Tumgik
#1 करोड़ 26 लाख
mwsnewshindi · 2 years
Text
चाचा-भतीजा कर रहे थे बैंकों से करोड़ों रुपये की ठगी, दिल्ली पुलिस गिरफ्तार
चाचा-भतीजा कर रहे थे बैंकों से करोड़ों रुपये की ठगी, दिल्ली पुलिस गिरफ्तार
दिल्ली पुलिस: दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने आधार कार्ड अपडेशन सेंटर के जरिए फर्जी बैंक अकाउंट खोलकर बैंक से करोड़ों की ठगी करने वाले चाचा-भतीजे की जोड़ी का कारनामा पकड़ा है. एक आरोपी को दिल्ली से गिरफ्तार किया गया है। जबकि दूसरा आरोपी लॉरेंस बिश्नोई के भाई का फर्जी पासपोर्ट बनाने के आरोप में पहले से ही जेल में है। दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल की IFSC यूनिट ने जाली दस्तावेजों के जरिए एक बैंक में 33…
View On WordPress
0 notes
dubeyclinic · 4 days
Text
Worldwide Famous Sexologist Doctor in Patna, Bihar | Dubey Clinic
भारत के गुप्त व यौन रोगियों के बारे में:-
बहुत सारे लोग या तो जिज्ञासावस या आवश्यकतानुसार अपने लोकेशन के अनुसार या भारत के प्रसिद्ध सेक्सोलॉजिस्ट डॉक्टर के बारे में जानना चाहते है। सेक्सोलॉजिस्ट डॉक्टर सभी प्रकार के गुप्त व यौन रोगों का इलाज करता है और रोगी के जीवन में यौन स्वास्थ्य के प्रति आश्वस्त करता है। आज का यह विषय पटना, बिहार के सबसे प्रसिद्ध सेक्सोलॉजिस्ट डॉक्टर से सम्बंधित है। पटना जो की बिहार की राजधानी है और इस शहर में बहुत सारे हॉस्पिटल, क्लीनिक, और स्वास्थ्य केंद्र स्थित है।  बिहार के सभी जिलों से रोगी अपने उच्च चिकित्सा व उपचार हेतु पटना ही आते है। बात चाहे सामान्य स्वास्थ्य की हो या यौन स्वास्थ्य की, पटना ही उन सभी लोगो के गंतव्य स्थान होता है।
Tumblr media
भारत की अनुमानित जनसंख्या तकरीबन 141 करोड़ है और 40% लोग किसी न किसी बीमारी से पीड़ित है। अगर बात की जाये की गुप्त व यौन रोगियों की संख्या कितनी है तो यह एक अनुमानित आकड़ा है कि लगभग 80 मिलियन लोग इससे पीड़ित है। वाकई में यह चिंता की बात है जो लोग इस गुप्त व यौन रोग को नजरअंदाज करते है या इलाज करवाने से कतराते है।
विश्व-प्रसिद्ध आयुर्वेदाचार्य डॉ. सुनील दुबे जो की दुबे क्लिनिक के डायरेक्टर है उनका कहना है कि गुप्त व यौन रोगियों का दो समूह पहला (18 से 26 आयुवर्ग के लोग) और दूसरा (27 से 40 आयुवर्ग के लोग) होता है। दोनों समूह इस यौन व गुप्त रोग से पीड़ित होते है। जहाँ तक दोनों गुप्त रोगियों के अपने यौन स्वास्थ्य के प्रति गंभीरता की बात है तो दूसरे ग्रुप वाले थोड़े सीरियस है और वे सेक्सोलॉजिस्ट डॉक्टर से मिलने में हिचक नहीं करते है। भारत में यौन शिक्षा का अभाव व यौन रोगों के प्रति लोगों की सो���, गुप्त रोगियों की संख्या में बढ़ोतरी का प्रमुख कारण है।
Tumblr media
भारत के प्रसिद्ध सेक्सोलॉजिस्ट डॉक्टर के बारे में:-
सेक्सोलॉजिस्ट डॉक्टर और  यौन रोगी के बीच विश्वास का बंधन होता है। जिसमें रोगी को अपने यौन स्वास्थ्य चिकित्सक से उपचार और परामर्श मिलता है। मूलरूप से, यौन क्रिया एक गोपनीय तथ्य है जिसमे रोगी को दिक्कत आती है व इसके उपचार व समाधान हेतु सेक्सोलॉजिस्ट डॉक्टर के पास जाते है। सेक्सोलॉजिस्ट डॉक्टर यौन रोगियों के सारी समस्याओं का निदान करता है जो उसके कामुकता, यौन क्रिया, यौन व्यवहार, यौन सोच, व यौन प्रदर्शन को प्रभावित करता है।
भारत में गुप्त व यौन रोगियों के लिए सबसे सफल उपचार व चिकित्सा आयुर्वेद में रहा है, यही कारण है आयुर्वेदिक सेक्सोलॉजिस्ट डॉक्टर की मांग ज्यादा है। यहाँ ध्यान देने वाली बात यह है कि आयुर्वेदिक डॉक्टर्स की संख्या भारत में अनगिनत है परन्तु अगर बात की जाय कि आयुर्वेदा व सेक्सोलोजी मेडिकल साइंस एक्सपर्ट डॉक्टर्स की संख्या सिमित है। अतः सेक्सोलॉजिस्ट डॉक्टर्स का चुनाव करना अति महत्वपूर्ण कार्य है। जिन लोगो को सही सेक्सोलॉजिस्ट डॉक्टर नहीं मिलते, उन्हें आयुर्वेदक उपचार व दवा का सकारात्मक परिणाम नहीं मिल पाता।
मेडिकल पेशे के आधार पर, भारत में तीन प्रकार के सेक्सोलॉजिस्ट डॉक्टर होते हैं जो गुप्त व यौन रोगियों को उनके यौन स्वास्थ्य को ठीक करने में मदद करते हैं। ये निम्नलिखित हैं:-
1. आयुर्वेदिक सेक्सोलॉजिस्ट डॉक्टर (चिकित्सा की प्राकृतिक प्रणाली)
2. एलोपैथिक सेक्सोलॉजिस्ट डॉक्टर (पश्चिमी और आधुनिक चिकित्सा)
3. होम्योपैथी सेक्सोलॉजिस्ट डॉक्टर (पूरक या वैकल्पिक चिकित्सा)
बिना किसी संदेह के, भारत के अधिकांश लोग विश्व-प्रसिद्ध आयुर्वेदाचार्य डॉ. सुनील दुबे को भारत का सबसे प्रसिद्ध सेक्सोलॉजिस्ट के रूप में जानते हैं। उन्होंने सवा लाख से अधिक गुप्त व यौन रोगियों का सफलतापूर्वक इलाज किया है। विगत साल 2023 में, उन्होंने भारत में पच्चीस हजार से अधिक गुप्त व यौन रोगियों का इलाज किया है। यह वाकई में किसी भी सीनियर सेक्सोलॉजिस्ट डॉक्टर के लिए एक रिकॉर्ड है।
वह गोल्ड मेडलिस्ट, भारत गौरव पुरस्कार से सम्मानित, एशिया के सर्वश्रेष्ठ सेक्सोलॉजिस्ट डॉक्टर अवार्ड से गौरवान्वित, भारत के सर्वश्रेष्ठ सेक्सोलॉजिस्ट अवार्ड, और विश्व प्रसिद्ध आयुर्वेदाचार्य का एंटाइटलमेंट इन्ही सभी कारणों से उन्हें हमेशा प्रसिद्ध सेक्सोलॉजिस्ट की उपाधि मिलती है। एक चिकित्सक और शोधकर्ता के रूप में आयुर्वेद और सेक्सोलॉजी चिकित्सा विज्ञान में उनका योगदान अविश्वसनीय और सबसे बढ़कर रहा है। वह पटना के सर्वश्रेठ व प्रसिद्ध सेक्सोलॉजिस्ट डॉक्टर में से एक है जो सभी तरह के गुप्त व यौन रोगियों का इलाज अपने शोधित आयुर्वेदिक दवा व उपचार के माध्यम से करते है।
Tumblr media
सेक्सोलॉजिस्ट डॉक्टर व उनकी विशेषता के बारे में:
उपयुक्त प्रश्नानुसार, यह एक सरल जवाब होगा कि भारत में सबसे प्रसिद्ध सेक्सोलॉजिस्ट कौन है? लेकिन स्वयं की प्रशंसा करना कोई सराहनीय बात नहीं है।  यही बात सेवाओं पर भी लागू होती है। अभी, हम सेक्सोलॉजिस्ट डॉक्टर और उनकी विशेषता साथ-ही-साथ गुप्त व यौन रोगियों के जीवन पर उनके प्रभावों पर चर्चा करने जा रहे हैं।
सेक्सोलॉजिस्ट डॉक्टर, सेक्सोलॉजी चिकित्सा विज्ञान में एक विशेषज्ञ होता है जिसमें वह कामुकता, यौन व्यवहार, यौन रोग, शारीरिक रचना विज्ञान, शारीरिक और मनोवै��्ञानिक यौन स्वीकृति के बारे में अध्ययन करता है। वह उन सभी लोगों (पुरुष व महिला) की मदद करते हैं जो यौन विकारों से पीड़ित हैं कारण चाहे शारीरिक, मानसिक, मनोवैज्ञानिक, सामाजिक और चिकित्सा मामलों से संबंधित क्यों न हो।
आयुर्वेदिक सेक्सोलॉजिस्ट डॉक्टर उन सभी गुप्त व यौन रोगियों के लिए सबसे प्रभावशाली है जो अपनी यौन समस्याओं को जड़ से ठीक करना चाहते हैं। आयुर्वेदिक उपचार और दवा का शरीर पर न तो कोई दुष्प्रभाव होता है न ही इसमें किसी तरह की कृत्रिम मिलावट होती है। सभी प्रकार के मरीज़ किसी भी उम्र में इस प्राकृतिक चिकित्सा का उपयोग कर सकते हैं और अपने-अपने यौन स्वास्थ्य को सही रख सकते है।
