Tumgik
#पेट्रोल पंप का रेट
dainiksamachar · 9 months
Text
बस-ट्रक हड़ताल: यूपी में अफवाहों का बाजार गर्म, कई जिलों में पेट्रोल पंपों पर तेल खत्म, भारी भीड़
लखनऊ: नए मोटर व्हीकल ऐक्ट के तहत दुर्घटना होने पर चालकों को जुर्माना और सजा का प्रावधान है। हालांकि, यह ऐक्ट भी लागू नहीं हुआ है, लेकिन इसके विरोध में पूरे देश में जगह-जगह प्रदर्शन हो रहे हैं। बहुत से चालकों ने नौकरी छोड़ दी है। चाहे सरकारी हो या प्राइवेट वाहन चालक स्टेरिंग छोड़कर प्रदर्शन और हड़ताल कर रहे हैं। इसी कड़ी में आज पेट्रोल और डीजल के टैंकर भी नहीं चल रहे हैं। पेट्रोल-डीजल खत्म होने की अफवाह के चलते पंपों पर लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी, जिससे कई जिलों में पेट्रोल पंप पर तेज खत्म हो गया है। वहीं, सब्जियों के दाम में भी उछाल देखा जा रहा है। इसके अलावा बस और सवारी वाहन नहीं चलने से लोगों को काफी परेशानी हो रही है। लखनऊ में कई पेट्रोल पंप पर तेल खत्म हुआ ड्राइवरों की हड़ताल के चलते लखनऊ में पेट्रोल पंप पर तेल के लिए मारा-मारी मची हुई है। पेट्रोल की कमी की सूचना के चलते लोग तेल लेने के लिए पेट्रोल पंप पर उमड़ पड़े। टैंकरों की हड़ताल के चलते कल से पेट्रोल टंकियां तक तेल नहीं पंहुचा है। अभी तक पेट्रोल टंकियों पर पहले से स्टॉक तेल बेचा जा रहा है। कैम्पल रोड, स्थित एस्सार पेट्रोल टंकी पर तेल खत्म हो गया है। ठाकुरगंज के पेट्रोल टंकियों पर तेल लेने की होड़ मची हुई है। तेल लेने वालों की भीड़ से रोड पर भीषण जाम लगा हुआ है। बाराबंकी के हैदरगढ़ में चालकों ने काटा हंगामा मंगलवार को बाराबंकी जिले में हैदरगढ़ तहसील क्षेत्र में वाहन चालकों ने जमकर बवाल काटा। थोड़ी देर के लिए सभी मार्गों का चक्काजाम रहा। प्रशासनिक अधिकारियों और पुलिस सूझबूझ के चलते चालकों ने एसडीएम को ज्ञापन सौंपकर वापस लौट गए। इस दौरान कई थानों की पुलिस मौके पर मौजूद रही। भारी संख्या में चालक‌ और खालसी लखनऊ-सुल्तानपुर हाइवे पर बैठने का प्रयास किया, लेकिन तुरंत सुबेहा और लोनीकटरा थानाध्यक्ष बैठे हुए चालकों के पास पहुंच गए। कानून का पाठ पढ़ाकर तुरंत उठने पर मजबूर कर दिया। उसके बाद प्रर्दशन कारी नारेबाजी करते हुए बछरावां तिराहे पर पहुंचने का प्रयास किया, लेकिन पुलिस सभी प्रदर्शनकारियों से आगे बढ़कर राजकीय इंटर कॉलेज के पास रोक कर समझाया। पुलिस का प्रयास कारगर साबित हुआ। समझाने के बाद प्रर्दशनकारी‌ तहसील मुख्यालय पर आ गए। उपजिलाधिकारी अनुराग सिंह को ज्ञापन सौंपा। लखीमपुर खीरी में पेट्रोल पंप पर लोगों की भीड़ लखीमपुर खीरी में ड्राइवरों की चल रही हड़ताल के चलते पेट्रोल भरवाने के लिए पेट्रोल पंपों पर तेल लेने के लिए होड़ मच गई है। कुछ पंप खाली भी हैं, जहां पेट्रोल खत्म हो चुका है। बहुत से पंप पर तेल नहीं है। कई लोग बाइक खींचकर लाए और तेल न होने की स्थिति में वैसे ही वापस जाना पड़ा। हड़ताल बढ़ने पर बढ़ सकते हैं दाम मेरठ में दाम अभी सामान्य है। 3 तारीख के बाद अगर हड़ताल जारी रही तो जरूर इसका प्रभाव खाद्य तेल सामग्री , और सब्जियों पर होगा। अभी रेट बढ़ने वाली कोई भी बात सामने नहीं आई है। मिर्जापुर में ट्रक चालकों ने किया प्रदर्शन मिर्जापुर: सरकार के द्वारा हिट एंड रन को लेकर नए नियम ला रही है। नए नियम का देशभर में चालक विरोध कर रहे हैं। चालकों के हड़ताल का असर मिर्जापुर जिले में देखने को मिल रहा है। मिर्जापुर जिले के अलग-अलग क्षेत्रों में लगातार ट्रक चालक विरोध कर रहे हैं। जिले के अहरौरा क्षेत्र के वाराणसी- शक्तिनगर राजमार्ग पर मेहंदीपुर चौराहा के पास ट्रक चालकों ने ट्रक खड़े करके प्रदर्शन किया। ट्रक चालकों ने मांग की कि सरकार के द्वारा नए नियम वापस लिया जाए, क्योंकि यह कानून चालकों के हित में नहीं है। अदलहाट में कौड़िया कलां में भी भारी संख्या में ट्रक चालकों ने प्रदर्शन किया। ट्रक को खड़ा करने के बाद चालकों ने प्रदर्शन किया। नोएडा में गोदाम में खत्म हुए सिलेंडर नोएडा : ट्रक और बस ड्राइवरों की हिट एंड रन से जुड़े कानूनों में बदलाव के चलते हड़ताल से गैस गोदाम से लोगों को सिलेंडर नहीं मिल पा रहा है। यह समस्या पूरे जनपद में है। इसी क्रम में लोगों को भारत गैस, इंडेन गैस एजेंसी के गोदामों से रसोई गैस सिलेंडर नहीं मिल पा रहा है। मंगलवार की सुबह लोग रसोई गैस सिलेंडर खत्म होने पर नोएडा के सेक्टर-54 स्थित गैस गोदाम पर पहुंचे। यहां से बड़े पैमाने पर शहर के अलग-अलग जगहों पर सिलेंडर की आपूर्ति की जाती है। वहीं, नोएडा के सेक्टर-35 स्थित बस डिपों के एआरएम एनपी सिंह ने बताया कि लोगों को हड़ताल की वजह से कोई परेशानियां नहीं आ रही है। लोग आराम से अपने गंतव्य तक आवाजाही कर रहे है। गाजीपुर में बस नहीं चलने पर परेशान हुए यात्री गाजीपुर में 250 प्राइवेट बसों का संचालन प्रभावित रहा। लंका बस स्टैंड पर प्राइवेट बसों के चालकों और परिचालकों ने प्रदर्शन किया। रोडवेज बस स्टैंड पर भी कर्मचारियों ने विरोध दर्ज कराया। निजी बसें नहीं चलने से हजारों यात्री परेशान हुए। हरदोई में… http://dlvr.it/T0sMg7
0 notes
emkanews7 · 2 years
Text
Indian Oil पेट्रोल पंप कैसे खोले
Tumblr media
Indian Oil पेट्रोल पंप कैसे खोले, Indian Oil petrol pump dealership, Indian Oil petrol pump dealership cost, इंडियन ऑयल पेट्रोल पंप डीलरशिप कॉस्ट, इंडियन ऑयल पेट्रोल पंप कैसे खोले, Indian Oil, petrol pump near me, ग्रामीण क्षेत्र पेट्रोल पंप डीलरशिप Indian Oil पेट्रोल पंप कैसे खोले अगर आप इस टॉपिक को इंटरनेट पर सर्च कर रहे हैं तो हम आपको इसके बारे में विस्तारपूर्वक जानकारी देंगे इसलिए अनुरोध है कि आर्टिकल को पूरा पढ़े आपको पूरी बात समझ में आ जाएगी I  आज के तारीख में टू व्हीलर और फोर व्हीलर गाड़ियों का इस्तेमाल काफी तेजी के साथ बढ़ रहा है यही वजह पेट्रोल की डिमांड भी तेजी के साथ बढ़ रही है यही वजह है कि कई कंपनियां अपने बिजनेस को विस्तारित करने के लिए डीलरशिप का ऑफर लोगों को दे रही हैं I  ताकि उनके कंपनी का पेट्रोल पंप प्रत्येक शहर में खुल सके इससे उन्हें अपने बिजनेस को आगे बढ़ाने में मदद मिलेगी और साथ में जो लोग पेट्रोल पंप खोलेंगे उनको भी स्वरोजगार प्रदान होगा I 
Indian Oil पेट्रोल पंप कैसे खोले
