Tumgik
#एम्स दिल्ली फीस
mwsnewshindi · 2 years
Text
साइबर हमले के दो हफ्ते बाद दिल्ली एम्स में ओपीडी मरीजों का ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन फिर से शुरू
साइबर हमले के दो हफ्ते बाद दिल्ली एम्स में ओपीडी मरीजों का ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन फिर से शुरू
छवि स्रोत: प्रतिनिधि तस्वीर दिल्ली एम्स में ओपीडी रोगियों का ऑनलाइन पंजीकरण फिर से शुरू साइबर हमले के दो हफ्ते बाद मंगलवार को अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) के मुख्य भवन में सर्वर सुविधाएं आंशिक रूप से बहाल हो गईं। आधिकारिक सूत्रों ने मंगलवार को बताया कि ओपीडी में आने वाले नए मरीजों का ऑनलाइन पंजीकरण फिर से शुरू हो गया है, जबकि ऑनलाइन अपॉइंटमेंट सिस्टम अभी भी काम नहीं कर रहा है और…
Tumblr media
View On WordPress
0 notes
newswave-kota · 4 years
Text
80,205 MBBS सीटों पर प्रवेश के लिये काउंसलिंग 27 से
Tumblr media
NEET-UG में क्वालिफाई हुये 7,71,500 स्टूडेंट्स भरेंगे पसंदीदा मेडिकल कॉलेज की च्वाइस मेडिकल काउंसलिंग कमेटी (MCC) नई दिल्ली ने शैड्यूल जारी किया न्यूजवेव@नईदिल्ली/कोटा मेडिकल काउंसलिंग कमेटी (MCC),नई दिल्ली द्वारा देश के मेडिकल व डेंटल कॉलेजों में ऑल इंडिया कोटा से 15 प्रतिशत सीटों पर प्रवेश के लिये काउंसलिंग प्रकिया 27 अक्टूबर से प्रारंभ होगी। चयनित विद्यार्थी पहले चरण में रजिस्ट्रेशन मंगलवार 27-अक्टूबर से कर सकेंगे। याद दिला दें कि इस वर्ष नीट-यूजी में 13.08 लाख परीक्षार्थियों में से 7,71,500 काउंसलिंग के लिये क्वालिफाई घोषित किये गये हैं।यह संख्या कुल सीटों की तुलना में पांच गुना अधिक है। नेशनल मेडिकल कमीशन,नई दिल्ली की अधिकृत वेबसाइट पर जारी सूचना के अनुसार इस वर्ष देश के 542 सरकारी व गैर-सरकारी मेडिकल संस्थानों में एमबीबीएस की कुल 80,205 सीटें उपलब्ध हैं। उपरोक्त एमबीबीएस सीटों में एम्स, जिपमेर, सेंट्रल यूनिवर्सिटी व डीम्ड यूनिवर्सिटी की एमबीबीएस सीटें भी शामिल हैं। चॉइस फिलिंग 28-अक्टूबर से एक्सपर्ट देव शर्मा ने बताया कि पंजीयन के बाद 28 अक्टूबर से 2 नवंबर तक चॉइस फिलिंग करनी होगी। इसके बाद 2 नवंबर शाम 4 बजे से रात्रि तक चॉइस लॉकिंग कर सकेंगे। राउंड-1 में 5 नवंबर को सीट आवंटन किया जायेगा। आवंटित सीट पर 6 से 12 नवंबर तक कॉलेज में रिपोर्टिंग करनी होगी। राउंड-2 में रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया 18 नवंबर से प्रारंभ होगी। राउंड 2 में भाग लेने के लिए राउंड-1 में भाग लेना अनिवार्य नहीं है। जो राउंड-1 में भाग नहीं लेंगे वे सीधे काउंसलिंग के राउंड-2 में भाग ले सकते हैं। इस राउंड में 25 नवंबर को सीट आवंटन किया जाएग�� तथा रिपोर्टिंग 26 नवंबर से 2 दिसंबर तक करनी होगी। इसके बाद सेंट्रल यूनिवर्सिटी, डीम्ड यूनिवर्सिटी, AIIMS तथा JIPMER की MBBS सीटों पर प्रवेश हेतु विशेष मॉप-अप राउंड आयोजित होंगे। काउंसलिंग में रजिस्ट्रेशन फीस की जानकारी MCC की अधिृकत वेबसाइट पर उपलब्ध है। 18 AIIMS के लिये 4 राउंड में होगी काउंसलिंग देश के 18 AIIMS मेडिकल संस्थानों में काउंसलिंग के पहले तीन राउंड मेडिकल काउंसलिंग कमेटी (MCC) द्वारा तथा चौथा राउंड रिक्त सीटों के लिये AIIMS नई दिल्ली द्वारा आयोजित किया जायेगा। एम्स की एमबीबीएस सीटों पर प्रवेश की पात्रता का निर्धारण एम्स द्वारा ही किया जायेगा। विद्यार्थियों से अनुरोध है कि वे एम्स एमबीबीएस सीटों पर काउंसलिंग में आवेदन करने से पूर्व पात्रता शर्तों को अवश्य जान लें। Read the full article
0 notes
vsplusonline · 4 years
Text
अब तक 13 हजार 724 मामले: 24 घंटे में 1059 मरीज बढ़े, एक दिन में संक्रमितों का यह दूसरा सबसे बड़ा आंकड़ा
New Post has been published on https://apzweb.com/%e0%a4%85%e0%a4%ac-%e0%a4%a4%e0%a4%95-13-%e0%a4%b9%e0%a4%9c%e0%a4%be%e0%a4%b0-724-%e0%a4%ae%e0%a4%be%e0%a4%ae%e0%a4%b2%e0%a5%87-24-%e0%a4%98%e0%a4%82%e0%a4%9f%e0%a5%87-%e0%a4%ae%e0%a5%87%e0%a4%82-105/
अब तक 13 हजार 724 मामले: 24 घंटे में 1059 मरीज बढ़े, एक दिन में संक्रमितों का यह दूसरा सबसे बड़ा आंकड़ा
Tumblr media
12 अप्रैल को देश में सबसे ज्यादा 1242 मरीजों की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी
महाराष्ट्र में 3202 केस; दिल्ली, तमिलनाडु, एमपी और राजस्थान में भी एक हजार से ज्यादा मरीज
मध्यप्रदेश का इंदौर संक्रमण का एपीसेंटर बना, गुरुवार को रिकॉर्ड 256 नए पॉजिटिव मिले
दैनिक भास्कर
Apr 17, 2020, 03:48 PM IST
नई दिल्ली. देश में कोरोना संक्रमितों की संख्या 13 हजार 724 हो गई है। शुक्रवार को गुजरात में 92, आंध्रप्रदेश, कर्नाटक और राजस्थान में 38-38, महाराष्ट्र में 34, पश्चिम बंगाल में 24 मरीज, जबकि अंडमान-निकोबार में 1 मरीज की रिपोर्ट पॉजिटिव आई। इससे पहले गुरुवार को संक्रमण के 1 हजार 59 नए मामले सामने आए। देश में इस बीमारी के मरीजों का यह एक दिन में दूसरा सबसे बड़ा आंकड़ा है। इससे पहले 13 अप्रैल को सबसे ज्यादा 1 हजार 242 मरीजों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी।
ये आंकड़े covid19india.org और राज्य सरकारों से मिली जानकारी के अनुसार हैं। वहीं, स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय के मुताबिक, देश में अब तक 13 हजार 387 कोरोना पॉजिटिव मिल चुके हैं। इनमें 11 हजार 201 मरीजों का इलाज चल रहा है, जबकि 1 हजार 748 ठीक हो चुके हैं। अब तक 437 मौतें हुई हैं।
सेना में संक्रमण के सिर्फ 8 मामले
सेना प्रमुख एमएम नरवणे ने शुक्रवार को बताया कि सेना में अभी तक संक्रमण के सिर्फ 8 मामले आए हैं। इनमें से 2 डॉक्टर हैं। 1 नर्सिंग असिस्टेंट है, जबकि 4 अन्य लोगों को भी काफी आराम है। लद्दाख में एक केस आया था। वह मरीज पूरी तरह ठीक हो गया है और उसने ड्यूटी भी ज्वाइन कर ली है। 
