Tumgik
#लता मंगेशकर का पहला गाना
sharimpay · 2 years
Text
लता मंगेशकर का 92 साल की उम्र में निधन, पीछे समृद्ध संगीतमय विरासत छोड़ गयी
लता मंगेशकर का 92 साल की उम्र में निधन, पीछे समृद्ध संगीतमय विरासत छोड़ गयी
भारत की कोकिला, लता मंगेशकर का 6 फरवरी, 2022 को निधन हो गया। यह जानकारी केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने दी, जो आज सुबह मुंबई के ब्रीच कैंडी अस्पताल गए थे। मुंबई के ब्रीच कैंडी अस्पताल में उनका इलाज कर रहे डॉ. प्रतीत समदानी ने एक आधिकारिक बयान जारी कर कहा, “यह बहुत दुख के साथ है कि हम सुबह 8:12 बजे # लता मंगेशकर के दुखद निधन की घोषणा करते हैं। मल्टी-ऑर्गन फेल्योर के बाद उनकी मृत्यु हो गई है।…
View On WordPress
0 notes
cgdailytimes · 2 years
Text
एक बार फिर बढ़ी फैंस की चिंता, फिर से बिगड़ी लता की तबीयत...
एक बार फिर बढ़ी फैंस की चिंता, फिर से बिगड़ी लता की तबीयत…
मशहूर सिंगर लता मंगेशकर (Lata Mangeshkar) कोरोना से संक्रमित होने के बाद मुंबई के कैंडी ब्रीच हॉस्पिटल में एडमिट हैं जहां पर उनका पिछले 27 दिनों से इलाज चल रहा है. फैंस उनके जल्द से जल्द ठीक होने के लिए प्रार्थना कर रहे हैं. कुछ दिनों पहले बताया गया कि लता की तबीयत में सुधार हो रहा है लेकिन एक बार फिर उनकी तबीयत बिगड़ गई है. एक बार फिर बढ़ी फैंस की चिंता कैंडी ब्रीच हॉस्पिटल के डॉक्टर प्रतीत…
Tumblr media
View On WordPress
0 notes
parichaytimes · 2 years
Text
जब आप गाते हैं तो आपको अपने बारे में सोचना चाहिए कि आप अपने गुरु से बेहतर गाएंगे: लता मंगेशकर को अपने पिता से मिली सलाह - टाइम्स ऑफ इंडिया
जब आप गाते हैं तो आपको अपने बारे में सोचना चाहिए कि आप अपने गुरु से बेहतर गाएंगे: लता मंगेशकर को अपने पिता से मिली सलाह – टाइम्स ऑफ इंडिया
92 वर्षीय प्रसिद्ध गायिका लता मंगेशकर का 6 फरवरी, 2022 को निधन हो गया और उनकी मृत्यु संगीत की दुनिया में एक युग के अंत का प्रतीक है। भारत की कोकिला, लता जी ने अपनी जादुई और कालातीत आवाज के माध्यम से दुनिया भर के श्रोताओं की पीढ़ियों को मंत्रमुग्ध कर दिया। लता जी ने अपना पहला गाना 1942 में 13 साल की उम्र में रिकॉर्ड किया था और बाकी, जैसा कि वे कहते हैं, इतिहास है। लगभग सात दशकों के करियर में,…
View On WordPress
0 notes
countryconnect · 2 years
Text
Lata Mangeshkar Death: 92 वर्ष की उम्र में लता मंगेशकर का निधन, 8 जनवरी से अस्पताल में भर्ती थीं
Tumblr media
Lata Mangeshkar Death: सुर साम्राज्ञी लता मंगेशकर का निधन हो गया है. वह 8 जनवरी से ब्रीच कैंडी अस्तपाल में थीं.
Lata Mangeshkar Death: नई दिल्ली, सुर साम्राज्ञी लता मंगेशकर का निधन हो गया है. वह 8 जनवरी से ब्रीच कैंडी अस्तपाल में थीं. उन्हें कोविड संक्रमण के बाद अस्पताल में भर्ती कराया गया था. लता मंगेशकर का जन्म 28 सितंबर, 1929 को एक मध्यमवर्गीय मराठी परिवार में हुआ. मध्य प्रदेश के इंदौर शहर में जन्मीं लता पंडित दीनानाथ मंगेशकर की बड़ी बेटी थीं. उनका पहला नाम 'हेमा' था, मगर जन्म के पांच साल बाद माता-पिता ने इनका नाम 'लता' रख दिया था. लता अपने सभी भाई-बहनों में बड़ी थीं. मीना, आशा, उषा तथा हृदयनाथ उनसे छोटे थे. उनके पिता रंगमंच के कलाकार और गायक थे और वह एक मशहूर नाम थे. लता मंगेशकर जब सात साल की थीं, तब वह महाराष्ट्र आईं. उन्होंने पांच साल की उम्र से पिता के साथ एक रंगमंच कलाकार के रूप में अभिनय शुरू कर दिया था. लता बचपन से ही गायिका बनना चाहती थीं. लता के पिता को शास्त्रीय संगीत बेहद पसंद था. इसीलिए वह लता के फिल्मों में गाने के खिलाफ थे. 1942 में उनके पिता का देहांत हो गया. इसके बाद उनके परिवार की आर्थिक स्थिति बिगड़ गई और परिवार चलाने के लिए लता ने मराठी और हिंदी फिल्मों में छोटी-छोटी भूमिकाएं निभानी शुरू कीं. लता मंगेशकर को पहली बार मंच पर गाने के लिए 25 रुपये मिले थे. इसे वह अपनी पहली कमाई मानती हैं. लता ने पहली बार 1942 में मराठी फिल्म 'किती हसाल' के लिए गाना गाया. लता मंगेशकर का पूरा जीवन अपने परिवार के लिए समर्पित रहा. घर के सभी सदस्यों की जिम्मेदारी उन पर थी, ऐसे में जब शादी का ख्याल आता भी तो वह उस पर अमल नहीं कर सकती थीं. लता मंगेशकर को 2001 में सर्वोच्च सम्मान भारत रत्न से नवाजा गया था Read the full article
0 notes
cinemanews004 · 2 years
Text
Lata Mangeshkar को वेंटिलेटर पर रखा गया है, उनकी हालत क्रिटिकल है
Tumblr media
मुंबई : भारत की मशहूर गायिका और बॉलीवुड की nightingale लता मंगेशकर जी की हालत ठीक नहीं है। कुछ समय पहले लता मंगेशकर जी को कोरोना हो गया था। जिस कारण से उन्हें आईसीयू में भर्ती करना पड़ा था।
Tumblr media
