Tumgik
#जिला कोटपूतली
newschakra · 2 months
Text
कोटपूतली के अधिकारियों की जिला प्रभारी से की शिकायत। कहा, लापरवाह हो रहे अधिकारी
पूर्व कृषि उपज मंडी अध्यक्ष महेश मीणा के नेतृत्व में सोंपा शिकायती ज्ञापनन्यूज़ चक्र। कोटपूतली शहर में हो रही अव्यवस्थाओं एवं स्थानीय अधिकारियों द्वारा की जा रही लापरवाही को लेकर राज्य मंत्री, नांवा विधायक एंव जिला प्रभारी मंत्री विजय सिंह चौधरी को शिकायती ज्ञापन दिया। पूर्व कृषि उपज मंडी के चैयरमैन महेश मीणा के नेतृत्व में भाजपा युवा मोर्चा टीम द्वारा जिला प्रभारी मंत्री को कोटपूतली शहर के…
0 notes
abhay121996-blog · 4 years
Text
पैसों के लालच में फ्लिपकार्ट ऑफिस में पिस्तौल की नोक पर लूटपाट करने वाले तीन बदमाश गिरफ्तार Divya Sandesh
#Divyasandesh
पैसों के लालच में फ्लिपकार्ट ऑफिस में पिस्तौल की नोक पर लूटपाट करने वाले तीन बदमाश गिरफ्तार
जयपुर।  जयपुर ग्रामीण जिले के कोटपूतली थाना पुलिस ने मंगलवार को फ्लिपकार्ट ऑफिस में पिस्तौल की नोक पर लाखों रुपये की लूटपाट करने वाले गिरोह का खुलासा करते हुए तीन बदमाशों को गिरफ्तार किया गया है और उनके पास से लूट की रकम भी बरामद कर ली है। फिलहाल आरोपितों से पूछताछ की जा रही है। जयपुर ग्रामीण पुलिस अधीक्षक शंकर दत्त शर्मा ने बताया कि कोटपूतली थाना इलाके में मंगलवार की सुबह फ्लिपकार्ट ऑफिस में पिस्तौल की नोक पर लूटपाट के मामले में फ्लिपकार्ट ऑफिस में कार्य करने वाले हरिपुरा ब्राहमणान मनोहरपुर जिला जयपुर निवासी संजीव शर्मा (27), उसके भाई  गुलशन शर्मा (27) सहित दोस्त  खण्डेला जिला सीकर निवासी राजेश शेरावत (23) को गिरफ्तार किया गया है। 
आरोपितों से पूछताछ कर घटना में प्रयुक्त पिस्तौल सहित अन्य सामान बरामदगी के  प्रयास किए जा रहे है। पैसों की लालच के चलते पिछले तीन-चार दिन से लूट की योजना बना रहा था आरोपित अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक कोटपूतली रामकुंवार कस्वा ने बताया कि आरोपित संजीव कुमार शर्मा फ्लिपकार्ट ऑफिस में कार्य करता था और जिसने पैसों की लालच के चलते पिछले तीन-चार दिन से लूट की योजना बना रहा था।  फ्लिपकार्ट ऑफिस में कार्य करने वाला कर्मचारी नरेन्द्र सिंह एक फरवरी को छुट्टी पर जाने के बाद उसकी जगह आरोपित संजीव कुमार शर्मा द्वारा काम कर रहा था। इस दौरान कम्पनी के लॉकर में लाखों रुपये देख उसकी नियत डोल गई। जिसके चलते आरोपित ने अपने भाई गुलशन व एक दोस्त राजेश शेरावत का सहारा लिया।
इस तरह रची लूट की साजिश कोटपूतली थानाधिकारी दिलीप सिंह ने बताया कि प्रारम्भिक पूछताछ में सामने आया कि आरोपित संजीव के योजनानुसार मंगलवार सुबह दोनों साथी पिस्तौल एवं नकाबपोश होकर ऑफिस आए। जहां बदमाशों द्वारा संजीव की कनपटी पर पिस्तौल रख कर उसके बताए गए  पासवर्ड के आधार पर  लॉकर खोलकर लूट की वारदात को अंजाम दिया और ऑफिस से जाते समय मॉनिटर लेकर चले गए ताकि सीसीटीवी कैमरों में नहीं आ सकें। सूचना मिलने पर पुलिस जाब्ता मौके पर पहुंचा घटनास्थल का जायजा लिया गया तो आरोपित संजीव शर्मा वहां मौजूद था और लॉकर पासवर्ड से खुला हुआ मिला। जिसके बाद पुलिस टीम द्वारा घटनास्थल से साक्ष्य जुटा कर गहनता से पूछताछ की तो उसने लूट की वारदात को अंजाम देना कबूला।  
