Tumgik
#मोबाइल बिल
digitalbharat12 · 9 months
Text
Telecom Bill 2023: मोबाइल फोन इस्तेमाल करने के बदल जाएंगे नियम, जानिए फ़ायदे और नुक़सान
लोकसभा में दूरसंचार विधेयक 2023 (Telecom Bill 2023) बिल पास हो चुका है। राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने नए टेलीकॉम विधेयक 2023 (Telecom Bill 2023) को मंजूरी दे दी है। इसके पश्चात्, इस विधेयक को कानून बना दिया गया है। इसी के साथ इस बिल को 138 साल पुराने भारतीय टेलीग्राफ अधिनियम की जगह मिलने जा रही है। यह बिल कानून बनता है तो बहुत से नियम पहले की तरह नहीं रहेंगे। नए नियमों के साथ कई नए बदलाव देखे जा सकेंगे। नए नियमों के साथ अनचाही कॉल्स पर शिकंजा कसा जा सकेगा। यह विधेयक सरकार को नागरिकों और राष्ट्रीय सुरक्षा के हित में किसी भी दूरसंचार सेवा या नेटवर्क को प्रबंधित, प्रतिबंधित, या निलंबित करने की अनुमति प्रदान करता है। Read more...
2 notes · View notes
emkanews7 · 2 years
Text
Paytm Hdfc Credit Card kaise banaye 2023
Tumblr media
paytm hdfc credit card kaise banaye, paytm hdfc credit card customer care number, hdfc credit card login, how to activate paytm hdfc credit card, paytm credit card customer care, paytm credit card apply online, paytm hdfc credit card limit, paytm hdfc credit card verification process,  paytm hdfc credit card kaise banaye टॉपिक को इंटरनेट पर सर्च कर रहे हैं हम आपको इसके बारे में पूरी जानकारी देंगे इसलिए निवेदन है कि आर्टिकल को पूरा पढ़ें पूरी बात समझ में आ जाएगी आज ऑनलाइन अगर आप कोई भी चीज करना चाहते हैं तो वहां पर आपको बिल पेमेंट करने के लिए क्रेडिट कार्ड का विकल्प जाता है कि कार्ड के माध्यम से आप घर बैठे कोई भी चीज ऑनलाइन से खरीद सकते हैं I  सबसे बड़ी बात है कि उसे आप अपने मुताबिक किस्तों में तब्दील भी कर सकते हैं ताकि आपको खरीदी गई चीज के पैसे चुकाने में आसानी हो  हम सभी लोग पेटीएम का इस्तेमाल करते हैं लेकिन आप क्या जानते हैं कि पेटीएम के द्वारा क्रेडिट कार्ड बनाने के ऑफर चलाए जाते हैं  I ऐसे में आप पेटीएम एचडीएफसी बैंक क्रेडिट कार्ड बना सकते हैं कैसे बनाएंगे उसकी प्रक्रिया के बारे में अगर आप नहीं जानते हैं तो आर्टिकल को पूरा पढ़े ही जानते हैं
Paytm HDFC बैंक क्रेडिट कार्ड क्या है ? 
Paytm hdfc credit card पेटीएम के द्वारा लांच किया गया क्रेडिट कार्ड इस कार्ड को पेटीएम कंपनी ने एचडीएफसी बैंक के साथ मिलकर लॉन्च किया है I इसके अलावा Paytm ने HDFC बैंक के साथ मिलकर अपने 5 क्रेडिट लॉन्च किए हैं इसका लाभ पेटीएम इस्तेमाल करने वाले कस्टमर उठा सकते हैं | इसे बनाने के लिए आपको अपने पेटीएम एप्स को ओपन करना होगा I 
Tumblr media
paytm hdfc credit card
Paytm hdfc credit card के प्रकार
कुल मिलाकर पांच प्रकार के कार्ड लांच किए गए हैं इसका विवरण हम आपको नीचे बिंदु अनुसार देंगे आइए जानते हैं - Paytm HDFC बैंक क्रेडिट कार्ड  - Paytm HDFC बैंक मोबाइल क्रेडिट कार्ड - Paytm HDFC बैंक सेलेक्ट क्रेडिट कार्ड - Paytm HDFC बैंक बिज़नस क्रेडिट कार्ड - Paytm HDFC बैंक सेलेक्ट बिज़नस क्रेडिट कार्ड
Paytm hdfc credit के फायदे
- इसके द्वारा आप मूवी अमोल जैसी जगह पर अगर पेमेंट करते हैं तो आपको 3% का कैशबैक मिलेगा - यूटिलिटी बिल पेमेंट कर पाएंगे - बैंक की तरफ से आपको जीरोकोड चला बेटी दी जाएगी या नहीं अगर आपका कार्ड कहीं खो जाता है तो आप कस्टमर सर्विस को तुरंत इसकी जानकारी दे आपका कार्ड वहां से ब्लॉक कर दिया जाएगा और कार्ड की जिम्मेदारी आपके ऊपर ���ी रहेगी -  फ्यूल (fuel) के खर्चों पर 1% लगने वाले फ्यूल सरचार्ज को नहीं लिया जाएगा | यदि आप ₹400 का फुल यहां पर मरवाते हैं तो आपको ₹250 का कैशबैक दिया जाएगा I 
Paytm HDFC Credit Card charges and Fee 
-  मेम्बरशिप के तौर पर आपको – 49 रुपए + GST चार्ज देना होता है | 1 महीने के लिए
Paytm hdfc credit card बनाने की Paytm Hdfc Credit Card योग्यता
- 21 साल से ऊपर होना चाहिए - पीएम का अकाउंट नंबर होना  -  Paytm Payment Bank में Saving Account होना चाहिए - क्रेडिट स्कोर अच्छा होना चाहिए - Income source  - पैन कार्ड होना चाहिए Paytm मे आधार कार्ड से Upi कैसे बनाये | Create Upi pin in Paytm Through Aadhar Card 2023 Fastag Recharge Online: Fastag Online रिचार्ज कैसे करें | Axis Bank, Bhim App, Paytm कैसे करें
Tumblr media
Paytm Hdfc Credit Card
Paytm Credit Card अप्लाई करने के लिए डाक्यूमेंट्स?
- Ration Card, Passport, Voter ID, Aadhar Card. निवास प्रमाण पत्र के तौर पर  - Salary Slip, ITR Copy  - Driving Licence, Passport, Addhar Card पहचान पत्र के तौर पर
Paytm hdfc credit card बनाने की प्रक्रिया
- सबसे पहले आपको पेटीएम एप ओपन करना होगा और अगर आपके मोबाइल में नहीं है तो उसे डाउनलोड कर लीजिए -  इसके होमपेज पर पहुंच जाएंगे यहां पर आपको Loans and Credit Cards’ वाले ऑप्शन दिखाई देगा उस पर क्लिक करेंगे - आपके सामने क्रेडिट कार्ड कार्ड वाला ऑप्शन आएगा उस पर आपको क्लिक करना है - अब आपके सामने आवेदन पत्र ओपन होगा जहां से जो भी आवश्यक जानकारी पूरी जाएगी उसका विवरण देंगे और उसके बाद  आपको   ‘Terms & Condition’ Agree करने के ऑप्शन पर क्लिक करेंगे - घर का पता और कितना पैसा महीने में कमाते हैं उसका यहां पर विवरण देंगे -  सभी डिटेल्स भर देंगे आपको ‘Submit’ वाले बटन पर क्लिक करना है।  - अब पेटीएम के अधिकारी योगिता की जांच करेंगे कि आप यहां पर लोन लेने के लिए योग्य है कि नहीं अगर है तो आपके मोबाइल में मैसेज आ जाएगा - उसके बाद आपको apply now  के बटन पर क्लिक करना है - जिसके बाद आपके सामने एक नया पेज ओपन होगा जहां आप से कुछ आवश्यक चीजें मां की जाएंगे जिसका आपको सही ढंग से विवरण देना है - अब आपको Terms & Condition” को accept करके ‘Submit’ पर क्लिक करना है। - के बाद आपके स्किन पर एप्लीकेशन नंबर आएगा जिससे आपको कहीं पर लिख कर रखना है - अब बैंक के अधिकारी आपके आवेदन पत्र का वेरिफिकेशन करेंगे - जिसके बाद ही आपको क्रेडिट कार्ड मिल पाएगा - इस प्रकार आप आसानी से पेटीएम एचडीएफसी बैंक क्रेडिट कार्ड बना सकते हैं
Paytm Credit Card का Status कैसे check करे?
