Tumgik
#इनकम टैक्स डिपार्टमेंट पैन कार्ड
nikatnews · 1 year
Text
Pan Aadhar linking हुआ आसान, सिर्फ एक s.m.s. से होगा लिंक
Tumblr media
Pan Aadhar linking: पैन कार्ड को आधार कार्ड से लिंक करने का तरीका काफी आसान है सिर्फ एक s.m.s. करके अपने पैन कार्ड को आधार कार्ड से लिंक कर सकते हैं पैन कार्ड को आधार कार्ड से लिंक करवाने के लिए सरकार के द्वारा कई सारे निर्देश दिए गए हैं जिसमें समय-समय पर पैन कार्ड धारकों को सरकार ने अपने पैन कार्ड को आधार कार्ड से लिंक करने का मौका भी प्रदान किया है लेकिन बहुत सारे ऐसे व्यक्ति हैं जिन्होंने अपने पैन कार्ड को आधार कार्ड से लिंक नहीं करवाया है यदि आपने भी अपने पैन को आधार से लिंक नहीं करवाया है तो आपको परेशान होने की जरूरत नहीं है क्योंकि आज हम आपको वह तरीका बताएंगे जिससे आप सिर्फ एक एसएमएस के माध्यम से अपने पैन कार्ड को आधार से लिंक कर सकेंगे
Pan Aadhar linking 2023
Tumblr media
यदि आप एक पैन कार्ड धारक है तो आपके लिए 2023 में अपने पैन कार्ड को आधार कार्ड से लिंक करवाना बहुत ही जरूरी है इससे आपको कई सारे बड़े फायदे होने वाले हैं यहीं पर यदि आप अपने पैन कार्ड को आधार कार्ड से लिंक नहीं करवाते हैं तो आपको कई सारी समस्याओं का सामना करना पड़ता है जिसके अंतर्गत फिक्स डिपॉजिट या फिर किसी बैंक के अन्य कार्यों को करवाने में भी परेशानी हो सकती है पैन कार्ड इतना जरूरी डॉक्यूमेंट है जो कि आज के समय में कई सारी कार्यों में उपयोग किया जाता है ऐसे में यदि आपका पैन कार्ड आधार कार्ड से लिंक नहीं है तो आप जिन सुविधाओं का लाभ ले रहे हैं उन सुविधाओं का लाभ लेने से वंचित भी हो सकते हैं सिर्फ इतना ही नहीं बल्कि इनकम टैक्स डिपार्टमेंट के द्वारा भी पैन को आधार से लिंक करने पर जोर दिया गया है और इसके लिए गाइडलाइन भी जारी रही है
Pan Aadhar linking के लिए जरूरी है यह चीजें
पैन कार्ड को आधार कार्ड से लिंक करने के लिए कई सारे व्यक्ति इस बात को लेकर कंफ्यूज है कि आखिर वह किन चीजों की आवश्यकता होगी यानी कि वह कौन कौन से डॉक्यूमेंट है जोकि पैन कार्ड को आधार कार्ड से लिंक करवाने के समय आवश्यक होंगे ऐसे में यदि आप भी यह सोच रहे हैं कि पैन को आधार से लिंक करवाने में कौन सा डॉक्यूमेंट जरूरी है तो आपको बता दें कि इसके लिए डॉक्यूमेंट की आवश्यकता नहीं है पैन कार्ड को आधार कार्ड से लिंक करवाते समय आपको किसी दूसरी डॉक्यूमेंट की जरूरत नहीं पड़ती है यदि आपको अपने पैन को आधार कार्ड से लिंक करवाना है तो इसके लिए आपके पास पैन कार्ड आधार कार्ड और मोबाइल नंबर होना अनिवार्य है यदि आपके पास यह तीन चीजें उपलब्ध है तो आप बहुत ही आसानी से pan Aadhar linking कर सकते हैं
पैन कार्ड को आधार कार्ड से लिंक करने की अंतिम तिथि
Pan Update: पैन कार्ड को आधार कार्ड से लिंक करने के लिए लगातार आ रहे हैं पैन कार्ड अपडेट में कई बार पैन कार्ड को आधार कार्ड से लिंक करवाने के लिए अंतिम तिथि निर्धारित की गई है और इसे कई बार बढ़ाया भी गया है जिसकी वजह से जिन लोगों ने अपने पैन कार्ड को आधार कार्ड से लिंक नहीं करवाया है वह लोग आसानी से समय रहते pan Aadhar link करवा सकें केंद्रीय प्रत्यक्ष कर बोर्ड के द्वारा पैन कार्ड को आधार कार्ड से लिंक ना करवाने पर पैन कार्ड को निष्क्रिय होने की बात भी सामने आई है वहीं पर केंद्रीय प्रत्यक्ष कर बोर्ड के द्वारा यह बात साफ तौर पर कही गई है कि यदि कोई व्यक्ति पैन कार्ड को आधार कार्ड के द्वारा लिंक नहीं करवाता है तो उसका पैन कार्ड पूरी तरह से निष्क्रिय हो सकता है साथ ही साथ उसे दोबारा सक्रिय करवाने के लिए व्यक्ति को ₹10000 की मोटी रकम जुर्माने के रूप में भी भरना पड़ सकता है इसके लिए आयकर विभाग अधिनियम 1961 के धारा 273N भी लागू की गई है Pan Aadhar linking last date 30 jun 2023 निर्धारित किया गया है जिसके अनुसार सभी व्यक्तियों को 30 जून 2023 तक अपने पैन कार्ड को आधार कार्ड से लिंक करवाना अनिवार्य है
s.m.s. के द्वारा कर सकते हैं पैन कार्ड को आधार कार्ड से लिंक
Pan Aadhaar link करने को और भी ज्यादा सुलभ बनाने के लिए नई सुविधा शुरू की गई है जिसके अनुसार जो व्यक्ति अपने पैन कार्ड को आधार कार्ड से लिंक करवाना चाहते हैं वह बहुत ही आसानी से सिर्फ एक s.m.s. के माध्यम से अपने पैन कार्ड को आधार कार्ड से लिंक कर सकते हैं यदि आप पैन कार्ड को आधार कार्ड से लिंक करने के लिए s.m.s. माध्यम का उपयोग करना चाहते हैं तो नीचे दिए ग�� स्टेप्स को फॉलो करके पैन आधार लिंकिंग कर सकते हैं - s.m.s. के द्वारा पैन आधार लिंक करने के लिए आपको सबसे पहले अपना s.m.s. बॉक्स ओपन करना होगा - ध्यान रखें कि इसके लिए आपको उसी मोबाइल नंबर का उपयोग करना है जो कि आपके आधार कार्ड से लिंक है - इसके बाद आपको भेजने वाले की जगह पर 567678 या 56161 दर्ज करना होगा - यहां पर आपको UIDPAN (space) aadhaar number (space) pan card number दर्ज करना होगा - इसके बाद सबमिट बटन पर क्लिक करना होगा जिसके बाद आपके पैन कार्ड को आधार कार्ड से लिंक कर दिया जाएगा पैन कार्ड को आधार कार्ड से लिंक करने के लिए आपके पास दूसरा विकल्प भी उपलब्ध है यदि आप ऑनलाइन पैन को आधार से लिंक करना चाहते हैं तो Income Tax Department की ऑफिशियल वेबसाइट NSDL का उपयोग करके भी लिंक कर सकते हैं अस्वीकरण: Nikat news का किसी भी सरकारी वेबसाइट से कोई संबंध नहीं है यहां पर दी गई जानकारी लोगों तक समय पर सही सुविधाओं से अवगत कराने के लिए है जिससे लोग सरकार के द्वारा शुरू की गई नई सुविधाओं और जारी की गई गाइडलाइन के बारे में जान सके और इनका उपयोग कर सकें यदि आप इसके बारे में विस्तृत जानकारी चाहते हैं तो सरकार के द्वारा जारी की गई ऑफिशियल वेबसाइट पर विजिट करके अधिक जानकारी प्राप्त कर सकते हैं follow on: google news Read the full article
