Tumgik
#आदित्य कुमार त्रिपाठी
abhinews1 · 10 months
Text
संस्कृति विवि के 55 विद्यार्थियों को बजाज मोटर्स में मिली नौकरी
Tumblr media
संस्कृति विवि के 55 विद्यार्थियों को बजाज मोटर्स में मिली नौकरी
संस्कृति विश्वविद्यालय के विद्यार्थियों को आटो कंपोनेंट के लिए फोर्जिंग और कास्टिंग का काम करने वाली विश्वविख्यात कंपनी बजाज मोटर्स ने अपने यहां नौकरी दी है। कंपनी ने कैंपस प्लेसमेंट के तहत लंबी चयन प्रक्रिया अपनाकर मैकेनिकल डिप्लोमा के 55 विद्यार्थियों का चयन किया है। कंपनी से आए एचआर विभाग के राजबहादुर, दीपक कुमार ने बताया कि सितंबर 1986 में बजाज मोटर्स ने ऑटो कंपोनेंट्स के लिए फोर्जिंग और कास्टिंग के पिछड़े एकीकरण के साथ एक मशीनिंग इकाई के रूप में शुरुआत की और 1989 में अपना व्यावसायिक उत्पादन शुरू किया। तब से बजाज मोटर्स लिमिटेड ने प्रतिबद्धता और अद्वितीय गुणवत्ता के कारण अपना प्रमुख स्थान पाया है। बजाज मोटर्स मशीनीकृत घटकों, असेंबल किए गए घटकों, फोर्जिंग घटकों, कास्टिंग घटकों और निर्यात घटकों के गुणवत्ता आपूर्तिकर्ता के रूप में प्रसिद्ध है, जो सभी वाहन खंडों को पूरा करता है जिसमें दो पहिया वाहन, चार पहिया वाहन, ट्रैक्टर, भारी उपकरण और विदेशी और घरेलू बाजारों के लिए औद्योगिक उत्पाद शामिल हैं। संस्कृति प्लेसमेंट सेल की वरिष्ठ प्रबंधक सुश्री अनुजा गुप्ता, सहायक चंद्रकांत त्रिपाठी ने बताया कि त्रिस्तरीय चयन प्रक्रिया के बाद कंपनी ने मैकेनिकल डिप्लोमा के छात्र आदित्य शर्मा, अजीत सिंह, अमीर हमजा, आमिर खान, अनुज कुमार, चेतराम, दीपक, धर्वेंद्र कुमार, दुष्यंत, गौरव, गौरव दो, हेमराज, जसवीर, कन्हैया लाल पांडे, करन, क्रिशन, क्रिश्न कुमार, लाखन शर्मा, लोकेंद्र सिंह, लक्ष्मण, मोहन, मोहन शर्मा, मोनू, निखिल गुप्ता, परषुराम पांडे, पवन, पिंटू गोला, प्रशांत, प्रशांत कुमार, प्रथम सिंह, प्रवीन कुमार, पुनीत, पुष्मेंद्र शर्मा, राधे श्याम, राहुल चाहर, राहुल सिंह, रामदयाल, रामवीर, ऋषी देव, ऋषिराज सिंह, सचिन कुमार, सत्यप्रकाश, सौरभ धनगर, शिवकुमार, सीता राम, सोनू, सूरज, सुभाषचंद्र, सुमित कुमार, सुनील, उत्तम सिंह, वेदराम, विकास, विष्णु सिंह को चयनित किया है। संस्कृति विवि की सीईओ श्रीमती मीनाक्षी शर्मा ने इस मौके पर कहा कि विद्यार्थियों को रोजगारपरक शिक्षा प्रदान की जा रही है। यही वजह है कि ये विद्यार्थी कंपनियों की आवश्यकताओं पर खरे उतर रहे हैं। उन्होंने सभी चयनित विद्यार्थियों को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि हमारे विवि से निकलकर बड़ी-बड़ी कंपनियों में रोजगार पा रहे छात्र-छात्राएं विवि का नाम तो ऊंचा कर ही रहे हैं साथ ही कंपनियों को भी आगे ले जाने में बहुत बड़ा योगदान दे रहे हैं।
Tumblr media
Read the full article
0 notes
marketingstrategy1 · 2 years
Text
Varanasi:बीएचयू की छात्रा से छेड़खानी और लूट मामले में दो आरोपियों को मिली जमानत - Two Accused Got Bail In Case Of Molestation And Robbery Of Bhu Student
वाराणसी कोर्ट – फोटो : अमर उजाला विस्तार बनारस हिंदू विश्वविद्यालय (बीएचयू) की छात्रा से छेड़ख���नी और लूट के मामले में दो आरोपियों की जमानत प्रभारी जिला जल अनिल कुमार की कोर्ट ने मंजूर कर ली। दोनों आरोपियों ऋतिक कुमार और आदित्य ओझा को एक-एक लाख रुपये की दो जमानतदार और बंधपत्र देने पर रिहा करने का आदेश दिया। अदालत में बचाव पक्ष की ओर से वरिष्ठ अधिवक्ता श्रीनाथ त्रिपाठी, राकेश तिवारी और योगेंद्र…
Tumblr media
View On WordPress
0 notes
loksutra · 2 years
Text
इमली : द्वेषाच्या आगीत चिंच जळणार, तर मालिनी होणार श्रीमंत, लीपनंतर शोमध्ये येणार हे 5 मोठे बदल
इमली : द्वेषाच्या आगीत चिंच जळणार, तर मालिनी होणार श्रीमंत, लीपनंतर शोमध्ये येणार हे 5 मोठे बदल
इमली 5 प्रमुख आगामी ट्विस्ट: सुंबूल तौकीर खान आणि फहमन खान स्टारर मालिका’चिंच‘ (इमली) सध्या चर्चेत आहे. सिरियल टॅमारिंड पूर्वीप्रमाणे टीआरपीच्या यादीत टिकू शकलेली नाही. अशा परिस्थितीत निर्माते चिंचेच्या कथेत झपाट्याने बदल करत आहेत. काही काळापूर्वी निर्मात्यांना इमली या मालिकेत मालिनीची एन्ट्री मिळाली होती. मालिनी येताच चिंच जिन्यावरून पडली. चिंच जीवन आणि मृत्यूशी झुंज देत आहे. आता निर्माते…