Paytm HDFC Credit Card के स्थिति का विवरण चेक करना बिल्कुल आसान है इसके लिए आपको अपने पेटीएम एप के credit card के ऑप्शन में जाना होगा वहां पर आपको क्रेडिट कार्ड अप्लाई स्टेटस का ऑप्शन दिखाई पड़ेगा उस पर क्लिक करके आप जान पाएंगे अपने क्रेडिट कार्ड का इसके बाद भी अगर आपको मालूम नहीं चल रहा है तो आप बैंक ऑफिशल वेबसाइट पर जाकर के टायर के स्टेटस का पूरा विवरण चेक कर सकते हैं इसके अलावा कस्टमर सर्विस में भी फोन कर कर आप जान पाएंगे
Paytm hdfc क्रेडिट कार्ड की लिमिट कितनी होती है?
आप पेटीएम एचडीएफसी बैंक एटीएम कार्ड इस्तेमाल करेंगे तो हम आपको बता दें कि इसकी एक निश्चित लिमिट तय की गई है जायदा का खर्चा करते है तो आपको 2.5 प्रतिशत के दर से अतिरिक्त fine जो कि ₹600 होती है इसके अलावा और भी कई प्रकार की चीजें आपको ध्यान में रखनी होंगी ताकि आप fine देने बच सके I  Read the full article
2 notes · View notes
Text
सौर ऊर्जा का महत्व: बिजली बिल बचाने का सही तरीका
आज के समय में ऊर्जा क��� बढ़ती मांग और बिजली के बिलों में लगातार वृद्धि ने हर किसी को चिंतित कर दिया है। ऐसे में सौर ऊर्जा एक बेहतरीन समाधान बनकर उभरी है। आइए जानते हैं कि सौर ऊर्जा को अपनाकर आप कैसे अपने बिजली बिल में बचत कर सकते हैं।
सौर ऊर्जा क्या है?
सौर ऊर्जा सूर्य की किरणों से उत्पन्न ऊर्जा है, जिसे सौर पैनलों के माध्यम से बिजली में बदला जाता है। यह एक नवीकरणीय और स्वच्छ ऊर्जा स्रोत है, जो न केवल पर्यावरण के लिए फायदेमंद है, बल्कि आपके वित्तीय बोझ को भी कम कर सकता है।
बिजली बिल में कमी
सौर ऊर्जा के इस्तेमाल से आप अपनी बिजली के खर्च में काफी कमी ला सकते हैं। सौर पैनल स्थापित करने के बाद, आपकी बिजली की जरूरतों का एक बड़ा हिस्सा सौर ऊर्जा से पूरा होगा, जिससे आपको स्थानीय बिजली कंपनी को कम भुगतान करना पड़ेगा।
स्थायी समाधान
सौर पैनल की उम्र 25 से 30 वर्ष होती है, जिससे यह एक दीर्घकालिक निवेश बनता है। इसके अलावा, इसकी देखभाल भी काफी आसान होती है।
आपका कदम, आपकी बचत!
सौर पैनल लगाने के लिए संपर्क करें
अगर आप अपने घर या व्यवसाय में सौर पैनल लगवाने की सोच र��े हैं, तो Nav Solar Power Pvt Ltd आपके लिए एक बेहतरीन विकल्प है। हम सौर ऊर्जा समाधान प्रदान करते हैं, जिससे आप बिजली बिल में बचत कर सकते हैं और पर्यावरण की सुरक्षा में भी योगदान दे सकते हैं।
संपर्क करें: मोबाइल: 9205918380
0 notes
dkkansal · 28 days
Text
आजकल हर कोई निवेश (investment) के बारे में सोच रहा है, और इसमें सबसे पॉपुलर तरीका है म्यूचुअल फंड में SIP (Systematic Investment Plan) करना। SIP ने बहुत सारे भारतीय निवेशकों के लिए निवेश का तरीका बदल दिया है। लोग बड़े पैमाने पर म्यूचुअल फंड्स में SIP का इस्तेमाल करने लगे हैं। लेकिन क्या आप जानते हैं कि SIP के बारे में कई गलतफहमियां (myths) हैं? आज हम इन्हीं myths को समझेंगे और इन्हें दूर करेंगे ताकि आप भी एक स्मार्ट निवेशक बन सकें। Myth 1: SIP is an Investment Product SIP कोई इनवेस्टमेंट प्रोडक्ट नहीं है बहुत से लोग सोचते हैं कि SIP एक इनवेस्टमेंट प्रोडक्ट है। लेकिन सच तो यह है कि SIP कोई प्रोडक्ट नहीं है, बल्कि यह एक सुविधा है जिससे आप म्यूचुअल फंड्स में नियमित रूप से निवेश कर सकते हैं। SIP का मतलब है कि आप एक तय समय पर एक निश्चित राशि अपने बैंक खाते से कटवा कर म्यूचुअल फंड में निवेश करते हैं। इससे आप बिना ज्यादा सोचे-समझे, अनुशासित तरीके से निवेश कर सकते हैं। Example: जैसे आप हर महीने अपने मोबाइल के बिल का भुगतान करते हैं, उसी तरह SIP भी एक ऑटोमेटेड तरीका है जिससे आपका निवेश म्यूचुअल फंड में होता रहता है। यह एक सुविधा है, कोई अलग प्रोडक्ट नहीं। Myth 2: SIP is a Separate Asset Class SIP कोई अलग एसेट क्लास नहीं है SIP को एक अलग एसेट क्लास मानना गलत है। SIP सिर्फ एक तरीका है जिससे आप म्यूचुअल फंड्स में निवेश कर सकते हैं। इसका प्रदर्शन पूरी तरह से उस म्यूचुअल फंड स्कीम पर निर्भर करता है, जिसे आपने चुना है। SIP एक disciplined investing approach है, न कि कोई नया इनवेस्टमेंट प्रोडक्ट। Example: जैसे कि पोस्ट ऑफिस या बैंक के रिकरिंग डिपॉजिट (Recurring Deposit) होते हैं, वैसे ही SIP भी काम करता है। यह सिर्फ एक सिस्टम है जो आपके निवेश को ऑटोमेटेड बनाता है। Myth 3: SIP is Only for Small Investors SIP केवल छोटे निवेशकों के लिए नहीं है अक्सर लोग सोचते हैं कि SIP केवल छोटे निवेशकों के लिए है क्योंकि इसमें आप छोटी राशि से भी निवेश कर सकते हैं। लेकिन यह सच नहीं है। SIP में निवेश की कोई ऊपरी सीमा नहीं होती है। कई हाई नेटवर्थ इंडिविजुअल्स (HNIs) भी बड़ी राशि SIP के जरिये निवेश करते हैं। इसका बड़ा फायदा यह है कि SIP के माध्यम से म्यूचुअल फंड में निवेश करने पर आप बाजार के उतार-चढ़ाव का फायदा बेहतर ढंग से उठा सकते हैं। इसे 'रुपी-कॉस्ट एवरेजिंग' कहा जाता है, जिसमें आप अलग-अलग समय पर फंड की अलग-अलग यूनिट्स खरीदते हैं, जिससे आपकी औसत लागत कम हो जाती है। Example: मान लीजिए आप हर महीने ₹10,000 निवेश कर रहे हैं, और एक साल बाद आप ₹1,20,000 का निवेश कर चुके होंगे। लेकिन बाजार में उतार-चढ़ाव के कारण, आपको अलग-अलग समय पर