Tumgik
#सपने में सांप को देखना
sapnekaarth · 2 years
Text
सपने को सांप को देखना शुभ या अशुभ - Sapne Ka Arth
नमस्कार दोस्तों स्वागत है आपका "Sapne Ka Arth" ब्लॉग मे।
आज की इस ब्लॉग पोस्ट के माध्यम से हम जानेंगे कि सपने में सांप देखना, सपने में सांप का काटना, नागपंचमी के दिन सपने में सांप देखना, सपने में सांप देखना शुभ या अशुभ इन सबकी सच्चाई क्या है।
सांप को ज्ञान सत्य और बुद्धि का प्रतीक माना जाता है इसे अलग-अलग धर्मों और संस्कृतियों में अलग-अलग तरीकों से समझा जाता है। हिंदू धर्म में सांप को अज्ञान और अंधविश्वास का प्रतीक माना जाता है जबकि अन्य धर्मों में सांप को ज्ञान और सत्य का प्रतीक माना जाता है।
यह भी पढ़े:-
सपने में एसडीएम को देखना
सपने में शेर को देखना
सपने में बहुत सारे लोगों को देखना 
सपने में सांप देखने के शुभ और अशुभ संकेतों के बारे में जाने- Sapne KA Arth 
सपने में सांप देखना 12 शुभ संकेत 
दोस्तों यदि आपको सपने में सांप मरा हुआ दिखाई देता है तो आपको समझ जाना चाहिए कि आपके अच्छे दिन आने वाले हैं आप राहु नामक दोष से मुक्ति पाने वाले हैं आपके सारे कष्ट एवं दुख दूर होने वाले हैं।
रात में सपने में चमकीला सांप दिखाई देना इस बात की ओर संकेत करता है कि आपकी किस्मत खुलने वाली है और आपके पूर्वज आप पर मेहरबान होने वाले हैं।
दोस्तों यदि आप सपने में कहीं पर जा रहे हैं और आप को सपने में सांप जाता हुआ दिखाई देता है फिर वह आपको देखकर कहीं पर छुप जाता है तो यह संकेत इस बात की ओर संकेत करता है की आपके पूर्वज आपकी रक्षा कर रहे हैं।
दोस्तों यदि आपको सपने में सांप फन उठाए हुए दिखाई दे तो इसका मतलब है कि आपके घर में धन दौलत की बरसात होने वाली है।
दोस्तों यदि आप सपने में किसी जगह पर खुदाई कर रहे हैं और खुदाई में से सांप निकलता है तो इसका मतलब है कि आपके धन प्राप्ति के योग हैं।
सपने में सफेद सांप को देखने का मतलब है कि आपको ढेर सारे धन की प्राप्ति होने वाली है।
सपने में सांप के काटने का मतलब है की लंबी आयु तक जीवित रहने वाले है।
दोस्तों यदि आप सपने में कहीं पर जा रहे हैं और सांप आपका रास्ता काट लें तो यह संकेत है कि आपकी विजय और आपके शत्रुओं की पराजय होने वाली है।
सपने में सिर पर सांप का बैठा हुआ दिखाई देने  मतलब है कि आप जहां कहीं भी जाएंगे आपको हर तरफ से मान सम्मान और इज्जत की प्राप्ति होगी।
दोस्तों यदि आपको सपने में सांप खा जाए मतलब कि निगल जाए तो इसका मतलब है कि आपके व्यापार में उन्नति होने वाली है।
सपने में सांप को बिल में जाते हुए देखना का मतलब है कि आपको अचानक धन की प्राप्ति होगी आप खुद हैरान कर रह जाएंगे। 
दोस्तों यदि आपको सपने में कोई सफेद सांप दिखाई देता है तो इसका मतलब है कि आप बहुत भाग्यवान है आपका भविष्य बहुत सुनहरा होने वाला है।
दोस्तों नाग पंचमी के दिन सपने में सांप देखने का मतलब है कि जल्द ही आप उन्नति की सीढ़ियां चढ़ने वाले हैं।
सपने में सांप के बच्चे को मारते हुए देखने का मतलब है कि आपके घर में से नकारात्मक ऊर्जा बाहर निकल जाएगी और सकारात्मक ऊर्जा का वास होगा
सपने में सांप दिखाई देना 10 अशुभ संकेत 
दोस्तों यदि आपको सपने में ढेर सारे सांप दिखाई दे रहे हैं तो यह अशुभ है लेकिन इसका तोड़ भी है यदि आप उन सांपों को सपने में मार देते हैं तो आप आने वाले सभी संकट को हरा देंगे और जीत आपकी ही होगी।
