Tumgik
#राज्यसभा में महिलाएं
dainiksamachar · 7 months
Text
चुनाव लड़ने से किसे लग रहा डर? लालू-तेजस्वी का नाम लिए बिना पीएम मोदी ने सबकुछ कहा
औरंगाबाद: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लालू और तेजस्वी यादव का नाम लिए बिना सबकुछ कहा। उन्होंने कहा कि वंशवादी शासन में शामिल और लोगों के मन में डर पैदा करने वालों को हाशिए पर धकेल दिया गया है। बिहार के औरंगाबाद की रैली में ने कहा कि ये सुनिश्चित करना उनकी गारंटी है कि बिहार में विकास हो, कानून का शासन हो और यहां की महिलाएं भय से मुक्त रहें और अपने तीसरे कार्यकाल में भी वो इस दिशा में काम करना जारी रखेंगे। मुख्यमंत्री की सराहना करते हुए मोदी ने कहा कि बिहार में अब फिर से डबल इंजन की सरकार है। राजग ने बिहार में राजनीतिक परिवारवाद को हाशिए पर धकेल दिया है। बिना नाम लिए लालू-तेजस्वी पर हमला प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि आपके चेहरों का चमक बिहार के लूटने का सपना देखने वालों के चेहरे की हवाइयां उड़ा रही है। एनडीए की शक्ति बढ़ने के बाद बिहार में परिवारवादी राजनीति हासिए पर जाने लगी है। परिवारवादी राजनीति की एक और विडंबना है, मां-बाप के विरासत में पार्टी और कुर्सी तो मिल जाती है लेकिन मां-बाप के सरकारों के कामकाज एक बार भी जिक्र करने की हिम्मत नहीं होती है, ये है परिवारवादी पार्टियों की हालत।नरेंद्र मोदी ने कांग्रेस की पूर्व अध्यक्ष सोनिया गांधी पर परोक्ष रूप से कटाक्ष किया। उन्होंने कहा कि मैंने तो सुना है कि इनकी पार्टी के बड़े-बड़े नेता भी इस बार लोकसभा का चुनाव लड़ने के लिए तैयार ही नहीं हो रहे। मैंने तो पार्लियामेंट में ही कहा था कि सब भाग रहे हैं। आपने देखा होगा लोकसभा का चुनाव नहीं लड़ना चाह रहे, राज्यसभा की सीटें खोज रहे। अपने भाषण में 'गारंटी' दुहराते रहे मोदी बिहार के विकास जिक्र करते हुए पीएम मोदी ने कहा कि एक दिन में इतने व्यापक स्तर पर विकास का ये आंदोलन इसका गवाह है कि डबल इंजन सरकार में बदलाव कितनी तेजी से होता है। आज जो सड़क और हाईवे से जुड़े काम हुए है, उनसे बिहार के अनेक जिलों की तस्वीर बदलने वाली है। पटना, गया, जहानाबाद, वैशाली, समस्तीपुर, दरभंगा, नालंदा, औरंगाबाद को आधुनिक यातायात का अभूतपूर्व अनुभव मिलेगा।इसके बाद पीएम मोदी ने पिछली सरकारों पर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि बिहार में जब पुराना दौर था, राज्य को अशांति, असुरक्षा और आतंक की आग में झोंक दिया गया था। बिहार के युवाओं को प्रदेश छोड़कर पलायन करना पड़ा। एक ओर आज का दौरा है जब हम युवाओं का स्कील डेवेलपमेंट करके उनका कौशल विकास कर रहे हैं। बिहार के हस्तशिल्प को बढ़ावा देने के लिए 200 करोड़ रुपए की लागत से बनने वाले एकता मॉल की नींव रखी है। ये नए बिहार की नई दिशा है। ये बिहार की सकारात्मक सोच है। ये इस बात की गारंटी है कि हम वापस उस पुराने दौर में नहीं जाने देंगे। पीएम मोदी लगाते रहे मगही का छौंक बीच-बीच में पीएम मोदी मगही का छौंक लगाते रहे। उन्होंने कहा कि बिहार आगे बढ़ेगा, जब बिहार का गरीब आगे बढ़ेगा। बिहार, तब्बे आगे बढ़तै, जब बिहार के गरीब आगे बढ़तन। इसलिए हमारी सरकार देश के हर गरीब, आदिवासी, दलित, वंचित का समार्थ्य बढ़ाने में जुटी है। बिहार के लगभग 9 करोड़ लाभार्थियों को पीएम कल्याण योजना का लाभ मिल रहा है। बिहार में उज्ज्वला योजना के तहत एक करोड़ महिलाओं को गैस कनेक्शन दिया गया है। रैली को संबोधित करते हुए मोदी ने कहा कि बिहार का विकास मोदी की गारंटी है। कानून का शासन मोदी की गारंटी है। हमारी बेटियों और बहनों का सम्मान बरकरार रहे, यही मोदी की गारंटी है। हम अपने तीसरे कार्यकाल में भी इस दिशा में काम करना जारी रखेंगे। http://dlvr.it/T3WHTq
0 notes
vilaspatelvlogs · 4 years
Text
महिला दिवस से आगे का सच: बड़े अफसर हों या जजों की ऊंची कुर्सी, इन पर महिलाएं दिखना मुश्किल; बोर्ड टॉप करने के बावजूद विदेश में पढ़ने का सपना अधूरा
महिला दिवस से आगे का सच: बड़े अफसर हों या जजों की ऊंची कुर्सी, इन पर महिलाएं दिखना मुश्किल; बोर्ड टॉप करने के बावजूद विदेश में पढ़ने का सपना अधूरा
Hindi News Women International Womens Day Women Representation In Every Sector Ads से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐप 20 मिनट पहले 45 बरस से हर साल महिला दिवस मना रहे हम, पर नहीं बदला जमीनी सच टॉप नौकरशाही समेत सभी खास फील्ड में महिलाओं की नाममात्र मौजूदगी बात 1975 की है। UN यानी यूनाइटेड नेशंस ने इंटरनेशनल विमेंस ईयर मनाते हुए पहली बार इंटरनेशनल विमेंस डे भी…
Tumblr media
View On WordPress
0 notes
realtimesmedia · 3 years
Text
साेनी बाेले-कांग्रेसी महिला सांसदाें का व्यवहार छत्तीसगढ़ की संस्कृति के विपरीत, छाया-फूलो बोलीं, हमारे साथ जो हुआ सबने देखा
साेनी बाेले-कांग्रेसी महिला सांसदाें का व्यवहार छत्तीसगढ़ की संस्कृति के विपरीत, छाया-फूलो बोलीं, हमारे साथ जो हुआ सबने देखा
रायपुर(realtimes) राज्यसभा की घटना को लेकर प्रदेश में सियासी बवाल थमने का नाम नहीं ले रहा है। इस मामले में रायपुर के सांसद सुनील सोनी का कहना है, हमारे राज्य की संस्कृति में महिलाएं कभी ऐसा व्यवहार नहीं करती हैं, जैसा कांग्रेस की महिला सांसदाें ने किया है। किसी पुरुष मार्शल का  कॉलर पकड़ना यह छत्तीसगढ़ की संस्कृति नहीं है। इधर कांग्रेस की सांसद छाया वर्मा और फूलोदेवी नेताम का कहना है, हमारे साथ…
Tumblr media
View On WordPress
0 notes
abhay121996-blog · 3 years
Text
मीटिंग में रणनीति बनाकर विपक्षी दलों का पैदल मार्च, विजय चौक पर राहुल गांधी बोले- संसद में सरकार ने हमें बोलने नहीं दिया Divya Sandesh
#Divyasandesh
मीटिंग में रणनीति बनाकर विपक्षी दलों का पैदल मार्च, विजय चौक पर राहुल गांधी बोले- संसद में सरकार ने हमें बोलने नहीं दिया
नई दिल्ली विपक्षी दलों के सांसद 12.15 बजे राज्यसभा के सभापति एम. वेंकैया नायडू से मिलकर सदन में महिला सांसदों के साथ हुई बदसलूकी की शिकायत करेंगे। यह फैसला दोनों सदनों में विपक्ष के नेताओं की बुलाई गई मीटिंग में लिया गया। मीटिंग खत्म होने पर विपक्ष दलों के नेताओं ने संसद भवन से विजय चौक तक पैदल मार्च किया।
वहां कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष ने मीडिया से कहा कि संसद में सत्ताधारी दल के सांसदों ने विपक्षी नेताओं को बोलने नहीं दिया। उन्होंने सरकार पर देश की 60% आबादी की आवाज दबाने की आरोप लगाया। जवाब में सरकार ने विपक्षी दलों पर संसद के भीतर और बाहर शर्मनाक गतिवधियों को अंजाम देने का आरोप लगाया।
