Tumgik
#मसूद अख्तर
chunavicharcha · 4 months
Text
UP Chunav Results 2024: भाजपा को रास न आया रालोद का साथ… RLD को फायदा, BJP को बड़ा नुकसान; गैर मुस्लिम बिखरे
Tumblr media
जमीन पर नहीं जुड़ सके भाजपा और रालोद के कार्यकर्ता|
भाजपा और रालोद साथ तो आ गए लेकिन जमीन पर इन पार्टियों के कार्यकर्ताओं के बीच वह अंडरस्टैंडिंग नहीं दिखी जो गठबंधन में होनी चाहिए थी। चर्चा यह भी है कि रालोद के कोटे की बागपत और बिजनौर सीटों पर जाटों ने भावनात्मक रूप से सहयोग किया, जबकि अन्य सीटों पर तटस्थभाव रखा।कई स्थानों पर दोनों पार्टियों के कार्यकर्ताओं के बीच मारपीट की घटना भी सामने आई। ऐसे में माना यह भी जा रहा है कि कार्यकर्ताओं के बीच सामंजस्य न बिठा पाने का खामियाजा भी भाजपा को ही भुगतना पड़ा।
Results of UP Chunav पहले चरण में आठ में से छह सीट भाजपा हारी|
पहले चरण में जिन आठ सीटों पर चुनाव हुआ था, उसमें से छह सीट भाजपा गठबंधन हार गई।  बाकी सहारनपुर, मुजफ्फरनगर, कैराना, मुरादाबाद, रामपुर सीट पर सपा-कांग्रेस ने कब्जा किया।  बिजनौर रालोद के खाते में गई और पीलीभीत सीट को भाजपा ने जीता। नगीना सीट पर आजाद समाज पार्टी के चंद्रशेखर आजाद ने जीत दर्ज की। 2019 के चुनाव में मुजफ्फरनगर, कैराना और पीलीभीत पर भाजपा ने कब्जा किया था।
Results for UP Chunav 2024: मुस्लिमों ने दिया इंडिया गठबंधन का एक तरफा साथ
सीट कोई भी रही हो। मुस्लिम मतदाताओं ने इंडिया गठबंधन के पक्ष में एकतरफा मतदान किया।  हालांकि नगीना सीट पर रणनीतिक रूप से मुस्लिमों ने आसपा के चंद्रशेखर को एकतरफा मतदान किया। पश्चिमी यूपी की कुछ सीटें ऐसी भी रहीं जहां दलितों ने इंडिया गठबंधन के पक्ष में मतदान किया।  यही वजह रही कि पश्चिमी उत्तर प्रदेश की कई सीटों पर बसपा के मुस्लिम प्रत्याशी होने के बावजूद वोट सपा-कांग्रेस के पक्ष में पड़ा। मसलन मेरठ में अगर सुनीता वर्मा ने भाजपा के अरुण गोविल को कड़ी टक्कर दी तो यह दलित वोटों के बदौलत ही मुमकिन हो सका।
मुजफ्फरनगर से क्या खत्म हो गया चौधरी परिवार के रुत्बा?