भारत के सीनियर सेक्सोलॉजिस्ट डॉक्टर और विश्व प्रसिद्ध आयुर्वेदाचार्य डॉ. सुनील दुबे आधुनिक आयुर्वेद और सेक्सोलॉजी चिकित्सा विज्ञान में एक पंजीकृत आयुर्वेद यौन चिकित्सक व परामर्शदाता हैं। उन्होंने अपने 5 साल के शोध के बाद, पुरुष और महिला यौन रोगियों के लिए कई प्राकृतिक औषधियों की खोज की है। आज के समय में, भारत के ज्यादातर गुप्त व यौन रोगी इस बिहार के सर्वश्रेठ सेक्सोलॉजिस्ट डॉक्टर की दवाइयों का इस्तेमाल कर रहे हैं। दुबे क्लिनिक की दवा की खासियत इ��की शुद्धता, प्रभावशीलता और गुणवत्ता है जो गुप्त व यौन रोगियों की समस्याओं के लिए रामबाण का काम करती है। कोई भी रोगी, दवा के एक निश्चित कोर्स के बाद खुद को फिट रख सकता है।
भारत में प्रसिद्ध सेक्सोलॉजिस्ट उपाधि डॉ. सुनील दुबे का तथ्य:
डॉ. सुनील दुबे विश्व-प्रसिद्ध आयुर्वेदिक सेक्सोलॉजिस्ट चिकित्सक हैं जिनके पास पीएच.डी. (संयुक्त राज्य अमेरिका से आयुर्वेद में) योग्यता की प्राप्त है।  उन्होंने पुरुष और महिला के विभिन्न यौन रोगों पर शोध किया है और उन यौन रोगियों के लिए सटीक प्राकृतिक चिकित्सा व उपचार की खोज की है जो विभिन्न यौन रोगों से पीड़ित हैं।
उन्होंने देश-विदेश के अनगिनत स्त्री-पुरुष यौन रोगियों का इलाज किया, उनके इस योगदान के कारण उन्हें विश्व प्रसिद्ध आयुर्वेदाचार्य की उपाधि मिली। कई बार उन्हें विदेश में प्रैक्टिस करने की पेशकश की गई लेकिन उन्होंने धैर्यपूर्वक उनकी पेशकश को यह कहकर टाल दिया कि वह भारत में रहकर दुनिया भर के यौन रोगियों की सेवा व इलाज करते रहेंगे।
उन्हें निम्नलिखित स्मृति चिन्हों से पुरस्कृत और सम्मानित भी किया गया है:-
गोल्ड मेडलिस्ट अवार्ड
भारत गौरव अवार्ड
एशिया बेस्ट आयुर्वेदिक सेक्सोलॉजिस्ट डॉक्टर अवार्ड
भारत के सर्वश्रेष्ठ सेक्सोलॉजिस्ट डॉक्टर अवार्ड
भारत गौरव अवार्ड
बिहार श्री रत्न अवार्ड
बिहार ज्य���ति अवार्ड
बिहार बेस्ट आयुर्वेदाचार्य अवार्ड
आयुर्वेदाचार्य की उपाधि से सम्मानित
इंटरनेशनल आयर्वेद रत्न अवार्ड
संक्षेप में, हम यह कह सकते हैं कि डॉ. सुनील दुबे भारत के सबसे सफल वरिष्ठ आयुर्वेदिक सेक्सोलॉजिस्ट डॉक्टरों में से एक हैं जिन्होंने उन सभी गुप्त व यौन रोगियों को एक नया जीवन दिया है जो अपने यौन और वैवाहिक जीवन से पूरी तरह से निराश थे।
शुभकामनाओं सहित:
दुबे क्लिनिक
भारत का प्रमाणिक क्लिनिक
स्थान: दुबे मार्केट, लंगर टोली चौराहा, पटना - 04
हेल्पलाइन नंबर: +91 98350 92586; +91 91555 55112
0 notes
dainiksamachar · 4 months
Text
हर झटका झेलने के लिए तैयार भारत, 616 अरब डॉलर के पार पहुंचा विदेशी मुद्रा भंडार क्‍या बता रहा?
नई दिल्‍ली: भारत किसी भी झटके को झेलने लिए बिल्‍कुल तैयार है। अंतरराष्ट्रीय बाजार में उसकी बढ़ती हैसियत का एक और आंकड़ा आया है। 26 जनवरी को खत्म हुए हफ्ते में देश का 616 अरब डॉलर को लांघ गया। यह 59.1 करोड़ डॉलर बढ़कर 616.733 अरब डॉलर पर पहुंच गया। इससे एक हफ्ते पहले विदेशी मुद्रा के कुल भंडार में 2.795 अरब डॉलर की भारी गिरावट देखने को‍ मिलती थी। यह लुढ़ककर 616.143 अरब डॉलर रह गया था। किसी भी देश का विदेशी मुद्रा भंडार कई मायनों में अहम होता है। यह देश के आयात बिलों के पेमेंट में सरकार को सहूलियत देता है। जरूरत पड़ने पर इसका इस्‍तेमाल घरेलू करंसी में स्‍टेबिलिटी लाने के लिए किया जा सकता है। यह अर्थव्‍यवस्‍था में भरोसा पैदा करता है। देश का विदेशी मुद्रा भंडार अक्टूबर, 2021 में 645 अरब डॉलर के सर्वकालिक ऊंचे स्तर पर पहुंच गया था। लेकिन, पिछले साल वैश्विक घटनाक्रम के बीच रुपये को संभालने के लिए रिजर्व बैंक को इस भंडार के एक हिस्से का इस्तेमाल करना पड़ा था।क्‍या कहती है RBI की र‍िपोर्ट? विदेशी मुद्रा भंडार पर रिजर्व बैंक के ताजा आंकड़े शुक्रवार को आए। इन आंकड़ों के मुताबिक, 26 जनवरी को समाप्त सप्ताह में मुद्राभंडार का अहम हिस्सा मानी जाने वाली विदेशी मुद्रा आस्तियां (FCA) 28.9 करोड़ डॉलर बढ़कर 546.144 अरब डॉलर हो गईं। फॉरेन करंसी एसेट्स यानी विदेशी मुद्रा परिसंपत्तियों को डॉलर में दर्शाया जाता है। यह विदेशी मुद्रा भंडार का सबसे बड़ा घटक होता है। इस प�� यूरो, पाउंड और येन जैसी गैर-अमेरिकी मुद्राओं की घट-बढ़ का असर पड़ता है। रिजर्व बैंक के मुताबिक, समीक्षाधीन सप्ताह में गोल्‍ड रिजर्व यानी स्वर्ण भंडार 26.9 करोड़ डॉलर बढ़कर 47.481 अरब डॉलर हो गया। इसका इस्‍तेमाल आर्थिक संकट के दौरान देश की अर्थव्यवस्था को सहारा देने के लिए किया जा सकता है। इस दौरान विशेष आहरण अधिकार (एसडीआर) 2.7 करोड़ डॉलर बढ़कर 18.248 अरब डॉलर हो गया। एसडीआर अंततरराष्‍ट्रीय मुद्रा कोष (आईएमएफ) की ओर से बनाई गई आर्टिफिशियल करंसी है। इसका इस्‍तेमाल देश अंतरराष्ट्रीय लेनदेन के लिए करते हैं। इसी तरह सप्ताह के दौरान में अंतरराष्ट्रीय मुद्राकोष के पास भारत का आरक्षित जमा 60 लाख डॉलर बढ़कर 4.86 अरब डॉलर हो गया। यह वह रकम है जिसे देश आईएमएफ में जमा रख सकते हैं। इसका इस्‍तेमाल जरूरत पड़ने पर किया जाता है। क्‍या होते हैं फायदे? 1. इंपोर्ट बिलों के भुगतान में देता है सहूलियत: विदेशी मुद्रा भंडार का इस्‍तेमाल देश के आयात बिलों, विदेशी कर्ज के पेमेंट और अन्य अंतरराष्ट्रीय दायित्वों को पूरा करने के लिए किया जाता है। जब देश का व्यापार घाटा होता है तो विदेशी मुद्रा भंडार का उपयोग अंतर को पूरा करने के लिए किया जा सकता है। 2. करंसी में लाता है स्थिरता: विदेशी मुद्रा भंडार का इस्‍तेमाल घरेलू मुद्रा के मूल्य को स्थिर करने के लिए किया जा सकता है। जब घरेलू मुद्रा का मूल्य गिरने लगता है तब केंद्रीय बैंक विदेशी मुद्रा भंडार से विदेशी मुद्रा बेचकर घरेलू मुद्रा की खरीद कर सकता है।3. अर्थव्‍यवस्‍था में पैदा होता है भरोसा: व��देशी मुद्रा भंडार का ऊंचा स्तर निवेशकों और लेनदारों को देश की आर्थिक स्थिरता और कर्ज चुकाने की क्षमता के बारे में आश्वस्त करता है। यह विदेशी निवेश और कर्ज को आकर्षित करने में मदद करता है, जो आर्थिक विकास को बढ़ावा दे सकता है।4. इमरजेंसी से निपटने में बनाता है समर्थ: विदेशी मुद्रा भंडार का इस्‍तेमाल प्राकृतिक आपदाओं या अन्य आपात स्थितियों के दौरान देश को आर्थिक रूप से स्थिर रखने के लिए किया जा सकता है।5. आर्थिक नीति बनाने में देता है आजादी: विदेशी मुद्रा भंडार का ऊंचा स्तर देश को अपनी आर्थिक नीतियां स्वतंत्र रूप से तय करने की अधिक स्वायत्तता प्रदान करता है। http://dlvr.it/T2DH1K
0 notes
ashokgehlotofficial · 10 months
Text
स्वतंत्रता दिवस के मौके को और यादगार बनाने के लिए आज प्रदेशवासियों के हित में निम्न फैसले किए हैं-
➡️ जयपुर की पहचान रहे रामगढ़ बांध को पूर्वी राजस्थान नहर परियोजना (ERCP) के तहत ईसरदा बांध से भरा जाएगा. इस पर 1250 करोड़ रुपये खर्च किए जाएंगे जिससे आंधी, जमवारामगढ़, आमेर, जालसू, गोविन्दगढ़, शाहपुरा, विराटनगर, पावटा, कोटपूतली, थानागाजी एवं बानसूर ब्लॉक्स हेतु पेयजल योजना बनाई जा सकेगी.
➡️ 13 जिलों की महत्वपूर्ण पूर्वी राजस्थान नहर परियोजना (ERCP) की पूर्ववर्ती सरकार द्वारा बनाई गई DPR में 26 बांध शामिल किए गए थे. ERCP की इस DPR में कई बांध वंचित रह गए थे. अब दौसा, सवाई माधोपुर, करौली, भरतपुर एवं अलवर जिले के 53 बांधों को ERCP से जोड़कर उन्हें भरा जाएगा. इससे ERCP की परियोजना लागत 1665 करोड़ रुपये बढ़ जाएगी और 13 विधानसभा क्षेत्रों के 11 लाख किसान लाभान्वित होंगे.
