Tumgik
#नागपुर जिला
gayakwadsworld · 4 months
Text
0 notes
sharpbharat · 5 months
Text
Adityapur station incident : आदित्यपुर स्टेशन में महिला ट्रेन से गिरी, हाथ और पैर कटा
आदित्यपुर : बुधवार की रात करीब 8:00 बजे के आसपास सरायकेला खरसावां जिला के आदित्यपुर रेलवे स्टेशन पर टाटा- नागपुर पैसेंजर ट्रेन में चढ़ने के क्रम में एक महिला गिर कर ट्रैक में फंस गई. इससे महिला का क हाथ और पैर कट गया. करीब एक घंटे तक महिला ट्रैक पर तड़पती रही इस दौरान आरपीएफ की लापरवाही सामने आई. करीब एक घंटे बाद मौके पर पहुंची रेल पुलिस ने ट्रैक पर तड़पती महिला को टाटा मुख्य अस्पताल भिजवाया. फिलहाल…
Tumblr media
View On WordPress
0 notes
dainiksamachar · 6 months
Text
कौन हैं कांग्रेस के विकास ठाकरे, क्या नागपुर में तुड़वा पाएंगे नितिन गडकरी की प्रतिज्ञा
मुंबई: की से जीत की हैट्रिक लगाने उतरे केंद्रीय मंत्री के खिलाफ कांग्रेस ने विकास ठाकरे को मैदान में उतारा है। 2019 लोकसभा चुनावों में नितिन गडकरी ने महाराष्ट्र कांग्रेस के मौजूदा अध्यक्ष नाना पटोले को शिकस्त दी थी। उस चुनाव में गडकरी जीते थे लेकिन उनकी जीत का मार्जिन 2014 की तुलना में घट गया था। गडकरी 2.16 लाख वोटों के अंतर से जीते थे। महाराष्ट्र के नागपुर से ही अपने चुनावी अभियान की शुरुआत करने वाली कांग्रेस ने इस बार नए चेहरे पर दांव खेला है। पार्टी ने महाराष्ट्र विधानसभा के मौजूदा विधायक विकास ठाकरे को गडकरी के सामने उतारकर चुनौती पेश की है। गडकरी के सामने जहां लगातार चौथी बार न सिर्फ जीत की चुनौती है बल्कि अंतर भी बढ़ाने का दबाव है, तो वहीं कांग्रेस की कोशिश है कि कुछ उलटफेर किया जाएगा। कांग्रेस पार्टी आखिरी बार नागरपुर सीट पर 2009 में जीती थी। नितिन गडकरी ने इस बार चुनावों में पांच लाख वोटों से जीत का लक्ष्य रखा है। उन्होंने यह भी कहा था कि मैं चुनावों में पोस्टर नहीं लगवाऊंगा, न ही रिश्वत दूंगा। मजबूत है बीजेपी की स्थिति? नागपुर सीट पर वैसे तो बीजेपी की स्थिति काफी मजबूत है। लोकसभा क्षेत्र में छह विधानसभा क्षेत्र आते हैं। इनमें नागपुर साउथ वेस्ट से राज्य के उप मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस खुद विधायक हैं। नागपुर साउथ, नागपुर ईस्ट, नागपुर सेंट्रल सीटों पर भी बीजेपी का कब्जा है। कांग्रेस के पास दो सीटें हैं। इनमें नागपुर वेस्ट से खुद विकास ठाकरे जीते थे��� नागपुर नार्थ सीट से कांग्रेस नेता नितिन राउत विधायक हैं। ऐसे में छह में चार विधानसभा सीटों पर बीजेपी का कब्जा है और दो सीटें कांग्रेस के पास हैं। विकास ठाकरे पर क्यों खेला दांव?