Tumgik
#पीएम आज मेरठ में
sarpatsblog · 3 years
Text
नहीं रहे RLD अध्यक्ष चौधरी अजीत सिंह, ‘किलर कोरोना’ ने छीन ली सांस
मौत के वायरस का प्रकोप थमने का नाम नहीं ले रहा। पूर्व प्रधानमंत्री और देश के बड़े किसान नेता चौधरी चरण सिंह के बेटे और राष्ट्रीय लोक दल (RLD) के राष्ट्रीय अध्यक्ष और पूर्व केंद्रीय मंत्री चौधरी अजित सिंह का कोरोना वायरस की वजह निधन हो गया। चौधरी अजीत सिंह COVID-19 से संक्रमित थे और मंगलवार रात से ही उनकी हालत नाजुक बताई जा रही थी। चौधरी अजित सिंह के बेटे जयंत चौधरी ने खुद ट्वीट कर अपने पिता को निधन की जानकारी दी।
20 अप्रैल से कोरोना संक्रमित थे
अजित सिंह और उनकी पोती 20 अप्रैल को कोरोना संक्रमित पाए गए थे। जिसके बाद से उनका इलाज गुरुग्राम के एक निजी अस्पताल में चल रहा था। अजित सिंह की हालत बिगड़ने के बाद उन्हें 4 मई से वेंटिलेटर सपोर्ट रखा गया था और आज सुबह उनका निधन हो गया। हालांकि अजित सिंह की पोती की तबीयत सही बताई जा रही है।
अजित सिंह के निधन से राजनैतिक गलियारे में शोक की लहर
अजित सिंह के निधन पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी, उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ समेत कई नेताओं ने श्रद्धांजलि दी है। पीएम नरेंद्र मोदी ने कहा, ‘पूर्व केंद्रीय मंत्री चौधरी अजित सिंह जी के निधन से अत्यंत दुख हुआ है, वे हमेशा किसानों के हित में समर्पित रहे उन्होंने केंद्र में कई विभागों की जिम्मेदारियों का कुशलतापूर्वक निर्वहन किया, शोक की इस घड़ी में मेरी संवेदनाएं उनके परिजनों और प्रशंसकों के साथ हैं ओम शांति!’।
समाजवादी पार्टी ने ट्वीट कर लिखा, ‘राष्ट्रीय लोकदल के अध्यक्ष, पूर्व केंद्रीय मंत्री चौधरी अजीत सिंह जी का निधन, अत्यंत दुखद! आपका यूं अचानक चले जाना किसानों के संघर्ष और भारतीय राजनीति में कभी ना भरने वाली जगह छोड़ गया है. शोकाकुल परिजनों के प्रति संवेदना! दिवंगत आत्मा को शांति दे भगवान.’।
वहीं, कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने कहा, ‘राष्ट्रीय लोक दल प्रमुख अजित सिंह जी के असमय निधन का समाचार दुखद है, उनके परिवार व प्रियजनों को मेरी संवेदनाएंं।
जाट समुदाय के बड़े नेता थे चौधरी अजित सिंह
राष्ट्रीय लोक दल के नेता अजित सिंह का जन्म 12 फरवरी 1939 को मेरठ में हुआ। पूर्व प्रधानमंत्री और देश के बड़े किसान नेता चौधरी चरण सिंह के बेटे अजित सिंह भारतीय राजनीति के एक बड़े चेहरे थे। मौजूदा समय में वो किसान नेताओं के बड़े नेताओं में शुमार थे। अजित सिंह का दबदबा पश्चिमी उत्तर प्रदेश में काफी ज्यादा था। वे जाटों के बड़े नेता माने जाते थे। वे कई बार केंद्रीय मंत्री भी रहे थे। लेकिन पिछले 2 लोकसभा चुनाव और 2 विधानसभा चुनावों के दौरान राष्ट्रीय लोकदल का ग्राफ तेजी से गिरा। यही वजह रही कि अजित सिंह अपने गढ़ बागपत से भी लोकसभा चुनाव हार गए। अजित सिंह के पुत्र जयंत चौधरी भी मथुरा लोकसभा सीट से चुनाव हार गए थे।
अजित सिंह का सियासी सफर
12 फरवरी, 1939 को उत्तर प्रदेश के मेरठ जिले में चौधरी अजित सिंह का जन्म हुआ। अजित सिंह ने लखनऊ विश्वविद्यालय और IIT खड़गपुर से अपनी पढ़ाई पूरी की। 17 साल तक अमेरिका में नौकरी करने के बाद चौधरी अजित सिंह साल 1980 में भारत लौट आए। साल 1986 में चौधरी अजित सिंह पहली बार राज्यसभा सदस्य के तौर पर चुने गए। उन्होंने पश्चिम उत्तर प्रदेश से 7 बार लोकसभा चुनाव भी जीता। विश्वनाथ प्रताप सिंह की अगुवाई वाली सरकार में चौधरी अजित सिंह 1989-90 तक केन्द्रीय उद्योग मंत्री रहे। 90 के दशक में अजित सिंह कांग्रेस के सदस्य बन गए। पी.वी. नरसिम्हा राव के काल में वर्ष 1995-1996 तक वे खाद्य मंत्री भी रहे। 1996 में कांग्रेस के टिकट पर जीतने के बाद वे लोकसभा सदस्य बने। 2019 में लोकसभा चुनाव वे हार गए थे। उनके बेटे जयंत चौधरी को भी हार का सामना करना पड़ा। https://sarpatnews.com
1 note · View note
sareideas · 3 years
Text
PM Modi in Meerut Live: शहीद स्मारक पहुंचे पीएम मोदी, आज मेरठ को देंगे 700 करोड़ की सौगात, सीएम भी मौजूद - news 2022
PM Modi in Meerut Live: शहीद स्मारक पहुंचे पीएम मोदी, आज मेरठ को देंगे 700 करोड़ की सौगात, सीएम भी मौजूद – news 2022
12:10 PM, 02-Jan-2022 खतौली से मेरठ गंगनहर मार्ग रहेगा पूरी तरह बंद सरधना क्षेत्र के गांव सलावा में प्रधानमंत्री की जनसभा में खास सुरक्षा इंतजाम किए गए हैं। वाहनों के मार्ग भी बदले गए हैं। ऐसे में यदि आप देहरादून से दिल्ली या मुजफ्फरनगर होते हुए बुढ़ाना मार्ग से कहीं जाने का इरादा रखते हैं, तो सावधानी बरतें। क्योंकि सुरक्षा के मद्देनजर यातायात डायवर्ट है। रैली में जाने वाले वाहनों के लिए भी…
Tumblr media
View On WordPress
0 notes
abhay121996-blog · 3 years
Text
मुख्यमंत्री योगी से संवाद के बाद बोले किसान, पहली बार मिला इतना सम्मान Divya Sandesh
#Divyasandesh
मुख्यमंत्री योगी से संवाद के बाद बोले किसान, पहली बार मिला इतना सम्मान
लखनऊ। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से संवाद करने के बाद किसानों ने कहा कि पहली बार किसी मुख्यमंत्री ने उन्हें इतना सम्मान दिया। इसके लिए किसानों ने मुख्यमंत्री के प्रति आभार भी व्यक्त किया।
मुख्यमंत्री योगी ने बुधवार को प्रदेश के कई किसानों को अपने आवास पर संवाद के लिए बुलाया था। इस दौरान उन्होंने बड़ी घोषणा करते हुए कहा कि फसल जलाने के कारण किसानों पर दर्ज मुकदमों को वापस लेने की बात कही। साथ ही गन्ना मूल्य में बढ़ोतरी करने का ऐलान किया। इसके अलावा यह भी आश्वासन दिया कि बिजली बिल बकाए के कारण एक भी किसान का विद्युत कनेक्शन नहीं कटेगा।
जाड़ा, गर्मी और बरसात में समानभाव से खेत में पसीना बहाकर देश का पेट भरने वाले किसानों के लिए आज का दिन सचमुच यादगार हो गया। मुख्यमंत्री आवास में सीएम योगी से बातचीत करने के बाद उनके चेहरे की खुशी देखते ही बन रही थी। सीएम योगी से बात करते हुए किसानों ने कुछ समस्याएं भी बताईं तो किसान हितों की सुरक्षा करने के लिए पीएम मोदी-सीएम योगी की जोड़ी को धन्यवाद भी दिया।
एक नजर में किसानों की बात, किसानों की जुबानी…
