स ना पा सके। फिर 1992 में आई सुपरहिट फिल्म दामिनी ने National Film Award for Best Supporting Actor के साथ Filmfare Award for Best Supporting Actor जैसे अवार्ड्स दिलाकर उनके सफलता के आसमान में कम दिख रहे तारों को बढ़ाया।
Sunny Deol का भाग्य था या जी-तोड़ मेहनत का नतीजा। 80 की दशक की तरह 90 का दशक भी उनकी फिल्मी सफलतायों के दौर से गुजरा। इस दशक में उनकी प्रमुख फिल्में रही – डर(1993), जीत(1996), घातक : लिथल (1996), जिद्दी (1997), बॉर्डर (1997)।
Bollywood Directing Debut
अच्छी ख़ासी एक्टिंग कैरियर होने के बावजूद Sunny Deol ने 1999 में “दिल्लगी” फिल्म से डाइरेक्शन में कदम रखा। इस फिल्म में उनके छोटे भाई बॉबी देयोल लीड रोल में थे।
फिल्म हिट हुई। जिस कारण उनके डाइरेक्शन को इंडस्ट्री के बड़े स्टार्स द्वारा काफी सराहा गया। फिर वे पुन: अपने एक्टिंग कैरियर की ओर मूड गए।
और लगातार 17 सालों से सफलता की नई कहानी लिखने के बाद भी Sunny Deol यहीं तक नहीं रुके, और 2001 में दुनियाँ में बॉलीवुड को नई पहचान दिलाने वाली फिल्म “गदर : एक प्रेम कथा” की।
जो ना केवल भारत में ही हिट हुआ, बल्कि पूरे विश्व-भर में इसे खूब पसंद किया गया।  जिसकारण यह फिल्म एक तरफ कमाई के सारे रिकॉर्ड तोड़ते हुए 97 करोड़ 30 लाख रुपये कमाने में सफल रहा, तो दूसरी तरह उन्हें Screen Award for Best Actor का अवार्ड्स भी दिला गया।
उसी साल देशभक्ति से ओतप्रोत उनकी “इंडियन” फिल्म आई, जिसे आज भी 15 अगस्त और 26 जनवरी के मौके पर बड़े चाव से देखा जाता है।
यह फिल्म भी सफल रही। इसी तरह “माँ तुझे सलाम” फिल्म आई, जिसमें उन्होंने एक इंडियन मिलिटरी ऑफिसर की दमदार भूमिका निभाई थी। इसे भी ऑडियन्स का बड़ा प्यार मिला।
2003 में उन्होंने पहली बार ग्लोबल गर्ल प्रियंका चोपड़ा और प्रीति जिंटा के साथ “The Hero : Love Story of a Spy “में काम किया। फिल्म हिट रही और उस साल कमाई के मामले में तीसरे स्थान पर रही।
ढलते कैरियर की ओर
Sunny Deol को अपार सफलताएँ मिलने के बावजूद वे कहीं पीछे छूटते जा रहे थे। कारण था, इन्हीं दिनों इंडस्ट्रीज में शाहरुख खान, सलमान खान, आमिर खान और अक्षय कुमार जैसे बॉलीवुड के बेहतरीन और टेलेंटिड एक्टर्स बड़े तेजी उभर रहे थे।
Sunny Deol अपने शर्मीले और अंतर्मुखी स्वभाव के कारण ना ही किसी के साथ अच्छी दोस्ती निभा सके और ना ही अच्छी फिल्मी तालमेल बिठा सके।
इस कारण उन्हें 2000 के पहली दशक में कुछ गिने चुने फिल्मों में ही काम करने का मौका मिला। जैसे यमला पगला दीवाना, अपने, यमला पगला दीवाना 2, I Love New Year और मोहल्ला अस्सी में मौका मिला।
पर उनकी एक्टिंग कैरियर या भाग्य का करवट तो देखिये, शुरू की तीन फिल्में रिलीज तो हुई और बाकी दो तो पूरी भी ना हो सकी। और शुरू की तीनों फिल्में इतनी सफल ना हो सकी, जितनी उन्हें अपेक्षा थी।
बरहाल एक्टिंग कैरियर को कुछ सालों के लिए ठंडे बस्ते में डालकर एनिमेटिड फिल्म में भीम को आवाज देने के लिए राजी हुए।
इसके बाद अपनी एक्टिंग कैरियर पर लौटते हुए, धीमी ही सही 2013 में सिंह साह�� द ग्रेट, 2014 में दिशकियाऊँ और 2015 में घायल वंस ��गेन जैसे फिल्में बॉक्स ऑफिस पर लाने में सफल रहे, जिसे दर्शकों से सतर्कता के साथ प्यार मिला।
Personal Life
“जब ये ढाई किलों हाथ किसी पर पड़ता है ना, तो आदमी उठता नहीं, उठ जाता है”और “कातिया, ये मजदूर का हाथ है लोहा पिघलाकर उसका आकार बदल देता है।“
कोई भी इन डाइलॉग्स को सुनकर यहीं कहेंगा, Sunny Deol रियल लाइफ में शेर की तरह दहाड़ते होंगे।
पर ऐसा कुछ भी नहीं। वे स्वभाव से बड़े शर्मीले और सीधे किस्म के इंसान है। जो अब फिल्मों के बाद अपने परिवार को खूब प्यार करते है।
अपने अंतर्मुखी स्वभाव के कारण ही Sunny Deol और एक्टर्स की तरह मीडिया की खबरें में बहुत ही कम छाए रहते है।
खैर बड़े पर्दे के इस शेर का विवाह पुजा देयोलके साथ काफी यंग एज में ही हो गया था। अब वे दो बेटों के पिता बन चुके है। जो है करण देयोल और राजवीर देयोल। दोनों ही फिल्मी कैरियर बनाना चाहते है।
Family
Sunny Deol की फैमिली थोड़ी बड़ी है। उनके फैमिली में दो माँ (प्रकाश कौर और हेमा मालिनी), एक भाई (बॉबी देयोल) और चार बहनें (विजयता, अजीता, ईशा देयोलऔर अहाना देयोल) है। फिलहाल उनकी पहली दोनों अपनी बहनें शादी के बाद कैलिफोर्निया में सैटल हो चुकी है।
Quick Fact
Name – Sunny Deol Real Name – Ajay Singh Deol Date of Birth -19 October, 1956 Age – 59 Years (2016) Height – 5’8.5” Weight – 78 KG Birth of Place – Sahnewal, Ludhiana, Punjab. Current Address – Plot No-22, 10th Road, Juhu Scheme, Mumbai.
