Tumgik
#सकारात्मक ऊर्जा
mypanditastrologer · 2 months
Text
Tumblr media
0 notes
rockidasi · 5 months
Text
Tumblr media
0 notes
Text
Vastu Tips पक्ष्यांमुळे येते घरात सकारात्मक ऊर्जा
Vastu Tips पक्ष्यांमुळे येते घरात सकारात्मक ऊर्जा
Vastu Tips पक्ष्यांमुळे येते घरात सकारात्मक ऊर्जा आम्हा सर्वांना घरात शांतीचे वातावरण पाहिजे असते. कुटुंबातील सदस्यांना कुठल्याही प्रकारच्या आरोग्यविषयक त्रास नको व्हायला. आर्थिक संकट देखील यायला नाही पाहिजे. जर तुम्हाला हा त्रास होत असेल तर याचे मुख्य कारण म्हणजे तुमच्या घरात वास्तू दोष असू शकतो. वास्तू दोष आमच्या दिनचर्येवर सरळ प्रभाव टाकतो. घरात उपस्थित वास्तू दोषांना दूर करून आम्ही आमच्या…
View On WordPress
0 notes
Link
अपने दिमाग में न्यूरॉन्स को प्रभावित करके तत्काल सकारात्मक हो जाना मुमकिन नहीं है। 'आउटस्मार्ट योर स्मार्टफोन' किताब की लेखिका डाव्ल्स विभिन्न अध्ययनों व साक्षात्कारों के आधार पर कहती हैं कि सकारात्मकता समय मांगती है, लेकिन इच्छाशक्ति व निरंतरता से यह आसान है। दिमाग को सकारात्मक सूचनाएं देते रहिए, सकारात्मक शब्दावली प्रयोग करिए। जब attitude सकारात्मक होगा, तो मन उत्पन्न होने वाले विचार, स्मृतियां व भावनाएं भी उसी दिशा में काम करने लगेंगी।
0 notes
helputrust · 8 months
Text
Tumblr media Tumblr media Tumblr media Tumblr media Tumblr media Tumblr media Tumblr media Tumblr media Tumblr media Tumblr media Tumblr media Tumblr media Tumblr media Tumblr media Tumblr media Tumblr media Tumblr media Tumblr media Tumblr media Tumblr media Tumblr media Tumblr media Tumblr media Tumblr media Tumblr media Tumblr media Tumblr media Tumblr media Tumblr media
लखनऊ 14.10.2023 | विश्व मानसिक स्वास्थ्य दिवस 2023 के उपलक्ष्य में हेल्प यू एजुकेशनल एंड चैरिटेबल ट्रस्ट तथा कैरियर कान्वेंट कॉलेज, विकास नगर के संयुक्त तत्वावधान में सेमिनार विषयक "Our Minds, Our Rights" का आयोजन कैरियर कान्वेंट कॉलेज विकास नगर लखनऊ में किया गया| सेमिनार में डॉ शिप्रा श्रीवास्तव, Ayurveda Doctor and Art of Living Yoga Instructor तथा वंदना त्रिभुवन सिंह, Expert in Leadership Communication and Image Management ने छात्र-छात्राओं को मानसिक तनाव से होने वाले दुष्प्रभाव के बारे में बताया तथा उस दुष्प्रभाव से किस तरह बचा जा सकता है यह भी बताया | सेमिनार में कैरियर कान्वेंट कॉलेज के करीब 200 छात्र छात्राओं, शिक्षिकाओं ने सहभागिता की | सेमिनार का शुभारंभ दीप प्रज्वलन से हुआ |
हेल्प यू एजुकेशनल एंड चैरिटेबल ट्रस्ट की न्यासी डॉ रूपल अग्रवाल ने कहा कि "विश्व मानसिक स्वास्थ्य दिवस का उद्देश्य लोगों को मानसिक स्वास्थ्य के प्रति जागरूक करना और मानसिक बीमारियों के बारे में जानकारी देना है, इसलिए हमें भी जानना चाहिए कि मानसिक विकार से बचने के लिए क्या करना जरूरी है। वर्तमान जीवनशैली में युवा हों या बुजुर्ग, सभी उम्र के लोगों में दबाव, चिंता और किसी तरह की परेशानी के कारण वे मानसिक बीमारियों के शिकार हो रहे हैं। ��ानसिक विकार शरीर पर तो प्रभाव डालता ही है। साथ ही व्यक्ति के मन में आत्महत्या तक के ख्याल आने का कारण बन जाता है। मेरा यह मानना है कि हमारे दिमाग पर सिर्फ हमारा हक है हम इसे सकारात्मक कार्यों में व्यस्त रखें या नकारात्मक कार्यों से अपनी ऊर्जा खत्म करें यह हमारे ऊपर है | हेल्प यू एजुकेशनल एंड चैरिटेबल ट्रस्ट अपने स्थापना वर्ष 2012 से ही निरंतर कमजोर और निर्धन वर्ग के उत्थान हेतु अनेकों कार्यक्रमों का आयोजन कर रहा है | लोगों को उनके स्वास्थ देखभाल हेतु जागरूक करने के लिए ट्रस्ट द्वारा समय-समय पर निशुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर, नेत्र जांच शिविर, TB अवेयरनेस शिविर, योगा शिविर, कैंसर चेकअप शिविर, रक्तदान शिविर आदि का आयोजन किया जाता रहा है व आगे भी ट्रस्ट द्वारा सभी के सहयोग से जनहित में और भी कार्य किया जाएगा |" सेमिनार को संबोधित करते हुए कैरियर कान्वेंट कॉलेज के प्रधानाध्यापक श्री जॉबी जॉन ने हेल्प यू एजुकेशनल एंड चैरिटेबल ट्रस्ट के इस प्रयास की सराहना की तथा कहा कि, "इस तरह के कार्यक्रम स्कूलों में निरंतर आयोजित होते रहने चाहिए| उन्होंने आगे कहा क�� जिस तरह से हम अपने शारीरिक स्वास्थ्य का ध्यान रखते हैं ठीक उसी तरह हमें अपने मानसिक स्वास्थ्य का भी