Tumblr media
View On WordPress
0 notes
insolubleworld · 3 years
Text
गशमीर महाजनी ने 'इमली' छोड़ने की अफवाहों को संबोधित किया
गशमीर महाजनी ने ‘इमली’ छोड़ने की अफवाहों को संबोधित किया
गश्मीर महाजनी इमली में आदित्य कुमार त्रिपाठी के चरित्र के चित्रण के साथ एक घरेलू नाम बन गया। जब से यह 2020 में स्टार प्लस पर प्रसारित होना शुरू हुआ, इमली भारतीय टेलीविजन दर्शकों के पसंदीदा में से एक के रूप में उभरा है। अभिनेता गशमीर महाजनी के टेलीविजन शो इमली छोड़ने के बारे में अफवाहें पिछले कुछ समय से चर्चा में थीं। हालांकि, अभिनेता ने अब अटकलों को खारिज कर दिया है और हाल ही में एक साक्षात्कार…
View On WordPress
0 notes
abhay121996-blog · 3 years
Text
BJP और SP को मिलीं बराबर सीटें, निर्दलीय निकले सबसे आगे Divya Sandesh
#Divyasandesh
BJP और SP को मिलीं बराबर सीटें, निर्दलीय निकले सबसे आगे
आदित्य मिश्र, अमेठी उत्तर प्रदेश के अमेठी में जिला पंचायत सदस्य चुनाव में बीजेपी और एसपी को 9-9 सीटें मिली हैं। कांग्रेस, बीएसपी को 2-2 सीटें, जबकि 12 सीटों पर निर्दलीय प्रत्याशियों का कब्जा रहा है। एक पर लोक जनशक्ति पार्टी विजयी रही।
ये जीते वार्ड नंबर एक से धर्मेंद्र कुमार (सपा ), वार्ड नंबर 02 से उदयराज (निर्दलीय) , वार्ड नंबर 03 से माधुरी (निर्दलीय), वार्ड नंबर 04 से कंचन (निर्दलीय), वार्ड नंबर पांच से शालिनी, वार्ड नंबर छह से विशाल विक्रम सिंह (एसपी), वार्ड नंबर सात से मोतीन (कांग्रेस), वार्ड नंबर आठ से शीलम (एसपी), वार्ड नंबर नौ से मोहनलाल (निर्दलीय), वार्ड नंबर दस से तस्लीम आरिफ (कांग्रेस), वार्ड नंबर 11 से जुबैदा खातून (निर्दलीय), वार्ड नंबर 12 से विकास यादव (एसपी), वार्ड नंबर 13 से राजेंद्र कुमार (एसपी), वार्ड नंबर 14 से निर्मला (बीजेपी) जीती हैं।
इसके अलावा वार्ड नंबर 15 से बीजेपी से बगावत करके निर्दलीय मंजू देवी, वार्ड नंबर 16 से उमा देवी (बीजेपी), वार्ड नंबर 17 से सताना (कांग्रेस), वार्ड नंबर 18 से रामकृष्ण (बीजेपी), वार्ड नंबर 19 से उर्मिला देवी (निर्दलीय) ,वार्ड नंबर 20 से निर्मला देवी (बीएसपी), वार्ड नंबर 21 से चौधरी नफीस अहमद (लोक जन शक्ति), वार्ड नंबर 22 से अर्चना त्रिपाठी (निर्दलीय), 23 से सविता सिंह (निर्दलीय), वार्ड नंबर 24 से राम सुफल (एसपी), वार्ड नंबर 25 से डॉ. केडी सरोज (एसपी), वार्ड नंबर 26 से अभिषेक कौशिक (बीजेपी), वार्ड नंबर 27 से रेनू प्रजापति (निर्दलीय) ,वार्ड नंबर 28 अमेठी द्वितीय से नीलम यादव, वार्ड नंबर 29 से अभय प्रताप सिंह (निर्दलीय), वार्ड नंबर 30 से राजेश कुमार अग्रहरि (बीजेपी), वार्ड नंबर 31 से मुकेश यादव (निर्दल), वार्ड नंबर 32 से विजय श्याम यादव (निर्दल), वार्ड नंबर 33 से जगन्नाथ पांडेय (बीजेपी), वार्ड नंबर 34 से सूबेदार यादव (एसपी), वार्ड नंबर 35 से नम्रता जयसवाल (बीएसपी), वार्ड नंबर 36 से प्रियंका यादव (बीएसपी) को विजेता घोषित किया गया।
0 notes
mastereeester · 4 years
Text
युवारंग महोत्सव में बच्चों व महिलाओं ने नृत्य के जौहर दिखाए [Source: Patrika : India's Leading Hindi News Portal]
युवारंग महोत्सव में बच्चों व महिलाओं ने नृत्य के जौहर दिखाए [Source: Patrika : India’s Leading Hindi News Portal]
लखनऊ,इन्स्टीट्यूट ऑफ प्रोफेशनल स्टडीज के तत्वावधान और श्रीराम लीला समिति ऐशबाग के सहयोग से आज से तुलसी शोध संस्थान ऐशबाग मे आरम्भ हुए युवरंग महोत्सव मे बच्चों और महिलाओं ने नृत्य के जौहर दिखाए। युवारंग महोत्सव का उदघाटन श्री राम लीला समिति के सचिव पं आदित्य द्विवेदी, मयंक रंजन और अशोक कुमार सिंह उप निदेशक हेल्पज इंडिया ने दीप प्रज्जवलित कर किया। कार्यक्रम का शुभारंभ स्वरा त्रिपाठी ने गणेश वंदना…
Tumblr media
View On WordPress
0 notes
samaykhabar · 6 years
Photo
Tumblr media