अलग-अलग यूनिट्स मिलेंगी। इससे आपकी निवेश की औसत लागत कम हो जाएगी। Myth 4: SIP is Only for Equity Funds SIP केवल इक्विटी फंड्स के लिए नहीं है यह मान्यता भी बिल्कुल गलत है कि SIP केवल इक्विटी फंड्स के लिए होती है। आप SIP के माध्यम से डेट फंड्स (Debt Funds), हाइब्रिड फंड्स, और यहां तक कि गोल्ड ETFs में भी निवेश कर सकते हैं। SEBI की तरफ से मान्यता प्राप्त म्यूचुअल फंड्स में इक्विटी और डेट दोनों तरह की स्कीम्स होती हैं, जिनमें से आप अपनी जरूरत के हिसाब से सही स्कीम का चुनाव कर सकते हैं। Example: अगर आप कम जोखिम लेना चाहते हैं, तो डेट फंड्स में SIP कर सकते हैं। डेट फंड्स आमतौर पर स्थिरता प्रदान करते हैं और उन निवेशकों के लिए सही होते हैं जो शॉर्ट टर्म के लिए निवेश करना चाहते हैं। Myth 5: It’s Difficult to Withdraw from SIP SIP से पैसे निकालना मुश्किल नहीं है कई लोग यह सोचते हैं कि SIP से पैसे निकालना मुश्किल होता है। लेकिन यह पूरी तरह से सच नहीं है। ज्यादातर ओपन-एंडेड म्यूचुअल फंड्स में आप अपने निवेश को कभी भी निकाल सकते हैं। हां, टैक्स सेविंग स्कीम्स जैसे ELSS में 3 साल का लॉक-इन पीरियड होता है, लेकिन बाकी स्कीम्स में आप आसानी से पैसे निकाल सकते हैं। Example: अगर आप किसी वजह से SIP को बंद करना चाहते हैं या पैसे निकालना चाहते हैं, तो यह बिल्कुल आसान है। इसके लिए आपको कोई अतिरिक्त फीस नहीं देनी पड़ती है। बस ध्यान रखें कि कुछ फंड्स में एग्जिट लोड और टैक्स का ध्यान रखना होता है। Myth 6: SIP is Only for Long-Term Investments SIP से केवल लॉन्ग टर्म निवेश ही नहीं किया जा सकता SIP के जरिये आप शॉर्ट टर्म और लॉन्ग टर्म दोनों तरह के निवेश कर सकते हैं। हालांकि, इक्विटी फंड्स में निवेश करने वालों को आम तौर पर सलाह दी जाती है कि वे 5-7 साल या उससे ज्यादा समय तक SIP करें ताकि वे एवरेजिंग और कंपाउंडिंग का पूरा लाभ उठा सकें। लेकिन अगर आपका निवेश का उद्देश्य
शॉर्ट टर्म है, तो आप अल्ट्रा शॉर्ट ड्यूरेशन फंड्स या शॉर्ट ड्यूरेशन फंड्स में भी SIP कर सकते हैं। Example: अगर आपको दो साल बाद पैसे चाहिए, तो आप शॉर्ट ड्यूरेशन फंड में SIP कर सकते हैं। यह एक सुरक्षित विकल्प है और आपको अच्छा रिटर्न भी मिल सकता है। Become a Smart Investor with SIP SIP एक बहुत ही अच्छा तरीका है जिससे आप नियमित और अनुशासित तरीके से म्यूचुअल फंड में निवेश कर सकते हैं। लेकिन इसके बारे में myths को समझना और उन्हें दूर करना जरूरी है। जब तक आप इन गलतफहमियों से दूर नहीं होंगे, तब तक आप एक स्मार्ट निवेशक नहीं बन पाएंगे। याद रखें, निवेश करते समय हमेशा सही जानकारी प्राप्त करें और अपनी जरूरतों के हिसाब से सही योजना बनाएं। आप भी SIP के माध्यम से अपने निवेश को बेहतर बना सकते हैं। इसे समझें, इसकी myths को दूर करें, और स्मार्ट निवेशक बनें।
0 notes
Text
instagram
🔊 मेरी दुकान अब ओमेगा सॉफ्टवेयर्स के साथ डिजिटल रूप से अनुकूलित है! 🚀✨ ☑धन हस्तांतरण 💸➡️💰 ☑आधार निकासी 🆔🔍 ☑बिल भुगतान 📑💳 ☑मोबाइल रिचार्ज 📱🔄 ☑माइक्रो एटीएम 💳🏧 🙏 आसान और सुरक्षित सेवाओं के लिए आज ही संपर्क करें! हमारी वेबसाइट पर जाएँ: https://www.omega-sys.com/ 🙏
0 notes
sharpbharat · 2 months
Text
Jamshedpur cyber crime : मानगो में बिजली बिल अपडेट करने के नाम पर एचडीएफसी बैंक खाते से 45 हजार की फर्जी निकासी, साइबर थाने में एफआईआर 
जमशेदपुर : जमशेदपुर के मानगो जवाहरनगर रोड नंबर 15  निवासी अरूण कुमार सिंह की एचडीएफसी बैंक खाते से दो बार में 25 हजार और 20 हजार रूपए कुल 45 हजार रूपए की निकासी कर ली गई. इस संबंध में साइबर थाने में अज्ञात के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई गई हैं. अरूण कुमार सिंह के मुताबिक 19 अक्टूबर 2022 को दोपहर ढाई बजे उनकी मोबाइल पर कॉल आया और बोला कि बिजली बिल ऑपडेट करना हैं, बोलकर खाते से दो बार में 45 हजार रूपए…
0 notes
fastestonlineloan · 2 months
Text
Apply online instant loan : ऑनलाइन लोन ऐप्स से लोन लेना: एक सरल और तेज़ तरीका
ऑनलाइन लोन ऐप्स से लोन लेना: एक सरल और तेज़ तरीका
आज के डिजिटल युग में, हर काम को ऑनलाइन किया जा सकता है, चाहे वह शॉपिंग हो, बिल पेमेंट हो या फिर लोन लेना। ऑनलाइन लोन ऐप्स ने लोन लेने की प्रक्रिया को न केवल आसान, बल्कि तेज़ और सुविधाजनक बना दिया है। चलिए जानते हैं, ऑनलाइन लोन ऐप्स से लोन लेने के फायदों और प्रक्रिया के बारे में विस्तार से।
ऑनलाइन लोन ऐप्स के फायदे
सुविधाजनक और तेज़ प्रक्रिया: पारंपरिक बैंकों की तुलना में, ऑनलाइन लोन ऐप्स से लोन लेना बहुत ही तेज़ और सुविधाजनक होता है। आपको बैंक की लंबी कतारों में खड़े होने की जरूरत नहीं पड़ती। बस कुछ ही क्लिक में आप लोन के लिए अप्लाई कर सकते हैं।
कम दस्तावेज़ीकरण: ऑनलाइन लोन ऐप्स में दस्तावेज़ीकरण की प्रक्रिया भी काफी सरल होती है। आपको केवल कुछ बुनियादी दस्तावेज़ अपलोड करने होते हैं जैसे कि पहचान पत्र, पता प्रमाण और आय प्रमाण।
त्वरित मंजूरी और वितरण: ऑनलाइन लोन ऐप्स पर लोन आवेदन की मंजूरी और राशि का वितरण बहुत ही जल्दी होता है। अधिकतर मामलों में, आवेदन के कुछ ही घंटों में लोन की राशि आपके बैंक खाते में आ जाती है।