ध्यान रखना चाहिए |" वंदना सिंह चौहान ने आज के परिप्रेक्ष्य में बढ़ रहे मानसिक तनाव के बारे में कहा कि "मानसिक स्वास्थ्य को लेकर हमारे दिमाग में यह धारणा बनी हुई है कि यदि कोई मानसिक तनाव में है तो वह पागल है | जब हम बीमार होते हैं तो हम डॉक्टर के पास जाते हैं और बड़े गर्व से बताते हैं कि हमें यह बीमारी है लेकिन जब हम मानसिक तनाव में होते हैं तो थैरेपिस्ट के पास जाने में हमें शर्म आती है| आज हम अलग-अलग तनाव से गिरे हुए हैं लेकिन किसी के साथ साझा करने से घबराते हैं| मेरा यह मानना है कि मन के हारे हार सदा रे, मन के जीते जीत| अगर आपका मानसिक स्वास्थ्य अच्छा है और आप मानसिक रूप से सशक्त हैं तो आपको कोई नहीं हरा सकता |" डॉ शिप्रा श्रीवास्तव ने मानसिक स्वास्थ्य हेतु आयुर्वेद के महत्व को बताते हुए कहा कि, "यदि हम शरीर से स्वस्थ हैं लेकिन मानसिक रूप से स्वस्थ नहीं है तो हम संपूर्ण स्वस्थ नहीं हैं क्योंकि स्वस्थ शरीर में ही स्वस्थ मस्तिष्क का वास होता है| हम अपने शरीर की सफाई तो करते हैं लेकिन अपने दिमाग की सफाई कैसे करें इस पर ध्यान देने की जरूरत है जिसके लिए हमें योग क्रिया, प्राणायाम, ध्यान आदि करना चाहिए जिससे न सिर्फ हमारे मन को शांति मिलेगी बल्कि हमारा मानसिक स्वास्थ्य और अधिक मजबूत होगा| आयुर्वेद में कहा गया है कि मस्तिष्क को स्वस्थ रखने के लिए प्रकृति के अनुकूल भोजन करना चाहिए और अगर हमारे मस्तिष्क में कोई समस्या चल रही हो तो उसे अपने माता-पिता शिक्षक या सहपाठियों के साथ साझा करना चाहिए| ऐसा करने से न सिर्फ हमें आत्मिक शांति मिलती है बल्कि उस समस्या का समाधान भी मिल जाता है |" सेमिनार में डॉ रूपल अग्रवाल ने गणमान्य वक्ताओं डॉ शिप्रा श्रीवास्तव, वंदना त्रिभुवन सिंह एवं कैरियर कान्वेंट कॉलेज के प्रधानाध्यापक श्री जॉबी जॉन का प्रतीक चिन्ह से सम्मान किया| सभी छात्र- छात्राओं ने सम्मानित वक्तागणों से मानसिक स्वास्थ्य से संबंधित कई सवाल पूछे जिनका उत्तर पाकर उनके चेहरे खुशी से खिल उठे| सवाल पूछने वाले छात्र-छात्राओं को ट्रस्ट द्वारा सम्मानित किया गया |
सेमिनार में श्री जॉबी जॉन, डॉ शिप्रा श्रीवास्तव, वंदना त्रिभुवन सिंह सहित कैरियर कान्वेंट कॉलेज की शिक्षकों श्रीमती सुनीता गुनियाल, श्रीमती अरुणा श्रीवास्तव, मि. योगेश त्रिपाठी, मि. हृदेश पांडे, सराह खान, श्रीमती कविता उपाध्याय, श्रीमती नम्रता सक्सेना,श्रीमती पूनम सिंह, शाहीन, श्रीमती सुमित्रा, रजा अब्बास, सायरा खान, अनुराधा श्रीवास्तव, आशीष श्रीवास्तव, गौहर, विवेकानंद, मि. मनोज पांडे, गिरीश द्विवेदी, रंजना तथा छात्र-छात्राओं नसरा आफरीन, तृषा कनौजिया, नैना भट्ट, तन्मय रावत, उस्मान, श्रेया, जोया, आयशा अशफेक, अयान खान, यश डेनियल आदि की उपस्थिति रही |
#mentalhealth #mentalhealthawareness #anxiety #mentalhealthmatters #depression #motivation #health #wellness #mindfulness #healing #inspiration #positivity #positivevibes #meditation #mentalillness #psychology #wellbeing #NarendraModi #PMOIndia #YogiAdityanath #ChiefMinisterUttarPradesh #Career_Convent_College_Vikas_Nagar #JobyJohn #DrShipraSrivastava #VandanaTribhuvanSingh #HelpUTrust #HelpUEducationalandCharitableTrust #KiranAgarwal #DrRupalAgarwal #HarshVardhanAgarwal
www.helputrust.org
@narendramodi @pmoindia @MYogiAdityanath @cmouttarpradesh @ELA.CAREER @shipra.srivastava.56 @vandana.tribhuwan.1 @HelpUEducationalAndCharitableTrust @HelpU.Trust @KIRANHELPU @HarshVardhanAgarwal.HVA @HVA.CLRS @HarshVardhanAgarwal.HelpUTrust @HelpUTrustDrRupalAgarwal @RupalAgarwal.HELPU @drrupalagarwal @HelpUTrustDrRupal
9 notes · View notes
generalfestpirate · 1 year
Text
🤷🏻‍♂️शानदार सोच का जोरदार परिणाम-👇🏻
*एक वे लोग होते हैं, जो कीचड़ में खिले हुए कमल की सुंदरता देखते हैं !*
*दूसरे ऐसे लोग भी होते हैं, जो सुंदर शीतल चाँद में भी दाग देखते हैं !*
*जीवन में हमेशा प्रशंसक बनने का प्रयत्न करें, निंदक नहीं.!*
*क्योंकि प्रशंसा हमेशा सकारात्मक ऊर्जा को जन्म देती है,और निन्दा हमें नकारात्मक सोच की ओर ले जाती है.!*
*Highrich क्या है जिसने समझ लिया वही कमा रहे हैं साथियों जानते हैं कि आखिर है क्या हाईरिच* *Business plan* में।इसका नाम है दोस्तों *Highrich* online अमेजॉन फ्लिपकार्ट की तरह मार्केटिंग प्रोजेक्ट है!