राष्ट्रीय भ्रष्टाचार उन्मूलन समिति का उद्देश्य भ्रष्टाचार मुक्त भारत की स्थापना बैराड़।। बैराड़ नगर के ठाकुर बाबा मंदिर प्रांगण में राष्ट्रीय भ्रष्टाचार उन्मूलन समिति बैराड़ के द्वारा समिति का 11 वां स्थापना दिवस मनाया गया ।कार्यक्रम के मुख्य अतिथि भगवान सिंह यादव सेवा निवृत्त डी. एस.पी.थे कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रदेश अध्यक्ष कुं.प्रताप सिंह राजपूत ने की।अतिथियों ने माता सरस्वती,भारत माता एवं महापुरुषों के चित्र पर दीप प्रज्जवलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया।अतिथियों का स्वागत समिति के ब्लॉक अध्यक्ष माखन सिंह धाकड़ एवं समिति के अन्य पदाधिकारियों ने किया ।इस अवसर पर मुख्य अतिथि भगवान सिंह यादव ने अपने उद्दवोधन में कहा कि देश में भ्रष्टाचार करने में कोई एक पक्ष दोषी नहीं है देश से भ्रष्टाचार मिटाने में दोनों पक्षों का सहयोग जरूरी है हम देख रहे हैं कि भ्रष्टाचार करने वाला तो दोषी है ही परंतु भ्रष्टाचार को प्रोत्साहित या सहन करने वाला भी दोषी होता है चाहे उसकी कोई भी मजबूरी हो।प्रदेश अध्यक्ष कुं.प्रताप सिंह राजपूत ने अपने उद्बोधन में कहा कि हमारा उद्देश्य भ्रष्टाचार मुक्त भारत के निर्माण में सहयोग प्रदान करना है न कि किसी अधिकारी कर्मचारी को परेशान करना। लेकिन भ्रष्टाचार किसी भी रूप में बर्दाश्त नहीं होगा। इस अवसर पर उन्होंने लोगों को आश्वस्त भी किया कि यदि कोई अधिकारी/ कर्मचारी आपके न्याय संगत कार्य को लटकता है तो उसकी खैर नहीं है ऐसी स्थिति में आप राष्ट्रीय भ्रष्टाचार उन्मूलन समिति के किसी भी सदस्य को आवाज लगाओगे वो आपके साथ तुरंत खड़ा हो जाएगा।और उन्होंने समिति के सभी पदाधिकारियों एवं सदस्यों से कहा कि आप भ्रष्टाचार के खिलाफ लड़ाई डट कर लड़ें जहां भी मेरी जरूरत पड़े मुझे बुलाएं में हमेशा हर जगह आपके साथ हूं। और इस अवसर बरिष्ट पत्रकार भगवती सिंघल ने कहा कि भ्रष्टाचार विकराल समस्या बना हुआ है जिसके पनपने के लिए जितना ही भ्रष्टाचारी दोषी है उतना ही मजबूरी बस भ्रष्टाचार को संरक्षण देने वाला व्यक्ति दोषी है इस संबंध में उचित कदम उठाना चाहिए कार्यक्रम में राष्ट्रीय भ्रष्टाचार उन्मूलन समिति के संभागीय अध्यक्ष कमर खान, जनपद उपाध्यक्ष अरविंद धाकड़ चकराना जगदीश गोबरा, डॉ. जनवेद सिंह वर्मा, रणजीत सिंह रावत एडवोकेट ,डा.तुला राम यादव एवं हर्षवर्धन व्यास नगर परिषद उपाध्यक्ष आदि ने अपने अपने विचार रखे।इस अवसर पर राष्ट्रीय भ्रष्टाचार उन्मूलन समिति के ब्लॉक अध्यक्ष माखन सिंह धाकड़ ने कहा कि मैं हमेशा की तरह भ्रष्टाचार के खिलाफ लड़ता रहूंगा और भ्रष्टाचार से पीड़ित किसी भी व्यक्ति को मेरी जरूरत महसूस हो मुझे याद करे में उसको न्याय दिलाने के लिए एड़ी चोटी का जोर लगा दूंगा।कार्यक्रम का संचालन कल्याण सिंह वर्मा पैराडाइज पब्लिक हायर सेकंडरी स्कूल ने एवं आभार प्रदर्शन सुनील मुद्गल द्वारा किया गया कार्यक्रम में पत्रकार योगेंद्र जैन नासिर खान ,प्रदीप गुप्ता भैया जी पूरन गुप्ता, धीरज ओझा ,अजय शंकर त्रिपाठी सर, रवी कुमार ओझा, सोहन सिंह राठोर,पवन कुमार गुप्ता, सत्यपाल रावत, आदित्य शर्मा, ओमप्रकाश चिराड़,पूरन राठोर, हाकिम सेन,नरेश ओझा,कैदार सिंह यादव, बलवीर चंदेल, डॉक्टर बाइस राम वर्मा डी आर जाटव सर ,मुशीलाल धाकड़ सर राकेश गोयल आदि सेकंडों की संख्या में समिति के सदस्य एवं गणमान्य नागरिक मौजूद थे.
0 notes
onlinekhabarapp · 6 years
Text
यी हुन् आईपीएल १२ का रिलिज र रिटेन भएका खेलाडी
३० कात्तिक, काठमाडौं । भारतमा हुने विश्वकै सबैभन्दा ग्ल्यामरस व्यवसायिक क्रिकेट लिग आईपीएलको १२ औं संस्करण सुरु हुन ४ महिना बाँकी छ । तर, अहिलेदेखि नै चर्चा सुरु भइसकेको छ ।
प्रतियोगितामा सहभागी ८ क्लबले हालै खेलाडी रिलिज र रिटेन प्रक्रिया पूरा गरेपछि १२ औं आइपीएलको चर्चा सुरु भएको हो ।
थुप्रै नामी खेलाडीहरुलाई उनीहरुका क्लवले रिलिज गरिरहँदा नेपाली स्टार सन्दीप लामिछानेलाई दिल्ली डेयरडेभिल्सले रिटेन ग¥यो । त्यसैले नेपालमा पनि यसको चर्चा तातेको छ ।
बल टेम्परिङमा आरोपित भएर अन्तर्राष्ट्रिय क्रिकेटबाट निलम्बित अष्ट्रेलियाका कप्तान स्टिभ स्मिथ र डेभिड वार्नरलाई उनीहरुका क्लवले निरन्तरता दिएका छन् । स्मिथले राजस्थान रोयल्सबाट र वार्नरले सनराइजर्स हैदरावादबाट खेल्नेछन् । उनीहरुले अघिल्लो संस्करण खेलेका थिएनन् । अरु कुन–कुन खेलाडीलाई उनीहरुका क्लवले रिलिज र रिटेन गरे त ?
