Tumgik
#घड़ी 13
shayariforest · 1 year
Text
Love Shayari
There are a whole lot of renowned writers who wrote shayari for us. We in shayariforest.in share these shayaris for you. 
List of all the renowned famous shayari writer :
1. Mirza Ghalib
2. Faiz Ahmad Faiz
3. Ahmad Faraz
4. Wasim Barelvi
5. Daagh Dehlvi
6. Firaq Gorakhpuri
7. Nida Fazli
8. Meeraji
9. Sahir Ludhianvi
10. Jigar Moradabadi
11. Dr Muhammad Iqbal
12. Bashir Badr
13. Jaun Elia
14. Mir Taqi Mir
15. Qateel Shifai
16. Akhlaq Mohammed Khan
17. Dushyant Kumar
18. Gulzar
19. Akbar Allahabadi
20. Munawwar Rana
21. Rahat Indori
22. Javed Akhtar
Shayari is for revealing the feeling of love. That is why they wrote love shayari, sad shayari for us. 
Love Shayari
वो मोहब्बत भी तुम्हारी थी नफरत भी तुम्हारी थी,
हम अपनी वफ़ा का इंसाफ किससे माँगते..
वो शहर भी तुम्हारा था वो अदालत भी तुम्हारी थी.
यूँ भी इक बार तो होता कि समुंदर बहता
कोई एहसास तो दरिया की अना का होता
बेशूमार मोहब्बत होगी उस बारिश  की बूँद को इस ज़मीन से, यूँ ही नहीं कोई मोहब्बत मे इतना गिर जाता है!
आप के बाद हर घड़ी हम ने
आप के साथ ही गुज़ारी है
तुमको ग़म के ज़ज़्बातों से उभरेगा कौन,  
ग़र हम भी मुक़र गए तो तुम्हें संभालेगा कौन!
दिन कुछ ऐसे गुज़ारता है कोई
जैसे एहसान उतारता है कोई
तुम्हे जो याद करता हुँ, मै दुनिया भूल जाता हूँ । तेरी चाहत में अक्सर, सभँलना भूल जाता हूँ ।
इश्क़ की तलाश में क्यों निकलते हो तुम, इश्क़ खुद तलाश लेता है जिसे बर्बाद करना होता है।
तुझ से बिछड़ कर कब ये हुआ कि मर गए, तेरे दिन भी गुजर गए और मेरे दिन भी गुजर गए.
आऊं तो सुबह, जाऊं तो मेरा नाम शबा लिखना, बर्फ पड़े तो बर्फ पे मेरा नाम दुआ लिखना
वो शख़्स जो कभी मेरा था ही नही, उसने मुझे किसी और का भी नही होने दिया.
सालों बाद मिले वो गले लगाकर रोने लगे, जाते वक्त जिसने कहा था तुम्हारे जैसे हज़ार मिलेंगे.
जब भी आंखों में अश्क भर आए लोग कुछ डूबते नजर आए चांद जितने भी गुम हुए शब के सब के इल्ज़ाम मेरे सर आए
जिन दिनों आप रहते थे, आंख में धूप रहती थी अब तो जाले ही जाले हैं, ये भी जाने ही वाले हैं.
जबसे तुम्हारे नाम की मिसरी होंठ लगाई है मीठा सा गम है, और मीठी सी तन्हाई है.
वक्त कटता भी नही वक्त रुकता भी नही दिल है सजदे में मगर इश्क झुकता भी नही
एक बार जब तुमको बरसते पानियों के पार देखा था यूँ लगा था जैसे गुनगुनाता एक आबशार देखा था तब से मेरी नींद में बसती रहती हो बोलती बहुत हो और हँसती रहती हो.
होती नही ये मगर हो जाये ऐसा अगर तू ही नज़र आए तू जब भी उठे ये नज़र
मेरा ख्याल है अभी, झुकी हुई निगाह में खिली हुई हँसी भी है, दबी हुई सी चाह में मैं जानता हूं, मेरा नाम गुनगुना रही है वो यही ख्याल है मुझे, के साथ आ रही है वो
तुम्हें जिंदगी के उजाले मुबारक अंधेरे हमें आज रास आ गए हैं तुम्हें पा के हम खुद से दूर हो गए थे तुम्हें छोड़कर अपने पास आ गए हैं
उतर रही हो या चढ़ रही हो ? क्या मेरी मुश्किलों को पढ़ रही हो ?
सुरमे से लिखे तेरे वादे आँखों की जबानी आते हैं मेरे रुमालों पे लब तेरे बाँध के निशानी जाते हैं
तेरे इश्क़ में तू क्या जाने कितने ख्वाब पिरोता हूं एक सदी तक जागता हूं मैं एक सदी तक सोता हूं
गुल पोश कभी इतराये कहीं महके तो नज़र आ जाये कहीं तावीज़ बनाके पहनूं उसे आयत की तरह मिल जाये कहीं
पता चल गया है के मंज़िल कहां है चलो दिल के लंबे सफ़र पे चलेंगे सफ़र ख़त्म कर देंगे हम तो वहीं पर जहाँ तक तुम्हारे कदम ले चलेंगे
उम्मीद तो नही फिर भी उम्मीद हो कोई तो इस तरह आशिक़ शहीद हो
कोई आहट नही बदन की कहीं फिर भी लगता है तू यहीं है कहीं वक्त जाता सुनाई देता है तेरा साया दिखाई देता है
तू समझता क्यूं नही है दिल बड़ा गहरा कुआँ है आग जलती है हमेशा हर तरफ धुआँ धुआँ है
टकरा के सर को जान न दे दूं तो क्या करूं कब तक फ़िराक-ए-यार के सदमे सहा करूं मै तो हज़ार चाहूँ की बोलूँ न यार से काबू में अपने दिल को न पाऊं तो क्या करूं
एक बीते हुए रिश्ते की एक बीती घड़ी से लगते हो तुम भी अब अजनबी से लगते हो
प्यार में अज़ीब ये रिवाज़ है, रोग भी वही है जो इलाज है.
जाने कैसे बीतेंगी ये बरसातें माँगें हुए दिन हैं, माँगी हुई रातें.
ऐसा कोई ज़िंदगी से वादा तो नही था तेरे बिना जीने का इरादा तो नही था.
वो बेपनाह प्यार करता था मुझे गया तो मेरी जान साथ ले गया
झुकी हुई निगाह में, कहीं मेरा ख्याल था दबी दबी हँसी में इक, हसीन सा गुलाल था मै सोचता था, मेरा नाम गुनगुना रही है वो न जाने क्यूं लगा मुझे, के मुस्कुरा रही है वो
इस दिल में बस कर देखो तो ये शहर बड़ा पुराना है हर साँस में कहानी है हर साँस में अफ़साना है
कोई वादा नही किया लेकिन क्यों तेरा इंतज़ार रहता है बेवजह जब क़रार मिल जाए दिल बड़ा बेकरार रहता है
धीरे-धीरे ज़रा दम लेना प्यार से जो मिले गम लेना दिल पे ज़रा वो कम लेना
दबी-दबी साँसों में सुना था मैंने बोले बिना मेरा नाम आया पलकें झुकी और उठने लगीं तो हौले से उसका सलाम आया
खून निकले तो ज़ख्म लगती है वरना हर चोट नज़्म लगती है.
उड़ते पैरों के तले जब बहती है जमीं मुड़के हमने कोई मंज़िल देखी तो नही रात दिन हम राहों पर शामो सहर करते हैं राह पे रहते हैं यादों पे बसर करते हैं
इतना लंबा कश लो यारो, दम निकल जाए जिंदगी सुलगाओ यारों, गम निकल जाए
शाम से आँख में नमी सी है आज फिर आपकी कमी सी है
ख़ामोश रहने में दम घुटता है और बोलने से ज़बान छिलती है डर लगता है नंगे पांव मुझे कोई कब्र पांव तले हिलती है
Sad Shayari
तन्हाई अच्छी लगती है
 सवाल तो बहुत करती पर,. जवाब के लिए ज़िद नहीं करती..
तुम्हारी ख़ुश्क सी आँखें भली नहीं लगतीं वो सारी चीज़ें जो तुम को रुलाएँ, भेजी हैं
"खता उनकी भी नहीं यारो वो भी क्या करते, बहुत चाहने वाले थे किस किस से वफ़ा करते !"