PC : lokmat.com मुंबई के ब्रीच कैंडी अस्पताल के डॉक्टर ने इस बात की जानकारी दी है, कि बॉलीवुड की मशहूर गायिका लता मंगेशकर जी को वेंटिलेटर पर रखा गया है। Dr. Pratit Samdani, ने ट्वीट करके बताया, की लता मंगेशकर जी की health क्रिटिकल है। 92 साल की लता मंगेशकर जी को कुछ समय पहले कोरोना हो गया था। मगर 30 जनवरी को खबर मिली थी, कि लता मंगेशकर जी कोरोना से ठीक हो चुकी है। गायिका लता मंगेशकर जी को ब्रिज कैंडी अस्पताल के डॉक्टर की टीम देख रही है। https://www.instagram.com/p/CZl12EQMMSM/?utm_medium=copy_link 2004 में बॉलीवुड की प्रसिद्ध गायिका लता मंगेशकर जी ने अपनी आखरी एल्बम गाई थी।  लता मंगेशकर जी के गाने हिंदी में ही नहीं, बल्कि दूसरी भाषाएं जैसे मराठी, बांग्ला में भी फेमस है। लता मंगेशकर जी के गाने को बॉलीवुड के Golden Era कहां जाता है। लता मंगेशकर जी के गाने ऐसे हैं, कि आने वाली कई जनरेशन गाएगी। उन्होंने कई फिल्मों के लिए गाने दिए जैसे बंदिनी, mughal-e-azam और patriotic theme के गाने जैसे ऐ मेरे वतन के लोगों काफी प्रसिद्ध है। https://twitter.com/mangeshkarlata/status/1486615064220110851 आज भी रिपब्लिक डे पर, लता मंगेशकर जी के पेट्रियोटिक सॉन्ग गाए जाते हैं। 1942 में लता मंगेशकर जी के पिता का देहांत हुआ था। जिस वजह से उन्हें अपने फैमिली को सपोर्ट करने के लिए गाना गाने पड़े। उनका पहला हिट सॉन्ग फिल्म महल का था। उस गाने का नाम था, आएगा आने वाला। यह गाना haunted theme पर था।  गायिका लता मंगेशकर जी की भतीजी रचना शाह ने एक न्यूज पोर्टल को बताया, "दीदी बिल्कुल स्थिर हैं और सतर्क हैं। भगवान वास्तव में दयालु रहे हैं। वह एक फाइटर और विजेता है और इसी तरह हम उसे इतने सालों से जानते हैं। मैं देश भर के उन सभी प्रशंसकों को धन्यवाद देना चाहता हूं जिन्होंने उन्हें अपनी प्रार्थनाओं में रखा है। हम देख सकते हैं कि जब हर कोई प्रार्थना करता है, तो कुछ भी गलत नहीं हो सकता। " https://twitter.com/TheNisargSoni/status/1487592500345077762 आगे रचना शाह ने कहा, "डॉक्टर बहुत अच्छा काम कर रहे हैं। ब्रीच कैंडी अस्पताल के डॉक्टर प्रतीक समदानी ने भी दिन में एक बयान दिया है. सबसे अच्छे डॉक्टर कॉल पर हैं और उनका इलाज कर रहे हैं। " सिनेमा न्यूज़ आशा करता है, कि भारत की शान लता मंगेशकर जी की हालत में सुधार हो और वह अपने घर पर लौट आए।   Read the full article
0 notes
abhay121996-blog · 3 years
Text
Alka Yagnik Birthday: जब अलका याग्‍निक के फैन्‍स ने जला दिए थे कैसेट्स, लादेन भी था फैन Divya Sandesh
#Divyasandesh
Alka Yagnik Birthday: जब अलका याग्‍निक के फैन्‍स ने जला दिए थे कैसेट्स, लादेन भी था फैन
अलका याग्‍निक (Alka Yagnik) की सुरीली आवाज ने कभी न कभी हर किसी को मदहोश किया है। 90 के दशक में अलका याग्‍निक हिंदी सिनेमाई संगीत की दुनिया का वो नाम थीं, जिनके साथ गाना गाने की हसरत हर सिंगर की थी। 1100 से अध‍िक गाने गा चुकीं अलका याग्‍न‍िक की पॉप्‍युलैरिटी और जादू का अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि उन्‍हें 36 बार बेस्‍ट फीमेल प्‍लेबैक सिंगर का फिल्‍मफेयर नॉमिनेशन मिला। यह अपने आप एक रेकॉर्ड है। वैसे तो अलका याग्‍निक के करोड़ों फैन्‍स हैं, लेकिन क्‍या आपको पता है कि ओसामा बिन लादेन (Osama Bin Laden) भी अलका जी का जबरदस्‍त फैन था। अलका याग्‍निक (Alka Yagnik Birthday) शनिवार, 20 मार्च 2021 को अपना जन्‍मदिन मना रही हैं। अलका के सुरीले करियर में उन्‍हें पॉप्‍युलैरिटी और अवॉर्ड मिली। लेकिन एक वक्‍त ऐसा भी था, जब फैन्‍स ने विवाद के कारण उनके कैसेट्स जला दिए (Alka Yagnik Fans Burnt Cassets) थे।अलका याग्‍निक (Alka Yagnik) की सुरीली आवाज ने कभी न कभी हर किसी को मदहोश किया है। 90 के दशक में अलका याग्‍निक हिंदी सिनेमाई संगीत की दुनिया का वो नाम थीं, जिनके साथ गाना गाने की हसरत हर सिंगर की थी। 1100 से अध‍िक गाने गा चुकीं अलका याग्‍न‍िक की पॉप्‍युलैरिटी और जादू का अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि उन्‍हें 36 बार बेस्‍ट फीमेल प्‍लेबैक सिंगर का फिल्‍मफेयर नॉमिनेशन मिला। यह अपने आप एक रेकॉर्ड है। वैसे तो अलका याग्‍निक के करोड़ों फैन्‍स हैं, लेकिन क्‍या आपको पता है कि ओसामा बिन लादेन (Osama Bin Laden) भी अलका जी का जबरदस्‍त फैन था। ओसामा के घर से मिले थे सीडी कैसेट्सअलका याग्‍निक के इस फैन का खुलासा खुद अमेरिकी जांच एजेंसी सीआईए ने किया था। जब पाकिस्‍तान के एबटाबाद में अमेरिकी सील कमांडोज ने ओसामा बिन लादेन को घर में घुसकर मारा था, तब उसके घर के अलका याग्‍न‍िक के गानों की ढेर सारे सीडी कैसेट्स मिले थे। 9/11 हमले का मास्टरमाइंड और अल कायदा का आतंकी सरगना बॉलिवुड के गाने खूब सुनता था। कुमार सानू और उदित के साथ सुपरहिट जोड़ीअलका याग्निक ने 90 के दशक में कुमार सानू (Kumar Sanu) और उदित नारायण (Udit Narayan) के साथ कई सुपरहिट गाने गाए थे। साल 2011 में अमेरिकी सील कमांडो ने ओसामा को मार गिराया था। सीआईए के मुताबिक, एबटाबाद स्थित लादेन के घर से कुमार सानू, अलका याग्निक और उदित नारायण के गानों का कलेक्‍शन मिला था।6 साल की उम्र से सिंगिंग की शुरुआतकोलकाता के एक गुजराती परिवार में 20 मार्च 1966 को अलका याग्‍निक का जन्‍म (Alka Yagnik Birthday) हुआ। उनकी मां शुभा एक क्‍लासिलक सिंगर थीं। महज 6 साल की उम्र में अलका याग्‍न‍िक ने रेडियो पर आकाशवाणी के लिए गाना शुरू कर दिया था। 