राम शरण वर्मा, बाराबंकी 32 साल से खेती कर रहा हूं। बहुत से वादों-दावों को देखा सुना है। पर आज जो हो रहा है, कभी नहीं हुआ। किसान सम्मान निधि जैसे प्रयास किसानों के खाद बीज के लिए पैसों की चिंता खत्म करने वाले हैं। कृषि उपकरणों पर 80 फीसदी तक सरकारी अनुदान यही सरकार दे रही है। आज किसान देश में कहीं भी अपनी फसल बेच सकता ��ै, कहीं कोई रोक नहीं। मैं खुद अपना उपजाया हुआ केला पंजाब में बेचता हूँ। सीधे हमारे खाते में एमएसपी की रकम आ रही है। यह सपना सच होने जैसा है। मोदी-योगी को बहुत धन्यवाद।
यह खबर भी पढ़ें: इस गांव में नहीं की जाती हैं रात में शादी, पैसे बचाने के लिए दिन…
देवेंद्र गुर्जर, बागपत हम बागपत वाले हैं। अपराधियों का खौफ हमने झेला है। अब तक बातें होती थीं आज काम हो रहा है। एक वक्त था कि रात में पांच घण्टे लाइट आती थी, किसान सोए या ट्यूबवेल से पानी चलाये। जान-माल का खतरा अलग से। आज 02 बजे रात में भी निश्चिंत होकर कहीं आइए जाइये, कोई डर नहीं। बिजली भरपूर मिल रही।
हरवीर सिंह, सहारनपुर योगी जी उत्तर प्रदेश को उत्तम प्रदेश बनाने वाले हैं। गन्ना किसानों का बकाया खत्म हुआ। हमारी दुश्वारी खत्म हुई। बस अनुरोध है कि बिजली बिल बकाए पर कनेक्शन न कटे। फसल अवशेष जलाने पर दंड न मिले। मुझे पूरा भरोसा है कि योगी जी हमारी बात जरूर मानेंगे।
धर्मपाल मौर्य, लखीमपुर खीरी कभी सपने में नहीं सोचा था कि मुख्यमंत्री आवास पर सम्मान होगा। योगी जी ! आपके राज में गेहूं बुवाई समय से हुईं। गन्ना के लिए ईआरपी प्रणाली की जितनी सराहना की जाए कम है। बिचैलिए खत्म करा दिए आपने। आपकी सट्टा परिवर्तन नीति से हमें बहुत लाभ हुआ है। गन्ना उपज बढ़ाने के लिये पन्चामृत योजना बहुत लाभकारी सिद्ध हो रही है। बहुत आभार, धन्यवाद।
यह खबर भी पढ़ें: अनोखा मामला: उड़ते प्‍लेन में महिला यात्री ने दिया नवजात बच्ची को जन्‍म, मां-बेटी दोनों सुरक्षित
प्रवीन कुमार, गोंडा किन शब्दों में धन्यवाद दूं। किसान संवाद होते बहुत देखा-सुना है, आज शामिल हुआ। सच कहूं तो भरोसा नहीं हो रहा। बचपन में नेताओं के हेलीकाप्टर के पीछे बहुत दौड़ा हूँ। आज मुख्यमंत्री जी हमें सुने। पूर्वांचल चीनी का कटोरा था। पिछली सरकारों ने सब समाप्त करने का षड्यंत्र किया। अपने मुंडेरवा और पिपराइच चीनी मिल को दोबारा चालू कराया। गोरखपुर खाद कारखाना को बंद होते देखा है, आज दोबारा चंलने जा रहा है। कोरोना में चीनी मिलें चलवाकर आपने हमें आत्महत्या करने से बचाया।
श्यामवीर त्यागी, सहारनपुर हम किसान हैं। हमारी दिक्कतों का हल संवाद से होगा, ट्रैक्टर रैलियों से नहीं। किसान को क्या चाहिए, उसकी लागत से थोड़ा अधिक लाभ मिल जाए बस। यह काम पीएम मोदी ने किया है। गन्ने के क्षेत्र में तकनीक का प्रयोग से हमें बहुत सुविधा हुई है। छोटे से छोटा किसान एसएमएस लेकर चैधरी बना बैठा है। गन्ना पर राजनीति करने वालों की योगी जी ने तो राजनीति खत्म कर दी आपने। घटतौली पर आपकी कार्रवाईयाँ नजीर हैं। फिर भी कुछ लोग अब भी कर रहे हैं। बेहतर हो कि एक मैन्युअल कांटा भी लगाया जाए।
वेदव्रत आर्य, मेरठ टीवी में देखा था 5, कालिदास मार्ग, मुख्यमंत्री आवास। आज भीतर बैठकर मुख्यमंत्री जी से बात किया। भरोसा नहीं हो रहा। योगी जी ! आपने किसान की सुरक्षा सुनिश्चित की। कभी टयूबवेल के पंखे तक गायब हो जाते थे आज तो कोई एक फावड़ा भी नहीं छूता। गन्ना पर्ची की ईआरपी प्रणाली क्रांतिकारी है।
Download app: अपने शहर की तरो ताज़ा खबरें पढ़ने के लिए डाउनलोड करें संजीवनी टुडे ऐप
0 notes
mrdevsu · 3 years
Text
नहीं रहे दिलीप कुमार: पीएम मोदी ने सायरा बानो से फोन पर बात कर ढांढस बंधाया
नहीं रहे दिलीप कुमार: पीएम मोदी ने सायरा बानो से फोन पर बात कर ढांढस बंधाया
नई दिल्ली: महान कलाकार और ट्रेजिडी किंग के नाम से प्रसिद्ध दिलीप कुमार ने आज विश्व को अलविदा कह दिया। सिस्टम और खतरनाक स्थिति खराब होने पर भी खराब हो जाती है। मेननर मोदी ने दिलीप कुमार के खराब होने पर भी खराब किया। विश्व पर्यावरण के लिए एक है। मेरठ में ही मोदी ने दिलीप कुमार की पत्नी सायरा बानो से टेलीफोन पर बात की है। परिवार को ढंढस स्थापित किया गया है। प्रधानमंत्री ने दस की बात तक शायरा बानो…
View On WordPress
0 notes
ankitsaxena214 · 3 years
Photo
Tumblr media
पीएम, सीएम, सांसद, सबको गाली दे लीजिए लेकिन , यह जो 700- 800 का ऑक्सीमीटर 3000+ में बेच रहे यह हम हैं! जो ऑक्सीजन की कालाबाजारी कर रहे यह हम हैं! यह जो रेमडेसीविर को 20000+ प्लस में बेच रहे यह हम हैं! यह जो श्मशान की लकड़ियों में बेईमानी कर रहे यह हम हैं! नारियल पानी हो फल, सब्जी, अंडा, चिकन, दाल में लूट करने से लेकर अस्पतालों में बेड दिलाने तक का झांसा यह सब लोग जिन्होंने लूट मचा रखी है यह हम हैं, जिस देश में जिसको जहां मौका मिला तो लूटने में लग गया, यहाँ कोई भी व्यक्ति सिर्फ तब तक ही ईमानदार है जबतक उसको चोरी करने का या लूटने का मौका नही मिलता। हम कितनें मासूम हैं.. #जो लॉक डाउन की खबर सुनते ही गुटके की कीमत ₹5 से ₹7 कर देते हैं..🙄 #जो डॉक्टरों द्वारा विटामिन सी अधिक लेने की कहने पर 50 रुपये प्रति किलो का नींबू 150 रुपये प्रति किलो बेचने लगते हैं..🙄 #जो 40-50 रुपए का बिकने वाला नारियल पानी ₹100 का बेचने लगते हैं..🙄 #जो मरीजों के लिए ऑक्सीजन की कमी सुनते हैं, तो ऑक्सीजन की कालाबाजारी शुरू कर देते हैं..🙄 #जो दम तोड़ते मरीजों की दुर्दशा देखते हैं तो रेमडेसिविर इंजेक्शन की कालाबाजारी करनी शुरू कर देते हैं..🙄 #जो अपना ईमान बेच कर इंजेक्शन में पैरासिटामोल मिलाकर बेचने लगते हैं..🙄 #जो डेड बॉडी लाने के नाम पर पानीपत से फरीदाबाद तक के ₹36000 मांगने लगते हैं..🙄😢😢🙏 #जो मरीज को दिल्ली गाजियाबाद मेरठ नोएडा स्थित किसी हॉस्पिटल में पहुंचाने की बात करते हैं तो ए��बुलेंस का किराया 10 से 15 हजार किराया मांगने लगते हैं..🙄 क्या वास्तव में हम बहुत मासूम हैं.. या लाशों का मांस नोचने वाले गिद्ध... गिद्ध तो मरने के बाद अपना पेट भरने के लिए लाशों को नोचता है पर हम तो अपनी तिजोरियां भरने के लिए जिंदा इंसानों को ही नोच रहे हैं, कहाँ लेकर जाएंगे ऐसी दौलत या फिर किसके लिए ?..😢 कभी सोचा है आपने?? एक बार सोचना जरूर..🤔 एक दिन हिसाब सबको देना पड़ेगा, जनता की अदालत में नहीं तो ईश्वर की अदालत में...😢🙏🙏🙏 . हिंदुस्तान को आज कोरोना नहीं मार रहा . इंसान इंसान को मार रहा है ॐ शांति ॐ https://www.instagram.com/p/COSP2bsHl1S/?igshid=9c9m4ac6iix6
0 notes
drsanjeev · 3 years
Text
पीएम, सीएम, सांसद, विधायक,पार्षद सबको गाली दे लीजिए
लेकिन , यह जो 700- 800 का ऑक्सीमीटर 3000+ में बेच रहे यह हम हैं!
