Tumgik
#खराब इलेक्ट्रॉनिक सामान
webmorch-blog · 1 year
Text
home family Vastu Tips: घर परिवार को समृद्ध रखना है तो इन बातों का जरूर रखें ध्यान, नहीं तो आएगी गरीबी
home family Vastu Tips: हिंदू धर्म में वास्तु शास्त्र का बहुत महत्व है. घर बनाने से लेकर घर में सामान के रख-रखाव, सजावट और पौधों को लगाने तक में वास्तु का विशेष ध्यान दिया जाता है. हमारे जीवन में होने वाली परेशानियों और संकटों का एक बड़ा कारण वास्तु दोष होता है. हिंदू धर्म शास्त्रों में कई ऐसे नियम बताए गए हैं, जिनका रोजाना की दिनचर्या में पालन करना चाहिए. (home family Vastu Tips) ऐसा नहीं करने से…
Tumblr media
View On WordPress
0 notes
learnoutt · 1 year
Text
Cycle ka Avishkar Kisne Kiya | साइकिल का आविष्कार किसने किया
इस पोस्ट में आप जानेंगे कि Cycle ka Avishkar Kisne Kiya। पहले के जमाने में दुनिया की सारी आबादी साइकिल का इस्तेमाल करती थी। एक साइकिल परिवहन का एक किफायती, स्वच्छ रूप है। साइकिल का उपयोग करने के लिए किसी पेट्रोल की आवश्यकता नहीं होती है।  हालांकि, आधुनिक युग में बहुत कम लोग साइकिल का इस्तेमाल करते हैं। बाइक, कार और अन्य वाहनों के नए मॉडल हाल ही में बाजार में आए हैं, लेकिन पहला आधुनिक वाहन साइकिल था। क्योंकि आधुनिक ऑटोमोबाइल ईंधन और डीजल पर चलते हैं, जो हवा को प्रदूषित करते हैं, पूरी दुनिया अब वायु प्रदूषण से जूझ रही है। हालाँकि, साइकिल परिवहन का एक रूप है जो पर्यावरण को नष्ट नहीं करता है और अच्छे स्वास्थ्य को बढ़ावा देता है।  दूसरी ओर, इलेक्ट्रॉनिक वाहन, हाल ही में विकसित किए गए हैं और किसी भी वायु प्रदूषण में योगदान नहीं करते हैं। आपने कभी न कभी बाइक के पैडल जरूर मारे होंगे। आप सोच रहे होंगे कि इस समय साइकिल का आविष्कार किसने किया था। हमारे लिए साइकिल का आविष्कार किसने किया का वर्णन करें।
साइकिल का आविष्कार किसने किया था
साइकिल बनाने का श्रेय जर्मन वन अधिकारी कार्ल वॉन ड्रैस को जाता है। करीब 200 साल पहले 1817 में इतिहास की पहली साइकिल बनाई गई थी। साइकिल के अलावा, कार्ल वॉन ड्रैस यूरोप के बिडेर्मियर युग के एक प्रसिद्ध आविष्कारक थे जिन्होंने कई अन्य वस्तुओं का भी निर्माण किया। कीबोर्ड के साथ पहला टाइपराइटर, सामान ले जाने के लिए साइकिल, 16-कैरेक्टर स्टेनोग्राफ मशीन, दुनिया की पहली मांस की चक्की, और 1812 में कागज पर पियानो संगीत लिखने के लिए एक उपकरण। कार्ल वॉन ड्रेस भी मान्यता के पात्र हैं।
बिना पैडल वाली लकड़ी की साइकिल कार्ल वॉन द्वारा बनाई गई थी। इस साइकिल का वजन करीब 23 किलो था। इस साइकिल को पैडल नहीं चलाया जा सकता था, इसलिए इसे धक्का देकर चलाया जाता था। मैनहेम और रेनौ के जर्मन शहरों में, कार्ल वॉन ने सार्वजनिक प्रदर्शनों का आयोजन किया। एक घंटे में यह साइकिल करीब 7 किमी का सफर तय कर सकती है।
ये भी पढ़े-
Bulb ka Avishkar Kisne Kiya ThaTrain ka Avishkar Kisne Kiya Radio ka Avishkar Kisne Kiya
साइकिल का आविष्कार कैसे और कब हुआ
इंडोनेशिया में माउंट टैम्बोरा ज्वालामुखी ने वर्ष 1815 में एक विशाल विस्फोट देखा, जिसका उत्तरी गोलार्ध के राष्ट्रों पर महत्वपूर्ण प्रभाव पड़ा। नतीजतन, दुनिया भर के तापमान में महत्वपूर्ण गिरावट आई, उत्तरी गोलार्ध में फसलों पर सबसे खराब प्रभाव पड़ा।  अकाल जैसी स्थितियों के उद्भव के परिणामस्वरूप कई पालतू जानवरों की मृत्यु हो गई, क्योंकि उस समय उनका उपयोग लोगों और वस्तुओं के परिवहन के लिए किया जाता था। उनके आसन्न निधन के कारण, साइकिल को पालतू जानवरों का सामान ले जाने के विकल्प के रूप में बनाया गया था।
बिना पैडल वाली लकड़ी की साइकिल कार्ल वॉन द्वारा बनाई गई थी। इस साइकिल का वजन करीब 23 किलो था। इस साइकिल को पैडल नहीं चलाया जा सकता था, इसलिए इसे धक्का देकर चलाया जाता था।  मैनहेम और राइनाउ के जर्मन शहरों में, कार्ल वॉन ने सार्वजनिक प्रदर्शनों का आयोजन किया। एक घंटे में यह साइकिल करीब 7 किलोमीटर का सफर तय कर सकती थी।
Read More
2 notes · View notes
gurujitmshastri · 3 months
Text
Tumblr media
Today's Horoscope -
मेष (चु, चे, चो, ला, लि, लु, ले, लो, अ):- कार्यस्थल पर आप आज काफी सुधार करेंगे। आज कामकाज से संबंधित नवीन योजनाएं बनाई जा सकती है। आज ऑफिस में कोई शुभ समाचार मिल सकता है। व्यापार में निवेश के लिए समय अच्छा है। अत्यधिक काम का बोझ आपको थका हुआ और ऊब महसूस कराएगा। असमंजस की स्थिति रहेगी, काम का दबाव अधिक रहेगा। आपके बनते कामों में रुकावट आ सकती है। थोड़ा धैर्य रखने से काम अचानक बन सकता हैं। प्रेम संबंधों में सफलता हासिल करेंगे।
वृषभ (इ, उ, ए, ओ, वा, वि, वु, वे, वो) :- आज आप बिना किसी स्वार्थ के दूसरों की सहायता करेंगे। इससे आपको खुशी मिलेगी। एक नई ऊर्जा का प्रभाव अपने अंदर महसूस करेंगे। भाग्य आपका साथ देगा। पुराने रुके हुए कार्यों को पूरा करेंगे। काम के दबाव के बावजूद कार्य में सफलता मिलेगी। कार्यस्थल पर सहयोगियों के साथ संबंधों में आज के दिन सुधार होगा। अविवाहित लोगों के लिए विवाह संबंधी प्रस्ताव आ सकते हैं। समाजिक स्तर पर मान सम्मान में वृद्धि होगी। अनावश्यक यात्रा या घूमने फिरने से बचें।
मिथुन (का, कि, कु, घ, ङ, छ, के, को, हा) :- संतान के स्वभाव और कैरियर को लेकर चिंतित रहेंगे। आज बिना वजह विवादों में फंसने से बचें। समाज मे मान- सम्मान बढ़ेगा। आपकी आर्थिक स्थिति में सुधार होगा। आज आपका आत्मविश्वास आपके लिये सफलता की कुंजी साबित होगा। सरकार से संबंधित काम करवाने के लिए आपको थोड़े धैर्य से काम लेना होगा। मनोरंजन कार्य पर खर्च करेंगे और प्रेम प्रसंग में सफलता मिलने के योग हैं।
कर्क (हि, हु, हे, हो, डा, डि, डु, डे, डो) :-यह समय अपने कार्य क्षेत्र को दिशा या बदलाव देने का उचित समय है। कुछ समय से आप अस्थिरता को महसूस कर रहे है। नए और जोश भर देने वाले अवसर आज आपके सामने आ सकते हैं। पति-पत्नी के संबंध मधुर रहेंगे। परंतु जीवनसाथी को स्वास्थ्य संबंधी कुछ दिक्कत उत्पन्न हो सकती हैं। शेयर मार्केट वगैरह में धन निवेश करने से परहेज रखें। धार्मिक स्थल की यात्रा का योग बनेगा।
सिंह (मा, मि, मु, मे, मो, टा, टि, टु, टे):-आज का दिन आपके लिए अच्छा रहेगा। प्रियजनों से भेंट होने पर प्रसन्न होंगे। आज मन में आशावादी विचारों का प्रवाह रहेगा। आकस्मिक धन लाभ होने के योग बन रहे हैं। आज आप आमदनी बढ़ाने के लिये नये स्त्रोतों के विषय में प्लान करेंगे। बच्चों की कामयाबी पर आप गर्व महसूस करेंगे। आज आपका पारिवारिक जीवन अच्छा रहेगा।
कन्या (टो, पा, पि, पु, ष, ण, ठ, पे, पो) :-ग्रह-नक्षत्र आपको संघर्ष के बाद सफलता दिलाएंगे। कोई नया आर्डर अथवा कॉन्ट्रेक्ट मिलने की सम्भावना है। शत्रु बलहीन रहेंगे और आज का दिन उन्नतिकारक है। आय और सम्पति के लिए शुभ दिन है। धीरज और सहनशीलता के साथ काम लें तो आज का दिन आपके लिए बहुत अच्छा हो सकता है। आपकी कुशलता से सभी प्रभावित होंगे। आप जॉब को लेकर भी असंतुष्टी महसूस करेंगे। कोई जटिल समस्या सुलझाने में भी आप सफल हो सकते हैं।
तुला (रा, रि, रु, रे, रो, ता, ति, तु, ते) :-इलेक्ट्रॉनिक सामान की खरीदारी करेंगे। प्रियजनों से भेंट होने पर मन में प्रसन्नता आएगी। आज मन में आशावादी विचारों का प्रवाह रहेगा। शत्रु पक्ष आप पर हावी होने की कोशिश करेगा, लेकिन आप अपनी सूझ-बुझ से उन्हें असफल कर देंगे। नौकरी करने वाले लोगों को तरक्की के नये अवसर मिलेगे। ऑफ़िस में किसी बड़े अधिकारी का सहयोग मिलेगा।
वृश्चिक (तो, ना, नि, नु, ने, नो, या, यि, यु):-आर्थिक स्थिति थोड़ी खराब होती नजर आएगी। शुभ समय के लिए थोड़ा सा इंतजार करना पड़ेगा। लोगों की नकारात्मक प्रतिक्रिया के कारण आपके स्वभाव में गुस्से की अधिकता बनी रहेगी। आज आप कुछ संवेदनशील रहेंगे। किसी के मार्गदर्शन से लाभ मिलेगा। धन के लेन-देन में सावधानी रखें। अपने नकारात्मक विचारों को अपने व्यवसाय पर हावी ना होने दें।
धनु (ये, यो, भा, भि, भु, धा, फा, ढा, भे):-सामाजिक तथा अन्य क्षेत्रों में ख्याति या सम्मान प्राप्त होगा। महत्वपूर्ण लोगों से मुलाकात होगी। काम में किसी तरह का बदलाव करना आपके लिए लाभदायक साबित होगा। परंतु आर्थिक पक्ष अभी कमजोर ही रहेगी। उच्चाधिकारियो�� से संबंधों में खटास ना आने दे। बोलचाल का लहजा नरम रखें। काम की अधिकता का प्रभाव आपके स्वास्थ्य पर पड़ सकता है। इसलिए आराम भी लेते रहे।
