Tumgik
#आज खबर नहीं
adhoori-kahani · 5 months
Text
रात यों कहने लगा मुझसे गगन का चाँद
रात यों कहने लगा मुझसे गगन का चाँद,
आदमी भी क्या अनोखा जीव होता है!
उलझनें अपनी बनाकर आप ही फँसता,
और फिर बेचैन हो जगता, न सोता है।
जानता है तू कि मैं कितना पुराना हूँ?
मैं चुका हूँ देख मनु को जनमते-मरते;
और लाखों बार तुझ-से पागलों को भी
चाँदनी में बैठ स्वप्नों पर सही करते।
आदमी का स्वप्न? है वह बुलबुला जल का;
आज उठता और कल फिर फूट जाता है;
किन्तु, फिर भी धन्य; ठहरा आदमी ही तो?
बुलबुलों से खेलता, कविता बनाता है।
मैं न बोला, किन्तु, मेरी रागिनी बोली,
देख फिर से, चाँद! मुझको जानता है तू?
स्वप्न मेरे बुलबुले हैं? है यही पानी?
आग को भी क्या नहीं पहचानता है तू?
मैं न वह जो स्वप्न पर केवल सही करते,
आग में उसको गला लोहा बनाती हूँ,
और उस पर नींव रखती हूँ नये घर की,
इस तरह दीवार फौलादी उठाती हूँ।
मनु नहीं, मनु-पुत्र है यह सामने, जिसकी
कल्पना की जीभ में भी धार होती है,
वाण ही होते विचारों के नहीं केवल,
स्वप्न के भी हाथ में तलवार होती है।
स्वर्ग के सम्राट को जाकर खबर कर दे,
"रोज ही आकाश चढ़ते जा रहे हैं वे,
रोकिये, जैसे बने, इन स्वप्नवालों को,
स्वर्ग की ही ओर बढ़ते आ रहे हैं वे।"
~रामधारी सिंह 'दिनकर'
5 notes · View notes
news-trust-india · 8 months
Text
Poonam Pandey Death : नहीं रहीं पूनम पांडे, सर्वाइकल कैंसर ने ली जान
Poonam Pandey Death :  अभिनेत्री पूनम पांडे को लेकर शुक्रवार सुबह चौंकाने वाली खबर आई है। उनके आधिकारिक इंस्टाग्राम हैंडल से इस बात की जानकारी दी गई है। उन्हें सर्वाइकल कैंसर था। अभिनेत्री के मैनेजर ने खुलासा किया कि 1 फरवरी की रात को सर्वाइकल कैंसर से जंग के बाद उन्होंने दुनिया को अलविदा (Poonam Pandey Death) कह दिया है। पूनम की बोल्ड अदाओं के चर्चे आज भी लोगों की जुबां पर रहते हैं। Gyanvapi :…
Tumblr media
View On WordPress
2 notes · View notes
saathi · 2 years
Text
सैडल कस लें.
अगर आपके म्युचुअल को घोड़े यानी हॉर्स, क्लिक करना और मल उठाना पसंद है, तो हमारे पास आपके लिए एक खबर है. हमारा नया गेम जिसमें हमारा पुराना दोस्त, हॉर्स फ़्रेंड, शामिल है, वो आज यानी 28 अक्टूबर से TumblrMart पर सभी डेस्कटॉप उपयोगकर्ताओं के लिए उपलब्ध है. तो हॉर्सशिप का गिफ़्ट दें.
ये हॉर्स वाली चीज़ है क्या?
हॉर्स फ़्रेंड आसान है: जब कोई आपको हॉर्स फ़्रेंड गिफ़्ट करता है, तो आपको एक छोटा सा हॉर्स मिलता है जिसका कोई बचकाना सा नाम होता है और यह डैश के सबसे नीचे दाएँ कोने में एक छोटे बॉक्स में खुलता है. आपका हॉर्स इधर-उधर टहलेगा और मल करेगा, और आपको हर मल पर क्लिक करके उसे साफ़ करना होगा. दिन गुज़रते रहेंगे (बेशक गेम में), लेकिन मल उठाने के लिए आपको सीमित समय मिलेगा, और अगर सफ़ाई पूरी होने से पहले ही समय समाप्त हो जाए, तो अफ़सोस कि आपका हॉर्स मर जाएगा और आपको उसका रीप्लेसमेंट हैच (जी हाँ, "हैच") करना होगा. इस गेम का लक्ष्य है कि जितनी देर तक हो सके आपको अपने हॉर्स को ज़िन्दा रखना है. आखिर यही तो जीवन चक्र है ना.
Tumblr media
मैं इसे कैसे खरीदूँ?
अब हॉर्स फ़्रेंड सिर्फ़ $2.99 में TumblrMart से आपके दोस्तों को गिफ़्ट करने के लिए तैयार है. कृपया नोट करें कि आपके म्युचुअल की तरफ़ से गिफ़्ट खोलने पर हर खरीदारी खेलने के लिए सिर्फ़ 24 घंटों के लिए उपलब्ध रहेगी. फ़िलहाल यह दुनिया भर में सभी डेस्कटॉप उपयोगकर्ताओं के लिए उपलब्ध है, लेकिन मोबाइल वाले लोग, फ़िक्र ना करें—जल्द ही यह खेलने के लिए Android और iOS से खरीदने के लिए उपलब्ध हो जाएगा.
अपडेट
आपने इसे इतना पसंद किया कि आखिरकार हम आपके के लिए इसे एनालॉग फ़ॉर्म में टिक-टिक करते ले आए.
मर्क स्टोर से आज ही अपना हॉर्स फ्रेंड स्टीकर ले आएँ.
इसके जिस डिजिटल रूप से आप परिचित हैं और खूब पसंद भी करते हैं, यह हॉर्स फ्रेंड उसकी तरह मरता नहीं है और इसे IBS की भी कोई दिक्कत नहीं होगी.
कोई सवाल हैं? तो कृपया हमें @wip या सहायता पर लिखें और ज़्यादा अपडेट के लिए @changes पर नज़र रखें.
2 notes · View notes
writerss-blog · 15 hours
Text
वक्त
सौजन्य गूगल वक्त कैसे गुजरता पता ही नहीं आज जी लो कल का पता ही नहीं हमको अगले जनम का जो देते खबर उनको अगले ही पल का पता ही नहीं । वक्त के गर्भ में जो हलचल छुपा उसको किसी को अब तक पता ही नही लोग खुद को विवश देखते है सदा कल अच्छा बुरा का पता ही नहीं ।।
Tumblr media
View On WordPress
0 notes
sunil23-chand · 1 day
Text
Tumblr media
#GodMorningWednesday
बा खबर संत किसे कहते हैं? वह खबर संत वह होता है जो सभी धर्म के पवित्र धर्म ग्रंथो का जानकारी हो तथा उसे सतलोक की महिमा का पता हो और जो जन्म मृत्यु का अंत करवाता हूं वही बा खबर संत है।
अधिक जानकारी के लिए आज ही पढ़े और मांगे निशुल्क पुस्तक मुसलमान नहीं समझे ज्ञान कुरान।
#noidagbnup16
0 notes
shayarikitab · 3 days
Text
251+🌹 Best Rose Day Wishes in Hindi | रोज डे विशेस
Tumblr media
Best Rose Day Wishes in Hindi - आज हम आपके लिए एक दिल को छू लेने वाला और भावनात्मक लेख लेकर आए हैं, जो हमारे जीवन में रोज़ डे के महत्व को दर्शाता है। इस खास दिन के गहरे अर्थ को जानने के साथ-साथ, हम रोज़ डे विश के बारे में रोचक तथ्य भी उजागर करेंगे और हिंदी में सबसे खूबसूरत रोज़ डे विश शेयर करेंगे। रोज़ डे, जो हर साल 7 फरवरी को मनाया जाता है, Valentine Week की शुरुआत का प्रतीक है, प्यार का जश्न जो स्नेह और रोमांस से भरे मौसम का द्वार खोलता है। इस दिन, लोग गुलाब के माध्यम से अपनी भावनाओं को व्यक्त करते हैं, जो लंबे समय से प्यार, जुनून और प्रशंसा का प्रतीक है। चाहे वह एक लाल गुलाब हो या एक जीवंत गुलदस्ता, गुलाब दिल की भावनाओं को व्यक्त करने का एक कालातीत तरीका है। रोज़ डे सिर्फ़ प्रेमियों के लिए नहीं है। जोड़े, दोस्त और यहाँ तक कि परिवार के सदस्य भी देखभाल और स्नेह के संकेत के रूप में गुलाब का आदान-प्रदान करते हैं। यह रोमांस को गले लगाने, गहरी भावनाओं को व्यक्त करने और उन लोगों के साथ स्थायी यादें बनाने का दिन है जो सबसे ज़्यादा मायने रखते हैं। चाहे रोमांटिक डेट की योजना बना रहे हों या बस साथ में सार्थक समय बिता रहे हों, रोज़ डे उन बंधनों को संजोने का मौका देता है जो हमारे जीवन में सुंदरता और खुशी लाते हैं। कई लोगों के लिए, रोज़ डे अपने रिश्तों को मज़बूत करने, सोच-समझकर तोहफ़े बाँटने और अपने जीवन की नींव रखने वाले प्यार और प्रतिबद्धता का जश्न मनाने का एक बेहतरीन मौक़ा है। यह वैलेंटाइन वीक की एक खूबसूरत शुरुआत है, जो प्यार और जुड़ाव को समर्पित एक हफ़्ते की शुरुआत करता है। अगर आप Shayrikitab.com पर नए हैं, तो इस तरह की और भी बेहतरीन सामग्री के लिए हमें Facebook और Instagram पर फ़ॉलो करना न भूलें। और अगर यह लेख आपके दिल को छू गया है, तो इसे अपने दो सबसे करीबी दोस्तों के साथ शेयर करें ताकि प्यार को फैलाने में मदद मिल सके!
