Tumgik
#झलक दिखला जा शो टाइम
loksutra · 2 years
Text
'झलक दिखला जा' सीझन 10 चे नवीन अपडेट आले, या दिवसापासून शो सुरू होईल
‘झलक दिखला जा’ सीझन 10 चे नवीन अपडेट आले, या दिवसापासून शो सुरू होईल
झलक दिखला जा सीझन १० ऑन एअर अपडेट: टीव्हीचा प्रसिद्ध डान्स रिअॅलिटी शो ‘झलक दिखला जा 10’ सध्या चर्चेत आहे. याबाबत रोज नवनवीन अपडेट्स समोर येत आहेत. अभिनेत्री हिना खान, निक्की तांबोळी, निया शर्मा आणि पारस कालनावत यांना या शोसाठी अप्रोच केल्याची माहिती अलीकडेच मिळाली आहे. हे कळल्यानंतर चाहते खूप खुश दिसत आहेत. अनेक दिवसांपासून चाहते याची वाट पाहत आहेत. आता हा शो कधी सुरू होणार हे देखील समोर आले…
Tumblr media
View On WordPress
#एक झलक दाखवा#करण जोहर#करण जोहर निक्की तांबोळी#झलक दिखला जा#झलक दिखला जा 10#झलक दिखला जा 10 ची सुरुवात तारीख#झलक दिखला जा 10 ज्युरी#झलक दिखला जा १० तारखेला#झलक दिखला जा 10 सुरुवातीची तारीख#झलक दिखला जा 10 स्पर्धक#झलक दिखला जा 10 स्पर्धकांची यादी#झलक दिखला जा 10वी#झलक दिखला जा प्रारंभ तारीख#झलक दिखला जा शो टाइम#झलक दिखला जा शोची वेळ#झलक दिखला जा सुरू होण्याची तारीख#टीव्ही गप्पाटप्पा#टीव्ही ताज्या बातम्या#टीव्ही नवीनतम गप्पाटप्पा#टीव्ही बातम्या#निकी तांबोळी#निया शर्मा#नोरा फतेही#पारस कलानवट#पारस कळनावट#मनोरंजन गप्पाटप्पा#मनोरंजन ताज्या बातम्या#मनोरंजन बातम्या#माधुरी दीक्षित#स्पर्धक
0 notes
nehakhosla · 4 years
Link
Tumblr media
बॉलिवुड में डांस की बात हो, तो का जिक्र लाजिमी है। उन्होंने 'छैंया-छैंया', 'मुन्नी बदनाम हुई', 'माही वे' जैसे गानों को पावरफुल डांस से यादगार बना दिया। अब डांस रिऐलिटी शो इंडियाज बेस्ट डांसर को जज करने जा रहीं मलाइका से हुई खास बातचीत: आप एक और डांस रिऐलिटी शो जज करने जा रही हैं। क्या खास वजह रही?बाप रे, ऐसे मत बोलो। दरअसल, मैंने पहले जो डांस शो किए हैं, जैसे झलक दिखला जा, वह सिलेब्रिटी बेस्ड शो है। वहीं, इंडियाज गॉट टैलंट में हर किस्म का टैलंट होता है। यह पहली बार है, जब मैं एक प्योर डांस शो, जिसमें आम लोग कंटेस्टेंट्स हैं, जज कर रही हूं। यह एक सोलो डांस का शो है, जिसमें देश के बेस्ट डांसर आएंगे। मैंने ऐसा शो पहले कभी नहीं किया है, इसलिए मैं इसका हिस्सा बनकर बहुत खुश हूं। डांस की बात करें, त�� छैंया छैंया, मुन्नी बदनाम... जैसे गानों से आपने फिल्मों में डांस के मायने बदले थे? आपका पसंदीदा डांस नंबर कौन सा है?मेरे लिए सारे ही गाने बहुत स्पेशल हैं। इनमें से किसी को बेस्ट चुनना सही नहीं होगा, लेकिन जहां तक छैंया-छैंया की बात है, वह मेरा पहला गाना है, तो निश्चित तौर पर वह मेरे लिए अब तक का सबसे आइकॉनिक गाना है। बहुत से लोगों का कहना है कि मुन्नी, शीला जैसे आइटम नंबर औरतों को नीचा दिखाते हैं। आपका क्या मानना है?