दोस्तों यदि आप सपने में कहीं पर जा रहे हैं और सांप आपका पीछा करने लग जाए तो इसका मतलब है कि आप अपने भविष्य के प्रति डरे हुए हैं आपको डर लग रहा है कि मेरा भविष्य कैसा होगा आप अपने भविष्य को लेकर के हिम्मत नहीं जुटा पा रहे है या आपको किसी राज के खुल जाने का डर है। 
दोस्तों यदि आपको सपने में कोई सांप डस ले तो इसका मतलब है कि आपको कोई बड़ी बीमारी होने वाली है आपको अभी से आगाह हो जाना चाहिए और अपनी सेहत का ध्यान रखना चाहिए। 
दोस्तों यदि आपको सपने में कोई काला सांप दिखाई देता है तो यह सपना आपको किसी आने वाले खतरे की ओर संकेत कर रहा है।
दोस्तों यदि आपको सपने में आपके ऊपर कोई सांप गिरता हुआ दिखाई देता है यह तो इसका मतलब है कि आप गंभीर रूप से बीमार होने वाले हैं आपको अपनी सेहत का ध्यान रखना चाहिए अपने घर के आसपास की सफाई अच्छे से करनी चाहिए अच्छा भोजन करना चाहिए। 
दोस्तों यदि आपको अपने सपने में कोई सांप बिल म��ं से निकलता हुआ दिखाई दे तो यह संकेत है कि आपको धन हानि हो सकती है। 
दोस्तों यदि आपको अपने सपने में बार बार सांप दिखाई देता है तो यह संकेत है कि आपको पितृ दोष है आपके पूर्वज आपसे नाराज हैं आपको अपने घर में पूजा पाठ, हवन कराना चाहिए। 
दोस्तों यदि आपको सपने में सांप और नेवले की लड़ाई होती हुई दिखाई देती हैं तो यह इस बात का संकेत है कि आप को कानूनी मामले में पड़ना पड़ सकते हैं। 
दोस्तों यदि आपको सपने में सांप आपको दांत दिखाता है तो आपको समझ जाना चाहिए की आपके रिश्तेदार, दोस्त या ऑफिस के कर्मचारियों में से कोई धोखा दे सकता है।
 दोस्तों यदि आप सपने में नाग नागिन को साथ में देख लेते हैं तो यह सपना आपको किसी आने वाले संकट की ओर संकेत कर रहा है आप सावधान हो जाइए।
सपने में सांप देखने से संबंधित अक्सर पुछे जाने वाले सवाल 
Q.1. सांप के सपने क्यों आते है?
 ज्योतिषियों का मत है कि जिन व्यक्तियों की कुंडली में कालसर्प दोष होता है या राहु केतु का काल चल रहा होता है उन्हें साँप का सपना आता है वहीं अगर हम स्वप्न शास्त्र की माने तो सांप के सपने हमें भविष्य में होने वाली घटनाओं का संकेत देते हैं।
Q.2. सपने में सांप देखना शुभ है या अशुभ?
सपने में सांप देखना शुभ और अशुभ दोनों ही तरह के संकेत देता है।
Q.3. सपने में काले सांप को देखने से क्या होता है?
सपने में यदि आपको कोई काला सांप दिखाई देता है तो यह किसी आने वाले खतरे की तरफ संकेत कर रहा है।
Q.4. सपने में चमकीला सांप दिखाई देने से क्या होता है?
 सपने में चमकीला सांप दिखाई देना इस बात की ओर संकेत करता है कि आपकी किस्मत खुलने वाली है और आपके पूर्वज आप पर मेहरबान होने वाले हैं।
Q.5. सपने में बहुत सारे सांपों को देखने से क्या होता है?
 यदि आपको सपने में ढेर सारे सांप दिखाई दे रहे हैं तो यह अशुभ है लेकिन यदि आप उन सांपों को सपने में मार देते हैं तो आप आने वाले सभी संकट को हरा देंगे और जीत आपकी ही होगी।
Q.6. सांप को किसका प्रतीक माना जाता है?
हिंदू धर्म में सांप को अज्ञान और अंधविश्वास का प्रतीक माना जाता है।
Q.7. नागपंचमी के दिन सपने में सांप देखने से क्या होता है?
नाग पंचमी के दिन सपने में सांप देखने का मतलब है कि आप उन्नति की सीढ़ियां चढ़ने वाले हैं।
Q.8. सपने में सांप का जोड़ा देखने का क्या मतलब है?
- सपने में सांप का जोड़ा देखने का मतलब है कि जल्द ही आपको कहीं से अच्छा समाचार सुनने को मिल सकता है अथवा आपके हाथ कोई खजाना लग सकता है।
Q.9. सपने में सांप को भागते हुए देखने का क्या मतलब है?