251+🌹 Best Rose Day Wishes in Hindi
किसी फूल में इतनी खुशबू नहीं. जितना मुझे तुम महकते हों. काटें तो आने ही थे हमारे नसीब में. हमने यार भी तो गुलाब जैसा चुना था. आशिक़ों के महबूब के पैरो की धुल हूँ. हाँ मैं एक लाल गुलाब का फूल हूँ. लोग काँटों से बच के चलते हैं. मैं ने फूलों से ज़ख़्म खाए हैं. आज फूलों की बेगानगी देखकर. मुझको कांटों से दामन सजाना पड़ा. उन गुलों से तो कांटे अच्छे. जिनसे होती है तौहीने गुलशन. कांटा समझ के मुझ से न दामन बचाइए. गुजरी हुई बहार की इक यादगार हूँ. हँस के चल दूँ काँच के टुकडो पर. अगर तू कह दे ये मेरे बिछाये हुए फूल है. काँटों पर चलकर फूल खिलते हैं. विश्वास पर चलकर भगवान मिलते हैं. एक बात याद रखना दोस्त सुख में सब मिलते है. लेकिन दुख में सिर्फ भगवान मिलते है. कितने कांटों की बद्दुआ ली है. चन्द कलियों की जिन्दगी के लिए. काँटों से गुज़र जाता हूँ दामन को बचा कर. फूलों की सियासत से मैं बेगाना नहीं हूँ. काँटों पे चले हैं तो कहीं फूल खिले हैं. फूलों से मिले हैं तो बड़ी चोट लगी है. अगर कांटा निकल जायें चमन से. तो फूलों का निगहबां कौन होगा. कोई समझेगा क्या राज़-ए-गुलशन. जब तक उलझे न काँटों से दामन. ख़ार-ए-हसरत बयान से निकला. दिल का काँटा ज़बान से निकला. Rose Day Wishes फूलों की चुभन पूछिये हमसे साहिब. कांटों से जख्म तो दुनिया खाती है. सब फूल लेकर गए मैं कांटे ही उठा लाया. पड़े रहते तो किसी क़े पाँव मे जख्म दे जाते. मोहब्बत के काफिले को कुछ देर तो रोक लो. आते हैं हम भी पाँव से कांटे निकाल कर. बहुत हसीन सही सोहबतें गुलों की मगर. वो ज़िंदगी है जो काँटों के दरमियाँ गुज़रे. गुलशन-परस्त हूँ मुझे गुल ही नहीं अज़ीज़. काँटों से भी निबाह किए जा रहा हूँ मैं. बहुत हसीं सही सोहबतें गुलों की मगर. जिन्दगी वो है जो कांटों के दरमियां गुजरे. अपनी जिन्दगी का अलग उसूल है. प्यार की खातिर तो कांटे भी कबूल है. बुरी सरिश्त न बदली जगह बदलने से. चमन में आ के भी काँटा गुलाब हो न सका. मेरे ज़ख्मो की खबर देदो उन्हें ए ज़माने वालो. बहुत खुश हुआ करते थे वो मेरी राहों में कांटे बिछा कर. सबसे रोमांटिक जगह मेरे घर की दीवार पे टंगी घड़ी है. जहाँ दोनों कांटे सारा दिन एक दूसरे के पीछे घूमते रहते है. गुलाबों से मुहब्बत है जिन्हें उनको खबर कर दो. चुभने वाले कांटे भी बहुत अरमान रखते हैं. कांटों से घिरा रहता है चारों तरफ से फूल. फिर भी खिला ही रहता है क्या खुशमजाज है. फूलों के इन्तिजार में कांटों से भी निभाइए. यानी खुशी के वक्त गम का शऊर चाहिए. हमने कांटों को भी नरमी से छुआ है लेकिन. लोग बेदर्द हैं फूलों को मसल देते हैं. आज कांटें हैं अगर तेरे मुकद्दर में तो क्या. कल तेरा भर जाएगा फूलों से दामन गम न कर. Rose Day Wishes in Hindi फूलों को मैं बिछाऊं कहां है मेरी बिसात. कांटे उठा लिए हैं मगर मैने तेरी राह के. गुलाब जैसी हो. गुलाब लगती हो. हल्का सा जो मुस्कुरा दो. तो लाजवाब लगती हो. ये रोज डे रोज रोज आये. तू भी मुझे मिलने फिर यु रोज आये. लेकर गुलाब हाथों में मेरे नेनों से नेन मिलाये. और ये तेरा द��वाना तेरी झील सी आँखों में डूब जाये. ये लम्हा मेरी मोहब्बत से भरा है. ये समा मेरी मोहब्बत से भरा है. इस गुलाब को सिर्फ गुलाब मत समझना. गौर से देखना ये गुलाब मेरी मोहब्बत से भरा है. अगर छू जाए मेरे गुलाब की खुशुबू आपको. तो एतबार जरूर करना हम से ना नहीं. पर गुलाब से हमारे प्यार जरूर करना. हम तो समझ जाएंगे आपकी आँखों को भी. बस अपनी आँखों से ही इजहार जरूर करना. सोच रहे है तुमको अपना प्यार कैसे भेजे. ढूंढ के लाया हूँ जो खुशबू वो उस पार कैसे भेजे. सँजो के रखी है जो मोहब्बत अपनी इस गुलाब में. सोच रहे है वो गुलाब आपके पास कैसे भेजे. आज दिल चाहता है तुझे गुलाब से सजा दूं. प्यार सारा तुझ पर लुटा दूँ. आकर तेरी जुल्फों के सायें में. सारी दुनिया को भुला दूँ. गुलाबों से बढ़कर गुलाब दूँ आपको. गुलाब की खुशबू से वार दूँ आपको. हो हर लमहें में खूबसूरत एहसास आपको. उतना हर पल में मैं प्यार दूँ आपको. लाये प्यार से भरा गुलाब आपके लिए. इस जहां का सबसे खूबसूरत गुलाब आपके लिए. पसंद आए तो बताना हमको. हम आस्मा से बरसा देंगे ऐसे ही गुलाब आपके लिए. सात फरवरी को साथ तेरा पाने को. दिल से तेरे दिल मिलाने को. आया हूँ लेकर गुलाब तेरे बालों में सजाने को. आ जा गले से लगाले अपने इस दीवाने को. मेरा हर ख्वाब आज हक़ीकत बन जाये. जो हो बस तुम्हारे साथ ऐसी जिंदगी बन जाये. हम लाये लाखों में एक गुलाब आपके लिए. और ये गुलाब मुहब्बत की शुरूआत बन जाये. हुस्न और खुशबु का सबब हो तुम. ऐसा खिलता हुआ गुलाब हो तुम. तुम जैसा हसीन ना होगा इस जहां में. तमाम हसीनों में लाजवाब हो तुम. बीते साल के बाद फिर से रोज डे आया हैं. मेरी आँखों में सिर्फ तेरा ही सुरूर छाया हैं. जरा तुम आकर तोह देखो एक बार के. तुम्हारे इंतजार में पुरे घर को सजाया हैं. बड़े ही चुपके से भेजा था. मेरे मेहबूब ने मुझे एक गुलाब. कम्भख्त उसकी खुशबू ने. सारे शहर में हंगामा कर दिया. रोज डे विशेस हिन्दी तुम्हारी अदा का क्या जवाब दूँ. क्या खूबसूरत सा उपहार दूँ. कोई तुमसे प्यारा गुलाब होता तो लाते. जो खुद गुलाब है उसको क्या गुलाब दूँ. फूलों जैसी लवों पर हँसी हो. जीवन में आपको कोई न बेबसी हो. ले आये हम प्यारा सा गुलाब आपके लिए. बस इस गुलाब जैसी प्यारी आपकी जिंदगी हो. गुलाब लाये है तेरे दीदार के लिए. पर वो भी मुरझा गया तेरे नूर के आगे. तू ऐसा खूबसूरत हिरा हैं. की कोहिनूर भी सोचे तुझे पाने के लिए. गिन गिन के लाये गुलाब हम प्यारे. जैसे तारों में कुछ खूबसूरत तारे. तुम इन्हें रखना संभाल के सनम. यही भरे है प्यार से हमारे. मेरी दीवानगी की कोई हद नहीं. तेरी सूरत के सिवा मुझे कुछ याद नहीं. मैं गुलाब हूँ तेरे गुलशन का. तेरे सिवाएं मुझ पर किसी का हक़ नहीं. फिजाओं का मौसम जाने के बाद बहारों का मौसम आया. गुलाब से गुलाब का रंग तेरे गालों पर आया. तेरे नैनो ने काली घटा का जब काजल लगाया. जवानी जो तुम पर आई तो नशा मेरी आँखों में आया. तेरी आहट से ही मेरे चेहरे पर मुस्कान आ जाती हैं. तेरे होने का एहसास मेरी साँसे बयां कर जाती हैं. ये सुन्दर गुलाब तेरी ही यादों का हिस्सा हैं. जिन्हें देख कर फिर से वो खुशियाँ जवां हो जाती हैं. यूँ तो प्यार जताने के लिए. किसी गुलाब की जरूरत नहीं हैं मुझे. क्योंकि हर पल दिल से बहुत चाहा हैं तुझे. लफ्जों की तरह तुझे किताबों में मिलेंगे. बन के महक तुझे गुलाबों में मिलेंगे. खुद को कभी अकेला मत समझना. हम तुझे तेरे दिल में या तेरे ख्यालों में मिलेंगे. प्यार के समंदर में सब डूबना चाहते हैं. प्यार में कुछ खोते हैं तो कुछ पाते हैं. प्यार तो एक गुलाब है जिसे सब तोडना चाहते हैं. हम तो इस गुलाब को चूमना चाहते हैं. जिसे पाया ना जा सके वो जनाब हो तूम. मेरी जिंदगी का पहला ख्वाब हो तूम. लोग चाहे कुछ भी कहे लेकिन. मेरी जिंदगी का एक सुन्दर सा गुलाब हो तूम. टूटा हुआ फूल खुशबू दे जाता हैं. बिता हुआ पल यादें दे जाता हैं. हर शख्स का अपना अंदाज होता हैं. कोई जिंदगी में प्यार तो. कोई प्यार में ज़िन्दगी दे जाता हैं. आप मिलते नहीं रोज रोज. आपकी याद आती हैं हर रोज. हमने भेजा हैं रेड रोज. जो आपको हमारी याद दिलाएगा हर रोज. अगर कुछ बनना है तो गुलाब के फूल बनो. क्योंकि ये फूल उसके हाथ में भी खुशबू छोड़ देता है. जो इसे मसल कर फेंक देता है. फूलों जैसी लबों पर हंसी हो. जीवन में आपके कोई ना बेबसी हो. ले आए हम प्यारा सा गुलाब आपके लिए. बस अब इस गुलाब जैसी प्यारी आपकी जिंदगी हो. Rose Day Wishes फूलों जैसी लबों पर हंसी हो. जीवन में आपके कोई ना बेबसी हो. ले आए हम प्यारा सा गुलाब आपके लिए. बस अब इस गुलाब जैसी प्यारी आपकी जिंदगी हो. बड़ी नाजुक से पली हो तुम. तभी तो गुलाब सी खिली कली हो तुम. जिससे मिलने को बेकरार है हम. दिल मैं आने वाली खलबली हो तुम. खुशबू तेरी प्यार की मुझे महका जाती है. तेरी हर बात मुझे बहका जाती है. सांस तो बहुत देर लेती है आने में. हर सांस से पहले तेरी याद आ जाती है. गुलाब लाये है तेरे दीदार के लिए. पर वो मुरझा गया तेरे नूर के आगे. तू ऐसा खूबसूरत हीरा है. की कोहिनूर भी सोचे तुझे पाने के लिए. गिन गिन के लाये गुलाब हम प्यारे. जैसे तारों में कुछ खूबसूरत तारे. तुम इन्हें रखना संभाल के सनम. यही भरे है प्यार से हमारे. ये सिर्फ एक गुलाब नही. मेरी प्यार की निशानी है. रखना इसे आप संभाल के. इस के हर पत्ते में छुपी. हमारे प्यार की कहानी है. दिल की किताब में गुलाब उनका था. रात की नींद में ख्वाब उनका था. कितना प्यार करते हो जब हमने पूछा. मर जायेंगे तुम्हारे बिना ये जवाब उनका था. सफर वही तक है जहाँ तक तुम हो. नजर वही तक है जहाँ तक तुम हो. हजारों फूल देखे है इस गुलशन में मगर. खुशबू वही तक है जहाँ तक तुम हो. लफ्जों की तरह तुझे किताबों में मिलेंगे. बनके