मकर (भो,जा,जि,जु,जे,जो,ख,खि,खु,खे,खो,गा,गि):- रुके हुए कार्यों को पूरा करने में सफलता मिलेगी। आप अपने व्यवसाय और कैरियर को लेकर चिंतित रहेंगे। बेवजह की यात्रा को टाले। आकस्मिक धन लाभ हो सकता है। शॉपिंग इत्यादि पर धन खर्च होगा। व्यर्थ की यात्रा और फिजूलखर्ची से आपका बजट गड़बड़ा सकता है। आपके बनते कामों में रुकावट आ सकती है। मन को शांत चित्त रखने का प्रयास करें। कुछ बातें आप अगर समय पर छोड़ दें तो मानसिक रूप से बहुत हल्कापन महसूस कर सकते हैं।
कुम्भ (गु, गे, गो, सा, सि, सु, से, सो, दा) :- भाग्य आपका साथ देगा। आज लोग आपके व्यवहार से सन्तुष्ट रहेंगे। धन सम्बन्धी समस्या आज दूर हो सकती है। परिवार में सुख-शान्ति रहेगी। आपकी वाणी में मिठास रहेगी। आलस्य से दूर रहें। कार्यक्षेत्र में लोगों का सहयोग मिलेगा। नौकरी, व्यापार तथा दैनिक हर कार्य में अनुकूल परिस्थिति रहने से मन में प्रसन्नता रहेगी। राजकीय कार्यों में सफलता के योग बने हुए हैं। इसलिए इन कामों के निपटाने को प्राथमिकता दें।
मीन (दि, दु, थ, झ, ञ, दे, दो, चा, चि) :- आज आपका दिन पहले की अपेक्षा अच्छा रहेगा। धार्मिक स्थल की यात्रा का योग बन सकता है। जीवनसाथी के साथ किसी विषय पर लंबी बातचीत होगी। साथ ही किसी कार्य की योजना भी बनाएंगे। इस राशि के जो लोग अविवाहित हैं उन्हें विवाह का प्रस्ताव मिल सकता है। आज भाग्य से हर संभव सहायता मिलेगी। आज आपको जोखिम भरे कार्यों से दूर रहना होगा क्योंकि इसमें आपको नुकसान हो सकता है।
आपका दिन शुभ व मंगलमय हो।
समस्या चाहे कैसी भी हो 100% समाधान प्राप्त करे:-
स्पेशलिस्ट-
मनचाही लव मैरिज करवाना, पति या प्रेमी को मनाना, कारोबार का न चलना, धन की प्राप्ति, पति पत्नी में अनबन और गुप्त प्रेम आदि समस्याओ का समाधान।
एक फोन बदल सकता है आपकी जिन्दगी।
Guru Ji T M Shastri Ji
Call Now: - +91-9872539511
फीस संबंधी जानकारी के लिए #Facebook page के message box में #message करें। आप Whatsapp भी कर सकते हैं।
0 notes
bhoomikakalam · 10 months
Text
Astrobhoomi-
ग्रह के अनुसार व्यवसाय और करें उपाय, पाएं लाभ part II
मंगल ग्रह से संबंधित व्यापार ज्योतिष में मंगल को सेनापती के रूप में दर्शाया गया है। मंगल ग्रह अग्नि तत्व का ग्रह तथा भूमि का कारक माना गया है। इस ग्रह के संदर्भ में सेना संबंधी कार्यों और पुलिस विभाग से जुड़े कामों को देखा जा सकता है। पुलिस व सेना की नौकरी, अग्नि कार्य, बिजली का कार्य, विद्युत विभाग, साहसिक कार्य, धातु कार्य, जमीन का क्रय -विक्रय, भूमि के कार्य, भूमि विज्ञान, रक्षा विभाग, खनिज पदार्थ, इलेक्ट्रिक एवं इलेक्ट्रॉनिक इंजीनियर, मैकेनिक , वकालत, ब्लड बैंक, शल्य चिकित्सक, दवा विक्रेता, सिविल इंजीनियरिंग, शस्त्र निर्माण, बॉडी-बिल्डिंग, साहसिक खेल , कुश्ती, स्पोर्ट्स, खिलाड़ी, फायर ब्रिगेड, आतिशबाजी, रसायन शास्त्र, सर्कस, नौकरी दिलवाने के कार्य, शक्तिवर्धक कार्य, अग्नि बीमा, चूल्हा, ईंधन, पारा, पत्थर, मिट्टी का समान, तांबे से संबंधित कार्य, धातुओं से संबंधित कार्य क्षेत्र, लाल रंग के पदार्थ, बेकरी, कैटरिंग, हलवाई, रसोइया, ईटों का भट्ठा, बर्तनों का कार्य, होटल एवं रेस्तरां, फास्ट -फूड, जूआ, मिट्टी के बर्तन व खिलौने, नाई, औजार, भट्ठी, इत्यादि।
अगर आप कम्यूटर के क्षेत्र में साफ्टवेयर, हार्डवेयर, इलेक्ट्रॉनिक, भूमि, मेडिकल, पेट्रोल पम्प, सर्जरी का सामान, कोर्ट-कचहरी, ठेकेदारी, मेडिकल की दुकान, धर्म उपदेशक, औषधि निर्माण कारखाना, आदि किसी प्रकार का बिजनेस करना चाहते है तो उसके लिए मंगल ग्रह का मजबूत होना जरूरी है और साथ में मंगल का दशम, दशमेश व लाभ भाव से संबंध होना आवश्यक है।
मंगल ग्रह को मजबूत करने के आसान उपाय
1) ज्योतिषशास्त्र के अनुसार मंगल खराब हो तो हनुमान चालीसा, सुंदरकांड और बजरंग बाण का पाठ करना चाहिए।
2) मंगल ग्रह को मजबूत करने के लिए भाईयों और मित्रों पर क्रोध करने से बचना चाहिए। गाय को चारा खिलाना चाहिए, मीठी तंदूरी रोटी दान करें। बहते हुए पानी में रेवड़ी और बताशा डालें।
3) लाल वस्त्र में सौंफ बांधकर उसे अपने बेडरूम में रखने से मंगल ग्रह को मजबूती मिलती है। इसके अलावा गेहूं, तांबा, लाल कपड़ा, माचिस और गुड़ का दान करना चाहिए। मान्यता है ऐसा करने से मंगल शुभ प्रभाव देने लगता है।
4) सफलता के लिए इन जातकों को अपने आॅफिस में लाल रंग के हनुमान जी की स्थापना करना चाहिए और रोज सुबह इनके सामने चमेली के तेल का दीपक जलाना चाहिए। हनुमान चालिसा का पाठ करना और हर मंगलवार को मजदूरों को हलुआ-पूरी बांटना बहुत लाभ देगा।
0 notes
Text
Tumblr media
Today's Horoscope-
शुक्रवार को सिंह राशि के करियर से जुड़े लोगों को कार्य में फोकस बनाएं रखना होगा, काम में लापरवाही के चलते आर्थिक नुकसान होने की आशंका है, वहीं कुंभ राशि के व्यापारियों की मधुर वाणी ग्राहकों को आकर्षित करने वाली होगी, जोकि व्यापार में लाभ दिलाएगी.
मेष - मेष राशि के लोगों को आज के दिन भविष्य की प्लानिंग करने पर जोर देना चाहिए, प्लानिंग के साथ काम करने पर सफलता जल्दी हासिल होगी. व्यापारी वर्ग को को काम के साथ-साथ शत्रुओं की गतिविधियों पर भी नजर रखनी होगी, क्योंकि वह आप को नुकसान पहुंचाने का प्रयास कर सकते हैं. युवाओं को समझदारी का परिचय देते हुए भ्रम की स्थिति से बाहर निकलना होगा. यदि आजीविका के क्षेत्र में कोई परेशानी चल रही है तो जीवनसाथी से अपनी समस्याओं को साझा करें, उनके साथ बातें शेयर करके आपको कुछ सुझाव भी मिलेंगे. सेहत की बात करें तो जिन लोगों का हाल ही में ऑपरेशन हुआ है उनको सचेत रहना होगा.
वृष - इस राशि के जो लोग नयी नौकरी की तलाश में है, उनको प्रयास जारी रखने होंगे जल्दी ही नई नौकरी मिलने की प्रबल संभावना है. व्यापारी वर्ग कारोबार में यदि आप कुछ नया करने जा रहे हैं आपकी सूझ-बूझ अच्छे लाभ दिलाएगी. विद्यार्थी वर्गों को कुशलता का परिचय देना होगा, इसलिए वह खुद को आने वाली प्रतियोगिता के लिए तैयार रखें. परिवार को समय न देने के कारण पारिवारिक सदस्य आपसे नाराज हो सकते हैं, ऐसे में उनकी नाराजगी को बढ़ने न दें और झट से उन्हें मनाने का प्रयास करें. अस्थमा पेशेंट को अपना खास ध्यान रखना होता यदि घर से बाहर जाते हैं, तो इनहेलर साथ ले जाना न भूलें.
मिथुन - मिथुन राशि के लोगों की ऑफिशियल स्थिति की बात करें तो अगर आप घर से ही कार्य कर रहें है तो पूरा टाईम कार्यों पर देना पड़ सकता है. जो लोग इलेक्ट्रॉनिक संबंधित सामानों का व्यापार करते हैं, उन्हें ग्राहक की मांग को ध्यान में रखना चाहिए. ग्रहों का प्रभाव आज के दिन युवा वर्ग को कुछ आलसी बना सकता है, जिस से बाहर निकलते हुए उन्हें अपने कामों पर फोकस करना होगा. परिवार की सुख शांति के लिए संभव हो तो पूरे परिवार के साथ मिलकर शिव की आराधना करें, पूजा अर्चना के बाद घर में सकारात्मक ऊर्जा का संचार महसूस करेंगे. सेहत में कान में दर्द होने की आशंका है जैसे- कान में पानी चला जाना, कीड़े का काटना भी हो सकता है.
कर्क - इस राशि के लोगों के कार्य क्षेत्र में आज का दिन विपरीत परिस्थितियों वाला हो सकता है, ऐसे मैं आपको अपने धैर्य का परिचय देना होगा. डेयरी से संबंधित काम करने वाले लोगों को आज के दिन खास अलग रहना होगा, क्योंकि सामान के खराब होने की आशंका है जिसके चलते आपको नुकसान भी हो सकता है. युवा वर्ग मानसिक परेशानियों से व्यथित न हो, वहीं किसी तरह का निर्णय लेने में असमंजस की स्थिति बनी रहेगी. प्रेम व मीठी वाणी को हथियार बनाकर परिवार के सदस्यों को प्रसन्न रखें, उन को खुश रखना आपकी प्राथमिकता होनी चाहिए. सेहत की बात करें तो आज आपको हाइजीन रहते हुए बाहर के खाने से परहेज करना है साथ ही अपने चारों ओर भी साफ सफाई का ध्यान देना होगा क्योंकि ग्रहों की स्थिति आपको इन्फेक्शन करा सकती है.
सिंह - सिंह राशि के करियर से जुड़े लोगों को कार्य में फोकस बनाएं रखना होगा, काम में लापरवाही के चलते आर्थिक नुकसान होने की आशंका है. ऐसा व्यापारी जो विदेशी कंपनी से जुड़े हैं उनको थोड़ा सतर्क रहना होगा, क्योंकि आज आपको आर्थिक नुकसान का सामना करना पड़ सकता है. जहां प्रेम होता है वह किसी भी प्रकार अहंकार दो प्रेमियों के बीच में खटास पैदा कर सकता है. आज के दिन पारिवारिक सदस्यों का सहयोग मिलेगा तो वहीं दूसरी ओर परिवार में धार्मिक गतिविधि होती दिख रही है. डिप्रेशन के शिकार व्यक्तियों को सचेत रहने की जरूरत है, तबीयत नरम दिखने पर डॉक्टर से तुरंत संपर्क करें.