5 दिन जब संक्रमण के सबसे ज्यादा मामले आए
दिन मामले 13 अप्रैल 1242 16 अप्रैल 1059 14 अप्रैल 1033 15 अप्रैल 881 10 अप्रैल 871
27 राज्यों और 7 केंद्र शासित प्रदेशों में फैला संक्रमण कोरोनावायरस अब तक देश के 27 राज्यों में पैर पसार चुका है। वहीं, देश के 7 केंद्र शासित प्रदेश (यूटी) में भी यह संक्रमण पहुंच चुका है। इनमें दिल्ली, चंडीगढ़, अंडमान-निकोबार, दादरा एवं नगर हवेली, जम्मू-कश्मीर, लद्दाख और पुडुचेरी शामिल हैं।
राज्य कितने संक्रमित कितने ठीक हुए कितनी मौत महाराष्ट्र 3236 300 194 दिल्ली 1640 52 38 तमिलनाडु 1267 180 15 मध्यप्रदेश 1301 70 65 राजस्थान 1169 164 12 गुजरात 1021 73 38 उत्तरप्रदेश 823 68 13 तेलंगाना 700 187 18 आंध्रप्रदेश 572 35 14 केरल 394 245 3 कर्नाटक 353 82 13 जम्मू-कश्मीर 314 38 6 पश्चिम बंगाल 255 51 10 हरियाणा 215 65 4 पंजाब 197 29 14 बिहार 80 37 2 ओडिशा 60 19 1 उत्तराखंड 37 9 0 हिमाचल प्रदेश 34 16 2 असम 34 5 1 छत्तीसगढ़ 33 23 0 झारखंड 34 0 2 चंडीगढ़ 29 9 2 लद्दाख 18 14 0 अंडमान-निकोबार 12 11 0 मेघालय 7 0 1 गोवा 7 6 0 पुडुचेरी 7 1 0 मणिपुर 2 1 0 त्रिपुरा 2 1 0 अरुणाचल प्रदेश 1 1 0 दादरा एवं नगर हवेली 1 0 0 मिजोरम 1 0 0 नगालैंड 1 0 0
यह आंकड़े covid19india.org और राज्य सरकारों से मिली जानकारी के अनुसार हैं। केंदीय स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक, देश में अब तक 13 हजार 387 कोरोना पॉजिटिव मिल चुके हैं। इनमें 11 हजार 201 मरीजों का इलाज चल रहा है, जबकि 1 हजार 748 ठीक हो चुके हैं। अब तक 437 मौतें हुई हैं।
6 राज्य, 1 केंद्र शासित प्रदेश के हाल
मध्यप्रदेश, संक्रमित- 1186: राज्य में बीते दो दिनों में 6 हजार सैम्पल लिए गए हैं। इनकी रिपोर्ट का इंतजार है। इनमें भोपाल के 3 हजार 500, इंदौर के 1 हजार 500 और अन्य जिलों के एक हजार सैम्पल शामिल हैं। आईआईएम इंदौर के साथ शोध कर रहे अमेरिका के कुछ विशेषज्ञों का अनुमान है कि सरकार ने सख्त कदम नहीं उठाए तो मई के अंत तक राज्य में 50 हजार संक्रमित होंगे। 
Tumblr media
भोपाल में सड़कों पर संदेश लिखकर लोगों को जागरूक किया जा रहा है। यहां 196 संक्रमित हैं। मध्यप्रदेश में यह संक्रमण के मामले में दूसरे नंबर पर है।
महाराष्ट्र, संक्रमित- 3236: राज्य में शुक्रवार को 34 रिपोर्ट पॉजिटिव आईं। इनमें से पुणे में 23, मुंबई में 6, मालेगांव 4 और ठाणे में 1 मरीज मिला। राज्य में 1 मार्च से 15 अप्रैल के बीच कुल 56 हजार 673 लोगों की कोरोना जांच हुई। इनमें से 52 हजार 762 टेस्ट निगेटिव आए।
Tumblr media
ठाणे की स्वास्तिक इंडस्ट्रीज में पीपीई किट पैक करने के लिए कपड़े के बैग बनाए जा रहे हैं। देश में कोरोना से बचाव में काम आने वाली चीजों का उत्पादन तेजी से किया जा रहा है। 
राजस्थान, संक्रमित 1169: राज्य में शुक्रवार को 38 रिपोर्ट पॉजिटिव आईं। इनमें से जोधपुर में 18, टोंक में 6, कोटा में 4, नागौर में 2, जबकि झुंझुनूं और अजमेर में 1-1 मरीज मिला। यहां गुरुवार को 55 रिपोर्ट पॉजिटिव आई थीं। 
उत्तरप्रदेश, संक्रमित- 805: मुरादाबाद में गुरुवार देर रात 11 लोगों में कोरोना की पुष्टि हुई। राज्य में सबसे ज्यादा 174 आगरा में हैं। उधर, नोएडा में लॉकडाउन का उल्लंघन करने वाले 17 लोगों के खिलाफ केस दर्ज किया गया। वहीं, पुलिस ने 54 लोगों को गिरफ्तार किया है। 
बिहार, संक्रमित-80: बिहार में कोरोनावायरस से शुक्रवार को दूसरी मौत हो गई। एम्स में भर्ती वैशाली के 35 साल के युवक ने दम तोड़ दिया। 15 अप्रैल को युवक की कोरोना जांच रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी। राज्य में सीवान जिला कोरोना से सबसे अधिक प्रभावित है। यहां 29 लोगों में संक्रमण की पुष्टि हुई।
Tumblr media
पटना में शीतला मंदिर के पास सब्जी के थोक बाजार में जुटी भीड़। यहां लॉकडाउन के नियम-कायदे सब बेअसर हैं।
गुजरात, संक्रमित- 1021: राज्य में शुक्रवार को संक्रमण के 92 नए मामले सामने आए। यहां सबसे ज्यादा 590 मामले अहमदाबाद में हैं। शहर में पिछले 5 दिन में 302 मामले सामने आए हैं। राज्य में गुरुवार को संक्रमण के 163 मामले आए। इनमें से अहमदाबाद में 95, सूरत में 37 रिपोर्ट पॉजिटिव आई हैं।
Tumblr media
सूरत में एक शादी में दूल्हा-दुल्हन मास्क पहने नजर आए। लॉकडाउन की वजह से शादियां या तो रद्द कर दी गई हैं या चंद लोगों की मौजूदगी में हो रही हैं।
दिल्ली, संक्रमित- 1640: केजरीवाल सरकार ने फैसला किया है कि कोरोना संकट के बीच किसी भी स्कूल को फीस बढ़ाने की इजाजत नहीं दी जाएगी। स्कूल 3 महीने की फीस नहीं मांगेंगे। सिर्फ एक महीने की ट्यूशन फीस मांग सकते हैं। आनला���न एजुकेशन सभी छात्रों को दी जाएगी, भले ही उनके माता-पिता फीस न भर पाएं। गुरुवार को यहां 62 मरीजों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी।
मरकज के मौलाना के खिलाफ मनी लॉन्ड्रिंग का केस
प्रवर्तन निदेशालय ने तब्लीगी जमात के प्रमुख मौलाना साद के खिलाफ मनी लॉन्ड्रिंग का केस  दर्ज कर लिया है। इससे पहले मौलाना के खिलाफ दर्ज एफआईआर में सरकारी वकील की सलाह पर गैर-इरादतन हत्या की धारा जोड़ी गई थी। अब उसे थाने से जमानत नहीं मिल सकेगी। वहीं, इस धारा में दोषी पाए जाने पर 10 साल की जेल होगी। आरोप है कि निजामुद्दीन मरकज से जमाती देश के कई हिस्सों में गए, जिससे कोरोना संक्रमण फैला और लोगों की मौत हुई।
Source link
0 notes
getdreamjobonline · 5 years
Text
AIIMS recruitment : 418 पदों के लिए निकली भर्ती, फटाफट करें अप्लाई
Tumblr media