कांग्रेस पार्टी ने नितिन गडकरी के सामने के विकास ठाकरे को उतार कर चुनौती पेश की है। विकास ठाकरे नागपुर से आते हैं। पार्टी को उम्मीद है कि एनसीपी के साथ शिवसेना उद्धव गुट के समर्थन के चलते पार्टी करीबी टक्कर दे सकती है। ठाकरे पूर्व में नागपुर के मेयर भी रह चुके हैं। ऐसे में स्थानीय स्तर पर वे अपरिचित नहीं हैं। उन्हें शहर में लोग जानते हैं। इतना ही नहीं विकास ठाकरे नागपुर शहर जिला कांग्रेस कमेटी के भी प्रमुख हैं। नितिन गडकरी पहली बार 2014 में चुने गए तब ऐसा माना गया था कि मोदी लहर के चलते उन्होंने कांग्रेस के नेता विलास मुत्तेमवार काे हराया। महाराष्ट्र में बदले समीकरणों में कांग्रेस की कोशिश है कि बीजेपी के हैवीवेट नेता को घेरा जाएग। तीन बार ही मिली है जीत नागपुर सीट पर बीजेपी को अभी तक तीन बार ही जीत मिली है। यह सीट कांग्रेस का गढ़ रही है। नितिन गडकरी ने 2014 के चुनावों में कांग्रेस के चार बार से सांसद विलास मुत्तेमवार के हराया था। इससे पहले पार्टी को 1996 में जीत मिली थी। तब यहां से बनवारीलाल पुरोहित चुने गए थे, लेकिन 1998 के चुनावों में कांग्रेस ने वापसी कर ली थी। बाकी 13 बार कांग्रेस को जीत मिली है। पीएम मोदी की कैबिनेट में सर्वाधिक सफल मंंत्री के तौर पर छवि बनाने वाले नितिन गडकरी ने एक इंटरव्यू में कहा था कि वे चुनावों के ज्यादा पोस्टर नहीं लगवाएंगे, लेकिन कांग्रेस के ठाकरे दांव के बाद फिलहाल नितिन गडकरी नागपुर में रोड शो कर रहे हैं। ? विकास पांडुरंग ठाकरे मूलरूप से नागपुर के रहने वाले हैं। उन्होंने बीकॉम तक की पढ़ाई की है। उन्होंने अपनी शिक्षा नागपुर धामपेठ कला एवं वाणिज्य महाविद्यालय से ली है। पेश से बिजनेसमैन विकास ठाकरे के बेटे केतन ठाकरे भी राजनीति में सक्रिय हैं। वे कांग्रेस की युवा शाखा में नेता हैं। विकास ठाकरे की पत्नी का नाम वृंदा ठाकरे है। विकास ठाकरे नागपुर इम्प्रूवमेंट ट्रस्ट (एनआईटी) के अध्यक्ष भी हैं। http://dlvr.it/T4xpCt
0 notes
abhinews1 · 9 months
Text
बालाघाट के कायदी ग्राम में ऑल इंडिया महिला वॉलीबॉल प्रतियोगिता प्रारंभ
Tumblr media
बालाघाट के कायदी ग्राम में ऑल इंडिया महिला वॉलीबॉल प्रतियोगिता प्रारंभ प्रतिवर्षानुसार इस वर्ष भी वारासिवनी तहसील अंतर्गत आने वाले ग्राम आदर्श ग्राम पंचायत कायदी में संजय वॉलीबॉल क्लब कायदी के तत्वावधान में ऑल इंडिया वॉलीबॉल टुर्नामेंट महिला एवं पुरूष दोनो वर्ग में आयोजित किया गया है। इस संबंध में संजय वॉलीबॉल क्लब के अध्यक्ष जितेन्द्र नगरगढ़े ने बताया कि 4 जनवरी को जिला स्तरीय वॉलीबॉल प्रतियोगिता आयोजित की गई। जिसमें जिले की टीमों ने हिस्सा लिया। इस जिला स्तरीय वॉलीबॉल टुर्नामेंट में फायनल मैच पुलिसटीम बालाघाट व सिटी क्लब बालाघाट के बीच खेला गया। जिसमें पुलिस टीम ने शानदार प्रदर्शन करते हुये मैच जीतकर फायनल का खिताब जीत लिया। जिसमें विजेता टीम को 3000 रूपये एवं शिल्ड विनय नगपुरे द्वारा प्रदान किया गया। वही उपविजेता टीम बालाघाट सीटी क्लब को 2000 रूपये ग्रामीण त्रिवेन्द्र नगपुरे द्वारा प्रदान किया गया। वही आज 5 जनवरी को ऑल इंडिया महिला वॉलीबॉल प्रतियोगिता आयोजित की गई। जिसमें कलकत्ता, बिहार, छत्तीसगढ, पंजाब, पुणे, तमिलनाडू पुलिस टीमों ने हिस्सा लिया और लिग मैच में अच्छा प्रदर्शन किया। नगरगढे ने बताया कि 6 जनवरी को पुरूष ऑल इंडिया वॉलीबॉल टूर्नामेंट का आयोजन होगा। जिसमें सी.