Tumgik
#फेसबुक पर ऐड
rudrjobdesk · 2 years
Text
अपना कारोबार शुरू करने वालों के लिए WhatsApp ने शुरू नई स्कीम, Facebook पर विज्ञापन के लिए देगी 36 हजार रुपये
अपना कारोबार शुरू करने वालों के लिए WhatsApp ने शुरू नई स्कीम, Facebook पर विज्ञापन के लिए देगी 36 हजार रुपये
नई दिल्ली. फेसबुक (Facebook) के मालिकाना हक वाली इंस्टैंट मैसेजिंग कंपनी व्हाट्सएप (WhatsApp) देश की 500 स्टार्टअप कंपनियों (Start-up Companies) को फेसबुक पर 500 डॉलर (लगभग 35,840 रुपये) तक का विज्ञापन मुफ्त में करने की सुविधा देगी. इसका मकसद घरेलू स्टार्टअप कंपनियों को उनका कारोबार बढ़ाने में मदद करना है. इन स्टार्टअप को होगा फायदा कंपनी ने बयान में बताया कि वह उद्योग संवर्द्धन और आंतरिक व्यापार…
View On WordPress
0 notes
gaange · 3 months
Text
5 WhatsApp new update 2024 | 2024 के WhatsApp में 5 नयें फिचर
दोस्तों आज के जमाने में व्हाट्सएप कौन नहीं चलाता हैं? शायद ही ऐसा कोई आदमी होगा। व्हाट्सएप यूजर्स के लिए 5 WhatsApp new update 2024 में आया है । आने वाले वैलेंटाइन्स डे के पहले व्हाट्सएप यूजर्स के लिए कई खास फीचर्स लॉन्च करने वाला है ।क्या खास हैं इस फीचर में? I व्हाट्सएप में करीब 200 करोड़ से भी ज्यादा यूजर्स है, व्हाट्सएप ये दिमाग लगा रहा है कि सारे के सारे फीचर व्हाट्सएप में ही दे दिया जायें । 2024 में व्हाट्सएप इस तरह का जबरदस्त फीचर लेकर आया है जैसे कि मैसेजिंग ऍप के लिए आपको दूसरे ऍप की जरूरत भी नहीं पड़ेगी। इसके अलावा व्हाट्सएप जल्दी ही नियर वाई शेयर फीचर को ऐड करने वाला है , इस फीचर के तहत आप बिना फ़ोन नंबर को अपने मोबाइल में सेव किए किसी को भी फाइल ट्रांसफर कर पाएंगे । आइयें एक - एक करके इसका सारा अपडेट को जानते हैं WhatsApp पहला अपडेट हैं कालिंग का। WhatsApp दूसरा अपडेट WhatsApp तीसरा अपडेट WhatsApp चौथा अपडेट WhatsApp प 5 WhatsApp new update 2024
Tumblr media
5 WhatsApp new update 2024
WhatsApp पहला अपडेट हैं कालिंग का।
ये फीचर कुछ यूं काम करेगा की आपके जो फेवरेट लोग हैं उनका अलग से कांटेक्ट लिस्ट ऐड कर पाएंगे। या कहे व्हाट्सएप यूजर्स के लिए फेवरिट फिल्टर का फीचर मिलने वाला हैं ,जिससे व्हाट्सएप यूजर्स अपनी वौइस् कॉल आसानी से मैनेज तथा एक्सेस कर पाएंगे
WhatsApp दूसरा अपडेट
इस अपडेट के तहत आप किसी भी ऐप पर आप मैसेज कर पाएंगे । इसमें नया फीचर क्या है? देखिए अभी आप केवल व्हाट्सएप से ही व्हाट्सएप पर मैसेज भेज पाते हैं ,लेकिन इसमें नये फीचर जुडने के बाद व्हाट्सएप आप किसी दूसरे भी ऐप पर मैसेज कर सकते हैं । अब आपको अलग अलग मेसेजिंग ऍप पर स्विच करने की जरूरत नहीं पड़ेगी। ये मल्टी मैसेजिंग फीचर ऐड करने जा रहा है। कंपनी के तरफ से व्हाट्सएप में हालांकि टेलीग्राम इसमें ऐड होगा या नहीं, अभी तक ये क्लियर नहीं हुआ क्योंकि टेलीग्राम व्हाट्सएप का काफी ज्यादा कॉम्पिटिटर है। बाकी मैक्सिमॅम जो सोशल मीडिया प्लेटफार्म में मेसेजिंग एप्प्स है, उन्हें मर्ज कर देगा। मेसेजिंग करने के लिए अब आपको अलग अलग दूसरे ऍप की जरूरत नहीं पड़ेगी, जल्दी ही व्हाट्सएप ये भी फीचर देने वाला है
WhatsApp तीसरा अपडेट
व्हाट्सएप नियर बाई शेयर का फीचर आने वाला है , आपने देखा होगा मोबाइल का कोई भी फाईल ट्रांसफार करने के लिए अलग - अलग ऐप डाउनलोड़ करना पड़ता है , अब आप व्हाट्सएप के जरियें एक दूसरे को फाइल ट्रांसफार कर पायेंगे | इस फीचर अच्छी ख़ास बात यह है कि अब आप बिना किसी का नम्बर सेव कियें किसी को भी फाइल ट्रांसफर कर पाएंगे। .
WhatsApp चौथा अपडेट
अगला अपडेट और फीचर जो है कि अब आपके व्हाट्सएप अकाउन्ट की आटोमेटिक मंथली रिपोर्ट बन जाएगी। समझ रहे है मतलब आपने महीने भर में व्हाट्सएप पर क्या क्या किया? किसको मैसेजिंग किया पूरा एक पिक अप फाइल आटोमेटिक बन जाएगी पूरा एक जैसे बै���क स्टेटमेंट होता ना वैसे ही व्हाट्सएप का स्टेटमेंट हर महीने लार आटोमेटिक जेनेरेट होता रहेगा।
Tumblr media
5 WhatsApp new update 2024 तो अपकमिंग फीचर में व्हाट्सएप ने आपको ये भी नया अपडेट देने का प्लान बनाया है। अच्छा इसके अलावा अब अगर आप कहीं सफर कर रहे हो तो व्हाट्सएप खुद आपको जोक्स सुनाएगा, गाने सुनाएगा। व्हाट्सएप AI को भी इनबिल्ट करने जा रहा है। कंपनी की तरफ से व्हाट्सएप में ये AI फीचर मिलेगा और ना सिर्फ व्हाट्सएप में मिलेगा बल्कि ये फीचर आपको फेसबुक, इंस्टाग्राम और व्हाट्सएप तीनो प्लेटफार्म पर मिलेगा, जिसमे आप अपने सफर के दौरान AI के जरिए जैसे ओपेन Ai GPT वगैरह। इनके जरिए आप जोक्स सुन पाएंगे। आप इंटरटेनमेंट के कई चीजें देख पाएंगे। कोई कहानी सुननी आपको तो वो सुना देगा। ये भी शानदार फीचर मिलेगा , आपको व्हाट्सएप में Ai चैट बोट करके भी फीचर मिलेगा। हालाकीं इसमें कुछ फीचर paid भी हो सकते हैं ।
WhatsApp प 5 WhatsApp new update 2024