महक तुझे गुलाबों में मिलेंगे. खुद को कभी अकेला न समझना. हर पल हम तेरे दिल में या तेरे ख्वाबो में मिलेंगे. प्यार का तोहफा कुछ इस तरह दिया उसने. एक गुलाब में सब कुछ कह दिया उसने. उसका ये हुनर हम भी आजमाएंगे. देकर लम्हें प्यार के हम भी इश्क जताएंगे. बड़े ही चुपके से भेजा था. मेरे महबूब ने मुझे एक गुलाब. कम्बख्त उसकी खुशबू ने. सारे शहर में हंगामा कर दिया. मेरा हर ख्वाब आज हकीकत बन जाये. जो हो बस तुम्हारे साथ ऐसी ज़िन्दगी बन जाये. हम लाये लाखो में एक गुलाब तुम्हारे लिए. और ये गुलाब मोहब्बत की शुरुआत बन जाये. सारी उम्र में एक पल भी आराम का न था. वो जो दिल मिला किसी काम का न था. कलियाँ खिल रही थी हर गुलाब था ताज़ा. मगर कोई भी गुलाब मेरे नाम का न था. यादों की बरसात लिए. दुआओं की सौगात लिए. दिल की गहराई से. चाँद की रौशनी से. फूलों कागज पर. आप के लिए सिर्फ 3 लफ्ज. I LOVE YOU. मुहब्बत लफ्जों की मोहताज नहीं होती. जब तन्हाई में आपकी याद आती है. होंठों पे एक ही फ़रियाद आती है. खुदा आपको हर ख़ुशी दे. क्यूंकि आज भी हमारी हर ख़ुशी आपके बाद आती है. रोज डे विशेस गुलाब गुलाब होता है. उसे रोज ना कहो. दोस्त दोस्त होता है. उसे दुश्मन ना कहो. होंठ कह नहीं सकते जो फ़साना दिल का. शायद नजर से वो बात हो जाये. इस उम्मीद में करते हैं इन्तजार रात का. के शायद सपने में मुलाकात हो जाये. प्यार के समुन्दर में सब डूबना चाहते हैं. प्यार में कुछ खोते हैं तो कुछ पाते हैं. प्यार तो एक गुलाब है जिसे सब तोडना चाहते हैं. पर हम तो इस गुलाब को चूमना चाहते हैं. अगर कुछ बनना है तो गुलाब के फूल बनो. क्यूंकि ये फूल उस के हाथ में भी खुशबू छोड़ देता है. जो इसे मसल कर फ़ेंक देता है. हर फूल आपको नए अरमान दे. हर सुबह आपको एक सलाम दे. हमारी ये दुआ है तहे दिल से. अगर आपका एक आंसू भी निकले. तो खुदा आपको दुगनी ख़ुशी इनाम दे. फूल बनकर मुस्कुराना जिन्दगी है. मुस्कुरा के गम भूलाना जिन्दगी है. जीत कर कोई खुश हो तो क्या हुआ. हार कर खुशियाँ मनाना भी जिन्दगी है. फूल खिलते रहें जिंदगी की राह में. हंसी चमकती रहे आपकी निगाह में. कदम कदम पर मिले खुशी ख़ुशी की बहार आपको. दिल देता है यही दुआ बार बार आपको. चला जा रे SMS बन के गुलाब. होगी सच्ची दोस्ती तो आएगा जवाब. अगर ना आये तो मत होना उदास. बस समझ लेना कि मेरे लिए वक़्त नहीं था उनके पास. रोज उनके लिए जो मिलते नहीं रोज रोज. लेकिन उनके लिए जो याद आते हैं रोज रोज. एक नन्हीं सी किरण चुराने आए हैं. खुशियों का अहसास दिल में बसाने आए हैं. नीद की मदहोसी से जो लिपटे हुए हैं. हम उन्हें प्यार से जगाने आए हैं. इकरार में शब्दों की एहमियत नहीं होती. दिल के जज्बात की आवाज़ नहीं होती. आँखें बयान कर देती हैं दिल की दास्तान. मोहब्बत लफ्जों की मोहताज़ नहीं होती. मेरा हर ख्वाब आज हक़ीक़त बन जाये. जो हो बस तुम्हारे साथ ऐसी ज़िन्दगी बन जाये. हम लाये लाखो में एक गुलाब तुम्हारे लिए. और ये गुलाब मुहब्बत की शरुआत बन जाये. तेरी हर अदा महोब्बत सी लगती है. एक पल की जुदाई सदियों सी लगती है. पहले नई सोचा था अब सोचने लगा हूँ. ज़िन्दगी की हर लम्हे में तेरी ज़रूरत सी लगती है. बहाने से आपकी बात करते हैं. हर पल आपको महसूस करते हैं. इतनी बार सांस न लेते होंगे. जितनी बार हम आपको याद करते हैं. आप मिलते नहीं रोज रोज. आपकी याद आती है हर रोज. हमने भेजा है रेड रोज. जो आपको हमारी याद दिलायेगा हर रोज. हैप्पी रोज़ डे. रोज़ डे मुबारक हो. किसने कहा पगली तुझसे कि हम तेरी खूबसूरती पर मरते हैं. हम तो तेरी गुलाबी आँखों पर मरते हैं. जिस अदा से तू हमें देखती है. Rose Day Wishes for Love एक Rose उनके लिए. जो मिलते नहीं रोज़ रोज़. मगर याद आते हैं हर रोज़. हैप्पी रोज़ डे. दोस्ती का रिश्ता अनोखा है. ना गुलाब सा है ना काँटों सा. दोस्ती का रिश्ता तो उस डाली की तरह है. जो गुलाब और काँटों दोनों को एक साथ जोड़े रखता है. गिन गिन के लाये गुलाब हम प्यारे. जैसे तारों में कुछ खूबसूरत तारे. तुम इन्हें रखना संभाल के सनम. यही भरे है प्यार से हमारे. गुलशन का हर एक गुलाब परखा हमने. फिर चुना एक गुलाब है. लाये बड़े प्यार से है जिसके लिए. वो खुद एक खूबसूरत गुलाब है. प्यार के समंदर में सब डूबना चाहते हैं. प्यार में कुछ खोते हैं तो कुछ पाते हैं. प्यार तो एक गुलाब है जिसे सब तोडना चाहते है. हम तो इस गुलाब को चूमना चाहते हैं. गुलाब जैसी हो. गुलाब लगती हो. हल्का सा जो मुस्कुरा दो. तो लाजवाब लगती हो. ये रोज डे रोज रोज आये. तू भी मुझे मिलने फिर यु रोज आये. लेकर गुलाब हाथों में मेरे नेनों से नेन मिलाये. और ये तेरा दीवाना तेरी झील सी आँखों में डूब जाये. ये लम्हा मेरी मोहब्बत से भरा है. ये समा मेरी मोहब्बत से भरा है. इस गुलाब को सिर्फ गुलाब मत समझना. गौर से देखना ये गुलाब मेरी मोहब्बत से भरा है. अगर छू जाए मेरे गुलाब की खुशुबू आपको. तो एतबार जरूर करना हम से ना नहीं. पर गुलाब से हमारे प्यार जरूर करना. हम तो समझ जाएंगे आपकी आँखों को भी. बस अपनी आँखों से ही इजहार जरूर करना. सोच रहे है तुमको अपना प्यार कैसे भेजे. ढूंढ के लाया हूँ जो खुशबू वो उस पार कैसे भेजे. सँजो के रखी है जो मोहब्बत अपनी इस गुलाब में. सोच रहे है वो गुलाब आपके पास कैसे भेजे. आज दिल चाहता है तुझे गुलाब से सजा दूं. प्यार सारा तुझ पर लुटा दूँ. आकर तेरी जुल्फों के सायें में. सारी दुनिया को भुला दूँ. गुलाबों से बढ़कर गुलाब दूँ आपको. गुलाब की खुशबू से वार दूँ आपको. हो हर लमहें में खूबसूरत एहसास आपको. उतना हर पल में मैं प्यार दूँ आपको. लाये प्यार से भरा गुलाब आपके लिए. इस जहां का सबसे खूबसूरत गुलाब आपके लिए. पसंद आए तो बताना हमको. हम आस्मा से बरसा देंगे ऐसे ही गुलाब आपके लिए. सात फरवरी को साथ तेरा पाने को. दिल से तेरे दिल मिलाने को. आया हूँ लेकर गुलाब तेरे बालों में सजाने को. आ जा गले से लगाले अपने इस दीवाने को. मेरा हर ख्वाब आज हक़ीकत बन जाये. जो हो बस तुम्हारे साथ ऐसी जिंदगी बन जाये. हम लाये लाखों में एक गुलाब आपके लिए. और ये गुलाब मुहब्बत की शुरूआत बन जाये. हुस्न और खुशबु का सबब हो तुम. ऐसा खिलता हुआ गुलाब हो तुम. तुम जैसा हसीन ना होगा इस जहां में. तमाम हसीनों में लाजवाब हो तुम. Happy Rose Day Wishes बीते साल के बाद फिर से रोज डे आया हैं. मेरी आँखों में सिर्फ तेरा ही सुरूर छाया हैं. जरा तुम आकर तोह देखो एक बार के. तुम्हारे इंतजार में पुरे घर को सजाया हैं. बड़े ही चुपके से भेजा था. मेरे मेहबूब ने मुझे एक गुलाब. कम्भख्त उसकी खुशबू ने. सारे शहर में हंगामा कर दिया. तुम्हारी अदा का क्या जवाब दूँ. क्या खूबसूरत सा उपहार दूँ. कोई तुमसे प्यारा गुलाब होता तो लाते. जो खुद गुलाब है उसको क्या गुलाब दूँ. फूलों जैसी लवों पर हँसी हो. जीवन में आपको कोई न बेबसी हो. ले आये हम प्यारा सा गुलाब आपके लिए. बस इस गुलाब जैसी प्यारी आपकी जिंदगी हो. गुलाब लाये है तेरे दीदार के लिए. पर वो भी मुरझा गया तेरे नूर के आगे. तू ऐसा खूबसूरत हिरा हैं. की कोहिनूर भी सोचे तुझे पाने के लिए. गिन गिन के लाये गुलाब हम प्यारे. जैसे तारों में कुछ खूबसूरत तारे. तुम इन्हें रखना संभाल के सनम. यही भरे है प्यार से ���मारे. मेरी दीवानगी की कोई हद नहीं. तेरी सूरत के सिवा मुझे कुछ याद नहीं. मैं गुलाब हूँ तेरे गुलशन का. तेरे सिवाएं मुझ पर किसी का हक़ नहीं. फिजाओं का मौसम जाने के बाद बहारों का मौसम आया. गुलाब से गुलाब का रंग तेरे गालों पर आया. तेरे नैनो ने काली घटा का जब काजल लगाया. जवानी जो तुम पर आई तो नशा मेरी आँखों में आया. तेरी आहट से ही मेरे चेहरे पर मुस्कान आ जाती हैं. तेरे होने का एहसास मेरी साँसे बयां कर जाती हैं. ये सुन्दर गुलाब तेरी ही यादों का हिस्सा हैं. जिन्हें देख कर फिर से वो खुशियाँ जवां हो जाती हैं. यूँ तो प्यार जताने के लिए. किसी गुलाब की जरूरत नहीं हैं मुझे. क्योंकि हर पल दिल से बहुत चाहा हैं तुझे. लफ्जों की तरह तुझे किताबों में मिलेंगे. बन के महक तुझे गुलाबों में मिलेंगे. खुद को कभी अकेला मत समझना. हम तुझे तेरे दिल में या तेरे ख्यालों में मिलेंगे. प्यार के समंदर में सब डूबना चाहते हैं. प्यार में कुछ खोते हैं तो कुछ पाते हैं. प्यार तो एक गुलाब है जिसे सब तोडना चाहते हैं. हम तो इस गुलाब को चूमना चाहते हैं. जिसे पाया ना जा सके वो जनाब हो तूम. मेरी जिंदगी का पहला ख्वाब हो तूम. लोग चाहे कुछ भी कहे लेकिन. मेरी जिंदगी का एक सुन्दर सा गुलाब हो तूम. टूटा हुआ फूल खुशबू दे जाता हैं. बिता हुआ पल यादें दे जाता हैं. हर शख्स का अपना अंदाज होता हैं. कोई जिंदगी में प्यार तो. कोई प्यार में ज़िन्दगी दे जाता हैं. आप मिलते नहीं रोज रोज. आपकी याद आती हैं हर रोज. हमने भेजा हैं रेड रोज. जो आपको हमारी याद दिलाएगा हर रोज. अगर कुछ बनना है तो गुलाब के फूल बनो. क्योंकि ये फूल उसके हाथ में भी खुशबू