Tumgik
#लडका बताकर
best24news · 2 years
Text
Kosli Crime: सरपंच का लडका बताकर बुजुर्ग से लिफ्ट देकर​ 20 हजार की ठगी
Kosli Crime: सरपंच का लडका बताकर बुजुर्ग से लिफ्ट देकर​ 20 हजार की ठगी
कोसली: शातिर ठगी के नए नए हथकडे अपना रहे है। एक शातिर शख्स ने सेना से सेवानिवृत बुजुर्ग को लिफ्ट देकर उससे 20 हजार रुपए ठग लिए। शातिर ने खुद को सरपंच का लड़का बताया और फिर झांसे में लेकर वारदात को अंजाम देकर फरार हो गया। गांव जुड्‌डी निवासी महेन्द्र सिंह (74) भारतीय सेना में हवलदार के पद से रिटायर्ड है। हर माह उनकी पेंशन कोसली के सेंट्रल बैंक में स्थित खाते में आती है। महेन्द्र सिंह अपनी पेंशन के…
Tumblr media
View On WordPress
0 notes
humanrightsnews · 3 years
Text
नाबालिग से दुष्कर्म करने के अपराध में पटेलनगर पुलिस ने अभियुक्त को 24 घंटे मे किया गिरफ्तार -दिनांक 19-09-21
Tumblr media
घटना का विवरण – दिनाक 16/9/2021 को वादी ने थाना पटेलनगर पर आकर तहरीर दी कि मेरी नाबालिक पुत्री कु0 कोमल (काल्पनिक नाम ) उम्र-13 वर्ष को उनके पडोस मे रहने वाला मोहित शर्मा नाम का लडका तुम्हारे पापा का एक्सींडेंट होकर बताकर अपने साथ अपने कमरे में ले गया और कमरे ले जाकर कोल्ड ड्रिंक पिलायी जिससे मेरी पुत्री का सिर भारी हो गया और उसके साथ जबरदस्ती गलत काम किया । जिस समबन्ध मे थाना पटेलनगर पर तत्काल मु0अ0सं0 474/2021 धारा 342/366A/376/328/506 भादवि0 व 3/4 पोक्सो अधि0 पंजीकृत होकर विवेचना म0उ0निरी0 श्रीमती ज्योति कन्याल के सुपुर्द की गयी । घटना की गंभीरता को दृष्टिगत रखते हुये श्रीमान वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून श्री जन्मेजय प्रभाकर कैलाश खण्डूरी द्वारा अपराध पोक्सो अधिनियम व महिला संबधी होने के कारण तत्काल आरोपी की गिरफ्तारी हेतु श्रीमती सरिता डोबाल पुलिस अधीक्षक नगर व सहायक पुलिस अधीक्षक / क्षेत्राधिकारी सदर ASP श्री हिमांशु वर्मा को निर्देशित किया गया, जिस पर थाना प्रभारी पटेलनगर द्वारा टीम गठित कर अभियुक्त की गिरफ्तारी हेतु रवाना किया गया ।
पुलिस टीम द्वारा की गयी कार्यवाही– पुलिस टीम द्वारा अभियुक्त की गिरफ्तारी हेतु मुखबिर तंत्र को मजबूत किया गया, अभियुक्त के मोबाईल नम्बर की लोकेशन प्राप्त की गयी किन्तु अभियुक्त का फोन लगातार स्विच होना पाया गया तथा अभियुक्त अपने घर से गिरफ्तारी की डर से लगातार फरार होना पाया गया। अभियुक्त के रिश्तेदारों ,पडोसियों से पूछताछ कर जानकारी प्राप्त की गयी । जिस क्रम में दिनांक :18/09/21 को पुलिस टीम को सूचना प्राप्त हुई कि अभियुक्त मोहित शर्मा आज प्रातः देहरादून से ISBT से बस के माध्यम से भागने की फिराक में है, जिस पर पुलिस टीम द्वारा ISBT पहुँचकर अभियुक��त की तलाश की गयी तथा अभियुक्त मोहित कुमार को ISBT से बस के माध्यम से भागने से पूर्व गिरफ्तार किया गया । पीडिता के परिजनों व स्थानीय जनता द्वारा पुलिस त्वरित कार्यवाही की प्रशंसा की गयी । जिसे आज मा0 न्यायालय समय से पेश किया जा रहा है ।