कन्या - इस राशि के लोगों की ऑफिस में कार्य के कारण अति व्यस्तता रहेगी, साथ ही आपके कार्य को देखते हुए बॉस आपकी सैलरी बढ़ा सकते हैं. व्यापारी वर्ग कारोबार को लेकर सतर्क रहें, क्योंकि व्यापार में कोई बड़ा परिवर्तन होने की आशंका लग रही है. युवा वर्ग बुरी आदत वाले मित्रों से थोड़ा बच कर रहे हैं, क्योंकि कुसंगति का आप पर नकारात्मक प्रभाव पड़ सकता है. भवन से संबंधित कोई निर्णय लेने जा रहे हो तो एक बार परिवार के सदस्यों की राय भी जान लें, उसके बाद ही कोई फैसला लें. हेल्थ में यदि आपको हड्डियों से संबंधित कोई दिक्कत है तो डॉक्टर से जरूर संपर्क करें.
तुला - तुला राशि के लोगों की कार्यक्षेत्र की बात करें तो आज कार्य को पूरा करने में थोड़ा विलंब जरूर हो सकता है. व्यापारी वर्ग की बात करें तो आज का दिन लगभग उनके लिए सामान्य ही रहने वाला है. युवा वर्ग अफवाहों को महत्व न दें, बिना तथ्य बातों को बढ़ावा देने से बचना होगा. सोशल मीडिया से जुड़े लोग भी इस बात का ध्यान रखें. अपने प्रयास से पारिवारिक वातावरण को सफल बनाए रखना आपके लिए लाभदायक साबित हो सकता है. आंखों से पानी गिरना व जलन जैसी समस्या होने की आशंका है, इसलिए मोबाईल, टी.वी. एवं लैपटॉप का प्रयोग कम करें.
वृश्चिक - इस राशि के लोग घर हो या ऑफिस यदि किसी का स्वास्थ्य खराब हो, तो उसकी मदद अवश्य करें. कारोबारियों को व्यापारिक मामलों को लेकर क्रोध में नियंत्रण रखना होगा अन्यथा बनती बात भी बिगड़ सकती हैं. आज के दिन युवाओं को ईश्वर पर भरोसा को और मजबूत करते हुए, करियर की ओर कदम बढ़ाने होंगे. घर की साफ-सफाई यदि काफी लंबे समय से नहीं हुई है तो करना उत्तम रहेगा, क्योंकि अचानक से किसी मेहमान का आगमन होने की संभावना है. सेहत की बात करे तो स्वास्थ्य को लेकर कुछ परेशानियां रहेगी, लेकिन किसी अच्छे डॉक्टर से संपर्क करने के बाद समस्या का समाधान भी मिल जाएगा.
धनु - धनु राशि के लोग ऑफिस में व्यर्थ की बहस बाजी में समय बर्बाद न करें, कार्य पर ध्यान दे कहीं ऐसा न हो बॉस नाराज होकर स्थान परिवर्तन कर दें. दूध क��� व्यापार करने वालों को धन के लेन-देन में सावधानी रखनी चाहिए अन्यथा नुकसान हो सकता है. वर्तमान समय में विद्यार्थियों को ग्रुप स्टडी पर अधिक फोकस करना चाहिए, ऐसा करने पर उनके कई डाउट्स क्लियर होंगे. काम के साथ-साथ जीवनसाथी का परिवार को भी समय दे, और यदि संभव हो तो परिवार संग किसी धार्मिक स्थल के दर्शन के लिए जाए. सेहत की बात करें तो आज आपको ठंडा गरम से बचना होगा अन्यथा बुखार और सर्दी, खांसी समस्या से घिर सकते हैं.
मकर - इस राशि के लोगों का ऑफिशियल कार्यों में मैनेजमेंट काफी अच्छा दिखेगा, जिसकी सभी लोग तारीफ करते हुए नजर भी आएंगे. व्यापारी वर्ग यदि निवेश करने की प्लानिंग कर रहे हैं तो कुछ समय के लिए रुकना ही उनके लिए उचित होगा, इस समय खर्च अधिक होने की आशंका है. युवाओं को अज्ञात भय से बाहर निकलते हुए मन को शांत रखना होगा, अन्यथा भय कार्य में रुकावट ला सकता है. यदि आज आपने काम से ऑफ ले रखा है, तो घर पर रहते हुए सभी पेंडिंग कार्यों को पूरा करने पर फोकस करें. जिन्हें हृदय से संबंधित दिक्कत है उन्हें अपना बहुत ध्यान रखना चाहिए अगर कोई दिक्कत महसूस हो रही है तो डॉक्टर से अवश्य सलाह लें इसमें लापरवाही करना नुकसान पहुंचा सकता है.
कुंभ - कुंभ राशि के लोगों की ग्रहों की स्थिति को देखते हुए एक सलाह दी जाती है कि बेवजह की बातों का आकलन करना भविष्य के लिए उचित नहीं है. व्यापारियों की मधुर वाणी ग्राहकों को आकर्षित करने वाली होगी, जो कि व्यापार में लाभ दिलाएगी. युवाओं को क्रोध पर नियंत्रण और वाणी को मृदुल बनाने का प्रयास करना होगा, तीखे स्वभाव के चलते प्रियजनों के साथ मनमुटाव हो सकता है. सुनी सुनाई बातों के आधार पर जीवनसाथी के साथ बहस करने से बचें अन्यथा यह बहस विवाद में कब तब्दील हो जाएगी, इसका आपको पता भी नहीं चलेगा. सेहत की दृष्टि से जोड़ों के दर्द से परेशान कर सकते हैं, दर्द की समस्या से निजात पाने के लिए कुनकुने तेल से मालिश करना लाभदायक होगा.
मीन - इस राशि के नौकरीपेशा से जुड़े लोगों को किसी के कहने पर अपनी जॉब को बदलना भारी पड़ सकता है, जो भी निर्णय लें सोच समझ कर लें. व्यापारिक वर्ग अनावश्यक झगड़ों से बचने का प्रयास करें, अन्यथा कोई अंजान व्यक्ति आपके कारोबार में डेंट मार सकता है. युवाओं को मानसिक रूप से खुद को काफी मजबूत रखना होगा छोटी-छोटी चीजों में खुशियों को तलाश कर उनका लुफ्त उठाएं. रिश्तेदारों और दोस्तों से तालमेल बनाकर चले क्योंकि जरूरत के समय इन लोगों का सहयोग प्राप्त होगा. सेहत की बात करें तो कैल्शियम की कमी से हड्डियों के दर्द से परेशान रह सकते हैं ऐसे में डॉक्टर से संपर्क करके कैल्शियम सप्लीमेंट भी ले सकते हैं.
आपका दिन शुभ व मंगलमय हो।
समस्या चाहे कैसी भी हो 100% समाधान प्राप्त करे:-
स्पेशलिस्ट-
मनचाही लव मैरिज करवाना, पति या प्रेमी को मनाना, कारोबार का न चलना, धन की प्राप्ति, पति पत्नी में अनबन और गुप्त प्रेम आदि समस्याओ का समाधान।
एक फोन बदल सकता है आपकी जिन्दगी।
Pt. Arun Shastri Ji
Love Problem Solution Guru
Call Now: - +91-9784323501
फीस संबंधी जानकारी के लिए #Facebook page के message box में #message करें। आप Whatsapp भी कर सकते हैं।
#famousastrologer#astronews#astroworld#Astrology#Horoscope#Kundli#Jyotish#yearly#monthly#weekly#numerology#rashifal#RashiRatan#gemstone#real#onlinepuja#remedies#lovemarraigespecilist#prediction#motivation
0 notes
sabkuchgyan · 2 years
Text
घर में पुराना बिजली का सामान रखने से हो सकता है बड़ा नुकसान, आज ही अपने घर से हटाएं इन्हें
घर में पुराना बिजली का सामान रखने से हो सकता है बड़ा नुकसान, आज ही अपने घर से हटाएं इन्हें
हाथ से बनी हर वस्तु की एक निश्चित समाप्ति तिथि होती है। कोई फर्क नहीं पड़ता कि यह कौन है। जब वह वस्तु समाप्त हो जाती है तो उससे होने वाला नुकसान दिखने लगता है। हर चीज की तरह, बिजली के सामान के भी फायदे और नुकसान हैं। और इसलिए यह जरूरी है कि खराब होने पर इसका सही तरीके से इस्तेमाल किया जाए या इसका सही तरीके से निस्तारण किया जाए। यहां जानिए इलेक्ट्रॉनिक आइटम्स से होने वाले नुकसान… पुराना…
Tumblr media
View On WordPress
0 notes
trendingwatch · 2 years
Text
यहां बताया गया है कि रुपया अब तक के सबसे निचले स्तर पर कैसे पहुंचेगा यात्रा, शिक्षा और आयात
यहां बताया गया है कि रुपया अब तक के सबसे निचले स्तर पर कैसे पहुंचेगा यात्रा, शिक्षा और आयात
गुरुवार को रुपया अमेरिकी डॉलर के मुकाबले 79.99 रुपये के सर्वकालिक निचले स्तर पर बंद हुआ था। नई दिल्ली: भारतीय रुपया 80 से अमेरिकी डॉलर के करीब कच्चे तेल से इलेक्ट्रॉनिक सामान, विदेशी शिक्षा और विदेश यात्रा के लिए वस्तुओं का आयात महंगा कर देगा, जबकि मुद्रास्फीति की स्थिति खराब हो सकती है। रुपये में गिरावट का प्राथमिक और तत्काल प्रभाव आयातकों पर पड़ता है, जिन्हें समान मात्रा और कीमत के लिए अधिक…
Tumblr media
View On WordPress
0 notes
imsaki07 · 3 years
Text
इलेक्ट्रॉनिक चीजें गलत जगह पर रखी हों तो करती हैं वास्तुदोष निर्मित #news4
वास्तु के अनुसार घर की इलेक्ट्रॉनिक चीजें आपकी घर की ऊर्जा और आपके दिमाग पर असर डालती हैं। अत: इनके उचित जगह और दिशा में रखा होना जरूरी है। आओ जानते है इस संबंध में महत्वपूर्ण जानकारी। 1. खराब हो चुके इलेक्ट्रॉनिक सामान जैसे मिक्सी, माइक्रोवेव अवन, टोस्टर, हैंड मिक्सी या अन्य कोई भी चीज हो, जो आपके काम की नहीं रहीं, उन्हें तुरंत किचन से बाहर करना चाहिए। यह बच्चों के करियर में रुकावट का कारण बनता…
Tumblr media
View On WordPress
0 notes
kisansatta · 4 years
Photo
Tumblr media
30 अक्टूबर राशिफल जानें कैसा रहेगा आपका भाग्यफल
Tumblr media
मेष :विरोधी सक्रिय हो सकते हैं। अनैतिक विचार मन में आकार ले सकते हैं। गूढ़ दर्शन के प्रति अभिरुचि जागृत होगी। दोपहर के बाद आपकी स्थिति मजबूत होगी। धार्मिक कार्यों में विशेष रुचि लेंगे।
वृषभ :मौज-मस्ती में समय बितायेंगे। स्वास्थ्य को लेकर जागरूक रहें। जीवनसाथी आपसे नाराज हो सकते हैं। आपके जिद्दी व्यवहार से नजदीकी लोग नाराज हो सकते हैं। महत्वपूर्ण कार्य दोपहर से पूर्व कर लें।
मिथ���न : कार्यक्षेत्र की परिस्थितियाँ अनुकूल होगी। अधिकारी आपके कार्यों की प्रशंसा करेंगे। उत्साहवर्धक सूचना मिल सकती है। स्वार्थी होकर कार्य न करें। प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी कर रहे जातकों के लिये समय उत्तम रहेगा। आत्मसम्मान को लेकर चिन्ता में रहेंगे।
कर्क :पुराने मित्रों से मिलने का अवसर प्राप्त होगा। पैतृक व्यवसाय में हानि उठानी पड़ सकती है। काम करने में मन नहीं लगेगा। नये काम की प्लानिंग कर सकते हैं। पड़ोसी आपकी प्रशंसा करेंगे। प्राइवेट जॉब कर रहे जातकों की ऑफिस में अहमियत बढ़ेगी।
