Tumgik
#नाम वापसी
shayarikitab · 2 days
Text
Best 100+ दिल की खामोशी शायरी | Khamoshi Shayari Status
Tumblr media
Khamoshi Shayari Status – दुख के क्षणों में मौन अक्सर हमारा आश्रय बन जाता है। ऐसे अनगिनत कारण हैं जो हमें इस शांत वापसी की ओर ले जा सकते हैं। कभी-कभी, यह किसी के कठोर शब्दों या कार्यों से घायल हुए दिल का दर्द होता है। अन्य बार, यह अनकही भावनाओं का भार या टूटे वादों का दर्द होता है। जब कोई ऐसा व्यक्ति जिस पर हम गहराई से भरोसा करते हैं और जिसे हम संजोते हैं, चला जाता है, तो जो बचता है वह केवल शब्दों की अनुपस्थिति नहीं है - यह हमारी आत्मा की खामोशी है। इन क्षणों में, हम अपने आप में वापस चले जाते हैं, बोलने के लिए अनिच्छुक या असमर्थ होते हैं, अपने विचारों की शांति में सांत्वना की तलाश करते हैं। यह खामोशी खालीपन नहीं है, बल्कि अनकही पीड़ा और लालसा से भरी जगह है। अगर आप इस पेज पर आए हैं, तो आप Khamoshi Shayari Status खोज रहे होंगे जो आपके दिल की बात कहे। चाहे दिल टूटना हो या गहरी चोट के बाद की खामोशी, ये शायरी और स्टेटस उन भावनाओं को पकड़ने के लिए हैं। आप इन्हें अपने Whatsapp Status में इस्तेमाल कर अपनी खामोशी की गहराई को व्यक्त कर सकते हैं, तथा अपने आस-पास के लोगों को बता सकते हैं कि इस खामोशी के पीछे एक कहानी, एक दर्द और शायद समझे जाने की एक तड़प छिपी है।
Khamoshi Shayari
Tumblr media
एक उम्र ग़ुज़ारी हैं हमने तुम्हारी ख़ामोशी पढते हुए… एक उम्र गुज़ार देंगे तुम्हें महसूस करते हुए…
Tumblr media
उससे फिर उसका रब फ़रामोश हो गया जो वक़्त के सवाल पर ख़ामोश हो गया।
Tumblr media
खामोश चेहरे पर हजारों पहरे होते है हंसती आखों में भी जख्म गहरे होते है जिनसे अक्सर रुठ जाते है हम असल में उनसे ही रिश्ते गहरे होते है।
Tumblr media
कितना बेहतर होता हैं खामोश हो जाना, ना कोई कुछ पूछता है, ना किसी को कुछ बताना पड़ता है।
Tumblr media
मुद्दत से बिखरा हूँ सिमटने मे देर लगेगी खामोश तन्हाई से निपटने मे देर लगेगी तेरे खत के हर सफहे को पढ़ रहा हूँ मै हर पन्ना पलटने मे यकीनन देर लगेगी।
दिल की खामोशी शायरी
Tumblr media
ख़ामोशी की तह में छुपा लीजिए सारी उलझनें, शोर कभी मुश्किलों को आसान नहीं करता
Tumblr media
कुछ हादसे इंसान को इतना खामोश कर देते हैं कि जरूरी बात कहने को भी दिल नहीं करता 🖤🥀।
Tumblr media
मैं एक गहरी ख़ामोशी हूं आझिंझोड़ मुझे, मेरे हिसार में पत्थर-सा गिर के तोड़ मुझे बिखर सके तो बिखर जा मेरी तरह तू भी मैं तुझको जितना समेटूँ तू उतना जोड़ मुझे। यानी ये खामोशी भी किसी काम की नही यानी मैं बयां कर के बताऊं के उदास हूं मैं…
खामोशी शायरी 2 लाइन
Tumblr media
शब्द, मन, जज्बात, एक एक करके सब खामोश हो गए।
Tumblr media
लफ़्जों का वज़न उससे पूछो… जिसने उठा रखी हो ख़ामोशी लबों पर… उदास है मेरी ज़िंदगी के सारे लम्हे एक तेरे खामोश हो जाने से हो सके तो बात कर ले ना कभी किसी बहाने से …. मैंने अपनी खामोशी से, कई बार सुकून खरीदा है…! आंखों में दबी खामोशी को….. पढ़ नहीं पाओगे तुम… कि मैंने सलीके से….. इन पलकों में सब छुपा रखा है। ख़ामोश समझ कर किसी को हल्के में ना लेना साहब, राख में फूंक मारने से कई बार मुंह जल जाया करता है..ll 💯🔥 जो मेरे लफ्ज़ न समझ पाए, ना खामोशी…. वो मेरा दर्द भला कैसे जान पाएंगे.. जो लोग अपनी ग़लती कभी मान ही नहीं पाते, वो किसी और को, अपना क्या मान पाएंगे..?? वो सुना रहे थे अपनी वफाओं के किस्से हम पर नज़र पड़ी तो खामोश हो गए।
जिंदगी खामोशी शायरी
हो रहा हूँ करीब तुझसे जैसे खीँच रही कोई डोर है, बाहर तेरे ना होने की खामोशी और भीतर तेरा ही शोर है….❤🌸✨💫 किसी ने हिज्र का ऐसा ग़म बसर नहीं किया , खामोश होकर चल दिये अगर-मगर नहीं किया , .हु��़ूर हमसे बेवफ़ाई का गिला न कीजिये , यही तो एक काम है जो उम्र भर नहीं किया। कुछ वक्त खामोश होकर भी देख लिया हमने,💯🥀🌸 फिर मालूम हुआ कि लोग सच मे भूल जाते हैं। ❝मेरे दिल को अक्सर छू लेते है ख़ामोश चेहरे, हंसते हुए चेहरों में मुझे फरेब नज़र आता हैं।❜❜ हूं अगर खामोश तो ये न समझ कि मुझे बोलना नहीं आता….😐 रुला तो मैं भी सकता था पर मुझे किसी का दिल तोड़ना नहीं आता। कुछ दर्द खामोश कर देते हैं, वरना मुस्कुराना कौन नही चाहता….🖤🥀💫। तू मेरे दिन में , रातों में खामोशी में , बातों में बादल के हाथों मैं भेजू तुझ को यह पयाम तेरी याद हमसफर सुबह-ओ-शाम तेरी याद हमसफर सुबह-ओ-शाम। शुरुआत में खामोशी पढ़ने वाले , अंत में चीखें भी अनसुनी कर देते हैं ।। 💔🥀 लोगों को शोर में नींद नहीं आती, मुझे एक इंसान की खामोशी सोने नहीं देती… ये खामोशी की कहानी भी बड़ी बेजुबानी है हर किसी ने कहाँ इसे खुद से जानी है.. बैठकर ख़ामोश, आजमाएंगे देखते हैं कब तुमको याद आएंगें..!! कोई तो गिनती होगी मेरी भी कहीं सनम किसी के नाम के बाद, हम भी आएंगें….!!!! उन्हें चाहना हमारी कमजोरी हैं, उन से कह नही पाना हमारी मजबूरी हैं, वो क्यूँ नही समझते हमारी ख़ामोशी को क्या प्यार का इज़हार करना जरुरी है। अधूरी कहानी पर खामोश होठों का पहरा है, चोट रूह की है इसलिए दर्द जरा गहरा है !