दिल्ली डेयरडेभिल्स
रिटेन
श्रेयस ऐयर, पृथ्वी शाव, रिशव पन्त, मन्जोत केल्रा, कलिन मुनरो, क्रिस मोरिस, सन्दीप लामिछाने, जयन्त यादव, राहुल तेवटिया, हर्सल पटेल, अमित मिश्र, कागिसो रबडा, टेन्ट बोल्ट, अभेश खान
रिलिज
गौतम गम्भीर, जासन रोय, गुरकिरात मनन्, ग्लेन म्याक्स्वेल, मोहम्मद सामी, डेन क्रिस्टियन, विजय शंकर, अभिषेक शर्मा, शाहबाज नदिम, सयन घोष, लियम प्लुन्केट, जुनियर दाला, नमन ओझा
भित्र्याएको
शिखर धवन
रोयल च्यालेन्जर्स बेंग्लोर
रिटेन
विराट कोहली, एबी डि भिलियर्स, पार्थिव पटेल, वासिङटन सुन्दर, पवन नेगी, मोइन अली, कोलिन डि ग्रान्डहोम, यजुभेन्द्र चहल, मोहम्मद सिराज, टिम साउथी, उमेश यादव, नवदिप सैनी, कुलवान्त खेज्रोरिया र नाथन कौल्टर नाइल
रिलिज
क्विन्टन डि कक्, मन्दीप सिंह, ब्रेन्डन म्याक्कुलम, क्रिस वोक्स, कोरी एन्डरसन, सर्फराज खान
भित्र्याएको
मार्कुस स्टोइनिस
मुम्बई इन्डियन्स
रिटेन
रोहित शर्मा, हार्दिक पाण्ड्या, जसप्रित बुमराह, क्रुनाल पाण्ड्या, इसान किसन, सुर्यकुमार यादव, मयंक मार्कन्डे, राहुल चहर, अनुकुल रोय, सिद्धेश लड, आदित्य तारे, इभिन लेविस, कैरोन पोलार्ड, बेन कटिङ, मिचेल म्याक्लेन्घान, एडन मिल्ने, जासन बेहरेन्डर्फ
रिलिज
मुस्ताफिजुर रहमान, प्याट कुमिन्स, अकिला धनन्जय, जेपी डुमिनी, सौरभ तिवारी, तजिन्दर सिंह, मोसिन खान, प्रदीप सङ्घवान, मोहम्मद निधिस, शरद लुम्बा
भित्र्याएको
क्विन्टन डि कक्
सनराइजर्स हैदरावाद
रिटेन
डेभिड वार्नर, युसुफ पठान, राशिद खान, सकिब अल हसन, बिली स्टान्लक, केन विलियम्सन, मोहम्मद नावी, भुवनेश्वर कुमार, मनिश पाण्डे, थन्गरसु नताराजन, रिक्की भुई, सन्दीप शर्मा, श्रीभाट्स गोस्वामी, सिद्धार्थ काउल, खालिल अहमद, बासिल थम्पी, दिपक हुडा
रिलिज
शिखर धवन, सचिन बेबी, तन्मी अग्रवाल, हृद्धिमान शाह, क्रिस जोर्डन, कार्लोस ब्राथ्वाइट, एलेक्स हसेल, विपुल शर्मा, स्येद महदी हसन
भित्र्याएको
विजय शंकर, अभिषेक शर्मा, शाहबाज नदिम
चेन्नाई सुुपर किंग्स
रिटेन
महेन्द्रसिंह धोनी, सुरेश रैना, फाफ् डु प्लेसिस्, मुरली विजय, शेन वाट्सन, रविन्द्र जडेजा, मिचेल सान्ट्नर, डेभिड विली, ड्वायन ब्राभो, केदार जाधव, अम्बती रायडु, साम विलिङ्स, हरभजन सिंह, दिपक चहर, आसिफ लुंगी, नगिदी, इमरान ताहिर, कर्ण शर्मा, ध्रुव शोरेय, नारायण जगदिसन, शार्दुल ठाकुर, मोनु कुमार, चैतन्य विश्नोई
रिलिज
मार्क वुड, कनिश्क सेठ, क्षितिज शर्मा
कोलकत्ता नाइट राइड्र्स
रिटेन
दिनेश कार्तिक, रोविन उथप्पा, क्रिस लिन, शुब्मन गिल, नितिस राना, रिन्कु सिंह, एन्ड्रे रसेल, सुनिल नारिन, शिवम माभी, कुलदीप यादव, पियुश चवला, कमलेश नगरकोटी, प्रसिद्ध कृष्ण
रिलिज
मिचेल स्टार्क, मिचेल जोन्सन, टोम कुरान, क्यामरोन डेल्पोर्ट, जेभोन सेयर्लेस, इशांक जग्गी, एपोर्भ वांखाडे, विजय कुमार
किंग्स इलाभेन पञ्जाब
रिटेन
क्रिस गेल, डेभिड मिलर, करुण नैर, मयंक अग्रवाल, लोकेश राहुल, रविचन्द्रन अश्विन, अंकित राजपुत, एन्ड्र्यू टाइ, मुजिब उर रहमान
रिलिज
मार्कस स्टोइनिस, अक्षेर पटेल, आरोन फिन्च, मोहित शर्मा, बरिन्दर श्रन, युवराज सिंह, बेन ड्वार्सइस, मनोज तिवारी, अक्षदीप नाथ, प्रदीप साहु, मयंक दगर, मन्जोर डार
भित्र्याएको खेलाडी
मन्दिप सिंह
राजस्थान रोयल्स
रिटेन
स्टेभन स्मिथ, बेन स्टोक्स, जोस बुट्लर, जोफ्रा आर्चेर, इश सोधी, अजिन्क्या राहणे, कृष्णप्पा गोव्थाम, सन्जु साम्सोन, श्रेयस गोपाल, आर्यमान विर्ला, सुधेसन मिथुन, प्रशान्त चोपडा, स्टुअर्ट विन्नी, राहुल त्रिपाठी, धवल कुलकर्णी, महिपा लोम्रोर
रिलिज
जयदेव उनाड्कट, अनुरित सिंह, अंकित शर्मा, जटिन सक्सेना, डिअर्ची शर्ट, बेन लौघलिन
0 notes
khsnews · 3 years
Text
अभिनेता गशमीर महाजनी ने अपनी बहुप्रतीक्षित मराठी फिल्म, हम्बीराव सरसेनापति के पहले टीज़र का अनावरण किया: बॉलीवुड समाचार
अभिनेता गशमीर महाजनी ने अपनी बहुप्रतीक्षित मराठी फिल्म, हम्बीराव सरसेनापति के पहले टीज़र का अनावरण किया: बॉलीवुड समाचार
अभिनेता गशमीर महाजनी, जिन्होंने तीनों माध्यमों के बीच पूरी तरह से संतुलन बना लिया है, अपनी करिश्माई आभा के साथ डिजिटल, फिल्म और टेलीविजन क्षेत्र पर राज कर रहे हैं। वह अभिनेता जो वर्तमान में स्टार प्लस के शो में आदित्य कुमार त्रिपाठी के रूप में देखा जा रहा है इमली ने उनकी बहुप्रतीक्षित फिल्म का पहला लुक जारी कर दिया है और हम शांत नहीं रह सकते। वह अभिनेता जो स्पष्ट रूप से मैग्नम ओपस में ‘छत्रपति…