राहुल ने कहा, सरकार हमें संसद में बोलने नहीं देती राहुल गांधी ने कहा, ‘संसद सत्र खत्म हो चुका है। स्पष्ट रूप से जहां ��क देश के 60% हिस्से की बात है, तो उनके लिए कोई संसद सत्र नहीं था क्योंकि 60% लोगों की आवाज को दबा दिया गया, उन्हें प्रताड़ित किया गया और राज्यसभा में उनके साथ बदसलूकी की गई। हमने पेगासस का मुद्दा उठाया, हमने सरकार से इस पर चर्चा करने की मांग की। सरकार ने पेगासस पर चर्चा से इनकार कर दिया।’
राहुल ने सरकार पर आरोप लगाया कि विपक्ष को संसद में बोलने से रोका जा रहा है। उन्होंने कहा, ‘हमने किसानों का मुद्दा संसद के बाहर उठाया क्योंकि हमें संसद में इसकी इजाजत नहीं मिली। हमने महंगाई का मुद्दा भी संसद के बाहर ही उठाया और आज हम आपसे बात करने के लिए आए हैं क्योंकि वो (सत्ताधारी दल) हमें संसद में बोलने नहीं देते हैं। यह देश के लोकतंत्र की हत्या से कम नहीं है।’
मार्शल की ड्रेस में प्राइवेट लोगों को संसद में घुसाया: राउत पैदल मार्च में शामिल शिव सेना के राज्यसभा सांसद संजय राउत ने भी मीडिया के सामने सरकार को खूब खरी-खोटी सुनाई। उन्होंने कहा कि संसद में मार्शल लॉ लगाया गया। राउत ने कहा, ‘हमने कल लोकतंत्र की हत्या होते देखी, राज्यसभा में कल जिस तरह से प्राइवेट लोगों ने मार्शल की ड्रेस में आकर हमारे सांसदों पर हमला करने की कोशिश की। ये मार्शल नहीं थे, संसद में मार्शल लॉ लगाया गया था।’
सरकार ने भी तुरंत किया पलटवार हालांकि, विपक्ष के आरोपों पर सत्तापक्ष ने भी प्रतिक्रिया देने में देर नहीं की। केंद्रीय अल्पसंख्य कल्याण मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी ने विपक्ष पर देश को बदनाम करने की साजिश रचने का आरोप लगाया। कहा, ‘कांग्रेस पार्टी और कुछ और विपक्ष के लोग तो शुरू से ही कह रहे थे कि हम संसद के सत्र को वाशआउट करने के लिए वाशिंग मशीन लेकर आए हैं। आप सिर्फ संसद को ही बदनाम नहीं कर रहे हैं बल्कि पूरे देश को बदनाम करने की षडयंत्र और साजिशें कर रहे हैं।’
वहीं, बीजेपी के राष्ट्रीय प्रवक्ता संबित पात्रा ने संसद के भीतर और बाहर विपक्षी दलों की गतिविधियों को लोकतंत्र पर धब्बा बताया। उन्होंने कहा, ‘जिस प्रकार का व्यवहार आज कांग्रेस पार्टी और कुछ अन्य विपक्षी पार्टियां सड़क पर उतरकर कर रही हैं, जिस प्रकार अराजकता संसद के अंदर विपक्षी पार्टियों और खासकर राहुल गांधी के नेतृत्व में कांग्रेस पार्टी ने दिखाया है, उससे पूरा देश और लोकतंत्र शर्मसार हुआ है।’
राज्यसभा में महिला सांसदों के साथ बदसलूकी का आरोप विपक्ष का आरोप है कि राज्यसभा में बुधवार को सत्ता पक्ष ने लोकतांत्रिक प्रक्रिया का पालन नहीं किया। विपक्ष का कहना है कि बीमा व्यवसाय से संबंधित एक विधेयक को राज्यसभा से पास करवाने की कोशिश में सरकार ने विपक्षी सांसदों के साथ बदसलूकी की। राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (NCP) नेता शरद पवार ने बुधवार को आरोप लगाया था कि महिला सांसदों पर हमले किए गए और विपक्षी सांसदों को नियंत्रित करने के लिए सदन से बाहर के 40 से ज्यादा लोगों को बुलाया गया जिनमें पुरुष के साथ-साथ महिलाएं शामिल थीं।
पवार ने उस घटना को दर्दनाक और लोकतंत्र पर हमला बताया। उन्होंने कहा कि 55 साल के अपने ससंदीय जीवन में उन्हें पहले कभी ऐसा देखने को नहीं मिला था। पवार ने कहा, ‘अपने 55 साल के संसदीय जीवन में मैंने ऐसा होते हुए कभी नहीं देखा जैसा कि आज राज्यसभा में महिला सांसदों पर हमले हुए। सांसदों को काबू में करने के लिए 40 से ज्यादा पुरुष और महिलाएं बाहर से बुलाई गईं। यह दर्दनाक है। यह लोकतंत्र पर हमला है।’
बेटी पढ़ाओ कहने वाली सरकार बेटियों की आवाज ही दबा देती है: शिव सेना वहीं, टीएमसी सांसद डेरेक ओ ब्रायन और कांग्रेस सांसद मल्लिकार्जुन खड़गे भी बुधवार की घटना को लेकर केंद्र सरकार की कड़ी आलोचना की। शिव सेना सांसद प्रियंका चतुर्वेदी ने भी यह कहकर सरकार की आलोचना की कि सरकार कहती है- बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ, लेकिन वह महिलाओं की आवाज दबाने की कोशिश करती है। उन्होंने आरोप लगाया कि राज्यसभा में सांसदों के साथ बदसलूकी की गई।
0 notes
viralnewsofindia · 4 years
Text
राज्यसभा में सरोज पांडेय ने महिला दिवस पर उठाया तीन तलाक का मुद्दा
राज्यसभा में सरोज पांडेय ने महिला दिवस पर उठाया तीन तलाक का मुद्दा
नई दिल्ली:  भाजपा की राज्यसभा सांसद सरोज पांडेय ने सोमवार को सदन में अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस पर महिलाओं से जुड़े मुद्दे पर चर्चा करते हुए तीन तलाक का मुद्दा उठाया। उन्होंने कहा कि मोदी सरकार ने कानून बनाकर तीन तलाक जैसी बुराई से महिलाओं को मुक्ति दिलाई है। भाजपा की राज्यसभा सांसद सरोज पांडेय ने कहा कि महिला कभी राजनीति का विषय नहीं है। पहले महिलाएं, तीन तलाक शब्द से कितनी भयभीत होती थी! (more…)
Tumblr media
View On WordPress
0 notes
chaitanyabharatnews · 4 years
Text
बिहार चुनाव: पीएम मोदी बोले- जनता ने दी कांग्रेस को झूठे वादें करने की सजा, देश में इनके 100 सांसद भी नहीं हैं
Tumblr media
चैतन्य भारत न्यूज मंगलवार को बिहार में दूसरे चरण का मतदान हो रहा है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की बिहार में मंगलवार को कुल दो सभाएं हैं। पीएम ने पहले अररिया के फारबिसगंज में सभा को संबोधित किया। पीएम मोदी ने यहां कहा कि बिहार के लोगों ने 'डबल युवराजों' को नकार दिया है और फिर एक बार एनडीए की सरकार बनने जा रही है। प्रधानमंत्री मोदी ने यहां अपनी सभा में कहा कि, 'बिहार में आज दूसरे चरण का मतदान चल रहा है, इस बार बंपर वोटिंग हो रही है। आज बिहार के लोगों ने देश ही नहीं पूरे विश्व को संदेश दिया है। जब कोरोना की वजह से दुनिया में हड़कंप मचा है लेकिन बिहार के लोग उत्साह के साथ वोटिंग कर रहे हैं, ऐसे में लोगों को विचार करना चाहिए।' पीएम मोदी ने चुनाव आयोग को ऐसी परिस्थिति में चुनाव कराने पर बधाई दी। 'डबल युवराजों' पर पीएम मोदी का वार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि पहले चरण के मतदान के बाद एक बात साफ है बिहार की जनता ने डंक��� की चोट पर संदेश दे दिया है, बिहार में फिर एक बार एनडीए की सरकार बनने जा रही है। बिहार के लोगों ने जंगलराज और डबल युवराज को सिरे से नकार दिया है। पीएम मोदी ने कहा कि आज एनडीए के विरोध में जो खड़े हैं वो इतना कुछ खाने के बाद फिर बिहार को लालच की नजरों से देख रहे हैं। बिहार के लोगों को पता है कि कौन राज्य का विकास करेगा और कौन परिवार का विकास करेगा। कांग्रेस पर बरसे पीएम मोदी पीएम मोदी ने कहा कि कांग्रेस ने झूठ बोलकर देश को सपना दिखाया था, कांग्रेस वाले पहले बोलते थे गरीबी हटाएंगे, किसानों का कर्ज माफ करेंगे, OROP लागू करेंगे। कांग्रेस ने बातें बहुत की, लेकिन एक भी काम नहीं किया। आज कांग्रेस की हालत ऐसी है कि लोकसभा और राज्यसभा दोनों को मिला दें तो कांग्रेस के पास सौ सांसद भी नहीं है। कई राज्यों में तो कांग्रेस का खाता भी नहीं खुला है। यूपी-बिहार में कांग्रेस चौथे-पांचवे नंबर पर है और किसी का कुर्ता पकड़कर बचने की कोशिश में है। पीएम मोदी ने कहा कि, कुछ लोग सिर्फ गरीब-गरीब नाम की माला जपते हैं और अपना महल बनाते हैं। कुछ लोग सिर्फ अपने कुनबे के लिए करते हैं। पीएम ने कहा कि ये लोग आपका दर्द नहीं समझ सकते हैं। पीएम ने कहा कि दशकों पहले कोसी पर जब पुल टूटा तो फिर बन नहीं पाया था, लेकिन हमारी सरकार ने इसे पूरा किया। पीएम मोदी ने कहा कि पहले बिहार को पहचान अलग तरीकों से थी, यहां राज करने वालों ने बिहार का बुरा हाल किया था। 