0 notes
emkanews7 · 2 years
Text
Pan Aadhar Link: पैन नंबर को आधार के साथ लिंक करना हो गया है अनिवार्य,जाने क्या है नया नियम 2023
Pan Aadhar Link: पैन नंबर को आधार के साथ लिंक करना हो गया है अनिवार्य,जाने क्या है नया नियम, पैन नंबर को आधार के साथ लिंक करना हो गया है अनिवार्य,जाने क्या है नया नियम  हेलो दोस्तो! हम आज आपको बताने जा रहे हैं इनकम टैक्स डिपार्टमेंट के एक नए नियम के बारे में जिसमें प्रत्येक पैन कार्ड धारक को अपने पैन नंबर को आधार से लिंक करना अनिवार्य हो गया है, यहां हम आपको बताएंगेकि कैसे आप घर बैठे अपने पैन को आधार नंबर के साथ लिंक कर सकते हैं, पूरी जानकारी के लिए हमारे इस लेख को अंत तक जरूर पढ़ें।
Pan Aadhar Link: पैन नंबर को आधार के साथ लिंक करना हो गया है अनिवार्य,जाने क्या है नया नियम
भारत सरकार ने आधार कार्ड से जुडा एक नया नियम पारित किया है जिसमे प्रत्येक व्यक्ति के आधार कार्ड को पैन कार्ड से लिंक करना अनिवार्य कर दिया है, अगर आप अपने पैन कार्ड को आधार नंबर से लिंक नही करते है तो 1/4/2023 के बाद से आपके पैन कार्ड को डीएक्टिवेट कर दिया जायेगा आपका पैन कार्ड एक्सपायर होने पर वह किसी काम का नहीं रहेगा अगर आप इसे 31 मार्च के पहले आधार के साथ लिंक नहीं करवाते है तो आपका पैन कार्ड कही उपयोग करने के योग्य नहीं रहेगा। आयकर विभाग ने अपने एक ट्वीट के माध्यम से लोगो को इसकी सूचना बहुत पहले दे दी थी, देखे क्या है आयकर विभाग का ट्वीट " आयकर अधिनियम 1961 के अनुसार सभी पैन धारको के लिये, जो छुट की श्रेणी मे नहीं आते है, 31.1.2023 तक अपने पैन को आधार से जोड़ ले। जो पैन कार्ड आधार नंबर से लिंक नहीं किये जायेगे, वे पैन 1.4.2023 तक निष्क्रिय हो जायेगे। जो अनिवार्य है,आवश्यक है।
Tumblr media
पैन नंबर को आधार के साथ लिंक करना हो गया है अनिवार्य,जाने क्या है नया नियम
पैन को आधार नंबर से लिंक ना करवाने पर क्या होगा
अगर आप अपने पैन को आधार नंबर से लिंक नहीं करवाते है तो हो सकते है ये नुकसान - आपका पैन कार्ड निष्क्रिय कर दिया जायेगा। - आप बैंक मे 50 हजार से अधिक का ले नहीं कर पायेंगे। - आप किसी भी मकान या जमीन खरीदने के लिये अपात्र हो जाएंगे। - किसी भी सरकारी योजना से आपको वंचित किया जा सकता है। - निश्चित तारीख के बाद आपको पैन के इस्तेमाल पर 10 हजार तक का जुर्माना लग सकता है। - 1 अप्रैल से इसे लिंक करने के लिये 1000 रूपये लेट शुल्क के रूप मे लग सकते है। कैसे करें अपने पैन को आधार के साथ लिंक - सबसे पहले आपको इनकम टैक्स की इफिलिँग वेबसाइट पर जाये। - इसके अंदर आपको साइड मे क्वीक लिंक्स दिया होगा, इसके अंदर लिंक आधार के ऑप्शन पर क्लिक करें। - इसके बाद एक नया टैब खुल जायेगा। - नये टैब के अंदर आपको अपना आधार नंबर और पैन नंबर डालना होगा। - इसके बाद अगर आपका सभी डाटा अगर आधार और पैन से मिलता है तो - इसके बाद आपके रजिस्टर मोबाइल नंबर पर एक OTP आएगा। - OTP इंटर करने के बाद आपका पैन और आधार के साथ लिंक हो जायेगा। - इसके बाद, आपको मेसेज इनबॉक्स में एक मेसेज प्राप्त होगा जो बताता है कि आपके पैन और आधार नंबर सफलतापूर्वक लिंक हुए हैं या नहीं। SMS के द्वारा ऐसे करें अपने पैन को आधार से लिंक आप अपने पैन को आधार से SMS के द्वारा भी लिंक कर सकते है इसके लिये आपको निम्नलिखित स्टेप्स को फॉलो करना होगा। - सबसे पहले आपका मोबाइल नंबर आधार नंबर से रजिस्टर होना चाहिए, क्यूंकि SMS सिर्फ रजिस्टर नंबर से हि भेजा जा सकता है। - अब रजिस्टर मो���ाइल नंबर से 567678 या 56161 पर SMS भेजना होगा। - जिसके लिये निम्न फॉर्मेट का उपयोग करें: "UIDPAN " - इसके बाद अगर आपका पैन और आधार का डाटा मैच करता होगा तो आप यह लिंक हो जायेगा। - इसके बाद फिर आपको एक SMS आएगा जिसमे बताया जायेगा की आपका पैन आधार से सफलतापूर्वक लिंक हुआ है की नहीं। मोबाइल से Aadhar Card | Pan Card | Voter Id Card को Download कैसे करें ? 2023 PAN card को Aadhar Card से link कैसे करें New update 2023 Read the full article
0 notes
365store · 2 years
Text
क्या पिन कार्ड भी खतरनाक है? इस सूचना के संबंध में जानकारी प्राप्त करने के लिए
क्या पिन कार्ड भी खतरनाक है? इस सूचना के संबंध में जानकारी प्राप्त करने के लिए
पैन कार्ड की वैधता: बदलते समय के साथ कार्ड एक महत्वपूर्ण दस्तावेज़ (महत्वपूर्ण दस्तावेज़) बन गया है। काम का उपयोग (वित्तीय दस्तावेज) के लिए किया गया है। बैंक में खाता खुलवाने के लिए सभी सदस्यों को अपडेट किया जाएगा। इसके होंगे. डेटाबेस से जुड़ने के लिए, लोगों की पहचान करने वाले व्यक्ति को ट्रैक किया जा सकता है। पैन कार्ड एक लीगल डॉक्यूमेंट है जो इनकम टैक्स डिपार्टमेंट द्वारा जारी किया जाता है.…
View On WordPress
0 notes
hindinewsnowfan · 4 years
Text
सरकार बड़ा फैसला- इनकम टैक्स रिटर्न अंतिम तारीख बढ़ी, अब 30 सितंबर तक कर सकेंगे दाखिल
सरकार बड़ा फैसला- इनकम टैक्स रिटर्न अंतिम तारीख बढ़ी, अब 30 सितंबर तक कर सकेंगे दाखिल
[ad_1]
Tumblr media
…तो क्या इसलिए CBDT बढ़ा रहा है अंतिम तारीख केंद्रीय प्रत्यक्ष कर बोर्ड (सीबीडीटी) ने वित्तवर्ष 2018-19 (आकलन वर्ष 2019-20) के लिए आय कर रिटर्न भरने की आखिरी तारीख 31 जुलाई 2020 से बढ़ाकर 30 सितंबर 2020 कर दी है.