इस दौरान आरोपित संजीव शर्मा पुलिस गिरफ्त से छूटने के लिए शाहपुरा पुलिया पर पुलिस टीम की गाडी को स्टेरिंग को पकड कर पुलिया से नीचे गिराने का प्रयास किया गया। लेकिन पुलिस की सजगता से अपने प्रयास मे सफल नही हो पाया।  जिस पर पुलिस ने उसकी निशानदेही के आधार पर अन्य दो आरोपितों को भी धर-दबोचा और उनके पास से लूट की राशि 4.39 लाख रुपये बरामद किए गए है।
0 notes
ashokgehlotofficial · 5 years
Photo
Tumblr media
बिन्दू उच्च शिक्षा इस वर्ष छोटी सरवन, गांगड़ तलाई - बांसवाड़ा, मालाखेड़ा, कठूमर, रामगढ़-अलवर, देशनोक-बीकानेर, हिंडोली-बूंदी, सांवर, भिनाय-अजमेर, भणियाणा-जैसलमेर, पाटौदी, गडरा रोड, सिणधरी, समदड़ी, सेडवा-बाड़मेर, राडावास, बगरू, कोटखावदा-जयपुर, चिड़ावा, सूरजगढ़-झुंझुनूं, मलारना डूंगर-सवाईमाधोपुर, गंगापुर-भीलवाड़ा, सरमथुरा एवं बसईनवाब-धौलपुर, राजलदेसर-चूरू, सीकरी एवं रूपवास-भरतपुर, नांगल राजावतान-दौसा, गंगरार-चित्तौड़गढ़, मांसलपुर-करौली, कूड़ी भगतासनी, लोहावट-जोधपुर, मकराना-नागोर तथा लोसल एवं फतेहपुर- सीकर में नवीन राजकीय महाविद्यालय खोले जायेंगे। बायतू-बाड़मेर, नवलगढ़-झुंझुनूं, बयाना-भरतपुर, रायपुर- भीलवाड़ा, बाड़ी - धौलपुर, तिजारा- अलवर, बालेसर- जोधपुर, कन्या महाविद्यालय बाड़मेर, कन्या महाविद्यालय धौलपुर तथा कन्या महाविद्यालय बालोतरा का स्नातक से पीजी में क्रमोन्नयन एवं शास्त्री संस्कृत महाविद्यालय दौसा को आचार्य स्तर पर क्रमोन्नत करने की घोषणा। राजकीय महाविद्यालय कोलायत व बज्जू (बीकानेर) में साईंस व कॉमर्स, राजकीय पीजी महाविद्यालय जैतारण (पाली) में साईंस, शिवगंज (सिरोही) में स्नातक स्तर पर ड्राईंग, म्यूजिक एवं होम साईंस, थानागाजी (अलवर) में पीजी स्तर पर केमिस्ट्री व राजनीति विज्ञान, रायपुर (भीलवाड़ा) में कॉमर्स, बाड़ी (धौलपुर) में साईंस व मैथ्स, जमवारामगढ़ (जयपुर) में साईंस व कॉमर्स, लूणी (जोधपुर) में साईंस, कन्या महाविद्यालय जैसलमेर में स्नातक स्तर पर होम साईंस एवं पीजी स्तर पर हिन्दी साहित्य, एसबीके महाविद्यालय जैसलमेर में स्नातक स्तर पर लोक प्रशासन व संस्कृत एवं पीजी स्तर पर वनस्पतिशास्त्रा, नावां (नागौर) में कॉमर्स, औसियां (जोधपुर) में पीजी स्तर पर केमिस्ट्री, सागवाड़ा (डूंगरपुर) में साईंस व कॉमर्स, निवाई (टोंक) में साईंस, राजकीय महाविद्यालय भीम (राजसमन्द) में साईंस एवं कॉमर्स संकाय खोलने की घोषणा। राजकीय महाविद्यालयों में कार्यरत शिक्षकों को ‘उच्च शिक्षा-शिक्षक सम्मान‘ प्रतिवर्ष दिये जायेंगे। शिक्षा सरकारी विद्यालयों में चल रही दुग्ध वितरण योजना का नये सिरे से समग्र रिव्यू करवाया जायेगा। आंगनबाड़ी पोषाहार, मिड-डे मील तथा दुग्ध वितरण योजना के मूल्यांकन एवं जांच के लिए मुख्य सचिव की अध्यक्षता में एक कमेटी का गठन किया जायेगा। प्रदेश के निम्न विद्यालयों में नवीन संकाय खोले जायेंगेः- क्र. विद्यालय 1 राउमावि अंगारी व किशोरी-थानागाजी तथा तिलवाड़ा- राजगढ़ जिला अलवर में विज्ञान 2 राउमावि गंगापुर- भीलवाड़ा में कृषि 3 दत्तवास, वनस्थली, पीपलू तथा सोहेला जिला टोंक के राउमावि में कृषि 4 राबाउमावि जैसलमेर में वाणिज्य 5 राबाउमावि बौंली, राउमावि मित्रापुरा, पीपलदा व पीपलवाड़ा जिला सवाई माधोपुर में विज्ञान शिक्षाकर्मी, पैराटीचर्स एवं मदरसा पैराटीचर्स के मानदेय में 1 अपे्रल 2020 से 15 प्रतिशत की बढ़ोतरी। लगभग 26 हजार पंचायत सहायकों की वार्षिक अनुबंध अवधि 1 अप्रेल, 2020 से आगामी एक वर्ष के लिए बढ़ाई जाती है। अल्पसंख्यक मदरसों में अध्ययनरत विद्यार्थियों को विद्यार्थी बीमा योजना में शामिल