छोड़ देता है. जो इसे मसल कर फेंक देता है. Romantic Rose Day Wishes फूलों जैसी लबों पर हंसी हो. जीवन में आपके कोई ना बेबसी हो. ले आए हम प्यारा सा गुलाब आपके लिए. बस अब इस गुलाब जैसी प्यारी आपकी जिंदगी हो. फूलों जैसी लबों पर हंसी हो. जीवन में आपके कोई ना बेबसी हो. ले आए हम प्यारा सा गुलाब आपके लिए. बस अब इस गुलाब जैसी प्यारी आपकी जिंदगी हो. बड़ी नाजुक से पली हो तुम. तभी तो गुलाब सी खिली कली हो तुम. जिससे मिलने को बेकरार है हम. दिल मैं आने वाली खलबली हो तुम. खुशबू तेरी प्यार की मुझे महका जाती है. तेरी हर बात मुझे बहका जाती है. सांस तो बहुत देर लेती है आने में. हर सांस से पहले तेरी याद आ जाती है. गुलाब लाये है तेरे दीदार के लिए. पर वो मुरझा गया तेरे नूर के आगे. तू ऐसा खूबसूरत हीरा है. की कोहिनूर भी सोचे तुझे पाने के लिए. गिन गिन के लाये गुलाब हम प्यारे. जैसे तारों में कुछ खूबसूरत तारे. तुम इन्हें रखना संभाल के सनम. यही भरे है प्यार से हमारे. ये सिर्फ एक गुलाब नही. मेरी प्यार की निशानी है. रखना इसे आप संभाल के. इस के हर पत्ते में छुपी. हमारे प्यार की कहानी है. दिल की किताब में गुलाब उनका था. रात की नींद में ख्वाब उनका था. कितना प्यार करते हो जब हमने पूछा. मर जायेंगे तुम्हारे बिना ये जवाब उनका था. सफर वही तक है जहाँ तक तुम हो. नजर वही तक है जहाँ तक तुम हो. हजारों फूल देखे है इस गुलशन में मगर. खुशबू वही तक है जहाँ तक तुम हो. लफ्जों की तरह तुझे किताबों में मिलेंगे. बनके महक तुझे गुलाबों में मिलेंगे. खुद को कभी अकेला न समझना. हर पल हम तेरे दिल में या तेरे ख्वाबो में मिलेंगे. प्यार का तोहफा कुछ इस तरह दिया उसने. एक गुलाब में सब कुछ कह दिया उसने. उसका ये हुनर हम भी आजमाएंगे. देकर लम्हें प्यार के हम भी इश्क जताएंगे. बड़े ही चुपके से भेजा था. मेरे महबूब ने मुझे एक गुलाब. कम्बख्त उसकी खुशबू ने. सारे शहर में हंगामा कर दिया. मेरा हर ख्वाब आज हकीकत बन जाये. जो हो बस तुम्हारे साथ ऐसी ज़िन्दगी बन जाये. हम लाये लाखो में एक गुलाब तुम्हारे लिए. और ये गुलाब मोहब्बत की शुरुआत बन जाये. सारी उम्र में एक पल भी आराम का न था. वो जो दिल मिला किसी काम का न था. कलियाँ खिल रही थी हर गुलाब था ताज़ा. मगर कोई भी गुलाब मेरे नाम का न था. यादों की बरसात लिए. दुआओं की सौगात लिए. दिल की गहराई से. चाँद की रौशनी से. फूलों कागज पर. आप के लिए सिर्फ 3 लफ्ज. I LOVE YOU. Wishes Happy Rose Day मुहब्बत लफ्जों की मोहताज नहीं होती. जब तन्हाई में आपकी याद आती है. होंठों पे एक ही फ़रियाद आती है. खुदा आपको हर ख़ुशी दे. क्यूंकि आज भी हमारी हर ख़ुशी आपके बाद आती है. गुलाब गुलाब होता है. उसे रोज ना कहो. दोस्त दोस्त होता है. उसे दुश्मन ना कहो. होंठ कह नहीं सकते जो फ़साना दिल का. शायद नजर से वो बात हो जाये. Read the full article
0 notes
aaastarztimes · 5 days
Text
एंड्रिक Real Madrid में डेब्यू के लिए तैयार: Espanyol के खिलाफ एक जरूरी जीत वाला मुकाबला
Tumblr media
Endrick Set for Real Madrid Debut: A Must-Win Clash Against Espanyol
Real Madrid फिर से action में वापस आ रहा है, क्योंकि वे आज रात 12:30 AM IST को Espanyol का सामना करने की तैयारी कर रहे हैं, अपने iconic home ground, Santiago Bernabeu में। इस समय Los Blancos La Liga table में तीसरे स्थान पर बैठे हैं, पांच मैचों में 11 points के साथ, जिसमें तीन जीत और दो ड्रॉ शामिल हैं। फिलहाल, Atletico Madrid और league leaders Barcelona के पीछे, Real Madrid को top spot की दौड़ में बन��� रहने के लिए किसी भी points को गंवाने से बचना होगा।La Liga Table की लड़ाईजबकि Atletico Madrid के पास Real के समान points हैं, Barcelona ने अपने season की एक perfect start की है, पांचों games जीतकर 15 points हासिल किए हैं।अपने eternal rivals से सिर्फ चार अंकों का अंतर होने के कारण, Real Madrid अपने अभियान में किसी भी गलती को बर्दाश्त नहीं कर सकता। Coach Carlo Ancelotti निश्चित रूप से Espanyol से तीन points लेने पर ध्यान केंद्रित कर रहे हैं, क्योंकि La Liga title की दौड़ तेज हो रही है।Endrick Set for a Possible First Startइस मैच से पहले की सबसे बड़ी खबर Real Madrid के युवा Brazilian talent, Endrick का संभावित first-team debut है।Marca और विश्वसनीय journalist Fabrizio Romano की रिपोर्ट के अनुसार, Endrick या तो आज रात Espanyol के खिलाफ या अगले Alaves मैच में starting lineup में शामिल हो सकते हैं। इस teenage sensation ने पहले ही अपने La Liga debut में एक substitute के रूप में गोल करके शानदार शुरुआत की थी और वह तेजी से टीम का एक प्रमुख खिलाड़ी बनते जा रहे हैं।Romano ने यह भी बताया कि क्लब Endrick के प्रदर्शन से बेहद खुश है, न केवल मैदान पर बल्कि मैदान के बाहर भी। उनके कड़ी मेहनत और seamless adaptation ने उन्हें उनके teammates और coaching staff से बहुत प्रशंसा दिलाई है।Pre-match press conference में, Ancelotti ने पुष्टि की कि Endrick जल्द ही start करेंगे, और यह संकेत दिया कि यह आज रात भी हो सकता है। अगर नहीं, तो यह युवा सितारा आगाम��� fixtures में अपना स्थान पक्का कर सकता है।Squad Updates: Key Players Missingहालांकि Endrick पर ध्यान केंद्रित है, Real Madrid आज रात के मुकाबले के लिए कई महत्वपूर्ण खिलाड़ियों के बिना होगा।Eduardo Camavinga, Dani Ceballos, और David Alaba चोटों के कारण बाहर हैं। इन key players की अनुपस्थिति एक चुनौती हो सकती है, लेकिन Ancelotti को विश्वास है कि उनके पास इसके लिए पर्याप्त reinforcements हैं।Goalkeepers Thibaut Courtois और Andriy Lunin के साथ, defenders Éder Militão, Lucas Vázquez, Jesús Vallejo, Fran García, Antonio Rüdiger, और Ferland Mendy defensive core बनाते हैं। Midfield में Jude Bellingham, Federico Valverde, Luka Modrić, और Aurélien Tchouaméni से उम्मीद की जा रही है कि वे खेल की गति को नियंत्रित करेंगे।Forward line में Vinícius Júnior, Rodrygo, और शायद debut करने वाले Endrick होंगे। इस talented lineup के साथ, Real Madrid possession पर हावी होने और decisive victory हासिल करने का प्रयास करेगा।A Must-Win for Real Madridजैसे-जैसे La Liga में competition बढ़ रहा है, हर match महत्वपूर्ण हो गया है। Real Madrid पर दबाव है कि वे अपनी momentum को बनाए रखें और Barcelona से और अधिक पीछे न जाएं। Home crowd के समर्थन के साथ और Endrick के first start की संभावना को देखते हुए, Madridistas आज रात एक दमदार प्रदर्शन की उम्मीद कर रहे हैं।Real Madrid जीत की ओर अग्रसर होने और La Liga crown की अपनी pursuit को जारी रखने के लिए तैयार है। Updates के लिए जुड़े रहें!Also Read:UPT20 League: Despite Losing, Rinku Singh की Team ने टॉप किया Table | IPL Captain की Team बाहर | Playoff Scenarios Read the full article
0 notes
rightnewshindi · 1 month
Text
Earthquake; जम्मू-कश्मीर में लगे भूकंप के दो बड़े झटके, जानमाल के नुकसान की सूचना नहीं; जानें कितनी थी तीव्रता
Earthquake: जम्मू-कश्मीर में मंगलवार सुबह बैक टू बैक भूकंप के झटके महसूस किए गए हैं। जानकारी के अनुसार, बारामूला और कुपवाड़ा में एक के बाद एक भूकंप के झटके लगे हैं। रिक्टर पैमाने पर भूकंप की तीव्रता 4.9 मापी गई। भूकंप के झटके से किसी जानमाल के नुकसान की खबर नहीं है।  दो बार दर्ज किए गए भूकंप के झटके जानकारी के अनुसार, बारामूबला में आज सुबह 6 बजकर 45 मिनट पर भूकंप के झटके महसूस किए गए। भूकंप का…
0 notes
convergentmedia · 1 month
Text
नमस्कार आप सभी को आशा करते है आप सभी लोग अच्छे होंगे. आज मैं बहुत खुश हूं, आज हमलोग टीवी 9 नव भारत टाइम्स मै गए वहा आज मनीष सिसोदिया जी से मुलाकात हुई बहुत कुछ जाने को मिला . और अगर दोस्तो के साथ सफ़र हो तो भला मस्ती केसे ना हो...🤗🤗 हमलोग ने बहुत मस्ती किए चलती बस में ठुमके लगे हिंदी se लेकर भोजपूरी गाने पर डांस किए और हमारी जो गैंग होती है जो हम आके कॉलेज मै बनाते है हमारा घर के अलावा के परिवार होता है जहा कितने किरदार निभाया जाता है कभी मां के तरह खाना ना खाने पर डाट लगाना तो कभी पापा के तरह खबर लेना कभी बहन के तरह हेल्प करना और कभी इतना प्यार देना इतना नखरा उठाना की मानो दिल करता विवाह कर लू 😛😛 . मैं इतना कुछ इसलिए बोल रहीं क्योंकि गुजरते पल के साथ एक दिन हमारा कॉलेज का आखरी दिन आ जायेगा जब हम सब अलग हो जाएंगे ये जो वक्त है न ये कभी लौट के नही आयेगा और रहे जाएंगे तो ये यादें जो आज हम बिता रहे है😔😔. ऐसा नही है की हमारी ये दोस्ती बस कॉलेज तक है हम कॉलेज के बाद भी मिलेंगे पर ये बात नही रहेगी घंटों बैठ कर गॉसिप करना साथ मै सोना हर कुछ करना.....