- सपने में सांप को भागते हुए देखना अच्छा संकेत है इसका मतलब है कि आपके काम की सराहना की जाएगी।
Q.10. सपने में सांप को मारते हुए देखने का क्या मतलब है?
- सपने में सांप को मारते हुए देखने का मतलब है कि आप अपने शत्रुओं को हरा देंगे।
Q.11. सपने में सांप को पानी में देखने का क्या मतलब है?
- सपने में सांप को पानी में देखने का मतलब है कि भविष्य में आपको सतर्क रहना पड़ेगा लापरवाही ना करें। एक भी लापरवाही आपको नुकसान पहुंचा सकती है।
Q.12. सपने में सांप के अंडे देखने का क्या मतलब है?
- सपने में सांप के अंडे देखने का मतलब है कि आपके जीवन में सुख और वैभव बना रहेगा।
निष्कर्ष
तो दोस्तों आज की इस ब्लॉग पोस्ट के माध्यम से हमने जाना कि सपने में सांप देखना, सपने में सांप का काटना, नागपंचमी के दिन सपने में सांप देखना, सपने में सांप देखना शुभ या अशुभ है इन सबकी सच्चाई क्या है।
 दोस्तों मुझे आशा है कि आपको अपने सभी सवालों का जवाब मिल गया होगा यदि अभी भी आपके मन में "सपने में सांप देखना" से संबंधित कोई सवाल है तो उसे कमेंट बॉक्स में कमेंट करके पूछ लीजिएगा।
2 notes · View notes
jeevanjali · 3 months
Text
Dream Snake Bite: जानिए सपने में सांप का काटना किस बात का देता है संकेतDream Snake Bite: कुछ लोगों का मानना होता है कि सांप को सपने में देखना अशुभ होता है। यदि वो सांप काट दे तो यह भी इस बात की संकेत करता है कि जीवन में कुछ नकारात्मक होने वाला है। इस लेख में जानते हैं कि सपने में सांप का काटना क्या दर्शाता है।
0 notes
siddhamantra · 2 years
Link
0 notes
sabkuchgyan · 4 years
Text
अगर सपने में दिखाई दें यह तीन चीजें तो भूलकर भी न बताएं किसी दूसरे को
अगर सपने में दिखाई दें यह तीन चीजें तो भूलकर भी न बताएं किसी दूसरे को #Dream
आज हम बात करने जा रहे हैं उन चीज़ों के बारे में जो अगर आपको सपने में दिखाई दे तो आपको उसके बारे में किसी दूसरे व्यक्ति को बिल्कुल नहीं बतानी चाहिए। वैज्ञानिको की मानें तो सपने महज हमारे अवचेतन मन की वजह से दिखाई देते हैं जिसका किसी अन्य चीज़ों से किसी भी तरह का संबंध नहीं होता हैं। लेकिन हिन्दू ग्रंथो के अनुसार सपनों को भी अलग प्रकार की मान्यता दी गई है जो हमारे असल जिंदगी पर भी प्रभाव डालती…
Tumblr media
View On WordPress
0 notes
imsaki07 · 2 years
Text
सपने में सांप देखने के 11 शुभ और 10 अशुभ संकेतों को जानें #news4
Sapne mein saanp ka dikhai dena : कई लोगों को सपने में सांप दिखाई देते हैं। सपने में सर्प या सांप दिखाई देने के शुभ और अशुभ दोनों ही तरह के संकेत मिलते हैं। आओ जानते है कि नाग के किस तरह दिखाई देने से मिलता है कौनसा संकेत। सपने में सांप देखना, 11 शुभ सपनें : 1. आप सपने में यदि मरा हुआ सांप देख रहे हैं तो यह माना जाता है कि अब शुभ समय आने वाला है क्योंकि आपने राहु दोष से उत्पन्न सारे कष्‍ट झेल…
Tumblr media
View On WordPress
0 notes
astroclasses · 3 years
Link
0 notes
lokkesari · 4 years
Text
अगर आप सपने में ये चीजें देखते हैं तो आपको मिलेंगे ये शुभ फल मिलेंगे!, जानिए आपके सपनों के फल
New Post has been published on http://lokkesari.com/if-you-see-these-things-in-a-dream-you-will-get-these-fruits.html
अगर आप सपने में ये चीजें देखते हैं तो आपको मिलेंगे ये शुभ फल मिलेंगे!, जानिए आपके सपनों के फल