मुजफ्फरनगर सीट पर रालोद की यह लगातार तीसरी हार है। 2019 के चुनाव में समाजवादी पार्टी और बसपा दोनों ने चौधरी अजित सिंह का समर्थन किया था। इन सबके बावजूद भाजपा ने यहां अजित सिंह को 6 हजार से अधिक वोटों से हरा दिया था। लेकिन नतीजा आया तो हरेंद्र मलिक चुनाव जीत गए। अब देखना दिलचस्प होगा कि केंद्र में एक बार फिर से भाजपा सरकार बनने के बाद क्या जयंत चौधरी को वह महत्व मिलता है जो चुनाव से पहले मिला था? इस बार रालोद साथ आई तो माना जा रहा था कि संजीव बालियान आराम से यह सीट एक बार फिर जीत सकते हैं, 
सहारनपुर की सीट पर रशीद मसूद का दबदबा रहा है। इस बार उन्होंने यहां से सीट हासिल की। यहां से रशीद मसूद दो बार चुनाव जीत चुके हैं। इमरान मसूद रशीद मसूद के भतीजे हैं। रशीद मसूद 2004 में समाजवादी पार्टी के टिकट पर चुनाव जीते थे। इससे पहले जनता दल के टिकट पर उन्होंने जीत हासिल की थी।
Results for UP Chunav 2024: कैराना में तीसरी पीढ़ी की जीत|
कैराना में 1984 में चौधरी अख्तर हसन ने जीत हासिल की थी। उसके बाद उनके बेटे मुनव्वर हसन 1999 में आरएलडी से चुनाव जीते थे। तबस्सुम हसन ने आरएलडी के टिकट पर 2018 में हुए उप चुनाव में भी जीत दर्ज की थी। अब इकरा हसन ने समाजवादी पार्टी के टिकट पर यहां से जीत हासिल की है।मुनव्वर हसन की पत्नी 2009 तबस्सुम हसन ने बसपा के प्रत्याशी के रूप में जीत हासिल की थी। इकरा के भाई नाहिद हसन भी मौजूदा समय में कैराना से विधायक हैं। इकरा पश्चिमी उत्तर प्रदेश में सबसे कम उम्र की सांसद बन गई हैं।  
बिजनौर से 2009 में संजय चौहान ने आरएलडी के टिकट पर सांसद बने थे। समाजवादी पार्टी ने मुजफ्फरनगर से जिस हरेंद्र मलिक पर दांव लगाया था, वह पहले रालोद के टिकट पर विधायक रह चुके हैं। इस बार उनके बेटे और मीरापुर से रालोद विधायक चंदन चौहान ने बिजनौर से जीत हासिल की। उनके बेटे पंकज मलिक भी चरथावल से सपा के विधायक हैं। हरेंद्र मलिक दो बार के सांसद संजीव बालियान को हराकर संसद पहुंच गए।
Results for UP Chunav 2024: आखिरी दिन मिला टिकट और जीत गए|
सबसे दिलचस्प नजारा रामपुर में देखने को मिला। यहां नई दिल्ली के पार्लियामेंट की मस्जिद के इमाम मोहिबुल्ला को अंतिम समय में समाजवादी पार्टी ने टिकट दिया। खास बात यह भी है कि आजम खां के इस्तीफे के बाद रामपुर में जब उप चुनाव हुआ तो भाजपा के घनश्याम लोधी ने यहां से जीत हासिल की थी। बताया यह भी जाता है कि मोहिबुल्ला के टिकट से समाजवादी पार्टी के कद्दावर नेता आजम खां नाराज थे। इसके बावजूद मोहिबुल्ला ने यहां से बड़ी जीत दर्ज की।  रूचिवीरा ने यहां से एक लाख से अधिक वोटों से जीत हासिल की। इसी तरह रूचिवीरा को भी अंतिम समय में मुरादाबाद से टिकट दिया गया था। 
Results for UP Chunav 2024: पश्चिम के दो विधायक बने सांसद, अब होगा उपचुनाव|
 बिजनौर से चंदन चौहान व संभल से जियाउर्रहमान बर्क सांसद चुने गए हैं। पश्चिमी उत्तर प्रदेश से दो विधायक सांसद बन गए हैं। ये दोंनों विधायक हैं। इसलिए मीरापुर और कुंदरकी सीट पर उपचुनाव होगा।
0 notes
trendingwatch · 2 years
Text
PAK vs ZIM T20 World Cup लाइव प्रतिक्रियाएं: अख्तर ने मानसिकता पर सवाल उठाए; आमिर ने पीसीबी में बदलाव की मांग की
PAK vs ZIM T20 World Cup लाइव प्रतिक्रियाएं: अख्तर ने मानसिकता पर सवाल उठाए; आमिर ने पीसीबी में बदलाव की मांग की
131 के मामूली लक्ष्य का पीछा करते हुए पाकिस्तान ने सलामी बल्लेबाज बाबर आजम को खो दिया और मोहम्मद रिजवानी पावरप्ले में सस्ते में। छह ओवर के बाद पाकिस्तान ने इफ्तिखार अहमद के साथ दो विकेट पर 28 रन बनाए और शान मसूद क्रीज पर हैं। दोनों पुरुषों ने चौथे विकेट के लिए 36 गेंदों में 52 रन जोड़े और मैच को जिम्बाब्वे से दूर ले जाने की धमकी दी। लेकिन ल्यूक जोंगवे ने आठवें ओवर में स्टैंड तोड़ दिया जब उन्होंने…
View On WordPress
0 notes
lok-shakti · 3 years
Text
Imran Masood Meet Akhilesh Yadav: इमरान मसूद ने अखिलेश यादव से की मुलाकात, जानें अखिलेश के लिए क्यों जरूरी हैं मसूद?