 ऐसे तो मार्केट में कई प्रकार की कंपनियां है जो पेट्रोल पंप खोलने का ऑफर लोगों को देती हैं लेकिन हम इस आर्टिकल में इंडियन ऑयल पैट्रोल पंप डीलरशिप कैसे लेंगे उसकी पूरी प्रक्रिया के बारे में आपको जानकारी देंगे इसलिए अनुरोध है कि आप आर्टिकल पर आखिर तक बने रहिएगा चलिए शुरू करते हैं
Indian Oil Petrol Pump Dealership Hindi 2023
इंडियन ऑयल सबसे बड़ी तेल कंपनियों में से एक है आज की तारीख में भारत में इस कंपनी के 4000 से अधिक पेट्रोल पंप संचालित किए जा रहे हैं और आने वाले समय में कंपनी की तरफ से इस बात की घोषणा की गई है कि और भी ज्यादा पेट्रोल पंप खोलने की योजना कंपनी की तरफ से की जा रही है I   ऐसे में आप भी इंडियन ऑयल पैट्रोल पंप की डीलरशिप लेकर महीने में अच्छा खासा पैसा कमा सकते हैं I सबसे बड़ी बात है कि कंपनी के द्वारा शहरी और ग्रामीण दोनों क्षेत्रों में पेट्रोल पंप खोलने का ऑफर दिया जा रहा है I जिससे कंपनी की पहुंच अधिक से अधिक जगह पर हो सके I 
Indian Oil Petrol Pump Dealership हेतु पात्रता शर्ते व नियम
अगर आप इंडियन ऑयल पैट्रोल पंप की डीलरशिप लेना चाहते हैं तो उसके लिए कंपनी ने कुछ नियम और मापदंड निर्धारित किए हैं जिसके अनुसार ही आपको डीलरशिप दिया जाएगा जिसका विवरण हम आपको नीचे दे रहे हैं आइए जानते हैं-  -  उम्र कम से कम 21 वर्ष होनी चाहिये। -  किसी प्रकार का बिजनेस डिग्री है या फिर आपने डिप्लोम किया है तभी आपको डीलरशिप दिया जाएगा -  भारत की नागरिगता होनी चाहिए 
Tumblr media
Indian Oil पेट्रोल पंप
Indian Oil petrol Pump dealership 2022 के लिए आवश्यक दस्तावेज
अगर आपको Indian Oil Petrol Pump Dealership चाहिए तो आपको कुछ आवश्यक डॉक्यूमेंट यहां पर प्रस्तुत करने होंगे तभी जाकर आपको डीलरशिप मिल पाएगा I  - साइट योजना - लैंड डॉक्युमेंट्स इंक्लूडिंग 7/12 एक्सट्रैक्ट एंड सेल डीड( land documents including 7/12 extract and sale deed)  - एप्लीकेशन फॉर्म एक्सप्रेशन ऑफ इंटरेस्ट( the aplicacion form expression of interest - सर्किल रेट सर्कुलर - साइट की तस्वीरें - वित्तीय और व्यावसायिक क्षमता स्थापित करने के लिए आवश्यक विशिष्ट दस्तावेज - आवेदन शुल्क के लिए डीडी 
Area Required in Indian Oil Petrol Pump Dealership
इंडियन ऑयल ��ीलरशिप का बिजनेस अगर आप शुरू करना चाहते हैं तो आपके पास कुल मिलाकर 2000 स्क्वायर फीट से लेकर 2500 स्क्वायर फीट जमीन की आवश्यकता होगी तभी जाकर आप इस बिजनेस को शुरू कर पाएंगे सबसे बड़ी बात है कि आप ऐसी जगह पर पेट्रोल पंप खोले जो हाईवे से कनेक्ट होती हो ताकि आपको अधिक मात्रा में कस्टमर मिल सके क्योंकि हाईवे पर जो पेट्रोल पंप होते हैं उनकी सेल बहुत ही ज्यादा होती है I  श्रमिक कार्ड ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन 2023 उज्ज्वला योजना ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन 2023
Investment for Indian Oil Petrol Pump 
इंडियन ऑयल पेट्रोल पंप का बिजनेस अगर आप शुरू करना चाहते हैं तो आपको इस बिज़नेस में अच्छा-खासा पैसा निवेश करना होगा तभी जाकर आप इस बिजनेस की शुरुआत कर पाएंगे पेट्रोल पंप खोलने के लिए आपको 1.5 करोड़ रुपए से लेकर 2 करोड़ रुपए तक का Investment करना पड़ेगा, तभी आप बिजनेस की शुरुआत कर पाएंगे अगर आपके पास इतने पैसे नहीं है तो आप बैंक से बिजनेस लोन ले सकते हैं और बैंक आपको बिजनेस लोन तभी जाएगा जब आपके बिजनेस लोन लेने का डॉक्यूमेंट बैंक के नियम और शर्तों के अनुरूप होगा, इसलिए आप बिजनेस लोन लेने से पहले अपने बिजनेस का पूरा डॉक्यूमेंट तैयार कर बैंक में बिजनेस लोन के लिए आवेदन करें तभी जाकर आपको बिजनेस लोन मिल पाएगा I  Note: अगर आपके पास खुद की जमीन है तो आप ₹5000000 तक बचा सकते हैं I 
Tumblr media
Indian oil petrol pump कैसे ख़रीदे
Indian Oil Petrol Pump Dealership के लिए जरूरी लाइसेंस 
- सीसीओई विस्फोटक विभाग  जारी किया गया मंसूरी का डॉक्यूमेंट - जिला कलेक्टर की एनओसी  - पुलिस आयुक्त की एनओसी होना अनिवार्य। - पीडब्ल्यूडी की मंजूरी -  बिजली बोर्ड ग्राम पंचायत के द्वारा प्राप्त मंजूरी पत्र - सीसीओई लाइसेंस - राष्ट्रीय राजमार्ग स्वीकृति प्रमाण पत्र -  वन भूमि है तो वन विभाग से एनओसी - रिटेल लाइसेंस  - वजन और माप मुंद्राकन प्रमाण पत्र
Indian Oil Petrol Pump Dealership लेने के आवेदन कैसे करें
अब आपके मन में सवाल आ  रहा है कि इंडियन ऑयल डीलरशिप लेने के लिए ऑनलाइन आवेदन कैसे करें तो हम आपको बता दें कि इसके लिए आपको कंपनी की ऑफिशल वेबसाइट पर विजिट करना होगा  यहां पर आपको डीलरशिप देने का एक लिंक दिखाई पड़ेगा उस पर क्लिक करेंगे और जो भी आवश्यक जानकारी आपसे पूछे जाएगी उसका विवरण देंगे और आवश्यक डॉक्यूमेंट को अपलोड कर देंगे सबसे आखिर में आप अपना आवेदन पत्र यहां पर जमा करेंगे  फिर कंपनी के अधिकारी आपके आवेदन पत्र का वेरिफिकेशन करेंगे और अगर आपका आवेदन पत्र कंपनी के नियम और शर्तों के अनुसार है I  तभी आकार कंपनी के अधिकारी आपको फोन करेंगे आगे की प्रक्रिया के लिए इस प्रकार आप आसानी से इंडियन ऑयल डीलरशिप लेने के लिए ऑनलाइन आवेदन कर पाएंगे|   
Indian Oil Petrol Pump Dealership मुनाफा कितना होगा
इंडियन ऑयल पेट्रोल पंप डीलरशिप से आप महीने में कितना कमा पाएंगे इस बात पर निर्भर करेगा कि आपकी महीने की सेल कितनी है उसके अनुसार ही आप यहां पर पैसे कमा पाएंगे सबसे बड़ी बात है कि पेट्रोल पंप से पाप कमाई आपकी लाखों में होगी क्योंकि पेट्रोल ऐसी चीज है जिसकी मांग मार्केट में हमेशा बनी रहेगी इसलिए आपको यहां पर मुनाफा के बारे में सोचने की जरूरत नहीं है I  Read the full article
0 notes
tezlivenews · 3 years
Text
राजस्थान में एक बार फिर बढे पेट्रोल डीजल के दाम, श्रीगंगानगर पूरे देश में सबसे महंगा, पढ़े डिटेल्स
राजस्थान में एक बार फिर बढे पेट्रोल डीजल के दाम, श्रीगंगानगर पूरे देश में सबसे महंगा, पढ़े डिटेल्स
जयपुरPetrol -diesel Rate in Rajasthan : पेट्रोल और डीजल (petrol- diesel) के दामों में लगी आग कम होने का नाम नहीं ले रही है। आये दिन पेट्रोल और डीजल के दामों में हो रही वृद्धि के कारण आम आदमी का जीवन दुश्वार हो गया है। आज पेट्रोल के दामों में 36 पैसे और डीजल के दामों में 38 पैसे प्रति लीटर की बढ़ोतरी हुई है। राजस्थान के श्रीगंगानगर (sriganganagar) में देश में सबसे महंगी दरों पर पेट्रोल और डीजल मिल…