लचीले भुगतान विकल्प: ऑनलाइन लोन ऐप्स लोन के पुनर्भुगतान के लिए लचीले विकल्प प्रदान करते हैं। आप अपनी सुविधा के अनुसार मासिक किश्तों का चयन कर सकते हैं।
कम ब्याज दरें: कई ऑनलाइन लोन ऐप्स प्रतिस्पर्धी ब्याज दरों पर लोन प्रदान करते हैं, जिससे आपको कम ब्याज का भुगतान करना पड़ता है।
ऑनलाइन लोन लेने की प्रक्रिया
ऐप डाउनलोड करें: सबसे पहले, उस लोन ऐप को डाउनलोड करें जिससे आप लोन लेना चाहते हैं। प्ले स्टोर या ऐप स्टोर पर कई भरोसेमंद लोन ऐप्स उपलब्ध हैं जैसे कि MoneyTap, KreditBee, CASHe आदि।
रजिस्ट्रेशन करें: ऐप डाउनलोड करने के बाद, उसमें अपना अकाउंट बनाएं। आपको अपना मोबाइल नंबर, ईमेल आईडी और अन्य आवश्यक जानकारी प्रदान करनी होगी।
दस्तावेज़ अपलोड करें: रजिस्ट्रेशन के बाद, आवश्यक दस्तावेज़ अपलोड करें। इसमें आपका पहचान पत्र, पता प्रमाण और आय प्रमाण शामिल होंगे। कुछ ऐप्स आपकी केवाईसी प्रक्रिया को भी ऑनलाइन पूरा करते हैं।
लोन आवेदन करें: दस्तावेज़ अपलोड करने के बाद, लोन के लिए आवेदन करें। आपको लोन की राशि और पुनर्भुगतान अवधि का चयन करना होगा।
मंजूरी और वितरण: आवेदन जमा करने के बाद, ऐप आपके आवेदन की समीक्षा करेगा। मंजूरी मिलने पर, लोन की राशि आपके बैंक खाते में जमा कर दी जाएगी।
ध्यान देने योग्य बातें
रेप्युमेंट कैपेबिलिटी: लोन लेने से पहले, अपनी पुनर्भुगतान क्षमता का आकलन करें। यह सुनिश्चित करें कि आप समय पर लोन की किश्तों का भुगतान कर सकें।
ब्याज दरों की तुलना: विभिन्न लोन ऐप्स की ब्याज दरों की तुलना करें और सबसे उपयुक्त विकल्प का चयन करें।
छुपे हुए चार्जेज़: लोन ऐप्स के किसी भी छुपे हुए चार्जेज़ या अतिरिक्त शुल्क के बारे में जानकारी प्राप्त करें।
ग्राहक समीक्षाएं पढ़ें: लोन ऐप्स की ग्राहक समीक्षाएं पढ़ें और उनके अनुभवों से सीखें। यह आपको सही निर्णय लेने में मदद करेगा।
निष्कर्ष
ऑनलाइन लोन ऐप्स ने लोन लेने की प्रक्रिया को बेहद आसान और तेज़ बना दिया है। ये ऐप्स न केवल सुविधाजनक हैं, बल्कि त्वरित मंजूरी और वितरण की सुविधा भी प्रदान करते हैं। हालांकि, लोन लेने से पहले अपनी वित्तीय स्थिति का सही मूल्यांकन करना और सभी शर्तों को भली-भांति समझना आवश्यक है। सही जानकारी और समझदारी से लिया गया निर्णय आपके वित्तीय लक्ष्यों को प्राप्त करने में सहायक होगा।
1 note · View note
lallulalnews · 3 months
Video
youtube
#lallulal #lallulalnews @lallulalnews ठगों पर बड़ी कार्रवाई: 30 हजार मोबाइल नंबर होंगे बंद, बिजली बिल KYC स्कैम में थे शामिल #scamer #scamexplore #scamexpert #scameandoscammers #scame scammers,scammer,scammer gets scammed,scammer rage,scams,scammer numbers,phone scammer,angry scammer,scamming a scammer,where to get scammer numbers,scammers are using familiar phone numbers,t mobile scam block,phone scams,destroying scammer computer,mobile,tmobile scam shield,tmobile scamshield,scam phone numbers,t mobile,scammer memz,mobile drone,mobile phone,scammer blocker,t-mobile,scammmer,rat scammer,scammer rat,irs scammer Lallu Lal (लल्लू लाल)- हे भैया सच्ची खबर तो लल्लू लाल ही देंगे..भारत के हर कोने से चुनी गई खबरों का संग्रह। भारत के राजनैतिक, सामाजिक और आर्थिक मुद्दों पर गहराई से जानकारी देना हमारा लक्ष्य है। हम यहाँ पर हर विषय को गहराई से देखते हैं, ताकि भारत के करोड़ों Online User के पास सही खबर मिले।
0 notes
Text
How to register on sso portal rajasthan
एसएसओ पोर्टल राजस्थान राजस्थान के सभी निवासियों और नागरिकों के लिए विभिन्न सरकारी सेवाओं और लाभों तक पहुंचने के लिए वन-स्टॉप गंतव्य है। एसएसओ पोर्टल राजस्थान पर पंजीकरण करने के लिए, इन सरल चरणों का पालन करें:
Requirements for Registration
इससे पहले कि आप एसएसओ पोर्टल राजस्थान पर पंजीकरण कर सकें, कुछ आवश्यकताएं और दस्तावेज हैं जिन्हें एकत्र करने की आवश्यकता है। यह सुनिश्चित करता है कि पंजीकरण प्रक्रिया सुचारू और बिना किसी समस्या के हो। पंजीकरण के लिए आवश्यक आवश्यकताएं यहां दी गई हैं:
पहचान का प्रमाण:
एसएसओ पोर्टल राजस्थान पर पंजीकरण करने के लिए आपको पहचान प्रमाण की आवश्यकता होगी। यह आपके आधार कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस, पासपोर्ट, या किसी अन्य सरकार द्वारा जारी फोटो आईडी के रूप में हो सकता है।
पते का प्रमाण:
पहचान प्रमाण के अलावा, आपको पते का प्रमाण भी देना होगा। यह आपके बिजली बिल, पानी बिल या मकान किराया समझौते के रूप में हो सकता है। सुनिश्चित करें कि आपके द्वारा प्रदान किया गया दस्तावेज़ नवीनतम है और उसमें नाम और पता स्पष्ट रूप से उल्लिखित है।
मोबाइल नंबर:
पंजीकरण प्रक्रिया के दौरान एक वैध और सक्रिय मोबाइल नंबर आवश्यक है। इसका उपयोग आपके खाते को सत्यापित करने और आपके खाते के संबंध में आपको सूचनाएं और अपडेट भेजने के लिए किया जाएगा।
ईमेल आईडी:
SSO Login राजस्थान पर पंजीकरण के लिए एक ईमेल पता भी आवश्यक है। इसका उपयोग पंजीकरण प्रक्रिया पूरी करने के बाद आपको एक सत्यापन लिंक और लॉगिन क्रेडेंशियल भेजने के लिए किया जाएगा।
Benefits of Registration