10 साल की उम्र में वह मुंबई आ गईं और फिर सिंगर बनने की तैयारी करने लगीं।राज कपूर से उस मुलाकात ने बदली जिंदगीकोलकाता के एक डिस्‍ट्रीब्‍यूटर ने अलका याग्‍न‍िक को राज कपूर से मिलवाया था। राज कपूर (Raj Kapoor) अलका की आवाज सुनकर इतने खुश हुए कि उन्‍होंने लक्ष्‍मीकांत प्‍यारेलाल (Laxmikant Pyarelal) को चिट्ठी लिख डाली। लक्ष्‍मीकांत प्‍यारेलाल ने अलका को दो विकल्‍प दिए। एक- वो अभी से बतौर डबिंग आर्टिस्‍ट काम करे, दूसरा- बतौर सिंगर फिल्‍मों में एंट्री के लिए थोड़ा इंतजार करे। अलका याग्‍न‍िक की मां ने दूसरा विकल्‍प ज्‍यादा बेहतर समझा।’तेज़ाब’ के गाने ने दिलाई पॉप्‍युलैरिटीअलका याग्‍न‍िक ने 1980 में फिल्‍म ‘प्‍यार की झनकार’ के लिए पहला गीत गाया। लेकिन उन्‍हें पॉप्‍युलैरिटी मिली 1988 में फिल्‍म ‘तेजाब’ के गाने ‘एक दो तीन’ से। इस गाने के लिए अलका याग्‍निक को पहला बेस्‍ट फीमेल सिंगर का फिल्‍मफेयर अवॉर्ड मिला। अलका याग्‍निक की पॉप्‍युलैरिटी देखते ही देखते इतनी बढ़ गई कि उनकी तुलना ��ब लता मंगेशकर और आशा भोसले से होने लगी थी। जब फैन्‍स ने गुस्‍से में जला दिए कैसेट्ससाल 1993 में अलका याग्‍निक पहली बार विवादों में भी आ गईं। ‘खलनायक’ फिल्‍म में उन्‍होंने ईला अरुण के साथ ‘चोली के पीछे क्‍या है’ गाना गाया। इस गाने के बोल पर तब खूब विवाद हुआ था। इसे कई लोगों ने ‘बेहूदा गाना’ बताया था। आनंद बख्‍शी के इस गाने के कारण फिल्म के कैसेट्स को भी जलाया (Alka Yagnik Fans Burnt Cassets) गया। जबकि अलका को इस गाने के लिए उनका दूसरा फिल्‍मफेयर अवॉर्ड मिल गया। ‘दिन में लेती है…’ को लेकर भी हुआ विवादसाल 1994 में अलका याग्‍निक ने एक और गाना गाया, जिस पर खूब बवाल मचा। ‘अमानत’ फिल्‍म के लिए उन्‍होंने कुमार सानू के साथ यह सॉन्‍ग गाया था। बोले थे, ‘दिन में लेती है…’ बप्‍पी लहरी के इस कंपोजिशन को उस दौर के सबसे बेहूदा गानों में गिना जाने लगा। अलका ने इस गाने का एक वर्जन ईला अरुण के साथ भी गाया था। पति के साथ लंबे समय तक लॉन्‍ग डिस्‍टेंस रिलेशनवर्कफ्रंट से इतर अलका याग्‍निक की पर्सनल लाइफ भी खूब चर्चा में रही है। बेहद सौम्‍य स्‍वभाव की अलका ने नीरज कपूर (Alka Yagnik Husband) से साल 1989 में शादी की थी। नीरज श‍िलॉनग बेस्‍ड बिजनसमैन हैं। शादी के बाद अलका याग्‍निक और नीरज लंबे समय तक लॉन्‍ग डिस्‍टेंस रिलेशन (Alka Yagnik Long Distance Relation) में रहे। इसकी एक बड़ी वजह थी कि अलका अपना करियर बढ़ाने के लिए मुंबई आ गईं, जबकि नीरज अपना बिजनस छोड़कर आना नहीं चाहते थे। हालांकि, बाद में 4-5 साल बाद वह भी मुंबई श‍िफ्ट हो गए। बेटी सायशा की हो गई शादीअलका याग्‍निक और नीरज की एक बेटी (Alka Yagnik Daughter) भी हैं, जिनका नाम सायशा है। सायशा ने साल 2018 में अमित देसाई से शादी की थी। इससे पहले दोनों ने साल 2017 में सगाई की थी। अलका याग्‍निक ने हाल के दिनों में पंकज त्रिपाठी की फिल्‍म ‘कागज’ के लिए ‘बैलगाड़ी’ सॉन्‍ग गाया है। जबकि वह लंबे समय से टीवी पर भी सिंग‍िंग रियलिटी शोज की जज के रूप में नजर आ रही हैं।
0 notes
abhisheksingh098 · 4 years
Text
काम पाने के लिए मैंने कभी उपनाम का इस्तेमाल नहीं किया: बैजू मंगेशकर https://ift.tt/3hq6Hbi
काम पाने के लिए मैंने कभी उपनाम का इस्तेमाल नहीं किया: बैजू मंगेशकर https://ift.tt/3hq6Hbi
मुंबई, 25 अगस्त (आईएएनएस)। दिग्गज पार्श्वगायिका लता मंगेशकर और आशा भौसले के भतीजे बैजू मंगेशकर का कहना है कि बॉलीवुड संगीत व्यवसाय में होना एक कठिन काम है। फिर भी वह अपने परिवार के नाम के बजाय अपनी योग्यता का उपयोग करके अपनी जगह बनाना चाहते हैं।
बैजू का पहला सिंगल एल्बम विदिन यू रिलीज हो गया है। उन्होंने आईएएनएस को बताया, जब मेरे पिता और बुआ काम करते थे तब से अब का संगीत व्यवसाय काफी बदल गया है। मैं हमेशा अपने परिवार के नाम से जाने जाने के बजाय एक कलाकार के रूप में अपनी खुद आवाज खोजना चाहता था। मैं एक अंतमुर्खी व्यक्ति हूं इसलिए मैं हिन्दी फिल्मों में अपने लिए खुद मौके नहीं तलाश सकता। मैंने एक बॉलीवुड फिल्म के लिए गाना गाया था लेकिन वह रिलीज नहीं हुई। मैंने मराठी फिल्मों में भी अपनी आवाज दी है।
संगीतकार हृदयनाथ मंगेशकर के बेटे बैजू ने कहा, एक व्यक्ति के रूप में, मैं फिल्म और गैर-फिल्मी संगीत में अंतर नहीं करता। यदि आप लता बुआ और आशा बुआ के करियर को देखें तो उन्होंने विभिन्न क्षेत्रों में संगीत में काम किया। हमारे घर में संगीत एक पवित्र चीज है। शैलियों का कोई भेद नहीं है।
उन्होंने आगे कहा, लेकिन अब पूरा सिस्टम ही अलग है। कई बार पांच गायकों से एक ही गाना रिकॉर्ड कराया जाता है, और फिर किसकी आवाज में गाना रिलीज होगा उसका अंतिम निर्णय लेने वाले लोग ऐसे होते हैं जिन्होंने संगीत की औपचारिक शिक्षा तक नहीं ली होती है।
बता दें बैजू के नए एलबम विदिन यू में 6 गाने हैं। इसे जतिन शर्मा और युवा कवयित्री अमृता ने संगीतबद्ध किया है।
एसडीजे-एसकेपी
.Download Dainik Bhaskar Hindi App for Latest Hindi News.
.
..
Tumblr media
.
I never used a nickname to get work: Baiju Mangeshkar
. .