आरएसएफ रॉची, हरियाणा, केरला एयर फोर्स, कर्नाटक एकेडमी, तमिलनाडू पुलिस, छत्तीसगढ पुलिस, कामठी आर्मी नागपुर, बी.एस.एफ जालंधर व सिकंद्राबाद रेल्वे की टीमों को आमंत्रित किया गया है। जिनका सेमीफायनल व फायनल मैच 7 जनवरी को खेला जाएगा। इस अवसर पर कामेंट्री कमल उपराडे, मो.मुस्तफा कुरैशी,मैच समरी दीपक चैतगुरू द्वारा की जा रही है। इस अवसर पर समस्त जिलेवासियों से उपस्थिति की अपील ग्राम पंचायत कायदी की सरपंच श्रीमती रेखा जितेन्द्र नगरगढे, बेनीराम बावनथडे टीम मैनेजर, भाऊलाल नगपुरे समाजसेवी, त्रिवेन्द्र नगपुरे, संजय वॉलीबॉल क्लब के अध्यक्ष जितेन्द्र नगरगढे, उपाध्यक्षद्धय नरेश वाघाडे ,विजेन्द्र दमाहे, मो.अशफाक कुरैशी, मुकेश नगरगडे कोषाध्यक्ष, चंद्रभान सोनबिरसे सचिव, सहसचिवगण ओमप्रकाश चैतगुरू ,सुजीत सोनबिरसे, त्रिवेन्द्र नगपुरे, सह कोषाध्यक्ष प्रदीज जगने,राहुल बसेने सहित समस्त पदाधिकारियों ने की है।
Tumblr media
Read the full article
0 notes
prabudhajanata · 2 years
Text
रायपुर : राजस्व एवं आपदा प्रबंधन मंत्री जयसिंह अग्रवाल ने कोरबा से परिचालित हो रही समस्त यात्री गाड़ियों का परिचालन पूर्व की ही भांति गेवरा रोड रेलवे स्टेशन से बहाल किए जाने के लिए रेल मंत्री अश्वनी वैष्णव को पत्र लिखा है। क्षेत्रीय समस्याओं के समाधान के प्रति सदैव प्रयत्नशील राजस्व मंत्री ने रेल मंत्री को लिखे पत्र में कोरबा क्षेत्र के महत्व को प्रतिपादित करते हुए कहा है कि दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे मण्डल अन्तर्गत कोरबा जिला एक महत्वपूर्ण औद्योगिक क्षेत्र है जहां ऐशिया की सर्वाधिक कोयला उत्पादक खदानों के साथ ही केन्द्र व राज्य सरकार के अलावा निजी क्षेत्र के अनेक विद्युत संयंत्र स्थापित हैं। पत्र में इस बात पर विशेष जोर दिया गया है कि सभी प्रतिष्ठानों में देश के प्रायः सभी राज्यों के लोग कार्यरत हैं और समस्त औद्योगिक गतिविधियों की वजह से कोरबा एक प्रमुख व्यावसायिक केन्द्र के साथ ही ऊर्जाधानी के रूप में भी अपनी एक विशिष्ट पहचान रखता है। कोरबा अंचल के रेल यात्रियों की आवश्यकताओं को प्रमुखता से रखते हुए पत्र में लिखा गया है कि विभिन्न प्रतिष्ठानों में कार्यरत कर्मचारियों व उनके परिजनों, व्यापारियों व अलग-अलग प्रतिष्ठानों में व्यावसायिक कार्यों के सिलसिले में अलग-अलग क्षेत्रों से लोगों के आने-जाने के लिए मुम्बई हावड़ा रेलमार्ग पर चांपा जंक्शन से लगभग 40 किलोमीटर की दूरी पर कोरबा रेलवे स्टेशन है और इस मार्ग से आगे विभिन्न कोयला खदानों के केन्द्र बिन्दु तक खदान कर्मियों व निकटवर्ती क्षेत्रों के निवासियों के आवागमन की सुविधा के लिए रेल सुविधा का विस्तार गेवरा रेलवे स्टेशन तक किया गया है जिसकी दूरी कोरबा रेलवे स्टेशनप से लगभग 7 किलोमीटर है।    