Tumgik
#खिली
hi-avathisside · 8 months
Text
I remebered this shayari suddenly thinking of someone , so had to share
"एक तू ना मिला, सारी दुनिया मिली तो भी क्या
मेरा दिल ना खिला, सारी बगिया खिली तो भी क्या l"
Source : unknown
🥹🤌
5 notes · View notes
shayariforest · 1 year
Text
Love Shayari
There are a whole lot of renowned writers who wrote shayari for us. We in shayariforest.in share these shayaris for you. 
List of all the renowned famous shayari writer :
1. Mirza Ghalib
2. Faiz Ahmad Faiz
3. Ahmad Faraz
4. Wasim Barelvi
5. Daagh Dehlvi
6. Firaq Gorakhpuri
7. Nida Fazli
8. Meeraji
9. Sahir Ludhianvi
10. Jigar Moradabadi
11. Dr Muhammad Iqbal
12. Bashir Badr
13. Jaun Elia
14. Mir Taqi Mir
15. Qateel Shifai
16. Akhlaq Mohammed Khan
17. Dushyant Kumar
18. Gulzar
19. Akbar Allahabadi
20. Munawwar Rana
21. Rahat Indori
22. Javed Akhtar
Shayari is for revealing the feeling of love. That is why they wrote love shayari, sad shayari for us. 
Love Shayari
वो मोहब्बत भी तुम्हारी थी नफरत भी तुम्हारी थी,
हम अपनी वफ़ा का इंसाफ किससे माँगते..
वो शहर भी तुम्हारा था वो अदालत भी तुम्हारी थी.
यूँ भी इक बार तो होता कि समुंदर बहता
कोई एहसास तो दरिया की अना का होता
बेशूमार मोहब्बत होगी उस बारिश  की बूँद को इस ज़मीन से, यूँ ही नहीं कोई मोहब्बत मे इतना गिर जाता है!
आप के बाद हर घड़ी हम ने
आप के साथ ही गुज़ारी है
तुमको ग़म के ज़ज़्बातों से उभरेगा कौन,  
ग़र हम भी मुक़र गए तो तुम्हें संभालेगा कौन!
दिन कुछ ऐसे गुज़ारता है कोई
जैसे एहसान उतारता है कोई
तुम्हे जो याद करता हुँ, मै दुनिया भूल जाता हूँ । तेरी चाहत में अक्सर, सभँलना भूल जाता हूँ ।
इश्क़ की तलाश में क्यों निकलते हो तुम, इश्क़ खुद तलाश लेता है जिसे बर्बाद करना होता है।
तुझ से बिछड़ कर कब ये हुआ कि मर गए, तेरे दिन भी गुजर गए और मेरे दिन भी गुजर गए.
आऊं तो सुबह, जाऊं तो मेरा नाम शबा लिखना, बर्फ पड़े तो बर्फ पे मेरा नाम दुआ लिखना
वो शख़्स जो कभी मेरा था ही नही, उसने मुझे किसी और का भी नही होने दिया.
सालों बाद मिले वो गले लगाकर रोने लगे, जाते वक्त जिसने कहा था तुम्हारे जैसे हज़ार मिलेंगे.
जब भी आंखों में अश्क भर आए लोग कुछ डूबते नजर आए चांद जितने भी गुम हुए शब के सब के इल्ज़ाम मेरे सर आए
जिन दिनों आप रहते थे, आंख में धूप रहती थी अब तो जाले ही जाले हैं, ये भी जाने ही वाले हैं.
जबसे तुम्हारे नाम की मिसरी होंठ लगाई है मीठा सा गम है, और मीठी सी तन्हाई है.
वक्त कटता भी नही वक्त रुकता भी नही दिल है सजदे में मगर इश्क झुकता भी नही
एक बार जब तुमको बरसते पानियों के पार देखा था यूँ लगा था जैसे गुनगुनाता एक आबशार देखा था तब से मेरी नींद में बसती रहती हो बोलती बहुत हो और हँसती रहती हो.
होती नही ये मगर हो जाये ऐसा अगर तू ही नज़र आए तू जब भी उठे ये नज़र
मेरा ख्याल है अभी, झुकी हुई निगाह में खिली हुई हँसी भी है, दबी हुई सी चाह में मैं जानता हूं, मेरा नाम गुनगुना रही है वो यही ख्याल है मुझे, के साथ आ रही है वो
तुम्हें जिंदगी के उजाले मुबारक अंधेरे हमें आज रास आ गए हैं तुम्हें पा के हम खुद से दूर हो गए थे तुम्हें छोड़कर अपने पास आ गए हैं
उतर रही हो या चढ़ रही हो ? क्या मेरी मुश्किलों को पढ़ रही हो ?
सुरमे से लिखे तेरे वादे आँखों की जबानी आते हैं मेरे रुमालों पे लब तेरे बाँध के निशानी जाते हैं
तेरे इश्क़ में तू क्या जाने कितने ख्वाब पिरोता हूं एक सदी तक जागता हूं मैं एक सदी तक सोता हूं
गुल पोश कभी इतराये कहीं महके तो नज़र आ जाये कहीं तावीज़ बनाके पहनूं उसे आयत की तरह मिल जाये कहीं
पता चल गया है के मंज़िल कहां है चलो दिल के लंबे सफ़र पे चलेंगे सफ़र ख़त्म कर देंगे हम तो वहीं पर जहाँ तक तुम्हारे कदम ले चलेंगे
उम्मीद तो नही फिर भी उम्मीद हो कोई तो इस तरह आशिक़ शहीद हो
कोई आहट नही बदन की कहीं फिर भी लगता है तू यहीं है कहीं वक्त जाता सुनाई देता है तेरा साया दिखाई देता है
तू समझता क्यूं नही है दिल बड़ा गहरा कुआँ है आग जलती है हमेशा हर तरफ धुआँ धुआँ है
टकरा के सर को जान न दे दूं तो क्या करूं कब तक फ़िराक-ए-यार के सदमे सहा करूं मै तो हज़ार चाहूँ की बोलूँ न यार से काबू में अपने दिल को न पाऊं तो क्या करूं
एक बीते हुए रिश्ते की एक बीती घड़ी से लगते हो तुम भी अब अजनबी से लगते हो
प्यार में अज़ीब ये रिवाज़ है, रोग भी वही है जो इलाज है.
जाने कैसे बीतेंगी ये बरसातें माँगें हुए दिन हैं, माँगी हुई रातें.