नाम /पता गिरफ्तार अभियुक्त 1-मोहित कुमार पुत्र सतपाल निवासी ग्राम मानकपुर आदमपुर थाना झबरेडा जिला हरिद्वार हाल किरायेदार ब्रहमपुरी थाना पटेलनगर जनपद देहरादून ।
निर्देशन / मार्गदर्शक अधिकारी 1.श्रीमती सरिता डोबाल पुलिस अधीक्षक नगर 2.श्री हिमांशु वर्मा सहायक पुलिस अधीक्षक / क्षेत्राधिकारी सदर
पुलिस टीम 1.उ0निरी0 श्री विवेक राठी चौकी प्रभारी बाजार थाना पटेलनगर देहरादून । 2- म0 उ0नि0 ज्योति कन्याल (विवेचक ) कोतवाली पटेलनगर देहरादून । 3-कानि0 रिंकू कुमार कोतवाली पटेलनगर जनपद देहरादून ।
0 notes
lokkesari · 4 years
Text
ऋषिकेश में व्यापारी के घर हुई चोरी का पुलिस ने किया 2 दिन में खुलासा, चार चोर गिरफ्तार लाखों रुपए के सोने चांदी सहित अन्य सामान बरामद
New Post has been published on http://lokkesari.com/%e0%a4%8b%e0%a4%b7%e0%a4%bf%e0%a4%95%e0%a5%87%e0%a4%b6-%e0%a4%ae%e0%a5%87%e0%a4%82-%e0%a4%b5%e0%a5%8d%e0%a4%af%e0%a4%be%e0%a4%aa%e0%a4%be%e0%a4%b0%e0%a5%80-%e0%a4%95%e0%a5%87-%e0%a4%98%e0%a4%b0.html
ऋषिकेश में व्यापारी के घर हुई चोरी का पुलिस ने किया 2 दिन में खुलासा, चार चोर गिरफ्तार लाखों रुपए के सोने चांदी सहित अन्य सामान बरामद
ऋषिकेश दिनांक 23 दिसंबर 2020 ज्ञात हो कि अंकित नारंग पुत्र ओमप्रकाश नारंग निवासी 98 अद्वैतानन्द मार्ग ऋषिकेश ने 19 दिसंबर 2020 को थाने पर सूचना अंकित करायी कि अज्ञांत चोरो द्वारा मेरे घर के अन्दर आलमारी आदि से सोने व हीरे की ज्वैलरी, नगदी व अन्य सामान चोरी कर लिया है। इस सम्बन्ध में कोतवाली ऋषिकेश पर अज्ञांत चोरो के विरूद्ध एफआईआर नं0 454/2020 धारा 457/380 भादवि पंजीकृत किया गया! घटना से शीघ्र खुलासे, एवं चोरो की गिरफ्तारी को लेकर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण व क्षेत्राधिकारी के निकट प्रर्यवेक्षण व प्रभारी निरीक्षक के नेतृत्व में सादा एवं वर्दी में चार पुलिस टीम गठित की गयी। गठित पुलिस टीम द्वारा पूर्व में प्रकाश में आये, जेल से रिहा हुये करीब 15 चोरो से गहनता से पूछताछ की गयी एवं वादी/व्यापारी की यहां पूर्व में कार्य करने वाले घरेलू नौकरों आदि के सम्बन्ध में भी गहन जानकारी की गयी। सीसीटीवी फुटेज देखने वाली पुलिस टीम द्वारा व्यापारी के घर से आने जाने वाले समस्त चैराहों/तिराहों पर लगे लगभग 72 सी0सी0टी0वी0 कैमरों की फुटेज चैक की गयी।सीसीटीवी फुटेज देखने पर त���न लड़के सांय के समय वादी की घर की तरफ जाते व कुछ समय आते दिखायी दिये जिनकी समस्त गतिविधियां संदिग्ध प्रतीत हो रही थी। इनके सम्बन्ध में मुखबिर खास व आस पास के लोगो से जानकारी एकत्रित की तो पाया कि इनमें से एक लड़का पूर्व में पीड़ित के घर पर दुकान पर कार्य करता था तथा एक अन्य लड़का पूर्व में चोरी में पकड़ा जा चुका है। इस पर पुलिस टीम द्वारा इनके सम्भावित ठिकानों पर जाकर इनके सम्बन्ध में जानकारी की गयी तो पता चला कि यह तीनो लड़के चोरी करने के बाद से हरिद्वार की तरफ भाग गये हैं तथा इनके साथ ऋषिकेश का ही एक लडका और भी है जो इन्हे लेकर सामान बेचने के लिये देहरादून जाने वाला है।