हाथ छूटें भी तो रिश्ते नहीं छोड़ा करते वक़्त की शाख़ से लम्हे नहीं तोड़ा करते
मैं हर रात सारी ख्वाहिशों को खुद से पहले सुला देता,
हूँ मगर रोज़ सुबह ये मुझसे पहले जाग जाती है।
टूटी फूटी शायरी में लिख दिया है डायरी में आख़िरी ख्वाहिश हो तुम लास्ट फरमाइश हो तुम
मुस्कुराना, सहते जाना, चाहने की रस्म है ना लहू ना कोई आँसू इश्क़ ऐसा ज़ख्म है
हमने देखी है उन आँखों की खुशबू हाथ से छूके इसे रिश्तों का इल्ज़ाम न दो सिर्फ़ एहसास है ये रूह से महसूस करो प्यार को प्यार ही रहने दो कोई नाम न दो
ख्वाबी ख्वाबी सी लगती है दुनिया आँखों में ये क्या भर रहा है मरने की आदत लगी थी क्यूं जीने को जी कर रहा है
कहीं किसी रोज यूं भी होता हमारी हालत तुम्हारी होती जो रातें हमने गुजारी मरके वो रातें तुमने गुजारी होती
उम्मीद भी अजनबी लगती है और दर्द पराया लगता है आईने में जिसको देखा था बिछड़ा हुआ साया लगता है
कोई तो करता होगा हमसे भी खामोश मोहब्बत.. किसी का हम भी अधूरा इश्क रहे होंगे…
आखिरी नुकसान था तू जिंदगी में, तेरे बाद मैंने कुछ खोया ही नहीं..
सब खफा हैं मेरे लहजे से, पर मेरे हालात से वाकिफ कोई नहीं..
तन्हाइयां कहती हैं कोई महबूब बनाया जाए, जिम्मेदारियां कहती हैं वक़्त बर्बाद बहुत होगा..
मेरे कंधे पर कुछ यूं गिरे उनके आंसू , कि सस्ती सी कमीज़ अनमोल हो गई..
जर्रा जर्रा समेट कर खुद को बनाया है मैंने, मुझसे ये ना कहना बहुत मिलेंगे तुम जैसे..
बहुत करीब से अनजान बनके गुजरा है वो शख्स, जो कभी बहुत दूर से पहचान लिया करता था..
उतार कर फेंक दी उसने तोहफे में मिली पायल, उसे डर था छनकेगी तो याद जरूर आऊंगा मै..
सब तारीफ कर रहे थे अपने अपने महबूब का, हम नीद का बहाना बना कर महफ़िल छोड़ आए..
वो हमे भूल ही गए होंगे भला इतने दिनों तक कौन खफा रहता है..
आज थोड़ी बिगड़ी है कल फिर सवांर लेंगे जिंदगी है जो भी होगा संभाल लेंगे…
2 notes · View notes
indrabalakhanna · 27 days
Text
Satsang Ishwar TV | 25-08-2024 | Episode: 2491 | Sant Rampal Ji Maharaj ...
*📣🙏बन्दीछोड़ सतगुरु रामपाल जी महाराज जी की जय🙏📣*
*25/08/24 Sunday/रविवार*
*🦚🦚🌼🥀🌼*
#GodMorningSunday
#SundayMotivation
#SundayThoughts
1🌐जगतगुरु तत्वदर्शी संत रामपाल जी महाराज ने सचेत किया है कि ज्ञान के बिना मनुष्य पशु-पक्षी की तरह संतानोत्पत्ति और उनके पालन पोषण के लिए आजीवन संघर्षरत रहते हैं! अंत में प्राण त्याग कर कर्मानुसार पुनर्जन्म को प्राप्त होते हैं! यदि सतगुरु के सत्संग मिल जाए तो मनुष्य तत्वज्ञान व सतभक्ति द्वारा पूर्ण मोक्ष को प्राप्त होता है। इसलिए हमें संत रामपाल जी के सत्संग अवश्य सुनने चाहिए!
2🌐क्यों सुनें संत रामपाल जी महाराज के सत्संग?
संत रामपाल जी महाराज के सत्संगों से आध्यात्मिक ज्ञान प्राप्त कर आज लाखों लोग सामाजिक कुप्रथाओं व बुराइयों जैसे छुआ छूत, तेरहवीं, मृत्यु भोज, नशा, दहेज, कन्या भ्रूण हत्या आदि को बिल्कुल छोड़ चुके हैं व सुखी एवं शान्तिमय जीवन जी रहें हैं! यह शांति आप भी संत रामपाल जी के सत्संग सुनकर प्राप्त कर सकते हैं!
3🌐संत रामपाल जी महाराज के सत्संग क्यों सुनें?
संत रामपाल जी महाराज, संत शास्त्रों से प्रमाणित सत्संग करते हैं वे अपने सत्संगो में कही एक-एक बात का प्रमाण शास्त्रों में दिखाते हैं। संत रामपाल जी महाराज मनमानी शास्त्रविरुद्ध पूजा जैसे कि श्राद्ध, पिण्ड दान, माता मसानी और प्रेतों की पूजा करना निषेध करते हैं, क्योंकि गीता अध्याय 9 श्लोक 25 में इन क्रियाओं को मना किया गया है और वे एक पूर्ण परमात्मा की शास्त्र अनुसार साधना कराते हैं जिससे साधक को सभी सुख व मोक्ष की प्राप्ति होती है!
4🌐संत रामपाल जी महाराज के सत्संग क्यों सुनें?
गीता अध्याय 17 श्लोक 23 में वर्णित मोक्ष प्राप्ति के सांकेतिक मंत्र ओम्-तत्-सत् का रहस्य संत रामपाल जी महाराज उजागर करते हैं! इसलिए हमें प्रतिदिन संत रामपाल जी महाराज के सत्संग सुनने चाहिए!
5🌐संत रामपाल जी महाराज के सत्संग क्यों सुनें?
गीता अध्याय 16 श्लोक 23 में कहा गया है कि शास्त्र विरुद्ध मनमानी क्रियाओं से कोई लाभ नहीं होता! जबकि संत रामपाल जी महाराज शास्त्र अनुकूल भक्ति बताते हैं इसलिए हमें प्रतिदिन संत रामपाल जी महाराज के सत्संग सुनने चाहिए!
6🌐क्यों सुनें संत रामपाल जी का सत्संग?
संत रामपाल जी महाराज का सत्संग हमें इसलिए सुनना चाहिए क्योंकि आज तक जो तत्वज्ञान हमारे तथाकथित धर्मगुरु नहीं बता सके वह तत्वज्ञान संत रामपाल जी ने गीता, वेदों, पुराणों व सभी धर्म शास्त्रों से प्रमाण सहित बताया है! जिससे भक्त समाज अंधविश्वास, पाखंड और धार्मिक भ्रांतियों से बच सकता है!
7🌐संत रामपाल जी महाराज, सत्संग में जीवन के वास्तविक उद्देश्य की प्राप्ति के बारे में बताते हैं कि मनुष्य जीवन का मुख्य उद्देश्य मोक्ष प्राप्ति है और इसके लिए सही गुरु की पहचान और सही मार्गदर्शन आवश्यक है! इस बारे में कबीर साहेब ने कहा है:
*कबीर मानुष जन्म दुर्लभ है, मिले न बारम्बार!
तरूवर से पत्ता टूट गिरे, बहुर न लगता डारि!!*
8🌐संत रामपाल जी महाराज के सत्संग में समाज की विभिन्न बुराइयों जैसे दहेज प्रथा, भ्रष्टाचार, व्यभिचार, चोरी, जारी, शराब सेवन और अन्य कुरीतियों के खिलाफ जागरूकता फैलाई जाती है! यह समाज में सकारात्मक परिवर्तन लाने का महत्वपूर्ण साधन है!
9🌐हजार वर्ष तप करने का जो फल प्राप्त होता है उससे अधिक फल तत्वदर्शी संत का एक पल का सत्संग मिल जाए उससे होता है!
कबीर साहेब जी कहते हैं -
*सत्संग की आधी घड़ी, तप के वर्ष हजार !
तो भी बराबर है नहीं, कहै कबीर विचार!!*
10🌐संत रामपाल जी महाराज के आध्यात्मिक सत्संग सुनने से मनुष्य को ज्ञात होता है कि उसके जीवन का मूल उद्देश्य क्या है, सत भक्ति की विधि क्या है, किस परमात्मा की भक्ति करने से उसका जीवन सफल होगा तथा उसे क्या कर्म करना चाहिए और क्या नहीं!