किया जायेगा, लगभग 2 लाख विद्यार्थी कवर होंगे। ऊर्जा ग्राम बड़ा, ग्राम बराना एवं ग्राम पटना-बारां, ग्राम सौठाना-जयपुर, तुरकिया-टोंक, साकड़ों का खेड़ा- चित्तौड़गढ़ में 33 केवी के सब-स्टेशनों की स्थापना की जायेगी। रायपुर- भीलवाड़ा एवं अंता-बारां के वर्तमान विद्युत ग्रिड को आवश्यकता के अनुसार upgrade किया जायेगा। स्थानीय निकाय जनगणना कार्यों के कारण लगी रोक हटते ही सीकरी-भरतपुर, सरमथुरा एवं बसेड़ी- धौलपुर, अटरू-बारां, पावटा-जयपुर, सुल्तानपुर-कोटा, सपोटरा- करौली, लक्ष्मणगढ़-अलवर एवं जावाल-सिरोही में नवीन नगरपालिकाओं का गठन। अन्नपूर्णा रसोई योजना में गड़बड़ी की शिकायतें आ रही हैं, इसे ठीक करने की कार्यवाही। कृषि पोकरण-जैसलमेर, बिसाऊ एवं खेतड़ी-झुंझुनूं, सेडवा-बाड़मेर, वजीरपुर- सवाईमाधोपुर एवं नावां-नागौर में नवीन कृषि उपज मंडियां खोलने एवं सपोटरा- करौली, लवाण-दौसा एवं बैजूपाडा-दौसा में गौण मंडियों की स्थापना की घोषणा। श्रीगंगानगर के कृषि अनुसंधान केन्द्र को राजकीय कृषि महाविद्यालय के रूप में परिवर्तित किया जायेगा। सामाजिक न्याय राज्य के अनुसूचित जाति-जनजाति एवं अल्पसंख्यक वर्ग के बीपीएल परिवारों, विशेष योग्यजनों, राज्य स्तरीय महिला खिलाड़ियों, पालनहार योजना में लाभान्वित वर्गों, अन्य वर्गों के बीपीएल-अन्त्योदय-आस्था कार्डधारी परिवारों तथा आर्थिक दृष्टि से कमजोर विधवा महिलाओं की कन्याओं के विवाह पर सहयोग राशि उपलब्ध करवाने हेतु मुख्यमंत्री कन्यादान (हथलेवा) योजना, जिसमें विवाह पर 31 हजार रुपये दिये जायेंगे एवं यदि कन्या दसवीं पास हो तो 41 हजार रुपये तथा स्नातक पास हो तो 51 हजार रुपये दिये जायेंगे। अब से योजना में सहयोग राशि विवाह पूर्व 50 प्रतिशत एवं शेष 50 प्रतिशत विवाह पश्चात प्रदान की जायेगी। राज्य में स्वयंसेवी संस्थाओं के माध्यम से संचालित तीनों श्रेणियों के विशेष विद्यालय यथा मानसिक (बौद्धिक) दिव्यांग, मूक-बधिर एवं दृष्टिबाधित के साथ साथ मानसिक विमंदित (बौद्धिक दिव्यांग) पुनर्वास गृह में कार्यरत कार्मिकों के मानदेय में 25 प्रतिशत की बढ़ोतरी करने की घोषणा। चित्तौड़गढ़ जिले के रावतभाटा में नवीन देवनारायण छात्रावास बनाया जायेगा। एमबीसी की छात्राओं को उच्च शिक्षा सुलभ करवाने के लिए जयपुर जिले में एक कन्या छात्रावास की स्थापना की जायेगी। जनजाति विकास बांसवाड़ा जिले में स्थित मानगढ़ धाम के विकास के लिए मानगढ़ धाम विकास बोर्ड का गठन किया जायेगा। जल संसाधन सेई बांध के अधिशेष पानी को जवाई बांध में पहुंचाने के लिए पूर्व में निर्मित टनल की प्रवाह क्षमता बढ़ाने हेतु अगले वित्तीय वर्ष में कुल 100 करोड़ रुपये की परियोजना। वर्ष 2020-21 में 15 करोड़ रुपये का प्रावधान। धौलपुर जिले में कालीतीर परियोजना की DPR हेतु 1 करोड़ रुपये का प्रावधान। परियोजना से धौलपुर जिले के राजाखेड़ा, धौलपुर, बाड़ी और बसेड़ी क्षेत्रा लाभान्वित। बांसवाड़ा जिले की जलदा माईनर के निर्माण के लिए DPR बनवायी जायेगी। कोटा जिले में काली सिंध नदी पर बने हरिपुरा मांजी एनिकट की मरम्मत के लिए 2 करोड़ रु. का प्रावधान। डूंगरपुर जिले में पणियाला नाका महिपालपुर एनिकट के लिए 2 करोड़ रुपये का प्रावधान। डूंगरपुर जिले में ब्लाक झौथरी ब्लाक घोड़िया का नाका नहर मरम्मत व ब्लाक चिखली के आंबाकुंआ बांध पाईप लाईन के सुदृढ़ीकरण की डीपीआर बनायी जायेगी। उद्योग प्रदेश के पचपदरा-बाड़मेर में रिफाईनरी पर आधारित