खामोशी ही बेहतर है शायरी
में कोई खामोश सी ग़ज़ल जैसा हूं, या हूं कोई नज़्म जैसा धीमे से गुनगुनाता हुआ… तभी तो वो भी मुझे पढ़ते हैं आहिस्ते आहिस्ते से….❤🌸💫। जु़बां ख़ामोश मगर नज़रों में उजाला देखा , उस का इज़हार-ए-मोहब्बत भी निराला देखा…..❤🌸💫। हालातों ने कर दिया हमें खामोश वरना 😔 हमारे रहते हर महफिल में रौनक रहती थी..!!❤️‍🩹। जब आपकी आवाज किसी को चुभने लगे तो तोहफे में उसे अपनी खामोशी दे दो…।😌 विधाता की अदालत में वकालत बहुत न्यारी है खामोश रहिए कर्म कीजिये मुकदमा सब का जरी है 🙌 किन लफ्जों में लिखूँ मैं अपने इन्तजार को तुम्हें, बेजुबां है इश्क़ मेरा ढूँढता है खामोशी से तुझे। खामोशी मेरी , बातें तुम्हारी शामें मेरी , रातें तुम्हारी सबसे महंगी लगती है मुझे फुर्सतें मेरी , और मुलाकातें तुम्हारी 😌 ये खामोश से लम्हें ये गुलाबी ठंड के दिन* तुम्हें याद करते-करते एक और चाय तुम्हारे बिन … ये जो खामोश से अल्फ़ाज़ लिखे है ना मैने…. कभी पढ़ना ध्यान से चीखते कमाल है…….✍️। वो कहने लगे की कुछ तो बोलो हमने कहा…… हमे खामोश ही रहने दो लोग अक्सर हमारी बाते सुनकर रूठ जाया करते है……..✍️। मेरी खामोशी से किसी को कोई फर्क नहीं पड़ता, और शिकायत के दो लफ्ज़ कहूं तो चुभ जाते हैं। “बिखरे है अश्क कोई साज नही देता खामोश है सब कोई आवाज नही देता कल के वादे सब करते है । मगर क्यू कोई साथ आज नही देता । 🖇️❤️🦋 कुछ अजीब सा चल रहा है, ये वक्त का सफर , एक गहरी सी खामोशी है खुद के अंदर। झूठ की जीत उसी वक्त तय हो जाती है जब सच्चाई जानने वाला इंसान खामोश रह जाता है। Read Also   Read the full article
0 notes
aaastarztimes · 20 days
Text
David Willey Northamptonshire Steelbacks को T20 Blast क्वार्टर-फाइनल के लिए प्रेरित करते हैं Somerset के खिलाफ
Tumblr media
David Willey Northamptonshire Steelbacks
Northamptonshire के कप्तान David Willey ने अपनी टीम को Somerset के खिलाफ T20 Blast क्वार्टर-फाइनल से पहले एक उत्साहवर्धन संदेश दिया है। Steelbacks को प्रमुख चोटों की चुनौतियों का सामना करना पड़ रहा है, लेकिन Willey अपनी टीम को "अपना नाम रोशन" करने का अवसर अपनाने के लिए प्रेरित कर रहे हैं, क्योंकि वे Finals Day के लिए एक जगह की तलाश में हैं। Challenges Ahead: Injuries and Absentee Players Steelbacks अनुभवी खिलाड़ियों Ravi Bopara और Raphy Weatherall के बिना होंगे, जो चोट के कारण बाहर हैं। टीम स्टार बल्लेबाज Matthew Breetzke की वापसी भी सुरक्षित नहीं कर पाई, जिन्होंने समूह-चरण में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। Breetzke के 460 रन, लगभग 154 की प्रभावशाली स्ट्राइक रेट के साथ, Northamptonshire को North Group में दूसरे स्थान पर पहुंचाने और नॉकआउट चरण में जगह बनाने में सहायक थे। हालांकि, Cricket South Africa (CSA) के साथ उनके व्यस्त कार्यक्रम के कारण वह महत्वपूर्ण क्वार्टर-फाइनल के लिए वापस नहीं आ सके। इन कठिनाइयों के बावजूद, Willey आशावादी बने हुए हैं। उन्होंने BBC Radio Northampton को बताया, "इस स्थिति में खुद को पाना, मुझे लगता है कि हम Plan F के बारे में हैं, लेकिन मुझे लगता है कि यह वास्तव में रोमांचक है।" "हम अपने खेल की योजना पर ध्यान केंद्रित करेंगे और खिलाड़ियों को मैदान पर अपनी क्षमता दिखाने की स्वतंत्रता देंगे।" A Leader with Winning Experience Willey का प्रतियोगिता में अनुभव Steelbacks की संभावनाओं के लिए महत्वपूर्ण हो सकता है। 