सिंह :आपके व्यवहार और चरित्र का असर आपके बच्चों पर भी पड़ सकता है। इसलिये बच्चों के समक्ष अपनी छवि को अच्छा रखने का प्रयास करें। अधीनस्थ कर्मचारियों के बीच आपका महत्व कम होगा। घर की कोई इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस खराब हो सकती है। अपनी समस्याओं को घर में साझा न करें।
कन्या :तनाव के कारण सिरदर्द की समस्या हो सकती है। आज आपको आत्ममंथन करने की आवश्यकता है। चोंट-चपेट लगने की आशंका रहेगी। चलते हुए कार्य को लेकर मन में नकारात्मक विचार आ सकते हैं। खान-पान का ध्यान रखें।
तुला :पुरानी योजनाओं का अच्छा लाभ मिलेगा। आपकी कोई इच्छा आज पूरी हो सकती है। वैवाहिक जीवन में प्रेम बढ़ेगा। कामुक विचारों के प्रभाव में रहेंगे। नये वस्त्र और गैजेट्स खरीद सकते हैं। अपने शब्दों के चयन में सावधानी रखें।
वृश्चिक :आजीविका के नये मार्ग खुलेंगे। व्यापार में आपको नयी प्लानिंग करनी पड़ सकती है। अपने रहस्य को दूसरों के समक्ष उद्घाटित न करें। अतिरिक्त ज़िम्मेदारी लेने से बचें। मन में गलत विचार आ सकते हैं।
धनु : बच्चों से नाखुश रहेंगे। आपको दूसरों से अपेक्षा करने से बचना चाहिये। अति आत्मविश्वास से हानि हो सकती है। सरकारी कार्यों में देरी हो सकती है। अनावश्यक यात्रा न करें। प्रेमी जन से झगड़ा हो सकता है।
मकर :भाई-बहनों से सम्बन्ध मधुर रखें। पारवियारिक समस्याओं को सूझ-बूझ से निपटाना होगा । नयी योजनाओं को लेकर तनाव होगा । श्वांस रोगियों को एलर्जी की समस्या हो सकती है। जीवनसाथी को नाराज न करें।
कुम्भ :अपने विचारों को विस्तारित करने का प्रयास करेंगे। लवमेट्स के साथ कहीं घूमने जा सकते हैं। व्यापारिक साझेदारों से सम्बन्ध मधुर होंगे। घरेलू सामान की ख़रीदारी कर सकते हैं। आपके मिलनसार व्यक्तित्व की प्रशंसा होगी।
मीन :रिसर्च से जुड़े लोगों के लिये दिन बहुत शुभ रहेगा। बच्चों को माता-पिता को अपनी बात समझाने में परेशानी होगी। ऑफिस में तनाव हो सकता है। कटु शब्दों का प्रयोग न करें। आज मंहगी वस्तुओं की खरीदी करना उचित नहीं है।
https://kisansatta.com/know-your-horoscope-for-30-october/ #KnowYourHoroscopeFor30October Know your horoscope for 30 October Religious, Trending #Religious, #Trending KISAN SATTA - सच का संकल्प
0 notes
gurujitmshastri · 3 months
Text
Tumblr media
Today's Horoscope -
मेष (चु, चे, चो, ला, लि, लु, ले, लो, अ):-मन में उत्साह एवं सकारात्‍मकता के कारण सभी कार्य बनेंगे। आज का दिन लाभकारी सिद्ध हो सकता है। किसी पर भी आंखें मूंद कर भरोसा न करें। कार्यक्षेत्र में अपने काम करने के तरीके में थोड़ा बदलाव लायेंगे तो लाभकारी रहेगा। आपको कई बड़ी चुनौतियों का सामना करना पड़ सकता है। लाभ के मौके प्राप्त होंगे। विवेक का प्रयोग करें। बेकार बातों में समय नष्ट न करें।
वृषभ (इ, उ, ए, ओ, वा, वि, वु, वे, वो):-बनते कार्यों में रुकावटें उत्पन्न हो सकती हैं। जिससे आपके मन में निराशा के भाव आएंगे। धर्म-कर्म में रुचि बढ़ेगी। कोर्ट व कचहरी के अटके कामों में अनुकूलता आएगी। शत्रु सक्रिय रहेंगे। व्यापार-व्यवसाय ठीक चलेगा। निवेश शुभ रहेगा। दूसरों के काम में हस्तक्षेप न करें। चोट व रोग से बचें। सेहत का ध्यान रखें। दुष्टजन हानि पहुंचा सकते हैं। फिर भी लाभ में वृद्धि होगी। प्रसन्नता रहेगी।
मिथुन (का, कि, कु, घ, ङ, छ, के, को, हा):-बिजनेस संबंधी नई योजना पर कार्य करेंगे। धन लाभ के नए अवसर मिलेंगे। परिवार के सदस्यों के साथ तालमेल की खराबी के हालात बन सकते हैं। कुछ पुराने लोगों से भी फोन पर कांटेक्ट हो सकता है, जिसकी वजह से पुरानी यादें ताजा होंगी। आज थोड़े से धीरज और सहनशीलता के साथ काम लें तो आज का दिन आपके लिए बहुत अच्छा हो सकता है। आपकी कुशलता से सभी प्रभावित होंगे।
कर्क (हि, हु, हे, हो, डा, डि, डु, डे, डो) :-कुछ लोगों से आपको बहुत उपयोगी सलाह भी मिलेगी। जरूरी काम निपटाने के लिए किसी भरोसेमंद व्यक्ति की मदद मिल सकती है। मेहमानों के आने से थकान का अनुभव करेंगे। प्रियजनों से कुछ बातों को लेकर तनाव की स्थिति बन सकती है। आपका भरोसा टूट सकता है जिससे आप निराशा महसूस करेंगे। आपको अनावश्यक क्रोध पर नियंत्रण रखना होगा।
सिंह (मा, मि, मु, मे, मो, टा, टि, टु, टे) :-मन में कुछ नया सीखने की उत्सुकता बनी रहेगी। किसी से प्रेरित होकर आप भविष्य के लिए नई योजनाओं पर कार्य करेंगे। मतलब परस्त लोगों को इग्नोर करने का प्रयास करें। आपको लंबे समय से महसूस हो रही थकान और तनाव से आराम मिलेगा। आपकी कोई जरूरी वस्तु गुम हो सकती है अथवा इलेक्ट्रॉनिक सामान खराब हो सकता है। हनुमानजी की आराधना करें। तांबे के बर्तन में पानी पीना शुरू करें।
कन्या (टो, पा, पि, पु, ष, ण, ठ, पे, पो):-आज का दिन आपके लिए मिश्रित परिणाम लेकर आएगा। आज नौकरी में आपके ऊपर कुछ अधिक कार्यभार सौंपा जा सकता है, जिसको आप अपनी मेहनत और ईमानदारी से सभी कार्य पूर्ण करने में सफल रहेंगे, जिसके कारण आप अपने परिवार के सदस्यों को समय नहीं दे पाएंगे, इसलिए आप परिवार के सदस्यों से नाराजगी जता सकते हैं।
तुला (रा, रि, रु, रे, रो, ता, ति, तु, ते):-आज की गई कोशिशों का नतीजा आपके फेवर में रहेगा। किसी के स्वास्थ्य को लेकर चिंतित रहेंगे। मित्रों के साथ यात्रा का प्रोग्राम बन सकता है लेकिन व्यर्थ की यात्राओं को टालने की कोशिश करें। इस बार आपको जो अवसर मिले, उनके लिए खुद को भी तैयार रखें। नया वाहन खरीदने के योग बनेंगे। सफलता के लिए आप पूरी कोशिश भी करेंगे। राजनीतिक मामलों से खुद को दूर रखें।
वृश्चिक (तो, ना, नि, नु, ने, नो, या, यि, यु):-चुनौती या टकराव इस समय आपके हित में नहीं है, यह आपको अनावश्यक तनाव और उपेक्षा ही प्रदान करेगा। काम पर अधिक ध्यान देना पड़ेगा। आज आप दौड़-धूप करके छोटी-छोटी सफलताएं अर्जित करेंगे। जिससे आपका मन प्रसन्न रहेगा। आज परिवार वालों की सलाह आपके लिये फायदेमंद होगी। आज आपका कोई खास मित्र आपसे मिलने आयेगे, आप उनसे मिलकर प्रसन्न होंगे।
धनु (ये, यो, भा, भि, भु, धा, फा, ढा, भे):-आज का दिन भावनाशील विचारों का है। नौकरी में सहकर्मियों के सहयोगपूर्वक कार्य संपन्न कर सकेंगे। कार्य के सम्बंध में धन का व्यय होगा। आपको ससुराल पक्ष अथवा मित्रों से सहयोग मिल सकता है, जिससे आपको लाभ भी होगा। किसी जरूरतमंद की मदद करने से आपको लाभ होगा। बच्चों से संबंधित आपको कोई सुखद समाचार मिलेगा।
मकर(भो,जा,जि,जु,जे,जो,ख,खि,खु,खे,खो,गा,गि) :- मानसिक रूप से कुछ तनाव महसूस करेंगे और यह तनाव सेहत पर भी असर डालेगा। स्वास्थ्य को लेकर मन में चिंता के भाव रहेंगे। परिजनों के साथ आनंदपूर्वक समय बीतेगा। बेवजह की यात्रा को टालने की कोशिश करें। आकस्मिक धन लाभ हो सकता है। आपके बनते कामों में रुकावट आ सकती है। थोड़ा धैर्य रखने से काम अचानक बन सकता हैं।
कुम्भ (गु, गे, गो, सा, सि, सु, से, सो, दा):- कुछ वित्तीय बाधाओं को भी महसूस किया जा सकता है। एक परिवर्तन आपके कार्य क्षेत्र में आने का संकेत दे रहा है। आप अपनी नौकरी बदल सकते हैं या अपने कार्यालय में एक से दूसरे विभाग में आपका स्थानांतरण हो सकता है। अपने विचारों को स्पष्ट रखें। अपनी योजनाओं को किसी के सामने ज्यादा जाहिर न करें। आपकी गुप्त योजनाएं आपके कााम में फायदा देंगी। दोस्तों के साथ कहीं घूमने की प्लानिंग करेंगे। आर्थिक स्थिति मजबूत होगी।
मीन (दि, दु, थ, झ, ञ, दे, दो, चा, चि) :-आज का दिन आपके लिए सामाजिक कार्यक्रमों से जुड़कर नाम कमाने के लिए रहेगा। आप अपनी जिम्मेदारियों को बखूबी निभाएंगे, जिससे वरिष्ठ सदस्य भी आपसे प्रसन्न रहेंगे। सरकारी कामों में आप सावधानी बरतें, नहीं तो कोई समस्या हो सकती है। आपको आज अपने किसी मित्र की ओर से कोई शुभ सूचना सुनने को मिल सकती है। आर्थिक लाभ मिल सकता है। विरोधी आपकी गतिविधियों पर नजर रखेंगे।
आपका दिन शुभ व मंगलमय हो। समस्या चाहे कैसी भी हो 100% समाधान प्राप्त करे:- स्पेशलिस्ट- मनचाही लव मैरिज करवाना, पति या प्रेमी को मनाना, कारोबार का न चलना, धन की प्राप्ति, पति पत्नी में अनबन और गुप्त प्रेम आदि समस्याओ का समाधान। एक फोन बदल सकता है आपकी जिन्दगी। Guru Ji T M Shastri Ji Call Now: - +91-9872539511 फीस संबंधी जानकारी के लिए #Facebook page के message box में #message करें। आप Whatsapp भी कर सकते हैं। #famousastrologer #astronews #astroworld #Astrology #Horoscope #Kundli #Jyotish #yearly #monthly #weekly #numerology #rashifal #RashiRatan #gemstone #real #onlinepuja #remedies #lovemarraigespecilist #prediction #motivation #dailyhoroscope #TopAstrologer
0 notes
Text
Tumblr media
Today's Horoscope -
गुरुवार को मेष राशि के नौकरीपेशा लोगों को प्रतिदिन अपने काम को और बेहतर बनाने का प्रयास करना होगा, जिसके चलते वह जल्दी से बॉस की गुड बुक में शामिल हो, व��ीं तुला राशि के जनरल स्टोर से संबंधित व्यापारियों को मिलावटी सामान बेचने से बचना होगा, अन्यथा ग्राहकों की कंप्लेन के साथ-साथ व्यापारिक लाइसेंस भी रद्द हो सकता है.
