Tumgik
#बॉलीवुड जगत
dainiksamachar · 20 days
Text
ओपिनियन : ये चेतने का वक्त है! हेमा कमिटी रिपोर्ट क्यों भारतीय सिनेमा को बड़े खतरे से कर रही आगाह
नई दिल्ली: जस्टिस हेमा कमेटी की रिपोर्ट सामने आने के बाद मलयालम फिल्म इंडस्ट्री में भूचाल आ गया है। इस रिपोर्ट में खुलासा हुआ है कि फिल्म इंडस्ट्री में औरतों का शोषण और बदसलूकी आम बात है। रिपोर्ट में बताया गया है कि औरतों से काम के बदले शारीरिक संबंध बनाने के लिए कहा जाता है और मना करने पर उन्हें ब्लैकलिस्ट कर दिया जाता है। हालांकि, ये समस्या सिर्फ मलयालम फिल्म इंडस्ट्री तक सीमित नहीं है। हर फिल्म इंड्रस्ट्री में औरतों का शोषण होता है। मलयालम फिल्म इंडस्ट्री यानी मॉलीवुड के लिए साल 2024 कमाई के लिहाज से अब तक काफी शानदार रहा है। साल 2024 में मलयालम फिल्म इंडस्ट्री की कमाई पूरी दुनियाभर में 1,000 करोड़ रुपये के पार पहुंच गई है। 'मंजुम्मेल बॉयज', 'आवेशम' और 'प्रेमलु' जैसी फिल्मों की सफलता ने इंडस्ट्री को इस ऊंचाई तक पहुंचाया है। लेकिन जस्टिस हेमा कमिटी की रिपोर्ट ने इस खुशी पर पानी फेर दिया है। रिपोर्ट में केरल फिल्म इंडस्ट्री के बड़े लोगों पर गलत कामों के आरोप लगाए गए हैं। इससे फिल्म इंडस्ट्री के भविष्य पर सवालिया निशान लग गया है। काम के बदले महिला कलाकारों से सेक्स रिलेशन की मांग मलयालम फिल्म इंडस्ट्री में महिला कलाकारों के साथ हो रहे बेहद खराब बर्ताव की खबर सामने आई है। 498 सदस्यों वाली संस्था मलयालम मूवी आर्टिस्ट एसोसिएशन (AMMA) पर आरोप है कि वो महिला कलाकारों का शोषण करती है। काम के बदले महिला कलाकारों से यौन संबंध बनाने की मांग की जाती है। जो महिलाएं ऐसा करने से मना करती हैं उन्हें काम नहीं मिलता और बैन कर दिया जाता है। हैरानी की बात यह है कि AMMA में आधे से ज्यादा सदस्य महिलाएं ही हैं। लेकिन सत्ता पुरुषों के हाथों में ही है। इस विवाद के बाद मलयालम अभिनेता मोहनलाल की अध्यक्षता वाली 17 सदस्यीय कार्यकारिणी समिति ने नैतिक आधार पर इस्तीफा दे दिया है। पीड़ित महिलाओं ने हिम्मत दिखाते हुए अपनी आपबीती सार्वजनिक की है। उनका कहना है कि डर की वजह से अब तक चुप थीं, लेकिन अब और नहीं। हाई कोर्ट के निर्देश के बाद रिपोर्ट सार्वजनिक केरल में फिल्म उद्योग में महिलाओं के खिलाफ अपराधों पर एक रिपोर्ट 2019 में सरकार को सौंपी गई थी। साढ़े चार साल तक, कुछ नहीं हुआ। रिपोर्ट को दबा दिया गया। कोई कार्रवाई नहीं की गई। हाई कोर्ट के निर्देश के बाद ही रिपोर्ट सार्वजनिक हुई। अचानक वही लोग जो महिला सहयोगियों के खिलाफ कई अपराधों में शामिल थे, 'नैतिक जिम्मेदारी' की बात कर रहे हैं। यह उन लोगों को बचाने का एक अंतिम प्रयास है, जिन्होंने अपने पद और दबाव का इस्तेमाल उन लोगों को नियंत्रित करने के लिए किया था जिनकी सुरक्षा करना उनका काम था। मॉलीवुड का माहौल खराब है, जहां महिलाएं सुरक्षा को लेकर अपनी चिंताओं को लेकर पुरुष प्रधान लॉबी की ओर से उपहास का सामना कर रही हैं। '...जब महिलाओं का बायकॉट कर दिया गया' 2017 के एक बलात्कार के मामले में AMMA सदस्यों के सुस्त रवैये के बाद 'विमेन इन सिनेमा कलेक्टिव' अस्तित्व में आया। यह न्याय के लिए बना साहसी संघर्ष संगठन था, लेकिन वास्तव में इन्हीं महिलाओं को आगे भेदभाव का सामना करना पड़ा और सच्चाई उजागर करने पर उनका बायकॉट कर दिया गया। एक महिला कलाकार का अपहरण करने और कथित तौर पर बलात्कार करने से इन लोगों में एक मजबूत संदेश गया कि व्यवस्था से लड़ने से और ज्यादा निराशा और बहिष्कार का सामना करना पड़ेगा।हालांकि मॉलीवुड में कुछ लोगों के नाम सामने आने के बाद, बदलाव की उम्मीद जगी है। पर किस बात का बदलाव? और कब तक? अभी तो बस इतना हुआ है कि वहां के लोग शांत बैठे हैं और दोबारा से संगठित होने का इंतजार कर रहे हैं। हेमा कमेटी की रिपोर्ट ने पूरे देश को हिला डाला मलयालम फिल्म जगत में महिलाओं के साथ दुर्व्यवहार के मुद्दे पर हेमा कमेटी की रिपोर्ट ने पूरे देश को हिला दिया है। रिपोर्ट में फिल्म इंडस्ट्री में महिलाओं के शोषण और भेदभाव के गंभीर आरोपों की जांच की मांग की गई है। भारत में हमेशा से यह धारणा रही है कि मलयाली महिलाएं मजबूत और स्वतंत्र होती हैं। लेकिन हेमा कमेटी की रिपोर्ट ने इस मिथक को तोड़ा है। रिपोर्ट में मलयालम फिल्म उद्योग में महिलाओं के साथ हो रहे बुरे सलूक का खुलासा किया गया है। इससे मलयालम सिनेमा की छवि को गहरा धक्का लगा है। बॉलीवुड कब तोड़ेगा अपना चुप्पी? यह समस्या केवल मलयालम सिनेमा तक ही सीमित नहीं है। बॉलीवुड समेत भारत के दूसरे फिल्म उद्योगों में भी महिलाओं का शोषण होता रहा है। Me Too आंदोलन के दौरान बॉलीवुड में इस मुद्दे पर थोड़ी चर्चा हुई थी, लेकिन वह जल्द ही ठंडी पड़ गई। अब समय आ गया है कि फिल्म जगत के लोग इस बारे में गंभीरता से सोचें। सरकार को भी इस मामले में हस्तक्षेप करना चाहिए और महिलाओं के लिए एक सुरक्षित वातावरण बनाने के लिए कदम उठाने चाहिए। रिपोर्ट में सभी मामलों की विस्तृत जांच… http://dlvr.it/TCfbz2