➡️ वर्तमान में लागू राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा योजना (NFSA) में भारत सरकार द्वारा अधिकतम लाभार्थियों की सीमा निश्चित की हुई है जिससे कई जरूरतमंद परिवार NFSA के लाभों से वंचित रह जाते हैं. कोविड के दौरान राज्य सरकार ने निराश्रित परिवारों का सर्वे करवाया था और करीब 33 लाख NFSA एवं नॉन-NFSA परिवारों को 5500 रुपये की आर्थिक सहायता दी. NFSA परिवारों के साथ-साथ जिन नॉन-NFSA परिवारों को कोविड में आर्थिक सहायता दी गई थी, उन्हें भी आज से शुरू हो रही अन्नपूर्णा राशन किट योजना में निशुल्क राशन किट उपलब्ध करवाई जाएगी.
➡️ राज्य में वर्तमान चिरंजीवी जीवन रक्षक योजना चल रही है जिसके माध्यम से सड़क दुर्घटना में घायल हुए लोगों को सही समय पर अस्पताल पहुंचाने वालों को 5000 रुपये एवं प्रशस्ति पत्र प्रदान किया जाता है. इस योजना से सैकड़ों लोगों की जान बचाई गई है. अब इस योजना में सम्मान राशि को बढ़ाकर 10,000 रुपये की जाएगी एवं कानून व्यवस्था की समस्या उतपन्न होने पर पुलिस की सहायता करने वाले लोगों के लिए भी इस तरह की योजना लाई जाएगी.
➡️ प्रदेश में महिला सशक्तिकरण एवं डिजिटल डिवाइड कम करने के उद्देश्य से इन्दिरा गांधी स्मार्टफोन योजना के तहत पहले चरण में 40 लाख बालिकाओं व महिलाओं को स्मार्टफोन दिए जा रहे हैं. इस योजना को लेकर महिलाओं में बड़ा उत्साह है. इस योजना के अगले चरण में बजट घोषणा के मुताबिक करीब 1 करोड़ और महिलाओं को स्मार्टफोन दिए जाएंगे.जिसकी गारंटी के लिए 20 अगस्त से गारंटी कार्ड दिए जाएंगे जिनको दिखाकर अगले चरण में वो अपना स्मार्टफोन निशुल्क ले सकेंगी.
➡️ कांस्टेबल से लेकर पुलिस महानिदेशक स्तर तक सभी पुलिसकर्मियों को राजस्थान पुलिस के गठन के 75 वर्ष पूर्ण होने का विशेष “राजस्थान पुलिस पंचसती मेडल“ दिया जाएगा.
➡️ पुलिस विभाग में कांस्टेबल से लेकर निरीक्षक तक के पदों पर पदोन्नति की व्यवस्था वर्तमान में परीक्षा के माध्यम से पूरी की जाती है. अब इस व्यवस्था में बदलाव कर कांस्टेबल से लेकर पुलिस निरीक्षक पद तक की पदोन्नति भी समयबद्ध डीपीसी के माध्यम से की जाएगी.
0 notes
abhinews1 · 10 months
Text
नगर पालिका को 1 वर्ष का समय हो गया है एक तरफ शहर की जनता के साथ - साथ विपक्षी दल के पार्षद विकास ना होने का विरोध कर रहे हैं वहीं दूसरी तरफ नगर पालिका अध्यक्ष गायत्री शर्मा ने विकास कार्यों की सूची तैयार की है
Tumblr media
नगर पालिका को 1 वर्ष का समय हो गया है एक तरफ शहर की जनता के साथ - साथ विपक्षी दल के पार्षद विकास ना होने क��� विरोध कर रहे हैं वहीं दूसरी तरफ नगर पालिका अध्यक्ष गायत्री शर्मा ने विकास कार्यों की सूची तैयार की है
नगर पालिका अध्यक्ष गायत्री शर्मा 1 वर्ष के भीतर कौन-कौन से विकास कार्य संपन्न कराए हैं और कौन-कौन से विकास कार्य प्रस्तावित बने हैं इसकी जानकारी दी है दी गई जानकारी मे सबसे अहम विकास कार्य वार्ड क्रमांक 1 से 39 तक शहर में मिनी थीम रोड बनना है जिसकी स्वीकृति हो गई है मिनी थीम रोड की लागत 41 करोड़ 5 लाख 26 हजार 92 रुपए है विकास कार्यों में बताया गया है कि प्रधानमंत्री आवास योजना 1030 मे से 600 आवास तैयार हो गए है,विद्युत कनेक्शन का पैसा कुछ जमा कर दिया है,54 करोड़ रुपए की डीपीआर ट्रांसपोर्ट नगर की तैयार है ,23 करोड़ रुपए की डीपीआर नाले तैयार है, नालों के कार्य हेतु एक पोकलेन मशीन न्यू खरीदी है, साफ सफाई हेतु 8 कचरा गाड़ी न्यू खरीदी हैं, शहर के नालों की साफ सफाई कराई है, शहर के पार्कों का साफ सफाई का कार्य किया गया है, शहर की नालियों की सफाई का कार्य निरंतर जारी है, करोड़ों रुपए की लागत से बनी थीम रोड पर सेल्फी प्वाइंट का कार्य प्रगति पर है, थीम रोड पर लाइट ब्यूटीफेक्सन का कार्य प्रगति पर है, थीम रोड पर केबडिया प्रोजेक्ट का कार्य प्रगति पर है, प्रधानमंत्री आवास योजना के अंतर्गत 220 हितग्राहियों को पूरा पैसा मिल चुका है इसी के साथ 460 हितग्राहियों को 2-2 किस्त मिल चुकी हैं,शहर की रोडो का निर्माण किया जा चुका है इनमें प्रमुख रूप से ठंडी सड़क सीसी रोड, वार्ड क्रमांक 37 भारती विद्यालय के सामने वाली रोड, वार्ड क्रमांक 21 में नाला निर्माण कार्य प्रगति पर है, वार्ड 21 में सीसी रोड का काम हुआ है, व्ही.टी.पी. स्कूल से टोल टैक्स तक सीसी रोड का काम हुआ है, वार्ड क्रमांक 16 में पेवर्स ब्लॉक निर्माण कार्य प्रगति पर है,वार्ड क्रमांक 33 में पेवर्स ब्लॉक का कार्य हुआ है, वार्ड क्रमांक 20 में खेड़ापति हनुमान मंदिर वाली गली में सीसी रोड निर्माण कार्य हुआ है, वार्ड क्रमांक 12 में सीसी रोड निर्माण कार्य हुआ है, वार्ड क्रमांक 13 में सीसी रोड निर्माण एवं पेवर्स ब्लॉक निर्माण का कार्य हुआ है, थीम रोड से ठाकुरपुरा तक सीसी रोड निर्माण एवं नाली निर्माण कार्य किया गया है,वार्ड क्रमांक 19 की गलियों में सीसी रोड निर्माण कार्य हुआ है, वार्ड क्रमांक 38 में पेवर्स ब्लॉक एवं नाली निर्माण कार्य हुआ है, बाबू क्वाटर के सामने थीम रोड से गली में सीसी रोड निर्माण हुआ है,खेड़ापति हनुमान मंदिर से झांसी तिराहे तक नाला सफाई एवं निर्माण का कार्य किया गया है, शहर में मिनी थीम रोड वार्ड क्रमांक 1 से 39 तक लागत 410526092 रुपए है इसकी स्वीकृति मिल गई है, नगर पालिका से 750 नामांतरण पूर्ण हो चुके हैं, शहर में जगह-जगह जलभराव की निकासी का कार्य निरंतर जारी है, हॉकर्स जोन बनाने का निर्माण कार्य प्रगति पर है, मड़ीखेड़ा पाइपलाइन को बदलने का कार्य प्रगति पर है,शहर में बाढ़ आपदा के लिए एक कंट्रोल रूम बनाया गया है टोल फ्री नंबर भी जारी किया गया है, नगरपालिका के अंतर्गत चलने वाले वाहनों को ठीक कराया गया है, शहर में नालों पर निर्माण कार्य जारी है, शहर की जनता को पानी की समस्या से राहत दिलाई इसके लिए नगर पालिका ने कोई प्राइवेट टैंकर नहीं लगाए थे
Tumblr media
Read the full article
0 notes
webvartanewsagency · 1 year
Text
Pathaan Box Office Collection Day 13: 'पठान' के लिए सोमवार बना स्‍पीड ब्रेकर, 13वें दिन वर्ल्‍डवाइड 850 करोड़!
