Tumgik
#आदित्य बिष्ट
Text
एनएसयूआई दो जिला अध्यक्ष सहित चार कार्यकर्ता मार पिटाई मामले में निष्कासित
देहरादून   कांग्रेस भवन में एनएसयूआई के राष्ट्रीय अध्यक्ष ने नीरज कुंदन का विरोध और मारपीट मामले में 2 जिला अध्यक्ष समेत चार  कार्यकर्ताओं को निष्कासित कर दिया गया है राष्ट्रीय सचिव अंकुश भटनागर ने इसके आदेश जारी किए हैं आदेश में कहा गया है कि देहरादून जिला अध्यक्ष सौरभ ममगई चमोली जिला अध्यक्ष संदीप नेगी देवी कॉलेज में एनएसयूआई से छात्र संघ चुनाव लड़ चुके अंकित बिष्ट और आदित्य बिष्ट संगठन विरोधी…
Tumblr media
View On WordPress
0 notes
doonitedin · 6 years
Photo
Tumblr media
Happy Birthday Doonited Family Friends 14/10/2018 Happy birthday! Your life is just about to pick up speed and blast off into the stratosphere.
0 notes
lokkesari · 3 years
Text
*आवासीय कल्याण समिति आईडीपीएल ने किया प्रबंधन के खिलाफ प्रदर्शन, कहा मांगे पूरी ना होने पर करेंगे उग्र आंदोलन।*
New Post has been published on https://lokkesari.com/housing-welfare-committee-idpl-demonstration-against-what-management-will-do-said-the-demand-will-be-complete-without-any-violent-agitation.html
*आवासीय कल्याण समिति आईडीपीएल ने किया प्रबंधन के खिलाफ प्रदर्शन, कहा मांगे पूरी ना होने पर करेंगे उग्र आंदोलन।*
ऋषिकेश दिनांक 24 अक्टूबर 2021_ आवासीय कल्याण समिति आईडीपीएल द्वारा वहाँ रह रहे परिवारों को बेदख़ल करने के नोटिस के विरोध में व नगर निगम क्षेत्र में आईडीपीएल क्षेत्र को सम्मिलित करने को लेकर आईडीपीएल के राम मन्दिर बाज़ार में करवा चौथ के दिन व्रती महिलाओं ने प्रबंधन के खिलाफ सांकेतिक धरना दिया। अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के सदस्य जयेन्द्र रमोला ने धरने पर पहुँच कर समर्थन दिया । अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के सदस्य जयेन्द्र रमोला ने कहा कि जहाँ एक और पूरे देश में मातृ शक्ति करवाचौथ का व्रत रख कर अपने घरों पर पूजा पाठ कर रही हैं, वही दूसरी और आईडीपीएल क्षेत्र की मातृ शक्ति अपने अधिकारों व अपने घरों को बचाने के लिए यहाँ धरने पर बैठी हैं। मैं पूछना चाहता हु कि कुछ माह पूर्व जो सरकार के द्वारा आईडीपीएल कारख़ाने में ऑक्सीजन प्लांट को चलाने के लिए सेना के इंजीनियरों को कार्य सौंपा था तथा इसमें लाखों रुपये भी खर्च हुए परंतु क्या आज वहाँ पर ऑक्सीजन का उत्पादन हो रहा हैं अगर उत्पादन हो रहा हैं तो प्लांट को क्यों बंद करवाया जा रहा हैं? और यदि उत्पादन नही हो रहा है तो क्यों लाखों रुपयों के साथ साथ सेना का समय बर्बाद किया गया? जबकि उस समय क्षेत्रीय विधायक व क्षेत्रीय सांसद ने इस प्लांट को लेकर अपनी पीठ थप-थापने का काम किया था, लेकिन आज जब प्लांट में किसी भी तरह का उत्पादन नही हो रहा है साथ ही प्रबंधन द्वारा यहाँ के लोगों को बेघर किया जा रहा है तो ये दोनों जनप्रतिनिधि कहा गायब हैं इससे कहीं न कहीं इन दोनों की मंशा पर शक होना स्वाभाविक हैं रमोला ने कहा कि जहाँ ये लोग जनआशीर्वाद यात्रा के माध्यम से जनता का आशीर्वाद लेते हुऐ वादा कर उनके हितों की रक्षा की बात करते हैं वहीं दूसरी ओर ये लोग उनके सर से छत छीनकर उनकों बेघर करने की साजिश रच रहे हैं, परंतु हम इस साजिश को नाकाम करने के लिए आंदोलन करेंगें इसके लिए मैं आवासीय कल्याण समिति आईडीपीएल के हर संघर्ष को समर्थन करता हूँ।
समिति के अध्यक्ष रामेश्वरी चौहान व सचिव सुनील कुटलैहडिया ने कहा कि चाहे जो हो जाये आने वाले कुछ दिनों में इस आंदोलन को वृहद स्तर पर चलाया जाएगा व आईडीपीएल प्रबंधन के साथ साथ सरकार में बैठे जनप्रतिनिधियों को भी चेताया जायेगा कि अगर हमे नगर निगम में सम्मिलित नहीं किया गया या हमें बेघर करने का प्रयास किया गया तो इसका परिणाम आगामी चुनाव में भुगतना पड़ेगा । धरने पर बैठने वाले समिति के सचिव सुनील कुटलैहडिया, रामेश्वरी चौहान, सारिका कुटलैहडिया, नंदनी भंडारी, कल्पना चौहान , संगीता उनियाल, मंजू रावत, सारिका सिंह, पूजा, सरोज, अनिता , सुधा, कुसुम थापा, उर्मिला, आदित्य, पूर्व छात्रसंघ अध्यक्ष दीपक गौनियाल, वैभव, नीलम चंदानी, मौली कर्माकर, सूरज कुकरेती, सुमित्रा बिष्ट आदि धरने पर बढ़ी संख्या में महिलायें व वरिष्ठ नागरिक उपस्थित थे ।
0 notes
hindistoryblogsfan · 4 years
Link
Tumblr media
सूर्यदेव का कोणार्क स्थित मंदिर सबसे पुराना माना जाता है। इसके बाद दूसरा सबसे प्राचीन मंदिर उत्तराखंड के अल्मोड़ा जिले में है। अल्मोड़ा से करीब 17 किमी दूर कटारमल गांव में ये मंदिर स्थित है। इस मंदिर में सूर्य भगवान की दुर्लभ प्रतिमा स्थापित है। प्रतिमा में सूर्यदेव ध्यान मुद्रा में विराजित हैं। इसे बारा आदित्य मंदिर के नाम से जाना जाता है।