कुछ सवाल-जवाब
आपका पसंद और ना पसंद ? ट्रेवेलिंग और रोड ट्रैफिक
आपके होबीज ? फोटोग्राफी, जिम में पसीना बहाना, ट्रेक्किग
आपका पसंदीदा खाना ? थाई फूड, मेथी का पराठा, लौकी की सब्जी
आपका पसंदीदा एक्टर ? सिलवेसटर स्टालन और धर्मेंद्र
आपका बेस्ट फ्रेंड्स ? सलमान खान, इम्तियाज़ आली, प्रीति जिंटा।
आपका पसंदीदा रंग? ब्लैक
आपका पसंदीदा टुरिस्ट डेस्टिनेशन ? मनाली
कुछ चटपटी बातें
-| 90 की दशक में “डर” फिल्म आई थी, जिसमें वे जुही चावला और शाहरुख खान के साथ काम रहे थे और इस फिल्म को रोमांटिक फिल्मी दुनियाँ में अपनी अलग मुकाम बनाने वाले यशराज चोपड़ा निर्देशित कर रहे थे।
फिल्म जोरदार बनी थी। फिल्म जल्द ही सुपर ड्यूपर हिट हुई। पर इस सफलता का सारा क्रेडिट यशराज और शाहरुख को चला गया।
जिसके बाद से सन्नी देयोल नए बॉलीवुड के निर्माताओं से नाराज हो गए और आगे उनके साथ किसी भी तरह की फिल्में ना करने का प्रण किया।
शायद यहीं वजह थी, एक अरसे से बॉलीवुड पर राज करने वाले सन्नी इस बात को समझ ना सके। समय हमेशा एक जैसा नहीं होता है। यदि समय की डिमांड हो तो कंप्रोमाइज भी कर लेनी चाहिए। नहीं तो आप अपने वर्तमान एक्टिंग कैरियर का हश्र देख सकते है।
-| एक्शन और रोमांटिक के लिए जाने-जाने वाले सन्नी देयोल डांसिंग में जीरो थे। वो तो हर गाने के लिए अपना ईजी स्टेप बनवा लेते थे और उसी से काम चलाते थे।
जबकि पिता धर्मेन्द्र दूरगामी थे, उन्होंने उन्हें समझाया “देखों कपूर के बेटे कैसे डांस कर रहे है? तुम भी कहीं डांसिंग सीख लो”। सन्नी पाजी कहा मानने वाले थे। हर बार पिता को गोलियां दे देते थे और अब उनकी कैरियर उन्हें गोलियां दे रहा है। (गोलियां – बहाना)
-| अगर परिवार में दो भाई हो तो अक्सर छोटे भाई को नोटी माना जाता है। पर यहाँ सबकुछ उल्टा था। गदर फिल्म में हैंडपंप ऊखारने वाले सन्नी पाजी अपने छोटे भाई को खूब सताया करते थे। कभी तो उनकी धुनाई भी कर देते थे।
-| वास्तव में सन्नी पाजी खेलों में जाना चाहते है। पर आप और हम अच्छी तरह से जानते है, खेलों के प्रति भारतीय समाज और पैरेंट्स की सोच को।
धर्म जी यदि आपने सन्नी पाजी खेलों में जाने से नहीं रोकते तो कम से कम हम ओलिंपिक्स में लगातार 32 सालों से गोल्डमेडलिस्ट नेशन कहलाते।
यदि सन्नी पाजी मेडल नहीं लाते तो कम से कम लंदन, बीजिंग और तमाम दुनियाँ के बेहतरीन शहरों के अच्छे-अच्छे हैंडपंप तो ऊखार लाते।
-| आपने-हमने काफी बार उनका फेमस ढाई किलो का हाथ वाला डायलॉग सुना होगा और कभी नकल करने की कोशिश भी किए होंगे। खैर क्या आप जानते सन्नी पाजी ने ढाई किलो का हाथ कहा से पाया?
वैसे हाथ तो वे अपने माता-पिता पाये, लेकिन ढाई किलों हॉलीवुड में सिक्स पैक एब्स के लिए मशहूर एक्टर सिलवेसटर स्टालन से पाये।
सन्नी जब अपने कैरियर के सबाब पर थे, तब वे स्टालन की आकर्षक बॉडी से काफी प्रेरित थे। तभी वे उनके जिम में ही खूब पसीना बहाये और बन गए इंडिया का सबसे दमदार एक्टर, जिसकी जगह अबतक कोई ना ले सका।
-| अक्सर देखा जाता है, जिनके पिता धनी हो तो उनके संतान जल्दी बिगड़ जाते है। पर सन्नी पाजी के मामले में यह बात एकदम उलट थी।
जब वे लंदन एक्टिंग सीखने गए थे, तब वे खुद से प्रण किये थे कि वे ना ही शराब और ना ही सिगरेट पिएंगे और आज भी इन सबका परहेज करते है। सन्नी पाजी आप सचमुच में सदा जीवन और उच्च विचार वाले इंसान है।
    Did you like this post on “सन्नी देओल जीवनी | Sunny Deol Biography in Hindi” Please share your comments.