Pathaan Box Office Collection Day 13: शाहरुख खान स्‍टारर 'पठान' की तगड़ी कमाई का दौर बॉक्‍स ऑफिस पर अभी भी जारी है। हालांकि, रिलीज के 13वें दिन सोमवार को पहली बार फिल्‍म ने देश में सिंगल डिजिट में कमाई की है। शुरुआती आंकड़ों के मुताबिक, सिद्धार्थ आनंद के डायरेक्‍शन में बनी फिल्‍म ने अपने दूसरे सोमवार को हिंदी वर्जन में 8 करोड़ रुपये और तमिल-तेलुगू मिलाकर करीब 50 लाख रुपये का कलेक्‍शन किया है। इस तरह 13 दिनों में हिंदी में फिल्‍म ने अब 419.26 करोड़ रुपये का नेट कलेक्‍शन कर लिया है। जबकि तमिल और तेलुगू मिलाकर देश में टोटल कलेक्‍शन 438.40 करोड़ रुपये है। 'पठान' ने रविवार को 'बाहुबली 2' और 'केजीएफ 2' को पछाड़कर हिंदी वर्जन में सबसे तेजी से 400 करोड़ रुपये कमाने का रेकॉर्ड बना लिया था। दूसरी, ओर 13 दिनों में फिल्‍म का वर्ल्‍डवाइड कलेक्‍शन अब 849 करोड़ रुपये हो गया है। Pathaan Box Office Collection Day 13: 'पठान' की कमाई गिरने का सबसे बड़ा कारण यह है कि वीकेंड के बाद सोमवार से फिल्‍म के टिकटों की कीमत में भारी कटौती की गई है। जबकि शुक्रवार के मुकाबले सोमवार फुटफॉल अध‍िक है। यानी सोमवार को शुक्रवार से अध‍िक संख्‍या में दर्शक फिल्‍म देखने सिनेमाघर पहुंचे। लेकिन टिकट की कीमत कम होने के कारण कमाई का ग्राफ नीचे गया है। Pathaan Worldwide Collection Day 13: यशराज फिल्‍म्‍स की ओर से जारी क‍िए गए आंकड़ों के मुताबिक, 'पठान' सोमवार को 850 करोड़ के आंकड़े को पार करने से चूक गई है। फिल्‍म ने 13 दिनों में वर्ल्‍डवाइड 849 करोड़ रुपये का ग्रॉस कलेक्‍शन किया है। यानी फिल्‍म ने सोमवार को दुनियाभर में 17 करोड़ रुपये का ग्रॉस कलेक्‍शन किया। इस तरह विदेशो में 'पठान' ने सोमवार तक 323 करोड़ रुपये का ग्रॉस कलेक्‍शन कर लिया है। - 13 दिनों में वर्ल्‍डवाइड ग्रॉस कलेक्‍शन- 849 करोड़ रुपये - 13 दिनों में देश में ग्रॉस कलेक्‍शन- 526 करोड़ रुपये - 13 दिनों में विदेशों में ग्रॉस कलेक्‍शन- 323 करोड़ रुपये - 13 दिनों में हिंदी में नेट कलेक्‍शन- 419.26 करोड़ रुपये - 13 दिनों में डब वर्जन से कमाई- 19.14 करोड़ रुपये - 13 दिनों में देश में नेट कलेक्‍शन- 438.40 करोड़ रुपये
बुधवार तक 'KGF 2' को हिंदी में पछाड़ देगी 'पठान'
देश में हिंदी वर्जन से यश की KGF: Chapter 2 ने 427 करोड़ रुपये का लाइफटाइम कलेक्‍शन किया था। 'पठान' इस आंकड़े को बुधवार तक पछाड़ देगी। अपने दूसरे हफ्ते में भी यशराज फिल्‍म्‍स की इस स्‍पाई थ्र‍िलर की कमाई की रफ्तार 'केजीएफ 3' से अध‍िक है। यह फिल्‍म दूसरे हफ्ते में 88-90 करोड़ रुपये का कलेक्‍शन कर सकती है।
Pathaan Box Office Collection Day Wise
कुल कमाई- 419.26 करोड़ रुपये द‍िन तारीख हिंदी में कमाई बुधवार, पहला द‍िन 25 जनवरी 2023 55 करोड़ रुपये गुरुवार, दूसरा द‍िन 26 जनवरी 2023 68 करोड़ रुपये शुक्रवार, तीसरा द‍िन 27 जनवरी 2023 37.50 करोड़ रुपये शनिवार, चौथा द‍िन 28 जनवरी 2023 51 करोड़ रुपये रविवार, पांचवां द‍िन 29 जनवरी 2023 58 करोड़ रुपये सोमवार, छठा दिन 30 जनवरी 2023 25 करोड़ रुपये मंगलवार, सातवां दिन 31 जनवरी 2023 21 करोड़ रुपये बुधवार, आठवां दिन 01 फरवरी 2023 17.50 करोड़ रुपये गुरुवार, नौवां द‍िन 02 फरवरी 2023 15.00 करोड़ रुपये शुक्रवार, दसवां द‍िन 03 फरवरी 2023 13.00 करोड़ रुपये शनिवार, ग्यारहवां दिन 04 फरवरी 2023 22.25 करोड़ रुपये र‍व‍िवार, बारहवां द‍िन 05 फरवरी 2023 27.50 करोड़ रुपये सोमवार, तेरहवां द‍िन 06 फरवरी 2023 08.00 करोड़ रुपये सोर्स : Box Office India  
नंबर-1 बनने के लिए 'पठान' के निशाने पर है 'बाहुबली 2'
'पठान' को हिंदी में नंबर-1 फिल्‍म बनने के लिए अभी 90 करोड़ रुपये की जरूरत और है। अभी यह रेकॉर्ड एसएस राजामौली की 'बाहुबली 2' के नाम है, जिसने 2017 में 510.56 करोड़ रुपये का नेट कलेक्‍शन किया था। इसमें कोई दोराय नहीं है 'पठान' अपने तीसरे हफ्ते में इस रेकॉर्ड को आसानी से तोड़ देगी। शाहरुख खान, दीपिका पादुकोण और जॉन अब्राहम की यह फिल्‍म पहले ही 'दंगल' की 387 करोड़ रुपये की कमाई को पछाड़कर सबसे अध‍िक कमाई करने वाली मूल हिंदी बन चुकी है।
10 दिनों तक खुलकर कमाई करने का मौका
दूसरी ओर, वर्ल्‍डवाइड कलेक्‍शन के मामले में भी 'पठान' अब 1000 करोड़ क्‍लब के और करीब पहुंच चुकी है। रविवार तक इस फिल्‍म ने वर्ल्‍डवाइड 832 करोड़ रुपये कमा लिए थे। जबकि सोमवार को 12वें दिन वर्ल्‍डवाइड 17 करोड़ रुपये की कमाई के संकेत हैं। ऐसे में 'पठान' का वर्ल्‍डवाइड कलेक्‍शन अब 13वें दिन तक 849 करोड़ रुपये है। अच्‍छी बात यह है कि बॉक्‍स ऑफिस पर इस शुक्रवार को कोई बड़ी फिल्‍म रिलीज नहीं हुई है और 'शहजादा' 17 फरवरी को रिलीज हो रही है, इसलिए इसके पास 10 दिनों तक खुलकर कमाई करने का मौका है।
Top 10 Highest Grossing Indian Films Worldwide
रैंकिंग फिल्‍म का नाम वर्ल्‍डवाइड कलेक्‍शन 1 दंगल 2023.81 करोड़ रुपये 2 बाहुबली 2 1810.59 करोड़ रुपये 3 केजीएफ 2 1235.20 करोड़ रुपये 4 आरआरआर 1169 करोड़ रुपये 5 बजरंगी भाईजान 910.59 करोड़ रुपये 6 सीक्रेट सुपरस्‍टार 858.42 करोड़ रुपये 7 पठान 846.00 करोड़ रुपये* 8 पीके 750.59 करोड़ रुपये 9 2.0 699.89 करोड़ रुपये 10 सुल्‍तान 615.70 करोड़ रुपये  
कार्तिक की 'शहजादा' से बिगड़ेगा 'पठान' का गण‍ित
इसी महीने 17 फरवरी को कार्तिक आर्यन की 'शहजादा' रिलीज हो रही है। यह एक रोमांटिक-कॉमेडी-एक्‍शन फिल्‍म है। सिनेमा का यह जॉनर दर्शकों को पसंद आता है। कार्तिक आर्यन की ब्रांड इमेज भी 'भूल भुलैया 2' के बाद बढ़ गई है। ऐसे में 'पठान' की कमाई पर इसका थोड़ा-बहुत असर जरूर पड़ेगा, लेकिन तब तक 10 दिनों का अच्छा वक्त मिल गया है फिल्म को। हालांकि, तीसरे वीकेंड में शनिवार-रविवार को एक बार फिर 'पठान' की कमाई बढ़ेगी ये तय है। Read the full article
0 notes
prabudhajanata · 1 year
Text
नई दिल्ली । केंद्रीय पेट्रोलियम और प्राकृतिक गैस मंत्री हरदीप एस पुरी ने कहा कि भारत वैश्विक स्तर पर जलवायु परिवर्तन को कम करने में अग्रणी है और ऊर्जा परिवर्तन के अपने एजेंडे पर तेजी से कार्य कर रहा है। आज का कार्यक्रम यह दर्शाता है कि भारत ऊर्जा की अपनी बढ़ती मांग को पूरा करने के साथ-साथ पर्यावरण की रक्षा करने के बारे में अपनी प्रतिज्ञा को पूरा करने के लिए किस सीमा तक नवाचार करने को तैयार है। ऑटो एक्सपो-2023 में हरदीप एस पुरी ने कहा कि ऑटोमोबाइल ��द्योग के लिए यह आयोजन कल को सुरक्षित, स्वच्छ, जुड़ाव युक्त और साझा बनाने के लिए हमारी तकनीकी क्षमता और गतिशीलता के विजन की एक प्रदर्शनी होगा। दर्शकों के लिए यह इको-सिस्टम की गतिशीलता का अनुभव प्रदान करेगा जो रोजाना साम���े आ रहा है और हमारी सभी जरूरतों के लिए बेहतर समाधान भी प्रस्तुत कर रहा है। यह घरेलू और अंतरराष्ट्रीय निवेशकों और अन्य हितधारकों के लिए एक मंच भी उपलब्ध कराएगा। एक्सप्लोर द वर्ल्ड ऑफ मोबिलिटी थीम के साथ इस ऑटो एक्सपो- 2023 का आयोजन ऑटोमोटिव कंपोनेंट्स मैन्युफैक्चरर्स एसोसिएशन ऑफ इंडिया (एसीएमए), भारतीय उद्योग परिसंघ (सीआईआई) तथा सोसाइटी ऑफ इंडियन ऑटोमोबाइल मैन्युफैक्चरर्स (एसआईएएम) द्वारा किया जा रहा है। इस आयोजन में 100 से अधिक कंपनियों और 30000 से अधिक दर्शकों की उपस्थिति का अनुमान है। उन्होंने ने जोर देकर कहा कि यह कार्यक्रम सहायक और निवेश अनुकूल माहौल के साथ भारत को वैश्विक आर्थिक विकास के इंजन और वैश्विक खपत के चालक के रूप में प्रदर्शित करने का एक अनूठा अवसर प्रदान करेगा। भारत द्वारा इथेनॉल सम्मिश्रण के बारे में की गई प्रगति के बारे में बातचीत करते हुए श्री हरदीप पुरी ने कहा 2013-14 में पेट्रोल में इथेनॉल सम्मिश्रण 1.53 प्रतिशत था जिसे 2022 में बढ़ाकर 10.17 प्रतिशत कर दिया गया है। यह नवंबर 2022 की समय सीमा से अधिक है। 