मंदिर की देखभाल करने वाले भीम सिंह बिष्ट ने बताया कि मंदिर सालभर खुला रहता है। लेकिन, कोरोना की वजह से मंदिर काफी समय बंद रहा। पिछले साल इस समय में काफी श्रद्धालु मंदिर पहुंचे थे। इस साल कोरोना ने हालात बदल दिए हैं। लॉकडाउन के बाद अब मंदिर सभी पर्यटकों के लिए खुल गया है, लेकिन रोज 10-15 श्रद्धालु ही यहां पहुंच रहे हैं। मंदिर आने वाले पर्यटकों पर आश्रित लोगों के सामने आर्थिक संकट खड़ा हो गया है।
Tumblr media
9वीं सदी का है कटारमल सूर्य मंदिर
इस मंदिर का निर्माण 9वीं सदी में राजा कटारमल द्वारा करवाया गया था। राजा के नाम पर ही इस गांव का नाम कटारमल पड़ा है। इस मंदिर में सूर्यदेव के अलावा छोटे-बड़े करीब 45 मंदिर और हैं। यहां शिव-पार्वती, गणेशजी, भगवान विष्णु के अलावा अन्य देवी-देवताओं के मंदिर भी हैं।
मंदिर की वास्तुकला बहुत ही सुंदर है। मंदिर के खंबों पर आकर्षक नक्काशी भी की गई है। नागर शैली में बना ये मंदिर पूर्व मुखी है। सुबह सूर्योदय के समय सूर्य सीधी किरणें मंदिर में प्रवेश करती हैं। मंदिर के आसपास का प्राकृतिक वातावरण यहां की खासियत है।
कैसे पहुंच सकते हैं मंदिर तक
अल्मोड़ा का करीबी एयरपोर्ट पंतनगर में है। पंतनगर से अल्मोड़ा करीब 125 किमी दूर है। यहां का करीबी रेल्वे स्टेशन काठगोदाम अल्मोड़ा से करीब 107 किमी दूर स्थित है।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Tumblr media
katarmal surya mandir in uttarakhand, The second oldest Sun Temple after Konark in Katarmal village in uttarakhand, the temple has now reopened after lockdown,
0 notes
uttranews · 5 years
Photo
Tumblr media
आदित्य ने किया होली एंजिल टॉप अल्मोड़ा। सोमवार को घोषित हुए सीबीएसई की हाईस्कूल परीक्षा में होली एंजिल के आदित्य तिवारी ने 98.6 प्रतिशत अंकों के साथ स्कूल टॉप किया है। वही प्रशंसा आर्या 97.8 प्रतिशत अंको के साथ दूसरे,97.4 प्रतिशत अंको के साथ मेघना तीसरे, 97 प्रतिशत अंको के साथ नीरज मेहता चौथे तथा इशिका पाण्डे ने 96.4 प्रतिशत अंको के साथ स्कूल में पांचवा स्थान प्राप्त किया। स्कूल के सभी 46 विद्यार्थी प्रथम श्रेणी में उत्तीर्ण हुए है। 10 प्रतिशत विद्यार्थियों ने 90 प्रतिशत से अधिक अंक प्राप्त किये है। विद्यार्थियों की उप​लब्धि पर प्रधानाचार्य मनोज चौधरी ने बधाई देते हुए अध्यापकों और अभिवावकों के सम्मलित प्रयासों को बताया है। स्कूल के चैयरमैन नारायण सिंह बिष्ट,प्रबंधक बलवंत सिंह बिष्ट,दीवान सिंह बिष्ट, किशन सिंह बिष्ट ने विद्यार्थियों की उपलब्धि पर खुशी जताते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की है।
0 notes
onlinekhabarapp · 7 years
Text
भारतबिरुद्धको मैत्रीपूर्ण खेलका लागि नेपाली टोलीको घोषणा
फाइल तस्वीर
१९ जेठ, काठमाडौं । आगामी मंगलबार भारतबिरुद्ध हुने मैत्रीपूर्ण फुटबलका लागि एन्फाले २० सदस्यीय नेपाली टोलीको घोषणा गरेको छ ।
एएफसी एसियन कप छनौट अन्तर्गत जेठ ३० गते काठमाडौ��मै हुने यमनबिरुद्धको खेलको तयारी स्वरुप नेपालले भारतको राष्ट्रिय टोलीसँग अन्तर्राष्ट्रिय मैत्रीपूर्ण खेल खेल्न लागेको हो । खेल मुम्बईको अंधेरी स्पोर्टस कम्प्लेक्समा हुनेछ ।
नेपाली राष्ट्रिय टोलीका मूख्य प्रशिक्षक ग्योतोकु कोजीले नेपाली टिममा केहि फेरबदल गरेका छन् । फिलिपिन्सबिरुद्धको यसअघिको खेलमा टिममा रहेका केहि खेलाडीहरु अहिले समावेश छैनन् भने बिमल घर्तीमगर र हेमन्त थापामगरले टिममा स्थान बनाएका छन् ।
नवयुग श्रेष्ठपनि चोटमुक्त हुँदै टिममा फर्किएका छन् । फिलिपिन्सबिरुद्धको टिममा परेका स्ट्राइकर कर्ण लिम्बु यसपटक छनौट भएनन् । डिफेण्डर रविन श्रेष्ठ र मिडफिल्डर हेमन गुरुङ पनि यसपटक टोलीमा छैनन् ।
२० सदस्यीय नेपाली टोलीमा
गोलरक्षकः किरणकुमार लिम्बु, बिकेश कुथु र बिशाल श्रेष्ठ
डिफेण्डरः बिराज महर्जन, अनन्त तामाङ, आदित्य चौधरी, कमल श्रेष्ठ, देवेन्द्र तामाङ, जितेन्द्र कार्की र बिमल बस्नेत
मिडफिल्डरः रोहित चन्द, बिशाल राई, मेहन गुरुङ, अञ्जन बिष्ट, सुजल श्रेष्ठ र सुमन लामा
स्ट्राइकरः बिमल घर्तीमगर, भरत खवास, हेमन्त थापामगर र नवयुग श्रेष्ठ
0 notes
Text
उत्तराखंड प्रदेश संगठन के कप्तान की नई टीम फाइनल
उत्तराखंड प्रदेश संगठन के कप्तान की नई टीम फाइनल
उत्तराखंड प्रदेश संगठन कप्तान महेंद्र भट्ट की नई टीम तैयार हो गई है   8 नेताओं को दिया गया उपाध्यक्ष की जिम्मेदारी। बलवंत सिंह भौर्याल कैलाश शर्मा, कुलदीप कुमार, कल्पना सैनी, नीरू देवी, मुकेश कोली, शैलेंद्र बिष्ट और देशराज को बनाया गया उपाध्यक्ष। तीन नेताओं को दी गई प्रदेश महामंत्री की जिम्मेदारी। खिलेंद्र चौधरी, राजेंद्र बिष्ट और आदित्य कोठारी को बनाया गया महामंत्री। पुनीत मित्तल को बनाया गया…
Tumblr media
View On WordPress
0 notes
doonitedin · 4 years
Text
Happy Birthday Doonited Family Friends 13th and 14th Oct. 2020
Happy Birthday Doonited Family Friends 13th and 14th Oct. 2020
Join Doonited Group If you are from Uttarakhand.
Click: https://www.facebook.com/groups/706826072803393/
May you be gifted with life’s biggest joys and never-ending bliss. After all, you yourself are a gift to earth, so you deserve the best.