Tumblr media
View On WordPress
0 notes
lokkesari · 4 years
Text
आरएसएस ने उत्साह से मनाया हरेला पर्व ,कल सुरक्षित करने के लिए आज से ही करे पौधरोपण - पदम्
New Post has been published on http://lokkesari.com/2020/07/%e0%a4%86%e0%a4%b0%e0%a4%8f%e0%a4%b8%e0%a4%8f%e0%a4%b8-%e0%a4%a8%e0%a5%87-%e0%a4%89%e0%a4%a4%e0%a5%8d%e0%a4%b8%e0%a4%be%e0%a4%b9-%e0%a4%b8%e0%a5%87-%e0%a4%ae%e0%a4%a8%e0%a4%be%e0%a4%af%e0%a4%be.html
आरएसएस ने उत्साह से मनाया हरेला पर्व ,कल सुरक्षित करने के लिए आज से ही करे पौधरोपण - पदम्
हरिद्वार। राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ हरिद्वार नगर द्वारा उत्तराखण्ड के लोक पर्व हरेला को बड़ी संख्या में पौधरोपण कर मनाया गया। नगर के विभिन्न मंडलों द्वारा पौधे को संरक्षित करने रखने के संकल्प के साथ पौधरोपण किये गए। मध्य हरिद्वार की दयानन्द शाखा पर आरएसएस के क्षेत्र प्रचार प्रमुख(पशिचम उप्र व उत्तराखण्ड) पदम् सिंह ने पौधरोपण कर कार्यक्रम का प्रारम्भ किया। इस मौके पर उन्होंने कहा कि हरेला प्रमुख रुप से राज्य के कुमाऊँ मंडल में लोकपर्व के रूप में मनाया जाता था। लेकिन संघ के प्रयासों से आज हरेला राज्य सरकार का मुख्य कार्यक्रम बन गया है। उन्होंने कहा कि उत्तराखण्ड की भगोलिक परिस्तिथियों में हरेला पर्व का महत्त्व और भी बढ जाता है। भौतिक विकास के लिए जिस प्रकार वन-जंगल कट रहे है। उसी तरह लाखों की संख्या में पौधरोपण कार्यक्रम चल रहा है। प्रतिवर्ष जितने भी पौधे लगाए जाते है। इनमे से 25 प्रतिशत तो बड़े होकर पेड़ बनेंगे ही ऐसा हमारा मानना है। उन्होंने कहा कि आज जिस तरह से पर्यावरण प्रभावित हो रहा है उससे बचाव का रास्ता सिर्फ पौधरोपण ही है। उन्होंने कहा कि यदि हमें अपना और अपने आने वाली पीढ़ी का कल सुरक्षित करना है तो आज से ही पौधरोपण करना शुरू कर दें। उन्होंने प्रत्येक कार्यकर्ता से आह्वान किया कि वे जितने भी पौधे लगाएं उन्हें अपनी संतान की तरह संरक्षण दें और जब तक वह बड़े नही हो जाते उनका पूरा ध्यान रखे। विभाग प्रचारक शरद कुमार ने बताया कि हरेला कार्यक्रम के तहत पूरे विभाग में करीब दस हजार पौधरोपण करने का लक्ष्य रखा गया है। उन्होंने बताया कि कार्यकर्ताओ द्वारा उन्ही स्थानों पर पौधरोपण किया जा रहा है जहां वह पौधे का स्वयं ध्यान रख सकें। इसके साथ ही कनखल मंडल द्वारा नगर सह संचालक डॉ यतीन्द्र नाग्यान ,अनिल गुप्ता राजेश शर्मा ,प्रवीण त्रिपाठी, अर्पित अग्रवाल, मोहन भारद्वाज, हरीश आदि ने सतीघाट पर गंगा किनारे, एसडी स्कूल, छोटी नहर, बैरागी कैम्प क्षेत्र में पौधरोपण किया गया। ज्वालापुर मंडल में अम्बरीष कुमार, अनिल प्रजापति, संजय शर्मा,रितिक प्रजापति आदि ने रधुनाथ मंदिर, गुगल मैदान, धिरवाली क्षेत्र में पौधरोपण किया। मध्य हरिद्वार में बलदेव सिंह ,अमित त्यागी ,मोनू त्यागी, उमेश शर्मा, राहुल, पंवार जी आदि ने सिंह द्वार, ऋषिकुल क्षेत्र में पौधरोपण किया। मायापुर मंडल में मनीष सैनी, विशाल गोस्वामी, आचार्य करूणेश सैनी, शंकर पांडे,मनोज गुप्ता आदि ने लालतारो पुल, ���ोडिबेलवाला, अलकनन्दा घाट क्षेत्र में पौधरोपण किया। सप्तऋषि मंडल में अभिषेक जमदग्नि, विकास, उमेश, आदित्य आदि ने ठोकर नम्बर-10, सप्तसरोवर मार्ग पर पौधरोपण किया। विभिन्न कार्यक्रमों के दौरान प्रचारक प्रभात कुमार, जिला प्रचारक अमित कुमार, मनीष कुमार, मनीष चौधरी, पर्यावरण एवं जल संरक्षण गतिविधि के जिला संयोजक डॉ विपिन कुमार आदि ने ही पौधरोपण किया।
0 notes
loksutra · 2 years
Text
आर्यनने इम्लीच्या मुलाला स्वीकारण्यास नकार दिला
आर्यनने इम्लीच्या मुलाला स्वीकारण्यास नकार दिला
इम्ली शो: मालिका ‘चिंच’ तो हिट व्हावा यासाठी निर्मात्यांना प्रचंड घाम फुटला आहे. गेल्या काही दिवसांत चिंचेच्या निर्मात्यांनी संपूर्ण कथाच उलटी केली आहे. जिथे सिरीयल चिंचेत आदित्य आणि त्याचे कुटुंब संपले. तर दुसरीकडे शोमध्ये एकामागून एक नवीन एंट्री होत आहे. अनुक्रमांक चिंच च्या आगामी भागांमध्ये आर्यन माजी मैत्रीण दार ठोठावणार आहे. आत्तापर्यंत तुम्ही ‘इमली’ या मालिकेत पाहिले असेल, चिंचे आणि आर्यन…
Tumblr media
View On WordPress
0 notes
bansgaonbhim · 5 years
Video
youtube