AIIMS recruitment : अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (All India Institute of Medical Sciences) (एम्स) (AIIMS) दिल्ली ने scientist-II, medical physicist, programmers सहित 418 पदों के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं। आवेदन प्रक्रिया शुरू हो गई है और इन पदों के लिए उम्मीदवार 12 मार्च, 2020 तक अप्लाई कर सकते हैं। वैज्ञानिक (scientist) पद के लिए उम्मीदवारों का चयन इंटरव्यू के आधार पर किया जाएगा, जबकि अन्य ग्रुप ए पदों के लिए चयन ऑनलाइन परीक्षा और इंटरव्यू के आधार पर होगा। वहीं, ग्रुप बी, सी पदों के लिए ऑनलाइन परीक्षा, स्किल टेस्ट और लिखित परीक्षा आयोजित होगी। इन पदों के लिए उम्र सीमा और शैक्षिक योग्यता अलग अलग है। उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि वे इसके लिए आधिकारिक नोटिफिकेशन का अध्ययन कर लें।
AIIMS recruitment : ऐसे करें अप्लाई -आधिकारिक वेबसाइट aiimsexams.org पर जाएं
-recruitment पर क्लिक करें
-जिस पद के लिए आवेदन करना चाहते हैं, उस पर क्लिक करें
-new registration पर क्लिक करें, जानकारी भरने के बाद पुष्टि करें
-फॉर्म भरें, images अपलोड करें
-भुगतान करें
AIIMS recruitment : फीस सामान्य श्रेणी के उम्मीदवारों को आवेदन फीस के रूप में 1500 रुपए अदा करने होंगे, जबकि अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति और श्वङ्खस् श्रेणी के उम्मीदवारों से फीस के रूप में 1200 रुपए लिए जाएंगे।
इस बीच, एम्स पटना (AIIMS Patna) ने भी नर्सिंग अधिकारियों के पद पर भर्ती के लिए अधिसूचना जारी कर दी है। इस भर्ती के तहत कुल 206 पद भरे जाएंगे। चयनित उम्मीदवारों को 9300 से 34 हजार 800 रुपए के वेतनमान के बीच रखा जाएगा। इसके अलावा उम्मीदवारों को 4600 रुपए प्रति माह अतिरिक्ति ग्रेड पे के रूप में दिए जाएंगे।
from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://www.patrika.com/jobs/aiims-delhi-recruitment-apply-for-418-posts-till-12-march-5813372/
0 notes
chaitanyabharatnews · 5 years
Text
JNUSU अध्यक्ष आइशी घोष समेत 19 छात्रों के खिलाफ दर्ज की FIR, सर्वर रूम में तोड़फोड़ का आरोप
Tumblr media
चैतन्य भारत न्यूज नई दिल्ली. दिल्ली की जवाहरलाल नेहरू यूनिवर्सिटी (JNU) में हुए हिंसा के मामले में स्टूडेंट यूनियन की अध्यक्ष आइशी घोष (Aishe Ghosh) समेत 19 छात्रों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है। उन पर 4 जनवरी को सुरक्षा गार्ड पर हमला करने और सर्वर रूम में तोड़फोड़ करने का आरोप है। यह मुकदमा जेएनयू प्रशासन की शिकायत पर दर्ज किया गया है। एफआईआर 5 जनवरी को दर्ज की गई थी। (adsbygoogle = window.adsbygoogle || ).push({}); खबरों के मुताबिक, जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय में हॉस्टल फीस बढ़ोतरी का विरोध कर रहे छात्रों ने शुक्रवार (3 जनवरी) को विश्वविद्यालय का सर्वर बंद कर दिया था। सर्वर बंद होने से विश्वविद्यालय के कामकाज के साथ विंटर सेमेस्टर का रजिस्ट्रेशन भी रुक गया। उधर, विश्वविद्यालय प्रसासन ने कहा कि वह सर्वर बंद करने वाले छात्रों पर अनुशासनात्मक कार्रवाई करेगा। वहीं रविवार रात को कुछ नकाबपोश बदमाशों में जेएनयू कैंपस में घुसकर छात्रों और टीचरों की लोहे की रॉड-डंडे से पिटाई की थी। इसमें कुल 34 छात्र-छात्राएं जख्मी हो गए थे, जिनमें आइशी घोष भी शामिल थीं। मारपीट में आइशी के सिर पर काफी गहरी चोटें आई, जिसके बाद उन्हें एम्स के ट्रॉमा सेंटर में भर्ती करना पड़ा था। पुलिस की शुरुआती जांच में खुलासा हुआ है कि नकाब पहनकर जिन लोगों ने जेएनयू कैंपस में हिंसा की थी उनमें अखिल भारतीय विद्या परिषद (ABVP) और लेफ्ट के कार्यकर्ता ही शामिल थे। इन्हीं नकाबपोशों ने यूनिवर्सिटी कैंपस में तबाही मचाई थी, जिसमें 30 से अधिक लोग घायल हो गए थे। Delhi Police has filed a FIR against JNUSU President Aishe Ghosh and 19 others(name not in accused column but in detail list) for attacking security guards and vandalizing server room on January 4. The complaint was filed by JNU administration. FIR was registered on January 5. pic.twitter.com/zUYZ2AOXKx — ANI (@ANI) January 7, 2020 एफआईआर में आइशी घोष समेत साकेत मून, सतीश यादव, सारिका चौधरी, जी सुरेश, कृष जयसवाल, विवेक कुमार, गौतम शर्मा, वासकर वी, अपेक्षा प्रियदर्शी, श्रेया घोष, श्वेता कश्यप, संभावित सिद्धि, विवेक कुमार पांडे, राजू सिंह, मानस कुमार, चुनचुन यादव कामरान, डोलन और गीता कुमारी के नाम हैं। इनके खिलाफ आईपीसी की धारा 323 (जानबूझ कर स्वेच्छा से किसी को चोट पहुंचाने के लिए दण्ड), 341 (सदोष अवरोध के लिए दण्ड) और 506 (धमकाना) के साथ सरकारी संपत्ति को नुकसान पहुंचाने को लेकर एफआईआर दर्ज की गई है। ये भी पढ़े... जेएनयू में हुए हमले का खुलासा, ABVP-लेफ्ट कार्यकर्ताओं ने नकाब पहन की थी हिंसा JNU हिंसा पर भावुक हुईं स्वरा भास्कर, वीडियो शेयर कर लोगों से की जेएनयू पहुंचने की अपील दिल्लीः जेएनयू से बाहर आया फीस वृद्धि के खिलाफ आंदोलन, गुस्साए छात्रों ने किया जमकर हंगामा Read the full article
0 notes
greport2018 · 5 years
Text
JNU के बाद अब AIIMS की फीस बढ़ाने की तैयारी में मोदी सरकार
JNU के बाद अब AIIMS की फीस बढ़ाने की तैयारी में मोदी सरकार
Ground Report News Desk | New Delhi
नई दिल्ली स्थित JNU जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय में फीस बढ़ोत्तरी का मामला अभी ठंडा भी नहीं हुआ है कि वहीं अब खबर है कि मोदी सरकार AIIMS में फीस बढ़ाने की तैयारी में जुट गई है। स्वास्थ्य मंत्रालय ने एम्स प्रशासन को निर्देश जारी करते हुए कहा है कि, वह अपने मरीजों के लिए यूजर चार्जेज की समीक्षा कर एक मॉडल सूची तैयार करें, जिसे देश के बाकी एम्स में भी जारी…
View On WordPress
0 notes
career-world · 5 years
Link
https://ift.tt/2XFWSg0
Tumblr media
देश के सबसे प्रतिष्ठित अस्पताल और मेडिकल कॉलेज अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान यानी एम्स में इलाज कराना और पढ़ना दोनों महंगा होने जा रहा है। दिल्ली एम्स ने ट्यूशन फीस और मरीजों से अलग-अलग इलाज के... from Live Hindustan Rss feedhttps://https://ift.tt/2L1l6N1