यह कहा जाता है कि सपने भविष्य का संकेत देते हैं। शास्त्रों के अनुसार, कुछ सपने ऐसे समय में दिखाई देते हैं जब हमारी आत्मा और मस्तिष्क विशेष अवस्था मे होता है। ऐसे समय में देखे गए सपने समान्य होते हैं। वैज्ञानिक भी इस बात से सहमत हैं कि सपने कुछ इंगित करते हैं। वैज्ञानिक स्वप्न की व्याख्या अवचेतन मन की कल्पना के रूप में करते हैं।
आज हमने यहां हिंदू धर्मशास्त्रों और ज्योतिष मान्यताओं के अनुसार सपने देखने से किस प्रकार का फल प्राप्त होता है।
1। सपने में एक हाथी को देखने से धन या पुत्र की प्राप्ति होती है। 2।यदि आप हाथी को बैठे हुए देखते हैं, तो आपको जमीन में दफन पैसे मिल सकते हैं। 3।यदि आप सपने में सफेद हाथी देखते हैं, तो आपको कल्याणकारी फल प्राप्त होंगे। 4।सफेद सांप के काटने से धन प्राप्त होता है। 5।मछलियों को देखना बहुत शुभ होता है। यदि आप एक मछुआरे व मछली देखते हैं, तो आपको पैसे मिलते हैं। 6।पक्षियों को उड़ते हुए देखने से धन की प्राप्ति होती है।
7। बतखों को देखकर शुभ परिणाम प्राप्त होते हैं। 8।जब आप शेर की सवारी करते हैं, तो धन, शक्ति, वीर्य और शौर्य बढ़ता है। 9।यदि आप सपने में ऊंट देखते हैं, तो आपको अपार धन की प्राप्ति होगी। 10।Horse घोड़े को देखने पर संकट गायब हो जाता है। समस्या से छुटकारा। 11।यदि आप एक घोड़े की सवारी करते हैं, तो आपको एक बड़ा स्थान मिलता है। प्रमोशन होता है। 12।मोटी गाय या बैल को देखना फायदेमंद है। संतान की प्राप्ति होती है। 13।जड़ को देखना अच्छा है। आपको अच्छा फल मिलता है। 14।कीड़े या बिच्छू को देखने से धन, पुत्र या विजय की प्राप्ति होती है। 15।यदि आपको एक घोड़ी, एक मुर्गी या एक कुरंग की मादा दिखाई देती है, तो आपको पत्नी सुख मिलेगा।
16।सूर्य उदय को देखकर धन और रोग से मुक्ति मिलती है। सूर्य को निकला हुआ देखकर उत्तम पुत्र प्राप्त होता है। 17।भारी वर्षा होने पर व्यापार में लाभ होता है। 18।चन्द्रमा का उदय देखकर रोग से छुटकारा मिलता है। 19।समुद्र को देखकर लक्ष्मी की प्राप्ति होती है। 20। सफेद फूल देखने से धन की प्राप्ति होती है। 21।ह��े फूल देखने से जनसंपर्क बढ़ता है। 22।Fruit फल देखकर पैसा बनता है। 23। पान देखने से केस मे जीत जाता है। 24।सफलता को पहाड़ी पर चढ़कर देखा जाता है और पहाड़ी की चोटी पर पहुंचने से जीवन बढ़ता है। 25।यदि आप सपने में नारियल, केला या नींबू देखते हैं, तो आपके संतान योग बनता है। 26।झील या तालाब को देखकर पर्याप्त धन प्राप्त होता है। 27।यदि आप कमल के फूलों से भरी एक झील देखते हैं, तो आपके पास शुभ लाभ एवं संतान होंगी।
28। कपास दूसरों को देना शुभ होता है।
0 notes
rkalert · 4 years
Text
sapne me saap dekhna kaisa hota h sapne me saap dekhna shubh hai ya ashubh यहाँ देखे - सपने में सांप देखने के संकेत
sapne me saap dekhna kaisa hota h sapne me saap dekhna shubh hai ya ashubh यहाँ देखे – सपने में सांप देखने के संकेत
Sapne Me Saap Dekhna Kaisa Hota H Sapne Me Saap Dekhna Shubh Hai Ya Ashubh Sapne Me Saap Ka Dikhna in Hindi : हर इंसान सपने देखता है | कई बार यह सपने शुभ और अशुभ होते हैं | इस लेख आपको सपने में सांप दिखने के संकेत अर्थात सपने में सांप दिखना शुभ होता है या अशुभ sapne me saap dekhna shubh ya ashubh in hindi,के बारे में बताएँगे | सपने में सांप को देखने के अलग-अलग मायने होते हैं | सपने में सांप देखना…
View On WordPress
0 notes
