Tumgik
#इंडिया एक्सपोर्ट डेटा
rudrjobdesk · 2 years
Text
एक्सपोर्ट 15% से ज्यादा बढ़कर मई में 37.3 अरब डॉलर रहा, इंपोर्ट 56% बढ़ा
एक्सपोर्ट 15% से ज्यादा बढ़कर मई में 37.3 अरब डॉलर रहा, इंपोर्ट 56% बढ़ा
भारत ने इस साल मई में अब तक का सबसे ज्यादा मर्चेंडाइज एक्सपोर्ट (निर्यात) रिकॉर्ड किया है। मई 2022 में मर्चेंडाइज एक्सपोर्ट 15.46 फीसदी बढ़कर 37.3 अरब डॉलर रहा है। मई 2021 में भारत के मर्चेंडाइज एक्सपोर्ट की वैल्यू 32.30 अरब डॉलर थी। पेट्रोलियम प्रॉडक्ट्स, इलेक्ट्रॉनिक गुड्स और केमिकल्स जैसे सेगमेंट में दमदार परफॉर्मेंस के कारण एक्सपोर्ट शानदार रहा है। जहां एक्सपोर्ट में अच्छी ग्रोथ देखने को मिली…
View On WordPress
0 notes
aapnugujarat1 · 5 years
Text
कारोबार को बंद करने से पाकिस्तान को ही झटका
पाकिस्तान ने जम्मू-कश्मीर से आर्टिकल ३७० हटाए जाने और सूबे के पुनर्गठन के विरोध में भारत से कारोबार को सस्पेंड करने का फैसला लिया है । भले ही पाकिस्तान ने इसके जरिए विरोध जताने का फैसला लिया है, लेकिन यह कदम भारत की बजाय उसे ही ज्यादा नुकसान पहुंचाने वाला है । इसकी वजह यह है कि पाकिस्तान पर भारत की निर्भरता खासी कम है, जबकि पड़ोसी मुल्क रोजमर्रा की जरूरत की तमाम चीजें भारत से मंगाता है । पाकिस्तान प्याज और टमाटर जैसी खाद्य वस्तुओं के अलावा केमिकल्स के लिए भारत पर निर्भर है । एक्सपट्‌र्स और ट्रेडर्स की मानें तो इससे पाकिस्तान को ही झटका लगेगा । फेडरेशन ऑफ इंडिया एक्सपोर्ट ऑर्गनाइजेशन के डायरेक्टर जनरल अजय सहाय के मुताबिक, कारोबार का निलंबन भारत की बजाय पाकिस्तान को अधिक प्रभावित करेगा क्योंकि वह हमारे ऊपर अधिक निर्भरता रखता है । पाकिस्तान की ओर से भारत को मोस्ट फेवर्ड नेशन का दर्जा नहीं दिया गया था, इसके चलते सीमित चीजों का एक्सपोर्ट ही भारत कर पाता था । ऐसे में पाकिस्तान के ही यह फैसला नुकसानदेह साबित हो सकता है क्योंकि वह तमाम कृषि उत्पादों के लिए भी भारत पर निर्भर रहा है । इंडियन इंस्टिट्यूट ऑफ फॉरेन ट्रेड के प्रफेसर राकेश मोहन जोशी के मुताबिक पाकिस्तान का बिजनस कारोबार को प्रभावित करने वाला है । जवाहरलाल नेहरू यूनिवर्सिटी के प्रफेसर बिस्वजीत धर कहते हैं कि लॉन्ग टर्म की बात हो या फिर शॉर्ट टर्म की इस फैसले से पाकिस्तान ही ज्यादा प्रभावित होगा । इसकी वजह यह है कि वह टमाटर और प्याज तक के लिए भारत पर निर्भरता रखता है । इसी साल १४ फरवरी को पुलवामा में हुए आतंकी हमले के बाद से ही भारत और पाकिस्तान के बीच कारोबार निचले स्तर पर थे । भारत ने अटैक के बाद पाकिस्तान से आने वाली चीजों पर २०० पसेर्ंट कस्टम ड्यूटी कर दी थी । कॉमर्स मिनिस्ट्री के डेटा के मुताबिक इस फैसले के चलते पाक से होने वाले आयात में ९२ पसेर्ंट की गिरावट आई थी और यह इस साल मार्च में महज २.८४ मिलियन डॉलर ही रह गया था, जबकि मार्च २०१८ में यह ३४.६१ अमेरिकी डॉलर था । पाकिस्तान से भारत कपास, फल, सीमेंट, पेट्रोलियम प्रॉडक्ट्‌स का आयात करता है । Read the full article
0 notes