Tumgik
#कोलकाता की ताजा खबरें
rightnewshindi · 26 days
Text
आज की ताजा खबरें; अमित शाह पश्चिम बंगाल के राज्यपाल से करेंगे मुलाकात, कच्छ में दिखा साइक्लोन का खतरा
झारखंड पॉलिटिक्स: MLA रामदास सोरेन ने हेमंत कैबिनेट में मंत्री पद की शपथ ग्रहण की। कोलकाता केस: अमित शाह से दिल्ली में मिलेंगे पश्चिम बंगाल के राज्यपाल सीवी आनंद बोस। NIA का CPI (माओवादी) के खिलाफ एक्शन, 4 राज्यों में कई जगहों पर रेड विधायक जितेश अंतापुरकर ने विधानसभा अध्यक्ष को सौंपा इस्तीफा, कांग्रेस छोड़ बीजेपी में होंगे शामिल। कच्छ में बढ़ा खतरा: साइक्लोन का असर दिखना शुरू, तूफान के साथ…
0 notes
krazyshoppy · 2 years
Text
कोलकाता में बच्चों में तेजी से फैल रहा कोरोना संक्रमण, विशेषज्ञों ने दी ये सलाह
कोलकाता में बच्चों में तेजी से फैल रहा कोरोना संक्रमण, विशेषज्ञों ने दी ये सलाह
Kolkata Covid-19: कोलकाता में कोविड संक्रमित (Covid-19) बच्चों की संख्या में लगातार इजाफा हो रहा है. पिछले एक हफ्ते में संक्रमित बच्चों की संख्या काफी ज्यादा बढ़ गई है. गौरतलब है कि शहर में के अंडर-12 ग्रुप के अंतर्गत आने वाले वे बच्चे जिनका वैक्सीनेशन नहीं हुआ है वे ज्यादा संख्या में कोविड-19 संक्रमित पाए जा रहे हैं. वहीं डॉक्टरों का कहना है कि सभी में लक्षण अलग-अलग हैं लेकिन संक्रमण अब तक हल्का…
View On WordPress
0 notes
tezlivenews · 3 years
Text
बंगाल में दुर्जा पूजा पंडालों में इस साल भी श्रद्धालुओं की नो एंट्री, दूर से ही करने होंगे दर्शन
बंगाल में दुर्जा पूजा पंडालों में इस साल भी श्रद्धालुओं की नो एंट्री, दूर से ही करने होंगे दर्शन
Durga Puja 2021: कार्यवाहक मुख्य न्यायाधीश राजेश कुमार बिंदल की खंडपीठ ने कहा कि दुर्गा पूजा पंडालों में श्रद्धालुओं को अंदर नहीं जाने दिया जाएगा. उन्होंने यह भी कहा कि पिछले साल अदालत द्वारा लगाए गए सभी प्रतिबंध इस साल भी लागू रहेंगे. Source link
Tumblr media
View On WordPress
0 notes
Text
Reliance AGM 2022 News : दिवाली से जियो की 5G शुरु
Tumblr media
Reliance AGM 2022 News : दिवाली से जियो की 5G शुरु : (RIL) आज दोपहर 2 बजे वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए अपनी 45वीं सालाना जनरल बैठक यानी AGM आयोजित कर रही है. अंबानी ने बड़ा ऐलान करते हुए कहा कि 5G सेवा दिवाली से शुरू होगी. उन्होंने कहा कि दिसंबर 2023 तक देश के हर हिस्सा में सेवा उपलब्ध होगी, 2 लाख करोड़ के निवेश से Reliance JIO दुनिया का सबसे बड़ा नेटवर्क स्थापित करेगा. ईशा अंबानी ने कहा कि एक साल में रिलायंस रिटेल के हर दिन के ऑर्डर 2.5 गुना बढ़े हैं. Reliance AGM 2022 News : दिवाली से जियो की 5G शुरु : Jio 5G के साथ अपनी योजना की घोषणा की है. रिलायंस जियो ने शीर्ष 1,000 शहरों में 5G कवरेज योजना पूरी कर ली है और अपने घरेलू 5G टेलीकॉम गियर की फील्ड टेस्टिंग भी की है.इस वार्षिक आम बैठक को वर्चुअल रियलिटी प्लेटफॉर्म के साथ-साथ पांच सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर प्रसारित किया जा रहा है। बैठक की लाइव स्ट्रीमिंग आप Jio Meet पर देख सकते हैं। इसे यूट्यूब और फ्लेम्स ऑफ ट्रुथ पर भी देखा जा सकता है,हम अखिल भारतीय योजना बनाएंगे. दिवाली तक हम दिल्ली, मुंबई, कोलकाता और चेन्नई महानगरों सहित कई शहरों में 5जी लॉन्च करेंगे. ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या Google news पर फॉलो करें. tejas24.Com पर विस्तार से पढ़ें व्यापार की और अन्य ताजा-तरीन खबरें Read the full article
0 notes
abhay121996-blog · 3 years
Text
आज अफगानिस्तान पर केंद्र की सर्वदलीय बैठक, शामिल होगी तृणमूल Divya Sandesh
#Divyasandesh
आज अफगानिस्तान पर केंद्र की सर्वदलीय बैठक, शामिल होगी तृणमूल