masilcoglobal · 4 years
Text
सपने में सांप देखना कैसा होता है? पढ़ें क्या कहता है स्वप्न शास्त्र
सपने में सांप देखना कैसा होता है? पढ़ें क्या कहता है स्वप्न शास्त्र
[ad_1]
अक्सर हम कई तरह के सपने देखते हैं। कुछ सपने हमेशा के लिए याद रहे जाते हैं तो कुछ सपने को हम भूल जाते हैं। कई बार सपने में कुछ ऐसे दिखते हैं जिससे डर दूर हो जाता है। स्वप्न शास्त्र के अनुसार, सपने इंसान को आने वाली विपदा या भविष्य का भी संकेत देते हैं। स्वप्न शास्त्र में हर सपने का अर्थ बताया गया है।
आपने कई बार सपने में सांप देखा होगा। कई बार सांप को देखना शुभ होता है, तो कई बार अशुभ भी।…
View On WordPress
0 notes
sandhyabakshi · 4 years
Text
सपने में सांप देखना कैसा होता है? पढ़ें क्या कहता है स्वप्न शास्त्र
सपने में सांप देखना कैसा होता है? पढ़ें क्या कहता है स्वप्न शास्त्र
[ad_1]
अक्सर हम कई तरह के सपने देखते हैं। कुछ सपने हमेशा के लिए याद रह जाते हैं तो कुछ सपनों को हम भूल जाते हैं। कई बार सपने में कुछ ऐसा देखते हैं जिससे डर तक जाते हैं। स्वप्न शास्त्र के अनुसार, सपने इंसान को आने वाली विपदा या भविष्य का भी संकेत देते हैं। स्वप्न शास्त्र में हर सपने का अर्थ बताया गया है।
आपने कई बार सपने में सांप देखा होगा। कई बार सांप को देखना शुभ होता है, तो कई बार अशुभ भी।…
View On WordPress
0 notes
moneycontrolnews · 5 years
Quote
सपने हर व्यक्ति को आते हैं और कई तरह के आते हैं। कुछ लोगों को बुरे सपने आते हैं वहीं कुछ को सपनों में भगवान दिखाई देते हैं। स्वप्नशास्त्र के अनुसार सपने में कोई भी व्यक्ति या वस्तु को देखना मतलब कुछ ना कुछ संकेत जरुर होता है।   सपने या तो आपके जीवन में आने वाली तरक्की या फिर जीवन में कुछ बुरा होने का संकेत देता है। कई बार तो हमें भगवान के द्वारा भी कई संकेत मिलते हैं, जो कि हमारे किस्मत के दरवाजे खोल सकते हैं। तो आइए जानते हैं शिव जी व उनकी अवस्था के बारे में वो संकेत जो कि   1. सपने में दिखे शिवलिंग सपने में शिवलिंग देखना बहुत शुभ माना जाता है। तो अगर आपको भी सपने में शिवलिंग नजर आये तो समझ लें की आपकी काफी समय से चल रही परेशानियां खत्म होने वाली है। यदि आपको ऐसा सपना आए तो दूसरे दिन सुबह शिवलिंग पर दूध जरुर चढ़ाएं।   2. सपने में तांडव करते दिखे भोलेनाथ स्वप्नशास्त्र के अनुसार अगर आपको सपने में शिव जी तांडव करते नजर आए तो यह भी शुभ माना जाता है। क्योंकि ये सपना आपके धन की ओर इशारा करता है। लेकिन इसका मतलब आपको आसानी से धन प्राप्त नहीं होगा कड़ी मेहनत के बाद आपको सफलता मिलेगी।   3. सपने में दिख जाए शिव जी का मंदिर अगर किसी व्यक्ति को सपने में भगवान शिव का कोई मंदिर दिखाई दे तो इसका मतलब शिव जी जल्द ही आपकी बहुत दिनों से चल रही बिमारियों का अंत करने वाले हैं अतः आपको बड़ी बीमारी से छुटकारा मिलने वाला है।   4. सपने में शिव जी का सांप देखना अगर किसी व्यक्ति को सपने में भगवान शिव का सांप नजर आता है तो यह भी शुभ माना जाता है। क्योंकि भगवान शिव का सांप दिखने का मतलब उन्हें धन लाभ होने वाला है। source https://www.patrika.com/religion-news/sapne-me-bhagwan-shiv-ko-dekhna-dream-prediction-meaning-in-hindi-5724746/
http://www.poojakamahatva.site/2020/02/blog-post_32.html
0 notes
ourramsumarblr-blog · 6 years
Link