व्हाट्सएप के तरह से अगला अपडेट बेहद ही खास है , अगर आप किसी के साथ चैट करते हैं तो अब व्हाट्सएप आपका मदद करने वाला है । व्हाट्सएप आपकों खुद बतायेगा चैट क्या लिखना है । दोस्तों यें थी 2024 में आयें WhatsApp के पॉच बड़े अपडेट | Paytm को 24 घण्टे में 3 जोरदार झटके ! Read the full article
0 notes
techvihaar · 5 months
Text
Facebook Ads on Reels को Enable करने हेतु Setup पूरा करें
अभी तक आपने फेसबुक पर Reels Video सिर्फ लाइक और कमेंट के लिए डाल रहे होंगे लेकिन अब आप उस रिल्स वीडियो के जरिए अच्छा खासा पैसे कमा सकते हैं। इस पोस्ट में यह बताया गया है कि कैसे अपने फेसबुक पेज की सेटिंग्स में Facebook Ads on Reels को Enable करने हेतु Setup पूरा करें क्योंकि जब तक आप एड्स आॅन रिल्स को एनेबल नहीं करेंगे तब तक आपके रिल्स वीडियो पर ऐड नहीं चल पाएगा और फिर आपकी कमाई नहीं हो पाएगी इसलिए इस पोस्ट को ओपन करें और इसे एनेबल करके रिल्स के द्वारा पैसा कमाना शुरू करें।
0 notes
n7india · 10 months
Text
Deoghar: पुलिस जवान से AC खरीदारी के नाम पर 45 हजार की ठगी
Deoghar: श्रावणी ड्यूटी कर रहे एक पुलिस के जवान से एसी (AC) खरीदारी के नाम पर 45 हजार रूपये की ठगी कर लिए जाने का मामला प्रकाश में आया है। इसे लेकर जैप 2 के जवान जसीडीह निवासी रणवीर दास ने साइबर थाना में आवेदन देकर शिकायत की है। कहा है कि उसने फेसबुक पर एसी बिक्री का ऐड देखा। उपरांत उसने खरीदारी को लेकर उससे चैटिंग करने लगा। चैटिंग के दौरान उसे 60 हजार एसी का दाम बताया गया। सेटिंग के क्रम में ही…
Tumblr media
View On WordPress
0 notes
Text
Salaman Khan Viral Video उनका ये वीडियो इंटरनेट पर काफी तेजी से वायरल हो रहा है
Tumblr media
Salaman Khan Viral Video उनका ये वीडियो इंटरनेट पर काफी तेजी से वायरल हो रहा है - बॉलीवुड एक्टर सलमान खान ने हाल ही में इंडस्ट्री में अपने सफर के 34 साल पूरे किए हैं। उन्होंने कई सुपरहिट फिल्मों से अपने फैंस का मनोरंजन किया है  सलमान ने अपने करियर का पहला टीवी ऐड 1983 में Campa Cola के लिये किया था। उनकी फैन फॉलोइंग लिस्ट देखते ही बनती है। पिछले 30 सालों से वो एक्टिंग की दुनिया में बने हुए हैं। लेकिन यहां तक पहुंचें के लिए उन्होंने काफी संघर्ष किया है। 18 साल की उम्र से ही उन्होंने काम करना शुरू कर दिया था     View this post on Instagram   A post shared by Ayesha Shroff (@ayeshashroff) Salaman Khan Viral Video उनका ये वीडियो इंटरनेट पर काफी तेजी से वायरल हो रहा है - कहा जाता कि ये ऐड अंडमान द्वीप समूह के पास शूट किया गया था। कई साल बाद आयशा श्रॉफ ने वीडियो शेयर कर पुरानी यादों को ताजा किया है। उनका ये वीडियो इंटरनेट पर काफी तेजी से वायरल हो रहा है। आयशा श्रॉफ नें इस वीडियो को अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर किया है।इस एड वीडियो में सलमान खान और आयशा श्रॉफ के साथ मॉडल आरती सुरेंद्र नाथ और कैलाश सुरेंद्र के साथ वोट पर और समंदर किनारे चिल करते हुए देखा जा सकता है।   ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या Google news पर फॉलो करें. tejas24.Com पर विस्तार से पढ़ें व्यापार की और अन्य ताजा-तरीन खबरें Read the full article
0 notes
Text
इन 3 प्रभावशाली तरीकों को आजमा कर Website के जरिए करें बिज़नेस में ग्रोथ
Tumblr media
किसी भी बिज़नेस को सफल बनाने में वेबसाइट का अहम रोल होता है। लोग आपकी वेबसाइट को देखकर ही आपके बिज़नेस से जुड़ते हैं। ऐसे में वेबसाइट का रोल बहुत महत्वपूर्ण हो जाता है। लेकिन बिज़नेस की वेबसाइट बनाने के बाद भी उस पर ट्रैफिक लाना सबसे बड़ा टास्क होता है। बिना ट्रैफिक के वेबसाइट बिना प्राण के शरीर क��� तरह होती है, जिसमें कोई जान नहीं होती। इसलिए वेबसाइट पर ट्रैफिक का होना बहुत जरूरी है। वेबसाइट पर जितने अधिक लोग विजिट करते हैं बिज़नेस में उतना ही उछाल आता है। वेबसाइट पर ज्यादा से ज्यादा विजिटर्स का मतलब है कि किसी प्रोडक्ट या सर्विस के लिये आने वाले संभावित ग्राहकों की अधिक संख्या, जिसके बदले में अधिक से अधिक बिक्री हो। इसलिए किसी वेबसाइट पर ज्यादा ट्रैफ़िक लाना बेहद मायने रखता है। यह हर तरह के बिज़नेस के लिए जरूरी है। अगर आप भी बिज़नेस करते हैं या करने की सोच रहे है तो आज के इस लेख में हम आपको बताएंगे कि कैसे आप वेबसाइट की मदद से अपने बिज़नेस (Business) में सेल्स बढा सकते हैं और अपनी सफलता की कहानी लिख सकते हैं।
1.    Paid Advertising की लें मदद