Imran Masood Meet Akhilesh Yadav: इमरान मसूद ने अखिलेश यादव से की मुलाकात, जानें अखिलेश के लिए क्यों जरूरी हैं मसूद?
अभय सिंह राठौर, लखनऊउत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव 2022 (UP Vidhansabha Chunav 2022) का चुनावी बिगुल बज चुका है। ऐसे में सभी राजनीतिक पार्टियां अपनी तैयारियों को लेकर भी अमली जामा पहनाने में जुट गई हैं। वहीं, नेता भी अपनी सियासी नैया को पार लगाने के लिए कोई कसर नहीं छोड़ रहे हैं। इसी क्रम में कांग्रेस से बगावत कर चुके इमरान मसूद ने बुधवार को लखनऊ में सपा मुखिया अखिलेश यादव से मुलाकात कर अपने सियासी…
View On WordPress
0 notes
jaivendra · 4 years
Link
Tumblr media
Babar Azam Image Source : GETTY IMAGES
मैनचेस्टर में इंग्लैंड के खिलाफ पहले टेस्ट में पाकिस्तान 107 रनों की बढ़त के बावजूद मैच 3 विकेट से हार गया था। इंग्लैंड की इस जीत में अहम भूमिका जोस बटलर (75) और क्रिस वोक्स (84) ने निभाई। दोनों खिलाड़ियों ने 6ठें विकेट के लिए 139 रन की साझेदारी की। जबकि पाकिस्तान ने पहली पारी में 300 से अधिक रन बनाने के बावजूद मैच में अपना मोमेंटम खो दिया और हार का सामना करना पड़ा। इस तरह पहले टेस्ट मैच में पाकिस्तान की हार का जिम्मेदार उसके पूर्व खिलाड़ी शोएब अख्तर बल्लेबाजों को मानते हैं। 
शोएब ने यूट्यूब चैनल पर कहा, "पाकिस्तान को बड़ा स्कोर बनाने का मौका मिला लेकिन उन्होंने वही गलती की जो वे देश के विभाजन के बाद से करते आ रहे हैं। बल्लेबाजी हमेशा हमें नीचे गिराती आई है।"
अख्तर ने आगे कहा, "हमें साझेदारियों और ढीली गेंद पर स्ट्रोक-लगाने की जरूरत थी। पाकिस्तान के लिए स्कोर बोर्ड पर 350-400 रन बनाने का यह एक बड़ा मौका था।"
अख्तर यही नहीं रुके उन्होंने आगे बताया कि अगर आपके बल्लेबाज 107 रन की लीड का फायदा नहीं उठा पा रहे हैं तो उनका टीम में क्या फायदा है। 
अख्तर ने कहा, " एक बार फिर पाकिस्तान का कोई भी बल्लेबाज स्कोर नहीं कर सका। अगर आपपको बड़ा बल्लेबाज बनना है और नाम बनाना है तो इस तरह के मौके आपको भुनाने होंगे। लेकिन अगर आप 107 रन की लीद का फायदा नहीं उठाएंगे तो आपकी टीम में स्टार बल्लेबाज के होना का क्या फायदा है।"
गौरतलब है कि मैच में इंग्लैंड के खिलाफ पहली पारी में बाबर आजम ने बेहतरीन अर्धशतक मारा था। जिसके बाद दूसरे दिन के खेल में वो बड़ी पारी खेलने की बजाय सिर्फ 5 रन ही जोड़ सके और चलते बने। इस तरह बाबर के बारे में अख्तर का मानना है कि अगर उन्हें अपना नाम बनाना है तो मैच विनर खिलाड़ी बनना होगा। 
ये भी पढ़ें - सचिन की इस अनोखी खूबी से मेल खाती है बाबर और कोहली की बैटिंग : इयान बिशप