एसएसओ पोर्टल राजस्थान पर पंजीकरण करने से कई लाभ मिलते हैं जो सरकारी सेवाओं तक पहुंच को आसान और अधिक सुविधाजनक बनाते हैं। एसएसओ पोर्टल राजस्थान पर पंजीकरण के कुछ प्रमुख लाभ यहां दिए गए हैं:
सरकारी सेवाओं तक पहुंच:
एसएसओ पोर्टल राजस्थान पर पंजीकरण करने का एक मुख्य लाभ सरकारी सेवाओं की एक विस्तृत श्रृंखला तक पहुंच है। इसमें सरकारी नौकरियों के लिए आवेदन करना, ड्राइवर का लाइसेंस प्राप्त करना और वाहन पंजीकरण, राशन कार्ड के लिए आवेदन करना और बहुत कुछ जैसी सेवाएं शामिल हैं। एसएसओ पोर्टल राजस्थान पर पंजीकरण करके, आप इन सेवाओं तक आसानी से पहुंच सकते हैं और कुछ ही क्लिक के साथ उनके लिए आवेदन कर सकते हैं।
सुविधाजनक और समय बचाने वाला:
एसएसओ पोर्टल राजस्थान पर पंजीकरण करने से विभिन्न सरकारी वेबसाइटों और पोर्टलों पर जाने की आवश्यकता समाप्त हो जाती है। इसके बजाय, आप सभी सेवाओं और लाभों को एक ही स्थान पर एक्सेस कर सकते हैं, जिससे यह अधिक सुविधाजनक और समय बचाने वाला हो जाता है। चाहे आप ड्राइविंग लाइसेंस के लिए आवेदन कर रहे हों या सरकारी योजनाओं के बारे में जानकारी मांग रहे हों, आप यह सब एसएसओ पोर्टल राजस्थान से कर सकते हैं।
आपकी व्यक्तिगत जानकारी के लिए बढ़ी हुई सुरक्षा:
एसएसओ पोर्टल राजस्थान आपकी व्यक्तिगत जानकारी को सुरक्षित रखने के लिए उन्नत सुरक्षा सुविधाओं का उपयोग करता है। पोर्टल पर पंजीकरण करके, आप निश्चिंत हो सकते हैं कि आपका व्यक्तिगत और संवेदनशील डेटा एन्क्रिप्टेड और संरक्षित है। यह सुनिश्चित करता है कि आपकी व्यक्तिगत जानकारी से समझौता नहीं किया गया है और वह हर समय सुरक्षित बनी हुई है।
Troubleshooting Tips for Common Registration Issues
हालांकि एसएसओ पोर्टल राजस्थान पर पंजीकरण प्रक्रिया आम तौर पर सीधी है, लेकिन आपको कुछ तकनीकी समस्याएं या कठिनाइयां आ सकती हैं। किसी भी पंजीकरण समस्या का समाधान करने में आपकी सहायता के लिए यहां कुछ सामान्य समस्या निवारण युक्तियाँ दी गई हैं:
एसएसओ पोर्टल पर लॉग इन करने में असमर्थ:
यदि आप अपने एसएसओ पोर्टल राजस्थान खाते में लॉगिन करने में असमर्थ हैं, तो अपना पासवर्ड रीसेट करने का प्रयास करें। लॉगिन पेज पर जाएं और "पासवर्ड भूल गए?" पर क्लिक करें। जोड़ना। आपको अपना पंजीकृत ईमेल पता दर्ज करने के लिए कहा जाएगा। आपको अपना पासवर्ड रीसेट करने के लिए एक लिंक प्राप्त होगा। अपना इनबॉक्स जांचें और अपना पासवर्ड रीसेट करने के लिए भेजे गए सत्यापन लिंक पर क्लिक करें।
एसएसओ पोर्टल पर पंजीकरण संबंधी समस्याएं:
यदि आपको एसएसओ पोर्टल राजस्थान पर पंजीकरण करते समय समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है, तो अपने ब्राउज़र से कैश और कुकीज़ साफ़ करने का प्रयास करें। इसके अतिरिक्त, सुनिश्चित करें कि आपका इंटरनेट कनेक्शन स्थिर है और आपके ब्राउज़र पर कुकीज़ सक्षम हैं। यदि समस्या बनी रहती है, तो आप एसएसओ पोर्टल राजस्थान पर पंजीकरण करने के लिए एक अलग ब्राउज़र या डिवाइस का उपयोग करने का प्रयास कर सकते हैं।
SSO पोर्टल सुरक्षा संबंधी समस्याएँ:
यदि आपको एसएसओ पोर्टल राजस्थान पर पंजीकरण करते समय सुरक्षा संबंधी कोई समस्या आती है, जैसे कैप्चा त्रुटि या सुरक्षा कोड का मिलान नहीं होना, तो यह एक अस्थायी गड़बड़ी के कारण हो सकता है। कुछ समय बाद पोर्टल तक पहुँचने या अपने डिवाइस को पुनः प्रारंभ करने का प्रयास करें। यदि समस्या बनी रहती है, तो आप सहायता के लिए ग्राहक सहायता टीम से संपर्क कर सकते हैं।
अंत में, एसएसओ पोर्टल राजस्थान पर पंजीकरण विभिन्न सरकारी सेवाओं और लाभों तक पहुंचने का एक सरल और सुविधाजनक तरीका है। दिए गए चरणों का पालन करके और आपके सामने आने वाली किसी भी समस्या का निवारण करके, आप एसएसओ पोर्टल राजस्थान पर सफलतापूर्वक पंजीकरण कर सकते हैं और इससे मिलने वाले लाभों का लाभ उठा सकते हैं।
0 notes
khabarsuvidha · 5 months
Text
सोलर पैनल लगाना चाहते है तो इस प्रकार घर बैठे करिए आवेदन, और पाइए सब्सिडी : PM Surya Ghar Yojana Apply
Tumblr media
News Desk | PM Surya Ghar Yojana Apply : अगर आप भी प्रधानमंत्री सूर्य घर योजना के तहत अपने घर में सोलर पैनल लगाना चाहते है और सब्सिडी का लाभ पान चाहते है तो आप बताए गए आसान प्रक्रिया के माध्यम से आवेदन कर सकते है और 300 यूनिट तक की फ्री बिजली का लाभ लेने के साथ-साथ अपने घर के बिजली बिल के लागत में कमी ला सकते है ।
मुफ्त बिजली योजना से मिलेगा 300 यूनिट तक फ्री बिजली
इस योजना के तहत देश के करोड़ों घरों को 300 यूनिट तक फ्री बिजली उपलब्ध कराने का लक्ष्य बनाया गया है जिसमे सरकार ने घरों में सोलर पैनल स्थापित करने के लिए 75,000 करोड़ रुपए का बजट भी बनाया है साथ ही इस सोलर पैनल की स्थापना से बिजली आपूर्ति के लिए किसी अन्य संसाधन पर निर्भर भी नहीं रहना पड़ेगा । आवेदन करने के लिए जरूरी दस्तावेज इस योजना के तहत आवेदन करने और सब्सिडी का लाभ लेने के लिए आपके पास निवासी संबंधी दस्तावेज, आधार कार्ड, बैंक खाता, आवेदक की पासपोर्ट साइज फोटो, आधार कार्ड से लिंक मोबाइल नंबर और घर के बिजली बिल की आवश्यकता पड़ेगी जिसके बाद आप आवेदन कर सकते है । कैसे मिलेगा सब्सिडी का लाभ अगर आप इस योजना में आवेदन कर अपने घर पर सोलर पैनल लगाते है तो आपको सब्सिडी का लाभ दिया जाएगा जिसमे मान लीजिए की अगर