Tumgik
#नाइट स्किन केयर
rudrjobdesk · 2 years
Text
Night Skin Care: इन 5 स्टेप्स में पूरा हो जाएगा नाइट स्किन केयर, अगले दिन मिलेगी ग्लोइंग स्किन
Night Skin Care: इन 5 स्टेप्स में पूरा हो जाएगा नाइट स्किन केयर, अगले दिन मिलेगी ग्लोइंग स्किन
कैसे करें नाइट स्किन केयर: अच्छी तरह से अच्छी तरह से, इस तरह की अच्छी तरह से खेलने के लिए हर तरह के खेल के लिए अच्छा होगा। अगर आप बदाग निखरी से चमकते हैं, तो यह शानदार होगा। हम ट्रेनिंग कर रहे हैं, आप 5 स्टेप्स को पूरा कर सकते हैं। अफ़सू अफ़र 1) उपयोग ️ सफल होने में मदद करने के लिए सहायक है। ये पर्यावरण के लिए हानिकारक हैं इससे निपटने में मदद करता है। अफ़ररी तदख्त 2) क्लेंजिंग या क्रॉफ्ट का…
View On WordPress
0 notes
abhay121996-blog · 3 years
Text
Health Tips : धूल, मिट्टी और प्रदूषण से हमारी स्किन को नुकसान पहुंचता है, अनार से ऐसे बनाए हर्बल टोनर, त्वचा में दिखेंगे इस तरह के बदलाव Divya Sandesh
#Divyasandesh
Health Tips : धूल, मिट्टी और प्रदूषण से हमारी स्किन को नुकसान पहुंचता है, अनार से ऐसे बनाए हर्बल टोनर, त्वचा में दिखेंगे इस तरह के बदलाव
लाइफस्टाइल डेस्क। हेल्‍दी स्किन के लिए यह बहुत जरूरी है कि हम जहां तक हो सके अपनी स्किन को प्रदूषण और कैमिकल युक्‍त प्रोडक्‍ट के प्रभाव से बचाकर रखें। धूल मिट्टी और प्रदूषण सबसे पहले हमारी स्किन को ही नुकसान पहुंचाते हैं। ऐसे में स्किन की देखभाल हमारे लिये बहुत ही जरूरी हो जाती है। हालांकि अगर हम स्किन केयर रुटीन को हर दिन फॉलो करते रहें तो हम कई तरह की प्रॉब्‍लम से स्किन को बचा सकते हैं।
आपको बता दें कि स्किन केयर रुटीन में टोनर का प्रयोग बहुत अहम है। वह भी अगर हर्बल टोनर हो तो यह स्किन के लिए और भी काम की चीज है। अनार से किस तरह हर्बल टोनर बना सकते हैं। यह ना केवल आपकी स्किन के पीएच संतुलन को बनाए रख सकता है, बल्कि यह स्किन को डिटॉक्सीफाई भी करता है।
अनार में विटामिन-सी भरपूर मात्रा में पाई जाती है. इसमें एंटी-एजिंग गुण होता है जो बढ़ती उम्र के लक्षणों को कम करता है। अनार में मौजूद एंटीऑक्सीडेंट गुण त्वचा को कई समस्याओं से बचाता है। यह स्किन को बेदाग बनाता है और स्किन के कोलेजेन को बूस्ट करता है, जिससे स्किन में लचीलापन बना रहता है।
टोनर स्किन के लिए क्‍यों है जरूरी
टोनर के प्रयोग से स्किन का पीएच संतुलित रहता है। टोनर स्किन को साफ करने के साथ-साथ पीएच को रीस्टोर करने में भी मदद करता है। यह स्किन को डीटॉक्‍स करता है, पोर्स को टाइट करता है, मुंहासे कम करता है और स्किन को हाइड्रेट रखता है।
अनार से टोनर ऐसे बनाएं
एक बर्तन में एक ग्‍लास पानी लें और उसे उबालें। अब इसमें 1 से 2 ग्रीन-टी बैग डालें और 5 मिनट उबालकर छोड़ दें। अब इसे ठंडा होने के लिए रखें और टी-बैग को निकालकर अलग रख दें। जब यह पानी ठंडा हो जाए तो इसमें एक चम्‍मच गुलाब जल डालें और अच्छी तरह से मिलाएं। अनार का जूस निकालकर इस पानी में मिलाएं। अनार टोनर तैयार है। इसे आप स्प्रे बोतल में डालकर यूज कर सकते हैं, फ्रिज में भी रख सकते हैं।