0 notes
getdreamjobonline · 5 years
Text
AIIMS recruitment 2020: अधिसूचना जारी, विभिन्न पदों के लिए करें ऑनलाइन आवेदन
Tumblr media
अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स), नई दिल्ली ने एम्स नई दिल्ली / एनसीआई झज्जर, हरियाणा में AIIMS ग्रुप A (गैर-संकाय) और B & C पदों पर भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित किए हैं। पात्र उम्मीदवार AIIMS की आधिकारिक वेबसाइट aiimsexams.org - के माध्यम से एम्स, बी, सी भर्ती 2020 के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।
एम्स ए, बी, सी भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन जमा करने की अंतिम तिथि 12 मार्च, 2020 (शाम 5.00 बजे तक) है। उम्मीदवारों को ध्यान देना चाहिए कि कोई भी दस्तावेज भेजने की आवश्यकता नहीं है। हालांकि, उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि वे भविष्य में संदर्भ के लिए भुगतान पर्ची के साथ पंजीकरण पर्ची की एक प्रति अपने पास रखें। यदि कोई उम्मीदवार एक से अधिक पदों के लिए आवेदन करना चाहता है, तो उसे अलग से फॉर्म भरना चाहिए केवल ऑनलाइन मोड है।
उम्मीदवार को यह सुनिश्चित करना चाहिए कि उनकी फोटो, हस्ताक्षर और अंगूठे का निशान सामान्य लिंक में दिए गए Image अपलोड इमेज इंस्ट्रक्शंस में उल्लिखित दिशानिर्देशों के अनुसार है और ऑनलाइन मोड में आवेदन भरने के समय पूर्वावलोकन में दिखाई दे रहे हैं। यह ध्यान दिया जाना चाहिए कि यदि फोटो / हस्ताक्षर / अंगूठे का निशान छवि उस मामले में ‘अपलोड छवि निर्देश’ में दिए गए निर्देशों के अनुसार नहीं है, तो आवेदन अस्वीकार कर दिया जाएगा।
आवेदन शुल्क
श्रेणी फीस सामान्य / ओबीसी 1500 रु SC/ST/EWS 1200 रु विकलांग व्यक्तियों की छूट
उम्मीदवार आवेदन शुल्क का भुगतान डेबिट / क्रेडिट कार्ड / नेट बैंकिंग के माध्यम से कर सकते हैं।
उम्मीदवार नीचे दिए गए सीधे लिंक से एम्स विस्तृत अधिसूचना पढ़ सकते हैं।
एम्स भर्ती 2020 अधिसूचना को पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://www.patrika.com/jobs/aiims-recruitment-2020-notification-released-apply-online-for-post-5765077/
0 notes
chaitanyabharatnews · 5 years
Text
उद्धव ठाकरे ने 26/11 आतंकी हमले से की JNU हिंसा की तुलना, कही यह बात
Tumblr media
चैतन्य भारत न्यूज नई दिल्ली. महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने दिल्ली स्थित जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय (JNU) में रविवार रात हुई हिंसा को लेकर बड़ा बयान दिया है। ठाकरे ने जेएनयू हिंसा की तुलना मुंबई में हुए 26/11 के आतंकी हमले से कर दी है। (adsbygoogle = window.adsbygoogle || ).push({}); सोमवार को उद्धव ठाकरे ने कहा कि, 'जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय (जेएनयू) में रविवार को हुई घटना मुंबई में हुए 26/11 के आतंकी हमले जैसी है। महाराष्ट्र सीएम ने कहा कि जिसने भी ये हमला किया है उनके चेहरे से नकाब उतरना चाहिए।' उन्होंने कहा कि, 'हमलावरों को मास्क पहनने की क्या जरूरत थी? वे कायर थे। मैं टीवी पर सब कुछ देख रहा था और इसने मुझे 26/11 के मुंबई आतंकवादी हमले की याद दिला दी। उन्होंने कहा मैं महाराष्ट्र में इस तरह के हमलों को बर्दाश्त नहीं करूंगा।' #WATCH Maharashtra Chief Minister Uddhav Thackeray on JNU violence: What was the need for attackers to wear masks? They were cowards. I was watching on TV and it reminded me of the 26/11 Mumbai terror attack. I will not tolerate such attacks in Maharashtra pic.twitter.com/LR1kpctk8K — ANI (@ANI) January 6, 2020 कपिल सिब्बल का ट्वीट बता दें जेएनयू मामले को लेकर कई नेताओं के अलग-अलग रिएक्शन आ रहे हैं। विपक्षी पार्टियां इस मामले को सरकार पर निशाना साध रही हैं। कांग्रेस नेता कपिल सिब्बल ने ट्वीट कर कहा कि, 'नकाबपोश लोग एक विश्व विद्यालय के विचार को नष्ट कर रहे हैं। चौकीदार शांत खड़ा देख रहा है।' सोनिया ने पीएम पर साधा निशाना वहीं कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी ने जेएनयू में हुई हिंसा की निंदा करते हुए सोमवार को नरेंद्र मोदी सरकार पर तीखा हमला बोला और कहा कि, ' ऐसे करने वाले गुंडों को सत्तारूढ़ मोदी सरकार की ओर से उकसाया गया है। यह हिंसा निंदनीय और अस्वीकार्य है। इस पूरे मामले की स्वतंत्र न्यायिक जांच होनी चाहिए।' यह है मामला बता दें जेएनयू में रविवार रात बड़ी संख्या में कुछ नकाबपोश लोगों ने हाथों में डंडे लेकर कैंपस में प्रवेश किया था। इन नकाबपोशों ने साबरमती हॉस्टल समेत जेेएनयू की कई बिल्डिंग में जमकर तोड़फोड़ की। इन्होंने लोहे की रॉड से छात्रों और शिक्षकों की पिटाई की, जिसके बाद 23 लोगों को एम्स अस्पताल में भर्ती कराया गया था, जिन्हें सोमवार सुबह डिस्चार्ज कर कर दिया गया है। ये भी पढ़े... JNU में कैसे भड़की हिंसा की आग? प्रशासन ने बताया किस तरह नकाबपोशों ने कैंपस में घुसकर किया हमला JNU में आपस में भिड़े दो छात्र समूह, छात्र संघ अध्यक्ष समेत 18 छात्र AIIMS में भर्ती, मिलने पहुंचीं प्रियंका गांधी जेएनयू : छात्रों के प्रदर्शन के आगे झुकी सरकार, जानें पहले क्या थी और अब कितनी बढ़ी फीस?   Read the full article
0 notes
chaitanyabharatnews · 5 years
Text
JNU में आपस में भिड़े दो छात्र समूह, छात्र संघ अध्यक्ष समेत 18 छात्र AIIMS में भर्ती, मिलने पहुंचीं प्रियंका गांधी
Tumblr media