34 वर्षीय खिलाड़ी 2013 के फाइनल के नायक थे, जब Northamptonshire ने पहली बार Blast जीती थी। उन्होंने तीन साल बाद 2016 में अपनी सफलता को दोहराया। हालांकि, गुरुवार का खेल उनके क्वार्टर-फाइनल में केवल दूसरी उपस्थिति होगी। उनका पिछला क्वार्टर-फाइनल प्रदर्शन, 2020 के संशोधित टूर्नामेंट में, Gloucestershire के खिलाफ सात विकेट से हार गया था। इस वर्ष, दांव अधिक हैं क्योंकि पुरस्कार Edgbaston में Finals Day के लिए एक स्थान है 14 सितंबर को। Willey घर में क्वार्टर-फाइनल का महत्व और कठिनाइयों को पार करने की अतिरिक्त उत्सुकता को स्वीकार करते हैं। "हम चोटों और हमारे विदेशी खिलाड़ी की अनुपलब्धता के कारण कुछ चुनौतियों का सामना कर रहे हैं, लेकिन मुझे लगता है कि यह रोमांच को बढ़ाता है," Willey ने कहा। "ऐसे खिलाड़ी हैं जो संभवतः अवसरों की कमी से निराश हुए हैं, और यह उनके लिए एक महत्वपूर्ण खेल में कदम उठाने का सही समय है।" Team Effort Key to Steelbacks' Success Bopara की अनुपस्थिति, जिन्होंने समूह चरण के दौरान 265 रन और 13 विकेट प्रदान किए, एक झटका है, लेकिन Willey आश्वस्त हैं कि टीम चुनौती का सामना कर सकती है। उन्होंने प्रतियोगिता के दौरान टीम के सामूहिक प्रयास की सराहना की, यह बताते हुए कि सफलता एक अच्छी तरह से संतुलित टीम दृष्टिकोण से आई है, न कि व्यक्तिगत प्रदर्शन पर निर्भर रहने से। Willey ने समझाया, "प्रतियोगिता के शुरूआत में, यह सीखने और यह पता लगाने के बारे में था कि हमारा फॉर्मूला क्या है।" "यह एक या दो लोगों का काम नहीं रहा; यह सभी का योगदान रहा है अलग-अलग समय पर, और यही एक बड़ी बात है जो मैं बनाना चाहता था - पहले टीम।" हालांकि Steelbacks ने 19 जुलाई के बाद से एक T20 मैच नहीं खेला है, उनका उत्साह निर्विवाद है। उन्होंने अपने अंतिम तीन समूह मैचों को जीतकर क्वार्टर-फाइनल में जगह बनाई, यह दिखाते हुए कि उन्होंने सही समय पर अपना रास्ता पकड़ लिया है। Ashton Agar और X-Factor Bopara की अनुपस्थिति में, ऑस्ट्रेलियाई स्पिनर Ashton Agar आगामी मैच में एक महत्वपूर्ण भूमिका निभाने की उम्मीद है। Agar अंतरराष्ट्रीय अनुभव और उच्च दबाव की स्थितियों में प्रदर्शन करने की आदत लाते हैं, जो उन्हें एक प्रमुख खिलाड़ी बनाता है देखने के लिए, क्योंकि Steelbacks Somerset को मात देने की कोशिश कर रहे हैं।Also Read:Sachin Sarjerao Khilari Shatters Asian Record with 16.32m Throw at Tokyo Paralympics Read the full article
0 notes
imranjalna · 22 days
Text
जालना रेलवे स्टेशन के पास चलती ट्रेन से गिरकर 22 वर्षीय युवक की मौत
जालना: मंगलवार को सुबह 9 बजे नगरसोल-काचीगुडा रेलवे से एक 22 वर्षीय युवक के गिरकर मौत हो जाने की दुखद घटना घटी है. मृतक युवक का नाम हीरामन नामदेव गंगातीर्थे (निवासी कुशनूर, तहसील नयागांव, जिला नांदेड़) बताया गया है. हिरामन अपने माता-पिता के साथ सैलानी में दर्शन करने गया था. वापसी में उन्होंने जालना बस स्टैंड पर रात बिताई. सुबह वे नांदेड़ स्थित अपने गांव वापस जाने के लिए रेलवे से जा रहे थे. जालना…
0 notes
livenews24x7hindi · 22 days
Text
मोहम्मद शमी ने किया बड़ा खुलासा, वनडे वर्ल्ड कप की प्लेइंग 11 में वो किसी की पहली पसंद नहीं थे
भारतीय क्रिकेट टीम के तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी ने वनडे विश्व कप 2023 को लेकर बड़ा खुलासा किया है। बता दें कि वह विश्व कप के बाद से ही टीम इंडिया से बाहर हैं। भारतीय क्रिकेट टीम में जब भी तेज गेंदबाजों के बारे में बात की जाएगी। तब-तब मोहम्मद शमी का नाम उसमें जरूर शामिल होगा। मोहम्मद शमी इस वक्त अपनी इंजरी के कारण टीम इंडिया से बाहर चल रहे हैं। हालांकि जल्द ही उनकी वापसी की उम्मीद की जा रही है।…
0 notes
dainiksamachar · 24 days
Text
बांग्लादेश में पिछ���े 15 साल में गायब हुए सैकड़ों लोग, शेख हसीना की सरकार गिरने के बाद परिवारों में जगी आस, क्या होगी वापसी?