मेष - मेष राशि के नौकरीपेशा लोगों को प्रतिदिन अपने काम को और बेहतर बनाने का प्रयास करना होगा, जिसके चलते वह जल्दी से बॉस की गुड बुक में शामिल हो. जिन लोगों के मन में यदि कोई नया व्यापार करने का विचार आया है, तो पहले ही उसकी जानकारी अच्छे से प्राप्त कर लें वरना नुकसान हो सकता है. युवा वर्ग किसी भी कार्य की शुरुआत करने से पहले, बड़ों के साथ बैठकर विषय पर चर्चा जरूर कर लें, क्योंकि बिना सलाह मशवरा के किए गए काम पर हानि होने की संभावना है. आज के दिन भाई-बहनों के साथ समय व्यतीत करने का मौका मिलेगा, जिससे आपके साथ साथ उन्हें भी अच्छा लगेगा. सेहत की बात करे तो आज आप हड्डी के दर्द से परेशान हो सकते हैं, इसे हल्के में बिलकुल भी न ले और जल्दी ही किसी अच्छे हड्डी विशेषज्ञ से संपर्क करें.
वृष - इस राशि के लोगों को ऑफिस की ओर से नई जिम्मेदारियां मिल सकती है, जिसे आगे बढ़कर आपको स्वीकार भी करना चाहिए, क्योंकि यह समय कठोर मेहनत करने वाला चल रहा है. व्यापारी वर्ग को ग्राहकों के साथ मेलजोल बनाकर चलना होगा, ग्राहकों के साथ अच्छे संबंध आपको बड़ा मुनाफा दिलाने में मदद करेंगे. ऐसे युवा जो विदेशी भाषा सीखना चाहते हैं, उनके लिए समय उपयुक्त चल रहा है. यदि आप घर के मुखिया है तो आज आप घर पर ही रहे, और अनावश्यक यात्रा करने से बचें क्योंकि छोटी- छोटी बातों को लेकर घर का माहौल खराब हो सकता है, जिसे सुलझाने के लिए आपकी उपस्थिति अनिवार्य है. सड़क पर चलते समय मोबाइल का प्रयोग मत करें, इसके साथ सड़क पर चलते समय ट्रेफिक सिग्नल पर ध्यान दें, क्योंकि आज सड़क दुर्घटना होने की आशंका है.
मिथुन - मिथुन राशि के लोग ऑफिस के सभी काम समय पर पूरे करने की कोशिश करें क्योंकि बॉस कार्य के महत्वपूर्ण बिंदुओं पर चर्चा कर सकते हैं, इसलिए अपने कार्यों की लिस्ट तैयार कर ले. ऐसे व्यापारी जिनकी बिजली से संबंधित सामान की दुकान है, आज का दिन आपके लिए शुभ है. युवा वर्ग को आज के दिन इमोशन को कंट्रोल करके रखना होगा, दूसरों के भड़कावे में आने से बचें. परिवार का माहौल आपके द्वारा खराब न हो इस बात का ध्यान रखें, इसके लिए आपको अपनी वाणी पर खास ध्यान रखना होगा. अपने आस-पास साफ सफाई का विशेष ध्यान रखें, क्योंकि गंदगी के चलते इंफेक्शन होने का खतरा है.
कर्क - इस राशि के लोग ऑफिस में पूरी ऊर्जा के साथ काम करें, जिसका आज नहीं तो कल आपको लाभ अवश्य मिलेगा. ऐसे व्यापारी जो कारोबार में परिवर्तन के लिए विचार कर रहे हैं तो परिवर्तन या नये व्यापार का प्रारम्भ ध्यान पूर्वक व सोचकर ही करें. ऐसे युवा जो सरकारी विभाग में जाने के लिए प्रयासरत हैं, उनको पढ़ाई पर विशेष ध्यान देना चाहिए. आपने किसी परिचित से अगर उधार ले रखा है तो, संबंधों में दरार आए उससे पहले उससे पहले ही उधारी चुकाने का प्रयास करें. देर तक मोबाइल या लैपटॉप पर काम करने वाले लोगों को आंखों में जलन और दर्द रहने की आशंका है.
सिंह - सिंह राशि के लोगों को ऑफिशियल भाग्य चमकाने के लिए कठोर मेहनत की आवश्यकता है, इसलिए मेहनत करने में बिलकुल भी जी न चुराए. इलेक्ट्रॉनिक से संबंधित व्यापार करने वालों को लाभ होने की संभावना दिखाई दे रही है. युवा वर्ग की मेहनत उन्हें उनके लक्ष्य तक पहुंचाने में मदद करेगी. परिवार में पैतृक संपत्ति को लेकर विवाद होने की आशंका है, ऐसे गंभीर मुद्दे पर बहुत ही सूझबूझ से फैसले लेने होंगे. सेहत की दृष्टि से जिन लोगों को सिर दर्द व माइग्रेन जैसी समस्याएं रहती हैं, उन लोगों को इस दौरान सावधान रहना है.
कन्या - इस राशि के मीडिया से जुड़े लोगों को आज के दिन अधिक भागदौड़ करनी पड़ सकती है, इसलिए अपनी सुरक्षा पर भी विशेष ध्यान दें. व्यापारी वर्ग को धन संबंधित मामलों में सजग रहने की सलाह दी जाती है, क्योंकि आज आप को आर्थिक नुकसान होने की संभावना है. युवा वर्ग क्रेडिट कार्ड का उपयोग करते समय अलर्ट रहें, इसके साथ ही कार्ड पेमेंट की व्यवस्था पहले से ही कर ले. परिवार में यदि कोई विवाद चल रहा है, खासकर जमीन को लेकर तो अभी शांत रहना उत्तम रहेगा. सेहत को लेकर परेशान वाली कोई बात नहीं है, बस आपको हेल्थ को लेकर थोड़ा सजग रहना होगा.
तुला - तुला राशि के लोगों को कार्यस्थल में अपने कार्यों को दूसरों से बेहतर करने का प्रयास करना होगा, जिससे आपका प्रमोशन जल्दी हो सके. जनरल स्टोर से संबंधित व्यापारियों को मिलावटी सामान बेचने से बचना होगा, अन्यथा ग्राहकों की कंप्लेन के साथ-साथ व्यापारिक लाइसेंस भी रद्द हो सकता है. युवा वर्ग के सामने जो भी समस्याएं आएंगी उनको यदि बुद्धिमानी से टैकल करेंगे तो बिगड़े काम भी बनते नजर आएंगे. पारिवारिक स्थिति सामान्य रहेगी, घर के सभी सदस्य अपने- अपने कार्य में व्यस्त रहेंगे. सेहत की बात करें तो वाहन चलाते समय ध्यान रखें और हेलमेट जरूर पहने क्योंकि सिर में चोट लगने की आशंका है.
वृश्चिक - इस राशि के लोग सहकर्मी व अधीनस्थ के बदले रवैए को देखकर कुछ परेशान हो सकते हैं, लेकिन आप अपनी ओर से दूसरों के साथ कुछ भी गलत न करें. व्यापारी वर्ग का बिजनेस में चल रही वर्तमान स्थिति व पैसे की तंगी को लेकर मन परेशान रहेगा. विपरीत परिस्थिति से कैसा निकला जाएं यह सोचते हुए, युवा वर्ग को सजगता के साथ सोचना होगा. वर्तमान समय में परिवार में एक दूसरे का सहयोग करें, और एक दूसरे की जरूरत पर खड़े होकर अपनों की हिम्मत बढ़ाएं. यदि किसी गंभीर बीमारी के चलते दवाइयों का सेवन करते हैं तो इसे खाना न भूलें नहीं तो परेशान होना पड़ सकता है.
धनु - धनु राशि के नौकरी पेशा से जुड़े लोगों को अपने अधिकारी वर्ग से प्रोत्साहन मिलेगा. व्यापारी वर्ग में नए संपर्क को बनाने के साथ-साथ पुराने संपर्कों को भी एक्टिव रखें. युवाओं को इस समय सरकारी योजनाओं के प्रति अलर्ट रहना होगा, क्योंकि सरकार की किसी योजना से आपको लाभ मिलने की प्रबल संभावना है. महिलाओं को घर की रसोई से संबंधित सामान खरीदते समय हाथ समेटकर चलना होगा अन्यथा घरेलू बजट बिगड़ सकता है. आज के दिन सेहत पर विशेष ध्यान देना होगा, जिसके लिए डाइट और व्यायाम को नियमित रखें.
मकर - इस राशि के लोगों को ऑफिशियल पॉलिटिक्स से दूर रहते हुए, अपने काम पर फोकस करना चाहिए. कारोबारियों को विशेष सलाह दी जाती है कि इस समय उन्हें बड़ा निवेश करने से बचना चाहिए नहीं तो व्यापार में घाटा होने की आशंका है. युवा वर्ग को वर्तमान समय में पीठ पीछे दूसरों की भी बुराई या उसकी कमियों पर चर्चा करने से बचना होगा. खर्चों को सीमित करके इस समय अपना सारा फोकस धन संचित करने पर लगाना होगा, क्योंकि आने वाले समय में आप को बड़ी मात्रा में धन की आवश्यकता हो सकती है. मौसम बदलाव के कारण स्वास्थ्य में कुछ गिरावट हो सकती है, इसलिए इस ओर अलर्ट रहें.
कुंभ - इस राशि के लोग ऑफिस में वरिष्ठों से बचकानी बातें आपको शर्मिंदा करा सकती है, इसलिए सोच-समझकर ही बोले. जो लोग व्यापार करते हैं उनको अपने व्यापार को बढ़ाने के लिए बड़े क्लाइंट से मदद मिल सकती है. समय के मोल को समझते हुए, विद्यार्थी वर्ग अपने समय को बिल्कुल भी बर्बाद न करें और अपना सारा फोकस पढ़ाई पर रखें. आज के दिन पारिवारिक स्थिति सामान्य रहेगी, अपनों के सहयोग से परिवार का माहौल सुखपूर्ण बना रहेगा. सेहत की बात करें तो हाई बीपी के मरीजों को क्रोध पर नियंत्रण करना होगा, अन्यथा आपका स्वास्थ्य और भी खराब हो सकता है.
मीन - मीन राशि के लोगों की बुद्धि प्रखर है, जिसका प्रयोग उन्हें ऑफिशल कार्यों को बेहतर बनाने के लिए करना चाहिए. व्यापारियों को अधिक मात्रा में माल डंप नहीं करना चाहिए, अन्यथा आर्थिक नुकसान का सामना करना पड़ सकता है. नकारात���मक ग्रहों की स्थिति युवाओं की बुद्धि पर हावी हो सकती है जिसके चलते वह किसी का अहित कर सकते हैं. जीवन में सुख समृद्धि के लिए पिता की बातों का अनुसरण करना आपके लिए लाभकारी साबित होगा. सेहत को चुस्त-दुरुस्त रखने के लिए डॉक्टर की सलाह अनुसार नियमित दवा का प्रयोग और एक्सरसाइज कर सकते हैं.