View On WordPress
0 notes
Text
लॉग इन करें: फटाफट लिंक आधार और पैन कार्ड, एसएमएस से काम होगा; ₹10000 का फतका
लॉग इन करें: फटाफट लिंक आधार और पैन कार्ड, एसएमएस से काम होगा; ₹10000 का फतका
अगर आपने आधार कार्ड से पिन कार्ड को लिंक किया है, तो फटाफट प्रासंगिकता है। आंतरिक, आंतरिक कर बोर्ड (सं. जो आवश्यक होने के लिए, 2017 में आने वाले ने घोषणा की थी कि आपके पास कार्ड कार्ड को आधार कार्ड से लिंक हो। यह कदम इनकम टैक्स डिपार्टमेंट को किसी भी प्रकार की टैक्स चोरी का पता लगाने की अनुमति देता है और यह मल्टीपल पैन कार्ड जारी करने को भी कम करने में भी मदद करता है, क्योंकि कई लोग सरकार को धोखा…
Tumblr media
View On WordPress
0 notes
theambuj · 3 years
Text
नहीं आया Income Tax Refund का पैसा? आयकर विभाग में दर्ज करें शिकायत, जानें यहां
Income Tax Return (आईटीआर-ITR) दाखिल करने वाले ज्यादातर लोगों के रिफंड या तो आ गए हैं या फिर प्रोसेस में हैं. आपने समय पर रिटर्न दाखिल किया है और आपका रिफंड अभी तक नहीं आया है तो आप उसे चेक कर सकते हैं और रिफंड नहीं आने की स्थिति में इसकी शिकायत आयकर विभाग में कर सकते हैं.
Income Tax Refund Status Online: अगर किसी वित्त वर्ष में आपके अनुमानित निवेश के आधार पर एडवांस काट लिया जाता है, लेकिन फाइनेंशियल ईयर के आखिर तक फाइनल कागज जमा होने के बाद निकलता है ��ि आपकी देनदारी के हिसाब से ज्यादा टैक्स कट गया है तो आयकर विभाग की ओर से उसे वापस लेने के लिए आपको आईटीआर रिफंड के लिए अप्लाई करना होता है.
Income Tax Return (आईटीआर-ITR) दाखिल करने वाले ज्यादातर लोगों के रिफंड या तो आ गए हैं या फिर प्रोसेस में हैं. आपने समय पर रिटर्न दाखिल किया है और आपका रिफंड अभी तक नहीं आया है तो आप उसे चेक कर सकते हैं और रिफंड नहीं आने की स्थिति में इसकी शिकायत आयकर विभाग में कर सकते हैं.
आयकर विभाग (Income Tax Dept) ने रिफंड के तौर पर 1.23 लाख करोड़ रुपये टैक्सपेयर्स को लौटाए हैं. आयकर विभाग के अनुसार इस रकम में 2021-22 के तहत 75.75 लाख करदाताओं को किया गया रिफंड भी शामिल है. इनकम टैक्स डिपार्टमेंट ने 15,998.31 करोड़ रुपये रिफंड किए गए हैं.
कैसे चेक करें रिफंड
आपने समय पर अपना आईटीआर दाखिल किया है तो आप www.incometax.gov.in पर जाकर रिफंड की स्थित जांच सकते हैं. इसके लिए आपको यूजर आईडी और पासवर्ड के रूप में पैन डालकर अपने खाते में लॉग-इन करना होगा.
आपका खाता खुलने के बाद ‘ई-फाइल’ के ऑप्शन पर क्लिक करके ‘ई-फाइल’ ऑप्शन में ‘आयकर रिटर्न’ चुनें. यहां आप ‘फाइल किए गए रिटर्न देखें’ ऑप्शन पर क्लिक करेंगे तो आपके सामने आपके रिटर्न की स्थिति दिखाई जाएगी.
वित्त वर्ष 2020-21 के लिए दाखिल किए गए आईटीआर के लिए निर्धारण वर्ष 2021-22 के लिए होगा. यहां आप डिटेल चेक कर सकते हैं. यहां आप टैक्स रिफंड जारी करने की तारीख, रिफंड की गई राशि आदि की डिटेल देख सकते हैं.
रिफंड ट्रैकिंग के लिए आप आयकर विभाग की वेबसाइट टैक्स इन्फोरमेंशन नेटवर्क tin.tin.nsdl.com/oltas/refundstatuslogin.html पर जाकर पूरी जानकारी जुटा सकते हैं.
इस पेज पर आपको आपना पेन कार्ड नंबर (PAN Card) दर्ज करना होगा. नीचे के कॉलम में असेसमेंट ईयर (Assessment Year) भरें और फिर नीचे दिए हुए कैप्चा कोड (Captcha Code) को दर्ज करें. इस तरह आप टैक्स रिफंड की स्थिति की जांच सकते हैं.
यहां दर्ज कर सकते हैं शिकायत
अगर आपके बैंक खाते में रिफंड नहीं आया है तो आप इसके लिए आयकर विभाग में शिकायत दर्ज करा सकते हैं. आप अपनी शिकायत ई-मेल के जरिए [email protected] पर भेज सकते हैं. 1800-425-9760 पर एसबीआई कॉल सेंटर पर कॉल कर करके भी अपनी शिकायत दर्ज करा सकते हैं.
आप एक कागज पर दर्ज कराकर हैदाराबाद स्थित इस पते पर भेज सकते हैं-भारतीय स्टेट बैंक, सर्वेक्षण संख्या 21, हैदराबाद केंद्रीय विश्वविद्यालय के सामने, मुख्य द्वार, गाचीबोवली, हैदराबाद -50001.