*Highrich* ही क्यों करें ? *profile*
👉शुरुआत 2016 में हुई केरल भारत से।
👉500+ शॉप खोल चुका है
👉1cr.40 लाख Associate हो चुके हैं। रोजाना बढ़ रहे हैं
👉5 लाख+अपनी जिंदगी बदल चुके हैं। लाखों कमा रहे हैं।
👉 Highrich रोजाना जरुरत ब्रांड के सामान को आप तक पहुंचाता है।
*शुरूरात कैसे करें ?*
👉Id Activate करने के लिए दो पैकेज है
(1)सिल्वर पैकेज (Rs.699/-) या Rs 799/-
(2) गोल्ड पैकेज (Rs.2100/-)
👉एक Pancard से आप 3️⃣ ID लगा सकते हैं। 👉इसका फायदा जानना है तो पढते रहिए। *नहीं समझ मे रहा है तो आप हमें मैसेज कर सकते हैं*🎤
*अब बात करते हैं साथियों जोरदार आमदनी की जो कि इस प्रकार है*👇
*Types of Income*
✌️First purchase income
✌️Self purchase income
✌️Repurchase income
👐Highrich से रोजाना घरेलू सामान की खरीदारी करने पर आपको हमेशा 5% से 30% तक का हमेशा डिस्काउंट मिलता Main Id पर
🤳अपने online time को सही जगह इस्तेमाल करना है।
🤔तो आज ही फैसला कीजिए।
फैसला आपका सहयोग हमारा तन व मन से धन्यवाद।
First Whatsapp 👉
9315318930
निष्कर्ष
*अगर आप चाहते हैं कि रोज सुबह उठने से पहले अपने अकाउंट में 5000 /10000 ₹ नजर आ जाए तो तुरंत हाईरिच ऑनलाइन शॉपी को ज्वाइन करे*
*HIGHRECH ONLINE SHOPPE*
MD choudhary 9315318930
🤗 *आज ही जॉइन करे
2 notes · View notes
sapnekaarth · 1 year
Text
सपने को सांप को देखना शुभ या अशुभ - Sapne Ka Arth
नमस्कार दोस्तों स्वागत है आपका "Sapne Ka Arth" ब्लॉग मे।
आज की इस ब्लॉग पोस्ट के माध्यम से हम जानेंगे कि सपने में सांप देखना, सपने में सांप का काटना, नागपंचमी के दिन सपने में सांप देखना, सपने में सांप देखना शुभ या अशुभ इन सबकी सच्चाई क्या है।
सांप को ज्ञान सत्य और बुद्धि का प्रतीक माना जाता है इसे अलग-अलग धर्मों और संस्कृतियों में अलग-अलग तरीकों से समझा जाता है। हिंदू धर्म में सांप को अज्ञान और अंधविश्वास का प्रतीक माना जाता है जबकि अन्य धर्मों में सांप को ज्ञान और सत्य का प्रतीक माना जाता है।
यह भी पढ़े:-
सपने में एसडीएम को देखना
सपने में शेर को देखना
सपने में बहुत सारे लोगों को देखना 
सपने में सांप देखने के शुभ और अशुभ संकेतों के बारे में जाने- Sapne KA Arth 
सपने में सांप देखना 12 शुभ संकेत 
दोस्तों यदि आपको सपने में सांप मरा हुआ दिखाई देता है तो आपको समझ जाना चाहिए कि आपके अच्छे दिन आने वाले हैं आप राहु नामक दोष से मुक्ति पाने वाले हैं आपके सारे कष्ट एवं दुख दूर होने वाले हैं।
रात में सपने में चमकीला सांप दिखाई देना इस बात की ओर संकेत करता है कि आपकी किस्मत खुलने वाली है और आपके पूर्वज आप पर मेहरबान होने वाले हैं।
दोस्तों यदि आप सपने में कहीं पर जा रहे हैं और आप को सपने में सांप जाता हुआ दिखाई देता है फिर वह आपको देखकर कहीं पर छुप जाता है तो यह संकेत इस बात की ओर संकेत करता है की आपके पूर्वज आपकी रक्षा कर रहे हैं।
दोस्तों यदि आपको सपने में सांप फन उठाए हुए दिखाई दे तो इसका मतलब है कि आपके घर में धन दौलत की बरसात होने वाली है।
दोस्तों यदि आप सपने में किसी जगह पर खुदाई कर रहे हैं और खुदाई में से सांप निकलता है तो इसका मतलब है कि आपके धन प्राप्ति के योग हैं।
सपने में सफेद सांप को देखने का मतलब है कि आपको ढेर सारे धन की प्राप्ति होने वाली है।
सपने में सांप के काटने का मतलब है की लंबी आयु तक जीवित रहने वाले है।
दोस्तों यदि आप सपने में कहीं पर जा रहे हैं और सांप ��पका रास्ता काट लें तो यह संकेत है कि आपकी विजय और आपके शत्रुओं की पराजय होने वाली है।
सपने में सिर पर सांप का बैठा हुआ दिखाई देने  मतलब है कि आप जहां कहीं भी जाएंगे आपको हर तरफ से मान सम्मान और इज्जत की प्राप्ति होगी।
दोस्तों यदि आपको सपने में सांप खा जाए मतलब कि निगल जाए तो इसका मतलब है कि आपके व्यापार में उन्नति होने वाली है।
सपने में सांप को बिल में जाते हुए देखना का मतलब है कि आपको अचानक धन की प्राप्ति होगी आप खुद हैरान कर रह जाएंगे। 
दोस्तों यदि आपको सपने में कोई सफेद सांप दिखाई देता है तो इसका मतलब है कि आप बहुत भाग्यवान है आपका भविष्य बहुत सुनहरा होने वाला है।
दोस्तों नाग पंचमी के दिन सपने में सांप देखने का मतलब है कि जल्द ही आप उन्नति की सीढ़ियां चढ़ने वाले हैं।
सपने में सांप के बच्चे को मारते हुए देखने का मतलब है कि आपके घर में से नकारात्मक ऊर्जा बाहर निकल जाएगी और सकारात्मक ऊर्जा का वास होगा
सपने में सांप दिखाई देना 10 अशुभ संकेत 
दोस्तों यदि आपको सपने में ढेर सारे सांप दिखाई दे रहे हैं तो यह अशुभ है लेकिन इसका तोड़ भी है यदि आप उन सांपों को सपने में मार देते हैं तो आप आने वाले सभी संकट को हरा देंगे और जीत आपकी ही होगी।
दोस्तों यदि आप सपने में कहीं पर जा रहे हैं और सांप आपका पीछा करने लग जाए तो इसका मतलब है कि आप अपने भविष्य के प्रति डरे हुए हैं आपको डर लग रहा है कि मेरा भविष्य कैसा होगा आप अपने भविष्य को लेकर के हिम्मत नहीं जुटा पा रहे है या आपको किसी राज के खुल जाने का डर है। 
दोस्तों यदि आपको सपने में कोई सांप डस ले तो इसका मतलब है कि आपको कोई बड़ी बीमारी होने वाली है आपको अभी से आगाह हो जाना चाहिए और अपनी सेहत का ध्यान रखना चाहिए। 
दोस्तों यदि आपको सपने में कोई काला सांप दिखाई देता है तो यह सपना आपको किसी आने वाले खतरे की ओर संकेत कर रहा है।
दोस्तों यदि आपको सपने में आपके ऊपर कोई सांप गिरता हुआ दिखाई देता है यह तो इसका मतलब है कि आप गंभीर रूप से बीमार होने वाले हैं आपको अपनी सेहत का ध्यान रखना चाहिए अपने घर के आसपास की सफाई अच्छे ���े करनी चाहिए अच्छा भोजन करना चाहिए। 
दोस्तों यदि आपको अपने सपने में कोई सांप बिल में से निकलता हुआ दिखाई दे तो यह संकेत है कि आपको धन हानि हो सकती है। 
दोस्तों यदि आपको अपने सपने में बार बार सांप दिखाई देता है तो यह संकेत है कि आपको पितृ दोष है आपके पूर्वज आपसे नाराज हैं आपको अपने घर में पूजा पाठ, हवन कराना चाहिए। 
दोस्तों यदि आपको सपने में सांप और नेवले की लड़ाई होती हुई दिखाई देती हैं तो यह इस बात का संकेत है कि आप को कानूनी मामले में पड़ना पड़ सकते हैं। 
दोस्तों यदि आपको सपने में सांप आपको दांत दिखाता है तो आपको समझ जाना चाहिए की आपके रिश्तेदार, दोस्त या ऑफिस के कर्मचारियों में से कोई धोखा दे सकता है।
 दोस्तों यदि आप सपने में नाग नागिन को साथ में देख लेते हैं तो यह सपना आपको किसी आने वाले संकट की ओर संकेत कर रहा है आप सावधान हो जाइए।
सपने में सांप देखने से संबंधित अक्सर पुछे जाने वाले सवाल 
Q.1. सांप के सपने क्यों आते है?