चैतन्य भारत न्यूज नई दिल्ली. दिल्ली के जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय (JNU) में फिर हिंसा हुई है। यहां दो छात्रों के समूह आपस में भिड़ गए। सूत्रों के मुताबिक, छात्रों के एक समूह को कुछ नकाबपोश लोगों ने रॉड और डंडों से मारा। जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय छात्र संघ की अध्यक्ष आइश��� घोष ने यह दावा किया है कि, अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (ABVP) ने इस हिंसा को अंजाम दिया है। इस दौरान आइशी घोष पर भी हमला किया गया है। उनके सिर में गंभीर चोट आई है। Delhi: Congress leader Priyanka Gandhi Vadra arrives at AIIMS Trauma Centre where 18 people from Jawaharlal Nehru University (#JNU) have been admitted following violence at university pic.twitter.com/Kw8t7gFyxU — ANI (@ANI) January 5, 2020 घोष के मुताबिक, 'गुंडों ने नकाब पहनकर मुझ पर बेरहमी से हमला किया। मेरा खून बह रहा है। मुझे बेरहमी से पीटा गया।' एम्स ट्रॉमा सेंटर द्वारा जारी बयान में कहा गया है कि, जेएनयू से 18 लोग एम्स पहुंचे हैं। बता दें प्रियंका गांधी घायलों का हाल जानने पहुंची हैं। इनमें से ज्यादातर के सिर से खून बह रहा था साथ ही उन्हें खरोंचे आईं हैं। हिंसा बढ़ती देख गृह मंत्री अमित शाह ने दिल्ली पुलिस के कमिश्नर अमूल्य पटनायक से जेएनयू के हालातों पर बातचीत की है। AIIMS Trauma Centre official: Jawaharlal Nehru University Student Union (JNUSU) President Aishe Ghosh has got lacerations on forehead and is undergoing investigations https://t.co/RHjQxI3OKQ — ANI (@ANI) January 5, 2020 दूसरी ओर एबीवीपी ने लेफ्ट के छात्र संगठनों एसएफआई, आइसा और डीएसएफ पर अपने कार्यकर्ताओं पर हमला करने का आरोप लगाया है। एबीवीपी की जेएनयू यूनिट के अध्यक्ष दुर्गेश कुमार ने बताया कि, 'जेएनयू में एबीवीपी के कार्यकर्ताओं पर लेफ्ट के छात्र संगठनों एसएफआई, आइसा और डीएसएफ से जुड़े करीब 400 से 500 लोगों ने हमला किया है। इस हमले में एबीवीपी से जुड़े करीब 15 छात्रों को गंभीर चोटें आई हैं।' साथ ही दुर्गेश ने यह आरोप भी लगाया है कि जेएनयू के अलग-अलग हॉस्टल में एबीवीपी से जुड़े छात्रों पर हमला किया गया है और हॉस्टलों की खिड़कियों दरवाजों को लेफ्ट के छात्र संगठनों ने बुरी तरह से तोड़ दिया है। Police inside Jawaharlal Nehru University campus in Delhi. #JNU pic.twitter.com/bHDuSojedS — ANI (@ANI) January 5, 2020 वहीं जेएनयूएसयू ने यह दावा किया कि, साबरमती और अन्य हॉस्टल में एबीवीपी ने प्रवेश कर छात्रों की पिटाई की। एबीवीपी के कार्यकर्ताओं ने पथराव और तोड़फोड़ भी की। जानकारी के मुताबिक, तोड़फोड़ करने वाले लोगों ने नकाब पहना हुआ था। AIIMS Trauma Centre official: 18 people from Jawaharlal Nehru University (#JNU) have come to AIIMS Trauma Centre with complaints of bleeding in head, abrasions among others. Investigations are underway #Delhi https://t.co/FJQtQuQ1eo pic.twitter.com/BMhz09lXpl — ANI (@ANI) January 5, 2020 इस मामले में राहुल गांधी ने कहा कि, 'नाकाबपोश ठगों ने जेएनयू के छात्रों और शिक्षकों पर बेरहमी से हमला किया। इसमें कई लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। यह घटना बेहद हैरान करने वाली है। फासीवादी हमारे बहादुर छात्रों की आवाज से डर रहे हैं। जेएनयू में आज हुई हिंसा इस डर को दिखाती है।' Delhi: Students protest outside Delhi Police headquarters against attack on students at Jawaharlal Nehru University pic.twitter.com/lt62dQIskb — ANI (@ANI) January 5, 2020 दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने भी ट्वीट कर जेएनयू में हिंसा को लेकर कहा कि, 'जेएनयू में हिंसा की घटना से हैरान हूं। छात्रों पर बुरी तरह हमला किया गया है। पुलिस को फौरन हिंसा को रोकना चाहिए और शांति बहाल करना चाहिए।' सात ही केजरीवाल ने यह सवाल भी उठाया कि, 'अगर हमारे छात्र यूनिवर्सिटी कैंपस में सुरक्षित नहीं होंगे, तो देश कैसे विकास करेगा?' #WATCH Swaraj Party leader Yogendra Yadav manhandled outside Jawaharlal Nehru University in Delhi. #JNU pic.twitter.com/L9kB9W1IoR — ANI (@ANI) January 5, 2020 गौरतलब है कि जेएनयू के छात्र पिछले काफी समय से बढ़ी हुई फीस को लेकर भी प्रदर्शन कर रहे थे। कुछ छात्रों ने इसे लेकर रजिस्ट्रेशन का भी विरोध किया था। बताया जा रहा है कि छात्र संगठनों के बीच पिछले दो दिनों से तनाव का माहौल चल रहा था। Read the full article
0 notes
chaitanyabharatnews · 5 years
Text
JNU : दृष्टिहीन छात्र ने कहा- ‘मैं अंधा हूं मुझे मत मारो’ फिर भी लाठियों से पीटते रहे पुलिसवाले, बोले- अंधे हो तो प्रोटेस्ट में आए क्यों?
Tumblr media
चैतन्य भारत न्यूज नई दिल्ली. राजधानी दिल्ली स्थित जवाहर लाल नेहरू विश्वविद्यालय (JNU) में हॉस्टल फीस में हुई बढ़ोतरी और नए हॉस्टल नियमों को लेकर हो रहा विवाद अब भी जारी है। पहले सड़क पर प्रदर्शन, फिर प्रेस कॉन्फ्रेंस में जेएनयू ���्रशासन पर बरसने के बाद छात्र अब भी अपनी मांग पर अड़े हुए हैं। बता दें जब छात्र दिल्ली की सड़कों पर प्रदर्शन कर रहे थे, तब दिल्ली पुलिस ने उनपर लाठीचार्ज किया। इस दौरान एक दृष्टिहीन छात्र शशिभूषण पांडे भी घायल हुए। बताया जा रहा है कि पुलिस ने उस छात्र को लाठियों से इतना पीटा कि उसे एम्स (AIIMS) के ट्रॉमा सेंटर में भर्ती कराना पड़ा। (adsbygoogle = window.adsbygoogle || ).push({}); This is a video of Shashi Bhushan Pandey, the visually challenged JNUSU Councillor who beaten up, from the protest yesterday. He can be seen removing his glasses to show the police he can't see. But they still drag him on. pic.twitter.com/6iNjRRYkwQ — Anya Shankar (@AnyaShankar) November 19, 2019 जानकारी के मुताबिक, इतिहास विभाग में पोस्ट ग्रेजुएशन की पढ़ाई कर रहे शशिभूषण ने पुलिस को बताया भी था कि वह देख नहीं सकते हैं और उन्हें न मारें, बावजूद इसके उन्हें मारा गया। जब उन्होंने वहां से भागने की कोशिश की तो पुलिस ने उनके पैरों पर लाठियां मारी। शशिभूषण के मुताबिक, 'जिस युवक ने मेरी मदद की और मुझे अस्पताल तक लाया उसे भी पीटा गया।' इसके बाद जेएनयू के दिव्यांग छात्रों ने बुधवार को इस घटना के विरोध में दिल्ली पुलिस मुख्यालय के बाहर प्रदर्शन करने की बात कही है।