Tumblr media
0 notes
hindigenie · 3 years
Text
PAN-Aadhaar Linking घर बैठे करें आसानी से | Link PAN-Aadhaar Online at Home
Tumblr media
दोस्तों,  भारत सरकार ने PAN Card - Aadhaar Card Link करना अनिवार्य किया है| यह आदेश सभी नागरिकों के लिए लागू किया गया है और यदि आपने दी गयी समय सीमा के अंदर आधार कार्ड पॅन कार्ड लिंक नहीं किया तो आपका पैन कार्ड अमान्य घोषित कर दिया जाएगा | यदि आपका पैन अमान्य हो जाता है तो दोस्तों, आपको कई परेशानियों का सामना कर पड़ सकता है|  जैसा की आप जानते हैं पैन कार्ड एक बहुत ही इम्पोर्टेन्ट डॉक्यूमेंट है और कई सरकारी और गैर सरकारी कार्यो के लिए यह एक अनिवार्य दस्तावेज़ है| इसके बिना न ही आप कोई बैंक अकाउंट खोल सकते हैं और न ही कहीं निवेश कर सकते हैं | अमान्य होने की सूरत में आपको बैंक अकाउंट और निवेश सम्बन्धी कई समस्याओं का सामना करना पड़ सकता है|  इसलिए आधार और पैन को लिंक करना बहुत ही आवश्यक है और आपको इसे समय सीमा समाप्त होने से पूर्व ही कर लेना चाहिए| यदि आप पहले ही आधार और पैन लिंक (Aadhaar-PAN Link) कर चुके हैं तो भी आपको एक बार अपना आधार और पैन लिंक स्टेटस (PAN-Aadhaar Link Status) चेक अवश्य ही करना चाहिए|  दोस्तों, यदि आपने अभी तक आधार के लिए अप्लाई नहीं किया है तो आज ही आधार के लिए अप्लाई करे| आधार के लिए अप्लाई कैसे करें? इसकी सम्पूर्ण स्टेप बाई स्टेप जानकारी के लिए यहाँ क्लिक करें| 
पैन - आधार लिंकिंग की लास्ट डेट | Last Date of PAN-Aadhaar Linking
सरकार ने पैन-आधार लिंकिंग की अंतिम तिथि (PAN-Aadhaar Linking Last Date) एक बार फिर से बढ़ा दी है और अब आप 31 मार्च 2022 तक अपना पैन कार्ड और आधार कार्ड लिंक कर सकते हैं| मैं आपको एक बार फिर याद दिला दूँ की यदि आपने इस समय सीमा के भीतर अपना पैन-आधार लिंक नहीं किया तो इनकम टैक्स एक्ट की धारा 139AA के तहत आपका पैन कार्ड अमान्य घोषित कर दिया जाएगा| यदि एक बार आपका पैन कार्ड अमान्य हो जाता है तो आप न ही अपना इनकम टैक्स रिटर्न भर पाएंगे और न ही किसी किसी प्रकार का निवेश कर पाएंगे| 
पैन-आधार लिंक कैसे करें | How To Link Pan With Aadhaar
दोस्तों, यदि आपको अभी अपने पैन कार्ड को आधार कार्ड से लिंक करना है तो नीचे दिए गए स्टेप्स को सावधानी पूर्वक फॉलो करें| पैन कार्ड को आधार कार्ड से लिंक करने के लिए 3 आसान तरीके हैं जिसकी जानकारी मैं आपको देने जा रहा हूँ|
पैन-आधार लिंक करें सिर्फ 1 मिनट में | Link Pan - Aadhaar In Just One Minute
स्टेप 1- ओपन ई - फाइलिंग पोर्टल : सबसे पहले आपको इनकम टैक्स डिपार्टमेंट के आधिकारिक ई - फाइलिंग पोर्टल https://incometaxindiaefiling.gov.in/ को ओपन करना है| यहाँ आपको Our Services सेक्शन में से Link Aadhaar ऑप्शन पर क्लिक करना है| 
Tumblr media
स्टेप 2 - डिटेल्स एंटर करें : आपको एक नयी स्क्रीन मिलेगी यहाँ आपको अपना पैन कार्ड नंबर, आधार नंबर, अपना नाम (आधार के अनुसार) और अपना मोबाइल नंबर निर्धारित टेक्स्ट बॉक्स में एंटर करें| यदि आपके आधार में केवल जन्म का वर्ष दिया गया है तो "I have only year of birth in Aadhaar card" (मेरे पास आधार कार्ड में सिर्फ जन्म का वर्ष है) चेक बॉक्स को सेलेक्ट करें|  "I agree to validate my Aadhaar details" (मैं अपने आधार विवरण को मान्य करने के लिए सहमत हूं) चेक बॉक्स को सेलेक्ट करें (यह अनिवार्य है) Link Aadhaar बटन पर क्लिक करें| 
Tumblr media
स्टेप 3 - पॉप-अप मैसेज : एक पॉप-अप संदेश आपको सूचित करेगा कि आपका आधार नंबर आपके पैन कार्ड से सफलतापूर्वक लिंक हो गया है।
एसएमएस के द्वारा पैन-आधार लिंक करें | Link Pan With Aadhaar Via SMS
अब आप अपने आधार और पैन को एसएमएस के जरिए भी लिंक कर सकते हैं। आयकर विभाग ने करदाताओं से एसएमएस-आधारित सुविधा का उपयोग करके अपने आधार को अपने पैन से जोड़ने का आग्रह किया है। यह 567678 या 56161 पर एसएमएस भेजकर किया जा सकता है। निम्नलिखित प्रारूप में अपने पंजीकृत मोबाइल नंबर से 567678 या 56161 पर एसएमएस भेजें: UIDPAN उदाहरण: UIDPAN 123456789123 AKPLM2124M
आधार - पैन लिंक करे ई - फाइलिंग पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन के साथ | Link Aadhaar - PAN with Registration on e-Filing Portal
स्टेप 1- ओपन ई - फाइलिंग पोर्टल : सबसे पहले आपको इनकम टैक्स डिपार्टमेंट के आधिकारिक ई - फाइलिंग पोर्टल https://incometaxindiaefiling.gov.in/ को ओपन करना है| 
Tumblr media
स्टेप 2 - स्टार्ट रजिस्ट्रेशन : यहाँ आपको Register बटन पर क्लिक करना है| यदि आप इनकम टैक्स पोर्टल पर पहले से ही रजिस्टर्ड हैं तो आप Login बटन पर क्लिक करें, और स्टेप 11 से आगे बढ़े| 
Tumblr media
स्टेप 3 - वैलिडेट पैन नंबर : दिए गए टेक्स्ट बॉक्स में अपना पैन नंबर एंटर करें और वैलिडेट बटन पर क्लिक करें| 
Tumblr media