कोलकाता। आज अफगानिस्तान के मुद्दे को लेकर केंद्र द्वारा प्रस्तावित सर्वदलीय बैठक में राज्य की सत्तारूढ़ पार्टी तृणमूल भी शामिल होगी। सुबह 11 बजे से बैठक होनी है जिसमें केंद्रीय विदेश मंत्री एस जयशंकर सभी दलों के प्रतिनिधियों को अफगानिस्तान में ताजा हालात और भारत के रुख के बारे में स्थिति स्पष्ट करेंगे। गत 23 अगस्त को राज्य सचिवालय में मीडिया से मुखातिब मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने कहा था कि अफगानिस्तान में बिगड़े हालात को लेकर केंद्र सरकार ने जो सर्वदलीय बैठक 26 अगस्त को बुलाई है उसमें पार्टी के प्रतिनिधि हिस्सा लेंगे।
 वर्चुअल जरिए से बैठक होनी है इसलिए इसमें शामिल होकर पार्टी के प्रतिनिधि अपनी राय जाहिर करेंगे। उन्होंने यह भी कहा था कि अफगानिस्तान में फंसे राज्य के लोगों को वापस लौटाने के लिए राज्य और केंद्र सरकार मिलकर काम कर रही है और आगे भी करेगी। उन्होंने कहा कि विदेश मंत्रालय अफगानिस्तान में फंसे लोगों को वापस लौटाने के लिए काम कर रहा है और राज्य सरकार बंगाल के निवासियों को जल्द से जल्द सुरक्षित लौटाने के लिए संपर्क में है। बंगाल के करीब आधे दर्जन लोग फिलहाल लौट आए हैं लेकिन अभी भी 190 से अधिक लोग फंसे हुए हैं।
यह खबर भी पढ़ें: जमाइयों के नाम से मशहूर हैं ये गांव, यहां पर नहीं होती दुल्हन की विदाई
उल्लेखनीय है कि 15 अगस्त को आतंकी संगठन तालिबान ने अफगानिस्तान पर कब्जा कर लिया था। उसके बाद से वहां हालात अराजकता भरे हैं और लोग किसी भी तरह से अपने-अपने देश लौटने के लिए भागदौड़ कर रहे हैं। उस दिन के बाद से ही भारतीय वायुसेना का विमान लगातार वहां से भारतीयों को लेकर स्वदेश लौट रहा है। रविवार रात को भी देश के बाकी हिस्सों के नागरिकों के साथ बंगाल के दो लोग भी वापस लौटे हैं। मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने पहले ही सभी जिलों के जिलाधिकारियों को निर्देश दे दिया है कि राज्य के जिस किसी हिस्से से भी लोग अफगानिस्तान में फंसे हैं उसकी पूरी जानकारी एकत्रित कर सचिवालय को भेजी जाए जहां से केंद्रीय विदेश मंत्रालय को भेजी जाएगी। 
Download app: अपने शहर की तरो ताज़ा खबरें पढ़ने के लिए डाउनलोड करें संजीवनी टुडे ऐप
0 notes
shaileshg · 4 years
Link
Tumblr media
सुशांत की मौत के बाद से शुरू हुए ड्रग्स विवाद पर बॉलीवुड बंटा हुआ है। चीन बॉर्डर पर भी हालात सामान्य नहीं हैं, तो शुरू करते हैं आज का मॉर्निंग न्यूज ब्रीफ...
आज आपके काम की 3 खबरें...
1. इंडिगो की भोपाल-कोलकाता और भोपाल-लखनऊ फ्लाइट शुरू होगी। 2. वंदे भारत मिशन के तहत एयर इंडिया की कोलकाता-लंदन डायरेक्ट फ्लाइट शुरू होगी। 3. चंडीगढ़ से पंजाब और हरियाणा के लिए 50% यात्रियों के साथ बस सर्विस की शुरुआत होगी।
आज ये 2 राजनीतिक कार्यक्रम
बिहार चुनाव के मद्देनजर लोजपा प्रमुख चिराग पासवान ने अपने सांसदों की बैठक बुलाई है। इसमें तय होगा कि क्या लोजपा बिहार की 243 में से 143 सीटों पर चुनाव लड़ेगी।
मध्यप्रदेश में सीएम शिवराज सिंह चौहान अन्न उत्सव की शुरुआत करेंगे। इसके तहत प्रदेशभर में 37 लाख लोगों को राशन बांटा जाएगा।
अब कल की 7 महत्वपूर्ण खबरें
1. जया बच्चन से भिड़ गईं कंगना
भाजपा सांसद रवि किशन ने सोमवार को लोकसभा में बयान दिया था कि फिल्म इंडस्ट्री में ड्रग्स पैठ बना चुका है। इस पर मंगलवार को सपा सांसद जया बच्चन ने राज्यसभा में कहा, ‘आप जिस थाली में खाते हैं, उसमें छेद नहीं कर सकते।’ इस पर रवि किशन की प्रतिक्रिया बाद में आई, कंगना ने पहले बयान दिया। वे जया से बोलीं- आपका बेटा फंदे पर झूला होता तो भी क्या आप यही बयान देतीं? -पढ़ें पूरी खबर
2. आलू-प्याज दोगुना महंगा
दिल्ली में मंगलवार को प्याज का थोक भाव 40-45 रुपए किलो हो गया। हफ्ते भर पहले यह 15-20 रुपए प्रति किलो था। दिल्ली समेत आसपास के शहरों में रिटेल में इसका रेट 60 से 80 रुपए किलो है। आलू थोक में 26 रुपए किलो, तो रिटेल में 35-40 रुपए किलो मिल रहा है। पिछले हफ्ते इसका थोक भाव 15 रुपए प्रति किलो था। -पढ़ें पूरी खबर
3. फेसबुक, वॉट्सऐप और जूम पर सरकार नहीं करेगी तांक-झांक?