अपनी वेबसाइट पर ट्रैफ़िक को लाने में पेड एडवरटाइजिंग आपकी बहुत मदद कर सकती हैं। इसके लिए आप गूगल एड्स का भी  सहारा ले सकते हैं। इनमें पे-पर-क्लिक एड, सोशल मीडिया ऐड, डिस्प्ले ऐड और वीडियो ऐड शामिल हैं। पे-पर-क्लिक ऐड कैंपेन किसी भी ब्रांड को गूगल सर्च रिजल्ट्स में सबसे ऊपर रखने की अनुमति देता है। जब भी उस विषय से संबंधित सर्चिंग की जाती है तो ये पेड विज्ञापन आपके बिज़नेस को साइट्स पर ऊपर दिखाते हैं। जिससे कोई भी कस्टमर अगर सर्च करता है तो उसे आपकी वेबसाइट पहले दिखाई देती हैं। गूगल ऐड के अलावा आप अन्य सोशल मीडिया ऐड की भी मदद ले सकते हैं। जैसे फेसबुक  ऐड काफी सस्ते होते हैं। यह ब्रांड्स को डेमोग्राफिक्स, उम्र, व्यवहार, स्थान और रुचियों जैसे पैरामीटर की मदद से कस्टमर तक पहुंचने में मदद करते हैं। आप यूट्यूब पर भी ऐड चला सकते हैं। इससे भी बिज़नेस को बढ़ाने में और ज्यादा ट्रैफिक जनरेट करने में आपको मदद मिलेगी। 
2.     SEO स्ट्रेटेजी की ले सकते हैं मदद
किसी भी वेबसाइट को आगे बढ़ाने के लिए एसईओ स्ट्रेटेजी बहुत मदद करती हैं। एसईओ यानि सर्च इंजन ऑप्टिमाइज़ेशन एक सर्च इंजन द्वारा दिए गए रिजल्ट्स की लिस्ट में साइट के लिए एक हायर विजिबिलिटी सुनिश्चित करके एक खास वेबसाइट पर विजिटर्स की संख्या बढ़ाने की प्रक्रिया है। यह ऑन-पेज और ऑफ-पेज दोनों तरह से होती हैं। अपने वेबसाइट की ट्रैफिक को बढ़ाने के लिए उस वेबसाइट में डालने वाले कंटेंट के कीवर्ड रिसर्च करना बहुत जरूरी है। इसके लिए आपको हमेशा लॉ कंपटीशन, हाई सर्च वाले  कीवर्ड का ही चुनाव करना चाहिए। यही नहीं आप बैकलिंक्स, या अन्य वेबसाइट्स के लिंक की भी मदद ले सकते हैं। इनको बनाने से विजिटर्स को किसी भी वेबसाइट पर ले जा सकते हैं। आप मेटा डिटेल्स, कैची कंटेंट का भी प्रयोग कर सकते हैं। इससे वेबसाइट पर ट्रैफिक लाने में मदद मिलेगी। कई बार लाख कोशिशों के बावजूद वेबसाइट पर ट्रैफिक नहीं आ पाता है जिसके चलते लोग हताश परेशान हो जाते है ऐसी परिस्थिती से बचने के लिए आपको मोटिवेशनल स्पीकर Motivational Speaker को सुनते रहना चाहिए। जिसके जरिए आप नई ऊर्जा के साथ अपने काम में लग सकते हैं। 
3.     सोशल मीडिया से रहें जुड़ें
आज हर कोई सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म फेसबुक,ट्विटर,इंस्टाग्राम इत्यादि के जरिए किसी न किसी रूप में जुड़े हुए हैं। इसलिए वेबसाइट पर ट्रैफिक लाने में यह बहुत मदद कर सकते हैं। आप इन पर अच्छा कंटेंट पोस्ट करके अपनी वेबसाइट की जानकारी साझा कर सकते हैं। इससे आप अपने फॉलोवर्स तक सही बात पहुंचा सकते हैं। यही नहीं आप  सही हैशटैग का उपयोग करके ज्यादा से ज्यादा लोगों तक अपनी बात पहुंचा सकते हैं। हैशटैग का उपयोग स्मार्ट तरीके से करने से बिजनेस को सही दर्शकों तक पहुंचाया जा सकता है ताकि वे अपनी वेबसाइट्स पर आ सकें। इसलिए आप हर सोशल मीडिया पर अपना अकाउंट बनाये और वहां रेगुलर पोस्ट शेयर करें। बस एक बात का ध्यान रखें आपका कंटेंट इंगेजिंग होना चाहिए जिससे ज्यादा से ज्यादा लोग उसे पढ़ें और आपकी वेबसाइट पर विजिट करें। किसी भी बिज़नेस को ग्रो करने में बिज़नेस कोच( Business Coach for Entrepreneurs) आपकी मदद कर सकते है। 
वेबसाइट पर अधिक ट्रैफिक लाने में यह प्रभावशाली रणनीतियां आपकी बहुत मदद कर सकती हैं। इसलिए जितना हो आप अपनी वेबसाइट पर सही जानकारी दें। आपको कभी भी किसी भी पोस्ट में गलत इन्फॉर्मेशन नहीं लिखनी चाहिए। जितना हो सके उतनी सही जानकारी देने की कोशिश करें। इससे विजिटर का आप पर ट्रस्ट बढ़ेगा और आपकी वेबसाइट पर अधिक ट्रैफिक आएगा। लेख के बारे में आप अपनी टिप्पणी को कमेंट सेक्शन में कमेंट करके दर्ज करा सकते हैं। इसके अलावा आप अगर एक व्यापारी हैं और अपने व्यापार में कठिन और मुश्किल परेशानियों का सामना कर रहे हैं और चाहते हैं कि स्टार्टअप बिज़नेस को आगे बढ़ाने में आपको एक पर्सनल बिज़नेस कोच का अच्छा मार्गदर्शन मिले तो आपको Business Coaching Program  का चुनाव जरूर करना चाहिए जिससे आप अपने बिज़नेस में एक अच्छी हैंडहोल्डिंग पा सकते हैं और अपने बिज़नेस को चार गुना बढ़ा सकते हैं ।
Source: https://hindi.badabusiness.com/process-business-expansion/3-effective-methods-of-business-growth-through-website-11019.html
0 notes
studentearnmoney · 3 years
Text
दोस्तों मैं आपको “ऑनलाइन पैसे कमाने वाली वेबसाइट” की लिस्ट एक-एक करके पूरी डिटेल में बताता हूँ..
वेबसाइट #1..
पिको वर्कर्स..
पिको वर्कर्स एक ऑनलाइन मार्केटप्लेस है जिसमें हजारों फ्रीलांसर दुनिया भर के बिजनेस ओनर्स से जुड़े हुए हैं। इस वेबसाइट में आपको काम की कैटेगरी मिलेगी जो आपकी मदद करेगी कि आप कौन सा काम करना चाहते हैं। उदाहरण के लिए, इस वेबसाइट में आप साइन अप, सर्चिंग, वेबसाइट विजिट, ऐड देखना, वीडियो मार्केटिंग, फेसबुक, इंस्टाग्राम, ट्विटर प्रमोशन और भी कई तरह के काम करके पैसे कमा सकते हैं।
📷
आप कौन सा काम करना चाहते हैं बस उस पर क्लिक करें और आपको वेबसाइट से पूरा विवरण मिल जाएगा कि आप अपना काम कैसे पूरा करेंगे। अपना काम पूरा करने के बाद आपको डॉलर में पैसे मिलेंगे। तो दोस्तों यह वेबसाइट सबसे अच्छी ऑनलाइन कमाई क���ने वाली वेबसाइट है जिससे आप घर बैठे ऑनलाइन पैसे कमा सकते हैं..
पिक वर्कर्स का अकाउंट कैसे बनाये..