ऐसा कोई ज़िंदगी से वादा तो नही था तेरे बिना जीने का इरादा तो नही था.
वो बेपनाह प्यार करता था मुझे गया तो मेरी जान साथ ले गया
झुकी हुई निगाह में, कहीं मेरा ख्याल था दबी दबी हँसी में इक, हसीन सा गुलाल था मै सोचता था, मेरा नाम गुनगुना रही है वो न जाने क्यूं लगा मुझे, के मुस्कुरा रही है वो
इस दिल में बस कर देखो तो ये शहर बड़ा पुराना है हर साँस में कहानी है हर साँस में अफ़साना है
कोई वादा नही किया लेकिन क्यों तेरा इंतज़ार रहता है बेवजह जब क़रार मिल जाए दिल बड़ा बेकरार रहता है
धीरे-धीरे ज़रा दम लेना प्यार से जो मिले गम लेना दिल पे ज़रा वो कम लेना
दबी-दबी साँसों में सुना था मैंने बोले बिना मेरा नाम आया पलकें झुकी और उठने लगीं तो हौले से उसका सलाम आया
खून निकले तो ज़ख्म लगती है वरना हर चोट नज़्म लगती है.
उड़ते पैरों के तले जब बहती है जमीं मुड़के हमने कोई मंज़िल देखी तो नही रात दिन हम राहों पर शामो सहर करते हैं राह पे रहते हैं यादों पे बसर करते हैं
इतना लंबा कश लो यारो, दम निकल जाए जिंदगी सुलगाओ यारों, गम निकल जाए
शाम से आँख में नमी सी है आज फिर आपकी कमी सी है
ख़ामोश रहने में दम घुटता है और बोलने से ज़बान छिलती है डर लगता है नंगे पांव मुझे कोई कब्र पांव तले हिलती है
Sad Shayari
तन्हाई अच्छी लगती है
 सवाल तो बहुत करती पर,. जवाब के लिए ज़िद नहीं करती..
तुम्हारी ख़ुश्क सी आँखें भली नहीं लगतीं वो सारी चीज़ें जो तुम को रुलाएँ, भेजी हैं
"खता उनकी भी नहीं यारो वो भी क्या करते, बहुत चाहने वाले थे किस किस से वफ़ा करते !"
हाथ छूटें भी तो रिश्ते नहीं छोड़ा करते वक़्त की शाख़ से लम्हे नहीं तोड़ा करते
मैं हर रात सारी ख्वाहिशों को खुद से पहले सुला देता,
हूँ मगर रोज़ सुबह ये मुझसे पहले जाग जाती है।
टूटी फूटी शायरी में लिख दिया है डायरी में आख़िरी ख्वाहिश हो तुम लास्ट फरमाइश हो तुम
मुस्कुराना, सहते जाना, चाहने की रस्म है ना लहू ना कोई आँसू इश्क़ ऐसा ज़ख्म है
हमने देखी है उन आँखों की खुशबू हाथ से छूके इसे रिश्तों का इल्ज़ाम न दो सिर्फ़ एहसास है ये रूह से महसूस करो प्यार को प्यार ही रहने दो कोई नाम न दो
ख्वाबी ख्वाबी सी लगती है दुनिया आँखों में ये क्या भर रहा है मरने की आदत लगी थी क्यूं जीने को जी कर रहा है
कहीं किसी रोज यूं भी होता हमारी हालत तुम्हारी होती जो रातें हमने गुजारी मरके वो रातें तुमने गुजारी होती
उम्मीद भी अ��नबी लगती है और दर्द पराया लगता है आईने में जिसको देखा था बिछड़ा हुआ साया लगता है
कोई तो करता होगा हमसे भी खामोश मोहब्बत.. किसी का हम भी अधूरा इश्क रहे होंगे…
आखिरी नुकसान था तू जिंदगी में, तेरे बाद मैंने कुछ खोया ही नहीं..
सब खफा हैं मेरे लहजे से, पर मेरे हालात से वाकिफ कोई नहीं..
तन्हाइयां कहती हैं कोई महबूब बनाया जाए, जिम्मेदारियां कहती हैं वक़्त बर्बाद बहुत होगा..
मेरे कंधे पर कुछ यूं गिरे उनके आंसू , कि सस्ती सी कमीज़ अनमोल हो गई..
जर्रा जर्रा समेट कर खुद को बनाया है मैंने, मुझसे ये ना कहना बहुत मिलेंगे तुम जैसे..
बहुत करीब से अनजान बनके गुजरा है वो शख्स, जो कभी बहुत दूर से पहचान लिया करता था..
उतार कर फेंक दी उसने तोहफे में मिली पायल, उसे डर था छनकेगी तो याद जरूर आऊंगा मै..
सब तारीफ कर रहे थे अपने अपने महबूब का, हम नीद का बहाना बना कर महफ़िल छोड़ आए..
वो हमे भूल ही गए होंगे भला इतने दिनों तक कौन खफा रहता है..