टेलीकॉम रेगुलेटर ट्राई को लगता है कि फेसबुक, वॉट्सऐप, टेलीग्राम समेत सभी ओटीटी प्लेटफॉर्म्स के लिए रेगुलेशन बनाने की कोई जरूरत नहीं है। यानी इन प्लेटफॉर्म्स पर यूजर को जो करना है, करने दो। सरकार को तांक-झांक नहीं करनी चाहिए। ट्राई की इन सिफारिशों पर सरकार को फैसला लेना है। इन सिफारिशों से टेलीकॉम ऑपरेटर नाराज हैं। -पढ़ें पूरी खबर
4. जेईई टॉपर लड़की की कहानी
इंजीनियरिंग की ज्वाइंट एंट्रेंस एग्जाम (JEE) की टॉपर्स लिस्ट में लड़कियों की मौजूदगी नहीं होने के मिथक को 17 साल की तनुजा चक्कू ने तोड़ दिया है। 2020 ���े JEE Main के रिजल्ट में 24 टॉपर्स की लिस्ट में तेलंगाना की रहने वाली तनुजा अकेली लड़की हैं, जिन्होंने 100 पर्सेंटाइल हासिल किए हैं। -पढ़ें पूरी खबर
5. चीन पर सरकार का बयान
चीन के साथ ताजा विवाद पर सरकार ने पहली बार संसद में बयान दिया है। रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने लोकसभा में कहा कि चीन ने एलएसी और अंदरूनी इलाकों में भारी तादाद में सेना के जवानों की तैनाती की है और गोला-बारूद जमा किया है। हमने भी जवाबी कदम उठाए हैं। इस बार हालात पहले से काफी अलग हैं। -पढ़ें पूरी खबर
6. IPL के टॉप रिकॉर्ड्स
आईपीएल यूएई में 19 सितंबर से शुरू हो रहा है। पिछले 12 सीजन में भारतीयों ने कई दिलचस्प रिकॉर्ड बनाए हैं। जैसे- लीग के सबसे महंगे खिलाड़ी विराट कोहली ने सबसे ज्यादा 5412 रन बनाए हैं। हरभजन सिंह ने सबसे ज्यादा 1249 डॉट बॉल्स फेंकी हैं। -पढ़ें पूरी खबर
7. शुक्र ग्रह पर एलियन!
शुक्र ग्रह पर एलियन होने के संकेत मिले हैं। वैज्ञानिकों ने इसे दूसरे ग्रहों पर जीवन की तलाश में अब तक की सबसे अहम खोज बताया है। शुक्र ग्रह के एसिटिक बादलों में फॉस्फीन गैस मिली है। यह बायोलॉजिकल प्रोसेस से पैदा होती है। इसी वजह से सोलर सिस्टम में एलियन होने की संभावना फिर जाग गई है। -पढ़ें पूरी खबर
अब 16 सितंबर का इतिहास
1920: न्यूयॉर्क में वॉल स्ट्रीट पर बम ब्लास्ट में 38 लोग मारे गए। अब तक पता नहीं चला कि ब्लास्ट किसने कराया।
1978: ईरान के तबास इलाके में 7.7 तीव्रता का भूकंप आया था। 20 हजार से ज्यादा लोग मारे गए थे।
1994: यूएन ने इंटरनेशनल डे फॉर द प्रिवेंशन ऑफ द ओजोन लेयर की शुरुआत की।
आखिर में बात कवि श्यामलाल गुप्त की, जिनका आज ही के दिन जन्म हुआ था। इनका लिखा गीत ‘झण्डा ऊंचा रहे हमारा’ बेहद लोकप्रिय हुआ। पढ़ें, इस लोकप्रिय गीत के बोल...
Tumblr media
आज की ताज़ा ख़बरें पढ़ने के लिए दैनिक भास्कर ऍप डाउनलोड करें
Tumblr media
Morning News Brief 16 september 2020 Kangana's question to jaya bachchan Potato-onion rate doubled in a week
from Dainik Bhaskar /national/news/morning-news-brief-16-september-2020-kanganas-question-to-jaya-bachchan-potato-onion-rate-doubled-in-a-week-127723637.html via IFTTT
0 notes
vsplusonline · 4 years
Text
लॉकडाउन का असर: घरों में कैद हुए लोग तो काफी नीचे आया वायु प्रदूषण का स्तर - India lockdown reduce polution air quality index improve smog clear coronavirus impact
New Post has been published on https://apzweb.com/%e0%a4%b2%e0%a5%89%e0%a4%95%e0%a4%a1%e0%a4%be%e0%a4%89%e0%a4%a8-%e0%a4%95%e0%a4%be-%e0%a4%85%e0%a4%b8%e0%a4%b0-%e0%a4%98%e0%a4%b0%e0%a5%8b%e0%a4%82-%e0%a4%ae%e0%a5%87%e0%a4%82-%e0%a4%95%e0%a5%88/
लॉकडाउन का असर: घरों में कैद हुए लोग तो काफी नीचे आया वायु प्रदूषण का स्तर - India lockdown reduce polution air quality index improve smog clear coronavirus impact
Tumblr media
कोरोना के चलते भारत में 25 मार्च से चल रहा है लॉकडाउन
दिल्ली, नोएडा, गाजियाबाद, मुंबई, कोलकाता में प्रदूषण घटा
एक महीने पहले जब चीन ने कोरोनो वायरस के मामलों में बढ़ोतरी के कारण अपने प्रमुख क्षेत्रों को बंद कर दिया था, तब से वहां देश भर में प्रदूषण के स्तर में काफी गिरावट देखने को मिली. इसी तरह भारत में 25 मार्च से लॉकडाउन जारी है और चीन की तरह यहां भी कोरोना वायरस के मामलों की बढ़ती संख्या के बीच हवा की गुणवत्ता में सुधार हो रहा है.