 ज्योतिषियों का मत है कि जिन व्यक्तियों की कुंडली में कालसर्प दोष होता है या राहु केतु का काल चल रहा होता है उन्हें साँप का सपना आता है वहीं अगर हम स्वप्न शास्त्र की माने तो सांप के सपने हमें भविष्य में होने वाली घटनाओं का संकेत देते हैं।
Q.2. सपने में सांप देखना शुभ है या अशुभ?
सपने में सांप देखना शुभ और अशुभ दोनों ही तरह के संकेत देता है।
Q.3. सपने में काले सांप को देखने से क्या होता है?
सपने में यदि आपको कोई काला सांप दिखाई देता है तो यह किसी आने वाले खतरे की तरफ संकेत कर रहा है।
Q.4. सपने में चमकीला सांप दिखाई देने से क्या होता है?
 सपने में चमकीला सांप दिखाई देना इस बात की ओर संकेत करता है कि आपकी किस्मत खुलने वाली है और आपके पूर्वज आप पर मेहरबान होने वाले हैं।
Q.5. सपने में बहुत सारे सांपों को देखने से क्या होता है?
 यदि आपको सपने में ढेर सारे सांप दिखाई दे रहे हैं तो यह अशुभ है लेकिन यदि आप उन सांपों को सपने में मार देते हैं तो आप आने वाले सभी संकट को हरा देंगे और जीत आपकी ही होगी।
Q.6. सांप को किसका प्रतीक माना जाता है?
हिंदू धर्म में सांप को अज्ञान और अंधविश्वास का प्रतीक माना जाता है।
Q.7. नागपंचमी के दिन सपने में सांप देखने से क्या होता है?
नाग पंचमी के दिन सपने में सांप देखने का मतलब है कि आप उन्नति की सीढ़ियां चढ़ने वाले हैं।
Q.8. सपने में सांप का जोड़ा देखने का क्या मतलब है?
- सपने में सांप का जोड़ा देखने का मतलब है कि जल्द ही आपको कहीं से अच्छा समाचार सुनने को मिल सकता है अथवा आपके हाथ कोई खजाना लग सकता है।
Q.9. सपने में सांप को भागते हुए देखने का क्या मतलब है?
- सपने में सांप को भागते हुए देखना अच्छा संकेत है इसका मतलब है कि आपके काम की सराहना की जाएगी।
Q.10. सपने में सांप को मारते हुए देखने का क्या मतलब है?
- सपने में सांप को मारते हुए देखने का मतलब है कि आप अपने शत्रुओं को हरा देंगे।
Q.11. सपने में सांप को पानी में देखने का क्या मतलब है?
- सपने में सांप को पानी में देखने का मतलब है कि भविष्य में आपको सतर्क रहना पड़ेगा लापरवाही ना करें। एक भी लापरवाही आपको नुकसान पहुंचा सकती है।
Q.12. सपने में सांप के अंडे देखने का क्या मतलब है?