Tumblr media
  'जो सबको शिक्षा दे न सके जो वो सरकार निकम्मी है' शशि ने मीडिया को बताया कि, 'जब मैंने पुलिसकर्मियों को जानकारी दी कि मैं देख नहीं सकता तो उनमें से एक ने कहा कि अंधा है तो प्रोटेस्ट करने क्यों आता है?' उन्होंने आगे कहा कि, 'देशभर की कई यूनिवर्सिटी अब जेएनयू के साथ इस लड़ाई में खड़ी हैं। हम शिक्षा का निजीकरण नहीं होने देंगे। जेएनयू में पढ़ने वाले छात्र दिल्ली के नहीं हैं। वे यूपी, बिहार, झारखंड और देश के अन्य इलाकों से यहां आते हैं। क्या आप यह कहना चाहते हैं कि यह जगह देशद्रोही बनना सिखाती है?' उन्होंने यह भी कहा कि, 'हम अपनी लड़ाई लड़ते रहेंगे और हमारा नारा है- 'सबको शिक्षा दे न सके जो वो सरकार निकम्मी है, जो सरकार निक्कमी है वो सरकार बदलनी है।''
Tumblr media
विजुअली चैलेंज्ड स्टूडेंट्स फोरम ने की पुलिस की निंदा जानकारी के मुताबिक, जेएनयू के विजुअली चैलेंज्ड स्टूडेंट्स फोरम ने छात्रों के साथ कथित तौर पर हुई मारपीट के बाद दिल्ली पुलिस की निंदा की। साथ ही उन्होंने इस बात पर दुख जताया है कि, 'किस तरह से पुलिसकर्मियों ने शशि की छाती और पेट पर लात मारी और उसके बाद उसे सड़क पर छोड़ दिया। उनको किसी भी पुलिसकर्मी ने अस्पताल पहुंचाने के बारे में भी नहीं सोचा।'
Tumblr media
नहीं हुई शिकायत दर्ज जब इस पूरे घटनाक्रम के बारे में दिल्ली पुलिस के डीसीपी (सेंट्रल) मंदीप सिंह रंधावा से बातचीत की तो उन्होंने कहा कि, 'दिल्ली पुलिस ने ‌किसी भी प्रकार का बल प्रयोग नहीं किया है। उन्होंने कहा कि, 'यदि इस संबंध में कोई शिकायत दर्ज की गई होगी तो वे इस मामले को जरूर देखेंगे।'
Tumblr media
छात्रों की हुंकार- नहीं झुकेंगे गौरतलब है कि हॉस्टल फीस की बढ़ोतरी को वापस लेने पर छात्र पिछले कई दिनों से अड़े हुए हैं। छात्र संघ ने ऐलान भी कर दिया है कि, जबतक बढ़ी हुई फीस पूरी तरह वापस नहीं होती है, तबतक आंदोलन जारी रहेगा और वह प्रदर्शन करते रहेंगे। ये भी पढ़े... JNU विवाद : हजारों छात्रों का संसद तक पैदल मार्च शुरू, तोड़ी पुलिस बैरिकेडिंग, संसद के आसपास धारा-144 लागू जेएनयू : छात्रों के प्रदर्शन के आगे झुकी सरकार, जानें पहले क्या थी और अब कितनी बढ़ी फीस? दिल्लीः जेएनयू से बाहर आया फीस वृद्धि के खिलाफ आंदोलन, गुस्साए छात्रों ने किया जमकर हंगामा Read the full article
0 notes
chaitanyabharatnews · 5 years
Text
5 बीवियों के शौक पूरे करने के चक्कर में 50 युवतियों को बनाया निशाना, की दो करोड़ की ठगी
Tumblr media
चैतन्य भारत न्यूज भोपाल. अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) में नर्स के पद पर भर्ती कराने का झांसा देकर ठगी करने वाले एक गिरोह का पर्दाफाश हो गया है। मध्य प्रदेश पुलिस की स्पेशल टास्क फोर्स (एसटीएफ) ने इस गिरोह के सरगना सहित दो आरोपितों को गिरफ्तार किया है। आरोपितों ने न सिर्फ नर्सिंग के विद्यार्थियों को भरोसा दिलाने के लिए फर्जी चयन सूची बनाई थी, बल्कि उन्होंने तो चंडीगढ़, दिल्ली और भोपाल एम्स में भर्ती कराने के नियुक्ती पत्र भी तैयार कर लिए थे। (adsbygoogle = window.adsbygoogle || ).push({}); नौकरी के बदले 4 से 6 लाख रुपए तक की मांग एसटीएफ अफसराें के मुताबिक, करीब एक हफ्ते पहले नर्सिंग की पढ़ाई कर रही भाेपाल की चार युवतियाें ने भाेपाल और दिल्ली एम्स में नाैकरी दिलाने के नाम पर ठगी हाेने की शिकायत एडीजी एसटीएफ अशाेक अवस्थी से की थी। नर्सिंग की पढ़ाई पूरी होने के बाद युवतियां बेहतर नौकरी की तलाश कर रही थीं। इसी बीच कुछ लोगों ने उनसे संपर्क किया और एम्स में नौकरी दिलवाने की बात कही। इस नौकरी के एवज में ठगों ने युवतियों से 4 से 6 लाख रुपए तक की मांग की थी। रुपए देने के बाद आरोपितों ने युवतियों को एम्स की चयन लिस्ट भी दिखाई थी। कुछ युवतियों को भरोसा दिलाने के लिए दिल्ली एम्स में घुमाया भी गया। उस लिस्ट में युवतियों का नाम भी था। फिर आरोपितों ने तय रकम हासिल करने के बाद युवतियों को एम्स में भर्ती का ऑफर लेटर भी थमा दिए, जो फर्जी थे। राशि लेने के बाद ठगों के मोबाइल नंबर बंद हो गए थे। ठग चुके हैं 2 करोड़ से अधिक राशि एसपी भदौरिया ने बताया कि पीड़ित युवतियों की शिकायत के आधार पर ठगों के बंद हो चुके मोबाइल फोन की पुरानी कॉल डिटेल खंगाली गई और आरोपितों की पहले कुछ लोगों से हुई बातचीत के आधार पर उनके संभावित ठिकानों पर निगरानी बढ़ा दी गई। फिर एसटीएफ ने बुधवार को गिरोह का सरगना जबलपुर निवासी दिलशाद खान और उसके साथी भोपाल निवासी आलोक कुमार बामने को गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ के दौरान पता चला है कि, ठगों का गिरोह अब तक 50 से अधिक लोगों से अभी तक 2 करोड़ से अधिक की राशि ठग चुका है। 