2025-26 से 2030 तक पेट्रोल में 20 प्रतिशत इथेनॉल सम्मिश्रण लक्ष्य प्राप्त करना है। उन्होंने कहा कि इससे न केवल देश की ऊर्जा सुरक्षा में बढ़ोत्तरी हुई है बल्कि 41,500 करोड़ रुपये से अधिक की विदेशी मुद्रा की बचत भी हुई है और 27 लाख मीट्रिक टन जीएचजी का उत्सर्जन कम हुआ है। इसके अलावा और इससे 40,600 करोड़ रुपये से अधिक के त्वरित भुगतान के कारण साथ ��िसान लाभान्वित हुए हैं। हरदीप सिंह पुरी ने सुरक्षा जमा राशि को 5 प्रतिशत से घटाकर 1 प्रतिशत किए जाने का भी उल्लेख किया और कहा कि ईज ऑफ डूइंग बिजनेस, जैव ईंधन पर जीएसटी को 18 प्रतिशत से घटाकर 5 प्रतिशत किए जाने से इथेनॉल आपूर्तिकर्ताओं को 400 करोड़ रुपये का लाभ हुआ। उन्हों ने कहा कि सरकार देश में हरियाणा के पानीपत (पराली), पंजाब के बठिंडा, ओडिशा के बरगढ़ (पराली), असम के नुमालीगढ़ (बांस) और कर्नाटक के देवनगेरे में पांच 2जी इथेनॉल बायो-रिफाइनरी स्थापित कर रही है।
0 notes
thedhongibaba · 2 years
Text
*फकीर को प्रधानमंत्री बने आठ साल पूरे हुए।*
*देश की अपेक्षाओं के महासागर में कर्मवीर मेहनती मोदी के 8 साल के काम का हिसाब*
📌 *अंतर्राष्ट्रीय सदस्यता:-*
● EBRD सदस्यता
● International Energy Agency
● Australia Group
● SCO सदस्यता
● Wassenaar Arrangement
● MTCR सदस्यता
● CREN
● Asian Infrastructure Investment Bank (AIIB)
● International Solar Alliance
📌 *सुरक्षा समझौते:-*
● अमेरिका के साथ Military Logistic Pact 'LEMOA'
● फ्रांस के साथ Military Logistic Pact 'MLSA'
● साउथ कोरिया के साथ Military Logistic Pact
● जापान के साथ Cross Servicing Agreement 'ACSA'
● ऑस्ट्रेलिया के साथ MLSA pact
● रूस के साथ Military Logistic Pact
● 'सबांग पोर्ट' इंडोनेशिया तक पहुंच
● 'एसोम्शन आइलैंड' पर नौसेना बेस
● 'अगालेगा द्वीप' में सैन्य बेस
● ओमान में 'दुक्म पोर्ट' तक पहुंच
● श्रीलंका में 'त्रिंकोमाली पोर्ट' बनाने के लिए
● सिंगापुर के साथ समुद्री लॉजिस्टिक समझौता
● इज़राइल के साथ व्हाइट शिपिंग समझौता
📌 *बड़े कदम:-*
● रिटायर्ड सैनिकों के लिए ओआरओपी
● 7वां वेतन आयोग
● किसानों के लिए एमएसपी में वृद्धि
● पीएम किसान सम्मान निधि
● एमएसएमई को 1 करोड़ ऋण
● जीएसटी स्लैब में कमी
● एमएसएमई को 40 लाख टर्नओवर तक जीएसटी से छूट
📌 *वित्तीय बचत:-*
● काला धन रिकवरी : 94,000 करोड़ से अधिक
● अघोषित आय : 1.3 लाख करोड़ से अधिक
● एनपीए रिकवरी : 5.63 लाख करोड़ से अधिक
● रक्षा सौदों से अतिरिक्त बचत : 1.92 लाख करोड़ से अधिक
● डीबीटी बचत : 1.78 लाख करोड़ से अधिक
● विनिवेश से बचत : 2.8 लाख करोड़ से अधिक
● खानों की नीलामी से बचत : 1.81 लाख करोड़ से अधिक
📌 *प्रमुख रक्षा सौदे:-*
● राफेल मल्टीरोल फाइटर जेट
● S-400 SAM
● प्रोजेक्ट 17A फ्रिगेट
● Barak-8 MRSAM
● 'अरिहंत क्लास' न्यूक्लियर सबमरीन
● 'अपाचे' और 'चिनूक' हेलीकॉप्टर
● अकुला-द्वितीय परमाणु पनडुब्बी
● प्रोजेक्ट 11356 क्लास फ्रिगेट्स
● M777, 'धनुष' होवित्जर आर्टिलरी
● K-9 ट्रैक होवित्जर
● AK-203 असॉल्ट राइफल
● "MH-60R" नौसेना हेलीकॉप्टर सौदा
📌 *बड़ा 56" एक्शन:-*
● म्यांमार स्ट्राइक
● सर्जिकल स्ट्राइक
● बालाकोट एयर स्ट्राइक
● जमात-ए-इस्लामी पर प्रतिबंध
● डोकलाम स्टैंड-ऑफ
● जेकेएलएफ प्रतिबंधित
● 'पाक' और 'बांग्लादेश' से सटी सीमा सील
● नागरिकों पर कोई बड़ा आतंकवादी हमला नहीं
● गलवान स्टैंड-ऑफ
📌 *बड़ा बदलाव:-*
● स्विस बैंक की जमा राशि में 91% की कमी
● अत्यधिक गरीब 2011 में 26 करोड़ से घटकर 5 करोड़ रह गए
● ईज ऑफ डूइंग बिजनेस रैंकिंग 142 से 63 हो गई
● अप्रैल 2021 में UPI लेनदेन 2,641 मिलियन रहा
● 2020-21 में उच्चतम खाद्यान्न उत्पादन 303 मिलियन टन रहा
📌 *वित्तीय सुधार (रिफॉर्म):-*
● आधार अधिनियम, 2016 (धन विधेयक)
● नोट बंदी
● Bankruptcy & Insolvency Code Bill 2016
● Good & Service Tax (GST)
● बेनामी संपत्ति अधिनियम
● भगोड़ा आर्थिक अपराधी विधेयक (FEOB)
● ई-वे बिल
● रक्षा खरीद नीति (डीपीपी)
● बैंकों और एनबीएफसी की तरलता बढ़ी
● 111 लाख करोड़ की राष्ट्रीय इन्फ्रा योजना पेश की गई
● कॉर्पोरेट टैक्स को कम किया गया
📌 *लंबे समय से लंबित प्रमुख मुद्दों का समाधान:-*
● बांग्लादेश सीमा विवाद
● एनआरसी कार्यान्वयन
● ट्रिपल तलाक
● नागा शांति समझौता
● नागरिकता संशोधन विधेयक
● पाकिस्तान से 'एमएफएन' का दर्जा वापस ले��ा
📌 *सार्वजनिक योजनाएं:-*
● मुद्रा योजना : 28.82 करोड़ से अधिक लोगों को ऋण
● स्वच्छ भारत योजना : 11.35 करोड़ से अधिक टॉयलेट
● 'स्मार्ट सिटी' मिशन
● 'नमामि गंगे' मिशन
● 'आयुष्मान भारत' योजना
● पीएम जन धन योजना : 42.38 करोड़ से अधिक बैंक अकाउंट
● उज्जवला योजना : 8.03 करोड़ से अधिक एलपीजी कनेक्शन
● पीएम फसल बीमा योजना : 8.94 करोड़ से अधिक
● 'सौभाग्य' योजना : 2.62 करोड़ से अधिक घर में बिजली कनेक्शन
● PMAY किफायती आवास : 1.86 करोड़ से अधिक घर
● 'उजाला' एलईडी बल्ब योजना : 36.73 करोड़ से अधिक एलईडी बल्ब
● 'उड़ान' योजना
● 'मेक इन इंडिया' योजना
● आत्मनिर्भर भारत
● PLI स्कीम
● अटल पेंशन योजना : 3.04 करोड़ लाभार्थी
● पीएम जीवन ज्योति बीम योजना : 10.32 करोड़ से अधिक
● पीएम सुरक्षा बीमा योजना : 23.36 करोड़
● अटल टिंकरिंग लैब्स : 8,878
● हर घर जल योजना
📌 *स्मारक स्थापित:-*
● राष्ट्रीय समर स्मारक
● लाल किला बैरक संग्रहालय
● राष्ट्रीय पुलिस स्मारक
● सिनेमा संग्रहालय
● स्टैच्यू ऑफ यू��िटी - सरदार पटेल
● पं. दीनदयाल उपाध्याय मेमोरियल
● डॉ. अम्बेडकर राष्ट्रीय स्मारक
● "पी. वी. नरसिम्हा राव" के लिए स्मारक
📌 *लंबित इंफ्रास्ट्रक्चर परियोजनाएं पूर्ण:-*
● कोल्लम बाईपास
● बाणसागर कैनाल
● वाराणसी कोलकाता जलमार्ग (NW-1)
● बोगीबील ब्रिज
● कटरा रेल लाइन
● सरदार सरोवर डैम
● पश्चिमी और पूर्वी पेरिफेरल एक्सप्रेसवे
● कोटा चंबल ब्रिज
● पाक्योंग हवाई अड्डा
● ढोला सदिया ब्रिज
● चेनानी नाशरी सुरंग
● रोहतांग सुरंग
📌 *अंतर्राष्ट्रीय कूटनीति:-*
● ADNOC तटवर्ती तेल खोज
● चाबहार बंदरगाह समझौता
● आसियान-भारत समझौता
● जापान के साथ 75 अरब डॉलर मुद्रा विनिमय समझौता
● अबू धाबी में हिंदू मंदिर
● रूस के साथ रुपया - रूबल व्यापार
● INSTC परियोजना
● रूस-भारत गैस पाइपलाइन*
📌 *अंतरिक्ष मिशन और उपग्रह:-*
● गगनयान मिशन
● EMISAT
● Microsat-R
● GSAT-7A
● GSAT-15
● HySIS Satellite
● Catrosat' Series
● South Asia Satellite
● एक साथ 104 सेटेलाइट स्थापित
● मिशन शक्ति
● नाविक नेविगेशन सिस्टम
📌 *बड़े वादे:-*
● 5 लाख तक कर योग्य आय पर शून्य कर
● 10% आर्थिक आरक्षण
● प्रधान मंत्री श्रम योगी मान-धन योजना
● दूसरे घर पर टैक्स छूट
● स्टार्ट अप के लिए 50 लाख का ऋण
● 'किसान क्रेडिट कार्ड' से 1 लाख तक का ब्याज मुक्त ऋण
📌 *मेगा प्रोजेक्ट्स:-*