उद्योगों की स्थापना के उद्देश्य से ‘पैट्रोलियम, रसायन एवं पैट्रोरसायन निवेश क्षेत्रा का विकास। सार्वजनिक निर्माण आगामी वर्ष में निम्न बाकी बची हुई सर्वाधिक क्षतिग्रस्त सड़कों के सुदृढ़ीकरण एवं अन्य कार्य किये जायेंगेः- (राशि करोड़ रुपये में) 1 भीलवाड़ा-कोटड़ी-पण्डेर-सावर सड़क, 13.6 किमी 13.00 2 धौलपुर जिले में सरमथुरा-झीरी सड़क, 20 किमी 10.00 3 फतेहपुर - चूरू - तारानगर - साहवा - नोहर - थालड़का-मुण्डा-हनुमानगढ़-गंगानगर सड़क, 38 किमी 25.00 4 जैसलमेर से झिनझिनयाली सड़क, 42 किमी 23.00 5 जालोर जिले में बागरा-नारणावास-धवला-लेटा सड़क, 12 किमी 3.50 6 झुंझुनूं जिले में बड़ागांव-चनाना-जसरापुर -निजामपुर मोड़ सड़क, 35 किमी 40.00 7 करौली जिले में नादौती-श्रीमहावीरजी-खेड़ा सड़क, 31 किमी 35.00 8 नागौर जिले में परबतसर-हरसौर-डोडीयाना सड़क, 57 किमी 34.00 9 पाली जिले में मामावास प्याऊ से खारड़ा (मारवाड़ जंक्शन विधानभा क्षेत्रा) 27 किमी एवं रेलवे स्टेशन सोजत रोड पर रेलवे अंडरपास का निर्माण 25.00 व 4.36 10 श्रीगंगानगर-हनुमानगढ़ सड़क, 17 किमी 25.00 11 उदयपुर जिले में देवला से कोटड़ा सड़क, 50 किमी 14.00 12 अलवर में SH35 महुवा-मंडावर-गढ़ी सवाईराम- लक्ष्मणगढ़-गोविन्दगढ़ सड़क 35.00 13 बाड़मेर में शास्त्रीनगर रेलवे फाटक LC327 पर RUB 3.00 14 अजमेर जिले में किशनगढ़ स्थित पुराने रेलवे स्टेशन परिसर में रेलवे अंडरपास का निर्माण 3.00 15 आगरा धौलपुर लाईन पर बरेठा पंचायत सेमरपुरा पर रेलवे अंडरपास का निर्माण 4.00 16 सिरोही जिले में पोसालिया-राड़बर/गौतम ऋषि डबल लेन सड़क का निर्माण 10.00 17 बीकानेर जिले की गौडू-बज्जू-कोलायत से जज्जू SH87Aसड़क का सुदृढ़ीकरण व मरम्मत 20.00 18 ऋषभदेव मंदिर परिसर के आस-पास सड़कों का निर्माण 2.00 योग 328.86 बाड़मेर जिले की देताणी से गागरिया रोड को GREF से जोड़ने की कार्यवाही की जायेगी। केकड़ी-अजमेर एवं देवली-टोंक के बीच नेगड़िया पुल के दोनों तरफ अप्रोच रोड के लिए 9 करोड़ 90 लाख रुपये का प्रावधान प्रस्तावित है। कोटपूतली एवं नारेहेड़ा तक बाईपास बनाने के लिए डीपीआर तैयार करवायी जायेगी। पेयजल राज्य में घर-घर पेयजल कनेक्शन से लाभान्वित करने के लिए 5 हजार 320 गांवों एवं 7 हजार 179 ढाणियों के लिए निम्न परियोजनाओं की 25 करोड़ रुपये की लागत से DPR तैयार करवायी जायेगी। लगभग 15 हजार करोड़ रुपये की लागत की इन परियोजनाओं से लगभग 1 करोड़ 48 लाख अभिकल्पित आबादी लाभान्वित:- - बाड़मेर लिफ्ट परियोजना द्वितीय चरण पार्ट 'A' एवं 'D' - अटरू शेरगढ़ एवं नागदा अंता बलदेवपुरा पेयजल परियोजनायें जिला बारां - राजगढ़ पेयजल परियोजना जिला झालावाड़ - फतेहपुर, लक्ष्मणगढ़ पेयजल परियोजना जिला सीकर - रतनगढ़ सुजानगढ़ पेयजल परियोजना जिला चूरू - एकीकृत तारानगर झुंझुनूं सीकर खेतड़ी पेयजल परियोजना जिला झुंझुनूं - बीसलपुर केकड़ी पेयजल सिस्टम का पुनःरुद्धार मय केकड़ी सरवाड़ परियोजना का संवर्द्धन जिला अजमेर - राजीव गांधी लिफ्ट कैनाल आधारित कानसिंह की सिद-मण्डोर परियोजना, पीलवा सादड़ी जम्बेश्वर नगर तथा माणकलाव दाईजर परियोजना जिला जोधपुर - चम्बल भीलवाड़ा क्लस्टर परियोजना के अंतर्गत गांवों एवं ढाणियों में आंतरिक पेयजल वितरण प्रणाली विकसित करने का कार्य जिला भीलवाड़ा - हाड़ौती संभाग के 3 जिलों के 8 विधानसभा क्षेत्रों (बारां-अटरू, छबड़ा, किशनगंज, अंता, सांगोद, पीपल्दा, खानपुर व मनोहरथाना) के 1 