आज थोड़ी बिगड़ी है कल फिर सवांर लेंगे जिंदगी है जो भी होगा संभाल लेंगे…
2 notes · View notes
rightnewshindi · 16 days
Text
हिमाचल में परसों से फिर बिगड़ेगा मौसम, IMD ने जारी किया येलो अलर्ट; कई सड़कें और ट्रांसफार्मर ठप
हिमाचल में परसों से फिर बिगड़ेगा मौसम, IMD ने जारी किया येलो अलर्ट; कई सड़कें और ट्रांसफार्मर ठप #Weather #YellowAlert #Science #Space #Archtecture #SocialMedia #Finance #law #News #Press #Humour #Pets #Gaming #Code #Music #photograpahy #RightNewsIndia
Himachal Weather Update: राजधानी शिमला सहित मंडी और नाहन में सोमवार को बूंदाबांदी हुई। मैदानी जिलों में धूप खिली रहने से तापमान में बढ़ोतरी दर्ज हुई। बिलासपुर में अधिकतम तापमान 35 और ऊना में 34 डिग्री रिकॉर्ड हुआ। सोमवार शाम तक शिमला, मंडी और कांगड़ा में 62 सड़कें ठप रहीं। कुल्लू, शिमला और चंबा में 17 बिजली ट्रांसफार्मर भी बंद रहे। मंगलवार को प्रदेश में कई जगह बारिश का येलो अलर्ट जारी हुआ…
0 notes
parasparivaarorg · 1 month
Text
Importance of Temple in Home
Importance of Temple in the Home (राम दरबार)
“पारस परिवार” में आपका स्वागत है, जहाँ आकर बदल जाता है आपका संपूर्ण जीवन और जीवन में आती है बस खुशहाली ही खुशहाली। जहाँ दुःख और दर्द का होता है नाश और चेहरे पर आती है एक मुस्कान।
“पारस परिवार (Paras parivaar)”का मानना है कि खुशियाँ तभी मिलती हैं जब हम दूसरों की मदद करने में सदैव आगे रहते हैं। यानि असली ख़ुशी वो है जब हम दूसरे के चेहरे पर प्यारी सी एक मुस्कराहट बिखेर सकें और पारस परिवार इस नेक कार्य में हमेशा से आगे रहता है। पारस परिवार कभी भी छोटा-बड़ा, अमीर-गरीब में अंतर नहीं करता है, उसके लिए सब एक समान हैं। वह कोशिश करता है कि सबके जीवन में खिली हुई धूप हो और दूर-दूर तक बस उजाला ही उजाला हो।
पारस परिवार एक सामाजिक-आध्यात्मिक संस्था (Socio-Spiritual Institution) है, जिसके संस्थापक और निदेशक “महंत श्री पारस भाई जी” (Mahant Shri Paras Bhai Ji) हैं। इस संस्था की नींव 17 सितंबर 2012 को रखी गई थी।
महंत श्री पारस भाई जी माँ चण्डी के दुलारे हैं। कहते हैं कि माँ अपने बच्चों को नेक कार्य करते हुए देखकर हमेशा खुश होती हैं और उन्हें आशीर्वाद देती हैं। शायद यही वजह है कि माँ के आशीर्वाद और उनकी कृपा से महंत श्री पारस भाई जी के अंदर अद्भुत शक्तियां समाहित हैं, जिन शक्तियों का प्रयोग वह जन कल्याण में करते हैं और समाज की सेवा के लिए हमेशा तत्पर रहते हैं।
Tumblr media
घर में मंदिर क्यों रखा जाता है
हमारे हिंदू धर्म में रामायण एक पवित्र ग्रंथ है और घर में रामायण रखना शुभ माना जाता है। महंत श्री पारस भाई जी के अनुसार जिस घर में रामायण होती है उस घर में नकारात्मक शक्तियों का वास नहीं होता है। इसके अलावा मंदिर में राम दरबार भी लगाया जाता है। धार्मिक मान्यताओं के अनुसार घर में राम दरबार लगाकर पूजा करने से परिवार के संकट टल जाते है और राम जी की भी कृपा बनी रहती है। घर के मंदिर में राम दरबार लगाना शुभ माना जाता है और रोजाना भगवान राम की श्रद्धा भाव से पूजा करने से जीवन में कभी हार नहीं होती है। चलिये आज इस ब्लॉग में जानते हैं क्या है मंदिर में राम दरबार का महत्व ?
घर में राम दरबार का महत्व
हर घर में राम दरबार की पूजा जरूर की जाती है। महंत श्री पारस भाई जी का कहना है कि भगवान राम की पूरे दरबार के साथ पूजा अर्चना करने से घर में सुख और सौभाग्य आता है। इसके अलावा घर में पॉजिटिव एनर्जी आती है और नेगेटिव एनर्जी दूर होती है। महंत श्री पारस भाई जी के अनुसार रोजाना राम दरबार की पूजा करने से मृत्यु के बाद मोक्ष की प्राप्ति होती है और कुंडली के जो भी ग्रह दोष होते हैं वो भी दूर होते हैं। मान्यताओं के अनुसार राम दरबार से परिवार के सदस्यों में हमेशा प्यार व एकता बनी रहती है।
कुछ लोग त्योहारों व शुभ अवसरों पर भी राम दरबार लगाते हैं। इसलिए राम दरबार का विधि-विधान से पूजन करें। भगवान राम का जीवन समाज के सामने एक पूर्ण आदर्श जीवन जीने का उदाहरण देता है। शास्त्रों में राम दरबार की पूजा का बहुत महत्व माना गया है। राम दरबार की पूजा से पारिवारिक क्लेश दूर होता है और सद्भावना बढ़ती है। भगवान राम की पूरे दरबार के साथ पूजा करने से आपका भाग्य जाग जाता है और आपका भाग्य तेजस्वी होता है। राम दरबार भगवान राम के सम्मान के दरबार को दर्शाता है,
जिसमें उनके साथ उनकी पत्नी सीता, उनके भाई लक्ष्मण और उनके प्रबल भक्त हनुमान हैं। महंत श्री पारस भाई जी के अनुसार राम दरबार को अपने घर या कार्यस्थल पर रखने से जीवन में शांति आती है और इससे एक आध्यात्मिक वातावरण स्थापित होता है।
घर के मंदिर में राम दरबार की पूजन विधि और नियम
यदि आप अपने घर के मंदिर में राम दरबार रखना चाहते हैं तो यह ध्यान रखें कि राम दरबार की विधि-विधान और श्रद्धा भाव से पूजा करें। सर्वप्रथम राम दरबार को गंगा जल से साफ करें। राम दरबार को किसी चौकी पर लाल रंग का वस्त्र बिछाकर रखना चाहिए। राम दरबार में भगवान राम के सबसे बड़े भक्त हनुमान जी बैठे हुए होने चाहिए। राम दरबार को पूर्व दिशा में लगाना चाहिए क्योंकि इस दिशा को शुभ माना जाता है। राम दरबार में भगवान राम, माता सीता, लक्ष्मण जी और हनुमान जी को पीले रंगे के वस्त्र अर्पित करने चाहिए। भगवान राम जी को फल, पुष्प, रोली अक्षत आदि अर्पित कर, धूप और दीप जलायें। फिर आरती कर सबको प्रसाद दें। घर में लगे राम दरबार का दर्शन एवं पूजा, घर के सभी सदस्यों को करनी चाहिए। भगवान श्री राम ने धर्म और मर्यादा के लिए अपने जीवन में कभी समझौता नहीं किया।
राम दरबार के मुख्य सदस्य कौन हैं ?