ढाका: ढाका में एक मंद रोशनी वाले कमरे में बेबी अख्तर अपने पति तारिकुल इस्लाम तारा की एक धुंधली तस्वीर पकड़े हुए है, जो 12 साल पहले कथित तौर पर बांग्लादेश की सुरक्षा एजेंसियों द्वारा ले जाए जाने के बाद से गायब है। यह सिर्फ बेबी अख्तर की कहानी नहीं है, बल्कि पिछले 15 साल से अधिक समय से बांग्लादेश में जबरन गायब किए जाने के व्यापक दु:स्वप्न को दर्शाती है। आंखों से बह रहे आंसुओं के साथ बेबी ने कहा, ‘मैं पिछले 12 साल से अपने पति का इंतजार कर रही हूं। मेरी कोई गलती नहीं थी, फिर भी मेरी जिंदगी और परिवार बर्बाद हो गया। हम न्याय चाहते हैं। हमें उम्मीद है कि अंतरिम सरकार हमें न्याय देगी। मैं अपने पति की वापसी चाहती हूं।’पूर्व प्रधानमंत्री शेख हसीना के हाल में सत्ता से बाहर होने के बाद तारा जैसे सैकड़ों लोगों की किस्मत पर अनिश्चतता के बादल मंडरा रहे हैं। हसीना सरकार पर व्यवस्थित रूप से लोगों को गायब कराने के आरोप लगाए जाते रहे हैं। हसीना के अपदस्थ होने के बाद अंतरिम सरकार ने इन मामलों की जांच के लिए एक आयोग गठित कर महत्वपूर्ण कदम उठाया है। आवामी लीग सरकार के डेढ़ दशक के कार्यकाल में जबरन गायब किए जाने के करीब 700 मामले दर्ज किए गए। सैकड़ों लोग किए गए गायब गायब किए गए लोगों के परिवारों के साथ काम करने वाले गैर-लाभकारी संगठन ‘मायेर डाक’ की समन्वयक संजीदा इस्लाम तुली ने ‘पीटीआई’ को बताया, ‘शेख हसीना सरकार के दौरान लोगों को जबरन गायब करना आम बात थी। गायब किए गए लोगों के परिवारों के लिए आयोग का गठन एक महत्वपूर्ण पहल है। हमें पिछले 15 साल से यह लड़ाई लड़ने के बाद न्याय मिलने की उम्मीद है।’ उन्होंने कहा, ‘जबरन गायब करने के इस आतंक का इस्तेमाल राजनीतिक विरोध और असहमति को दबाने तथा देश में भय का माहौल पैदा करने के लिए किया गया था। पिछले डेढ़ दशक में जिन लोगों को जबरन गायब कर दिया गया था, उनके परिवारों को व्यवस्थित रूप से कानूनी राहत से वंचित किया गया। पंजीकृत मामले लगभग 700 हैं, लेकिन वास्तविक संख्या इससे कहीं अधिक है।’ 700 से ज्यादा लोगों को गायब करने का आरोप जबरन गायब किए गए लोगों को न्याय दिलाने के लिए काम कर रहे एनजीओ अधिकार द्वारा जारी एक बयान के मुताबिक, उसने जो आंकड़े एकत्रित किए हैं, वे दिखाते हैं कि जनवरी 2009 से जून 2024 के बीच बांग्लादेशी कानून प्रवर्तन एजेंसियों तथा सुरक्षा बलों ने 709 लोगों को जबरन गायब कर दिया। इसमें कहा गया है, ‘उनमें से 471 जीवित सामने आए या अदालत में पेश किए गए। इस बीच, 83 लोग मृत पाए गए। अब भी 155 लोग लापता हैं।’ लोगों को कहां ले जाया जाता है? मानवाधिकार कार्यकर्ताओं और पीड़ित परिवारों ने कहा है कि जबरन गायब किए लोगों को ‘आइना घर’ के नाम से पहचाने जाने वाले खुफिया नजरबंदी केंद्रों में रखा जाता है, जिनमें से एक ढाका छावनी में और अन्य देशभर में स्थित हैं। इनका संचालन विभिन्न सुरक्षा एजेंसियां करती हैं। पिछले छह साल तक खुफिया केंद्रों में रखे गए और हसीना सरकार के बेदखल होने के बाद रिहा किए गए मानवाधिकार कार्यकर्ता माइकल चकमा ने अपने साथ हुए जुल्म की दास्तां बयां की।उन्होंने पत्रकारों को बताया, ‘मुझे हर दिन पीटा जाता था और इतना प्रताड़ित किया जाता था कि आप कल्पना भी नहीं कर सकते। मैंने कभी नहीं सोचा था कि मैं बाहर आ पाऊंगा और मुझे लगता था कि मैं वहीं मर जाऊंगा। पिछले छह साल में मुझे याद नहीं कि मैंने कब आखिरी बार सूरज की रोशनी देखी थी। इन केंद्रों में मेरे जैसे कई और लोग थे।’ बांग्लादेश नेशनलिस्ट पार्टी (बीएनपी) और जमात-ए-इस्लामी जैसे राजनीतिक दलों ने भी अपने कार्यकर्ताओं और समर्थकों को जबरन गायब किए जाने के कई मामलों की शिकायत की है। http://dlvr.it/TCg0gG
0 notes
sharpbharat · 29 days
Text
Jharkhand politics : झामुमो से टूटकर जाते रहे है कई बड़े नेता, कई को मिली है तरक्की, कई को नहीं हुआ लाभ, कर गये है झामुमो में वापसी, जानें क्या है इतिहास
रांची : झारखंड भाजपा में झामुमो से टूटकर कई लोग जाते रहे है. झामुमो से टूटकर जाने वाले कई लोग राजनीति के शिखर तक पहुंचे है. हालांकि, कई लोगों को नुकसान भी हुआ है. लेकिन सिर्फ कोल्हान के नेताओं को भाजपा छोड़ने का लाभ भी हुआ है. इसमें सबसे बड़ा नाम पूर्व केंद्रीय मंत्री और झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री अर्जुन मुंडा का है. वे 1995 में खरसावां सीट से झामुमो के टिकट पर विधायक बने थे. उसके बाद वे भाजपा…
0 notes
saveralivehindi · 1 month
Text
West Indies vs South Africa, 2nd Test: Shamar Joseph की तगड़ी वापसी, West Indies की हालग गंभीर
West Indies और South Africa के बीच तीन टेस्ट मैंचों की सीरीज का दूसरा मुकाबला आज Providence Stadium, Guyana खेला जा रहा है। इस मुकाबले में वेस्टइंडीज की हालत कुछ खास नही लग रही है। वेस्टइंडीज ने 28 ओवर में स्टंप से पहले 97 रन बना कर अपने 07 विकट खो दिए हैं। West Indies की तरफ से कमाल की गेंदबाजी करते हुए Shamar Joseph ने पांच विकेट अपने नाम किए हैं।  साउथ अफ्रीका पहले बल्लेबाजी करते हुए Shamar…
0 notes
rightnewshindi · 2 months
Text
क्या अंतरिक्ष में खत्म हो जाएगी सुनीता विलियम्स की कहानी, जानें नासा ने क्या दिया बड़ा अपडेट
Sunita Williams: भारतयी मूल की अमेरिकी अंतरिक्ष यात्री सुनिता विलियम्स ने 5 जून 2024 को बैरी विल्मोर के साथ अंतरिक्ष के लिए बोइंग के स्टारलाइनर नाम के स्पेसक्राफ्ट से उड़ान भरी थी. उनकी वापसी 8 दिन बाद होनी थी. लेकिन स्पेसक्रॉफ्ट में आई खराबी की वजह से उन्हें इंटरनेशनल स्पेस स्टेशन पर ही रुकना पड़ा. अभी तक सुनीता वहीं फंसी हुई है. नासा समय-समय पर उनकी वापसी को लेकर अपडेट देता रहता है. अब फिर से…
0 notes
asr24news · 2 months
Text
बांग्लादेश में हिन्दुओं पर अत्याचार से राजा भैया व्यथित, जताई चिंता
लखनऊ, 6 अगस्त 2024। बांग्लादेश में हो रहे हिन्दुओं पर अत्याचार को लेकर जनसत्ता दल के अध्यक्ष रघुराज प्रताप सिंह उर्फ राजा भैया (Raja Bhaiya) ने अपनी व्यथा प्रकट की है। उन्होंने केन्द्र सरकार से बांग्लादेश में फंसे भारतीयों की सुरक्षित वापसी की मांग की है। राजा भैया ने सोशल मीडिया पर अपने विचार साझा करते हुए कहा, बांग्लादेश की स्थिति से मन बहुत उद्विग्न है। छात्र आन्दोलन के नाम पर आतंकवाद, आगजनी,…
0 notes
yojanasblog · 3 months
Text
राजस्थान प्रवासी नागरिक वापसी योजना: जाने ऑनलाइन आवेदन कैसे करे?