अख्तर ने कहा, "शान मसूद बदकिस्मत थे लेकिन उन्होंने अपना काम अच्छे से निभाया था। असद शफीक रन आउट हो गए, यह उनकी गलती है। लेकिन बाबर आज़म को कुछ अच्छा करना होगा, क्योंकि आप इस तरह का नाम नहीं बना सकते। आप एक अच्छे खिलाड़ी हो सकते हैं, लेकिन आपको खुद को एक मैच-विजेता के रूप में स्थापित करना होगा।"
बता दें कि तीन मैचों की टेस्ट सीरीज में अब इंग्लैंड 1-0 से आगे चल रही है। जबकि दूसरा टेस्ट मैच 13 अगस्त से खेला जाएगा।
1 note · View note
lokkesari · 3 years
Text
यूपीएससी परीक्षा में 23 वीं रैंक लाकर हरिद्वार की बेटी सदफ़ चौधरी ने किया जिले का नाम रोशन
New Post has been published on https://lokkesari.com/23-th-rank-in-upsc-examination-haridwars-daughter-haridwars-daughter-sadhat-chaudhuri-name-given-to-the-district.html?url=ads.google.com
यूपीएससी परीक्षा में 23 वीं रैंक लाकर हरिद्वार की बेटी सदफ़ चौधरी ने किया जिले का नाम रोशन
हरिद्वार, संजय राजपूत। हमेशा से एक कहावत प्रसिद्ध रही है कि मेहनत करने वालों की कभी हार नहीं होती। ये बात यहाँ रूड़की के ग्रीन पार्क कॉलोनी में रहने वाली सदफ चौधरी ने यूपीएससी परीक्षा में 23 वीं रैंक लेकर चरितार्थ की है। सदफ चौधरी रुड़की के भगवानपुर थाना क्षेत्र में गांव मोहितपुर निवासी इसरार अहमद की बेटी हैं और आरबीआई अधिकारी के रूप में कार्यरत हैं, उन्होंने यूपीएससी परीक्षा में 23 वीं रैंक हासिल करके अपना आईएएस कैडर तय कर लिया है। परीक्षा उत्तीर्ण होते ही फोन पर और उनके घर बधाई देने वालों का तांता लगा हुआ है। सभी रिश्तेदार व जानकार बोल रहे हैं कि उन्हें तो पहले से ही लगता था सदफ एक दिन अपने साथ साथ अपने माता पिता का नाम रोशन करेगी। हरिद्वार के साथ साथ जनपद सहारनपुर और मुजफ्फरनगर में भी इस खबर को खासी अहमियत मिली और सोशल मीडिया पर सदफ चौधरी को मुबारकबाद के साथ उनका फोटो वायरल हो रहा है।सहारनपुर देहात के विधायक मसूद अख्तर और पूर्व मंत्री शायान मसूद ने भी अपने सोशल मीडिया अकाउंट से सदफ चौधरी को बधाई प्रेषित की है। दरअसल सदफ चौधरी गाड़ा बिरादरी से आती हैं और हरिद्वार में उनके पैतृक निवास होने के साथ साथ सहारनपुर और मुजफ्फरनगर में उनके काफी संख्या में पारिवारिक रिश्तेदार मौजूद हैं इसके अलावा भी निकटवर्ती जनपद से होने के चलते उन्हें खूब सराहा जा रहा है। देवबंद निवासी वरिष्ठ सपा नेता सिकंदर अली गाड़ा ने बताया कि सदफ उनकी मौसी की बेटी है जो बचपन से ही काफी ज़हीन रही हैं पहले से ही वह आरबीआई का कॉम्पटीशन क्लियर करके भारत सरकार की सेवा कर रही थी और अब सदफ चौधरी ने यूपीएससी में 23 वी रैंक हासिल करके गाड़ा बिरादरी सहित सभी का सर फक्र से ऊंचा कर दिया है।
0 notes
abhay121996-blog · 3 years
Text
Kanpur News: कोविड अस्पताल में तैनात स्टेटिक मजिस्ट्रेट पर DM के आदेश पर FIR Divya Sandesh