अपने चेहरे को अच्‍छी तरह फेस वॉश से साफ कर पोछ लें। इसके बाद, अगर आपने इस टोनर को स्‍प्रे बोतल में रखा है तो इसे चेहरे और गर्दन पर स्‍प्रे करें और हल्‍के हाथ से मसाज कर लें। अगर आपने इसे किसी बोतल में रखा है तो रूई पर थोड़ा सा टोनर डालें और इसे अपने चेहरे और गर्दन पर अच्‍छी तरह से वाइप करें। सूख जाने के बाद मॉश्‍चराइजर लगा लें। इसे आप मॉर्निंग और नाइट स्किन केयर में यूज कर सकते हैं।
0 notes
teekam1988 · 3 years
Text
Mouni Roy की खूबसूरती का राज छिपा है इन नियमों में, सालों से कर रही हैं फॉलो
Mouni Roy की खूबसूरती का राज छिपा है इन नियमों में, सालों से कर रही हैं फॉलो
खूबसूरती के मामले में मौनी रॉय बॉलीवुड की बड़ी-बड़ी ऐक्ट्रेस को टक्कर दे सकती हैं. अपनी ऐक्टिंग, फिटनेस के दम पर मौनी रॉय ने छोटे पर्दे से लेकर बड़े पर्दे तक का सफर सफलता के साथ पूरा किया है. अपनी सुंदरता को कायम रखने के लिए मौनी रॉय काफी सख्त रूटीन का पिछले कई सालों से पालन करती आ रही हैं. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक मौनी रॉय स्किन केयर को लेकर कुछ नियमों को फॉलो करती हैं. इनमें डे और नाइट क्रीम…
View On WordPress
0 notes
kisansatta · 4 years
Photo
Tumblr media
दिवाली पर कुछ ऐसा करे मेकअप कि बस नजर आएं आप ही आप
दिवाली 2020: एक बहुत महत्वपूर्ण पर्व हैं एक ऐसा अवसर है, जब हर कोई नये कपड़े पहनकर सज−धजकर रहना चाहता है। दिवाली के मौके पर लोग अपने घरों से लेकर खुद को पूरी तरह से एक नए रूप में ढालना चाहते हैं और जब बात महिलाओं की हो तो वे दिवाली के लिए नए कपड़े खरीदने के साथ−साथ अपने मेकअप पर सबसे ज्यादा ध्यान देती हैं।आपका मेकअप ऐसा होना चाहिए जो आपके रूप को और भी ज्यादा निखारे तो चलिए आज हम आपको दिवाली पर मेकअप करने के कुछ आसान टिप्स बता रहे हैं−
दिवाली एक बहुत ही महत्वपूर्ण त्योहार है। लेकिन जब आप इस त्योहार के लिए तैयार होती है तो आपको अपने मेकअप बेस को लाइट ही रखना चाहिए। वैसे भी इन दिनों लाइट और न्यूड मेकअप काफी चलन में है। लाइट बेस आपके फेस को एक नेचुरल कवरेज देता है, जिससे आपका लुक निखरकर सामने आता है।
दिवाली के दिन मेकअप तभी अच्छा लगता है, जब आपकी स्किन भी ग्लोइंग हो। डल स्किन पर मेकअप करने से मेकअप भी डल लगता है। इसलिए दिवाली से कुछ दिन पहले से ही आपको अपने स्किन केयर रूटीन पर अतिरिक्त ध्यान देना चाहिए। वैसे भी इन दिनों मौसम बदलने लगता है, जिसका प्रभाव आपकी स्किन पर भी पड़ता है। ऐसे में एक बेहतर स्किन केयर रूटीन आपकी स्किन को नेचुरली ग्लोइंग बनाता है।
आंखों पर हो फोकस दिवाली के लिए मेकअप करते समय आंखों पर अधिक फोकस होना चाहिए। तो ऐसे में आपके चेहरे पर जिस चीज पर सबसे अधिक ध्यान जाएगा, वह है आपकी आंखें चूंकि दिवाली एक रात का त्योहार है तो ऐसे में आप अपनी आँखों को स्मोकी लुक भी दे सकती हैं। इसके अलावा आप कलर्ड लाइनर व कलर्ड मस्कारे से लेकर डामेटिक स्टाइल में लाइनर लगा सकती हैं। यह भी आंखों को एकदम डिफरेंट व ब्यूटीफुल बनाता है।
लाइट हो लिपस्टिक अगर आप अपनी आईज को थोड़ा बोल्ड लुक दे रही हैं तो ऐसे में लिपस्टिक को लाइट रखा जा सकता है। वैसे तो नाइट फंक्शन में लिपस्टिक के कलर्स से भी प्ले किया जा सकता है। लेकिन अगर आप मास्क लगा रही हैं तो ऐसे में लिपस्टिक के कलर को सटल रखना ही एक अच्छा आईडिया है। इसके अलावा आप फेस पर ब्लश लगाना बिल्कुल भी ना भूलें।