घर में राम दरबार की फोटो होने से सदस्यों में त्याग और सहयोग की भावना होती है। राम दरबार यानि राम जी का दरबार, जिसमें वह पत्नी सीता, भाई लक्ष्मण और अपने भक्त हनुमान के साथ होते हैं। राम दरबार में सबसे मु��्य भगवान राम होते हैं। राम दरबार भगवान राम के राज्य का प्रतिनिधित्व करता है। इसे राम राज्य के नाम से भी जाना जाता है। भगवान राम को मर्यादा पुरुषोत्तम कहा जाता है क्योंकि उन्होंने अपने जीवन में कई ऐसे कार्य किये जो कि सभी लोगों के लिए एक आदर्श हैं। भगवान राम का जीवन धर्म, सत्य, प्रेम, सदाचार, करुणा और मर्यादा के लिए पूरी तरह समर्पित रहा है। यही मुख्य वजह भी है कि घर के मंदिर में भगवान राम का दरबार लगाया जाता है और उसका पूजन किया जाता है। राम दरबार में आप राम परिवार की प्रतिमाओं की स्थापना कर सकते हैं। राम दरबार जीवन और आत्मा के पूर्ण मिलन को दर्शाता है।
राम दरबार, भगवान राम के उनके सभी प्रिय सदस्यों के साथ संबंधों को दर्शाता है। उनकी पत्नी सीता, जो हर सुख-दुख में हमेशा उनके साथ खड़ी रहीं और जिन्होंने एक आदर्श पति-पत्नी के रिश्ते का आदर्श उदाहरण स्थापित किया। भाई लक्ष्मण जो हमेशा भगवान राम के साथ छाया की तरह रहते थे और पूरे साहस और वीरता के साथ उनकी रक्षा करते थे। भाई लक्ष्मण ने हमेशा अपने भाई का साथ दिया चाहे कैसी भी चुनौती सामने आई हो। उन्होंने हमेशा विपरीत परिस्थितियों का डटकर मुकाबला किया। साथ ही ह��ुमान जी, जिनके दिल में राम और सीता बसते थे। वो भगवान राम के सबसे प्रिय भक्त हैं, वो भगवन राम के प्रति पूरी तरह समर्पित थे। उनकी भक्ति इससे जाहिर होती है कि वह अपनी भक्ति दिखाने के लिए अपनी छाती फाड़ने को भी तैयार रहते थे।
0 notes
news-trust-india · 2 months
Text
Uttarakhand Weather Update : देहरादून समेत पांच शहरों में आज होगी झमाझम बारिश
देहरादून। Uttarakhand Weather Update : प्रदेशभर में मानसून की वर्षा का दौर कुछ धीमा पड़ा है। रविवार को अधिकांश जनपदों में बादलों के बीच धूप खिली रही। जबकि देहरादून में रात आठ बजे से कुछ क्षेत्रों में तेज बारिश से जलभराव की स्थिति रही। CM Hemant Soren : हेमंत सोरेन को राहत और ईडी को झटका, SC ने जमानत रद्द करने से किया इनकार मौसम विज्ञान केंद्र का कहना है कि सोमवार को देहरादून, पौड़ी, नैनीताल,…
0 notes
sharpbharat · 4 months
Text
Jharkhand weather report - कोल्हान समेत झारखंड के कई जिलों आंधी-पानी, 13 जिलों का पारा 40 डिग्री के पार, जानें बुधवार को कैसा रहेगा आपके शहर का मौसम
रांची / जमशेदपुर : कोल्हान समेत झारखंड में मंगलवार शाम अचानक मौसम ने अपना रूख बदला. जहां जमशेदपुर में सुबह से तेज धूप खिली रही. वहीं शाम आंधी के साथ कोल्हान, जमशेदपुर व आसपास के क्षेत्रों में बूंदाबांदी हुई. मंगलवार को पलामू का तापमान सबसे अधिक 44.2 डिग्री रिकॉर्ड किया गया. इस दौरान जमशेदपुर का अधिकतम तापमान 40.2 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 26.2 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया. वहीं 13…
Tumblr media
View On WordPress
0 notes
dainiksamachar · 8 months
Text
रिमझिम बारिश से ढाई डिग्री लुढ़का पारा, लखनऊ सहित यूपी के हिस्सों में दोबारा लौटी ठंड, गलन बरकरार
लखनऊ: बीते कुछ दिनों से खिली धूप का आनंद ले रहे राजधानीवासियों का मजा उस वक्त गुरुवार सुबह से ही काफूर हो गया। तेज ठंडी हवाओं और रिमझिम बारिश के कारण तापमान में एकमुश्त ढ़ाई डिग्री की गिरावट होने से शहर में ठंड ने दोबारा एंट्री मार दी। मौसम विभाग की मानें तो आने वाले कुछ दिनों में ठंड से राहत मिलने के आसार कम हैं। शुक्रवार और शनिवार को तेज हवा चलेगी और चार और पांच फरवरी को फिर से बारिश होने की संभावना है। इस दौरान गलन बरकरार रहेगी।दो डिग्री और गिरेगा तापमान शहर में बुधवार रात से ही ठंडी हवाएं चलनी शुरू हो गई थीं। गुरुवार सुबह से ही आसमान में बादल छाए रहे। सुबह ही कुछ क्षेत्रों में रिमझिम बारिश भी हुई। इससे तापमान में भी गिरावट हुई। गुरुवार को दिन का अधिकतम तापमान 2.5 डिग्री की गिरावट के साथ 22.0 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 1.7 डिग्री की बढ़त के साथ 12.0 डिग्री सेल्सियस रेकॉर्ड हुआ। आंचलिक विज्ञान केंद्र के वरिष्ठ मौसम वैज्ञानिक एम दानिश ने बताया कि लोगों को अभी पूरी तरह से ठंड से राहत नहीं मिलेगी। शुक्रवार और शनिवार को पछुवा हवा चलने के साथ कोहरे का असर रहेगा। रविवार को मध्यम दर्जे की और सोमवार को रिमझिम बारिश होने के आसार हैं। इस दौरान अधिकतम तापमान में दो डिग्री सेल्सियस की और गिरावट हो सकती है। छह फरवरी से मौसम सामान्य होने का अनुमान है। हालांकि ठिठुरन बरकरार रहेगी।ऐसे हुआ तापमान में बदलाव :-8:30 AM - 15.411:30 AM - 20.42:30 AM - 20.85:30 AM - 19.6तापमान डिग्री सेल्सियस में--------------आगामी पांच दिनों में संभावित मौसम (तापमान डिग्री सेल्सियस में) :-दिनांक - अधिकतम तापमान - न्यूनतम तापमान - संभावित मौसम02 फरवरी - 23.0- 10.0 - मॉडरेट फॉग02 फरवरी - 23.0 - 11.0 - मॉडरेट फॉग02 फरवरी - 20.0 - 12.0 - अधिकांशत: बादल और मॉडरेट रबारिश02 फरवरी - 20.0 - 12.0 - अधिकांशत: बादल और हल्की बारिश02 फरवरी - 21.0 - 10.0 - फॉग या मिस्ट http://dlvr.it/T2BnR5
0 notes
newsplus21 · 8 months
Text
Today's Highlights: Newsplus21's Current Affairs
Embark on a journey through the day's most significant events with Newsplus21's "Today's Highlights," a curated collection of current affairs that promises to keep you abreast of the latest and most impactful stories.