स्टेप 4 - सेलेक्ट Individual Taxpayer : सफलतापूर्वक वेलिडेशन के बाद आपको ग्रीन कलर का एक मैसेज दिखेगा अब आपको Please confirm if you want to register as "Individual taxpayer" ऑप्शन मिलेगा, यहाँ आपको Yes सेलेक्ट करना है| अंत में Continue बटन पर क्लिक करें 
Tumblr media
स्टेप 5 - एंटर बेसिक डिटेल्स : अब आपको एक नयी स्क्रीन देखने को मिलेगी यहाँ आपको अपना लास्ट नेम (सर नेम), मिडिल नेम और फर्स्ट नेम दिए गए निर्धारित टेक्स्ट बॉक्स में एंटर करना है| इसके बाद आपको अपना डेट ऑफ़ बर्थ (जन्म की तारीख) और अपना जेंडर (लिंग) सेलेक्ट करना है| यदि आप भारतीय नागरिक हैं तो Resident Status में Resident सेलेक्ट करें| अंत में Continue बटन पर क्लिक करें| 
Tumblr media
स्टेप 6 - एंटर कांटेक्ट डिटेल्स : अब आपको कांटेक्ट डिटेल्स की स्क्रीन मिलेगी| यहाँ आपको सबसे पहले अपना मोबाइल नंबर एंटर करना है| Primary Number Belongs To में आपको Self सेलेक्ट करना है यदि आपके अपने किसी सम्बन्धी का मोबाइल नंबर प्रयोग कर रहे हैं तो आपके सम्बन्ध का प्रकार सेलेक्ट करना है| इसी प्रकार आपको ईमेल आईडी को भी एंटर करना है और Primary Email ID Belongs To में Self अथवा अपने सम्बन्धी का प्रकार सेलेक्ट करना है|  यदि आपके पास लैंडलाइन कनेक्शन है तो अपना लैंडलाइन नंबर भी दिए गए निर्धारित स्थान में एंटर कर सकते हैं लेकिन यह ऑप्शनल है|  इसेक ठीक नीचे आपको पोस्टल एड्रेस की डिटेल्स को भरना होगा | सभी डिटेल्स भरने के बाद Continue बटन पर क्लिक करें| 
Tumblr media
स्टेप 7 - OTP वेरिफिकेशन : यदि आपने अपना  ईमेल आईडी सही सही एंटर किया है तो आपको अपने मोबाइल नंबर और ईमेल आईडी पर एक OTP प्राप्त होगा, ध्यान रहे की की मोबाइल नंबर और ईमेल आईडी पर प्राप्त होने वाले OTP अलग अलग होंगे और अगली स्क्रीन पर आपको इन्हे निर्धारित स्थान पर सही सही भरना होगा| इसके बाद आपको Continue बटन पर क्लिक करना है| 
Tumblr media
स्टेप 8 - फाइनल कन्फर्मेशन : अब आपको फाइनल कन्फर्मेशन स्क्रीन मिलेगी यहाँ आपको अपने सभी भरे गए डिटेल्स को सावधानी पूर्वक वेरीफाई करना है और यदि आपने कोई डिटेल्स गलत भर दी है तो चिंता करने की कोई आवश्यकता नहीं है, आप Edit बटन पर क्लिक करके इसे सुधार सकते हैं| सभी डिटेल्स को वेरीफाई करने के बाद Confirm बटन पर क्लिक करें| 
Tumblr media
स्टेप 9 - सिक्योर योर अकाउंट: आपको एक नयी स्क्रीन मिलेगी और यहाँ आपको अपना पासवर्ड सेट करना है| Set Password में अपने ई फाइलिंग पोर्टल अकाउंट के लिए पासवर्ड एंटर करें| इस पासवर्ड को कन्फर्म करने के लिए Confirm Password बॉक्स में यही सेम पासवर्ड पुनः एंटर करें|  Set Your Personalized Message में अपनी इच्छानुसार कोई मैसेज एंटर करें| अंत में Register बटन पर क्लिक करें| 
Tumblr media
स्टेप 10 - सक्सेस्स्फुल्ली रजिस्टर्ड : सफलता पूर्वक रजिस्ट्रेशन के कम्पलीट होने पर आपको Registered Successfully का मैसेज प्राप्त होगा| लॉगिन करने के लिए Proceed To Login बटन पर क्लिक करें| 
Tumblr media
स्टेप 11 - लॉगिन : अपना पैन नंबर एंटर करें और Continue बटन पर क्लिक करें| 
Tumblr media
स्टेप 12 - एंटर पासवर्ड: अगली स्क्रीन पर आपको Please confirm your secure access message चेक बॉक्स पर क्लिक करना है| इसके बाद निर्धारित स्थान पर अपना पासवर्ड एंटर करें और Continue बटन पर क्लिक करें| 
Tumblr media
स्टेप 13 - माय प्रोफाइल: अगली स्क्रीन पर आपको टॉप राइट कार्नर में आपका नाम दिखाई यहाँ क्लिक करने पर एक ड्रॉपडाउन मेन्यू ओपन होगा, इस मेन्यू में आपको My Profile ऑप्शन को सेलेक्ट करना है|
Tumblr media
स्टेप 13 - माय प्रोफाइल: अगली स्क्रीन पर आपको लेफ्ट साइड में दिए गए Link Aadhaar to PAN ऑप्शन पर क्लिक करना है| 
Tumblr media
स्टेप 14 - माय प्रोफाइल: डिटेल्स एंटर करें, जैसे नाम, डेट ऑफ़ बर्थ (जन्म तिथि) और जेंडर (लिंग), ई-फाइलिंग पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन के समय भरे गए ये डिटेल्स आटोमेटिक रूप से अपने आप ही निर्धारित स्थान पर भरे हुए मिलेंगे| आधार नंबर और आधार के अनुसार नाम दर्ज करें। अपने आधार कार्ड में उल्लिखित विवरणों के साथ स्क्रीन पर विवरण सत्यापित करें। “I agree to validate my Aadhaar details” ("मैं अपने आधार विवरण को मान्य करने के लिए सहमत हूं") चेक बॉक्स को सेलेक्ट करके अपनी सहमति देना अनिवार्य है। यदि आपके आधार कार्ड में केवल जन्म वर्ष का उल्लेख है, तो “I have only year of birth in Aadhaar card” ("मेरे पास आधार कार्ड में केवल जन्म का वर्ष है") पूछने वाले चेक बॉक्स को सेलेक्ट करें। Link Aadhar ('लिंक आधार') बटन पर क्लिक करें।
Tumblr media
स्टेप 15 - पॉप-अप मैसेज : एक पॉप-अप संदेश आपको सूचित करेगा कि आपका आधार नंबर आपके पैन कार्ड से सफलतापूर्वक लिंक हो गया है।
आधार पैन लिंकिंग स्टेटस कैसे चेक करें? | How to Check Aadhaar - PAN Linking Status?