'बिहार में घोटाला हार रहा है' पीएम मोदी ने कहा कि आज बिहार में परिवारवाद हार रहा है, रंगबाजी-रंगदारी हार रही है और विकास जीत रहा है। आज बिहार में अहंकार-घोटाला हार रहा है और परिश्रम जीत रहा है। पीएम मोदी ने कहा कि बिहार वो दिन भूल नहीं सकता, जब चुनाव को मजाक बनाकर रख दिया गया था। इनके लिए चुनाव का मतलब हिंसा, हत्याएं और बूथ कैप्चरिंग था। पीएम मोदी ने आरोप लगाया कि तब मत छीन लिया जाता था और वोटों की लूट होती थी। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि बिहार में महिलाएं में आज मोदी के साथ चलने को तैयार है। अगर बिहार में पहले जैसे हालात होते तो गरीब मां का बेटा प्रधानमंत्री बन नहीं पाता। पीएम मोदी बोले कि पिछले एक दशक में नीतीश कुमार की अगुवाई में बिहार विकास की ओर आगे बढ़ा है, आने वाला दशक बिहार की आकांक्षाओं को पूरा करने का वक्त है। पिछले दशक में बिहार के हर घर में बिजली पहुंची, अब ये दशक बिहार को 24 घंटे जगमगाने का है। पीएम मोदी ने किया पक्के घर का वादा पीएम मोदी ने कहा कि पिछले दशक में हर घर गैस सिलेंडर पहुंचा, ये दशक पाइप से गैस पहुंचाने का है। पिछले दशक में गरीब को शौचालय मिला, अब पक्की छत देने का दशक है। बिहार को फिर डबल इंजन की ताकत मिलेगी तो यहां का विकास पहले से भी तेज गति से होगा। पीएम मोदी ने कहा कि बिहार में आज बिना किसी भेदभाव के लोगों को विकास का लाभ मिल रहा है, सरकार की ओर से गैस सिलेंडर, शौचालय, आयुष्मान भारत जैसी मदद गरीबों को दी गई है। अररिया की सभा में पीएम मोदी ने कहा कि जो लोग समाज को बांटकर सत्ता हथियाना चाहते हैं, उनसे सावधान रहने की जरूरत है। पीएम मोदी ने कहा कि बिहार में लाखों लोगों को पक्का घर मिल रहा है, कुछ लोगों का घर अभी बन रहा है जो जल्द ही पूरा हो जाएगा। पीएम मोदी ने कहा कि कुछ लोगों को परेशानी है कि मोदी चुनाव क्यों जीतता है। पीएम ने कहा कि मोदी माताओं-बहनों की सेवा कर रहा है, इसलिए उसे स्नेह मिलता है। Read the full article
0 notes
shaileshg · 4 years
Link
Tumblr media
देश में कोरोना के आंकड़े लगातार राहत देने वाले आ रहे हैं। शुक्रवार को 62 हजार 104 केस आए तो 70 हजार 386 मरीज ठीक हो गए। 839 की मौत हुई। एक्टिव केस घटकर आठ लाख से नीचे आ गए हैं। अब देश में कुल 7 लाख 94 हजार मरीजों का इलाज चल रहा है। 13 राज्य ऐसे हैं, जहां 90% से ज्यादा मरीज ठीक हो चुके हैं, जो नेशनल एवरेज 87.8 से ज्यादा है। बाकी राज्यों में भी यह आंकड़ा 80% के आसपास या उससे ऊपर है।
Tumblr media
कोरोना अपडेट्स
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ. हर्षवर्धन ने शुक्रवार को कहा कि आने वाले ढाई महीने देश के लिए बहुत कठिन हैं। फेस्टिव सीजन और ठंड में संक्रमण के बढ़ने का खतरा ज्यादा है। ऐसे में हम सभी को जागरूक करना होगा।
कांग्रेस नेता और राज्यसभा में नेता विपक्ष गुलाम नबी आजाद कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। उन्होंने ट्वीट करके इसकी जानकारी दी। आजाद ने बताया कि डॉक्टर्स की सलाह पर वह अभी होम आइसोलेशन में हैं।
महाराष्ट्र सरकार ने शुक्रवार को अनलॉक 5.0 के तहत महिलाओं को बड़ी छूट दी है। अब मुंबई की लोकल ट्रेनों में महिलाएं भी सफर कर सकेंगी। लॉकडाउन के बाद करीब एक महीने पहले ही लोकल ट्रेनें शुरू की गई थीं। तब केवल आवश्यक वस्तुओं की सप्लाई और अनिवार्य सेवाओं में लगे कर्मचारियों को ट्रैवल करने की अनुमति थी
Tumblr media
पांच राज्यों का हाल 1. मध्यप्रदेश राज्य में शुक्रवार को 1352 लोग संक्रमित पाए गए और 1556 लोग ठीक होकर अपने घर गए। 25 मरीजों ने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया। अब तक 1 लाख 57 हजार 936 लोग कोरोना पॉजिटिव हो चुके हैं। इनमें 13 हजार 928 मरीजों का अभी इलाज चल रहा है, जबकि 1 लाख 41 हजार 273 लोग ठीक हो चुके हैं। संक्रमण के चलते अब तक 2735 मरीजों की मौत हो चुकी है। टेस्टिंग का आंकड़ा भी बढ़कर 25.3 लाख हो गया है।
Tumblr media
2. राजस्थान शुक्रवार को राज्य में 2010 नए मामले सामने आए। 2201 लोग रिकवर हुए और 15 मरीजों की मौत हो गई। अब तक 1 लाख 69 हजार 289 लोग संक्रमण की चपेट में आ चुके हैं। इनमें 21 हजार 381 मरीजों का अभी इलाज चल रहा है, जबकि 1 लाख 46 हजार 185 लोग ठीक हो चुके हैं। 1723 लोग कोरोना से अपनी जान गंवा चुके हैं।
Tumblr media
3. बिहार राज्य में शुक्रवार को 1062 मरीज मिले, 1454 लोग रिकवर हुए और 9 मरीजों की मौत हो गई। अब तक 2 लाख 1 हजार 887 लोग संक्रमित हो चुके हैं। इनमें 10 हजार 649 मरीजों का अभी इलाज चल रहा है, जबकि1 लाख 90 हजार 256 लोग ठीक हो चुके हैं। संक्रमण के चलते अब तक 981 मरीजों की मौत हो चुकी है।
Tumblr media
4. महाराष्ट्र राज्य में शुक्रवार को 11 हजार 447 नए केस मिले और 13 हजार 885 लोग रिकवर हो गए। 306 मरीजों की मौत हो गई। अब तक 79.9 लाख लोगों की जांच हो चुकी है। इनमें 15 लाख 76 हजार 62 लोग संक्रमित मिले। इन संक्रमितों में 13 लाख 44 हजार 368 लोग ठीक हो चुके हैं, जबकि 1 लाख 89 हजार 715 मरीजों का अभी इलाज चल रहा है। संक्रमण से 41 हजार 502 लोग जान गंवा चुके हैं।
Tumblr media
5. उत्तरप्रदेश राज्य में शुक्रवार को 1.7 लाख लोगों की जांच हुई और इनमें 2552 लोग संक्रमित पाए गए। 3538 लोग रिकवर हुए और 46 संक्रमितों की मौत हो गई। अब तक 4 लाख 49 हजार 935 लोग संक्रमित पाए जा चुके हैं। इनमें 4 लाख 8 हजार 83 लोग ठीक हो चुके हैं, जबकि 6589 मरीजों की मौत हो चुकी है। अब तक 1.3 करोड़ लोगों की जांच हो चुकी है।
Tumblr media
आज की ताज़ा ख़बरें पढ़ने के लिए दैनिक भास्कर ऍप डाउनलोड करें
Tumblr media
Coronavirus Outbreak India Cases LIVE Updates; Maharashtra Pune Madhya Pradesh Indore Rajasthan Uttar Pradesh Haryana Punjab Bihar Novel Corona (COVID 19) Death Toll India Today Mumbai Delhi Coronavirus News
from Dainik Bhaskar /national/news/coronavirus-outbreak-india-cases-live-news-and-updates-17-october-2020-127821881.html via IFTTT
0 notes
dainiksamachar · 1 year
Text
'ठाकुर का कुआं' के बाद 'बॉबकट-लिपिस्टिक लेडी', माने RJD 'बिना बवाल कैसा बिहार' बनाना चाहता है क्या?