पर कोई बात नहीं यारो जितना वक्त है हमारे पास हम बहुत सारे यादें बनाएंगे बहुत मस्ती होगी और हो भी क्यों ना ये कॉलेज लाइफ फिर ना मिलेगी 🥰🥰
पर ध्यान रहे हमे पढ़ाई भी उतनी ही करनी है क्योंकि ये भी दुबारा नहीं मिलेगा और घर जाके पापा को जवाब भी तो दीना है🤣🤣
#daily blog #college life mastii memories ❤️
0 notes
kawaiimoonpeace · 1 month
Text
#संतरामपालजीके_परोपकारी_कार्य
संत रामपाल जी महाराज कर रहे हैं दहेज मुक्त समाज का निर्माण
कहना बहुत आसान है, मगर वे कर दिखाया है, एक शादी समारोह के दौरान गांव मातारामपुरा संगरिया के रहने वाले मवीर दास नेजने कुसार फेडर के ही गाने वाले कृष्ण दास की सुनिता के साथ अपने बेटे भीमसेन की सहज में देखते ही देखते विवश कर दिया जिसका श्रेय उलीने कबीरपंच निनोंने पार्मिक पुस्तक जीने की राह के माध्यम में रेंज मुक्त भारत बनाने पर जोर दिया है, हड़ों का कहना कि सही मायने में बेटी बचालो अभियान तभी सार्थक होगा, जब हम अपने से सुरुआत करेंगे, इस अनीधी सादगी से हरी शादी में किसी भी प्रकार का दिखा भरी नहीं किया गया,नाई थोड़ी ना बेड
से जूझना पड़ता है, मगर संत बना आसानी से उस इसका पुरजोर री से हटकर मुकाबला करेंगे तो निश्चित ही स्वच्छ और निर्मल समाज की ओर अग्रसर होंगे, बस जरूरत है धोन संतस्राक्ष की जड़ से उखाड़ फेंकने की रामपाल जी महाराज जी के शिष्य आसानी से कर रहे हैं। इस दौरान विशाल सासंग समारोह में हजारों लोगों की गोनूदगी में दोनों एक-दूसरे के हो गए और इस दौरान किसी भी प्रकार के भोज को मिल नहीं किया गया, महज चाप बिस्कुट के बौरान विवात में आने वाले मेहमानों को जलपान कराया गया इस दौरान स्थानीय
दिया गवस 17
दहेज रहित शादियाँ करकेक दिया समाज को संदेश
हमारे देश में दहेज प्रथा सदियों से चली आ रही एक बहुत बड़ी सामाजिक बुराई है। दहेज रूपी दानव के चलते प्रति वर्ष हजारों की संख्या में लोगों की जान चली जाती है। NCRB के मुताबिक साल 2020 में दहेज की वजह से मीत के 6,966 मामले दर्ज किए गए थे। इस कुप्रथा के चलते विवाह जैसे पव��त्र बंधन को माता पिता अपने सिर पर बोझ समझने लग
गए है। समाज से दहेज को सदा के लिए समाप्त करने और बेटियों को
करने के लिए संत रामपाल जी महाराज जी पूरे देश में दहेज मुक्त भारत अभियान चला रहे है, जिसके तहत बीते सप्ताह उत्तरप्रदेश, मध्यप्रदेश, नेपाल, हरियाणा और छत्तीसगढ़ में कुल 7 दहेज रहित रमैणी विवाह संपन्न करवाए गए। संत रामपाल जी महाराज जी के शिष्य दहंज कुप्रथा का डटकर विरोध करते हैं। अब तक संतकी जी के हजारों शिष्यों ने बिना किसी लेने देन के बिल्कुल साधारण तरीके से विवाह
रचाकर दहेज रूपी दानव को
संत रामपाल जी के शिष्य का नेपाल में हुआ दहेज मुक्त विवाह
नेपाल। जहां एक ओर शादियों में लाखों करोड़ों रुपये खर्च कर दिए जाते हैं वहीं दूसरी तरफ सप्तरी में बिल्कुल इसके विपरीत विवाह संपन्न हुआ जिसमें ना तो हल्दी लगी, ना मेहंदी, ना डीजे, ना बारात, ना बैंड-बाजा देखने को मिला। दिनांक 29 जून 2022 बुधवार को सप्तरी जिला के राजविराज नामदान केन्द्र में धनुषा जिला के मिथिला नगरपालिका वार्ड नं 7 निवासी शिबकुमार दास के पुत्र
फिजूलखर्ची नहीं की गई जो समाज के लिए एक मिसाल है। आज के समय में दहेज रूपी दानव बेटियों को निगल रहा है। दहेज के डर से बंटियों को गर्भ में ही मारा जा रहा है, जां मां- बाप के लिए महापाप का कारपणा बन रहा है। साथ ही साथ ससुराल पक्ष के द्वारा भी बेटियों को दहेज के लिए अनेक यातनाएं दी जाती है। आए दिन अखबारों में खबर देखने को मिलती है कि दहेज के लोभियों
समाज सुधार
संत रामपाल जी महाराज
ने विवाह की एक ऐसी सादगीपूर्ण विधि समाज को दी है जिसमें न तो
किसी प्रकार के दहेज की सरदर्दी होती और न ही फिजूलखर्ची होती।
जिससे सचमुच अब बेटियां माता-पिता के लिए बोझ नहीं रहीं हैं।
Tumblr media
0 notes
hindenews · 2 months
Text
Tumblr media
Work from home jobs for female: अब महिला भी आसानी से घर बैठे पैसा कमा सकती है, इन प्लेटफार्म से जाने पूरी खबर
Work from home jobs for female: आज के समय में वर्क फ्रॉम होम के लिए इतनी अधिक संभावनाएं बढ़ गई हैं कि जो लोग इसके बारे में जानकारी रखते हैं, वे अच्छी-खासी आय अर्जित कर लेते हैं। वहीं, जो लोग वर्क फ्रॉम होम के बारे में नहीं जानते, वे इंटरनेट पर बस रिसर्च करने में ही लगे रहते हैं। अगर आप भी एक स्टूडेंट या महिला हैं और वर्क फ्रॉम होम करना चाहत हैं, तो आगे पढ़े यहाँ स्टेप बाय स्टेप बताया गया है। पूरी जानकारी पढ़े
0 notes
astrovastukosh · 2 months
Text
Aaj Ka Rashifal 10 August 2024: आज इन राशि के लोगों का चमकेगी किस्मत!
