Tumgik
#पेट्रोल पंप का भाव
tezlivenews · 3 years
Text
राजस्थान में एक बार फिर बढे पेट्रोल डीजल के दाम, श्रीगंगानगर पूरे देश में सबसे महंगा, पढ़े डिटेल्स
राजस्थान में एक बार फिर बढे पेट्रोल डीजल के दाम, श्रीगंगानगर पूरे देश में सबसे महंगा, पढ़े डिटेल्स
जयपुरPetrol -diesel Rate in Rajasthan : पेट्रोल और डीजल (petrol- diesel) के दामों में लगी आग कम होने का नाम नहीं ले रही है। आये दिन पेट्रोल और डीजल के दामों में हो रही वृद्धि के कारण आम आदमी का जीवन दुश्वार हो गया है। आज पेट्रोल के दामों में 36 पैसे और डीजल के दामों में 38 पैसे प्रति लीटर की बढ़ोतरी हुई है। राजस्थान के श्रीगंगानगर (sriganganagar) में देश में सबसे महंगी दरों पर पेट्रोल और डीजल मिल…
Tumblr media
View On WordPress
0 notes
bijayssnews · 3 years
Text
Petrol Diesel Price: कच्चा तेल सस्ता लेकिन यहां पेट्रोल-डीजल 11वें दिन भी स्थिर
Petrol Diesel Price: कच्चा तेल सस्ता लेकिन यहां पेट्रोल-डीजल 11वें दिन भी स्थिर
हाइलाइट्स: अंतरराष्ट्रीय कच्चा तेल बाजार में कच्चे तेल में फिर गिरावट घरेलू बाजार में आज भी दोनों ईंधन के दाम में कोई बदलाव नहीं 11 दिन पहले ही पेट्रोल हुआ था प्रति लीटर 16 पैसे सस्ता डीजल भी हुआ था 11 दिन पहले 14 पैसे प्रति लीटर सस्ता नई दिल्लीभारत (India), यूरोपीय यूनियन (European Union) के देश और अमेरिका (USA) जैसे देशों में कोविड-19 (Covid-19) का प्रकोप बढ़ता ही जा रहा है। इन देशों में…
View On WordPress
0 notes
bharatlivenewsmedia · 2 years
Text
पेट्रोल-डिझेलचे भाव कमी झाल्याने सगळा भारत खूष, पण बाजार उठलाय तो पंपवाल्यांचा..
पेट्रोल-डिझेलचे भाव कमी झाल्याने सगळा भारत खूष, पण बाजार उठलाय तो पंपवाल्यांचा..
पेट्रोल-डिझेलचे भाव कमी झाल्याने सगळा भारत खूष, पण बाजार उठलाय तो पंपवाल्यांचा.. पेट्रोलचे दर कमी झाले तेव्हा लोकं आनंदाने टाक्या भरून घेत होते. लोकं हसत पेट्रोल भरत होती मात्र पेट्रोल पंप मालकाच्या चेहऱ्यावर मात्र बारा वाजले होते. लोकं खुश होऊन पेट्रोल भरत होती तर पेट्रोलचालक मात्र बरबाद होगया, बरबाद होगया एवढंच म्हणत होता. मग शेवटी मालक का असेना दुःखी आहेत म्हटल्यावर आपल्या भिडूला पण राहवलं…
Tumblr media
View On WordPress
0 notes
realtimesmedia · 3 years
Text
पेट्रोल और डीजल की कीमतें स्थिर, जानें...आज का भाव
पेट्रोल और डीजल की कीमतें स्थिर, जानें…आज का भाव
नई दिल्ली। अंतर्रष्ट्रीय बाजार में तेल की कीमतों में उछाल आने के बावजूद आज दिल्ली में पेट्रोल और डीजल की कीमतों में कोई बदलाव नहीं किया गया। बुधवार को इन दोनों की कीमतों में सात दिनों के बाद 15-15 पैसे प्रति लीटर की कमी की गयी थी।  दिल्ली में आज इंडियन ऑयल के पंप पर पेट्रोल जहां 101.34 रुपये प्रति लीटर पर औैर डीजल 88.77 रुपये प्रति लीटर पर रहा। तेल विपणन कंपनी इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन के अनुसार,…
Tumblr media
View On WordPress
0 notes
kisansatta · 4 years
Photo
Tumblr media
देश में पेट्रोल-डीजल की बढ़ती कीमतें मंहगाई भड़काएंगी
Tumblr media
वेद प्रकाश शास्त्री देश में पेट्रोल डीजल की कीमतों में वेतहासा बढ़ोतरी तब हो रही है जब अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल की कीमतों में भारी कमी के बाद भी पेट्रोल-डीजल के दामों में लगातार बढ़ोतरी जारी है।वही देश में तेल की कीमतें साल के उच्चतम स्तर पर पहुंच गई है। यही नही देश में नया रिकार्ड बनाते हुए आश्चर्यजनक रूप से डीजल की कीमतें पेट्रोल की कीमतों हद से पार कर गई। अमूमन डीजल की कीमत पेट्रोल से कम होती है। लेकिन शायद ये इतिहास में पहली बार ही हुआ है जब डीजल पेट्रोल से ज्यादा दाम पर बिका। गत 7 जून के बाद से जहां डीजल के दाम लगातार 22 दिनों तक बढ़े हैं। वहीं पेट्रोल के दाम 21 दिन बढ़े हैं।
विशेषज्ञों का कहना है कि अर्थव्यवस्था में मांग बढ़ने के साथ महंगाई भी बढ़ने का खतरा है। कीमतों में यह बढ़ोतरी अगले कुछ दिनों तक और जारी रह सकती है। सरकार कोई कदम उठाने की हालत में है यह तो आने वाला समय ही बताएगा लेकिन आम आदमी की कमर टूटना तय माना जा रहा है।
डीजल मूल्य वृद्धि से माल परिवहन की दर बढ़ेगी तो बाजार में रोजमर्रा की आवश्यकता की वस्तुयें भी मंहगी होना लाजिमी है। तेल की कीमतों में बढ़ोतरी का प्रमुख कारण केंद्र सरकार द्वारा पिछले महीने उत्पाद शुल्क में वृद्धि करना माना जा रहा है।
पेट्रोल और डीजल के बढते दामों की आंच अब किचन तक भी पहुंच चुकी है। सब्जियों में महंगाई का तडका लग चुका हैं और अब सब्जियां महंगी होती जा रही हैं। इसका सीधा असर मध्यम वर्ग पर ही पडने वाला है। निम्न वर्ग को तो सरकार नकद के साथ गैस सिलेंडर और राशन अब भी दे रही है। मध्यम वर्ग को अब भी ठेंगा दिखाया जा रहा है। डीजल के दामों में आई तेजी निश्चित तौर पर मंहगाई को बढ़ाने का काम करेगी। और इसका असर जमीन पर दिखाई भी देना लगा है।
पेट्रोल-डीजल के दामों में बढ़ोतरी से न केवल आम उपभोक्ता को बल्कि ट्रांसपोर्ट यूनियन भी नाखुश नजर आ रही हैं। वह पहले से ही कोरोना माहामारी के कारण आर्थिक परेशानी से जूझ रहे हैं। डीजल-पेट्रोल के दाम बढ़ने से सिर्फ आम आदमी ही नहीं परेशान है, बल्कि पूरी आर्थिक गतिविधियां डगमगा रही हैं। तेल के दाम बढ़ने से ढुलाई महंगी हो गयी है, नतीजतन रोजमर्रा की जरूरत की हर चीज के दाम बढ़ गये हैं।