5 पत्नियों का खर्च संभालने में असमर्थ जानकारी के मुताबिक, दिलशाद की 5 पत्नियां हैं। सभी से एक-एक, दो-दो बच्चे भी हैं। जैसे-जैसे 5 पत्नियों वाला परिवार बढ़ने लगा तो दिलशाद घर चलाने में असमर्थ हो गया। पांचों बीवियों के महंगे शौकों के चलते उसके परिवार की गाड़ी पटरी से उतरती चली गई। फिर दिलशाद ने अपने परिवार को चलाने के लिए ठगी करना शुरू कर दिया। दिलशाद के साथी आलोक बामने की पत्नी भोपाल के पटेल नगर स्थित शासकीय कन्या छात्रावास में अधीक्षिका है। इस मामले में एसटीएफ आलोक की पत्नी की भूमिका की भी जांच कर रही है। गुरुवार को दोनों आरोपितों को कोर्ट में पेश कर उनसे पूछताछ के लिए रिमांड की मांग की जाएगी। कॉल कर युवतियों को देते थे नौकरी का झांसा पूछताछ के दौरान सामने आया कि दिलशाद पिछले करीब आठ महीने में 50 से ज्यादा युवतियों को ठग चुका है। उसने किसी से चार तो किसी से छह लाख रुपए तक ऐंठे हैं। गिरोह नर्सिंग क्लास चलाने वाले इंस्टीट्यूट से ऐसी युवतियों की लिस्ट ले लेते थे, जो जल्द ही पास आउट हो रही हों। फिर वे एक-एक को कॉल करके उन्हें एम्स में भर्ती दिलाने का लालच देते थे। ऐसे में बेरोजगार होने के कारण और इतने बड़े संस्थान में काम करने के लालच से ज्यादातर युवतियां आरोपितों के झांसे में आ जाती थीं। ये भी पढ़े... अपनी खूबसूरती के जाल में फंसाकर बड़े अफसरों और नेताओं से ऐंठ रही थीं करोड़ों रुपए, 5 महिलाएं 1 पुरुष गिरफ्तार जांच एजेंसी ने किया रोमांस घोटाले का खुलासा, शादी और रोमांस के नाम पर लोगों से वसूले 322 करोड़ परीक्षा में फेल हुआ छात्र तो गर्लफ्रेंड पर लगाया आरोप, कहा- तुम्हारे कारण फेल हुआ, तुम्हीं भरो मेरी फीस Read the full article
0 notes
getdreamjobonline · 5 years
Text
Staff Selection Commission: कर्मचारी चयन आयोग, एम्स व रेलवे में भर्तियों का मौका, करें अप्लाई
Tumblr media
Staff Selection Commission: कर्मचारी चयन आयोग (SSC) ने जूनियर इंजीनियर (ग्रुप-‘बी’) के आठ विभागों की भर्ती के लिए पूरा पैटर्न जारी हो गया है। हालांकि अभी तक पदों की संख्या घोषित नहीं की गई है। अभ्यर्थियों का चयन जूनियर इंजीनियर परीक्षा-2019 के माध्यम से होगा। अभ्यर्थी 12 सितम्बर तक आवेदन कर सकते है। कंप्यूटर बेस्ड एग्जामिनेशन (पेपर-1) और लिखित परीक्षा (पेपर-2) के जरिए अभ्यर्थियों का चयन होगा।
पेपर-1 में सफल रहे अभ्यर्थी को ही पेपर-2 के लिए बुलाया जाएगा। मेरिट लिस्ट पेपर-1 और पेपर-2 में प्राप्त अंकों के आधार पर तैयार की जाएगी। यह परीक्षा ऑनलाइन होगी। इसमें सभी प्रश्न बहुविकल्पीय होंगे। परीक्षा कुल 200 अंकों की होगी। इसके तीन भाग होंगे। पहले भाग में जनरल इंटेलिजेंस एंड रीजनिंग से 50 अंक, दूसरे भाग में जनरल अवेयरनेस से 50 अंक के प्रश्न होंगे। तीसरे भाग में 100 प्रश्न होंगे। यह भाग पार्ट-‘ए’, पार्ट-‘बी’ और पार्ट-‘सी’ में बंटा होगा। पार्ट-‘ए’ में जनरल इंजीनियरिंग , पार्ट-‘बी’ में जनरल इंजीनियरिंग (इलेक्ट्रिकल) और पार्ट-‘सी’ में जनरल इंजीनियरिंग (मेकेनिकल) से प्रश्न पूछे जाएंगे।
Staff Selection Commission के अतिरिक्त देश भर में अन्य स्थानों पर सरकारी नौकरियों के लिए नोटिफिकेशन जारी किए गए हैं जो निम्न प्रकार हैं-
कृषि अधिकारी के 280 पदों पर भर्ती उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग ने सहायक कृषि अधिकारी वर्ग-३ के 280 पदों पर भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू कर दी है। इन पदों पर आयोग सीधी भर्ती के आधार पर नियुक्तियां करेगा। ऑनलाइन आवेदन 19 सितम्बर तक होंगे। भर्ती में 171 पद अनारक्षित श्रेणी के लिए रहेंगे। अभ्यर्थियों का चयन लिखित परीक्षा में प्राप्त अंकों के आधार पर होगा।
सीटेट दिल्ली के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) की दिसंबर में आयोजित होने वाली सीटीईटी (केंद्रीय शिक्षक पात्रता परीक्षा दिसंबर 2019) परीक्षा के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू हो गई है। सीबीएसई सीटीईटी की वेबसाइट से अभ्यर्थी आवेदन कर सकते हैं। ऑनलाइन आवेदन 18 सितंबर तक होंगे। 2३ सितंबर दोपहर तक फीस का भुगतान किया जा सकता है। परीक्षा का आयोजन आठ दिसंबर को होना है।सीबीएसई की ओर से वर्ष में दो बार (जुलाई एवं दिसंबर) सीटीईटी परीक्षा आयोजित की जाती है। कक्षा 1 से 5 वीं कक्षा के लिए पेपर एक और 6 से 8वीं कक्षा तक के लिए पेपर द्वितीय का आयोजन होता है।
एम्स में 124 पदों पर भर्तियों का मौका एम्स में 24 विभागों में शिक्षकों के 124 पदों पर भर्ती होगी। आवेदन प्रक्रिया 28 अगस्त से शुरू होगी। आवेदन चार सितम्बर तक होंगे। इसमें प्रोफेसर, एडिशनल प्रोफेसर, एसोसिएट प्रोफेसर और असिस्टेंट प्रोफेसर के पद शामिल हैं। इनमें प्रोफेसर के 2३, एडिशनल प्रोफेसर के 21, एसोसिएट प्रोफेसर के ३0 और असिस्टेंट प्रोफेसर के 50 पद शामिल हैं। सबसे ज्यादा 11 पद एनेस्थिसिया विभाग में सृजित हुए हैं।
रेलवे में 21 पदों पर होगी भर्ती रेलवे रिक्रूटमेंट सेल, वेस्टर्न रेलवे मुंबई ने 21 पदों पर भर्ती के लिए आवेदन मांगे हैं। सभी भर्तियां खेल कोटे से की जाएंगी। विभिन्न खेलों के खिलाड़ी इन पदों के लिए आवेदन कर सकते हैं। यह नियुक्तियां पे लेवल- 4/5 और 2/३ के लिए होंगी। आवेदन केवल ऑनलाइन माध्यम से 13 सितम्बर तक होंगे। खिलाडि़यों का चयन स्पोट्र्स परफॉर्मेन्स ट्रायल, फिजिकल फिटनेस टेस्ट, साक्षात्कार, असेसमेंट, शैक्षणिक योग्यता और जनरल इंटेलिजेंस/ पर्सनैलिटी टेस्ट के आधार पर होगा।
from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://www.patrika.com/jobs/staff-selection-commission-apply-for-ssc-aiims-railway-jobs-4997256/
0 notes
chaitanyabharatnews · 5 years
Text
यहां 800 नर्सिंग ऑफिसर के पदों पर निकली वैकेंसी, पे-स्केल होगा 30,000 से ज्यादा
Tumblr media