- सपने में सांप के अंडे देखने का मतलब है कि आपके जीवन में सुख और वैभव बना रहेगा।
निष्कर्ष
तो दोस्तों आज की इस ब्लॉग पोस्ट के माध्यम से हमने जाना कि सपने में सांप देखना, सपने में सांप का काटना, नागपंचमी के दिन सपने में सांप देखना, सपने में सांप देखना शुभ या अशुभ है इन सबकी सच्चाई क्या है।
 दोस्तों मुझे आशा है कि आपको अपने सभी सवालों का जवाब मिल गया होगा यदि अभी भी आपके मन में "सपने में सांप देखना" से संबंधित कोई सवाल है तो उसे कमेंट बॉक्स में कमेंट करके पूछ लीजिएगा।
2 notes · View notes
eccotarian · 1 year
Text
Tumblr media Tumblr media
#Life #Detox #Sadhna #free #aabhamandaltrust
11 Days #तपशून्य साधना: #एकांतवास द्वारा शून्य अवस्था प्राप्त करना
सभी #साधकों के लिए यह साधना पूर्णत: निःशुल्क है
हजारों साल से #योगी यह ध्‍यान विधि खुद को जानने के लिए करते आ रहे हैं यह आत्‍म निरीक्षण और आत्‍म शुद्धि की सबसे बेहतरीन पद्धति है, यह योग, ध्यान एवं एकांतवास पर आधारित है, इसके नियम एकांतवास, मौन, अहिंसा, बह्मचर्य, नशे से दूर रहना, टेक्नोलॉजी निषेध प्रक्रिया एवं अपने दैनिक कार्य ख़ुद एवं प्राकृतिक परिवेश व ख़ान-पान का पालन करना होता है।
यह साधना मन की शांति के लिए, तनाव से पूर्ण छुटकारे के लिए और हर तरह की मानसिक समस्‍या से निजात दिलाने के लिए की जाती है। दिमाग और मन को हेल्‍दी बनाए रखने के लिए यह अद्भुत प्रयास है इसके करने से मन में नकारात्‍मकता नहीं आती, मन में हमेशा शांति बनी रहती है जिससे शरीर भी निरोग रहता है।
स्वयंभू भगवान आदिशिव ने ध्यान का ‌‌‌मार्ग अपना कर ख़ुद को शून्य कर लिया। हमने जब भी उनके जीवन से जुड़ी कथाएँ, कहानी या बातें सुनी तो उनमें अक्सर किसी एकान्तवास में भगवान #शिव के ध्यानअवस्था में होने का ज़िक्र सुना, संपूर्ण ब्रह्मांड के स्वामी शिव का यह मनुष्य जाति को संदेश है कि #ध्यान_मार्ग द्वारा हम जीवन में कुछ भी कर सकते हैं किसी भी स्तर पर जा सकते हैं। प्राचीन सभ्यताओं में सभी #धर्म के लोग जब अपने #ईश्वर का ध्यान करते थे तो वह एकांत मे रहना चाहते थे ताकि कोई दूसरा उन्हे परेशान न करे और भगवान से जुड़ने की प्रक्रिया में कोई अवरोध ना आये। कुछ समय के एकांत में हम अपने ध्यान और #चेतना को क़ाबू कर इस ब्रह्माँड में फैली #दिव्य #ऊर्जा से जुड़ पाते हैं और यह दिव्य ऊर्जा इस धरती पर उपस्थित प्रत्येक #जीवात्मा की संजीवनी है, हमारी वर्तमान जीवन शैली में #ब्रह्मांड की ऊर्जा प्राप्त करने में अवरोध उत्पन्न हो रहे हैं यही कारण है कि अधिकतर लोग किसी न किसी परेशानी में फँसे है और प्रतिपल विचलित रहते हैं और अपने आप के लिए भी नकारात्मक सोच बना लेते है।
इसका सबसे बडा कारण हमारा एकांत मे न रहना है जो एकांत मे रहता है वह अपने आप को संतुलित कर सकारात्मक भावनाओं से भर लेता है और जीवन में सफल हो जाता है।अपने जीवन को सुधारने के कार्यो को करने के लिए कभी-२ एकांत जरूरी है।
#आभामंडल में तपशून्य एकांतवास वह अवस्था है जिसमें साधक दूसरो के सम्पर्क में नही रहता है एवं #मौन अवस्था में ज़्यादा रहता है, जिसका उद्देश्य ख़ुद से संवाद करना और ख़ुद को पहचानना है। ग्यारह दिवसीय #आवासीय #शिविरों में यह साधना कराई जाती है। साधकों को अनुशासन संहिता का पालन करना होता है जिससे वे लाभान्वित हो सके। साधना शिविर में #गंभीरता, दृढता से काम करना होता है।
तपशून्य साधना विधि व्यापारीकरण से दूर है एवं प्रशिक्षण देने वाले योगियों को इससे कोई भी आर्थिक अथवा भौतिक लाभ नहीं मिलता है। साधना शिविर का संचालन स्वैच्छिक दान से होता है। रहने एवं खाने का भी शुल्क किसी से नहीं लिया जाता। शिविरों का पूरा खर्च उन साधकों के दान से चलता है जो पहिले किसी शिविर से लाभान्वित होकर दान देकर बाद में आने वाले साधकों को लाभान्वित करना चाहते हैं।
साधना के नियमों का पालन करने से मन इतना शांत हो जाता है कि इतनी असुविधा में भी हमें आनंद आने लगता है मन एकाग्र होता है अपने शरीर के भीतर संवेदनाओं के प्रति सजगता आ जाती है। यह साधना मन का योग है। जैसे शारीरिक व्यायाम से शरीर को स्वस्थ बनाया जाता है वैसे ही तपशून्य साधना से मन को स्वस्थ बनाया जाता है।
1 note · View note
gurujitmshastri · 14 hours
Text
Tumblr media
Today's Horoscope -
मेष (चु, चे, चो, ला, लि, लु, ले, लो, अ):-आपको अपने शरीर और दिमाग को आराम देना चाहिए। कुछ समय केवल खुद के लिए निकालें। कुछ ऐसा करें जो आपके मन को प्रसन्न करें। आपकी क्रोध में की गई बात किसी से ��तभेद उत्पन्न कर सकती है और दूसरों से रखी गई उपेक्षा भी आपके स्वयं के लिए मायूसी पैदा करेंगे। आपके खास मित्र आपको इग्नोर कर सकते हैं जिसके कारण आपकी भावनाओं को ठेस पहुंच सकती हैं। आप जॉब को लेकर भी असंतुष्टि महसूस करेंगे।
वृषभ (इ, उ, ए, ओ, वा, वि, वु, वे, वो):-किसी के भरोसे रहना आप के अंदर निराशा पैदा करेगा। आप अपने काम को खुद करने का प्रयास करें आपको सफलता शीघ्र प्राप्त होगी। किसी की कही हुई बातें आपके मन को ठेस पहुंचा सकती है। आलस या भ्रम की स्थिति की वजह से व्यवसायिक मामलों में निर्णय लेने में दिक्कत आ सकती है। धन का निवेश सोच-समझकर करें। टेंशन देने वाली खबर मिल सकती है। अपने खान-पान और सेहत का ख्याल रखें।