पटना: बिहार में बयानों से राजनीति की दशा भले न बदले, पर दिशा जरूर बदलती रही है। बयान भी ऐसे-ऐसे, जिसे सुन कर किसी का मन-मिजाज बदलना स्वाभाविक है। अभी RJD के राज्यसभा सांसद मनोज झा के ठाकुर के कुएं पर संग्राम छिड़ा हुआ ही था कि RJD के कद्दावर नेता अब्दुल बारी सिद्दीकी ने महिलाओं पर अजब बयान देकर माहौल गरम कर दिया है। पिछड़े और ओबीसी महिलाओं को 33 प्रतिशत आरक्षण का लाभ देने वाला महिला आरक्षण विधेयक जब नारी शक्ति वंदन नाम से संसद से पास हो गया तो अब पिछड़े और ओबीसी वर्ग की महिलाओं को आरक्षण के लिए आरजेडी ने न सिर्फ आवाज बुलंद की, बल्कि अब्दुल बारी सिद्दीकी ने ऐसा बयान दे दिया, जिससे बिहार की राजनीति में सनसनी फैल गई। बिहार में बयानों का सियासी नफा-नुकसान हम पहले भी देख चुके हैं। अब सवाल ये कि क्या RJD 'बिना बवाल, कैसा बिहार' बनाना चाहता है? अब्दुलबारी सिद्दीकी के बयान ने शरद की याद दिला दी महिला आरक्षण की कवायद 1996 में तत्कालीन पीएम एचडी देवेगौड़ा ने शुरू की थी। तब समाजवादी नेता शरद यादव ने इसका विरोध करते हुए कहा था- क्या आप परकटी महिलाओं को सदन में लेकर आना चाहते हैं ? नरेंद्र मोदी की सरकार ने 27 साल बाद जब महिला आरक्षण बिल को संसद के दोनों सदनों से पास करा लिया तो आरजेडी से संबंध रखने वाले बिहार के एक सीनियर लीडर अब्दुल बारी सिद्दीकी ने भी शरद यादव के अंदाज में ही बयान दे दिया। सिद्दीकी ने कहा- महिला आरक्षण के नाम पर बाब कट और क्रीम-लिपस्टिक वाली महिलाएं आपके घर की महिलाओं का हक मार लेंगी। उनका इरादा पिछड़े और ओबीसी महिलाओं के लिए भी आरक्षण की मांग करने का था। लेकिन लहजे में उन्होंने शरद की तरह महिलाओं का ही अपमान कर दिया। अब ‘ठाकुर का कुआं’ पर मचा घमासान इसी बीच बिहार में ओमप्रकाश वाल्मीकि की कविता ‘ठाकुर का कुआं’ पर जुबानी जंग छिड़ी हुई है। राज्य में कोहराम मच गया है। राज्यसभा में पढ़ी आरजेडी सांसद मनोज झा की इस कविता पर बिहार की राजनीति में बवाल पैदा हो गया है। ओमप्रकाश वाल्मीकि द्वारा अब से करीब साढ़े चार दशक पहले लिखी इस कविता के पाठ पर ठाकुर (राजपूत) समाज बिदका हुआ है। उसे इसमें अपना अपमान दिख रहा है। राजपूत नेताओं से गर्दन काटने और जीभ खींच लेने जैसी धमकियां मनोज झा को मिलने लगी हैं। धमकियां भी गुमनाम नहीं, बल्कि पार्टी लाइन तोड़ कर हर दल के राजपूत नेता सामने आ गए हैं। आश्चर्य यह कि मनोज झा की बिरादरी से आने वाले जेडीयू नेता और बिहार सरकार के मंत्री संजय झा भी राजपूत नेताओं के समर्थन में आ गए हैं। राजपूतों का खुद को नेता बताने वाले आनंद मोहन भले अभी किसी पार्टी में नहीं हैं, लेकिन उनकी रिहाई आरजेडी और जेडीयू की साझीदारी वाली सरकार की कृपा से ही सुनिश्चत हो पाई। यानी तकनीकी तौर पर भले वे किसी पार्टी में न हों, पर आरजेडी से अलग उनको देखना भूल होगी। सबसे पहले आनंद मोहन के परिवार ने ही मनोज झा द्वारा पढ़ी कविता पर विवाद की शुरुआत की। आरजेडी में उनके विधायक बेटे चेतन आनंद ने पहला हमला बोला तो शाम होते-होते आनंद मोहन ने मैदान संभाल लिया। उन्होंने मनोज झा को जीभ खींच लेने की धमकी दी। उसके बाद जेडीयू और भाजपा के राजपूत नेता भी सामने आने लगे। ऐसे बयान का 2015 में दिखा था असर प्रसंगवश यह उल्लेख आवश्यक है कि ऐसे बयानों का चुनावों में क्या असर होता है, यह 2015 में सभी देख चुके हैं। आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत ने उस साल हुए बिहार विधानसभा चुनाव के दौरान कहा था कि समय-समय पर आरक्षण की समीक्षा होती रहनी चाहिए। इसे आरजेडी के राष्ट्रीय अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव ने यह कह कर प्रचारित किया था कि भाजपा आरक्षण को खत्म करना चाहती है। मोहन भागवत के बयान का इशारा इसी ओर है। इसका फल भी महागठबंधन को मिला और बिहार में एनडीए को मात खानी पड़ी। अभी अगले साल होने वाले लोकसभा चुनाव की सरगर्मी बढ़ गई है। ऐसी स्थिति में नेताओं के ये बयान क्या गुल खिलाएंगे, यह देखना बाकी है। बिहार में राजपूत-ब्राह्मण में उपजा मतभेद ठाकुर-ब्राह्मणों के बीच शुरू से ही अच्छे संबंध रहे हैं। इसके बावजूद मनोज झा के सदन में काव्य पाठ से दोनों के बीच विभाजन की लकीरें साफ दिख रही हैं। राजपूतों की तरह ब्राह्मण खुल कर तो नहीं बोल रहे, लेकिन मन में इस बात का मलाल तो है ही कि एक ब्राह्मण नेता की जीभ और गर्दन काटने की खुलेआम चेतावनी दी जा रही है। यह भी सबको पता है कि राजपूत-ब्राह्मण वोट बीजेपी को मिलते रहे हैं। बीजेपी का आरोप है कि आरजेडी जान-बूझकर इन दोनों जातियों में विभेद पैदा करना चाहती हैं। खैर, अगले साल होने वाले लोकसभा चुनाव में इसका क्या असर पड़ेगा, यह देखने वाली बात होगी। http://dlvr.it/SwsgRk
0 notes
gokul2181 · 4 years
Text
Coronavirus Outbreak India Cases LIVE Updates; Maharashtra Pune Madhya Pradesh Indore Rajasthan Uttar Pradesh Haryana Punjab Bihar Novel Corona (COVID 19) Death Toll India Today Mumbai Delhi Coronavirus News | लगातार छठवें दिन 70 हजार से कम केस आए, 13 राज्यों में 90% से ज्यादा मरीज ठीक हुए; यह नेशनल एवरेज से भी ज्या���ा; अब तक 74.29 लाख केस
New Post has been published on https://jordarnews.in/coronavirus-outbreak-india-cases-live-updates-maharashtra-pune-madhya-pradesh-indore-rajasthan-uttar-pradesh-haryana-punjab-bihar-novel-corona-covid-19-death-toll-india-today-mumbai-delhi-coronavir-4/
Coronavirus Outbreak India Cases LIVE Updates; Maharashtra Pune Madhya Pradesh Indore Rajasthan Uttar Pradesh Haryana Punjab Bihar Novel Corona (COVID 19) Death Toll India Today Mumbai Delhi Coronavirus News | लगातार छठवें दिन 70 हजार से कम केस आए, 13 राज्यों में 90% से ज्यादा मरीज ठीक हुए; यह नेशनल एवरेज से भी ज्यादा; अब तक 74.29 लाख केस