#Divyasandesh
Kanpur News: कोविड अस्पताल में तैनात स्टेटिक मजिस्ट्रेट पर DM के आदेश पर FIR
सुमित शर्मा, कानपुर आलोक तिवारी ऐक्शन में हैं। काम में लापरवाही बरतने वाले कर्मचारियों के खिलाफ सख्त रवैया अपना रहे हैं। चाहे वह जिला प्रशासन का अधिकारी हो या फिर स्वास्थ्य महकमे का कर्मचारी हो। डीएम आलोक तिवारी ने एडीएम सिटी के साथ कोविड स्टेट्स कृष्णा हॉस्पिटल का औचक निरीक्षण किया था, जिसमें हॉस्पिटल में के पद पर तैनात वाणिज्यकर के अधिकारी मसूद अख्तर खान ड्यूटी से नदारत मिले थे। डीएम आलोक तिवारी के आदेश पर स्टेटिक मजिस्ट्रेट के खिलाफ रेल बाजार थाने में एफआईआर दर्ज कराई गई है।
डीएम आलोक तिवारी ने सभी कोविड स्टेट्स अस्पतालों में स्टेटिक मजिस्ट्रेटों की तैनाती की थी। स्टेटिक मजिस्ट्रेट की निगरानी में कोविड मरीजों का इलाज हो सके। कोविड स्टेट्स हॉस्पिटल मरीजों से मनमानी वसूली न कर सके। प्रशासन ने जो शुल्क निर्धारित किया है, अस्पताल उससे अधिक बिल ना ले सकें और जरूरतमंदों को बेड दिलाने में उनकी मदद करें। सभी कोविड अस्पतालों में आठ-आठ घंटे की ड्यूटी में स्टेटिक मजिस्ट्रेट को तैनात किया गया है।
डीएम के निरीक्षण में दो दिनों से थे नदारत स्टेटिक मजिस्ट्रेट मसूद अख्तर खान को कृष्णा अस्पताल में तैनात किया गया था। मसूद अख्तर खान की ड्यूटी दोपहर 2 बजे से रात 10 बजे तक थी। डीएम आलोक तिवारी का कहना है कि दो दिन कृष्णा हॉस्पिटल का निरीक्षण किया और दोनों ही दिन स्टेटिक मजिस्ट्रेट ड्यूटी में नहीं मिले। आपदा प्रबंधन अधिनियम के तहत केस दर्ज कराने का आदेश दिया गया है। डीएम के आदेश पर एसीएम प्रथम आरपी वर्मा ने रेल बाजार थाने में स्टेटिक मजिस्ट्रेट पर मुकदमा दर्ज कराया है।
डीएम के आदेश पर इन हो चुकी है कार्रवाई कानपुर डीएम आलोक तिवारी काम में लापरवाही बरतने वाले अधिकारियों पर कड़ी कार्रवाई कर रहे हैं। बीते दिनों उन्होने पतारा सीएचसी प्रभारी और रैपिड रिपांस टीम के प्रभारी नीरज सचान पर स्वरूप नगर थाने के एफआईआर दर्ज कराई थी। इसके बाद ओवर बिलिंग मामले में कोविड स्टेट्स फैमिली अस्पताल पर डीएम के आदेश पर मुकदमा दर्ज किया गया है। एक अन्य मामले में ऐंबुलेंस ड्राइवर पर भी केस दर्ज कराया गया था।
स्टेटिक मजिस्ट्रेट को देनी होगी गूगल लोकेश डीएम आलोक तिवारी ने स्पष्ट कर दिया है कि जो भी लापरवाही बरतेगा, उसकी खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी। कोविड स्टेट्स अस्पताल में तैनात स्टेटिक मजिस्ट्रेटों की निगरानी के प्रभारी मजिस्ट्रेट किसी भी वक्त पहुंच कर देख सकते हैं कि स्टेटिक मजिस्ट्रेट ड्यूटी पर हैं या नहीं। इसके साथ ही किसी भी स्टेटिक मजिस्ट्रेट से गूगल लोकेशन मांगी जा सकती है।
0 notes
onlineshadab · 4 years