0 notes
subkuz00 · 2 months
Text
अनंत अंबानी और राधिका मर्चेट की शादी और प्री वेडिंग मे नही नजर आए विराट – अनुष्का, लंदन मे कृष्णा दास जी के कीर्तन मे आए नजर
दुनिया के सबसे अमीर व्यक्तियों में से एक, मुकेश अंबानी के छोटे बेटे अनंत अंबानी की शादी 12 जुलाई को मुंबई के जियो वर्ल्ड सेंटर में संपन्न हुई। इस भव्य समारोह में देश और दुनिया के कई नामी सितारों और खेल जगत के मशहूर हस्तियों ने शिरकत की। देश के राजनेताओं से लेकर बॉलीवुड के सितारे और खेल जगत के दिग्गज इस आयोजन में पहुंचे। हालांकि, अनुष्का शर्मा और विराट कोहली इस शादी में शामिल नहीं हुए। जियो वर्ल्ड सेंटर में महेंद्र सिंह धोनी से लेकर सचिन तेंदुलकर जैसे कई दिग्गज मौजूद थे, लेकिन अनुष्का और विराट की अनुपस्थिति ने सबका ध्यान खींचा।
Tumblr media Tumblr media
0 notes
aicwaofficial · 7 months
Text
Tumblr media Tumblr media
भारतीय फ़िल्म इंडस्ट्री के पितामह कहे जाने वाले स्वर्गीय दादासाहेब फालके जी के नाम से कई धांधली अवार्ड शो मुंबई के साथ पूरे भारत में चल रहे हैं। उनके नाम का ग़लत इस्तेमाल किया जा रहा है, साथ ही अवार्ड को बड़े रक़म पर बेचा जा रहा है, लोगों को पता नहीं है कि असली कौनसा है या नकली, इसलिए बॉलीवुड और सभी भारतीय फ़िल्म इंडस्ट्री के लोग फसते जा रहे हैं, ये लोग ने देश की गरिमा एक दम नीचे गिरा दी है। सिर्फ पैसे कमाने के लिए इस हद तक गिर जाएंगे ये लोग, कभी किसी ने सोचा नहीं होगा।
भारत सरकार हर साल भारतीय फ़िल्म इंडस्ट्री के पितामह कहे जाने वाले दादासाहेब फालके जी के नाम से अवार्ड शो करती है जिसमे फ़िल्म जगत में योगदान और नामी लोगों को अवार्ड दिया जाता है।
ऑल इंडियन सिने वर्कर्स एसोसिएशन ( #AICWA ) के अध्यक्ष सुरेश श्यामलाल गुप्ता ���े भारत के लोकप्रिय प्रधानमंत्री माननीय श्री नरेंद्र मोदी जी से मांग की है कि सभी दादासाहेब फालके के नाम से फर्जी अवार्ड शोज़ को तत्काल बंद किया जाए ताकि भविष्य में कोई भी उनके नाम से अवॉर्ड्स शोज़ ना करे और जो लोग उनके नाम का ग़लत इस्तेमाल कर रहे हैं उनपर कड़क कारवाई की जाए, साथ ही वे लोग अब कितने अवार्ड शोज किए और कितना पैसा किस-किस प्रकार से किस-किस से लिये है उसकी जाँच की जाए।
https://www.amarujala.com/photo-gallery/entertainment/all-india-cine-workers-association-writes-to-pm-narendra-modi-against-imitators-of-dada-saheb-phalke-awards-2024-03-02
| #FakeAwardsShow | #DadaSahebPhalke | #Bollywood | #FilmIndustry | #IndianFilmIndustry | #IndianCinema | #FilmCity | #AllIndianCineWorkersAssociation | #SureshShyamlalGupta | #AmarUjala |
0 notes
celeb-stalkerr · 8 months
Text
मैं अभी तक उतनी…' क्यों हिंदी रोमांटिक फिल्मों में काम नहीं करतीं Mrunal Thakur?
मैं अभी तक उतनी…’ क्यों हिंदी रोमांटिक फिल्मों में काम नहीं करतीं Mrunal Thakur? मुख्य बिंदु: Mrunal Thakur ने साउथ में दो हिट रोमांटिक फिल्मों में काम किया है। हिंदी में उन्हें रोमांटिक फिल्मों के ऑफर नहीं मिल रहे हैं। मृणाल का कहना है कि बॉलीवुड में लोग उन्हें पॉपुलर नहीं समझते हैं। वह खुद को साबित करते-करते थक चुकी हैं। टीवी जगत से लेकर साउथ और हिंदी फिल्मों में अपनी दमदार पहचान बनाने…
Tumblr media
View On WordPress
1 note · View note
bhoomikakalam · 8 months
Text
Astrologer और Numerologist भूमिका कलम जी।
ज्योतिष एक ऐसी विधा है जो रहस्य के साथ जिज्ञासा भी जगाती है। वेबदुनिया के इस एपिसोड में हमारे साथ हैं Astrologer और Numerologist भूमिका कलम जी। इस एपिसोड में हमने उनसे ज्योतिष, तंत्र और पूर्व जन्म से जुडी कई जिज्ञासाओं पर प्रश्न किये। अगर आप इस विषय को और अधिक गहराई से समझना चाहते हैं तो यह एपिसोड ज़रूर देखें. #Prediction2024 #Jyotish2024 #Horoscope2024 #Tantra #Zodiac #AnnualHoroscope #yearlyprediction #Astrology #JyotishShastra #Astrologer #numerology #Numerology2024 #pastLife #FuturePrediction #Podcast 00:00 Coming up on the podcast 2:16 Introduction 3:27 ज्योतिष क्या है? 5:10 एक ही दिन, समय और स्थान पर जन्मे बच्चों के भाग्य क्यों होते हैं अलग? 6:42 कुण्डली मिलान के बाद भी क्यों होती है शादियां असफल? 9:01 क्या हर व्यक्ति को कुण्डली दिखवानी चाहिए? 10:38 किस उम्र में दिखाना चाहिए कुण्डली? 11:36 भविष्यवाणियाँ क्यों हो जाती हैं गलत? 15:37 प्रेम विवाह का योग क्या कुण्डली से पता चलता है? 16:00 प्रेम विवाह क्यों होते हैं असफल? 19:35 सरकारी नौकरी का योग बताती है कुण्डली? 21:29 मांगलिक दोष 24:45 शनि की साढ़े साती 28:43 राहु की महादशा 30:50 रातों-रात कैसे बदलती है ज़िन्दगी? 32:40 क्या ज्योतिष अन्धविश्वास नहीं है? 33:31 तिथियों का हेर-फेर? 36:23 कालसर्प दोष और पित्रदोष के उपाय 40:07 मैडिटेशन करने से क्या बदलाव आते हैं? 41:48 क्या सच में ‘नज़र’ लगती है? 47:05 क्या लड़कियाँ नहीं पढ़ सकतीं हनुमान चालीसा? 