जयसिंह अग्रवाल ने पत्र में आगे लिखा है कि यात्रियों की सुविधा के लिए पूर्व में लोकल व लम्बी दूरी की समस्त रेलगाड़ियों यथा छत्तीसगढ़ एक्सप्रेस (कोरबा-अमृतसर), शिवनाथ एक्सप्रेस (कोरबा-नागपुर), कोचीन एक्सप्रेस (कोरबा-कोचीन) के साथ ही सभी लोकल व मेमू रेलगाड़ियों का गेवरा रोड रेलवे स्टेशन से किया जाता था जो वर्ष 2020 में कोविड काल से अस्थाई तौर पर बन्द कर दिया गया था। पत्र में आगे यह भी लिखा है कि लगभग एक वर्ष पूर्व से जब स्थितियां सामान्य हो गई हैं और देश के सभी रेलखण्डों की सभी मेल-एक्सप्रेस, पैसेंजर व लोकल रेलगाड़ियों का परिचालन पूर्व की भांति यथावत बहाल कर दिया गया है, ऐसी स्थिति में कोरबा की आम जनता रेलवे की इस सुविधा से आज भी वंचित है। उन्होंने पत्र में आगे लिखा है कि पूर्व में गेवरा रोड से परिचालित हो रही समस्त रेलगाड़ियों को अस्थाई तौर पर अनिश्चितकाल के लिए बन्द कर दिया गया था और वर्तमान में उन सभी रेलगाड़ियों का परिचालन कोरबा रेलवे स्टेशन से किया जा रहा है। रेल मंत्री के ध्यान में यह भी लाया गया है कि इस संबंध में स्थानीय तौर पर अनेक मंचों के जनप्रतिनिधियों के माध्यम से दक्षिण पूर्व मध्य रेल मंडल बिलासपुर के संबंधित अधिकारियों से कई बार व्यक्तिगत मुलाकात कर ज्ञापन देकर जनसुविधा की दृष्टि से कोरबा के स्थान पर समस्त रेलगाड़ियों का परिचालन गेवरा रोड से तत्काल बहाल किए जाने का अनुरोध भी किया गया है। मंत्री अग्रवाल ने आगे लिखा है कि इस विषय पर अधिकारियों द्वारा केवल आश्वासन ही दिया गया लेकिन वास्तव में आज तक उनकी तरफ से कोई सकारात्मक कदम नहीं उठाया गया है और परिणाम यह है कि गेवरा रोड, दीपका, कुसमुण्डा, जैसी प्रमुख खदानों में कार्यरत हजारों कर्मचारियों व निकटवर्ती क्षेत्रों के निवासियों को आज भी इस इस सुविधा की बहाली के लिए रेलवे विभाग द्वारा की जाने वाली उदारता का बेसब्री से इंतजार है।  रेल मंत्री के संज्ञान में लाते हुए राजस्व मंत्री ने पत्र में आगे लिखा है कि कोरबा से गेवरा रोड तक दोहरी रेल लाईन विद्युतीकरण सुविधा के साथ उपलब्ध है जिसका वर्तमान समय में एकमात्र उपयोग कोयला परिवहन के लिए ही किया जा रहा है। जिन रेल पटरियों पर कोयले का निर्वाध परिवहन संचालित हो रहा है, उन पटरियों पर यात्री रेलगाड़ियों का परिचालन भी पूर्व की भांति सुगमता से किया जा सकता है जिसके संबंध में रेलवे किस दुविधा में है समझ से परे है। पत्र में इस बात का विशेष उल्लेख किया गया है कि गेवरा रोड रेलवे स्टेशन से समस्त रेलगाड़ियों का परिचालन बहाल किए जाने पर हजारों यात्रियों को लाभ होगा, विशेषकर उन लोगों को जो अपने दैनिक कार्यों से बिलासपुर अथवा रायपुर तक की यात्रा प्रतिदिन करते हैं और इसके अलावा वे यात्री भी इस सुविधा से विशेष तौर पर लाभान्वित होंगे जिनको चांपा जंक्शन या बिलासपुर से दूसरी कनेक्टिंग ट्रेन पकड़नी होती है या रायपुर से आगे की हवाई यात्रा की सुविधा प्राप्त करनी होती है। मंत्री जयसिंह