नियमानुसार प्रतिदिन सुबह छह बजे पेट्रोल और डीजल की कीमतों में बदलाव होता है। सुबह छह बजे से ही नई दरें लागू हो जाती हैं। पेट्रोल व डीजल के दाम में एक्साइज ड्यूटी, डीलर कमीशन और अन्य चीजें जोड़ने के बाद इसका दाम लगभग दोगुना हो जाता है। विदेशी मुद्रा दरों के साथ अंतरराष्ट्रीय बाजार में क्रूड की कीमतें क्या हैं… इस आधार पर रोज पेट्रोल और डीजल की कीमतों में बदलाव होता है। इन्हीं मानकों के आधार पर पर पेट्रोल रेट और डीजल रेट रोज तय करने का काम तेल कंपनियां करती हैं। ऐसे में एक बड़ा सवाल ये उठ रहा है कि आखिर पेट्रोल-डीजल की कीमतें बढ़ क्यों रही हैं, जबकि कच्चे तेल की कीमतें भी काफी हद तक घट गई हैं।
बाजार के जानकारों के मुताबिक तेल कंपनियों ने भारत में पेट्रोल-डीजल के भाव तब बढ़ाने शुरू किए जब कच्चा तेल काफी नीचे 19 डॉलर प्रति बैरल के आसपास था। तो अब कच्चे तेल का रेट बढ़ रहा है. ब्रेंट क्रूड 40 डॉलर प्रति बैरल के आसपास पहुंच गया है। तेल कंपनियों के पास जो इन्वेंट्री है उसमें भी उन्हें नुकसान हो रहा है। मांग कम हो गई है और उनके मार्जिन माइनस में आ गए हैं। तो वे इस नुकसान की भरपाई अपना मार्जिन बढ़ाकर करेंगी।
एक्साइज ड्यूटी में सरकार ने करीब 13 रुपये तक की बढ़त कर दी है। इसका भी पूरा बोझ अभी ग्राहकों पर नहीं डाला गया है। ऐसे में स्वाभाविक है कि आगे रेट और बढ़ाने पड़ेंगे. यही गति जारी रही तो इसमें कोई आश्चर्य की बात नहीं होगी पेट्रोल-डीजल की कीमत 100 रुपये प्रति लीटर को पार कर जाए।
कुछ ही महीने पहले केंद्र सरकार ने एक्साइज ड्यूटी में बढ़ोतरी की थी। सरकार ने पेट्रोल पर 10 रुपये और डीजल पर 13 रुपए एक्साइज ड्यूटी बढ़ाई थी। इसमें से 8 रुपये रोड और इंफ्रास्ट्रक्चर सेस है। तेल कंपनियां डीजल-पेट्रोल की कीमतें लगातार बढ़ाकर इस एक्साइज ड्यूटी का भार भी ग्राहकों पर डालना चाहती हैं। मौजूदा समय में पेट्रोल पर 32.98 रुपए प्रति लीटर एक्साइज ड्यूटी लग रही है, जबकि 31.83 रुपए प्रति लीटर एक्साइज ड्यूट डीजल पर लग रही है। पेट्रोल-डीजल की कीमत में 64 फीसदी हिस्सा यानी करीब 50.69 रुपये प्रति लीटर ग्राहक टैक्स के तौर पर चुका रहे हैं। पेट्रोल पर केंद्र का उत्पाद शुल्क 32.98 रुपये और 17.71 रुपये राज्यों के बिक्री कर का है। डीजल पर टैक्स कीमत का 63 फीसदी यानी करीब 49.43 रुपये प्रति लीटर है। इसमें 31.83 रुपये केंद्रीय उत्पाद शुल्क और 17.60 रुपये राज्यों का वैट है।
डीजल मूल्यवृद्धि का सीधा असर मध्यम वर्ग पर पड़ रहा है। पेट्रोलियम मूल्य वृद्धि से नौकरीपेशा मध्यम वर्ग को भी अपना निजी वाहन चलाने में परेशानी हो रही है। पर कोरोना वायरस संक्रमण की दहशत से मध्यम वर्ग सार्वजनिक परिवहन सेवा का उपयोग नहीं कर पा रहा और मजबूरी में इस वर्ग को अपने निजी वाहन से ही कार्यस्थल पर आना जाना पड़ रहा है। जो मंहगा साबित हो रहा है।
वहीं कोरोना वायरस की वजह से देश मे लॉकडाउन चल रहा था। भले ही इस दौरान पेट्रोल पंप खुले थे, लेकिन कफ्र्यू जैसे हालात होने की वजह से लोग सड़कों पर नहीं निकल पा रहे थे, जिसके चलते डीजल-पेट्रोल की मांग बहुत कम रही। अब जब अनलॉक की प्रक्रिया शुरू हो गई है, तो पेट्रोल पंप अपने सारे नुकसान की भरपाई करने में लगी हुई हैं। ये एक बड़ी वजह है, जिसके चलते कंपनियां हर रोज डीजल-पेट्रोल की कीमतें बढ़ाती ही जा रही हैं।
देखा जाए तो दोषी तेल कंपनियां ही हैं, जो लगातार डीजल-पेट्रोल की कीमतें बढ़ाकर अपना मुनाफा बढ़ा रही हैं। हालांकि, कांग्रेस विरोध प्रदर्शन करते हुए मोदी सरकार पर दबाव बनाना चाहती है, ताकि वह एक्साइज ड्यूटी कम करे, जिससे डीजल-पेट्रोल की कीमतें खुद ही कम हो जाएंग���। लाॅकडाउन में हुए घाटे और जीएसटी कलेक्शन में हुई कमी के मद्देनजर ऐसी किसी भी संभावना के बारे में सोचना भी बेवकूफी ही होगा।
विशेषज्ञों के अनुसार अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल की कीमत 40 डॉलर प्रति बैरल के आसपास चल रहा है। इसमें और बड़ी की कमी की उम्मीद नहीं है। भारतीय बास्केट में कच्चे तेल की औसत कीमत 60 से 65 डॉलर के आसपास रही है। उससे मौजूदा दर बहुत ही कम है। ऐसे कच्चे तेल में बड़ी कमी की आगे कोई संभवना नहीं है।
ऐसे में अगर पेट्रोल-डीजल की बढ़ती कीमत से आम जनता को राहत देना तो सरकार को उत्पाद शुल्क और वैट में कटौती करनी होगी। ऐेसे में ये मान कर चलिए की पेट्रोल-डीजल की कीमतें ऐतिहासिक ऊंचाई की ओर बढ़ने की वजह से अगले दिनों में महंगाई का तगड़ा झटका जनता को लगने वाला है। खासकर डीजल का रेट बढ़ना ज्यादा नुकसानदेह है। भारत में डीजल का इस्तेमाल कृषि, ट्रांसपोर्ट जैसे जरूरी काम में किया जाता है।
डीजल के रेट बढ़ने से कृषि पैदावार के रेट बढ़ेंगे और तमाम सामान की ढुलाई भी बढ़ जाएगी। ट्रकों का भाड़ा बढ़ जाएगा. इसकी वजह से महंगाई बढ़ने के पूरे आसार हैं। आने वाले समय में आम आदमी की जेब और कटने वाली है। कुल मिलाकर आम आदमी की मुश्किलें कम होने की बजाय आने वाले दिनों में बढ़ने वाली हैं।
https://is.gd/78aOiz #Petrol, #Pmmodi, #Upgovernment, #Uprajyapal, #RisingPricesOfPetrolAndDieselInTheCountryWillProvokeInflation #petrol, #pmmodi, #upgovernment, #uprajyapal, Rising prices of petrol and diesel in the country will provoke inflation In Focus, International, Top, Trending #InFocus, #International, #Top, #Trending KISAN SATTA - सच का संकल्प
0 notes
yourstatuslove · 5 years
Text
FB Status Hindi | Facebook Status In Hindi
Tumblr media