Like US on Facebook
          यदि आपके पास Hindi में कोई article,motivational story, business idea,Shayari,anmol vachan,hindi biography या जानकारी है जो आप हमारे साथ share करना चाहते हैं तो कृपया उसे अपनी फोटो के साथ E-mail करें. हमारी Id है:[email protected].पसंद आने पर हम उसे आपके नाम और फोटो के साथ यहाँ PUBLISH करेंगे.
Read Also Hindi Biorgaphy Collection Read Also Hindi Quotes collection Read Also Hindi Shayaris Collection Read Also Hindi Stories Collection Read Also Whatsapp Status Collection In Hindi 
Thanks!
Read  Hindi Biorgaphy (जीवनी) Collection  of महापुरुषों की जीवनी ,famous singers,famous personalities of india,famous celebrities and Sports persons.
जीवनी ,Biography,hindi motivational story,inspiring real life story
0 notes
bollywoodpapa · 3 years
Text
शादीशुदा बोनी कपूर 8 साल छोटी श्रीदेवी के पढ़ गए थे प्यार में , कुछ ऐसी है उनकी लव स्टोरी!
New Post has been published on https://bollywoodpapa.com/287391/sridevi-and-boney-kapoor-love-story/
शादीशुदा बोनी कपूर 8 साल छोटी श्रीदेवी के पढ़ गए थे प्यार में , कुछ ऐसी है उनकी लव स्टोरी!
दोस्तों बॉलीवुड की दिव्यगत अभिनेत्री श्रीदेवी ने बॉलीवुड में कई सुपरहिट फिल्में दी हैं। आपको बता दें कि श्रीदेवी महज 54 वर्ष की आयु में इस दुनिया को अलविदा कह गई थीं। 24 फरवरी 2018 को श्रीदेवी का निधन हुआ था। श्रीदेवी ने फिल्मों में अपनी बेहतरीन एक्टिंग और खूबसूरती से हर किसी का दिल जीत लिया था। दिवंगत अभिनेत्री श्रीदेवी ने अपने करियर की शुरुआत फिल्म “सोलवां सावन” से 1979 में की थी लेकिन उन्हें बॉलीवुड में असली पहचान फिल्म “हिम्मतवाला” से मिली। इस फिल्म के बाद श्रीदेवी हिंदी सिनेमा के सुपरस्टार अभिनेत्रि बन गई थीं।
बॉलीवुड इंडस्ट्री की सुपरस्टार अभिनेत्री श्रीदेवी ने अपने फिल्मी करियर में कई अनगिनत फिल्में की हैं और उन्होंने अपने करियर के दौरान कई दमदार रोल निभाए हैं। श्रीदेवी अपनी फिल्मों के साथ-साथ अपने निजी जीवन को लेकर भी सुर्खियों में छाई रही थीं। जब श्रीदेवी का फिल्मी करियर बुलंदियों पर था तब मिथुन चक्रवर्ती के साथ उनके अफेयर की खबरें मीडिया में उड़ने लगी थीं लेकिन श्रीदेवी ने निर्देशक बोनी कपूर से साल 1996 में शादी की। इन दोनों की प्रेम कहानी में बहुत से उतार-चढ़ाव आए थे।
बता दें कि बोनी कपूर की पहली शादी मोना शौरी कपूर से हुई थी। बोनी कपूर और मोना के दो बच्चे अर्जुन कपूर और अंशुला कपूर है। मोना से तलाक लेने के बाद बोनी कपूर ने श्रीदेवी से शादी रचाई थी। श्रीदेवी और बोनी कपूर की दो बेटियां जिनका नाम जान्हवी कपूर और ख़ुशी कपूर है। खबरों के अनुसार ऐसा बताया जाता है कि जब 1996 में बोनी कपूर ने श्रीदेवी से शादी की थी तो उस समय के दौरान श्रीदेवी गर्भवती थीं।
श्रीदेवी को बोनी कपूर ने पहले ही प्रपोज किया था क्योंकि वह श्रीदेवी को बेहद प्यार करने लगे थे परंतु श्रीदेवी ने बोनी कपूर को बिल्कुल भी भाव नहीं दिया लेकिन इसके बावजूद भी बोनी कपूर ने हार नहीं मानी और श्रीदेवी के करीब रहने के लिए कोई ना कई कदम उठाते रहते थे। उस समय के दौरान बोनी कपूर अपने छोटे भाई अनिल कपूर को लेकर फिल्म “मिस्टर इंडिया” बना रहे थे। तब बोनी कपूर ने फैसला किया था कि वह श्रीदेवी को इस फिल्म में लेंगे। बोनी कपूर यह मन बना चुके थे कि श्रीदेवी के नजदीक रहने और उनके दिल में जगह बनाने के लिए वह कुछ भी करेंगे।
बोनी कपूर ने श्रीदेवी को फिल्म मिस्टर इंडिया में लेने का फैसला तो कर लिया लेकिन उनके तक पहुंचने का कोई भी जरिया नहीं मिल रहा था। बाद में बोनी कपूर ने श्रीदेवी की मां से कांटेक्ट किया था लेकिन श्रीदेवी की मां ने फिल्म के लिए ज्यादा पैसों की डिमांड कर दी थी। बोनी कपूर भी फीस के लिए मान गए थे और इस तरह फिल्म में श्रीदेवी ने काम किया था।
खबरों के अनुसार ऐसा बताया जाता है कि जब श्रीदेवी की मां बीमार हो गई थी तब उस मुश्किल दौर में बोनी कपूर ने उनका पूरा साथ दिया था। ऐसा भी बताया जाता है कि जब श्रीदेवी की मां बीमारी की वजह से दुनिया छोड़ कर चली गईं तब दोनों की नजदीकियां बढ़ गई थीं। इस तरह उन दोनों के बीच प्यार का सिलसिला शुरू हो गया। बोनी कपूर ने अपनी उम्र से 8 साल छोटी श्रीदेवी को साल 1993 में प्रपोज किया और आखिर में श्रीदेवी से शादी करने के लिए बोनी कपूर ने अपनी पहली पत्नी मोना को तलाक दिया और इसके बाद 1996 को शादी की।
0 notes
bollywoodpapa · 4 years
Text
साउथ फिल्म इंडस्ट्री के ये 23 सितारे जो देते है बॉलीवुड के सुपर स्टार्स को कड़ी टक्कर!