48:31 क्या बागेश्वर धाम धीरेन्द्र शास्त्री के पास सिद्धि है? 50:15 राज योग और गज केसरी योग 53:28 क्या Life Style से बदलता है भाग्य? 56:37 तंत्र क्या है? 58:48 अघोरी कौन हैं? 1:00:00 शव साधना क्या है? 01:02:08 तंत्र और भैरव साधना 01:04:55 तंत्र में स्त्री का योगिनी स्वरुप 01:07:22 प���र्व जन्म के रहस्य 01:07:55 Past Life Regression 01:11:56 पूर्वजन्म में छुपी बीमारी की जड़ 01:13:51 सबसे बड़ा रामबाण उपाय 01:15:50 वर्ष 2024 की सबसे बड़ी भविष्यवाणी 01:17:28 क्या 2024 विनाशकारी साल है? अपने काम की खबरें पढ़ने के लिए क्लिक करें- https://hindi.webdunia.com/utility सिनेमा जगत (बॉलीवुड) की खबरें पढ़ने के लिए क्लिक
0 notes
sabki-news · 10 months
Text
Sunny Deol Viral Video: नशे में धुत्त सनी देओल की वीडियो वायरल, वायरल वीडियो के पीछे का सच सनी देओल ने खुद बताया
Sunny Deol Viral Video: साल 2023 मशहूर बॉलीवुड एंटरटेनर सनी देओल के लिए अनोखा साल रहा. चूंकि उनकी फिल्म गदर-2 सिनेमाई जगत में बॉक्स ऑफिस पर हिट रही. इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस में कुछ उत्साह जगाया। फिलहाल भीड़ ब्राइट की आने वाली फिल्मों का बेसब्री से इंतजार कर रही है। इस बीच, वर्चुअल एंटरटेनमेंट के जरिए सनी देओल का एक वीडियो (Sunny Deol Viral Video)सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है।इस वीडियो में नजर आ रहा…
Tumblr media
View On WordPress
0 notes
sagar-jaybhay · 10 months
Text
Trendsetting Tips for Styling Corset Belts
New Post has been published on https://majornewshub.com/trendsetting-tips-for-styling-corset-belts/
Trendsetting Tips for Styling Corset Belts
https://www.amazon.in/Elastic-Costume-Lace-up-Waspie-JASGOOD/dp/B07QQS6SBG
फैशन जगत में प्रवेश करें: कॉर्सेट बेल्ट की लहर
फैशन की गतिशील दुनिया में प्रवेश करें, जहाँ रुझान लगातार विकसित होते हैं, और वर्तमान में ध्यान आकर्षित करने वाला एक चलन कॉर्सेट बेल्ट है। यह स्टाइलिश सहायक पारंपरिक रूप से केवल कमर-सिंचने वाले के रू�� में अपनी भूमिका से आगे बढ़कर, संगठनों में एक केंद्र बिंदु के रूप में उभरा है और एक बोल्ड फैशन स्टेटमेंट बना रहा है। सोशल मीडिया प्रभावितों से लेकर वैश्विक हस्तियों तक, कॉर्सेट बेल्ट का चलन पसंदीदा बन गया है, जो इसकी बहुमुखी प्रतिभा और व्यक्तिगत शैली पर प्रभाव प्रदर्शित करता है। चाहे वह पुरस्कार समारोहों में रेड कार्पेट की शोभा बढ़ा रहा हो या बॉलीवुड सोइरे में ग्लैमर जोड़ रहा हो, कॉर्सेट बेल्ट सार्टोरियल अभिव्यक्ति के लिए ढेर सारी संभावनाएं प्रदान करते हैं। यदि आपने अभी तक इस ठाठ सहायक को नहीं अपनाया है या इसे स्टाइल करने के बारे में प्रेरणा की तलाश कर रहे हैं, तो चिंता न करें – हमने आपको कवर कर लिया है। अधिक जानने के लिए नीचे स्क्रॉल करें।
कॉर्सेट बेल्ट की स्टाइलिंग के लिए ट्रेंडसेटिंग टिप्स:
1. बहुमुखी अलमारी आवश्यक:
कॉर्सेट बेल्ट केवल एक स्टाइलिश जोड़ नहीं हैं; वे आपकी अलमारी में एक बहुमुखी जरूरी हैं। बनी कॉर्सेट की संस्थापक और फैशन विशेषज्ञ सुमन भारती उनकी अनुकूलन क्षमता को रेखांकित करती हैं। चाहे वे कपड़े, ब्लाउज़, शर्ट या बाहरी वस्त्रों के ऊपर लपेटे हों, कॉर्सेट बेल्ट विभिन्न प्रकार के लुक्स के साथ प्रयोग करने के लिए आमंत्रित करते हैं – आकस्मिक, नुकीले या औपचारिक। पारंपरिक स्टीampunk डिज़ाइन से लेकर समकालीन चमड़े के विकल्पों तक, कॉर्सेट बेल्ट पश्चिमी और भारतीय दोनों तरह के पहनावे को आसानी से बढ़ा देते हैं, स्टाइल स्टेटमेंट बनाते हुए आवश्यक रीढ़ की हड्डी का समर्थन प्रदान करते हैं।
2. कमर को जकड़ना:
कमर के आकार को कम करने और कूल्हे का समर्थन प्रदान करने के लिए मनाए जाने वाले, कॉर्सेट बेल्ट रीढ़ की हड्डी के समर्थन और बेहतर मुद्रा में योगदान करते हैं। आधुनिक संस्करण, अतीत के प्रतिबंधात्मक कोर्सेट से बहुत दूर, कमर सुधार और वजन प्रबंधन में सहायता करते हुए आराम प्रदान करते हैं।
3. दिन-रात लुक का ट्रांजिशन:
कॉर्सेट बेल्ट आसानी से दिन से रात के संगठनों में संक्रमण करते हैं। चाहे वह एक टी-शर्ट और जींस जैसे आकस्मिक दिन के समय के पहनावे के साथ जोड़ा गया हो या एक फ्लोई ड्रेस के ऊपर स्तरित हो, कॉर्सेट बेल्ट आपके कार्यालय के पहनने, पारिवारिक ब्रंच या दोस्तों के साथ आकस्मिक सैर के लिए आपके लुक को ऊंचा कर सकते हैं। चमड़े का कॉर्सेट बेल्ट लगाने से एक साधारण काली पोशाक तुरंत एक ठाठ शाम के पहनावे में बदल जाती है।
4. सहज स्तरित:
कॉर्सेट बेल्ट विभिन्न प्रकार के कपड़ों में साज़िश इंजेक्ट करते हुए, लेयरिंग की कला को फिर से परिभाषित करते हैं। चाहे वह शर्ट, ब्लेज़र, कोट या स्वेटर ड्रेस के ऊपर पहना जाए, वे तुरंत आपके पहनावे को ऊंचा कर देते हैं, आपके लेयरिंग गेम में एक नया आयाम जोड़ते हैं।
5. बनावट और आयामों को फिर से परिभाषित करना:
कॉर्सेट बेल्ट विभिन्न चौड़ाई और शैलियों की पेशकश करते हैं, अनुपात के साथ प्रयोग करने और फोकल बिंदु बनाने में आसान बनाते हैं। लोच और संरचित सामग्री पहनने वालों को सिल्हूट के साथ खेलने की शक्ति देती है, कमर पर ध्यान आकर्षित करती है या नेत्रहीन रूप से आकर्षक विरोधाभास पैदा करती है।
6. पुराने आकर्षण को लाना:
ऐतिहासिक और आधुनिक डिजाइन सुविधाओं का संलयन कॉर्सेट बेल्ट के पुनरुत्थान में स्पष्ट है। डिजाइनर इस कालातीश सहायक के पुराने जगत के आकर्षण को समकालीन कपड़ों के साथ सहज रूप से एकीकृत करते हैं। लेस-अप फीचर न केवल सौंदर्य की अपील को बढ़ाता है बल्कि विभिन्न शरीर के प्रकारों को पूरा करने के लिए आकार समायोजन की सुविधा भी प्रदान करता है। लेस-अप विवरण और समृद्ध अलंकरण के साथ, कॉर्सेट बेल्ट आसानी से पारंपरिक और समकालीन डिजाइन तत्वों को मिलाते हैं, आज के फैशन परिदृश्य में पुराने आकर्षण का स्पर्श जोड़ते हैं।https://majornewshub.com/navigating-college-life-chic-outfits-for-day-to-night-transitions/
0 notes
wnewsguru · 1 year
Text
बॉलीवुड अभिनेता रजनीश दुग्गल का 'बिग बॉस' पर खुलासा
रजनीश दुग्गल मनोरंजन जगत के मशहूर अभिनेता हैं। रजनीश ने 'खतरों के खिलाड़ी 5' जीतने के बाद से कोई रियलिटी शो नहीं किया है। वहीं, उनसे सलमान खान के जाने-माने शो 'बिग बॉस' का हिस्सा बनने को लेकर सवाल पूछा गया। इस पर अभिनेता ने साफ़ किया कि उन्हें शो में भाग लेने के लिए मेकर्स की ओर से कई दफ़ा अप्रोच किया जा चुका है। हालांकि, वह इसका हिस्सा नहीं बनना चाहते हैं। इतना ही नहीं, रजनीश ने चर्चित शो को लेकर कुछ ऐसा कह दिया है, जिसने उन्हें सुर्खियों में ला दिया है।
0 notes
spayedl · 1 year
Text
Bigg Boss 17 में नजर आ सकते हैं ये नौ सितारे, लिस्ट में टीवी की बहू से लेकर लॉकअप कंटेस्टेंट तक शामिल
Tumblr media
Bigg Boss 17:दुनिया का सबसे बड़ा रियलिटी शो बिग बॉस अब अपने नए सीजन के साथ एक बार फिर दस्तक देगा। बिग बॉस ओटीटी सीजन 2 के बंद होने के बाद अब लोगों में बिग बॉस 17 का उत्साह बढ़ने लगा है। दुनिया का सबसे बड़ा रियलिटी शो बिग बॉस अब अपने नए सीजन के साथ एक बार फिर दस्तक देगा। हाल ही में एल्विश यादव को बिग बॉस ओटीटी सीजन 2 मिला है, वहीं अब बिग बॉस 17 की तैयारी शुरू हो गई है। कहा जा रहा है कि बिग बॉस 17 15 सितंबर से शुरू हो सकता है। इस बार बिग बॉस 17 में धमाल मचाने के लिए मेकर्स ने कई मशहूर स्टार्स को अप्रोच किया है। इनमें से कुछ टीवी की मशहूर बहुएं हैं तो कुछ स्टार्स खतरों के खिलाड़ी में धमाल मचा चुके हैं। आइए जानते हैं कि बिग बॉस 17 को और मजेदार बनाने के लिए मेकर्स ने किन सेलिब्रिटीज से संपर्क किया था।
Tumblr media
ऐश्वर्या शर्मा
गुम है किसी के प्यार में फेम ऐश्वर्या शर्मा आज टीवी जगत की मशहूर हस्ती बन गई हैं। उनकी लोकप्रियता आसमान छूने लगी और इसी सिलसिले में निर्माताओं ने ऐश्वर्या शर्मा से संपर्क किया है। माना जा रहा है कि जल्द ही ऐश्वर्या शर्मा बिग बॉस के घर की सबसे सफल मेहमान बन सकती हैं।
मिस्टर फ़ैज़ू
बिग बॉस के घर में जाने की दूसरी कड़ी में मिस्टर फैजू का फोन लिया जा रहा है। मशहूर सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर और यूट्यूबर मिस्टर फैज़ भी इस घर का हिस्सा हो सकते हैं। टिक टॉक की टेक्नोलॉजी में फ़ैज़ की तूती बोलती थी। जमाने में फैज की तूती बोलती थी।
दिव्यांका त्रिपाठी दहिया
कहा जा रहा है कि टीवी की मशहूर एक्ट्रेस दिव्यांका त्रिपाठी दहिया को इस शो के लिए एक बार फिर अप्रोच किया जा सकता है। दिव्यांका त्रिपाठी लोगों की पसंदीदा ऑन-स्क्रीन बहू हैं।  ऐसे में आजकल चर्चा है कि टीवी की इशिता बिग बॉस 17 में नजर आ सकती हैं।
मोहसिन खान
ये रिश्ता क्या कहलाता है फेम मोहसिन खान को भी बिग बॉस सीजन 17 के लिए अप्रोच किया गया है। कहा जा रहा है कि इस रिश्ते के चलते मोहसिन खान की टीआरपी और फैन फॉलोइंग काफी बढ़ गई है और इस लिहाज से उनका बिग बॉस में जाना काफी फायदेमंद साबित हो सकता है।
अवेज़ दरबार
वहीं आवेज़ दरबार का नाम किसी और कंटेस्टेंट के नाम पर लिया जा रहा है। आपको बता दें कि सोशल मीडिया पर आवाज दरबार को लेकर काफी चर्चा है। टीवी इंडस्ट्री के साथ-साथ उनकी पुकार बॉलीवुड तक पहुंच गई है।
अंजलि अरोड़ा
कंगना रनौत के शो के बाद, सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर अंजलि अरोड़ा बिग बॉस 17 के घर में नजर आने के लिए पूरी तरह से चर्चा में हैं। कहा जा रहा है कि अंजलि बिग बॉस 17 का हिस्सा बन सकती हैं।
सुरभि ज्योति
ऐसी भी खबरें हैं कि नागिन 3 ख्याति प्राप्त सुरभि ज्योति भी बिग बॉस 17 का हिस्सा हो सकती हैं। सुरभिज्योति को बिग बॉस के लिए अप्रोच किया जा रहा है। आपको बता दें कि टीवी की बहुत मशहूर अभिनेत्रियां भी हैं।
फहमान खान
वहीं, इस फैक्ट शो के लिए सुम्बुल तौकीर के दोस्त और मशहूर टीवी एक्टर फहमान खान से संपर्क किए जाने की भी चर्चा है। आपको बता दें कि पिछले सीजन में भी फहमान 24 घंटे इस स्क्रीन पर नजर आए थे.
