Tumgik
#शिखा श्रीवास्तव
loksutra · 2 years
Text
राजू श्रीवास्तव यांच्या पत्नी शिखा श्रीवास्तव यांनी पतीच्या तब्येतीची माहिती दिली
राजू श्रीवास्तव यांच्या पत्नी शिखा श्रीवास्तव यांनी पतीच्या तब्येतीची माहिती दिली
लोकप्रिय कॉमेडियन राजू श्रीवास्तव 10 ऑगस्ट रोजी हृदयविकाराचा झटका आल्याने त्यांना दिल्लीतील एम्स रुग्णालयात दाखल करण्यात आले होते. बुधवारी रात्री राजू श्रीवास्तव यांची प्रकृती खालावली होती. त्यांच्या सल्लागाराने सांगितले होते की त्यांचा मेंदू जवळजवळ मृत झाला आहे आणि त्यांना हृदयाचा त्रास आहे. राजू श्रीवास्तव यांची प्रकृती चिंताजनक असल्याचे ऐकून त्यांचे चाहते अस्वस्थ झाले आणि त्यांनी लवकरात लवकर…
Tumblr media
View On WordPress
0 notes
helputrust · 3 months
Text
Tumblr media Tumblr media Tumblr media Tumblr media Tumblr media Tumblr media Tumblr media Tumblr media Tumblr media Tumblr media Tumblr media Tumblr media Tumblr media Tumblr media Tumblr media Tumblr media Tumblr media Tumblr media Tumblr media Tumblr media Tumblr media Tumblr media Tumblr media Tumblr media Tumblr media Tumblr media Tumblr media
लखनऊ, 15.03.2024 | एमिटी इंस्टीट्यूट ऑफ फार्मेसी एवं हेल्प यू एजुकेशनल एंड चैरिटेबल ट्रस्ट के संयुक्त तत्वावधान में प्राइमरी स्कूल, मखदुमपुर, गोमती नगर विस्तार, लखनऊ में समाज सेवा शिविर लगाया गया जिसके अंतर्गत प्राइमरी स्कूल में कक्षा 1 से कक्षा 5 तक के विद्यार्थियों के लिए चित्रकला प्रतियोगिता का आयोजन किया गया | साथ ही एमिटी इंस्टीट्यूट ऑफ फार्मेसी के छात्र-छात्राओं द्वारा एक लघु नाटक का प्रस्तुतीकरण किया गया जिसमें विद्यार्थियों को स्वच्छता का महत्व बताया गया | विभिन्न बीमारियों के लक्षण एवं उनकी रोकथाम और उपचार के बारे में विद्यार्थियों को पोस्टर एवं ऑडियो विजुअल के माध्यम से अवगत कराया गया l सभी विद्यार्थियों को जलपान वितरण भी किया गया |
चित्रकला प्रतियोगिता में सर्वश्रेष्ठ 5 विद्यार्थियों को हेल्प यू एजुकेशनल एंड चैरिटेबल ट्रस्ट की न्यासी डॉ रूपल अग्रवाल तथा एमिटी इंस्टीट्यूट ऑफ फार्मेसी की सह प्राध्यापिका डॉ नेहा माथुर ने टिफिन बॉक्स एवं प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया | कक्षा 3 की छात्रा पलक को तृतीय पुरस्कार, कक्षा 2 के छात्र अर्जुन को द्वितीय पुरस्कार तथा कक्षा 2 की छात्रा नंदिनी को प्रथम पुरस्कार प्रदान किया गया | सम्मान पाकर सभी बच्चों के चेहरे खुशी से खिल उठे |
समाज सेवा शिविर में हेल्प यू एजुकेशनल एंड चैरिटेबल ट्रस्ट की न्यासी डॉ रूपल अग्रवाल, प्राथमिक विद्यालय, मखदुमपुर की प्रधानाध्यापिका श्रीमती ज्योति गुप्ता, एमिटी इंस्टीट्यूट ऑफ फार्मेसी से डॉ नेहा माथुर, डॉ विवेक श्रीवास्तव, डॉ श्रुति श्रीवास्तव, डॉ शिखा श्रीवास्तव, छात्र-छात्राओं तथा हेल्प यू एजुकेशनल एंड चैरिटेबल ट्रस्ट के स्वयंसेवकों की गरिमामयी उपस्थिति रही l
#SocialServiceCamp #ImportanceOfCleanliness #स्वच्छता #Communicablediseases #संचारीरोग #Diseaseawarness #HealtyHabit #रोगोंसेबचाओ #Cleanliving #Wellness #HealthTips #Hygine #चित्रकलाप्रतियोगिता
#NarendraModi #PMOIndia
#YogiAdityanath #UPCM
#AmityUniversity #AmityInstituteofPharmacy #DrNehaMathur #DrVivekSrivastava #DrShrutiSrivastava #DrShikhaSrivastava
#PrimarySchoolMakhdoompur #JyotiGupta
#HelpUTrust #HelpUEducationalandCharitableTrust
#KiranAgarwal #DrRupalAgarwal #HarshVardhanAgarwal
www.helputrust.org
@narendramodi @pmoindia
@MYogiAdityanath @cmouttarpradesh
@AmityUniversityLucknowCampus @amityuni @AIPLKO @HelpUEducationalAndCharitableTrust @HelpU.Trust
@KIRANHELPU
@HarshVardhanAgarwal.HVA @HVA.CLRS @HarshVardhanAgarwal.HelpUTrust
@HelpUTrustDrRupalAgarwal @RupalAgarwal.HELPU @drrupalagarwal