Tumblr media
Aaj Ka Rashifal 10 August 2024: शनिवार का दिन शनिदेव को समर्पित है। 10 अगस्त के दिन ग्रह-नक्षत्रों की स्थिति कुछ राशि वालों के लिए बहुत ही लाभकारी व कुछ राशियों के लिए कष्टकारी रहने वाली हैं।
Aaj Ka Rashifal 10 August 2024: जानें कैसा रहेगा आपका दिन
मेष राशि आज आप किसी बीमारी से छुटकारा पाएंगे। किसी जरूरी काम के लिए पैसे जुटा सकते हैं। परिवार के साथ अच्छा समय बीतेगा। मानसिक थकान दूर होगी। शिक्षा के क्षेत्र से जुड़े लोग अच्छा प्रदर्शन करेंगे। आर्थिक उन्नति के योग हैं।
वृषभ राशि आज आपकी डेली लाइफस्टाइल में कोई बदलाव नहीं होगा। आप आर्थिक स्थिति में काफी सुधार होने की उम्मीद कर सकते हैं। काम के मोर्चे पर अच्छी खबर मिल सकती है। परिवार का सहयोग तब मिलेगा जब आपको इसकी सबसे ज्यादा जरूरत होगी। आपको संपत्ति विरासत में मिलने या उपहार के रूप में मिलने की संभावना है।
मिथुन राशि आज आप फिट रहेंगे। वित्तीय मोर्चे पर मजबूती आने के पॉजिटिव संकेत मिल रहे हैं। कामकाज के मोर्चे पर चिंताजनक स्थिति रहने वाली है। किसी घर या संपत्ति से उम्मीद से कम रिटर्न मिलने की संभावना है। बच्चों की सेहत को लेकर चिंता हो सकती है।
कर्क राशि बीमारी से जल्द छुटकारा मिलेगा। मेडिकल या कानूनी क्षेत्र से जुड़े लोगों को आज आर्थिक लाभ होगा। लंबे समय से अटके कार्यों में सफलता हासिल करेंगे। परिवार का साथ मिलेगा। आज आपको संपत्ति या कोई चीज गिफ्ट में मिल सकती है। करियर के मोर्चे पर समय अनुकूल रहने वाला है।
सिंह राशि आज आप अपने खर्चें के प्रति सतर्क रहें। आर्थिक बजट बनाकर न चलने वालों को आर्थिक तंगी का सामना करना पड़ सकता है। कुछ लोग पदोन्नति के मोर्चे पर भाग्यशाली रहेंगे। नौकरी पेशा से जुड़े अच्छे अवसर हाथ लग सकते हैं। परिवार की जिम्मेदारियां अच्छे से निभाएंगे।
कन्या राशि घरेलू मोर्चे पर चीजें काफी उतार-चढ़ाव भरी रहने वाली है। सेहत संबंधी परेशानियों में आज घरेलू नुस्खे काम आ सकते हैं। आर्थिक रूप से चीजें जल्द ही बेहतर हो सकती है। पेशेवर मोर्चे पर उतार-चढ़ाव भरी स्थिति रहने वाली है। आपको अच्छी कीमत पर नई संपत्ति खरीदने का अवसर मिलेगा। आज आपकी किसी मित्र से मुलाकात हो सकती है।
तुला राशि आज जुआ,सट्टेबाजी में पैसे न लगाएं, धन हानि के संकेत हैं। रोजी रोजगार में तरक्की करेंगे। घरेलू मोर्चे पर आप अच्छा प्रदर्शन करेंगे, जिसस मनोबल बढ़ेगा। किसी के साथ यात्रा पर जाने का मौका आपके हाथ आ सकता है। संपत्ति खरीदने या बेचने की सोच रहे लोगों के लिए आज का दिन अच्छा है। शैक्षणिक मोर्चे पर कोई कदम उठाने का सोच रहे हैं तो आज का दिन अच्छा है।
वृश्चिक राशि आज खुद के लिए समय निकालें। आज निवेश करने से पहले आपको दो बार सोचना चाहिए। कार्यस्थल पर कोई नई जिम्मेदारी मिल सकती है, जिससे आपको अपना टैलेंट दिखाने का मौका मिलेगा। आर्थिक मोर्चे पर आप अच्छा प्रदर्शन करेंगे, धन का आगमन होगा।
धनु राशि आज आप खुद को पहले से ज्यादा फिट महसूस करेंगे। अतीत में किए गए निवेश आपको अच्छा रिटर्न देंगे। कार्यस्थल पर किसी गलती को सुधारने के प्रयास सफल नहीं होंगे, जिससे निराशा घेर सकती है। परिवार में खुशियों का माहौल रहेगा। शिक्षा के क्षेत्र में कठिन दौर से गुजर रहे लोग अच्छा प्रदर्शन करने में सफल रहेंगे। आर्थिक रूप से आप अच्छे रहेंगे।
मकर राशि आज आपके पास धन आएगा और आपकी आर्थिक स्थिति मजबूत होगी। परिवार का साथ मिलेगा। बॉस आपके कार्यों से प्रसन्न होगा। पारिवारिक विवाद को सुलझाने का आपका प्रयास सफल होने की संभावना है। संपत्ति से जुड़े किसी मामले का फैसला आपके पक्ष में आ सकता है।
कुंभ राशि आर्थिक रूप से सुरक्षित होने के लिए आप कुछ पॉजिटिव कदम उठा सकते हैं। कोई ऐसा व्यक्ति जिसके साथ आपकी अच्छी पटती है, काम में आपका साथ दे सकता है। अपने जीवनसाथी या लवर को हल्के में लेने का खामियाजा आपको भुगतना पड़ सकता है। आज कुछ लोगों को विदेश जाने के मौके मिलेंगे।
मीन राशि आज आपकी सेहत अच्छी रहने वाली है। किसी अप्रत्याशित स्रोत से धन आएगा। नौकरी करने वाले लोगों को नए ऑप्शन मिलेंगे। संपत्ति के रूप में कोई नई चीज मिलने की संभावना है। शैक्षणिक मोर्चे पर आपकी प्रतिष्ठा बढ़ने वाली है।
0 notes
guruashokaghoriji · 2 months
Text
Tumblr media
Today's Horoscope-
9 अगस्त 2024 शुक्रवार : आज क्या कहते हैं आपके सितारे जाने अपना राशिफल
मेष - व्यवसाय ठीक चलेगा। नए कार्य में लाभ मिलेगा। अपेक्षित कार्यों में विलंब हो सकता है। चिंता तथा तनाव रहेंगे। वाहन व मशीनरी के प्रयोग में सावधानी रखें। जरा सी लापरवाही से अधिक हानि हो सकती है। पुराना रोग बाधा का कारण बन सकता है। वाणी पर नियंत्रण रखें। पार्टनरों से मतभेद संभव है।
वृषभ - पारिवारिक चिंता बनी रहेगी। अनहोनी की आशंका रहेगी। शत्रुभय रहेगा। कानूनी अड़चन दूर होगी। जीवनसाथी से सहयोग प्राप्त होगा। कारोबार में वृद्धि होगी। नौकरी में अधिकारी प्रसन्न रहेंगे। रुके हुए कार्यों में गति आएगी। घर-बाहर सभी अपेक्षित कार्य पूर्ण होंगे। दूसरों के कार्य की जवाबदारी न लें।
मिथुन - प्रतिद्वंद्विता में वृद्धि होगी। जीवनसाथी से अनबन हो सकती है। स्थायी संपत्ति खरीदने-बेचने की योजना बन सकती है। परीक्षा व साक्षात्कार आदि में सफलता प्राप्त होगी। कारोबार में वृद्धि होगी। नौकरी म��ं अधिकार बढ़ सकते हैं। छोटे भाइयों का सहयोग प्राप्त होगा। प्रसन्नता रहेगी। संचित कोष में वृद्धि होगी। प्रमाद न करें।
कर्क - नौकरी और व्यापार में लाभ के अवसर हाथ आएंगे। विद्यार्थी वर्ग सफलता हासिल करेगा। व्यापार में अधिक लाभ होगा। यात्रा मनोरंजक रहेगी। किसी आनंदोत्सव में भाग लेने का अवसर प्राप्त होगा। मनपसंद भोजन का आनंद प्राप्त होगा। लेन-देन में सावधानी रखें। शत्रुओं का पराभव होगा। विवाद को बढ़ावा न दें। भय रहेगा। प्रमाद न करें।
सिंह - पारिवारिक समस्याओं में इजाफा होगा। चिंता तथा तनाव बने रहेंगे। भागदौड़ रहेगी। दूर से बुरी खबर मिल सकती है। विवाद को बढ़ावा न दें। बनते कामों में बाधा हो सकती है। दूसरों से अपेक्षा न करें। व्यवसाय ठीक चलेगा। आय में निश्चितता रहेगी। मातहतों से अनबन हो सकती है। कुसंगति से हानि होगी।
कन्या - पुराने किए गए प्रयासों का लाभ मिलना प्रारंभ होगा। मित्रों की सहायता कर पाएंगे। सामाजिक प्रतिष्ठा बढ़ेगी। कीमती वस्तुएं संभालकर रखें। नौकरी में अधिकारी प्रसन्न रहेंगे। किसी बड़े काम करने की योजना बनेगी। व्यवसाय लाभप्रद रहेगा। भाइयों का सहयोग मिलेगा। भाग्य का साथ मिलेगा। प्रसन्नता रहेगी।
तुला - दूर से शुभ समाचार प्राप्त होंगे। आत्मविश्वास में वृद्धि होगी। जोखिम उठाने का साहस कर पाएंगे। सुख के साधन जुटेंगे। पराक्रम बढ़ेगा। घर में मेहमानों का आगमन होगा। व्यय होगा। किसी पारिवारिक आयोजन का हिस्सा बन सकते हैं। निवेश शुभ रहेगा। व्यापार ठीक चलेगा। प्रसन्नता रहेगी। शत्रु परास्त होंगे।
वृश्चिक - शारीरिक कष्ट से बाधा संभव है। प्रेम-प्रसंग में अनुकूलता रहेगी। अप्रत्याशित लाभ हो सकता है। व्यावसायिक यात्रा सफल रहेगी। नौकरी में उच्चाधिकारी की प्रसन्नता प्राप्त होगा। आय में वृद्धि होगी। निवेश शुभ रहेगा। पार्टनरों का सहयोग प्राप्त होगा। लेन-देन में जल्दबाजी न करें।
धनु - आय में निश्चितता रहेगी। व्यवसाय ठीक चलेगा। यात्रा में सावधानी रखें। जल्दबाजी से हानि होगी। अप्रत्याशित खर्च सामने आएंगे। चिंता तथा तनाव रहेंगे। पुराना रोग उभर सकता है। वाणी पर नियंत्रण रखें। दूसरों के कार्य में दखल न दें। अपेक्षित कार्यों में विलंब होगा। प्रमाद न करें। लाभ बढ़ेगा।
मकर - कोई बड़ी बाधा आ सकती है। राजभय रहेगा। जल्दबाजी से काम बिगड़ेंगे। बकाया वसूली के प्रयास सफल रहेंगे। व्यावसायिक यात्रा सफल रहेगी। किसी के व्यवहार से स्वाभिमान को चोट पहुंच सकती है। लाभ के अवसर हाथ आएंगे। नौकरी में अनुकूलता रहेगी। व्यापार में वृद्धि होगी।
कुंभ - नई योजना बनेगी जिसका लाभ तुरंत नहीं मिलेगा। सामाजिक कार्य करने में रुचि रहेगी। प्रतिष्ठा बढ़ेगी। शारीरिक कष्ट संभव है। चिंता तथा तनाव हावी रहेंगे। सभी तरफ से सफलता प्राप्त होगी। नौकरी में प्रभाव बढ़ेगा। व्यापार में वृद्धि होगी। आय बढ़ेगी। घर में प्रसन्नता रहेगी। ऐश्वर्य पर व्यय हो सकता है।
मीन - आय बनी रहेगी। व्यापार ठीक चलेगा। भाइयों से कहासुनी हो सकती है। चोट व दुर्घटना से हानि संभव है। जल्दबाजी न करें। स्वास्थ्य का पाया कमजोर रह सकता है। विवाद को बढ़ावा न दें। बनते काम बिगड़ सकते हैं। नौकरी में सहकर्मी विरोध कर सकते हैं। जोखिम व जमानत के कार्य टालें, धैर्य रखें।