अंजुम फेख
कुंडली भाग्य में नजर आईं अंजुम फेख को भी बिग बॉस 17 से सुझाव मिल सकता है। रिपोर्ट्स की मानें तो अंजुम को इस शो के लिए अप्रोच किया गया है।
0 notes
all-in-hindi · 1 year
Text
इस वजह से लोग अरशद वारसी के अभिनय के दीवाने हैं
मनोरंजन जगत के मशहूर अभिनेता अरशद वारसी अपने बेहतरीन अभिनय की वजह से दर्शकों के दिलों में बस गए हैं। उनकी कार्यक्रमी फिल्मों से नहीं सिर्फ़ बॉलीवुड में बल्कि वेब सीरीज़ में भी उनका अभिनय काफी प्रशंसा प्राप्त कर रहा है। उनकी प्रतिभा और कॉमिक टाइमिंग ने उन्हें दर्शकों के बीच एक प्रमुख स्थान प्राप्त कराया है। अरशद वारसी की अदाकारी और व्यक्तित्व ने उन्हें दर्शकों के बीच एक प्रिय नाम बना दिया है। वे…
Tumblr media
View On WordPress
0 notes
eforentertainment · 1 year
Text
"C for Controversial Celebrities"
बॉलीवुड को इस बात पर हमेशा लताड़ा जाता रहा है कि सेलेब्रिटीज़ किसी भी मुद्दे पर अपनी बात रखने से कतराते हैं और वे अपने ओपिनियन साझा करना पसंद नहीं करते। लेकिन हमारी इसी धारणा को तोड़ते हुए बॉलीवुड में मौजूद कई ऐसे सिलेबस भी हैं जो देश का एक नागरिक होने के नाते किसी भी विषय पर अपनी राय रखने से नहीं घबराते। बल्कि वे खुलकर सोशल मीडिया प्लेटफार्म के माध्यम से अपनी बात निडरता से अपने प्रशंसकों और क्रिटिक्स के साथ साझा करते हैं। हालंकि इस बात को यहाँ बताना ज़रूरी हो जाता है कि ऐसे सेलेब्रिटीज़ मुट्ठीभर ही हैं। जिन्हें गाहे-बगाहे मीडिया की भाषा में "कंट्रोवर्शियल सिलेबस" भी कहा जाता है। आइए जानते हैं आज के इस ब्लॉग में ऐसे ही पाँच "कंट्रोवर्शियल सिलेबस" के बारे में।
विशाल डडलानी- विशाल डडलानी एक मशहूर गायक,संगीतकार हैं। जो भारत का एक आम नागरिक होने के नाते देश, धर्म, राजनीति पर खुलकर बोलने के लिए भी जाने जाते हैं। वह मानते हैं कि हर नागरिक की तरह उन्हें भी अभिव्यक्ति की आज़ादी का अधिकार है हालंकि कभी-कभी उनकी यह आज़ादी उन्हें मुसीबत में भी डाल देती है। लेकिन फिर भी उनका बोलना ज़ारी है। ऐसा ही एक ट्वीट उन्होंने 16 जून, 2022 की सुबह किया था। जो खबरों में छा गया था। दरअसल 16 जून को मशहूर गायक एवं संगीतकार की ट्वीटर अकॉउंट से ट्वीट आता है जिसमें लिखा होता है "मैं सभी भारतीय हिन्दुओं की और से भारतीय मुसलमानों को कहना चाहता हूँ कि आप सभी को देखा, सुना और प्यार किया जा रहा है। आप सभी का दुःख हमारा दुःख है। आपकी देशभक्ति खतरे में नहीं है, ना ही आपकी पहचान से भारत या किसी भी धर्म के लिए खतरा है। हम सब एक देश, एक परिवार हैं। " इसके आगे वे एक और ट्वीट करते हैं मैं सभी भारतीयों से भी कहना चाहता हूँ कि मैं दिल से भारतीय राजनीति के घृणित रूप को लेकर दुखी हूँ। जो उत्साहपूर्वक हमें अनेक छोटे छोटे समूहों में बाँटते रहेंगे जब तक कि हम अकेले ना पड़ जाएं। वे ऐसा अपने व्यक्तिगत कारणों से कर रहे हैं, जनता के लिए नहीं। आखिर में उन्होंने अपने ट्ववीट का अंत चार शब्दों "उन्हें जीतने मत दीजिए" से किया। उनका यह ट्वीट सुर्ख़ियों में छा गया था। इसी ट्वीट को कांग्रेस वरिष्ठ नेता शशि थरूर द्वारा रीट्वीट किया गया। जिसपर उन्होंने लिखा "शाबश, एक बहुसंख्यक कमज़ोर तबके की और से यह बात कहने के लिए" ।
2. अनुराग कश्यप- 'लस्ट स्टोरीज़, गैंग्स ऑफ़ वासेपुर, बॉम्बे वेलवेट आदि फिल्मों के मशहूर डायरेक्टर अनुराग कश्यप भी दिल खोलकर बोलने के लिए जाने जाते हैं। ये काफी अंतर्मुखी स्वभाव के हैं और खुलकर हर मुद्दे पर अपनी राय रखते हैं। चाहे निजी ज़िन्दगी की बात हो या वर्क फ्रंट की अनुराग कश्यप खुलकर बोलते हैं। अभी हाल ही में डायरेक्टर अनुराग कश्यप विवादित फिल्म "द केरला स्टोरी" पर भी अपनी राय रखने में पीछे नहीं हटे। अनुराग कश्यप ने ट्वीट किया कि "आप इस फिल्म से सहमत हो सकते हैं और नहीं भी हो सकते, चाहे यह प्रोपगैंडा है या प्रोपगैंडा पर किया गया प्रहार। यह फिल्म किसी को आपत्तिजनक लग सकती है और किसी को नहीं लगेगी। लेकिन ऐसे में फिल्म को बैन करना गलत है।"
दरअसल, द केरला स्टोरी तीन महिलाओं की कहानी है। जिनका धर्म परिवर्तन कर उन्हें आंतकी संगठन आईएसआई भेज दिया जाता है। देश में फिल्म 5 मई को रीलीज़ हुई थी जिसके बाद इसका लोगों ने पुरज़ोर विरोध किया। तमिलनाडु एवं बंगाल में फिल्म को बैन करने की मांग उठाई गयी थी। हालांकि इस मुद्दे में सुप्रीम कोर्ट ने हस्क्षेप कर फिल्म को बिना रोक-टोक एवं हिंसा के सिनेमाघरों में रीलीज़ करने की इज़ाज़त दी। फिल्म के प्रसारण से पहले सिनेमाघरों के मालिकों ने सुरक्षा के कड़े इंतज़ाम किए । इतने अधिक विरोध पर्दशन के बाद यह फिल्म अब तक 157 करोड़ रूपए की कमाई कर चुकी है। द केरला स्टोरी से 200 करोड़ रूपए की कमाई करने के कयास लगाए जा रहे हैं।