In a world flooded with information, "Today's Highlights" stands out as a beacon, offering a concise yet comprehensive overview of the day's top events. From global politics to cultural phenomena, our commitment is to distil the essence of current affairs, ensuring that you are not only informed but also armed with the knowledge that matters.
Stay tuned as "Today's Highlights" unfolds a tapestry of stories that shape the present. At Newsplus21, we believe in delivering more than just news; we offer a curated experience that transforms staying informed into an engaging and enlightening journey through the currents of today's world. Welcome to a space where every highlight is a glimpse into the heartbeat of our times.
Here are some latest news please go through the links given below:
CG NEWS: मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने भागवत प्रसाद गुप्ता के निधन पर प्रकट किया गहरा दुःख
CG NEWS: रायपुर: मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने भागवत प्रसाद गुप्ता के निधन पर गहरा दुख प्रकट किया है। भागवत प्रसाद गुप्ता पीटीआई के स्टेट हेड संजीव गुप्ता के पिता हैं।
Nitish Kumar: बिहार में बदले सियासी हालात… बीजेपी के साथ सरकार बना सकते हैं नीतीश कुमार, राज्यपाल से करेंगे मुलाकात
Nitish Kumar: पटना: बिहार की सियासत में बड़ी हलचल हो रही है। एक ओर जहां 26 जनवरी के कार्यक्रम में सीएम नीतीश कुमार और डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव डेढ़ घंटे साथ रहे, लेकिन दोनों ने आपस में बात नहीं की। वहीं दूसरी ओर खबरे आ रही हैं कि नीतीश कुमार एनडीए के साथ सरकार बनाने जा रहे हैं।
श्रीकोट गृह ग्राम में केक काटकर मनाया पूर्व विधायक एवम संसदीय सचिव चिंतामणि महाराज का जन्मदिन
राकेश भारती/कुसमी / बलरामपुर ।पूर्व विधायक एवम संसदीय सचिव चिंतामणि महाराज का आज 26 जनवरी गणतंत्र दिवस के अवसर पर उनके गृह ग्राम श्रीकोट में कार्यकर्ता सहित जनपद पंचायत कुसमी के जनपद अध्यक्ष एवम उनके भतीजा हुमंत सिंह द्वारा केक काटकर गृह ग्राम श्रीकोट में हर्षोल्लास के साथ जन्मदिन मनाया गया , तथा उनके उज्वल भविष्य की कामना करते हुए ईश्वर से दीर्घायु होने की कामना की गई ।
शंकरगढ़ विकासखंड के विधायक प्रतिनिधि बने मुकेश कश्यप
राकेश भारती /कुसमी बलरामपुर ।सामरी विधायक उदेश्वरी पैकरा के द्वारा शंकरगढ़ विकासखंड में अनुविभागीय अधिकारी राजस्व शंकरगढ़ को लिखित रूप से अनुशंसा करते हुए शंकरगढ़ विकासखंड के विधायक प्रतिनिधि के रूप में मुकेश कश्यप को बनाया गया है , जिसके चलते शंकरगढ़ विकासखंड सहित शंकरगढ़ भाजपा संगठन में काफी खुशी का माहौल है.
Raigarh News: धर्मांतरण को लेकर मचा बवाल, 7 लोगों को पुलिस ने किया अरेस्ट, बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने लगाया ये आरोप
Raigarh News: रायगढ़। बाहर से लोग छत्तीसगढ़ आकर प्रार्थना सभा आयोजित कर धर्मांतरण का खेल खेल रहे हैं। ऐसा ही एक मामला रायगढ़ से सामने आया है। जहां धर्मांतरण को लेकर हंगामा हो गया।
Soya Biryani: खिली खिली बनेगी सोया पीस बिरयानी इस आसान उपाय से, पढ़े रेसिपी
Soya Biryani: भारत में बिरयानी को बेहद ही पसंदीदा है। आपने कई तरह के बिरयानी खाए होगे आज हम आपको बताने जा रहे है सोया पीस बिरयानी रेसिपी बनाने का नया तरीका आइये जानते है।
Read more related news: https://newsplus21.com/
0 notes
chalisha · 8 months
Text
हुआ है राम आगमन | RAM ANTHEM LYRICS | SHANKAR M, SHAAN,KAILASH KHER, AKRITI KAKAR
हुआ है राम.. आगमन , खिली धरा खिला गगन महक रहा भुअन भुअन , लो हाथ में श्रद्धा सुमन
उठो चलो छुओ चरण झुका के सर करो नमन
Tumblr media
0 notes
ragbuveer · 1 year
Text
*🚩🔱ॐगं गणपतये नमः 🔱🚩*
🌹 *सुप्रभात जय श्री राधे राधे*🌹
📖 *आज का पंचांग, चौघड़िया व राशिफल (सप्तमी तिथि श्राद्ध)*📖
※══❖═══▩राधे राधे▩═══❖══※
#वास्तु_ऐस्ट्रो_टेक_सर्विसेज_टिप्स
#हम_सबका_स्वाभिमान_है_मोदी
#योगी_जी_हैं_तो_मुमकिन_है
#देवी_अहिल्याबाई_होलकर_जी
#योगी_जी
#bageshwardhamsarkardivyadarbar
#kedarnath
#badrinath
#JaiShriRam
#yogi
#jodhpur
#udaipur
#RSS
#rajasthan
#hinduism
※══❖═══▩राधे राधे▩═══❖══※
दिनांक :-05-अक्टूबर-2023
वार:----------गुरुवार
तिथी :--------07सप्तमी:-30:35
पक्ष :----------कृष्णपक्ष
माह:----------आश्विन
नक्षत्र :---------मृगशिरा:-19:40
