Tumgik
#रंगीली चौक
abhinews1 · 1 year
Text
राष्ट्रीय खिलाड़ी का गांववासियों ने किया जोरदार स्वागत राष्ट्रीय भारोत्तोलक नकुल गोस्वामी का हुआ भव्य स्वागत,नेशनल वेटलिफ्टिंग प्रतियोगिता में नकुल ने जीता है रजत पदक
Tumblr media
राष्ट्रीय खिलाड़ी का गांववासियों ने किया जोरदार स्वागत राष्ट्रीय भारोत्तोलक नकुल गोस्वामी का हुआ भव्य स्वागत, नेशनल वेटलिफ्टिंग प्रतियोगिता में नकुल ने जीता है रजत पदक
मथुरा अभी न्यूज़ (प्रताप सिंह) नन्दगाँव / कन्हैया की क्रीड़ा भूमि नन्दगाँव की निखरी प्रतिभा ने अपना परचम लहराते हुए तमिलनाडु में हुई राष्ट्रीय भारोत्तोलन प्रतियोगिता में यूपी का प्रतिनिधित्व करते हुए 268 किलोग्राम भार उठाकर रजत पदक प्राप्त किया है। तमिलनाडु से लौटने पर मंगलवार को नन्दगाँव में नकुल गोस्वामी का गांववासियों ने बैंड बाजे के साथ जोरदार स्वागत किया। इस मौके पर उत्साहित नकुल ने कहा कि अब इंटरनेशनल गेम में अपने गांव जिला प्रदेश और देश का नाम रोशन करेंगे। तमिलनाडू के नगर कॉइल में 29 दिसम्बर से 7 जनवरी तक नेशनल वेटलिफ्टिंग चैम्पियनशिप 2022- 23 का आयोजन। जिसमे 3 जनवरी को 81 किलो वर्ग में नकुल गोस्वामी समेत देश के विभिन्न राज्यों से 70 से अधिक प्रतियोगियों ने प्रतिभाग किया। जिसमे नकुल गोस्वामी ने 268 किलोग्राम वजन उठाकर रजत पदक प्राप्त कर प्रदेश और अपने गांव का नाम रोशन किया। प्रतियागिता में पदक जीतने के बाद नकुल गोस्वामी मंगलवार को नन्दगाँव लौटे। जहाँ गांववासियों ने उनका। जोशीले अंदाज में स्वागत किया। कांमा तिराहे से लेकर रंगीली चौक तक गांव वासी नकुल को बैंडबाजे के साथ लेकर गए । जगह जगह स्थानीय लोगो ने फूल माला और पटुका पहनकर जोरदार स्वागत किया और बधाई दी । वही नकुल ने नंदबाबा मन्दिर जाकर आशीर्वाद भी प्राप्त किया। इस मौके पर रालोद नेता भीम चौधरी व मोहनश्याम फोरमेन ने का कहा कि गांव के बालको को नकुल से प्रेरणा लेनी चाहिए। नकुल के पिता सुखदेव गोस्वामी ने बताया कि अगली बार नकुल अवश्य ही स्वर्ण प्राप्त कर अंतर्राष्टीय प्रतियोगिताओं परचम लहरायेगा। नकुल ने अपने लक्ष्य के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि ओलंपिक में शामिल होकर तिरंगा लहराना ही उसका मुख्य लक्ष्य है। आज स्वागत करने वालो में ताराचंद गोस्वामी पूर्व चेयरमैन, बदन पहलवान पूर्व चेयरमैन, कन्नो गोस्वामी, बालकृष्ण गोस्वामी, सपा नेता लोकेश चौधरी, प्रकाश मास्टर, श्याम मास्टर, आदि प्रमुख रहे।
Tumblr media
राष्ट्रीय खिलाड़ी का गांववासियों ने किया जोरदार स्वागत राष्ट्रीय भारोत्तोलक नकुल गोस्वामी का हुआ भव्य स्वागत, नेशनल वेटलिफ्टिंग प्रतियोगिता में नकुल ने जीता है रजत पदक Read the full article
0 notes
vilaspatelvlogs · 3 years
Text
Holi 2021: यहां खेली जाती है अनोखी होली, रंग के साथ चलते हैं महिलाओं के लठ
Holi 2021: यहां खेली जाती है अनोखी होली, रंग के साथ चलते हैं महिलाओं के लठ
कन्हैया कुमार/मथुरा: होली का त्योहार नजदीक है. लोग रंगों के इस उत्सव में सराबोर होने की तैयारियां कर रहे हैं. होली को मनाने के कई तरीके हैं. कोई गुलाल उड़ाता है तो कहीं चलती है रंगों की पिचकारी. इसके अलावा भी होली मनाने है का एक अनूठा ढंग है जिसका नाम है लठामार होली. आइए जानते ब्रज में खेली जाने वाली इस होली के बारे में जिसे देखने देशभर से लोग पहुंचते हैं. लठामार होली?ब्रज में बरसाना, नन्दगांव …
View On WordPress
0 notes