सांप का पीछा करना, नाग देखना, सांप देखने का मतलब, सांप को मारना, नागमणि देखना, लाल सांप देखना, सांप के काटने का फल, हरा सांप देखना, पिता को देखना,किसी की मौत देखना, अच्छे सपने, शेर देखना, बंदर देखना, किसी की मृत्यु की खबर सुनना, मरे हुए व्यक्ति को सपने में देखना,माँ को देखना, पिता की मृत्यु देखना, मृत माता को देखना, मृत व्यक्ति, मरा हुआ आदमी, मरे व्यक्ति से बात करना, सेक्स का मतलब और अर्थ,
0 notes
apradhkathayen · 7 years
Text
औरत की चाह Aurat Ki Chah
पूरी कहानी पढ़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें...कहते है  कि इस धरती पर जो आया है, उसे जाना भी होता है। मृत्यु संसार का अटल नियम है। शरीर नष्ट हो जाता है, लेकिन आत्मा अजर-अमर है। जब शरीर से प्राण रूपी जीव निकलता है, तो वायुमंडल में भटकता है। ऐसे समय में जीव को नाना प्रकार के अनुभव होते हैं, ऐसी-ऐसी घटनाएं घटती हैं, जो इंसानी समझ से परे की बात होती है। यह भी कहा जाता है की जीव अपनी अतृप्त इच्छा पूरी करने के लिए तड़पता है, छटपटाता है, फिर भी उसकी इच्छा पूरी नहीं होती। लोगों की मान्यताओं के आधार पर यहां जो कथा पेश की जा रही है, वह कुछ इसी प्रकार की है…. एक व्यक्ति की मौत हो जाती है। उसके शरीर से जीव निकल कर वायुमंडल में भटक रहा होता है। पढ़िए यह विचित्रा रहस्यमय कथाµ अविनाश ने उस खूबसूरत युवती को चूमकर कहा, ”आई लव यू नीता! मैं तुम्हारे बगैर नहीं रह सकता। तुम मेरी जिन्दगी हो।“ युवती इठलाते हुए हंस पड़ी, ”मैं भी तुमसे प्यार करती हूं अविनाश, लेकिन आगे बढ़ने से डरती हूं। तुम मर्दों का औरत से एक ही रिश्ता होता है, औरत के बदन को भोगना। लेकिन मैं तुम्हें अपना जिस्म छूने नहीं दूंगी।“ ”मुझ पर भरोसा रखो नीता! मैं तुम्हें सच्चे दिल से चाहता हूं। मैं ऐसा नहीं हूं , जैसा तुम मुझे समझ रही हो!“ ”अगर ऐसा ही है, तो खाओ मेरे सर की कसम!“ अविनाश ने तुरंत ही अपना हाथ युवती के सिर पर रख दिया। उसे लगा कि अचानक उसका हाथ जलने लगा है। वह पीड़ा से चीख उठा। उसके साथ ही अविनाश जाग गया था। एक मधुर सपना था, लेकिन आखिर में बुरा हो गया था। जिस लड़की को वह पिछले कई दिनों से देखता आ रहा था, उसका नाम नीता था, जो अत्यंत ही खूबसूरत व चंचल युवती थी। अविनाश, नीता को एक बार संपूर्ण रूप से पा लेना चाहता था। लेकिन नीता उसे यह अवसर दे ही नहीं रही थी। एक रात को फिर अविनाश के सपने में वही लड़की आ गई।
इसे भी पढें…   अपराध कथाएं मोबाइल एप को Install करने के लिए इस Link पर क्लिक करें…  https://play.google.com/store/apps/details?id=com.delhibeats.apradhik&hl=en
वह कह रही थी, ”अविनाश अगर तुमने कई लड़कियों की जिन्दगी बर्बाद की है, तो मैंने भी कई मर्दों को धोखा दिया है, स्वयं अपने पति को तक धोखा दिया। हमारा हिसाब बराबर है। आज से हम एक नई कहानी शुरू करते हैं।“ ”म…. मैं कुछ समझा नहीं नीते!“ ”तुम अपने अतीत की कोई मधुर स्मृति बयां करो, जो बिल्कुल सच हो। मैं भी अपना अतीत तुम्हारे सामने रख दूंगी। उसके बाद हम किसी नतीजे पर पहुंचेंगे। मगर यह ध्यान रखना, झूठ नहीं हो, अन्यथा पिछली बार तुम्हारा हाथ जला था, इस बार जुबान जलेगी।“ ”ठीक है, मैं झूठ नहीं बोलूंगा, लेकिन तुम मुझसे नफरत तो नहीं करोगी?“ ”यही सवाल मैं तुमसे भी कर सकती हूं, कि कहीं तुम तो मुझसे नफरत नहीं करने लग जाओगे?“ ”हर्गिज नहीं।“ अविनाश विश्वास दिलाते हुए बोला था। ”तो शुरू करो, लव में किसने किसको मात दी?“ नीता ने कहा। ”पहले तुम अपनी राम कहानी सुनाओ, फिर मैं।