आप सभी जानते हैं कि कुछ समय पूर्व Covid19 आया था जिसके कारण पूरे देश में लॉकडाउन लगा था। कई हज़ारों मज़दूर अलग अलग राज्य में फंसे हुए थे। वह मजदूर अपने घर को छोड़कर दूसरे राज्यों में फंसे थे। उन्हीं मजदूरो का ध्यान रखते हुए राजस्थान सरकार ने राजस्थान प्रवासी नागरिक वापसी योजना की शुरुआत की थी। सरकार ने उन्हीं फंसे हुए मज़दूरों के लिए एक पोर्टल की शुरुआत किया था जिसका नाम ई मित्र पोर्टल था। इस…
0 notes
youtube
#Ten#Golden#Rules for #Social#Reforms#सामाजिक#सुधार के लिए #दस#स्वर्णिम#नियम by #Prof. #Thirupathi TEN GOLDEN RULE 1. Only saman be innate members. 2. Never ever Chanda in sangh. 3. Never ever caste practices. 4. Only Sanghwad no individualism in sangh. 5. Sangh never offers to postposition daise and garland. 6. Never ever the registration of saman Sangh. 7. Order of the sangh is Ultimate. 8. Sangh will never enter into politics. 9. Never ever return of the sangh traitor. 10. Nine rules unchangeable, eternal and permanent. " दस गोल्डन नियम" (Ten Golden Rule) 1. समण संघ में केवल समण ही आ सकते हैं 2. समण संघ में कभी चन्दा नहीं लिया जायेगा 3. हम केवल समण हैं, संघ में कभी जाति का अभ्यास नहीं होगा. यानि किसी भी जाति के नाम का संबोधन नहीं किया जायेगा 4. समण संघ में केवल संघवाद रहेगा, व्यक्तिवाद को कोई स्थान नहीं 5. संघ में कभी भी पद-प्रतिष्ठा-मंच-माला को कोई स्थान नहीं होगा. 6. समण संघ का पंजीकरण कभी नहीं होगा 7. संघादिसेस यानि संघ का आदेश सभी के लिए सबसे ऊपर रहेगा 8. संघ राजनीति में कभी नहीं जायेगा 9. संघ घातक की वापसी संघ में कभी नहीं होगी 10. उपरोक्त 1 से 9 तक के नियम संघ का आधार हैं, ये ना कभी बदले जायेंगे और ना ही कभी ख़त्म किये जायेंगे और ना ही कभी अमान्य किये जायेंगे। #मन यानी #बुद्ध | #BUDDHA the great #TALLENT (Enlighten cognitive counciousness). #धन यानी #धम्म | #DHAMMA the great #TREASURE (Economic logic of Morality). #तन यानी #संघ | #SANGHA the great #TIME (Power of Past present future). We the People are Sovereign in Democracy, SANGH the authority. हम भारत के लोग यानी जहां शिक्षित हुए उन विश्वविद्यालय महाविद्यालय विद्यालय एवं विविध संस्कृति के बीच उत्पन्न नये विचारों का अनुभव साझा करें, बैठकर संगोष्ठी करें सभी शिक्षित जनों- भिन्न पेशेवरों के बीच एक दूसरे को परास्परिक नई उम्मीदों की ऊर्जा संचार करें। हम भारत के समतावादी समण लोग सुख सुरक्षा विकास के लिए सत्य का शोधन करें। संघ में जुड़े जोड़े, संघ की शक्ति बने- संघ में ही शक्ति है, संघे शक्ति युगे युगे-संघे शक्ति नमामि! अंत में प्रत्येक रविवार सप्ताहिक मेत्ता वार्ता में जुड़ना ना भूलें, यह गति संगति  सन्निकट-सन्निपात अपनी प्रगति का प्रमाण है। संघम नमामि! (विश्वविद्यालय सत्यशोधक समाज-बौद्धिक समिति: समण संघ) :::Sangh::: Such a Sangh which walks on the "good, Liberty" path. Such a Sangh which walks on the "straight, Fraternity" path. Such a Sangh which walks on the "law and Justice" path. Such a Sangh which walks on the "proper Equality" path. Such a Samana Sangh. Our own Samana Sangh. Such a "Saman Sangh" which is a Sangh of Samanist, not of Brahmanist. It is a Sangh of equality, not of inequality. Such a Sangh whose 'power' is from beginning to end, it is a Sangh created by nature. Animals, birds, insects, moths, all live together in their Sangh, remain happy and safe. I salute such a Sangh. #Sangh Join and win We will join, we will win Insistence to join When we join, we will win The more you join, the more you win Wherever you joi, you will win there As you join so will you win Those who join will win If you join now, you will win now If you join after 100 years, you will win after 100 years Join and win University Satyashodhak Samaj India.