Happy Birthday to Mahadev Butola, Amit Gariya, Aakash Sharma, RannVj Rawat, Sandeep Ghildiyal, Sharad Tyagi, आदित्य बिष्ट, Raksha Bisht, Minks…
View On WordPress
0 notes
lokkesari · 4 years
Text
विधानसभा अध्यक्ष ने 80 जरूरतमंद परिवारों को शौचालय निर्माण के लिए किए पांच, पांच हजार रुपए के चार लाख के चेक वितरित
New Post has been published on http://lokkesari.com/%e0%a4%b5%e0%a4%bf%e0%a4%a7%e0%a4%be%e0%a4%a8%e0%a4%b8%e0%a4%ad%e0%a4%be-%e0%a4%85%e0%a4%a7%e0%a5%8d%e0%a4%af%e0%a4%95%e0%a5%8d%e0%a4%b7-%e0%a4%a8%e0%a5%87-80-%e0%a4%9c%e0%a4%b0%e0%a5%82%e0%a4%b0.html
विधानसभा अध्यक्ष ने 80 जरूरतमंद परिवारों को शौचालय निर्माण के लिए किए पांच, पांच हजार रुपए के चार लाख के चेक वितरित
ऋषिकेश दिनांक 28 जनवरी 2021_ ऋषिकेश विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत गढ़ी मयचक ग्राम पंचायत मे बोक्सा समुदाय सहित अन्य जरूरतमंदों के 80 परिवारों को विधानसभा अध्यक्ष प्रेम चंद अग्रवाल ने अध्यक्ष विधानसभा विवेकाधीन कोष से प्रत्येक परिवार को शौचालयो के निर्माण मे सहयोग के लिए पांच – पाच हजार रुपये की धनराशि के लगभग 4 लाख रुपए के चेक वितरित किए। इस अवसर पर विधानसभा अध्यक्ष प्रेम चंद अग्रवाल ने कहा है कि ऋषिकेश विधानसभा के गढी मयचक ग्राम पंचायत में बोक्सा समुदाय के लोग बड़ी संख्या में रहते हैं। इन लोगों के पास शौचालय निर्माण के लिए धनराशि का अभाव था। ऐसे में शौचालय निर्माण के लिए राहत के तौर पर 5 हजार रुपये की धनराशि के चेक प्रत्येक परिवार को भेंट किए।
इस मौकेेे परअग्रवाल ने कहा है कि ऋषिकेश विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत प्रत्येक वार्ड एवं ग्राम पंचायत में विकास के अभूतपूर्व कार्य किए जा रहे हैं। उन्होंने कहा है कि आंतरिक मोटर मार्ग, शुद्ध पेयजल आपूर्ति, स्ट्रीट लाइट विद्युत व्यवस्था, सौंदर्यकरण, मां गंगा के किनारे सुरक्षात्मक कार्य, नमामि गंगे के अंतर्गत सीवरेज की व्यवस्था, तमाम कार्यों संचालित किए जा रहे हैं जिससे आम लोगों को लाभ मिल रहा है । इसके साथ ही विकास के कार्य तीव्र गति से प्रत्येक क्षेत्र में हो रहे हैं। प्रत्येक परिवार को मात्र 1 रुपये में शुद्ध पेयजल आपूर्ति में कनेक्शन पहुंचाना उद्देश्य है जो शीघ्र पूरा होगा । इस अवसर पर साहब नगर जिला पंचायत सदस्य रीना रागंड ने कहा है कि ऋषिकेश विधानसभा क्षेत्र का योजनाबद्ध तरीके से विकास हो रहा है। ग्रामीण क्षेत्रों में सड़कों का जाल बिछ रहा है। प्रत्येक घर तक आंतरिक मोटर मार्गो का निर्माण स्थानीय विधायक एवं विधानसभा अध्यक्ष द्वारा करवाया जा रहा है। हर गली स्ट्रीट लाइट से चमक रही है । हर घर तक शुद्ध पेयजल आपूर्ति के कनेक्शन दिए जा रहे हैं । उन्होंने कहा है कि विधानसभा अध्यक्ष प्रेम चंद अग्रवाल ने विकास की नई इबारत लिखी है । कार्यक्रम में शूरवीर सिंह कंडियाल ने गढी मयचक ग्राम पंचायत में शौचालय निर्माण के लिए बोक्सा समुदाय को स्वच्छता अभियान से जोड़ते हुए प्रत्येक परिवार को शौचालय निर्माण के लिए विधानसभा निधि से धनराशि उपलब्ध कराने पर विधानसभा अध्यक्ष का आभार व्यक्त किया । कार्यक्रम में रमन रांगड, शुभांकित रावत, तारेंद्र शाह, हुकम सिंह पुंडीर, कमल पंवार, देव सिंह, आदित्य राणा, हरपाल नेगी, जीत सिंह, मंगल सिंह, जगन सिंह, मंगत सिंह, भागो देवी, अनु देवी, गौरव कंडियाल, शुभम बिष्ट, आकाश बिष्ट, आदि सहित अनेक लोग उपस्थित थे। कार्यक्रम का संचालन राजपाल पवार ने किया।
0 notes
newsaryavart · 4 years
Text
Lockdown: मां-बाप के न पहुंच पाने पर पुलिस ने कराई IT इंजिनियर के साथ डॉक्टर की शादी, कन्यादान भी किया
Lockdown: मां-बाप के न पहुंच पाने पर पुलिस ने कराई IT इंजिनियर के साथ डॉक्टर की शादी, कन्यादान भी किया
[ad_1]
लॉकडाउन (Lockdown)की वजह से मां-बाप के शादी में शामिल न हो पाने पर पुणे पुलिस (Pune Police)ने शादी की सारी रस्में निभाईं। इस दौरान पुलिस ने कन्यादान भी किया।
Edited By Sujeet Upadhyay | टाइम्स ऑफ इंडिया | Updated: 03 May 2020, 06:42:00 PM IST
मां-बाप के शामिल न हो पाने पर पुणे पुलिस ने शादी की सारी रस्में निभाईं। हाइलाइट्स
पुणे में रहने वाले आईटी इंजिनियर आदित्य सिंह बिष्ट और वहीं…
View On WordPress
0 notes
airnews-arngbad · 5 years
Text
Regional Marathi Text Bulletin, Aurangabad Date – 15 October 2019 Time 7.10 AM to 7.20 AM
आकाशवाणी औरंगाबाद प्रादेशिक बातम्या दिनांक – १५ ऑक्टोबर २०१९ सकाळी ७.१० मि. **** ** भारतीय वंशाचे अर्थतज्ज्ञ अभिजीत बॅनर्जी आणि त्यांच्या फ्रेंच पत्नी एश्थर डुप्लो यांना अर्थशास्त्राचा नोबेल पुरस्कार जाहीर ** विधानसभा निवडणुकीसाठी विविध राजकीय नेत्यांच्या मोठ्या प्रमाणावर सभा; विविध आश्वासनं आणि आरोपांचं सत्र कायम ** हे��ुंबद्दल विश्वास असणं ही सुशासनाची पहिली पायरी- विनय सहस्त्रबुद्धे आणि ** प्रसिद्ध गणित शिक्षक डॉ. मुकुंद देशपांडे यांचं दीर्घ आजारानं निधन ** भारतीय वंशाचे अर्थतज्ज्ञ अभिजीत बॅनर्जी यांना अर्थशास्त्राचा नोबेल पुरस्कार जाहीर झाला आहे. बॅनर्जी यांच्या फ्रेंच पत्नी एश्थर डुप्लो आणि अमेरिकेचे मायकल क्रेमर दोन अर्थतज्ज्ञांसोबत विभागून हा पुरस्कार जाहीर झाला आहे. वैश्विक दारिद्र्य दूर करण्याचा प्रायोगिक मार्ग या विषयावर त्यांनी केलेल्या कार्याला नोबेल पुरस्कारानं सन्मानित