चैतन्य भारत न्यूज नई दिल्ली के डॉ. राम मनोहर लोहिया अस्पताल ने 800 से ज्यादा नर्सिंग ऑफिसर के पदों पर वैकेंसी निकाली है। जो भी उम्मीदवार इस क्षेत्र में लंबे समय से नौकरी की तलाश कर रहे हैं उनके लिए ये शानदार मौका है। आइए जानते हैं इस नौकरी से जुड़ी अहम जानकारी। पद का नाम - नर्सिंग ऑफिसर पद संख्या - 852 शैक्षणिक योग्यता इच्छुक उम्मीदवारों ने किसी भी मान्यता प्राप्त संस्थान से B.Sc. या फर नर्सिंग इन डिप्लोमा की डिग्री ली हो। उम्र सीमा 21 अगस्त तक उम्मीदवारों की उम्र 35 वर्ष तक होनी चाहिए। आवेदन शुल्क जनरल/OBC उम्मीदवार के लिए 1500 रुपए SC/ST/EWS उम्मीदवार के लिए 1200 रुपए दिव्यांग उम्मीदवार के लिए कोई आवेदन शुल्क नहीं कैसे करें भुगतान उम्मीदवार डेबिट, क्रेडिट कार्ड और नेट बैंकिंग के जरिए फीस का भुगतान कर सकते हैं। जरूरी तारीखें आवेदन करने की तारीख - 1 अगस्त 2019 आवेदन करने की अंतिम तारीख- 21 अगस्त 2019 ऑनलाइन कंप्यूटर परीक्षा की तारीख- 15 सितंबर 2019 ऑनलाइन कंप्यूटर परीक्षा के रिजल्ट की तारीख- 24 सितंबर 2019 कैसे करें आवेदन उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट rmlh.nic.in पर जाएं। उसके बाद ही आगे की प्रक्रिया शुरू करें। सैलरी चयनित उम्मीदवारों के लिए 9300 से 34800 रुपए का पे-स्केल तय किया गया है। उम्मीदवारों की नियुक्ति नई दिल्ली में होगी। ये भी पढ़े...  एम्स दिल्ली में नर्सिंग ऑफिसर के पदों पर निकली भर्तियां, 30 हजार से ज्यादा होगी सैलरी यहां 9 हजार से ज्यादा पदों पर निकली सरकारी नौकरी, 26 अगस्त से पहले करें आवेदन 10वीं पास लोगों के लिए सरकारी नौकरी का सुनहरा मौका, भारतीय डाक विभाग में निकली भर्तियां Read the full article
0 notes
chaitanyabharatnews · 5 years
Text
एम्स दिल्ली में नर्सिंग ऑफिसर के पदों पर निकली भर्तियां, 30 हजार से ज्यादा होगी सैलरी
Tumblr media
चैतन्य भारत न्यूज ऑल इंडिया इंस्टिट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज (AIIMS Delhi) ने हाल ही में नर्सिंग ऑफिसर के पदों पर भर्ती निकाली है। इच्छुक उम्मीदवार आवेदन करने से पहले नीचे दी गई जानकारी जरूर पढ़ें। पदों के नाम नर्सिंग ऑफिसर - 503 पद (आरक्षित उम्मीदवारों के लिए सीट रिजर्व है) शैक्षणिक योग्यता इच्छुक उम्मीदवार ने किसी भी मान्यता प्राप्त संस्थान से B.Sc. और नर्सिंग में डिप्लोमा किया हो। आयु सीमा न्यूनतम आयु 18 साल और अधिकतम आयु 30 साल होनी चाहिए। सैलरी चयनित उम्म��दवारों को 9300 से 34800 रुपए सैलरी दी जाएगी। एप्लीकेशन फीस जनरल/ ओबीसी वर्ग के उम्मीदवारों के लिए 1500 रुपए फीस है। एससी/ एसटी / इडब्ल्यूएस वर्ग के उम्मीदवारों के लिए 1200 रुपए फीस है। दिव्यांग उम्मीदवारों के लिए- कोई फीस नहीं है। जरूरी तारीखें आवेदन करने की तारीख - 1 अगस्त 2019 आवेदन फॉर्म भरने की तारीख-  21 अगस्त 2019 कब होगी परीक्षा- 15 सितंबर 2019 रिजल्ट आने की तारीख- 24 सितंबर 2019 कैसे करें आवेदन इच्छुक उम्मीदवार एम्स दिल्ली की आधिकारिक वेबसाइट aiimsexams.org पर जाकर आवेदन कर सकते हैं। चयन प्रक्रिया  उम्मीदवारों का चयन ऑनलाइन कंप्यूटर परीक्षा के आधार पर किया जाएगा। चयनित उम्मीदवारों की नियुक्ति दिल्ली में होगी। ये भी पढ़े...  यहां 9 हजार से ज्यादा पदों पर निकली सरकारी नौकरी, 26 अगस्त से पहले करें आवेदन अगर नहीं म‍िल रही है नौकरी, तो मुद्रा योजना का फायदा उठाकर शुरू करें खुद का ब‍िजनेस 10वीं पास लोगों के लिए सरकारी नौकरी का सुनहरा मौका, भारतीय डाक विभाग में निकली भर्तियां Read the full article
0 notes
getdreamjobonline · 6 years
Text
AIIMS Delhi ने निकाली Assistant Professor और Lecturer की भर्ती, जल्द करें आवेदन
Tumblr media
ऑल इंडिया इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंस (AIIMS), दिल्ली असिस्टेंट प्रोफेसर और लेक्चरर के पदों पर भर्ती करने जा रहा है। इच्छुक और योग्य उम्मीदवार एम्स की आॅफिशियल वेबसाइट www.aiims.edu पर जाकर आवेदन कर सकते हैं। AIIMS Delhi Recruitment 2018 के तहत Assistant Professor और Lecturer के कुल 150 पदों पर भर्ती की जाएगी। इन पदों पर आवेदन करने की आखरी तारीख 09 जुलाई, 2018 रखी गई है। आवेदन करने से पहले अभ्यर्थी भर्ती से संबंधित नीचे दी गई जानकारियां को ध्यान से पढ़ लें।
AIIMS Delhi Assistant Professor and Lecturer Recruitment 2018
पद का नाम: असिस्टेंट प्रोफेसर और लेक्चरर (नर्सिंग)
रिक्त पदों की कुल संख्या: 150
AIIMS Delhi Assistant Professor and Lecturer के लिए शैक्षणिक योग्यता: इन पदों के लिए आवेदन करने वाला उम्मीदवार किसी मान्यता प्राप्त संस्थान से संबंधित विषय में पोस्ट ग्रेजुएट होना चाहिए। साथ ही उसे टीचिंग के क्षेत्र में कार्यानुभव भी होना चाहिए।
AIIMS Delhi Assistant Professor and Lecturer का वेतनमान: असिस्टेंट प्रोफेसर की सैलेरी 101500 से 167400 रुपए और लेक्चरर (नर्सिंग) की सैलेरी 67700 से 208700 रुपए के बीच आएगी।
AIIMS Delhi Assistant Professor and Lecturer के लिए आयु सीमा: इन पदों के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवार की अधिकतम आयु सीमा 50 साल रखी गई है। हालांकि आरक्षित वर्ग को आयु सीमा में लाभ दिया जाएगा। SC/ST/PWBD कैटेगरी वाले अभ्यर्थियों को आयु सीमा में 5 साल की छूट दी जाएगी जबकि ओबीसी श्रेणी के उम्मीदवारों उम्र में 3 साल की अतिरिक्त छूट दी जाएगी।
AIIMS Delhi Assistant Professor and Lecturer के लिए चयन प्रक्रिया: इन पदों के लिए योग्य उम्मीदवार का चयन साक्षात्कार के आधार पर किया जाएगा।
जॉब लोकेशन: नई दिल्ली
AIIMS Delhi Assistant Professor and Lecturer के लिए आवेदन फीस: सामान्य और ओबीसी वर्ग के उम्मीदवारों के लिए आवेदन शुल्क 500 रुपए रखा गया है जबकि एसटी/एससी/एक्स-सर्विसमैन उम्मीदवारों के लिए आवेदन शुल्क की राशि 100 रुपए रखी गई है।
आवेदन करने की अंतिम तिथि: 9 जुलाई 2018
कैसे करें आवेदन: कैंडिडेट्स AIIMS Delhi की आॅफिशियल वेबसाइट www.aiims.edu पर जाकर आवेदन कर सकते हैं। इसके अलावा उम्मीदवार अपने सभी जरूरी डॉक्यूमेंट्स को लेकर नीचे दिए पते पर जाकर आवेदन कर सकते हैं।
पता- द एडमिनिस्ट्रेटिव ऑफिसर, एडमिनिस्ट्रेटिव ब्लॉक, प्रथम तल, ऑल इंडिया इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज, अंसारी नगर नई दिल्ली-110029
AIIMS Delhi Assistant Professor and Lecturer भर्ती से संबंधित अधिसूचना के लिए यहां पर क्लिक करें।
from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://www.patrika.com/jobs/aiims-delhi-recruitment-2018-for-assistant-professor-and-lecturer-post-2953850/
0 notes