0 notes
pniindia · 4 months
Text
भारत के खिलाफ हार के बाद बौखलाए PCB अध्यक्ष Mo
PCB Chairman Mohsin Naqvi: न्यूयॉर्क के नसाऊ काउंटी इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में पाकिस्तान के खिलाफ खेले गए मुकाबले में भारत ने 6 रनों से शानदार जीत दर्ज की। इस मुकाबले में पहली पारी के बाद ऐसा लग रहा था कि टीम इंडिया शायद ये मैच हार जाए क्योंकि रोहित शर्मा(Rohit Sharma) की कप्तानी वाली टीम 119 रनों पर ऑल ऑउट हो गई थी। भारत की बल्लेबाजी फ्लॉप होने के बाद सारी जिम्मेदारी गेंदबाजों पर आ चुकी थी और इस रोमांचक मुकाबले में उन्होंने मेन इन ब्लू को 6 रनों की अविश्वसनीय जीत दिला दी। इस मुकाबले में पाकिस्तान की शर्मनाक हार के बाद पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) के अध्यक्ष मोहसिन नकवी(Mohsin Naqvi) ने टीम में बड़े बदलाव के संकेत दिए हैं।
Tumblr media
दरअसल, ICC टी-20 वर्ल्ड कप 2024 में अब पाकिस्तान के लिए आगे की राह बहुत ही मुश्किल हो चुकी है। मेन इन ग्रीन को सुपर-8 में क्वालीफाई करने के लिए दूसरी टीमों के परिणामों पर निर्भर रहना होगा। ऐसे में PCB के चेयरमैन का मानना है कि टीम में बड़े बदलाव करने होंगे और उन्हे कुछ कड़े फैसले लेने होंगे। बता दें कि इस कम स्कोर वाले मैच में भी बाबर आजम(Babar Azam) की टीम अच्छा प्रदर्शन नहीं कर सकी और आज वो विश्व कप से बाहर होने के करीब पहुंच गए हैं। भारत के खिलाफ मुकाबला हारने के बाद न्यूयॉर्क में मीडिया से बातचीत के दौरान PCB के चेयरमैन मोहसिन नकवी ने बड़ा बयान दिया है।
PCB अध्यक्ष ने कहा, "मुझे लगा था कि टीम को मैच जीतने के लिए मामूली सर्जरी की जरूरत है लेकिन अब ऐसा लगता है कि बड़ी सर्जरी करनी होगी। जिस तरह से हमें अमेरिका के खिलाफ हार मिली और अब भारत से भी कुछ इसी तरह से हारे हैं, जो बहुत ही निराशाजनक है। हमें अब टीम में मौजूद खिलाड़ियों से आगे बढ़कर अन्य प्लेयर्स पर भी ध्यान देने की जरूरत है। हर किसी के मन में यही सवाल है कि टीम अच्छा प्रदर्शन क्यों नहीं कर रही है? अभी भी वर्ल्ड कप चल रहा है और हम बाहर बैठकर सारी चीजों पर गौर करेंगे।"
अगर मैच की बात करें तो इस मुकाबले पाकिस्तानी कप्तान बाबर आजम ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया था और उनके गेंदबाजों ने शानदार बॉलिंग की थी। बाबर एंड कंपनी के सामने भारतीय बल्लेबाज संघर्ष करते हुए नजर आए और पूरी टीम 119 रनों पर ऑल ऑउट हो गई। लक्ष्य का पीछा करने उतरी पाकिस्तानी टीम की शुरुआत अच्छी रही लेकिन भारत के दिग्गज तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह ने अपनी आग उगलती गेंदबाजी से नीली जर्सी की मैच में वापसी कराई। बुमराह ने इस मुकाबले में 4 ओवर में 11 रन खर्च करते हुए 3 विकेट अपने नाम किए और उनके इस शानदार प्रदर्शन के लिए उन्हें प्लेयर ऑफ द मैच भी चुना गया।
0 notes
livenews24x7hindi · 2 months
Text
Rafael Nadal: नोवाक जोकोविच जीते, राफेल नडाल दूसरे दौर से बाहर; सपना टूटा
पेरिस ओलंपिक 2024 के पुरुष एकल में राफेल नडाल को नोवाक जोकोविच के खिलाफ हार का सामना करना पड़ा है। नडाल ने दूसरे सेट में वापसी की, लेकिन वह मैच नहीं जीत सके। Rafael Nadal vs Novak Djokovic: टेनिस जगत के दो दिग्गज खिलाड़ी नोवाक जोकोविच और राफेल नडाल पेरिस ओलंपिक 2024 के पुरुष एकल में आमने-सामने थे। नोवाक जोकोविच ने यह मुकाबला जीत लिया। उन्होंने दो सेट जीतकर मैच अपने नाम किया और तीसरे दौर के लिए…
0 notes
dainiksamachar · 24 days
Text
मुझे बीजेपी नेताओं ने किया अगवा... AAP पार्षद ने बीजेपी पर लगाए सनसनीखेज आरोप, जानें क्या-क्या कहा
नई दिल्ली: आम आदमी पार्टी (AAP) के पार्षद रामचंद्र ने आज कुछ बीजेपी नेताओं पर अपहरण का आरोप लगाया है। AAP पार्षद रामचंद्र उन पार्षदों में से एक हैं जिन्होंने पिछले हफ्ते AAP को छोड़कर BJP का दामन थामा था। लेकिन रामचंद्र तीन दिन में ही बीजेपी को छोड़कर AAP में वापस आ गए थे। आज कई घंटों चले हंगामे के बाद पार्षद सामने आए और आरोप लगाया कि उन्हें कई बीजेपी नेताओं ने किडनैप कर लिया था। दिल्ली BJP के मीडिया प्रभारी प्रवीण शंकर कपूर ने इन आरोपों का खंडन किया है। उन्होंने एक्स पर लिखा, 'आप लोग फर्जी सनसनी फैलाने के बादशाह हैं। हमारा इससे कोई लेना-देना नहीं है, लेकिन इतना तय है कि वो अपने घर पर बैठे हैं और आप लोग अफवाह फैला रहे हैं।'