करण्याची घोषणा पुरस्कार निवड समितीनं काल केली. अर्थशास्त्रातल्या सैद्धांतिक संशोधनाबद्दल हा सर्वोच्च बहुमान मिळवणारे बॅनर्जी हे डॉ. अमर्त्य सेन यांच्यानंतरचे भारतीय वंशाचे दुसरे अर्थतज्ज्ञ आहेत. **** विधानसभा निवडणुकीच्या प्रचारासाठी शेवटचे पाच दिवस शिल्लक आहेत. या पार्श्वभूमीवर विविध राजकीय नेत्यांच्या ठिकठिकाणी सभा सुरू आहेत. या सभांमधून विविध प्रकारच्या आश्वासन दिली जात आहेत, तसंच एकमेकांवर आरोप प्रत्यारोपही केले जात आहेत. मराठवाडा दुष्काळमुक्त करण्यासाठी कोकणातल्या समुद्रातून जाणारं पाणी राज्यातल्या धरणात आणण्याचा निर्णय भाजप सरकारनं घेतला असल्याचं मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस यांनी सांगितलं आहे. नांदेड जिल्ह्यातल्या भोकर विधानसभा मतदार संघातले भाजपचे उमेदवार बापूसाहेब गोरठेकर यांच्या प्रचारार्थ बारड इथं झालेल्या सभेत काल ते बोलत होते. यावेळी बोलताना त्यांनी राज्यातल्या महायुती सरकारनं मागील पाच वर्षात केलेल्या कामांचा आढावा घेतला. भाजप सरकारच्या काळात रस्ते, पिण्याच्या पाण्याची व्यवस्था करण्यासाठी पाणीपुरवठा योजनांना निधी, दळवळणानाच्या सोई सुविधा पूर्ण करण्यासाठी भूमी संपादन आणि रस्ते बांधणीची कामं केली असल्याचं त्यांनी सांगितलं. दरम्यान, मुख्यमंत्री तसंच केंद्रीय मंत्री नितीन गडकरी यांनी काल अमरावती जिल्ह्यातही महायुतीच्या उमेदवारांसाठीच्या प्रचारसभांना संबोधित केलं. राष्ट्रवादी काँग्रेस पक्षाचे अध्यक्ष शरद पवार यांनी काल औरंगाबाद जिल्ह्यात कन्नड इथं, काँग्रेस महाआघाडीच्या उमेदवारांसाठी प्रचार सभा घेतली. कलम ३७० नव्हे तर, शेतमालाला भाव हा आजचा महत्त्वाचा मुद्दा असल्याचं पवार यावेळी म्हणाले. सध्याचे मुख्यमंत्री पूर्वी विरोधी पक्षात असताना, कपाशीला सात हजार रुपये भाव देण्याचं आश्वासन देत होते, आज मात्र ते याबाबत बोलत नाहीत, असं सांगतानाच पवार यांनी, महागाई, बेरोजगारी, या मुद्यांवरून सरकारवर टीका केली. अहमदनगर जिल्ह्यातल्या बोधेगाव इथंही काल पवार यांची सभा झाली. सध्याचं भाजप सरकार हे शेतकर्यांच्या हिताचं नाही, असं ते म्हणाले. राष्ट्रवादी काँग्रेस पक्षाच्या खासदार सुप्रिया सुळे यांची काल उस्मानाबाद जिल्ह्यात भूम परंड्यात प्रचार सभा झाली. सुळे यांनीही शेतमालाला हमीभावाचा मुद्दा आपल्या भाषणातून उपस्थित केला. औरंगाबाद मध्य विधानसभा मतदारसंघातले वंचित बहुजन आघाडीचे उमेदवार अमित भुईगळ यांच्या प्रचारार्थ पक्षाचे नेते प्रकाश आंबेडकर यांनी काल सभेला संबोधित केलं. वंचित बहुजन आघाडी सत्तेत आल्यास घनकचर्यापासून वीज निर्मिती करण्याचं आणि उकाई धरणाचं पाणी औरंगाबादपर्यंत आणण्याचं आश्वासन आंबेकडर यांनी यावेळी दिलं. परभणी आणि गंगाखेड मतदार संघातही आंबेडकर यांनी प्रचार सभा घेऊन, सरकारच्या कामकाजावर जोरदार टीका केली. औरंगाबाद मध्य विधानसभा मतदार संघात महायुतीचे उमेदवार प्रदीप जैस्वाल यांच्या प्रचारार्थ काल बेगमपुरा-पहाडसिंगपुरा या भागात विविध ठिकाणी घरोघरी जावून प्रचार करण्यात आला. तर पश्चिम विधानसभा मतदार संघात महायुतीचे शिवसेनेचे उमेदवार संजय शिरसाट, तसंच पूर्व मतदारसंघातले काँग्रेसचे उमेदवार युसुफ मुकाती यांच्या प्रचारार्थ ठिकठिकाणी पदयात्रा काढण्यात आली. फुलंब्री विधानसभा मतदारसंघातले महायुतीचे उमेदवार हरीभाऊ बागडे यांनी आडगाव इथं, तर महाआघाडीचे उमेदवार कल्याण काळे यांनी गणोरी इथं जाऊन नागरिकांशी संवाद साधला. सिल्लोड मतदारसंघातले महायुतीचे उमेदवार अब्दुल सत्तार यांच्या प्रचारसभेला काल शिवसेना जिल्हाप्रमुख अंबादास दानवे यांनी संबोधित केलं. शिवसेना पक्षप्रमुख उद्धव ठाकरे यांनी महायुतीच्या उमेदवारांच्या प्रचारासाठी उस्मानाबाद इथं काल जाहीर सभा घेतली. तर खासदार संजय जाधव यांनी परभणी इथं शिवसेना कार्यकर्त्यांचा मेळावा घेऊन मार्गदर्शन केलं. सोलापूर जिल्ह्यात बार्शीचे शिवसेनेचे उमेदवार दिलिप सोपल यांच्य प्रचारासाठीही काल ठाकरे यांनी सभा घेतली. वंचित बहुजन आघाडीच्या उमेदवारांच्या प्रचारासाठी आघाडीचे युवा नेते सुजात आंबेडकर यांनी अमरावती जिल्ह्यात चांदूर इथं प्रचारसभा घेतली. राज्यात सत्तांतरण होण्यास पृथ्वीराज चव्हाण यांच्या मुख्यमंत्रिपदाचा कार्यकाळ कारणीभूत ठरला आहे, असं महाराष्ट्र नवनिर्माण सेनेचे अध्यक्ष राज ठाकरे यांनी म्हटलं आहे. ते काल यवतमाळ जिल्ह्यात वणी इथंजाहीर सभेत बोलत होते. पुण्यातही कोथरूड मतदारसंघात त्यांनी काल सभा घेतली. यापूर्वी पावसामुळे या मतदारसंघातली त्यांची सभा रद्द झाली होती. अमरावती जिल्ह्यात चांदूर रेल्वे इथं निवडणूक प्रचार सभेत बोलतांना मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस यांनी काँग्रेसमुळे विदर्भात मोठे उद्योग आले नाहीत, असा आरोप केला. विदर्भात मोठे उद्योग यावेत यासाठी समृद्धी महामार्ग तयार होत असून यामुळे शेतकऱ्यांचा माल आठ तासात थेट मुंबईला पोहोचणार असल्याचं ते म्हणाले. सांगलीतल्या प्रचार सभेत बोलतांना केंद्रीयमंत्री भारतीय जनता पक्षाच्या नेत्या स्मृती इराणी यांनी, काँग्रेस प्रणित आघाडी सरकारनं राज्याची प्रगती रोखल्याचा आरोप केला. वाशिम जिल्ह्यात रिसोड इथं महायुतीचे उमेदवार शिवसेनेचे विश्वनाथ सानप यांच्या प्रचारासाठी युवासेना प्रमुख आदित्य ठाकरे यांची सभा झाली. शिवसेनेनं राज्यातल्या शेतकऱ्यांना पीक विमा मिळवून दिल्याचं सांगितलं. लातूर शहर विधानसभा मतदारसंघाचे काँग्रेस पक्षाचे उमेदवार अमित देशमुख यांनी काल