Photo
Tumblr media
IAS मसूद अख्तर की कोरोना से मौत, 3 दिन पहले रिपोर्ट आई थी निगेटिव https://ift.tt/386Nb1m
0 notes
asr24news · 4 years
Text
मध्य प्रदेश में 2021 के पहले दिन कोरोना से IAS अफसर की मौत
मध्य प्रदेश में 2021 के पहले दिन कोरोना से IAS अफसर की मौत
गृह विभाग में सचिव मसूद अख्तर की कोरोना संक्रमण के चलते मौत हो गई भोपाल। नव वर्ष 2021 के पहले ही दिन कोरोना ने मध्य प्रदेश में एक लोकप्रिय आईएएस आफिसर की जान ले ली। मध्य प्रदेश गृह विभाग में सचिव आईएएस अफसर मसूद अख्तर की कोरोना संक्रमण के चलते 1 जनवरी 2021 शुक्रवार को मौत हो गई। उन्हें सुबह 8 बजे हार्ट अटैक आया, जिसके बाद उन्हें वेंटिलेटर पर ले जाने लगे, लेकिन वहां पहुंचने से पहले दम तोड़ दिया।…
Tumblr media
View On WordPress
0 notes
digimakacademy · 4 years
Text
covid19: indian fans slams shoaib akhtar requesting 10000 ventilators from india says return maulana masood azhar hafeez Syed news and updates - 10 हजार वेंटिलेटर मांगने पर शोएब अख्तर को इंडियन फैंस ने दिखाई ‘औकात’, पूछा- मसूद अजहर और हाफिज सईद को दोगे
covid19: indian fans slams shoaib akhtar requesting 10000 ventilators from india says return maulana masood azhar hafeez Syed news and updates – 10 हजार वेंटिलेटर मांगने पर शोएब अख्तर को इंडियन फैंस ने दिखाई ‘औकात’, पूछा- मसूद अजहर और हाफिज सईद को दोगे
शोएब अख्तर ने हाल ही में भारत और पाकिस्तान के बीच 3 मैचों की वनडे सीरीज शुरू करने का प्रस्ताव दिया था। उन्होंने सुझाव दिया था कि इस सीरीज से हुई कमाई का इस्तेमाल कोरोनावायरस से निपटने में किया जाए। उन्होंने नोवल कोरोनावायरस से पैदा स्वास्थ्य संबंधी चिंताओं से निपटने के लिए भारत सरकार से 10,000 वेंटिलेटरों देने की मांग की थी। पाकिस्तान के पूर्व तेज गेंदबाज ने कहा था कि भारत का यह एहसान पाकिस्तान…
View On WordPress
0 notes
newsindiax · 5 years
Link
Tumblr media
खेल डेस्क. पूर्व पाकिस्तानी क्रिकेटर शोएब अख्तर ने कहा कि पाक टीम को डरकर नहीं खेलना चाहिए। हमारी टीम हमेशा निडर और आक्रामक होकर खेली है। शोएब ने रविवार को अपने यूट्युब चैनल पर यह बात कही। उन्होंने कहा कि भारतीय टीम के ड्रेसिंग रूम का माहौल काफी अलग है। उनकी टीम कप्तान विराट कोहली की हर बात मानती है। पाकिस्तानी कप्तान को कोहली से बेहतर होना चाहिए।
अख्तर ने कहा, मैंने हमेशा भारतीय टीम को बढ़ते हुए देखा है। पाकिस्तान का खेल हमेशा से ही आक्रामक रहा। हम कभी डरकर नहीं खेले। हमें अब यही रणनीति अपनानी चाहिए। मिस्बाह उल हक (पाकिस्तानी कोच) और अजहर अली (पाकिस्तान वनडे टीम के कप्तान) को अपनी टीम को बेहतर बनाने के लिए काम करना चाहिए। हमें अपनी रणनीति विराट कोहली से बेहतर बनानी चाहिए।