मिथुन (का, कि, कु, घ, ङ, छ, के, को, हा) :-आपकी भावनाएं आपके कार्यों और निर्णयों पर प्रभाव डालेंगी लेकिन संतुलित दृष्टि के लिए दिमाग और बुद्धिमत्ता से भी काम लें। स्वास्थ्य का ध्यान रखें। कुछ बातों को लेकर मन में परेशानी उत्पन्न हो सकती है। नकारात्मक लोगों की परवाह मत करें। किसी पर भी आंखें मूंद कर भरोसा न करें। "ॐ नमः शिवाय" मंत्र का जप करना शुभ फलदाई रहेगा।
कर्क (हि, हु, हे, हो, डा, डि, डु, डे, डो) :-व्यर्थ चिंताओं में आज का दिन खराब न करें। अपनी ऊर्जा और आइडियाज को उचित दिशा में लगाएं। आपके आत्मविश्वास में वृद्धि होगी और आप जोखिम उठाने का साहस कर पाएंगे। आप भी आज के दिन कुछ संवेदनशील रहेंगे। अपने आपको व्यस्त रखने का प्रयास करें। कुछ सकारात्मक बदलाव करके दिन को बेहतर बना सकते हैं। शत्रु पक्ष आप पर हावी होने की कोशिश करेगा, लेकिन आप अपनी सूझ-बुझ से उन्हें असफल कर देंगे।
सिंह (मा, मि, मु, मे, मो, टा, टि, टु, टे) :- आपके कार्य सरलता पूर्वक हल होंगे और उनमें सफलता मिलेगी। रुके हुए छोटे-छोटे कामों को पूरा करते हैं तो सभी जगह अनुकूल परिस्थितियां निर्मित होंगी। आज कुछ अप्रत्याशित चुनौतियां भी सामने आएंगी। और आप पूरे आत्मविश्वास के साथ उनका सामना करने में समर्थ रहेंगे। कार्यक्षेत्र में आपका प्रभाव व दबदबा बना रहेगा। किसी वरिष्ठ व्यक्ति की राय आपके लिए भाग्य उदय कारक साबित होगी।
कन्या (टो, पा, पि, पु, ष, ण, ठ, पे, पो) :-संतान का जिद्दी पन और बेपरवाह होना आपको परेशान कर सकता है। पड़ोसियों के साथ अच्छे सम्बन्ध रहेंगे। काम का बोझ बढ़ने के बावजूद उसे कुशलता से पूरा कर लेंगे। आज का दिन आपके लिए बहुत आत्मविश्वास से भरा हुआ रहेगा। कुछ कामों के मामले में आपको अपने सहयोगियों से पूरी मदद मिलेगी। परिवार में सुख शांति बनी रहेगी। शत्रु शांत रहेंगे। भाग्य का साथ मिलेगा।
तुला (रा, रि, रु, रे, रो, ता, ति, तु, ते):-किसी के साथ भी बातचीत के दौरान अपनी वाणी पर जरूर ध्यान दें। किसी के भेद उजागर करने से बचें। किसी बात को लेकर मन में चिंता और भय की स्थिति रह सकती है। सेहत के मामले में आज के दिन सावधानी बरतें। अगर थोड़ी सी भी लापरवाही की तो आपको आज परेशानी उत्पन्न हो सकती है। शत्रु पक्ष भी आज सक्रिय रहेगा। इलेक्ट्रिक सामान की खरीदारी आज ना करें।
वृश्चिक (तो, ना, नि, नु, ने, नो, या, यि, यु) :-वाहन संबंधी खरीदारी का योग बनेगा। परिवार में किसी को स्वास्थ्य से संबंधित परेशानी आ सकती है। किसी की जमानत अथवा धन उधार देने में जल्दबाजी न करें। मन को शांत चित्त रखने का प्रयास करें। किसी पर भी आंखें मूंद कर भरोसा न करें। आज दिन की शुरुआत आपके लिए शानदार होने वाली है। लम्बे अरसे से जिसका आपको इन्तजार था, वह अभिलाषा आज पूर्ण हो सकती है। मन में उत्साह एवं सकारात्‍मकता के कारण सभी कार्य बनेंगे।
धनु (ये, यो, भा, भि, भु, धा, फा, ढा, भे) :-भाग्य आपका साथ देगा। व्यर्थ की बातों को इग्नोर करने का प्रयास करें। अपने विचारों को स्पष्ट रखें। किसी के साथ भी अनावश्यक वार्तालाप से बचें। बहस करने से अच्‍छा है आप अपने काम में मन लगाएं। आप अपने भीतर बदलाव लाने का प्रयास करेंगे। पारिवारिक कार्यों में दौड़धूप रहेगी। आप अपनी कार्यकुशलता से और लोगों को प्रभावित करेंगे। सायंकाल के समय कोई विशेष कार्य निपट जाने से उत्साह बढ़ेगा।
मकर(भो,जा,जि,जु,जे,जो,ख,खि,खु,खे,खो,गा,गि) :-अपने कार्यों में जीवनसाथी की सलाह अवश्य लें। क्योंकि कभी-कभी आपको असमंजस जैसी स्थिति के कारण निर्णय लेने में दिक्कत उत्पन्न होगी। आज वरिष्ठ अधिकारी आपके काम की तारीफ करेंगे। आपकी सैलरी में बढ़ोत्तरी भी होगी, जिससे आप आज पुरे दिन प्रसन्न रहेंगे। आज आप अपने सीनियर्स के प्रति अच्छा व्यवहार बनाए रखें। आज अगर आप यात्रा करते हैं तो सफर के दौरान कुछ परेशानी आ सकती है।
कुम्भ (गु, गे, गो, सा, सि, सु, से, सो, दा:-राजनितिक दृष्टिकोण से आपके ऊपर भाग्य की कृपा दृष्टि बनी रहेगी। आर्थिक स्थिति को मजबूत करने के लिए प्रयास करेंगे। लाभ के मौके बार-बार प्राप्त होंगे। विवेक का प्रयोग करें। बेकार बातों में समय नष्ट न करें। निवेश शुभ रहेगा। नौकरी में तरक्की के योग हैं। व्यापार की गति बढ़ेगी। लाभ में वृद्धि होगी। बिना किसी विशेष कारण के मानसिक तनाव उत्पन्न हो सकता है। अपने आप को आज के दिन पूरा व्यस्त रखने का प्रयास करें।
मीन (दि, दु, थ, झ, ञ, दे, दो, चा, चि):-आपके मन में किसी बात को लेकर उलझन रह सकती है, जिससे मनोबल और दृढ़ता में कमी आएगी। बेवजह की चिंताओं से बचने की कोशिश करें। किसी से प्रेरित होकर आप भविष्य के लिए नई योजनाओं पर कार्य करेंगे। मित्रवर्ग से आपको विशेष लाभ होगा। कहीं भी व्यर्थ धन ख़र्च करने से बचना अच्छा रहेगा। यह समय किसी अच्छी योजना पर काम करने के लिए उपयुक्त हैं। भाइयों और परिवारजनों का साथ आत्मविश्वास में बढ़ोतरी पैदा करेगा।
आपका दिन शुभ व मंगलमय हो। समस्या चाहे कैसी भी हो 100% समाधान प्राप्त करे:- स्पेशलिस्ट- मनचाही लव मैरिज करवाना, पति या प्रेमी को मनाना, कारोबार का न चलना, धन की प्राप्ति, पति पत्नी में अनबन और गुप्त प्रेम आदि समस्याओ का समाधान। एक फोन बदल सकता है आपकी जिन्दगी। Guru Ji T M Shastri Ji Call Now: - +91-9872539511 फीस संबंधी जानकारी के लिए #Facebook page के message box में #message करें। आप Whatsapp भी कर सकते हैं। #famousastrologer #astronews #astroworld #Astrology #Horoscope #Kundli #Jyotish #yearly #monthly #weekly #numerology #rashifal #RashiRatan #gemstone #real #onlinepuja #remedies #lovemarraigespecilist #prediction #motivation #dailyhoroscope #TopAstrologer