मतदारांची भेट घेऊन मतदारांना मतदान पावत्यांचं वाटप केलं. अहमदनगरमधील जामखेड तालुक्यात खर्डा इथं काल, राष्ट्रवादीचे उमेदवार रोहित पवार यांच्या प्रचारार्थ पक्षाचे ज्येष्ठ नेते अजित पवार यांची सभा झाली. कांदा उत्पादक शेतकऱ्यांना दोन पैसे मिळायला लागले की लगेच शासनानं कांदा निर्यातबंदी केल्याची टीका त्यांनी यावेळी आपल्या भाषणात केली. नाशिकमध्ये भारतीय जनता पक्षाचे नेते आणि उत्तर प्रदेशचे मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ यांची प्रचार सभा झाली. नागपूरमध्ये काल बहुजन समाजवादी पक्ष-बसपच्या अध्यक्षा मायावतींची प्रचार सभा झाली. विदर्भातल्या ६२ जागांवर बसपानं उमेदवार उभे केले आहेत. सांगली जिल्ह्यात इस्लामपूर इथं राष्ट्रवादी कोंग्रेसचे खासदार डॉक्टर अमोल कोल्हेंची प्रचार सभा झाली. त्यांनी आपल्या भाषणात भाजप - शिवसेना युती सरकारवर जोरदार टीका केली. **** हे बातमीपत्र आकाशवाणीच्या औरंगाबाद केंद्रावरून प्रसारित केलं जात आहे. **** हेतुबद्दल विश्वास असणं ही सुशासनाची पहिली पायरी असल्याचं भारतीय जनता पक्षाचे उपाध्यक्ष विनय सहस्त्रबुद्धे यांनी म्हटलं आहे. औरंगाबाद इथं काल प्रल्हादजी अभ्यंकर स्मृती व्याख्यानमालेत सुशासन आणि विकासातील अभिनव दृष्टी या विषयावर ते बोलत होते. सरकारी योजनांच्या अंमलबजावणीमध्ये लोकांचा सहभाग घडवणं, हे सुशासनाचं उत्तम उदाहरण असल्याचं ते म्हणाले. **** मराठवाड्यातले प्रसिद्ध गणित शिक्षक डॉ. मुकुंद अमृतराव देशपांडे यांचं काल पुण्यात दीर्घ आजाराने निधन झालं, ते ७१ वर्षांचे होते. औरंगाबाद इथल्या सरस्वती भुवन महाविद्यालयात गणित विषयाचे विभागप्रमुख म्हणून त्यांनी दीर्घ काळ काम केलं. स्वेच्छा निवृत्तीनंतर त्यांनी काही काळ जल आणि भूमी व्यवस्थापन संस्था वाल्मीमध्ये वर्ग एक अधिकारी म्हणून काम पाहिलं होतं. त्यांच्या पार्थिव देहावर आज सकाळी औरंगाबाद इथं अंत्यसंस्कार होणार आहेत. **** भारत आणि दक्षिण आफ्रिका महिला क्रिकेट संघादरम्यान सुरू असलेली एकदिवसीय क्रिकेट सामन्यांची मालिका भारतानं तीन - शून्य अशी जिंकली आहे. काल गुजरातमध्ये वडोदरा इथं झालेल्या तिसऱ्या सामन्यात भारतानं पाहुण्या संघाचा सहा धावांनी पराभव केला. भारतीय संघानं दिलेल्या १४७ धावांचं लक्ष्य गाठताना दक्षिण आफ्रिका संघ ४८ व्या षटकांत १४० धावांवर सर्वबाद झाला. एकता बिष्ट हिला सामनावीर पुरस्कार देण्यात आला. **** भारतीय क्रिकेट नियामक मंडळाच्या अध्यक्षपदी माजी क्रिकेटपटू सौरव गांगुली यांची निवड होणं जवळपास निश्चित झालं आहे. अध्यक्षपदाच्या शर्यतीत गांगुली यांनी त्यांचे निकटचे प्रतिस्पर्धी ब्रिजेश पटेल यांना निवडणुकीच्या अखेरच्या टप्प्यात मागे टाकलं. आता गांगुली हे अध्यक्षपदाच्या शर्यतीतले एकमेव उमेदवार आहेत. नियामक मंडळ अडचणीच्या फेऱ्यात सापडलं असताना, आपली अध्यक्षपदी निवड होणं, ही मंडळासाठी भरीव काम करण्याची संधी असल्याचं गांगुली यांनी सांगितल्याचं, पीटीआयचं वृत्त आहे. **** जालन्याचे माजी आमदार कैलास गोरंट्याल यांच्या मातोश्री भूदेवी गोरंट्याल यांचं वृद्धापकाळानं निधन झालं. त्यांच्या पार्थिवावर आज दुपारी तीन वाजता अमरधाम स्मशानभूमी इथं अंत्यसंस्कार करण्यात येणार आहेत. **** माजी राष्ट्रपती डॉ एपीजे अब्दुल कलाम यांची जयंती आज वाचन प्रेरणा दिवस म्हणून आज साजरी होत आहे. या अनुषंगानं शैक्षणिक संस्थांमधून विविध कार्यक्रमांचं आयोजन करण्यात आलं आहे. **** कर्जत जवळ रेल्वे मार्गाच्या कामामुळे नांदेड -पनवेल -नांदेड ही रेल्वेगाडी १९ तसंच २० ऑक्टोबरला रद्द, तर इतर काही दिवस अंशत: रद्द करण्यात आली आहे. संबंधित प्रवाशांनी याची नोंद घ्यावी, असं आवाहन दक्षिण मध्य रेल्वेकडून करण्यात आलं आहे. ****
0 notes
news-trust-india · 6 years
Text
डीएवी पीजी कॉलेज अध्यक्ष पद पर अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद का कब्जा
डीएवी पीजी कॉलेज अध्यक्ष पद पर अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद का कब्जा
देहरादून। प्रदेश के सबसे बड़े एवं प्रतिष्ठित डीएवी पीजी कॉलेज अध्यक्ष पद पर रिकार्ड 12वीं बार अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद ने कब्जा किया। एबीवीपी के अध्यक्ष पद के दावेदार जितेंद्र सिंह बिष्ट ने एनएसयूआई के आदित्य बिष्ट को 591 मतों से पराजित किया। जीत के बाद एबीवीपी ने डीएवी परिसर एवं बाहर विजयी रैली निकाल जमकर जीत का जश्न मनाया। कॉलेज में 6049 वोटरों में से 3363 मत पड़े थे। अध्यक्ष पद पर जितेंद्र…
View On WordPress
0 notes
uttranews · 5 years
Text
स्वच्छता पखवाड़े के तहत हुआ मिनी मैराथन का आयोजन, लोगों को दिया स्वच्छता का संदेश
स्वच्छता पखवाड़े के तहत हुआ मिनी मैराथन का आयोजन, लोगों को दिया स्वच्छता का संदेश
अल्मोड़ा:- अल्मोड़ा में स्थित जनशिक्षण संस्थान की ओ�� से स्वच्छता पखवाड़े के तहत मिनी मैराथन दौड़ का आयोजन किया गया| स्वच्छता के संदेश को लेकर आयोजित इस दौड़ का उद्घाटन ब्लाँक प्रमुख हवालबाग सूरज सिराड़ी ने किया| दौड़ में बालक वर्ग में तुषार बिष्ट प्रथम, आदित्य द्वितीय व विकास नगरकेटी तीसरे स्थान पर रहे| बालिका वर्ग में अंजू बिष्ट प्रथम,पूजा बिष्ट द्वितीय व नेहा बिष्ट तृतीय स्थान पर रही, व युवा…
View On WordPress
0 notes
cgscoaching-blog · 7 years
Photo
Tumblr media
करेंट अफेयर्स साप्ताहिक : 13 नवम्बर 2017 से 19 नवम्बर 2017 तक •    जिस देश ने योग को खेल का दर्जा प्रदान किया- सऊदी अरब