हजार 612 गांवों की परवन पेयजल परियोेजना - नौनेरा बैराज से कोटा-बूंदी एवं बारां जिलों के 752 गांवों एवं 4 कस्बों की पेयजल परियोजना - चंबल-धौलपुर-भरतपुर वृहद पेयजल परियोजना फेज-प्रथम, पार्ट ‘प्रथम व द्वितीय‘ के अंतर्गत धौलपुर जिले की तहसील धौलपुर एवं सैपऊ के 106 गांवों तथा भरतपुर जिले की तहसील रूपवास, कुम्हेर, कामां, पहाड़ी, डीग, नगर, भरतपुर के 945 गांवों की पेयजल परियोजना एवं - धौलपुर जिले की बसेड़ी-सरमथुरा तहसील के चैरासी गांवों की पार्वती बांध आधारित पेयजल परियोजना। राजीव गांधी लिफ्ट कैनाल फेज-तृतीय आधारित 1 हजार 458 करोड़ रुपये की पेयजल परियोजना के लिए वर्ष 2020-21 में 150 करोड़ रुपये का प्रावधान। जयपुर जिले की बगरू क्षेत्रा की ग्राम पंचायतों एवं नगरपालिका बगरू को बीसलपुर परियोजना से पेयजल उपलब्ध कराने हेतु feasibility report के लिए 50 लाख रुपये का प्रावधान। डूंगरपुर जिले में कडाना बांध के बैकवाटर से चैरासी विधानसभा क्षेत्रा की पंचायत समिति चिखली, सीमलवाड़ा एवं झौथरी के समस्त गांवों में पेयजल उपलब्ध करवाने हेतु डीपीआर तैयार करवायी जायेगी। अजमेर जिले के केकड़ी कस्बे की जलप्रदाय योजना के नवीनीकरण एवं सुदृढ़ीकरण के लिए डीपीआर बनायी जायेगी। चिकित्सा एवं स्वास्थ्य राजकीय अस्पताल उच्चैन, नगर मुख्यालय- भरतपुर, डीडवाना - नागौर, पलसाना- सीकर, CHC निवाई-टोंक, मलारना चोड़-सवाईमाधोपुर, नोहर- हनुमानगढ़ एवं CHC काटूंदा-चित्तौड़गढ़ को ट्रोमा सेंटर के रूप में विकसित किया जायेगा। किशनगढ़बास के कस्बा खैरथल में सेटेलाईट हास्पीटल की स्थापना की जायेगी। राज्य के निम्न अस्पतालों में बेड वृद्धि की जायेगी:- क्र. चिकित्सालय 1 सुजानगढ़-चूरू चिकित्सालय में 100 से 150 बेड 2 नोहर-हनुमानगढ़ राज. चिकित्सालय में 50 से 100 बेड 3 बाड़ी-धौलपुर सामान्य अस्पताल में 150 से 200 बेड 4 CHC भुसावर-भरतपुर में 30 से 50 बेड 5 CHC मंडरायल-करौली में 30 से 50 बेड 6 CHC सपोटरा-करौली में 30 से 50 बेड 7 CHC जैतारण-पाली में 75 से 100 बेड 8 CHC महुवा-दौसा में 50 से 100 बेड 9 CHC सरमथुरा-धौलपुर में 30 से 50 10 CHC बसेड़ी- धौलपुर में 50 से 100 बेड 11 CHC बसई नवाब-धौलपुर में 30 से 50 बेड 12 CHC टोडाभीम-करौली में 50 से 100 बेड 13 CHC निवाई-टोंक में 50 से 100 बेड 14 CHC ईटावा-कोटा में 30 से 50 बेड 15 CHC कामां-भरतपुर में 50 से 100 बेड 16 CHC बिदासर-चूरू में 30 से 50 बेड 17 CHC डूंगरा छोटा-बांसवाड़ा में 50 से 100 बेड 18 CHC जोजावर-पाली में 30 से 50 बेड 19 CHC गंगरार-चित्तौड़गढ़ में 50 से 75 बेड 20 CHC डेगाना-नागौर में 30 से 100 बेड 21 CHC बिलाड़ा-जोधपुर में 75 से 100 बेड 22 CHC सलूंबर-उदयपुर में 100 से 150 बेड 23 सादुलशहर-गंगानगर राज. स्वास्थ्य केन्द्र में 30 से 50 बेड 24 रैफरल अस्पताल छोटी सादड़ी-प्रतापगढ़ में 30 से 50 बेड 25 किशनगंज-बारां के चिकित्सालय में 30 से 50 बेड बीपीएल सहित आर्थिक रूप से कमजोर परिवारों के बच्चों की आयु 18 वर्ष होने तक काकलियर इम्प्लांट के रख-रखाव पर होने वाले वास्तविक व्यय का 75 प्रतिशत, अधिकतम 50 हजार रुपये की सीमा तक प्रतिवर्ष सहायता मुख्यमंत्री सहायता कोष से देने की घोषणा करता हूं। राजस्व सुजानगढ़-चूरू, दूदू-जयपुर, बालोतरा-बाड़मेर, भिवाड़ी-अलवर एवं कुचामन सिटी-नागौर में नवीन अतिरिक्त जिला कलक्टर कार्यालय। न्याय खंडेला-सीकर, नीमराणा-अलवर, छतरगढ़-बीकानेर एवं