Tumblr media
Hindi News
National
Coronavirus Outbreak India Cases LIVE Updates; Maharashtra Pune Madhya Pradesh Indore Rajasthan Uttar Pradesh Haryana Punjab Bihar Novel Corona (COVID 19) Death Toll India Today Mumbai Delhi Coronavirus News
नई दिल्ली2 मिनट पहले
कॉपी लिंक
Tumblr media
शुक्रवार को 62 हजार 104 केस आए, 70 हजार 386 मरीज ठीक हुए, 839 की मौत हुई
देश में अब तक 65.21 लाख मरीज ठीक हुए, 7.94 लाख का इलाज चल रहा
देश में कोरोना के आंकड़े लगातार राहत देने वाले आ रहे हैं। शुक्रवार को 62 हजार 104 केस आए तो 70 हजार 386 मरीज ठीक हो गए। 839 की मौत हुई। एक्टिव केस घटकर आठ लाख से नीचे आ गए हैं। अब देश में कुल 7 लाख 94 हजार मरीजों का इलाज चल रहा है। 13 राज्य ऐसे हैं, जहां 90% से ज्यादा मरीज ठीक हो चुके हैं, जो नेशनल एवरेज 87.8 से ज्यादा है। बाकी राज्यों में भी यह आंकड़ा 80% के आसपास या उससे ऊपर है।
इन राज्यों में रिकवरी रेट 90% से ज्यादा
राज्य रिकवरी रेट दादरा-नगर हवेली 97.2% मिजोरम 95.4% बिहार 94.2% आंध्र प्रदेश 94.2% अंडमान-निकोबार 94.1% तमिलनाडु 92.4% झारखंड 92.3% हरियाणा 91.8% पंजाब 91.7% ओडिशा 91.4% चंडीगढ़ 91.3% दिल्ली 91.1% उत्तरप्रदेश 90.7%
Tumblr media
कोरोना अपडेट्स
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ. हर्षवर्धन ने शुक्रवार को कहा कि आने वाले ढाई महीने देश के लिए बहुत कठिन हैं। फेस्टिव सीजन और ठंड में संक्रमण के बढ़ने का खतरा ज्यादा है। ऐसे में हम सभी को जागरूक करना होगा।
कांग्रेस नेता और राज्यसभा में नेता विपक्ष गुलाम नबी आजाद कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। उन्होंने ट्वीट करके इसकी जानकारी दी। आजाद ने बताया कि डॉक्टर्स की सलाह पर वह अभी होम आइसोलेशन में हैं।
महाराष्ट्र सरकार ने शुक्रवार को अनलॉक 5.0 के तहत महिलाओं को बड़ी छूट दी है। अब मुंबई की लोकल ट्रेनों में महिलाएं भी सफर कर सकेंगी। लॉकडाउन के बाद करीब एक महीने पहले ही लोकल ट्रेनें शुरू की गई थीं। तब केवल आवश्यक वस्तुओं की सप्लाई और अनिवार्य सेवाओं में लगे कर्मचारियों को ट्रैवल करने की अनुमति थी
पांच राज्यों का हाल 1. मध्यप्रदेश राज्य में शुक्रवार को 1352 लोग संक्रमित पाए गए और 1556 लोग ठीक होकर अपने घर गए। 25 मरीजों ने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया। अब तक 1 लाख 57 हजार 936 लोग कोरोना पॉजिटिव हो चुके हैं। इनमें 13 हजार 928 मरीजों का अभी इलाज चल रहा है, जबकि 1 लाख 41 हजार 273 लोग ठीक हो चुके हैं। संक्रमण के चलते अब तक 2735 मरीजों की मौत हो चुकी है। टेस्टिंग का आंकड़ा भी बढ़कर 25.3 लाख हो गया है।
2. राजस्थान शुक्रवार को राज्य में 2010 नए मामले सामने आए। 2201 लोग रिकवर हुए और 15 मरीजों की मौत हो गई। अब तक 1 लाख 69 हजार 289 लोग संक्रमण की चपेट में आ चुके हैं। इनमें 21 हजार 381 मरीजों का अभी इलाज चल रहा है, जबकि 1 लाख 46 हजार 185 लोग ठीक हो चुके हैं। 1723 लोग कोरोना से अपनी जान गंवा चुके हैं।
3. बिहार राज्य में शुक्रवार को 1062 मरीज मिले, 1454 लोग रिकवर हुए और 9 मरीजों की मौत हो गई। अब तक 2 लाख 1 हजार 887 लोग संक्रमित हो चुके हैं। इनमें 10 हजार 649 मरीजों का अभी इलाज चल रहा है, जबकि1 लाख 90 हजार 256 लोग ठीक हो चुके हैं। संक्रमण के चलते अब तक 981 मरीजों की मौत हो चुकी है।
4. महाराष्ट्र राज्य में शुक्रवार को 11 हजार 447 नए केस मिले और 13 हजार 885 लोग रिकवर हो गए। 306 मरीजों की मौत हो गई। अब तक 79.9 लाख लोगों की जांच हो चुकी है। इनमें 15 लाख 76 हजार 62 लोग संक्रमित मिले। इन संक्रमितों में 13 लाख 44 हजार 368 लोग ठीक हो चुके हैं, जबकि 1 लाख 89 हजार 715 मरीजों का अभी इलाज चल रहा है। संक्रमण से 41 हजार 502 लोग जान गंवा चुके हैं।
5. ��त्तरप्रदेश राज्य में शुक्रवार को 1.7 लाख लोगों की जांच हुई और ��नमें 2552 लोग संक्रमित पाए गए। 3538 लोग रिकवर हुए और 46 संक्रमितों की मौत हो गई। अब तक 4 लाख 49 हजार 935 लोग संक्रमित पाए जा चुके हैं। इनमें 4 लाख 8 हजार 83 लोग ठीक हो चुके हैं, जबकि 6589 मरीजों की मौत हो चुकी है। अब तक 1.3 करोड़ लोगों की जांच हो चुकी है।
Source link
0 notes
kisansatta · 4 years
Photo
Tumblr media
राजमाता सिंधिया की 100 वीं जयंती पर पीएम मोदी ने जारी किया सिक्का
Tumblr media
नई दिल्ली : जनसंघ की संस्थापक राजमाता विजयाराजे सिंधिया की 100 वीं जन्म शताब्दी समारोह का समापन 12 अक्टूबर को उनकी जयंती के अवसर पर होगा। ग्वालियर में यह कार्यक्रम चेतकपुरी रोड स्थित बंधन गार्डन में प्रातः 9:30 बजे आयोजित किया जाएगा, जिसमें प्रदेश के सीएम शिवराज सिंह चौहान, केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर, राज्यसभा सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया एवं पूर्व राज्यसभा सांसद प्रभात झा मुख्य रूप से उपस्थित रहे |
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोमवार को राजमाता विजयाराजे सिंधिया की 100वीं जयंती पर 100 रुपये के सिक्के का अनावरण किया है। कोरोना वायरस की वजह से एक वर्चुअल समारोह के जरिए प्रधानमंत्री मोदी ने इस सिक्के को देश को समर्पित किया। इस मौके पर उन्होंने कहा, ‘राजमाता सिंधिया ने अपना जीवन गरीब लोगों के लिए समर्पित कर दिया। उन्होंने साबित किया कि जन प्रतिनिधियों के लिए ‘राजसत्ता’ नहीं बल्कि ‘जन सेवा’ महत्वपूर्ण है।’
Tumblr media
कोरोना संकट के बीच आज देश की आर्थिक स्थित के बारे में जानकारी देंगी निर्मला सीतारमण
अनावरण के दौरान पीएम मोदी का सम्बोधन ….