 Fb Status Hindi | Facebook Status In Hindi | Best Fb Status Hindi Mai Love: Hey guys today I will share my all-time best fb status for you. I hope that you will like this fb status Hindi that I have shared with you. I will share a good collection of facebook status in Hindi that will make your day today. Facebook is a good platform to share the best attitude status with friends so that's why I am going to share the best fb status in Hindi's attitude with you. I hope that you will enjoy this facebook status then do not forget to share these messages with your friends. So let's go for Fb status Hindi Mai now below. Whatsapp dp will be a good option for you if you are looking for some great Whatsapp images  
Tumblr media
fb status hindi
Fb Status Love
1)सब बोलते 🗣 है यार ☺ बता वो 👱 ‍कैसी है, तो यारों 👬 सुनो👂, दिखने ✌ मैं भोली  है, लेकिन बंदूक 🔫 कि गोली 💊 है कभी फ़ोन 📱 बीजी रहा तो डायरेक्ट ब्रेकअप 💔 कि धमकी 😂 देती 💔 है.. 2)👉 शौक नही हैं मुझे 👑 मशहुर होने का पर कया करु, लोग 😏 Personality देखते ही पहचान जाते है कि ये कोई 🤴 बिगड़ा हुआ Sehzaada 😎 हैं. 3)Is Duniya मै 🌍 कोई 🙄 तो होगी जो मूझसे👦 कहेगी, सुन 👂 पगले👦 Tu ❤ शायर है ✍  मै 👱‍ तेरी शायरी.. 4)ये Facebook है 👊जनाब , यहां आग 🗯 माचिस से नहीं अपने Style🕺 से लगती है.. 5)मेरी  शक्ल 👦 पे मत  जाना ☝ गोरी 👩 लोग  कहते 👫 है, मेरा  दिमाग 😎 म्यूजियम 🏫 में रखने  लायक है ।। 😜
Tumblr media
  6)एक दिन अपनी भी Entry शेर जैसी होगी ..जब शोर कम और खौफ ज्यादा होगा 😏 😎 7)हमारा नाम इतना भी कमजोर नही है… कि दो चार दुश्मनों की आवाज़ से बदनाम हो जाए 😏 😎 8)मेरा सलाम उनको जिन्होंने याद रखा मुझे ….. उनका भी बहुत शुक्रिया जो भूल गए मुझे 😎 9)इस दुनिया में‌ अपना एक अलग ही रुतबा है …दुश्मन हो या दुनिया हर एक के दिल पर अपना ही कब्जा है 😎😎 10)सिर्फ कपड़े ही नहीं सोच भी ब्रांडेड होनी चाहिए 😏 😎 Fb Status Hindi Mai
Tumblr media
11) 😌मेरी शराफत को कमजोरी ना समझ मैं हाथ जोड़ना👏 जानता हूं तो तोड़ना भी जानता हूं😎👊 । ।  #जिसके_खिलाफ_साजिश...👊ना_हो_वो 👑... 12)ये कभी *❌मत 🗣कहना* के *⏱वक़्त* मेरी ✊मुट्ठी *में 🌐कैद* है, 😊मैंने *वर्षो की 💞मोहब्बत* को *☝🏻पल मे 💔टुट्ते* 👁देखा तुम 👩 तो बस ☝... 13)लड़की की Hansi और कुत्ते की Khamosi पर कभी भरोसा नहीं करना चाहिए..!! 14)Attitude की बात मत कर… वो तो बचपन से है..पैदा हुआ तो 2 साल तक किसी से बात नहीं की.!! 15)AττiTυdΣ‬ तो ‪अपना‬ भी ‪‎खतरनाक‬ है ,जिसे‬ भुला ‪दिया‬ SO ‪‎भुला‬ दिया,फिर‬ एक ‪ही‬ शब्द ‪याद‬ रहता है,Wнo are U ? 16)“अकड़ उतनी ही दिखाना जितनी तेरी औकात हैं।” 17)“तुझसे मुहब्बत है बस इसलिये तेरे झूठ भी सच मान लेते हैं !” 18)“Oye तू तेरे ATTITUDE की फोटो खींच कर OLX पे बेच दे, क्योंकि पुरानी चीज हमें पसंद नहीं” 19)औकात की बात मत कर पगली, हम तो इंटरनेट भी मेन बेलेंस पर चलाते है”” 20)जीत हासिल करनी हो तो काबिलियत बढाओ, किस्मत की रोटी तो कुत्तेको भी नसीब होती है.!! 21)आजकल जिस उम्र में दिल टूट रहे है ,, उस उम्र में हमारी #नटराज_की_पेंसिल✏ टूटा करती थी. 22)दाढी रखने से हमे देवदास' मत समझ पगली, दाढी रखना भी हमारा एक #style ✌ है!! #jaan 23)#स्टैटस तो ☝हर कोई #डालता♂♂हैं #छोटे लेकिन ☹#मार्केट में #Image बनाने ♂में #टाइम लगता #__हे 24)लडकी पटाकर #girlfriend‌_बनाना मेरे लिये बडी #बात_नही लेकिन किसी बन्दी के आगे झुककर उसे #Propose करना, मेरे‌ #Attitude के बस‌ की #नही 25)आजकल तुम्हारे #भाई के #Status बहुत Famous हो रहे है इसलिए , जो #लड़की मेरी #Girlfriend बनना चाहती है वो मेरे #नाम की रजिस्ट्री करवा सकती है , वरना बाद में #टोकन लेकर #लाइन में खड़ा होना पड़ेगा New Fb Status
Tumblr media
26)ज़िन्दगी का ये हूनर भी, आज़माना चाहिए , जंग अगर दोस्तों से हो,तो हार जाना चाहिए ...😍😘😘 27)तू बहुत ज़रूरी है मेरी ज़िंदगी में इसलिए नही कि मै तेरे साथ बहुत खुश होता हूँ,बल्कि इसलिए कि तेरे बिना मै खुद को बहुत अकेला महसूस करता हूँ.. 28)शरीफों की शराफत 🙏 और हमारा कमीनापन 😛😜😝किसी को अच्छा नही लगता...🙉 29) ईतना ‪#‎Zoom‬ करके ना # देख # मेरी ‪#‎photo‬ ‪#‎पगली‬����हमे नजदीक से देखने की अनुमति तो ‪#‎GOVERNMENT‬# भी नही देती���� 30)तू नहीं मिली तो इस जहामें आग लगा दूंगा,और फिर भी ना मिली तो😎,# smart to हूं 😎‪#‎दूसरी‬ पटा लुंगा 31)किसी ki बुराई करने से Uske Character का पता Chalata है, उस व्यक्ति का Nahi। 32)ये To तुम्हारे LovE का नतीजा Hai, Warna हम इतनी Asani से सुधरने Walon में से Nahi थे। 33)अगर मेरी गलती है हो मुझसे ही कहना औरो से नहीं, क्योंकि सुधारना हमको है औरो को नहीं. 34)न ही तो गाडी है न ही तो बुलेट और न ही कोई हथियार है, सीने में मेरा जिगरा और दुसरे मेरे जिगरी यार है. 35)मै अगर शांत बैठा हूँ तो ये मत समझना कि आग नहीँ है मेरे अंदर, डरता हूँ कि कहीँ समन्दर कम ना पड़ जाये बुझाने के लिये. 36)किसी के कुंडली में शनि, और मन में मनी और हम से दुश्मनी तीनों ही खतरनाक है. 37)अगर बेवफाओं के सर पर सींग होते, तो मेरी वाली आज बारासिंगा होती. 38)जो लड़किया ज्यादा ऐटिटूड में रहती है वो मुझसे दूर ही रहे, क्योकि मुझको मनाना आता नहीं और भाव में किसी को देता नही. 39)किसी भी लड़की के सामने उसकी दोस्त की तारीफ़ करना मनो कि, पेट्रोल पंप पर सिगरेट पीने के बराबर है. 