आपका दिन शुभ व मंगलमय हो।
समस्या चाहे कैसी भी हो 100% समाधान प्राप्त करे:-
स्पेशलिस्ट-
मनचाही लव मैरिज करवाना, पति या प्रेमी को मनाना, कारोबार का न चलना, धन की प्राप्ति, पति पत्नी में अनबन और गुप्त प्रेम आदि समस्याओ का समाधान।
एक फोन बदल सकता है आपकी जिन्दगी।
Call Now: - +91 96417 50005
फीस संबंधी जानकारी के लिए #Facebook page के message box में #message करें। आप Whatsapp भी कर सकते हैं।
#famousastrologer#astronews#astroworld#Astrology#Horoscope#Kundli#Jyotish#yearly#monthly#weekly#numerology#gemstone#real#onlinepuja#remedies#lovemarraigespecilist#prediction#motivation#happinessisachoice
0 notes
Text
. दिनांक 09.08.2024 शुक्रवार को आने वाली है, श्रावण माह के शुक्ल पक्ष की पंचमी:-👇🏻
"नागपंचमी"
शेषनाग के फन पर पृथ्वी टिकी है। भगवान विष्णु क्षीरसागर में शेषनाग की शैय्या पर सोते हैं। शिवजी के गले में सर्पों का हार है। कृष्ण जन्म पर नाग की सहायता से ही वासुदेवजी ने यमुना पार की थी। यहाँ तक कि समुद्र-मंथन के समय देवताओं की मदद भी वासुकी नाग ने ही की थी। लिहाजा नाग देवता के प्रति कृतज्ञता व्यक्त करने का दिन है- "नागपंचमी"
कथा
प्राचीन काल में एक सेठजी के सात पुत्र थे। सातों के विवाह हो चुके थे। सबसे छोटे पुत्र की पत्नी श्रेष्ठ चरित्र की विदूषी और सुशील थी, परन्तु उसके भाई नहीं था।
एक दिन बड़ी बहू ने घर लीपने को पीली मिट्टी लाने के लिए सभी बहुओं को साथ चलने को कहा तो सभी धलिया और खुरपी लेकर मिट्टी खोदने लगीं। तभी वहाँ एक सर्प निकला, जिसे बड़ी बहू खुरपी से मारने लगी। यह देखकर छोटी बहू ने उसे रोकते हुए कहा- 'मत मारो इसे ? यह बेचारा निरपराध है।' यह सुनकर बड़ी बहू ने उसे नहीं मारा तब सर्प एक ओर जा बैठा। तब छोटी बहू ने उससे कहा-'हम अभी लौट कर आती हैं तुम यहां से जाना मत। यह कहकर वह सबके साथ मिट्टी लेकर घर चली गई और वहां कामकाज में फँसकर सर्प से जो वादा किया था उसे भूल गई।
उसे दूसरे दिन वह बात याद आई तो सब को साथ लेकर वहां पहुँची और सर्प को उस स्थान पर बैठा देखकर बोली- सर्प भैया नमस्कार ! सर्प ने कहा- 'तू भैया कह चुकी है, इसलिए तुझे छोड़ देता हूँ, नहीं तो झूठी बात कहने के कारण तुझे अभी डस लेता। ‘श्रीजी की चरण सेवा’ की सभी धार्मिक, आध्यात्मिक एवं धारावाहिक पोस्टों के लिये हमारे फेसबुक पेज ‘श्रीजी की चरण सेवा’ को फॉलो तथा लाईक करें और अपने सभी भगवत्प्रेमी मित्रों को भी आमंत्रित करें। वह बोली- भैया मुझसे भूल हो गई, उसकी क्षमा माँगती हूँ, तब सर्प बोला- अच्छा, तू आज से मेरी बहिन हुई और मैं तेरा भाई हुआ। तुझे जो माँगना हो, माँग ले। वह बोली- भैया ! मेरा कोई नहीं है, अच्छा हुआ जो तू मेरा भाई बन गया।
कुछ दिन व्यतीत होने पर वह सर्प मनुष्य का रूप रखकर उसके घर आया और बोला कि 'मेरी बहिन को भेज दो।' सबने कहा कि 'इसके तो कोई भाई नहीं था, तो वह बोला- मैं दूर के रिश्ते में इसका भाई हूँ, बचपन में ही बाहर चला गया था। उसके विश्वास दिलाने पर घर के लोगों ने छोटी को उसके साथ भेज दिया। उसने मार्ग में बताया कि 'मैं वहीं सर्प हूँ, इसलिए तू डरना नहीं और ज��ाँ चलने में कठिनाई हो वहाँ मेरी पूछ पकड़ लेना। उसने कहे अनुसार ही किया और इस प्रकार वह उसके घर पहुँच गई। वहाँ के धन-ऐश्वर्य को देखकर वह चकित हो गई।
एक दिन सर्प की माता ने उससे कहा- 'मैं एक काम से बाहर जा रही हूँ, तू अपने भाई को ठंडा दूध पिला देना। उसे यह बात ध्यान न रही और उसने गर्म दूध पिला दिया, जिसमें उसका मुख बेतरह जल गया। यह देखकर सर्प की माता बहुत क्रोधित हुई। परन्तु सर्प के समझाने पर चुप हो गई। तब सर्प ने कहा कि बहिन को अब उसके घर भेज देना चाहिए। तब सर्प और उसके पिता ने उसे बहुत सा सोना, चाँदी, जवाहरात, वस्त्र-भूषण आदि देकर उसके घर पहुँचा दिया।
इतना ढेर सारा धन देखकर बड़ी बहू ने ईर्ष्या से कहा- भाई तो बड़ा धनवान है, तुझे तो उससे और भी धन लाना चाहिए। सर्प ने यह वचन सुना तो सब वस्तुएँ सोने की लाकर दे दीं। यह देखकर बड़ी बहू ने कहा- 'इन्हें झाड़ने की झाड़ू भी सोने की होनी चाहिए'। तब सर्प ने झाडू भी सोने की लाकर रख दी। सर्प ने छोटी बहू को हीरा-मणियों का एक अद्भुत हार दिया था। उसकी प्रशंसा उस देश की रानी ने भी सुनी और वह राजा से बोली कि- सेठ की छोटी बहू का हार यहाँ आना चाहिए।'
राजा ने मंत्री को हुक्म दिया कि उससे वह हार लेकर शीघ्र उपस्थित हो मंत्री ने सेठजी से जाकर कहा कि 'महारानीजी छोटी बहू का हार पहनेंगी, वह उससे लेकर मुझे दे दो'। ‘श्रीजी की चरण सेवा’ की सभी धार्मिक, आध्यात्मिक एवं धारावाहिक पोस्टों के लिये हमारे फेसबुक पेज ‘श्रीजी की चरण सेवा’ को फॉलो तथा लाईक करें और अपने सभी भगवत्प्रेमी मित्रों को भी आमंत्रित करें। सेठजी ने डर के कारण छोटी बहू से हार मँगाकर दे दिया। छोटी बहू को यह बात बहुत बुरी लगी, उसने अपने सर्प भाई को याद किया और आने पर प्रार्थना की- भैया ! रानी ने हार छीन लिया है, तुम कुछ ऐसा करो कि जब वह हार उसके गले में रहे, तब तक के लिए सर्प बन जाए और जब वह मुझे लौटा दे तब हीरों और मणियों का हो जाए।’
सर्प ने ठीक वैसा ही किया। जैसे ही रानी ने हार पहना, वैसे ही वह सर्प बन गया। यह देखकर रानी चीख पड़ी और रोने लगी। यह देख कर राजा ने सेठ के पास खबर भेजी कि छोटी बहू को तुरन्त भेजो। सेठजी डर गए कि राजा न जाने क्या करेगा ? वे स्वयं छोटी बहू को साथ लेकर उपस्थित हुए।
राजा ने छोटी बहू से पूछा- तुने क्या जादू किया है, मैं तुझे दंड दूँगा। छोटी बहू बोली- राजन ! धृष्टता क्षमा कीजिए, यह हार ही ऐसा है कि मेरे गले में हीरों और मणियों का रहता है और दूसरे के गले में सर्प बन जाता है। यह सुनकर राजा ने वह सर्प बना हार उसे देकर कहा- अभी पहनकर दिखाओ। छोटी बहू ने जैसे ही उसे पहना वैसे ही हीरों-मणियों का हो गया। यह देखकर राजा को उसकी बात का विश्वास हो गया और उसने प्रसन्न होकर उसे बहुत सी मुद्राएँ भी पुरस्कार में दीं। छोटी बहू अपने हार और धन सहित घर लौट आई। उसके धन को देखकर बड़ी बहू ने ईर्ष्या के कारण उसके पति को सिखाया कि छोटी बहू के पास कहीं से धन आया है। यह सुनकर उसके पति ने अपनी पत्नी को बुलाकर कहा- ठीक-ठीक बता कि यह धन तुझे कौन देता है? तब वह सर्प को याद करने लगी।
उसी समय सर्प ने प्रकट होकर कहा- यदि मेरी धर्म बहिन के आचरण पर संदेह प्रकट करेगा तो मैं उसे खा लूँगा। यह सुनकर छोटी बहू का पति बहुत प्रसन्न हुआ और उसने सर्प देवता का बड़ा सत्कार किया। उसी दिन से नागपंचमी का त्योहार मनाया जाता है और स्त्रियाँ सर्प को भाई मानकर उसकी पूजा करती हैं।
पूजन विधि
प्रातः उठकर घर की सफाई कर नित्यकर्म से निवृत्त हो जाएँ तथा स्नान कर साफ-स्वच्छ वस्त्र धारण करें। पूजन के लिए सेंवई-चावल आदि ताजा भोजन बनाएँ। (कुछ भागों में नागपंचमी से एक दिन भोजन बना कर रख लिया जाता है और नागपंचमी के दिन बासी खाना खाया जाता है।) ‘श्रीजी की चरण सेवा’ की सभी धार्मिक, आध्यात्मिक एवं धारावाहिक पोस्टों के लिये हमारे फेसबुक पेज ‘श्रीजी की चरण सेवा’ को फॉलो तथा लाईक करें और अपने सभी भगवत्प्रेमी मित्रों को भी आमंत्रित करें। इसके बाद दीवार पर गेरू पोतकर पूजन का स्थान बनाया जाता है। फिर कच्चे दूध में कोयला घिसकर उससे गेरू पुती दीवार पर घर जैसा बनाते हैं और उसमें अनेक नागदेवों की आकृति बनाते हैं।
कुछ जगहों पर सोने, चांदी, काठ व मिट्टी की कलम तथा हल्दी व चंदन की स्याही से अथवा गोबर से घर के मुख्य दरवाजे के दोनों बगलों में पाँच फन वाले नागदेव अंकित कर पूजते हैं। सर्वप्रथम नागों की बांबी में एक कटोरी दूध चढ़ायें और फिर दीवार पर बनाए गए नागदेवता की दधि, दूर्वा, कुशा, गंध, अक्षत, पुष्प, जल, कच्चा दूध, रोली और चावल आदि से पूजन कर सेंवई व मिष्ठान से उनका भोग लगायें। तथा अन्त में आरती कर कथा श्रवण करना चाहिये।
पूरे श्रावण माह विशेष कर नागपंचमी को धरती खोदना निषिद्ध है। इस दिन व्रत करके सांपों को खीर खिलाई व दूध पिलाया जाता है। कहीं-कहीं सावन माह की कृष्ण पक्ष की पंचमी को भी नाग पंचमी मनाई जाती है। इस दिन सफेद कमल पूजा में रखा जाता है।
Tumblr media
0 notes
sunil23-chand · 9 days
Text
Tumblr media
#GodMoringTuesday
पवित्र पुस्तक कुरान शरीफ में सुरह फुरकान 25 आयत 59 में कहां है अल्लाह बड़ा रहमान है उसकी खबर किसी बाखबर से पूछो ।कौन है वह बा खबर ?
