Tumgik
#lalkrishnaadvaninews
chaitanyabharatnews · 5 years
Text
92 के हुए बीजेपी के 'लौह पुरुष', पीएम मोदी ने बधाई देते हुए की लंबी उम्र की कामना
Tumblr media
चैतन्य भारत न्यूज नई दिल्ली. भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता और देश के पूर्व गृह मंत्री लालकृष्ण आडवाणी आज 92 साल के हो गए हैं। अडवाणी का जन्म कराची (पाकिस्तान) में 1927 को हुआ था। इस मौके पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आडवाणी को जन्मदिन की बधाई देते हुए उनके अच्छे स्वास्थ्य और लंबी उम्र की कामना की है।
Tumblr media
पीएम मोदी ने ट्वीटर पर लिखा कि, 'स्कॉलर, स्टेट्समैन और सबसे आदरणीय लालकृष्ण आडवाणी जी भारत हमेशा आपके अभूतपूर्व योगदान को याद रखेगा। आडवाणी जी ने भाजपा को बड़ी ताकत देने के लिए दशकों तक कठिन परीश्रम किया है।'
Tumblr media
  उन्होंने एक और ट्वीट किया जिसमें लिखा कि, 'भारतीय राजनीति में आज भाजपा मजबूत स्तंभ बनकर ऊभरी है। इसका कारण आडवाणी जी की स्वार्थहीन कार्यकर्ता के तौर पर की गई मेहनत है। वे हमेशा ही समाजसेवा को सर्वोपरि रखते हैं। एक मंत्री के तौर पर भी दुनिया में उनकी काफी तारीफ होती है।'
Tumblr media
अडवाणी ने राष्ट्रीय स्वंयसेवक संघ के कार्यकर्ता के रूप में अपने राजनीतिक करियर की शुरूआत की थी। आज वह पार्टी का बड़ा चेहरा बन गए हैं। अटल बिहारी वाजपेयी की सरकार के समय आडवाणी दो बार गृह मंत्री (1998-99, 1999-2004) और उप प्रधानमंत्री (2002 से 2004) रह चुके हैं। इससे पहले वह साल 1997 में मोराराजी देसाई की सरकार में भी सूचना और प्रसारण मंत्री थे। साल 2015 में अडवाणी को पद्म विभूषण से सम्मानित किया गया था। उन्होंने 'माई कंट��री माइ लाइफ' के नाम से अपनी आत्मकथा भी लिखी है। अडवाणी अपने कुछ कड़े फैसले लेने और आक्रामक अंदाज के कारण 'लौह पुरुष' (Iron Man) के नाम से भी जान��� जाते हैं।
Tumblr media
ये भी पढ़े...  मैं आडवाणी जी की विरासत को आगे बढ़ाने की कोशिश करूंगा : अमित शाह पांच सदी पुराना है अयोध्या विवाद, जानें शुरू से लेकर अब तक की कहानी लश्कर ने सुरक्षा एजेंसी को भेजी हिट लिस्ट, राष्ट्रपति कोविंद, पीएम मोदी और कोहली समेत 12 बड़ी हस्तियों की जान को खतरा Read the full article
0 notes