आपका दिन शुभ व मंगलमय हो।
समस्या चाहे कैसी भी हो 100% समाधान प्राप्त करे:-
स्पेशलिस्ट-
मनचाही लव मैरिज करवाना, पति या प्रेमी को मनाना, कारोबार का न चलना, धन की प्राप्ति, पति पत्नी में अनबन और गुप्त प्रेम आदि समस्याओ का समाधान।
एक फोन बदल सकता है आपकी जिन्दगी।
Pt. Arun Shastri Ji
Love Problem Solution Guru
Call Now: - +91-9784323501
फीस संबंधी जानकारी के लिए #Facebook page के message box में #message करें। आप Whatsapp भी कर सकते हैं।
#famousastrologer#astronews#astroworld#Astrology#Horoscope#Kundli#Jyotish#yearly#monthly#weekly#numerology#rashifal#RashiRatan#gemstone#real#onlinepuja#remedies#lovemarraigespecilist#prediction#motivation
0 notes
sabkuchgyan · 2 years
Text
क्या आपके आसपास हैं ये बिजली के उपकरण, हो जाएं सावधान, जानिए इनके खतरों के बारे में
क्या आपके आसपास हैं ये बिजली के उ��करण, हो जाएं सावधान, जानिए इनके खतरों के बारे में
हालांकि कुछ कंपनियां पैकेजिंग पर नहीं लिखती हैं, लेकिन बिजली के उपकरणों की भी एक्सपायरी डेट होती है। अक्सर हम फोन और स्पीकर जैसे खराब बिजली के उपकरण घर के किसी कोने में रख देते हैं। लेकिन यह ध्यान दिया जाना चाहिए कि पुराने बिजली के सामान हमारे जीवन के लिए खतरा पैदा कर सकते हैं और अनियंत्रित रहने पर नुकसान भी पहुंचा सकते हैं। यह सलाह दी जाती है कि इलेक्ट्रॉनिक सामानों का निपटान या पुनर्चक्रण किया…
Tumblr media
View On WordPress
0 notes
Text
Tumblr media
Today's Horoscope-
पंचांग के अनुसार आज 7 जुलाई 2022 गुरुवार को को आषाढ़ मास की शुक्ल पक्ष की अष्टमी तिथि है और परिघ योग बना हुआ है. आज चंद्रमा कन्या राशि में गोचर कर रहा है. आज हस्त नक्षत्र है. आइए जानते हैं आज का राशिफल-
मेष- आज काम समय पर पूरे होंगे, इसलिए बेवजह तनाव न रखें. ऑफिस में माहौल आपके अनुरूप रहेगा. विरोधी कमियों को उछाल कर लाभ लेने का प्रयास करेंगे. कॉस्मेटिक या कपड़ों का बिजनेस करने वालों के लिए समय बेहतर हो रहा है.  युवा वर्ग तैश में आकर विवादित मामलों में न पड़ें, अन्यथा कार्यवाही की चपेट में आ सकते हैं. स्वास्थ्य में यदि आपने सर्जरी कराई है तो परेशानियां बढ़ सकती है, डॉक्टर से संपर्क रखें. परिवार में सदस्यों के साथ सहयोग बढ़ेगा. किसी खास प्रोजेक्ट पर काम शुरू करने जा रहे हैं तो  वरिष्ठजनों के मार्गदर्शन का लाभ होगा. इलेक्ट्रॉनिक सामान की खरीदारी में जांच पड़ताल कर लें.
वृष- आज के दिन कोई काम बिगड़ने पर अधिक क्रोध आ रहा है तो भाषा संयमित रखनी होगी. करीबियों के साथ व्यवहार बहुत विनम्र रखें. घर हो या कार्यस्थल माहौल विरुद्ध जा सकता है. ऑफिस में सम्मान और अधिकार दोनों ही बढ़ेंगे. कामकाज में आलस न दिखाएं. बॉस कार्यों की निगरानी कर रहे हैं. छोटे कारोबारियों के लिए समय अनुकूल है. युवा वर्ग बड़े प्रोजेक्ट पर काम कर रहे हैं तो लापरवाही से बचें, अन्यथा प्रदर्शन खराब होगा. हड्डी रोगों से परेशान लोगों को व्यायाम के लिए सतर्कता बरतनी होगी. महिलाओं को घर के कामकाज पेंडिंग नहीं छोड़ने हैं, लिस्ट बनाकर समय से निपटाते रहें.
मिथुन- आज मन कुछ व्यथित महसूस कर सकता है, ऐसे में स्वयं को अध्यात्म से जोड़ना लाभप्रद होगा. कामकाज की बाधाएं निश्चित तौर पर दूर होंगी. किसी को बड़ी रकम उधार देने से बचें, पैसा फंस सकता है. ब्याज की देनदारी बढ़ सकती है. जो लोग मैकेनिकल कामकाज से जुड़े हैं उन्हें प्रदर्शन में सुधार करना होगा. ऑफिशियल कामकाज में परेशानी दिख रही है. व्यापारी पार्टनरशिप में काम कर रहे हैं तो सामंजस्य बढ़ाएं. स्वास्थ्य में गर्भवती महिलाएं अलर्ट रहें. खानपान में लापरवाही न बरतें. कामकाज के दौरान बच्चों को चोट लग सकती है. परिवार में बहन या मौसी की तबीयत ठीक ना हो तो उनका हालचाल अवश्य लें.
कर्क- आज खुद को प्रोत्साहित करके रखना होगा. किसी काम में मन नहीं लग रहा है तो इष्टदेव का ध्यान करें. रिसर्च संबंधित कार्यों में जुड़े लोगों को धैर्य नहीं खोना है, जल्दबाजी में काम और बिगड़ सकता है. नए कारोबार में एक साथ बड़ी धन न फंसाएं. फिलहाल घाटे की संभावना है. भविष्य के लिए बड़ी कल्पना में न उलझें. ग्राहकों से संबंध मजबूत बनाने के लिए तत्कालिक लोभ से बचें. युवा के सोचे कार्यों में थोड़ी देरी हो सकती है. अच्छी सेहत के लिए अधिक समय खाली पेट न रहें. परिवार में तनाव बढ़ रहा है ऐसे में एक दूसरे की समस्याओं को समझते हुए व्यवहार करें.
सिंह- आज दूसरों को प्रसन्न करने के लिए किसी गलत बात का समर्थन न करें. ऑफिस में आपके विरुद्ध षड्यंत्र रचा जा सकता है. सरकारी विभाग में है तो सहकर्मियों से विवाद में उलझना और अधिकारियों से तनाव हो सकता है. निजी क्षेत्र के लोगों को परफार्मेंस में नंबर गेम के साथ ईमानदारी और समर्पण भी प्रदर्शित करना होगा. कारोबारियों के लिए दिन सामान्य रहेगा. फुटकर उपभोक्ताओं की पसंद और नापसंद पर सतर्क रहें. युवा वर्ग समय व्यर्थ न गवाएं. कानों में इन्फेक्शन हो सकता है. परेशानी बढ़ने पर डॉक्टर की सलाह लें. जीवनसाथी से विवाद पर धैर्य बनाए रखें, अन्यथा परिस्थितियां नियंत्रण से बाहर हो सकती हैं.
कन्या- आज का दिन परिवार संग बिताने के लिए सार्थक है. किसी गरीब बच्चे विद्या दान कर सकें तो अच्छा रहेगा. कामकाज में मौजूदा समय चुनौतियों से भरा है. ढिलाई न दिखाएं. बॉस छवि बनाए रखने के लिए आप पर सख्ती दिखा सकते हैं. स्टेशनरी का कारोबार करने वालों के लिए समय अच्छा है. फूलों का बिजनेस करने वाले भी लाभ कमाएंगे. युवा वर्ग सरकारी नौकरी के लिए अप्लाई कर रहे हैं तो कॉल की संभावना है. संपर्कों को बढ़ाएं और समय पर उपयोग करें. बीमार लोगों को राहत मिलेगी, लेकिन महामारी को देखते हुए लापरवाही बिल्कुल न बरतें. परिवार में सहयोग मिलेगा.
तुला- आज दिन की शुरुआत अपने आराध्य देव को स्मरण के साथ करें. रुके हुए महत्वपूर्ण कार्य भी आसानी से बनते हुए दिख रहें हैं. सम्मान-प्रतिष्ठा बढ़ाने का मौका मिलेगा. ऑफिस में उच्च अधिकारियों के संपर्क में बने रहें, जिम्मेदारियों पर फोकस करें. कारोबार में धीरे-धीरे मंदी के बादल छंटते दिख रहे हैं, ऑफर या स्कीम के जरिए थोड़ी रफ्तार बढ़ाई जा सकती है. युवाओं को किसी की देखा देखी कोई नया काम शुरू नहीं करना चाहिए. स्वास्थ्य में लीवर रोगी सचेत रहें. सांस संबंधी दिक्कत पर तत्काल डॉक्टर से संपर्क करें. रिश्तेदारों से संपर्क बनेंगे और पुरानी यादें ताजा होंगी. संतान को आजीविका में सफलता मिलेगी.
वृश्चिक- आज के दिन अगर बहुत जरूरी न हो तो कर्ज न लें, या उतनी राशि ही उठाएं, जिसे चुकाने में आपको कोई परेशानी न होने पाए. नौकरीपेशा लोगों को टेस्ट और इंटरव्यू के लिए तैयारी में कमी नहीं रखनी है. ट्रांसपोर्ट का कारोबार करने वालों वाहनों की सर्विसिंग और नियमित चेकिंग जरूरी होगा. मानसिक स्थिति में विचलन याददाश्त बिगाड़ सकती है. अत्यधिक मोबाइल या लैपटॉप का इस्तेमाल ठीक नहीं होगा. रीढ़ की हड्डी में दर्द हो सकती है. महामारी को देखते हुए बाहरी खानपान से परहेज रखें. डेंगू-मलेरिया का प्रकोप भी परेशान कर सकता है. बहन के स्वास्थ्य में गिरावट की आशंका है, उन्हें सहयोग जरूर करें.
धनु- आज योग्यता और वाक कौशल से विपरीत परिस्थितियों को भी नियंत्रित कर सकेंगे. जल्दबाजी या घबराहट से काम खराब हो सकता है. सबसे करीबी व्यक्ति का भरोसा बनाए रखें, लेकिन बेहद सीक्रेट चीजों को साझा करना खतरनाक भी हो सकता है. मीडिया क्षेत्र से जुड़े लोगों को विवादों से बचना होगा. कार्यस्थल पर अपनी पूरी क्षमता दिखाएं, यही समय है, जब खुद को सर्वश्रेष्ठ दिखाना होगा. होटल-रेस्टोरेंट के व्यापार में गिरावट हो सकती है. युवा वर्ग को नशे से दूर रहना है. किडनी संबंधी रोगों से जूझ रहे हैं तो लापरवाही ठीक नहीं होगी. परिवार में रिश्ते की बात चल रही है तो बात पक्की हो सकती है.
मकर- आज के दिन मकर राशि वालों को मुखर बनना होगा, अन्यथा हाथ आए मौके को भुना नहीं पाएंगे. मनोदशा से प्रगति का मार्ग प्रशस्त होगा. ऑफिस में कार्य भार अधिक रहेगा. टीम पर भरोसा करें और बूस्ट कर सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन का प्रयास करें. कारोबारी बड़े पैसे के लेनदेन में चूक कर सकते हैं. बहुत सतर्कता रखने की जरूरत है. अभिभावकों को युवाओं पर अंकुश लगाना होगा. ध्यान रखें वह किसी नशे की चपेट हैं तो उसे तत्काल छुड़ाने का प्रयास शुरू करें. महिलाएं थोड़ा अलर्ट रहें, हीमोग्लोबिन में कमी से कमजोरी लग सकती है. कुल में कहीं से शुभ समाचार मिलने की आशंका है.