@HelpUTrustDrRupal
9 notes · View notes
newsuniversal-in · 9 months
Text
शाइनिंग स्टार इंड़िया अवार्ड सीजन 06 का हुआ भव्य आयोजन
Tumblr media
गाजियाबाद, उत्तर प्रदेश। गाजियाबाद के अमायरा होटल में लवी राज व डा विजय विराज ने शाइनिंग स्टार इंड़िया अवार्ड सीजन 06 का हुआ भव्य आयोजन सीजन 06 का लैविस्टाइल प्रोडक्शन के साथ मिलकर भव्य आयोजन किया। कार्यक्रम में आर्या रॉय और डा प्रोफेसर सौरभ पांड़े ने मुख्य अतिथि, अमीर सिद्वीकी और सुनील कविराज ने वीवीआईपी अतिथि व डा एहसान अहमद, डा अमिताभ पाण्डेय, राष्ट्रीय कवयित्री शिखा दीप्ति, अनुभव शुक्ला ने विशिष्ट सम्मानित अतिथि के रूप में शिरकत की। कार्यक्रम का शुभारम्भ भगवान शिव, भगवान गणेश व माता सरस्वती की वंदना से हुआ। इसके उपरान्त देशभर से विभिन्न क्षेत्रों में अपने कार्यो से देश को गौरवान्वित करने वाली चुनिंदा हस्तियों को कार्यक्रम में आये अतिथियों द्वारा सम्मानित किया गया। शाइनिंग स्टार इंड़िया अवार्ड सीजन 06 का हुआ भव्य आयोजनसे सम्मानित होने वाले प्रतिभागियो में शिक्षक डीके झा, गायक दिव्या त्यागी, सीमा पी बंसल, प्रियंका दीक्षित, डा विकास कपूर, डा परवेश चौधरी, डा लतेश परमार, डा विनोद सोनी, ज्योतिषी रेनू, सानवी आशी-नन्ही गुरु, गोविंदा, खुशाल सिंह, कृष्ण शर्मा, सागर सैनी, राकेश शील शर्मा, अनमोल रतन सिंह, अभिषेक सिंह, सचिन दुग्गट, विकास बघेल, मॉडल हिमानी खरे, डा मीनाक्षी सुकुमारन, जिशान खान, अमित कुमार, साक्षी- मेकअप आर्टिस्ट, आक्रांश मेकओवर, शांति सिंह, मीडिया पुरस्कार विजेता और भागीदार नेशनल अवार्डी व उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा सम्मानित वरिष्ठ पत्रकार विपुल जैन बागपत, मनीष तिवारी, कृति मणि तिवारी, अनमोल मणि तिवारी, प्रियेश सिंह, अनीश अंसारी, धनराज सिंह, जय प्रकाश श्रीवास्तव, अनिल अरोड़ा रहे। कार्यक्रम में सूरज रोहिल्ला को 2023-24 के लिए हरियाणा का ब्रांड एंबेसडर-एथलीट घोषित किया गया। इस अवसर पर वक्ताओं ने उपस्थित लोगों से अपने अनुभव साझा किये, उनका उत्साहवर्धन किया और शाइनिंग स्टार इंड़िया अवार्ड सीजन 6 के माध्यम से देशभर में छुपी हुई प्रतिभाओं को ढूंढने, ऐसी प्रतिभाओं को देश व दुनिया के सामने लाने और आवार्ड शो के शानदार आयोजन के लिए लवी राज, डा विजय विराज व लैविस्टाइल प्रोडक्शन की जमकर प्रशंसा की। इस अवसर पर प्रमोद कुमार और हितांशी ने डांस की स्पेशल प्रस्तुति दी। इस अवसर पर मिस्टर शुभम पत्रिका पार्टनर सहित देशभर से आयी अनेकों हस्तियां उपस्थित थी। Read the full article
0 notes
abhinews1 · 1 year
Text
बृज के बाँकुरे जुजित्सु राष्ट्रीय प्रतियोगिता मध्य प्रदेश से लौटे अपनी जीत का डंका बजवा कर।
Tumblr media
बृज के बाँकुरे जुजित्सु राष्ट्रीय प्रतियोगिता मध्य प्रदेश से लौटे अपनी जीत का डंका बजवा कर।
राष्ट्रीय जुजित्सु प्रतियोगिता मै बृज के खिलाडियों ने किया उत्तर प्रदेश का नाम रोशन मथुरा मध्य प्रदेश के तुकोजी राव स्टेडियम मै सम्पन्न हुई. पाँच दिवसीय राष्ट्रीय जु जित्सु प्रतियोगिता मै मथुरा के खिलाडियों ने प्रतिभाग किया तथा गोल्ड और सिल्वर मेडल झटक कर अपनी उपलब्धि दर्ज़ कराई। खिलाडियों के उत्कृष्ठ प्रदर्शन को देख विभिन्न सामाजिक संस्थाओं ने खिलाडियों की उपलब्धि पर हर्ष व्यक्त किया था उनके आगामी भविष्य के लिये शुभकामनाएँ दीं। म्मध्य प्रदेश के तुकोजी राव स्टेडियम मै राष्ट्रीय जु जित्सु प्रतियोगिता का सफल अनावरण हुआ , बतौर मुख्य अतिथि दक्षिण भारत के प्रसिद्ध फिल्म कलाकार सुमन तलवार ने माँ सरस्वती के चरणों मै दीप प्रज्य्व्लित कर प्रतियोगिता का शुभारम्भ किया। जूनियर सब जूनियर की उम्र से प्रतियोगिता प्रारम्भ होकर.