प्राप्त सूचना के आधार पर पुलिस टीम ने नैपाली तिराहे के पास से इन चारों लड़को को दिनांक 22:12 2010 को समय 20:10 रात्रि गिरफ्तार व संरक्षण पुलिस में लिया गया जिनके पास से चोरी की सारी ज्वैलरी, कैमरा, मोबाईल फोन, हेड फोन व 7000/- रूपये नगद बरामद किये। अभियुक्तों के नाम और पता गौतम जाटव पुत्र कलीराम जाटव निवासी म0नं0 140, गली नं0 05 शान्तिनगर ऋषिकेश, थाना कोतवाली ऋषिकेश जनपद देहरादून! सानू कुमार उर्फ यश कुमार पुत्र मोहन सिंह निवासी गली नं0 02 शान्तिनगर, थाना कोतवाली ऋषिकेश जनपद देहरादून मूल पता ग्राम बेरखे थाना स्योहारा जनपद बिजनौर उ0प्र0! विजय जाटव उर्फ अजय पुत्र शिवचरण निवासी म0नं0 150, गली नं0 5, शान्तिनगर ऋषिकेश, थाना कोतवाली ऋषिकेश जनपद देहरादून है! चोरों से “सोने व हीरे की ज्वैलरी वजन लगभग 14 तोला (कीमत लगभग आठ लाख पचास हजार रूपये, सोनी का कैमरा, सोनी का हैडफोन, माईक्रोमैक्स मोबाईल फोन व डिस्को लाईट व 7000 रूपये नगद बरामद किए गए! पूछताछ में अभियुक्तगण ने बताया कि सानू पूर्व से वादी अंकित नारगं के यहां काम करता था जिसे उनके घर व दुकान के सम्बन्ध में पूरी जानकारी थी। सानू को यह भी जानकारी थी कि सांय के समय अंकित की पत्नी दुकान में हाथ बंटाने के लिये अपने घर पर ताला लगाकर दुकान में चली जाती है। दिनांक 19.12.2020 को तीनो गली में खड़े होकर अंकित की पत्नी के घर से जाने का इन्तजार करने लगे जब वह घर पर ताला लगाकर चली गयी तब यह तीनो पीछे गली स्थित काॅम्पलैक्स के अन्दर से होते हुये छत के रास्ते घर में घुसे व ज्वैलरी, नगदी व अन्य सामान चोरी कर वापस आ गये। फिर तीनो गौतम के पड़ोस में रहने वाले दोस्त विजय जो कि बहादराबाद में रहता है तथा बीएचईएल तिराहा पर पकोड़ो की ठेली लगाता है के पास गये और वंही उसको सारी बाते बताकर चोरी के माल में से हिस्सा देने की बात कहकर उसके पास रूके और चोरी का सामान आपस में बांट दिया। दिनांक 22.12.2020 को यह चारो समान बेचने के लिये देहरादून जा रहे थे।अभियुक्तगण को माननीय न्यायालय पेश किया जा रहा है। पुलिस टीम में 1- निरीक्षक रितेश साह 2- व0उ0नि0 ओमकान्त भूषण 3- उ0नि0 आशीष गुसांई 4- उ0नि0 विनय शर्मा 5- का0 1185 नवनीत सिंह नेगी 6- का0 823 मनोज कुमार 7- का0 1720 सोनी कुमार 8- का0 1161 अनित कुमार 9- का0 886 सन्दीप छाबड़ी आदि शामिल रहे! वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक द्वारा पुलिस टीम को ढाई हजार रूपये ईनाम देने की घोषणा की गयी है!