अग्रवाल ने विश्वास व्यक्त किया है कि गेवरा रोड रेलवे स्टेशन से समस्त रेलगाड़ियों का परिचालन बहाल हो जाने पर दैनिक रेल यात्रियों को अनेक व्यावहारिक कठिनाईयों से राहत मिलने के साथ ही उनके धन और समय की भी बचत होगी। उन्होंने पत्र में स्पष्ट तौर पर यह भी लिखा है कि कोरबा से संचालित हो रही समस्त रेलगाड़ियों का परिचालन गेवरा रोड रेलवे स्टेशन से बहाल कराए जाने के निवेदन के साथ इस विषय पर विगत दिनों कोरबा रेल यात्री मोर्चा के पदाधिकारियों और विभिन्न संगठनों के प्रतिनिधियों ने उनसे मुलाकात कर रोजमर्रा की व्यावहारिक कठिनाईयों पर विस्तार से चर्चा किया था। मंत्री जयसिंह अग्रवाल ने पत्र में रेल मंत्री से आग्रह करते हुए लिखा है कि आम जनता को हो रही व्यावहारिक कठिनाईयों के निराकरण हेतु वर्तमान में कोरबा से चलने वाली सभी ट्रेनों का परिचालन, पूर्व की भांति गेवरा रोड रेलवे स्टेशन से बहाल किये जाने हेतु संबंधित अधिकारियों को शीघ्र ही उनकी ओर से आवश्यक दिशा निर्देश जारी किया जाए।
0 notes
mmulnivasi · 2 years
Photo
Tumblr media
#WamanMeshram भारत मुक्ति मोर्चा तथा बहुजन क्रांति मोर्चा द्वारा आयोजित प्रबोधन सम्मेलन एवं सत्कार समारंभ दि. 23 नवम्बर 2022 को दोपहर 03 बजे से रात 08 बजे तक स्थल : लक्ष्मीकमल सभागृह, जलालखेड़ा रोड पंचवटी, काटोल जिला नागपुर अध्यक्षता : मा. वामन मेश्राम साहब (राष्ट्रीय अध्यक्ष, भारत मुक्ति मोर्चा, नई दिल्ली) https://www.instagram.com/p/ClJuVgeMsHO/?igshid=NGJjMDIxMWI=
0 notes
rebel-bulletin · 2 years
Text
जिला कलेक्टर के साथ रेल संबंधित विषयों पर चर्चा
जिला कलेक्टर के साथ रेल संबंधित विषयों पर चर्चा
गोंदिया : गोंदिया जिला कलेक्टर नैना गुंडे के साथ रेल संबंधित यात्री सुविधा विषयों पर इंजीनियर जसपाल सिंह चावला की चर्चा हुई. इंजीनियर जसपाल सिंह चावला दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे, नागपुर विभाग, डीआरयूसीसी समिति सदस्य के पद पर नियुक्त है. गोंदिया जिला अधिकारी को विभिन्न राजनीतिक पार्टियों एवं सामाजिक संस्थाओं द्वारा क्षेत्र के रेल यात्रियों को हो रही तकलीफों को ज्ञापन के माध्यम से अवगत कराया गया…
Tumblr media
View On WordPress
1 note · View note
ckpcity · 4 years
Text
महाराष्ट्र दलित एक्टिविस्ट अरविंद बंसोड़ सुसाइड केस में आरोपी पर SC / ST एक्ट लगाया गया
महाराष्ट्र दलित एक्टिविस्ट अरविंद बंसोड़ सुसाइड केस में आरोपी पर SC / ST एक्ट लगाया गया
Tumblr media Tumblr media
प्रतिनिधित्व के लिए छवि।
पुलिस ने कहा कि नागपुर जिले की एक एलपीजी एजेंसी के मालिक और उसके दो सहयोगियों को मामले में आरोपी बनाया गया है, लेकिन अभी तक कोई गिरफ्तारी नहीं हुई है।