करेड़ा-भीलवाड़ा में मुंसिफ कोर्ट खोली जायेंगी। फागी-जयपुर के मुंसिफ कोर्ट को ACJM कोर्ट में क्रमोन्नत किया जायेगा एवं सिकराय जिला दौसा में नवीन अपर जिला एवं सैशन न्यायाधीश कोर्ट की स्थापना की जायेगी। मानन���य विधायक चाहे पक्ष के हों या विपक्ष के, उन्हें यथोचित सम्मान मिले, यह हम सब चाहते हैं। इस हेतु सरकार ने परिपत्रा भी जारी कर दिया है। आयोजना राज्य में संचालित योजनाओं के rationalization एवं prioritization के लिए अधिकारी समूह गठित किये जाने की घोषणा। देवस्थान उदयपुर जिले के ऋषभदेव मंदिर के विकास के लिए 1 करोड़ रुपये का व्यय किया जायेगा। (कृपया इसे मूल भाषण से अमतपलि कर लें) तकनीकी शिक्षा सरदारशहर-चूरू, भादरा-हनुमानगढ़, करेड़ा-भीलवाड़ा, सादुलशहर-श्रीगंगानगर, मंडावा- झुंझुनूं, नदबई-भरतपुर एवं कठूमर-अलवर में आईटीआई-स्किल सेंटर की स्थापना की जायेगी। वन सवाईमाधोपुर जिले में चंबल घड़ियाल अभ्यारण्य को विकसित किया जायेगा। खेल पोकरण-जैसलमेर, बायतू-बाड़मेर, परसरामपुरा-झुंझुनूं, नावां-नागौर, तारानगर- चूरू, निवाई- टोंक, नगर, पहाड़ी, नदबई-भरतपुर, भिवाड़ी- अलवर, लक्ष्मणगढ़, नीमकाथाना-सीकर, कपूरडी रायपुर- पाली एवं लूणी, मथानिया-जोधपुर में स्टेडियम तथा नोहर बिहाणी-हनुमानगढ़ में इंडोर स्टेडियम बनवाये जायेंगे। राज्य सरकार प्रत्येक स्टेडियम के लिए 25 लाख रुपये देगी। महिला एवं बाल विकास टीएसपी क्षेत्रा के चार जिलों उदयपुर, बांसवाड़ा, प्रतापगढ़ एवं डूंगरपुर में पायलट बेसिस पर इंदिरा गांधी मातृत्व पोषण योजना के तहत द्वितीय संतान के जन्म पर उसकी माता को 6 हजार रुपये की राशि दी जायेगी। पर्यटन कोरोना वायरस से पर्यटन उद्योग पर प्रभाव पड़ा है, इन पर्यटन इकाइयों को तात्कालिक राहत प्रदान करने की दृष्टि से विभिन्न प्रकार के होटलों एवं रेस्टोरेंट्स पर लगने वाले आबकारी प्रशुल्क में 10 प्रतिशत की कमी की जायेगी। नगरीय निकायों के चुनावों की आचारसंहिता लगने के कारण जयपुर, जोधपुर एवं कोटा संबंधी हमारे कई प्रस्ताव रुक गये हैं। जामडोली तथा कंवर नगर ब्रह्मपुरी-जयपुर में नवीन महाविद्यालय तथा राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय पालड़ी मीणा एवं बगराना-जयपुर में नवीन संकाय खोलना चाहते थे, मगर आचार संहिता के चलते ऐसा नहीं हो सका। आचार संहिता समाप्त होने पर हम इन पर त्वरित कार्यवाही करेंगे।
0 notes
newschakra · 5 months
Text
Breaking : देर रात दो पक्षों में मारपीट, एक पक्ष पहुंचा थाने। आरोप, फायरिंग भी हुई
कोटपूतली के हाउसिंग बोर्ड में देर रात दो पक्षों में मारपीट। मारपीट में दोनों पक्ष के लोग घायल। एक पक्ष ने थाने में कराई रिपोर्ट। मारपीट के दौरान फायरिंग होने का भी दिया हवाला। हालांकि पुलिस ने नहीं की है फायरिंग की पुष्टि। कहा, मौके से नहीं मिले फायरिंग के सबूत। घर के बाहर बिखरे पड़े लाठी डंडे के टुकड़े।
Tumblr media
View On WordPress
0 notes
newschakra · 1 year
Text
कोटपूतली बना जिला, 7 उपखंड 8 तहसीलें शामिल
न्यूज़ चक्र, कोटपूतली। राजस्थान सरकार ने आज 19 नए जिलों के नोटिफिकेशन को मंजूरी देते हुए प्रदेश के जिलों का आंकड़ा पूरे 50 कर दिया है। अब तक प्रदेश में 33 जिले थे। इसके अलावा तीन नए संभाग भी बनाए गए हैं जिसके बाद प्रदेश में अब 10 संभाग होंगे। तीन नए संभाग पाली, सीकर व बांसवाड़ा को बनाया गया है। कोटपूतली बना जिला, 7 उपखंड 8 तहसीलें शामिल कोटपूतली बहरोड जिले की प्रतीकात्मक तस्वीर मुख्यमंत्री…