कुम्भ- आज के दिन चिंता मुक्त रहने का दिन है. मानसिक स्थिति में आ रहे बदलाव आपको राहत देंगे. कामकाज को लेकर लापरवाही हो सकती है. ऑफिस में बॉस या उच्चाधिकारियों से तालमेल रखना होगा. डाटा या रसीद संबंधी कागज सुरक्षित रखें. बॉस हिसाब किताब मांग सकते हैं. लेखन से जुड़े लोगों को कलम पर ध्यान देना होगा. युवा करियर को लेकर फोकस बढ़ाएं. अच्छे स्वास्थ्य के लिए प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाने वाले आहार को प्राथमिकता दें. रोगों से लड़ने के लिए सावधानी और नियमों का पालन करें. पैतृक संपत्ति से अच्छा लाभ होगा. परिवार में बंटवारा हो रहा है तो संयमित होकर अपने हिस्से में संतोष जताएं.
मीन- आज के दिन अपने ज्ञान को दूसरों से साझा करने का फायदा मिलेगा. भविष्य की कार्य योजनाओं के लिए पर्याप्त मंथन जरूरी है. गैरकानूनी कार्यों के प्रति अलर्ट रहें, कोई भी करीबी बनकर आपके साथ धोखा कर सकता है. सरकारी नौकरी के इच्छुक युवाओं को प्रयास जारी रखने होंगे. नई क्षेत्र में काम कर रहे लोगों के लिए प्रमोशन या मनचाहे ट्रांसफर की संभावनाएं हैं. हार्डवेयर कारोबारियों को मुनाफे के लिए सजग रहना होगा. युवा को संगत और फील्ड के लिए सावधानी रखनी होगी. नशा या अत्यधिक नॉनवेज स्वास्थ्य के लिए हानिकारक होंगे. परिवार में संबंध और मजबूत होंगे. किसी का विशेष दिन है तो उपहार दे सकते हैं.
आपका दिन शुभ व मंगलमय हो।
समस्या चाहे कैसी भी हो 100% समाधान प्राप्त करे:-
स्पेशलिस्ट-
मनचाही लव मैरिज करवाना, पति या प्रेमी को मनाना, कारोबार का न चलना, धन की प्राप्ति, पति पत्नी में अनबन और गुप्त प्रेम आदि समस्याओ का समाधान।
एक फोन बदल सकता है आपकी जिन्दगी।
Call Now: - +91-9878980338
फीस संबंधी जानकारी के लिए #Facebook page के message box में #message करें। आप Whatsapp भी कर सकते हैं।
Get to Know More About Astrologer Gaurav Sharma: www.astrologergauravsharma.com
#famousastrologer #astronews #astroworld #Astrology #Horoscope #Kundli #Jyotish #yearly #monthly #weekly #numerology #rashifal #RashiRatan #gemstone #real #onlinepuja #remedies #lovemarraigespecilist #prediction #motivation #happiness
0 notes
measurementools · 5 years
Text
प्रतिक्रिया फेरेट सर्वश्रेष्ठ पाठ विश्लेषण सॉफ्टवेयर प्रदान करते हैं
Tumblr media
इस श्वेत पत्र को डाउनलोड करने के लिए, कृपया नीचे अपना विवरण दर्ज करें: आपका नाम तुम्हारा ईमेल संगठन पी नियम और शर्तें हम आपसे आपकी चुनौतियों के बारे में बात करना पसंद करेंगे और देखेंगे कि हम कैसे मदद कर सकते हैं। हमें अपना विवरण भेजें और हम एक कॉल शेड्यूल करेंगे। आपका नाम तुम्हारा ईमेल संगठन पी नियम और शर्तें हमारे सोचे-समझे, सीधी बात करने वाले, क्वर्की मासिक समाचार पत्र प्राप्त करने के लिए साइन अप करें। आपका नाम तुम्हारा ईमेल संगठन पी नियम और शर्तें बमुश्किल श्रव्य और सर्वश्रेष्ठ खरीदें टेक्स्ट एनालिटिक्स सीधा नहीं है - लेकिन हमने इसे sussed कर लिया है। "मुश्किल से सुनने योग्य" वाक्यांश पर विचार करें। हमारे कई मोटर वाहन ग्राहकों के लिए, इस वाक्यांश को नकारात्मक के रूप में वर्गीकृत किया गया है: "मैंने अपने फोन को ब्लूटूथ सिस्टम में प्लग कर दिया था और यह मुश्किल से सुनने योग्य था"। यानी, ब्लूटूथ सिस्टम ग्राहक को अपना फोन सुनने के लिए सक्षम नहीं कर रहा है = एक नकारात्मक टिप्पणी। हालांकि, एक अन्य ग्राहक के लिए, जिसका व्यवसाय इलेक्ट्रॉनिक सफेद सामान है, इस वाक्यांश को सकारात्मक के रूप में वर्गीकृत करने की आवश्यकता है: "मैं अपने नए डिशवॉशर पर चला गया और यह मुश्किल से श्रव्य था"। यानी, डिशवॉशर बहुत चुपचाप भाग गया = एक सकारात्मक टिप्पणी। एक और उदाहरण जो हम अक्सर देखते हैं वह है "बेस्ट बाय"। इस वाक्यांश के इर्द-गिर्द अतिरिक्त संदर्भ की आवश्यकता है। उदाहरण के लिए, प्रतिक्रिया फेर्रेट संदर्भ कोडिंग मौजूदा लेक्सिकन संदर्भ वाक्यांशों के उपयोग से इन तीन उदाहरणों के बीच अंतर करेगी जो इन्हें अलग-अलग श्रेणियों में प्रदान करेंगे: - "मैं एक नए लैपटॉप के लिए सर्वश्रेष्ठ खरीदारी करने जा रहा हूं" = (सर्वश्रेष्ठ खरीदें (खुदरा विक्रेता) के रूप में वर्गीकृत " "यह कार मेरी अब तक की सबसे अच्छी खरीदारी रही है" = Good खरीद अनुभव - अच्छा ’के रूप में वर्गीकृत "यह शायद ही किसी की भाषा में सबसे अच्छी खरीद थी" = - खरीद अनुभव - खराब 'के रूप में वर्गीकृत तो फीडबैक फेरेट टेक्स्ट विश्लेषण मशीन, जिसे स्वचालित नियम सिखाए गए हैं, यह कैसे समझें कि क्या "मुश्किल से सुनने योग्य" और "सर्वश्रेष्ठ खरीदें" जैसे वाक्यांश सकारात्मक या नकारात्मक हैं? यह "मशीन + मानव" दृष्टिकोण के लिए सभी धन्यवाद है। वाक्यांशों के कोडिंग के लिए कठोर गुणवत्ता नियंत्रण और निरंतर अपडेट के माध्यम से, मानव मशीन को सही ढंग से अस्पष्ट वाक्यांशों को विकसित करने और विकसित करने के लिए स्वचालित प्रक्रिया में हस्तक्षेप करते हैं। हमारा टेक्स्ट एनालिटिक्स सॉफ़्टवेयर लाखों मानव शब्दों और वाक्यांशों के एक लेक्सिकन के आसपास बनाया गया है, जो पिछले 20 वर्षों में हमारे सिस्टम में कोडित है। हम अनुमान लगाते हैं कि लेक्सिकॉन कोडिंग के 100 से अधिक आदमी वर्षों में यह सुनिश्चित करने के लिए निवेश किया गया है कि हम उन सभी तरीकों पर कब्जा कर लेते हैं जो मनुष्यों के लिखित प्रारूप में उनके अनुभव का वर्णन करने के लिए हैं। घर में लेक्सिकन टीम लगातार समीक्षा करती है और हर दिन लेक्सिकन सामग्री को बढ़ाती है। इसमें खराब व्याकरण, बोलचाल, अपूर्ण वाक्य, गलत वर्तनी, टाइपोस, कठबोली शब्द, व्यंग्य, विडंबना और, ज़ाहिर है, अस्पष्ट वाक्यांश शामिल हैं। 90% से अधिक सटीकता दरों के साथ, हमारे ग्राहक अक्सर इस बात से चकित होते हैं कि फेरेट जटिल वाक्यांशों को कैसे समझते हैं जो उनकी ग्राहक प्रतिक्रिया में दिखाई देते हैं। पियर्स अलिंगटन द्वारा, प्रबंध निदेशक
0 notes
Text
Tumblr media
Today's Horoscope-
वृषभ, मिथु और धनु राशि वालों के लिए 30 मार्च 2022 का दिन महत्वपूर्ण है. सभी राशियों का जानते हैं आज का राशिफल-
मेष- आज के दिन सभी के साथ मधुर संबंध बनाए रखें. खर्च को लेकर बेहद सतर्क रहें. अपनी कमाई से अधिक खर्च की सीमा न लांघें. ऑफिस में असंतोष का वातावरण आपके लिए तनाव की वजह बन सकता है. इंपोर्ट और एक्सपोर्ट के कारोबारियों को भी मनचाही सफलता न मिलने से परेशानी हो सकती है. कला क्षेत्र में रुचि रखने वाले लोगों को नए प्रोजेक्ट या अवसर मिलेंगे. खानपान में लापरवाही बरतने से स्वास्थ्य खराब हो सकता है. दवा और डॉक्टरी सलाह के हिसाब से ही काम करना बेहतर होगा. परिवार के साथ समय बिताने का मौका मिलेगा. बहुत दिन बाद मिले परिजनों को बाहर भी दे सकते हैं.
वृष - आज के दिन किसी व्यक्ति से अत्यधिक आशाएं जोड़ना दुख का कारण बन सकती हैं. आत्मनिर्भर बनने की कोशिश करें. पूरी प्लानिंग के साथ काम करें. अचानक यात्रा का योग है, ऐसे में जरूरी दस्तावेज रखना न भूलें. आर्थिक दंड की आशंका है. डेटा सिक्योरिटी को लेकर भी सतर्कता रखनी होगी. कपड़े का कारोबार करने वालों का अच्छा मुनाफा होता दिख रहा है. खुदरा कारोबारी कर्मचारियों के साथ अच्छे से पेश आएं. युवाओं को परीक्षा में मनचाही सफलता मिलेगी. विद्यार्थियों के लिए थोड़ा कठिन समय है. खान-पान बिगड़ने से पेट खराब हो सकता है. घरेलू खर्च बढ़ते नजर आ रहे हैं. जरूरत के सामान की ही खरीदारी करें, बचत करना जरूरी है.
मिथुन- आज का दिन प्रसन्नता और स्फूर्ति से भरा रहेगा. कहीं घूमने की प्लानिंग बनती नजर आ रही है. कार्यस्थल पर बातों में स्पष्टता रखें. ध्यान रखें आपके विचार सभी को समझ में आने चाहिए. ग्राहकों की पसंद और नापसंद का ख्याल रखते हुए स्टाफ रखें. युवा वर्ग को माता-पिता के बातों का पालन करने की जरूरत है. ध्यान रखें बड़ों की सलाह आपके भविष्य के निर्माण में सहायक होगी. किसी रोग से पीड़ित है तो अपनी दवा का नियमित सेवन से ध्यान रखें. अचानक डॉक्टर की जरूरत पड़ सकती है. घर में बातचीत के दौरान संयमित व्यवहार रखें, आपकी कही गई बात किसी को बुरी लग सकती है.
कर्क- समाज में मान-सम्मान बढ़ेगा. कार्यों को सम्मान और सराहना मिलेगी. भविष्य के लिए प्लानिंग करने की जरूरत है. समय के हिसाब से खुद को तैयार करें. ऑफिस में सहकर्मियों के साथ कंपटीशन बढ़ सकता है. इस कारण काम समय पर पूरा करने में भी परेशानियां आ सकती है. ऑनलाइन बिजनेस करने वालों को अच्छा मुनाफा होगा. नशेबाज लोगों से थोड़ा दूरी बना कर रहें, उनकी गलतियों का नतीजा आपको भुगतना पड़ सकता है. स्वास्थ्य के लिहाज से गैस की समस्या से जूझना पड़ सकता है. खानपान बहुत संतुलित रखें. जीवनसाथी पर अनावश्यक क्रोध करना तनावपूर्ण होगा. विवादित मुद्दों पर व्यर्थ की बहस से बचना ही लाभप्रद होगा.