“ अविनाश बोला। ”तो सुनो।“ कहकर नीता ने अपनी राम कहानी शुरू कर दी, ”मैंने अपने पति को धोखा दिया था और प्रेमी के साथ दुनिया बसानी चाही, लेकिन मेरे पति को यह कबूल नहीं था। परन्तु मैं अपनी हरकतों से बाज नहीं आयी और इसी बात से खफा होकर मेरे पति ने उसने मुझे कभी खुश न रहने का श्राप दे दिया।“ ”एक दिन मैं पार्क में प्रेमी से मिलने गयी थी। वहीं पास में घनी झाड़ियों के बीच प्रेमी ने मुझे बहला कर मेरे साथ अवैध रिश्ते बनाए। उसने मुझसे वायदा किया कि वह मुझसे शादी कर लेगा, लेकिन बाद में वह मुकर गया। उस दिन की घटना है, मैं अपने कमरे में लेटी थी। तभी जाने कहां से एक सापं मेरे बेड पर आ गया। मैं चीखकर उछल पड़ी। लेकिन सांप ने मुझे डंस लिया। उसके बाद मुझे बचाने की भरसक चेष्टा की गई, लेकिन उस सांप का सारा जहर मेरे सारे शरीर में फैल चुका था। मैं मर गई आज मैं दो वर्षों से इस योनि में मुक्ति के लिए भटक रही हूं। मेरे देवता ने मुझे नाग योनि प्रदान की है, लेकिन मैं इस योनि से बाहर आना चाहती हूं। क्या करूं कुछ समझ में नहीं आ रहा है?“
आप यह कहानी apradhkathayen.com पर पढ़ रहे हैं…
अविनाश ने इस दुनिया में आने के बाद एक से एक अद्भुत जीव तथा उनसे जुड़ी घटनाएं देखी थीं। उसने कई जीवों में अजीब-अजीब-सी हरकतें महसूस की थीं। उसके बाद उसे लगा, कि सचमुच वह एक नई दुनिया में लौट आया है, जहां उसका अपना कोई नहीं था। न पत्नी थी, न बच्चे। अचानक पत्नी और बच्चों के प्रति उसकी ममता तड़प उठी। उसने युवती से कहा, ”मेरी एक इच्छा है, कि मैं एक बार अपनी पत्नी तथा बच्चों को देखना चाहता हूं। क्या मेरी अभिलाषा पूरी हो सकती है?“ ”तुम्हारी यह अभिलाषा जरूर पूरी हो सकती है। लेकिन जब तुम्हारी यह इच्छा पूरी होगी, तुम्हारी पत्नी व बच्चे तुम्हें पहचान नहीं पाऐंगे। अभी व तुम्हारे नश्वर शरीर से लिपट कर रो रहे होंगे। लेकिन जब तुम नई योनि लेकर उनसे मिलोगे, तो शायद व तुम्हें घर में घुसने भी न दें। वे तुम्हें पहचान नहीं पाएंगे। यम देवता जल्द से जल्द तुम्हारा हिसाब चैक करके योनि प्रदान करेंगे, उसके बाद ही तुम अपनी अतृप्त पूरी कर सकते हो।’’
पूरी कहानी पढ़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें... http://apradhkathayen.com/aurat-ki-chah/
0 notes
rajatgarg79 · 7 years
Text
सपनों का मतलब
आपने अकसर लोगों को कहते हुए सुना होगा कि "सपनों की दुनिया से बाहर निकलो।" ये छोटा सा वाक्य ही सपनों की परिभाषा बता रहा है। असल में सपनों की दुनिया ही नहीं भाषा भी अलग होती है। हमारा दिमाग अक्षरों नहीं चित्रों के आधार पर सोचता है। इसीलिए हम जिस चीज़ को एक बार देख लेते हैं वो हमें अधिक समय तक याद रहती है बशर्ते पढ़ी हुई चीज़ के।
यह ज़रूरी नहीं कि आपके देखे हुए हर सपने का कुछ मतलब हो ही। कभी कभी यह सिर्फ हमारी सोच का नतीजा होता है। हम जिस बात को जरुरत से ज्��ादा सोच रहे होते हैं उसका सपना आना आम बात है। जैसे कि परीक्षा के समय परीक्षा भवन का सपने में दिखाई देना। आइये जानते हैं कुछ ऐसे सपने जिनका वास्तव में कुछ न कुछ मतलब होता है :
1. अगर आप सपने में तेज़ी से (अनियंत्रित रूप से) गिर रहे हैं तो इसका मतलब है कि आपके जीवन में कुछ ऐसा हो रहा है जो आपके नियंत्रण के बिलकुल बाहर है। यह एक आम सपना है जो आपकी रोज़मर्रा की परेशानियों या सफलता के बाद विफल न होने के डर के कारण आता है।