PTI
आखरी अपडेट: 9 जून, 2020, 11:44 PM IST
पुलिस ने कहा कि पिछले महीने महाराष्ट्र में दलित सामाजिक कार्यकर्ता अरविंद बंसोड़ की आत्महत्या करने के आरोपी तीन लोगों पर एससी / एसटी अधिनियम के तहत आरोप लगाए गए थे।
नागपुर…
View On WordPress
0 notes
lok-shakti · 3 years
Text
'सिंघम' के रूप में खुद का वीडियो डालने वाला पुलिसकर्मी निलंबित
‘सिंघम’ के रूप में खुद का वीडियो डालने वाला पुलिसकर्मी निलंबित
अभिनेता अजय देवगन द्वारा अभिनीत फिल्म ‘सिंघम’ में नायक के रूप में खुद का एक वीडियो डालने के लिए एक पुलिस कांस्टेबल को निलंबित कर दिया गया है। वीडियो में, पुलिसकर्मी कथित तौर प��� “गुंडों को अमरावती जिले से दूर रहने की चेतावनी भी देता है”। पुलिस के अनुसार, अमरावती जिले के चंदूर बाजार पुलिस स्टेशन से जुड़े कांस्टेबल महेश काले ने अपना एक वीडियो इस संदेश के साथ बनाया कि “गुंडों को अमरावती जिले से दूर…
View On WordPress
0 notes
arunbannate · 4 years
Text
Tumblr media
संपूर्ण रुप से बिजली बिल माफ करो अभियान में आज जिलाधिकारी कार्यालय, गोंदिया में आम आदमी पार्टी की तरफ से ज्ञापन दिया गया। जिलाधिकारी कार्यालय में कोरोना पॉजिटिव पाए जाने की वजह से कार्यालय में नियुक्त किए गए नायब तहसीलदार के हाथों ज्ञापन दिया गया। पार्टी के उभरते हुए लोकनेते नागपुर विभागीय कोषाध्यक्ष- पुरुषोत्तम मोदी, जिला संयोजक- उमेश दमाहे, बाबूलाल कोसरकर, गोंदिया तालुका संयोजक- अरुण बन्नाटे यहां प्रमुख रूप से उपस्थित थे।
1 note · View note
countryinsidenews · 2 years
Text
सासाराम /ह्यूमन ट्रैफिकिंग के लिए ले जाई जा रही 8 आदिवासी लड़कियों को एनजीओ तथा चाइल्ड लाइन की मदद से कराया गया मुक्त
सासाराम /ह्यूमन ट्रैफिकिंग के लिए ले जाई जा रही 8 आदिवासी लड़कियों को एनजीओ तथा चाइल्ड लाइन की मदद से कराया गया मुक्त
शिप्रा जमुआर की रिपोर्ट /ह्यूमन ट्रैफिकिंग के लिए ले जाई जा रही 8 आदिवासी लड़कियों को एनजीओ तथा चाइल्ड लाइन की मदद से कराया गया मुक्त ।रोहतास जिला से है जहां रोहतास थाना क्षेत्र में इन दिनों पहाड़ी इलाके के रहने वाले जनजाति के लड़कियों को प्रलोभन देकर नागपुर ले जाने तथा धर्म परिवर्तन से जुड़ा मामला प्रकाश में आया है एनजीओ तथा चाइल्ड लाइन की मदद से ऐसे 8 आदिवासी लड़कियों को मुक्त कराया गया है…
Tumblr media
View On WordPress
0 notes
telnews-in · 2 years
Text
Maharashtra Police Result 2022 निकाल जाहीर Constable Bharti Cut Off
Maharashtra Police Result 2022 निकाल जाहीर Constable Bharti Cut Off
महाराष्ट्र पुलिस परिणाम 2022 कांस्टेबल भारती कट ऑफ मार्क्स, मेरिट लिस्ट लिंक http://www.mahapolice.gov.in पर देखें सीपी, पुणे, वर्धा, सोलापुर, नागपुर ग्रामीण, भंडारा, नवी मुंबई, नवी मुंबई, सांगली, कोल्हापुर, औरंगाबाद जिलों के लिए महा पुलिस भारती परिणाम 2022 अब घोषित किया गया है। इस जिला पुलिस कांस्टेबल और पुलिस चालक परीक्षा परिणाम का लिंक आधिकारिक वेबसाइट mahapolicerc.mahaitexam.in पर उपलब्ध है।…