सीनियर मै चालीस की उम्र तक के खिलाडियों पर जाकर समापन हुआ ,खिलाडियों के जोश और दाँव -पेंचों को देख उपस्थित दर्शक व अभिवावकजनों का रोम रोम प्रसन्नता व जोश से भर गया। स्वर्गीय श्रीमंत तुकोजी राव पवार महाराज साहब की स्मृति में जु-जित्सु एसोसिएशन ऑफ इंडिया एवं जुजुत्सु एसोसिएशन ऑफ मध्य प्रदेश के संयुक्त तत्वाधान में पांच दिवसीय राष्ट्रीय जुजुत्सु प्रतियोगिता 2023 सब जूनियर/जूनियर/सीनियर का आयोजन दिनांक 27 से 31 मार्च 2023 तक श्रीमंत तुकोजीराव पवार स्पोर्ट्स स्टेडियम मध्य प्रदेश में किया गया। उक्त राष्टीय जुजित्सु प्रतियोगिता का शुभारंभ दक्षिण फिल्मों के कलाकार सुमन तलवार ने सरस्वती के चित्रपट के समक्ष दीप प्रज्वलित कर किया। इस मौके पर मुख्य अतिथि के रुप में पधारे राजा श्रीमंत विक्रम सिंह पवार सहित श्रीमंत यशोधरा राजे सिंधिया तत्कालीन मंत्री (खेल एवं युवा कल्याण एवं तकनीकी शिक्षा व कौशल और रोजगार विभाग) मध्यप्रदेश एवं विधायक गायत्री राजे पवार ने खिलाड़ियों को संबोधित कर उनका मार्गदर्शन किया। जुजित्सू प्रतियोगिता का आयोजन श्री विजेंद्र सिंह खरसोदिया (एनआईओएस) कोच एवं अध्यक्ष जुजित्सु एसोसिएशन ऑफ़ मध्य प्रदेश की अध्यक्षता में राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री विनय जोशी, राष्ट्रीय महासचिव अमित अरोड़ा, मध्य प्रदेश जुजुत्सु संघ महासचिव रोहिणी कलाम, विशेष सहयोगी आयोजक उपाध्यक्ष विशाल रघुवंशी, आयोजक उपाध्यक्ष कुमार प्रीतम सोलंकी, आयोजक सचिव जितेंद्र पाटीदार सहित राष्ट्रीय परिषद के निर्णायक हेड रेफरी शिखा पाठक और एम आर शाहिद, पवन सिरोही, सिराज अहमद, दुर्गेश्वर श्रीवास्तव, एजाज हुसैन, शहीद निजामुद्दीन, अब्दुल लतीफ, विवेक राजपूत, हर्ष रैना, डेनिश शर्मा, एस वाय शरीफ एवं सोनू निषाद की देखरेख में संपन्न हुआ। प्रतियोगिता में कुल 25 राज्यों से 1300 से भी अधिक खिलाड़ियों ने प्रतिभाग किया। जनपद मथुरा के कोच राजीव सोनी की अध्यक्षता में 10 वर्ष 50 किलोग्राम भार वर्ग में हार्दिक दंडोतिया ने फाइटिंग सिस्टम एवं निवाजा दोनों ही वर्गों में रजत पदक, कृष्ण प्रताप सिंह ने 12 वर्ष 50 किलोग्राम भार वर्ग में फाइटिंग सिस्टम में रजत पदक एवं निवाज़ा में स्वर्ण पदक, प्रिंस ने 12 वर्ष 50 किलोग्राम भार वर्ग में फाइटिंग सिस्टम में रजत पदक एवं निवाज़ा में स्वर्ण पदक, आकाश में 18 वर्ष के अंडर 73 भार वर्ग में फाइटिंग सिस्टम में रजत पदक एवं निवाज़ा में कांस्य पदक, वहीं महिला खिलाड़ी कोच कंचन रानी ने निवाजा एवं फाइटिंग सिस्टम में संयुक्त रूप से कांस्य पदक प्राप्त किया। विजेता खिलाड़ियों का स्वागत एवं सम्मान बड़े जोर शोर के साथ किया गया। पदक देखकर खिलाड़ियों के परिवारी जनों के चेहरे खिल उठे जानकारी देते हुए वेद प्रकाश पांडे ने बताया कि यह प्रतियोगिता मथुरा के कुश्ती के युवाओं के लिए खुद को साबित करने का मौका देगी। जिससे भविष्य में इस खेल में प्रतिभाग कर खिलाड़ी खेल के माध्यम से अपना भविष्य भी बनाएंगे।राष्ट्रीय रेफरी सोनू निषाद ने जु जित्सु खेल पर रोशनी डालते हुऐ कहाँ कि जू-जुत्सू जाननेवाला कभी हमला करनेवाले के झोंक को नहीं रोकता बल्कि उसको आने देता है और अचानक आक्रमणकारी को ऐसे मोड़ देता है कि उसकी शक्ति उसी के विरुद्ध चली जाती है। अपने ऊपर झपटनेवाले को वह रोकेगा नहीं, बल्कि उसको और धक्का देकर ऐसा टेढ़ा गिराएगा कि उसका हाथ उतर जाय या गरदन में मोच आ जाय तथा जू-जुत्सु लड़नेवाले हाथ खुला रखते हैं। उनके हाथ के नीचे का भाग लोहे की तरह कठोर होता है। यह अगर कंठमणि (Adam's apple) पर लग जाय तो आदमी बेहोश हो जाता है और कलाई पर लग जाय तो कलाई उतर जाती है। ब्रिज के खिलाडियों के विजय रथ पर आने पर मन्त्रवीर चौधरी उपाध्यक्ष कराटे असोसियेशन ऑफ मथुरा तथा अन्य कई सामाजिक संस्थाओं ने प्रतियोगियों को बधाई एवं उनके उज्जवल भविष्य के लिये
Tumblr media
Read the full article
0 notes
teznews · 2 years
Text
मुख्यमंत्री श्री चौहान ने पीपल, कचनार और पितोडिया के पौधे लगाए
मुख्यमंत्री श्री चौहान ने पीपल, कचनार और पितोडिया के पौधे लगाए
मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने आज आर्ट ऑफ लिविंग संस्था के सदस्यों के साथ स्मार्ट सिटी उद्यान में पीपल,कचनार और पितोडिया के पौधे लगाए। संस्था की सदस्य श्रीमती रानू शर्मा, श्रीमती प्रमिला दिवाकर, श्रीमती पूर्वा खले और श्रीमती शिखा श्रीवास्तव ने भी पौध-रोपण किया। सामाजिक कार्यकर्ता श्रीमती सीमा सिंह ने अपने जन्म-दिवस पर पौधा रोपा। श्रीमती सुषमा बाबिसा, श्रीमती सविता यादव, श्री राजकुमार…
Tumblr media
View On WordPress
0 notes
telnews-in · 2 years
Text
Raju Srivastava: राजू श्रीवास्तव के प्रार्थना सभा में वाइफ शिखा फूटकर रोईं, कहा- क्या कहूं मेरी जिंदगी चली गई
Raju Srivastava: राजू श्रीवास्तव के प्रार्थना सभा में वाइफ शिखा फूटकर रोईं, कहा- क्या कहूं मेरी जिंदगी चली गई
बॉलीवुड और टीवी जगत के शानदार अभिनेता और कॉमेडियन राजू श्रीवास्तव इस दुनिया में नहीं रहे। 21 सितंबर को दिल्ली के एम्स अस्पताल में इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई थी. मुंबई में 25 सितंबर यानी रविवार को राजू श्रीवास्तव के लिए प्रार्थना सभा का आयोजन किया गया था, जिसमें इंडस्ट्री के तमाम सितारों और रिश्तेदारों के अलावा राजू श्रीवास्तव की पत्नी शिखा, बेटी अंतरा और बेटा आयुष्मान श्रीवास्तव भी मौजूद थे. इस…
View On WordPress
0 notes
darkwombatnacho · 2 years
Text
Raju Srivastav की प्रेयर मीट में बुरी तरह टूटीं पत्नी शिखा, कहा- मेरी तो जिंदगी चली गई...
Raju Srivastav की प्रेयर मीट में बुरी तरह टूटीं पत्नी शिखा, कहा- मेरी तो जिंदगी चली गई…
Raju Srivastav Prayer Meet:HN/ मशहूर कॉमेडियन राजू श्रीवास्तव (Raju Srivastav) 21 सितंबर को इस दुनिया को अलविदा कहकर चले गए थे. वह हार्ट अटैक आने के बाद से दिल्ली के एम्स अस्पताल में भर्ती थे.  उनकी हालत में सुधार बहुत कम हो रहा था. दिल्ली के एम्स अस्पताल में राजू श्रीवास्तव का इलाज 41 दिनों तक चला. वहां उन्होंने आखिरी सांस ली. 22 सितंबर को राजू श्रीवास्तव का दिल्ली के निगमबोध घाट पर अंतिम…
Tumblr media
View On WordPress
0 notes
Text
संघर्ष के दिनों में चलाया ऑटो, अपनी मेहनत से बनाई हर घर में पहचान, जानें कॉमेडी किंग राजू श्रीवास्तव की संघर्ष की कहानी
Tumblr media
देश के जाने माने मशहूर कॉमेडियन राजू श्रीवास्तव का 58 साल की उम्र में निधन हो गया। जिसके बाद क्या नेता, क्या अभिनेता हर किसी ने अपने तरीके से गजोधर भैया उर्फ राजू श्रीवास्तव को श्रद्धांजलि दी। दरअसल राजू श्रीवास्तव को 10 अगस्त को जिम में हार्ट अटैक आया था जिसके बाद उन्हें दिल्ली के एम्स में भर्ती करवाया गया। एक महीने से ज्यादा समय तक मौत से जूझते हुए सबको हंसाने वाले गजोधर भैया आज सबकी आंखें नम कर गये।
दुनिया का सबसे मुश्किल काम है किसी को हंसाना, जो इस गुण को सीख ले वह लोगों के दिलों पर राज करता है। राजू श्रीवास्तव ऐसे ही कॉमेडियन हैं जिन्होंने अपनी कला से लोगों को खूब गुदगुदाया है। राजू श्रीवास्तव ने कभी रियलिटी शो के जरिए तो कभी फिल्मों के जरिए लोगों को हंसाया, तो कभी स्टेज शो कर के देश-दुनिया के लोगों को लोटपोट किया। लेकिन इनका शुरुआती सफर काफी उतार-चढ़ाव भरा रहा। आइए जानते हैं कानपुर के मिडिल क्लास फैमिली से निकल कर देश-विदेश में अपनी पहचान बनाने वाले राजू श्रीवास्तव के संघर्ष के बारे में।
बचपन से ही सबको हंसाते थे
फेमस कॉमेडियन राजू श्रीवास्तव का जन्म एक मिडिल क्लास परिवार में 25 दिसंबर 1963 को हुआ था। राजू के पिता, रमेश चंद्र श्रीवास्तव एक सरकारी कर्मचारी थे जो शौकिया तौर पर कविताएं लिखा करते थे और खाली समय में कवि सम्मेलन का हिस्सा लेते थे। लोगों का मनोरंजन करने का गुण राजू को अपने पिता से विरासत में मिला था। बचपन से ही राजू दोस्त-रिश्तेदारों और टीचरों की नकल किया करते थे और सबको खूब हंसाया करते थे। राजू का यही शौक उनके परिवार के टेंशन का कारण बन गया। लेकिन लाख तानों और मुश्किलों को पार कर के राजू श्रीवास्तव कॉमेडी की दुनिया के बादशाह बनने के लिए मुंबई चले गए।