आप 1 लाख रुपए का सोलर पैनल खरीद रहे है तो आपको सरकार 30% सब्सिडी का लाभ देगी जिससे आपके सोलर पैनल में कुल 70,000 रुपए का खर्च आएगा जिससे आप 30,000 रुपए की बचत कर पाएंगे जिसकी राशि को आपके बैंक खाते में ट्रांसफर किया जाएगा । इस प्रकार से करें आवेदन - इस योजना के तहत आवेदन करने के लिए सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट https://pmsuryaghar.gov.in/ पर जाए । - वेबसाइट में जाने के बाद Apply For Rooftop Solar पर क्लिक करें । - जिसक बाद आप अपना रजिस्ट्रेशन कर ले और रजिस्ट्रेशन करने के बाद लॉगिन कर ले । - लॉगिन करने के बाद दिए गए इन्स्ट्रक्शन को पढ़कर प्रोसीड पर क्लिक करें और Apply For Rooftop Solar Installation पर क्लिक करें । - जिसके बाद आप मांगी गई सभी जरूरी जानकारी दर्ज कर फॉर्म को सबमिट कर दे । - जिसके बाद आपको अप्रूवल मिल जाएगा और डिस्कॉम के साथ रजिस्टर्ड वेंडर से प्लांट इंस्टॉल करवाने का विकल्प आपको मिलेगा । - जिसके बाद आपजो बैंक खाते की जानकारी और कैंसिल चेक सबमिट करना है जिसके बाद आपके बैंक खाते में सब्सिडी की राशि भेज दी जाएगी । Read the full article
0 notes
dipuguide · 10 months
Text
Phonepe Account Delete कैसे करे 2024 - सिर्फ 5 मिनट में
आज के इस लेख में हम बात करेंगे कि आप अपने Phonepe account delete कैसे करे हमेशा के लिए । फोनपे एक शानदार ऑनलाइन वॉलेट है जिसका उपयोग मोबाइल रिचार्ज, DTH रिचार्ज, बिजली बिल भुगतान, ट्रेन टिकट बुकिंग और ऑनलाइन पैसे ट्रांसफर के लिए किया जाता है। इसके साथ ही, PhonePe UPI ऐप के रूप में भी बहुत ज्यादा पॉपुलर है, जिसका इस्तेमाल लोग पैसे ट्रांसफर करने के लिए करते हैं। यदि आपको PhonePe UPI ID delete…
Tumblr media
View On WordPress
0 notes
digitalbharat12 · 9 months
Text
लोकसभा में दूरसंचार विधेयक 2023 (Telecom Bill 2023) बिल पास हो चुका है। राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने नए टेलीकॉम विधेयक 2023 (Telecom Bill 2023) को मंजूरी दे दी है। इसके पश्चात्, इस विधेयक को कानून बना दिया गया है। इसी के साथ इस बिल को 138 साल पुराने भारतीय टेलीग्राफ अधिनियम की जगह मिलने जा रही है। यह बिल कानून बनता है तो बहुत से नियम पहले की तरह नहीं रहेंगे। नए नियमों के साथ कई नए बदलाव देखे जा सकेंगे। नए नियमों के साथ अनचाही कॉल्स पर शिकंजा कसा जा सकेगा। यह विधेयक सरकार को नागरिकों और राष्ट्रीय सुरक्षा के हित में किसी भी दूरसंचार सेवा या नेटवर्क को प्रबंधित, प्रतिबंधित, या निलंबित करने की अनुमति प्रदान करता है।
Read more...
1 note · View note
Text
YOUTAG INFOTECH | UNIQUE BUSINESS PLAN
    Youtag क्या है…..??    एक बार पूरा ध्यान से पढ़ें जब समझ में आएगा, समझ गए तो पैसा ही पैसा, और सपने पूरे होगे वरना पहले जैसा 🙂   Youtag एक ऐसा प्लेटफार्म है जिसके माध्यम से आप मोबाइल रिचार्ज, डीटीएच रिचार्ज, बिल पेमेंट और LIC प्रीमियम जमा करने की सुविधा ले सकते हैं, यह ठीक Paytm और Phonepe की तरह ही है लेकिन इसकी सबसे खास बात यह है की इससे आप B2B करके पैसे भी कमा सकते हैं इसके बारे में हम आगे…
Tumblr media
View On WordPress
0 notes
asanjankari · 1 year
Text
Abha Card Benefits in Hindi
आभा कार्ड एक बहुमुखी वित्तीय उपकरण है जिसे लेनदेन और वित्तीय प्रबंधन को आसान और अधिक फायदेमंद बनाने के लिए डिज़ाइन किया गया है। इस लेख में, हम आभा कार्ड के विभिन्न लाभों पर प्रकाश डालेंगे और इस बात पर प्रकाश डालेंगे कि यह आपके वित्तीय अनुभव को कैसे बढ़ा सकता है।
1. आभा कार्ड का परिचय
आभा कार्ड एक आधुनिक वित्तीय साधन है जो उपयोगकर्ताओं को कई अन्य लाभों के साथ-साथ कैशलेस लेनदेन की सुविधा प्रदान करता है। यह विभिन्न स्तरों में आता है, प्रत्येक अलग-अलग सुविधाएँ और लाभ प्रदान करता है।
2. आभा कार्ड के फायदे
वित्तीय सुविधा
आभा कार्ड का एक महत्वपूर्ण लाभ यह है कि यह वित्तीय लेनदेन में आसानी और सुविधा लाता है। चाहे आप खरीदारी कर रहे हों, बाहर भोजन कर रहे हों, या बिलों का भुगतान कर रहे हों, आप परेशानी मुक्त भुगतान अनुभव के लिए बस अपने आभा कार्ड को स्वाइप या टैप कर सकते हैं।
सुरक्षा बढ़ाना
ईएमवी चिप्स और पिन प्रमाणीकरण जैसी उन्नत सुरक्षा सुविधाओं के साथ, आभा कार्ड अनधिकृत लेनदेन के खिलाफ बढ़ी हुई सुरक्षा प्रदान करता है, यह सुनिश्चित करता है कि आपका पैसा और वित्तीय डेटा सुरक्षित रहे।
ईनामी अंक
आभा कार्ड उपयोगकर्ताओं को कार्ड का उपयोग करके किए गए प्रत्येक लेनदेन के लिए अंकों से पुरस्कृत किया जाता है। इन बिंदुओं को छूट, वाउचर और यहां तक कि कैशबैक सहित विभिन्न पुरस्कारों के लिए भुनाया जा सकता है, जिससे हर खरीदारी अधिक फायदेमंद हो जाती है।
विशेष ऑफर और छूट
आभा कार्डधारक अक्सर खुदरा स्टोर से लेकर ऑनलाइन प्लेटफ़ॉर्म तक भागीदार व्यापारियों पर विशेष ऑफ़र और छूट तक पहुंच प्राप्त करते हैं। ये छूट उपयोगकर्ताओं को खरीदारी पर बचत करने और उनके समग्र खरीदारी अनुभव को बढ़ाने में मदद कर सकती हैं।
डिजिटल लेनदेन
आभा कार्ड कैशलेस लेनदेन को प्रोत्साहित करके सरकार की डिजिटल पहल को बढ़ावा देता है। भुगतान के लिए कार्ड का उपयोग करने से भौतिक मुद्रा पर निर्भरता कम हो जाती है और अधिक डिजिटल अर्थव्यवस्था में योगदान मिलता है।