New Post has been published on https://bollywoodpapa.com/282779/23-best-south-indian-actors/
साउथ फिल्म इंडस्ट्री के ये 23 सितारे जो देते है बॉलीवुड के सुपर स्टार्स को कड़ी टक्कर!
दोस्तों बॉलीवुड की तरह ही साउथ फिल्म इंडस्ट्री भी काफी पॉपुलर हो चुकी है। दक्षिण भारतीय फिल्मों की हिंदी डबि��ग का प्रचलन शुरू होने के बाद बिहार-यूपी जैसे हिंदी भाषी क्षेत्रों के लोग भी इन फिल्मों के दीवाने हो गए। जिस तरह से हिंदी सिनेमा के पास अमिताभ बच्चन, धर्मेंद्र आदि जैसे सुपर स्टार्स रहे हैं। उसी तरह दक्षिण भारतीय फिल्मों को कमल हासन, रजनीकांत, अजित जैसे सुपर स्टार है जिनके लाखो करोडो लोग फैन है। ऐसे आज आपको कुछ ऐसे साउथ के सितारों के बारे में बता रहे है जो बॉलीवुड फिल्म के सितारों को कड़ी टक्कर देते है, आईये जानते है इन सितारों के बारे में!
विजय
जोसफ विजय उर्फ विजय उर्फ थलापति उर्फ किंग ऑफ़ कॉलीवुड जैसे नामों से पॉपुलर अभिनेता विजय साउथ के बड़े सितारों में गिने जाते है। डांस से लेकर एक्शन तक के लिए लोग इनके दीवाने हैं। विजय को तमिल फिल्म इंडस्ट्री में थुप्पाक्की, थालाइवा, कथ्थी, तथा मार्शल जैसी फिल्मों के लिए जाना जाता है।
राम्या कृष्णन
बता दे की अभिनेत्री राम्या कृष्णन ने सिर्फ़ किसी एक भाषा में नहीं बल्कि तेलगु, तमिल, मलयालम, कन्नड़ फिल्मों के साथ साथ हिन्दी फिल्मों में भी अपने अभिनय का जादू दिखाया है। इन्होंने हीरोइन से लेकर संस्कारी पत्नी, गुस्सैल मां तथा देवी तक का किरदार निभाते हुए अब तक 200 से ज़्यादा फिल्में की हैं। रमैया की हाल ही में आई वेब सीरिज़ क्वीन ने भी काफ़ी चर्चा बटोरी थी। इसे तमिलनाडु की पूर्व मुख्यमंत्री जयललिता उर्फ अम्मा की बायोग्राफी माना जाता है। इसे आईएमडीबी पर 9.3 की रेटिंग मिली है। रमैया ने इसमें जयललिता का किरदार निभाया है।
 महेश बाबू
महेश बाबू टॉलीवुड में कितने पॉपुलर हैं इसका अंदाज़ा उनकी फैन फोलोईंग से लगाया जा सकता है। इन्होंने चार साल की उम्र में फिल्म नीडा से सिनेमा जगत में कदम रखा। उसके बाद चाइल्ड आर्टिस्ट के रूप में कुछ फिल्में कीं। मुख्य कलाकार के रूप में महेश की पहली फिल्म थी राजा कुमारुडू। इसके बाद से इनके प्रशंसकों की संख्या लगातार बढ़ती रही है। इनकी हर फिल्म का लोगों को बेसब्री से इंतज़ार रहता है।
अल्लू अर्जुन
अलु अर्जुन किसी पहचान के मोहताज नहीं हैं। इन्होंने भले ही एक भी हिंदी फिल्म ना की हो लेकिन फिर भी हिंदी भाषी दर्शकों में इनका गजब का क्रेज़ है। तेलगु फिल्म इंडस्ट्री में अपनी एक अनोखी पहचान बनाने वाले अलु अर्जुन ने आर्या फिल्म से अपने फिल्मी करियर की शुरुआत की थी। इसके बाद तो इन्हें ना तो फिल्मों की कमी रही ना ही प्रशंसकों की।अलु अर्जुन को रेस, गुर्रम तथा डीजे जैसी हिट फिल्मों के लिए जाना जाता है। कहा जाता है कि इन्हें कुछ बॉलीवुड फिल्मों के ऑफ़र भी मिले लेकिन इन्होंने उन्हें ठुकरा दिया।
अनुष्का शेट्टी
इस ग्लैमरस अभिनेत्री ने बाहुबली फिल्म में एक बुढ़िया का किरदार निभाते हुए सबको चौंका दिया था। अनुष्का तमिल और तेलगु दोनों तरह की सिनेमा में अभिनय करती हैं। वह कहानी के आधार पर फिल्में चुनती हैं। अनुष्का को अरुंधती, वेदम, साइज़ जीरो, थांडवम, रुद्रमादेवी तथा बाहूबली जैसी फिल्मों में शानदार अभिनय करने के लिए जाना जाता है।
 विजय देवेरकोंडा 