मुंबई में ऑटो चला कर किया गुज़ारा
साल 1982 में अपने सपनों को पूरा करने के लिए जब राजू श्रीवास्तव मायानगरी पहुंचे तो पैसे की तंगी के कारण उन्होंने ऑटो चलाया। लेकिन ऑटो चलाने के बावजूद उन्होंने अपना शौक नहीं छोड़ा। ऑटो में बैठी सवारी को वो जोक सुनाकर उनका मनोरंजन किया करते थे। जिसके बदले उन्हें किराये के साथ कुछ टिप भी मिल जाती थी। ऐसे ही एक दिन ऑटो में बैठी सवारी के बताने पर उन्हें स्टैंड-अप कॉमेडी के लिए ब्रेक मिला। जिसके कई साल के संघर्ष के बाद उन्हें शो मिलने शुरू हो गये। ये वो समय था जब राजू श्रीवास्तव सिर्फ 50 रुपये में ही जन्मदिन पार्टी में जा कर लोगों का मनोरंजन किया करते थे। इसके बाद ही द ग्रेट इंडियन लाफ्टर चैलेंज में उपविजेता बन कर राजू श्रीवास्तव गजोधर भैया बन कर घर-घर में पहचाने जाने लगे।
द ग्रेट इंडियन लाफ्टर चैलेंच से मिली पहचान
साल 2005 में राजू श्रीवास्तव ने टीवी रियलिटी शो द ग्रेट इंडियन लाफ्टर चैलेंज में हिस्सा लिया था। जिसमें वो उप–विजेता रहे थे। इसी शो में राजू ने गजोधर भैया के किरदार को अच्छे से निभाते हुए हर घर में अपनी जगह बना ली। इसके बाद साल दर साल उन्होंने अपने प्रयासों से एक के बाद एक स्टेज शो किये। इसके अलावा राजू श्रीवास्तव ने बॉलीवुड की कई फिल्मों में भी काम किया। राजू श्रीवास्तव ने बॉलीवुड में फिल्म तेज़ाब के ज़रिये कदम रखा था। इसके बाद मैंने प्यार किया, बाज़ीगर, आमदनी अठन्नी खर्चा रुपइया,  वाह तेरा क्या कहना, मैं प्रेम की दीवानी हूं जैसी फिल्मों में अपनी कला का प्रदर्शन किया। साल 2009 में राजू बिग बॉस 3 का भी हिस्सा रहे। इसके बाद नच बलिए में भी राजू श्रीवास्तव ने हिस्सा लिया।
शादी के लिए किया 12 साल का इंतजार
17 मई 1993 को राजू श्रीवास्तव ने अपनी प्रेमिका शिखा के साथ शादी करते हुए एक नया अध्याय जोड़ा। हालांकि इनकी शादी भी कम फिल्मी नहीं थी। मीडिया रिपोर्टस की माने तो राजू  श्रीवास्तव ने इस शादी के लिए 12 साल का इंतजार किया। साल 2013 में रियलिटी शो नच बलिए में राजू श्रीवास्तव ने अपनी पत्नी के साथ हिस्सा लिया।
राजनीति में रखा कदम
2014 के लोकसभा चुनाव के लिए समाजवादी पार्टी ने राजू श्रीवास्तव को कानपुर से मैदान में उतारा। लेकिन 11 मार्च 2014 को श्रीवास्तव ने पार्टी की स्थानीय इकाइयों से समर्थन ना मिलने की बात कह कर टिकट वापस कर दिया। जिसके बाद, वह 19 मार्च 2014 को भारतीय जनता पार्टी में शामिल हो गए। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उन्हें स्वच्छ भारत अभियान का हिस्सा बनने के लिए नामित भी किया था।
सभी की आंखे हमेशा के लिए कर गए नम
10 अगस्त 2022 को दिल्ली के कल्ट जिम में ट्रेडमिल व्यायाम करते समय राजू श्रीवास्तव को दिल का दौरा पड़ा था जिसके बाद उन्हें एम्स, दिल्ली में भर्ती कराया गया। तकरीबन 42 दिन कोमा में रहने के बाद उन्होंने 21 सितंबर 2022 को अंतिम सांस ली। उनके जाने से आज हर किसी की आँखें नम हैं।
Source: https://hindi.badabusiness.com/motivational/success-story-of-comedian-raju-srivastava-11325.html
0 notes
studycarewithgsbrar · 2 years
Text
राजू श्रीवास्तव के स्वास्थ्य पर पत्नी: 'उनकी हालत स्थिर है, वे अभी भी वेंटिलेटर पर हैं'
राजू श्रीवास्तव के स्वास्थ्य पर पत्नी: ‘उनकी हालत स्थिर है, वे अभी भी वेंटिलेटर पर हैं’
नई दिल्ली: 10 अगस्त को दिल का दौरा पड़ने के बाद नई दिल्ली के अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान में राजू श्रीवास्तव का इलाज हुए लगभग एक महीना हो चुका है। कॉमेडियन की पत्नी ने उनके स्वास्थ्य पर अपडेट दिया है और अपने प्रशंसकों से उनके ठीक होने के लिए प्रार्थना करने का अनुरोध किया है। . राजू के स्वास्थ्य के बारे में पूछे जाने पर, उनकी पत्नी शिखा ने eTimes को बताया, “मैं केवल इतना कह सकती हूं कि उनकी…
View On WordPress
0 notes
newsdaliy · 2 years