1. वेबसाइट www.picoworkers.com पर जाएं और "साइन अप" पर क्लिक करें।
2. अपना पहला नाम और अंतिम नाम दर्ज करें।
3. अपना ईमेल पता दर्ज करें जिसमें आप अपना पिको वर्कर्स अकाउंट बनाना चाहते हैं।
4. अपना मजबूत पासवर्ड दर्ज करें।
5. अपने देश का नाम दर्ज करें।
6. वेबसाइटों की नीतियां पढ़ें और फिर "सहमत" पर क्लिक करें
📷
यह है पिको वर्कर्स पर अकाउंट बनाने का पूरा तरीका। इस वेबसाइट पर अकाउंट बनाएं और अपना समय बर्बाद किए बिना अभी से काम करना शुरू करें और ऑनलाइन पैसा कमाना शुरू करें।
1 note · View note
allgyan · 4 years
Link
फेसबुक प्याज और आपत्तिजनक
फेसबुक के वर्चुअल साइट है और कई लोग इसका प्रयोग अपना व्यपार बढ़ाने के लिए भी करते है और इस समय वर्चुअल साइट के अपने पालिसी रेगुलेशन होते है और जैसे इस समय कई तरह के लोग कभी हिंसा फ़ैलाने वाले भी पोस्ट डालते है तब पर फेसबुक ये पोस्ट हटा देता है |उसी तरह अगर आप कुछ ऐसा चीज डालते है या इस साइट पर उसका विज्ञापन करना चाहते है लेकिन फेसबुक वो आपत्तिजनक लगता है तो वो उसे ब्लॉक कर देता है |एक कनाडा की बीज बागवानी वाले स्टोर को फेसबुक के इस व्यवहार का सामना करना पड़ा जब उसने फेसबुक पर जब प्याज का ऐड डालना चाहा और फेसबुक ने उसे स्तन समझ लिया है|और इस ऐड को डिलीट कर दिया |इस ऐड पर केवल प्याज की तस्वीर थी |
ये घटना कनाडा के स्टोर की है -
ये घटना  कनाडा के सबसे पूर्व में स्थित प्रांत न्यूफ़ाउंडलैंड के सेंट जोन्स शहर में स्थित 'ईडब्यू गेज़' नामक कंपनी फ़ेसबुक पर 'प्याज़ के बीज की एक किस्म' का विज्ञापन प्रकाशित करना चाहती थी|लेकिन उन्हें तब हैरानी का सामना करना पड़ा, जब फ़ेसबुक ने प्याज़ के विज्ञापन को यह कहते हुए ख़ारिज कर दिया कि वो 'स्पष्ट रूप से सेक्सी' (फ़ेसबुक पर नग्नता की एक श्रेणी) है|इसके लिए फ़ेसबुक ने एक बयान जारी कर माफ़ी माँगी है और बताया है कि ऐसा वेबसाइट द्वारा इस्तेमाल की जाने वाली 'स्वसंचालित तकनीक' की वजह से हुआ |
इस ऐड को डालने वाली कंपनी की स्टोर मैनेजर जैक्सन मैकलीन ने कहा कि 'पहले तो उन्हें समझ ही नहीं आया कि फ़ेसबुक उनके विज्ञापन को पब्लिश करने से मना क्यों कर रहा है| असल कारण समझने में उन्हें कुछ वक़्त लगा.' जैक्सन को कुछ देर बाद अहसास हुआ कि फ़ेसबुक शायद प्याज को ग़लती से स्तन समझ रहा है|जैक्सन जानते थे की उनके ग्राहक फेसबुक की इस गलती को समझ कर बहुत हसेंगे और इसलिए उन्होंने वीडियो बना डाला | और खूब प्रतिक्रिया भी आने लगी और कई लोग अपने अनुभव बताने लगे जब उनके दवरा डाला गयी कई सब्जियों को फेसबुक ने इसी तरह बैन कर दिया था |
1 note · View note
dainikviral · 4 years
Text
अपना कारोबार शुरू करने वालों के लिए WhatsApp ने शुरू नई स्कीम, Facebook पर विज्ञापन के लिए देगी 36 हजार रुपये
स्टार्टअप इंस्टैंटे मैसेजिंग ऐप 500 भारतीय स्टार्टअप को 500 डॉलर रुपये देने का ऐलान किया है. इंडियन स्टॉर्टअप इसका इस्तेमाल फेसबुक पर विज्ञापन के लिए कर सकते हैं नई दिल्ली.फेसबुक…
View On WordPress
0 notes
chaiwithnamkeen · 5 years
Text
आज भी तुमसे प्यार है
Tumblr media
मोहित मेरी अब शादी होने वाली है घर वालों को लड़का पसंद आ गया और अच्छी बात ये है कि वो भी मुम्बई में ही जॉब करता है। प्रिया की बात सुनकर मोहित ने कहा ये तो बहुत अच्छा हुआ तुम तो यही चाह रही थी ना कि ऐसा लड़का मिले जो मुम्बई में ही जॉब करता हो क्योंकि तुम भी मुम्बई अपनी जॉब नही छोड़ना चाहती हो। पर मन ही मन उसे ये सुनकर दुख भी हुआ। उसका तो दिल करता था कि प्रिया कभी शादी ही न करे। जबकि मोहित खुद शादीशुदा है और अपनी पत्नी के साथ दिल्ली में एक मल्टी नेशनल कंपनी में जॉब करता है। प्रिया भी कई लड़को को शादी के लिए मना कर चुकी थी पर घर वालो के प्रेशर के कारण उसे हा कहना पड़ा। क्या है इन दोनों की कहानी? ये समझने के लिये कुछ साल पीछे जाना होगा।
          मोहित और प्रिया एक ही शहर मैं रहते थे, मोहित पढ़ाई मैं प्रिया से दो साल सीनियर था। स्कूल भी दोनों के अलग अलग थे। मोहित जब आठवीं क्लास में था तभी से प्रिया को पसन्द करता था जबकि प्रिया तो उसे जानती तक नही थी। एक बार प्रिया के एनुअल फंक्शन में मोहित गया था तो पहली बार प्रिया ने मोहित को देखा क्योकि जिस लड़की के साथ प्रिया थी उसे मोहित जनता था। पर प्रिया ने मोहित पर इतना ध्यान नही दिया। समय बीतता गया मोहित कॉलेज में  गया था, दो साल बाद प्रिया ने भी उसी कॉलेज में एडमिशन ले लिया। मोहित रोज उसे कॉलेज में देखता था पर कभी हिम्मत नही हुई उससे बात तक करने की।
        मोहित अब अपना ग्रेजुएशन पूरा करने के बाद आगे एम बी ए करने के लिए बाहर चला गया। दो साल बाद प्रिया भी एम बी ए करने चली गई। मोहित को एम बी ए करने के बाद अच्छी कंपनी में जॉब मिल गई थी। पर अभी तक प्रिया को वो भूल नही पाया था। एक दिन उसने सोशल नेटवर्किंग साइट पर उसे फ्रेंड रिक्वेस्ट सेंड कर दी, प्रिया ने भी उसे ऐड कर लिया क्योकि उनका कॉलेज एक ही था तो अक्सर एक दूसरे को से सामना होता रहता था। बात हाय हेलो से शुरू हुई, धीरे धीरे दोनो ने एक दूसरे को जानने लगे। प्रिया बहुत खूबसूरत लड़की थी, कई लड़कों ने उसको  प्रपोज़ भी किया पर प्रिया ने किसी को को भी हा नही कहा। उसकी लाइफ का एक कि मकसद था कि किसी अच्छी कंपनी में जॉब करना। दोनो रोज  घंटो फ़ोन पर एक दूसरे से बात करने लगे। मोहित का नेचर प्रिया को अच्छा लगा, और मोहित तो प्रिया बचपन से ही पसंद करता था। एक दिन मोहित ने प्रिया से पूछा कि क्या तुम्हारा कोई बॉय फ्रेंड है? प्रिया ने कहा कि मुझे इन सब चक्कर मे नही पड़ना है, प्रोपोज़ तो काफी लड़को ने किया है पर मुझे इस सब मे नही पड़ना है। मोहित अपने दिल की बात प्रिया को बताना चाहता था पर हिम्मत नही कर पा रहा था। फिर एक दिन उसने अपने दिल की बात प्रिया को बता ही दी कि में तुम्हे बहुत साल पहले से लाइक करता हु और तुम्हे प्यार भी करता हूं, क्या तुम भी मुझसे......प्रिया के पास इसका कोई जवाब नही था उसने कहा कि मैं तुम्हे लाइक तो करती हूं अच्छा दोस्त मानती हूं और इससे ज्यादा कुछ भी नही। ये सुनकर मोहित का मन उदास हो गया पर उसे अभी भी आशा थी कि एक न एक दिन प्रिया जरूर मुझसे प्यार करेगी। समय बीतता गया दोनो एक दूसरे से बातें करते रहे। एक दिन मोहित के घर वालों ने कहा कि अब अब तुम्हे शादी कर लेनी चाहिये, मोहित का मन तो नही था मगर कोई ऑप्शन भी नही था उसके पास तो उसे शादी के लिए हां करदी। इसी बीच प्रिया की जॉब भी मुम्बई में एक एम एन सी कंपनी में लग गई। अचानक उसने मोहित से बात करना छोड़ दिया अपना मोबाइल नंबर भी चेंज कर लिया और फेसबुक पर भी रिप्लाय करना बंद कर दिया। मोहित ने कई मैसेज किये प्रिया को पर कोई जबाब प्रिया ने नही दिया। पता नही क्या चल रहा था प्रिया के मन में।