.
from दैनिक भास्कर हिंदी https://ift.tt/3j8eJGb https://bit.ly/32pAHO2 from Blogger https://bit.ly/31p6Beb
0 notes
chaitanyabharatnews · 5 years
Text
लता मंगेशकर ने रानू मंडल को दी थी 'नकल ना करने' की सलाह, तो अब हिमेश ने ऐसा दिया जवाब
Tumblr media
चैतन्य भारत न्यूज सोशल मीडिया स्टार बनीं रानू मंडल पिछले काफी दिनों से सुर्खियों में हैं। हाल ही में हिमेश रेशमिया की फिल्म 'हैप्पी हार्डी एंड हीर' का पहला गाना 'तेरी मेरी कहानी' रिलीज हुआ है। इस गाने को रानू मंडल ने गाया है। पिछले दिनों रानू की आवाज पर लता मंगेशकर ने बयान दिया था। जिस पर फैंस ने आपत्ति जताई थी। अब हिमेश ने लता के बयान का बचाव किया है।
Tumblr media
दरअसल लता ने कहा था कि, 'किसी को कॉपी करके आप लंबे समय तक सर्वाइव नहीं कर सकते। ये सफलता ज्यादा देर तक नहीं रहती। मेरे, किशोर दा, रफी साहब के गाने, मुकेश, आशा के गानों को गाने से कम वक्त के लिए किसी का ध्यान खींचा जा सकता है। लेकिन ये ज्यादा समय तक नहीं रहता।' (adsbygoogle = window.adsbygoogle || ).push({});
Tumblr media
गाने के लॉन्चिंग के दौरान जब हिमेश से इसके बारे में सवाल किए गए तो उन्होंने कहा कि, 'लता जी के कमेंट को सही संदर्भ में लेना चाहिए। रानू लता जी से इंस्पायर्ड हैं, लेकिन कोई भी उनकी तरह लेजेंड नहीं बन सकता। लता मंगेशकर बेस्ट हैं। लता जी के बोलने का मतलब था कि आप किसी से इंस्पायर हो सकते हो, ये अच्छी बात है। लेकिन ये जरूरी नहीं कि आप किसी को सीधे कॉपी करें। जो कि रानू ने नहीं किया है।'   View this post on Instagram   A post shared by Bollywood Gossip (@bollyg0ssip) on Sep 11, 2019 at 12:41pm PDT बता दें हिमेश द्वारा निर्देशित फिल्म 'हैप्पी हार्डी एंड हीर' इस साल 27 दिसंबर को रिलीज होने वाली है। फिल्म में हिमेश के अपोजिट अभिनेत्री सोनिया मान नजर आने वाली हैं। ये भी पढ़े... VIDEO : रानू मंडल के साथ अब उनकी बेटी ने भी गाया गाना, लोगों ने सुनाई खरीखोटी रानू मंडल की बेटी का बड़ा खुलासा, इस वजह से हो गई थी मां से दूर स्टार बन चुकीं रानू मंडल के बारे में फैली ये सभी खबरें हैं झूठी Read the full article
0 notes
realtimesmedia · 5 years
Text
मैं रानू मंडल मैनेजर नहीं हूँ - हिमेश रेशमिया
मैं रानू मंडल मैनेजर नहीं हूँ – हिमेश रेशमिया
मुंबई(realtimes) पश्चिम बंगाल के रेलवे स्टेशनों और राणाघाट की गलियों में घूम-घूम कर गाना गाकर किसी तरह पेट पालने वाली 60 वर्षीय महिला रानू को एक वीडियो ने रातों रात इंटरनेट स्टार बना दिया था. हालां‎कि वह लता मंगेशकर के गाने ‘एक प्यार का नग्मा’ को अपनी आवाज में गाकर मशहूर हुईं हैं.
दरअसल मशहूर सिंगर और म्यूजिक कंपोजर हिमेश रेशमिया ने खुद अपनी फिल्म से उन्हें बॉलीवुड में बतौर प्लेबैक सिंगर पहला…
View On WordPress
0 notes
bollywoodpapa · 5 years
Text
रानू मंडल का रैंपवाक वीडियो हुआ वायरल, यूजर ने सोशल मीडिया पर जमकर किया ट्रोल!
New Post has been published on http://bollywoodpapa.com/249261/ranu-mondal-trolled-for-her-ramp-walk-video-on-priyanka-chopra-fashion-ka-jalwa-song/
रानू मंडल का रैंपवाक वीडियो हुआ वायरल, यूजर ने सोशल मीडिया पर जमकर किया ट्रोल!
दोस्तों रेलवे स्टेशन पर गाना गाकर फेमस हुईं सिंगर रानू मंडल अब चर्चा में बनीं रहती हैं। रानू मंडल इन दिनों सोशल मीडिया पर ट्रोल हो रही हैं। उनके ओवर मेकअप और सजने-धजने का खूब मजाक उड़ाया जा रहा है। उनका मजाक उड़ाने वाले मीम्स खूब वायरल हो रहे हैं।वहीं अब रानू मंडल का एक वीडियो काफी ट्रोल किया जा रहा है।
इस वीडियो में रानू मंडल बॉलीवुड एक्ट्रेस प्रियंका चोपड़ा की फिल्म फैशन के गाने ‘फ���शन का है ये जलवा’ गाने पर रैंप वॉक करती हुईं नजर आ रही हैं। इस दौरान रानू मंडल रैंप वॉक करते हुई मुस्कुरा रहीं हैं। वहीं रैंप वॉक के दौरान उनके साथ मेक-अप आर्टिस्ट संध्या थीं। वहीं सोशल मीडिया पर यूजर्स रानू मंडल के इस वीडियो का काफी ट्रोल कर रहे हैं। हालांकि ये पहला मामला नहीं है, जब रानू मंडल को ट्रोल किया गया हो।
  View this post on Instagram
  Ranu mondal fhason #ranumondal #bollywood #tiktokindia
A post shared by afzal Sheikh786 (@afzal_sheikh_786) on Nov 16, 2019 at 11:49pm PST
बता दे की अपने मेकअप को लेकर रानू मंडल को काफी ट्रोल किया गया है। उनके मेकअप की तस्वीर काफी वायरल हुई थी, जिसमें रानू मंडल का मेकअप काफी डरावना था। इससे पहले रानू मंडल का एक वीडियो भी काफी वायरल हुआ था। उस वीडियो में रानू मंडल अपने एक फैन पर भड़क गईं थी। रानू मंडल की फैन रानू के साथ तस्वीर लेना चाहती थीं और उस दौरान फैन ने रानू मंडल को छूने की कोशिश की, इस पर रानू भड़क उठी थीं।
बता दे की सोशल मीडिया सेंसेशन रानू मंडल अपने एक वीडियो के जरिए ही सुपरस्टार बनी थीं। उनका यह वीडियो राणाघाट रेलवे स्टेशन का था, जिसमें वह लता मंगेशकर का सुपरहिट स़ॉन्ग ‘एक प्यार का नगमा है’ गाती दिखाई दे रही थीं। रानू मंडल की आवाज से इम्प्रेस होकर ही हिमेश रेशमिया ने उन्हें अपनी फिल्म में गाना गाने का ऑफर दिया था। खास बात यह है कि रानू मंडल ने हिमेश रेशमिया के साथ एक नहीं, बल्कि तीन-तीन गाने गाए हैं, जिसमें तेरी मेरी कहानी, आदत और आशिकी में तेरी शामिल है। हिमेश रेशमिया के अलावा रानू की प्रसिद्धि देखकर खुद लता मंगेशकर ने भी उनकी तारीफ की थी।
0 notes
pradeshjagran · 5 years
Text
गाना रिलीज़ होते ही रानू मंडल ने लता मंगेशकर के बयान पर दिया चौकाने वाला जवाब
गाना रिलीज़ होते ही रानू मंडल ने लता मंगेशकर के बयान पर दिया चौकाने वाला जवाब
कल यानी बीते दिन रानू मंडल का पहला गाना ‘तेरी मेरी कहानी’ रिलीज हो गया, इस मौके पर हिमेश रेशमिया ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस रखी. इसमें हिमेश, रानू मंडल को लेकर पहुंचे.