Read the full article
0 notes
24gnewshindi · 3 years
Text
आधार-पैन अब तक नहीं किया गया है? 31 मार्च के बाद देने के भारी नुकसान हो सकते हैं
आधार-पैन अब तक नहीं किया गया है? 31 मार्च के बाद देने के भारी नुकसान हो सकते हैं
हाइलाइट्स: आधार-पैन नंबर ना करें पर 1000 रुपये का जुर्माना आधार-पैन सूची न करने पर पैन हो जाएगा 50 हजार रु। से ज्यादा के इतेयक्ष के लिए पैन अनिवार्य है नई दिल्लीआधार और पैन कार्ड को शामिल करने की अंतिम तिथि लगातार चर्चा में है। 2019 से इनकम टैक्स डिपार्टमेंट ने आधार और पैन लिस्टिंग को अनिवार्य किया था और इसकी डेडलाइन लगातार बढ़ाई जा रही है। अब 31 मार्च, 2021 आधार व पैन को शामिल करने की अंतिम…
View On WordPress
0 notes
sakettimes · 4 years
Text
Aadhaar को PAN से SMS के जरिए कैसे करें लिंक, जानिए पूरा प्रॉसेस How to link Aadhaar via PAN to SMS, know the complete process
Aadhaar को PAN से SMS के जरिए कैसे करें लिंक, जानिए पूरा प्रॉसेस How to link Aadhaar via PAN to SMS, know the complete process
पैन कार्ड (Pan Card) और आधार कार्ड (Aadhaar Card) को लिंक कराने की आखिरी तारीख नजदीक आ रही है। इनकम टैक्स डिपार्टमेंट (Income Tax Department) का कहना है कि 31 मार्च 2021 तक पैन-आधार लिंक कराना जरूरी है। पहले लिंक कराने की आखिरी तारीख 30 जून 2020 थी। जिसे बाद में बढ़ाकर 31 मार्च 2021 कर दी गई है। अब आप SMS के जरिए भी आधार-पैन को लिंक कर सकते हैं। इनकम टैक्स डिपार्टमेंट ने टैक्सपेयर्स को आधार से…
Tumblr media
View On WordPress
0 notes
urawar12 · 4 years
Text
Why is there no signature on the PAN card? check it Right Now
Why is there no signature on the PAN card? check it Right Now
दोस्तों आजकल पैन कार्ड एक अहम डॉक्यूमेंट हो गया है जिसके लिए Why is there no signature on the PAN card? check it Right Now और जिनका पैन कार्ड बन जाता है card? यह सवाल आपके मन में जरूर आता होगा जिसके लिए लोग लंबी लंबी लाइन में खड़े होते हैं वह पैन कार्ड होता क्या है सही मायने में यह एक इनकम टैक्स डिपार्टमेंट का एक ऐसा डॉक्यूमेंट होता है जिसके जरिए इनकम टैक्स डिपार्टमेंट अपने पास उन लोगों की सारी…
Tumblr media
View On WordPress
0 notes
poonamranius · 3 years
Text
Tax Refund : टैक्सपेयर को मिला रिफंड अगर आपके अकाउंट में नहीं पहुंचा तो इन बातों का रखे ध्यान
Tumblr media
Tax Refund : टैक्सपेयर को मिला रिफंड अगर आपके अकाउंट में नहीं पहुंचा तो इन बातों का रखे ध्यान | वित्त वर्ष 2020-21 (Financial Year 2020-21) के लिए इनकम टैक्स रिटर्न दाखिल ( Income Tax Return File ) करने की डेडलाइन 15 मार्च तक के लिए बढ़ा दी गई है! इसको बिलेटेड इनकम टैक्स रिटर्न (Belated Income Tax Return) कहा जाता है! इसके तहत आपको जुर्माना देकर अपना ITR File करना होगा! किसी वित्त वर्ष के लिए आईटीआर फाइल (ITR File) करने की मूल समयसीमा खत्‍म होने के बाद बिलेटेड रिटर्न फाइल (Belated ITR File ) करने का मौका रहता है! Tax Refund : टैक्सपेयर को मिला रिफंड अगर आपके अकाउंट में नहीं पहुंचा तो इन बातों का रखे ध्यान आयकर विभाग (Income Tax Department) ने चालू वित्त वर्ष में अब तक 1.50 लाख करोड़ रुपये का टैक्स रिफंड (Tax Refund) जारी किया है! विभाग से मिली जानकारी के मुताबिक इसमें से 21,323.55 करोड़ रुपये के 1.1 करोड़ रिफंड असेसमेंट ईयर 2021-22 के लिए जारी किए गए थे! अगर आपने अपना इनकम टैक्स रिटर्न फाइल (Income Tax Return Filing) किया था और अब तक आप अपने रिफंड का इंतजार कर रहे हैं तो आज हम आपको बताएंगे आपको कैसे रिफंड मिलेगा! अगर आप भी इनकम टैक्स रिफंड का स्टेटस चेक करना चाहते हैं! इनकम टैक्स डिपार्टमेंट (Income Tax Department) अब केवल बैंक अकाउंट (Bank Account) में ही टैक्स रिफंड (Tax Refund) भेजता है! ऐसे में अगर आपने फॉर्म भरते हुए अपने खाते का गलत डिटेल भरा है तो आपका रिफंड अटक सकता है! इसको आप Income tax Department के जरिये सुधार सकते हैं! आप ऑनलाइन अपने फॉर्म में खाते के डिटेल को सही कर सकते हैं! इसके साथ यह जरूरी है कि आप जिस बैंक खाते का डिटेल अपने रिटर्न फॉर्म (Return Form) में दे रहे हैं वो पैन कार्ड (PAN Card) से भी जुड़ा हो! वहीं अभी भी कई लोग ऐसे हैं, जो सोशल मीडिया पर रिफंड न आने की वजह से शिकायत कर रहे हैं कि उनको उनका रिफंड (ITR Refund) नहीं मिला, जबकि उन्होंने कई महीनों पहले आयकर रिटर्न (Income Tax Return File) भरा था! अगर आप भी उन्हीं में से एक हैं, तो आपको पता होना चाहिए कि आपको किन बातों का ख्याल रखना चाहिए! अगर आप भी टैकर्सपेयर हैं और आपके खाते में रिफंड नहीं पहुंचा है? इसके लिए आपको कुछ जरूरी बातों का खास ख्याल रखना चाहिए! क्या है रिफंड (What is Refund) आयकर दाता (Income Tax Payer) का उसके अनुमानित निवेश दस्तावेज के आधार पर एक वित्तीय वर्ष में पहले आयकर काटा जाता है! वहीं जब वह वित्तीय वर्ष (Financial Year) के आखिर तक कागजात जमा करता है, तो अगर गणना पर उसे पता चलता है कि उसका कर ज्यादा काटा गया है और उसे आयकर विभाग (IT Department) से पैसा निकालना है, तो वो वापसी के लिए आईटीआर दाखिल (ITR File) कर सकता है ! टाइम पर करें वेरिफाई (Verify On Time) आयकर रिटर्न (Income Tax Return) भरने के बाद उसे वेरीफाई करना होता है! कई बार ऐसा होता है कि टैक्सपेयर्स (Taxpayers) समय पर आयकर रिटर्न भर तो देता है, लेकिन वो उसको वेरीफाई नहीं करता! इसलिए अगर आप चाहते हैं कि आपका रिटर्न जल्द मिले तो इसे वेरीफाई करना नहीं भूलें! अकाउंट को करें वेरिफाई (Verify The Account) समय पर रिफंड (Tax Refund) नहीं आने का दूसरा सबसे बड़ा कारण होता है बैंक खाता (Bank Account) ��ा Pre verified नहीं होना, जिस खाते में आयकर विभाग (IT Department) से टैक्स रिफंड (Tax Refund) आना होता है! उस बैंक खाते को अगर टैक्सेयर पहले से वेरीफाई नहीं करता हैं तो ये रुक जाता है! इसलिए Taxpayer को चाहिए कि वो आयकर विभाग से जुड़े बैंक खाते को समय से वेरीफाई करें! आपका जो भी रिटर्न बनेगा वो सेंट्रलाइज्ड प्रोसेसिंग सेंटर (Centralized Processing Center) के जरिए इसी अकाउंट में पहुंचेगा! रिफंड का स्टेटस जरूर चेक करें (Please check refund status) अगर आपका रिफंड (Tax Refund) नहीं आता है तो आप आयकर विभाग (IT Department) की वेबसाइट के जरिये स्टेटस (Refund Status) चेक कर सकते हैं! इसके लिए आपको सबसे पहले इनकम टैक्स डिपार्टमेंट (ITR) की नई वेबसाइट http://www!incometax!gov!in पर जाना होगा! वहां पर अपना यूजर ID और Password दर्ज करना होगा! लॉग इन करने के बाद आपको ई-फाइलिंग का ऑप्शन दिखाई देगा! अब आप इनकम टैक्स रिटर्न्स (Income Tax Return) को सलेक्ट करें! इसके बाद में व्यू फाइल रिटर्न (View File Return) पर क्लिक करें, जिसके बाद आपके आईटीआर की डिटेल्स (ITR Details) सामने दिकाई देंगी! Read the full article
0 notes
cg24xnews · 5 years
Text
10 हजार के जुर्माने से बचना है तो आज ही अपने PAN को आधार से जोड़ें…
Tumblr media
अगर अभी तक आपने अपने PAN को आधार कार्ड से लिंक नहीं कराया है तो जल्द ही करा लें. वरना 10 हजार रुपये का जुर्माना भरना पड़ सकता है. इनकम टैक्स डिपार्टमेंट का कहना है कि 31 मार्च तक पैन को आधार से लिंक नहीं कराने पर इसके बाद पैन कार्ड निष्क्रिय हो जाएगा. यानी किसी काम का नहीं रहेगा.