पार्षद रामचंद्र ने पत्रकारों से कहा, 'सुबह 5-6 लोग मेरे घर आए, मुझे कार में बैठाकर बीजेपी दफ्तर ले गए। वहां उन्होंने मुझे सीबीआई और ईडी के नाम से धमकाया। मेरे लोगों ने पुलिस कमिश्नर को फोन किया और मुझे छुड़वाया।' उन्होंने आगे कहा, 'मैं सीबीआई और ईडी से नहीं डरता। मैं अरविंद केजरीवाल का सच्चा सिपाही हूं।' AAP नेताओं ने बीजेपी को घेरा इससे पहले AAP नेता संजय सिंह ने पार्षद रामचंद्र के बेटे आकाश का बनाया हुआ वीडियो पोस्ट करते हुए बीजेपी पर गंभीर आरोप लगाए। साथ ही उन्होंने सवाल उठाते हुए कहा कि दिल्ली में ये क्या हो रहा। संजय सिंह ही नहीं मनीष सिसोदिया समेत आम आदमी पार्टी के कई नेताओं ने ये वीडियो शेयर किया है। संजय सिंह ने एक्स पर पोस्ट किया। उन्होंने लिखा, 'देश की राजधानी में BJP की खुलेआम गुंडागर्दी पार्षद रामचंद्र को धमका कर उनका अपरहण कर लिया गया है। उनको ED CBI लगाकर बदनाम करने की धमकी दी गई है।' संजय सिंह ने आगे ये भी कहा कि दिल्ली में ये क्या हो रहा है। पूर्व डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया ने भी ये वीडियो शेयर किया। उन्होंने एक्स पर पोस्ट में लिखा- 'ये चल क्या रहा है…. बवाना से पूर्व विधायक और वर्तमान पार्षद रामचंद्र जी के बेटे का यह वीडियो जरूर देखिए। बीजेपी ने पार्षद रामचंद्र जी को ED CBI की धमकियां दीं। जब वे नहीं डरे तो बीजेपी के गुंडे उनको गाड़ी में उठाकर ले गए हैं।' पार्षद के सपने में आए केजरीवाल पिछले सप्ताह तीन में बीजेपी से वापसी करने वाले AAP पार्षद रामचंद्र ने कहा था कि 'रात को मेरे सपने में दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल आए आए और उन्होंने फटकार लगाते हुए कहा कि रामचंद्र उठो और जाकर मनीष सिसोदिया, गोपाल राय, डॉ संदीप पाठक समेत सभी नेताओं से मिलो। साथ ही क्षेत्र में जाकर अपने कार्यकर्ताओं से मिलो और जनता के लिए काम करो।' http://dlvr.it/TCfcQ4
0 notes
nitesh-alwar · 4 months
Text
त्रेता युग में हनुमान जी को मिले कबीर परमात्मा श्री रामचंद्र द्वारा रावण वध के बाद माता सीता की अयोध्या वापसी पर जब एक घटनाक्रम के दौरान माता सीता जी ने हनुमान जी का अपमान किया तो हनुमान जी वापिस जंगल में चले गए। तब दुःखी हनुमान जी को मुनीद्र रुप में आए परमात्मा कबीर जी ने मोक्ष की राह दिखाई और असली राम की जानकारी दी। । नि:शुल्क पाएं अपना नाम, पूरा पता भेजे + 917496801825
Tumblr media
0 notes
mohanrathore · 4 months
Text
Tumblr media
*🎋बन्दीछोड़ सतगुरु रामपाल जी महाराज जी की जय🎋*
#किस_किस_को_मिले_भगवान*
*22 June God Kabir Prakat Diwas*
♦️कबीर परमात्मा के दर्शन गरुड़ जी को हुए थे, कबीर सागर में 11वां अध्याय ‘‘गरूड़ बोध‘‘ पृष्ठ 65 (625) पर प्रमाण है कि परमेश्वर कबीर जी ने धर्मदास जी को बताया कि मैंने विष्णु जी के वाहन पक्षीराज गरूड़ जी को उपदेश दिया, उनको सृष्टि रचना सुनाई।
परमेश्वर कबीर जी ने गरुड़ जी को भी सत्य ज्ञान का उपदेश देकर शरण में लिया था।
♦️ त्रेता युग में कबीर परमेश्वर मुनींद्र नाम से प्रकट हुए तथा नल व नील को शरण में लिया।
उनकी कृपा से ही समुद्र पर पत्थर तैरे। धर्मदास जी की वाणी में इसका प्रमाण है:-
रहे नल नील जतन कर हार, तब सतगुरु से करी पुकार।
जा सत रेखा लिखी अपार, सिंधु पर शिला तिराने वाले।
धन-धन सतगुरु सत कबीर, भक्त की पीड़ मिटाने वाले।
♦️त्रेता युग में हनुमान जी को मिले कबीर परमात्मा
श्री रामचंद्र द्वारा रावण वध के बाद माता सीता की अयोध्या वापसी पर जब एक घटनाक्रम के दौरान माता सीता जी ने हनुमान जी का अपमान किया तो हनुमान जी वापिस जंगल में चले गए। तब दुखी हनुमान जी को मुनिंदर रूप में आए परमात्मा कबीर जी ने मोक्ष की राह दिखाई और असली राम की जानकारी दी।
♦️42 वर्ष की आयु में श्री मलूक दास साहेब जी को पूर्ण परमात्मा कबीर जी मिले तथा 2 दिन तक श्री मलूक दास जी अचेत रहे, फिर निम्न वाणी उच्चारित की:-
चार दाग से सतगुरु न्यारा, अजरो अमर शरीर।
दास मलूक सलूक कहत है, खोजो खसम कबीर।।
जपो रे मन सतगुरु नाम कबीर।
जपो रे मन परमेश्वर नाम कबीर।।
♦️त्रेता युग में कबीर साहेब जी ने रावण की पत्नी मंदोदरी और भाई विभीषण का कल्याण किया