Tumblr media
View On WordPress
0 notes
bijayssnews · 3 years
Text
Petrol Diesel Price: कच्चा तेल सस्ता लेकिन यहां पेट्रोल-डीजल 11वें दिन भी स्थिर
Petrol Diesel Price: कच्चा तेल सस्ता लेकिन यहां पेट्रोल-डीजल 11वें दिन भी स्थिर
हाइलाइट्स: अंतरराष्ट्रीय कच्चा तेल बाजार में कच्चे तेल में फिर गिरावट घरेलू बाजार में आज भी दोनों ईंधन के दाम में कोई बदलाव नहीं 11 दिन पहले ही पेट्रोल हुआ था प्रति लीटर 16 पैसे सस्ता डीजल भी हुआ था 11 दिन पहले 14 पैसे प्रति लीटर सस्ता नई दिल्लीभारत (India), यूरोपीय यूनियन (European Union) के देश और अमेरिका (USA) जैसे देशों में कोविड-19 (Covid-19) का प्रकोप बढ़ता ही जा रहा है। इन देशों में…
View On WordPress
0 notes
xmtnews · 3 years
Text
Agra Petrol Diesel Rate: चुनावी समर खत्म, क्या आज बढ़ गए पेट्रोल-डीजल के दाम, जानें आगरा में क्या हैं फ्यूल रेट
Agra Petrol Diesel Rate: चुनावी समर खत्म, क्या आज बढ़ गए पेट्रोल-डीजल के दाम, जानें आगरा में क्या हैं फ्यूल रेट
आगरा पांच राज्‍यों में विधानसभा चुनाव के नतीजे सामने आ चुके हैं। उधर रूस और यूक्रेन के बीच युद्ध थम नहीं रहा। क्रूड ऑयल की कीमतें अंतरराष्‍ट्रीय मार्केट में लगभग दोगुनी हो चुकी हैं। ऐसे में आगरा में पेट्रोल और डीजल के दाम बढ़ने को लेकर लोगों में कौतूहल है, पेट्रोल पंप पर ईधन भराने के लिए लोग पहुंच रहे हैं। हालांकि अभी पेट्रोल और डीजल के दामों में बढ़ोतरी नहीं हुई है। जानकारों का कहना है कि आने…
Tumblr media
View On WordPress
0 notes
Text
हिमाचल के तीन शहरों में पेट्रोल ने जड़ दिया शतक: यहां- जानें अपने जिले का रेट
हिमाचल के तीन शहरों में पेट्रोल ने जड़ दिया शतक: यहां- जानें अपने जिले का रेट
शिमला। हिमाचल प्रदेश समेत पूरे देश के लोग इस वक्त महंगाई की करारी मार झेल रहे हैं। बाजार में महंगी हो रही सभी चीजों के बीच पेट्रोल डीजल की कीमतों ने आम आदमी की कमर तोड़ रखी है। इसी कड़ी में अब हिमाचल प्रदेश में भी इन बढ़ती कीमतों का असर दिखने लगा है।  सूबे के जनजातीय जिले लाहुल स्पीति में स्थित काजा पेट्रोल पंप पर पेट्रोल की कीमत का शतक लगने के बाद अब सूबे के तीन और जिलों में पेट्रोल की कीमतों ने इस…
Tumblr media
View On WordPress
0 notes
abhay121996-blog · 3 years
Text
भारत में पेट्रोल और डीजल की कीमतों में नहीं हुआ कोई बदलाव Divya Sandesh
#Divyasandesh
भारत में पेट्रोल और डीजल की कीमतों में नहीं हुआ कोई बदलाव
नई दिल्ली। देश में ईंधन की कीमतों में गुरुवार को कोई बदलाव नहीं किया गया। तेल विपणन कंपनियों ने फिलहाल एक ठहराव या विराम मोड पर रहने और साथ ही तेल की कीमतों पर वैश्विक घटनाक्रम का विश्लेषण करने का फैसला किया है। फिलहाल पेट्रोल और डीजल का दिल्ली में पंप मूल्य क्रमश: 90.40 रुपये प्रति लीटर और 80.73 रुपये प्रति लीटर है।
कंपनियों ने बीते गुरुवार को दाम घटाए थे। तब सरकारी तेल कंपनियों ने पेट्रोल के दाम में 16 पैसे और डीजल के रेट में 14 पैसे तक कम किए थे।
देश में गुरुवार को भी पेट्रोल और डीजल की कीमत अपरिवर्तित रही, लेकिन संबंधित राज्यों में स्थानीय स्तर के आधार पर इसका खुदरा मूल्य स्तर भिन्न रहा।
मुंबई और देश के कई अन्य शहरों में प्रीमियम पेट्रोल 100 रुपये प्रति लीटर से अधिक बना हुआ है।
पिछले 24 दिनों से तेल की कीमतों को स्थिर रखने के बाद लगातार दो दिन – 24 और 25 मार्च को पहली बार ओएमसी ने मूल्य में कटौती की थी।
यह खबर भी पढ़ें: जब आवारा कुत्तों के झुंड ने नाबालिग बच्ची पर किया हमला, देखें दिल दहला देने वाला VIDEO
इसने 30 मार्च को फिर से कीमतें घटाई थी।
इसके बाद, 15 अप्रैल को एक बार फिर से कीमत गिरने के बाद अब पिछले 15 दिनों से ईंधन की कीमतों में कोई बदलाव नहीं किया गया है।
कुल मिलाकर, 2021 में पेट्रोल की कीमतों में अब तक 77 पैसे प्रति लीटर और डीजल में 74 पैसे प्रति लीटर की गिरावट आई है।
इससे पहले, पेट्रोल और डीजल की कीमतों में 2021 में 26 बार इजाफा हुआ था, जिसमें पेट्रोल और डीजल की कीमतों में क्रमश: 7.46 रुपये और 7.60 रुपये प्रति लीटर की बढ़ोतरी हुई थी।
–आईएएनएस
Download app: अपने शहर की तरो ताज़ा खबरें पढ़ने के लिए डाउनलोड करें संजीवनी टुडे ऐप
0 notes
kisansatta · 4 years
Photo
Tumblr media
देश में पेट्रोल-डीजल की बढ़ती कीमतें मंहगाई भड़काएंगी
Tumblr media
वेद प्रकाश शास्त्री देश में पेट्रोल डीजल की कीमतों में वेतहासा बढ़ोतरी तब हो रही है जब अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल की कीमतों में भारी कमी के बाद भी पेट्रोल-डीजल के दामों में लगातार बढ़ोतरी जारी है।वही देश में तेल की कीमतें साल के उच्चतम स्तर पर पहुंच गई है। यही नही देश में नया रिकार्ड बनाते हुए आश्चर्यजनक रूप से डीजल की कीमतें पेट्रोल की कीमतों हद से पार कर गई। अमूमन डीजल की कीमत पेट्रोल से कम होती है। लेकिन शायद ये इतिहास में पहली बार ही हुआ है जब डीजल पेट्रोल से ज्यादा दाम पर बिका। गत 7 जून के बाद से जहां डीजल के दाम लगातार 22 दिनों तक बढ़े हैं। वहीं पेट्रोल के दाम 21 दिन बढ़े हैं।
विशेषज्ञों का कहना है कि अर्थव्यवस्था में मांग बढ़ने के साथ महंगाई भी बढ़ने का खतरा है। कीमतों में यह बढ़ोतरी अगले कुछ दिनों तक और जारी रह सकती है। सरकार कोई कदम उठाने की हालत में है यह तो आने वाला समय ही बताएगा लेकिन आम आदमी की कमर टूटना तय माना जा रहा है।
डीजल मूल्य वृद्धि से माल परिवहन की दर बढ़ेगी तो बाजार में रोजमर्रा की आवश्यकता की वस्तुयें भी मंहगी होना लाजिमी है। तेल की कीमतों में बढ़ोतरी का प्रमुख कारण केंद्र सरकार द्वारा पिछले महीने उत्पाद शुल्क में वृद्धि करना माना जा रहा है।
पेट्रोल और डीजल के बढते दामों की आंच अब किचन तक भी पहुंच चुकी है। सब्जियों में महंगाई का तडका लग चुका हैं और अब सब्जियां महंगी होती जा रही हैं। इसका सीधा असर मध्यम वर्ग पर ही पडने वाला है। निम्न वर्ग को तो सरकार नकद के साथ गैस सिलेंडर और राशन अब भी दे रही है। मध्यम वर्ग को अब भी ठेंगा दिखाया जा रहा है। डीजल के दामों में आई तेजी निश्चित तौर पर मंहगाई को बढ़ाने का काम करेगी। और इसका असर जमीन पर दिखाई भी देना लगा है।