40)वो उसके इंतेज़ार में था और, वो किसी ओर के ही रंग में रंग चुकी थी. 41)दिल में बने रहन ही सच्ची शोहरत है, वर्ना मशहूर तो कत्ल करके भी हुआ जा सकता है... 42)मुझे Attitude के बादशाह का ख़िताब  मिल गया था, जब दो साल की Age में मुझे लड़की ने So Cute बोल के KISS किया और मैंने उसे झापड़ लगा दिया.... 43)लोग कहते है की मुझमें #ATTITUDE# बहोत है, मैंने भी कह दिया भगवान की देन छुपाई थोड़ी जाती है..? 44)मैं  कब का यमनगरी जाने को बेचैन हु....लेकिन यमराज कहते है, तू आने के लिए नहीं, भेजने के लिए पैदा हुआ है.... 45)ATTITUDE OR PERSONALITY की बात मत कर पगली, हम जिस गली मैं पैर रखते है न,,,,वहां की लड़कियां अक्सर कहती है,,,"बहरो फूल बरसाओ....मेरा महबूब आया है" 46)इतने अमीर तो नहीं कि सब कुछ खरीद लें…पर इतने गरीब भी नहीं हुए कि खुद बिक जाएँ। 47)“पैसे का तो पता नहीं Pagli,  पर कुछ जगह पर नाम ऐसा कमाया है की वहाँ Paisa नहीं मेरा Naam चलता है । 48)अरे ‪पगली‬ मेरा ‪Attitude‬ तो Airtel 4G से भी जादा ‪ ‎fast‬ है, एक बार ‪#‎Click‬ करके तो देख, बिना ‪#‎Loding‬ लिए सीधे ‪#‎Dil‬ मे उतर जाऊंगा. 49)पीने की capacity, जीने की strength, अकाउंट का balance, और नाम का खौफ कभी कम नहीं होना चाहिए 50)कभी मुकाबला करना हो तो मैदान में आना ….उपर वाले की कसम तलवार भी तेरी होगी 😏 और टुकड़े भी तेरे Peoples are searching for the term fb status in Hindi for a long time. As we know that fb status is very popular in India so that its a good time to share these facebook status with your friends. I hope that you have enjoyed these statuses that I have shared with you. Facebook is a large community of billions of peoples every day many peoples use attitude status to show their attitude with their friends. I hope that you will also show your with these attitude status in Hindi that I have shared with you Read the full article
0 notes
manishajain001 · 4 years
Link
कोरोना काल में देश की जनता पर महंगाई की मार जारी है। पेट्रोल के दाम में मंगलवार को लगातार छठे दिन वृद्धि जारी रही जबकि डीजल के दाम में कोई बदलाव नहीं हुआ है। तेल विपणन कंपनियों ने पेट्रोल के दाम में मंगलवार को दिल्ली, कोलकाता और मुंबई में 11 पैसे जबकि चेन्नई में नौ पैसे प्रति लीटर की बढ़ोतरी की। उधर, अंतर्राष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल के भाव में लगातार तीसरे सत्र में मजबूती बनी हुई थी।
इंडियन ऑयल की वेबसाइट के अनुसार, दिल्ली, कोलकाता, मुंबई और चेन्नई में पेट्रोल की कीमत बढ़कर क्रमश: 81.73 रुपये, 83.24 रुपये, 88.39 रुपये और 84.73 रुपये प्रति लीटर हो गई। हालांकि, चारों महानगरों में डीजल की कीमत क्रमश: 73.56 रुपये, 77.06 रुपये, 80.11 रुपये और 78.86 रुपये प्रति लीटर पर स्थिर बनी हुई है।
पेट्रोल के दाम में लगातार 10 दिनों में सिर्फ एक दिन को छोड़ बाकी नौ दिन बढ़ोतरी की गई है और इन नौ दिनों में देश की राजधानी दिल्ली में पेट्रोल 1.30 रुपये प्रति लीटर महंगा हो गया है।
अंतर्राष्ट्रीय वायदा बाजार इंटर कांटिनेंटल एक्सचेंज (आईसीई) पर ब्रेंट क्रूड के नवंबर डिलीवरी अनुबंध में पिछले सत्र से 0.22 फीसदी की तेजी के साथ 45.74 डॉलर प्रति बैरल पर कारोबार चल रहा था। जबकि अमेरिकी लाइट क्रूड वेस्ट टेक्सास इंटरमीडिएट यानी डब्ल्यूटीआई के अक्टूबर डिलीवरी वायदा अनुबंध में बीते सत्र से 0.07 फीसदी की कमजोरी के साथ 42.59 डॉलर प्रति बैरल पर कारोबार चल रहा था।
कैसे तय होती है तेल की कीमत?
हर दिन पेट्रोल डीजल की कीमत बदलती है। विदेशी मुद्रा दरों के साथ अंतरराष्ट्रीय बाजार में क्रूड की कीमतें क्या हैं, इसके आधार पर रोज पेट्रोल और डीजल की कीमतों में बदलाव होता है। पेट्रोल और डीजल की कीमत हर रोज तय करने का काम तेल कंपनियां करती हैं। डीलर पेट्रोल पंप चलाने वाले लोग हैं। वे खुद को खुदरा कीमतों पर उपभोक्ताओं के अंत में करों और अपने स्वयं के मार्जिन जोड़ने के बाद पेट्रोल बेचते हैं। पेट्रोल रेट और डीजल रेट में यह कॉस्ट भी जुड़ती है।
0 notes
gokul2181 · 4 years
Text
Pakistan Petrol Diesel Price Today | Pakistan PM Imran Khan Update | Imran Khan Pakistan Government slashes petrol price by Rs 25 Per Litre | इमरान सरकार ने एक ही दिन में पेट्रोल 25 और डीजल 21 रुपए प्रति लीटर महंगा किया; विपक्ष ने कहा- गरीबों को खत्म करने की साजिश
New Post has been published on https://jordarnews.in/pakistan-petrol-diesel-price-today-pakistan-pm-imran-khan-update-imran-khan-pakistan-government-slashes-petrol-price-by-rs-25-per-litre-%e0%a4%87%e0%a4%ae%e0%a4%b0%e0%a4%be%e0%a4%a8-%e0%a4%b8/
Pakistan Petrol Diesel Price Today | Pakistan PM Imran Khan Update | Imran Khan Pakistan Government slashes petrol price by Rs 25 Per Litre | इमरान सरकार ने एक ही दिन में पेट्रोल 25 और डीजल 21 रुपए प्रति लीटर महंगा किया; विपक्ष ने कहा- गरीबों को खत्म करने की साजिश
प्रधानमंत्री इमरान खान ने शुक्रवार को पेट्रोलियम प्रोडक्ट्स के दाम बढ़ाने को मंजूरी दी
नई कीमतें लागू भी हो गईं हैं, केरोसिन ऑयल 24 रुपए प्रति लीटर महंगा हो गया है
दैनिक भास्कर
Jun 27, 2020, 02:35 PM IST