त्रेता युग में मुनीन्द्र ऋषि नाम से आए परमात्मा कबीर जी ने रावण की पत्नी मंदोदरी और उनके भाई विभीषण को मोक्ष दायक ज्ञान देकर मुक्ति का मार्ग दिखाया।
♦️कबीर परमात्मा के दर्शन गरुड़ जी को हुए थे, कबीर सागर में 11वां अध्याय ‘‘गरूड़ बोध‘‘ पृष्ठ 65 (625) पर प्रमाण है कि परमेश्वर कबीर जी ने धर्मदास जी को बताया कि मैंने विष्णु जी के वाहन पक्षीराज गरूड़ जी को उपदेश दिया, उनको सृष्टि रचना सुनाई।
परमेश्वर कबीर जी ने गरुड़ जी को भी सत्य ज्ञान का उपदेश देकर शरण में लिया था।
♦️कबीर परमेश्वर हजरत मुहम्मद जी को मिले थे।
कबीर साहेब हजरत मुहम्मद जी को सतलोक लेकर गए, सर्व लोकों की स्थिति से परिचय करवाया। किन्तु हज़रत मुहम्मद जी ने मान-बड़ाई के कारण कबीर साहेब का ज्ञान स्वीकार नहीं किया था।
कबीर साहेब ने कहा है-
हम मुहम्मद को सतलोक ले गया, इच्छा रूप वहाँ नहीं रहयो।।
उलट मुहम्मद महल पठाया, गुज बीरज एक कलमा लाया ।।
♦️महाराष्ट्र के पुंडरपुर के महान संत नामदेव जी जिन्हें कबीर जी कलंदर नामक संत रूप में सन् 1270 (वि. सं.1327) में मिले थे उन्हें दीक्षा दी थी। उसका विवरण संत गरीबदास जी ने इस प्रकार दिया -
गरीब, नामा के बीठ्ठल भये, और कलंदर रूप। 
गउ जिवाई जगतगुरु, पादसाह जहां भूप।।
♦️कबीर परमेश्वर जी जिंदा सन्त रूप में जम्भेश्वर जी महाराज (बिश्नोई धर्म प्रवर्तक) को समराथल में आकर मिले थे। अपना तत्वज्ञान समझाया। उन्होंने अपनी वाणी में प्रमाण दिया: -
जो जिन्दो हज काबे जाग्यो, थलसिर(समराथल) जाग्यो सोई।
वह परमात्मा जिन्दा रूप में थल सिर (समराथल) स्थान में आया और मुझे जगाया।
♦️परमात्मा कबीर जी जिंदा महात्मा के रूप में श्री नानक जी को मिले।
उन्होंने कबीर परमेश्वर जी की महिमा इस प्रकार लिखी है।
गुरुग्रन्थ साहेब पृष्ठ 721 पर अपनी अमृतवाणी महला 1 में श्री नानक जी ने कहा है कि -
“हक्का कबीर करीम तू, बेएब परवरदीगार।
♦️शेख फरीद को मिले परमात्मा
हठ योग करते हुए कुएं में उल्टे लटके हुए शेख फरीद को कबीर परमात्मा जिंदा महात्मा के रूप में मिले और उन्हें वास्तविक ज्ञान से परीचित करवाया।
♦️आदरणीय धर्मदास साहेब जी, बांधवगढ़ मध्य प्रदेश वाले, जिनको पूर्ण परमात्मा जिंदा महात्मा के रूप में मथुरा में मिले, सतलोक दिखाया और तत्वज्ञान समझाया। वहाँ सतलोक में दो रूप दिखा कर जिंदा रूप वाले परमात्मा, पूर्ण परमात्मा वाले सिंहासन पर विराजमान हो गए तथा आदरणीय धर्मदास साहेब जी को कहा कि मैं ही काशी (बनारस) में नीरू-नीमा के घर गया हुआ हूँ। वहाँ धाणक (जुलाहे) का कार्य करता हूँ।
♦️परमात्मा कबीर जी जिंदा महात्मा के रूप में श्री नानक जी को मिले।
उन्होंने कबीर परमेश्वर जी की महिमा इस प्रकार लिखी है।
गुरुग्रन्थ साहेब पृष्ठ 721 पर अपनी अमृतवाणी महला 1 में श्री नानक जी ने कहा है कि -
“हक्का कबीर करीम तू, बेएब परवरदीगार।
♦️नानकदेव जी को कबीर साहेब सुल्तानपुर (वर्तमान पाकिस्तान) में बेई नदी पर जिंदा महात्मा के वेश में आकर मिले थे। उन्हें सचखंड यानी सत्यलोक के दर्शन कराए थे उन्होंने कबीर साहेब की महिमा गाते हुए कहा है :-
फाही सुरत मलूकी वेस, उ��� ठगवाड़ा ठगी देस।।
खरा सिआणां बहुता भार, धाणक रूप रहा करतार।।
(गुरु ग्रन्थ साहिब राग ‘‘सिरी‘‘ महला 1 पृष्ठ नं. 24 पर शब्द नं. 29)
♦️7 वर्षीय संत घीसा दास जी गाँव खेखड़ा (जिला मेरठ, उत्तरप्रदेश) को सन् 1813 में संत दादू जी, संत गरीबदास जी की तरह कबीर परमेश्वर जिंदा महात्मा के रूप में मिले व उन्हें सतलोक दिखाया।
♦️आदरणीय संत गरीबदास जी महाराज को सन् 1727 में 10 वर्ष की आयु में गांव छुड़ानी के नला नामक स्थान पर कबीर परमेश्वर जिंदा महात्मा के वेश में मिले। तत्वज्ञान से परिचित कराकर सतलोक दर्शन करवाकर साक्षी बनाया।
अजब नगर में ले गए, हमको सतगुरु आन।
झिलके बिम्ब अगाध गति, सूते चादर तान।।
अनंत कोटि ब्रह्माण्ड का एक रति नहीं भार।
सतगुरु पुरुष कबीर हैं कुल के सिरजन हार।।
♦️600 साल पहले कबीर परमात्मा विक्रमी संवत् 1455 (1398 ई.) ज्येष्ठ मास की पूर्णमासी के दिन काशी शहर में लहरतारा तालाब में अवतरित हुये। और काशी के नीरू नीमा नामक नि:सन्तान दंपती को मिले।
♦️द्वापरयुग में परमेश्वर कबीर जी करुणामय नाम से प्रकट हुए थे। उस समय राजा चंद्रविजय और उनकी पत्नी रानी इन्द्रमती को पूर्ण परमात्मा कबीर साहेब जी सतलोक से आकर मिले थे।🙏
0 notes