0 notes
sharpbharat · 3 days
Text
Horoscope Know Your Day Saturday 25th May 2024 - राशिफल, जानें कैसा होगा आपका दिन-शनिवार 25 मई 2024
मेष राशिदोस्त आपका परिचय किसी खास इंसान से करायेंगे, जो आपकी सोच पर गहरा प्रभाव डालेगा। आपके पास आज पैसा भी पर्याप्त मात्रा में होगा और इसके साथ ही मन में शांति भी होगी। आपकी भरपूर ऊर्जा और जबरदस्त उत्साह सकारात्मक परिणाम लायेंगे व घरेलू तनाव दूर करने में मददगार रहेंगे। नए प्रेम-संबंधों के बनने की संभावना ठोस है, लेकिन व्यक्तिगत और गोपनीय जानकारियों को उजागर करने से बचें। एक अहम प्रोजेक्ट, जिसपर…
Tumblr media
View On WordPress
0 notes
mypanditastrologer · 2 months
Text
0 notes
astrologerchandan · 4 days
Text
Tumblr media
Today's Horoscope -
24 मई 2024 शुक्रवार : आज क्या कहते हैं आपके सितारे जाने अपना राशिफल
मेष - स्वास्थ्य के प्रति सचेत रहें। मन की उदासी को दूर करने के लिए किसी यात्रा पर जाएंगे, तो अच्छा रहेगा। ध्यान लगाने व योग करने से स्वास्थ्य बेहतर होगा। सुबह बजरंग बाण का पाठ करें। साथ ही गाय को भोजन कराएं।
वृषभ - आर्थिक मामले में प्रगति होगी। अगर आप शेयर मार्केट में इन्वेस्ट करना चाहते हैं, तो ये समय सबसे अच्छा है। घर-परिवार में माहौल अच्छा रहेगा। बच्चों को उपहार दें। प्रात: काल शुक्र के बीज मंत्र का जाप करें।
मिथुन - जीवनसाथी का सहयोग मिलेगा। बुद्धि से किया गया कार्य संपन्न होगा। जीवन में दोस्त आपको अपनी जिंदगी का अहम हिस्सा मानेंगे। निजी संबंधों में प्रेम बना रहेगा। गाय को हरा चारा खिलाएं। साथ ही घायल गोवंश का उपचार कराएं।
कर्क - पैसे के लेनदेन में सावधानी रखें। मन उदास रह सकता है। किसी धार्मिक स्थल की यात्रा कर सकते हैं। सुबह हनुमान चालीसा और चंद्र के बीज मंत्र का जाप करें। इसी के साथ किसी बच्चे को खाना खिलाएं।
सिंह - अगर आप एक विद्यार्थी हैं, तो पढ़ाई पर पूरा ध्यान दें। स्वास्थ्य का ध्यान रखें। प्रात: काल सूर्य देव को हल्दी व चावल डाल जल अर्पित करें।
कन्या - गृह उपयोगी वस्तुओं में वृद्धि होगी। घर में आपके होने ��े उत्साह व उल्लास बना रहेगा। गाड़ी धीमे चलाएं। गरीबों को भोजन कराने के साथ-साथ कंबल का दान करें।
तुला - रचनात्मक प्रयास फलीभूत होंगे। आर्थिक मामलों में सफलता मिलेगी। ससुराल पक्ष के लोगों का घर में आना-जाना बना रहेगा, जिससे परिवार में माहौल अच्छा रहेगा। माता-पिता का आशीर्वाद लेकर सुबह घर से निकले। किसी महिला मित्र से मुलाकात हो सकती है। सुबह किसी गरीब को आटा या चावल का दान करें।
वृश्चिक - विद्यार्थियों का शिक्षा प्रतियोगिता के क्षेत्र में प्रयास सार्थक होगा। नौकरी वालों के लिए दिन बहुत अच्छा नहीं रहेगा। इसलिए किसी अधिकारी से बिना वजह न उलझें। पत्नी से बिना वजह विवाद न करें, अन्यथा झगड़ा हो सकता है। सुबह बंदरों को गुड, चना व केला खिलाएं।
धनु - वाणी पर संयम रखें। नकारात्मक कल्पनाओं से बचें। अगर आपका संबंध शिक्षा के क्षेत्र से है, तो बिना वजह बच्चों को न डांटे। अपने सहकर्मियों से प्रेम से बात करें। घर जाते समय बच्चों के लिए उपहार लेकर जाएं। सुबह किसी घायल गोवंश का उपचार कराएं। साथ ही शुक्र के बीज मंत्र का जाप करें।
मकर - पारिवारिक दायित्व की पूर्ति होगी। आज का दिन व्यवसाय में निजी संबंधों के लिए बहुत अच्छा है। अगर किसी मित्र से मिलने जाना चाहते हैं, तो बिल्कुल जाइए मन अच्छा रहेगा। सुबह कुत्ते को रोटी खिलाएं। साथ ही शनि के बीज मंत्र का जाप करें।
कुंभ - धार्मिक या सांस्कृतिक कार्य क्षेत्र में व्यस्त रहेंगे। विचाराधीन मामलों में निर्णय आपके पक्ष में आ सकते हैं। घर-परिवार का सहयोग मिलेगा। पत्नी से संबंध अच्छे रहेंगे। सुबह किसी घायल कुत्ते का उपचार कराएं। साथ ही गाय व कुत्ते को रोटी खिलाएं।
मीन - रिश्तों में निकटता आएगी। पिता के स्वास्थ्य का ध्यान रखें। एक अच्छी ऊर्जा अपने मन में रखें, जिससे सभी कार्यों में सफलता मिल सके। बिना वजह किसी से न उलझे। सोच को सकारात्मक रखें। सुबह माता-पिता का आशीर्वाद लेकर घर से निकलें। गाय को रोटी खिलाएं और कुत्ते को भोजन कराएं।
आपका दिन शुभ व मंगलमय हो।
समस्या चाहे कैसी भी हो 100% समाधान प्राप्त करे:-
स्पेशलिस्ट-
मनचाही लव मैरिज करवाना, पति या प्रेमी को मनाना, कारोबार का न चलना, धन की प्राप्ति, पति पत्नी में अनबन और गुप्त प्रेम आदि समस्याओ का समाधान।
एक फोन बदल सकता है आपकी जिन्दगी।
Astrologer Chandan
Call Now: - +91-8306593867
फीस संबंधी जानकारी के लिए #Facebook page के message box में #message करें। आप Whatsapp भी कर सकते हैं।
#famousastrologer #astronews #astroworld #Astrology #Horoscope #Kundli #Jyotish #yearly #monthlychallengey #weekly #numerology #rashifal #RashiRatan #gemstone #real #onlinepuja #remedies #lovemarraigespecilist #prediction #motivation #dailyhoroscope #TopAstrologer
0 notes
bharatlivenewsmedia · 2 years
Text
फेंगशुईद्वारे ऑफिसमध्येही मिळवा सकारात्मक ऊर्जा...