11🌐तत्वज्ञान युक्त सत्संग सुनने से सतभक्ति मार्ग का ज्ञान होता है! यदि एक आत्मा को भी सतभक्ति मार्ग पर लगाकर उसका आत्म कल्याण करवा दिया जाए तो करोड़ अवश्वमेघ यज्ञ का फल मिलता है!
*आत्म प्राण उद्धार ही, ऐसा धर्म नहीं और!
कोटि अश्वमेघ यज्ञ, सकल समाना भौर!!*
जीवात्मा के उद्धार के लिए किए गए कार्य अर्थात् सेवा से श्रेष्ठ कोई भी कार्य नहीं है, जो वर्तमान में संत रामपाल जी महाराज कर रहे हैं!
12🌐संत रामपाल जी महाराज बताते हैं सत्संग से आत्मा को गुरु वचनों की खुराक मिलती है और सकारात्मक भावनाएं जागती हैं!
*संत समागम, हरि कथा, तुलसी दुर्लभ दोय!
सुत दारा और लक्ष्मी यह तो घर पापी के भी होए!!*
13🌐मानव समाज के लिए दहेज एक अभिशाप है बेटियों को गर्भ में ही मार दिया जाता है! उन्हें जन्म लेने ही नहीं दिया जाता! इसका कारण केवल और केवल दहेज है!¡संत रामपाल जी महाराज जी ने बीड़ा उठाया है दहेज मुक्त समाज का निर्माण करना। संत रामपाल जी महाराज जी सत्संग के माध्यम से बताते हैं दहेज लेना अपराध है। इससे न तो बेटी सुखी हो सकती है और न ही दहेज लेने वाला सुखी हो सकता है।
0 notes
jagdishpatidar · 4 months
Text
पूरे देश प्रदेश से अब होगा पाखंडवाद का खात्मा 👇
ज्ञान और अज्ञान का पर्दाफाश 📖
📖 वास्तविक अध्यात्मिक ज्ञान की जानकारी 📚
सभी भाई फेसबुक पेज को फॉलो करना ना भूलें।🙏
अवश्य जानिए महत्वपूर्ण प्रश्नों के उत्तर।👇👇
1. ब्रम्हा,विष्णु ,महेश के माता-पिता कौन है ?
2. शेरावाली माता (दुर्गा अष्टांगी) का पति कौन है ?
3. हमको जन्म देने व मारने में किस प्रभु का स्वार्थ है ?
4. हम सभी इतनी देवी-देवताओं की इतनी भक्ति करते हैं,फिर भी दु:खी क्यों हैं?
5. ब्रम्हा ,विष्णु ,महेश किसकी भक्ति करते हैं?
6. पूर्ण संत की क्या पहचान है एवं पूर्ण मोक्ष कैसे मिलेगा ?
7. परमात्मा साकार है या निराकार ?
8. किसी भी गुरु की शरण में जाने से मुक्ति संभव है या नहीं ? 9. तीर्थ, व्रत, तर्पण,श्राद्ध निकालने से लाभ संभव है या नहीं ? 10.श्री कृष्ण जी काल नहीं थे ! फिर गीता वाला काल कौन है ?
11.पूर्ण परमात्मा कौन तथा कैसा है ? कहाँ रहता है ?कैसे मिलता है ? किसने देखा है ?
12.समाधि अभ्यास (Meditation) राम,हरे कृष्ण ,हरिओम ,हंस,तीन व पांच नामों तथा वाहेगुरु आदि -आदि नामों के जाप से सुख एवं मुक्ति संभव है या नहीं ? 13.वर्तमान समय में प्रसिद्ध भविष्यवक्ताओं के अनुसार वह महान संत कौन है ?
इन सभी प्रश्नों के उत्तर जानने के लिए 📚 ज्ञान गंगा पुस्तक और अन्य पुस्तकें निशुल्क फ्री पीडीएफ pdf मैं नीचे वेबसाइट लिंक से डाउनलोड करें |
#जीनेकीराह सभी भाषा में किताब डाउनलोड करें।
www.jagatgururampalji.org
📚 ज्ञान गंगा पुस्तक निशुल्क मंगवाने के लिए नीचे दिए गए व्हाट्सएप लिंक पर अपना पूरा पता व मोबाइल नंबर लिखकर मैसेज करें
*व्हाट्सएप करने के लिए नीचे लिंक पर क्लिक करें*
👇👇
http://bit.ly/Free2Book
वास्तविक आध्यात्मिक ज्ञान की जानकारी में अब संत रामपाल जी महाराज जी के ज्ञान 📚 के आगे कोई भी नहीं टिक पाएगा। और अब पूरा विश्व में होगा पाखंडवाद का खात्मा ! बंदी छोड़ संत रामपाल जी महाराज की जय हो।🙏💐
🔉सुनिए सन्त रामपाल जी महाराज के मंगल प्रवचन:
● साधना TV पर शाम 7:30 से 8:30 तक
● ईश्वर TV पर रात्रि 8:30 से 9:30 तक
● वृन्दा tv पर रात्रि 9:30 से 10:30 तक
● खबर फास्ट न्यूज tv पर रात्रि 09:30 से 10:30
● वाणी चैनल पर रात्रि 9:30 से 10:30 तक
● कात्यायनी TV पर रात्रि 8:00 से 9:00 तक
● Haryana News पर सुबह 6:00 से 7:00 तक
● श्रद्धा MH One पर दोपहर 2:00 से 3:00 तक
● नवग्रह चैनल पर रात्रि 9:00 से 10:00 तक
● TV Today Nepal पर दोपहर 1:30 से 2:30
● नेपाल वन पर सुबह 5:30 से 6:30 तक
● STV सगरमाथा चैनल पर सुबह 5:55 से 6:55
● अप्पन tv चैनल पर शाम 7:00 से 8:00 तक
🙏कबीर,गुरु बिन माला फेरते गुरु बिन देते दान
गुरु बिन दोनों निष्फल है पूछो वेद पुराण।
साचा शब्द कबीर का, सुन सुन लागे आग ।
अज्ञानी सौ जल जल मरै ,ज्ञानी जाय जाग ।।
सत्संग की आधी घड़ी, तप के वर्ष हजार।
तो भी बराबर है नहीं, कहे कबीर विचार।।🙏
सतलोक आश्रम हरियाणा।
Tumblr media
0 notes
attar-singh · 5 months
Text
#MusTListen_satsang
कृपया अवश्य सुनिए  जगतगुरु तत्वदर्शी संत रामपाल जी महाराज के मंगल प्रवचन ।
⭐.....⭐....⭐....⭐.....⭐.....⭐
सत्संग की आधी घड़ी तपके बर्ष हजार ।
तो भी बराबर है नहीं कहे कबीर विचार ।।
Episode : 13 | कौन है कबीर । आध्यात्मिक बहस | 21-04-2024 | Sant Rampal ...
0 notes
veeresh99 · 6 months
Text
अब होगा पाखंडवाद का खात्मा!
ज्ञान और अज्ञान का पर्दाफाश 📖
📖 वास्तविक अध्यात्मिक ज्ञान की जानकारी 📚
सभी भाई फेसबुक पेज को फॉलो करना ना भूलें।🙏
अवश्य जानिए महत्वपूर्ण प्रश्नों के उत्तर।👇👇
1. ब्रम्हा,विष्णु ,महेश के माता-पिता कौन है ?
2. शेरावाली माता (दुर्गा अष्टांगी) का पति कौन है ?
3. हमको जन्म देने व मारने में किस प्रभु का स्वार्थ है ?
4. हम सभी इतनी देवी-देवताओं की इतनी भक्ति करते हैं,फिर भी दु:खी क्यों हैं?
5. ब्रम्हा ,विष्णु ,महेश किसकी भक्ति करते हैं?
6. पूर्ण संत की क्या पहचान है एवं पूर्ण मोक्ष कैसे मिलेगा ?
7. परमात्मा साकार है या निराकार ?
8. किसी भी गुरु की शरण में जाने से मुक्ति संभव है या नहीं ? 9. तीर्थ, व्रत, तर्पण,श्राद्ध निकालने से लाभ संभव है या नहीं ? 10.श्री कृष्ण जी काल नहीं थे ! फिर गीता वाला काल कौन है ?
11.पूर्ण परमात्मा कौन तथा कैसा है ? कहाँ रहता है ?कैसे मिलता है ? किसने देखा है ?