सिंह- आज के दिन सकारात्मक भावनाओं के साथ लक्ष्य को प्राप्त करने का प्रयास करना चाहिए. मन भक्ति भाव से परिपूर्ण होगा. गुरु की आराधना कर आशीर्वाद लें. सेल्स से जुड़े लोगों के लिए दिन शुभ है. खुदरा कारोबारियों को कम लाभ होगा मगर हताश न हों, स्थितियों में जल्द परिवर्तन आने की संभावना बन रही है. अचानक यात्रा करनी पड़ सकती है. इस दौरान सुरक्षा का बेहद ध्यान रखें, स्वास्थ्य को लेकर खर्च बढ़ सकता है. डॉक्टर और अस्पताल के चक्कर काटने पड़ सकते हैं. परिवार और रिश्तेदारी में पुराने विवादों को दूर करने का अवसर मिलेगा. थोड़ा विनम्रता से स्थितियों या विवादों का समाधान किया जा सकता है.
कन्या- आज के दिन आपकी कठोर मेहनत का मनचाहा परिणाम मिलने की संभावना है. ध्यान रखें कोई भी काम बगैर प्लानिंग न करें. इलेक्ट्रॉनिक सामान की खरीदारी के लिए आज का दिन उपयुक्त है. कार्यक्षेत्र में मस्तिष्क का प्रयोग अधिक करना होगा. विरोधियों से भी सचेत रहें. व्यापार में नुकसान की आशंका बन रही है. थोड़ा संभल कर चलें. युवाओं को अपना ज्ञान को बढ़ाने के लिए पूरी प्लानिंग करनी होगी. संगत को लेकर सतर्क रहें. स्वास्थ्य के लिहाज से बदलता मौसम ठीक नहीं है, शारीरिक थकावट व जुकाम हो सकता है. परिवार में विवाह योग्य लोगों का रिश्ता तय हो सकता है. मनपसंद जीवनसाथी मिलने की संभावना है.
तुला- आज के दिन क्षमता अनुसार किसी जरूरतमंद की मदद जरूर करें. कार्यस्थल पर विरोधियों के चलते चुनौतियों का सामना करना पड़ेगा. कारोबारियों को नए पार्टनर के साथ नई प्लानिंग की जरूरत है. ध्यान रखें कि लेनदेन या कागजी कार्रवाई में पारदर्शिता जरूर रहे. छोटी कक्षाओं के विद्यार्थी पढ़ाई में लापरवाही कर सकते हैं, अभिभावकों को सतर्क होकर उन पर निगाह रखनी होगी. शुगर पेशेंट शारीरिक कमजोरी महसूस कर सकते हैं. ध्यान रखें दवा या डॉक्टर की सलाह की अनदेखी बिल्कुल न होने पाए. घर के बड़े बुजुर्गों को भी सावधान रहने की सलाह दें. जीवनसाथी की भावनाओं का अनादर न करें, उनसे सम्मानजनक ढंग से पेश आएं.
वृश्चिक- आज सभी पेंडिंग काम निपटाने पर फोकस करना चाहिए. लंबे समय से रुके काम भी आसानी से पूरे हो जाएंगे. विदेशी कंपनी में नौकरी कर रहे हैं तो थोड़ी स्थितियां विपरीत हो सकती हैं. कॉस्मेटिक का कारोबार करने वालों के लिए भी दिन शुभ है. दोपहर बाद से अच्छे लाभ की संभावना है. विद्यार्थी पढ़ाई के अलावा एक्टिविटीज की क्लास भी ज्वाइन कर सकते हैं. प्रतिभा निखार कर भविष्य में फायदा उठा सकते हैं. स्वास्थ्य के लिहाज से दिन चिंता मुक्त रहने का है. खुद को सामाजिक बनाने का प्रयास करें. परिवार की मदद से आर्थिक समस्या का भी समाधान जल्द होता दिख रहा है.
धनु- आज काम का दबाव बढ़ सकता है. बॉस के प्राथमिकता कामों पर फोकस करें. दूसरों की अनचाही मदद करने से बचें. कोई भी प्रोजेक्ट दूसरों के भरोसे न छोड़ें. कार्यस्थल पर बदल रही परिस्थितियों को देखते हुए नौकरी छोड़ने का विचार आ सकता है. फाइनेंस का काम करने वालों के लिए परेशानी बढ़ती नजर आ रही है. दूसरे विकल्पों पर भी ध्यान दें. युवाओं को संगति पर सतर्क रहना होगा, ऐसे साथियों से दूर रहें, जो नशे या अन्य किसी व्यसन में लिप्त हैं. मोबाइल, टीवी या लैपटॉप का अधिक प्रयोग मानसिक स्थिति के लिए ठीक नहीं. पारिवारिक मामले पर अपनों की बातें गहरी चोट दे सकती हैं.
मकर- आज का दिन आपके लिए लगभग सामान्य रहेगा. महत्वपूर्ण काम कल के लिए न डालें. ऑफिस में स्थितियां अनुकूल हैं, इसलिए पूरी मेहनत के साथ सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन दें. मीडिया से जुड़े लोगों को सजग रहने की जरूरत है. ऑफिस में या किसी समाचार को लेकर कानूनी कार्रवाई की जद में आ सकते हैं. कुटीर उद्योग करने के इच्छुक लोगों को बेहतर मार्गदर्शन और आर्थिक लाभ मिलेगा. स्वास्थ्य के लिए देर रात तक जगना ठीक नहीं होगा. नशा और किसी भी तरह का आलस्य स्वास्थ्य के लिए नुकसानदेह होगा. परिपक्वता वाली गलतियों के चलते परिवार में महत्व कम हो सकता है. दोस्तों के बीच गर्मजोशी बढ़ानी होगी.
कुम्भ- आज के दिन अपनी बातों पर दृढ़ रहना है. किसी की गलत बात पर बिल्कुल समर्थन न करें. पदोन्नति की पूरी संभावनाएं ��न रही है. व्यापारी बड़े लेन-देन में चूक कर सकते हैं. स्टॉक मार्केट में पैसा लगा रहे हैं तो थोड़ा ठहर जाएं, पूरी सावधानी के साथ सोच समझकर कदम उठाएं. स्वास्थ्य के लिहाज से एलर्जी और इन्फेक्शन होने की आशंका है, जरूरत की सभी दवाइयां घर में पहले से रखें. महिलाएं रूप सज्जा के लिए समय निकालें ध्यान रखें उम्र के साथ आपको और देखभाल की जरूरत है. जीवनसाथी के साथ व्यर्थ की बातों पर विवाद हो सकता है, बहसबाजी में खुद को संयमित रखें.
मीन- आज व्यवहार में रूखापन अपनों को दूर कर सकता है. ध्यान रखें परिवार की मदद से आगे बढ़ा जा सकता है. सरकारी कामकाज बनते नजर आ रहे हैं. बॉस को प्रसन्न रखेंगे तो प्रमोशन की भी बात चल सकती है. बड़े कारोबारियों को पैसे के लेनदेन में सतर्कता रखनी होगी. विदेश से निवेश है तो कागजी दस्तावेज पूरे रखने होंगे. युवाओं को प्लानिंग के मुताबिक ही कार्य करना चाहिए, अचानक कोई बदलाव नुकसानदायक होगा. स्वास्थ्य के लिहाज से गला खराब हो सकता है. सर्दी जुकाम होने की भी आशंका है. घर में बड़ों के साथ कुछ समय बिताएं, उनकी जरूरत का सामान गिफ्ट कर सकते हैं.
आपका दिन शुभ व मंगलमय हो।
👉 समस्या चाहे कैसी भी हो 100% समाधान प्राप्त करे:-
स्पेशलिस्ट-
मनचाही लव मैरिज करवाना, पति या प्रेमी को मनाना, कारोबार का न चलना, धन की प्राप्ति, पति पत्नी में अनबन और गुप्त प्रेम आदि समस्याओ का समाधान।
एक फोन बदल सकता है आपकी जिन्दगी।
Call Now: - ☎+91-78888-78978/+1(778)7663945
फीस संबंधी जानकारी के लिए #Facebook page के message box में #message करें। आप Whatsapp भी कर सकते हैं।
Get to Know More About Astrologer Gopal Shastri: - www.ptgopalshastri.com
0 notes
vashikaranno1 · 5 years
Photo
Tumblr media
Today's Horoscope-
मेष (Aries): महत्वपूर्ण व्यक्ति से मुलाकात होगी। अनचाहे ख़यालों को दिमाग़ पर कब्ज़ा न करने दें। शांत और तनाव-रहित रहने की कोशिश करें, इससे आपकी मानसिक दृढ़ता बढ़ेगी।
 वृषभ (Taurus): व्यापार एवं शिक्षा संबंधी नई योजनाएं बनेंगी। आज का दिन व्यर्थ की यात्रा ना करें। धन संबंधी लाभ मिल सकता है। गाय को तिल से निर्मित वस्तुएं खिलाएं।
 मिथुन (Gemini): आज का दिन सुख-शांतिपूर्वक बीतेगा। भाईयों के साथ मेलजोल से लाभ होगा। धार्मिक कार्यों के प्रति उत्साह रहेगा। किसी गरीब को काले-भूरे रंग का कंबल दान करें।
 कर्क (Cancer): अधिक खर्च के कारण चिंता बनी रहेगी। आज के दिन अपनी वाणी पर संयम रखें। दिक़्क़तों का तेज़ी से मुक़ाबला करने की आपकी क्षमता आपको ख़ास पहचान दिलाएगी।
 सिंह (Leo): आज के दिन आप की कार्यपद्धति बेहतर रहेगी। मित्रों एवं सहयोगियों से लाभ होगा। किसी भी कार्य को लेकर जल्दबाजी न करें। समय का सदुपयोग करें। गरीबों में गर्म वस्त्र और गुड़ की बनी रेवड़िया वितरित करें।
 कन्या (Virgo): आज के दिन आपके रुके हुए कार्य पूरे होंगे। किसी के साथ उग्र चर्चा और झगडे़ में न पड़ें। राजनीति में आपका प्रभाव बढ़ेगा। गणेश जी को लड्डू का भोग लगाएं।
 तुला (Libra): भाइयों के साथ संबंध मधुर रहेंगे। नई योजनाओं पर विचार होगा। लंबी दूरी की यात्रा के योग बन सकते हैं। इलेक्ट्रॉनिक सामान खराब हो सकता है।
 वृश्चिक(Scorpio): व्यवसायिक क्षेत्र में आज आप के कार्य की बहुत प्रशंसा होगी। दिक़्क़तों का तेज़ी से मुक़ाबला करने की आपकी क्षमता आपको ख़ास पहचान दिलाएगी।
 धनु (Sagittarius): आज किसी धार्मिक या मांगलिक प्रसंग में उपस्थित रहेंगे। आपका कॉन्फिडेंस पहले से और बढ़ सकता है। "ऊँ गं गणपतये नम:" मंत्र का जप करना आपके लिए शुभ फलदाई रहेगा।
 मकर (Capricorn): स्वास्थ्य के विषय में आज के दिन संभलकर चलें। नकारत्मक विचारों को हावी न होने दें। घर के वास्तु दोष दूर करने का प्रयास करें। किसी गरीब को चेक वाला कंबल दान करें।
 कुंभ (Aquarius): परिवार के प्रति चिंता के कारण मन में व्याकुलता रहेगी। मसालेदार भोजन से परहेज रखें। पेट संबंधी परेशानी रहेगी। किसी गरीब को चेक वाला कंबल दान करें।
 मीन (Pisces): आपका मन आज चिंतामुक्त रहेगा। सहयोगियों का साथ मिलेगा। आपकी बातें किसी को बुरी लग सकती हैं। गरीबों में गर्म वस्त्र और गुड़ की बनी रेवड़िया वितरित करें।
0 notes