फेंगशुईद्वारे ऑफिसमध्येही मिळवा सकारात्मक ऊर्जा…
फेंगशुईद्वारे ऑफिसमध्येही मिळवा सकारात्मक ऊर्जा… आपण पूर्ण ऑफिसची वास्तू तर बदलू शकत नाही पण आपल्या ऑफिसच्या टेबलचा वास्तू तर ठीक करूच शकतो. टेबलाला वास्तूच्या अनुरूप ठेवणे जरूरी आहे कारण त्यामुळे सकारात्मक ऊर्जेचा संचार होतो. पाहा, फेंगशुईमध्ये काय काय उपाय दिलेत तुम्हाला तुमचा टेबल सजवून …   ऑफिस ही एक अशी जागा आहे जेथे आज काल लोक घरापेक्षा जास्त वेळ घालवतात. पण, ऑफिसच्या कामाचा तणाव,…
Tumblr media
View On WordPress
0 notes
Link
0 notes
helputrust · 2 years
Photo
Tumblr media Tumblr media Tumblr media Tumblr media Tumblr media Tumblr media Tumblr media Tumblr media Tumblr media
Facebook Live Link: https://fb.watch/dNu1PUqbze/
माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी के योग को अपने जीवन का अभिन्न अंग बनाने के आव्हान का करे हम सब मिलकर स्वागत - हर्ष वर्धन अग्रवाल
योग से शरीर और मन वर्तमान में केंद्रित होता है - हर्ष वर्धन अग्रवाल
21.06.2022, लखनऊ | योग: कर्मसु कौशलम् । माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी के योग को जीवन का अभिन्न अंग बनाने के आव्हान का स्वागत क���ते हुए, हेल्प यू एजुकेशनल एंड चैरिटेबल ट्रस्ट ने अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर ट्रस्ट के सेक्टर 25, इंदिरा नगर स्थित कार्यालय के सामने पार्क में "योगाभ्यास" का आयोजन किया एवं योग से विभिन्न प्रकार के होने वाले शारीरिक एवं मानसिक लाभों की जानकारी दी एवं सभी को नियमित योग करने के लिए प्रेरित किया । अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस 2022 की थीम "Yoga For Humanity" अर्थात मानवता के लिए योग को अपनाते हुए ट्रस्ट ने समाज के हर वर्ग के लोगों को नियमित "योगाभ्यास" करने की अपील की |
इस अवसर पर हेल्प यू एजुकेशनल एंड चैरिटेबल ट्रस्ट के प्रबंध न्यासी श्री हर्ष वर्धन अग्रवाल ने कहा कि आपका शरीर अतीत में है और आपका मन भविष्य में है, यह योग है जो उन्हें वर्तमान में एक साथ लाता है | माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी ने हिन्दुस्तान को विश्व में योग गुरु के रूप में स्थापित किया इसके लिए भारत के सभी लोगों को उनका आभार व्यक्त करना चाहिए | "योग जीवन का जीवन है" इसलिए केवल योग दिवस पर ही योग नहीं करना चाहिए बल्कि हर रोज करना चाहिए | योग करने से ना सिर्फ हमारे शरीर को ऊर्जा मिलती है, बल्कि हमारा मानसिक स्वास्थ्य भी अच्छा रहता है | योग करने से काया निरोग रहती है | प्रतिदिन योग करने से दिल का दौरा या कैंसर जैसी बीमारियों से भी बचा जा सकता है | आज सिर्फ हमारे देश भारत मे ही नहीं अपितु पूरे विश्व में योग का चलन तेजी से बढ़ रहा है और इसके कई सकारात्मक परिणाम सामने आ रहे हैं I यही कारण है कि आधुनिक विज्ञान भी योग के दम को मान रहा है | इसलिए खुद भी योग करें एवं अपने आसपास के सभी लोगों को योग करने के लिए प्रेरित करें |
प्रशिक्षक श्री शिवम गुप्ता ने ताडासन, त्रियकताडासन, वृक्षासन, हस्तोत्तानासन, पादहस्तासन, पवनमुक्तासन, सेतुबन्धासन, मेरूदंडासन, अर्धहलासन, भुजंगासन, उत्थितमकरासन, धनुरासन, मण्ढूकासन, कपालभाति, अनुलोम - विलोम, भ्रामरी आसान करवाया |
इस अवसर पर सेक्टर 25, इंदिरा नगर के निवासीगण तथा हेल्प यू एजुकेशनल एंड चैरिटेबल ट्रस्ट के स्वयंसेवकों की गरिमामयी उपस्थित रहीं |
#internationalyogaday #yoga #yogaday #yogapractice #yogainspiration #yogalife #yogaeverydamnday #meditation #yogaeverywhere #yogaposes #fitness #yogalove #yogagirl #india #yogaeveryday #yogachallenge #worldyogaday #yogateacher #health #yogaathome  #wellness #asana #healthylifestyle #yogaforlife #yogajourney #yogadaily
#NarendraModi #HelpUTrust #HelpUEduationalandCharitableTrust
9 notes · View notes
adani-godda · 7 days
Text
अडानी गोड्डा बिजली संयंत्र से बांग्लादेश को बिजली आपूर्ति समझौता केवल बिजली आपूर्ति का एक मात्र उदाहरण नहीं है, बल्कि यह क्षेत्रीय सहयोग के विस्तार की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है। इस सफलता को आधार बनाकर दोनों देश भविष्य में और भी व्यापक ऊर्जा सहयोग स्थापित कर सकते हैं।
0 notes