बॉलीवुड की फिल्म कबीर सिंह लोगों को बहुत पसंद आई। कबीर सिंह के किरदार में शाहिद कपूर के अभिनय को खूब सराहा गया लेकिन इस फिल्म और इसके अभिनय पर तारीफ का पहला हकदार है अर्जुन रेड्डी और इस किरदार को निभाने वाले विजय देवेरकोंडा। इन्हें अर्जुन रेड्डी के अलावा पेल्ली चूपुलू, गीता गोविंदम, तथा डियर कॉमरेड जैसी बेहतरीन फिल्मों के लिए जाना जाता है। खबर ये भी है कि विजय जल्द ही हिंदी फिल्म में भी नज़र आ सकते हैं।
राणा डगुबती
राणा डगुबती को आज भी कई लोग भल्लालदेव के नाम से जानते हैं। बाहुबली में भल्लालदेव का किरदार इन्होंने इतने बेहतरीन तरीके से निभाया कि लोग इन्हें अपने दिल दिमाग से उतार ही ना पाए। साउथ फिल्मों के अलावा डगुबती बॉलीवुड की दम मारो दम, बेबी तथा गाज़ी अटैक जैसी फिल्मों के लिए जाने जाते हैं। साउथ सिनेमा में इन्होंने कृष्णम वन्दे जगदगुरुम, रुद्रमादेवी तथा मदाई थिरांढु जैसी फिल्मों में शानदार अभिनय किया है। एक अभिनेता होने के साथ साथ राणा डगुबती एक निर्माता तथा एंटरप्रेन्योर भी हैं।
प्रभास
बाहुबली से पहले भले ही इन्हें पहचान की ज़रूरत पड़ती हो लेकिन उस फिल्म के बाद तो देश का बच्चा बच्चा इन्हें जानने लगा है। लेकिन हिट फिल्मों के नाम पर इनके पास केवल यही एक फिल्म नहीं है बल्कि इसके अलावा भी तेलगु फिल्म इंडस्ट्री में इनकी एक खास पहचान है। छत्रपति, मिर्ची, मुन्ना, चक्रम तथा साहो जैसी फिल्मों के कारण लोग इनके दीवाने हैं। बी टाउन से खबर है कि बहुत जल्द ही ये किसी फिल्म में दीपिका पादुकोण के साथ नज़र आने वाले हैं।
काजल अग्रवाल 
काजल अग्रवाल तमिल और तेलगु फिल्मों का जानामाना चेहरा हैं। इसके साथ ही ये बॉलीवुड की क्यों ! हो गया ना, सिंघम तथा स्पेशल 26 जैसी कई फिल्मों में अभिनय कर चुकी हैं। साउथ फिल्मों की बात करें तो नान महान अल्ला, मात्तर्रन, थुप्पक्की, जिल्ला, विवेगम तथा मार्शल जैसी फिल्मों में काजल ने शानदार अभिनय किया है।
नागा चैतन्य
नागा चैतन्य सुपरस्टार नागर्जुन के बेटे हैं। इन्होंने तेलगु फिल्म जोश से अपने फिल्मी करियर की शुरुआत की थी। माया, चेसावे, ऑटोनगर सूर्या, साहसम स्वासागा सागिपो, महंती, मजीजी तथा वेंकी मामा में इनके अभिनय को लोगों ने खूब पसंद किया. नागा चैतन्य मनम फिल्म के लिए 2014 में बेस्ट स्पोर्टिंग एक्टर का नेशनल अवार्ड जीत चुके हैं।
राम चरन
राम चरन दक्षिणी सुपरस्टार चिरंजीवी के पुत्र हैं. इन्हें मगाधीरा, येवेडू, ध्रुवा, महंती जैसी फिल्मों के लिए जाना जाता है।राम चरन की लोकप्रियता का अंदाज़ा आप इस बात से लगा सकते हैं कि वह तेलगु इंडस्ट्री में अपने अभिनय के लिए सबसे ज़्यादा फीस लेने वाले अभिनाओं में से एक हैं। 2013 में फोर्ब्स ने राम चरन को इंडिया के 100 सेलीब्रिटीज़ की लिस्ट में जगह दी थी।
श्रिया सरन
श्रिया सरन दृश्यम में निभाय अपने किरदार के लिए जानी जाती है���। इसके अलावा उन्हें कंथास्वमी, पोक्कीरी राजा, चंद्रा तथा मनम जैसी तमिल तेलगु फिल्मों के लिए जाना जाता है। श्रिया सरन ने अशोक अमृतराज की फिल्म दा अदर एंड ऑफ़ दा लाइन से अमेरिकन सिनेमा में अपना डेब्यू किया और इस फिल्म में इनके अभिनय के लिए इन्हें खूब सराहना भी मिली।
जूनियर एनटीआर 
एनटी रामा राव जूनियर को जूनियर एन टी आर के नाम से जाना जाता है। जूनियर एंटीआर तेलगु सुपरस्टार तथा प्रसिद्ध राजनेता तारका रामा राव नंदमारू के पोते हैं। जूनियर एन टी आर ने अपने फिल्मी सफर की शुरुआत बाल कलाकार के रूप में रामायणम फिल्म से की थी। इस फिल्म को बेस्ट चिल्ड्रेन फिल्म की श्रेणी में नेशनल फिल्म अवार्ड मिला था। जूनियर एन टी आर यमाडोंगा, धामू, टेंपर तथा अरविंदा समेथा जैसी फिल्मों में मुख्य किरदार की भूमिका निभा चुके हैं।