3. ऋचा चड्डा- इस दौर की बेबाक, निडर और प्रतिभावान अभिनेत्री ऋ��ा चड्डा अपने मन की कहने में कभी कंजूसी नहीं बरतती। चाहे मुद्दा उनके वर्तमान पति और अभिनेता अली फैज़ल से जुड़ा हो या उनकी प्र���फेशनल लाइफ से वह बेहिचक अपनी बात कहती हैं। उनका सोशल मीडिया भी इस बात की चुगली करता है। बतौर ऋचा चड्डा 'मेरा अंतर्मुखी होना और किसी भी मुद्दे पर अपनी बात रखना मेरे काम को किसी भी तरह प्रभावित नहीं करता है।' वह आगे कहती हैं मैं बॉलीवुड के अन्य लोगों की तुलना में मेरे ऊँचे स्टैंडर्ड्स हैं हालंकि उन्होंने इकोनॉमिक टाइम्स को दिए एक इंटरव्यू में कहा था कि उन्हें लोगों से इतना बड़बोला न होने की सलाह मिलती रहती है।
4. नसरुद्दीन शाह - नसरुद्दीन शाह बेशक फ़िल्मी जगत का प्रसिद्ध नाम है। यह वह नाम है जिसने न सिर्फ कला बल्कि मेन स्ट्रीम सिनेमा में भी अपने अभिनय का लोहा मनवाया। यह अनुभवी-बाकमाल अभिनेता अपनी एक्टिंग के लिए जितने मशहूर हैं। उतना ही पॉपुलर है इनका बेबाक अंदाज़। नसरुद्दीन शाह उन कुछ फ़िल्मी हस्तियों में से एक हैं जो किसी भी मुद्दे पर अपनी राय रखने से गुरेज़ नहीं करते और उस पर डटे रहते हैं। चाहे मुद्दा इंडस्ट्री से जुड़ा हो या फिर देश से संबंधित वे हर मुद्दे पर अपने विचार ज़ाहिर करना ज़रूरी समझते हैं। इस कारण विवादों में भी घिरे रहते हैं। वह कई ऐसे तीखे बोल बोल देते हैं कि लोगों की नफरत का शिकार हो जाते हैं। वह इससे पहले कई नामी और साथी कलाकारों जैसे रुपहले पर्दे के दिग्गज अभिनेता दिलीप कुमार ,कामयाब सितारे राजेश खन्ना और अपने साथी कलाकार अनुपम खेर के बारे में भी टिप्पणी कर लोगों के निशाने पर आ चुके हैं। उन्होंने हाल ही में विवादित फिल्म "द केरला स्टोरी" पर अपनी राय दी । उन्होंने एक इंटरव्यू के दौरान कहा 'निश्चित रूप से यह मुश्किल घड़ी है। ऐसी बातों को जो विशुद्ध और खुले तौर पर प्रोपगैंडा है , उन्हें बढ़ावा दिया जा रहा है।" उनके इस बयान के बाद एक वर्ग उनसे खासा नाराज़ है और उन्हें पाकिस्तान जाने की नसीहत दे रहा है। हालांकि शाह के लिए यह कोई नयी बात नहीं है। वह अपने बेबाक बयानों के कारण अक्सर ही सुर्ख़ियों में रहते हैं।
5. कंगना रनौत - क्वीन फेम कंगना रनौत बॉलीवुड की दबंग कही जाने वाली अभिनेत्रियों में से एक हैं। वह ना सिर्फ अपने बोल्ड अंदाज़ बल्कि बॉलीवुड में किसी के भी खिलाफ मोर्चा खोल देने के कारण भी मशहूर हैं। उनके इसी गुण के कारण लोग उन्हें काफी सराहते हैं। हालाँकि उनके प्रशंसकों के साथ उन्हें नापसंद करने वाला का भी हुज़ूम है। कुछ लोगों का मानना है कि वे खुद कंट्रोवर्सी क्रिएट कर अपनी फिल्मों का प्रोमोशन करती हैं, यही कारण है कि उन्हें कंट्रोवर्शियल स्टार भी कहा जाता है। हिन्दू सभ्यता, प्रधानमंत्री मोदी और बीजेपी के लिए कई बार भावनात्मक टिप्पणी करने के परिणामस्वरूप उन्हें बीजेपी का प्रतिनिधि भी कहा जाता रहा है। परन्तु इन सब बातों की परवाह किए बिना वह निडरता से अपनी राय लोगों के सामने रखती हैं।
0 notes
nationalnewsindia · 1 year
Text
0 notes
stackumbrella1 · 2 years
Text
Swara Bhasker-Fahad Ahmed: रिसेप्शन में इन लोगों ने की शिरकत, वायरल हो रही फोटोज
Tumblr media
Swara Bhasker:इन दिनों बॉलीवुड एक्ट्रेस स्वरा भास्कर और सपा नेता फहाद अहमद अपनी शादी की खबरों को लेकर चर्चा में बने हुए हैं। स्वरा भास्कर और फहाद की शादी का रिसेप्शन पिछले गुरुवार को हुआ था। 16 मार्च को हुए इस रिसेप्शन में मनोरंजन और राजनीतिक जगत की कई हस्तियों ने शिरकत की।
Tumblr media
Swara Bhasker के रिसेप्शन में राहुल गांधी हुए शामिल
Tumblr media
हल्दी, मेहंदी और संगीत के बाद दिल्ली में कपल का ग्रैंड वेडिंग रिसेप्शन हुआ, जिसमें कांग्रेस नेता राहुल गांधी भी शामिल हुए। स्वरा और फहाद के साथ राहुल गांधी की तस्वीरें और वीडियो सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रही हैं।
CM अरविंद केजरीवाल ने दिया आर्शीवाद
गौरतलब है कि स्वरा भास्कर और फहाद अहमद ने 16 फरवरी को अपनी शादी की जानकारी दी थी। इसके बाद पिछले एक हफ्तें से शादी की कई रस्में चल रही थीं। इसी दौरान गुरुवार को कपल ने अपने दोस्तों के लिए रिसेप्शन रखा।
Also Read: Shahrukh Khan: Dinner With SRK कर रहा Twitter पर ट्रेंड, फैंस ने चुना शाहरुख
0 notes
prabudhajanata · 2 years
Text