https://kisansatta.com/do-something-so-makeup-on-diwali-that-only-you-can-see/ #Diwali, #Eyes, #Lipstick, #Makeup #Diwali, #Eyes, Lipstick, Makeup Life, Trending #Life, #Trending KISAN SATTA - सच का संकल्प
0 notes
raghav-shivang · 4 years
Link
Tumblr media
हर उम्र के साथ त्वचा में लगातार बदलाव आता रहता है। कई बार सन डैमेज, कम नींद, तनाव और जेनेटिक्स की वजह से भी त्वचा बेजान नजर आने लगती है। ऐसे में स्किन की विशेष देखभाल जरूरी है। जानिए हर उम्र में त्वचा किस तरह से बदलती है।
- 20s इस उम्र में अक्सर शिकायत रहती है कि स्किन डल और थकी हुई लग रही है। 25 से 29 साल की उम्र के बीच यह आम शिकायत होती है। इसकी कई वजह होती हैं। जैसे- सन डैमेज, कम नींद, तनाव और जेनेटिक्स। इस उम्र में फिक्स स्किन केयर रूटीन होना चाहिए। 30 एसपीएफ सनस्क्रीन का नियमित उपयोग करें। इसे घर के अंदर भी लगाएंगे तो लैपटॉप और फोन स्क्रीन की लाइट से भी स्किन का बचाव होगा।
Tumblr media
- 30s इस उम्र में आपकी स्किन तेजी से बदलती नजर आती है। एजिंग के शुरुआती लक्षण दिखाई देने लगते हैं। 30s में क्लींजिंग और मॉइश्चुराइजिंग जरूरी हो जाता है। स्किन को टाइट बनाए रखने के लिए टॉपिकल रेटिनॉल का इस्तेमाल कर सकते हैं। एंटीऑक्सीडेंट्स का उपयोग इस उम्र में शुरू कर सकते हैं। इससे डल स्किन को ब्राइट बनाया जा सकता हैं। सुबह सनस्क्रीन के साथ मिलाकर इसे लगा सकते हैं।
- 40s स्किन में कई तरह के बदलाव नज़र आने लगते हैं। स्किन की इलास्टिसिटी भी कम हो जाती है। डॉक्टर्स के अनुसार इस दौर में लाइफस्टाइल हेल्दी रखकर त्वचा को सेहतमंद रखा जा सकता है। स्किन में कई तरह के बदलाव होने की वजह से आपको दो अलग क्लिंजर्स रखने होंगे- जेंटल एक्सफोलिएटर और माइल्ड लोशन-लाइक क्लिंजर। मॉइश्चुर रिटेंशन के लिए हाइल्यूरोनिक एसिड को अपने स्किन केयर रुटीन में शामिल कर सकते हैं। आप चाहें तो ग्लिसरीन, सिरेमिक्स युक्त रिच नाइट क्रीम भी स्किन केयर रुटीन में शामिल कर सकते हैं।
- 50s ड्रायनेस की समस्या बढ़ती है। स्किन पतली और कम लचीली हो जाती है। हॉर्मोन्स की वजह से चेहरे पर एक्ने भी दिख सकते हैं। ऐसे में स्किन को लगातार मॉइश्चुराइज करते रहना चाहिए। माइल्ड और मिल्की क्लिंजर्स का उपयोग कर सकते हैं। इस तरह के क्लिंजर्स स्किन को साफ करने के साथ ही मॉइश्चुराइज भी करते हैं।
Tumblr media
- 60s एंटी-एजिंग ट्रीटमेंट्स इस उम्र में भी असरदार होते हैं। स्किन के लिए हाइड्रेशन और मॉइश्चर रिटेंशन जरूरी हो जाता है। इस उम्र में स्किन केयर को बेहद सरल रखना चाहिए। कुछ लोग साल में एक या दो बार स्किन को बेहतर करने के लिए लेज़र ट्रीटमेंट्स लेते है।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Tumblr media
Aging begins at age 30 and increases skin dryness at age 50, know how your skin changes from 20 to 60 years
0 notes
Photo
Tumblr media
नेचरल स्किन केयर प्रोडक्ट ने बढ़ाया वेगन ब्यूटी ट्रेंड, इंडियन स्किन टोन को ध्यान में रखते हुए लॉन्च की जा रही ऐसे प्रोडक्ट्स की विशाल रेंज  https://ift.tt/2Vo9wAm