‘कोहली से भारतीय खिलाड़ी ��ाफी सीखते हैं’
उन्होंने कहा, ‘‘विराट कोहली फिटनेस को लेकर फिक्रमंद रहते हैं। उनकी टीम कोहली को देखकर काफी सीखती है। यदि कप्तान चुस्त-दुरुस्त हो और हमेशा फॉर्म में रहे, तो टीम के खिलाड़ी उन्हें जरूर फॉलो करते हैं। मैं मानता हूं कि जब पाकिस्तान टीम के कप्तान इमरान खान थे, तब हमारी टीम में भी यही चलन था। उस समय पूरी पाकिस्तान टीम भी इमरान को फॉलो करती थी।’’
पाकिस्तान को इमरान की कप्तानी से सीखना चाहिए: अख्तर
अख्तर ने कहा, ‘‘हमें इमरान खान की कप्तानी से सीख लेनी चाहिए। उनके समय में पाकिस्तानी टीम किसी से नहीं डरती थी। इमरान मैच विनर कप्तान थे।’’ उन्होंने कहा, ‘‘हमारे खिलाड़ियों को हर परिस्थिति में खेलने का आदी हो जाना चाहिए। पाकिस्तान में युवाओं और हुनर को तराशने की जरूरत है, खासकर बल्लेबाजी में। आपको खिलाड़ियों की उम्र को लेकर चिंतित नहीं होना चाहिए।’’
पाकिस्तान के टॉप-4 बल्लेबाजों ने एक टेस्ट पारी में शतक लगाए पाकिस्तान के शान मसूद, आबिद अली, अजहर अली और बाबर आजम ने श्रीलंका के खिलाफ कराची में खेले जा रहे दूसरे टेस्ट की दूसरी पारी में शतकीय पारी खेली। टेस्ट क्रिकेट के इतिहास में दूसरा मौका है जब किसी टीम के शुरुआती चार बल्लेबाजों ने एक ही पारी में शतक लगाया। पिछली बार भारत के शुरुआती चार बल्लेबाजों ने 2007 में बांग्लादेश के खिलाफ ऐसा किया था। तब दिनेश कार्तिक (129), वसीम जाफर (138), राहुल द्रविड़ (129) और सचिन तेंदुलकर ने (122) ने शतकीय पारी खेली थी।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Tumblr media
अख्तर ने कहा- कोच मिस्बाह उल हक और कप्तान अजहर अली को टीम को बेहतर बनाने के लिए काम करना चाहिए।
from Dainik Bhaskar https://ift.tt/2sgt0Mb
0 notes
lepannganews-blog · 5 years
Text
पिछली लोकसभा चुनाव में यूपी में मॉइनारिटी कैंडीडेट्स का नहीं खुला था खाता
ले पंगा न्यूज। देवेन्द्र कमार। पिछली बार लोकसभा चुनाव में उत्तर प्रदेश से एक भी मुस्लिम प्रत्याशी को जीत नहीं मिल पाई थी। जबकि उत्तर प्रदेश में 3.84 करोड़ मुसलमान मतदाता हैं। जो सूबे की कुल आबादी की 19 फीसदी हिस्सा है। 21 जिले तो ऐसे हैं जहां पर 20 फीसदी से अधिक मुस्लिम लोग रहते हैं। 143 विधानसभा सीट मुस्लिम बाहुल्य सीट हैं। अब चुनावों की तारीखें पास आ गई हैं तो यह सवाल उठता है कि आखिर इस बार कौन मुस्लिम प्रत्याशी यूपी से संसद तक जाने में सफल रहेगा। पिछले लोकसभा चुनाव में हारने वाले मुस्लिम प्रत्याशियों में कुछ तो बेहद कम अंतर से हारे थे।
Tumblr media