         पर मोहित उसे भूल नही पा रहा था, एक दिन उसने अपनी शादी की खबर भी प्रिया को दी फिर भी उसने कोई जबाब नही दिया। साल निकलते गए मोहित अब शादीशुदा हो चुका था पर प्रिया को भूल नही पा रहा था सोच रहा था काम से कम बात तो कर सकती थी। प्रिया भी महित को मन ही मन बहुत याद करती थी पर फिर भी मोहित से कोई रिश्ता नही रखना चाह रही थी पता नही क्या चल रहा था उसके मन मैं। एक दिन अचानक प्रिया ने मोहित को मैसेज किया, मोहित को तो जैसे समझ मे नही आ रहा था कि क्या बात करूं बहुत सारे सवाल उसके मन में थे। उसने पहले तो यही पूछा कि क्यो तुमने मुझसे बात करना बंद कर दिया। प्रिया ने कहा कि बहुत बिजी हो गई हूं जॉब में इसलिए टाइम नही मिला, पर ये बात मोहित के गले से नही उतर रही थी कि कोई इतना भी बिजी कैसे हो सकता है कि इतना भी टाइम नही मिले। फिर दोनों की बातें शुरू हो गई पर रोज रोज नही कभी कभी ही। एक दिन मोहित ने उससे फिर पूछा कि क्या तुम मुझसे प्यार करती हो, प्रिया ने कहा अब क्या मतलब इन सब बातों का तुम शादी शुदा हो जबाब में बहुत पहले ही दे चुकी हूं तुम्हे। पर मोहित इस बार मानने वाला नही था उसने कहा जो भी हैं तुम्हारे दिल मे साफ साफ बताओ। तो प्रिया ने  कहा कि हां में भी तुमसे प्यार करती हूं पर तुम्हे कभी बोल नही पायी। क्योकि क्या होता अगर हां कर भी देती तुम कोनसा मुझसे शादी करने वाले थे। क्यो वो दोनों छोटे शहर से आते थे तो लव मेरीज करना इतना आसान नही था कास्ट भी दोनों की अलग अलग थी। मोहित ने कहा मेने तुम्हारे अलावा किसी लड़की से प्यार करने तक का नही सोचा अब भी तुमसे प्यार करता हूँ। पर पता नही क्यो अब प्रिया मोहित से पहले से भी ज्यादा बात करने लगी थी ये जानकर भी की मोहित अब शादी शुदा है और मोहित तो उसे कभी भूल ही नही पाया था। एक दिन मोहित ने प्रिया से कहा कि अब तुम भी शादी करलो तो उसने कहा है कर लूंगी कोई अच्छा लड़का मिल जाये तो। पर मन ही मन यही सोचती थी कि में कभी भी शादी नही करूँगी। वो मोहित से सच्चा प्यार जो करती थी। और मोहित से इसीलिए इतने साल तक बात नही की थी उसकी शादीशुदा ज़िन्दगी में कोई प्रॉब्लम न आये। मोहित भी मन ही मन यही चाहता था कि प्रिया कभी शादी न करे ऐसे ही मुझसे बात करती रहे हमेशा।
      पर आज वो दिन आ गया जब प्रिया ने कहा कि मेरी शादी होने वाली है। खुश तो दोनों ही नही थे पर कोई ऑप्शन भी तो नही था प्रिया के पास। प्रिया ने मोहित से कहा कि मैं आज भी तुमसे प्यार करती हूं और हमेशा करती रहूंगी। मोहित बहुत उदास था क्योंकि वो कभी प्रिया को भूल नही पायेगा क्योंकि उसका यह पहला और आखिरी प्यार था। पर एक बात की खुशी जरुर थी कि जिस लड़की को में बच्पन से प्यार करता आ रहा हूँ वो भी मुझसे प्यार करती है। एक दिन प्रिया ने कहा कि मैं छुट्टियों में घर जा रही हूं हो सके तो आखिरी बार मिल लेना, मोहित ने भी हां करदी। वो दिन आया जब वो दोनों आखिरी बार मिले, पर बातें काम और दोनो आंखों में आंशु ज्यादा थे।
1 note · View note
amarjeet418 · 3 years
Text
8 तरीकों से घर बैठे ऑनलाइन पैसे कैसे कमाए 2021 (Earn Online Money )
8 तरीकों से घर बैठे ऑनलाइन पैसे कैसे कमाए 2021 (earn online money ) :-क्या आप जानना चाहते हैं घर बैठे अनलाइन पैसे कैसे कमाए 2021 , तो आज के इस आर्टिकल मे हम आप ऐसे आठ तरीके बताएंगे जिससे आप घर बैठे ऑनलाइन पैसे कैसे कमाए 2021 (earn online money ) के बारे मे बेहतरीन तरीके से जान सकते हैं । क्योंकि आज के समय मे लोगों के पास उतना समय नहीं होता हैं  कि वे पार्ट टाइम जॉब ऑफिस मे जाके करे । इस परिस्थिति मे आप निम्नलिखित माध्यम से घर बैठे पैसे कमा सकते हैं।
Contents [hide]
1 8 तरीकों से घर बैठे ऑनलाइन पैसे कैसे कमाए 2021 (earn online money )
1.1 फ़ोटो बेच कर पैसे कमाए
1.2 ड्राप शिपिंग बिजनेस
1.3 e-book से पैसे कमाये
1.4 ब्लॉग से पैसे कैसे कमाए ?
1.5 ऑनलाइन ट्यूशन से पैसे कैसे कमाए ?
1.6 Affiliate मार्केटिंग से पैसे कमाए  
1.7 ऑनलाइन टी-शर्ट डिजाइन से पैसे कमाए।
1.8 फ्रीलांसिंग से पैसे कैसे कमाए ?
1.9 हिंदी भाषा सीखा कर पैसे कैसे कमाए ?
8 तरीकों से घर बैठे ऑनलाइन पैसे कैसे कमाए 2021 (earn online money )
फ़ोटो बेच कर पैसे कमाए
आज के समय मे हर कोई फ़ोटो खीचने और खिंचवाने के शौकीन होते हैं। लेकिन आप ये जानकर हैरान रह जाएंगे कि इसी शौकीन को आप अपना करियर बना सकते हैं जिससे घर बैठे ऑनलाइन पैसा कमा सकते हैं। इंटरनेट पर ऐसे कुछ वेबसाइट हैं जहाँ पर आप एक एकाउंट बना कर फ़ोटो अपलोड कर सकते हैं।
इस नियम में लोग जितना ज्यादा आपके फ़ोटो को डाऊनलोड या लाइक करेंगे उतना ज्यादा आपके अर्निंग सोर्स बढ़ेगी। सबसे पहले आप इस बात का गौर कीजिए कि आपके आस पास किस तरह फ़ोटो का डिमांड हैं। और इसी के आधार पर आप काम कर सकते हैं। इस तरह की सर्विसेज के लिए आप shutterstock, getty image और photoshelter के वेबसाइट पर लॉगिन कर सकते हैं।
ड्राप शिपिंग बिजनेस
ऑनलाइन पैसा कमाने के लिए ड्रिप शिपिंग एक बेस्ट तरीका हैं। इंटरनेट के इस जमाने मे आप ड्रॉप शिपिंग बिजनेस के बारे में जरूर जानते होंगे । यह व्यापार का ही एक भाग्य हैं जिसे एक बिक्रेता बिना किसी स्टॉक के ग्राहक से आर्डर लेते हैं। और किसी बड़े व्यापारी को ऑर्डर टांसफर का देते हैं।
ये बड़ा व्यापारी इस आर्डर को सीधे ग्राहक के पते पर डिलेवरी कर देते हैं। अगर आप बिजनेस करने के बारे में प्लान बनाते हैं तो आपको इस तरीके पर चिंतन करना चाहिए । इसे विस्तार से समझने के लिए आप यहां क्लिक करे ।
e-book से पैसे कमाये
दुनिया के साथ साथ भारत मे भी ई-बुक का चलन काफी तेजी से बढ़ रहा हैं। ऐसे बहुत से लोग हैं जो e book से घर बैठे लाखो रुपया कमाते हैं। ऐसे में आपके लिए ऑनलाइन पैसा कमाने के ये तरीका बेस्ट हैं। आप विभिन्न प्रकार के e book वेबसाइट से इस बात का आइडिया ले सकते हैं। फिर खुद लिखना आरम्भ कर दें। वर्तमान में बहुत से कार्य ऑनलाइन होते हैं और  इस दौर में लोग किताब पढ़ने का कार्य भी  ऑनलाइन करना पसंद करते हैं।
पिछले कुछ सालों से लोग ऑफ के जगह ऑनलाइन बुक पढ़ना पसंद करते हैं। क्योंकि इसमें टेक्स्ट के साथ साथ इमेज भी होता हैं। छोटे छोटे बच्चों के क्लास भी ऑनलाइन e-book के माध्यम से होने लगे हैं। kindle और shopify से आप इस तरह के गतिविधियों को अंजाम दे सकते हैं।
ब्लॉग से पैसे कैसे कमाए ?