Tumblr media Tumblr media
दुनिया में ऐसे लोगों की संख्या तेजी से बढ़ रही है जो ऑर्गेनिक और वेगन ब्यूटी प्रोडक्ट्स अपना रहे हैं। दुनिया के अधिकांशखरीदारों की शॉपिंग लिस्ट में ऐसे सामानों को तेजी से जगह मिल रही है। केमिकल से होने वाले दुष्प्रभावों के प्रति जागरूक लोगों का रुझान वेगन ब्यूटी प्रोडक्ट्स की ओर तेजी से बढ़ रहा है।
ऑर्गेनिक प्रोडक्ट की विशाल रेंज लॉन्च की
लाइफ स्टाइल में वेगानिज्म और क्लीन ईटिंग को बढ़ावा देने वाले लोग ब्यूटी के वेगन ट्रेंड को अपनाने में सबसे आगे हैं। इस तरह के नैचरल स्किन केयर प्रोडक्ट उनकी जरूरत बनकर सामने आ रहे हैं। साउथ कोरियन ब्यूटी ब्रांड जेजुंदई ने ऑर्गेनिक प्रोडक्ट की विशाल रेंज लॉन्च की है।
त्वचा की अतिरिक्त देखभाल जरूरी
इसमें एंटी एजिंग रिच क्रीम फेस सिरम, मॉइश्चुराइजर, स्प्रे, फेस मास्क सीरम, फेस वाश, बॉडी/फेस लाइट क्रीम शामिल है। वैसे भी मानसून में हमारे त्वचा को देखभाल की ज्यादा जरूरत होती है। इस मौसम में होने वाली उमस और प्रदूषण को देखते हुए त्वचा की अतिरिक्त देखभाल जरूरी है।
वीगन ब्यूटी प्रोडक्ट्स में पाए जाने वाले विटामिंस और मिनरल्स त्वचा में आसानी से अवशोषित हो जाते हैं। मानसून में ये प्रोडक्ट्स एंटी बैक्टीरियल और एंटी एजिंग गुणों की वजह से लोगों की पहली पसंद बने हुए हैं।
भारतीय ग्राहकों के लिए पेश
जेजुइंदी इंडिया के प्रमुख संजय सिंह के अनुसार जेजुइंदी इंडिया भारतीय उपभोक्ताओं के लिए सबसे अच्छेवेगन प्रोडक्ट को भारतीय ग्राहकों के लिए पेश करना चाहता है। वे कहते हैं त्वचा का बेहतर होना कोई संयोग की बात नहीं है, बल्कि इसका विशेष ध्यान रखना जरूरी है।
इसेंशियल स्किन केयर को पेश किया जा रहा
इसी बात का ध्यान रखते हुए इंडियन ब्यूटी मार्केट में नेचरल इसेंशियल स्किन केयर को पेश किया जा रहा है। वैसे भीपिछले कुछ सालों में भारत और दक्षिण कोरिया के बीच संबंधों में काफी प्रगति हुई है और इस स्थिति का लाभ उठाते हुए आने वाले समयमें जेजुंदई भारत में अपनी मेन्यूफेक्चरिंग यूनिट स्थापित करना चाहता है।
विशेष ब्यूटी प्रोडक्ट्सलॉन्च किए
इंडियन स्किन टोन का ध्यान रखते हुए कंपनी की ओर से कुछ खास स्किन केयर प्रोडक्ट्स हैं जैसे इंडिगो जेल क्रीम, इंडिगो स्प्रे मिस्ट फॉर डे स्किन केयर, कैमेलिया रिच एजिंग क्रीम और कैमिलिया सीड ऑयल फॉर नाइट स्किन केयर पेश किए जा रहे हैं।
इन सबके साथ ही ब्रांड ने कैमेलिया सीड ऑइल, इंडिगो स्प्रे मिस्ट फॉर डे स्किन केयर कैमेलिया रिच एजिंग क्रीम और कुछ विशेष ब्यूटी प्रोडक्ट्स को भी लॉन्च किया है।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Tumblr media
Natural skin care product enhances vegan beauty trend, keeping in mind Indian skin tone, huge range of such products being launched
0 notes
merisahelimagazine · 4 years
Text
त्वचा की रंगत बता देगी कि आपकी सेहत कैसी है? (Skin Color Gives Clues To Health)
Tumblr media
ख़ूबसूरत व मुस्कुराता चेहरा हर किसी को आकर्षित करता है, इसलिए इसका ख़्याल रखना भी ज़रूरी है. क्योंकि बदलती त्वचा की रंगत (Skin Color) आपके सेहत के राज़ (Health Secret) बयां कर देती है.