इस्लामाबाद. पाकिस्तान की इमरान खान सरकार ने शुक्रवार को सभी पेट्रोलियम प्रोडक्ट्स महंगे कर दिए। पेट्रोल के दाम 25.58 रुपए प्रति लीटर (पाकिस्तान करंसी में) बढ़ाए गए हैं। अब यह 100.10 रुपए प्रति लीटर हो गया है। डीजल 21 रुपए प्रति लीटर महंगा हुआ है। अब यह 101.46 रुपए प्रति लीटर हो गया है। केरोसिन ऑयल भी 24 रुपए प्रति लीटर महंगा हुआ है।  नए भाव सामने आने के बाद देश के कई शहरों में पेट्रोल पंप बंद कर दिए गए। ‘जियो न्यूज’ के मुताबिक, ज्यादातर पेट्रोल पंप पर टेक्निकल फॉल्ट के बोर्ड लटका दिए गए। वहीं, कुछ बिना किसी सूचना के बंद कर दिए गए। विपक्ष ने पेट्रो प्रोडक्ट्स के दाम बढ़ाने का विरोध किया है।
‘गरीबी नहीं, गरीबों को खत्म करना चाहती है सरकार’ सरकार के इस कदम का विपक्ष ने विरोध किया। पाकिस्तान पीपुल्स पार्टी यानी पीपीपी के चेयरमैन बिलावल भुट्टो जरदारी ने कहा- यह कैसा फैसला है। सरकार की नाकामी से मुल्क दिवालिया होने के कगार पर है। इसका मतलब यह नहीं कि वो खजाना भरने के लिए गरीबों को लूटे। सिलेक्टेड प्राइम मिनिस्टर मनमानी न करें तो बेहतर होगा। नवाज शरीफ की पार्टी पीएमएल-एन के सांसद आसिफ किरमानी ने कहा- यह पेट्रोल बम है। दुनिया के दूसरे मुल्क गरीबी खत्म करने पर फोकस कर रहे हैं। हमारी सरकार गरीबों को खत्म करने पर आमादा है। 
नए रेट इस तरह होंगे
प्रोडक्ट पहले का रेट नया रेट कितना महंगा पेट्रोल 74.52 100.10 25.58 हाई स्पीड डीजल 80.15 101.46 21.21 केरोसिन  35.56 59.06 23.50 लाइट डीजल ऑयल 38.14 55.98 17.84
कीमत : रुपए प्रति लीटर (पाकिस्तान की करंसी के हिसाब से)
यह ध्यान रहे : भारत के मुकाबले पाकिस्तानी रुपए
भारत का 1 रुपया पाकिस्तान के 2.22 रुपए के बराबर है। यानी भारतीय करंसी की वैल्यू पाकिस्तानी करंसी के मुकाबले दोगुनी से भी ज्यादा है।
Source link
0 notes
ajitnehrano0haryana · 5 years
Link
नई दिल्ली। अब फास्टैग के लिए आपको अपने पैसे खर्च नहीं करने पड़ेंगे।सरकार ने बुधवार को कहा कि इलेक्ट्रॉनिक पथकर संग्रह बढ़ाने के इरादे से राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण (NHAI) ने 29 फरवरी तक फास्टैग मुफ्त देने का निर्णय किया है। सरकार ने देश में 527 से अधिक राष्ट्रीय राजमार्गों पर फास्टैग आधारित पथकर संग्रह व्यवस्था चालू की है।
सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्रालय ने बयान में कहा, ‘एनएच पथकर प्लाजा पर फास्टैग के जरिए डिजिटल तरीके से संग्रह बढ़ाने के लिए एनएचएआई ने फास्टैग की 100 रुपये की लागत को नहीं लेने का फैसला किया है। यह 15 फरवरी से 29 फरवरी, 2020 के बीच मुफ्त उपलब्ध होगा।’
इच्छुक व्यक्ति वाहन के वैध पंजीकरण प्रमाणपत्र के साथ किसी भी बिक्री केंद्र से फास्टैग मुफ्त ले सकते हैं। एनएचएआई फास्टैग सभी राष्ट्रीय राजमार्ग के पथकर प्लाजा, क्षेत्रीय परिवहन कार्यालय, साझा सेवा केंद्र, परिवहन केंद्र और पेट्रोल पंप समेत अन्य निर्धारित जगहों से लिए जा सकते हैं।
Share this:
Like this:
Like Loading...
Related
Previous articleसोना 128 रुपये, चांदी 700 रुपये सस्ती, जानिए आज के भाव
Next articleमहंगाई 6 साल के उच्च स्तर पर, फैक्ट्रियों का उत्पादन घटा
source https://lendennews.com/archives/67134 https://ift.tt/37lNdyw
0 notes
aapnugujarat1 · 5 years
Text
पेट्रोल की कीमत में 7 पैसे और डीजल की कीमत में 10 पैसे की बढ़ोतरी दर्ज
अगस्त महीने में पहली बार लगातार दूसरे पेट्रोल और डीजल की कीमतों में बढ़ोतरी दर्ज की गई है। रविवार को पेट्रोल और डीजल दोनों के दाम बढ़ गए। आज देश की राजधानी दिल्ली में पेट्रोल का भाव 7 पैसे प्रति लीटर बढ़कर 71.99 रुपये लीटर हो गया। डीजल 10 पैसे प्रति लीटर चढ़कर 65.26 रुपये प्रति लीटर पर पहुंच गया। अगस्त के महीने में पहली बार शनिवार को पेट्रोल-डीजल का भाव बढ़ा था। इंडियन ऑयल की वेबसाइट के मुताबिक, शनिवार को पेट्रोल की भाव 8 पैसे लीटर और डीजल का भाव 5 पैसे प्रति लीटर बढ़ा था। राजधानी दिल्ली में रविवार को एक लीटर पेट्रोल की कीमत 71.99 रुपये और डीजल 65.26 रुपये, मुंबई में पेट्रोल 77.65 रुपये और डीजल 68.42 रुपये, कोलकाता में पेट्रोल 74.69 रुपये और डीजल 67.64 रुपये, चेन्नई में पेट्रोल 74.78 रुपये और डीजल 68.95 रुपये है। अपने शहर के दाम आप रोजाना ऐसे चेक कर सकते हैं। एसएमएस के माध्‍यम से उपभोक्ता किसी विशेष रजिस्टडर्ड नंबर पर एसएमएस भेजकर कीमतों के अपडेट की जांच कर सकते हैं और उन्हें वर्तमान मूल्य के बारे में मैसेज के माध्‍यम से सूचित किया जाएगा। हालांकि एसएमएस भेजने से पहले आपको किसी भी पेट्रोल पंप से डीलर कोड लेना होगा जोकि मैसेज भेजने से पहले जरूरी है। Read the full article
0 notes
chalohindi-blog · 6 years
Link
Breaking News in Hindi - ब्रेकिंग न्यूज़, 7 जनवरी, 2019 | आज की ताजा खबर, Today Headlines in Hindi
10वीं पास को यहाँ मिल रही 69 हजार तक की सैलरी
हाँ दोस्तों अगर आप 10वीं पास है तो ये आपके पास सुनहरा मौका है। दरअसल RPF (Railway Police Force) ने 798 जॉब्स को भरने के लिए आवेदन मांगे है जिन्हें आप 30 जनवरी तक Online Apply कर सकते है। RPF ने निम्नलिखित पोस्ट के लिए ऑनलाइन आवेदन मांगे है:-
कांस्टेबल (माली, गार्डनर) - 7
कांस्टेबल (बार्बर) - 49
कांस्टेबल (टेलर) - 20
कांस्टेबल (वॉशर मैन) - 49
कांस्टेबल (कॉबलर) - 22
कांस्टेबल (वाटर कैरियर) - 452
कांस्टेबल (सफाई वाला) - 199
अधिक जानकारी के लिए विजिट करे - http://www.freejobalert.com/rpf-constable/761101/
Bajaj Discover खरी���ेंगे तो साथ में मिलेगी, फ्री सर्विस, 5 साल की वारंटी और फ्री इंश्योरेंस