दरअसल, 31 मार्च 2020 के बीच आधार से नहीं जुड़े पैन कॉर्ड को आयकर विभाग रद्द कर देगा. रद्द करने के बाद इसके इस्तेमाल…
View On WordPress
0 notes
chaitanyabharatnews · 5 years
Text
PAN-आधार को लिंक करने की आखिरी तारीख फिर बढ़ी, जानें इसे लिंक करने की प्रक्रिया
Tumblr media
चैतन्य भारत न्यूज नई दिल्ली. पर्मानेंट अकाउंट नंबर (PAN) यानी पैन कार्ड को आधार कार्ड से लिंक करने की समयसीमा पहले 31 दिसंबर 2019 तक थी, लेकिन इसे अब बढ़ा दिया गया है। सेंट्रल बोर्ड ऑफ डायरेक्ट टैक्स (CBDT) ने अब पैन कार्ड को आधार से लिंक करने की तारीख 31 मार्च 2020 तक बढ़ा दी है। (adsbygoogle = window.adsbygoogle || ).push({}); बता दें सरकार ने 8वीं बार पैन को आधार से लिंक करने की समय-सीमा बढ़ाई है। इनकम टैक्स फाइल करने के लिए पैन को आधार से करना जरुरी है। सुप्रीम कोर्ट ने सितंबर 2019 में ही केंद्र सरकार की आधार योजना को संवैधानिक स्तर पर सही करार दिया था। साथ ही कोर्ट ने पैन को आधार से जोड़ने को अनिवार्य बनाए जाने की सरकार की योजना को विधि सम्मत करार दिया था। कैसे करें आधार-पैन को लिंक अपने पैन कार्ड को आधार से लिंक करने के लिए आपको सबसे पहले इनकम टैक्स डिपार्टमेंट की आधिकारिक वेबसाइट www.incometaxindiaefiling.gov.in पर जाना होगा। वेबसाइट के बाईं तरफ आपको पैन-आधार लिंक करने का ऑप्शन नजर आएगा। इस ऑप्शन पर क्लिक करने के बाद आपके सामने एक फॉर्म आएगा। आपको इस फॉर्म पर अपना पैन कार्ड नंबर, आधार नंबर और आधार कार्ड में लिखा गया अपना नाम दर्ज करना होगा। यदि आपके आधार कार्ड में सिर्फ जन्म वर्ष ही लिखा हुआ है, तो आप उस बॉक्स पर मार्क करिए जहां पर लिखा हो- 'आई हैव ओनली ईयर ऑफ बर्थ इन आधार कार्ड।' (I have only year of birth in aadhar card) फिर फॉर्म में आपसे यह पूछा जाएगा कि, क्‍या आप अपनी आधार से जुड़ी जानकारी को UIDAI से चेक कराना चाहते हैं, तो आपको इसपर मंजूरी देना होगी। फॉर्म में सबसे नीचे कैप्‍चा वर्ड एंटर कर ओटीपी के लिए रिक्वेस्ट कर सकते हैं। अंत में अपने पैन को आधार से लिंक करने के लिए आधार के विकल्प पर क्लिक करें। इसके साथ ही आधार और पैन की लिंकिंग प्रोसेस पूरी हो जाएगी। अपने आधार और पैन का लिंक ऑनलाइन स्टेटस जानने के लिए आप इनकम टैक्स डिपार्टमेंट की आधिकारिक वेबसाइट https://www1.incometaxindiaefiling.gov.in/eFilingGS/Services/AadhaarPreloginStatus.html पर जा सकते हैं। Read the full article
0 notes
cnnworldnewsindia · 5 years
Text
चेक करें : कहीं PAN इनवैलिड तो नहीं, ऐसे जांचें अपना ITR स्टेटस, जरूर करें वेरिफिकेशन
ITR रिफंड स्टेटस चेक करते समय कुछ लोगों का PAN इनवैलिड बताया जा रहा है। इसके लिए आप 
https://tin.tin.nsdl.com/oltas/refund-status-pan.html पर जाएं। यहां अपना PAN, असेसमेंट इयर और कैप्चा कोड भरकर Proceed पर क्लिक करें। अगर आपका भी PAN इनवैलिड बताता है तो फोन नंबर +9120-27218080 पर किसी भी दिन सुबह 7 बजे से रात 11 बजे तक कॉल करें। ऐसे जांचें अपना ITR स्टेटस, जरूर करें ���ेरिफिकेशन ITR फाइल करना ही काफी नहीं है। उसका वेरिफिकेशन भी जरूरी होता है। वेरिफिकेशन का सबसे आसान तरीका मोबाइल पर ओटीपी मंगाकर उसे भरना है। मोबाइल नंबर का आधार कार्ड से जुड़ा होना जरूरी है। वेरिफिकेशन के बाद इसकी प्रोसेसिंग होती है जो इनकम टैक्स डिपार्टमेंट की ओर से की जाती है। इस प्रक्रिया में थोड़ा समय लगता है। सब कुछ सही होने पर आपका आईटीआर स्वीकार कर लिया गया है। वहीं अगर इसमें कुछ गड़बड़ी पकड़ी जाती है तो आपको इसकी जानकारी आपकी रजिस्टर्ड ई-मेल आईडी पर मेल और रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर मेसेज भेजकर दी जाती है। फाइनैंशल इयर 2018-19 के लिए इनकम टैक्स रिटर्न (ITR) फाइल हो चुकी है। जिन लोगों ने रिटर्न फाइल कर दिया है, वे अपनी ITR का स्टेटस ऑनलाइन जान सकते हैं। जानें, ITR स्टेटस कैसे ऑनलाइन चेक करें: इन स्टेप्स को करें फॉलो ● इनकम टैक्स विभाग की वेबसाइट incometaxindiaefiling.gov.in पर जाएं। जो पेज खुलेगा उसके राइट साइड में ऊपर की ओर Registered User/ लिखा दिखाई देगा। इसके ठीक नीचे e-Filling Lite और Portal Login लिखा मिलेगा। इसमें से आपको Portal Login पर क्लिक करना है। ● सबसे नीचे लिखे Go to Portal Login पर क्लिक करें। ● अब आप अपनी User ID, पासवर्ड और कैप्चा कोड भरकर उसके नीचे लिखे Login पर क्लिक करें। User ID आपका पैन ही रहेगा और पासवर्ड जो आपने चुना होगा। ● अकाउंट लॉगइन करने के बाद आपको पेज पर लेफ्ट साइड में Filing of Income Tax Return और इसके ठीक नीचे View Returns/Forms लिखे दिखेंगे। आपको View Returns/Forms पर क्लिक करना होगा। ● अब ऊपर आपका पैन दिखेगा और नीचे Select an Option का विकल्प होगा। इसमें Select पर क्लिक करने पर कुछ ऑप्शन आएंगे, जिनमें पहला ऑप्शन Income Tax Returns का होगा। इस पर क्लिक करें। अब Submit पर क्लिक करें। यहां आपके उन सभी रिटर्न के बारे में जानकारी दी गई होगी जो आपने पिछले 9 साल में फाइल की हैं। ● अगर आपका रिटर्न वेरिफाइड हो गया है तो लास्ट में Status वाले कॉलम में Successfully e-Verified लिखा होगा। अगर रिटर्न भर दिया है पर E-Verification नहीं किया है, तो यहां Return uploaded, pending for ITR-V/E-Verification लिखा होगा। अगर रिटर्न वेरिफाइड व प्रोसेस दोनों हो गया है तो Status में ITR Processed लिखा दिखाई देगा।