Text
राजू श्रीवास्तव हेल्थ अपडेट: कॉमेडियन की पत्नी ने सभी से प्रार्थना करने का आग्रह किया, उनका कहना है कि वह अभी भी वेंटिलेटर पर हैं
राजू श्रीवास्तव हेल्थ अपडेट: कॉमेडियन की पत्नी ने सभी से प्रार्थना करने का आग्रह किया, उनका कहना है कि वह अभी भी वेंटिलेटर पर हैं
छवि स्रोत: इंस्टाग्राम/राजू श्रीवास्तव राजू श्रीवास्तव Raju Srivastava Health Update: लोकप्रिय कॉमेडियन राजू श्रीवास्तव को पिछले महीने बड़ा अटैक आया था और तब से वह लाइफ सपोर्ट सिस्टम पर हैं। उसके परिवार के दोस्तों ने पुष्टि की है कि राजू स्थिर है और वे शीघ्र स्वस्थ होने की प्रार्थना कर रहे हैं। हाल ही में एक साक्षात्कार में, उनकी पत्नी शिखा ने साझा किया कि राजू अभी भी वेंटिलेटर पर है और सभी से…
Tumblr media
View On WordPress
0 notes
navabharat · 2 years
Text
राजू श्रीवास्तव अब भी वेंटिलेटर पर, सिर्फ परिवार और डॉक्टरों के बयानों पर भरोसा करें: पत्नी शिखा
राजू श्रीवास्तव अब भी वेंटिलेटर पर, सिर्फ परिवार और डॉक्टरों के बयानों पर भरोसा करें: पत्नी शिखा
नयी दिल्ली. मशहूर कॉमेडियन-अभिनेता राजू श्रीवास्तव की पत्नी शिखा श्रीवास्तव ने बृहस्पतिवार को कहा कि उनके पति वेंटिलेटर पर हैं और धीरे-धीरे ठीक हो रहे हैं. राजू श्रीवास्तव के आधिकारिक इंस्टाग्राम पेज पर जारी एक बयान में, शिखा ने कहा कि उनके पति की हालत ‘‘स्थिर’’ है. शिखा ने कहा, ‘‘राजू श्रीवास्तव जी की हालत स्थिर है और वह धीरे-धीरे ठीक हो रहे हैं. वह इस समय वेंटिलेटर पर हैं.’’ इससे पहले दिन में,…
Tumblr media
View On WordPress
0 notes
helputrust · 1 year
Photo
Tumblr media Tumblr media Tumblr media Tumblr media Tumblr media Tumblr media Tumblr media Tumblr media Tumblr media Tumblr media
27.05.2023 | गो कैंपेन (अमेरिकी संस्था) के सहयोग से और हेल्प यू एजुकेशनल एंड चैरिटेबल ट्रस्ट तथा रेड ब्रिगेड लखनऊ के संयुक्त तत्वावधान में, शेरवुड कॉलेज ऑफ मैनेजमेंट, सेक्टर 25, इंदिरा नगर, लखनऊ में "निःशस्त्र आत्मरक्षा कला प्रशिक्षण कार्यशाला" (Self Defence Training Workshop) का संचालन किया गया l कार्यशाला में प्रशिक्षित व कुशल प्रशिक्षकों द्वारा करीब 70 छात्राओं को आत्म रक्षा के गुर सिखाये गए I "निःशस्त्र आत्मरक्षा कला प्रशिक्षण कार्यशाला" (Self Defence Training Workshop) का शुभारम्भ राष्ट्रगान से हुआ तथा दीप प्रज्ज्वलित हेल्प यू एजुकेशनल एंड चैरिटेबल ट्रस्ट की न्यासी श्रीमती (डॉ०) रूपल अग्रवाल, डॉ सत्या सिंह व सुश्री लक्ष्मी विश्वकर्मा ने किया गया l 
इस अवसर पर हेल्प यू एजुकेशनल एंड चैरिटेबल ट्रस्ट की न्यासी श्रीमती डॉ० रूपल अग्रवाल ने कहा कि, "आज हम जिस दुनिया में रहते हैं, उसमें आत्मरक्षा विशेष रूप से लड़कियों / महिलाओं के लिए अत्यंत महत्वपूर्ण हो गई है । लड़कियों / महिलाओं को आम तौर पर समाज में आनंद की वस्तु के रूप में देखा जाता है और उन्हें आसानी से निशाना बनाया जाता है । देश में लैंगिक हिंसा से संबंधित मामलों में अधिकांश पीड़ित लड़कियां / महिलाएं इस प्रकार की हिंसा के खिलाफ रिपोर्ट नहीं करती हैं, ऐसे में लड़कियों / महिलाओं के लिए आत्मरक्षा अधिक आवश्यक है । लड़कियों / महिलाओं के खिलाफ अपराध के सबसे आम रूप बलात्कार, छेड़छाड़, अपहरण और हत्या हैं । एसिड अटैक और छेड़छाड़ से भी समाज में लड़कियां असुरक्षित महसूस करती हैं । वर्तमान समय में लोगों की मानसिकता ऐसी हो गई है कि वे किसी पीड़ित के साथ हो रही हिंसा को नजरअंदाज कर बिना प्रतिक्रिया दिए चले जाते हैं । लड़कियों / महिलाओं के खिलाफ उत्पीड़न की ये छोटी-छोटी घटनाएं दूसरे बड़े अपराधों का रूप ले सकती हैं और उन्हें तभी रोका जा सकता है जब महिलाएं खुद आत्मरक्षा की तकनीक सीख लें । आत्मरक्षा प्रशिक्षण एक जीवन कौशल है जो किसी को अपने परिवेश के बारे में अधिक जागरूक होने और किसी भी क्षण अप्रत्याशित घटना होने पर तैयार रहने में मदद करता है । आत्मरक्षा प्रशिक्षण के माध्यम से, लड़कियों को मनोवैज्ञानिक, बौद्धिक और शारीरिक रूप से इतना मजबूत बनाना सिखाया जाता है कि वे संकट के समय अपनी रक्षा कर सकें क्योंकि: "हमला आत्मरक्षा का सबसे अच्छा तरीका है" I इसी क्रम में आज इस निःशस्त्र आत्मरक्षा कला प्रशिक्षण कार्यशाला का आयोजन किया गया है और मुझे आशा ही नहीं बल्कि पूर्ण विश्वास है कि हमारे कुशल प्रशिक्षकों द्वारा दिए जा रहे आत्मरक्षा प्रशिक्षण से आप सभी निश्चय ही लाभान्वित होंगी अपनी सुरक्षा स्वयं कर सकेगी |"