इंडिया टुडे की डाटा इंटेलीजेंस यूनिट (DIU) ने प्रमुख भारतीय शहरों की वायु की गुणवत्ता के आंकड़ों का अध्ययन किया और पाया कि देश में 16-27 मार्च के बीच औसतन वायु गुणवत्ता सूचकांक (एक्यूआई) में 33 प्रतिशत सुधार हुआ है.
कोरोना पर फुल कवरेज के लि‍ए यहां क्लिक करें
आंकड़ों से पता चलता है कि भारतीय शहरों में औसतन 16 से 24 मार्च के बीच एक्यूआई 115 था. लॉकडाउन के पहले दिन यानी 21 मार्च से ही वायु की गुणवत्ता में सुधार दिखना शुरू हो गया, जो अब तक जारी है. लॉकडाउन के शुरुआती तीन दिनों में औसत एक्यूआई गिरकर 75 तक आ गया.
औद्योगिक क्षेत्रों में अहम सुधार
उत्तर भारत के औद्योगिक शहरों के एक्यूआई में 50 फीसदी से अधिक की गिरावट आई है. राजस्थान के औद्योगिक केंद्र भिवाड़ी में हवा की गुणवत्ता में सबसे ज्यादा सुधार देखने को मिला है. भिवाड़ी का औसत एक्यूआई 207 था, जो एक्यूआई मानकों के अनुसार खराब की श्रेणी में आता है. लेकिन लॉकडाउन के दौरान यहां की एक्यूआई का औसत 42 पर आ गया है और हवा की गुणवत्ता में 80 प्रतिशत सुधार हुआ है.
कोरोना से जुड़ी ताजा अपडेट्स के लिए यहां क्लिक करें
भिवाड़ी के बाद दूसरा नंबर पंजाब की स्टील सिटी मंडी गोबिंदगढ़ का है. शहर में लॉकडाउन से पहले एक्यूआई का औसत 117 था और लॉकडाउन की अवधि के दौरान यह घटकर 42 तक आ गया यानी हवा की गुणवत्ता में 64 प्रतिशत का सुधार हुआ है.
Tumblr media
हरियाणा के गुरुग्राम और मानेसर के कॉर्पोरेट और औद्योगिक क्षेत्रों का भी हाल ऐसा ही है. लॉकडाउन से पहले गुरुग्राम का एक्यूआई का औसत 154 था, जो लॉकडाउन के दौरान 57 पर आ गया है. इसी तरह मानेसर का एक्यूआई का औसत 123 से घटकर 46 पर आ गया है. इन दोनों शहरों में हवा की गुणवत्ता में 63 प्रतिशत सुधार हुआ है.
अन्य औद्योगिक शहरों जैसे उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद (57 फीसदी) और नोएडा (54 फीसदी); हरियाणा के यमुनानगर (53 फीसदी), फरीदाबाद (51 फीसदी), बहादुरगढ़ (61 फीसदी) और बल्लभगढ़ (50 फीसदी); पंजाब के खन्ना (54 फीसदी) और मध्य प्रदेश के मंडीदीप (52 फीसदी) में हवा की गुणवत्ता में सुधार हुआ है.
Tumblr media
महानगरों में भी सुधार
दिल्ली का वायु प्रदूषण स्तर हर साल अंतरराष्ट्रीय स्तर पर सुर्खियां बटोरता है. लॉकडाउन की अवधि के दौरान दिल्ली के लोग भी बेहतर हवा में सांस ले रहे हैं. लॉकडाउन से पहले दिल्ली का एक्यूआई औसतन 162 था, जो कि लॉकडाउन के दौरान घटकर 79 पर आ गया है यानी 51 फीसदी का सुधार हुआ है.
इसी तरह मुंबई और कोलकाता का एक्यूआई लॉकडाउन से पहले 100 से ऊपर अर्थात मध्यम श्रेणी का था. लॉकडाउन के दौरान यहां भी गिरावट देखी गई. मुंबई में हवा की गुणवत्ता में 31 फीसदी और कोलकाता की हवा में 2 फीसदी का सुधार देखा गया है.