2. अगर आप सपने में अपने किसी प्रियजन की मृत्यु देखते हैं तो निसंदेह यह बुरा सपना है लेकिन यदि आप हाल ही में किसी शोक सभा में जा चुके हैं तो यह उसका प्रभाव भी हो सकता है। और अगर ऐसा नहीं है तो यह आपके जीवन में आने वाले परिवर्तनों (अंत और नई शुरुआत) की और संकेत करता है।
3. अगर सपने में कोई आपका पीछा कर रहा है तो इसका मतलब है कि या तो आप किसी चीज़ से पीछा छुड़ाना चाहते हैं या आप अपने जीवन की कुछ महत्वपूर्ण चीज़ों पर ध्यान नहीं दे रहे हैं जिन्हें आपके ध्यान की बहुत आवश्यकता है।
4. अगर आप सपने में मृतकों की आत्मा देखते या उनसे बात करते हैं तो इसका मतलब है की आप गलत संगत में हैं। कभी कभी यह आपके सामान के खोने का संकेत भी हो सकता है। यदि आप किसी ऐसे व्यक्ति का सपना देखते हैं जो काफी समय पहले मर चुका है तो यह आपके जीवन की मौजूदा स्थिति या आपके संबंधों में उस व्यक्ति की गुणवत्ता दर्शाता है।
5. अगर आप सपने में शादी देखते हैं तो इसका मतलब है कि कहीं न कहीं आपका शादी करने का मन बन रहा है। तो इसके बारे में बिलकुल भी न सोचते हुए इस शुभ काम को जल्द से जल्द पूरा करें।
6. अगर आपको सपने में पैसा दिखाई देता है तो इसका मतलब ये है की आपकी महत्ता बढ़ रही है। अगर आप पैसे का लेन देन देखते हैं तो यह आपके जीवन में आने वाले परवर्तनों की ओर संकेत करता है।
7. अगर आप सपने में कहीं फंस गए हैं तो इसका अर्थ है कि आप अपनी असल ज़िंदगी में किसी चीज़ से भाग रहे हैं। यह संकेत है उनसे निपटने का और जीवन में आगे बढ़ने का।
8. सपने में पानी दिखने का मतलब इस बात पर निर्भर करता है कि आपको कैसा पानी दिखता है। अगर आपको धुंधला पानी दिखता है तो आपको किसी भी चीज़ की नयी शुरुआत थोड़े दिनों के लिए टाल देनी चाहिए। लेकिन अगर साफ़ पानी दिखता है तो यह बहुत ही शुभ संकेत है। यह आपके जीवन में आने वाली सफलता का संकेत है। और अगर आप स्वयं को पानी में देखते हैं तो यह बताता है कि आप अपने प्रति ईमानदार नहीं हैं। तो अपने सपने का सही मतलब जानने के लिए ध्यान रखें कि अपने कैसा पानी देखा है।
9. सपने में अगर देखा है सांप या सांप का काटना तो यह आपके डर और चिंताओं को दर्शाता है। यह सपना आपको आपके आने वाले जीवन में सावधान होने का संकेत देता है। अगर आप उलझा हुआ सांप देखते हैं तो इसका मतलब है की कुछ बुरा जो होने वाला था आपके जीवन में वो अपने आप ठीक हो गया है। यदि आपने धब्बेदार सांप देखा है तो यह आपके लालची स्वाभाव, खतरे में होने और मन की कामुकता का संकेत देता है। अगर आपने सपने में अपने बिस्तर पर सांप देखा है तो इसका मतलब है कि आप सम्भोग करना चाह रहे हैं। अगर आपको सांप से दर लग रहा है तो ये सेक्स से आपके डर को दर्शाता है। कभी कभी सांप देखना यह भी संकेत करता है कि आपके आस पास का व्यक्ति दोगुले स्वभाव का है। सकारात्मक रूप में सांप देखना ज्ञान और बुद्धिमता का प्रतीक है।
10. अगर आपने सपने में बारिश होते हुए देखी है तो यह क्षमा और कृपा का प्रतीक है। अगर आपने बारिश में खुद को भीगते हुए देखा है तो ये आपकी सारी समस्याओं के ख़त्म होने का संकेत है। अगर आप सपने में खुद को किसी खिड़की से बारिश को देखते हुए देख रहे हैं आपमें आध्यात्मिक विचारों के उत्पन्न होने की सम्भावना बढ़ जाती है। यह भाग्य और प्यार का भी प्रतीक हो सकता है।
from myUpchar.com के स्वास्थ्य संबंधी लेख via http://www.myupchar.com/daily-health-tips/meaning-of-dreams-in-hindi
0 notes