मुंबई : अनिल बेदाग  - (No Talent Can Go Waste) त्रिदेव फेम अभिनेत्री सोनम ने 90 के दशक में दिलों पर राज किया और तीन दशकों के बाद अपनी वापसी के लिए पूरी तरह तैयार है। अभिनेत्री को एक लक्की चार्म माना जाता था और उन्होंने उद्योग में सबसे बड़े नामों के साथ काम किया है। वह एक मजबूत वापसी के लिए पूरी तरह तैयार है और उसके सभी 90 के दशक के प्रशंसक उसकी अगली परियोजना की घोषणा के लिए बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। जब उन्होंने तीन दशकों के बाद कैमरे का सामना करने का फैसला किया, तो उद्योग जगत की प्रतिक्रिया के बारे में बात करते हुए अभिनेत्री ने कहा, "मैं स्वागत महसूस कर रही हूं क्योंकि अभी बॉलीवुड में बहुत अवसर हैं।" इस बारे में बोलते हुए उन्होंने कहा कि इंडस्ट्री में हर प्रतिभा की एक खास भूमिका होती है, "और ओटीटी के इस युग में कोई भी प्रतिभा बेकार नहीं जा सकती!" त्रिदेव की शानदार सफलता के बाद, सोनम के पास प्रस्तावों की एक लंबी सूची थी जो उनकी सहमति का बेसब्री से इंतजार कर रही थी, लेकिन नियति को कुछ और ही मंजूर था और अभिनेत्री को व्यक्तिगत कारणों से सिनेमा से दूर होना पड़ा। सोनम को उद्योग में यश चोपड़ा द्वारा पेश किया गया था और 1988 में मल्टी-स्टारर एक्शन फिल्म 'विजय' के साथ अपना करियर स्थगित कर दिया था। अभिनेत्री को फिल्म 'त्रिदेव' से प्रसिद्धि मिली और उसी फिल्म में 'ओए ओए...' गाना लोगों के बीच बहुत प्रसिद्ध हुआ था। ऐसा लगता है, वह जल्द ही अपने अभिनय से दर्शकों का दिल जीतने के लिए तैयार है।
0 notes
sidhimedia24 · 2 years
Text
सतीश कौशिक के निधन से बॉलीवुड की फिल्म जगत ने बेहतरीन कलाकार खोया
सतीश कौशिक की मृत्यु कैसे और कहां हुई थी? 2M+ Total Downloads 4.9 Users Rating सतीश कौशिक के निधन से बॉलीवुड की फिल्म जगत ने बेहतरीन कलाकार खोया मध्यप्रदेश के पूर्व प्रतिपक्ष नेता अजय सिंह राहुल बहुत ही संवेदनशील और भावपूर्ण शब्दों से आपने सतीश कौशिक के निधन के बारे में व्यक्त किया है। यह सच है कि सतीश कौशिक ने अपनी अद्भुत कला के दम पर बॉलीवुड में अपनी एक खास जगह बनाई थी। उनके निधन से हमने एक…
Tumblr media
View On WordPress
0 notes
emkanews7 · 2 years
Text
Film Director Kaise Bane 2023
Tumblr media
film director kaise bane, film director kaise bane in hindi, how to become a film director in India, how to become a film director in Bollywood, how to be a director movie, Film director kaise Bane टॉपिक को अगर आप इंटरनेट पर सर्च कर रहे हैं तो हम आपको इसके बारे में विस्तारपूर्वक जानकारी देंगे इसलिए आर्टिकल को आखिर तक पढ़ेंगे I  जैसा कि आप लोगों को मालूम है कि आज के समय टेलीविजन सीरियल और बॉलीवुड की जितनी भी फिल्में हैं उनमें डायरेक्टर की भूमिका अहम होती है क्योंकि इन के माध्यम से यह फिल्मों को पूरा किया जाता है I  ऐसे में आप लोगों ने लाइट कैमरा एक्शन शब्दों को टीवी और अखबारों में सुना और पढ़ा जरूर होगा ऐसे शब्दों का इस्तेमाल डायरेक्टर तब करता है जब फिल्म की शूटिंग होती है I   ऐसे में अगर आप भी एक फिल्म डायरेक्टर बनना चाहते हैं लेकिन आपको समझ में नहीं आ रहा है क्या आप फिल्म डॉक्टर कैसे बनेंगे उसके लिए क्या योग्यता होगी कौन से कोर्स करने होंगे कोर्ट करने के प्रमुख संस्थान के होंगे?  कैरियर के ऑप्शन क्या है? सैलरी कितना होगा?  ऐसे तमाम चीजों के बारे में अगर जानने की उत्सुकता आपके मन में है तो हमारा आर्टिकल आखिर तक पढ़िए आपको पूरी बात समझ में आ जाएगी आइए जानते हैं
Film Director Kaise Bane
फिल्म डायरेक्टर अगर आप बनना चाहते हैं तो आपके अंदर रचनात्मक गुण होना चाहिए तभी जाकर आप एक अच्छे डॉक्टर बन पाएंगे क्योंकि जब एक डायरेक्टर किसी फिल्म को डायरेक्ट करता है तो उसे इस बात का ध्यान रखना होता है कि फिल्म की सीन को किस प्रकार सूट करना है ताकि फिल्म बेहतरीन बन सके अगर आपके अंदर अगर यह क्वालिटी है यकीनन आप एक डायरेक्टर बन सकते हैं I  उदाहरण के तौर पर आप लोगों ने मनमोहन देसाई और सत्यजीत राय का नाम जरूर सुना होगा इन्हें बॉलीवुड का बेहतरीन डायरेक्टर माना जाता है और इनके द्वारा बनाई गई फिल्में भारतीय सिनेमा जगत में ब्लॉकबस्टर फिल्में मानी जाती हैं I  फिल्म डायरेक्टर बनने के लिए आपको डायरेक्शन का कोर्स करना होगा उसके बाद ही आप अपने करियर की शुरुआत सहायक निदेशक के तौर पर कर पाएंगे इसके बाद जाकर आपको किसी भी फिल्म में मुख्य डायरेक्टर का काम मिल पाएगा I  फिल्म डायरेक्टर मुख्य तौर पर किसी भी फिल्म को निर्देशित करता है इसमें तमाम प्रकार के चीजें सम्मिलित की जाती हैं है I जैसे फिल्म की शूटिंग कहां करना है कौन सा सीन कहां पर फिल्माया जाएगा फिल्म में कौन-कौन से अभिनेता काम करेंगे फिल्म की कहानी कैसे हैं उसके मुताबिक फिल्म के सीन को क्रिएट करना  तभी जाकर एक फिल्म डायरेक्टर एक बेहतरीन फिल्म निर्देशित कर पाता है के वक्त में कोई भी फिल्म और सीरियल बिना डायरेक्टर के नहीं बनाई जा सकती है I 
Film director career scope
