Tumgik
#indiaphonecollection
kisansatta · 4 years
Photo
Tumblr media
Xiaomi का Redmi 9 Prime भारत में आज होगा लांच
नई दिल्ली| आज के समय में जहा हर तरफ लोगो का ध्यान केंद्रित करने में हर हफ्ते फ़ोन कम्पनिया नयी नयी फीचर्स के फ़ोन लांच किआ करती है। इसी बीच Xiaomi ने कुछ दिनों पहले ही खुलासा किया था कि कंपनी भारत में अपनी ‘रेडमी सीरीज़’ नया फोन लॉन्च करने जा रही है जो ‘प्राइम’ कैटेगरी में पेश किया जाएगा। कंपनी की ओर से इस फोन के नाम का खुलासा नहीं किया गया था लेकिन हमनें बताया था कि यह फोन रेडमी 9 प्राइम नाम के साथ लॉन्च किया जा सकता है। फोन के आने से पहले ही कंपनी ने इसको लेकर कई जानकारियां पेश कर दी है, जिससे फोन के कुछ फीचर्स का हिंट मिल गया है और कुछ फीचर्स कंफर्म भी हो गए हैं। पता चला है कि फोन रेडमी 9 का अपग्रेडेड वेरिएंट होगा। शियोमी इंडिया के हेड मनु कुमार जैन ने ट्वीट कर बताया कि रेडमी 9 प्राइम में Full HD+ रेजोलूशन वाला डिस्प्ले दिया गया है। वहीं आज हमारी खबर पर पुख्ता की मुहर लगाते हुए शाओमी ने फोन के नाम से पर्दा उठा दिया है। कंपनी ने आधिकारिक तौर पर बता दिया है कि ब्रांड के इस आगामी स्मार्टफोन को Redmi 9 Prime नाम के साथ बाजार में उतारा जाएगा जो आने वाली 4 अगस्त को इंडिया में लॉन्च होगा।
यह भी पढ़ें – iPhone 11 का निर्माण भारत में शुरू, भारतीय बाजार का होगा फायदा
कुछ ख़ास फीचर्स के साथ पेश है ये फ़ोन मोबाइल फोन में आपको एक क्वाड-कैमरा सेटअप मिलने वाला है, जो एक 13MP का प्राइमरी, एक 8MP का अल्ट्रा-वाइड-एंगल कैमरा और 5MP का मैक्रो कैमरा के साथ इसमें आपको एक 2MP का डेप्थ सेंसर भी मिलने वाला है। स्मार्टफोन में आपको एक 8MP का सेल्फी कैमरा भी मिलने वाला है, जो आपको इस वाटरड्राप नौच में मिलेगा, जो स्क्रीन पर मौजूद है।
फ़ोन परफॉर्मेंस आठ कोर(2 गीगाहर्ट्ज, डुअल कोर + 2 गीगाहर्ट्ज, हेक्सा कोर) 4 जीबी रैम डिसप्ले 6.53 इंच (16.59 सेमी) 395 पीपीआई, आईपीएस एलसीडी कैमरा 48 + 8 + 2 + 2 एमपी क्वाड प्राइमरी कैमरा एलईडी फ्लैश 13 एमपी फ्रंट कैमरा बैटरी 5020 एमएएच फास्ट चार्जिंग नॉन रिमूवेबल
यह भी पढ़ें – Realme v5 बाज़ार में आने को तैयार, खास फ़ीचर भी आये सामने
https://kisansatta.com/xiaomis-redmi-9-prime-will-be-launched-in-india-today/ #Redmi9Prime, #Xiaomi, #HindiUpdate, #Indiaphonecollection #Redmi 9 Prime, #Xiaomi, hindi update, indiaphonecollection TECHNOLOGY, Top, Trending #TECHNOLOGY, #Top, #Trending KISAN SATTA - सच का संकल्प
0 notes