मुझे ऐसा बिलकुल नहीं लगता। मैंने बहुत सारे गाने किए हैं और मुझे कभी ऐसा महसूस नहीं हुआ। मैंने बहुत सोच-समझकर ये गाने किए हैं। मुझ पर किसी का दबाव नहीं था। किसी ने मुझे ये नहीं कहा कि आपको ऐसे कपड़े पहनने हैं या ऐसे स्टेप करने हैं। मुझे किसी ने कभी फोर्स नहीं किया। मैंने जितने भी गाने किए, वह गाने सुनकर, सोच-समझकर, अपनी मर्जी से किए। वे गाने करते हुए मुझे कभी किसी ने नीचा नहीं दिखाया, इसलिए मुझे कतई नहीं लगता कि ये किसी को नीचा दिखाता है। मैं बहुत खुश हूं कि मैं इन आइकॉनिक गानों का हिस्सा बनी। मुझे इन गानों के लिए बहुत सारा प्यार और सम्मान ही मिला है। करण जौहर ने कहा था कि आज वे चिकनी चमेली... जैसा गाना नहीं बनाते, जबकि कटरीना के मुताबिक, ये गाने औरतों के जज्बे को सेलिब्रेट करते हैं। आपकी क्या राय है?मैं कटरीना से सहमत हूं। मुझे भी लगता है कि यह सेलिब्रेशन की तरह है। ये हमारी भारतीय फिल्म संस्कृति का हिस्सा हैं। विदेशों में हमारी फिल्में अपने कलरफुल डांस और गानों के लिए ही जानी जाती हैं। हर देश की फिल्मों का अपना एक कल्चर होता है और यह हमारा कल्चर है। इसलिए, मैं यह दोबारा कहूंगी और हमेशा कहती रहूंगी कि मैंने जो भी गाने मैंने किए हैं, उन पर मुझे बहुत गर्व है, क्योंकि मुझे लगता है कि हर गाना हमारी फिल्मों को, हमारी औरतों को सेलिब्रेट करता है। ऐसा कोई गाना नहीं है, जिसके लिए मैं यह कहूं कि ओह गॉड, काश मैंने यह गाना नहीं किया होता या हम लोग ऐसे गाने न बनाते। अब आप क्या नया करने या सीखने की प्लानिंग कर रही हैं?मुझे लगता है कि जिंदगी में कभी फुल स्टॉप नहीं होना चाहिए। जिंदगी में हमेशा कुछ नया करने रहना चाहिए। जिंदगी का आनंद उठाना चाहिए। उसे सेलिब्रेट करना चाहिए और मुझे जिंदगी में जितने भी मौके मिले, मैं उन सबका भरपूर फायदा उठाना चाहूंगी। मेरा मानना है कि जिंदगी का जश्न मनाना चाहिए। इस वक्त मैं अपने बिजनस प्रॉजेक्ट्स को लेकर बहुत खुश हूं। मैं उसे और आगे बढ़ाना चाहती हूं। नई चीजें सीखते रहना चाहती हूं। मुझे यकीन ही नहीं था कि कभी मेरा बिजनस की तरफ रुझान होगा। यह मुश्किल है, क्योंकि यह कभी मैंने प्लान नहीं किया था, लेकिन जब मौका मिला, तो मैंने इसे एक अडवेंचर की तरह लिया कि देखा जाएगा। सफलता न भी मिले, तो कम से कम मैंने कोशिश तो की। मेरे लिए वह ज्यादा जरूरी है। यही बात मैं अपने बेटे को भी कहती हूं कि कोशिश करना ज्यादा जरूरी है। सक्सेस मिले या न मिले, वह बाद की बात है। आपके बेटे अरहान की डांस में रुचि है? वह क्या करना चाहते हैं?वह इस वक्त काफी कंफ्यूज है कि उसको क्या करना है या क्या नहीं, इसलिए मैंने उससे कहा कि आप जो करना चाहते हैं, वह कीजिए। अगर आप फिल्म बनाना चाहते हैं, तो फिल्म स्कूल जाओ, फिल्ममेकिंग सीखो, असिस्ट करो। अगर आप कुछ और करना चाहते हो, तो वो सीखो। फिर तीन-चार साल बाद आप यह तय कर सकते हैं कि आप किस चीज में बेस्ट हैं और किस दिशा में जाना चाहते हैं। काफी समय से आप डांस नंबर्स से दूर हैं। ऐसा क्यों?ईमानदारी से कहूं तो अभी ऐसा कुछ नया है नहीं, जो मुझे एक्साइट करे। अगर कल को कुछ ऐसा होगा, जो लगे कि मैं करना चाहती हूं, तो मैं करूंगी, लेकिन अभी कुछ मुझे एक्साइटिंग ही नहीं लग रहा है। ऐसा नहीं है कि ऑफर्स नहीं आते, लेकिन मुझे ऐसा लगना चाहिए कि मैं यह गाना करना चाहती हूं। इसमें मजा आएगा। दोबारा शादी की खबरें काफी आती रहती हैं। कितनी सच्चाई है?