Tumgik
#kaisekarekanhashringar
chaitanyabharatnews · 5 years
Text
इस जन्माष्टमी 'पार्लर' में किया जा रहा है कान्हा का श्रृंगार, जितना खर्च उतनी सजवाट
Tumblr media
चैतन्य भारत न्यूज अब पार्लर में सिर्फ महिलाओं का श्रृंगार ही नही बल्कि भगवान का श्रृंगार भी किया जा रहा है। दरअसल पूरे देशभर में 23 और 24 अगस्त दोनों ही दिन कृष्ण जन्माष्टमी मनाई जाएगी। ऐसे में कृष्ण जन्माष्टमी की तैयारी जोरों पर है। इसी को ध्यान में रखते हुए कई पूजन सामग्री की दुकानों (पार्लर) में कान्हा की मूर्ति का श्रृंगार किया जा रहा है।
Tumblr media
दुकानों में कान्हा की प्रतिमा का मेकअप कर और आभूषण पहनाकर उन्हें सुंदर व आकर्षक बनाया जा रहा है। कान्हा की सजावट सामग्री में मुकुट, तिलक, जड़ी का हार, बांसुरी, मोर पंख, कंगन, बाजूबंध, खड़ऊ, आसन, झूला आदि शामिल हैं। बता दें इस तरह के 'पार्लर' में आपको मूर्ति लेकर जाना है।
Tumblr media
दुकानदार मूर्ति पूरा श्रृंगार करके आपको देगा। इतना ही नहीं बल्कि मूर्ति का श्रृंगार आप अपनी पसंद का करवा सकते हैं। यदि आप मूर्ति लेकर नहीं भी जाते हैं तो वहीं मूर्ति ले सकते हैं और अपनी पसंद से सजावट करा सकते हैं।
Tumblr media
मूर्ति की सजवाट आपके बजट के हिसाब से की जाएगी, मतलब आप जितना खर्च करेंगे उतना ही आकर्षक श्रृंगार होगा। जन्माष्टमी पर इस बार काफी खास चीजें बाजार में मौजूद हैं, जिनमें स्टाइलिश जड़ाऊ मुकुट, मोरपंख लोगों की खास पसंद बने हुए हैं। राधा के लिए भी डिजाइनर ड्रेस और ज्वैलरी लोगों को खूब पसंद आ रही है। ये भी पढ़े... कृष्ण की जन्मभूमि में दो दिन मनाई जाएगी जन्माष्टमी भारत की तरह विदेशों में भी बड़े हर्षोल्लास के साथ मनाई जाती है जन्माष्टमी जन्माष्टमी पर ये दिव्य उपाय कर श्री कृष्ण को करें प्रसन्न, पूरी होगी हर मनोकामना Read the full article
0 notes