•    राष्ट्रपति ने जिस वायु सेना स्टेशन पर भारतीय वायुसेना के 223 स्क्वाड्रन और 117 हैलिकॉप्टर इकाई को स्टैंडर्ड प्रदान किए- आदमपुर
•    अन्तर्राष्ट्रीय कोआपरेटिव एलायन्स (आईसीए) के निदेशक पद का चुनाव लगातार दो बार आदित्य यादव ने जीत लिया, इस चुनाव में जितने देशों के प्रतिनिधियों ने मतदान किया- 98
•    साम्प्रदायिक सदभाव और राष्ट्रीय एकता और मिली जुली संस्कृति और राष्ट्रीय भावना पर गर्व करने के लिए पूरे देश में 19-25 नवम्बर 2017 तक सप्ताह मनाया जाएगा- कौमी एकता सप्ताह
•    पाकिस्तान में दुनिया की सबसे पुरानी बुद्ध प्रतिमा मिली, पुरातत्वविदों के अनुसार प्रतिमा जितने वर्ष पुरानी होने का अनुमान है- 1700 वर्ष
•    भारतीय विशिष्ट पहचान प्राधिकरण ने जिनको बैंक खातों समेत दूसरी अन्य सेवाओं को आधार के साथ जोड़ने में छूट प्रदान की - अप्रवासी भारतीय
•    जिस खिलाडी ने भारतीय कुशती राष्ट्रीय चैम्पियनशिप में स्वर्ण पदक जीता- दिव्या काकरान
•    जिस शहर में 34 मिलियन डॉलर के रिकॉर्ड के मूल्य के साथ विश्व का सबसे बड़ा हीरा बेचा गया है- जेनेवा •    केंद्रीय मंत्रिमंडल ने विज्ञान, प्रौद्योगिकी, कृषि आदि क्षेत्रों में आपसी लाभ के लिए भारत और जिस देश के बीच वैज्ञानिक और तकनीकी सहयोग के लिए मंजूरी दी- बेलारूस •    बॉन में आयोजित जलवायु परिवर्तन सम्मेलन में इस अंतरराष्ट्रीय मंच की स्थापना की गयी - तलानोआ डायलॉग •    भारतीय वैज्ञानिकों ने हाल ही में डेंगू तथा मस्तिष्क ज्वर फैलाने वाले मच्छरों पर काबू पाने में इस पद्धति का विकास किया – नैनो-कीटनाशक •    वह अंतरराष्ट्रीय संस्था जिसने भारत की अर्थवयवस्था को रैंकिंग में एक पायदान का फायदा देते हुए भारत की रेटिंग बीएए2 करने की घोषणा की – मूड़ीज़ •    वह अंतरराष्ट्रीय पत्रिका जिसमें एशिया के 50 सबसे अमीर परिवारों की सूची में मुकेश अंबानी को पहला स्थान दिया गया – फ़ोर्ब्स •    हाल ही में इस फिल्म की रिलीज़ को अनुमति देते समय सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि फिल्म निर्माताओं व लेखकों को अभिव्यक्ति की आजादी दी जानी चाहिए - एन इनसिग्नीफिकेंट मैन •    जिस देश ने गैर यूरोपीय संघ नागरिकों को वीजा देने की संख्या दोगुना करने की घोषणा की- ब्रिटेन •    गोरखपुर के बीआरडी मेडिकल कॉलेज ने जिस कंपनी के साथ एमओयू पर हस्ताक्षर किए- बिल-मिलिंडा गेट्स फाउंडेशन •    केन्द्र सरकार ने हाल ही में मध्य आय वर्ग (एमआईजी) श्रेणी में आने वाले मकानों के कारपेट एरिया में बढोत्तरी को मंजूरी दी, यह मंजूरी जिस योजना के तहत प्रदान की गई- प्रधानमंत्री आवास योजना   •    प्राइवेट सेक्टर के बैंक आईसीआईसीआई ने जिस वॉलेट बैंक के साथ मिलकर ब्याज रहित छोटा लोन देने का समझौता किया- पेटीएम •    त्योहारों और पंचांग की जानकारी हेतु इंडिक कैलेंडर ऐप का शुभारम्भ किया गया, इसे जिस संस्था ने तैयार किया- रेवरी लैंग्वेज टेक्नोलॉजीज •    केंद्रीय मंत्रिमंडल ने 16 नवम्बर 2017 को नागरिक उड्डयन सहयोग के प्रोत्साहन हेतु भारत और जिस देश के बीच समझौते पर हस्ताक्षर को मंजूरी दी- पोलैंड •    उपराष्ट्रपति एम. वेंकैया नायडू ने आदिवासी उत्सव 'आदि महोत्सव' का हाल ही में जिस शहर में उद्घाटन किया- नई दिल्ली •    जिस देश में सेना ने राष्ट्रपति रॉबर्ट मुगाबे की सरकार का तख्ता पलट कर देश का नियंत्रण अपने कब्जे में ले लिया है- ज़िम्बाब्वे •    नेपाल ने जिस देश की सरकारी कंपनी के साथ लगभग 2.5 बिलियन डॉलर के 1200 मेगावाट के पनबिजली परियोजना का समझौता रद्द कर दिया- चीन
•    जगदीश मोहन का हाल ही में निधन हो गया है. वे जो थे- गायक
•    जिस राज्य सरकार ने हाल ही में नई रेत खनन नीति 2017 लागू करने का निर्णय लिया- मध्य प्रदेश सरकार
•    राष्ट्रीय हरित अधिकरण (एनजीटी) ने दिल्ली सरकार को दिल्ली में चल रही जितने  साल पुरानी टैक्सियों पर चिंता जताते हुए जब्त करने का निर्देश दिया है- दस साल
•    पुणे जिस संस्था ने स्पष्ट किया कि पश्चिम एशिया में धूल भरी आंधी से दिल्ली में धुंध का संकट गहराया है- सफर
•    उपराष्ट्रपति ने 15 दिन तक चलने वाले आदि महोत्सव का उद्घाटन किया. इसका शीर्षक है- ‘आदिवासी संस्कृति, व्यंजन और व्यापार का उत्सव’
•    राष्ट्रपति ने बाल दिवस के अवसर पर 16 बच्चों को सम्मानित किया. इनमें से जितने बच्चों को रजत पदक प्रदान किए गए- 15
•    जापान ने जिस देश के साथ संयुक्त नौसैन्य अभ्यास शुरू किया- अमेरिका
•    चीन में तीन यूसीएलए बास्केटबाल खिलाड़ियों को अनिश्चितकाल के लिये निलंबित कर दिया गया है, उन पर जो आरोप हैं- चोरी
•   ��जिस देश में समलैंगिक शादी के पक्ष में आम लोगों ने मतदान किया- ऑस्ट्रेलिया
•    नागरिक उड्डयन सहयोग प्रोत्सा हन हेतु भारत ने जिस देश के साथ एमओयू पर हस्ताक्षर करने की मंजूरी दी- पोलैंड
•    भारतीय उद्योग परिसंघ (सीआईआई) की एक रिपोर्ट के अनुसार भारतीय कंपनियों ने जिस देश में 1.13 लाख नौकरियों का सृजन किया है- अमेरिका
•    केंद्र सरकार ने जिस शहर में बीएस-6 वाहन ईंधन तय समय से पहले लागू करने का फैसला किया है- दिल्ली