तमन्ना भाटिया
तमन्ना भाटिया को एस एस राजामौली की फिल्म बाहुबली के बाद एक अलग ही पहचान मिली। इससे पहले वो तमिल और तेलगु फिल्मों में कई बेहतरीन फिल्में कर चुकी थीं। इसके साथ ही इन्होंने बॉलीवुड को हिम्मतवाला और हमशकल्स जैसी फिल्में भी की हैं।
सूर्या
सिंघम के रूप अजय देवगन को जानते हैं मगर असली सिंघम सूर्या ही हैं। तमिल इंडस्ट्री में सूर्या एक एक्शन हीरो के रूप में बहुत प्रतिष्ठित हैं। इनका फैन बेस भी जबरदस्त है. इन्हें काखा काखा, गजनी, काप्पान और वारानम आयिरम जैसी फिल्मों के लिए जाना जाता है।
 नैनतारा 
नैनतारा की डबल फैन फॉलोविंग है, एक तो वह अपने अभिनय के लिए पसंद की जाती हैं तथा दूसरी उनकी सुंदरता के कारण उन्हें काफ़ी लोग पसंद करते हैं। नैनतारा का नाम साउथ फिल्म इंडस्ट्री के बड़े स्टार्स की लिस्ट में आता है। इनकी लोकप्रियता इतनी है कि लोग इन्हें साउथ इंडियन सिनेमा की लेडी सुपरस्टार कहते हैं. इन्होंने मनसिनाक्करे नामक मलयालम फिल्म से अपने फिल्मी करियर की शुरुआत की थी। इन्हें ओरुवन, नानुम राउडी धान, बाबू बंगारम, इरु मुगन तथा बिल्ला जैसी फिल्मों के लिए जाना जाता है।
सुदीप
सुदीप ने बहुत सी फिल्मों में अभिनय किया है, लेकिन वह कन्नड़ सिनेमा के अभिनेता के रूप में जाने जाते हैं। सुदीप ने स्वाथी मुत्थु, वीरा मदाकारी, जस्ट माथ माथल्ली, केम्पे गोवडा जैसी फिल्मों में बेहतरीन अभिनय कर अपनी पहचान बनाई। इसके अलावा सुदिप हिंदी फिल्मों में भी एन्ट्री कर चुके हैं। ये सलमान की दबंग 3 में अभिनय करते नज़र आए थे।
पृथ्वीराज सुकुमारन
दक्षिण भारतीय फिल्मों का ये सुपर स्टार केरला स्टेट फिल्म अवार्ड में वास्तवम फिल्म के लिए बेस्ट एक्टर तथा इंडियन रुपये फिल्म के लिए बेस्ट फिल्म का अवार्ड जीत चुका है। पृथ्वी सुकुमारन अम्माकिलिक्कोडू, दैवानामथिल, सिम्हसनम, सप्थमाश्री, थास्कारहम तथा इन्नू निंटे मोदीन जैसी फिल्मों के लिए जाने जाते हैं। इसके अलावा पृथ्वी ऐश्वर्या राय के साथ रावण और रानी मुखर्जी के साथ ऐय्या और औरंगजेब जैसी हिंदी फिल्मों में भी नज़र आ चुके हैं। पृथ्वी साउथ फिल्मों के मिस्ट्री किंग भी हैं। मेमोरीज़, 7th डे, मुंबई पुलिस जैसी कई मिस्ट्री फिल्में इनके नाम हैं। 
नित्या मेनन 
साउथ की जानी मानी अभिनेत्री नित्या मेनन ऐसी ही अभिनेत्रियों में से हैं जो अभिनय करती नहीं बल्कि उसे जी लेती हैं। थलसमयम ओरु पेंकुट्टी, प्राणा, केरला कैफे, ओ कढल कनमानी और माली माली इडि रानी रोजु आदि जैसी कई फिल्मों में नित्या के अभिनय को सराहा गया। नित्या हिंदी दर्शकों के लिए भी जाना पहचाना नाम हैं। हम इन्हें मिशन मंगल और अभिषेक बच्चन की हाल ही में आई वेब सीरिज़ ब्रीथ : इन टू दा शेडो में अभिनय करते देख चुके हैं।
नवीन पौली
मलयालम फिल्म जगत के जाने माने सितारे नवीन पौली इस इंडस्ट्री के सबसे बेहतरीन कलाकारों में से माने जाते हैं। लव स्टोरी ड्रामा फिल्म प्रेमम में इनकी अदाकारी को खूब सराहा गया। इसके अलावा इन्हें लव एक्शन ड्रामा, नेरम, बेंगलुरु डेज़ तथा 1983 के लिए जाना जाता है।
दुल्कर सलमान
दुल्कर साउथ सिनेमा के जानेमाने सुपर स्टार ममुटी के पुत्र हैं लेकिन इस बात का उन्होंने कभी फायदा नहीं उठाया। आज वो जो कुछ भी हैं सिर्फ़ अपने दम पर हैं। दुल्कर ने 2012 में सेकेंड शो नामक फिल्म से अपनी अदाकारी के सफर की शुरुआत की थी। वह थीव्रम, पट्टम पोल, ओके कन्मानी तथा महंती जैसी फिल्में कर चुके हैं। बता दे की दुल्कर सलमान बॉलीवुड के दिव्यगत अभिनेता इरफ़ान खान की फिल्म कारवां में नज़र आये थे इस फिल्म में। इसके अलावा इन्होंने बॉलीवुड की ज़ोया फैक्टर फिल्म में काम किया था जिसमें इनके साथ सोनम कपूर नज़र आई थीं।