● बुलेट ट्रेन परियोजना
● ट्रेन-18, तेजस और हमसफर ट्रेनें
● सामरिक कच्चे तेल के भंडार
● डिफेंस कॉरिडोर
● मेट्रो ट्रेन परियोजना
● भारतमाला प्रोजेक्ट
● सागरमाला परियोजना
● डेडिकेटेड फ्रेट कॉरिडोर (DFC)
● सामरिक सीमा सड़कें
● औद्योगिक कॉरिडोर
● नदी को जोड़ने वाली परियोजना
● मेगा फूड पार्क
● सिटी गैस वितरण (पाइप लाइन से गैस) (CGD)
📌 *परमाणु शक्ति:-*
● यूरेनियम के लिए 'ऑस्ट्रेलिया' से करार
● यूरेनियम के लिए 'कजाखस्तान' के साथ करार
● यूरेनियम के लिए 'कनाडा' के साथ अनुबंध
● यूरेनियम के लिए 'उज्बेकिस्तान' के साथ करार
● कुडनकुलम परमाणु अनुबंध (5th & 6th)
● 6 'VVER' रिएक्टरों के लिए 'रूस' के साथ अनुबंध
● 6 'ईपीआर' रिएक्टरों के लिए 'फ्रांस' के साथ अनुबंध
● 6 'AP1000' रिएक्टरों के लिए 'यूएसए' के ​​साथ अनुबंध
📌 *महत्वपूर्ण पहल:-*
● डिफेंस के लिए पीएम छात्रवृत्ति
● जल शक्ति मंत्रालय का गठन
● नई शिक्षा नीति
● पहली बार जम्मू कश्मीर में 'इन्वेस्टर्स समिट'
● 'PM KISAN' सभी किसानों के लिए बढ़ाया गया
● दुकानदारों/नौकरों के लिए पेंशन योजना
● बच्चो से बलात्कार के लिए मौत की सजा
● जम्मू-कश्मीर बैंक के भ्रष्टाचार पर कार्रवाई
● 1800 से अधिक अनावश्यक कानून हटाए गए
● ई-वाहन नीति लागू
● बीएसएनएल के लिए रिवाइवल प्लान स्वीकृत
● गर्वी गुजरात भवन का शुभारंभ
● पारंपरिक उद्योगों को बढ़ावा देने के लिए SFURTI
● राजनेताओं की अनुचित Z+ सुरक्षा हटाई गई
● औद्योगिक संबंध संहिता को मंजूरी दी
● राष्ट्रीय खेल शिक्षा बोर्ड की स्थापना
● "फिट इंडिया" लांच
● कई भगोड़ों के खिलाफ ईडी, सीबीआई और आईटी द्वारा कार्रवाई
📌 *आगामी प्रमुख इंफ्रास्ट्रक्चर परियोजनाएं:-*
● बिलासपुर-मंडी-शिमला-लेह रेल लाइन (465 Km)
● मिसामारी-तेंगा-तवांग रेल लिंक (378 Km)
● जोजिला सुरंग
● सेला दर्रा सुरंग
● केन-बेतवा नदी लिंक परियोजना
● दिल्ली मुंबई एक्सप्रेसवे
● रतले जल विद्युत परियोजना (850 MW)
● सावलकोट पनबिजली परियोजना (1856 MW)
● पाकल दुल डैम
● मुंबई ट्रांस हार्बर सी लिंक
● तटीय फ्रीवे
● बाड़मेर रिफाइनरी
● धुबरी-फुलबारी ब्रिज
● 'ब्रह्मपुत्र' पर पानी के नीचे रेल-सड़क सुरंग
● माजुली ब्रिज
● रामेश्वरम धनुष्कोडी रेल लाइन
● चार धाम रोड और रेल नेटवर्क
📌 *शैक्षणिक संस्थान:-*
● AIIMS - 15
● IIM's - 7
● IIT's - 7
● IIIT's - 14
● मेडिकल कॉलेज - 90
● नवोदय विद्यालय - 62
● केन्द्रीय विद्यालय - 103
● विश्वविद्यालय - 141
📌 *प्रमुख विधेयक पारित:-*
● अनुच्छेद 35ए और 370 की समाप्ति
● जम्मू और कश्मीर (पुनर्गठन) विधेयक, 2019
● ट्रिपल तलाक बिल
● एनआईए (संशोधित) बिल
● यूएपीए (संशोधित) विधेयक
● पॉक्सो (संशोधित) विधेयक
● अनधिकृत कॉलोनियां विधेयक
● श्रम सुरक्षा विधेयक पारित
● नागरिकता (संशोधन) विधेयक पारित
● आरटीआई (संशोधन) विधेयक, 2019 पारित
● चिट फंड (संशोधन) विधेयक पारित
● उपभोक्ता संरक्षण विधेयक, 2019 पारित
● मोटर वाहन संशोधन विधेयक पारित
● जीएसटी बिल पास
● आईबीसी बिल पास
● शत्रु संपत्ति बिल पास
● आर्थिक भगोड़ा अपराधी बिल पास
● सोशल मीडिया के लिए कोड ऑफ एथिक्स रूल्स
📌 *अर्थव्यवस्था:-*
● सकल घरेलू उत्पाद 4.71% (औसत) (विश्व 2.47%)
● 4.61% की निम्न औसत महंगाई
● 5.68% की औसत बेरोजगारी दर (WB)
● सकल घरेलू उत्पाद अनुपात में उच्चतम कर प्राप्ति
● ~$593 बिलियन अब तक का उच्च विदेशी मुद्रा भंडार
● 2020 में 81.72 अरब डॉलर का अब तक का सबसे अधिक एफडीआई
● आरबीआई से 5.44 लाख क��ोड़ का सरप्लस ट्रांसफर
📌 *इंफ्रास्ट्रक्चर डेवलपमेंट:-*
● राष्ट्रीय राजमार्ग निर्माण - 61,828 Km
● बिजली क्षमता स्थापित - 133.60 GW
● ग्रामीण सड़क निर्माण - 2.29 लाख करोड़ Km
● रेलवे लाइन दोहरीकरण : 1,458 Km/year
● ट्रेन सेवाएं शुरू की गईं - 871
● उड़ान योजना के तहत 56 हवाईअड्डे शुरू
● भारतनेट: 5.21 लाख किलोमीटर से अधिक ऑप्टिकल फाइबर केबल बिछाई
● 111 राष्ट्रीय जलमार्गों का विकास
📌 *महत्वपूर्ण पहल:-*
● मृदा स्वास्थ्य कार्ड
● फसल बीमा
● नीम कोटेड यूरिया
● 'जन औषधि' केंद्र : 7748
● डाक बैंक
● भीम ऐप
● ई-नाम पोर्टल
● अटल टिंकरिंग लैब
● मिशन 'इंद्रधनुष'
● जेम पोर्टल
● TReDS सिस्टम
● डिजी लॉकर
● पासपोर्ट सेवा ऐप
📌 *चाक चौबंद सुरक्षा:-*
● पाक और बांग्ला सीमाओं पर स्मार्ट फेंसिंग
● 17 एडवांस लैंडिंग ग्राउंड (ALG's)
● राष्ट्रीय राजमार्गों पर 29 हवाई पट्टियां
● 794 नई बीओपी (Border Out Posts)
● 13,029 व्यक्तिगत और 1,431 बड़े समुदायिक बंकर
● सब बेस 'आईएनएस वर्षा' और 'दीसा' में एयरबेस
● लक्षद्वीप में नौसेना के लिए रणनीतिक चौकी
● नौसेना बेस आईएनएस कैंपबेल बे और आईएनएस कोहासा
● फुल बॉडी ट्रक स्कैनिंग सिस्टम (FBTSS)
● नेटवर्क फॉर स्पेक्ट्रम (एनएफएस) परियोजना लागू
● 36 रडार स्टेशन, Ph-II में 38 और
● 27 टोही प्रणाली (LORROS)
● 110 मजबूत आश्रय 'Blast Pens'
● प्रमुख रडार निगरानी स्टेशन 'नारकोंडम द्वीप'
● भंडारण, राडार आदि के लिए 24 अनुपयोगी हवाई क्षेत्र
📌 *रक्षा परियोजनाएं:-*
● A-SAT मिसाइल परियोजना
● S5 क्लास न्यूक्लियर सबमरीन
● SSN क्लास न्यूक्लियर सब
● 'प्रलय' मिसाइल
● 'अग्नि-1पी' मिसाइल
● निर्भय मिसाइल
● SFDR Popularization
● 'K-5' & 'K-6' मिसाइल
● एंटी रेडिएशन मिसाइल (ARM)
● XR-SAM परियोजना
● DRDO QR-SAM
● Air launched 'SANT' Missile Project
● Brahmos-ER, Brahmos-A & Brahmos-NG
📌 *महत्वपूर्ण मील के पत्थर:-*
● राफेल मामले में मोदी सरकार को मिली क्लीन चिट
● "हाउडी मोदी" कार्यक्रम हुआ
● ओबीसी पैनल का गठन
● भारत ने आरसीईपी को खारिज कर दिया
● "नमस्ते ट्रंप" कार्यक्रम का आयोजन
● चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ की नियुक्ति
● Facial Recognition System स्थापित
● "95% सफलता के साथ लॉन्च हुआ चंद्रयान-2''
● मुंबई मेट्रो परियोजना चरणबद्ध शुरू की गई
● RuPay कार्ड अबू धाबी में लॉन्च किया गया
● असम के लिए एनआरसी सूची प्रकाशित
● "राम मंदिर" का निर्माण शुरू
● अनियमित जमा योजनाएं प्रतिबंधित
● जम्मू-कश्मीर सचिवालय से हटाया गया जम्मू-कश्मीर का झंडा
● जम्मू-कश्मीर अधिवास नियम पुनर्परिभाषित
📌 *भ्रष्टाचार पर जीरो टॉलरेंस:-*
● 5 करोड़ फर्जी बैंक खाते समाप्त
● 4.49 करोड़ फर्जी एलपीजी कनेक्शन रद्द
● मनरेगा से 3.1 करोड़ फर्जी लाभार्थी हटाए
● 2.98 करोड़ फर्जी राशन कार्ड रद्द
● 98.8 लाख फर्जी आंगनबाडी लाभार्थियों को हटाया
● 3.38 लाख शेल कंपनी डीरजिस्टर्ड
● 20,000 एनजीओ के एफसीआरए लाइसेंस रद्द
● 11.44 लाख फर्जी पैन निष्क्रिय
● एनएसएपी में 7.57 लाख फर्जी लाभार्थियों को हटाया
● 12.86 लाख फर्जी अल्पसंख्यक लाभार्थियों को हटाया
● 7 लाख से अधिक फर्जी छात्रवृत्ति समाप्त
📌 *भारत के प्रधानमंत्री को विश्व में मान्यता:-*
● Saudi Arab : "The King Abdulaziz Sash"
● Afghanistan : "Amir Amanullah Khan"
● Palestine : "Grand Collar"
● UN : "Champions Of The Earth"
● South Korea : "Seoul Peace Prize"
● WMS : "Philip Kotler Presidential Award"
● UAE : "Zayed Medal"
● Russia : "Order of Saint Andrew the Apostle"
● Maldives : "Order of the Distinguished Rule of Izzudeen"
● Bahrain : The King Hamad Order of the Renaissance
● Modi conferred "Order Of Zayed" in Dubai.