क्या आप किसी खाश सेक्टर में एक्सपर्ट हैं। जिसे लोगो मे जाने की उत्सुकता हैं। अगर ऐसा हैं तो आप अपने इस हुनर को ब्लॉग के जरिये लोगो तक पहुँचा सकते हैं। ब्लॉग से पैसे कमाने हेतु आप अपने रुचि के अनुसार किसी नीच में लिखना आरम्भ कर दीजिए । जैसे कि हो सकता हैं आप किसी डिवाइस के ज्ञाता हो , या हो सकता हैं कि आप ट्रेवल में जानकरी रखते हो,
लोग आपके ब्लॉग पर जितना ज्यादा आएंगे आप उतना ज्यादा पैसे बना सकते हैं। जिसमे आप एफ़िलीएट प्रोग्राम भी ऐड कर सकते हैं। इसके अलावा अगर आप विस्तार ये जानना छाते हैं कि ब्लॉग से पैसे कैसे कमाए तो यहाँ क्लिक करे ।  
मोबाईल से gmail आइडी बनाने के लिए लिंक पर क्लिक करे
ऑनलाइन ट्यूशन से पैसे कैसे कमाए ?
भारतीय शिक्षा पद्धति में ऑनलाइन क्लास ने एक विशाल क्रांति ला दी हैं। लोग आने घर से ही ऑनलाइन क्लास कर लेते हैं। अगर आप पढ़ने और पढ़ाने में रुचि रखते हैं तो आपके लिए online tutor बहुत ही अच्छा ऑप्शन हैं। इसके लिए आपके कुछ भी पैसा निवेश करने की जरूरत नही पड़ती हैं ।
ऐसे कई वेबसाइट हैं जैसे कि वेदांतु और unacademy, जहां से आप फ्री में एकाउंट बना कर टीचिंग की जर्नी आरम्भ कर सकते हैं। आप कही से भी बच्चों को ऑनलाइन ट्यूशन दे सकते हैं। और घर बैठे ऑनलाइन पैसे कमा सकते हैं। अमीर बनने के लिए शरुआती दौर में आप सोशल मीडिया से लोगो तक अपनी ब्रांड के बारे में सूचना पहुचाये इसके बाद लोग खुद आपसे जूझते जाएंगे।
Affiliate मार्केटिंग से पैसे कमाए
घर बैठे ऑनलाइन पैसा कमाने के मामले में एफ़िलीएट मार्किट one of the best तरीका हैं। बिना किसी निवेश के आप इस माध्यम से लाखों रुपया कमा सकते हैं। बहुत से ऐसे अनलाइन कंपनी हैं जिसमे अमेजॉन का नाम बहुत फेमस हैं ।
एफ़िलीएट बिजनेस में आप किसी दूसरे कंपनी या ब्रांड को अपने ब्लॉग या यूटयूब चैनल पर प्रमोट करते हैं। जिसके सेल होने से आपको एक निर्मित कमीशन मिलते हैं। अगर आप एफ़िलीएट मार्केट से पैसे कमाने के बारे में सोच रहे हैं तो आपके पास निम्नलिखित माध्यमों में से कोई एक होना चाहिए।
ब्लॉग
यूट्यूब चैनल
फेसबुक ��काउंट
इंस्टाग्राम अकाउंट
लिंक्डइन अकाउंट
ट्विटर अकाउंट
ऑनलाइन टी-शर्ट डिजाइन से पैसे कमाए
साथियो, अगर आपके अंदर एक वैसी कलाकारी हैं जो आपके आस पास के लोग को प्रभावित करती हैं। तो ये ऑनलाइन बिजनेस का तरीका आपके लिए वरदान साबित होने हैं। आप ऑनलाइन टी शर्ट को डिजाइन करके पैसे बना सकते हैं। इसके लिए आप teeshoper , teespring, zazzle आदि नामक वेबसाइट से अपना कार्य आरम्भ कर सकते हैं।
आपको सिर्फ डिजाइन करना करना हैं। आपकी इस डिजाइन के डिमांड के अनुसार से पैसे मिलेंगे , बाकी सब काम कंपनी वाले देखते हैं। आपको न तो प्रोडक्ट सेल का टेंसन लेना हैं और न ही पेमेन्ट लेनदेन का । इस तरह से आप घर बैठे ऑनलाइन पैसे कमा सकते हैं।
क्या आप जानना कहते कि बॉलीवुड के किंग खान यानि शाहरुख खान के पास कुल कितना सम्पति हैं? (क्लिक करे)
फ्रीलांसिंग से पैसे कैसे कमाए ?
वर्तमान समय मे लोगो के ऑफिस आने जाने का वक्त नही होता हैं। इसीलिए लोग सारा काम ऑनलाइन Iiलोगो से करवाते हैं।  इस मे फ्रीलांसर का अहम रोल होता हैं। बहुत से कंपनियों में इस तरह के जॉब होते हैं। जिसे हम और आप फ्रीलांसर के तैर पर करके पैसे कमा सकते हैं। ये वैसे लोगो के लिए अच्छा ऑप्शन हैं जो जॉब के साथ साथ पार्ट टाइम काम करके पैसे कमाना चाहते हैं।
अगर आपके पास निम्नलिखित में से कोई एक भी स्किल हैं तो आप फ्रीलांस का काम कर सकते हैं।
वीडियो मैकिंग
फोटोशॉप स्किल
डाटा एंट्री
कंटेन्ट राइटिंग
वॉइस आर्टिस्ट
लैंग्वेज ट्रांसफर
वेबसाइट डिजाइन
एप मैकिंग आदि
इसके लिए आपको सबसे पहले किसी फ्रीलान्स वेबसाइट पर अपना अकॉउंट बनाये , उसमे अपने स्किल को डिस्क्राइब करे,  फिर आप जॉब आफर करने वाली कंपनी से कार्य ले सकते हैं।
हिंदी भाषा सीखा कर पैसे कैसे कमाए ?