फहाद फासिल
मलयालम फिल्म इन्डस्ट्री में फहाद फासिल बेहतरीन अभिनेताओं में से एक माना जाता है। फहाद के लिए अभिनय कभी से भी चुनौती पूर्ण नहीं रहा है। वो हर तरह के अभिनय को अपने अंदर उतार लेते हैं। ट्रांस, सुपर डीलक्स, कुंबालांगी नाइट्स जैसी फिल्मों में इनका अभिनय लोगो को काफी पंसद आया है।
 सिद्धार्थ
सिद्धार्थ को लोग हिंदी फिल्म रंग दे बसंती में निभाए गये उनके दमदार अभिनय के लिए जानते हैं। सिद्धार्थ ने तमिल फिल्म ब्वायज़ से अपने फिल्मी करियर की शुरुआत की थी। सिद्धार्थ को नुव्वोस्तानंते नेनोद्दांताना , कधालिल सोधप्पुवधु येप्पाड़ी , थीया वेलाई सेय्यनुम कुमारु तथा कम्मारा सम्भवम जैसी फिल्मों में किए गये अभिनय के लिए जाना जाता है।
0 notes
chaitanyabharatnews · 5 years
Text
जन्मदिन विशेष : कभी 140 किलो के हुआ करते थे अर्जुन कपूर, फिल्मों में आने से पहले ऐसे किया खुद को फिट
Tumblr media
चैतन्य भारत न्यूज फिल्म 'इश्कजादे' से बॉलीवुड की दुनिया में कदम रखने वाले अभिनेता अर्जुन कपूर का आज 34वां जन्मदिन है। 26 जून 1985 में जन्मे अर्जुन फिल्ममेकर बोनी कपूर के बेटे हैं। बता दें बॉलीवुड में कदम रखने से पहले अर्जुन का वजन काफी बढ़ा हुआ था। लेकिन फिल्मी दुनिया में कदम रखने से पहले उन्होंने खुद में कई बदलाव किए।
Tumblr media
पहले अर्जुन का वजन 140 किलो हुआ करता था। लेकिन उन्होंने दिन-रात पसीना बहाकर अपना काफी वजन कम किया है। अर्जुन का नाम  बॉलीवुड के उन सितारों की लिस्ट में शामिल है जिन्होंने फिल्म दुनिया में आने के बाद अपनी फिटनेस पर ध्यान दिया। अर्जुन अपने वजन को लेकर कई बार ट्रोल भी हो चुके हैं हालांकि, वह हर बार ट्रोलर्स को करारा जवाब भी देते हैं। अपने बढ़ते वजन को लेकर उन्होंने कहा था कि, 'जिसने भी वजन कम करने, वजन बढ़ाने का सफर तय किया है या फिर सेहत से जुड़ी परेशानी का शिकार हुआ है, उसे पता है कि यह कितना मुश्किल होता है। लाखों लोग हर रोज इससे गुजरते हैं। मेरे बारे में लोगों को बस इसलिए पता है क्योंकि मैं पब्लिक स्पेस में हूं।'
Tumblr media
कहा जाता है कि, सलमान खान ने अर्जुन को बॉलीवुड में आने के लिए प्रेरित किया था। 'इश्कजादे' की सफलता के बाद अर्जुन 'तेवर', 'गुंडे', '2 स्टेट्स' जैसी कई फिल्मों में नजर आए हैं। हाल ही में अर्जुन के इंस्टाग्राम पर 1 करोड़ फॉलोअर्स हो गए हैं। इन दिनों अर्जुन अभिनेत्री मलाइका अरोड़ा को डेट कर रहे हैं। अक्सर दोनों को साथ में देखा जाता है। अर्जुन और मलाइका अपने उम्र के फासले को लेकर भी कई बार ट्रा��ल हो चुके हैं। बता दें मलाइका, अर्जन से 12 साल बड़ी हैं।
Tumblr media
बात करें उनके वर्क फ्रंट की तो अर्जुन इन दिनों अपनी आगामी फिल्म 'पानीपत' को लेकर व्यस्त हैं। इस फिल्म के लिए अर्जुन कपूर अपने फिटनेस पर भी बहुत काम कर रहे हैं। इस फिल्म के बाद वह 'संदीप और पिंकी फरार' में नजर आएंगे।  ये भी पढ़े अर्जुन कपूर और मलाइका अरोड़ा की शादी की तारीख हुई पक्की! सौतेली मां श्रीदेवी से की प्रेमिका मलाइका की तुलना तो भड़कें अर्जुन कपूर, कही ऐसी बात फ्लॉप फिल्में देने के बाद इंडियाज मोस्ट वान्टेड के जरिए अर्जुन ने की धमाकेदार एंट्री, यहां देखें ट्रेलर Read the full article
0 notes
bollywoodpapa · 4 years
Text
बॉलीवुड के इन सितारों को लगी गई थी ड्रग्स व नशे की बुरी लत, जाना पड़ा था रिहैबिलिटेशन सेंटर!