📌 *कोविड-19 महामारी:-*
● कोविड-19 के लिए PM-CARES फंड
Video go
● 6 स्वदेशी टीके विकसित हो रहे है
● 27.1 लाख करोड़ रुपये का 'आत्मनिर्भर पैकेज'
● कम 234 मृत्यु / 10 लाख जनसंख्या में
● सबसे बड़ा टीकाकरण अभियान
*अभूतपूर्व, आश्चर्यजनक*
🙏🙏🙏
👍मोदी ज़ी हैं तो मुमकिनहै👍
पर चमचो को तो पेट्रोल सस्ता चाहिए!
*Vote For BJP*
0 notes
suryyaskiran · 2 years
Text
संयुक्त राष्ट्र शिक्षा कोष को दानदाताओं से 4.2 करोड़ डॉलर मिले
संयुक्त राष्ट्र, 26 सितंबर (SK)। संयुक्त राष्ट्र के वैश्विक कोष को शिक्षा कांट वेट (ईसीडब्ल्यू), आपातस्थिति और लंबे समय तक संकट में शिक्षा के लिए नई फंडिंग में लेगो फाउंडेशन, जर्मनी और अमेरिका से 4.2 करोड़ डॉलर प्राप्त हुए हैं। समाचार एजेंसी शिन्हुआ की रिपोर्ट के अनुसार, दानदाताओं ने संयुक्त राष्ट्र महासभा के उच्चस्तरीय सप्ताह के दौरान अपने निर्णय की घोषणा की, जिसमें लेगो फाउंडेशन ने 25 मिलियन, जर्मनी को 1 करोड़ यूरो (9.7 मिलियन डॉलर) और 70 लाख अमेरिकी डॉलर की पेशकश की।ईसीडब्ल्यू ने कहा कि नई फंडिंग एक वैश्विक सीखने के संकट को दूर करने के लिए बहुत आवश्यक थी, क्योंकि संकट से प्रभावित 7.8 करोड़ से अधिक लड़कियां और लड़के स्कूल से बाहर हैं और लगभग दो-तिहाई 10 वर्षीय बच्चे पढ़ाई करने में असमर्थ हैं। ईसीडब्ल्यू की निदेशक यास्मीन शेरिफ ने कहा, शिक्षा मानव और मानव क्षमता में हमारा निवेश है। अभी तक हमने केवल इसकी एक झलक देखी है। वहां 22.2 करोड़ बच्चे हैं, जिनके लिए पूरी क्षमता से मानवता दिखाए जाने की जरूरत है।निदेशक ने कहा, हमें अगले चार वर्षो में 1.5 अरब डॉलर जुटाने के लिए एजुकेशन कैन नॉट वेट और हमारे रणनीतिक साझेदारों को पूरी तरह से वित्तपोषित करने के लिए एकजुट होना चाहिए।--SKएसजीके Read the full article
0 notes
lokhitexpress · 2 years
Text
शहर और गांव की सडक़ों के लिए सरकार ने दी 25 करोड़ रुपए के बजट की मंजूरी:सुधा
गांव रावगढ़ को जाने वाले मार्ग पर नहर के उपर बनेगा पुल और गांव तक बनेगी सडक़, सरकार की तरफ से खर्च किया जाएगा 1 करोड़ 80 लाख रुपए का बजट, गांव ज्योतिसर तीर्थ को जाने वाले मार्ग पर बरसाती पानी के निकासी की योजना तैयार, योजना पर खर्च होगा 40 लाख का बजट, ज्योतिनगर की पास बनेगा फुट ओवर ब्रिज, सरकार ने थर्ड गेट से लेकर ज्योतिसर तक सडक़ बनाने के लिए जारी किया करीब 26 करोड़ का बजट, पिपली से थर्ड गेट तक…
Tumblr media
View On WordPress
0 notes
navabharat · 2 years
Text
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल आज नवगठित जिला सारंगढ़-बिलाईगढ़ वासियों को देंगे 540 करोड़ रुपये के विकास कार्यों की सौगात
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल आज नवगठित जिला सारंगढ़-बिलाईगढ़ वासियों को देंगे 540 करोड़ रुपये के विकास कार्यों की सौगात
रायपुर: मुख्यमंत्री भूपेश बघेल 3 सितम्बर को नवगठित जिला सारंगढ़-बिलाईगढ़ वासियों को 540 करोड़ 32 लाख 98 हजार रुपये की लागत के 46 विभिन्न विकास कार्यों की सौगात देंगे। जिसमें 28 करोड़ 3 लाख 1 हजार रुपए की लागत से निर्मित 20 कार्यों का लोकार्पण एवं 512 करोड़ 29 लाख 97 हजार रुपये की लागत से बनने वाले 26 कार्यों का भूमिपूजन शामिल है। सारंगढ़ में 27 करोड़ 76 लाख 26 हजार रुपये की लागत से 12 लोकार्पण…
Tumblr media
View On WordPress
0 notes
thegandhigiri · 2 years
Text
5जी स्पेक्ट्रम नीलामी की मुख्य विशेषताएं: 1.5 लाख करोड़ रुपये की बोली; रिलायंस जियो शीर्ष बोलीदाता
5जी स्पेक्ट्रम नीलामी की मुख्य विशेषताएं: 1.5 लाख करोड़ रुपये की बोली; रिलायंस जियो शीर्ष बोलीदाता
टेलीकॉम स्पेक्ट्रम की भारत की अब तक की सबसे बड़ी नीलामी में रिकॉर्ड 1.5 लाख करोड़ रुपये की बोलियां मिलीं, जिसमें मुकेश अंबानी की रिलायंस जियो 88,078 करोड़ रुपये की बोली के साथ सबसे आगे रही, और एयरटेल 43,084 करोड़ रुपये की बोली के साथ दूसरे स्थान पर रही। आइए नजर डालते हैं 26 जुलाई से शुरू हुई और 1 अगस्त को खत्म हुई 5जी स्पेक्ट्रम (5G Spectrum) नीलामी की कुछ खास बातों पर। रिलायंस जियो ने 5G…
Tumblr media
View On WordPress
0 notes
kv1nsbvizag · 2 years
Text
मॉर्निंग डाइजेस्ट | सुप्रीम कोर्ट ने सरकार से पूछा कि क्या 'तर्कहीन' चुनावी मुफ्त के वादों पर अंकुश लगाया जा सकता है; स्पेक्ट्रम नीलामी दिवस 1, और अधिक पर रिकॉर्ड बोलियां
मॉर्निंग डाइजेस्ट | सुप्रीम कोर्ट ने सरकार से पूछा कि क्या ‘तर्कहीन’ चुनावी मुफ्त के वादों पर अंकुश लगाया जा सकता है; स्पेक्ट्रम नीलामी दिवस 1, और अधिक पर रिकॉर्ड बोलियां
क्या ‘तर्कहीन’ चुनावी मुफ्त के वादों पर अंकुश लगाया जा सकता है, सुप्रीम कोर्ट ने सरकार से पूछा सुप्रीम कोर्ट ने 26 जुलाई को मौखिक रूप से केंद्र से वित्त आयोग से यह पता लगाने के लिए कहा कि क्या राजनीतिक दलों को चुनाव अभियानों के दौरान “तर्कहीन मुफ्त” का वादा करने और वितरित करने से रोकने का कोई तरीका है। स्पेक्ट्रम नीलामी | पहले दिन ₹1.45 लाख करोड़ की बोलियां लगाई गईं सरकार को मंगलवार को अब तक की…
Tumblr media
View On WordPress
0 notes
dainiksamachar · 1 year
Text
भारत से लेकर अफ्रीका तक जानलेवा हुआ मौसम, 2 करोड़ लोग भुखमरी के शिकार, 80 लाख बेघर
सीमा जावेद, लंदन: द स्टेट ऑफ द ग्लोबल क्लाइमेट 2022 नाम की विश्व मौसम विज्ञान संगठन (डब्ल्यूएमओ) की वार्षिक रिपोर्ट के अनुसार पूरी दुनिया में जलवायु परिवर्तन का कहर थम नहीं रहा है। चाहे वह पहाड़ की ऊंची ऊंची चोटियां हो या समुद्र की गहराइयां, कुछ भी इससे अनछुआ नहीं बचा है। अफ्रीका में इसकी वजह से भूखमरी की स्थिति है तो वहीं कई लोग बेघर तक हो गए हैं। पाकिस्‍तान में भी विनाशकारी बाढ़ ने देश के अस्तित्‍व पर संकट पैदा कर दिया है। भारत से लेकर यूरोप और अमेरिका तक अब ग्‍लोबल वॉर्मिंग और जलवायु परिवर्तन का व्‍यापक असर देखने को मिल रहा है। ऐसे में विशेषज्ञों की तरफ से अब कई तरह की चिंताएं तो जताई जा ही रहीं हैं साथ ही साथ चेतावनी भी दी गई है। भुखमरी के हालात सूखे ने पूर्वी अफ्रीका को पिछले पांच सालों से जकड़ लिया है। इसके चलते वहां के 20 मिलियन से ज्‍यादा लोग खाद्य असुरक्षा का सामना कर रहे हैं। पिछले साल जुलाई और अगस्त में रिकॉर्ड तोड़ बारिश ने पाकिस्तान में बाढ़ ला दी और 1,700 से अधिक मौतें हुईं। इसके चलते आठ मिलियन लोग बेघर हो गए। जून के मध्य से अगस्त के अंत तक चीन में रिकॉर्ड तोड़ सबसे व्यापक और लंबे समय तक चलने वाली हीटवेव रही। वहीं गर्मियों के दौरान रिकॉर्ड तोड़ लू ने यूरोप को प्रभावित किया। यूरोप में 15000 से ज्‍यादा लोग गर्मी से की वजह से मारे गए। इनमें स्पेन, जर्मनी, ब्रिटेन, फ्रांस और पुर्तगाल के लोग शामिल थे। इसकी वजह से भारत में फिलहाल हीटवेव अपनी आवृत्ति, तीव्रता, और घातकता में बढ़ रही है जो हमारे सार्वजनिक स्वास्थ्य, कृषि, और सामाजिक-आर्थिक प्रणालियों पर बोझ डाल रही है। भारत पर भी असर डालेगी गर्मी पीएलओएस क्लाइमेट में प्रकाशित, कैम्ब्रिज विश्वविद्यालय के रमित देबनाथ और उनके सहयोगियों द्वारा किए एक अध्ययन से पता चलता है कि जलवायु परिवर्तन की वजह से गंभीर होती यह हीट वेव भारत के ससटेनेबल डेव्लपमेंट गोल्स (SDG) को हासिल करने की दिशा में भारत की प्रगति को बाधित कर सकती हैं। गौरतलब है कि भारत सत्र�� संयुक्त राष्ट्र सतत विकास लक्ष्यों (SDG) को प्राप्त करने के लिए प्रतिबद्ध है, जिसमें गरीबी उन्मूलन, अच्छा स्वास्थ्य और कल्याण, बेहतर जलवायु, और आर्थिक विकास आदि शामिल हैं। शोधकर्ताओं ने पाया कि हीटवेव ने एसडीजी प्रगति को पहले के अनुमान से अधिक कमजोर कर दिया है।