जी हाँ , आपने बिल्कुल सही सुना , आप जरूरतमंद लोगों को अपनी हिंदी भाषा का ज्ञान देकर पैसे कमा सकते हैं। साउथ इंडिया के कुछ ऐसे लोग हैं जो हिंदी क्षेत्र में जॉब या बिजनेस करते हैं , उन लोगो को हिंदी नही आती हैं। ऐसे वे हिंदी सीखने को इच्छुक होते हैं क्योकि अगर वे हिंदी जानेंगे तो ग्राहक को अच्छे से समझ पाएंगे और ऑनलाइन पैसे कमाये।
आप ऑनलाइन क्लास के द्वारा उन लोगो को हिंदी सीखा सकते हैं। ज्यादा लोगो तक पहुँच बनाने के आपको सोशल मीडिया का सहारा लेना चाहिए।  यहां से आप अपने आप को लोगो तक पहुच सकते हैं।
तो साथियों, अब आप जान गए होंगे कि आप घर बैठे ऑनलाइन पैसा कैसे कमा सकते हैं वो एक या दो हजार नही बल्कि ऊपर बताए गए तरीको से आप लाखों रुपया कमा सकते हैं। इस लेख में जितने भी ऑनलाइन पैसे कमाने के तरीके बताए गए हैं। उन सभी से लोग पहले से ही पैसे कमा रहे हैं। आप भी इसे आसानी से आरम्भ कर सकते हैं। अगर आप इसके बारे में कुछ बोलना चाहते हैं तो आप कॉमेंट बॉक्स में जरूर लिखे । आपके मैसेज का स्वागत हैं।
आपको इसे भी पढ़ना चाहिए ।
ड्रॉप शिपिंग क��� बारे जाने
e-रूपी के बारे मे जाने
सबसे अधिक सैलेरी वाल सरकारी जॉब
अमीर बनने का सुपरहिट तरीका
0 notes
khabarsatta · 3 years
Text
Facebook-Instagram में होंगे बड़े बदलाव
Facebook-Instagram में होंगे बड़े बदलाव
लोकप्रिय सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म फेसबुक अक्सर अपने फीचर्स में परिवर्तन करता रहता है, इस बार भी फेसबुक में कुछ नए फीचर्स अपने प्लेटफार्म पर ऐड किए हैं, जिसमें फेसबुक और इंस्टाग्राम में यूजर्स को बहुत से नए सेटिंग दिए गए हैं, आइए जानते हैं इनके बारे में…. अब छिपा सकते हैं लाइक काउंट्स को फेसबुक के इस नए फीचर की बदौलत आप आप अपनी फीड में आने वाली सभी पोस्ट पर लाइक काउंट्स ऑप्शन को छिपा सकते हैं,…
Tumblr media
View On WordPress
0 notes
studentearnmoney · 3 years
Text
दोस्तों मैं आपको “ऑनलाइन पैसे कमाने वाली वेबसाइट” की लिस्ट एक-एक करके पूरी डिटेल में बताता हूँ.. वेबसाइट #1.. पिको वर्कर्स.. पिको वर्कर्स एक ऑनलाइन मार्केटप्लेस है जिसमें हजारों फ्रीलांसर दुनिया भर के बिजनेस ओनर्स से जुड़े हुए हैं। इस वेबसाइट में आपको काम की कैटेगरी मिलेगी जो आपकी मदद करेगी कि आप कौन सा काम करना चाहते हैं। उदाहरण के लिए, इस वेबसाइट में आप साइन अप, सर्चिंग, वेबसाइट विजिट, ऐड देखना, वीडियो मार्केटिंग, फेसबुक, इंस्टाग्राम, ट्विटर प्रमोशन और भी कई तरह के काम करके पैसे कमा सकते हैं। आप कौन सा काम करना चाहते हैं बस उस पर क्लिक करें और आपको वेबसाइट से पूरा विवरण मिल जाएगा कि आप अपना काम कैसे पूरा करेंगे। अपना काम पूरा करने के बाद आपको डॉलर में पैसे मिलेंगे। तो दोस्तों यह वेबसाइट सबसे अच्छी ऑनलाइन कमाई करने वाली वेबसाइट है जिससे आप घर बैठे ऑनलाइन पैसे कमा सकते हैं.. पिक वर्कर्स का अकाउंट कैसे बनाये.. 1. वेबसाइट www.picoworkers.com पर जाएं और "साइन अप" पर क्लिक करें। 2. अपना पहला नाम और अंतिम नाम दर्ज करें। 3. अपना ईमेल पता दर्ज करें जिसमें आप अपना पिको वर्कर्स अकाउंट बनाना चाहते हैं। 4. अपना मजबूत पासवर्ड दर्ज करें। 5. अपने देश का नाम दर्ज करें। 6. वेबसाइटों की नीतियां पढ़ें और फिर "सहमत" पर क्लिक करें यह है पिको वर्कर्स पर अकाउंट बनाने का पूरा तरीका। इस वेबसाइट पर अकाउंट बनाएं और अपना समय बर्बाद किए बिना अभी से काम करना शुरू करें और ऑनलाइन पैसा कमाना शुरू करें।
0 notes
allgyan · 4 years
Photo
Tumblr media
फेसबुक प्याज और आपत्तिजनक
फेसबुक के वर्चुअल साइट है और कई लोग इसका प्रयोग अपना व्यपार बढ़ाने के लिए भी करते है और इस समय वर्चुअल साइट के अपने पालिसी रेगुलेशन होते है और जैसे इस समय कई तरह के लोग कभी हिंसा फ़ैलाने वाले भी पोस्ट डालते है तब पर फेसबुक ये पोस्ट हटा देता है |उसी तरह अगर आप कुछ ऐसा चीज डालते है या इस साइट पर उसका विज्ञापन करना चाहते है लेकिन फेसबुक वो आपत्तिजनक लगता है तो वो उसे ब्लॉक कर देता है |एक कनाडा की बीज बागवानी वाले स्टोर को फेसबुक के इस व्यवहार का सामना करना पड़ा जब उसने फेसबुक पर जब प्याज का ऐड डालना चाहा और फेसबुक ने उसे स्तन समझ लिया है|और इस ऐड को डिलीट कर दिया |इस ऐड पर केवल प्याज की तस्वीर थी |
ये घटना कनाडा के स्टोर की है -
ये घटना  कनाडा के सबसे पूर्व में स्थित प्रांत न्यूफ़ाउंडलैंड के सेंट जोन्स शहर में स्थित 'ईडब्यू गेज़' नामक कंपनी फ़ेसबुक पर 'प्याज़ के बीज की एक किस्म' का विज्ञापन प्रकाशित करना चाहती थी|लेकिन उन्हें तब हैरानी का सामना करना पड़ा, जब फ़ेसबुक ने प्याज़ के विज्ञापन को यह कहते हुए ख़ारिज कर दिया कि वो 'स्पष्ट रूप से सेक्सी' (फ़ेसबुक पर नग्नता की एक श्रेणी) है|इसके लिए फ़ेसबुक ने एक बयान जारी कर माफ़ी माँगी है और बताया है कि ऐसा वेबसाइट द्वारा इस्तेमाल की जाने वाली 'स्वसंचालित तकनीक' की वजह से हुआ |
इस ऐड को डालने वाली कंपनी की स्टोर मैनेजर जैक्सन मैकलीन ने कहा कि 'पहले तो उन्हें समझ ही नहीं आया कि फ़ेसबुक उनके विज्ञापन को पब्लिश करने से मना क्यों कर रहा है| असल कारण समझने में उन्हें कुछ वक़्त लगा.' जैक्सन को कुछ देर बाद अहसास हुआ कि फ़ेसबुक शायद प्याज को ग़लती से स्तन समझ रहा है|जैक्सन जानते थे की उनके ग्राहक फेसबुक की इस गलती को समझ कर बहुत हसेंगे और इसलिए उन्होंने वीडियो बना डाला | और खूब प्रतिक्रिया भी आने लगी और कई लोग अपने अनुभव बताने लगे जब उनके दवरा डाला गयी कई सब्जियों को फेसबुक ने इसी तरह बैन कर दिया था |
1 note · View note
pinkbonkweaselkid · 4 years