जी हाँ दोस्तों, अगर आपने बाइक खरीदने का मन बनाया हुआ है तो ये आपके लिए सबसे बड़ी खबर है। दरअसल बजाज कंपनी अपने ग्राहकों को Hat-Trick ऑफर दे रही है जिसका लाभ आप भी उठा सकते है। साथ ही आपको बता दे अगर आप केरल के रहने वाले है तो आप इस ऑफर का लाभ नहीं उठा पाएंगे क्योकिं कंपनी ने इस ऑफर को सिर्फ केरल को छोड़कर बाकि पूरे भारत में launch किया है।
ह्र्दयरोगियों के लिए खुशखबरी, अब सभी दवाइयाँ मिलेगी मुफ्त में
आपको बता दे उत्तरप्रदेश के कानपूर राज्य में इसे लागू किया गया है कि अगर आप एक ह्रदयरोगी है तो आपको अस्पताल में एक भी पैसा खर्च नहीं करना पड़ेगी। साथ ही आपको सभी दवाइयाँ मुफ्त में दी जाएगी।
Breaking News - आज ही निपल ले अपने सभी बैंक से सम्बन्धी काम, फिर दो दिन तक रहेंगे बैंक बंद
ही हाँ दोस्तों, आने वाले मंगलवार और बुधवार को देश के सार्वजनिक बैंक के कर्मचारी हडताल पर रहने वाले है ऐसे में अगर आपका बैंक से जुड़ा हुआ कोई महत्वपूर्ण काम है तो उसे आज ही यानि की (सोमवार) को ही निपटा ले वरना अगले दो दिन के लिए आपका काम फंस सकता है।
चने की दाल अब मिलने लगेगी सरकारी राशन की दुकान पर
मध्यप्रदेश, पिछली सरकार ने राशन की दुकान से शक्कर को हटवा दिया था लेकिन अभी की नई सरकार राशन की दुकान में बहुत बड़ा बदलाव करने जा रही है। दुकानों पर अभी तक राशन के तौर पर मक्का, चना और गेहूं दिया जाता था लेकिन आने वाले फरवरी महीने से सरकार ने राशन की दुकानों पर चने की दाल को भी शामिल किया है।
बिना OTP के ही खाते से निकल रहे पैसे - SBI ग्राहक हो जाईये सावधान
भारत में रोज़ाना Hacking, Cyber Crime के मामले बढ़ते ही जा रहे है और अभी कुछ खबरे आ रही है कि स्टेट बैंक ऑ�� इंडिया के खाता धारकों से उनके बैंक अकाउंट से बिना OTP आये ही पैसे निकल रहे है ऐसे में आपको सावधान होने की ज़रूरत है।
सिर्फ 12 घंटे में ही पूरा हो जाएगा दिल्ली से मुंबई तक का सफ़र - मोदी सरकार की पूरी तैयारी
मार्च 2019 से इस मोदी ड्रीम प्रोजेक्ट का निर्माण तेजी से शुरू हो जाएगा। साथ ही में NHAI ने भी अपनी पूरी तैयारी कर ली है जिसके तहत वो 3 साल के अन्दर इस प्रोजेक्ट को पूरा करेंगे जिस के पूरे हो जाने के बाद आपका दिल्ली से मुंबई तक सफ़र मात्र 12 घंटो में तय हो जाएगा।
धोका-धडी -Jio का "Happy New Year Offer" ग्राहकों को मिलेगी "Free T-Shirt" ये मेसेज तेज़ी से हो रहा वायरल, जाने क्या है सच्चाई
दोस्तों जिओ का एक मेसेज लगातार वायरल होता चला जा रहा है जिसमे कुछ इस प्रकार लिखा हुआ है
"जिओ के 20 करोड़ ग्राहक पुरे होने की ख़ुशी में jio के निर्माता मुकेश अम्बानी जी ने इस नए साल के अवसर पर अपने 1 लाख ग्राहकों को फ्री टी-शर्ट उपहार में देने का बादा किया है तो अगर आपके पास भी जिओ की सीम है तो अभी निचे नीली रंग के लिंक पर क्लिक करके अपना फॉर्म भरे और फ्री टी-शर्ट प्राप्त करे"
मेरी आपसे विनती है अगर ऐसा कोई मेसेज आपके पास भी आये या आ चूका है तो उसमे दिए हुए लिंक पर क्लिक न करे। इस पर क्लिक करने से आपके मोबाइल-सिस्टम का डाटा पूरी तरह से चोरी या फिर हैक हो सकता है। Jio कंपनी ऐसा कोई भी ऑफर नहीं दे रही है ये सरासर धोका-धडी है।
पेट्रोल-पंप खोलने का सुनहरा मौका - अभी करे अप्लाई
अगर आप पेट्रोल-पंप खोलकर अपनी कमाई करना चाहते है तो इस से अच्छा मौका आपको फिर कभी नहीं मिलेगा। दरअसल देश की सरकारी तेल कोम्पन्यियो HPCL, IOCL और BPCL ने पांच राज्यों में पेट्रोल-पंप खोलने के लिए आवेदन मांगे है जिनमे तेलंगना, राजस्थान, मध्यप्रदेश, मिजोरम और छतीसगढ़ शामिल है।
पेट्रोल-पंप खोलने के लिए आपको ऑनलाइन आवेदन 12 जनवरी तक करना होगा जो आप इसकी ऑफिसियल वेबसाइट Petrolpumpdealerchayan पर कर सकते है।
सोना हुआ 140 रूपए सस्ता, चांदी हुई 375 रूपए महंगी
जी हाँ, सोना 140 रूपए सस्ता हो गया है और अब इसका भाव 32,500 रूपए प्रति दास ग्राम पर आ गया है इसके विपरीत चांदी 375 रूपए महंगी हो गई है और अब इसका भाव 39,600 रूपए प्रति किलोग्राम हो गया है।
डीजल की कीमतों में 10 पैसे प्रति लीटर की गिरावट आई आइये जानते है भारत में पेट्रोल-डीजल के भाव
पेट्रोल-डीजल की कीमतों में कोई भारी बदलाव देखने को नहीं मिल रहा है। अगर हम बात करे पेट्रोल की तो भारत में पेट्रोल की कीमत 68.48 रूपए प्रति लीटर है और डीजल की कीमत 62.73 रूपए प्रति लीटर है।
Top Searches - Breaking News in Hindi, Latest News in Hindi, Today News in Hindi, Current News in Hindi, Hindi Samachar, Hindi News Paper, Hindi News Live, India News Hindi
दोस्तों रोज़ाना ताजा खबरे, खबरे जरा हटके, ब्रेकिंग न्यूज़, हिंदी न्यूज़, बड़ी खबर - Hindi Breaking News, Breaking News in Hindi, Hindi Samachar, Today News in Hindi, Live Updates, India News, UP Bihar News, न्यूज़ सबसे पहले पढने के लिए हमारे ब्लॉग को सब्सक्राइब करे और हमारे आर्टिकल दूसरो के साथ ज्यादा से ज्यादा शेयर करे।
0 notes
Text
फिर पेट्रोल पंप खोलेंगे मुकेश अंबानी, 20 रुपए सस्ता मिलेगा पेट्रोल-डीजल
Tumblr media