•    जिसने बाल दिवस के अवसर पर राष्ट्रपति भवन में राष्ट्रीय बाल पुरस्कार प्रदान किए- राष्ट्रपति •    हाल ही में जिस मंत्रालय ने नेशनल पावर पोर्टल (एनपीपी) लांच किया है- विद्युत मंत्रालय •    भारत का पहला जनजातीय उद्यमशीलता सम्मेलन हाल ही में इस स्थान पर आयोजित किया गया – दंतेवाड़ा •    विद्युत और नवीन तथा नवीकरणीय ऊर्जा मंत्रालय द्वारा बिजली संबंधी सूचनाएं प्राप्त करने के लिए आरंभ किया गया पोर्टल - नेशनल पावर पोर्टल (एनपीपी) •    जिस देश में 14 नवंबर 2017 को 10वां दक्षिण एशिया आर्थिक शिखर सम्मेलन (एसएईएस) शुरू हो गया है- नेपाल •    जिस देश में फीफा विश्व कप 2018 आयोजित किया जा रहा है- रूस •    राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने 14 नवम्बर 2017 को जिस शहर में 37वें भारत अंतर्राष्ट्रीय व्यापार मेला-2017 (आईआईटीएफ) का उद्घाटन किया- नई दिल्ली •    जिस देश ने 01 जनवरी 2018 से ऐसे भारतीयों के लिए वीजा नियमों को सरल बनाएगा जो कम समय तक रूकने के लिए बहु प्रवेश वीजा के लिए आवेदन करते हैं- जापान •    वह राज्य जिसमें जन धन खातों की संख्या सर्वाधिक है- उत्तर प्रदेश •    भारत की पहली गोल्फर जिसने एलपीजीए की सत्रांत सीएमई ग्रुप टूर चैंपियनशिप के लिए क्वालीफाई किया- अदिति अशोक •    पहले एशिया पेसेफिक कम्यूटर इमरजेंसी रिस्पान्स टीम (एपीसीईआरटी) सम्मेलन में जितने साइबर सुरक्षा विशेषज्ञ भाग लेंगे- 300 •    केरल के सबसे अमीर मंत्री का नाम जिसको जमीन हड़पने के आरोप कारण पद से त्यागपत्र देना पड़ा- थॉमस चांडी •    सऊदी अरब में योग को खेल गतिविधियों के रूप में मान्यता प्रदान की, इसका श्रेय जाता है- नउफ मरवई •    केंद्रीय प्रत्यक्ष कर बोर्ड के आंकड़ों के अनुसार नोटबंदी के बाद पैनकार्ड आवेदन की संख्या में जितने प्रतिशत वृद्धि हुई- 300 •    भारत एवं वह देश जिसके मध्य अंतरराष्ट्रीय अदालत (आईसीजे) की एक सीट पर चुनाव बेनतीजा रहा – ब्रिटेन •    इन्हें हाल ही में उत्तराखंड के मुख्य सचिव के रूप में नियुक्त किया गया है – उत्पल कुमार सिंह •    वह देश जिसने हाल ही में विश्व का पहला विद्युत् संचालित मालवाहक जहाज लॉन्च किया – चीन •    भारत की प्रथम 'एयर डिस्पेंसरी' देश के इस क्षेत्र में स्थापित की जाएगी जो एक हेलीकॉप्टर में स्थित होगी – पूर्वोत्तर क्षेत्र
•    उबर इंडिया पॉलिसी प्रमुख का नाम जिन्होंने हाल ही में इस्तीफा दे दिया - श्वेता राजपाल कोहली
•    राष्ट्रपति ने भारतीय अंतर्राष्ट्रीय व्यापार मेला-2017 का उद्घाटन किया, संख्या के अनुसार यह मेला है-  37वां
•    जिस देश ने योग को खेल का दर्जा प्रदान किया- सऊदी अरब
•    गंगा सफाई हेतु उत्तर प्रदेश सरकार ने जिस देश की सरकार के साथ समझौता किया- नीदरलैंड
•    बंगाल की जिस प्रसिद्ध मिठाई को ज्योग्राफिकल इंडिकेशन यानी जी आई पंजीकरण प्रदान किया गया- रसगुल्ला
•    आस्ट्रेलिया की वेस्टर्न सिडनी यूनिवर्सिटी के अनुसंधानकर्ताओं द्वारा किए गए अध्ययन के अनुसार जिस प्रकार के व्यायाम से उम्र बढ़ने के साथ याददाश्त में भी सुधार होता है- एरोबिक
•    जिस देश की पूर्व संस्कृति मंत्री ऑद्रे अजोले को यूनेस्को का नया प्रमुख नियुक्त किया गया है- फ्रांस
•    वह भारतीय शहर जिसमें एशियन बैंकर्स एसोसिएशन (एबीए) के 34वें वार्षिक सम्मेलन का आयोजन किया जा रहा है- मुंबई
•    हाल ही में जिस देश के पूर्व प्रधानमंत्री कीर्ति निधि बिष्ट का निधन हो गया है- नेपाल
•    जिस राज्य में 600 साल पुराने एक मंदिर में की गयी खुदाई में ‘पंचलोहा’ से बनी 14 प्रतिमाएं मिली हैं- तमिलनाडु
•    भारत ने 13 नवम्बर 2017 को जिस देश के साथ चार समझौतों पर हस्ताक्षर किए- फिलीपींस
•    राष्ट्रीय हरित प्राधिकरण द्वारा जारी निर्देशों के अनुसार अब वैष्णो देवी की यात्रा के लिए एक दिन में अधिकतम इतने लोगों को अनुमति दी जाएगी – 50 हजार
•    वह देश जिसकी यात्रा के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वहां उनके नाम पर बनाए गये चावल अनुसंधान केंद्र का उद्घाटन किया – फिलीपिंस
•    वह खिलाड़ी जिसे एटीपी वर्ल्ड टूर द्वारा विश्व का नंबर-1 खिलाड़ी घोषित किया गया – राफेल नडाल •    महिला एवं बाल विकास मंत्रालय द्वारा जारी रिपोर्ट के अनुसार वह राज्य जो महिला सुरक्षा के लिहाज से सबसे ख़राब स्थिति में है – बिहार
•    वह भारतीय स्थल जहां चौथा भारत-कनाडा मंत्रिस्तरीय वार्षिक संवाद आयोजित किया जायेगा – नई दिल्ली
•    भारत के ग्रामीण क्षेत्रों में पीने के पानी की आपूर्ति सुधारने हेतु केन्द्रीय मंत्रिमंडल ने हाल ही में योजना मंजूर की – राष्ट्रीय ग्रामीण पेयजल कार्यक्रम
•    वह देश जिसने हाल ही में सभी प्रकार के स्वचालित हथियारों के लाइसेंस निलंबित कर दिए – पाकिस्तान
•    दोहा में खेले गये आईएसएसएफ वर्ल्ड बिलियर्ड्स चैंपियनशिप में इस भारतीय खिलाड़ी ने विश्व ख़िताब जीता – पंकज आडवाणी
•    महिला एवं बाल विकास मंत्रालय द्वारा जारी रिपोर्ट के अनुसार वह राज्य जो महिला सुरक्षा के लिहाज से सबसे बेहतर स्थिति में है – गोवा
•    तेलंगाना ने हाल ही में इस भाषा को राज्य की दूसरी आधिकारिक राजभाषा घोषित किया – उर्दू
•    प्रथम विश्वयुद्ध के दौरान शहीद हुए भारतीय सेना के दो सैनिकों का अंतिम संस्कार समारोह जिस देश के ला जार्ज, सैन्य कब्रिस्तान में मनाया गया- फ्रांस
•    सार्वजनिक विमानन कंपनी एयर इंडिया को जिस बैंक ने रोजमर्रा के काम काज हेतु 1,500 करोड़ रुपये का ऋण दिया- बैंक ऑफ इंडिया
•    हाल ही में आयोजित व‌र्ल्ड हिंदू कांग्रेस की अध्यक्षता जिस अमेरिकी सांसद ने की- तुलसी गबार्ड