0 notes
ocean-media-house · 7 years
Photo
Tumblr media
MAX हॉस्पिटल पर बड़ा आरोप Rohit Sharma :- दिल्ली के शालीमार बाग़ में महिला को जुड़वा बच्चे पैदा हुए एक बच्ची कि मौत पैदा होते ही हुई और दूसरा बच्चा जीवित था । इसके एक घण्टे बाद दूसरे बच्चे की भी मौत अस्पताल ने बताई और दोनों बच्चों की डेड बॉडी के पार्सल पैक करके दिए । रास्ते मे जो शख्स बॉडी के पार्सल गोद मे लिए थे उसे हलचल लगी तुरन्त दूसरे अस्पताल ले गए एक बॉडी बच्चे की जिंदा मिली । फिलहाल शालीमार बाग थाना पुलिस जांच में जुटी । दिल्ली के बड़े निजी अस्पतालों पर कितना विश्वाश करें ये सब हैरान करने वाला ममला सामने आया . दिल्ली के मैक्स हॉस्पिटल पर बड़ा आरोप लगा है . यहा कल मैक्स अस्पताल मे बीस साल की एक महिला के जुड़वा बच्चे हुए थे। एक लडका तो दूसरी लडकी थी . डिलीवरी के वक्त बच्चो की उम्र 23 सप्ताह थी. परिवार ने बताया की एक बच्ची की मौत पैदा होते ही होने की बात अस्पताल ने बताई और दुसरे लडके को ज़िंदा बताकर इलाज शुरू किया लेकिन करीब एक घंटे बाद अस्पताल ने बताया की दोनों बच्चे डेड हो गये है. देखिये ये पार्सल का फोटो इस पार्सल में दोनों बच्चों के शव परिवार को सौप दिए गये. दोनों बच्चे पार्सल में थे जिन्हें इन कागजो में लपेटकर उपर टेप लगाकर उसके उपर नम्बर लिखकर परिवार को सौप दिया. परिवार डेड बॉडी के ये पार्सल लेकर जा रहे थे रास्ते में जो शख्स दोनों पार्सल गोदी में लिए थे वे बच्चे के नाना थे और बच्चे के नाना को पार्सल में कुछ हलचल लगी जिसमे बच्चे की धडकन मह्सुश हुई और तुरंत परिजनों ने उस एक पार्सल को फाड़ा अंदर बच्चा ज़िंदा मिला जिसे तुरंत दुसरे अस्पताल में ले जाया गया जहा दुसरा बच्चा अभी भी जीवित है और दुसरे अस्पताल में भर्ती है.
0 notes
best24news · 2 years
Text
Haryana News: घर में चल रहे थे मंगल गीत, धारूहेडा से दुल्हा गायब
Haryana News: घर में चल रहे थे मंगल गीत, धारूहेडा से दुल्हा गायब
हरियाणा: अक्सर प्रेम प्रसंग के चलते लडकिया शादी से पहले या शादी वाले फिर फरार हो जाती है। लेकिन धारूहेडा में एक नया मामला सामने आया है। दूल्हा शादी से पहले संदिग्ध हालात में गायब हो गया। जबकि शुक्रवार को उसकी बारात जानी थी। दुल्हे के गायब होने से घर मे अफरा तफरी मची हुई है। Kosli Crime: सरपंच का लडका बताकर बुजुर्ग से लिफ्ट देकर​ 20 हजार की ठगी थाना धारूहेडा पुलिस के अनुसार गांव खटावली की ढाणी के…
Tumblr media
View On WordPress
0 notes