रानू का लुक रेड कलर की साड़ी में काफी बदला हुआ था. सैकड़ों मीडियापर्सन उनके सामने थे और सवाल पूछ रहे थे. रानू ने सभी के जवाब दिए. वो काफी कॉन्फिडेंट नजर आ रही थीं.
दरअसल पिछले दिनों लता मंगेशकर ने रानू के लिए कहा था कि अपनी ओरिजनल…
View On WordPress
0 notes
googleyoffer-blog · 5 years
Text
स्टेशन पर गाना गाकर गुजारा करने वाली रानू मंडल की चमकी किस्मत, हिमेश रेशमिया की फिल्म के लिए रिकॉर्ड किया गाना
स्टेशन पर गाना गाकर गुजारा करने वाली रानू मंडल की चमकी किस्मत, हिमेश रेशमिया की फिल्म के लिए रिकॉर्ड किया गाना
बॉलीवुड डेस्क. सोशल मीडिया पर पिछले दिनों रानू मंडल नाम की महिला का वीडियो वायरल हुआ था जिसमें वह लता मंगेशकर का एक फेमस गाना एक प्यार का नगमा है गाना गाते हुए नजर आ रही थीं। रानू का बंगाल के रानाघाट स्टेशन पर वीडियो एक यात्री ने रिकॉर्ड कर सोशल मीडिया पर डाल दिया था जिसके बाद उनकी किस्मत चमक गई। उनकी सिंगिग की तारीफ होने के बाद उन्हें अपना पहला सिंगिंग प्रोजेक्ट मिल गया है।
हिमेश रेशमिया ने…
View On WordPress
0 notes
its-axplore · 4 years
Link
Tumblr media
स्वर कोकिला लता मंगेशकर के 92वें जन्मदिन पर फेमस सिंगर हरिहरन ने उन्हें बधाई देते हुए उनके साथ काम करने का अपना अनुभव दैनिक भास्कर के साथ शेयर किया। उन्होंने बताया कि जब मैं पहली बार उनके साथ स्टेज शो में गा रहा था तो उन्होंने मुझे एक खास सीख दी थी।
हरिहरन ने कहा, 'दीदी को जन्मदिन बहुत-बहुत मुबारक हो। यही प्रार्थना करता हूं कि वे स्वस्थ और खुश रहें। फिल्मों में गाने से पहले उनके साथ बंगाल, लंदन आदि जगहों पर बहुत बड़े-बड़े शोज किए हैं। उसके बाद उनके साथ लम्हे, सत्य आदि फिल्मों में गाने गाए। अपने पिताजी के नाम पर साल में एक बार प्रोग्राम करती थीं। उसमें मैंने तीन-चार साल परफॉर्म किया। उनके पिताजी के नाम पर जो अवॉर्ड है उसे भी दिया। मेरे लिए ये सौभाग्य की बात है कि सबसे पहले उन्होंने एक लाइव म्यूजिशियन को यह अवॉर्ड दिया।
दीदी ने ऑडियंस को देखने से मना किया था
'ईस्ट बंगाल में उनके साथ पहली बार शोज में गा रहा था। गाना था 'ये रात भीगी भीगी...' स्टेज पर जाने से पहले उन्होंने कहा कि हरि पहली बार गा रहे हो तो ज्यादा ऊपर और ऑडियंस की तरफ मत देखना। अब कोई कहता है कि ऊपर मत देखना तो उसी बात के लिए उत्साहित रहते हैं।'
'मना करने के बाद भी मैंने बात नहीं मानी'
'पहला मुखड़ा गाया तो उन्हें बहुत अच्छा लगा। उन्होंने इशारों से भी कहा कि बहुत अच्छा लगा। लेकिन जैसे म्यूजिक बजने लगा मैंने चुपके से नजर उठाकर ऑडियंस की तरफ देख लिया। वहां पर लाख लोगों से ज्यादा ऑडियंस बैठी थी। पहली बार इतने लोगों को एक साथ देखकर चंद लम्हे के लिए मेरा ध्यान हट गया। फिर तो अंतरा शुरू होते ही गलती कर बैठा।'
'मेरी गलती पर वो हंस रही थीं'
'खैर गलती ऑडियंस को नहीं सिर्फ हमें ही मालूम पड़ी। लेकिन जब 2 मिनट बाद दीदी की तरफ देखा तो वे हंस रही थीं कि तुमने क्यों ऑडियंस की तरफ देखा। उनको ऑब्जर्व करने से ही हमें बहुत कुछ सीखने को मिलता है।'
'गाना याद नहीं होने तक वे माइक पर नहीं आतीं'
'दीदी को जब तक गाना याद नहीं हो जाता, तब तक वे माइक के सामने नहीं आती। ऐसा कभी नहीं हुआ कि बिना याद किए माइक के सामने आ जाएं। रिहर्सल दो-तीन बार करने के बाद हर बार उसी तरह का गाना गाती थीं। दो-तीन रिहर्सल के बाद ऐसा लगता था कि गाने में क्या रोशनी आ गई।'
'दीदी कैरम बहुत अच्छा खेलती हैं'
दीदी कैरम बोर्ड बहुत अच्छा खेलती हैं। वेरी गुड कैरम बोर्ड प्लेयर। मैंने उनके साथ उनके घर पर एक-दो बार कैरम खेला है। उनका कैरम बोर्ड खेलने का अंदाज ही अलग होता है। एकदम शार्प। उसे खेलने में भी एक अलग तरह की नजाकत होती थी, वे बिल्कुल अलग तरह से सोचती हैं।
लता मंगेशकर का जन्म 28 सितंबर 1929 को इंदौर में पंडित दीनानाथ मंगेशकर के घर पर हुआ था। वे पांच भाई-बहनों के बीच सबसे बड़ी हैं। इस खास मौके पर बॉलीवुड सिंगर उदित नारायण ने लता दीदी को जन्मदिन की बधाई देते हुए उनके साथ काम करने का अपना अनुभव दैनिक भास्कर के साथ साझा किया है। उन्होंने बताया कि लता दीदी के साथ गाना गाना ही मेरे जीवन का सबसे बड़ा अवॉर्ड है।
(जैसा हरिहरन ने उमेश कुमार उपाध्याय को बताया)
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Tumblr media
Hariharan remembers his memories with Lata Mangeshkar on her Birthday, says- Didi refused to look at the audience during the first stage show, later found out the reason for her saying so
from Dainik Bhaskar https://ift.tt/336lAKT
0 notes
shaileshg · 4 years
Link
Tumblr media
'भारत रत्न' लता मंगेशकर ने 36 भाषाओं में 50 हजार से ज्यादा गीत गाए हैं। बकौल लता जी, 'पिताजी जिंदा होते तो मैं शायद सिंगर नहीं होती'...ये मानने वाली महान गायिका लता मंगेशकर लंबे समय तक पिता के सामने गाने की हिम्मत नहीं जुटा पाई थीं। फिर परिवार को संभालने के लिए उन्होंने इतना गाया कि सर्वाधिक गाने रिकॉर्ड करने का कीर्तिमान 'गिनीज बक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड्स में 1974 से 1991 तक हर साल अपने नाम दर्ज कराती रहीं। 91वें जन्मदिन पर लताजी से जुड़े कुछ खास किस्से।
लता जब गातीं तो मां डांटकर भगा देती थीं