पिघलने लगे ग्‍लेशियर साल 2022 में वैश्विक औसत तापमान 1850-1900 के औसत से 1.15 [1.02 से 1.28] डिग्री सेल्सियस अधिक रहा। सन् 1850 के बाद से अब तक साल 2015 से 2022 तक रिकॉर्ड में आठ सबसे गर्म साल रहे हैं। तीन मुख्य ग्रीनहाउस गैसों - कार्बन डाइऑक्साइड, मीथेन और नाइट्रस ऑक्साइड की सांद्रता 2021 में रिकॉर्ड उच्च स्तर पर पहुंच गई, नवीनतम वर्ष जिसके लिए समेकित वैश्विक मूल्य उपलब्ध हैं (1984-2021)। साल 2020 से 2021 तक मीथेन सांद्रता में वार्षिक वृद्धि रिकॉर्ड पर सबसे अधिक थी।यूरोपीय आल्प्स ग्लेशियर ने मार्च 2022 में पिघलने के रिकॉर्ड को तोड़ दिया। IPCC की रिपोर्ट के मुताबिक़ वैश्विक स्तर पर ग्लेशियरों ने 1993-2019 की अवधि में 6000 गिगा टन (Gt) से अधिक बर्फ खो दी। अंटार्कटिका में समुद्री बर्फ 25 फरवरी, 2022 को 1.92 मिलियन किमी2 तक गिर गई, जो रिकॉर्ड पर सबसे निचला स्तर है और दीर्घावधि (1991-2020) औसत से लगभग 1 मिलियन वर्ग किमी नीचे है।गायब होते समुद्री संसाधन ग्रीनहाउस गैसों द्वारा पृथ्वी के ऊपरी सतह में फंसी ऊर्जा ( ग्लोबल वार्मिंग) का लगभग 90% समुद्र अपने में सोख लेता है। इसके चलते समुद्र की सतह के 58% हिस्से ने 2022 के दौरान कम से कम एक समुद्री हीटवेव का अनुभव किया। वहीं ग्लोबल मीन सी लेवल यानी समुद्र एसटीआर का बढ़ना (GMSL) 2022 में बढ़ना जारी रहा, सैटेलाइट अल्टीमीटर रिकॉर्ड (1993-2022) के लिए एक उच्च स्तर पर पहुंच गया। उपग्रह रिकॉर्ड के अनुसार 1993-2002 के बीच में 2.27 मिमी प्रति वर्ष और 2013-2022 के बीच में 4.62 मिमी प्रति वर्ष के हिसाब से ग्लोबल औसत समुद्र स्तर वृद्धि दर दोगुनी हो गई है।CO2 समुद्री जल के साथ प्रतिक्रिया करता है जिसके परिणामस्वरूप pH में कमी आती है जिसे 'समुद्र अम्लीकरण' कहा जाता है। आईपीसीसी की छठी आकलन रिपोर्ट के अनुसार समुद्र की सतह का पीएच अब पिछले कम से कम 26 हजार साल में सबसे कम है। जिससे साफ जाहिर है की इसका कितना ख़तरनाक असर समुद्री जीव जनतुओं पर होगा। वैसे भी अब अधिकांश समुद्र तटों की रेत से सीपियां, शंख आदि ग़ायब हो चुके हैं।लेखिका वरिष्‍ठ स्‍तंभकार हैं और पर्यावरण से जुड़े मुद्दे पर लिखती रहती हैं। http://dlvr.it/SnNrRJ
0 notes
mohinderrksblog · 5 years
Text
उत्तर प्रदेश दीपोत्सव और 133 करोड़ रूपये खर्च करने के पीछे सच्चाई ।
आज कल फेसबुक एंव अन्य सामाजिक नेटवर्किंग साइट्स एंव कुछ फर्जी मीडिया वेबसाइटों पर कुछ लोग 5.51 लाख दीये जलाने के खर्च को लेकर भ्रामक खबरे फैला रहे है ये वही स्वघोषित नास्तिक लोग है जिन्हें हर बात को बड़ा चढ़ा कर और झूठ फैलाकर वाहवाही लूटने का भारी शौक है।
असल मे यह खबर बिल्कुल ही असत्य है 26 अक्टूबर 2019 को मनाये जाने वाले दीपोत्सव मे 5.51 लाख दीये जलाने के खर्च को लेकर भ्रामक खबरें फैलाई गई है।
क्या है सच्चाई?
दरअसल, योगी सरकार ने अयोध्या के दीपोत्सव मेले को 'राज्य मेले' का दर्जा देने के प्रस्ताव पारित किया था। यानि दीपावली के एक दिन पहले 26 अक्टूबर को आयोजित होने वाले दीपोत्सव मेले का खर्च जिलाधिकारी के जरिए राज्य सरकार उठाएगी। सरकार ने 22 अक्टूबर को एक प्रेस रिलीज जारी करके बताया था कि दीपोत्सव पर करीब 132 लाख (करीब 1.33 करोड़) रुपये खर्च होने का अनुमान है।
Tumblr media Tumblr media Tumblr media Tumblr media Tumblr media Tumblr media Tumblr media Tumblr media Tumblr media Tumblr media
1.33 करोड़ को कई मीडिया संस्थानों ने 133 करोड़ समझ लिया और खबरें चला दी। सरकार की ओर से जारी प्रेस रिलीज में कहा गया था, 'वर्ष 2019 में आयोजन पर लगभग 132.70 लाख रुपये के व्यय का अनुमान है। इस मेले के आयोजन पर होने वाले व्यय भार का वहन शासन द्वारा धनराशि की उपलब्धता के आधार पर किया जाएगा।'
अतः स्पष्ट हो जाता है कि सरकार ने अयोध्या के दीपोत्सव मेले पर 133 करोड़ रुपये नहीं खर्च किए। सरकार ने करीब 1 करोड़ 33 लाख रुपये खर्च होने का अनुमान लगाया है जिसका व्यय भार प्रदेश सरकार धनराशि की उपलब्धता के आधार पर करेगी।
1 note · View note
poonamranius · 2 years
Text
E-Sharm कार्ड है तो मिलेगी 2 लाख की सुविधा, जानिये और क्या-क्या है फायदा और कैसे कर सकते हैं आवेदन
Tumblr media
दिहाड़ी मजदूरी से लेकर हेयर ड्रेसर, प्लंबर, इलेक्ट्रिशियन, मोटर मैकेनिक या फिर रिक्‍शा-ठेला चालकों जैसे मजदूरों और कामगारों के लिए यह बेहद काम की खबर है। केंद्र सरकार ने 26 अगस्त को असंगठित क्षेत्र के कामगारों के लिए ई-श्रम पोर्टल लॉन्च कर दिया है। ऐसे में अगर आप यह कार्ड बनवाते हैं तो आपको सरकार की ओर से कई सुविधाएं दी जाएंगी। केंद्र ���रकार ने असंगठित क्षेत्र में काम करने वाले लोगों के लिए ई-श्रम पोर्टल की शुरुआत कर दी है। यहां श्रमिक अपना कार्ड बनवा सकते हैं। इन कार्ड धारकों को सरकार की ओर से मदद दी जाएगी और इन्हें सरकारी योजनाओं का लाभ भी मिलेगा। यहां देश के हर कामगार का रिकार्ड होगा। करोड़ों कामगारों को नई पहचान मिलेगी। तो आइए e-SHRAM पोर्टल के बारे में जानते हैं, साथ ही ई-श्रम कार्ड बनवाने का तरीका और इसके फायदों के बारे में समझते हैं। क्या है ई-श्रम पोर्टल?  ई-श्रम पोर्टल असंगठित क्षेत्र के करीब 38 करोड़ मजदूरों के लिए 12 अंकों का यूनिवर्सल अकाउंट नंबर (UAN) और ई-श्रम कार्ड जारी करेगा, जो पूरे देश में मान्य होगा। ई-श्रम कार्ड से देश के करोड़ों असंगठित कामगारों को एक नई पहचान मिलेगी। प्रवासी कामगारों को ट्रैक करने में मदद मिलेगी। मजदूरों का डेटा और जानकारी जुटाई जाएगी। सरकार की ओर से देश के सभी श्रमिकों को पहचान पत्र और आधार कार्ड की तर्ज पर उनके काम के आधार पर कैटेगेरी में बांटा जाएगा। इसके जरिये उन्हें सरकारी योजनाओं का फायदा तो होगा ही साथ में रोजगार में मदद मिलेगी। 2 लाख रुपये का फ्री एक्सीडेंटल बीमा अगर कोई श्रमिक ई-श्रम पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन कराते है तो उसे 2 लाख रुपये के एक्सिडेंटल इंश्योरेंस का लाभ मिलेगा। इसमें एक साल का प्रीमियम सरकार की ओर से दिया जाएगा। रजिस्टर्ड श्रमिक अगर दुर्घटना का शिकार होते हैं तो उसकी मृत्यु या फिर पूर्ण विकलांगता की स्थिति में वह 2 लाख रुपये का हकदार होगा। वहीं, आंशिक रूप से विकलांग होने पर इंश्योरेंस योजना के तहत एक लाख रुपये दिए जाएंगे। e-SHRAM कार्ड के लिए कैसे करें रजिस्ट्रेशन? 1. किसी भी इंटरनेट ब्राउज़र के सर्च बार में e-SHRAM पोर्टल पेज का आधिकारिक वेब पता – https://www.eshram.gov.in/ टाइप करें। 2. इसके बाद होमपेज पर, “ई-श्रम पर पंजीकरण करें” पर लिंक करें। 3. इसके बाद सेल्फ रजिस्ट्रेशन https://register.eshram.gov.in/#/user/self पर क्लिक करें। Read the full article
0 notes