Don't wanna be here? Send us removal request.
Text
श्रुति
मेरे जीवन का सार हो तुम
मेरे हृदय की झंकार हो तुम
मेरी कल्पना का विस्तार हो तुम
इस थके पथिक की पुकार हो तुम
सूर्य का सौंदर्य हो तुम
चन्द्रमा की शीतलता हो तुम
मेरे मस्तक का तिलक हो तुम
मेरे शीश की शोभा हो तुम
मेरे जीवन का अर्थ हो तुम
इस नश्वर शरीर की आत्मा हो तुम
इस आत्मा की तृष्णा हो तुम
इस तृष्णा की तृप्ति हो तुम
मेरी मुस्कुराहट हो तुम
मेरे धड़कन की आहट हो तुम
इस दिल की चाहत हो तुम
मेरे शीश का ताज हो तुम
मेरे अंतरमन की आवाज़ हो तुम
इस भक्त की आस्था हो तुम
इस कृष्ण की राधा हो तुम
इस राम की सीता हो तुम
मेरे क्��ोध की ऊष्मा हो तुम
मेरे भावों के लिए शब्द हो तुम
मेरी मुस्कुराहट का राज़ हो तुम
मेरी मोहब्बत का इज़हार हो तुम
इस पृथ्वी को वसुंधरा हो तुम
गंगा की धारा हो तुम
मेरे रक्त की लालिमा हो तुम
मेरी कविता हो तुम
मैं नतमस्तक हूँ तुम्हारे आगे
मेरी संवेदना हो तुम
चाहे कोई कुछ भी कहे मेरी प्रेरणा हो तुम
मेरे मन का विकार हो तुम
मेरी भक्ति का एक प्रकार हो तुम
मेरे स्वभाव की चंचलता हो तुम
मेरे मन की आभा हो तुम
एक वैज्ञानिक के लिए उसका शोध हो तुम
मेरे जीवन की एक खोज हो तुम
एक शिल्पकार की प्रतिमा हो तुम
एक कलाकार की कला हो तुम
एकलव्य के लिए उसका अंगूठा हो तुम
मेरी प्रतिभा हो तुम
मेरी प्रसन्नता हो तुम
मेरी परिकल्पना हो तुम
मेरी उत्सुकता हो तुम
मेरी जिज्ञासा हो तुम
मेरे जीवन का रहस्य हो तुम
मेरी इस काव्य शैली का श्रृंगार हो तुम
मेरा अभिमान हो तुम
मेरी परिभाषा हो तुम
इस वक्ता के कथन की व्यजक्ति हो तुम
इस काम की रति हो तुम
इस ब्रह्म की सरस्वती हो तुम
इस शिव की सती हो तुम
इस मयंक की चांदनी हो तुम
इस श्रोता की श्रुति हो तुम.............
--------- श्रोता
#poetry#poem#poets on tumblr#hindi#hindipoetry#hindi poetry#shruti#shrota#poetryeverywhere#poet#hindi poem#literature#poetic#lyrics#lyrical#everything#poemsontumblr#goodpoetry#best#good#better#oblivian#romance#romantic#romanticpoetry
0 notes