12.समाधि अभ्यास (Meditation) राम,हरे कृष्ण ,हरिओम ,हंस,तीन व पांच नामों तथा वाहेगुरु आदि -आदि नामों के जाप से सुख एवं मुक्ति संभव है या नहीं ? 13.वर्तमान समय में प्रसिद्ध भविष्यवक्ताओं के अनुसार वह महान संत कौन है ?
इन सभी प्रश्नों के उत्तर जानने के लिए 📚 ज्ञान गंगा पुस्तक और अन्य पुस्तकें निशुल्क फ्री पीडीएफ pdf मैं नीचे वेबसाइट लिंक से डाउनलोड करें |
#जीनेकीराह सभी भाषा में किताब डाउनलोड करें।
www.jagatgururampalji.org
📚 ज्ञान गंगा पुस्तक निशुल्क मंगवाने के लिए नीचे दिए गए व्हाट्सएप लिंक पर अपना पूरा पता व मोबाइल नंबर लिखकर मैसेज करें
*व्हाट्सएप करने के लिए नीचे लिंक पर क्लिक करें*
👇👇
http://bit.ly/Free2Book
वास्तविक आध्यात्मिक ज्ञान की जानकारी में अब संत रामपाल जी महाराज जी के ज्ञान 📚 के आगे कोई भी नहीं टिक पाएगा। और अब पूरा विश्व में होगा पाखंडवाद का खात्मा ! बंदी छोड़ संत रामपाल जी महाराज की जय हो।🙏💐
🔉सुनिए सन्त रामपाल जी महाराज के मंगल प्रवचन:
● साधना TV पर शाम 7:30 से 8:30 तक
● ईश्वर TV पर रात्रि 8:30 से 9:30 तक
● वृन्दा tv पर रात्रि 9:30 से 10:30 तक
● खबर फास्ट न्यूज tv पर रात्रि 09:30 से 10:30
● वाणी चैनल पर रात्रि 9:30 से 10:30 तक
● कात्यायनी TV पर रात्रि 8:00 से 9:00 तक
● Haryana News पर सुबह 6:00 से 7:00 तक
● श्रद्धा MH One पर दोपहर 2:00 से 3:00 तक
● नवग्रह चैनल पर रात्रि 9:00 से 10:00 तक
● TV Today Nepal पर दोपहर 1:30 से 2:30
● नेपाल वन पर सुबह 5:30 से 6:30 तक
● STV सगरमाथा चैनल पर सुबह 5:55 से 6:55
● अप्पन tv चैनल पर शाम 7:00 से 8:00 तक
🙏कबीर,गुरु बिन माला फेरते गुरु बिन देते दान
गुरु बिन दोनों निष्फल है पूछो वेद पुराण।
साचा शब्द कबीर का, सुन सुन लागे आग ।
अज्ञानी सौ जल जल मरै ,ज्ञानी जाय जाग ।।
सत्संग की आधी घड़ी, तप के वर्ष हजार।
तो भी बराबर है नहीं, कहे कबीर विचार।।🙏
Tumblr media Tumblr media Tumblr media Tumblr media Tumblr media
0 notes
astrovastukosh · 10 months
Text
Tumblr media
🌞आज का वैदिक हिन्दू पंचांग एकादशी विशेष 🌞
👉दिनांक - 07 दिसम्बर 2023*
👉दिन - गुरुवार*
👉विक्रम संवत् - 2080*
👉अयन - दक्षिणायन*
👉ऋतु - हेमंत*
👉मास - मार्गशीर्ष*
👉पक्ष - कृष्ण*
👉तिथि - दशमी 08 दिसम्बर प्रातः 05:06 तक तत्पश्चात एकादशी*
👉नक्षत्र - हस्त पूर्ण रात्रि तक*
👉योग - आयुष्मान रात्रि 12:01 तक तत्पश्चात सौभाग्य*
👉राहु काल - दोपहर 01:52 से 03:13 तक*
👉सूर्योदय - 07:08*
👉सूर्यास्त - 05:54*
👉दिशा शूल - दक्षिण*
👉ब्राह्ममुहूर्त - प्रातः 05:22 से 06:15 तक*
👉निशिता मुहूर्त - रात्रि 12:05 से 12:58 तक*
👉व्रत पर्व विवरण -*
👉विशेष - दशमी को कलंबी शाक त्याज्य है । (ब्रह्मवैवर्त पुराण, ब्रह्म खंडः 27.29-34)*
💥उत्पत्ति एकादशी : 09 दिसम्बर 2023💥
👉एकादशी 08 दिसम्बर प्रातः 05:06 से 09 दिसम्बर प्रातः 06:31 तक ।*
👉व्रत उपवास 08 दिसम्बर 2023 शनिवार को रखा जायेगा ।*
👉08 और 09 दिसम्बर दो दिन चावल खाना निषेध ।*
💥एकादशी व्रत कब रखना इसके पीछे शास्त्रों की सम्मति💥
👉भगवान विष्णु को अत्यंत प्रिय एकादशी आदि व्रतों को बेध रहित तिथियों में ही करना चाहिए अर्थात शुद्ध एकादशी में ही व्रत करना चाहिए ।*
👉एकादशी दो प्रकार की होती है सम्पूर्णा तथा विद्धा इसमे विद्धा भी दो प्रकार की होती है पूर्व विद्धा और पर विद्धा ।*
👉पूर्व विद्धा अर्थात दशमी मिश्रित एकादशी परित्यज्य है । सम्पूर्णा एवं विशेष रूप से पर विद्धा (द्वादशी युक्त एकादशी) शुद्ध होने के कारण उपवास योग्य है किन्तु दशमी युक्त एकादशी में कभी भी उपवास नहीं करना चाहिए । - सौरधर्मोत्तर*
👉अरुणोदय काल में अर्थात सूर्योदय से पहले चार दण्ड काल (सूर्योदय से 1 घण्टा 36 मिनट पहले) में यदि दशमी नाममात्र भी रहे तो उक्त एकादशी पूर्व विद्धा दोष से दोषयुक्त होने के कारण सर्वथा वर्जनीय (वर्जित) है । - भविष्य पुराण*
👉द्वादशी मिश्रित एकादशी सर्वदा ही ग्रहण योग्य है । "द्वादशी मिश्रित ग्राह्या सर्वत्रैकादशी तिथिः" - पद्मपुराण*
👉नारद पुराण में वर्णित है कि जिस समय बहुवाक्य विरोध के कारण संदेह उपस्थित हो उस समय द्वादशी में उपवास करते हुए त्रयोदशी में पारण करना चाहिए किन्तु "जिस शास्त्र में दशमी विद्धा एकादशी पालन कि बात कही गयी है वह स्वयं ब्रह्मा जी द्वारा कहे होने पर भी शास्त्र रूप में गण्य नहीं है"। - नारद पुराण*
👉अरुणोदयकाल में दशमी के वेध से रहित एकादशी हो तब उसे शुद्धा एकादशी माना जाता है । - धर्मसिंधु*
👉अग्नि पुराण के अनुसार द्वादशी "विद्धा" एकादशी में स्वयं श्रीहरि स्थित होते हैं, इसलिये द्वादशी "विद्धा" एकादशी के व्रत का त्रयोदशी को पारण करने से मनुष्य सौ यज्ञों का पुण्यफल प्राप्त करता हैं । जिस दिन के पूर्वभाग में एकादशी क्लामात्र अविशिष्ट हो और शेषभाग द्वादशी व्याप्त हो, उस दिन एकादशी का व्रत करके त्रयोदशी में पारण करने से सौ यज्ञों का पुण्य प्राप्त होता है । दशमी - विद्धा एकादशी को कभी उपवास नहीं करना चाहिये; क्योंकि वह नरक की प्राप्ति करानेवाली है । - अग्नि पुराण*
👉पद्मपुराण में भगवन नारायण एवं ब्रह्मा जी के संवाद में वर्णित है की दशमी विद्धा एकादशी दैत्यों कि पुष्टिवर्द्धनी है इसमें कोई संदेह नहीं ।*
👉उक्त पुराण में ही उमा महेश्वर संवाद में देखा जाता है जो लोग दशमी विद्धा एकादशी का अनुष्ठान करते हैं वह निश्चय ही नरकवास कि इच्छा करते हैं ।*
👉प्रायः सभी शास्त्रों में दशमी से युक्त एकादशी व्रत करने का निषेध माना गया है । यदि शुद्धा एकादशी दो घड़ी तक भी हो और वह द्वादशी तिथि से युक्त हो तब उसे ही व्रत के लिए ग्रहण करना चाहिए । दशमी से युक्त एकादशी का व्रत नहीं रखना चाहिए ।*
👉सामान्य जन साधारण को शुद्धा एकादशी का व्रत रखना ही पुण्यदायक माना गया है ।*
👉गरुड़ पुराण के अध्याय 125 वें में कहा गया है कि गांधारी ने दशमी से युक्त एकादशी (विद्धा एकादशी) का व्रत रखा था ऐसा करने पर उसने अपने सभी पुत्रों का वध अपने जीवनकाल में ही देख लिया । इसलिए दशमी से युक्त एकादशी का व्रत नहीं रखना चाहिए । अगर कभी ऐसा होता है कि किसी महीने में दशमी से युक्त एकादशी पड़ती है तो मन में संदेह न रखें बल्कि द्वादशी का व्रत रखकर त्रयोदशी में पारण कर दें ।*
💥गुरुवार विशेष 💥
👉गुरुवार के दिन देवगुरु बृहस्पति के प्रतीक आम के पेड़ की निम्न प्रकार से पूजा करें :*
.