संचित ओझा को पूर्वांचल उपाध्यक्ष रविन्द्र पाण्डेय जिला उपाध्यक्ष मनोनीत संचित ओझा को पूर्वांचल उपाध्यक्ष रविन्द्र पाण्डेय जिला उपाध्यक्ष मनोनीत      गोला गोरखपुर ।  चाणक्य विचार संस्थान के पूर्वांचल प्रभारी आचार्य कन्हैया तिवारी ने संगठन का विस्तार करते हुए करपात्री जी के गांव ओझौली निवासी आचार्य संचित ओझा को पूर्वांचल उपाध्यक्ष तथा गोरखपुर जिलाध्यक्ष डॉ के डी तिवारी के संस्तुति पर कोटवा उरुवा बाजार निवासी  रविन्द्र कुमार पाण्डेय को गोरखपुर जिला उपाध्यक्ष बड़हलगंज नगर मह��मंत्री के पद पर अतुल मिश्र को मनोनीत किया। इनके मनोनयन पर संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष आचार्य वेद प्रकाश त्रिपाठी राष्ट्रीय प्रवक्ता दुर्गेश मिश्रा प्रदेश अध्यक्ष विनय कुमार तिवारी प्रदेश महासचिव आचार्य दीपक त्रिपाठी प्रदेश कोषाध्यक्ष पंडित विद्याधर पाण्डेय पूर्वांचल महासचिव केएम शुक्ला पूर्वांचल सचिव संतोष कुमार दुबे जिला महामंत्री विनय कुमार पाण्डेय ब्लाक अध्यक्ष विश्वदेव ओझा उपाध्यक्ष पंडित रामरक्षा शुक्ला महासचिव पवन ओझा सचिव मन्टू गिरी बड़हलगंज नगर अध्यक्ष दिनेश कुमार पाण्डेय उपाध्यक्ष आदित्य प्रकाश त्रिपाठी उर्फ हरिओम सचिव कार्तिक त्रिपाठी सहित आदि लोगों ने बधाई दी।
0 notes
lyrics360t · 5 years
Link
लखनऊ. उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में रविवार सुबह करीब साढ़े छह बजे विश्व हिंदू महासभा के अध्यक्ष रणजीत बच्चन की गोली मारकर हत्या कर दी गई। इस हत्याकांड से जुड़ा एक सीसीटीवी सामने आया था। जिसमें दो संदिग्ध युवक दिखे थे। पुलिस ने इस प्रकरण में अज्ञात के खिलाफ केस दर्ज किया है। सोमवार को पुलिस ने घटनास्थल से करीब 2.5 किमी दूर भैंसाकुंड से रणजीत का मोबाइल बरामद किया है। कॉल रिकॉर्ड खंगाला जा रहा है। आठ टीमें इस हत्याकांड की गुत्थी सुलझाने में जुटी है। लेकिन 30 घंटे से अधिक समय बीतने के बाद भी पुलिस अभी खाली हाथ है।
ये भी पढ़े
लखनऊ में विश्व हिंदू महासभा के अध्यक्ष रंजीत बच्चन की गोली मारकर हत्या, सुबह टहलने के दौरान हुआ हमला
हत्यारोपियों की सूचना देने वाले को मिलेगा 50 हजार इनाम
रविवार की शाम क्राइम ब्रांच की पुलिस रणजीत के गोरखपुर के गुलरिहा के पतरका टोला में बने आश्रम में पड़ताल की है। वहीं, पुलिस ने हत्यारोपियों की सूचना देने वाले को 50 हजार का इनाम देने का ऐलान पुलिस की तरफ से किया गया है। पुलिस ने कहा- सूचना देने वाले की पहचान गोपनीय रखी जाएगी। रणजीत के एक करीबी को गोरखपुर से हिरासत में लिया गया है। लेकिन अभी कुछ खास हाथ नहीं लगा है।
शिवसेना ने आंदोलन की चेतावनी दी शिवसेना ने हिंदू महसभा के अध्यक्ष रणजीत बच्चन की हत्या के विरोध में आंदोलन की चेतावनी दी है। शिवसेना प्रदेश प्रमुख अनिल सिंह ने कहा कि, छह माह के भीतर प्रदेश के बड़े दो हिंदूवादी नेताओं की हत्या ने सभी को झकझोर दिया है। पहले कमलेश तिवारी और अब रणजीत की हत्या की गई। प्रदेश सरकार की कानून व्यवस्था फेल हो चुकी है। सीएम को नैतिकता के आधार पर इस्तीफा दे देना चाहिए। 48 घंटे के भीतर आरोपियों की गिरफ्तारी नहीं हुई तो शिवसेना पूरे प्रदेश में आंदोलन करेगी।
पूर्व सांसद ने बिना नाम लिए सीएम योगी पर कसा तंज संतकबीरनगर के पूर्व सांसद शरद त्रिपाठी ने बिना नाम लिए इस हत्याकांड के विरोध में सीएम योगी पर तंज कसा है। उन्होंने फेसबुक पोस्ट में लिखा- कमलेश तिवारी जी के बाद आज जिस तरह हिन्दू महासभा के अध्यक्ष रणजीत बच्चन जी की लखनऊ में दिन-दहाड़े गोली मारकर हत्या कर दी गयी, वह अत्यंत निंदनीय है। मेरी व्यक्तिगत सोच यही है कि कुछ चंद 'माननीयों' को दिल्ली में प्रचार करने के बजाए अपने प्रदेश की कानून व्यवस्था पर मंथन करना चाहिए। एक भाजपा के सच्चे कार्यकर्ता होने के नाते आप सब भी यह प्रण लें कि सही को सही और गलत को गलत कहने की हिम्मत रखें और अटल जी के मर्गदर्शन पर चलें।
शरद त्रिपाठी जूता कांड से चर्चा में आए थे। पूर्व सांसद शरद त्रिपाठी और मेंहदावल से भाजपा विधायक राकेश बघेल के बीच मार्च 2019 में जिला कलेक्ट्रेट में एक बैठक के दौरान मारपीट हो गयी थी। शरद त्रिपाठी ने राकेश बघेल को जूते से मार दिया था। इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर खासा वायरल हो गया था।
यह है पूरा मामला