पेट्रोल-डीजल के दामों में बढ़ोतरी से न केवल आम उपभोक्ता को बल्कि ट्रांसपोर्ट यूनियन भी नाखुश नजर आ रही हैं। वह पहले से ही कोरोना माहामारी के कारण आर्थिक परेशानी से जूझ रहे हैं। डीजल-पेट्रोल के दाम बढ़ने से सिर्फ आम आदमी ही नहीं परेशान है, बल्कि पूरी आर्थिक गतिविधियां डगमगा रही हैं। तेल के दाम बढ़ने से ढुलाई महंगी हो गयी है, नतीजतन रोजमर्रा की जरूरत की हर चीज के दाम बढ़ गये हैं।
नियमानुसार प्रतिदिन सुबह छह बजे पेट्रोल और डीजल की कीमतों में बदलाव होता है। सुबह छह बजे से ही नई दरें लागू हो जाती हैं। पेट्रोल व डीजल के दाम में एक्साइज ड्यूटी, डीलर कमीशन और अन्य चीजें जोड़ने के बाद इसका दाम लगभग दोगुना हो जाता है। विदेशी मुद्रा दरों के साथ अंतरराष्ट्रीय बाजार में क्रूड की कीमतें क्या हैं… इस आधार पर रोज पेट्रोल और डीजल की कीमतों में बदलाव होता है। इन्हीं मानकों के आधार पर पर पेट्रोल रेट और डीजल रेट रोज तय करने का काम तेल कंपनियां करती हैं। ऐसे में एक बड़ा सवाल ये उठ रहा है कि आखिर पेट्रोल-डीजल की कीमतें बढ़ क्यों रही हैं, जबकि कच्चे तेल की कीमतें भी काफी हद तक घट गई हैं।
बाजार के जानकारों के मुताबिक तेल कंपनियों ने भारत में पेट्रोल-डीजल के भाव तब बढ़ाने शुरू किए जब कच्चा तेल काफी नीचे 19 डॉलर प्रति बैरल के आसपास था। तो अब कच्चे तेल का रेट बढ़ रहा है. ब्रेंट क्रूड 40 डॉलर प्रति बैरल के आसपास पहुंच गया है। तेल कंपनियों के पास जो इन्वेंट्री है उसमें भी उन्हें नुकसान हो रहा है। मांग कम हो गई है और उनके मार्जिन माइनस में आ गए हैं। तो वे इस नुकसान की भरपाई अपना मार्जिन बढ़ाकर करेंगी।
एक्साइज ड्यूटी में सरकार ने करीब 13 रुपये तक की बढ़त कर दी है। इसका भी पूरा बोझ अभी ग्राहकों पर नहीं डाला गया है। ऐसे में स्वाभाविक है कि आगे रेट और बढ़ाने पड़ेंगे. यही गति जारी रही तो इसमें कोई आश्चर्य की बात नहीं होगी पेट्रोल-डीजल की कीमत 100 रुपये प्रति लीटर को पार कर जाए।
कुछ ही महीने पहले केंद्र सरकार ने एक्साइज ड्यूटी में बढ़ोतरी की थी। सरकार ने पेट्रोल पर 10 रुपये और डीजल पर 13 रुपए एक्साइज ड्यूटी बढ़ाई थी। इसमें से 8 रुपये रोड और इंफ्रास्ट्रक्चर सेस है। तेल कंपनियां डीजल-पेट्रोल की कीमतें लगातार बढ़ाकर इस एक्साइज ड्यूटी का भार भी ग्राहकों पर डालना चाहती हैं। मौजूदा समय में पेट्रोल पर 32.98 रुपए प्रति लीटर एक्साइज ड्यूटी लग रही है, जबकि 31.83 रुपए प्रति लीटर एक्साइज ड्यूट डीजल पर लग रही है। पेट्रोल-डीजल की कीमत में 64 फीसदी हिस्सा यानी करीब 50.69 रुपये प्रति लीटर ग्राहक टैक्स के तौर पर चुका रहे हैं। पेट्रोल पर केंद्र का उत्पाद शुल्क 32.98 रुपये और 17.71 रुपये राज्यों के बिक्री कर का है। डीजल पर टैक्स कीमत का 63 फीसदी यानी करीब 49.43 रुपये प्रति लीटर है। इसमें 31.83 रुपये केंद्रीय उत्पाद शुल्क और 17.60 रुपये राज्यों का वैट है।
डीजल मूल्यवृद्धि का सीधा असर मध्यम वर्ग पर पड़ रहा है। पेट्रोलियम मूल्य वृद्धि से नौकरीपेशा मध्यम वर्ग को भी अपना निजी वाहन चलाने में परेशानी हो रही है। पर कोरोना वायरस संक्रमण की दहशत से मध्यम वर्ग सार्वजनिक परिवहन सेवा का उपयोग नहीं कर पा रहा और मजबूरी में इस वर्ग को अपने निजी वाहन से ही कार्यस्थल पर आना जाना पड़ रहा है। जो मंहगा साबित हो रहा है।
वहीं कोरोना वायरस की वजह से देश मे लॉकडाउन चल रहा था। भले ही इस दौरान पेट्रोल पंप खुले थे, लेकिन कफ्र्यू जैसे हालात होने की वजह से लोग सड़कों पर नहीं निकल पा रहे थे, जिसके चलते डीजल-पेट्रोल की मांग बहुत कम रही। अब जब अनलॉक की प्रक्रिया शुरू हो गई है, तो पेट्रोल पंप अपने सारे नुकसान की भरपाई करने में लगी हुई हैं। ये एक बड़ी वजह है, जिसके चलते कंपनियां हर रोज डीजल-पेट्रोल की कीमतें बढ़ा��ी ही जा रही हैं।
देखा जाए तो दोषी तेल कंपनियां ही हैं, जो लगातार डीजल-पेट्रोल की कीमतें बढ़ाकर अपना मुनाफा बढ़ा रही हैं। हालांकि, कांग्रेस विरोध प्रदर्शन करते हुए मोदी सरकार पर दबाव बनाना चाहती है, ताकि वह एक्साइज ड्यूटी कम करे, जिससे डीजल-पेट्रोल की कीमतें खुद ही कम हो जाएंगी। लाॅकडाउन में हुए घाटे और जीएसटी कलेक्शन में हुई कमी के मद्देनजर ऐसी किसी भी संभावना के बारे में सोचना भी बेवकूफी ही होगा।
विशेषज्ञों के अनुसार अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल की कीमत 40 डॉलर प्रति बैरल के आसपास चल रहा है। इसमें और बड़ी की कमी की उम्मीद नहीं है। भारतीय बास्केट में कच्चे तेल की औसत कीमत 60 से 65 डॉलर के आसपास रही है। उससे मौजूदा दर बहुत ही कम है। ऐसे कच्चे तेल में बड़ी कमी की आगे कोई संभवना नहीं है।
ऐसे में अगर पेट्रोल-डीजल की बढ़ती कीमत से आम जनता को राहत देना तो सरकार को उत्पाद शुल्क और वैट में कटौती करनी होगी। ऐेसे में ये मान कर चलिए की पेट्रोल-डीजल की कीमतें ऐतिहासिक ऊंचाई की ओर बढ़ने की वजह से अगले दिनों में महंगाई का तगड़ा झटका जनता को लगने वाला है। खासकर डीजल का रेट बढ़ना ज्यादा नुकसानदेह है। भारत में डीजल का इस्तेमाल कृषि, ट्रांसपोर्ट जैसे जरूरी काम में किया जाता है।
डीजल के रेट बढ़ने से कृषि पैदावार के रेट बढ़ेंगे और तमाम सामान की ढुलाई भी बढ़ जाएगी। ट्रकों का भाड़ा बढ़ जाएगा. इसकी वजह से महंगाई बढ़ने के पूरे आसार हैं। आने वाले समय में आम आदमी की जेब और कटने वाली है। कुल मिलाकर आम आदमी की मुश्किलें कम होने की बजाय आने वाले दिनों में बढ़ने वाली हैं।
https://is.gd/78aOiz #Petrol, #Pmmodi, #Upgovernment, #Uprajyapal, #RisingPricesOfPetrolAndDieselInTheCountryWillProvokeInflation #petrol, #pmmodi, #upgovernment, #uprajyapal, Rising prices of petrol and diesel in the country will provoke inflation In Focus, International, Top, Trending #InFocus, #International, #Top, #Trending KISAN SATTA - सच का संकल्प
0 notes
khabaruttarakhandki · 4 years
Text
Petrol-Diesel Price: SMS से पता करें अपने शहर में पेट्रोल-डीजल का लेटेस्ट रेट, बस करना होगा यह काम
Tumblr media
देश में हर रोज सुबह 6 बजे से लागू हो जाती हैं नई कीमतें, SMS से जान सकते हैं लेटेस्ट रेट.