कोरोना पर aajtak.in का विशेष वॉट्सऐप बुलेटिन डाउनलोड करने के लिए यहां क्लिक करें
आजतक के नए ऐप से अपने फोन पर पाएं रियल टाइम अलर्ट और सभी खबरें. डाउनलोड करें
Tumblr media Tumblr media
!function(e,t,n,c,o,a,f)e.fbq(window,document,"script"),fbq("init","465285137611514"),fbq("track","PageView"),fbq('track', 'ViewContent'); Source link
0 notes
toldnews-blog · 6 years
Photo
Tumblr media
New Post has been published on https://toldnews.com/hindi/%e0%a4%ac%e0%a4%82%e0%a4%97%e0%a4%be%e0%a4%b2-bjp-%e0%a4%a8%e0%a5%87-%e0%a4%ae%e0%a4%ae%e0%a4%a4%e0%a4%be-%e0%a4%b8%e0%a4%b0%e0%a4%95%e0%a4%be%e0%a4%b0-%e0%a4%95%e0%a5%8b-%e0%a4%a6%e0%a4%bf%e0%a4%af/
बंगाल BJP ने ममता सरकार को दिया भरोसा- नए 'यात्रा' प्लान में नहीं होगा कोई सांप्रदायिक संदेश - Bengal bjp revised yatra plan mamata government no communal message supreme court atrc
Tumblr media
भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) की बंगाल यूनिट ने ममता बनर्जी सरकार को गुरुवार को नई अर्जी देकर राज्य में अपनी प्रस्तावित ‘गणतंत्र बचाओ यात्रा’ के लिए अनुमति मांगी है. बीजेपी ने प्रशासन को अपने संशोधित प्लान की जानकारी देने के लिए चिट्ठी लिखी. बंगाल बीजेपी के नेता जयप्रकाश मजूमदार ने राज्य सचिवालय पहुंचकर खुद यह चिट्ठी सौंपी. इस चिट्ठी में राज्य प्रशासन से इस मामले को अति त्वरित ढंग से देखने का आग्रह किया गया है.
जयप्रकाश मजूमदार ने कोलकाता में कहा, ‘सुप्रीम कोर्ट ने आदेश दिया था कि बीजेपी राज्य सरकार की आशंकाओं को दूर करने के लिए ताजा प्रस्ताव सौंपे. अपनी चिट्ठी में हमने साफ किया है कि हमारी रैली में कोई सांप्रदायिक तत्व नहीं होगा और ये विशुद्ध रूप से राजनीतिक कार्यक्रम होगा जो संविधान की ओर से दिए अधिकारों पर आधारित होगा.’ मंगलवार को सुप्रीम कोर्ट ने अपने आदेश में कहा था कि बीजेपी तार्किक ढंग से राज्य सरकार की आशंकाओं को दूर करने के लिए सभी संभव कदम उठाए. भारत के चीफ जस्टिस रंजन गोगोई की अध्यक्षता वाली सुप्रीम कोर्ट की बेंच ने व्यवस्था दी थी कि बीजेपी रैलियों का आयोजन कर सकती है, लेकिन इसके लिए उसे राज्य सरकार से आवश्यक अनुमति लेनी होगी जो कानून और व्यवस्था बनाए रखने के लिए जिम्मेदार है.
नए प्लान के मुताबिक बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह ने पश्चिम बंगाल में पांच जनसभाओं को संबोधित करना है जो 20 जनवरी से शुरू होंगी. बता दें कि 19 जनवरी को पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी तमाम विपक्षी पार्टियों की कोलकाता में मेगा रैली आयोजित करने जा रही हैं. अमित शाह 20 से 22 जनवरी के बीच माल्दा, बीरभूमि, झारग्राम, दक्षिण 24 परगना और नादिया जिलों में जनसभाओं को संबोधित करेंगे. बंगाल बीजेपी के अध्यक्ष दिलीप घोष के मुताबिक प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की 8 फरवरी को कोलकाता में रैली के लिए वक्त देने को पीएमओ से आग्रह किया गया है.
बीजेपी ने चिट्ठी में दिलाया 5 बातों का भरोसा
1. यात्राएं पार्टी की ओर से लोगों को शांतिपूर्ण ढंग से जोड़ने के लिए राजनीतिक कोशिश होंगी.
2. यात्राओं के जरिए किसी भी सांप्रदायिक संदेश या संकेत को प्रायोजित या समर्थित नहीं किया जाएगा.
3. यात्राओं के जरिए लोगों से संपर्क कर देश के लोकतांत्रिक और धर्मनिरपेक्ष तंत्र के साथ परंपराओं को मजबूत करने के लिए कोशिश की जाएगी जिसका कि पश्चिम बंगाल अहम हिस्सा है.
4. हर तरह के कानून और नियमों का पालन किया जाएगा. आपसी सहयोग के लिए स्थानीय प्रशासन के साथ पूरा समन्वय रखा जाएगा.
5. मिसाल वाले ढंग से विभिन्न जात-पात, धर्म के लोगों की संवेदनशीलताओं का ध्यान रखा जाएगा.