Tumblr media
View On WordPress
0 notes
niharikasharma00 · 2 years
Photo
Tumblr media
Priya Patil Nagpur School Teacher Survive from Kidney Failure
नमस्कार, मैं प्रिया पाटिल जिला नागपुर, महाराष्ट्र में रहती हूँ| मैं एक स्कूल टीचर हूँ| वैसे तो मेरी जीवनशैली और खान-पान अच्छा रहता है
Read Blog : https://healthymakelife.blogspot.com/2022/05/priya-patil-nagpur-school-teacher.html
1 note · View note
mediawalablog · 3 years
Text
बरगी नहर हादसे में फंसे 9 श्रमिकों में से 7 सुरक्षित बाहर, 2 का रेस्क्यू जारी
भोपाल: मध्य प्रदेश के कटनी जिले में स्लीमनाबाद में बरगी नहर परियोजना में निर्माणाधीन टनल में हुए हादसे में फंसे हुए 9 श्रमिकों में से 7 को सकुशल बाहर निकाल लिया गया है। जिला प्रशासन की पूरी टीम कलेक्टर सहित वहां मौजूद है। हादसे में फंसे शेष 2 श्रमिकों को भी शीघ्र निकालने के सभी संभव प्रयास किए जा रहे हैं। रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है।SDRF की टीम मौके पर मौजूद है।
प्रदेश के अपर मुख्य सचिव गृह डॉ राजेश राजौरा ने बताया कि हादसे में फंसे हुए 9 लोगों में से 3 लोगों को रात 11:00 बजे तक ही निकाल दिया ग��ा था से 6 में से सुबह 6:00 बजे तक दो और लोगों को निकाल लिया गया था और अभी अभी दो और लोगों को निकाल लिया गया है इस प्रकार इस हादसे में 9 में से 7 लोगों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया है और दो मजदूरों को निकालने के लिए सभी संभव प्रयास किए जा रहे हैं। बाहर निकाले गए मजदूरों को अस्पताल में भर्ती किया गया है।
कुल 09 लोग जिनकी जानकारी इस प्रकार है: जिन्हे रेस्क्यू कर लिया गया है:- 1 मोनीदास कोल एस/ओ श्री शिवकरण कोल उम्र 31 वर्ष निवासी बड़कुर ग्राम जिला सिंगरौली चितरंगी मध्यप्रदेश मो. न. 8269794691 2 दीपक कोल एस/ओ हिचलाल कोल उम्र ३५ वर्ष निवासी ग्राम बड़कुर थाना चितरंगी जिला सिंगरौली मो. न. 8959038437 3) नर्मदा कोल एस/ओ काशी प्रसाद कोल उम्र ४० निवासी ग्राम बड़कुर थाना चितरंगी जिला सिंगरौली( हॉस्पिटल में भर्ती) 4) विजय कोल एस/ओ राममिलन उम्र ३५ निवासी ग्राम बड़कुर थाना चितरंगी जिला सिंगरौली 5) इंद्रमणी कोल एस/ओ राजे कोल उम्र ३० निवासी ग्राम बड़कुर थाना चितरंगी जिला सिंगरौली
इन चार में से भी दो को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया है कौन निकल पाए हैं यह अभी नाम स्पष्ट नहीं हो पाए हैं 6) नंदकुमार यादव निवासी नोडिहवा थाना चितरंगी जिला सिंगरौली 7) मोतीलाल कोल उम्र ३० निवासी ग्राम बड़कुर थाना चितरंगी जिला सिंगरौली
8) गोरेलाल कोल एस/ओ भागीरथी कोल उम्र ३० निवासी ग्राम बड़कुर थाना चितरंगी जिला सिंगरौली 9) रवि नागपुर का सुपरवाइजर।