खास बातें
83 दिनों के बाद देश में बढ़े पेट्रोल-डीजल के दाम
SMS के जरिए पता कर सकते हैं लेटेस्ट रेट
ये है SMS पाने का तरीका
नई दिल्ली:
अंतराष्ट्रीय बाजार में क्रूड ऑयल की कीमतों (Crude Oil Price) और विदेशी मुद्रा की दरों (Forex) के हिसाब से देश में हर रोज पेट्रोल-डीजल की कीमतों (Petrol-Diesel Rate) में बदलाव किया जाता है. ये नई कीमतें हर रोज सुबह 6 बजे से देश के हर पेट्रोल पंप पर लागू हो जाती हैं. ऐसे में हर रोज फ्यूल की कीमतें पता करना जरूरी हो जाता है. लेकिन इसके लिए आपको पेट्रोल पंप तक जाने का इंतजार करने की जरूरत नहीं है, आप एक SMS के जरिए भी हर रोज अपने फोन से ही पेट्रोल-डीजल की कीमतें जान सकते हैं.
यह भी पढ़ें
ईंधन के दामों में रोजाना होने वाले बदलाव को लेकर पेट्रोलियम उत्पाद बेचने वाली देश की सबसे बड़ी कंपनी इंडियन ऑयल कॉरपोरेशन लिमिटेड (IOCL) की SMS-आधारित सेवा आपके काफी काम आ सकती है, जो देश के विभिन्न हिस्सों में पेट्रोल और डीज़ल की ताज़ा कीमतों के बारे में उपभोक्ताओं को मोबाइल पर SMS भेजकर सूचना देती है. देश में फिलहाल पेट्रोल और डीज़ल के दाम सरकारी तेल विपणन कंपनियों द्वारा तय किए जाते हैं, जिनमें इंडियन ऑयल, भारत पेट्रोलियम (Bharat Petroleum) और हिंदुस्तान पेट्रोलियम (Hindustan Petroleum) शामिल हैं.
ऐसे भेजना होगा SMS
इंडियन ऑयल की वेबसाइट- iocl.com- के मुताबिक, इंडियन ऑयल की SMS सेवा को इस्तेमाल करने के लिए आपको मोबाइल नंबर 9224992249 पर  SMS भेजना होगा. इसके लिए  आपको अपने मैसेज बॉक्स में जाकर इस तरह से मैसेज लिखना होगा-
RSP<स्पेस>पेट्रोल पंप डीलर कोड
यहां हम आपको भारत के 41 प्रमुख शहरों के पेट्रोल पंपों के डीलर कोड बता रहे हैं, जो इंडियन ऑयल ने अपने पोर्टल पर दिए हैं-
शहर SMS में क्या लिखें अगरतला RSP 159850 आइज़ॉल RSP 160181 अम्बाला RSP 102049 बेंगलुरू RSP 118219 भोपाल RSP 169398 भुवनेश्वर RSP 124305 चंडीगढ़ RSP 102790 चेन्नई RSP 133593 दमन RSP 177747 देहरादून RSP 161143 फरीदाबाद RSP 102287 गांधीनगर RSP 218671 गंगटोक RSP 159289 गाज़ियाबाद RSP 154410 गुरुग्राम RSP 102082 गुवाहाटी RSP 159571 हैदराबाद RSP 134483 इम्फाल RSP 159875 इटानगर RSP 160647 जयपुर RSP 123143 जम्मू RSP 108726 जालंधर RSP 108743 कोहिमा RSP 160154 कोलकाता RSP 119941 लखनऊ RSP 155054 मुंबई RSP 108412 नई दिल्ली RSP 102072 नोएडा RSP 155444 पंजिम (पणजी) RSP 125676 पटना RSP 166873 पुदुच्चेरी RSP 135299 पोर्ट ब्लेयर RSP 220191 रायपुर RSP 169751 रांची RSP 166751 शिलॉन्ग RSP 159828 शिमला RSP 109295 सिलवासा RSP 112114 श्रीनगर RSP 109536 त्रिवेंद्रम RSP 124923 विजयवाड़ा RSP 127611 विशाखापट्टनम RSP 127290 (स्रोत : iocl.com)
इंडियन ऑयल कॉरपोरेशन लिमिटेड (IOCL) की वेबसाइट के अनुसार, डीलर कोड को ‘हर पेट्रोल पंप पर साफ-साफ बताया जाता है…’ IOCL की वेबसाइट के मुताबिक, ‘SMS के ज़रिए हासिल होने वाली कीमतें किसी खास स्थान के लिए सांकेतिक होती हैं… किसी भी सेल्स क्षेत्र या शहर या कस्बे में अलग-अलग पेट्रोल पंप पर कीमतों में अंतर हो सकता है…’
83 दिनों बाद बढ़े दाम
बता दें कि सोमवार यानी 8 जून को देश में पेट्रोल और डीजल की कीमतों में सीधे 60 पैसों की बढ़ोत्तरी की गई है. यह बड़ा बदलाव 83 दिनों बाद किया गया है. लॉकडाउन के बीच ऑयल मार्केटिंग कंपनियों ने फ्यूल प्राइस में कोई बदलाव नहीं किया था. इस बढ़ोत्तरी के बाद दिल्ली में पेट्रोल की कीमत 71.86 रुपए से बढ़कर 72.46 रुपए प्रति लीटर हो गई. वहीं, डीजल की कीमत 69.99 रुपए से बढ़कर 70.59 रुपए प्रति लीटर हो गई.