  पाएं आजतक की ताज़ा खबरें! news लिखकर 52424 पर SMS करें. एयरटेल, वोडाफ़ोन और आइडिया यूज़र्स. शर्तें लागू
आजतक के नए ऐप से अपने फोन पर पाएं रियल टाइम अलर्ट और सभी खबरें. डाउनलोड करें
Tumblr media Tumblr media
amazing)
0 notes
vsplusonline · 5 years
Text
कोरोना: बंगाल में पहला केस, सेना का जवान भी संक्रमित, 140 पहुंची मरीजों की संख्या - Coronavirus in india positive cases west bengal first case indian army ladakh
New Post has been published on https://apzweb.com/%e0%a4%95%e0%a5%8b%e0%a4%b0%e0%a5%8b%e0%a4%a8%e0%a4%be-%e0%a4%ac%e0%a4%82%e0%a4%97%e0%a4%be%e0%a4%b2-%e0%a4%ae%e0%a5%87%e0%a4%82-%e0%a4%aa%e0%a4%b9%e0%a4%b2%e0%a4%be-%e0%a4%95%e0%a5%87%e0%a4%b8/
कोरोना: बंगाल में पहला केस, सेना का जवान भी संक्रमित, 140 पहुंची मरीजों की संख्या - Coronavirus in india positive cases west bengal first case indian army ladakh
Tumblr media
दिल्ली से लेकर केरल तक दहशत फैला रहा कोरोना
पश्चिम बंगाल में ब्रिटेन से लौटा था कोरोना पीड़ित
देश में कोरोना वायरस संक्रमण के केस तेजी से बढ़ रहे हैं. कोरोना के मामले लगातार बढ़ रहे हैं और अब यह संख्या 140 तक पहुंच गई है. दिल्ली से लेकर केरल तक दहशत फैला रहा कोरोना अब पश्चिम बंगाल भी पहुंच गया है. कोलकाता में कोरोना से संक्रमित पहला मरीज मिला है. वहीं दूसरी तरफ कोरोना से मंगलवार को देश में तीसरे मरीज की मौत भी हो गई है. इसके अलावा भारतीय सेना का जवान भी कोरोना पॉजिटिव पाया गया है.
Coronavirus Update in India…हर ताजा घटनाक्रम यहां पढ़ें
कोलकाता में कोरोना वायरस का पहला मरीज मिला है. बताया जा रहा है कि पीड़िता लंदन से लौटा था, जो कोरोना पॉजिटिव पाया गया है. मरीज को बालीघाट के आईडी अस्पताल में भर्ती कराया गया है. एक अधिकारी ने बताया कि पश्चिम बंगाल में कोरोना वायरस का पहला मामला सामने आया है. ब्रिटेन से लौटे व्यक्ति की कोरोना वायरस की जांच रिपोर्ट सकारात्मक आई है.
अधिकारी के मुताबिक मरीज के माता-पिता और ड्राइवर को भी आइसोलेशन में रखा गया है. बताया जा रहा है कि 18 वर्षीय युवक 15 मार्च को ब्रिटेन से लौटा था. अब युवक सहित माता-पिता और ड्राइवर को आइसोलेशन में रखा गया है.
लद्दाख में जवान पॉजिटिव
अब तक कोरोना वायरस की चपेट में आम नागरिक आ रहे थे, लेकिन भारत में पहला केस सेना से जुड़ा भी सामने आया है. लद्दाख में एक जवान कोरोना पॉजिटिव पाया गया है. हालांकि, जवान को लेकर अभी ज्यादा जानकारी सामने नहीं आई है, लेकिन बताया जा रहा है कि उनके पिता ईरान से लौटे थे.
देश में बंद जैसे हालात
बहरहाल, देश के विभिन्न हिस्सों में कोरोना वायरस संक्रमण से बचने के लिए स्कूल-कॉलेज को 31 मार्च तक बंद करने का फैसला किया गया है. ऐसे कदम उठाए जा रहे हैं कि लोगों को एकत्रित होने की जरूरत न पड़े. इसके तहत ही कोरोना वायरस से बचने के लिए भारतीय रेलवे ने प्लेटफॉर्म टिकट का दाम बढ़ाने का फैसला किया है. रेलवे ने 6 डिवीजनों के स्टेशनों के लिए प्लेटफॉर्म टिकट के दाम 10 रुपये से बढ़ाकर 50 रुपये कर दिया है ताकि भीड़ कम हो.
पाकिस्तान में कोरोना से 186 लोग संक्रमित, इमरान बोले- स्वेच्छा से बरतें सावधानी
रेलवे अधिकारियों के मुताबिक मुंबई, वड़ोदरा, अहमदाबाद, रतलाम,राजकोट, भावनगर डिवीजन के रेलवे स्टेशनों पर अब 10 के बजाय 50 रुपये में प्लेटफॉर्म टिकट मिलेंगे ताकि स्टेशनों पर अनावश्यक भीड़ न एकत्रित हो. यह नियम सोमवार (16 मार्च) आधी रात से लागू है.