मुस्लिम बाहुल्य क्षेत्रों में भी नहीं जीत पाए मुस्लिम नेता यूपी की रामपुर सीट पर 50.57 फीसदी, मुरादाबाद सीट पर 47.12 फीसदी, बिजनौर सीट पर 43 फीसदी, मुजफ्फरपुर और सहारनपुर सीट पर 42 फीसदी मुस्लिम मतदाता हैं। इसके बावजूद भी पिछले लोकसभा चुनाव में कई बड़े मुस्लिम नेताओं को भी करारी शिकस्त का सामना करना पड़ा था। मुजफ्फरनगर सीट की बात करें तो इस सीट पर बसपा प्रत्याशी कादिर राणा को भाजपा के संजीव बालियान ने चार लाख से ज्यादा वोटों से हराया था। इसी तरह देवरिया में कलराज मिश्र ने बसपा के नियाज अहमद को 2.65 लाख वोटों से शिकस्त दी थी। बरेली में भाजपा के संतोष गंगवार ने सपा की आयशा इस्लाम को हराया था तो कैराना में हुकुम सिंह ने सपा के नाहिद हसन को शिकस्त दी थी। मेरठ सीट की बात की जाए तो भाजपा के राजेंद्र अग्रवाल ने बसपा के मोहम्मद शाहिद इखलाक को 2.32 लाख वोटों से हराया था। इसी तरह बागपत में भाजपा प्रत्याशी सत्यपाल सिंह ने सपा के गुलाम मोहम्मद को और बिजनौर में भाजपा प्रत्याशी कुंवर भारतेंदु ने सपा के शाहनवाज राणा को मात दी थी। इसके अलावा फतेहपुर में भाजपा की साध्वी निरंजन ज्योति ने बसपा के अफजल सिद्दीकी, प्रतापगढ़ में अपना दल के कुंवर हरिवंश सिंह ने बसपा के आसिफ निजामुद्दीन सिद्दीकी, अमरोहा में भाजपा के कंवर सिंह तंवर ने सपा की हुमैरा अख्तर, धौरहरा में भाजपा की रेखा वर्मा ने बसपा के दाऊद अहमद, डुमरियागंज में भाजपा के जगदंबिका पाल ने बसपा के मोहम्मद मुकीम, बहराइच में भाजपा के टिकट पर सावित्री बाई फुले ने सपा के शब्बीर अहमद, श्रावस्ती में भाजपा के दद्दन मिश्रा ने सपा के अतीक अहमद, सहारनपुर में भाजपा के राघव लखनपाल ने कांग्रेस के इमरान मसूद, सीतापुर में भाजपा के राजेश वर्मा ने बसपा की कैसर जहां और संभल में भाजपा के सत्यपाल सिंह ने सपा के शफीकुर्रहमान बर्क को हराया था। #loksabh_2019   #loksabha_chunav #loksabha_saabha_chunav    #loksabhachunav2019      #up news hindi  #up #मुस्लिमनेता
0 notes
mastereeester · 4 years
Text
अख्तर ने पाकिस्तानी बल्लेबाज आजम को लेकर कहा- आप बड़े खिलाड़ी हो सकते हैं, लेकिन खुद को मैच विनर साबित किए बिना नाम नहीं होगाDainik Bhaskar
अख्तर ने पाकिस्तानी बल्लेबाज आजम को लेकर कहा- आप बड़े खिलाड़ी हो सकते हैं, लेकिन खुद को मैच विनर साबित किए बिना नाम नहीं होगाDainik Bhaskar
पाकिस्तान के पूर्व तेज गेंदबाज शोएब अख्तर का मानना है कि बाबर आजम को अगर अपना नाम कमाना है, तो मैच विनर खिलाड़ी के रूप में खुद को साबित करना होगा। बाबर ने इंग्लैंड के खिलाफ सीरीज के पहले मैनचेस्टर टेस्ट की पहली पारी में 69 रन बनाए थे, लेकिन दूसरी पारी में वे जल्दी आउट हो गए थे। इसके बाद से उनकी आलोचना हो रही है।
अख्तर ने अपने यू-ट्यूब चैनल पर कहा कि मैनचेस्टर टेस्ट में शान मसूद अनलकी थे, लेकिन…
View On WordPress
0 notes