जिस तरह से हमारे मन की ख़ुशी चेहरे पर खिल कर दिखती है, जिससे हर कोई जान जाता है कि हम कितने ख़ुश हैं. ठीक उसी तरह हमारी त्वचा की रंगत, बदलाव आदि से हमारी सेहत का हाल भी पता चलता है. इस संबंध में क्योर स्किन की चीफ डर्मैटोलॉजिस्ट डॉ. चारू शर्माने उपयोगी जानकारी दी.
* यदि त्वचा चमकती हुई, गुलाबी रंगत लिए आकर्षक दिखती है, तो आप काफ़ी हद तक स्वस्थ हैं और अपनी सेहत का भी पूरा ख़्याल रखते हैं.
* यदि त्वचा पर कील-मुंहासे, दाग़-धब्बे, दाने, रूखापन आदि हो, तो यह शरीर में विटामिन, कैल्शियम, आयरन आदि की कमी के साथ-साथ किसी न किसी समस्या की ओर भी इशारा करते हैं.
* जब हमारे शरीर में पोषक तत्वों की कमी होने लगती है, तब हमारी नेचुरल ब्यूटी प्रभावित होने के साथ-साथ त्वचा की रंगत में भी बदलाव आने लगता है. त्वचा रूखी, पीली, बेजान-सी दिखने लगती है.
* यदि त्वचा की चमक फीकी दिखने लगे, चेहरे पर तेज न रहे, माथे पर अधिक लकीरें उभरने लगें, चेहरा बुझा-बुझा-सा रहे... तो ये सब बताते हैं कि आप बेहद तनावग्रस्त हैं. टेंशन जहां दिल की धड़कन बढ़ाता है, वहीं चेहरे पर रैशेज़, कम नींद आना, माथे पर बल पड़ना जैसी परेशानियां देने लगता है.
* जिस तरह दिल-दिमाग़ का एक-दूसरे से संबंध है, ठीक उसी तरह त्वचा व तनाव का भी गहरा संबंध है. यदि आप चिंता करते हैं, तनावग्रस्त रहते हैं, डिप्रेशन का शिकार होते हैं, तो इन सबका सीधा असर आपकी त्वचा पर पड़ता है. त्वचा की रंगत बदलने लगती है. इस कारण शरीर पर कई नकारात्मक प्रभाव भी पड़ने लगते हैं.
* यदि चेहरे पर कील-मुंहासे होने लगें, कुछ पुरुषों को तो छाती व पीठ पर भी होते हैं, जो टेंशन की ओर इशारा करते हैं. अमूमन तनाव-चिंता के कारण शरीर में कार्बोंहाइड्रेट की मात्रा बढ़ जाती है, जो इंसुलिन को प्रभावित करता है और यह सबसे बड़ी वजह होती है मुंहासे होने और बढ़ने की.
यहभीपढ़े: 10 भारतीय मसालों से पाइए ख़ूबसूरत त्वचा और काले-घने-लंबे बाल (Top 10 Indian Spices For Beauty)
* यूं तो कई महिलाओं को माहवारी के समय भी मुंहासे निकलते हैं, लेकिन यदि वे तनावग्रस्त हैं, तो अधिक निकलते हैं और अधिक दर्द भी होता है.
* त्वचा अधिक रूखी हो जाना, खुजली होना, त्वचा पर चकत्ते बनना, जलन आदि एलर्जी व सोरायसिस होने के संकेत देते हैं.