Tumblr media
View On WordPress
0 notes
newschakra · 1 month
Text
लापरवाही : बंद कार्यालय की दीवारों को ठंडा कर रहे एयरकंडीशनर
कोटपूतली जिला कलेक्टर दफ्तर के लिए नवनिर्मित भवन का मामला न्यूज़ चक्र, कोटपूतली। जिला कोटपूतली बहरोड के जिला कलेक्टर दफ्तर के लिए तैयार हो रहे भवन में उद्घाटन से पूर्व ही एयर कंडीशनर 24 घंटे चल रहे हैं और बंद पड़े कमरों को ठंडा कर रहे हैं। दरअसल यहां कलक्टर कार्यालय के लिए रंग रोगन सहित अन्य व्यवस्थाओं को पूरा कर लिया गया है। इस भवन के पिछे एक नया कक्ष बनाया गया है जिसमें तीन एयर कंडीशनर लगाये…
0 notes
newschakra · 2 months
Text
घरेलू गैस सिलेंडरों का हो रहा था व्यावसायिक उपयोग, जिला रसद अधिकारी ने की कार्रवाई
न्यूज़ चक्र। जिला रसद अधिकारी कोटपूतली-बहरोड संदीप माथुर ने घरेलू गैस सिलेण्डर का व्यवसायिक उपयोग होने की शिकायत पर उपखण्ड बहरोड में न्यू बस स्टैण्ड पर पप्पू गैस सर्विस की दूकान पर कार्रवाई करते हुए 7 घरेलू गैस सिलेण्डर व छोटा पेट्रो मैक्स बिना आईएसआई प्रमाणित 4 किग्रा क्षमता का सिलेण्डर तथा गैस ट्रासफर करने का यंत्र पीतल की बांसूरी जप्त की है। जिला परिषद अधिकारी ने बताया कि इससे घरेलू सिलेण्डर…
0 notes
newschakra · 3 months
Text
जिला स्तरीय कृषि आधारित कार्यशाला में 'विकसित राजस्थान 2047' पर विचार-विमर्श
न्यूज़ चक्र, कोटपूतली। ‌राज्य में कृषि, उद्यानिकी,  पशुपालन, डेयरी व सहकारिता के चहूंमुखी विकास के लिए विकसित राजस्थान 2047 का डॉक्यूमेंट तैयार करने के लिए जिला कलेक्टर कल्पना अग्रवाल के आतिथ्य में कृषि आधारित जिला स्तरीय कार्यशाला का आयोजन गुरुवार को कृषि महाविद्यालय कंवरपुरा में आयोजित हुआ। कार्यशाला में कृषि, उद्यान, कृषि विपणन, पशुपालन, सहकारिता विभाग, केवीके कोटपूतली व बानसूर द्वारा विभागीय…
Tumblr media
View On WordPress
0 notes
newschakra · 1 year
Text
लायंस क्लब का 'पंचानन', गांधी जयंती पर विश्व शांति रैली का आयोजन
न्यूज़ चक्र, कोटपूतली। सोमवार को लायंस क्लब बहरोड़ रॉयल द्वारा सेवा सप्ताह ‘पंचानन’ के तहत गांधी जयंती के शुभ अवसर पर तकक्षिला पब्लिक स्कूल (हमजापुर) बहरोड़ में विश्व शांति रैली का आयोजन किया गया। विश्व शांति रैली स्कूल परिसर से शुरू होकर माँचल ग्राम तक निकाली गई। शांति रैली के माध्यम से शांति, जागरूकता एवं भाईचारे का संदेश दिया गया। विश्व शांति रैली में शामिल स्कूल के विद्यार्थियों को मोमेंटो…
Tumblr media
View On WordPress
0 notes
newschakra · 1 year
Text
नए जिलों का स्थापना दिवस समारोह आज, मनाई जा रही खुशियां
न्यूज़ चक्र, कोटपूतली। राजस्थान के 19 नए जिलों का स्थापना दिवस आज धूमधाम से मनाया जाना प्रस्तावित है। इसके लिए हर जिले में मंत्री की मौजूदगी में कार्यक्रम तय किए गए हैं। खुद मुख्यमंत्री अशोक गहलोत जयपुर के बिरला ऑडिटोरियम में आयोजित राज्य स्तरीय कार्यक्रम से सभी नवगठित जिलों के आयोजित समारोह को वर्चुअली संबोधित करेंगे। जिला स्थापना दिवस के अवसर पर ये मंत्री रहेंगे मौजूद तय कार्यक्रम के मुताबिक…
Tumblr media
View On WordPress
1 note · View note
newschakra · 1 year
Text
सेवा भारती का प्रतिभा सम्मान समारोह, 89 प्रतिभाएं सम्मानित