नारी शक्ति के बारे में वो विशेष तौर पर कहती थीं कि जो हाथ पालने को झुला सकते हैं, तो वो विश्व पर राज भी कर सकते हैं। आज भारत की नारी शक्ति हर क्षेत्र में आगे बढ़ रहीं हैं, देश को आगे बढ़ा रही हैं।
तीन तलाक के खिलाफ कानून बनाकर, देश ने राजमाता सिंधिया के महिला सशक्तिकरण के दृष्टिकोण को आगे बढ़ाया है।
ये भी कितना अद्भुत संयोग है कि रामजन्मभूमि मंदिर निर्माण के लिए उन्होंने जो संघर्ष किया था, उनकी जन्मशताब्दी के साल में ही उनका ये सपना भी पूरा हुआ है।
राजमाता के आशीर्वाद से देश आज विकास के पथ पर आगे बढ़ रहा है। गांव, गरीब, दलित-पीड़ित-शोषित-वंचित, महिलाएं आज देश की पहली प्राथमिकता में हैं।
राजमाता एक आध्यात्मिक व्यक्तित्व थीं। साधना, उपासना, भक्ति उनके अन्तर्मन में रची बसी थी। लेकिन जब वो भगवान की उपासना करती थीं, तो उनके पूजा मंदिर में एक चित्र भारत माता का भी होता था। भारत माता की भी उपासना उनके लिए वैसी ही आस्था का विषय था।
आपातकाल के दौरान तिहाड़ जेल से राजमाता ने अपनी बेटियों को चिट्ठी लिखी थी। उन्होंने चिट्ठी में जो लिखा था उसमें बहुत बड़ी सीख थी। उन्होंने लिखा था- अपनी भावी पीढ़ियों को सीना तान कर जी��े की प्रेरणा मिले इस उद्देश्स से हमें आज की विपदा को धैर्य के साथ झेलना चहिए।
कोई भी साधारण व्यक्ति जिसके अंदर योग्यता है, प्रतिभा है, देश सेवा की भावना है, वो इस लोकतंत्र में भी सत्ता को सेवा का माध्यम बना सकता है। राजमाता ने जीवन का महत्वपूर्ण कालखंड जेल में बिताया, आपातकाल के दौरान उन्होंने जो-जो सहा उसके साक्षी हममे से बहुत से लोग हैं।
विवाह से पहले राजमाता जी किसी राज परिवार से नहीं थीं, एक सामान्य परिवार से थीं, लेकिन विवाह के बाद उन्होंने सबको अपना भी बनाया और ये पाठ भी पढ़ाया कि जनसेवा के लिए, राजकीय दायित्व के लिए किसी खास परिवार में जन्म लेना ही जरूरी नहीं। राजमाता ने सामान्य मानवी के साथ, गांव-गरीब के साथ जुड़कर जीवन जिया, उनके लिए जीवन समर्पित किया।
हम राजमाता के जीवन के हर पहलू से हर पल बहुत कुछ सीख सकते हैं। वो छोटे से छोटे साथियों को उनके नाम से जानती थीं। सामाजिक जीवन में अगर आप हैं, तो सामान्य से सामान्य कार्यकर्ता के प्रति ये भाव हम सभी के अंदर होना चाहिए।
राष्ट्र के भविष्य के लिए राजमाता ने अपना वर्तमान समर्पित कर दिया था। देश की भावी पीढ़ी के लिए उन्होंने अपना हर सुख त्याग दिया था। राजमाता ने पद और प्रतिष्ठा के लिए न जीवन जीया, न राजनीति की।
ऐसे कई मौके आए जब पद उनके पास तक चलकर आए। लेकिन उन्होंने उसे विनम्रता के साथ ठुकरा दिया। एक बार खुद अटल जी और आडवाणी जी ने उनसे आग्रह किया था कि वो जनसंघ की अध्यक्ष बन जाएं। लेकिन उन्होंने एक कार्यकर्ता के रूप में ही जनसंघ की सेवा करना स्वीकार किया।
  https://kisansatta.com/pm-modi-issued-coin-on-the-100th-birth-anniversary-of-rajmata-scindia/ #PMModiIssuedCoinOnThe100ThBirthAnniversaryOfRajmataScindia PM Modi issued coin on the 100th birth anniversary of Rajmata Scindia National, Top, Trending #National, #Top, #Trending KISAN SATTA - सच का संकल्प
0 notes
vilaspatelvlogs · 4 years
Text
For the first time in Parliament, the number of female members crossed 100, 78 in the Lok Sabha and 25 women in the Rajya Sabha. | संसद में पहली बार महिला सदस्याें की संख्या 100 पार, लाेकसभा में 78 और राज्यसभा में 25 महिलाएं
For the first time in Parliament, the number of female members crossed 100, 78 in the Lok Sabha and 25 women in the Rajya Sabha. | संसद में पहली बार महिला सदस्याें की संख्या 100 पार, लाेकसभा में 78 और राज्यसभा में 25 महिलाएं
[ad_1]
Hindi News
National
For The First Time In Parliament, The Number Of Female Members Crossed 100, 78 In The Lok Sabha And 25 Women In The Rajya Sabha.
मुकेश काैशिक|नई दिल्ली38 मिनट पहले
कॉपी लिंक
Tumblr media
नई महिला सांसदाें के साथ ही संसद में कुल महिला सदस्यों की संख्या 103 हाे गई है। इस अवसर को यादगार बनाने की भी तैयारी चल रही है।
17वीं लोकसभा के लिए देश ने सबसे अधिक 78 महिला सदस्य चुनकर भेजी…
View On WordPress
0 notes
khabaruttarakhandki · 4 years
Text
रक्षा सचिव अजय कुमार में COVID-19 के दिखायी दिए लक्षण : सूत्र
Tumblr media
प्रतीकात्मक तस्वीर
नई दिल्ली:
रक्षा सचिव अजय कुमार में बुधवार को कोविड-19 संक्रमण के लक्षण दिखाई दिए, जिसके बाद रक्षा मंत्रालय ने उनके संपर्क में आए लोगों का पता लगाने को लेकर व्यापक अभियान चलाया. आधिकारिक सूत्रों ने यह जानकारी दी. बुधवार सुबह कुमार में लक्षण दिखाई देने की जानकारी होने के बाद रायसीना हिल्स के साउथ ब्लॉक में मंत्रालय के मुख्यालय में कार्यरत कम से कम 35 अधिकारियों को घरों में ही पृथक-वास में भेजा गया.
यह भी पढ़ें
हालांकि, इस बारे में कोई आधिकारिक बयान सामने नहीं आया कि रक्षा सचिव में कोरोना वायरस संक्रमण की पुष्टि हुई है अथवा नहीं? रक्षा मंत्रालय के प्रवक्ता ने इस मामले में टिप्पणी करने से इंकार कर दिया. वहीं, सेना के दो वरिष्ठ अधिकारियों ने कहा कि कुमार संक्रमित पाए गए हैं. माना जा रहा है कि सावधानी बरतने के मद्देनजर रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह कार्यालय नहीं आए.
रक्षा मंत्री, रक्षा सचिव, सेना प्रमुख और नौसेना प्रमुख के कार्यालय साउथ ब्लॉक के प्रथम तल पर हैं. तत्काल इस बात का पता नहीं चल पाया कि कुमार को किसी अस्पताल में भर्ती कराया गया है या नहीं.
वहीं, राज्यसभा और लोकसभा सचिवालय के तीन अधिकारी कोरोना पॉजिटिव पाए गए. उनके संपर्क में आए अन्य कर्मचारियों को होम क्वारंटीन कर दिया गया है. उनके काम करने की जगह को सैनिटाइज कर दिया गया है.
VIDEO: NGO की मदद से 250 महिलाएं सिल रही हैं PPE किट
(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
Source link
from WordPress https://hindi.khabaruttarakhandki.in/%e0%a4%b0%e0%a4%95%e0%a5%8d%e0%a4%b7%e0%a4%be-%e0%a4%b8%e0%a4%9a%e0%a4%bf%e0%a4%b5-%e0%a4%85%e0%a4%9c%e0%a4%af-%e0%a4%95%e0%a5%81%e0%a4%ae%e0%a4%be%e0%a4%b0-%e0%a4%ae%e0%a5%87%e0%a4%82-covid-19/
0 notes
abhay121996-blog · 3 years
Text
आमागढ़ विवाद मामला: रिहा होने के बाद धरने पर बैठे सांसद डॉ.किरोड़ी लाल मीणा Divya Sandesh
#Divyasandesh
आमागढ़ विवाद मामला: रिहा होने के बाद धरने पर बैठे सांसद डॉ.किरोड़ी लाल मीणा
जयपुर। ट्रांसपोर्ट नगर स्थित आमागढ़ दुर्ग पर सांसद किरोड़ी लाल मीणा द्वारा आदिवासी समाज का झंडा लगाने के बाद पुलिस प्रशासन हरकत में आने के बाद रविवार सुबह सांसद मीणा को हिरासत में लिया गया। विवाद बढने पर बाद में पुलिस ने डॉ. मीणा को रिहा कर दिया। किरोड़ी लाल मीणा ने पुलिस हिरासत के बाद पुलिस को मांग पत्र सौपते हुए कहा कि आमागढ़ पर फहराया गया झंडा नहीं हटाया जाए। डॉ. किरोड़ीलाल के साथ आमागढ़ पहाड़ी पर चढ़े नौ लोगों को भी रिहा कर दिया गया पर रिहा होने के बाद डॉ. मीणा जवाहरलाल नेहरू मार्ग स्थित गांधी सर्किल पहुंचने के बाद मामला फिर बदल गया। वहां समाज के लोगों को सम्बोधित करने के बाद मांगों पर सरकार की ओर से लिखित में नहीं देने तक वहां धरना जमा दिया। उनके साथ हजारों की संख्या में लोग धरने पर जमा हो गए उससे जेएलएन मार्ग पूरी तरह से बाधित हो गया।
इससे पूर्व सांसद किरोड़ी लाल मीणा के पुलिस हिरासत में लिए जाने के बाद जगह-जगह आदिवासी समाज के युवाओं में आक्रोश व्याप्त हो गया और सांसद समर्थकों व भाजपा कार्यकर्ताओं ने मुख्यमंत्री का पुतला फूंककर विरोध-प्रदर्शन करना शुरू कर दिया। विद्याधर नगर थाने के बाहर सांसद समर्थक और भाजपा कार्यकर्ता एकत्रित होकर प्रदर्शन कर किरोड़ी लाल मीणा की रिहाई की मांग करते दिखे। इसके मीना समाज की महिलाएं भी थाने के बाहर गीत गाती नजर आई। सांसद समर्थकों व भाजपा कार्यकर्ताओं का कहना था कि जब तक मीणा रिहा नहीं होंगे तब तक वह सडक से नहीं उठेंगे।
आखिरकार पुलिस प्रशासन ने बढते विवाद को देखते हुए डॉ. मीणा को रिहा कर दिया। डॉ.मीणा ने रिहा होने के बाद थाने के बाहर आकर अपने सभी समर्थकों से शांति पूर्ण तरीके से अपने-अपने घर जाने की अपील की है। इसके साथ ही सरकार से क��ा कि वे आदिवासियों के प्राचीन स्थलों का संरक्षण करें। भविष्य किसी भी स्थल के साथ तोड़फोड़ या छेड़छाड होगी तो बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।
यह खबर भी पढ़ें: दुनिया की 10 हैरान कर देने वाली जानकारियां, सुनकर आपके भी खड़े हो जाएंगे कान
उन्होंने कहा सदियों से आमागढ़ पर मीणा समाज की पताका लहरा रही है जिसे कुछ असामाजिक तत्वों ने हटाकर भगवा झंडा लगा दिया था जिसे हटाकर अब फिर से मीणा समाज की फताका फहरा दी गई है। साथ ही उन्होंने कहा कि मीणा समाज शुरु से ही हिंदू धर्म को मानता आ रहा है उसकी रग- रग में हिंदू धर्मा रचा- बसा है इसलिए कोई भी उनके हिंदू होने या नहीं होने पर सवाल नहीं उठाए। उन्होंने प्रशासन से यथा स्थिति बनाए रखने की अपील की है।
मीणा को पुलिस हिरासत में लेने के बाद पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे, बी���ेपी प्रदेश अध्यक्ष डॉ.सतीश पूनियां, विधायक रामकेश मीणा और मुरारी लाल मीणा डॉ.किरोड़ीलाल मीणा के समर्थन में आ गए और कहा कि कांग्रेस आमागढ़ के मामले में धर्म के नाम पर राजनीति कर रही हैं। कांग्रेस को करारा जवाब देने वाले डॉ.किरोड़ीलाल मीणा की गिरफ्तारी निंदनीय है। डॉ.किरोड़ीलाल मीणा को तुरंत रिहा जाए किया।
यह खबर भी पढ़ें: अनोखी परंपरा: इस मंदिर में मर्द पूजा करने के लिए महिलाओं की तरह सजते-संवरते हैं!