नई दिल्ली। पेट्रोलियम सेक्टर के बादशाह रिलायंस इंडस्ट्रीज के मुखिया मुकेश अंबानी टेलीकॉम सेक्टर में धमाल मचाने के बाद अब रिटेल पेट्रोलियम सेक्टर में धमाल मचाने की तैयारी कर रहे हैं। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, मुकेश अंबानी फिर से पेट्रोल पंप का कारोबार शुरू करने पर विचार कर रहे हैं। रिपोर्ट्स के अनुसार, नई रणनीति के तहत इस बार मुकेश अंबानी अपने पेट्रोल ���ंपों पर बाजार भाव से 10 से 20 रुपए सस्ता तेल दे सकते हैं। रिपोर्ट के अनुसार यह छूट सभी जगहों पर एक जैसी नहीं होगी। साथ ही रिपोर्ट में कहा गया है कि इस बार इन पेट्रोल पंपों को जियो के बैनर तेल संचालित किया जा सकता है। यह जगहों के हिसाब से अलग-अलग हो सकती है। रिपोर्ट में कहा गया है कि यदि रिलांयस एेसा करती है तो दूसरी कंपनियों को भी ग्राहकों को छूट देने के लिए मजबूर होना पड़ेगा। हालांकि, यह छूट नगद न होकर अन्य प्रकार से भी हो सकती है।
इसलिए बना रहे योजना
हाल ही में सरकारी तेल कंपनियों ने पूरे देश में करीब 25 हजार नए पेट्रोल पंप लगाने की घोषणा की है। इसमें सबसे ज्यादा पेट्रोल पंप इंडियन ऑयल कॉरपोरेशन की ओर से लगाए जाएंगे। इसके अलावा निजी क्षेत्र की पेट्रोलियम कंपनी एस्सार ऑयल ने भी आने वाले सालों में अपने पेट्रोल पंपों की संख्या बढ़ाकर 5 हजार करने की योजना बनाई है। इसको देखते हुए रिलायंस इंडस्ट्रीज के मुखिया मुकेश अंबानी ने भी फिर से पूरे दमखम के साथ इस सेक्टर में उतरने की योजना बनाई है। आपको बता दें कि फिलहाल रिलायंस इंडस्ट्रीज के पूरे देश में करीब 1400पेट्रोल पंप हैं। इसमें से करीब 1100 को कई साल बाद फिर से चालू किया गया है।
ये है देश में पेट्रोल पंपों कि स्थिति
देश में इस समय सरकारी तेल कंपनियों इंडियन ऑयल कॉरपोरेशन, भारत पेट्रोलियम कॉरपोरेशन और हिन्दुस्तान पेट्रोलियम के अलावा निजी क्षेत्र की एस्सार ऑयल व रिलायंस इंडस्ट्रीज पेट्रोल पंपों का संचालन करती है। पेट्रोलियम योजना एवं विश्लेषण प्रकोष्ठ (पीपीएसी) के अनुसार, इस समय देश में इंडियन ऑयल के 25627, भारत पेट्रोलियम के 13619 और हिन्दुस्तान पेट्रोलियम के 13978 पेट्रोल पंप हैं। इसके अलावा एस्सार ऑयल के 3300 और आरआईएल के 1400 पेट्रोल पंप संचालित हैं।
नहीं पड़ेगा ज्यादा असर: बंसल
रिलायंस की ओर से पेट्रोल-डीजल पर 10 से 20 रुपए की छूट देने की पेशकश पर ऑल इंडिया पेट्रोलियम डीलर्स एसोसिएशन के अध्यक्ष अजय बंसल का कहना है कि रिलायंस का लक्ष्य हमारे ग्राहकों पर है, लेकिन इसका ज्यादा असर नहीं पड़ेगा। इसका कारण यह है कि अभी रिलायंस के पेट्रोल पंपों की संख्या सीमित है। हां यदि रिलायंस की ओर से भविष्य में पेट्रोल पंपों की संख्या बढ़ाई जाती है तो चिंताजनक हो सकता है।
      Hindi News Latest Hindi News
Hindi News फिर पेट्रोल पंप खोलेंगे मुकेश अंबानी, 20 रुपए सस्ता मिलेगा पेट्रोल-डीजल appeared first on Kranti Bhaskar.
source http://hindi-news.krantibhaskar.com/latest-news/hindi-news/business-news/22273/
0 notes
Text
पेट्रोल के बढ़ते दामों पर बीजेपी करे प्रदर्शन, हम उन्‍हें विपक्ष समझ सिनेमा देख लेंगे- रवीश
पेट्रोल के बढ़ते दामों पर बीजेपी करे प्रदर्शन, हम उन्‍हें विपक्ष समझ सिनेमा देख लेंगे- रवीश
पेट्रोल का भाव 83.32 रुपये प्रति लीटर ? महाराष्ट्र के सोलापुर में 15 सितंबर हाई स्पीड पेट्रोल का भाव 83 रुपये 32 पैसे प्रति लीटर था? कुछ के मुताबिक एचपी के पेट्रोल पंप पर सादा पेट्रोल 80 रुपये 10 पैसे प्रति लीटर है। किसी पं ुपये 27 पैसे प्रति लीटर है। यहाँ 14 सितंबर को इंडियन आयल का रेट 80 रुपये 51 पैसे प्रति लीटर था। महाराष्ट्र के परभणी में 15 सितंबर को सादा पेट्रोल का रेट 81 रुपये 20 पैसे प्रति…
View On WordPress
0 notes
abhay121996-blog · 4 years
Text
Petrol Diesel Price: फिर लगी दोनों ईंधनों में लगी आग, जानें अपने शहर में दाम Divya Sandesh
#Divyasandesh
Petrol Diesel Price: फिर लगी दोनों ईंधनों में लगी आग, जानें अपने शहर में दाम
नई दिल्लीकच्चे तेल का बाजार (Crude Oil Market) चढ़ता ही जा रहा है। तेल उत्पादक देशों के संगठन ओपेक प्लस (OPEC+) देशों की ज्वाइंट मिनिस्ट्रियल माॅनिटरिंग कमेटी (JMMC) की बैठक बीते बुधवार को ही संपन्न हुई थी। उसमें फरवरी के दौरान कच्चे तेल के उत्पादन (Crude Oil Production) को वर्तमान स्तर पर ही बनाए रखने का फैसला हुआ था। इससे कच्चे तेल का बाजार (Crude Oil Market) फिर तेज हो गया। इधर घरेलू बाजार (Domestic Market) में देखें तो आज फिर दोनों ईंधनों में आग लगी। यह 30-30 पैसे प्रति लीटर चढ़ गया। इससे एक द��न पहले भी यह 35-35 पैसे प्रति लीटर चढ़ा था। उससे पहले, पिछले सात दिनों से दाम स्थिर थे। दिल्ली में शुक्रवार को पेट्रोल जहां 86.95 रुपये प्रति लीटर पर चढ़ गया तो डीजल 77.13 रुपये प्रति लीटर पर पहुंच गया। यह सर्वकालिक उच्चतम स्तर (All Time High) है।
नए साल में 03.24 रुपये महंगा हो चुका है पेट्रोल नया साल पेट्रोलियम ईंधनों (Petroleum Fuels) के लिए अच्छा नहीं रहा है। यूं तो बीते जनवरी और फरवरी में महज 12 दिन ही पेट्रोल महंगा हुआ, लेकिन इतने दिनों में ही यह 03.24 रुपये महंगा हो गया है। इससे लगभग सभी शहरों में पेट्रोल All Time High Price पर चला गया। इससे पहले, बीते साल की दूसरी छमाही में भी पेट्रोल के दाम खूब बढ़े। देखा जाए तो बीते 10 महीने में ही इसके दाम में करीब 17 रुपये प्रति लीटर की बढ़ोतरी हो चुकी है।
यह भी पढ़ें:
डीजल भी हुआ है 03.26 रुपये महंगा पेट्रोल के साथ साथ डीजल की कीमत भी रिकार्ड बनाने की राह पर अग्रसर है। कल भी डीजल 35 पैसे प्रति लीटर महंगा हुआ था। आज फिर यह 30 पैसे प्रति लीटर चढ़ गया। नए साल में 12 दिनों में ही डीजल 03.26 रुपये प्रति लीटर महंगा हो चुका है। यह भी सर्वकालिक उच्चतम स्तर (All Time High) पर है। देखा जाए तो पिछले 10 महीने में ही इसके दाम में 15 रुपये से अधिक की बढ़ोतरी हो चुकी है।