जो ऑक्सीजन की कालाबाजारी कर रहे यह हम हैं!
यह जो रेमडेसीविर को 20000+ प्लस में बेच रहे यह हम हैं!
यह जो श्मशान की लकड़ियों में बेईमानी कर रहे यह हम हैं!
नारियल पानी हो फल, सब्जी, अंडा, चिकन, दाल में लूट करने से लेकर अस्पतालों में बेड दिलाने तक का झांसा यह सब लोग जिन्होंने लूट मचा रखी है यह हम हैं,
जिस देश में जिसको जहां मौका मिला तो लूटने में लग गया,
यहाँ कोई भी व्यक्ति सिर्फ तब तक ही ईमानदार है जबतक उसको चोरी करने का या लूटने का मौका नही मिलता।
हम कितनें मासूम
#जो डॉक्टरों द्वारा विटामिन सी अधिक लेने की कहने पर 50 रुपये प्रति किलो का नींबू 150 रुपये प्रति किलो बेचने लगते हैं..🙄
#जो 40-50 रुपए का बिकने वाला नारियल पानी ₹100 का बेचने लगते हैं..🙄
#जो मरीजों के लिए ऑक्सीजन की कमी सुनते हैं, तो ऑक्सीजन की कालाबाजारी शुरू कर देते हैं..🙄
#जो दम तोड़ते मरीजों की दुर्दशा देखते हैं तो रेमडेसिविर इंजेक्शन की कालाबाजारी करनी शुरू कर देते हैं..🙄
#जो अपना ईमान बेच कर इंजेक्शन में पैरासिटामोल मिलाकर बेचने लगते हैं..🙄
#जो डेड बॉडी लाने के नाम पर पानीपत से फरीदाबाद तक के ₹36000 मांगने लगते हैं..🙄😢😢🙏
#जो मरीज को दिल्ली गाजियाबाद मेरठ नोएडा स्थित किसी हॉस्पिटल में पहुंचाने की बात करते हैं तो एंबुलेंस का किराया 10 से 15 हजार किराया मांगने लगते हैं..🙄
क्या वास्तव में हम बहुत मासूम हैं.. या लाशों का मांस नोचने वाले गिद्ध...
गिद्ध तो मरने के बाद अपना पेट भरने के लिए लाशों को नोचता है पर हम तो अपनी तिजोरियां भरने के लिए जिंदा इंसानों को ही नोच रहे हैं, कहाँ लेकर जाएंगे ऐसी दौलत या फिर किसके लिए ?..😢
कभी सोचा है आपने?? एक बार सोचना जरूर..🤔
एक दिन हिसाब सबको देना पड़ेगा, जनता की अदालत में नहीं तो ईश्वर की अदालत में...😢🙏🙏🙏
.
हिंदुस्तान को आज कोरोना नहीं मार रहा
.
इंसान इंसान को मार रहा है
हमारा राष्ट्रीय चरित्र सामने आ रहा है।
0 notes
col-life23 · 4 years
Text
लोक सभा चुनाव 2019 पीएम मोदी ने मेरठ में रैली की प्रियंका गांधी को रायबरेली में प्रचार करने के लिए तिकड़ी | पीएम ने मेरठ रैली में बोला - विरोधियों को सिर्फ पाकिस्तान में अपनी छवि की चिंता है
लोक सभा चुनाव 2019 पीएम मोदी ने मेरठ में रैली की प्रियंका गांधी को रायबरेली में प्रचार करने के लिए तिकड़ी | पीएम ने मेरठ रैली में बोला – विरोधियों को सिर्फ पाकिस्तान में अपनी छवि की चिंता है
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लोकसभा चुनाव 2019 के लिए चुनाव अभियान की शुरुआत कर दी है। पीएम मोदी आज मेरठ में एक रैली को संबोधित कर रहे हैं। इस रैली में भाजपा के राज्य के सभी बड़े नेता मौजूद थे। पीएम ने इस रैली में अपने संबोधन की शुरुआत में कहा कि देश ने अपना मन बना लिया है और हमारी सरकार देश में एक बार फिर से बनने जा रही है। अपने संबोधन में पीएम ने कहा कि जब उन्होंने पहले भी प्रचार करने के लिए…
Tumblr media
View On WordPress
0 notes
kisansatta · 4 years
Photo
Tumblr media
मोदी जी ने आज देश की पहली ड्राइवरलैस मेट्रो का उद्घाटन किया
Tumblr media
नई दिल्ली: आज देश को बिना ड्राइवर के चलने वाली पहली मेट्रो की सौगात मिल गई है! प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए दिल्ली मेट्रो की मजेंटा लाइन पर देश की पहली चालक रहित मेट्रो को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया! साथ ही वह एयरपोर्ट एक्सप्रेस लाइन पर नेशनल कॉमन मोबिलिटी कार्ड (एनसीएमसी) सेवा की भी शुरुआत भी की! इस कार्यक्रम में दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल भी शामिल हुए!
इस मौके पर पीएम मोदी ने कहा, “मुझे आज से लगभग 3 साल पहले मजेंटा लाइन के उद्घाटन का सौभाग्य मिला था! आज फिर इसी रुट पर देश की पहली ऑटोमेटिक मेट्रो का उद्घाटन करने का अवसर मिला! ये दिखाता है कि भारत कितनी तेजी से स्मार्ट सिस्टम की तरफ आगे बढ़ रहा है!”
पीएम मोदी ने आगे कहा, ‘आज नेशनल कॉमन मॉबिलिटी कार्ड से भी मेट्रो जुड़ रही है! पिछले साल अहमदाबाद से इसकी शुरुआत हुई थी! आज इसका विस्तार दिल्ली मेट्रो की एयर पोर्ट एक्सप्रेस लाइन पर हो रहा है!’
2025 तक 25 से ज़्यादा शहरों में होगी मेट्रो
पीएम मोदी ने कहा, ‘2014 में सिर्फ 5 शहरों में मेट्रो रेल थी! आज 18 शहरों में मेट्रो रेल की सेवा है! 2025 तक हम इसे 25 से ज़्यादा शहरों तक विस्तार देने वाले हैं, साल 2014 में देश में सिर्फ 248 किलोमीटर मेट्रो लाइन्स आपरेशनल थीं! आज ये करीब तीन गुनी यानी सात सौ किलोमीटर से ज़्यादा है!’