* गले, नाक, ठोढी आदि के पास रेड कलर के पैचेस होने लगें, तो यह सोरायसिस के लक्षण होते हैं.
* चेहरे पर झुर्रियां अधिक होने लगें, तो यह विटामिन ई की कमी की ओर संकेत करते हैं.
* आंखों की सूजन आयोडीन की कमी की ओर इशारा करते हैं.
* आपका मुंह पेट की समस्याओं के बारे में और होंठ पेट और आंत के बारे में बताते हैं.
* यदि मसूड़ों से खून निकलता है, तो यह एसिडिटी की समस्या को दर्शाता है.
* सूखे होंठ पानी की कमी की ओर इशारा करते हैं.
* इसी तरह जब शरीर में आयरन की कमी होती है, तो होंठों के किनारे फटते हैं. इसके लिए बेहतरीन उपाय है दलिया व मसूर की दाल का सेवन करना.
* रूखे बाल व टूटे हुए नाख़ून बायोटिन की कमी के कारण होते हैं. इसके लिए टमाटर, सोया, सेम व अंडा खाना फ़ायदेमंद रहता है.
* जहां माथे से दिल, यूरिनरी संबंधी व छोटी आंतों के बारे में, तो वहीं आंखों के नीचे काले घेरों से न्यूट्रीशन की कमी के बारे में जानकारी मिलती है. यदि माथा लाल होने लगा है और उस पर परत पड़ने लगे, तो यह आपकी पाचन क्रिया की गड़बड़ी को
दर्शाता है.
* इसके लिए ज़रूरी है कि ढेर सारा पानी पीएं, इससे शरीर में मौजूद सारा टॉक्सिन निकल जाता है और पाचन क्रिया बेहतर होती है.
* साथ ही अच्छी नींद लेना भी ज़रूरी है.
* देर रात तक न जागें और लेट नाइट पार्टी में जाने से भी बचें.
* यदि होंठों के पास छोटे-छोटे दाने होने लगें, तो ये कब्ज़ की समस्या को उजागर करता है यानी आपका पेट ठीक नहीं रहता.
* अगर गालों में रैशेज़ पड़ जाते हैं, तो इसका मतलब है कि उन्हें भरपूर मात्रा में ऑक्सीजन नहीं मिल पा रहा है. इसके लिए योग-ध्यान करना बेहतर उपाय है.
यहभीपढ़े: झुर्रियों से छुटकारा पाने के 5 आसान घरेलू उपाय (5 Easy Home Remedies To Get Rid Of Wrinkles Naturally)
इन बातों पर भी ध्यान दें...
* भरपूर पानी पीएं, पर प्यार से मजबूरी में नहीं.
* मौसमी फल खाने के साथ-साथ सही मात्रा में गुड फैट लेते रहें.
* तनाव से दूर रहें, क्योंकि यह बहुत बड़ा कारण होता है त्वचा की रंगत को बदलने, नुक़सान पहुंचाने, बीमारियों आदि के पनपने के लिए.
* अच्छी त्वचा व सेहत के लिए ज़रूरी है कि कुछ चीज़ों से दूर रहा जाए, जैसे- अल्कोहल, शक्कर, डेयरी प्रोडक्ट्स.
* क्योंकि शक्कर का अधिक इस्तेमाल त्वचा को रूखी व बेजान बनाने के साथ-साथ रोमछिद्र को भी बंद कर देता है.
* व्हाइट ब्रेड, पास्ता, चावल का कम उपयोग करें, इनमें अधिक मात्रा में कार्बोहाइड्रेट्स होते हैं, जो त्वचा व सेहत को प्रभावित करते हैं.
* यदि आप अच्छी नींद लेते हैं, इसके बावजूद आंखों के नीचे कालापन है, तो यह सही व पर्याप्त न्यूट्रीशन न लेने की वजह से होता है. इसलिए पौष्टिकता से भरपूर संतुलित भोजन लें. यदि ज़रूरत हो, तो डायटीशियन की भी सलाह ले सकते हैं.