गौरतलब है कि पताका फहराने और फाडने के विवाद के बाद जयपुर पुलिस ने आमागढ़ किले में सभी का प्रवेश बंद कर दिया था जिससे किसी तरह का विवाद नहीं हो। लेकिन आमागढ़ दुर्ग पर चल रहे विवाद में मीणा समाज का झंडा फहराने के लिए राज्यसभा सांसद डॉ. मीणा पुलिस व खुफिया तंत्र को धता बताते हुए रविवार अलसुबह जंगल के रास्ते दुर्ग पर पहुंच गए थे। जहां उन्होंने झंडा फहराते हुए शिव मंदिर में पूजा-अर्चना करने का प्रयास किया तो पुलिस ने सांसद मीणा को हिरासत कर लिया था।
Download app: अपने शहर की तरो ताज़ा खबरें पढ़ने के लिए डाउनलोड करें संजीवनी टुडे ऐप
0 notes
vsplusonline · 5 years
Text
ओवैसी के बाद ममता बनर्जी ने भी दिल्ली हिंसा को बताया- सुनियोजित नरसंहार - West bengal cm mamata banerjee calls delhi violence a planned genocide asaduddin owaisi bjp pm modi
New Post has been published on https://apzweb.com/%e0%a4%93%e0%a4%b5%e0%a5%88%e0%a4%b8%e0%a5%80-%e0%a4%95%e0%a5%87-%e0%a4%ac%e0%a4%be%e0%a4%a6-%e0%a4%ae%e0%a4%ae%e0%a4%a4%e0%a4%be-%e0%a4%ac%e0%a4%a8%e0%a4%b0%e0%a5%8d%e0%a4%9c%e0%a5%80-%e0%a4%a8/
ओवैसी के बाद ममता बनर्जी ने भी दिल्ली हिंसा को बताया- सुनियोजित नरसंहार - West bengal cm mamata banerjee calls delhi violence a planned genocide asaduddin owaisi bjp pm modi
Tumblr media
असदुद्दीन ओवैसी भी दिल्ली हिंसा को नरसंहार बता चुके हैं
केंद्र की सत्ता से बीजेपी सरकार हटाने का ममता का अह्वान
ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन (AIMIM) प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी के बाद पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने भी दिल्ली हिंसा को नरसंहार बताया है.
तृणमूल कांग्रेस की प्रमुख ममता बनर्जी ने सोमवार को कहा कि दिल्ली की हिंसा सुनियोजित नरसंहार है. ममता बनर्जी ने केंद्र की सत्ता से बीजेपी को हटाने का आह्वान भी किया. उन्होंने कहा कि हम आज संकल्प लेते हैं कि जब तक तानाशाह सरकार को जड़ से उखाड़ नहीं फेंकते हैं तब तक हम रुकेंगे नहीं.
ये भी पढ़ेंः दिल्ली हिंसा को ओवैसी ने बताया ‘नरसंहार’, PM मोदी की चुप्पी पर उठाए सवाल
ममता बनर्जी ने कहा कि दिल्ली नरसंहार है और बीजेपी ने अभी तक इसके लिए माफी नहीं मांगी, और ऊपर से उनकी बेशर्मी देखिए यहां आकर कहते हैं कि वे बंगाल लेकर जाएंगे. पश्चिम बंगाल की सीएम ने कहा कि उत्तर प्रदेश जाकर देखिए लोगों को बोलने तक की आजादी नहीं है. वहां अगर महिलाएं शिकायत दर्ज कराती हैं तो उन्हें अपनी जान से हाथ धोना पड़ता है. दिल्ली हिंसा पर ममता बनर्जी ने कहा कि मैं पूछना चाहती हूं कि इतनी मौतें हुईं हैं. बीजेपी नेताओं को गिरफ्तार क्यों नहीं किया जा रहा है, जो भड़काऊ बयान दे रहे हैं.
ये भी पढ़ेंः शरद पवार का PM मोदी पर निशाना, दिल्ली में जीत नहीं पाई BJP तो केंद्र ने हिंसा कराई
ओवैसी ने फिर दोहराई नरसंहार वाली बात
ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन (AIMIM) प्रमुख और हैदराबाद से सांसद असदुद्दीन ओवैसी ने दिल्ली हिंसा को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर निशाना साधा है. उन्होंने दिल्ली हिंसा को नरसंहार करार दिया. ओवैसी ने कहा कि यह नरसंहार है. सरकार दो दिनों तक शांत क्यों रहीं. उन्होंने कहा कि भीड़ को उकसाने वाले बीजेपी नेताओं के खिलाफ कार्रवाई क्यों नहीं की गई. ओवैसी ने कहा कि नरेश गुजराल की अपील को नजरअंदाज किया गया. यह बिल्कुल वैसे ही जैसे गुजरात में 2002 में एहसान जाफरी के साथ हुआ था.
राज्यसभा की कार्यवाही स्थगित
वहीं दिल्ली में हिंसा को लेकर संसद का बजट सत्र का दूसरा चरण हंगामे के साथ शुरू हुआ. राज्यसभा में विपक्ष सांसदों ने दिल्ली हिंसा पर चर्चा की मांग की. सभापति ने कहा कि हम सभी को शांति की अपील करनी चाहिए. इसके बाद कांग्रेस सांसद गुलाम नबी आजाद ने कहा कि तीन दिन दिल्ली में हिंसा हुई, सरकार सोई रही और कोई कार्रवाई नहीं हुई. इसके बाद सभापति ने राज्यसभा की कार्यवाही को 2 बजे तक के लिए स्थगित कर दिया.