प्रधानमंत्री ने प्रस्तावित दिल्ली-मेरठ RRTS के मॉडल पर भी बात की! उन्होंने कहा, ‘दिल्ली मेरठ RRTS का शानदार मॉडल दिल्ली और मेरठ की दूरी को घटाकर एक घंटे से भी कम कर देगा! उन शहरों में जहां यात्री संख्या कम है वहां मेट्रोलाइट वर्जन पर काम हो रहा है!ये सामान्य मेट्रो की 40 प्रतिशत लागत से ही तैयार हो जाती है! जिन शहरों में सवारियां और भी कम है वहां पर मेट्रो नियो पर काम हो रहा है! ये सामान्य मेट्रो की 25 प्रतिशत लागत से ही तैयार हो जाती है! इसी तरह है वॉटर मेट्रो- ये भी आउट ऑफ द बॉक्स सोच का उदाहरण है!’
https://kisansatta.com/modi-ji-inaugurates-countrys-first-driverless-metro-today/ #ModiJiInauguratesCountrySFirstDriverlessMetroToday Modi ji inaugurates country's first driverless metro today National, State, TECHNOLOGY #National, #State, #TECHNOLOGY KISAN SATTA - सच का संकल्प
0 notes
khabaruttarakhandki · 4 years
Text
Coronavirus India Updates: पीएम मोदी आज मुख्यमंत्रियों संग करेंगे बैठक, कोरोना के हालातों पर होगी चर्चा
Tumblr media
Coronavirus India Live Updates: भारत में बढ़ रही है COVID-19 के संक्रमितों की संख्या
Coronavirus Cases in India Updates: दुनिया के तमाम देशों के साथ-साथ भारत में भी कोरोना वायरस (COVID-19) का कहर तेजी से बढ़ता जा रहा है. स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा सोमवार सुबह जारी आंकड़ों के अनुसार, भारत में इस वायरस से संक्रमितों की संख्या 3,32,424 हो गई है. पिछले 24 घंटों में कोरोना के 11,502 नए मामले सामने आए हैं और 325 लोगों की मौत हुई है. देश में पहली बार 24 घंटों में इतनी बड़ी संख्या में कोरोना के मामले सामने आए हैं. अभी तक 9,520 लोगों की मौत हो चुकी है, हालांकि 1,69,798 मरीज इस बीमारी को मात देने में सफल भी हुए हैं. रिकवरी रेट में मामूली बढ़ोतरी के साथ यह दर 51.07 प्रतिशत पर पहुंच गई है. देश के सभी राज्यों से कोरोना मरीज सामने आ रहे हैं. कई राज्य ऐसे भी हैं, जो इस महामारी से मुक्त हो चुके थे लेकिन प्रवासियों के राज्य में दाखिल होने से वह फिर से इस संक्रमण की जद में आ गए. देशभर में चरणबद्ध तरीके से लॉकडाउन से बाहर निकलने के लिए उठाए जा रहे कदमों के बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज और कल राज्यों के मुख्यमंत्रियों तथा केंद्रशासित क्षेत्रों के प्रशासकों के साथ इस महामारी पर लगाम लगाने के प्रयासों को लेकर चर्चा करेंगे. 
दिल्ली डिजास्टर मैनेजमेंट अथॉरिटी की आज होने वाली अहम बैठक रद्द
दिल्ली डिजास्टर मैनेजमेंट अथॉरिटी (DDMA) की आज सुबह 11 बजे होने वाली बेहद अहम बैठक रद्द कर दी गई है.
उत्तराखंड में कोरोना वायरस के मामलों की संख्या 1,845 हुई उत्तराखंड में सोमवार को कोरोना वायरस के 26 और मामले सामने आने से संक्रमित लोगों की संख्या बढ़कर 1,845 हो गयी. अब तक, राज्य में कोरोना वायरस के कारण 24 लोगों की मौत हुई है. 
कोरोना वायरस: झारखंड में स्वस्थ होने की दर 51.33 प्रतिशत झारखंड के स्वास्थ्य सचिव डॉ. नितिन मदन कुलकर्णी ने सोमवार को बताया कि राज्य में कोरोना वायरस संक्रमित लोगों के स्वस्थ होने की दर 51.33 प्रतिशत है और कोरोना वायरस तथा मानसून संबंधी रोगों को लेकर संक्रमण की स्थिति जानने के लिए कि 18 जून से ग्रामीण और शहरी स्तर पर पूरे राज्य में स्वास्थ्य सर्वेक्षण प्रारंभ किया जायेगा. 
छत्तीसगढ़ में कोरोना के 44 नए मामले सामने आए
छत्तीसगढ़ में सोमवार को 44 लोगों में कोरोना वायरस संक्रमण की पुष्टि हुई जिससे राज्य में संक्रमित लोगों की संख्या बढ़कर 1715 हो गई. 
बिहार में कोरोना वायरस से अब तक 38 की मौत
बिहार में कोरोना वायरस संक्रमण के कारण अब तक 38 लोगों की मौत हो जाने के बीच सोमवार को इस वायरस से संक्रमितों की संख्या बढकर 6662 हो गयी. 
मेरठ में कोरोना के 40 नए मरीज मिले, एक की मौत
मेरठ के लिए सोमवार का दिन भयावह रहा और जनपद में कोरोना वायरस के अब तक के सबसे अधिक 40 नए मामले सामने आए। वहीं एक मरीज की मौत भी हो गयी. 
Source link
from WordPress https://hindi.khabaruttarakhandki.in/coronavirus-india-updates-%e0%a4%aa%e0%a5%80%e0%a4%8f%e0%a4%ae-%e0%a4%ae%e0%a5%8b%e0%a4%a6%e0%a5%80-%e0%a4%86%e0%a4%9c-%e0%a4%ae%e0%a5%81%e0%a4%96%e0%a5%8d%e0%a4%af%e0%a4%ae%e0%a4%82%e0%a4%a4/
0 notes
sareideas · 3 years
Text
मेरठ: पीएम मोदी आज रखेंगे यूपी के पहले खेल विवि की आधारशिला, औघड़नाथ मंदिर और शहीद स्मारक भी जाएंगे - news 2022
मेरठ: पीएम मोदी आज रखेंगे यूपी के पहले खेल विवि की आधारशिला, औघड़नाथ मंदिर और शहीद स्मारक भी जाएंगे – news 2022
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, मेरठ Published by: Vikas Kumar Updated Sun, 02 Jan 2022 12:31 AM IST सार सरधना तहसील के सलावा में गंग नहर के किनारे 91.38 एकड़ में 700 करोड़ रुपये की लागत से खेल विश्वविद्यालय का निर्माण होगा। इसके शिलान्यास के लिए आ रहे प्रधानमंत्री मेरठ में तीन घंटा रुकेंगे। पीएम मोदी के कार्यक्रम को लेकर तैयारी करते लोग – फोटो : amar ujala ख़बर सुनें ख़बर सुनें क्रांति और खेल नगरी…
View On WordPress
0 notes
vsplusonline · 4 years
Text
29 राज्यों में 1 हजार 951 मामले: 24 घंटे में रिकॉर्ड 386 केस; प्रधानमंत्री मोदी ने महाराष्ट्र के हालात पर सीएम उद्धव ठाकरे से चर्चा की
New Post has been published on https://apzweb.com/29-%e0%a4%b0%e0%a4%be%e0%a4%9c%e0%a5%8d%e0%a4%af%e0%a5%8b%e0%a4%82-%e0%a4%ae%e0%a5%87%e0%a4%82-1-%e0%a4%b9%e0%a4%9c%e0%a4%be%e0%a4%b0-951-%e0%a4%ae%e0%a4%be%e0%a4%ae%e0%a4%b2%e0%a5%87-24-%e0%a4%98/
29 राज्यों में 1 हजार 951 मामले: 24 घंटे में रिकॉर्ड 386 केस; प्रधानमंत्री मोदी ने महाराष्ट्र के हालात पर सीएम उद्धव ठाकरे से चर्चा की
Tumblr media
तमिलनाडु में एक ही दिन में 110 पॉजिटिव मिले, राज्य में संक्रमित मरीजों की संख्या 234 हुई
मरकज से निकाले गए 536 लोग दिल्ली के अस्पतालों में भर्ती, 1810 को क्वारैंटाइन किया गया
महामारी के चलते सीबीएसई केवल 29 विषयों की परीक्षा लेगा, जो यूनिवर्सिटी में दाखिले के लिए जरूरी हैं
दैनिक भास्कर
Apr 01, 2020, 09:02 PM IST