कार्यशाला में डॉ सत्या सिंह, पूर्व पुलिस अधिकारी ने कहा कि, "आज हमारे समाज में महिलाओं व बालिकाओं की स्थिति अत्यंत शोचनीय है ! आज का युवा वर्ग अपना कैरियर व स्टेटस बनाने के लिए किसी भी हद तक जा रहा है जो कि सही नहीं है I आज के युवा वर्ग में सोशल मीडिया का क्रेज बढ़ता जा रहा है जिससे कि यौन अपराध व छेड़छाड़ की घटनाएं मूर्त रूप ले रही है I बच्चे अपनी समस्याएं  अपने माता पिता को ना बताकर अनजान लोगों से साझा कर रहे हैं जो उन्हें गलत राह पर ले जा रहा है I मेरा यह मानना हैं कि हर माता पिता को अपने बच्चे का दोस्त बनकर रहना चाहिए जिससे बच्चे अपनी हर बात उनसे साझा करें और समाज मे अपराध कम हो सके I"
निःशस्त्र आत्मरक्षा कला प्रशिक्षण कार्यशाला के अंतर्गत विभिन्न आत्मरक्षा तकनीकों और कलाओं का प्रशिक्षण दिया गया, जो बिना हथियार के खुद को सुरक्षित रखने के लिए उपयोगी हैं । प्रशिक्षण में शारीरिक, मानसिक और तार्किक तरीकों से आत्मरक्षा की कलाएं सिखाई गई | इसमें आपातकाल में स्वयं को बचाने के लिए विभिन्न साधनों का उपयोग सिखाया गया, जैसे कि शारीरिक संघटना, अंतर्दृष्टि, संतुलन, ताकत और न्यायसंगत विचार शक्ति का विकास करना ।
कार्यशाला में हेल्प यू एजुकेशनल एंड चैरिटेबल ट्रस्ट के प्रबंध न्यासी श्री हर्षवर्धन अग्रवाल, शेरवुड कॉलेज ऑफ मैनेजमेंट के उप प्राच���र्य श्री करणवीर सिंह, शिक्षिकाओं डॉ प्रतिभा यादव, श्रीमती गरिमा चौधरी, श्रीमती मनीषा श्रीवास्तव, श्रीमती मधु सिंह, तान्या देवगन, शिखा सिंह, रेड ब्रिगेड लखनऊ से लक्ष्मी विश्वकर्मा, पूजा विश्वकर्मा, ललित कुमार, दीपक विश्वकर्मा, अन्नू तथा हेल्प यू एजुकेशनल एंड चैरिटेबल ट्रस्ट के स्वयंसेवकों की गरिमामयी उपस्थिति रही |
#womenselfdefense #selfdefenseforwomen #womenempowerment #selfdefensetraining #selfdefence #karate #fighting #motivation #FemaleEmpowerment #EmpowerWomen #EmpoweredWomen #EmpoweredWomenEmpowerWomen #WomenEmpowerment #EmpoweringWomen #WomenEmpoweringWomen #WomenSupportWomen #ServeHumanity #GoCampaign #RedBrigadeLucknow #UshaVishwakarma
#NarendraModi  #PMOIndia
#MYogiAdityanath
#HelpUTrust #HelpUEducationalandCharitableTrust
#KiranAgarwal #DrRupalAgarwal #HarshVardhanAgarwal
www.helputrust.org
@narendramodi @pmoindia
@MYogiAdityanath @cmouttarpradesh
@theGOCampaign @usharedbrigadelucknow
@HelpUEducationalAndCharitableTrust @HelpU.Trust
@KIRANHELPU
@HarshVardhanAgarwal.HVA @HVA.CLRS @HarshVardhanAgarwal.HelpUTrust
@HelpUTrustDrRupalAgarwal @RupalAgarwal.HELPU @drrupalagarwal
@HelpUTrustDrRupal
9 notes · View notes
4rtheyenews · 2 years
Text
राजू श्रीवास्‍तव को वेंटीलेटर पर महानायक अमिताभ बच्‍चन का वॉयस मैसेज सुनाया गया
राजू श्रीवास्‍तव को वेंटीलेटर पर महानायक अमिताभ बच्‍चन का वॉयस मैसेज सुनाया गया
दिल्ली । मशहूर हास्य कलाकर राजू श्रीवास्तव के जल्द स्वस्थ होने की ईश्वर से प्रार्थनाओं का सिलसिला जारी है। बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन ने राजू को वॉयस मैसेज भेजा। वेंटीलेटर पर यह मैसेज राजू को सुनाया गया। दिल्ली स्थित एम्स में मौजूद राजू के करीबियों के मुताबिक मैसेज में अमिताभ ने कहा कि राजू-उठो, अभी बहुत काम करना है। अमिताभ ने उनकी पत्नी शिखा से भी फोन पर हालचाल जाना। भरोसा दिलाया कि ईश्वर…