अरे, जब कुछ होगा, तो मैं आपको पक्का बताऊंगी। आप जिस तरह ट्रोल्स और दूसरों की बातों से बेपरवाह होकर अपनी शर्तों पर जिंदगी जीती हैं, वह आज की औरतों के लिए मिसाल है। चाहें वह आपकी ड्रेसिंग हो या आपका रिलेशनशिप, ऐसा कर पाना कितना आसान या मुश्किल है?मेरे पास टाइम नहीं है इन चीजों पर ध्यान देने के लिए। मेरी और कई जिम्मेदारियां हैं जिंदगी में। मैं बैठकर यह टेंशन नहीं ले सकती कि दूसरे मेरे बारे में क्या कह रहे हैं या क्या सोच रहे हैं। मेरे पास खुश होने के लिए बहुत सी दूसरी चीजें हैं। मैं पॉजिटिव साइड देखना पसंद करती हूं। नेगेटिव चीजों के लिए मेरे पास वक्त नहीं है। ये जो ट्रोल करते हैं, उनके लिए मुझे बुरा महसूस होता है कि आपके पास 24 घंटे हैं, उसमें आप 18 से 20 घंटे बैठकर किसी को ट्रोल करें, तो यह दुख की ही बात है न। मुझे तो यह 24 घंटे कम लगते हैं। इतना कुछ करना है, सीखना है कि 24 घंटे भी काफी नहीं है।
from Entertainment News in Hindi, Latest Bollywood Movies News, मनोरंजन न्यूज़, बॉलीवुड मूवी न्यूज़ | Navbharat Times https://navbharattimes.indiatimes.com/movie-masti/interviews/actress-malaika-arora-talks-about-item-songs-in-bollywood-and-her-personal-life/articleshow/74422428.cms
0 notes
journalistcafe · 4 years
Text
अर्चना पनिया भारत में बहुत पॉपुलर रेडियो जॉकी (RJ) हैं। लोग प्यार से उन्हें RJ अर्चना बुलाते हैं। रेडियो जॉकी होने के साथ-साथ एंकर, वॉयस ओवर आर्टिस्ट और सिंगर भी हैं।
View this post on Instagram
Today's मूड ….
A post shared by Archana Pania Sharma (@archanaapania) on May 28, 2020 at 11:40pm PDT
उनका जन्म 5 नवंबर को कुवैत में हुआ था। उनके पिता का नाम लक्ष्मीचंद पनिया है। अर्चना के पांच भाई और बहन है। RJ अर्चना मैरिड हैं। उनके पति का नाम अक्षय शर्मा है। उनकी एक बेटी का नाम अदिति पनिया है।
View this post on Instagram
With the cyclone, earthquakes, bushfires, coronaViRus …. I think we allllll need to pray strong and keep the faith … it’s truly sad the images of devastation in the midst of this lockdown … sooo mucb loss … sooo much grief toooo much for mankind to handle … 🙏🏽🙏🏽🙏🏽
A post shared by Archana Pania Sharma (@archanaapania) on May 21, 2020 at 10:23am PDT
RJ अर्चना ने कुवैत में 7वीं कक्षा तक की पढ़ाई की। इसके बाद उनका परिवार मुंबई आ गया। आगे की स्कूलिंग उन्होंने मुंबई में पूरी की। स्नातक की पढ़ाई के बाद उन्होंने आरजे (रेडियो जॉकी) के रूप में करियर चुना।
View this post on Instagram
Every time me shakes my bootie at the @radiocityindia studio 💃🏼💃🏼💃🏼 . . . #dance #radio #radiocity #badshah #awezdarbar #jonitagandhi #darshanraval #palakkhurana #archanapaniasharma