👉एक लोटा जल लेकर उसमें चने की दाल, गुड़, कुमकुम, हल्दी व चावल डालकर निम्नलिखित मंत्र बोलते हुए आम के पेड़ की जड़ में चढ़ाएं ।*
👉ॐ ऐं क्लीं बृहस्पतये नमः ।*
फिर उपरोक्त मंत्र बोलते हुए आम के वृक्ष की पांच परिक्रमा करें और गुरुभक्ति, गुरुप्रीति बढ़े 👉ऐसी प्रार्थना करें । थोड़ा सा गुड़ या बेसन की मिठाई चींटियों को डाल दें ।*
0 notes
timesnew7 · 1 year
Text
Apple: Apple इंडिया ऑनलाइन स्टोर ने iPhones, iPads और Macs पर छूट की घोषणा की है
Tumblr media Tumblr media
अगर आप नया खरीदने का प्लान कर रहे हैं सेब उत्पाद, यह सही समय हो सकता है। टेक दिग्गज देश में ऑनलाइन और ऑफलाइन स्टोर्स पर कुछ छूट दे रही है। Apple ने कुछ ऑफर्स और डिस्काउंट की घोषणा की है आईफ़ोन, एप्पल घड़ी मॉडल, आईपैड और बहुत कुछ। कंपनी ने चुनिंदा प्रोडक्ट्स पर 8,000 रुपये तक की छूट का ऐलान किया है.एचडीएफसी बैंक नो-कॉस्ट ईएमआई विकल्प वाले कार्ड। "कोई फर्क नहीं पड़ता कि आप कैसे खरीदना चाहते हैं, हमारे पास एक विकल्प है जो आपके लिए काम करता है। योग्य एचडीएफसी बैंक कार्ड के साथ चुनिंदा उत्पादों पर 8000 रुपये तक की तत्काल बचत प्राप्त करें। साथ ही अधिकांश अग्रणी बैंकों से नो कॉस्ट ईएमआई। § ऑनलाइन या ऑनलाइन व्यापार करें -अपने स्मार्टफोन पर स्टोर करें और अपना नया इंस्टेंट क्रेडिट प्राप्त करें आई - फ़ोन. साथ ही, जब आप योग्य स्थानान्तरण करते हैं तो तुरंत क्रेडिट प्राप्त करें मैक, ipad या ऐप्पल स्टोर पर ऐप्पल वॉच, ऐप्पल अपनी वेबसाइट पर नोट करता है। iPhone 15 सीरीज, iPhone 14 सीरीज, iPhone 13 पर ऑफर बैंक छूट के साथ, iPhone खरीदार नई iPhone 15 श्रृंखला पर 6,000 रुपये तक की बचत कर सकते हैं। यहां iPhones पर उपलब्ध सभी छूट के बारे में बताया गया है * आईफोन 15 प्रो और प्रो मैक्स: रु. 6000 बचाने हैं * आईफोन 15 और 15 प्लस: 5000 रुपये बचाएं * आईफोन 14 और 14 प्लस: 4000 रुपये बचाएं * आईफोन 13: रु. 3000 बचाने हैं * iPhone SE: 2000 रुपये बचाएं जो लोग नहीं जानते, उनके लिए iPhone 15 सीरीज़ भारत में पहले से ही प्री-ऑर्डर के लिए उपलब्ध है। स्मार्टफोन की बिक्री 22 सितंबर से शुरू होगी। एप्पल वॉच पर ऑफर मौजूदा छूट के साथ आप Apple Watch मॉडल पर 2,500 रुपये तक की बचत कर सकते हैं। यहां Apple वॉच मॉडल पर सभी छूट हैं * एप्पल वॉच अल्ट्रा 2: रु. 3000 बचाने हैं * एप्पल वॉच सीरीज 9: 2500 रुपये बचाएं * एप्पल वॉच एसई: 1500 रुपये बचाएं Apple iPad पर ऑफर अगर आप आईपैड खरीदने की योजना बना रहे हैं तो आप एप्पल स्टोर पर 4,000 रुपये तक की बचत कर सकते हैं। * आईपैड प्रो 12.9-इंच: 4000 रुपये बचाएं * आईपैड प्रो 11-इंच, आईपैड एयर और आईपैड (10वीं पीढ़ी): रु। 3000 बचाने हैं * आईपैड (9वीं पीढ़ी) और आईपैड मिनी: 2000 रुपये बचाएंएप्पल पर ऑफर मैकबुक आप एम2-एनर्जी पर 8,000 रुपये तक की बचत कर सकते हैं मैक्बुक एयर. यहां मैकबुक और आईमैक पर उपलब्ध सभी छूट दी गई हैं * मैकबुक एयर (एम2 चिप), मैकबुक प्रो 13 इंच, 14 इंच और 16 इंच और मैक स्टूडियो: रु. बचाना। 8000 * मैकबुक एयर (एम1 चिप): रु. बचाना। 7000 * iMac 24-इंच: रु. बचाना। 5000 * मैक मिनी: रु. बचाना। 2000 Apple AirPods और पर ऑफर होमपॉड Apple AirPods Pro को 1,000 रुपये की छूट पर खरीदा जा सकता है। Apple HomePod को 1,500 रुपये की रियायती कीमत पर खरीदा जा सकता है। Read the full article
0 notes
ragbuveer · 1 year
Text
*🚩🔱ॐगं गणपतये नमः 🔱🚩*
🌹 *सुप्रभात जय श्री राधे राधे*🌹
📖 *आज का पंचांग, चौघड़िया व राशिफल (चतुर्दशी तिथि)*📖
※══❖═══▩राधे राधे▩═══❖══※
#वास्तु_ऐस्ट्रो_टेक_सर्विसेज_टिप्स
#हम_सबका_स्वाभिमान_है_मोदी
#योगी_जी_हैं_तो_मुमकिन_है
#देवी_अहिल्याबाई_होलकर_जी
#योगी_जी
#bageshwardhamsarkardivyadarbar
#kedarnath
#badrinath
#JaiShriRam
#yogi
#jodhpur
#udaipur
#RSS
#rajasthan
#hinduism
※══❖═══▩राधे राधे▩═══❖══※
*आपको और आपके पूरे परिवार को आजादी के महानतम पर्व स्वतंत्रता दिवस की अनन्त शुभकामनाएं*
※══❖═══▩जय हिन्द▩═══❖══※
दिनांक:-15-अगस्त-2023
वार :--------मंगलवार
तिथि :------14चतुर्दशी:-12:43
माह:------श्रावण
पक्ष:------कृष्णपक्ष
नक्षत्र:-----पुष्य:-13:59
योग:------व्यतिपात:-17:33
करण:-----शकुनि:-12:43
चन्द्रमा:-----कर्क
सुर्योदय:-----06:14
सुर्यास्त:-----19:11
दिशा शुल------उत्तर
निवारण उपाय:----धनिया का सेवन
ऋतु:-------वर्षा ऋतु
गुंलिक काल:---12:31से 14:08
राहू काल:------15:45से17:22
अभीजित------12:00से12:56
विक्रम सम्वंत .........2080
शक सम्वंत ............1945
युगाब्द ..................5125
सम्वंत सर नाम:------पिंगल
🌞चोघङिया दिन🌞
चंचल:-09:27से11:04तक
लाभ:-11:04से12:41तक
अमृत:-12:41से14:18तक
शुभ:-15:55से17:32तक
🌗चोघङिया रात🌓
लाभ:-20:33से21:56तक
शुभ:-23:19से00:42तक
अमृत:-00:42से02:05तक
चंचल:-02:05से03:28तक
🌸आज के विशेष योग🌸
वर्ष का146वाँ दिन, भारतीय स्वतंत्रता दिवस, व्यतिपात पुण्यम्॒,
🌠👉वास्तु टिप्स👈🌠
दिवार घड़ी पश्चिम दिशा में ना लगाएं।
*🌅सुविचार🌅👏*
मेरी कलम मेरे जज्बातों से इस कदर जुड़ी है कि इश्क़ लिखता हूं तो इंकलाब लिखा जाता हैं।-शहीदे आजम भगतसिंह👍🏻 राधे राधे...