लता मानती हैं कि पिता की वजह से ही वे आज सिंगर हैं, क्योंकि संगीत उन्होंने ही सिखाया। जानकर आश्चर्य हो सकता है कि लता के पिता दीनानाथ मंगेशकर को लंबे समय तक मालूम ही नहीं था कि बेटी गा भी सकती है। लता को उनके सामने गाने में डर लगता था। वो रसोई में मां के काम में हाथ बंटाने आई महिलाओं को कुछ गाकर सुनाया करती थीं। मां डांटकर भगा दिया करती थीं कि लता के कारण उन महिलाओं का वक्त जाया होता था, ध्यान बंटता था।
पिता के शिष्य को सिखाया था सही सुर
एक बार लता के पिता के शिष्य चंद्रकांत गोखले रियाज कर रहे थे। दीनानाथ किसी काम से बाहर निकल गए। पांच साल की लता वहीं खेल रही थीं। पिता के जाते ही लता अंदर गई और गोखले से कहने लगीं कि वो गलत गा रहे हैं। इसके बाद लता ने गोखले को सही तरीके से गाकर सुनाया। पिता जब लौटे तो उन्होंने लता से फिर गाने को कहा। लता ने गाया और वहां से भाग गईं। लता मानती हैं 'पिता का गायन सुन-सुनकर ही मैंने सीखा था, लेकिन मुझ में कभी इतनी हिम्मत नहीं थी कि उनके साथ गा सकूं।'
सच हो गई पिता की भविष्यवाणी
इसके बाद लता और उनकी बहन मीना ने अपने पिता से संगीत सीखना शुरू किया। छोटे भाई हृदयनाथ केवल चार साल के थे जब पिता की मौत हो गई। उनके पिता ने बेटी को भले ही गायिका बनते नहीं देखा हो, लेकिन लता की सफलता का उन्हें अंदाजा था, अच्छे ज्योतिष जो थे।
लता के मुताबिक उनके पिता ने कह दिया था कि वो इतनी सफल होंगी कि कोई उनकी ऊंचाइयों को छू भी नहीं पाएगा। साथ ही लता यह भी मानती हैं कि पिता जिंदा होते तो वे गायिका कभी नहीं बनती, क्योंकि इसकी उन्हें इजाजत नहीं मिलती।
13 की उम्र से संभाला परिवार
पिता की मौत के बाद लता ने ही परिवार की जिम्मेदारी संभाली और अपनी बहन मीना के साथ मुंबई आकर मास्टर विनायक के लिए काम करने लगीं। 13 साल की उम्र में उन्होंने 1942 में 'पहिली मंगलागौर' फिल्म में एक्टिंग की। कुछ फिल्मों में उन्होंने हीरो-हीरोइन की बहन के रोल किए हैं, लेकिन एक्टिंग में उन्हें कभी मजा नहीं आया। पहली बार रिकॉर्डिंग की 'लव इज ब्लाइंड' के लिए, लेकिन यह फिल्म अटक गई।
ऐसे मिला पहला बड़ा ब्रेक
संगीतकार गुलाम हैदर ने 18 साल की लता को सुना तो उस जमाने के सफल फिल्म निर्माता शशधर मुखर्जी से मिलवाया। शशधर ने साफ कह दिया ये आवाज बहुत पतली है, नहीं चलेगी'। फिर मास्टर गुलाम हैदर ने ही लता को फिल्म 'मजबूर' के गीत 'अंग्रेजी छोरा चला गया' में गायक मुकेश के साथ गाने का मौका दिया। यह लता का पहला बड़ा ब्रेक था, इसके बाद उन्हें काम की कभी कमी नहीं हुई। बाद में शशधर ने अपनी गलती मानी और 'अनारकली', 'जिद्दी' जैसी फिल्मों में लता से कई गाने गवाए।
कभी अचार-मिर्च से नहीं किया परहेज
करियर के सुनहरे दिनों में वो गाना रिकॉर्ड करने से पहले आइसक्रीम खा लिया करती थीं और अचार, मिर्च जैसी चीजों से भी उन्होंने कभी परहेज नहीं किया। उनकी आवाज हमेशा अप्रभावित रही। 1974 में लंदन के रॉयल अल्बर्ट हॉल में परफॉर्म करने वाली वे पहली भारतीय हैं।
अपने सफर को जब लता याद करती हैं तो उन्हें अपने शुरुआती दिनों की रिकॉर्डिंग वाली रातें भुलाए नहीं भूलतीं। तब दिन में शूटिंग होती थी और रात की उमस में स्टूडियो फ्लोर पर ही गाने रिकॉर्ड होते थे। सुबह तक रिकॉर्डिंग जारी रहती थी और एसी की जगह आवाज करने वाले पंखे होते थे।
आज की ताज़ा ख़बरें पढ़ने के लिए दैनिक भास्कर ऍप डाउनलोड करें
Tumblr media
लता जी सर्वाधिक गाने रिकॉर्ड करने का कीर्तिमान 'गिनीज बक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड्स में 1974 से 1991 तक हर साल अपने नाम दर्ज कराती रहीं।
from Dainik Bhaskar https://ift.tt/3mXRXU8 via IFTTT
0 notes
manishajain001 · 4 years
Link
Tumblr media
जाने-माने प्लेबैक सिंगर एसपी बालासुब्रमण्यम का 74 साल की उम्र में शुक्रवार को निधन हो गया। वे पिछले करीब डेढ़ महीने से चेन्नई के एक अस्पताल में भर्ती थे, जहां उनका कोरोना का इलाज चल रहा था। 50 साल के सिंगिंग करियर में बाला ने बॉलीवुड के कई म्यूजिक डायरेक्टर्स और सिंगर्स के साथ काम किया। जिनमें से कुछ ने दैनिक भास्कर के साथ उनसे जुड़े कुछ किस्से साझा किए।
ललित पंडित : किशोर कुमार को टक्‍कर देने वाले एक ही इंसान थे एसपी बालू जी
संगीतकार ललित पंडित ने बालू से जुड़ी यादें शेयर करते हुए बताया, 'एसपी जी बहुत मंजे हुए सिंगर थे। उनका रिकॉर्ड तो अविश्‍वसनीय है। बड़े ही गुणी इंसान थे। ‘सागर’ में किशोर कुमार के साथ कोई उनकी मस्‍ती के साथ मैच कर सकता था तो वो एकमात्र बालू सुब्रमण्यम ही थे। ‘यूं ही गाते रहो’ गाने में ऋषि कपूर और कमल हासन थे। उसमें किशोर कुमार को बालू जी ने जोरदार टक्‍कर दी थी। बालू की याददाश्‍त और ग्रास्पिंग पावर अपने समकालीनों से मीलों आगे थी। कोई भी गाना वो दो बार सुनकर ही याद कर लेते थे और पूरा गा देते थे।'
ललित के मुताबिक, 'वो एक्‍सप्रेशन में गाने लिखा भी करते थे। हमारे यानी जतिन-ललित के करियर में बालू जी के सिवाय किसी और गायक के साथ एक चीज नहीं हुई। वो है एक ही दिन में किसी फिल्‍म के पूरे गाने रिकॉर्ड होना। फिल्‍म थी ‘वादे-इरादे’। उसमें पांच गाने थे और उन्‍होंने रिक्‍वेस्‍ट की थी कि वो मद्रास से सुबह की फ्लाइट से आकर रात वाली से वापसी कर लेंगे। हमें हैरानी हुई कि एक दिन में पांच गाने कैसे रिकॉर्ड होंगे। तो उस पर उन्‍होंने कहा कि अगर काम संतोषप्रद नहीं हुआ तो वे वापसी की फ्लाइट कैंसिल कर लेंगे।'
Tumblr media
संगीतकार जोड़ी जतिन-ललित के ललित पंडित।