नई दिल्ली. कोरोनावायरस के संक्रमितों की संख्या 1 हजार 951 हो गई है। कोरोना का संक्रमण 29 राज्यों में फैल चुका है। मंगलवार से बुधवार तक 24 घंटे में रिकॉर्ड 386 नए केस सामने आए हैं। अकेले तमिलनाडु में ही 110 नए पॉजिटिव मरीज मिले हैं। अब राज्य में संक्रमितों की संख्या बढ़कर 234 हो गई है। इधर, महाराष्ट्र में बिगड़ते हालात के मद्देनजर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे से फोन पर चर्चा की। महाराष्ट्र में देश के सबसे ज्यादा कोरोना पॉजिटिव केस मिले हैं। वहां बुधवार तक 320 लोगों में संक्रमण की पुष्टि हो चुकी है।
बुधवार को आंध्रप्रदेश में 43, महाराष्ट्र में 23 और मध्यप्रदेश में 20 नए केस मिले। आंध्र में संक्रमित मिले लोग दिल्ली के तब्लीगी जमात के मरकज से लौटे थे। इधर, दिल्ली में निजामुद्दीन के मरकज के बाद अब मजनूं का टीला इलाके में एक गुरुद्वारे से 250 लोगों को निकाला गया। पुलिस इनकी स्वास्थ्य जांच करा रही है। मरकज से निकाले गए 536 लोगों को अस्पतालों में भर्ती कराया गया है, जबकि 1810 को क्वारैंटाइन किया गया है। दिल्ली के सरकारी अस्पताल की एक महिला डॉक्टर भी कोरोना पॉजिटिव मिली है। केजरीवाल सरकार ने महामारी के दौरान ड्यूटी में लगे सरकारी और निजी कर्मचारियों की मौत होने पर परिजन को 1 करोड़ रुपए की आर्थिक मदद का ऐलान किया है।
मंगलवार को देश में 272 पॉजिटिव मिले
इससे पहले मंगलवार को देश में कोरोना संक्रमण के 272 नए मामले सामने आए थे। महाराष्ट्र में मरीजों की संख्या 325 के पार हो गई है, यह देश में सर्वाधिक है। ये आंकड़े covid19india.org वेबसाइट के अनुसार हैं। वहीं, केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय ने बुधवार शाम 4 बजे बताया कि पिछले 24 घंटे में 386 मामले सामने आए। अब संक्रमितों की संख्या 1 हजार 637 हो गई है। इनमें से 133 लोग ठीक हुए। कोरोना से अब तक 38 मौतें हुई हैं।
अभी तक 47951 लोगों की जांच हुई: आईसीएमआर
वहीं, संयुक्त प्रेस कॉन्फ्रेंस में स्वास्थ्य मंत्रालय के सचिव लव अग्रवाल ने कहा कि पॉजिटव मामले मंगलवार से बढ़ने शुरू हुए। इनका संबंध सीधे तौर पर तब्लीगी जमात में शामिल लोगों से है। जमात से जुड़े 1800 लोगों को 9 अस्पतालों में क्वारैंटाइन किया गया है। इसके अलावा अग्रवाल ने बताया कि स्वास्थ्य उपकरणों का प्रसार करने के लिए लाइफ लाइन उड़ान शुरू की जा रही हैं। इसके जरिए पिछले 5 दिनों में 15.5 टन मेडिकल उपकरणों की सप्लाई हुई। आईसीएमआर ने बताया कि देश में अभी तक 47951 लोगों की जांच हुई। जांच सेंटर्स की संख्या में भी बढ़ोतरी हुई है।
सीबीएसई केवल जरूरी विषयों की परीक्षा कराएगा
इस बीच, मानव संसाधन विकास (एचआरडी) मंत्रालय ने कहा है कि कोरोनावायरस के चलते केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) केवल 29 मुख्य विषयों के लिए ही बोर्ड परीक्षा का आयोजन करेगा। इन विषयों के आधार पर ही छात्रों को यूनिवर्सिटी में एडमिशन मिलता है। बाकी विषयों के लिए बोर्ड परीक्षा नहीं होगी। सीबीएसई छात्रों को परीक्षा की तैयारी के लिए पूरा समय देगा। मूल्यांकन और मार्किंग के लिए भी जल्द ही दिशा निर्देश जारी किए जाएंगे।
प्रधानमंत्री ने गुल्लक के पैसे दान करने वाली बच्ची का वीडियो शेयर किया
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ट्विटर पर उस बच्ची का वीडियो शेयर किया है, जिसने कोरोना आपदा से निपटने के लिए अपने गुल्लक के पैसे प्रधानमंत्री राहत कोष में दान किए हैं। प्रधानमंत्री ने कहा कि पीएम केयर में सहयोग करने वाले छोटे बच्चों के संदेश मिल रहे हैं। यह विशेष है क्योंकि वे अपने गु��्लक से मदद कर रहे हैं। हमें एक बार फिर से युवा भारत की दरियादिली देखने को मिल रही है।
Have been seeing thoughtful messages of young children contributing to PM-CARES. This is special because they are contributing from their piggy banks. We yet again see the large-heartedness of young India. #IndiaFightsCorona https://t.co/FbYOKeY0TEhttps://t.co/J4btTCs9dN https://t.co/vVsCT954fw
— Narendra Modi (@narendramodi) March 31, 2020
जमात में शामिल लोगों का देशभर में पता लगाया जा रहा
दिल्ली में मरकज की जमात में शामिल लोगों कोरोना संदिग्धों क देशभर में ट्रैकिंग जारी है। आंध्र में मरकज से लौटे 43 और लोग कोरोना पॉजिटिव मिले। भोपाल में 82 लोग चिन्हित किए जा चुके हैं। मंगलवार रात को 8 लोग उत्तर प्रदेश के बरेली में एक मस्जिद में मिले। वहीं, कर्नाटक के गृहमंत्री बी श्रीमालू ने कहा कि हमें सूचना मिली है कि मलेशिया और इंडोनेशिया के 62 लोग दिल्ली के मरकज से कर्नाटक के अलग-अलग हिस्सों में गए थे। हमने ऐसे 12 लोगों का पता लगाकर उन्हें क्वारैंटाइन किया है। झारखंड के कोडरमा में पुलिस ने जमात के 13 लोगों को खोजकर क्वारैंटाइन किया।
देश के 29 राज्यों में पहुंचा कोरोना संक्रमण
राज्य कितने संक्रमित कितनी मौत कितने ठीक हुए महाराष्ट्र 320 12 39 केरल 265 2 24 तमिलनाडु 234 1 6 दिल्ली 152 2 6 राजस्थान 108 2 3 कर्नाटक 110 3 9
उत्तर प्रदेश
116
1 17 तेलंगाना 97 6 14 आंध्र प्रदेश 87 0 1
मध्य प्रदेश
86
7
0 गुजरात 87 6 5 जम्मू-कश्मीर 62 2 1 पंजाब 46 4 1 हरियाणा 43 0 17 प. बंगाल 37 3 0 बिहार 24 1 0 चंडीगढ़ 15 1 0 लद्दाख 13 0 3 अंडमान-निकोबार 10 0 0 छत्तीसगढ़ 9 0 0 उत्तराखंड 7 0 2 गोवा 5 0 0 असम 5 0 0
ओडिशा
4 0 0 हिमाचल 3 1 1 पुडुचेरी 3 0 0 मणिपुर 1 0 0 मिजोरम 1 0 0 झारखंड 1 0 0
देश के 9 राज्यों का हाल
महाराष्ट्र; कुल संक्रमित- 320: मुंबई में 16 और पुणे में 2 और लोगों को कोरोना संक्रमित पाया गया है। मंगलवार को 64 नए मामले सामने आए थे। पुणे के कलेक्टर नवल किशोर राम ने बताया कि जिले से दिल्ली के निजामुद्दीन स्थित मरकज की जमात में 130 लोग शामिल हुए थे। इनमें से कई लोगों का पता नहीं चल रहा है। उनकी तलाश की जा रही है। 60 लोगों को क्वारैंटाइन किया गया है। 
Tumblr media
मुंबई में खाने का पैकेट लेने के लिए लाइन में लगे लोग। यहां सोशल डिस्टेंसिंग नजर नहीं आई।