New Post has been published on https://bollywoodpapa.com/279755/bollywood-stars-and-substance-abuse-celebrities-who-have-been-to-rehab-centers/
बॉलीवुड के इन सितारों को लगी गई थी ड्रग्स व नशे की बुरी लत, जाना पड़ा था रिहैबिलिटेशन सेंटर!
दोस्तों बॉलीवुड फिल्म जगत में एक से बढ़ एक सितारे है जो फिल्म जगत एक जाना माना नाम बन चुके है लेकिन इनमे से कुछ सितारे फिल्म जगत में सफल होने के बाद गलत संगत में पड़ कर नशे की लत का शिकार हो गए और इस लग को छुड़ाने के लिए इन सितारों को रिहेब सेंटर तक जाना पढ़ चूका है। ऐसे में आज ��पको ऐसे ही कुछ सितारों के बारे में बता रहे है जो नशे की लत लगने के कारन रिहैबिलिटेशन सेंटर जा चुके हैं। आइए जानते है इन सितारों के बारे में!
संजय दत्त
बॉलीवुड अभिनेता  संजय दत्त  ड्रग एडिक्ट थे। उसके बाद मुंबई ब्लास्ट में उनकी भूमिका के चलते सज़ा काट के आए ही थे कि हाल ही में अपने लंग कैंसर से झुंझ रहे है । संजय दत्त ने खुद यह बात बताई थी कि जिस वक़्त उनकी मां नरगिस का देहांत हुआ था वो उस वक़्त ड्रग्स लेने में बिज़ी थे। वो दो-दो दिन तक सो के उठते ही नहीं थे। संजय को कोकेन और हेरोइन की लत थी और वो टेक्सास के रिहैब में दो साल तक रहे थे।
हनी सिंह
यो यो हनी सिंह सिर्फ़ अपने गानों में ही नशे की बात नहीं करते बल्कि वो खुद भी काफ़ी बदे नशेड़ी हैं। अपनी कामयाबी को वो पचा नहीं पाए इसलिए शराब व ड्रग्स के आदी हो गए थे। बीच में वो कुछ समय के लिए खबरों से ग़ायब हो गए थे, कहा जाता है कि वो रिहैब जा के अपनी लत से छुटकारा पाने में लगे थे और काफ़ी हद तक कामयाब भी हुए।
कपिल शर्मा
कपिल शर्मा भी अपनी शराब की लत के चलते अपना करियर ख़राब करने चले थे। शराब के नशे में वो दोस्तों से भी पंगे ले लेते थे। शूटिंग के लिए बड़े स्टार्स को घंटों इंतज़ार करवाते थे। उनका शो भी बंद हो गया था। कहा जाता है कि अपनी इसी लत से छुटकारा पाने के लिए कपिल रिहैब जा चुके हैं और अब उनका शो भी अच्छा चल रहा है।
श्वेता प्रसाद
श्वेता प्रसाद ने बतौर चाइल्ड आर्टिस्ट फ़िल्म मकड़ी में अपनी अलग ही छाप छोड़ी और उनको हर तरफ़ पहचान व वाहवाही मिली। उन्हें नेशनल अवार्ड भी मिला था मकड़ी के लिए, लेकिन इसके बाद काम ना मिलने से वो ड्रग्स और शराब की गिरफ़्त में आ गईं व आर्थिक तंगी के चलते सेक्स रैकेट में शामिल हो गई। वो सेक्स रैकेट में पकड़ी भी गईं और सरकार ने उन्हें रिहैब भेज दिया था, जहां से वो रिकवर हो के वापस आ गई।
फरदीन खान
बॉलीवुड अभिनेता फरदीन खान मुंबई एयरपोर्ट पर ड्रग्स के साथ पकड़े गए थे। अपने गिरते फ़िल्मी करीयर ग्राफ़ के चलते वो कोकेन के आदी हो चुके थे। उन्हें रिहैब सेंटर भेजा गया ताकि उनकी यह लत छूट सके। फरदीन की मानसिक हालत का अंदाज़ा उनकी अनफिट बॉडी से भी लगाया जा सकता है।
प्रतीक बब्बर
अभिनेता प्रतीक बब्बर यूं तो स्मिता पाटिल और राज बब्बर जैसे स्टार्स के बेटे हैं लेकिन उन्होंने अपने करियर से ज़्यादा नशे की लत को महत्व दिया। कहा जाता है कि ना सिर्फ़ शराब बल्कि ड्रग्स की लत को भी दूर करने के लिए वो रिहैब जा चुके हैं।
सुज़ैन खान
बॉलीवुड के सुपरहीरो ऋतिक की पत्नी सुज़ैन खान का अपने पति से रिश्ते टूटने का एक सच यह भी है कि सुज़ैन कोकेन की आदी हैं और यही आदत अर्जुन रामपाल को भी है।
प्रीति ज़िंटा
बॉलीवुड की डिम्पल गर्ल अभिनेत्री प्रीति ज़िंटा भी कोकेन की लत की शिकार मानी जाती हैं। इस डिंपल ब्यूटी की बेबाक़ी और शोख़ियों से तो सभी वाक़िफ़ हैं लेकिन इन लतों के बारे में लोगों को पता नहीं है।
रणबीर कपूर
बॉलीवुड अभिनेता रणबीर कपूर की शराब के नशे की लत सबको पता है लेकिन उन्होंने खुद भी सबके सामने यह स्वीकारा है कि स्कूल के दिनों से ही वो ड्रग्स ट्राई कर चुके हैं और फ़िल्म रॉक स्टार के दौरान अपने रोल को जीवंत करने के लिए उन्होंने  ड्रग्स लिया था।
0 notes