आगे उन्होंने बताया, 'यकीन मानिए, उन्‍होंने उस पूरे दिन बिना कुछ खाए पूरा गाना रिकॉर्ड किया और फिर गए। जैसे लता दीदी सुर की पक्‍की हैं, ठीक वही हाल बालू जी का था। हम खुद अमूमन सिंगर्स से काफी रियाज के बाद गवाते हैं। तभी हमारे साथ काम कर चुके नौ गायकों को फिल्‍मफेयर अवॉर्ड मिल चुके हैं। मगर बालू जी के साथ ऐसा नहीं करना पड़ा। वो इतने माहिर जो थे। एयरपोर्ट से स्‍टूडियो सेंटर आने जाने में ढाई घंटे लगते थे। वो वक्‍त जोड़ने के बाद भी बालू जी ने एक दिन में पूरी फिल्‍म के गाने रिकॉर्ड कर दिए थे।'
'उनके सुर कभी ऊपर नीचे नहीं लगते थे। सुर पक्‍के थे तभी वो गायकी के दौरान एक्‍सप्रेशन ले आया करते थे कि इस अंतरे या मुखड़े पर जरा रोमांस ले आइये। वो बाकयदा पेपर पर लिखे हुए गानों पर मार्क कर देते थे। फिर गाते थे। जरूरत पड़े तो कॉमेडी कर लें। लता जी की तरह उनकी इंटोनेशन बिल्‍कुल परफेक्‍ट थी। लता जी जिस तरह परफेक्‍ट नोट लगाती हैं, जो कि बिल्‍कुल निखर कर आता है, ठीक वही हालत एसपी बालू जी की थी।'
'यह जरूर था कि उनके उच्‍चारण को संभालना पड़ता था, क्‍योंकि साउथ इंडियन एक्‍सेंट आता ही था। हजारों में उन्‍होंने साउथ में गाने गाए हैं तो वह लहजा निश्चित तौर पर रह ही जाता है। असर आना लाजिमी था।'
राम-लक्ष्‍मण: 'मैंने प्‍यार किया' के वक्‍त पूरी टीम नई थी, इसलिए सलमान पर एसपी बालू जी की आवाज ट्राई की
संगीतकार राम-लक्ष्मण ने बालू को याद करते हुए कहा, ‘मैंने प्‍यार किया’ के दौरान सलमान, भाग्‍यश्री, सूरज बड़जात्‍या जी और मैं खुद सब नए थे। नई टीम थी। लिहाजा गीत-संगीत में भी हम नयापन चाह रहे थे। गायकी में जरूर लता जी की अनुभवी आवाज थी।' 'उस वक्‍त तक रफी साहब का देहांत हो चुका था, किशोर दा भी नहीं थे और मुझे बालू जी के सिवाय तत्‍कालीन सिंगर्स में से कोई पसंद नहीं थे। वो इसलिए क्योंकि उसके थोड़े दिन पहले ही ‘एक दूजे के लिए’ में बालू जी की आवाज पसंद आई थी। वो भी रोमांटिक फिल्‍म थी। बालू जी से जो गाने लक्ष्‍मीकांत-प्‍यारेलाल जी ने गवाए थे, वे हिट थे। तभी अपने कंपोजिशन के लिए बालू जी को बुलाया। हम ऐसी आवाज चाहते थे, जो दीदी के सामने टिक सके।'
'लता जी को कोई आपत्ति नहीं थी। वो इसलिए क्योंकि बालू जी साउथ में पॉपुलर तो थे ही हिंदी में भी वो कमल हासन आदि की आवाज थे ही। बालू जी की हिंदी में साउथ इंडिया का लहजा आता तो था। पर रिकॉर्डिंग के दौरान रियाज कर वो दूर हो जाया करता था। हमने जब-जब उनके और सलमान के साथ मिलकर गाना किया, हमारे हीरो तो बालू जी ही हुआ करते थे।'
Tumblr media
संगीतकार जोड़ी राम-लक्ष्मण के लक्ष्मण यानी विजय पाटिल।
'पांच-छह महीने पहले बात हुई थी उनसे। उन्‍होंने मेरी सेहत का हाल पूछा था। मेरे गानों का हीरो मैंने खो दिया। हमने 25 फिल्‍में साथ में कीं। मेरी फिल्‍मों के गानों में सलमान के लिए सदा उनकी ही आवाज रही। ‘हम साथ-साथ हैं’ से जरूर हमारा साथ छूटा। वो इसलिए क्योंकि वो सोलो हीरो फिल्‍म नहीं थी। तीन हीरो थे। फिल्‍म का जॉनर अलग था। वहां फिर हमने हरिहरन आदि को अपनाया। उसके बाद ‘हंड्रेड डेज’ में जैकी श्रॉफ पर भी उनकी आवाज फिट बैठती थी। तो सलमान के साथ कोई ऐसी मनमुटाव वाली बात नहीं थी।'
‘बॉम्‍बे फिल्‍म लेबोरेट्री’ में वो जब भी मद्रास से आते थे तो उनकी आवाज से ही पूरे माहौल में ताजगी घुल जाती थी। ‘एक दूजे के लिए’ के टाइम पर भी एसपी बालू जी पॉपुलर हुए थे, मगर एक बार फिर ‘मैंने प्‍यार किया’ से वो छा गए।
बप्पी लहरी: बालासुब्रमण्यम को एक बार गाना बता दो तो सीख लेते थे
बप्पी लहरी ने शेयर करते हुए बताया, 'एसपी बालासुब्रमण्यम के साथ मैंने हिंदी, तमिल और तेलुगू में बहुत काम किया। एक पिक्चर थी- 'इंसाफ की आवाज' इसमें गाना था- इरादा करो तो पूरा करो...। इसे उन्होंने लता मंगेशकर के साथ गाया था। इसके बाद फिल्म- 'फर्स्ट लव लेटर' में उन्होंने लता मंगेशकर के साथ दीवानी-दीवानी... दीवाना तेरा हो गया... गाया। इस तरह हमने साथ में बहुत काम किया। वे दुनिया के लीजेंड में से एक थे। एक बार गाना बता दो तो सीख जाते थे, उन्हें दोबारा बताना नहीं पड़ता था। ऐसे गुणी सिंगर कम ही होते हैं। हम लोगों के लिए बहुत बड़ा लॉस हो गया। बालासुब्रमण्यम साहब हंसमुख स्वभाव और बहुत अच्छे नेचर के थे। भगवान उनकी आत्मा को शांति प्रदान करें।'
Tumblr media
बप्पी लहरी
राजेश्वरी लक्ष्मीकांत: डैडी उन्हें गाने के लिए बुलाते रहते थे
'बालू अंकल के साथ मैंने ये राजू ये डैडी... (फिल्म- एक ही भूल) में गाया। उन्होंने बहुत सपोर्ट किया। मेरे डैडी लक्ष्मीकांत ने बालू अंकल से कहा कि कुछ अपने मन से गाइए और राजेश्वरी को भी वैसे ही गवाइए। उन्होंने मुझे इतने सरल तरीके से समझाया कि मैं सहज ही समझ गई। उन्होंने इतनी सरलता से पूरा गाना गाया कि ऑन द स्पॉट उन्हें फॉलो कर सकी। खैर, जब वे चेन्नई से मुंबई रिकॉर्डिंग के लिए आते थे, तब डैडी घर पर उन्हें डिनर के लिए जरूर बुलाते थे।'
'जब कभी डैडी भी चेन्नई जाते थे तो उनके घर जाते थे। डैडी कहते थे कि मैं रिकॉर्डिंग स्टूडियो में उन्हें सिर्फ 15 मिनट पहले बुलाता हूं। इससे पहले उन्हें आने की जरूरत नहीं होती, क्योंकि वे 15 मिनट में ही गाना पिक कर लेते थे। इतनी जल्दी गाने को पकड़ लेते थे कि तारीफ में कहते थे कि आप अपने घर का पता दो, इस पर वह मुस्कुरा देते थे। मुझे ही नहीं, मेरी मम्मी का भी फेवरेट जो गाना है, वो है- 'हम-तुम दोनों जब मिल जायेंगे एक नया इतिहास बनाएंगे...'