अधिक जानकारी के लिए आज ही पड़े पवित्र "पुस्तक मुसलमान नहीं समझे ज्ञान कुरान"
#noidagbnup16
0 notes
shayarikitab · 1 month
Text
Best 100+ Gf के लिए रोमांटिक शायरी | Girlfriend ke liye romantic shayari in hindi
Tumblr media
अगर आप अपनी गर्लफ्रेंड से सच्चा प्यार करते हैं और उसे खुश रखना चाहते हैं, तो उसे रोमांटिक शायरी भेजना अपनी भावनाओं को व्यक्त करने का एक खूबसूरत तरीका है। हर रिश्ता प्यार, देखभाल और मीठे इशारों पर पनपता है। अगर आप चाहते हैं कि आपकी गर्लफ्रेंड खास और लाड़ली महसूस करे, तो Girlfriend ke liye romantic shayari in hindi का यह संग्रह आपके लिए एकदम सही है।. ये Shayari उन लोगों के लिए बनाई गई हैं जो अपने पार्टनर से सच्चा प्यार करते हैं। अगर आप अपनी गर्लफ्रेंड के लिए परफ़ेक्ट Romantic Shayari खोज रहे हैं, तो आप सही जगह पर हैं। इस लेख में, आपको दिल को छू लेने वाली शायरी मिलेगी जो उसे मुस्कुराने पर मजबूर कर देगी और आपके रिश्ते को और भी गहरा कर देगी।. अपनी गर्लफ्रेंड को ये Romantic Shayari भेजें और देखें कि इससे उसे कितनी खुशी मिलती है। यह छोटा सा इशारा उसका दिन बना सकता है और आपको और भी करीब ला सकता है। तो आगे बढ़ें, इन रोमांटिक शब्दों को अपने प्यार के साथ शेयर करें!.
Girlfriend Ke Liye Romantic Shayari
Tumblr media
ठहर जा नजर में तू जी भर के तुझे देख लूं ! बीत जाए ना ये पल कहीं इन पलों को में समेट लूं !
Tumblr media
कई दफा खुद से बढ़कर, किसी से तुम मोहब्बत करते हो। इतने सस्ते हो जाते हो तुम, कि उन्हें मुफ्त के लगते हो।।
Tumblr media
रख के तेरे लब पर लब सब शिकायतें मिटा देंगे
Tumblr media
कौन कहता है इश्क एक बार होता है जितनी बार देखता हूं तुम्हें हर बार होता है..!
Tumblr media
सरहद नहीं हम जो सिर्फ लकीरों में मिलेंगे, हम तो खुशबू ए वफ़ा हैं दिल के हर कोने में मिलेंगे।।
Tumblr media
ग़र यकीन ना हो तो बिछड़ के देख लो, तुम मिलोगे सबसे मगर हमारी ही तलाश में !
Tumblr media
एक आदत सी हो तुम शायद अब लग सी गई हो मुझे।
Tumblr media
सुनो जान मेरी एक बात मान लो सफर लम्बा है हाथ थाम लूं..!
Tumblr media
सुनो तुम खास हो, टाइमपास नहीं।
Tumblr media
दिल में तेरी चाहत है लबों पे तेरा नाम है तू मोहब्बत कर या ना कर मेरी जिंदगी तेरे नाम है..! आओ जलने वाले को जलाये बेबी हम होठों से होठ मिलाये. चूम लूँ तेरे गालों को दिल की ख्वाहिश है, ये में नहीं कहता ऐसी दिल की फरमाहिश है..! कुछ इस अदा से आज वो पहलू-नशीं रहे जब तक हमारे पास रहे हम नहीं रहे हम किसी को अच्छे लगे ना लगे मगर, हम दोनों एक दूसरे को बहुत अच्छे लगते हैं। किसी को सिर्फ पा लेना मोहब्बत नही होती है, बल्कि किसी के दिल में जगह बना लेना मोहब्बत होती है. बहुत होंगे दुनिया में चाहने वाला तुझें, लेकिन मेरे लिए तू ही मेरी दुनिया है ।😘 तुम नहीं होते हो तो बहुत खलता है, प्यार कितना है तुमसे पता चलता है ! तुम्हारे होंठो में इतनी मिठास है की उसके आगे डेरी मिल्क भी बकवास है.. बहुत प्यार से रखेंगे, एक बार हमारे हो कर तो देखो। सामने बैठे रहो दिल को करार आएगा जितना देखेंगे तुम्हें उतना ही प्यार आएगा मान जाना यार 4 दिन की जिंदगी है और तू 3 दिन से नाराज है। ना करूं तुझको याद तो, खुद की साँसों में उलझ जाती हूँ मैं, समझ में नहीं आता की जिंदगी, सांसो से है या तेरी यादों से। जागना भी कुबूल है रातभर तेरी यादों में तेरे एहसासों में जो मजा है वो नीद में कहां चूम लूं मैं लबों से अपने ये आँखें तेरी बेचैन कर दूँ मैं सारी रातें तेरी ना कम होगा ना कभी खत्म होगा ये प्यार है जनाब हर पल होगा और सिर्फ़ तुमसे होगा..! सीने से लगा के सुन वो धड़कन जो तुझसे मिलने के इंतजार में है..! तड़प रहीं हैं मेरी साँसें तुझे महसूस करने को, खुशबू की तरह बिखर जाओ तो कुछ बात बने। हर खुशी का मुझको, पता मिला है, जब से मेरे दिल में, तेरी चाहत का सुकुन मिला है love shayari😍 कितनी भी पल गुज़ार लूँ तेरी बाहों में हर साँस यही कहती है की दिल अभी भरा नहीं.! एक टुकड़ा बादल….एक आंगन बरसात, दिल की यही ख्वाइश, की भीगू तेरे साथ हमने मोहब्ब्त का भरम, सबसे जुदा रक्खा है, जिक्र हर बात में तेरा है बस, नाम छुपा रक्खा है..!!! मेरी जान मेरी वफ़ा हो तुम, उस कुदरत का दिया हुआ एक नायब तोहफा हो तुम..! अब नींद नहीं आती अकेले तुम आ जाओ न जान घर हमारे.. प्यार का रंग क्या है आज तक समझी नहीं थी , तेरी चाहत पाने के बाद हर रंग से मोहब्बत हो गई, मैं तमाम दिन का थका हुआ, तू तमाम शब का जगा हुआ, ज़रा ठहर जा इसी मोड़ पर, तेरे साथ शाम गुज़ारना है तुम्हारे चेहरे पर ये जो मुस्कान है क्या कहे यही तो हमारी जान है.! लिख दूँ तो लफज़ तुम हो, सोच लूँ तो ख्याल तुम हो, माँग लूँ तो मन्नत तुम हो, और चाह लूँ तो मोहब्बत भी तुम ही हो। मेरा दिल उतना मेरा नहीं जितना ये तुम्हारा है. दिल करता है मेरी जान “तुझे कच्चा चबा जाऊं” अजीब किस्सा है जिंदगी का, अजनबी हाल पूछ रहे है, और अपनी की कोई खबर नहीं.!!! अब नहीं होता सबर मुझे तो बस आपकी बाहों में सोना है..!! याद आने की वजह बहुत अजीब सी है, तुम्हारी, तुम गैर थे जिसे मैंने एक पल में अपना माना..!!! लत तेरी ही लगी है, नशा सरेआम होगा हर लम्हा जिन्दगी का सिर्फ तेरे नाम होगा..!! कुछ सोचती हूँ तो तेरा ख्याल आ जाता है, कुछ बोलती हूँ तो तेरा नाम आ जाता है, कब तक छुपा के रखूं दिल की बात को, तेरी हर बात पर मुझे प्यार आ जाता है।
gf के लिए रोमांटिक शायरी
अच्छा लगता है तेरा नाम मेरे नाम के साथ जैसे कोई सुबह जुड़ी हो किसी हसीन शाम के साथ.. मैने तो कहा था कोई और नही है मेरे दिल में, देख लिया तोड़ के कोई मिला क्या..!!! इन हसीन वादियो ने आज कमाल कर दिया, तेरे ओठो की लाली ने मेरे ओठो को लाल कर दिया। इश्क में कोई उसूल नहीं होता है यार जैसा भी हो कबूल होता है.!! किसी को गुलाब देना इश्क़ नही उसे गुलाब की तरह रखना इश्क़ हैं..!
खूबसूरत रोमांटिक शायरी
तेरे होंठो को मेरे होंठो से गीला करदु एक बार मौका दो इन्हे और राशिला करदु..! चाहे कितने भी नखरे कर ले मेरी जान kiss तो लेकर रहूंगा.!! मैं ठहरा खामोश तरबियत वाला लड़का, मैं सिर्फ अपने पसंदीदा शख्स से बोलता हु..!!! तुझसे मिले न थे तो कोई आरजू न थी देख लिया तुझे तो तेरे तलबगार हो गए.. दिखावे के अपनेपन से, हकीकत की दूरियां अच्छी है..!!! तुम हँसते हो तो मुझे हँसाने के लिए, तुम रोते हो तो मुझे रुलाने के लिए, एक बार हमसे रूठ कर तो देखो , जान न्योछावर कर देंगे तुम्हें मनाने के लिए। खैरियत नही पूछता, खबर रखता है, सुना है वो शख्स मूझपर नजर रखता है..!!! याद नही की वो रूठा था कि मैं रूठा था, मगर साथ हमारा जरा सी बात पर छूटा था..!!! हर हाल में तेरे होठों पर हंसी लाऊंगा, तेरे लिए दुनिया से भी लड़ जाऊंगा। होते तुम पास तो कोई शरारत करते लेकर तुमको बाहों में बेपनाह मोहब्बत करते..
gf shayari 2 line
मत पूछो कैद गुजरता है हर पल तेरे बिन, कभी बात करने की हसरत, कभी देखने की तमन्ना.!!! उसकी हकीकत जानकर हैरान हुआ मैं, और वो कहती है ऐसा कुछ नही..!!! ये जो तुम दिल से साफ हो ना, दिमाग वालो से हार जाओगे..!!! मेरी हर ख्वाहिश हो तुम मेरी चाहत मेरा प्यार हो तुम तुम समझ ना पाओ शायद इस बात को पर मेरी जिंदगी, मेरे जीने की वजह हो तुम कोन कहता है के हम झूट नही बोलते, तुम बार बार खैरियत पूछकर तो देखो..!!! प्यारी तेरी बातें मुझे हंसा देती है तुझसे दूरियाँ मुझे सजा देती है रोशनी बनके आयी है तू मेरी जिंदगी में तेरी चाहत तेरी वफ़ा बता देती है अगर प्यार करना है तो पैसे से करो, अगर लत भी लग गई तो करोड़पति बना कर छोड़ेगा..!!! लम्हा भर आंख सेक लेते है, उसकी तस्वीर देख लेते हैं…! मोहब्बत तो दूर की बात है जान, कोई मेरे जैसा इंतजार भी नही कर सकता..!!! मेरी बाँहों में बहकने की सज़ा भी सुन ले अब बहुत देर में आज़ाद करूँगा तुझको फुर्सत निकाल कर आओगे कभी हमारी महफिल में, लोटते वक्त दिल नहीं पाओगे अपने सीने में..!!! जी चाहे कि दुनिया की हर एक फ़िक्र भुला कर दिल की बातें सुनाऊं तुझे मैं पास बिठाकर
बेहद रोमांटिक शायरी
अपनी हाथो की उंगलियों को ज़रा सा दिल पर क्या रखा तेरी यादो की धड़कन धड़कने लगी जरा छू लूँ तुमको कि मुझको यकीं आ जाये लोग कहते हैं मुझे साये से मोहब्बत है ये तेरा इश्क बे-खुदी है मेरी, तुझे पाना ही जिंदगी है मेरी..!!! मेरे हिस्से में तू रहे बस, बाकी दुनियां लोगो को मुबारक..!!! Read Also Read the full article
0 notes