आजतक के नए ऐप से अपने फोन पर पाएं रियल टाइम अलर्ट और सभी खबरें. डाउनलोड करें
Tumblr media Tumblr media
!function(e,t,n,c,o,a,f)(o=e.fbq=function()o.callMethod?o.callMethod.apply(o,arguments):o.queue.push(arguments),e._fbq(window,document,"script"),fbq("init","465285137611514"),fbq("track","PageView"),fbq('track', 'ViewContent'); Source link
0 notes
toldnews-blog · 6 years
Photo
Tumblr media
New Post has been published on https://toldnews.com/hindi/%e0%a4%95%e0%a5%8b%e0%a4%b2%e0%a4%95%e0%a4%be%e0%a4%a4%e0%a4%be-%e0%a4%95%e0%a5%87-21-%e0%a4%b8%e0%a4%be%e0%a4%b2-%e0%a4%95%e0%a5%87-%e0%a4%95%e0%a5%8d%e0%a4%b0%e0%a4%bf%e0%a4%95%e0%a5%87%e0%a4%9f/
कोलकाता के 21 साल के क्रिकेटर की मैदान में गिरने से मौत - kolkata cricketer dies on the field tspo
Tumblr media
खेल के दौरान एक क्रिकेटर की मौत की दुखद खबर है. उभरते हुए हरफनमौला खिलाड़ी अनिकेत शर्मा (Aniket Sharma ) मंगलवार को क्रिकेट मैदान में अचानक गिर गए और कुछ समय बाद उनका निधन हो गया. अनिकेत की मौत ने खेल के दौरान हुए हादसों की याद ताजा करा दी है. चार साल पहले कोलकाता में ही बंगाल के पूर्व अंडर-19 कप्तान अंकित केसरी की मौत मैदान पर फिल्डिंग के दौरान साथी खिलाड़ी से टकरा जाने से हुई थी.
आरजी कर मेडिकल अस्पताल के अधिकारियों ने बताया कि 21 साल के अनिकेत को जब अस्पताल लाया गया था, तब उनका निधन हो चुका था. अस्पताल के सूत्रों के मुताबिक उनका निधन शायद हृदयगति रुकने से हुई है.
कोलकाता के पाइकपाड़ा क्लब के इस खिलाड़ी के परिवार में मां और पिता हैं. उनके कोच ने कहा कि यह युवा खिलाड़ी बल्लेबाजी के साथ दाएं हाथ से ऑफ स्पिन गेंदबाजी भी करता था. वह पिछले साल क्लब से जुड़ा था और प्रतिभाशाली क्रिकेटर था.
कोच ने कहा, ‘वह अच्छा क्रिकेटर था. उसमें टीम भावना भरी हुई थी और वह शानदार क्षेत्ररक्षक भी था. इस खबर से हम हतप्रभ है. अस्पताल के सूत्रों ने बताया कि उनके शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा जा रहा, ताकि मौत की असल वजह का पता चल सके.
अप्रैल 2015 को ईस्ट बंगाल क्लब के लिए खेलने वाले 21 साल के अंकित केसरी का भी मैदान पर गिर जाने से निधन हो गया था. वह कैच पकड़ते समय साथी खिलाड़ी से टकरा गए थे. उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया था, जहां डॉक्टरों ने हार्ट अटैक के चलते मृत घोषित कर दिया.
पांच साल पहले क्रिकेट के मैदान पर बाउंसर लगने से ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेटर फिल ह्यूज की मौत हो गई थी. 25 नवंबर 2014 को ह्यूज साउथ ऑस्ट्रेलिया के लिए शेफील्ड शील्ड मैच में न्यू साउथ वेल्स के खिलाफ बल्लेबाजी कर रहे थे. ह्यूज ने एक गेंद हुक करने का प्रयास किया था. वह चूक गए और गेंद उन्हें जा लगी. वह उसी समय मैदान पर गिर पड़े. इसके बाद उन्हें अस्पताल ले जाया गया. चोट इतनी गंभीर थी वह कोमा में चले गए और 27 नवंबर को उनका निधन हो गया था.
पाएं आजतक की ताज़ा खबरें! news लिखकर 52424 पर SMS करें. एयरटेल, वोडाफ़ोन और आइडिया यूज़र्स. शर्तें लागू
आजतक के नए ऐप से अपने फोन पर पाएं रियल टाइम अलर्ट और सभी खबरें. डाउनलोड करें
Tumblr media Tumblr media
amazing)
0 notes
shaileshg · 4 years
Link
सुशांत की मौत के बाद से शुरू हुए ड्रग्स विवाद पर बॉलीवुड बंटा हुआ है। चीन बॉर्डर पर भी हालात सामान्य नहीं हैं, तो शुरू करते हैं आज का मॉर्निंग न्यूज ब्रीफ...
आज आपके काम की 3 खबरें...