आइए जानें आज आपके शहर में क्या है पेट्रोल और डीजल के दाम
शहर का नाम पेट्रोल रुपये/लीटर डीजल रुपये/लीटर
दिल्ली 86.95 77.13
मुंबई 93.44 83.99
चेन्नै 89.39 82.33
कोलकाता 88.01 80.71
नोएडा 86.14 77.54
रांची 85.30 81.59
बेंगलुरु 89.85 81.76
पटना 89.40 82.31
चंडीगढ़ 83.68 76.85
लखनऊ 86.08 77.49
(स्रोत- IOC SMS)
यह भी पढ़ें:
कच्चे तेल के बाजार में तेजी कच्चे तेल का बाजार चढ़ता ही जा रहा है। तेल उत्पादक देशों के संगठन ओपेक प्लस (OPEC+) देशों की ज्वाइंट मिनिस्ट्रियल माॅनिटरिंग कमेटी (JMMC) की बैठक बीते बुधवार को ही संपन्न हुई थी। उसमें फरवरी के दौरान कच्चे तेल के उत्पादन (Crude Oil Production) को वर्तमान स्तर पर ही बनाए रखने का फैसला हुआ था। इससे कच्चे तेल का बाजार (Crude Oil Market) फिर तेज हो गया। शुक्रवार को यूके के लंदन क्रूड ऑयल एक्सचेंज में WTI Crude 0.69 डॉलर चढ़ कर 56.62 डॉलर प्रति बैरल पर चला गया। ब्रेंट क्रूड (Brent Crude) के दाम में भी तेजी का ही रूख है। यह 0.38 डॉलर प्रति बैरल बढ़ कर 58.84 डॉलर प्रति बैरल तक चला गया।
अपने शहर में आज के भाव यूं जानें पेट्रोल-डीजल (Petrol-Diesel) के भाव रोजाना बदलते हैं और सुबह 6 बजे अपडेट हो जाते हैं। पेट्रोल-डीजल का रोज़ का रेट आप SMS के जरिए भी जान सकते हैं (How to check diesel petrol price daily)। इंडियन ऑयल के कस्टमर RSP स्पेस पेट्रोल पंप का कोड लिखकर 9224992249 नंबर पर और बीपीसीएल के ग्राहक RSP लिख कर 9223112222 नंबर पर भेज जानकारी हासिल कर सकते हैं। वहीं, एचपीसीएल के ग्राहक HPPrice लिख कर 9222201122 नंबर पर भेजकर भाव पता कर सकते हैं।
यह भी पढ़ें:
0 notes
abhay121996-blog · 3 years
Text
महंगाई की मार: मुंबई में पेट्रोल की कीमत 102.58 और डीज़ल 94.70 रुपये प्रति लीटर Divya Sandesh
#Divyasandesh
महंगाई की मार: मुंबई में पेट्रोल की कीमत 102.58 और डीज़ल 94.70 रुपये प्रति लीटर
नई दिल्ली। पेट्रोल और डीजल की कीमतों में बढ़ोतरी से आम आदमी की परेशानी घटने का नाम नहीं ले रही। पेट्रोल और डीजल के खुदरा भाव में आज फिर इजाफा हो गया है। सप्ताह के पहले दिन ही पेट्रोल-डीजल की कीमतों में बढ़ोतरी देखी गई है। 
ये खबर भी पढ़े: सोमवार,14 जून 2021: जानिए आज का राशिफल
भोपाल में पेट्रोल की104.59 रुपये प्रति लीटर और डीज़ल 95.91 रुपये प्रति लीटर है।
लद्दाख में पेट्रोल 101.95 रुपये प्रति लीटर और डीज़ल 93.90 रुपये प्रति लीटर है।
दिल्ली में आज पेट्रोल की कीमत 96.4 रुपये प्रति लीटर और डीज़ल की कीमत 87.28 रुपये प्रति लीटर है।
मुंबई में पेट्रोल की कीमत 102.58 रुपये प्रति लीटर और डीज़ल 94.70 रुपये प्रति लीटर है।
ये खबर भी पढ़े: Corona virus: मिजोरम में घटी कोरोना की रफ्तार, पिछले 24 घंटों में 98 मामले आए, 67 की मौत
दिल्ली में आज पेट्रोल की कीमत 96.4 रुपये प्रति लीटर और डीज़ल की कीमत 87.28 रुपये प्रति लीटर है।मुंबई में पेट्रोल की कीमत 102.58 रुपये प्रति लीटर और डीज़ल 94.70 रुपये प्रति लीटर है। pic.twitter.com/KNS4PFazid— ANI_HindiNews (@AHindinews) June 14, 2021
प्रतिदिन छह बजे बदलती है कीमत
बता दें कि प्रतिदिन सुबह छह बजे पेट्रोल और डीजल की कीमतों में बदलाव होता है। सुबह छह बजे से ही नई दरें लागू हो जाती हैं। पेट्रोल व डीजल के दाम में एक्साइज ड्यूटी, डीलर कमीशन और अन्य चीजें जोड़ने के बाद इसका दाम लगभग दोगुना हो जाता है।
इन्हीं मानकों के आधार पर पर पेट्रोल रेट और डीजल रेट रोज तय करने का काम तेल कंपनियां करती हैं। डीलर पेट्रोल पंप चलाने वाले लोग हैं। वे खुद को खुदरा कीमतों पर उपभोक्ताओं के अंत में करों और अपने स्वयं के मार्जिन जोड़ने के बाद पेट्रोल बेचते हैं। पेट्रोल रेट और डीजल रेट में यह कॉस्ट भी जुड़ती है।
Download app: अपने शहर की तरो ताज़ा खबरें पढ़ने के लिए डाउनलोड करें संजीवनी टुडे ऐप
0 notes
manishajain001 · 4 years
Link
देश की राजधानी दिल्ली में डीजल फिर पेट्रोल से सस्ता हो गया है। दिल्ली सरकार की ओर से डीजल पर वैट में कटौती करने के बाद राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र में शुक्रवार को डीजल कीमत घटकर 73.56 रुपये प्रति लीटर पर आ गई। हालांकि अन्य महानगरों में डीजल की कीमत लगातार 5वें दिन स्थिर रही। वहीं, देश भर में पेट्रोल के दाम में बीते एक महीने से कोई फेरबदल नहीं हुआ है। इंडियन ऑयल की वेबसाइट के अनुसार, दिल्ली, कोलकाता, मुंबई और चेन्नई में डीजल की कीमत शुक्रवार को क्रमश: 73.56 रुपये, 77.04 रुपये, 80.11 रुपये और 78.86 रुपये प्रति लीटर दर्ज की गई।
चारों महानगरों में पेट्रोल का दाम लगातार 32वें दिन बिना किसी बदलाव के क्रमश: 80.43 रुपये, 82.10 रुपये, 87.19 रुपये और 83.63 रुपये प्रति लीटर पर बना हुआ है।
दिल्ली सरकार ने एक दिन पहले डीजल पर मूल्य वर्धित कर यानी वैट 30 फीसदी से घटाकर 16.75 फीसदी करने का फैसला लिया। वैट में कटौती से दिल्ली में डीजल का दाम 8.38 रुपये लीटर घट गया है।
बता दें कि देश की राजधानी दिल्ली में पेट्रोल के मुकाबले डीजल 1.51 रुपये लीटर ऊंचे भाव पर मिलने लगा था। दिल्ली के पेट्रोल पंप डीलर अभिषेक त्यागी ने बताया कि कोरोना काल में पेट्रोल के मुकाबले डीजल महंगा होने से इसकी बिक्री 60 फीसदी से ज्यादा गिर गई थी, लेकिन वैट में कटौती के बाद डीजल सस्ता हुआ है जिससे इसकी खपत बढ़ेगी। उन्होंने कहा कि पेट्रोल की बिक्री में भी कोरोना काल में तकरीबन 30 फीसदी की गिरावट आई है।
0 notes