*🐑🐂 राशिफल🐊🐬*
🐏 *राशि फलादेश मेष* :-
व्यावसायि‍क यात्रा सफल रहेगी। बकाया वसूली होगी। धनार्जन होगा। चोट व रोग से बचें। व्यवसाय ठीक चलेगा। मान-सम्मान, पद-प्रतिष्ठा के अवसर आएंगे। आमदनी में सुधार होगा। व्यापारिक स्थायित्व बढ़ेगा। मांगलिक उत्सवों में भाग लेंगे।
🐂 *राशि फलादेश वृष* :-
कार्यप्रणाली में सुधार होगा। नई योजना बनेगी। मान-सम्मान मिलेगा। व्यवसाय ठीक चलेगा। प्रमाद न करें। जीवनसाथी को सम्मान मिलने से मन प्रसन्न रहेगा। जोखिम के कामों से दूर रहें। नौकरी में ऐच्छिक स्थानांतरण, पदोन्नति के योग हैं। अध्ययन में रुचि बढ़ेगी।
👫 *राशि फलादेश मिथुन* :-
तीर्थदर्शन हो सकता है। महत्वपूर्ण व्यक्तियों से मेलजोल बढ़ेगा। प्रसन्नता रहेगी। संतान पक्ष की चिंता रहेगी। समस्याओं का हल ढूँढ सकेंगे। कर्ज लेने की प्रवृत्ति का त्याग करें। जीवनसाथी के स्वास्थ्य में सुधार होगा। क्रोध-चिड़चिड़ाहट से कार्य नहीं करें।
🦀 *राशि फलादेश कर्क* :-
जल्दबाजी न करें। विवाद से बचें। पुराना रोग उभर सकता है। वाहन व मशीनरी के प्रयोग में लापरवाही न करें। सोच-विचार के अनुरूप स्थितियां रह पाएंगी। व्यावसायिक प्रयास सफल होने के आसार हैं। परिवार में धार्मिक, मांगलिक कार्य हो सकते हैं।
🦁 *राशि फलादेश सिंह* :-
यात्रा मनोरंजक रहेगी। प्रेम-प्रसंग में अनुकूलता रहेगी। प्रभावशाली व्यक्ति सहायता करेंगे। धनार्जन होगा। मानसिक-वैचारिक श्रेष्ठता रहेगी। आर्थिक स्थितियां विशेष लाभप्रद बन पाएंगी। दांपत्य जीवन संतोषप्रद रहेगा। व्यर्थ लोभ-लालच नहीं रखें।
👱🏻‍♀ *राशि फलादेश कन्या* :-
घर-बाहर प्रसन्नता रहेगी। भूमि व भवन आदि की खरीद-फरोख्त संभव है। उन्नति के मार्ग प्रशस्त होंगे। रोजगार में अपने कार्य को महत्व देंगे। महत्वपूर्ण काम समय पर पूरे हो पाएंगे। नए कार्यों की योजना बनेगी। आशानुरूप लाभ होने के योग हैं।
⚖ *राशि फलादेश तुला* :-
चोट व रोग से बचें। पार्टी व पिकनिक का आनंद मिलेगा। रचनात्मक कार्य सफल रहेंगे। निवेशादि लाभप्रद रहेंगे। परिवार के सदस्यों की तरक्की होगी। आमदनी से अधिक व्यय न करें। अपने कामों के प्रति सजगता रखना आवश्यक है।
🦂 *राशि फलादेश वृश्चिक* :-
शारीरिक कष्ट से बाधा संभव है। दु:खद समाचार मिल सकता है। विवाद को बढ़ावा न दें। भागदौड़ रहेगी। कामकाज की अधिकता से तनाव बढ़ेगा। व्यावहारिक परेशानियां रहेंगी। छोटी-बड़ी तात्कालिक समस्याएं विचलित रखेंगी। व्यापारिक असंतोष रहेगा।
🏹 *राशि फलादेश धनु* :-
प्रयास सफल रहेंगे। मान-सम्मान मिलेगा। यात्रा मनोरंजक रहेगी। प्रसन्नता में वृद्धि होगी। लाभ होगा। दूसरों के व्यवहार से लाभ होगा। पूर्व नियोजित योजनाओं का क्रियान्वयन संभव है। रुके कार्यों की चर्चा होगी। संतान के कामों से सामाजिक प्रतिष्ठा बढ़ेगी।
🐊 *राशि फलादेश मकर* :-
अतिथियों का आवागमन रहेगा। शुभ समाचार ��्राप्त होंगे। बेचैनी रहेगी। मान बढ़ेगा। झंझटों में न पड़ें। सहयोग, मार्गदर्शन नहीं मिल पाएगा। अर्थ संबंधी विवाद हो सकते हैं। संतान की चिंता रहेगी। सामाजिक कार्यक्रमों में भाग लेना होगा। पारिवारिक कामकाज स्थगित रहेंगे।
🏺 *राशि फलादेश कुंभ* :-
महत्वपूर्ण कार्यसिद्धि हो सकती है। मनोरंजक यात्रा होगी। निवेश व नौकरी मनोनुकूल रहेंगे। प्रमाद न करें। व्यावसायिक स्थिति में सुधार संभव है। कामकाज में मन लगेगा। निजी कार्यों में सावधानी, सतर्कता रखें। रुका पैसा प्राप्त होगा।
🐋 *राशि फलादेश मीन* :-
कुसंगति से बचें। यात्रादि में जोखिम न लें। लेन-देन में सावधानी रखें। स्वास्थ्य कमजोर रहेगा। धैर्य रखें। आय से अधिक व्यय से आर्थिक तंगी आने की आशंका है। साधारण मतभेद, चिड़चिड़ाहट रह सकती है। दूसरों के कहने में नहीं रहें। व्यापार ��ध्यम रहेगा।
※══❖═══▩राधे राधे▩═══❖══※
Tumblr media Tumblr media Tumblr media Tumblr media Tumblr media Tumblr media Tumblr media Tumblr media Tumblr media Tumblr media
0 notes
iammanhar · 1 year
Text
Day☛920✍️+91/CG10☛In Home☛ 02.May.23 (Tue) ☛ 22:13
सुबह तबियत ठीक नहीं था, बदन में हल्का सा दर्द था, दवाई खाकर आराम से 10:30 बजे सो गया, जब आंख खुली तो दिन के 12 बज चुके थे। लेकीन मुझे fresh लग रहा था। ready होकर ऑफीस के लिए निकल पड़े.... पैदल
15-20 मिनट चलने के बाद CLC Plaza ऑफीस पहुंच गया, वहां पर 13 के करीब पहुंचा। उतने समय से बैठे बैठे शाम को 17 बजे मेरा काम पूर्ण हुआ, हालाकि काम विलंब से हुआ मगर आज हो ही गया......
जीवन के किस घड़ी में कौन सा पल आपको रोड पर लाकर खड़ा कर दे, आप रत्तीभर भी उसके बारे में बता नहीं सकते हैं। पैदल ऑफीस समय गणेश चौक से आगे मंगला जाने वाले रोड पर विडियो बनाया हूं, सनद रहेगा कि वक्त कब किसका बदल जाए कोई नहीं बता सकता....
Good
Night 🌃😘
0 notes
mahi25sblog · 2 years
Text
Watch "Shraddha TV Satsang 13-03-2023 || Episode: 2135 || Sant Rampal Ji Maharaj" on YouTube
📺 *सत्संग की आधी घड़ी, तप के वर्ष हजार । तो भी बराबर है नहीं, कहे कबीर विचार* ॥ 📺
🎈सत्संग से संबंधित आप को किसी भी प्रकार की शंका हो तो अवश्य पढ़े अनमोल पुस्तक 📖 *ज्ञान गंगा * 📖, इस पुस्तक को आप निशुल्क में प्राप्त करना चाहते है तो हमे अपना पूरा नाम, पता हमें भेज 👇👇
आप इस पुस्तक को निशुल्क में मगाना चाहते है तो नीचे दिए लिंक को टच करे ।👇👇👇
https://docs.google.com/forms/d/e/1FAIpQLSeWbFJG0nPe4DDrhwAFWLF2M4-EwDVLo27ubMfW6_nz_v1upw/viewform?usp=sf_link
❇️अधिक जानकारी के लिए *Sant rampalji maharaj Youtube Channel* पर Visit करे।❇️
0 notes
easyhindiblogs · 2 years
Text
Oppo Find N2 Flip Ka Price Kya Hai?