न्यूज़ चक्र, कोटपूतली। सेवा भारती समिति कोटपूतली द्वारा राजकीय विद्यालय में कक्षा दसवीं एवं 12वीं में प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों का सम्मान समारोह आयोजित किया गया। जिसमें कोटपूतली ब्लॉक के सभी राजकीय विद्यालयों के विद्यार्थी सम्मिलित हुए। कार्यक्रम में सुमन बंसल (अध्यक्षा जयपुर प्रांत) ने मुख्य वक्ता के रूप में सबको संस्कारित शिक्षण के साथ विभिन्न गतिविधियों में भाग लेकर श्रेष्ठ…
Tumblr media
View On WordPress
0 notes
newschakra · 1 year
Text
कोटपूतली में बेकाबू हुआ ट्रोला, स्टेट हाईवे पर मच गई चीख-पुकार
BREAKING : – कोटपूतली के डाबला रोड पर एक बेकाबू ट्रॉले ने सड़क किनारे खड़ी कारों व बाइकों को अपनी चपेट में ले लिया है, – हादसे में तीन कार व आधा दर्जन बाइक क्षतिग्रस्त होने के समाचार हैं, – हादसा सीएसडी कैंटीन के बाहर हुआ है, गनीमत है कि हादसे में किसी के हताहत होने की समाचार नहीं है, – मौके पर थाना पुलिस पहुंची है और ट्रेलर चालक को हिरासत में ले लिया है व हादसे की जानकारी जुटाई जा रही…
Tumblr media
View On WordPress
0 notes
newschakra · 2 days
Text
कोटपूतली : एक्शन में रसद विभाग, 18 घरेलू गैस सिलेंडर किए जप्त
न्यूज़ चक्र। कोटपूतली- बहरोड़ जिला रसद अधिकारी संदीप माथुर के नेतृत्व में गठित टीम ने जिला मुख्यालय के नजदीक सांगटेड़ा ग्राम में बड़ी कार्यवाही करते हुए 18 घरेलू गैस सिलेंडर जप्त किए हैं। घरेलू गैस सिलेंडर ई- मित्र व किराना की दुकान में रखे हुए थे। जिला रसद अधिकारी संदीप माथुर ने बताया, लगातार शिकायत मिल रही थी। घरेलू गैस सिलेंडर का व्यवसायिक रूप में उपयोग लिया जा रहा है। ऐसे में कोटपूतली के…
0 notes
newschakra · 17 days
Text
7 घंटे की कड़ी मशक्कत, परिजनों ने ली राहत की सांस, सकुशल घर लौटी बेटी
न्यूज़ चक्र कोटपूतली। जिला कोटपूतली बहरोड़ पुलिस ने सरुंड थाना क्षेत्र के नारेहडा से रविवार दोपहर 3 बजे के करीब अपहरण हुई 5 साल की बालिका प्रियांशी को 7 घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद देर रात करीब 10 बजे सकुशल दस्तयाब कर लिया है। जानकारी के अनुसार अपहरणकर्ता को भी पुलिस ने हिरासत में ले लिया है। रात करीब 10:00 बजे नीम का थाना के काला कोटा, दाऊ धाम क्षेत्र के समीप 5 साल की प्रियांशी को छोड़ भागा…
0 notes
newschakra · 18 days
Text
कोटपूतली : 5 वर्षीय बालिका को बाइक पर बिठा ले गया बाइक सवार! पुलिस खंगाल रही सीसीटीवी
न्यूज़ चक्र, कोटपूतली। जिला कोटपूतली बहरोड के सरुण्ड थाना क्षेत्र के नारेहडा कस्बे से एक 5 वर्षीय बालिका को अगवा कर ले जाने का मामला सामने आया है। घटनास्थल के समीप लगे एक सीसीटीवी कैमरे में एक बाइक सवार बालिका को बाइक पर बिठाकर ले जाता हुआ दिखाई दे रहा है। मामले से स्थानीय लोगों ने पुलिस को अवगत करवाया है। पुलिस ने मौके पर पहुंच कर जांच शुरू कर दी है। बालिका को बाइक पर बिठाकर ले जाता दिखाई दे…
0 notes
newschakra · 18 days
Text
नीमराना : फिल्मी स्टाइल में हथियार लेकर होटल में घुसे बदमाश, फिर कर दी फायरिंग
नीमराना के होटल हाईवे किंग की घटना, पर्ची फेंक कर मांगी ‘बंधी ‘ न्यूज़ चक्र, कोटपूतली। जिला कोटपूतली बहरोड के नीमराना में नेशनल हाईवे पर स्थित होटल हाईवे किंग में रविवार सुबह बदमाशों ने फायरिंग कर दहशत फैला दी। बदमाशों ने पहले होटल के काउंटर पर एक पर्ची फेंकी और फिर उसके बाद होटल में फायरिंग कर दी। पूरी घटना होटल में लगे सीसीटीवी में कैद हो गई है। होटल के काउंटर पर फायरिंग करता बदमाश घटना के…
0 notes