आजतक के नए ऐप से अपने फोन पर पाएं रियल टाइम अलर्ट और सभी खबरें. डाउनलोड करें
Tumblr media Tumblr media
!function(e,t,n,c,o,a,f)e.fbq(window,document,"script"),fbq("init","465285137611514"),fbq("track","PageView"),fbq('track', 'ViewContent'); Source link
0 notes
dnyanesh001 · 5 years
Link
Tumblr media
नई दिल्लीदिल्ली में आज से लागू हो गया है। यह 15 नवंबर तक चलेगा। इस दौरान सुबह 8 बजे से रात 8 बजे तक एक दिन ऑड नंबर और एक दिन ईवन नंबर की गाड़ियां सड़कों पर उतरेंगी। आज यानी 4 नवंबर को ईवन नंबर की गाड़ियां सड़कों पर चलेंगी। अगर आपकी गाड़ी की नंबर प्लेट का आखिरी अंक 0, 2, 4, 6, 8 में से है, तभी आप अपनी गाड़ी निकालें। ऑड नंबर की गाड़ियां कल और उसके बाद यानी 7, 9, 11, 13 और 15 नवंबर को चलाई जा सकेंगी। टू वीलर्स और इलेक्ट्रिक कार को ऑड-ईवन से छूट है। दिल्ली में बढ़ते प्रदूषण को कम करने के लिए दिल्ली सरकार इस सीजन में पहली बार ऑड-ईवन लेकर आई है। महिलाओं को मिलेगी छूट पर... उन गाड़ियों को ऑड-ईवन से छूट दी गई है, जिनमें सिर्फ महिलाएं होंगी या स्कूल यूनिफॉर्म में कोई बच्चा साथ हो, या 12 साल तक का कोई बच्चा गाड़ी में हो। ड्राइविंग सीट पर महिला और गाड़ी में पुरुष के होने पर चालान हो सकता है। बच्चों को स्कूल से लाने, ले जाने पर छूटबच्चों को स्कूल से लाने और ले जाने पर ऑड-ईवन से छूट है। लेकिन यह व्यवस्था विश्वास पर है। विश्वास के आधार पर ही छूट दी जाएगी। इसे भी पढ़ें- ऑफिस टाइमिंग भी बदली गईआईटीओ और दिल्ली सचिवालय के कुछ दफ्तरों की टाइमिंग सुबह 9.30 से 6 बजे तक की गई है। वहीं कुछ ऑफिस सुबह 10.30 से शाम 7 बजे तक खुलेंगे। ट्रांसपोर्ट, एजुकेशन, एमसीडी, हायर एजुकेशन के ऑफिस सुबह 10.30 बजे से खुलेंगे। जबकि टूरिज्म, लेबर, रेवेन्यू के ऑफिस 9.30 बजे से खुलेंगे। प्राइवेट संस्थानों को इस बार कोई आदेश नहीं दिया गया है। प्राइवेट नंबर वाली CNG गाड़ियों को छूट नहीं सीएनजी से चलने वाली प्राइवेट गाड़ियों को इस बार ऑड-ईवन से छूट नहीं है। दूसरे राज्यों से दिल्ली में आने-जाने वाली गाड़ियों पर भी यह नियम लागू होगा। ओला-उबर को किराया नहीं बढ़ाने के निर्देशऑड-ईवन के दौरान ओला-उबर को ओवर चार्जिंग से बचने के निर्देश दिए गए हैं। इन कंपनियों को किराया नहीं बढ़ाने को कहा गया है। ई-रिक्शा को भी किराए में बढ़ोतरी नहीं करने की सलाह दी गई है। ऑटो वालों को भी मीटर से चलने के निर्देश दिए गए हैं। दिल्ली के मुख्यमंत्री पर भी लागू होगी स्कीम नोटिफिकेशन के मुताबिक, राष्ट्रपति, प्रधानमंत्री, उपराष्ट्रपति, लोकसभा स्पीकर और डिप्टी स्पीकर, चीफ जस्टिस, केंद्रीय मंत्री, लोकसभा और राज्यसभा में विपक्ष के नेता, सुप्रीम कोर्ट और दिल्ली हाई कोर्ट के जज, यूपीएससी के चेयरमैन, लोकायुक्त, सीएजी, इलेक्शन कमिश्नर, पुलिस कमिश्नर, दिल्ली के एलजी और अन्य राज्यों के राज्यपाल और मुख्यमंत्री, दिल्ली पुलिस की पीसीआर और अन्य गाड़ियां, ट्रांसपोर्ट विभाग की एनफोर्समेंट विंग की गाड़ियां, एंबुलेंस, फायर टेंडर, जेल वाहन, एंबेसी की गाड़ियां, पैरामिलिट्री फोर्सेज और आर्मी के वाहन, वीआईपी हस्तियों की सुरक्षा में तैनात जवानों के एस्कॉर्ट वीकल्स, विकलांगों और मरीजों को ले जा रही गाड़ियां इस योजना से बाहर रहेंगी। लेकिन दिल्ली के मुख्यमंत्री उनकी कैबिनेट के सहयोगी और अन्य विधायकों को छूट नहीं दी गई है। वे ऑड-ईवन का पालन करेंगे।
from Metro City news in Hindi, Metro City Headlines, मेट्रो सिटी न्यूज https://ift.tt/2NvlOSM
0 notes
chaitanyabharatnews · 4 years
Text
लाखों रुपए में किराए की कोख का सौदा करने वाला गिरोह पकड़ा गया, महिला ने खोली सारी पोल
Tumblr media
चैतन्य भारत न्यूज उत्तर प्रदेश पुलिस ने एक ऐसे गिरोह का पर्दाफाश किया है जो अपनी कोख किराए पर देकर बच्चे पैदा करके नवजातों को विदेश में बेच देता है। इस गिरोह को तब पकड़ा गया जब हरियाणा के फरीदाबाद में जन्में तीन बच्चों को महिलाएं नेपाल लेकर जा रही थी और तभी पुलिस ने उन्हें पकड़ लिया। जानकारी के मुताबिक, बिहार की महिला ने साढ़े तीन लाख रुपए लेकर बच्चे को जन्म दिया था। आगरा पुलिस को इस बात की सूचना मिली कि फरीदाबाद का एक गैंग कार से तीन मासूम बच्चों को लेकर गोरखपुर जा रहा है। इसके बाद पुलिस ने उन्हें पकड़ने के लिए लखनऊ एक्सप्रेस वे के फतेहाबाद टोल पर बैरियर लगा दिए। जब गैंग की दोनों गाड़ियां आई तो पुलिस ने रोका और दोनों गाड़ी के चालक समेत दो महिलाओं और तीन मासूम बच्चों को पकड़ लिया। जब उन्हें पूछताछ के लिए थाने लाया गया तो पहले तो महिलाओं ने पूछताछ के दौरान पुलिस को यह कहकर गुमराह किया कि वह बच्चे की सगी मां है। काम से गोरखपुर जा रही थी। लेकिन जब उनसे सख्ती से पूछताछ की गई तो उन्होंने सारी पोल खोल दी। उन्होंने बताया कि, वह एक गैंग की सदस्य है। बच्चे उसके नहीं है। बिहार की एक महिला ने साढ़े तीन लाख रुपए में किराए पर अपनी कोख दी थी। महिला ने रुपए लेने के बाद फरीदाबाद में बच्चों को उनके सुपुर्द कर दिया। जानकारी के मुताबिक, नेपाल की एक दंपत्ति ने इस गैंग से बच्चों को जन्म देने के लिए संपर्क किया था। इसके एवज में उन्होंने मोटी रकम दी थी। जन्म के बाद खरीदार को बच्चों को उनके माता-पिता के सुपुर्द करना था। अनलॉक-1 के दौरान एक गाड़ी में चालक के अलावा सिर्फ दो लोगों के बैठने की अनुमति है, इसलिए गैंग को दो गाड़ियां करनी पड़ी थी। वे लोग गोरखपुर होते हुए नेपाल जा रहे थे। महिलाओं को सिर्फ बच्चों को साथ ले जाने का रुपए मिलते थे, इसलिए वे तैयार हो गई। लॉकडाउन के कारण फरीदाबाद में कराया प्रसव एसपी देहात पूर्वी प्रमोद कुमार ने बताया कि गैंग पिछले एक साल से इस धंधे में लिप्त है। गैंग के सदस्य किराए की कोख के लिए जिनसे रुपये लेते हैं, डिलीवरी भी उसके बताए ठिकाने पर कराते हैं। इन महिलाओं की डिलीवरी नेपाल में होनी थी। कोरोना वायरस के कारण लॉकडाउन था। इस कारण महिलाओं को नेपाल नहीं ले जाया जा सका। मजबूरन उनकी डिलीवरी फरीदाबाद में करानी पड़ी। गैंग से जुड़े अन्य लोगों की तलाश जारी एसपी देहात पूर्वी प्रमोद कुमार ने बताया कि किराए की कोख के लिए बकायदा कानून है। बिना एग्रीमेंट के कोई भी ऐसा नहीं कर सकता। विदेशी दंपति के लिए किराए की कोख देना गैर कानूनी है। इसलिए इस मामले में मुकदमा लिखकर कानूनी कार्रवाई की जा रही है। फिलहाल पुलिस इस गैंग से जुड़े अन्य लोगों की तलाश में जुटी हुई है। ये भी पढ़े... मोदी सरकार ने सरोगेसी बिल संशोधन को इन शर्तों के साथ दी मंजूरी, अब विधवा-तलाकशुदा भी बन सकेंगी सरोगेट मदर राज्यसभा में पेश हुआ सरोगेसी बिल, खूब हो रही इसकी आलोचना, जानें बिल में क्या-क्या प्रावधान हैं शामिल Read the full article
0 notes