Tumblr media
View On WordPress
0 notes
marathinewslive · 2 years
Text
योगी आदित्यनाथ यांनी आजारी कॉमेडियन राजू श्रीवास्तव यांच्या पत्नीला फोन केला, मदतीचे आश्वासन दिले
योगी आदित्यनाथ यांनी आजारी कॉमेडियन राजू श्रीवास्तव यांच्या पत्नीला फोन केला, मदतीचे आश्वासन दिले
योगी आदित्यनाथ यांनी अधिकाऱ्यांना राजू श्रीवास्तव यांच्या कुटुंबीयांना मदत करण्याचे निर्देश दिले आहेत. (फाइल) नवी दिल्ली: स्टँड-अप कॉमेडियन राजू श्रीवास्तव यांना हृदयविकाराचा झटका आला आणि त्यांना रुग्णालयात दाखल केल्यानंतर, उत्तर प्रदेशचे मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ यांनी आज त्यांची पत्नी शिखा श्रीवास्तव यांना फोन केला आणि त्यांना सर्वतोपरी मदत करण्याचे आश्वासन दिले. “गंभीर आणि व्हेंटिलेटरवर”…
Tumblr media
View On WordPress
0 notes
shahar-e-aman · 2 years
Photo
Tumblr media
अन्तर्राष्ट्रीय महिला दिवस कौशल विकास मिशन की छात्राओं ने धूमधाम से मनाया मातृशक्ति की वजह से सम्पूर्ण विश्व में है विकास की लहर - देवा श्रीवास्तव मातृशक्ति के बिना दुनिया अधूरी - देवा श्रीवास्तव अंधेरे में रोशनी देने का कार्य करती है आधी आबादी - देवा श्रीवास्तव प्रयागराज: संगम नगरी के नैनी में अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर वृन्दावन शिक्षा एवं सेवा संस्थान व देवा एजुकेशन एंड वेलफेयर फाउण्डेशन के संयुक्त तत्वाधान में बागबना में स्थित उत्तर प्रदेश कौशल विकास मिशन के प्रांगण में महिला जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया, जिसमें छात्राओ के साथ ही साथ ट्रेनर व समस्त स्टाप ने भी बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया। कार्यक्रम की शुरुआत माँ सरस्वती वन्दना के बाद हुई, जिसमें छात्राओं ने पुरे प्रांगण में फूल और अबीर से रंगोली बनाई, वही स्वागत गीत गाकर कार्यक्रम के अतिथि श्री कृष्णा बाबा इंटर कॉलेज के प्रबंधक सुनील प्रताप सिंह व केंद्र संचालक देवा श्रीवास्तव का स्वागत किया। वही कार्यक्रम का संचालन स्नेहा पाण्डेय ने किया। कार्यक्रम में मुख्य रूप से पूनम द्विवेदी, पूजा द्विवेदी, गीता, संगीता तिवारी, अलकमा बनो सहित समस्त स्टाप उपस्थित रहा। इस अवसर पर उत्तर प्रदेश कौशल विकास मिशन बाग़बना केंद्र के केंद्र संचालक देवा श्रीवास्तव ने कहा कि विश्व में लगातार महिलाओ का सम्मान बढ़ता जा रहा है, हर एक क्षेत्र में महिलाएं बढ़-चढ़ कर हिस्सा ले रही है, आज मातृशक्ति अपनी शक्तियों को पहचानने लगी है। मातृशक्ति के बिना पूरी दुनिया अधूरी है, मातृशक्ति की वजह से सम्पूर्ण विश्व में विकास की लहर है। इस समय अंधेरे में रोशनी देने का कार्य कर रही है आधी आबादी। कार्यक्रम के दौरान रंगोली बनाने एवं अपने वक्तव्य से लोगो को जागरूक करने वाली छात्रा भानुमति, सोनम, करीना, कविता, रुचि, संध्या वर्मा, संजना पटेल, रीना, पिंकी, शालिनी, पूजा, कुमकुम, रीता, वर्षा, वन्दना, शिखा सहित तमाम लोगी को संस्थान द्वारा पुरस्कृत किया गया। https://www.instagram.com/p/Ca2FjyQvozy/?utm_medium=tumblr
0 notes
telnews-in · 2 years
Text
राजू श्रीवास्तव की मौत के बाद पत्नी शिखा का ���ो-रोकर बुरा हाल, कहा- वो आखिर तक लड़ते रहे
राजू श्रीवास्तव की मौत के बाद पत्नी शिखा का रो-रोकर बुरा हाल, कहा- वो आखिर तक लड़ते रहे
राजू श्रीवास्तव की मौत से जहां फिल्म और टीवी इंडस्ट्री को गहरा सदमा पहुंचा है, वहीं परिवार काफी सदमे में है। पत्नी शिखा, बेटी अंतरा और पूरे परिवार ने राजू के 42 दिन तक ठीक होने के लिए दिन-रात दुआ की। परिवार को विश्वास था कि राजू 20 सितंबर तक ठीक हो जाएगा, लेकिन कुछ और ही पक्का हो गया। शिखा श्रीवास्तव की पत्नी की हालत गंभीर है। इनका रख-रखाव भी मुश्किल होता जा रहा है।शिखा श्रीवास्तव से दिन-रात यही…
Tumblr media
View On WordPress
0 notes