वीडियो: Lockdown update: सरकार ने तेल पर एक्साइज ड्यूटी ब���़ाई
Source link
from WordPress https://hindi.khabaruttarakhandki.in/petrol-diesel-price-sms-%e0%a4%b8%e0%a5%87-%e0%a4%aa%e0%a4%a4%e0%a4%be-%e0%a4%95%e0%a4%b0%e0%a5%87%e0%a4%82-%e0%a4%85%e0%a4%aa%e0%a4%a8%e0%a5%87-%e0%a4%b6%e0%a4%b9%e0%a4%b0-%e0%a4%ae%e0%a5%87/
0 notes
vsplusonline · 4 years
Text
प्रशासन ने कहा- सब्जी-राशन और दवाइयां सब मिलेगा, फिर भी दुकानों पर उमड़ी भीड़, हर जगह लगीं कतारें
New Post has been published on https://apzweb.com/%e0%a4%aa%e0%a5%8d%e0%a4%b0%e0%a4%b6%e0%a4%be%e0%a4%b8%e0%a4%a8-%e0%a4%a8%e0%a5%87-%e0%a4%95%e0%a4%b9%e0%a4%be-%e0%a4%b8%e0%a4%ac%e0%a5%8d%e0%a4%9c%e0%a5%80-%e0%a4%b0%e0%a4%be%e0%a4%b6%e0%a4%a8/
प्रशासन ने कहा- सब्जी-राशन और दवाइयां सब मिलेगा, फिर भी दुकानों पर उमड़ी भीड़, हर जगह लगीं कतारें
Tumblr media
प्रधानमंत्री मोदी ने मंगलवार रात घोषणा की कि अगले 21 दिनों तक देशभर में लॉकडाउन होगा
मुख्यमंत्री योगी ने घर का जरूरी सामान सरकार पहुंचाएगी, फिर भी लोग दुकानों पर जमा हो गए
दैनिक भास्कर
Mar 25, 2020, 12:55 AM IST
भोपाल/ जयपुर/ मुंबई/ पटना/ रांची. कोरोनावायरस के बढ़ते संक्रमण की चेन को तोड़ने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार को देश में 21 दिन के लॉकडाउन की घोषणा की। रात 8 बजे मोदी ने राष्ट्र को संबोधित किया। 29 मिनट के भाषण में मोदी ने कहा, ‘‘हिंदुस्तान को बचाने के लिए रात 12 बजे से देश में पूरी तरह लॉकडाउन होगा। यह जनता कर्फ्यू से ज्यादा सख्त होगा। यह 21 दिन का होगा। बाहर निकलना क्या होता है, यह 21 दिन के लिए भूल जाइए।’’ मोदी की घोषणा के बाद लोग घरों से बाहर निकल आए। सबसे ज्यादा भीड़ दवा और राशन की दुकानों पर दिखी। पढ़िए शहरों से ग्राउंड रिपोर्ट-
जयपुर: राशन की दुकानों पर उमड़ी भीड़, पुलिस ने कहा- शांति बनाए रखिए यहां दवा, राशन की दुकानों पर भीड़ उमड़ पड़ी। हर कोई ज्यादा से ज्यादा सामान लेने की होड़ में नजर आया। एटीएम के बाहर नोटबंदी जैसी लाइन नजर आई। पेट्रोल पंप पर भी हर कोई टंकी फुल कराने की जद्दोजहद करता दिखा। वैशाली इलाके में राशन की दुकान वालों ने सामानों के रेट बढ़ा दिए। दुकानवाले स्टॉक का हवाला देते हुए 12 रु. वाला मैगी 15-20 रु. तक में बेचते हुए दिखे। पुलिस ने भी लोगों से शांति की अपील की। पुलिस ने कहा- रोजमर्रा के सामान और खाने-पीने की वस्तुओं का इंतजाम किया गया है। किसी भी तरह की कोई परेशानी नहीं होगी।
पुणे: बारिश के बावजूद जरूरी सामान खरीदने उमड़े लोग
Tumblr media
पुणे में दवा की दुकान के बाहर लगी भीड़।
21 दिन के लॉकडाउन की घोषणा के बाद लोग बाहर निकल आए। किराना और दवाओं की दुकानों में भीड़ सी लग गई। कुछ जगहों पर लोग कतारों में लगे रहे तो कुछ स्थानों पर एक-दूसरे से 1 मीटर की दूरी बनाए रखी। पुणे में रात को भारी बारिश हो रही थी मगर लोग भीगते हुए दुकानों के बाहर खड़े रहे। महाराष्ट्र खाद्य आपूर्ति मंत्री छगन भुजबल ने कहा- वह किसी भी हाल में किराना या मेडिकल की दुकानों को बंद नहीं करेंगे। जरूरी चीजों की सप्लाई बाधित नहीं होगी। लोगों को पैनिक होने की कोई जरूरत नहीं है।
रायपुर: रात में मेडिकल स्टोर पर उमड़ी भीड़
Tumblr media
रायपुर में अस्पताल के बाहर खड़े लोग।
छत्तीसगढ़ के रायपुर में पुलिस की सख्ती के चलते लोग दिनभर घरों में ही रहे। मोदी के लॉकडाउन की घोषणा से पहले ही पुलिस ने शाम पांच बजे से सभी राशन दुकानों, सब्जी की दुकानें और पेट्रोल पंप तक बंद करा दिए थे। सख्ती के साथ लोगों को घर में रहने की चेतावनी भी जारी कर दी थी। सख्ती ज्यादा होने के चलते जरूरत के सामानों की दुकानें भी रोज की अपेक्षा कम ही खुलीं थीं। ऐसे में देश लॉकडाउन की घोषणा के बाद सिर्फ मेडिकल की दुकानों पर भीड़ नजर आई। वहीं सरकार ने कहा है कि किसी को पैनिक होने की जरूरत नहीं है।
भोपाल: पुलिस ने किराने की दुकान के बाहर से भीड़ हटवाई दिनभर से लगे कर्फ्यू के दौरान दुकानें बंद थी और लोग भी घरों में बंद रहे, लेकिन शाम को जब प्रधानमंत्री ने घोषणा की तो लोग गलियों में किराने की दुकान में पहुंच गए। बुधवारा में दुकान खुली तो सामान लेने वालों की भीड़ लग गई। बाद में वहां पर पुलिस पहुंची और लोगों को हटाया गया। हालांकि, कहीं भी अफरा-तफरी देखने को नहीं मिली। अयोध्या नगर और उसके आसपास के स्टोर्स बंद रहे।
रांची: दुकान के बाहर लाइन में लगे लोगों को देखकर चली गई पुलिस 21 दिन के लॉकडाउन की घोषणा के बाद रांची के अपर बाजार में दुकानों में भीड़ लग गई। भीड़ को देखकर दुकानदारों ने कीमतें बढ़ा दी। यहां सबसे ज्यादा लोग चावल खरीदने आए थे। ज्यादातर की इच्छा ज्यादा से ज्यादा राशन इकट्ठा करने की थी। पुलिस वहां आई जरूर मगर लोगों को लाइन में लगा देखकर वहां से चली गई।
पटना:  भीड़ बढ़ी तो दुकानदारों नें दुकानें बंद की मोदी की घोषणा के बाद बिहार में लोगों में अनिश्चितता का माहौल बना। प्रशासन के लगातार समझाने के बाद भी लोग नहीं माने और दुकानों में खरीदारी करने पहुंच गए। पटना के न्यू मार्केट, दीघा, राजाबाजार में दुकानदारों ने सामानों की ज्यादा कीमत मांगी तो ग्राहक भड़क गए। इसके बाद दुकानदारों ने दुकानें बंद कर दी। हालांकि, पटना डीएम कुमार रवि ने कहा- कहीं भी कालाबाजारी की खबर मिलती है तो तुरंत कंट्रोल रूम में शिकायत करें। खाद्य वस्तुओं की कमी नहीं होने दी जाएगी। ज्यादा खरीदारी की जरूरत नहीं है। 
इंदौर: जनता में अफरातफरी, प्रशासन ने कहा- जरूरत की हर चीज दिलाएंगे लॉक डाउन का ऐलान होते ही लोग जरूरत का सामान लेने के लिए बाजार में दुकानों के बाहर जमा हो गए। सब्जी की दुकानों की स्थिति यह थी कि जिन दुकानदारों की दिनभर से बिक्री नहीं हुई थी, वही रात में एक घंटे ही में उनकी पूरी सब्जी बिक गई। इंदौर कलेक्टर लोकेश कुमार जाटव ने बताया है कि इंदौर में सब्जी, किराना और दवाइयों जैसी आवश्यक वस्तुओं की दुकानें कल और आगे भी खुली रहेंगी। नागरिक धैर्य रखें। भयभीत न हों। किसी भी वस्तु की कमी नहीं होने दी जाएगी। लॉकडाउन निरंतर लागू है। अतः भीड़ एकत्रित नहीं होने दें। नागरिक भीड़ का हिस्सा नहीं बनें।
रोहतक: पेट्रोल पंप पर उमड़ी भीड़, लोगों ने ट्रैक्टर तक में तेल भरवाया मोदी द्वारा लॉकडाउन की घोषणा करने के बाद रोहतक में सबसे ज्यादा भीड़ पेट्रोल पंपों पर नजर आई। लोग अपने वाहन लेकर पंप पर पहुंच गए। ज्यादातर लोग टंकी फुल करवाते हुए नजर आए। कुछ लोग तो ट्रैक्टर तक में तेल भरवाते हुए नजर आए। इससे पेट्रोल पंप पर लंबी कतारें लग गई। हालांकि, पानीपत में राशन की दुकानों पर हालात सामान्य नजर आए। कई जगहों पर एटीएम के बाहर भी कतारें नजर आईं।