Tumblr media
Oppo Find N2 Flip : ओप्पो कंपनी ने यह जानकारी दी है कि उनका नया डिवाइस Oppo Find N2 Flip भारत में दो कलर ऑप्शन के साथ लॉन्च किया जाएगा। भारतीय ग्राहक Oppo Find N2 Flip को ब्लैक और पर्पल रंग में खरीद सकेंगे।
इलेक्ट्रॉनिक कंपनी ओप्पो अपने भारतीय उपयोगकर्ताओं के लिए एक शानदार तोहफा लाने की पूरी तैयारी कर रहा है। कंपनी ने पिछले महीने ही अपने फोल्डेबल डिवाइस Oppo Find N2 Flip को कुछ देशों में लॉन्च किया था। हालांकि, कंपनी ने तभी यह जानकारी दे दी थी कि फ़ोन को भारतीय यूजर्स के लिए भी उपलब्ध करवाया जाएगा।
भारतीय ग्राहकों के इंतजार की घड़ी अब समाप्त होने जा रही है। ओप्पो कंपनी ने यह जानकारी दी है कि उनके नए फोल्डेबल डिवाइस Oppo Find N2 Flip 13 की कीमत की जानकारी भारतीय यूजर्स को अगले 13 मार्च को हफ्ते दी जाएगी।
नया फोल्डेबल फोन को यूके में £849 (लगभग 83,700 रुपये) में लॉन्च किया गया था। माना जा रहा है कि फोन को भारत में (करीब 85,000 रुपये) में बेचा जा सकता है। कंपनी अपने नए फोन को 13 मार्च को कुछ ऑफर्स के साथ लॉन्च कर सकती है।
For Full Information, Please Read Our Full Blog :👇
1 note · View note
sabkuchgyan · 2 years
Text
पाकिस्तान के दो सहयोगी दलों ने भी मुसीबत के समय मोड़ लिया मुंह? पाक मंत्री ने कहा- एक देश ने दिया है मदद का आश्वासन
पाकिस्तान के दो सहयोगी दलों ने भी मुसीबत के समय मोड़ लिया मुंह? पाक मंत्री ने कहा- एक देश ने दिया है मदद का आश्वासन
पाकिस्तान के दो कथित करीबी दोस्त मुश्किल घड़ी में इससे मुंह मोड़ते नजर आ रहे हैं। पाकिस्तान के पास वर्तमान में केवल 6.7 बिलियन डॉलर का विदेशी भंडार है। कर्ज की पुरानी किस्तें भी नहीं चुकाई जा सकतीं। वित्त मंत्री इशाक डार ने नवंबर में कहा था कि चीन और सऊदी अरब जल्द ही पाकिस्तान को 13 अरब डॉलर का नया कर्ज देंगे। यह आज तक नहीं मिला है और दोनों देश इस मामले पर चुप हैं। उधर, अंतरराष्ट्रीय मुद्रा कोष…
Tumblr media
View On WordPress
0 notes
indrabalakhanna · 27 days
Text
Satsang Ishwar TV | 25-08-2024 | Episode: 2491 | Sant Rampal Ji Maharaj ...
*📣🙏बन्दीछोड़ सतगुरु रामपाल जी महाराज जी की जय🙏📣*
*25/08/24 Sunday/रविवार*
*🦚🦚🌼🥀🌼*
#SundayMotivation
#SundayThoughts
1🌐जगतगुरु तत्वदर्शी संत रामपाल जी महाराज ने सचेत किया है कि ज्ञान के बिना मनुष्य पशु-पक्षी की तरह संतानोत्पत्ति और उनके पालन पोषण के लिए आजीवन संघर्षरत रहते हैं! अंत में प्राण त्याग कर कर्मानुसार पुनर्जन्म को प्राप्त होते हैं! यदि सतगुरु के सत्संग मिल जाए तो मनुष्य तत्वज्ञान व सतभक्ति द्वारा पूर्ण मोक्ष को प्राप्त होता है। इसलिए हमें संत रामपाल जी के सत्संग अवश्य सुनने चाहिए!
2🌐क्यों सुनें संत रामपाल जी महाराज के सत्संग?
संत रामपाल जी महाराज के सत्संगों से आध्यात्मिक ज्ञान प्राप्त कर आज लाखों लोग सामाजिक कुप्रथाओं व बुराइयों जैसे छुआ छूत, तेरहवीं, मृत्यु भोज, नशा, दहेज, कन्या भ्रूण हत्या आदि को बिल्कुल छोड़ चुके हैं व सुखी एवं शान्तिमय जीवन जी रहें हैं! यह शांति आप भी संत रामपाल जी के सत्संग सुनकर प्राप्त कर सकते हैं!
3🌐संत रामपाल जी महाराज के सत्संग क्यों सुनें?
संत रामपाल जी महाराज, संत शास्त्रों से प्रमाणित सत्संग करते हैं वे अपने सत्संगो में कही एक-एक बात का प्रमाण शास्त्रों में दिखाते हैं। संत रामपाल जी महाराज मनमानी शास्त्रविरुद्ध पूजा जैसे कि श्राद्ध, पिण्ड दान, माता मसानी और प्रेतों की पूजा करना निषेध करते हैं, क्योंकि गीता अध्याय 9 श्लोक 25 में इन क्रियाओं को मना किया गया है और वे एक पूर्ण परमात्मा की शास्त्र अनुसार साधना कराते हैं जिससे साधक को सभी सुख व मोक्ष की प्राप्ति होती है!
4🌐संत रामपाल जी महाराज के सत्संग क्यों सुनें?
गीता अध्याय 17 श्लोक 23 में वर्णित मोक्ष प्राप्ति के सांकेतिक मंत्र ओम्-तत्-सत् का रहस्य संत रामपाल जी महाराज उजागर करते हैं! इसलिए हमें प्रतिदिन संत रामपाल जी महाराज के सत्संग सुनने चाहिए!
5🌐संत रामपाल जी महाराज के सत्संग क्यों सुनें?
गीता अध्याय 16 श्लोक 23 में कहा गया है कि शास्त्र विरुद्ध मनमानी क्रियाओं से कोई लाभ नहीं होता! जबकि संत रामपाल जी महाराज शास्त्र अनुकूल भक्ति बताते हैं इसलिए हमें प्रतिदिन संत रामपाल जी महाराज के सत्संग सुनने चाहिए!
6🌐क्यों सुनें संत रामपाल जी का सत्संग?
संत रामपाल जी महाराज का सत्संग हमें इसलिए सुनना चाहिए क्योंकि आज तक जो तत्वज्ञान हमारे तथाकथित धर्मगुरु नहीं बता सके वह तत्वज्ञान संत रामपाल जी ने गीता, वेदों, पुराणों व सभी धर्म शास्त्रों से प्रमाण सहित बताया है! जिससे भक्त समाज अंधविश्वास, पाखंड और धार्मिक भ्रांतियों से बच सकता है!
7🌐संत रामपाल जी महाराज, सत्संग में जीवन के वास्तविक उद्देश्य की प्राप्ति के बारे में बताते हैं कि मनुष्य जीवन का मुख्य उद्देश्य मोक्ष प्राप्ति है और इसके लिए सही गुरु की पहचान और सही मार्गदर्शन आवश्यक है! इस बारे में कबीर साहेब ने कहा है:
*कबीर मानुष जन्म दुर्लभ है, मिले न बारम्बार!
तरूवर से प��्ता टूट गिरे, बहुर न लगता डारि!!*
8🌐संत रामपाल जी महाराज के सत्संग में समाज की विभिन्न बुराइयों जैसे दहेज प्रथा, भ्रष्टाचार, व्यभिचार, चोरी, जारी, शराब सेवन और अन्य कुरीतियों के खिलाफ जागरूकता फैलाई जाती है! यह समाज में सकारात्मक परिवर्तन लाने का महत्वपूर्ण साधन है!