3. आभा कार्ड के लिए आवेदन कैसे करें
आभा कार्ड के लिए आवेदन करना एक सीधी प्रक्रिया है। आप जारीकर्ता बैंक की आधिकारिक वेबसाइट पर जा सकते हैं और ऑनलाइन आवेदन पत्र भर सकते हैं। वैकल्पिक रूप से, आप किसी बैंक शाखा में जा सकते हैं और व्यक्तिगत रूप से आवेदन कर सकते हैं।
4. पात्रता मानदंड
आभा कार्ड के लिए पात्र होने के लिए, आपको आम तौर पर कुछ मानदंडों को पूरा करना होगा, जिसमें न्यूनतम आयु आवश्यकता, आय का एक स्थिर स्रोत और एक अच्छा क्रेडिट इतिहास शामिल है। कार्ड के प्रकार और जारीकर्ता बैंक के आधार पर विशिष्ट मानदंड भिन्न हो सकते हैं।
5. आवश्यक दस्तावेज़
आभा कार्ड के लिए आवेदन करते समय, आपको पहचान, पता, आय और रोजगार का प्रमाण जैसे आवश्यक दस्तावेज जमा करने होंगे। ये दस्तावेज़ बैंक को आपकी पात्रता सत्यापित करने और आपके आवेदन पर कार्रवाई करने में मदद करते हैं।
6. आभा कार्ड के प्रकार और विशेषताएं
आभा कार्ड विभिन्न प्रकारों में आता है, प्रत्येक को अलग-अलग आवश्यकताओं और प्राथमिकताओं के अनुरूप बनाया गया है। यहां प्रमुख प्रकारों और उनकी विशेषताओं का अवलोकन दिया गया है:
आभा सिल्वर कार्ड
बुनियादी सुविधाएँ, दैनिक लेनदेन के लिए उपयुक्त।
आभा गोल्ड कार्ड
सिल्वर कार्ड की तुलना में उन्नत पुरस्कार और लाभ।
आभा प्लैटिनम कार्ड
उच्च क्रेडिट सीमा और प्राथमिकता ग्राहक सेवा सहित प्रीमियम सुविधाएँ।
आभा टाइटेनियम कार्ड
विशेष विशेषाधिकार, जैसे हवाई अड्डे के लाउंज और द्वारपाल सेवाओं तक पहुंच।
7. अक्सर पूछे जाने वाले प्रश्न (एफएक्यू)
अक्सर पूछे जाने वाले प्रश्न 1: क्या मैं अपने आभा कार्ड का उपयोग अंतरराष्ट्रीय स्तर पर कर सकता हूँ?
हां, अधिकांश आभा कार्ड अंतरराष्ट्रीय स्तर पर स्वीकार किए जाते हैं, जिससे आप विदेश में लेनदेन के लिए उनका उपयोग कर सकते हैं।
अक्सर पूछे जाने वाले प्रश्न 2: मैं अपने आभा कार्ड रिवॉर्ड पॉइंट्स की जांच कैसे कर सकता हूं?
आप अपने रिवॉर्ड पॉइंट्स को बैंक के ऑनलाइन पोर्टल या मोबाइल ऐप के जरिए चेक कर सकते हैं।
अक्सर पूछे जाने वाले प्रश्न 3: आभा कार्ड के लिए वार्षिक शुल्क क्या हैं?
वार्षिक शुल्क कार्ड के प्रकार और जारीकर्ता बैंक के आधार पर भिन्न होता है। आवेदन करने से पहले विशिष्ट विवरणों की जांच करना उचित है।
अक्सर पूछे जाने वाले प्रश्न 4: क्या आभा कार्ड बिल भुगतान के लिए कोई छूट अवधि है?
हां, अधिकांश आभा कार्ड एक छूट अवधि के साथ आते हैं जिसके दौरान आप अतिरिक्त शुल्क लगाए बिना भुगतान कर सकते हैं।
अक्सर पूछे जाने वाले प्रश्न 5: क्या मैं अपने आभा सिल्वर कार्ड को उच्च स्तर पर अपग्रेड कर सकता हूँ?
हां, कई बैंक कार्डधारकों को उनकी खर्च करने की आदतों और साख योग्यता के आधार पर अपने आभा कार्ड को उच्च स्तर पर अपग्रेड करने की अनुमति देते हैं।
8. आभा कार्ड के लाभों को अधिकतम करने के लिए युक्तियाँ
अपने आभा कार्ड का अधिकतम लाभ उठाने के लिए निम्नलिखित युक्तियों पर विचार करें:
अधिक पुरस्कार अंक अर्जित करने के लिए दैनिक खरीदारी के लिए अपने कार्ड का उपयोग करें।
अतिरिक्त अंक अर्जित करने के लिए आभा कार्ड का उपयोग करके अपने बिलों और उपयोगिता भुगतानों का भुगतान करें।
आभा कार्डधारकों के लिए उपलब्ध विशेष ऑफर और छूट पर नज़र रखें।
9. आभा कार्ड ग्राहक सहायता
अपने आभा कार्ड से संबंधित किसी भी प्रश्न या सहायता के लिए, आप जारीकर्ता बैंक के ग्राहक सहायता से संपर्क कर सकते हैं। वे आपकी चिंताओं को संभालने और कार्ड को प्रभावी ढंग से उपयोग करने पर मार्गदर्शन प्रदान करने के लिए सुसज्जित हैं।
10. निष्कर्ष
आभा कार्ड ढेर सारे लाभ प्रदान करता है, जिसमें वित्तीय सुविधा और बढ़ी हुई सुरक्षा से लेकर रिवार्ड पॉइंट और विशेष ऑफर शामिल हैं। विभिन्न कार्ड प्रकारों और उनकी विशेषताओं को समझना आपको वह कार्ड चुनने में सशक्त बनाता है जो आपकी आवश्यकताओं और जीवनशैली के साथ सर्वोत्तम रूप से मेल खाता हो
1 note · View note
rohittsaxena4321 · 1 year
Text
plumbing service करवाना किसलिए ज़रूरी है
अगर आप पानी की कीमत समझते हैं तो आप अच्छी तरह जानते होंगे कि plumbing service कितनी ज़रूरी है । जिस तरह से पानी की कमी हर जगह बढ़ती जा रही है, ऐसे में अगर आपकी पाइपलाइन में लीकेज है तो वो आपको 3 तरह से नुकसान पहुंचाएगा । पहला ये कि पानी लगातार बहने से आपका पानी का बिल ज़्यादा आएगा, दूसरा ये कि आपके घर या बिल्डिंग में सीलन आ सकती है और तीसरा ये कि पानी बरबाद होने पर उसकी कमी आपको ही परेशान करेगी । ऐसी स्थिति में फौरन अपने नज़दीकी प्लंबर plumbing service near me से संपर्क करना चाहिए । हमेशा ऐसी plumbing service का चयन करना चाहिए जो आपको गारंटी का काम दे और आपको कोई समस्या न हो । इसलिए numberdekho ऐप लोगों द्वारा बहुत पसंद किया जा रहा है क्योंकि ये ऐप दे रहा है nearby plumbing service वो भी आपके द्वारा तय किए बजट पर । जी हां, ये ऐसा प्लेटफॉर्म है जहाँ रेट आप और प्लंबर मिलकर तय करते हैं । चलिए जानते हैं कि numberdekho ऐप कैसे plumbing service द्वारा हमारी मदद करता है -
इसके लिए सबसे पहले आपको अपने मोबाइल पर play store से numberdekho ऐप को डाउनलोड करना होगा ।