दिल्ली; कुल संक्रमित- 123: आज कैंसर इंस्टीट्यूट की महिला डॉक्टर समेत 3 संक्रमित मिले। डॉक्टर अपने भाई के घर गई थी, जो हाल ही में ब्रिटेन से लौटा था। दिल्ली सरकार ने अस्पताल को सैनिटाइज कराया। वहीं, पुलिस ने मजनूं का टीला इलाके के एक गुरुद्वारे में ठहरे करीब 250 लोगों को नेहरू विहार के स्कूल में शिफ्ट किया। ये लोग लॉकडाउन के चलते यहां फंस गए थे। दिल्ली में मंगलवार को 23 नए केस सामने आए। निजामुद्दीन इलाके में तब्लीगी जमात के मरकज में आए 2 हजार लोगों में से 1339 क्वारैंटाइन किए गए। मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा- कोरोना के चलते 766 लोग अस्पतालों में भर्ती हैं। इनमें से 112 पॉजिटिव पाए गए हैं, बाकी संदिग्ध हैं। पॉजिटिव मिले 112 लोगों में से एक वेंटिलेटर पर है, जबकि दो मरीजों को ऑक्सीजन सपोर्ट दिया गया है। बाकी 109 लोगों की स्थिति सामान्य है। मरकज से निकाले गए 536 लोगों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जबकि 1810 को क्वारैंटाइन किया गया है।
Tumblr media
लॉकडाउन के कारण मजदूरों के सामने रोजी-रोटी का संकट है। बुधवार को दिल्ली में जरूरी सामान लेने के लिए लोगों ने गोल घेरों में अपने डिब्बे रख दिए।
मध्यप्रदेश; कुल संक्रमित- 86: बुधवार को यहां 20 नए मामले सामने आए। हालांकि, ये 20 संक्रमित किस जिले या शहर के हैं यह जानकारी नहीं दी गई है। मंगलवार को 19 संक्रमित मिले थे। इनमें से इंदौर में ही 17 रिपोर्ट पॉजिटिव आईं। इंदौर में संक्रमितों की संख्या 44 हो गई है। 
राजस्थान; कुल संक्रमित- 108: राज्य में आज 13 मामले सामने आए, मंगलवार को 14 नए केस मिले थे। जयपुर, झुंझुनूं, डूंगरपुर, अजमेर में 1-1 व्यक्ति की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। इनके अलावा ईरान से एयरलिफ्ट करके लाए गए लोगों में से 10 लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। 
उत्तरप्रदेश; कुल संक्रमित- 116: आज उत्तर प्रदेश के गोरखपुर और मेरठ में दो मरीजों की जान गई। मंगलवार को यहां बरेली में 5 नए मामले सामने आए, उसके बाद शाम तक 3 और केस भी पॉजिटिव निकले। राज्य में सोमवार को 24 कोरोना संक्रमित मिले थे। सबसे ज्यादा 30 कोरोना पॉजिटिव गौतम बुद्ध नगर में हैं। उत्तरप्रदेश पुलिस का कहना है कि राज्य में उन 157 लोगों को भी तलाश लिया गया है, जो निजामुद्दीन स्थित मरकज के तब्लीगी इज्तिमा में शामिल हुए थे। 
बिहार; कुल संक्रमित- 24: राज्य में बुधवार को 3 और मंगलवार को कोरोनावायरस के 6 नए मरीज मिले। दूसरी तरफ, सोमवार को सीतामढ़ी के मढ़ौल गांव में एक व्यक्ति को 2 लोगों ने पीट-पीटकर मार डाला। व्यक्ति और उसका परिवार कल ही महाराष्ट्र से लौटे थे। मृतक ने कोरोना सहायता केंद्र को उनकी वापसी की सूचना दी थी, जिससे आरोपी नाराज थे। मामले में 7 लोगों को गिरफ्तार किया गया है।
Tumblr media
बिहार के रक्सौल में भारत-नेपाल सीमा पर अफसरों से अंदर आने की गुजारिश करते प्रवासी।
कर्नाटक; कुल संक्रमित- 110: बेंगुलुरु और मैसूर देश के 25 हॉटस्पॉट में शामिल हैं। मुख्यमंत्री बीएस येदियुरप्पा ने अपनी पूरी सैलरी सीएम रिलीफ फंड में दान करने का फैसला लिया है। उन्होंने अन्य लोगों से महामारी से लड़ाई के लिए सहयोग की अपील की है। दिल्ली के मरकज से कर्नाटक के अलग-अलग हिस्सों में गए 12 लोगों को क्वारैंटाइन किया गया। कर्नाटक में लॉकडाउन का उल्लंघन करने वाले 5106 वाहनों सीज किए गए। मंगलवार को राज्य में कोरोना संक्रमण के 10 नए केस आए।
Tumblr media
कर्नाटक में कलबुर्गी की सब्जी मंडी में बुधवार सुबह ऐसी भीड़ उमड़ी। यहां लॉकडाउन की धज्जियां उड़ाई जा रही हैं।
Tumblr media
कर्नाटक में कलबुर्गी के कुछ बाजारों में सोशल डिस्टेंसिंग का ध्यान रखते हुए ग्राहकों को बैठने के लिए कुर्सियां भी दी जा रही हैं।
आंध्रप्रदेश; कुल संक्रमित 87: आज 43 नए मरीज मिले। मंगलवार को 21 रिपोर्ट पॉजिटिव आईं। इस बीच, राज्य के उप मुख्यमंत्री अमजद बाशा ने कहा है कि वे 2 मार्च को मुस्लिमों के लिए 4% आरक्षण देने की मांग के मामले में सुप्रीम कोर्ट में हो रही सुनवाई में गए। बाशा ने कहा- मीडिया की कुछ खबरों में कहा जा रहा है कि मैं मरकज की जमात में गया था। यह झूठ है। उधर, मुख्यमंत्री जगनमोहन रेड्डी ने महामारी और लॉकडाउन को देखते हुए सरकारी कर्मचारियों का वेतन फिलहाल टालने का आदेश दिया है। मंत्री विधायकों और जन प्रतिनिधियों का वेतन भी रोका गया है। हालांकि, पेंशनर्स को घर-घर जाकर राशि का भुगतान किया जा रहा है।
Tumblr media
कोरोनावायरस को लेकर मंगलवार को हैदराबाद पुलिस ने जागरुकता रैली निकाली।
गुजरात; कुल संक्रमित- 87: आज 13 और मंगलवार को संक्रमण के 4 नए मामले सामने आए। अहमदाबाद में 55 साल का एक व्यक्ति और गांधीनगर में एक महिला की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। राज्य में एक और संक्रमित बताया गया है, लेकिन वह कहां का है यह जानकारी नहीं दी गई। सोमवार को 7 नए मामले सामने आए थे।
अमेरिका ने मिलकर मुकाबले की प्रतिबद्धता जताई
इस बीच अमेरिका के विदेश मंत्रालय की प्रवक्ता मोर्गन ओर्टागस ने कहा है कि कोरोनावायरस आपदा से निपटने के लिए सहयोग के मुद्दे पर अमेरिकी विदेश मंत्री माइक पोम्पियो ने भारतीय विदेश मंत्री एस जयशंकर से फोन पर बात की है। उन्होंने भारत के साथ इस आपदा में मिलकर लड़ने की प्रतिबद्धता जताई है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार को कोरोना महामारी से निपटने के उपायों पर फ्रांस के राष्ट्रपति एमैनुअल मैक्रों से फोन पर चर्चा की थी।
Source link
0 notes
chaitanyabharatnews · 5 years
Text
नागरिकता कानून पर बवाल, विरोध में सत्याग्रह पर बैठी कांग्रेस, सोनिया-राहुल-मनमोहन ने पढ़ा संविधान का प्रस्तावना
Tumblr media
चैतन्य भारत न्यूज नई दिल्ली. नागरिकता संशोधन कानून (Citizenship Amendment Act) के खिलाफ देश के कई हिस्सों में विरोध प्रदर्शन जारी है। राजधानी दिल्ली में महात्मा गांधी के समाधि स्थल राजघाट पर कांग्रेस इसके विरोध में सत्याग्रह कर रही है। इस सत्याग्रह में पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह, पार्टी के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी, पार्टी महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा और पार्टी के कई अन्य वरिष्ठ नेता भी मौजूद हैं। (adsbygoogle = window.adsbygoogle || ).push({}); जानकारी के मुताबिक, राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत, मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री कमलनाथ, पार्टी के वरिष्ठ नेता अहमद पटेल,एके एंटनी, गुलाम नबी आजाद, केसी वेणुगोपाल, आनंद शर्मा, दिग्विजय सिंह और बड़ी संख्या में पार्टी के कार्यकर्ता भी इसमें शामिल हुए हैं। सत्याग्रह के दौरान सोनिया, मनमोहन और राहुल ने संविधान का प्रस्तावना भी पढ़ा।