फिल्म डायरेक्टर का करियर स्कोप काफी बेहतर और उज्जवल है जैसा कि आप लोगों को मालूम है कि आज के समय में भारत के उत्तर प्रदेश में फिल्म सिटी का निर्माण हो रहा है ऐसे में आने वाले दिनों में अधिक मात्रा में फिल्में और सीरियल बनाए जाएंगे, उसके लिए प्राप्त संख्या में डायरेक्टर की जरूरत पड़ेगी इसलिए हम कह सकते हैं कि भारत में फिल्म और सीरियल को डायरेक्ट करने के लिए डायरेक्टर की जरूरत पड़ेगी I  इसके अलावा बॉलीवुड में हजारों की संख्या में छोटे-बड़े फिल्मों का निर्माण किया जाता है इसलिए हम कह सकते हैं कि करियर के नजर से फिल्म डायरेक्टर आपके लिए एक अच्छा करियर विकल्प साबित होगा
Film director कौन सा क्षेत्रों में काम कर सकता है
- बॉलीवुड फिल्म - साउथ सिनेमा - भोजपुरी, आदि - टीवी सीरियल - एड फिल्में - डॉक्यूमेंट्री फिल्में - एजुकेशनल फिल्में - वेब सीरीज - यूट्यूब 
Tumblr media
Film Director Kaise Bane 2023
Film director कोर्स करने की योगिता
फिल्म डायरेक्टर का कोर्स अगर आप करना चाहते हैं तो आपके पास 12 डिग्री होनी चाहिए तभी जाकर आप फिल्म डायरेक्शन के क्षेत्र में सर्टिफिकेट डिप्लोमा डिग्री कोर्स कर पाएंगे Film director course  फिल्म डायरेक्टर बनने के लिए आप निम्नलिखित प्रकार के कोर्स कर सकते हैं जिसका विवरण हम आपको नीचे दे रहे हैं जो इस प्रकार है - डिप्लोमा इन फ़िल्म एंड टीवी डायरेक्श - , पीजी डिप्लोमा इन फ़िल्म डायरेक्शन बीएससी इन सिनेमा कोर्स भी कर सकते हैं।  - मास कॉम्युनिकेशन और फ़िल्म प्रोडक्शन कोर्स  - सर्टिफिकेट कोर्स इन फिल्म डायरेक्शन - डिप्लोमा इन फ़िल्म प्रोडक्शन एंड डायरेक्शन - पीजी डिप्लोमा इन फ़िल्म एंड टीवी डायरेक्शन बीएससी इन फ़िल्म मेकिंग - बीएससी इन सिनेमा - मास कॉम्युनिकेशन Film director course fees  - सर्टिफिकेट कोर्स इन फ़िल्म डायरेक्शन कोर्स 3 से 6 महीने के होते हैं। कोर्स की फीस 40 से 80 हजार रुपये तक हो सकती है।  - डिप्लोमा कोर्स और पीजी डिप्लोमा कोर्स 1 से 2 साल के होते हैं।  फीस 80 हजार से 1 लाख प्रतिबर्ष होती है।   - - बीएससी इन सिनेमा या बीएससी इन फ़िल्म मेकिंग कोर्स 3 बर्ष का होता है।  फीस प्रतिबर्ष 50 हजार से 1 लाख के बीच मे होती है।
Film director का काम कैसे मिलेगा 
फिल्म डायरेक्शन या फ़िल्म मेकिंग कोर्स तो बहुत से लोग कर लेते है। लेकिन काम पाना काफी मुश्किल होता है क्योंकि आप लोगों को मालूम है कि आज के समय में कंपटीशन बहुत ज्यादा बढ़ गया है ऐसे में अगर आप फिल्म डायरेक्टर का काम करना चाहते हैं तो आपको सबसे पहले छोटे बड़े सभी प्रोडक्शन हाउस में जाकर अपना बायोडाटा देना होगा इसके अलावा आप कोशिश करें कि वेब सीरीज बनाने वाले प्रोडक्शन हाउस से संपर्क करें क्योंकि वहां पर फिल्म डायरेक्टर की जरूरत होती है वहां से शुरुआत करने के बाद ही आपको फिल्म और सीरियल में फिल्म दर्शन करने का अवसर मिल पाएगा इसके अलावा आप अपनी पहचान फिल्मी जगत और सीरियल से जुड़े हुए लोगों से करें ताकि आपको काम पाने में आसानी हो I 
Film director सैलरी कितनी मिलेगी
अगर आप फिल्म डायरेक्टर का काम ट्रेनिंग के तौर पर कर रहे हैं तो आपकी सैलरी उतनी नहीं होगी जितनी आप सोच रहे हैं आपको इतने पैसे मिल जाएंगे जितने पॉकेट में नहीं आप अपने माता-पिता से पाते हैं इसके अलावा सहायक डॉक्टर के तौर पर काम करते हैं, तो महीने में आप आसानी से ₹30000 से लेकर ₹40000 के बीच कमा सकते हैं इसके अलावा अगर आप सीरियल में फिल्म डायरेक्टर का काम करते हैं तो आपको आसानी से महीने में ₹25000 से लेकर ₹30000 तक पैसे मिल जाएंगे कहीं पर तो आपको प्रति एपिसोड के मुताबिक पैसे दिए जाते हैं, अगर आप freelencer के तौर पर पर काम करते हैं तो आप ₹2000 से लेकर ₹4000 के बीच पैसे प्रतिदिन कमा सकते हैं I अगर आप का एक्सपीरियंस अच्छा खासा इस क्षेत्र में हो जाएगा तो आपकी इनकम करोड़ों रुपए भी हो सकती है आज के तारीख में बॉलीवुड के कई ऐसे डायरेक्टर हैं जो एक फिल्म को डायरेक्ट करने करोड़ों रुपए लेते हैं I Wifi Full Form in hindi Instagram Reels Schedule कैसे करें ? 2023
Film director का कोर्स करने वाले प्रमुख संस्थान
- क्राफ्ट फ़िल्म स्कूल दिल्ली - ज़ी इंस्टीट्यूट ऑफ मीडिया आर्ट्स मुंबई - KR नारायण नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ विजुअल साइंस एंड आर्ट्स केरल - बीजू पटनायक फ़िल्म एंड टेलीविजन इंस्टीट्यूट ऑफ उड़ीसा - गवर्नमेंट फ़िल्म एंड टेलीविजन इंस्टीट्यूट बंगलोर - फिल्म एंड टेलीविजन इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया पुणे सत्यजीत रे फ़िल्म And टेलीविजन इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया कोलकाता - व्हिस्टलिंग वुड्स इंटरनेशनल मुंबई - LV प्रशाद फ़िल्म एंड टेलीविजन एकेडमी चेन्नई - ICE इंस्टीट्यूट मुंबई - एशियन एकेडमी ऑफ फ़िल्म एंड टेलीविजन नोयडा - डिजिटल फ़िल्म एकेडमी मुम्बई - MGR फिल्म एंड टेलीविजन एकेडमी चेनई - AJK मास कॉम्युनिकेशन रिसर्च सेंटर दिल्ली - मुंबई फ़िल्म इंस्टीट्यूट मुम्बई - अनापूर्णा इंटरनेशनल स्कूल ऑफ फ़िल्म एंड मीडिया हैदराबाद Read the full article
0 notes