Text
खर्च 54 हजार करोड़ रुपए पार, 24 दिन में 34 हजार करोड़ और बहेंगे; डिजिटल माध्यम से खर्च करने में डेमोक्रेट्स आगे
Tumblr media
अमेरिका में राष्ट्रपति चुनाव की आखिरी वो���िंग 3 नवंबर को होनी है। अब तक सियासी दल 54 हजार करोड़ रुपए खर्च कर चुके हैं। यह 2016 में खर्च हुई राशि 50 हजार करोड़ से ज्यादा है। ऐसे में अनुमान है कि इस चुनाव में खर्च 88 हजार करोड़ रुपए तक पहुंच सकता है।
चुनावी खर्च की निगरानी करने वाली संस्था सेंट्रल फॉर रिस्पॉन्सिव पॉलिटिक्स (सीपीआर) की सीईओ शीला क्रुमोलज ने बताया कि 2018 के मिड टर्म्स चुनाव में रिकॉर्ड तोड़ फंडिंग देखी थी और 2020 में ऐसी फंडिंग की तो हमने कभी कल्पना नहीं की थी। चुनावों में इतनी ज्यादा फंडिंग ने हमारी उम्मीदों को कुचल दिया है।
यह अमेरिकी इतिहास का सबसे महंगा चुनाव हो चुका है और फाइनल वोटिंग में करीब 1 महीने का वक्त बचा है। क्या यह भविष्य के चुनावों का न्यू नॉर्मल है। कोरोना वायरस की वजह से वोटर्स और दानदाताओं से नहीं मिल पा रहे हैं। सीआरपी ने नोटिस किया है कि डिजिटल ऐड के जरिए लोग वोटर्स तक पहुंच रहे हैं और वोटर को खर्च करने के लिए उत्साहित कर रहे हैं।
वहीं वेस्लियन मीडिया प्रोजेक्ट की स्टडी बताती है कि डिजिटल माध्यम से खर्च करने के मामले में बाइडेन की टीम ट्रम्प से आगे है। बाइडेन ने सितंबर में टीवी विज्ञापनों के जरिए 686 करोड़ रुपए खर्च किए हैं। वहीं ट्रम्प ने 299 करोड़ रुपए खर्च किए हैं।
टीम बाइडेन ने फेसबुक और गूगल विज्ञापनों पर 234 करोड़ रुपए खर्च किए, जबकि ट्रम्प ने 167 करोड़ रुपए खर्च किए हैं। इसकी वजह यह है कि ट्रम्प अप्रैल से चुनावी कैंपेन में सक्रिय हैं और अगस्त से कैंपेन शुरू किया है। ओवरऑल खर्च में डेमोक्रेटिक उम्मीदवारों का हिस्सा 54% और ट्रम्प की रिपब्लिकन का 39% है।
ट्रम्प इलेक्शन कैंपेन व दूसरी डिबेट में भी ले सकेंगे हिस्सा
ट्रम्प के डॉक्टर सीन कोनले ने कहा कि ट्रम्प शनिवार से सार्वजनिक कार्यक्रमों में हिस्सा ले सकेंगे। हालांकि अमेरिकी गाइडलाइंस के मुताबिक संक्रमित शख्स की निगेटिव रिपोर्ट आने के बाद उसे 10 दिन आइसोलेशन में रहना पड़ता है। अभी तक ट्रम्प की निगेटिव रिपोर्ट के बारे में कोई सूचना नहीं आई है।
2016 की तुलना में 8% बढ़ गई है छोटे दानदाताओं की संख्या
महिलाएं 2020 के इस चुनाव में 12.4 हजार करोड़ रुपए दान कर चुकी हैं। 2016 में महिलाओं ने 9.5 हजार करोड़ रुपए का चंदा दिया था।
200 डॉलर (करीब 14, 600 रु.) से कम राशि दान करने वाले लोग दानदाताओं की संख्या 2016 की तुलना में 8% बढ़कर 22% पहुंच गई है।
छोटे डोनर ने बाइडेन को 472 करोड़ रुपए की राशि दी है, वहीं ट्रम्प को इस समूह से महज 122 करोड़ रुपए का चंदा मिला है।
बड़ी कंपनियों के 15 सीआईओ ने ट्रम्प को 19 करोड़ रुपए का चंदा दिया है और बाइडेन को 30 कंपनियों के सीईओ ने महज 4 करोड़ रुपए दिए हैं।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Tumblr media
US election spending crosses 54 thousand crores, 34 thousand crores will flow in 24 days
from Dainik Bhaskar https://ift.tt/3lwUGlT from Blogger https://ift.tt/2GLIleK https://ift.tt/3lwUGlT
0 notes
abhay121996-blog · 3 years
Text
FB लाया ये नया फीचर्स, अब अनजान लोगों के Messages को डिलीट और ब्लॉक करना होगा आसान Divya Sandesh
#Divyasandesh
FB लाया ये नया फीचर्स, अब अनजान लोगों के Messages को डिलीट और ब्लॉक करना होगा आसान
डेस्क। Facebook अपने यूजर्स को सुविधाएं प्रदान करने हेतु अपने ऐप में अपडेटस करता रहता है। इसी कड़ी में फेसबुक अब ऐसे टूल पर कार्य कर रहा है जिसकी सहायता से यूजर्स अनजान लोगों की तरफ से भेजे गए मेसेज को एक साथ सरलत से मिटा सकेंगे। इसके साथ ही उन Suspicious यूजर्स को ब्लॉक भी कर पाएंगे। 
जानकारी के मुताबिक फ़िलहाल Facebook पर किसी यूजर को ब्लॉक करने या फिर उसके मैसेज को मिटाने हेतु मैनुअली एक-एक करके अनजान यूजर्स को चुनना पड़ता है। फेसबुक की नई सुविधा के आने के पश्चात यूजर्स एक ही बार में अनजान मैसेज रिक्वेस्ट हटा सकेंगे। 
बता दें कि बीते वर्ष अगस्त में फेसबुक मैसेंजर तथा इंस्टाग्राम चैट्स का इंटिग्रशन हुआ था। इस फीचर की सहायता से यूजर फेसबुक मैसेंजर के जरिए इंस्टाग्राम में भी चैटिंग कर सकते हैं या इंस्टाग्राम की मदद से फेसबुक मैसेंजर में भी मैसेज भेज और रिसीव कर सकते हैं।
फेसबुक ने इंस्टाग्राम डीएम को फेसबुक मैसेंजर प्लेटफॉर्म से जोड़ दिया था। इसका अर्थ यह है कि जो यूजर्स मैसेंजर ऐप का उपयोग करते हैं वे बिना किसी परेशानी के और बिना नया ऐप डाउनलोड किए इंस्टग्राम के जरिए ही फेसबुक के मित्रों से बात कर सकते हैं। ऐसे ही इंस्टाग्राम डायरेक्ट मैसेज के यूजर भी फेसबुक मैसेंजर से मैसेज कर सकते हैं।
इसके बाद सोशल नेटवर्किंग जायंट फेसबुक ने नवंबर में अपने मैसेजंर ऐप में वैनिश मोड ऐड किया था। इस फीचर के ऑन होने पर भेजा गया मैसेज रिसिवर के चैट ओपन करने पर नजर आएगा। 
एक बार जब ��ूजर चैट को बंद कर देगा तो मैसेज मिट जाएगा। इसके सिवा वहीं, फेसबुक के दूसरे मैसेजिंग ऐप वॉट्सऐप में भी Disappearing मैसेज फीचर जोड़ा है जिसमें भेजा गया मैसेज मिटने से पूर्व सात दिनों तक रहता है। 
यूजर्स को ऐप के सेटिंग्स मेन्यू में जाना होगा, जहां से नए ऑप्शन को इनेबल किया जा पाएगा। यूजर्स अपनी आवश्यकता के हिसाब से इस ऑप्शन को डिसेबल भी कर सकेंगे। फेसबुक मेसेंजर पर पहले ही सीक्रेट कन्वर्सेशन फीचर ऑफर किया जा रहा है, जिसकी सहायता से यूजर्स एंड-टू-एंड एनक्रिप्टेड चैट कर सकते हैं। 
0 notes