लखनऊ: योगी ने कहा- घर तक पहुंचाएंगे दूध-सब्जी; फिर भी उमड़ी भीड़ सीएम योगी आदित्यनाथ ने ऐलान किया कि घर के जरूरी सामान, सब्जी, दूध, दवाएं सरकार लोगों के घरों तक पहुंचाएगी। इसके बावजूद लोग जरूरी सामान लेने के लिए दुकानों की ओर दौड़ पड़े। लखनऊ के मटियारी तिराहे पर अवस्थी किराना स्टोर पर खड़े प्रशांत का कहना है कि कल से नवरात्र भी शुरू है। जब यूपी में लॉक डाउन की घोषणा हुई थी तभी हमने 10 दिन का सामान लेकर रख दिया था, लेकिन अब 14 अप्रैल तक लॉक डाउन किया गया है इसलिए जो समान खत्म होने की कगार पर है, वह लेने आए हैं।
Tumblr media
राज्य सरकार के आश्वासन के बाद भी लोग सामान खरीदने दुकानों पर पहुंचे।
चंडीगढ़: यहां पहले से ही कर्फ्यू लगा हुआ है, कोई हलचल नहीं चंडीगढ़ और पंजाब में कर्फ्यू लगा हुआ है। ऐसे में इन दोनों ही जगहों पर मोदी के 21 दिन के लॉकडाउन की घोषणा के बाद कोई हलचल नहीं दिखी। दोनों जगहों दूध और जरूरी सामान की दुकानें सुबह खुली थी। लेकिन, दोपहर तक वह भी बंद हो गई।
Source link
0 notes
manishajain001 · 4 years
Link
कोरोना काल में देश की जनता पर महंगाई की मार जारी है। पेट्रोल के दाम में मंगलवार को लगातार छठे दिन वृद्धि जारी रही जबकि डीजल के दाम में कोई बदलाव नहीं हुआ है। तेल विपणन कंपनियों ने पेट्रोल के दाम में मंगलवार को दिल्ली, कोलकाता और मुंबई में 11 पैसे जबकि चेन्नई में नौ पैसे प्रति लीटर की बढ़ोतरी की। उधर, अंतर्राष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल के भाव में लगातार तीसरे सत्र में मजबूती बनी हुई थी।
इंडियन ऑयल की वेबसाइट के अनुसार, दिल्ली, कोलकाता, मुंबई और चेन्नई में पेट्रोल की कीमत बढ़कर क्रमश: 81.73 रुपये, 83.24 रुपये, 88.39 रुपये और 84.73 रुपये प्रति लीटर हो गई। हालांकि, चारों महानगरों में डीजल की कीमत क्रमश: 73.56 रुपये, 77.06 रुपये, 80.11 रुपये और 78.86 रुपये प्रति लीटर पर स्थिर बनी हुई है।
पेट्रोल के दाम में लगातार 10 दिनों में सिर्फ एक दिन को छोड़ बाकी नौ दिन बढ़ोतरी की गई है और इन नौ दिनों में देश की राजधानी दिल्ली में पेट्रोल 1.30 रुपये प्रति लीटर महंगा हो गया है।
अंतर्राष्ट्रीय वायदा बाजार इंटर कांटिनेंटल एक्सचेंज (आईसीई) पर ब्रेंट क्रूड के नवंबर डिलीवरी अनुबंध में पिछले सत्र से 0.22 फीसदी की तेजी के साथ 45.74 डॉलर प्रति बैरल पर कारोबार चल रहा था। जबकि अमेरिकी लाइट क्रूड वेस्ट टेक्सास इंटरमीडिएट यानी डब्ल्यूटीआई के अक्टूबर डिलीवरी वायदा अनुबंध में बीते सत्र से 0.07 फीसदी की कमजोरी के साथ 42.59 डॉलर प्रति बैरल पर कारोबार चल रहा था।
कैसे तय होती है तेल की कीमत?
हर दिन पेट्रोल डीजल की कीमत बदलती है। विदेशी मुद्रा दरों के साथ अंतरराष्ट्रीय बाजार में क्रूड की कीमतें क्या हैं, इसके आधार पर रोज पेट्रोल और डीजल की कीमतों में बदलाव होता है। पेट्रोल और डीजल की कीमत हर रोज तय करने का काम तेल कंपनियां करती हैं। डीलर पेट्रोल पंप चलाने वाले लोग हैं। वे खुद को खुदरा कीमतों पर उपभोक्ताओं के अंत में करों और अपने स्वयं के मार्जिन जोड़ने के बाद पेट्रोल बेचते हैं। पेट्रोल रेट और डीजल रेट में यह कॉस्ट भी जुड़ती है।
0 notes
dmchandresh · 4 years
Text
डेढ़ महीने बाद बढ़े पेट्रोल के दाम, जल्दी चेक कीजिए क्या है महानगरों में रेट
डेढ़ महीने बाद बढ़े पेट्रोल के दाम, जल्दी चेक कीजिए क्या है महानगरों में रेट
इंडियन ऑयल (Indian Oil) की वेबसाइट पर 16 अगस्त को अपडेट किए गए पेट्रोल (Petrol) के बिल्डअप प्राइस (Buildup price) के अनुसार, पेट्रोल का बेस प्राइस 24.95 रुपये प्रति लीटर है, जिस पर 36 पैसे प्रति लीटर की दर से भाड़ा चुकाने के बाद 25.31 रुपये प्रति लीटर में यह पेट्रोल पंप डीलर को उपलब्ध होता है.
View On WordPress
0 notes
gokul2181 · 4 years
Text
Pakistan Petrol Diesel Price Today | Pakistan PM Imran Khan Update | Imran Khan Pakistan Government slashes petrol price by Rs 25 Per Litre | इमरान सरकार ने एक ही दिन में पेट्रोल 25 और डीजल 21 रुपए प्रति लीटर महंगा किया; विपक्ष ने कहा- गरीबों को खत्म करने की साजिश
New Post has been published on https://jordarnews.in/pakistan-petrol-diesel-price-today-pakistan-pm-imran-khan-update-imran-khan-pakistan-government-slashes-petrol-price-by-rs-25-per-litre-%e0%a4%87%e0%a4%ae%e0%a4%b0%e0%a4%be%e0%a4%a8-%e0%a4%b8/
Pakistan Petrol Diesel Price Today | Pakistan PM Imran Khan Update | Imran Khan Pakistan Government slashes petrol price by Rs 25 Per Litre | इमरान सरकार ने एक ही दिन में पेट्रोल 25 और डीजल 21 रुपए प्रति लीटर महंगा किया; विपक्ष ने कहा- गरीबों को खत्म करने की साजिश
प्रधानमंत्री इमरान खान ने शुक्रवार को पेट्रोलियम प्रोडक्ट्स के दाम बढ़ाने को मंजूरी दी
नई कीमतें लागू भी हो गईं हैं, केरोसिन ऑयल 24 रुपए प्रति लीटर महंगा हो गया है
दैनिक भास्कर
Jun 27, 2020, 02:35 PM IST
इस्लामाबाद. पाकिस्तान की इमरान खान सरकार ने शुक्रवार को सभी पेट्रोलियम प्रोडक्ट्स महंगे कर दिए। पेट्रोल के दाम 25.58 रुपए प्रति लीटर (पाकिस्तान करंसी में) बढ़ाए गए हैं। अब यह 100.10 रुपए प्रति लीटर हो गया है। डीजल 21 रुपए प्रति लीटर महंगा हुआ है। अब यह 101.46 रुपए प्रति लीटर हो गया है। केरोसिन ऑयल भी 24 रुपए प्रति लीटर महंगा हुआ है।  नए भाव सामने आने के बाद देश के कई शहरों में पेट्रोल पंप बंद कर दिए गए। ‘जियो न्यूज’ के मुताबिक, ज्यादातर पेट्रोल पंप पर टेक्निकल फॉल्ट के बोर्ड लटका दिए गए। वहीं, कुछ बिना किसी सूचना के बंद कर दिए गए। विपक्ष ने पेट्रो प्रोडक्ट्स के दाम बढ़ाने का विरोध किया है।
‘गरीबी नहीं, गरीबों को खत्म करना चाहती है सरकार’ सरकार के इस कदम का विपक्ष ने विरोध किया। पाकिस्तान पीपुल्स पार्टी यानी पीपीपी के चेयरमैन बिलावल भुट्टो जरदारी ने कहा- यह कैसा फैसला है। सरकार की नाकामी से मुल्क दिवालिया होने के कगार पर है। इसका मतलब यह नहीं कि वो खजाना भरने के लिए गरीबों को लूटे। सिलेक्टेड प्राइम मिनिस्टर मनमानी न करें तो बेहतर होगा। नवाज शरीफ की पार्टी पीएमएल-एन के सांसद आसिफ किरमानी ने कहा- यह पेट्रोल बम है। दुनिया के दूसरे मुल्क गरीबी खत्म करने पर फोकस कर रहे हैं। हमारी सरकार गरीबों को खत्म करने पर आमादा है। 
नए रेट इस तरह होंगे
प्रोडक्ट पहले का रेट नया रेट कितना महंगा पेट्रोल 74.52 100.10 25.58 हाई स्पीड डीजल 80.15 101.46 21.21 केरोसिन  35.56 59.06 23.50 लाइट डीजल ऑयल 38.14 55.98 17.84
कीमत : रुपए प्रति लीटर (पाकिस्तान की करंसी के हिसाब से)
यह ध्यान रहे : भारत के मुकाबले पाकिस्तानी रुपए
भारत का 1 रुपया पाकिस्तान के 2.22 रुपए के बराबर है। यानी भारतीय करंसी की वैल्यू पाकिस्तानी करंसी के मुकाबले दोगुनी से भी ज्यादा है।
Source link
0 notes
khabaruttarakhandki · 4 years
Text
Petrol-Diesel Price: SMS से पता करें अपने शहर में पेट्रोल-डीजल का लेटेस्ट रेट, बस करना होगा यह काम
Tumblr media
देश में हर रोज सुबह 6 बजे से लागू हो जाती हैं नई कीमतें, SMS से जान सकते हैं लेटेस्ट रेट.