Tumblr media
मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री कमलनाथ ने कहा कि, 'केंद्र सरकार द्वारा लागू किया गया नागरिकता कानून एमपी में लागू नहीं होगा। कांग्रेस सरकार इसे लागू नहीं करेगी।' राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कहा कि, 'नागरिकता कानून के कारण लोकतंत्र खतरे में है। पीएम मोदी इसे लेकर गुमराह कर रहे हैं। केंद्र का एजेंडा आरएसएस का एजेंडा है, वो देश को बांटना चाहते हैं। इस बीच हम उनसे मुकाबला करने को तैयार हैं। पूरा देश उनका मुकाबला करने को तैयार है।' महाराष्ट्र के कांग्रेस नेता बाला साहेब थोराट बोले, 'महाराष्ट्र संतों की भूमि है, जहां शिवाजी से लेकर अंबेडकर तक महानायक हुए। महाराष्ट्र ने कभी धर्म के नाम पर बांटने का समर्थन नहीं किया और आज भी नागरिकता संशोधन कानून के खिलाफ खड़ा है।'
Tumblr media
प्रियंका गांधी ने कहा कि, 'बिजनौर के 22 साल के बच्चे अनस के नाम, जो अपने परिवार के लिए कॉफी की मशीन चलाकर कमाता था, जिसकी कुछ समय पहले ही शादी हुई थी, वहां के 21 साल के सुलेमान के नाम, जो यूपीएससी के लिए पढ़ाई कर रहा था, जिसकी मां ने कल शाम मुझसे कहा- मेरा बेटा वतन के लिए शहीद हुआ है। उन सभी बच्चों के नाम जो इस आंदोलन में शहीद हुए हैं। बिजनौर के ओमराज सैनी के नाम, जिसके 5 बच्चे अभी भी उनका घर पर इंतजार कर रहे हैं, वो अस्पताल में घायल हैं। उन सबके नाम आज हम संकल्प करें कि हम इस संविधान की रक्षा करेंगे, इस संविधान को नष्ट नहीं होने देंगे।' बता दें सत्याग्रह शुरू होने से पहले प्रियंका और राहुल ने अपने-अपने ट्वीटर अकाउंट से पोस��ट कर सभी को 'सत्याग्रह' में श��मिल होने का आह्वान किया था। राहुल ने ट्वीट में लिखा था कि, 'प्रिय छात्रों और युवाओं, क्या यह काफी नहीं है कि हम भारत की अनुभूति करें। यह वह समय है जब आपको दिखाना होगा कि आप नफरत के जरिये देश को बर्बाद होने देंगे या नहीं होने देंगे। राजघाट पर दिन में तीन बजे मेरे साथ सत्याग्रह में शामिल होइए, ताकि मोदी-शाह की ओर से शुरू की गई नफरत और हिंसा के खिलाफ प्रदर्शन किया जाए।'
Tumblr media
वहीं प्रियंका ने ट्वीट में लिखा था कि, 'ये देश एक साझा रिश्ता है, साझा ख्वाब है। इस मिट्टी को हमने मेहनतों के रंग से सींचा है, संविधान हमारी शक्ति है। देश को फूट डालो और राज करो की राजनीति से बचाना है। आइए आज दोपहर 3 बजे से बापू की समाधि राजघाट पर मेरे साथ संविधान पाठ का हिस्सा बनिए।' ये भी पढ़े... उप्र में नागरिकता कानून पर बवाल, 9 लोगों की मौत, 21 जिलों में इंटरनेट बैन, 31 जनवरी तक धारा 144 लागू नागरिकता संशोधन कानून पर बोले रजनीकांत, ट्वीटर पर लोगों ने जमकर किया ट्रोल नागरिकता कानून को लेकर देशभर में बवाल, UP के गाजियाबाद, मेरठ, बरेली समेत 14 जिलों में इंटरनेट सेवाएं बंद Read the full article
0 notes
lepannganews-blog · 5 years
Text
शराब से की तुलना मोदी जी ने आज तीन राजनैतिक दलों की एसपी, बीएसपी और आरएलडी
गन्ना किसानों को 14 दिन में भुगतान का पीएम मोदी ने किया था वादा, नहीं किया पूरा: कांग्रेस कांग्रेस प्रवक्ता ने कहा, “4 फरवरी, 2017 को नरेंद्र मोदी जब मेरठ आए थे, तो उन्होंने गन्ना किसानों को 14 दिन में भुगतान का वादा किया था। लेकिन, आज भी देश भर में गन्ना किसानों के 20 हजार करोड़ बकाया है, जिसमें से 10,074 करोड़ अकेले उत्तर प्रदेश के बकाया है।”
Tumblr media
उन्होंने कहा, “मोदी जी ने आज तीन राजनैतिक दलों एसपी, बीएसपी और आरएलडी की तुलना शराब से की। क्या देश के प्रधानमंत्री को ये शोभा देता है? क्या यह प्रजातंत्र की मर्यादा है? लोकतांत्रिक तरीके से चुनाव लड़ रहे दलों को शराब बताने को देश स्वीकार्य नहीं करेगा।”
पीएम नरेंद्र मोदी ने बृहस्पतिवार को मेरठ में आयोजित रैली में कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा और कहा कि जो सत्तर साल में गरीबों के खाते तक नहीं खुलवा पाए, वे खाते में पैसे कहां से डालेंगे. पीएम ने कहा कि जो लोग इस चौकीदार को चुनौती देते थे, वे अब रो रहे हैं कि मोदी ने पाकिस्तान को घर में घुसकर क्यों मारा. मोदी ने यह क्यों किया वह क्यों किया. विरोधियों में पाकिस्तान में मशहूर होने की होड़ लगी है. मैं देश की जनता से पूछना चाहता हूं कि आपको सबूत चाहिए या फिर सपूत.
पीएम मोदी द्वारा एसपी, बीएसपी और आरएलडी को सराब कहने पर समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने कड़ी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने ट्वीट कर कहा, “आज टेली-प्रॉम्प्टर ने यह पोल खोल दी कि सराब और शराब का अंतर वह लोग नहीं जानते जो नफरत के नशे को बढ़ावा देते हैं। सराब को मृगतृष्णा भी कहते हैं और यह वह धुंधला सा सपना है जो बीजेपी 5 साल से दिखा रही है, लेकिन जो कभी हासिल नहीं होता। अब जब नया चुनाव आ गया तो वह नया सराब दिखा रहे हैं।”
#modirally      #RLD      #sharab      BSP     sp
0 notes
manishajain001 · 5 years
Link
देश में तेजी से फैल रहे कोरोना वायरस के खिलाफ आज देश भर में जनता कर्फ्यू जारी है। जनता कर्फ्यू आज सुबह 7 बजे शुरू है, जोकि रात 9 बजे तक जारी रहेगा। पूरे देश में जनता कर्फ्यू का असर देखा जा रहा है। सड़कें, गलियां सूनी पड़ी हैं। छोटे बाजारों से लेकर मॉल तक बंद हैं। रेलवे ने यात्री सेवा को ठप कर दिया है। दिल्ली मेट्रो सेवा बंद है। अलग-अलग राज्यों में भी यात्री सेवाओं से जुड़ी ट्रेनों को रद्द कर दिया गया है। देश के अलग-अलग हिस्सों से जनता कर्फ्यू के दौरान की तस्वीरें सामने आई हैं।
Tumblr media
जनता कर्फ्यू के दौरान देश की राजधानी दिल्ली में सड़कें सूनी हैं। रेलवे स्टेशन पर सन्नाटा पसरा हुआ है। आमतौर पर भीड़-भाड़ वाला आनंद विहार रेलवे स्टेशन जनता कर्फ्यू के दौरान खाली नजर आ रहा है।
Tumblr media
दिल्ली में जनता कर्फ्यू के दौरान वाहन चालकों को पुलिस फूल बांटती नजर आई। पुलिस ने लोगों को फूल देकर, उनसे घरों में रहने की अपील की। पुलिस ने लोगों से जनता कर्फ्यू को सफल बनाने की अपील की।
Tumblr media
पश्चिम बंगाल की राजधानी कोलकाता में जनता कर्फ्यू के दौरान सड़कें खाली हैं। दुकानों पर ताले लटक रहे हैं और जो बसे सड़कों पर चल रही हैं वह खाली जा रही हैं।
Tumblr media