योग:-----------वरियान:-29:23
करण:----------विष्टि:-18:03
चन्द्रमा:-----वृषभ06:59/मिथुन
सुर्योदय:--------06:35
सुर्यास्त:---------18:17
दिशा शुल---------दक्षिण
निवारण उपाय:-----राई का सेवन
ऋतु :-----------------शरद-ऋतु
गुलीक काल:---09:28से 10:57
राहू काल:------13:54से15:32
अभीजित-------11:55से12:45
विक्रम सम्वंत .........2080
शक सम्वंत ............1945
युगाब्द ..................5125
सम्वंत सर नाम:-------पिंगल
🌞चोघङिया दिन🌞
शुभ:-06:35से08:03तक
चंचल:-10:57से12:25तक
लाभ:-12:25से13:53तक
अमृत:-13:53से15:21तक
शुभ:-16:48से18:17तक
🌓चोघङिया रात🌗
अमृत:-18:17से19:55तक
चंचल:-19:55से21:27तक
लाभ:-00:30से02:02तक
शुभ:-03:33से05:05तक
अमृत:-05:05से06:36तक
आज के विशेष योग
वर्ष का197वा दिन, भद्रा समाप्त 18:03, सप्तमी श्राद्ध, मृत्युयोग 06:30 से 19:40 तक, रवियोग 19:40तक, विश्व शिक्षक दिवस, दग्धयोग 06:35 से 30:31 तक, अशोका अष्टमी,
🙏🪷वास्तु टिप्स🪷🙏
श्राद्ध निकालते समय दिशा का जरुर ध्यान रखे।
सुविचार
देवता, सज्जन और पिता स्वभाव से, भाई - बन्धु स्नान - पान से तथा विद्वान वाणी से प्रसन्न होते हैं। इन पर सदा ध्यान रखना चाहिये।👍🏼 राधे राधे...
*💊💉आरोग्य उपाय🌱🌿*
ग्वारपाठा: (घृतकुमारी) Aloevera- इसके गूदे की सब्जी खाने से संधिवात व पेट के रोग समाप्त होते हैं ,इसका रस गर्म करके कान में डालने से दर्द तुरंत बंद हो जाता है।
*🐑🐂 राशिफल🐊🐬*
☀️ मेष राशि :- आज संवाद, लेखन, कला, चिकित्सा, साहित्य के संबंधित क्षेत्रों में महती प्रगति के योग हैं। समाजिक व राजनैतिक कार्यों को मुकाम तक पहुंचाने में कामयाबी होगी। आज ईश्वर के सानिध्य में भी समय मिलेगा।
☀️ वृषभ राशि :- आज स्वजनों के मध्य पारिवारिक जीवन की खुशहाली को बढ़ाने के पहलुओं पर अमल होने के योग हैं। वैसे आज कार्मिक व व्यवसायिक संदर्भों में लंबी दूरी की लाभकारी यात्रा भी होगी।
☀️ मिथुन राशि :- आज वैवाहिक जीवन की खुशियों में शुभयोग होगा। आज जीवन सहचर के मध्य तालमेल का स्तर उच्च होगा। कार्य व व्यापार को अधिक लाभप्रद बनाने की कोशिशें तीव्र होगी।
☀️ कर्क राशि :- आज कार्य व व्यवसाय में आ रही कठिनाइयों को कम करने के उपायों पर अमल होने के योग हैं। वैसे आज स्थानीय क्षेत्रों की भाग-दौड़ में व्यस्त हो सकते हैं। धन निवेश व व्यवसाय के योग हैं।
☀️ सिंह राशि :- आज शैक्षिक संदर्भों में आकस्मिक सम्मान प्राप्त होने के योग हैं। आज आप बौद्धिक क्षमताओं का सही प्रदर्शन करके प्रसन्न होगे। निजी रिश्तों के तनाव को आज प्रभावी ढंग से सुलझा लेंगे।
☀️ कन्या राशि :- आज आपके कार्मिक गतिशीलता की सराहना होगी। आज घर गृहस्थी को आंशिक रूप से सजाने-संवारने में कामयाबी होगी। सेहत खिली हुई होगी। यदि आप आवासीय योजना बना रहे हैं तो लाभकारी होगा।
☀️ तुला राशि :- आज किसी अपरिहार्य कारणों से लघु यात्राओं को टालना पड़ सकता है। आपकी रूचि धर्म व परोपकार के कार्यों में होगी। आज समाजिक व राजनैतिक जीवन में रूतबा स्थापित होगा।
☀️ वृश्चिक राशि :- आज कार्य व व्यवसाय के संबंधित क्षेत्रों में दूरस्थ क्षेत्रों की यात्राएं व प्रवास करना पड़ सकता है। वैसे बहुत सम्भव है, कि आपके अधिकारों में परिवर्तन किया जाएं जो लाभकारी होगा।
☀️ धनु राशि :- आज किसी दर्शनीय स्थान में भ्रमण होगा। आज कार्य व व्यवसाय के संबंधित क्षेत्रों मे कोई महत्वपूर्ण निर्णय लिए जाने के योग हैं। आज जीवन साथी को लुभाने हेतु कोई वस्तु खरीदी जा सकती है।
☀️ मकर ��ाशि :- आज पारिवारिक जीवन के सुखों को बढ़ाने हेतु नए उपायों पर अमल होगा। कार्य व व्यवसाय के संबंधित क्षेत्रों में आज बढ़त हेतु दूरस्थ प्रदेशों में प्रवास व यात्राएं होने के आसार हैं।
☀️ कुम्भ राशि :- आज का दिन कई मामलों में कल्याणप्रद होगा। वैसे आज आप वित्तीय संदर्भों को उच्च करने में तीव्रता ला सकते हैं। जीवन-साथी के मामलों में आज वांछित परिणामों की प्राप्ति होगी।
☀️ मीन राशि :- आज का दिन वाकई सेहत को जोश व उत्साह से भरने वाला होगा। आज कार्य व व्यवसाय के संबंधित क्षेत्रों में नई ऊॅचाइयों को छूने में कामयाबी होगी। कहीं न कहीं से धन लाभ योग है।
※══❖═══▩राधे राधे▩═══❖══※
Tumblr media Tumblr media Tumblr media Tumblr media Tumblr media Tumblr media Tumblr media Tumblr media Tumblr media Tumblr media
0 notes
Text
0 notes
mendakpoetry · 2 years
Text
जलन
मैं आज कल जब सो कर उठता हूं तो, एक चेहरे पर खिली खिली मुस्कान सी होती है, मेरा तकिया आपसे जलन करने लगा है, अब उसे बहाल करने की बात जो होती है ।