1. इंडिगो की भोपाल-कोलकाता और भोपाल-लखनऊ फ्लाइट शुरू होगी। 2. वंदे भारत मिशन के तहत एयर इंडिया की कोलकाता-लंदन डायरेक्ट फ्लाइट शुरू होगी। 3. चंडीगढ़ से पंजाब और हरियाणा के लिए 50% यात्रियों के साथ बस सर्विस की शुरुआत होगी।
आज ये 2 राजनीतिक कार्यक्रम
बिहार चुनाव के मद्देनजर लोजपा प्रमुख चिराग पासवान ने अपने सांसदों की बैठक बुलाई है। इसमें तय होगा कि क्या लोजपा बिहार की 243 में से 143 सीटों पर चुनाव लड़ेगी।
मध्यप्रदेश में सीएम शिवराज सिंह चौहान अन्न उत्सव की शुरुआत करेंगे। इसके तहत प्रदेशभर में 37 लाख लोगों को राशन बांटा जाएगा।
अब कल की 7 महत्वपूर्ण खबरें
1. जया बच्चन से भिड़ गईं कंगना
भाजपा सांसद रवि किशन ने सोमवार को लोकसभा में बयान दिया था कि फिल्म इंडस्ट्री में ड्रग्स पैठ बना चुका है। इस पर मंगलवार को सपा सांसद जया बच्चन ने राज्यसभा में कहा, ‘आप जिस थाली में खाते हैं, उसमें छेद नहीं कर सकते।’ इस पर रवि किशन की प्रतिक्रिया बाद में आई, कंगना ने पहले बयान दिया। वे जया से बोलीं- आपका बेटा फंदे पर झूला होता तो भी क्या आप यही बयान देतीं? -पढ़ें पूरी खबर
2. आलू-प्याज दोगुना महंगा
दिल्ली में मंगलवार को प्याज का थोक भाव 40-45 रुपए किलो हो गया। हफ्ते भर पहले यह 15-20 रुपए प्रति किलो था। दिल्ली समेत आसपास के शहरों में रिटेल में इसका रेट 60 से 80 रुपए किलो है। आलू थोक में 26 रुपए किलो, तो रिटेल में 35-40 रुपए किलो मिल रहा है। पिछले हफ्ते इसका थोक भाव 15 रुपए प्रति किलो था। -पढ़ें पूरी खबर
3. फेसबुक, वॉट्सऐप और जूम पर सरकार नहीं करेगी तांक-झांक?
टेलीकॉम रेगुलेटर ट्राई को लगता है कि फेसबुक, वॉट्सऐप, टेलीग्राम समेत सभी ओटीटी प्लेटफॉर्म्स के लिए रेगुलेशन बनाने की कोई जरूरत नहीं है। यानी इन प्लेटफॉर्म्स पर यूजर को जो करना है, करने दो। सरकार को तांक-झांक नहीं करनी चाहिए। ट्राई की इन सिफारिशों पर सरकार को फैसला लेना है। इन सिफारिशों से टेलीकॉम ऑपरेटर नाराज हैं। -पढ़ें पूरी खबर
4. जेईई टॉपर लड़की की कहानी
इंजीनियरिंग की ज्वाइंट एंट्रेंस एग्जाम (JEE) की टॉपर्स लिस्ट में लड़कियों की मौजूदगी नहीं होने के मिथक को 17 साल की तनुजा चक्कू ने तोड़ दिया है। 2020 के JEE Main के रिजल्ट में 24 टॉपर्स की लिस्ट में तेलंगाना की रहने वाली तनुजा अकेली लड़की हैं, जिन्होंने 100 पर्सेंटाइल हासिल किए हैं। -पढ़ें पूरी खबर
5. चीन पर सरकार का बयान
चीन के साथ ताजा विवाद पर सरकार ने पहली बार संसद में बयान दिया है। रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने लोकसभा में कहा कि चीन ने एलएसी और अंदरूनी इलाकों में भारी तादाद में सेना के जवानों की तैनाती की है और गोला-बारूद जमा किया है। हमने भी जवाबी कदम उठाए हैं। इस बार हालात पहले से काफी अलग हैं। -पढ़ें पूरी खबर
6. IPL के टॉप रिकॉर्ड्स
आईपीएल यूएई में 19 सितंबर से शुरू हो रहा है। पिछले 12 सीजन में भारतीयों ने कई दिलचस्प रिकॉर्ड बनाए हैं। जैसे- लीग के सबसे महंगे खिलाड़ी विराट कोहली ने सबसे ज्यादा 5412 रन बनाए हैं। हरभजन सिंह ने सबसे ज्यादा 1249 डॉट बॉल्स फेंकी हैं। -पढ़ें पूरी खबर
7. शुक्र ग्रह पर एलियन!
शुक्र ग्रह पर एलियन होने के संकेत मिले हैं। वैज्ञानिकों ने इसे दूसरे ग्रहों पर जीवन की तलाश में अब तक की सबसे अहम खोज बताया है। शुक्र ग्रह के एसिटिक बादलों में फॉस्फीन गैस मिली है। यह बायोलॉजिकल प्रोसेस से पैदा होती है। इसी वजह से सोलर सिस्टम में एलियन होने की संभावना फिर जाग गई है। -पढ़ें पूरी खबर
अब 16 सितंबर का इतिहास
1920: न्यूयॉर्क में वॉल स्ट्रीट पर बम ब्लास्ट में 38 लोग मारे गए। अब तक पता नहीं चला कि ब्लास्ट किसने कराया।
1978: ईरान के तबास इलाके में 7.7 तीव्रता का भूकंप आया था। 20 हजार से ज्यादा लोग मारे गए थे।
1994: यूएन ने इंटरनेशनल डे फॉर द प्रिवेंशन ऑफ द ओजोन लेयर की शुरुआत की।
आखिर में बात कवि श्यामलाल गुप्त की, जिनका आज ही के दिन जन्म हुआ था। इनका लिखा गीत ‘झण्डा ऊंचा रहे हमारा’ बेहद लोकप्रिय हुआ। पढ़ें, इस लोकप्रिय गीत के बोल...
आज की ताज़ा ख़बरें पढ़ने के लिए दैनिक भास्कर ऍप डाउनलोड करें
Morning News Brief 16 september 2020 Kangana's question to jaya bachchan Potato-onion rate doubled in a week
from Dainik Bhaskar https://ift.tt/3c3PhiK via IFTTT
0 notes