Tumgik
#शुभ_मुहूर्त
mukund-singar-blog · 2 years
Photo
Tumblr media
*साडेतीन मुहूर्तापैकी एक*, *अक्षय तृतीया आज.* *आपल्या जीवनात नांदो,* *अक्षय सुख समृद्धी आणि भरभराट।।* तमाम हिंदू बांधवांना आज अक्षय तृतीया'च्या शुभ मुहूर्तावर मनस्वी हार्दिक शुभेच्छा.! *#अक्षय_तृतीया_2022* *#शुभ_मुहूर्त* *#उत्सव_नात्यांचा* *#शिवसेना_अहमदनगर_जिल्हा* 🚩🤝🤝💐🏹💐🤝🤝🚩 (at Shivsena Shirdi, Ahmednagar) https://www.instagram.com/p/CdFCRwgvQHf/?igshid=NGJjMDIxMWI=
0 notes
vedicpanditji · 4 years
Photo
Tumblr media
#परिवर्तिनी_एकादशी एकादशी का व्रत कल 29 अगस्त दिन शनिवार को रखा जाएगा. यह व्रत भगवान विष्णु के भक्त यानी वैष्णव रखते हैं. भगवान विष्णु देवशयनी एकादशी के दिन 4 महीनों के लिए सो जाते हैं. देवउठनी एकादशी पर उठते हैं. माना जाता है कि परिवर्तिनी एकादशी के दिन भगवान विष्णु सोते हुए करवट बदलते हैं. स्थान में परिवर्तन होने के कारण ही इस एकादशी को परिवर्तिनी नाम दिया गया है. एकादशी तिथि भगवान विष्णु को बहुत प्रिय है, इसलिए ही उनके भक्त इस दिन व्रत कर उन्हें प्रसन्न करने की कोशिश करते हैं. #शुभ_मुहूर्त एकादशी तिथि आरंभ 28 अगस्त दिन शुक्रवार की सुबह 08 बजकर 38 मिनट पर एकादशी तिथि समाप्त 29 अगस्त दिन शनिवार की सुबह 08 बजकर 17 मिनट पर पारण का समय 30 अगस्त दिन रविवार की सुबह 05 बजकर 58 मिनट से 08 बजकर 21 मिनट तक #पूजा_विधि इस दिन ब्रह्म मुहूर्त में उठकर स्नान करें, इसके बाद साफ कपड़े पहनें. जिस स्थान पर पूजा करनी है उस स्थान की सफाई करें. फिर गंगाजल डालकर पूजन स्थल को पवित्र करें. इसके बाद एक चौकी लें और उस पर पीले रंग का कपड़ा बिछाएं. भगवान लक्ष्मी नारायण की प्रतिमा उस पर विराजित करें. दीपक जलाएं और प्रतिमा पर कुमकुम या चंदन का तिलक लगाएं. हाथ जोड़कर भगवान विष्णु का ध्यान करें. प्रतिमा पर तुलसी के पत्ते और पीले फूल अर्पित करें. फिर विष्णु चालीसा, विष्णु स्तोत्र और विष्णु सहस्त्रनाम का पाठ करें. इस दिन भगवान विष्णु के मंत्रों या नाम का जाप अवश्य करें. इसके बाद विष्णु जी की आरती करें. उनसे पूजा में हुई गलतियों के लिए क्षमा मांगें. किसी पीले फल या मिठाई का भोग लगाएं. (at New Delhi) https://www.instagram.com/p/CEaucwDgZJh/?igshid=poxj9feqyof9
0 notes
astrogurutips · 4 years
Link
Nag Panchami 2020 कब है? शुभ महूर्त और पूजा की सरल विधि जानें कैसे कर सकते है नाग पूजा🐍
#Naagpanchami2020 #Pujavidhi #muhurat #date #pujatiming #नागपंचमी #शुभ_मुहूर्त
0 notes
Text
Tumblr media
नवरात्रि घट स्थापना मुहूर्त -
29-9-2019 रविवार
#navratri_2019
#muhurt
#शुभ_मुहूर्त
0 notes
vedicpanditji · 4 years
Photo
Tumblr media
#शुभ_मुहूर्त: एकादशी तिथि आरंभ- 16 जून 2020 को सुबह 05 बजकर 40 मिनट से एकादशी तिथि समाप्ति- 17 जून 2020 को सुबह 07 बजकर 50 मिनट तक पारण का समय- 18 जून 2020 को सुबह 05 बजकर 28 मिनट से 08 बजकर 14 मिनट तक #पूजा_विधि इस व्रत की शुरुआत दशमी तिथि से हो जाती है। इस दिन व्रती को लहसुन, प्याज और तामसी भोजन का परित्याग कर देना चाहिए। निशाकाल में भूमि पर शयन करना चाहिए। एकादशी को ब्रह्म बेला में उठकर सर्वप्रथम अपने आराध्य देव को स्मरण और प्रणाम करना चाहिए। इसके बाद नित्य कर्मों से निवृत होकर गंगाजल युक्त पानी से स्नान करना चाहिए। तत्पश्चात, आमचन कर व्रत संकल्प लें। अब भगवान भास्कर को जल का अर्घ्य दें। इसके बाद भगवान श्रीहरि विष्णु की पूजा, फल, फूल, दूध, दही, पंचामृत, कुमकुम, तांदुल, धूप-दीप आदि से करें। दिनभर उपवास रखें। व्रती चाहे तो दिन में एक फल और एक बार पानी ग्रहण कर सकते हैं। शाम में आरती-प्रार्थना के बाद फलाहार करें। अगले दिन पूजा-पाठ संपन्न कर व्रत खोलें। #व्रत_विधि एकादशी के दिन सुबह जल्दी उठें। शौचादि से निवृत्त होकर स्नान करें और व्रत का संकल्प लें। घर के मंदिर में साफ-सफाई करें। भगवान विष्णु जी की प्रतिमा को गंगा जल से नहलाएं। अब दीपक जलाकर उनका स्मरण करें। भगवान विष्णु की पूजा में उनकी स्तुति करें। पूजा में तुलसी के पत्तों का भी प्रयोग करें। पूजा के अंत में विष्णु आरती करें। शाम को भी भगवान विष्णु जी के समक्ष दीपक जलाकर उनकी आराधना करें। इस समय विष्णु सहस्रनाम का पाठ करें। अगले दिन यानि द्वादशी के समय शुद्ध होकर व्रत पारण मुहूर्त के समय व्रत खोलें। सबसे पहले भगवान विष्णु जी को भोग लगाएं। भोग में अपनी इच्छानुसार कुछ मीठा भी शामिल करें। लोगों में प्रसाद बांटें और ब्राह्मणों को भोजन कर कराकर उन्हें दान-दक्षिणा दें। (at New Delhi) https://www.instagram.com/p/CBgHzX1AS55/?igshid=5edls8qygph0
0 notes