https://mediawala.in/three-out-of-9-workers-trapped-in-tunnel-accident-under-construction-in-bargi-canal-project/
0 notes
chhattisgarhrider · 3 years
Photo
Tumblr media
दोस्तों आज हम लाए हैं महासमुंद जिला का सिरपुर प्राचीन नगरी का वीडियो जिसमें बौद्ध स्तूप पाया गया है दोस्तों यह सन् 639 में चीनी यात्री व्हेनसांग जी सिरपुर आये थे तब उन्हें बताया गया थी कि वहाँ पर राजा अशोक द्वारा निर्मित बौद्ध स्तूप है । चीनी यात्री द्वारा बतायी दिशा में यह स्तूप भग्नावस्था में जनवरी 2009 में प्राप्त हुआ । बड़े-बड़े पत्थरों निर्मित यह स्तूप एक 13.20 x 12.80 मीटर के प्रस्तर निर्मित अधिष्ठान पर स्थित है । अंड 4.30 मी. ऊँचा है तथा जिसके दो छत्र मौजूद है छत्र का व्यास 45 से.मी. है । दूसरी शाताब्दी में अधिष्ठान के पश्चिम भाग में विस्तार किया गया जिसका प्रमाण है सीढ़ियों पर ब्राम्हूी में अंकित 'हे्ल' । यह स्तूप सिरपुर में बौद्ध धर्म के आगमन का प्रमाण है । समय - ईसा पूर्व तीसरी शाताब्दी सिरपुर कैसे पहुचे – वायुमार्ग – स्वामी विवेकानंद एयरपोर्ट रायपुर (80 कि.मी.) निकटतम हवाई अड्डा है, जो मुंबई, दिल्ली, नागपुर, कोलकाता, बेंगलोर, विशाखापटनम आदि अन्य एयरपोर्ट से जुड़ा है । रेलमार्ग – हावड़ा–मुंबई मुख्य रेलमार्ग पर समीपस्थ रेल्वे जंक्शन रायपुर है। रायपुर से महासमुंद के लिए भी रेल सुविधा है। सड़कमार्ग – रायपुर से 85 कि.मी. कि दूरी पर Sirpur है, बस, टैक्सी एवं निजी वाहन से जाया जा सकता है। रायपुर तथा महासमुंद से सिरपुर के लिए बस सुविधा उपलब्ध है। VIDEO LINK - https://youtu.be/vhL7sFo__Ds #BuddhistStupaSirpurMahasamund #बौद्धस्तूपसिरपुरमहासमुंद #sirpur #sirpurchhattisgarh #buddhatemple #sirpur #cgrider #chhattisgarhrider #sirpuranicentmarket #chhattisgarhanicentmarket #sirpur #market #chhattisgarhkabazar #dakshinkoushal #mahasamundexplore #sirpurexplore #sirpurghumnekajagah #cgrider #chhattisgarhrider #ancientmarket (at Sirpur, Chhattīsgarh, India) https://www.instagram.com/p/CYqN8ZlLIyW/?utm_medium=tumblr
0 notes
rebel-bulletin · 2 years
Text
गोंदिया स्टेशन में विभाजन विभीषिका स्मृति दिवस प्रदर्शनी का आयोजन
गोंदिया स्टेशन में विभाजन विभीषिका स्मृति दिवस प्रदर्शनी का आयोजन
75 वे आजादी के अमृत महोत्सव के मंगलमय अवसर पर गोंदिया : दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे नागपुर रेल मंडल के अंतर्गत गोंदिया स्टेशन में प्लेटफार्म क्रमांक एक पर 75 वे आजादी के अमृत महोत्सव के मंगलमय अवसर पर विभाजन विभीषिका स्मृति दिवस प्रदर्शनी का आयोजन 13 अगस्त से किया गया है। इस अवसर पर गोंदिया जिले के सांसद प्रतिनिधि गजेंद्र फुंडे, एमएलसी प्रतिनिधि अभय अग्रवाल, जिला परिषद के अध्यक्ष पंकज राहंगडाले, मंडल…
Tumblr media
View On WordPress
0 notes