A post shared by Archana Pania Sharma (@archanaapania) on May 13, 2020 at 7:42pm PDT
सलिल आचार्य के रेडियो टाउन में अर्चना का ‘मॉर्निंग टाइम ब्रेकफास्ट शो’ बहुत पॉपुलर है। उन्होंने एक डांस रियलिटी शो ‘झलक दिखला जा’ में अपने कोस्टार आरजे सलिल आचार्य के साथ पारटीसीपेट किया था।
youtube
वह बहुत प्रतिभाशाली और फन लविंग हैं। उन्होंने अमिताभ बच्चन, रणबीर कपूर, अनिल कपूर, आलिया भट्ट, वरुण धवन, सलमान खान, शाहरुख खान जैसे कई बॉलीवुड सितारों का इंटरव्यू लिया है।
View this post on Instagram
what else do we have but #memories #australia #greatoceanroad #12apostles #beauty #nature #bestie #friendslikefamily #awesome #gorgeous #nature #love #travel #partnerincrime #travelbuddy #circa2016 #birthdaytrip #nov2016
A post shared by Archana Pania Sharma (@archanaapania) on May 2, 2020 at 11:48pm PDT
यह भी पढ़ें: इस स्पोर्ट्स एंकर की फिटनेस पर हर कोई फिदा
यह भी पढ़ें: हर चैंलेज को एक्सेप्ट करती हैं मीनाक्षी जोशी, ऐसा है पत्रकारिता का अंदाज…
[better-ads type=”banner” banner=”104009″ campaign=”none” count=”2″ columns=”1″ orderby=”rand” order=”ASC” align=”center” show-caption=”1″][/better-ads]
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं। अगर आप हेलो एप्प, डेलीहंट या शेयरचैट इस्तेमाल करते हैं तो हमसे जुड़ें।)
किसी सेलिब्रिटी से कम नहीं है ये रेडियो जॉकी, Photos देख हो जाएगा यकीन अर्चना पनिया भारत में बहुत पॉपुलर रेडियो जॉकी (RJ) हैं। लोग प्यार से उन्हें RJ अर्चना बुलाते हैं। रेडियो जॉकी होने के साथ-साथ एंकर, वॉयस ओवर आर्टिस्ट और सिंगर भी हैं।
0 notes
bollywoodpapa · 4 years
Text
36 साल से डिब्बाबंद है माधुरी दीक्षित का ये पहला टीवी शो, दूरदर्शन ने किया था रिजेक्ट!
New Post has been published on https://www.bollywoodpapa.com/273438/madhuri-dixit-36-years-old-tv-show-bombay-meri-hai-that-was-rejected-by-doordarshan-see-pictures/
36 साल से डिब्बाबंद है माधुरी दीक्षित का ये पहला टीवी शो, दूरदर्शन ने किया था रिजेक्ट!
दोस्तों बॉलीवुड फिल्म जगत की धक् धक् गर्ल अभिनेत्री माधुरी दीक्षित को आज किसी पहचान की जरुरत नहीं है, बॉलीवुड में उन्होंने कई सुपरहिट फिल्मे की है, लेकिन एक समय माधुरी जैसी बड़ी स्टार के टीवी शो को रिजेक्ट कर दिया जाए? यह बात साल 1984 की है। उस वक्त माधुरी ने बॉलिवुड की दुनिया में भी कदम नहीं रखे थे। माधुरी टीवी शो ‘बॉम्बे मेरी है’ के जरिए डेब्यू करने वाली थीं। शो के पहले एपिसोड की शूटिंग पूरी हो चुकी थी। इसे डायरेक्टर अनिल तेजानी ने बनाया था।
बता दे की जिस माधुरी दीक्षित ने सालों तक फिल्म इंडस्ट्री के साथ-साथ लोगों के दिलों पर राज किया, वह कभी टीवी शो के जरिए डेब्यू करने वाली थीं। लेकिन रिपोर्ट्स के मुताबि�� उनके शो को रिजेक्ट कर दिया गया। जब इस शो दूरदर्शन के पास भेजा गया तो उन्होंने यह कहकर रिजेक्ट कर दिया कि शो की कास्ट में दम नहीं है। यानी यह शो कभी ऑन-एयर ही नहीं हो पाया। बॉम्बे मेरी है’ में माधुरी दीक्षित लीड रोल में थीं, जबकि उनके हीरो बने थे ऐक्टर बेंजामिन गिलानी, जिन्होंने बाद में ‘बाजीराव मस्तानी’, ‘वक्त: रेस अगेंस्ट टाइम’ और ‘सरदार’ जैसी कई फिल्मों में काम किया।