खास बातें
83 दिनों के बाद देश में बढ़े पेट्रोल-डीजल के दाम
SMS के जरिए पता कर सकते हैं लेटेस्ट रेट
ये है SMS पाने का तरीका
नई दिल्ली:
अंतराष्ट्रीय बाजार में क्रूड ऑयल की कीमतों (Crude Oil Price) और विदेशी मुद्रा की दरों (Forex) के हिसाब से देश में हर रोज पेट्रोल-डीजल की कीमतों (Petrol-Diesel Rate) में बदलाव किया जाता है. ये नई कीमतें हर रोज सुबह 6 बजे से देश के हर पेट्रोल पंप पर लागू हो जाती हैं. ऐसे में हर रोज फ्यूल की कीमतें पता करना जरूरी हो जाता है. लेकिन इसके लिए आपको पेट्रोल पंप तक जाने का इंतजार करने की जरूरत नहीं है, आप एक SMS के जरिए भी हर रोज अपने फोन से ही पेट्रोल-डीजल की कीमतें जान सकते हैं.
यह भी पढ़ें
ईंधन के दामों में रोजाना होने वाले बदलाव को लेकर पेट्रोलियम उत्पाद बेचने वाली देश की सबसे बड़ी कंपनी इंडियन ऑयल कॉरपोरेशन लिमिटेड (IOCL) की SMS-आधारित सेवा आपके काफी काम आ सकती है, जो देश के विभिन्न हिस्सों में पेट्रोल और डीज़ल की ताज़ा कीमतों के बारे में उपभोक्ताओं को मोबाइल पर SMS भेजकर सूचना देती है. देश में फिलहाल पेट्रोल और डीज़ल के दाम सरकारी तेल विपणन कंपनियों द्वारा तय किए जाते हैं, जिनमें इंडियन ऑयल, भारत पेट्रोलियम (Bharat Petroleum) और हिंदुस्तान पेट्रोलियम (Hindustan Petroleum) शामिल हैं.
ऐसे भेजना होगा SMS
इंडियन ऑयल की वेबसाइट- iocl.com- के मुताबिक, इंडियन ऑयल की SMS सेवा को इस्तेमाल करने के लिए आपको मोबाइल नंबर 9224992249 पर  SMS भेजना होगा. इसके लिए  आपको अपने मैसेज बॉक्स में जाकर इस तरह से मैसेज लिखना होगा-
RSP<स्पेस>पेट्रोल पंप डीलर कोड
यहां हम आपको भारत के 41 प्रमुख शहरों के पेट्रोल पंपों के डीलर कोड बता रहे हैं, जो इंडियन ऑयल ने अपने पोर्टल पर दिए हैं-
शहर SMS में क्या लिखें अगरतला RSP 159850 आइज़ॉल RSP 160181 अम्बाला RSP 102049 बेंगलुरू RSP 118219 भोपाल RSP 169398 भुवनेश्वर RSP 124305 चंडीगढ़ RSP 102790 चेन्नई RSP 133593 दमन RSP 177747 देहरादून RSP 161143 फरीदाबाद RSP 102287 गांधीनगर RSP 218671 गंगटोक RSP 159289 गाज़ियाबाद RSP 154410 गुरुग्राम RSP 102082 गुवाहाटी RSP 159571 हैदराबाद RSP 134483 इम्फाल RSP 159875 इटानगर RSP 160647 जयपुर RSP 123143 जम्मू RSP 108726 जालंधर RSP 108743 कोहिमा RSP 160154 कोलकाता RSP 119941 लखनऊ RSP 155054 मुंबई RSP 108412 नई दिल्ली RSP 102072 नोएडा RSP 155444 पंजिम (पणजी) RSP 125676 पटना RSP 166873 पुदुच्चेरी RSP 135299 पोर्ट ब्लेयर RSP 220191 रायपुर RSP 169751 रांची RSP 166751 शिलॉन्ग RSP 159828 शिमला RSP 109295 सिलवासा RSP 112114 श्रीनगर RSP 109536 त्रिवेंद्रम RSP 124923 विजयवाड़ा RSP 127611 विशाखापट्टनम RSP 127290 (स्रोत : iocl.com)
इंडियन ऑयल कॉरपोरेशन लिमिटेड (IOCL) की वेबसाइट के अनुसार, डीलर कोड को ‘हर पेट्रोल पंप पर साफ-साफ बताया ज��ता है…’ IOCL की वेबसाइट के मुताबिक, ‘SMS के ज़रिए हासिल होने वाली कीमतें किसी खास स्थान के लिए सांकेतिक होती हैं… किसी भी सेल्स क्षेत्र या शहर या कस्बे में अलग-अलग पेट्रोल पंप पर कीमतों में अंतर हो सकता है…’
83 दिनों बाद बढ़े दाम
बता दें कि सोमवार यानी 8 जून को देश में पेट्रोल और डीजल की कीमतों में सीधे 60 पैसों की बढ़ोत्तरी की गई है. यह बड़ा बदलाव 83 दिनों बाद किया गया है. लॉकडाउन के बीच ऑयल मार्केटिंग कंपनियों ने फ्यूल प्राइस में कोई बदलाव नहीं किया था. इस बढ़ोत्तरी के बाद दिल्ली में पेट्रोल की कीमत 71.86 रुपए से बढ़कर 72.46 रुपए प्रति लीटर हो गई. वहीं, डीजल की कीमत 69.99 रुपए से बढ़कर 70.59 रुपए प्रति लीटर हो गई.
वीडियो: Lockdown update: सरकार ने तेल पर एक्साइज ड्यूटी बढ़ाई
Source link
from WordPress https://ift.tt/3dPdt8M
0 notes
shiv739 · 4 years
Text
"हकीकत का आईंना"-!
“हकीकत का आईंना”-!
Tumblr media
संपादकीय
सरकार द्वारा अपनी, कमाई के सब साधन खोल दिया है-!
दारू चालू,
गुटका चालू,
पेट्रोल पंप चालू (पूरी रेट पर)
RBI and bank ब्याज चालू, 5.ऑनलाइन मार्केट चालू,
डीडी नेशनल चालू,
सभी विभाग के टैक्स चालू (भूमि कर, लाइसेंस फीस)
लाईट बिल चालू, 9.रेल सेवा भी चालू
गरीब के लिए सब फ्री जो कभी टैक्स नहीं देता
कारोना टेस्ट फ्री
राशन फ्री
दाल फ्री
मनरेगा चालू (नई दर के साथ)
गैस फ्री
बिना काम के मजदूरी चालू
View On WordPress
0 notes