'मुझे लगता है कि 'एक दूजे के लिए' का यह गाना उनका पहला हिंदी गाना था। उसके बाद एक ही भूल, रास्ते प्यार के, जरा सी जिंदगी, अग्निपथ आदि फिल्मों में गाने के लिए बुलाते रहते थे। उनका जब से एसोसिएशन हुआ तब से उनसे गाने लेते ही रहते थे। पता नहीं पिताजी को क्या सूझा कि एक ही भूल फिल्म में पहली बार गाने वाली थी, तब डैडी ने बालू अंकल को ही बुलाया। और किसी से भी गवा सकते थे। खैर, बालू अंकल जाना इंडस्ट्री के लिए बहुत बड़ी क्षति है। वेरी सैड न्यूज। उन्हें मेरी भावपूर्ण श्रद्धांजलि।'
(जैसा अमित कर्ण और उमेश उपाध्याय को बताया)
Tumblr media
राजेश्वरी लक्ष्मीकांत
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Tumblr media
Bappi Lahiri said- Once Balasubrahmanyam learned the song, he would have learned, Lalit Pandit said- He was the only person to beat Kishore Kumar
0 notes
nehakhosla · 5 years
Link
Tumblr media
पश्चिम बंगाल के रानाघाट स्टेशन पर लता मंगेशकर सी सुरीली आवाज में रातों रात सुपरस्टार सिंगर बन गईं रानू मंडल इन दिनों सोशल मीडिया पर छाई हुई हैं। अब वह बच्चों के सिंगिंग रिऐलिटी शो 'सुपरस्टार सिंगर' के आनेवाले वीकेंड एपिसोड में सेट पर नजर आएंगी। इतना ही नहीं अब रानू को हिमेश ने अपनी अगली फिल्म में गाने का भी मौका दे दिया है यानी बॉलिवुड में डेब्यू भी कर चुकी हैं वह। जी हां, आपने सही सुना। रानू मंडल बॉलिवुड की ओर अपना कदम बढ़ा चुकी हैं। हिमेश ने रानू के साथ रेकॉर्डिंग वाला एक विडियो शेयर किया है, जिसमें वह अपनी बेहद सुरीली आवाज में 'तेरी मेरी कहानी' गाती नजर आ रही हैं। हिमेश ने यह विडियो शेयर करते हुए लिखा है, 'शानदार आवाज वाली रानू मंडल के साथ ��िल्म हैपी हार्डी से मेरे नए गाने तेरी मेरी कहानी की रिकॉर्डिंग हो गई। हमारे और आपके सभी सपने सच हो सकते हैं यदि इन्हें आगे बढ़ाने की हिम्मत करें। एक सकारात्मक सोच वाकई किसी सपने को पूरा कर सकती है। आप सबके प्यार और सपॉर्ट के लिए शुक्रिया।' हिमेश रेशमिया ने अपना प्रॉमिस निभाते हुए रानू मंडल को फिल्म 'हैपी हार्डी ऐंड हीर' में गाने का मौका दिया है। दरअसल रानू मंडल रानाघाट के एक स्टेशन पर भीख मांगकर अपना गुजारा करती थीं और अचानक एक दिन तब चर्चा में आईं जब उनका एक विडियो सोशल मीडिया प्लैटफॉर्म पर वारल हुआ। 38 सेकंड के इस विडियो में रानू लता मंगेशकर का फेमस सॉन्ग 'एक प्यार का नगमा' गाती नजर आ रही थीं। देखते ही देखते यह विडियो इस कदर वायरल हुआ कि म्यूज़िक जगत में रानू चर्चा में आ गईं। हिमेश ने कहा, 'सलमान भाई के पापा सलीम अंकल ने एक बार मुझे सलाह दी थी कि लाइफ में कभी मैं किसी टैलंटेड व्यक्ति से मिलूं तो उसे कभी दूर न जाने दूं और अपने करीब रखूं। उन्होंने मुझे सलाह दी थी कि वैसे व्यक्ति के टैलंट को आगे बढ़ाने में उसकी मदद करूं। आज मैं रानू जी से मिला और मुझे एहसास हुआ कि उन्हें एक दैवीय शक्ति मिली हुई है। उनके गाने ने मन मोह लिया और मैं खुद को उन्हें बेस्ट ऑफर करने से रोक न सका, जितना मैं कर सकता था। उसे ईश्वर की तरफ से गिफ्ट मिला हुआ है, जिसे दुनिया के सामने लाने की जरूरत है और मुझे लगता है कि मेरी अगली फिल्म हैपी हार्डी ऐंड हीर में गाना गाकर उनकी आवाज को हर किसी तक पहुंचने में मदद मिलेगी। उन्होंने लाइव सेट पर ट्यून भी सीखी और उन्होंने झट से एक ही दिन में यह ट्रैक रेकॉर्ड कर लिया और इस गाने का टाइटल है तेरी मेरी कहानी।' बता दें कि उनका पहला विडियो वायरल होते ही हर तरफ रानू मंडल की ही चर्चा होने लगी और लोग कहने लगे कि म्यूजिक इंडस्ट्री को दूसरी लता दीदी मिल गई हैं। कहा जा रहा है कि उन्हें अब कई बड़े शोज़ से गाने के ऑफर आ रहे ��ैं। लाइफ के इस मोड़ पर अपनी इस सफलता से रानू काफी खुश हैं।
from Entertainment News in Hindi, Latest Bollywood Movies News, मनोरंजन न्यूज़, बॉलीवुड मूवी न्यूज़ | Navbharat Times https://navbharattimes.indiatimes.com/movie-masti/news-from-bollywood/ranu-mondal-records-her-first-bollywood-song-in-himesh-reshammiya-upcoming-movie-happy-hardy-and-heer/articleshow/70797420.cms
0 notes