0 notes
rightnewshindi · 1 month
Text
Delhi Weather; आज दिल्ली में कैसा रहेगा मौसम, बारिश होगी या उमस करेगी परेशान? जानें अगले सात दिनों का हाल
Delhi Weather: इस बार राजधानी दिल्ली पर इंद्र देवता खूब मेहरबान हैं। रोजाना आसमान से पानी बरस रहा है। सोमवार को रक्षाबंधन के मौके पर दिल्ली के कुछ हिस्सों में हल्की बारिश हुई जिससे मौसम सुहाना हो गया। सुबह अच्छी धूप खिली थी लेकिन दिन में मौसम ने करवट ली और बादल छा गए। जिसके बाद बारिश हुई। इस दौरान अधिकतम तापमान 35 डिग्री सेल्सियस जबकि न्यूनतम तापमान 27.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। मौसम विभाग…
0 notes
parasparivaarorg · 1 month
Text
Raksha Sutra in Hindu
क्या है पारस परिवार:
क्या है पारस परिवार: पारस परिवार" में आपका स्वागत है, जहाँ आकर बदल जाता है आपका संपूर्ण जीवन और जीवन में आती है बस खुशहाली ही खुशहाली। जहाँ दुःख और दर्द का होता है नाश और चेहरे पर आती है एक मुस्कान।
पारस परिवार (PARAS PARIVAAR)" का मानना है कि खुशियाँ तभी मिलती हैं जब हम दूसरों की मदद करने में सदैव आगे रहते हैं। यानि असली ख़ुशी वो है जब हम दूसरे के चेहरे पर प्यारी सी एक मुस्कराहट बिखेर सकें और पारस परिवार इस नेक कार्य में हमेशा से आगे रहता है। पारस परिवार कभी भी छोटा-बड़ा, अमीर-गरीब में अंतर नहीं करता है, उसके लिए सब एक समान हैं। वह कोशिश करता है कि सबके जीवन में खिली हुई धूप हो और दूर-दूर तक बस उजाला ही उजाला हो।
पारस परिवार एक सामाजिक-आध्यात्मिक संस्था (Socio-Spiritual Institution) है, जिसके संस्थापक और निदेशक “महंत श्री पारस भाई जी” (Mahant Shri Paras Bhai Ji) हैं। इस संस्था की नींव 17 सितंबर 2012 को रखी गई थी।
महंत श्री पारस भाई जी माँ चण्डी के दुलारे हैं। कहते हैं कि माँ अपने बच्चों को नेक कार्य करते हुए देखकर हमेशा खुश होती हैं और उन्हें आशीर्वाद देती हैं। शायद यही वजह है कि माँ के आशीर्वाद और उनकी कृपा से महंत श्री पारस भाई जी के अंदर अद्भुत शक्तियां समाहित हैं, जिन शक्तियों का प्रयोग वह जन कल्याण में करते हैं और समाज की सेवा के लिए हमेशा तत्पर रहते हैं।
Tumblr media
क्यों कहा जाता है मौली को रक्षा सूत्र ?
जब भी आपके घर में या कहीं भी पूजा होती है तो आपने अक्सर देखा होगा कि पंडित जी आपकी कलाई पर मौली या जिसे कलावा भी कहते हैं जरूर बांधते हैं। इसे मौली और कलावा के अलावा रक्षा सूत्र (Raksha Sutra) भी कहा जाता है। क्या आप जानते हैं क्यों बांधा जाता है पूजा में कलावा, क्या है इसको बांधने का धार्मिक महत्व ? कैसे करता है यह रक्षा सूत्र आपकी रक्षा, क्या इसको हाथ में बांधने का कोई शारीरिक लाभ भी है, ऐसे कई सारे सवाल हैं जिन सभी सवालों का जवाब आज इस आर्टिकल के माध्यम से आपको मिल जायेगा।
हाथ में रक्षा सूत्र या मौली बाँधने का महत्व
हाथ में रक्षा सूत्र या मौली बाँधने का धार्मिक महत्व तो है ही इसके साथ-साथ यह व्यक्ति को सुरक्षा और संरक्षण का अहसास दिलाता है। हाथ में मौली बाँधने का महत्व धार्मिकता और शुभता को दर्शाता है। यानि यह एक तरह से आपको मानसिक स्थिरता और आत्मविश्वास प्रदान करता है। यह एक प्राचीन परंपरा का प्रतीक है जो साथ ही विश्वास का भी प्रतीक है। यह व्यक्ति को सच्चे मन, शुद्ध चित्त और उच्च आदर्शों की ओर प्रेरित करता है। इसे प्रार्थना, पूजा, यात्रा आदि में धार्मिक उद्देश्यों की प्राप्ति के लिए प्रयोग किया जाता है। मौली से जीवन में खुशहाली आती है। महंत श्री पारस भाई जी ने कहा कि हिंदू संस्कृति में मंत्रों के उच्चारण के साथ बांधे गए कच्चे धागे एक कवच की तरह मनुष्य की रक्षा करते हैं।
हाथ में रक्षा सूत्र या मौली बाँधने का सांस्कृतिक महत्व बहुत गहरा है। यह एक प्राचीन संस्कृति और विरासत का भी प्रतीक है, जो समृद्धि, सम्मान और परंपरागत संबंधों का प्रतिबिंब करता है। इसके अलावा, यह समाज में एकता और भाईचारे का संदेश भी प्रस्तुत करता है, जो सामाजिक और सांस्कृतिक एकता को बढ़ावा देता है। इसके माध्यम से लोग अपनी सांस्कृतिक पहचान और गरिमा को बनाए रखते हैं। मान्यता है कि कलाई पर मौली बांधकर की गई पूजा जल्दी सफल होती है और जीवन में चल रही सभी समस्याएं दूर होती हैं। महंत श्री पारस भाई जी ने बताया कि मौली बुरी नजर और संकट से रक्षा करती है।
हाथ में रक्षा सूत्र या मौली बाँधने का कारण