Tumblr media
Read full post at: https://www.cnnworldnews.info/2019/09/pan-itr.html
0 notes
rohtakmedia-blog · 6 years
Text
कर रहे हैं ITR फाइल तो PAN-Aadhaar लिंकिंग हुआ जरूरी
Tumblr media
कर रहे हैं ITR फाइल तो PAN-Aadhaar लिंकिंग हुआ जरूरी : सुप्रीम कोर्ट ने अपने हालिया फैसले में कहा कि ITR फाइलिंग के दौरान आपका पैन (PAN) आधार से लिंक होना जरूरी है. दरअसल, केंद्र सरकार ने दिल्ली हाईकोर्ट के एक फैसले के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट में याचिका दायर की थी, जिस पर सुनवाई करते हुए कोर्ट ने यह फैसला सुनाया है. यह मामला श्रेया सेन और जयश्री सतपुते से जुड़ा है, जिन्हें हाईकोर्ट ने पैन को आधार से लिंक किए बगैर वित्त वर्ष 2018-19 के लिए ITR फाइल करने की इजाजत दी थी. जानकारी के लिए बता दें, कि इनकम टैक्स डिपार्टमेंट पैन जारी करता है, जबकि आधार UIDAI की तरफ से जारी किया जाता है. इन्हे भी पढ़े :- IndiGo का बंपर ऑफर, 899 रुपये में हवाई सफर पिछले साल सितंबर महीने में सुप्रीम कोर्ट ने कहा था कि आधार का इस्तेमाल केवल सरकारी योजनाओं का लाभ लेने और देने में किया जाएगा. इसका इस्तेमाल बैंक अकाउंट खुलवाने, मोबाइल नंबर लेने और स्कूल में एडमिशन कराने जैसे कामों के लिए नहीं किया जा सकता है. पांच जजों की बेंच ने अपने फैसले में यह भी कहा था कि ITR फाइल करने के दौरान आधार को पैन से लिंक करना जरूरी है. CBDT की डेटा के मुताबिक, अब तक 42 करोड़ पैन कार्ड जारी किए जा चुके हैं. इनमें से केवल 23 करोड़ पैन कार्ड ही आधार से लिंक किए गए हैं. पैन को आधार से लिंक करने की आखिरी तारीख 31 मार्च 2019 तक है. CBDT के चेयरमैन सुशील चंद्रा ने कहा है कि आधार से जोड़ने से हमें यह पता चलेगा कि किसी के पास नकली पैन तो नहीं. यदि इसे आधार से नहीं जोड़ा गया तो हम पैन रद्द भी कर सकते हैं. उन्होंने कहा कि जब पैन से आधार जुड़ जाएगा और पैन बैंक खाते से जुड़ा रहेगा तो आईटी विभाग करदाता के खर्च करने का तरीका और अन्य जानकारियां आसानी से पता कर सकेगा. कई अन्य एजेंसियां भी आधार से जुड़ी हुई हैं तो यह भी पता लगेगा कि समाज कल्याण योजनाओं का लाभ उचित लोगों को मिल रहा है या नहीं. इन्हे भी पढ़े :- भारत की सबसे तेज ट्रेन ‘वंदे भारत एक्सप्रेस’ का इतना होगा किराया कर रहे हैं ITR फाइल तो PAN-Aadhaar लिंकिंग हुआ जरूरी स्त्रोत :- zeenews छायाचित्र भिन्न हो सकता है Read the full article
0 notes
tachfan · 3 years
Text
PAN-Aadhaar को ऐसे करें घर बैठे लिंक? 1 मिनट में चेक करें लिंकिंग स्टेट्स
PAN-Aadhaar को ऐसे करें घर बैठे लिंक? 1 मिनट में चेक करें लिंकिंग स्टेट्स
How to link your AADHAAR with PAN |अपने आधार को पैन से कैसे लिंक करें
अपने पैन को आधार से लिंक करना अनिवार्य है। यह एक महत्वपूर्ण प्रोसेस है क्योंकि इससे आपके आयकर रिटर्न को प्रोसेस किया जा सकेगा। यदि आप 50,000 रुपये और उससे अधिक की राशि के लिए बैंकिंग लेनदेन कर रहे हैं तो भी अपने पैन को आधार से जोड़ना आवश्यक है।
अपने आधार को पैन से कैसे लिंक करें | How to link your AADHAAR with PAN
पैन-आधार लिंकिंग की समय सीमा
पैन कार्ड और आधार कार्ड को लिंक करने की समय सीमा 30 जून 2021 है।
सरकार ने आधार को पैन से जोड़ने की समय सीमा बढ़ा दी है। नई समय सीमा 30 जून 2021 है। इससे पहले आधार और पैन को लिंक करने की समय सीमा 30 जून 2020 से बड़ा कर 31 मार्च 2021 की गई थी। अगर आपने अभी तब पैन नंबर को आधार से लिंक नहीं किया है तो अब सिर्फ 30 जून 2021 तक (PAN-Aadhaar linking last date) का मौका है। ऐसा नहीं होने पर पैन कार्ड को इनवैलिड कर दिया जाएगा. अगर आप लिंक कर चुके हैं तो इसका स्टेट्स (PAN-Aadhaar link status) भी एक बार चेक कर लें। क्योंकि अगर अभी तक अपना पैन कार्ड को आधार से लिंक नहीं किया है तो आपको काफी परेशानी हो सकती है।
इनवैलिड हो सकता है आपका पैन कार्ड
इनकम टैक्स एक्ट की धारा 139AA के तहत आपका पैन और आधार लिंक न होने की स्थिति में आपका पैन कार्ड इनवैलिड माना जाएगा। पैन कार्ड लिंक नहीं होने की पर अगली बार से आप ऑनलाइन ITR फाइल नहीं कर पाएंगे, आपका टैक्स रिफंड फंस सकता है और आपका पैन कार्ड इनवैलिड माना जाएगा।
अपने पैन को आधार से जोड़ने की प्रोसेस बहुत सरल है। यहां दिए गए कुछ सिंपल से स्टेप को फॉलो करके आप अपने पैन और आधार को लिंक कर सकते हैं।
पैन को आधार से जोड़ने के तरीके
पैन और आधार को लिंक करने के दो तरीके हैं
1. इनकम टैक्स डिपार्टमेंट का ई-फाइलिंग पोर्टल के माध्यम से
2. एसएमएस भेजकर पैन को आधार से लिंक करना
पूरी डिटेल पढ़ने के लिए यहां क्लीक करे:-
0 notes