•    बाल दिवस के अवसर पर 14 नवंबर को बच्चों हेतु यूनिसेफ की ओर से जिस कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है- किड्स टेक ओवर एनएसई’
•    भारत के दौरे पर आए प्रिंस चार्ल्स  ने अमर जवान ज्योेति पर शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित की, यह उनका दौरा था- नौवां
•    हाल ही में वियतनाम में आए तूफान से 106 लोगों की मृत्यु हो गई, तूफ़ान का नाम है- 'डामरे'
•    यूजीसी ने जितने शिक्षण संस्थानों का 'विश्वविद्यालय' का दर्जा समाप्त करने के आदेश जारी किए- 123
•    वोडाफोन इंडिया और आइडिया सेल्युलर दोनों ने भारत में अपने दूरसंचार टावर कारोबार को जिस कंपनी को बेचने का निर्णय किया- एटीसी टेलीकॉम इंफ्रास्ट्रक्चर
0 notes
lokkesari · 4 years
Text
विधानसभा अध्यक्ष ने की गढ़ी क्षेत्र में 100 स्ट्रीट लाइट लगाने की घोषणा, क्षेत्रवासियों ने जताया आभार
New Post has been published on http://lokkesari.com/%e0%a4%b5%e0%a4%bf%e0%a4%a7%e0%a4%be%e0%a4%a8%e0%a4%b8%e0%a4%ad%e0%a4%be-%e0%a4%85%e0%a4%a7%e0%a5%8d%e0%a4%af%e0%a4%95%e0%a5%8d%e0%a4%b7-%e0%a4%a8%e0%a5%87-%e0%a4%95%e0%a5%80-%e0%a4%97%e0%a4%a2.html
विधानसभा अध्यक्ष ने की गढ़ी क्षेत्र में 100 स्ट्रीट लाइट लगाने की घोषणा, क्षेत्रवासियों ने जताया आभार
ऋषिकेश 4 दिसम्बर 2020, ऋषिकेश विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत गढ़ी क्षेत्र में आज उत्तराखंड विधानसभा अध्यक्ष प्रेम चंद अग्रवाल ने एक कार्यक्रम के दौरान क्षेत्र में 100स्ट्रीट लाइट लगवाने की घोषणा की। इस अवसर पर क्षेत्रवासियों द्वारा क्षेत्र में हो रहे विभिन्न विकास कार्यों के लिए विधानसभा अध्यक्ष का आभार भी व्यक्त किया गया।विधानसभा अध्यक्ष ने कहा कि वह ईमानदारी से समान रूप से हर क्षेत्र का विकास कार्य कर रहे हैं और अंतिम छोर के अंतिम व्यक्ति के विकास के लिए संकल्पित हैं। इस दौरान अग्रवाल ने स्थानीय लोगों की समस्याओं को भी सुना। साथ ही उनका समाधान करने का आश्वासन दिया। उन्होंने कहा कि क्षेत्र की जो भी मांगें हैं, उन्हें वह पूरा कर रहे हैं।
इस अवसर पर विधानसभा अध्यक्ष ने कहा कि केंद्र व राज्य सरकार द्वारा जनकल्याण को सर्वोपरि मानते हुए अभूतपूर्व कार्यों के माध्यम से विकास के नए प्रतिमान स्थापित किए गए हैं। आधारभूत विकास के साथ जन कल्याणकारी योजनाओं का समुचित लाभ पात्र व्यक्ति को सुनिश्चित किया गया है। उन्होंने कहा कि केन्द्र एवं राज्य सरकार सभी वर्गों के कल्याण को संकल्पित है। इसके तहत आवास योजनाएं, उज्जवला योजना, सौभाग्य योजना, स्वच्छ भारत मिशन, अटल स्वास्थ्य बीमा योजना समेत विभिन्न लोक कल्याणकारी योजनाओं के माध्यम से जन-जन को लाभान्वित किया जा रहा है।
इस अवसर पर जिला पंचायत सदस्य रीना रांगड़, क्षेत्र पंचायत सदस्य बॉबी रांगड़, समाजसेवी रमन रांगड़, प्रताप सिंह पोखरियाल, स्वरूप सिंह पोखरियाल, मंगल सिंह रावत, गौरव कंडियाल, राजपाल पवार, गौतम राणा, आदित्य राणा, सुंदर रावत, शुभम बिष्ट सहित अन्य लोग उपस्थित थे।
0 notes
lokkesari · 4 years
Text
छठ पूजा के अवसर पर विधानसभा अध्यक्ष ने वितरित की जरूरतमंद लोगों को राशन किट
New Post has been published on http://lokkesari.com/%e0%a4%9b%e0%a4%a0-%e0%a4%aa%e0%a5%82%e0%a4%9c%e0%a4%be-%e0%a4%95%e0%a5%87-%e0%a4%85%e0%a4%b5%e0%a4%b8%e0%a4%b0-%e0%a4%aa%e0%a4%b0-%e0%a4%b5%e0%a4%bf%e0%a4%a7%e0%a4%be%e0%a4%a8%e0%a4%b8%e0%a4%ad.html
छठ पूजा के अवसर पर विधानसभा अध्यक्ष ने वितरित की जरूरतमंद लोगों को राशन किट
ऋषिकेश 19 नवंबर 2020 छठ पूजा पर्व के अवसर पर आज ऋषिकेश विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत गढ़ी मयचक में उत्तराखंड विधानसभा अध्यक्ष प्रेमचंद अग्रवाल ने 150 जरूरतमंद लोगों को राशन किट वितरित की। इस अवसर पर विधानसभा अध्यक्ष ने बड़ी संख्या में उपस्थित पूर्वांचल के लोगों को भगवान सूर्य की पूजा-अर्चना एवं लोक आस्था से जुड़े चार दिवसीय छठ महापर्व के अवसर पर सभी को अपनी शुभकामनाएं दी। अग्रवाल ने कहा कि सूर्य देव अपनी ऊर्जा एवं आभा से हम सबको सदैव आलोकित रखें और हमारा प्रदेश सफलता एवं समृद्धि के नित नए सोपान चढ़ता रहे।
इस दौरान अग्रवाल ने कहा कि कोरोना संक्रमण से बचने के लिए लॉकडाउन के दौरान जिस प्रकार से हमने एकरुकता का परिचय दिया उसी प्रकार अनलॉक में अब हमें सरकार द्वारा दिए गए निर्देशों का पालन करते हुए क्षेत्र के विकास के लिए भी एकजुट होना होगा। इस अवसर पर विधानसभा अध्यक्ष ने कहा अनलॉक का मतलब स्वतंत्रता नहीं है। कोविड-19 के संक्रमण की चेन तोड़ने के लिए पूरी सावधानी बरतनी होगी। शारीरिक दूरी का कड़ाई से पालन करते रहना होगा। उन्होंने कहा कि क्षेत्र में अब सभी रुके हुए विकास कार्य भी प्रारंभ हो गए हैं।इस अवसर पर विधानसभा ने उन सभी सामाजिक संस्थाओं, संगठनों एवं लोगों का धन्यवाद व्यक्त किया जिन्होंने लॉकडाउन के दौरान ज़रूरतमंद लोगों की सेवा करने में अपना अहम योगदान दिया। अग्रवाल ने कोरोना काल में अपने परिवार की चिंता किए बिना समाज की सेवा करने में लगे सभी कोरोना वॉरियर का भी धन्यवाद व्यक्त किया। इस अवसर पर जिला पंचायत सदस्य रीना रांगड़, क्षेत्र पंचायत सदस्य बॉबी रांगड़, समाजसेवी रमन रांगड़, प्रताप सिंह पोखरियाल, स्वरूप सिंह पोखरियाल, मंगल सिंह रावत, गौरव कंडियाल, राजपाल पवार, गौतम राणा, आदित्य राणा, सुंदर रावत, शुभम बिष्ट सहित अन्य लोग उपस्थित थे।
0 notes