Tumgik
#घर में वास्तु शास्त्र के अनुसार लगाएं घड़ी
Video
youtube
घड़ी किस दिशा में लगाएं - वास्तु टिप्स में जानिए घर की किस दिशा में लगाए...
1 note · View note
kisansatta · 4 years
Photo
Tumblr media
भूल कर भी लगाएं इस दिशा में दीवाल घड़ी, घर में होगा नकारत्मक ऊर्जा का प्रवेश
दीवार घड़ी आपको हर घर में देखने को मिलेगी। पर क्या आप जानते है दीवाल घड़ी हर जगह लगाना वास्तु के हिसाब से उचित नहीं होता है। अगर घड़ी को गलत दिशा में लगी हो तो घर में नकारात्मक ऊर्जा का वास होता है। वास्तुशास्त्र के अनुसार दीवार घड़ी को लगाने की कई दिशाएं बताई गई हैं। आइए, जानते हैं कहा लगानी चाहिए दीवार घड़ी-
1- घड़ी अगर आपके घर में दक्षिण दिशा में घड़ी लगी है तो इसको अभी उतार दें क्योंकि कि आपके लिए परिवार के लिए सही नहीं है। ये ठहराव की दिशा है और इसके कारण आपके घर के मुख्य सदस्य की सेहत पर बुरा असर पड़ता है।
2- आपके घर में किसी दरवाजे के ऊपर घड़ी लगी है, तो इसको आज ही उतार दें। ये वास्तु शास्त्र के लिए सही नहीं है। ऐसा करने से उसके नीचे से गुजरने वाले व्यक्ति पर नकारात्मक ऊर्जा का प्रभाव पड़ता है।
3-  आपके घर में पूर्व दिशा में घड़ी लगी है इससे घर में लक्ष्मी की आगमन होता है। अगर आप घड़ी को पश्चिम दिशा में लगाएंगे तो घरवाले के मन में हमेशा सकारात्मक विचार आते है। घड़ी के लिए सबसे अच्छी दिशा पूर्व मानी गई है।
4- वास्तु के हिसाब से घड़ियां भी अलग होती है। वास्तु में ये माना गया है कि अगर आपके घर में पेण्डुलम वाली घड़ी है तो ये आपके लिए अच्छी होती है। इससे लोगों की तरक्की होती है और आपको इस घड़ो को पश्चिम दिशा में लगाना चाहिए।
5- अगर आपके घर में कोई ऐसी घड़ी है जो चलती नहीं है और पड़ी रहती है। आपको इस तरह की घड़ियां निकालकर तुरंत घर के बाहर फेंक देना चाहिए। इससे घर में नकारात्मक ऊर्जा आती है।
6- घड़ियों का रंग आपको बता दें कि वास्तु में घड़ियों के रंगों को लेकर भी बताया गया है। आपको पता होना चाहिए कि आपको घर में काले, नीले और केसरिया कलर की घड़ी नहीं लगानी है। ये वास्तु के हिसाब से नहीं है। इसके साथ ही आपके घर में लगी घड़ी चौकोर और गोल है, तो शुभ संकेत हैं। ऐसी घड़ी आपके लिए शुभ होती है। इनको लगाने से घर में सुख और शांति आती है। इससे घरवालों की तरक्की भी होती है।
https://kisansatta.com/even-in-this-direction-watch-the-wall-in-this-direction-negative-energy-will-enter-the-house38919-2/ #EvenInThisDirection, #NegativeEnergyWillEnterTheHouse, #WatchTheWallInThisDirection, #कसरयकलर, #घडय, #लकषमकआगमन, #वसत Even in this direction, negative energy will enter the house, watch the wall in this direction, केसरिया कलर, घड़ियों, लक्ष्मी की आगमन, वास्तु Religious, Trending #Religious, #Trending KISAN SATTA - सच का संकल्प
0 notes
abhay121996-blog · 4 years
Text
अगर इस दिशा में लगी हैं आपके घर घड़ी तो आज ही बदल लें जगह Divya Sandesh
#Divyasandesh
अगर इस दिशा में लगी हैं आपके घर घड़ी तो आज ही बदल लें जगह
आजकल वास्तु का बहुत चलन है और हर व्यक्ति अपन घर से लेकर हर जरुरी जगह पर वास्तु के अनुसार ही कार्य करते हैं। वहीं अपने घर पर रोजमर्रा की जिंदगी में काम आने वाली चीजों का सही दिशा में होना भी बहुत जरुरी है, उन्हीं में से एक है घड़ी जी हां, घर में घड़ी बहुत ही महत्वपूर्ण मानी जाती है। इसी के साथ वास्तु के अनुसार घड़ी से जुड़ी कई जरुरी बातें हैं जो कि हमें ध्यान रखना चाहिये, वरना हमारा बुरा समय आने में समय नहीं लगेगा। तो आइए जानते हैं घड़ी की सही दिशा व अन्य कुछ बातें…1. दक्षिण दिशावास्तु शास्त्र के अनुसार घर के दक्षिणी हिस्से में कभी घड़ी नहीं लगानी चाहिए। दक्षिण में लगाई हुई घड़ी परिजनों की आयु और सौभाग्य के लिए अशुभ मानी जाती है। क्योंकि यह दिशा यम की दिशा मानी जाती है।2. उत्तर, पूर्व तथा पश्चिम दिशाघड़ी लगाने के लिए उत्तर, पूर्व तथा पश्चिम दिशा को उत्तम माना जाता है। इनमें से किसी एक दिशा में घड़ी लगाने से घर में शुभ समय आता है।3. पुरानी या बंद पड़ी घड़ियांबहुत पुरानी, बार-बार खराब होने वाली और धुंधले शीशे वाली घड़ियां भी शुभ नहीं मानी जातीं। ये परिवार की सफलता में बाधक होती हैं। इससे परिश्रम का उचित फल नहीं मिलता। रुक-रुक कर चलने वाली घड़ी कार्यालय में नकारात्मक ऊर्जा तथा सुस्ती लाती हैं।4. कभी भी दरवाजे पर ना लगाएं घड़ीदरवाजे पर घड़ी लगाना शुभ नहीं माना गया है। कहते हैं कि इससे घर में खुशियों के क्षण प्रवेश नहीं करते और परिवार में अच्छा माहौल नहीं रहता।5. घड़ी का समय हमेशा सही रखेंघड़ी का समय बिल्कुल सही या दो-तीन मिनट आगे रखना चाहिए। निर्धारित समय से पीछे रखने से जीवन में बाधाएं आती हैं। ऐसा व्यक्ति परिश्रम का फल तथा प्रसन्नता प्राप्त करने में पीछे रहता है। वहीं, इससे दैनिक कार्यों में भी परेशानी हो सकती है।
0 notes