आमतौर पर भीड़-भाड़ वाले महाराष्ट्र के दादर रेलवे स्टेशन पर काफी कम भीड़ नजर आई। यहां तैनात हेड कांस्टेबल विजय प्रताप ने बताया कि हम यहां आने वाले लोगों की आईडी देखेंगे अगर वो मेडिकल वाले हैं, डॉक्टर हैं तो हम उनको जाने देंगे नहीं तो बाहर भेज देंगे।
Tumblr media
पंजाब के लुधियाना में जनता कर्फ्यू के दौरान सड़कें खाली दिखीं। प्रधानमंत्री ने 19 मार्च को दिए अपने राष्ट्र के नाम संबोधन में देशवासियों से जनता कर्फ्यू में अपना सहयोग देने की अपील की थी। जनता कर्फ्यू का असर देखा जा रहा है।
Tumblr media
पीएम मोदी के संसदीय क्षेत्र वाराणसी में भी सड़कें सूनी हैं। लोग जनता कर्फ्यू के दौरान घरों में है। लोग सड़कों पर कम निकल रहे हैं।
Tumblr media
जनता कर्फ्यू के दौरान मेरठ की सड़कें खाली नजर आ रही हैं। प्रधानमंत्री ने इस दौरान लोगों से अपने घरों में रहने की अपील की है।
Tumblr media
पीएम मोदी ने कहा था कि सभी लोगों को 22 मार्च रविवार को सुबह 7 बजे से रात 9 बजे तक जनता कर्फ्यू का पालन करना चाहिए। आज भी उन्होंने लोगों से अपील की है कि जनता कर्फ्यू के दौरान सड़कों पर न निकलें।
0 notes
kisansatta · 4 years
Photo
Tumblr media
ठंड ने शुरूआती दिनों में तोडा दिल्ली का रेकॉर्ड
Tumblr media
नई दिल्ली : देश में अभी ठण्ड शुरू भी नहीं हुई है अभी से ही ठण्ड के रिकॉर्ड टूटने लगे है बता दें कि कोरोना महामारी के दौरान अक्‍तूबर में बढ़ी ठंड को लेकर पहले ही विशेषज्ञ चेतावनी दे रहे हैं | वहीं अब भारत मौसम विज्ञान विभाग का कहना है कि अक्‍तूबर का महीना दिल्‍ली के 58 साल के इतिहास का सबसे सर्द महीना है |विभाग की ओर से कहा गया है कि अक्‍तूबर 2020 में न्‍यूनतम तापमान 17.2 डिग्री सेल्‍सियस दर्ज किया गया है, जो सामान्‍य तापमान 19.1 डिग्री सेल्‍सियस से करीब दो डिग्री सेल्‍सियस कम है |
Tumblr media
यूपी राज्यसभा चुनाव : मायावती का सच आया सामने -अखिलेश यादव
बता दें कि आज ही दिल्‍ली के स्‍वास्‍थ्‍य मंत्री सत्‍येंद्र जैन ने कहा कि दिल्‍ली में ठंड और प्रदूषण एक साथ बढ़ने से भी कोरोना पर असर दिखाई दे रहा है | जिसके चलते लगातार तीन दिनों से पांच हजार से ज्‍यादा कोरोना केस आ रहे हैं |
Tumblr media
माँ वैष्णो देवी के दर्शन कर सकेंगे 15000 श्रद्धालु
दिल्‍ली के इंडिया गेट सहित कई इलाके आज सुबह से धुंध की चादर में लिपटे हुए हैं | दिल्‍ली मेरठ एक्सप्रेस वे, अक्षरधाम मंदिर और यमुना से सटा खादर के इलाकों में धुंध की वजह से लोगों को परेशानी हो रही है | वहीं प्रदूषण स्‍तर पर गौर करें तो मथुरा रोड पर प्रदूषण का स्‍तर गंभीर स्‍तर पर पहुंच गया है |
Tumblr media
गुजरात में देश की पहली सी-प्लेन सेवा पीएम मोदी ने दिखाई हरी झंडी
दिल्ली से सटे नोएडा में एयर क्‍वालिटी इंडेक्‍स (AQI) 423 दर्ज हुआ है जो प्रदूषण की सीवियर कैटेगरी में आता है | जबकि गुरुग्राम में एक्‍यूआई 339 है | जो बहुत खराब श्रेणी का प्रदूषण स्तर है |
https://kisansatta.com/delhi-breaks-record-in-cold-days/ #DelhiBreaksRecordInColdDays Delhi breaks record in cold days State, Top, Trending #State, #Top, #Trending KISAN SATTA - सच का संकल्प
0 notes
khabaruttarakhandki · 4 years
Text
Coronavirus India Updates: पीएम मोदी आज मुख्यमंत्रियों संग करेंगे बैठक, कोरोना के हालातों पर होगी चर्चा
Tumblr media
Coronavirus India Live Updates: भारत में बढ़ रही है COVID-19 के संक्रमितों की संख्या
Coronavirus Cases in India Updates: दुनिया के तमाम देशों के साथ-साथ भारत में भी कोरोना वायरस (COVID-19) का कहर तेजी से बढ़ता जा रहा है. स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा सोमवार सुबह जारी आंकड़ों के अनुसार, भारत में इस वायरस से संक्रमितों की संख्या 3,32,424 हो गई है. पिछले 24 घंटों में कोरोना के 11,502 नए मामले सामने आए हैं और 325 लोगों की मौत हुई है. देश में पहली बार 24 घंटों में इतनी बड़ी संख्या में कोरोना के मामले सामने आए हैं. अभी तक 9,520 लोगों की मौत हो चुकी है, हालांकि 1,69,798 मरीज इस बीमारी को मात देने में सफल भी हुए हैं. रिकवरी रेट में मामूली बढ़ोतरी के साथ यह दर 51.07 प्रतिशत पर पहुंच गई है. देश के सभी राज्यों से कोरोना मरीज सामने आ रहे हैं. कई राज्य ऐसे भी हैं, जो इस महामारी से मुक्त हो चुके थे लेकिन प्रवासियों के राज्य में दाखिल होने से वह फिर से इस संक्रमण की जद में आ गए. देशभर में चरणबद्ध तरीके से लॉकडाउन से बाहर निकलने के लिए उठाए जा रहे कदमों के बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज और कल राज्यों के मुख्यमंत्रियों तथा केंद्रशासित क्षेत्रों के प्रशासकों के साथ इस महामारी पर लगाम लगाने के प्रयासों को लेकर चर्चा करेंगे. 
दिल्ली डिजास्टर मैनेजमेंट अथॉरिटी की आज होने वाली अहम बैठक रद्द
दिल्ली डिजास्टर मैनेजमेंट अथॉरिटी (DDMA) की आज सुबह 11 बजे होने वाली बेहद अहम बैठक रद्द कर दी गई है.
उत्तराखंड में कोरोना वायरस के मामलों की संख्या 1,845 हुई उत्तराखंड में सोमवार को कोरोना वायरस के 26 और मामले सामने आने से संक्रमित लोगों की संख्या बढ़कर 1,845 हो गयी. अब तक, राज्य में कोरोना वायरस के कारण 24 लोगों की मौत हुई है. 
कोरोना वायरस: झारखंड में स्वस्थ होने की दर 51.33 प्रतिशत झारखंड के स्वास्थ्य सचिव डॉ. नितिन मदन कुलकर्णी ने सोमवार को बताया कि राज्य में कोरोना वायरस संक्रमित लोगों के स्वस्थ होने की दर 51.33 प्रतिशत है और कोरोना वायरस तथा मानसून संबंधी रोगों को लेकर संक्रमण की स्थिति जानने के लिए कि 18 जून से ग्रामीण और शहरी स्तर पर पूरे राज्य में स्वास्थ्य सर्वेक्षण प्रारंभ किया जायेगा. 
छत्तीसगढ़ में कोरोना के 44 नए मामले सामने आए
छत्तीसगढ़ में सोमवार को 44 लोगों में कोरोना वायरस संक्रमण की पुष्टि हुई जिससे राज्य में संक्रमित लोगों की संख्या बढ़कर 1715 हो गई. 
बिहार में कोरोना वायरस से अब तक 38 की मौत
बिहार में कोरोना वायरस संक्रमण के कारण अब तक 38 लोगों की मौत हो जाने के बीच सोमवार को इस वायरस से संक्रमितों की संख्या बढकर 6662 हो गयी. 
मेरठ में कोरोना के 40 नए म��ीज मिले, एक की मौत
मेरठ के लिए सोमवार का दिन भयावह रहा और जनपद में कोरोना वायरस के अब तक के सबसे अधिक 40 नए मामले सामने आए। वहीं एक मरीज की मौत भी हो गयी. 
Source link
from WordPress https://ift.tt/2B8emuC
0 notes