9🌐हजार वर्ष तप करने का जो फल प्राप्त होता है उससे अधिक फल तत्वदर्शी संत का एक पल का सत्संग मिल जाए उससे होता है!
कबीर साहेब जी कहते हैं -
*सत्संग की आधी घड़ी, तप के वर्ष हजार !
तो भी बराबर है नहीं, कहै कबीर विचार!!*
10🌐संत रामपाल जी महाराज के आध्यात्मिक सत्संग सुनने से मनुष्य को ज्ञात होता है कि उसके जीवन का मूल उद्देश्य क्या है, सत भक्ति की विधि क्या है, किस परमात्मा की भक्ति करने से उसका जीवन सफल होगा तथा उसे क्या कर्म करना चाहिए और क्या नहीं!
11🌐तत्वज्ञान युक्त सत्संग सुनने से सतभक्ति मार्ग का ज्ञान होता है! यदि एक आत्मा को भी सतभक्ति मार्ग पर लगाकर उसका आत्म कल्याण करवा दिया जाए तो करोड़ अवश्वमेघ यज्ञ का फल मिलता है!
*आत्म प्राण उद्धार ही, ऐसा धर्म नहीं और!
कोटि अश्वमेघ यज्ञ, सकल समाना भौर!!*
जीवात्मा के उद्धार के लिए किए गए कार्य अर्थात् सेवा से श्रेष्ठ कोई भी कार्य नहीं है, जो वर्तमान में संत रामपाल जी महाराज कर रहे हैं!
12🌐संत रामपाल जी महाराज बताते हैं सत्संग से आत्मा को गुरु वचनों की खुराक मिलती है और सकारात्मक भावनाएं जागती हैं!
*संत समागम, हरि कथा, तुलसी दुर्लभ दोय!
सुत दारा और लक्ष्मी यह तो घर पापी के भी होए!!*
13🌐मानव समाज के लिए दहेज एक अभिशाप है बेटियों को गर्भ में ही मार दिया जाता है! उन्हें जन्म लेने ही नहीं दिया जाता! इसका कारण केवल और केवल दहेज है!¡संत रामपाल जी महाराज जी ने बीड़ा उठाया है दहेज मुक्त समाज का निर्माण करना। संत रामपाल जी महाराज जी सत्संग के माध्यम से बताते हैं दहेज लेना अपराध है। इससे न तो बेटी सुखी हो सकती है और न ही दहेज लेने वाला सुखी हो सकता है।
0 notes
trendingwatch · 2 years
Text
फीफा विश्व कप 2022: कतर में अर्जेंटीना के प्रशंसक मेस्सी का समर्थन करने के लिए तैयार हैं
फीफा विश्व कप 2022: कतर में अर्जेंटीना के प्रशंसक मेस्सी का समर्थन करने के लिए तैयार हैं
अर्जेंटीना के फ़ुटबॉल प्रशंसकों के एक उन्नत गार्ड ने निश्चित रूप से कहा कि लियोनेल मेस्सी का आखिरी विश्व कप सोमवार को सफलता के साथ समाप्त होगा, इससे पहले कि लैटिन अमेरिकी पक्ष कतर में अपना आधार शिविर स्थापित करने वाला पहला खिलाड़ी बन जाएगा। टूर्नामेंट शुरू होने से 13 दिन पहले, दोहा के समुद्र तट पर विश्व कप की उलटी गिनती घड़ी में करोड़ों प्रशंसक मेस्सी के नाम का जाप करते हुए और झंडे लहराते हुए…
Tumblr media
View On WordPress
0 notes
attar-singh · 5 months
Text
#MusTListen_satsang
कृपया अवश्य सुनिए  जगतगुरु तत्वदर्शी संत रामपाल जी महाराज के मंगल प्रवचन ।
सत्संग की आधी घड़ी तपके बर्ष हजार ।
तो भी बराबर है नहीं कहे कबीर विचार ।।
Sant Rampal Ji Maharaj Satsang Live | 13/04/2024
0 notes
veeresh99 · 6 months
Text
अब होगा पाखंडवाद का खात्मा!
ज्ञान और अज्ञान का पर्दाफाश 📖
📖 वास्तविक अध्यात्मिक ज्ञान की जानकारी 📚
सभी भाई फेसबुक पेज को फॉलो करना ना भूलें।🙏
अवश्य जानिए महत्वपूर्ण प्रश्नों के उत्तर।👇👇
1. ब्रम्हा,विष्णु ,महेश के माता-पिता कौन है ?
2. शेरावाली माता (दुर्गा अष्टांगी) का पति कौन है ?
3. हमको जन्म देने व मारने में किस प्रभु का स्वार्थ है ?
4. हम सभी इतनी देवी-देवताओं की इतनी भक्ति करते हैं,फिर भी दु:खी क्यों हैं?
5. ब्रम्हा ,विष्णु ,महेश किसकी भक्ति करते हैं?
6. पूर्ण संत की क्या पहचान है एवं पूर्ण मोक्ष कैसे मिलेगा ?
7. परमात्मा साकार ह��� या निराकार ?
8. किसी भी गुरु की शरण में जाने से मुक्ति संभव है या नहीं ? 9. तीर्थ, व्रत, तर्पण,श्राद्ध निकालने से लाभ संभव है या नहीं ? 10.श्री कृष्ण जी काल नहीं थे ! फिर गीता वाला काल कौन है ?
11.पूर्ण परमात्मा कौन तथा कैसा है ? कहाँ रहता है ?कैसे मिलता है ? किसने देखा है ?
12.समाधि अभ्यास (Meditation) राम,हरे कृष्ण ,हरिओम ,हंस,तीन व पांच नामों तथा वाहेगुरु आदि -आदि नामों के जाप से सुख एवं मुक्ति संभव है या नहीं ? 13.वर्तमान समय में प्रसिद्ध भविष्यवक्ताओं के अनुसार वह महान संत कौन है ?
इन सभी प्रश्नों के उत्तर जानने के लिए 📚 ज्ञान गंगा पुस्तक और अन्य पुस्तकें निशुल्क फ्री पीडीएफ pdf मैं नीचे वेबसाइट लिंक से डाउनलोड करें |
#जीनेकीराह सभी भाषा में किताब डाउनलोड करें।
www.jagatgururampalji.org
📚 ज्ञान गंगा पुस्तक निशुल्क मंगवाने के लिए नीचे दिए गए व्हाट्सएप लिंक पर अपना पूरा पता व मोबाइल नंबर लिखकर मैसेज करें
*व्हाट्सएप करने के लिए नीचे लिंक पर क्लिक करें*
👇👇
http://bit.ly/Free2Book
वास्तविक आध्यात्मिक ज्ञान की जानकारी में अब संत रामपाल जी महाराज जी के ज्ञान 📚 के आगे कोई भी नहीं टिक पाएगा। और अब पूरा विश्व में होगा पाखंडवाद का खात्मा ! बंदी छोड़ संत रामपाल जी महाराज की जय हो।🙏💐
🔉सुनिए सन्त रामपाल जी महाराज के मंगल प्रवचन:
● साधना TV पर शाम 7:30 से 8:30 तक
● ईश्वर TV पर रात्रि 8:30 से 9:30 तक
● वृन्दा tv पर रात्रि 9:30 से 10:30 तक
● खबर फास्ट न्यूज tv पर रात्रि 09:30 से 10:30
● वाणी चैनल पर रात्रि 9:30 से 10:30 तक
● कात्यायनी TV पर रात्रि 8:00 से 9:00 तक
● Haryana News पर सुबह 6:00 से 7:00 तक
● श्रद्धा MH One पर दोपहर 2:00 से 3:00 तक
● नवग्रह चैनल पर रात्रि 9:00 से 10:00 तक
● TV Today Nepal पर दोपहर 1:30 से 2:30
● नेपाल वन पर सुबह 5:30 से 6:30 तक
● STV सगरमाथा चैनल पर सुबह 5:55 से 6:55
● अप्पन tv चैनल पर शाम 7:00 से 8:00 तक
🙏कबीर,गुरु बिन माला फेरते गुरु बिन देते दान
गुरु बिन दोनों निष्फल है पूछो वेद पुराण।
साचा शब्द कबीर का, सुन सुन लागे आग ।
अज्ञानी सौ जल जल मरै ,ज्ञानी जाय जाग ।।
सत्संग की आधी घड़ी, तप के वर्ष हजार।
तो भी बराबर है नहीं, कहे कबीर विचार।।🙏
Tumblr media Tumblr media Tumblr media Tumblr media Tumblr media
0 notes