इस ऐप को डाउनलोड करने के बाद आपको ऐप में साइन-इन करना होगा, आप साइन-इन विकल्प पर क्लिक कीजिए ।
आप जैसे ही साइन-इन पर क्लिक करते हैं, आपसे मोबाइल नंबर पूछा जाता है, आपको अपना मोबाइल नंबर वहां डाल देना है और जैसे ही आप 10 अंकों का मोबाइल नंबर डाल देते हैं, आपके फोन में एक OTP आ जाता है ।
अब इस OTP को आप जैसे ही फोन में डालेंगे, आप numberdekho ऐप पर अपने मोबाइल नंबर के साथ रजिस्टर हो जाएंगे और ऐप में ऑटोमेटिक साइन-इन कर लेंगे ।
इसके बाद आपके सामने जो स्क्रीन आएगी, उसमें आपको हर सर्विस के नाम और उनके आइकन बने हुए दिखाई देंगे ।
इसी में आपको ऊपर ही plumber का विकल्प दिखाई देगा, आपको उसे क्लिक कर लेना है, जैसे ही आप क्लिक करेंगे, आपके सामने एक नहीं कईं सारे plumbing service experts in noida के फोन नंबर, लोकेशन और उनकी फोटो आ जाएगी ।
Numberdekho ऐप आपको सबसे पहले उन plumbing technician in noida को दिखाता है जो आपकी लोकेशन से सबसे नज़दीक nearby plumbing service professional मौजूद हैं । 
आपको इस ऐप से एक फायदा ये भी होता है कि आप plumber service provider को अपनी लोकेशन पर आसानी से बुला सकते हैं और वह भी खुद और प्लंबर द्वारा तय किए दामों पर क्योंकि numberdekho ऐप आपको plumber service technician in noida की लाइव लोकेशन भी देता है । आपको ये पता होता है कि plumber service expert in noida किस लोकेशन पर है और आपके पास वो कितनी दूरी से आ रहा है ।
आपको फायदा ये भी है कि आप सर्विस लेने से पहले ही numberdekho ऐप से 2 या 3 plumber service professional से बात करके plumber service in noida का रेट पता कर सकते हैं । मतलब आपको पहले ही ये जानकारी हो जाती है कि मार्केट में दूसरे plumber service expert in noida किस रेट पर सर्विस दे रहे हैं ।
Numberdekho आपको plumber expert बुक करने का ये फायदा भी देता है कि इसमें मौजूद किसी भी plumber technician का कोई फिक्स रेट पहले से तय नहीं होता है और न ही कस्टमर और plumber service mechanic in noida के बीच कोई दलाल या बिचौलिया ही होता है । numberdekho app से कस्टमर को बहुत फायदा होता है क्योंकि कस्टमर इस ऐप द्वारा plumbing service provider का नंबर लेकर सीधा उन्हीं से बात कर सकता है । इतना ही नहीं, अपने हिसाब से रेट भी आप स्वंय ही तय कर सकते हैं ।
Numberdekho ऐप से एक बड़ा लाभ ये भी है कि आप fridge service को अपने द्वारा दिए गए दिन और समय पर बुला सकते हैं । plumber service आपके बताए गए समय पर ही आपके पास आएगा । 
चलिए अब आपको बताते हैं कि plumbing service कैसे आपकी मदद करती है और ये आपके लिए कैसे ज़रूरी है -
पैसों की बचत
घर हो या ऑफिस, अगर आपकी प्लंबिग सर्विस सही है तो पैसों की भारी बचत हो जाती है । ऐसा आपको शायद न लगे, लेकिन जहां प्लंबिंग सर्विस कमज़ोर है, वहां आए दिन नए खर्चे होते रहते हैं । कभी पाइपलाइन लीकेज हो जाता है तो कभी ब्लॉकेज । प्लंबिंग सर्विस बार-बार नहीं बल्कि एक बार की जाने वाली सर्विस है । लेकिन सर्विस करते समय अगर ध्यान न दिया जाए तो आपकी जेब बार-बार ढीली होती रहती है ।
घर और बिल्डिंग की सुरक्षा
जिन घरों या बिल्डिंग में water leakage की समस्या हो जाती है, वहाँ सिर्फ कीचढ़ और  गंदगी की ही समस्या नहीं होती बल्कि वो धीरे-धीरे आपके घर और बिल्डिंग को नुकसान पहुंचाते हैं । क्योंकि अगर किसी घर या इमारत में एक बार सीलन और पानी टपकने से जुड़ी दिक्कतें हो गईं तो समझ लीजिए कि वो समस्या कभी ठीक नहीं होती इसलिए जितना जल्दी हो सके, इस समस्या को ठीक करें । 
पानी की न हो कमी
आप ये समझ लीजिए कि आप जहां रहते हैं, वहां अगर किसी भी तरह से पानी की बरबादी हो रही है तो किसी भी वक्त आपके इलाके में पानी की कमी हो सकती है । इतना ही नहीं, ये भी हो सकता है कि पानी की ये कमी आपको कईं दिनों तक झेलनी पड़े, इसलिए जितना जल्दी हो सके, बरबाद होते पानी को प्लंबिग सर्विस द्वारा बहने से बचाएं ।
बीमारी से बचाव
ये बात शायद आपको अजीब लगे, लेकिन अगर आपके गली-मोहल्ले, घर या घर के आसपास प्लंबिंग सर्विस नहीं है और पानी का जमाव होता है तो आपको डेंगू-मलेरिया जैसा रोग कभी भी हो सकता है । ऐसा कईं बार देखा गया है कईं बिल्डिंग सोसाइटी वाले लोग पैसे बचाने के लिए पानी के भराव को छोटी समस्या समझ बैठते हैं और बाद में जब वह भराव किसी बड़ी बीमारी की वजह बनता है, तो बाद में लोग पछतावा करते हैं । इसलिए आप जहां भी रहते हों, अपनी plumbing service हमेशा अच्छी क्वालिटी की करवाएं ।
Tumblr media
0 notes
sharpbharat · 3 months
Text
West singhbhum  jbvSvSn kyc : बेहतर विद्युत विपत्रीकरण के लिए उपभोक्ता का केवाइसी करा रहा जेबीवीएनएल, कार्यपालक अभियंता ने उपभोक्ताओं से की केवाइसी में सहयोग की अपील
रामगोपाल जेना/चक्रधरपुर : झारखंड बिजली वितरण निगम लिमिटेड की ओर से चक्रधरपुर प्रमंडल क्षेत्र में बेहतर विद्युत विपत्रीकरण के लिए सभी उपभोक्ताओं का केवाइसी कराया जा रहा है.  निग़म की ओर से उपभोक्ताओं को केवाइसी कराने का काम ऊर्जा मित्रों को सौंपा गया है. ऊर्जा मित्र सभी उपभोक्ताओं के घर जाकर विद्युत उपभोक्ताओं का बिल निकालने के साथ-साथ, मोबाइल नंबर, पता, जीपीएस लोकेशन अपडेट करेंगे. इस दौरान…
0 notes