माधुरी दीक्षित ने हार नहीं मानीं और न ही वह घर पर टिक कर बैठीं। 1985 में उन्होंने टीवी पर राजश्री प्रॉडक्शन्स के सीरियल ‘पेइंग गेस्ट’ से डेब्यू किया। इस सीरियल में वह नीना नाम के किरदार में दिखीं। राजश्री फिल्म्स ने ही माधुरी को फिल्मों में मौका दिया था। जिस साल माधुरी के टीवी शो को दूरदर्शन ने रिजेक्ट किया, उसी साल यानी 1984 में ही राजश्री प्रॉडक्शन्स ने माधुरी को फिल्म ‘अबोध’ के जरिए बॉलिवुड में उतारा।
अबोध’ के बाद माधुरी नहीं रुकीं और वह एक बाद एक फिल्में करती गईं। ‘अबोध’ के बाद माधुरी को फिल्में मिलती जा रही थीं। 1984 से 1988 के बीच उन्होंने कई फिल्में कीं। लेकिन ताज्जुब है कि एक भी नहीं चली, पर माधुरी को नोटिस किया गया। माधुरी ने सोचा कि वह एक ही फिल्म करके हट जाएंगी। क्योंकि माधुरी के परिवार को फिल्मों की दुनिया अच्छी नहीं लगती थी।
इसलिए जब फिल्म का ऑफर घर चलकर आया तो माधुरी के माता-पिता ने कहा कि वह बस यही एक फिल्म करेंगी। इसका जिक्र माधुरी ने 2014 में एक न्यूज एजेंसी को दिए इंटरव्यू में किया था। फिल्मों के अलावा माधुरी ने टीवी की दुनिया में भी खूब नाम कमाया। 1985 में टीवी डेब्यू के बाद उन्होंने 2002 में मेट्रिमोनियल शो ‘कहीं ना कहीं कोई है’ होस्ट किया। इसके बाद वह ‘झलक दिखला जा’ डांस रियलिटी शो में बतौर जज दिखीं।
0 notes
bollywoodpapa · 4 years
Text
हॉट एंड ब्यूटीफुल एक्ट्रेस सोफी चौधरी हुई 38 की, बिकिनी लुक से ढाती हैं फैंस दिलो पर कहर!
New Post has been published on https://bollywoodpapa.com/264353/birthday-special-know-all-about-actress-sophie-choudry-life-and-career/
हॉट एंड ब्यूटीफुल एक्ट्रेस सोफी चौधरी हुई 38 की, बिकिनी लुक से ढाती हैं फैंस दिलो पर कहर!
दोस्तों बॉलीवुड की कई फिल्मो में अपनी हॉटनेस का जलवा दिखा चुकी अभिनेत्री सोफी चौधरी ने 8 फरवरी को अपना बर्थडे सेलिब्रेट किया हैं। एक्ट्रेस पूरे 38 साल की हो चुकी हैं। सोफी चौधरी अक्सर अपनी हॉटनेस को लेकर सुर्खियों में रहती हैं। सोशल मीडिया पर सोफी अपनी बोल्ड तस्वीरों को लेकर छाई रहती हैं।
आपको बता दे की अभिनेत्री सोफी चौधरी का जन्म 8 फरवरी 1982 को लंदन में हुआ था। एक्ट्रेस ने लंदन स्‍कूल ऑफ इकॉनमिक्‍स से अपनी पढ़ाई पूरी की है। सोफी ने अपने करियर की शुरूआत बैकअप सिंगर के रूप में की थी। धीरे-धीरे सोफी ने अपने करियर की शुरूआत वीडियो जौकी के तौर पर की और कई शो होस्ट किए।
बता दे की साल 2003 में उनका पहली एल्बम ‘सोफी ऐंड डॉक्‍टर लव’ रिलीज हुआ। जिसे फैंस द्वारा खूब पसंद किया गया। इसके बाद उन्होंने एक से एक सुपरहिट एल्बम रिलीज किए। सोफी लंदन अकैडमी ऑफ म्‍यूजिक ऐंड ड्रामैटिक आर्ट से गोल्‍ड मेडलिस्‍ट रह चुकी हैं। साथ ही सोफी  हिन्दी, इंग्लिश के अलावा स्पेनिश ,पंजाबी अरेबिक ,उर्दू ,फ्रेंच जैसी भाषाएं भी जानती हैं।