विश्व हिंदू महासभा अध्यक्ष रणजीत बच्चन (42) रविवार सुबह मॉर्निंग वॉक पर निकले थे। उनके साथ दोस्त आदित्य कुमार श्रीवास्तव भी थे। हजरतगंज इलाके के ग्लोक पार्क के पास पहुंचे थे, कि अज्ञात बदमाशों ने उन्हें गोली मार दी। जिससे रणजीत की मौत हो गई। वहीं, आदित्य भी गोली लगने से घायल हो गए। उन्हें सिविल अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। रणजीत गोरखपुर के रहने वाले थे।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
विश्व हिंदू महासभा के अध्यक्ष रंजीत बच्चन। -फाइल
from Dainik Bhaskar https://ift.tt/3b7V71K via IFTTT
0 notes
chaitanyabharatnews · 5 years
Text
100 करोड़ के क्लब में शामिल हुई 'सुपर 30', इस कामयाबी पर ऋतिक को याद आई उनकी 19 साल पुरानी फिल्म
Tumblr media
चैतन्य भारत न्यूज बॉलीवुड अभिनेता ऋतिक रोशन की फिल्म 'सुपर 30' बॉक्स ऑफिस पर ताबड़तोड़ कमाई कर रही है। फिल्म शानदार कमाई करते हुए 100 करोड़ के क्लब में शामिल हो गई है। बिहार के शिक्षक आनंद कुमार की रियल लाइफ पर आधारित ऋतिक की ये फिल्म लोगों को खूब पसंद आ रही है।
Tumblr media
बता दें फिल्म ने अपने पहले हफ्ते में 75 करोड़ 85 लाख रुपए की कमाई की। जबकि दूसरे हफ्ते में इसने 24 करोड़ 73 लाख रुपए का बिजनेस किया है। मतलब फिल्म का अभी तक का कुल भारतीय कलेक्शन 100 करोड़ 58 लाख रुपए हो चुका है। फिल्म ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श के मुताबिक, 'सुपर 30' के दूसरे हफ्ते की कमाई कुछ इस तरह रही- शुक्रवार 4.52 करोड़, शनिवार 8.53 करोड़, रविवार 11.68 करोड़। कुल: 100.58 करोड़। #Super30 is back in form on Sat... Mumbai and DelhiUP circuits witness huge gains, while mass circuits show an upward trend... Should hit ₹ 💯 cr today , if the solid trending continues... Fri 4.51 cr, Sat 8.53 cr. Total: ₹ 88.90 cr. India biz. — taran adarsh (@taran_adarsh) July 21, 2019 'सुपर 30' की सफलता से ऋतिक बेहद खुश हैं। उनका कहना है कि, 'फिल्म के हिट होने पर संतुष्टि और खुशी का एहसास हुआ। ये वैसी ही फीलिंग है जब मेरी पहली फिल्म 'कहो ना प्यार है' रिलीज हुई थी। बॉक्स ऑफिस कलेक्शन की भी इसमें अहमियत होती है।'
Tumblr media
बता दे इस फिल्म को विकास बहल ने डायरेक्ट किया है। फिल्म में ऋतिक के अलावा मृणाल ठाकुर, पंकज त्रिपाठी, नंदिश सिंह, आदित्य श्रीवास्तव, वीरेंद्र सक्सेना और साधना सिंह जैसे भी बड़े कलाकार नजर आ रहे हैं। खास बात यह है कि ऋतिक की इस फिल्म को यूपी, बिहार और राजस्थान में टैक्स फ्री कर दिया गया है। ये भी पढ़े... सुपर ने की शानदार ओपनिंग, पहले ही दिन कर डाली इतने करोड़ की कमाई मुस्लिम युवक से प्यार करती हैं ऋतिक की बहन, इसलिए पीटता है रोशन परिवार, अब कंगना से मांग रहीं मदद! ऋतिक रोशन की बहन के विवाद पर पहली बार कंगना ने तोड़ी चुप्पी, कही ये बड़ी बात Read the full article
0 notes
filmykhabarmantra · 5 years
Text
सुपर 30
बलिहारी गुरु अपने गोविंद दियो बताय लेखक-निर्देशक विकास बहल पटकथा फरहाद सामजी अदाकार ऋतिक रोशन, मृनाल ठाकुर, पंकज त्रिपाठी, नन्दिश संधू, आदित्य श्रीवास्तव, वीरेंद्र सक्सेना संगीत अतुल अजय, जिलियस पैकीयम
फ़िल्म से पहले लघु चर्चा :- दोस्तो स्कूल समय मे गणित एक ऐसा विषय था जिसका नाम आते ही जिस्म के अनेक हिस्सो से पसीना आने लगता था और फ़िल्म बिहार के पटना केएक गणित के शिक्षक आनंद कुमार पर आधारित है या थी…
View On WordPress
0 notes
onlinekhabarapp · 6 years
Text
आईपीएल १२ : यी हुन् रिलिज र रिटेन भएका खेलाडीहरु
३० कात्तिक, काठमाडौं । भारतमा हुने विश्वकै सबैभन्दा ग्ल्यामरस व्यवसायिक क्रिकेट लिग आईपीएलको १२ औं संस्करण सुरु हुन ४ महिना बाँकी छ । तर, अहिलेदेखि नै चर्चा सुरु भइसकेको छ ।
प्रतियोगितामा सहभागी ८ क्लबले हालै खेलाडी रिलिज र रिटेन प्रक्रिया पूरा गरेपछि १२ औं आइपीएलको चर्चा सुरु भएको हो ।
थुप्रै नामी खेलाडीहरुलाई उनीहरुका क्लवले रिलिज गरिरहँदा नेपाली स्टार सन्दीप लामिछानेलाई दिल्ली डेयरडेभिल्सले रिटेन ग¥यो । त्यसैले नेपालमा पनि यसको चर्चा तातेको छ ।
बल टेम्परिङमा आरोपित भएर अन्तर्राष्ट्रिय क्रिकेटबाट निलम्बित अष्ट्रेलियाका कप्तान स्टिभ स्मिथ र डेभिड वार्नरलाई उनीहरुका क्लवले निरन्तरता दिएका छन् । स्मिथले राजस्थान रोयल्सबाट र वार्नरले सनराइजर्स हैदरावादबाट खेल्नेछन् । उनीहरुले अघिल्लो संस्करण खेलेका थिएनन् । अरु कुन–कुन खेलाडीलाई उनीहरुका क्लवले रिलिज र रिटेन गरे त ?