पौराणिक मान्यता है कि राजा बलि की दानवीरता से वामन देव बहुत प्रसन्न हुए थे और तब उन्होंने अमरता का वरदान देने के लिए राजा बलि की कलाई पर रक्षा सूत्र को बांधा था। ऐसा माना जाता है कि मौली बांधने से त्रिदेव की कृपा प्राप्त होती है और साथ-साथ तीनों देवियों लक्ष्मी, पार्वती और सरस्वती की कृपा भी बरसती है। हाथ में रक्षा सूत्र या मौली बाँधने के कई कारण हो सकते हैं। इसका प्रमुख कारण धार्मिक संदेश को आगे बढ़ाना है। यह परंपरागत मान्यताओं का पालन करने का एक तरीका होता है और धार्मिक उद्देश्यों की प्राप्ति के लिए किया जाता है। विभिन्न धार्मिक और परंपरागत अवसरों पर इसे पहना जाता है जैसे पूजा, पर्व, और त्योहार, जहां इसका महत्व और भी बढ़ जाता है। मौली को धारण करने से व्यक्ति के जीवन की नकारात्मक ऊर्जा दूर होती है।
इसे धार्मिक समृद्धि, सुरक्षा, और शुभता का संकेत माना जाता है जो व्यक्ति को अच्छे कर्मों के माध्यम से धार्मिक एवं मानवता के मार्ग पर चलने के लिए प्रेरित करता है। मौली बांधने के पीछे एक अन्य मान्यता है कि जब देवराज इन्द्र वृत्रासुर से युद्ध करने जा रहे थे,तब इंद्राणी ने उनकी भुजा पर रक्षा सूत्र बांधा था। इसलिए रक्षा कवच के रूप में मौली बांधी जाती है।
मौली बाँधने के शारीरिक लाभ
मौली के बिना पूजा पूर्ण नहीं मानी जाती है। पारस परिवार के मुखिया महंत श्री पारस भाई जी ने बताया कि कलाई पर मौली बांधने से धर्म लाभ के साथ ही कई शारीरिक लाभ भी मिलते हैं। मौली कलाई पर उस जगह पर बांधी जाती है, जहां से नाड़ी की गति की जांच की जाती है और यहीं से व्यक्ति के शरीर में बीमारियों का पता किया जाता है।
यानि कलाई पर मौली बांधने से कई तरह के स्वास्थ्य लाभ मिलते हैं। दरअसल जब हम कलाई पर मौली बांधते हैं तो इससे कलाई की नसों पर दबाव बनता है। ऐसा करने से हमारे शरीर में वात, पित्त और कफ का भी संतुलन बना रहता है। इस तरह से हम स्वस्थ रहते हैं और बीमारियों से दूर रहते हैं। हमारे शरीर में वात, पित्त और कफ ही सब बीमारियों का कारण होते हैं। मौली का जो धागा होता है वह एक एक्यूप्रेशर की तरह काम करता है और मौली कई गंभीर बीमारियों में लाभ पहुँचाता है।
हाथ में रक्षा सूत्र या मौली बाँधने का मुख्य उद्देश्य
हाथ में रक्षा सूत्र या मौली बाँधने का मुख्य उद्देश्य धार्मिक भावना को साझा करना होता है। मौली केवल हाथ की कलाई पर ही नहीं बांधा जाता है बल्कि इसे गले और कमर में भी बांधा जाता है। मौली को पुरुषों और अविवाहित कन्याओं के दाएं हाथ में और विवाहित महिलाओं के बाएं हाथ में रक्षा सूत्र बांधा जाता है।
इसके अलावा इसे समृद्धि के प्रतीक के रूप में भी देखा जाता है। लोग इसे विभिन्न धार्मिक और सामाजिक अवसरों पर बाँधते हैं, इससे संगठन, आत्म-समर्थन और सामूहिक सहयोग की भावना उत्पन्न होती है।
पूजा में मौली बाँधने का महत्व बहुत ही बड़ा होता है। यह पूजा के दौरान भगवान की कृपा, सुरक्षा और आशीर्वाद की प्राप्ति के लिए एक माध्यम के रूप में माना जाता है। मौली के बाँधने से व्यक्ति अपने मन, शरीर, और आत्मा को पवित्र करता है और पूजा में अधिक ध्यान और श्रद्धा लाता है। इसके साथ ही, इससे समर्पण और आत्मनिर्भरता की भावना भी विकसित होती है। मौली का बाँधना पूजा में एक महत्वपूर्ण और सात्विक प्रयोग है। मौली मन्नत के लिए किसी मंदिर में या देवी-देवता के स्थान पर भी बांधा जाता है। धार्मिक मान्यता है कि पूजा करने के बाद जब कलावा या रक्षा सूत्र बांधा जाता है, तो उस देवी-देवता की अदृश्य शक्ति धागों में समाहित हो जाती है। फिर मनुष्य की सभी मनोकामनाएं पूर्ण हो जाती हैं।
1 note · View note
news-trust-india · 2 months
Text
Heavy Rain Alert : उत्तराखंड में फिर मौसम ने ली करवट; दो जिलों में भारी बारिश को लेकर ऑरेंज अलर्ट जारी
रुड़की: Heavy Rain Alert  उत्तराखंड में मानसून की बारिश फिर जोर पकड़ सकती है। मौसम विभाग के अनुसार कुमाऊं में भारी बारिश की आशंका है। बुधवार को भी देहरादून समेत आसपास के क्षेत्रों में तीव्र बौछारों के एक से दो दौर हो सकते हैं। दून में मंगलवार को सुबह से चटख धूप खिली रही, लेकिन दोपहर बाद आसमान में बादल मंडराने लगे। Kedarnath Mandir : दिल्ली में केदारनाथ मंदिर की स्थापना का पुरजोर विरोध जारी फिर…
0 notes
modran-news · 1 year
Photo
Tumblr media
हर मुश्किल से भिड़ लोग तुम, दुआ है मेरी ऐसी, सफल हो जाओ इतना कि हर मां-बाप चाहे बेटी तुम्हारी जैसी। जैसे खिले फूल बगिया में, तुम आ खिली मेरे अंगना में, महके जैसे खुशबू फूलों की, जीवन मेरा महकाती प्रिती बिटिया की। जन्‍मदिन मुबारक हो… (at MODRAN NEWS) https://www.instagram.com/p/CqxxqHUvxZx/?igshid=NGJjMDIxMWI=
0 notes