बता दें सोफी पहली बार फिल्म शादी नंबर 1 में नज़र आयी थी जिसमें वो एक्टर संजय दत्त के साथ अहम किरदार में नजर आईं थी। फिल्म पर्दे पर सुपरहिट साबित हुईं। इसके बाद एक्ट्रेस ने ‘प्‍यार के साइड इफेक्‍ट्स’, ‘हे बेबी’, ‘किडनैप’, ‘आ देखें ज़रा’, ‘वन्‍स अपॉन अ टाइम इन मुंबई दोबारा’ जैसी फिल्‍मों में काम किया।
फिल्मों के अलावा एक्ट्रेस रियलिटी शोज में भी नजर आ चुकी हैं। साल 2014 में सोफी ‘झलक दिखला जा’ सीजन 7 में और इसी साल ‘बिग बॉस’ सीजन 8 में नजर आईं। इन दिनों फिल्मों से दूर सोफी सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं। एक्ट्रेस का इंस्टाग्राम अपनी हॉट एंड ब्यूटीफुल फोटोज शेयर करती रहती है।
0 notes
bollywoodpapa · 5 years
Text
बॉलीवुड की इस अभिनेत्री ने गुपचुप तरीके से कर ली शादी, वायरल हुईं तस्वीरें!
New Post has been published on https://www.bollywoodpapa.com/arti-chabaria-ties-knot-with-visharad-beedassy/
बॉलीवुड की इस अभिनेत्री ने गुपचुप तरीके से कर ली शादी, वायरल हुईं तस्वीरें!
दोस्तों बॉलीवुड अभिनेत्री कभी अक्षय कुमार संग फिल्म ‘आवारा पागल दीवाना’ में नज़र आने वाली आरती छाबड़िया ने गुपचुप तरीके से विवाह कर ली है। काफी लम्बे वक़्त से बॉलीवुड से दूर रही आरती ने अक्षय संग ‘हे बेबी‘ में भी कार्य किया था तथा वो मूल रूप से दक्षिण भारतीय फिल्मों में एक्टिव थीं। साथ ही खतरों के खिलाड़ी सीज़न 4 जीतने वाली इस अभिनेत्री ने झलक दिखला जा के सीज़न 6 में भी भाग लिया था। बता दे की खतरों के खिलाड़ी 4 की विनर आरती छाबड़िया ने शादी कर ली है।
आरती की शादी 24 जून को हुई, मगर उन्होंने इसकी कानोंकान ख़बर नहीं लगने दी। आरती की शादी का खुलासा उनकी सोशल मीडिया पोस्ट से हुआ।उनकी शादी की खूबसूरत तस्वीरें सामने आई हैं। आरती ने मॉरिशस के विशारद बीडासी से भारतीय परंपरा से शादी रचाई है। इनकी तस्वीरें इंस्टाग्राम पर खूब वायरल हो रही हैं।
23 जून को हुए इस विवाह में मीडिया को नहीं बुलावा गया था। मारिशस में सीए का कार्य करने वाले विशारद तथा आरती ने इससे पूर्व 11 मई को सगाई की थी। हालांकि इस विवाह के पश्चात दोनों का भारत में ही सेटल होने का इरादा है। ऐसा माना जा रहा है कि आरती बतौर फिल्ममेकर अपने कार्य को आगे बढ़ाएंगी। आरती ने टेलीविज़न में भी कार्य किया किन्तु वो बेहद सफल नहीं हो सकीं।
बता दे की खतरों के खिलाड़ी सीज़न 4 जीतने वाली इस अभिनेत्री ने झलक दिखला जा के सीज़न 6 में भी भाग लिया था। किन्तु इस डांसिंग रिएलिटी शो को वो जीत नहीं सकी थीं। बता दें, इस अभिनेत्री को बॉलीवुड में बेहद सफलता प्राप्त नहीं हो सकी तथा उनकी अंतिम हिंदी फिल्म ‘दस तोला’ कब प्रदर्शित हुई किसी को पता ही नहीं चला। अब खबर आई है कि उन्होंने अपने लॉन्ग टाइम बॉयफ्रेंड विशारद बीडेसी संग शादी कर ली है। इस सादे समारोह में केवल फैमिली के लोग तथा कुछ विशेष मित्र ही शामिल थे।
0 notes