दिल्ली डेयरडेभिल्स
रिटेन
श्रेयस ऐयर, पृथ्वी शाव, रिशव पन्त, मन्जोत केल्रा, कलिन मुनरो, क्रिस मोरिस, सन्दीप लामिछाने, जयन्त यादव, राहुल तेवटिया, हर्सल पटेल, अमित मिश्र, कागिसो रबडा, टेन्ट बोल्ट, अभेश खान
रिलिज
गौतम गम्भीर, जासन रोय, गुरकिरात मनन्, ग्लेन म्याक्स्वेल, मोहम्मद सामी, डेन क्रिस्टियन, विजय शंकर, अभिषेक शर्मा, शाहबाज नदिम, सयन घोष, लियम प्लुन्केट, जुनियर दाला, नमन ओझा
भित्र्याएको
शिखर धवन
रोयल च्यालेन्जर्स बेंग्लोर
रिटेन
विराट कोहली, एबी डि भिलियर्स, पार्थिव पटेल, वासिङटन सुन्दर, पवन नेगी, मोइन अली, कोलिन डि ग्रान्डहोम, यजुभेन्द्र चहल, मोहम्मद सिराज, टिम साउथी, उमेश यादव, नवदिप सैनी, कुलवान्त खेज्रोरिया र नाथन कौल्टर नाइल
रिलिज
क्विन्टन डि कक्, मन्दीप सिंह, ब्रेन्डन म्याक्कुलम, क्रिस वोक्स, कोरी एन्डरसन, सर्फराज खान
भित्र्याएको
मार्कुस स्टोइनिस
मुम्बई इन्डियन्स
रिटेन
रोहित शर्मा, हार्दिक पाण्ड्या, जसप्रित बुमराह, क्रुनाल पाण्ड्या, इसान किसन, सुर्यकुमार यादव, मयंक मार्कन्डे, राहुल चहर, अनुकुल रोय, सिद्धेश लड, आदित्य तारे, इभिन लेविस, कैरोन पोलार्ड, बेन कटिङ, मिचेल म्याक्लेन्घान, एडन मिल्ने, जासन बेहरेन्डर्फ
रिलिज
मुस्ताफिजुर रहमान, प्याट कुमिन्स, अकिला धनन्जय, जेपी डुमिनी, सौरभ तिवारी, तजिन्दर सिंह, मोसिन खान, प्रदीप सङ्घवान, मोहम्मद निधिस, शरद लुम्बा
भित्र्याएको
क्विन्टन डि कक्
सनराइजर्स हैदरावाद
रिटेन
डेभिड वार्नर, युसुफ पठान, राशिद खान, सकिब अल हसन, बिली स्टान्लक, केन विलियम्सन, मोहम्मद नावी, भुवनेश्वर कुमार, मनिश पाण्डे, थन्गरसु नताराजन, रिक्की भुई, सन्दीप शर्मा, श्रीभाट्स गोस्वामी, सिद्धार्थ काउल, खालिल अहमद, बासिल थम्पी, दिपक हुडा
रिलिज
शिखर धवन, सचिन बेबी, तन्मी अग्रवाल, हृद्धिमान शाह, क्रिस जोर्डन, कार्लोस ब्राथ्वाइट, एलेक्स हसेल, विपुल शर्मा, स्येद महदी हसन
भित्र्याएको
विजय शंकर, अभिषेक शर्मा, शाहबाज नदिम
चेन्नाई सुुपर किंग्स
रिटेन
महेन्द्रसिंह धोनी, सुरेश रैना, फाफ् डु प्लेसिस्, मुरली विजय, शेन वाट्सन, रविन्द्र जडेजा, मिचेल सान्ट्नर, डेभिड विली, ड्वायन ब्राभो, केदार जाधव, अम्बती रायडु, साम विलिङ्स, हरभजन सिंह, दिपक चहर, आसिफ लुंगी, नगिदी, इमरान ताहिर, कर्ण शर्मा, ध्रुव शोरेय, नारायण जगदिसन, शार्दुल ठाकुर, मोनु कुमार, चैतन्य विश्नोई
रिलिज
मार्क वुड, कनिश्क सेठ, क्षितिज शर्मा
कोलकत्ता नाइट राइड्र्स
रिटेन
दिनेश कार्तिक, रोविन उथप्पा, क्रिस लिन, शुब्मन गिल, नितिस राना, रिन्कु सिंह, एन्ड्रे रसेल, सुनिल नारिन, शिवम माभी, कुलदीप यादव, पियुश चवला, कमलेश नगरकोटी, प्रसिद्ध कृष्ण
रिलिज
मिचेल स्टार्क, मिचेल जोन्सन, टोम कुरान, क्यामरोन डेल्पोर्ट, जेभोन सेयर्लेस, इशांक जग्गी, एपोर्भ वांखाडे, विजय कुमार
किंग्स इलाभेन पञ्जाब
रिटेन
क्रिस गेल, डेभिड मिलर, करुण नैर, मयंक अग्रवाल, लोकेश राहुल, रविचन्द्रन अश्विन, अंकित राजपुत, एन्ड्र्यू टाइ, मुजिब उर रहमान
रिलिज
मार्कस स्टोइनिस, अक्षेर पटेल, आरोन फिन्च, मोहित शर्मा, बरिन्दर श्रन, युवराज सिंह, बेन ड्वार्सइस, मनोज तिवारी, अक्षदीप नाथ, प्रदीप साहु, मयंक दगर, मन्जोर डार
भित्र्याएको खेलाडी
मन्दिप सिंह
राजस्थान रोयल्स
रिटेन
स्टेभन स्मिथ, बेन स्टोक्स, जोस बुट्लर, जोफ्रा आर्चेर, इश सोधी, अजिन्क्या राहणे, कृष्णप्पा गोव्थाम, सन्जु साम्सोन, श्रेयस गोपाल, आर्यमान विर्ला, सुधेसन मिथुन, प्रशान्त चोपडा, स्टुअर्ट विन्नी, राहुल त्रिपाठी, धवल कुलकर्णी, महिपा लोम्रोर
रिलिज
जयदेव उनाड्कट, अनुरित सिंह, अंकित शर्मा, जटिन सक्सेना, डिअर्ची शर्ट, बेन लौघलिन
0 notes