- ऊषा गुप्ता
यहभीपढ़े: मॉनसून स्किन केयर (Monsoon Skin Care)
0 notes
sabkuchgyan · 3 years
Text
मॉर्निंग ब्यूटी : रोज सुबह उठकर करें ये काम, निखर जायेगा आपका चेहरा
मॉर्निंग ब्यूटी : रोज सुबह उठकर करें ये काम, निखर जायेगा आपका चेहरा #BeautyTips
हर कोई चाहता है कि उसकी त्वचा बेदाग और चमकदार हो। लेकिन व्यस्त जीवन में हम अक्सर अपना ख्याल नहीं रख पाते हैं। ज्यादातर लोग नाइट स्किन केयर रूटीन को बिना मिस किए फॉलो करते हैं लेकिन सुबह वे सिर्फ फेसवॉश से अपना चेहरा धो लेते हैं, जो पूरी तरह से गलत है। अगर आप चाहते हैं कि आपकी त्वचा हमेशा साफ और साफ रहे तो आप हर सुबह एक बहुत ही सरल त्वचा देखभाल दिनचर्या आजमा सकते हैं। यह आपके चेहरे को बेदाग बनाए…
Tumblr media
View On WordPress
0 notes
gokul2181 · 4 years
Text
Lifestyle News In Hindi : Natural skin care product enhances vegan beauty trend, keeping in mind Indian skin tone, huge range of such products being launched | नेचरल स्किन केयर प्रोडक्ट ने बढ़ाया वेगन ब्यूटी ट्रेंड, इंडियन स्किन टोन को ध्यान में रखते हुए लॉन्च की जा रही ऐसे प्रोडक्ट्स की विशाल रेंज 
New Post has been published on https://jordarnews.in/lifestyle-news-in-hindi-natural-skin-care-product-enhances-vegan-beauty-trend-keeping-in-mind-indian-skin-tone-huge-range-of-such-products-being-launched-%e0%a4%a8%e0%a5%87%e0%a4%9a%e0%a4%b0/
Lifestyle News In Hindi : Natural skin care product enhances vegan beauty trend, keeping in mind Indian skin tone, huge range of such products being launched | नेचरल स्किन केयर प्रोडक्ट ने बढ़ाया वेगन ब्यूटी ट्रेंड, इंडियन स्किन टोन को ध्यान में रखते हुए लॉन्च की जा रही ऐसे प्रोडक्ट्स की विशाल रेंज 
दैनिक भास्कर
Jun 27, 2020, 05:09 PM IST
दुनिया में ऐसे लोगों की संख्या तेजी से बढ़ रही है जो ऑर्गेनिक और वेगन ब्यूटी प्रोडक्ट्स अपना रहे हैं। दुनिया के अधिकांश खरीदारों की शॉपिंग लिस्ट में ऐसे सामानों को तेजी से जगह मिल रही है। केमिकल से होने वाले दुष्प्रभावों के प्रति जागरूक लोगों का रुझान वेगन ब्यूटी प्रोडक्ट्स की ओर तेजी से बढ़ रहा है। 
ऑर्गेनिक प्रोडक्ट की विशाल रेंज लॉन्च की
लाइफ स्टाइल में वेगानिज्म और क्लीन ईटिंग को बढ़ावा देने वाले लोग ब्यूटी के वेगन ट्रेंड को अपनाने में सबसे आगे हैं। इस तरह के नैचरल स्किन केयर प्रोडक्ट उनकी जरूरत बनकर सामने आ रहे हैं। साउथ कोरियन ब्यूटी ब्रांड जेजुंदई ने ऑर्गेनिक प्रोडक्ट की विशाल रेंज लॉन्च की है।
त्वचा की अतिरिक्त देखभाल जरूरी
इसमें एंटी एजिंग रिच क्रीम फेस सिरम, मॉइश्चुराइजर, स्प्रे, फेस मास्क सीरम, फेस वाश, बॉडी/फेस लाइट क्रीम शामिल है। वैसे भी मानसून में हमारे त्वचा को देखभाल की ज्यादा जरूरत होती है। इस मौसम में होने वाली उमस और प्रदूषण को देखते हुए त्वचा की अतिरिक्त देखभाल जरूरी है।
वीगन ब्यूटी प्रोडक्ट्स में पाए जाने वाले विटामिंस और मिनरल्स त्वचा में आसानी से अवशोषित हो जाते हैं। मानसून में ये प्रोडक्ट्स एंटी बैक्टीरियल और एंटी एजिंग गुणों की वजह से लोगों की पहली पसंद बने हुए हैं। 
भारतीय ग्राहकों के लिए पेश
जेजुइंदी इंडिया के प्रमुख संजय सिंह के अनुसार जेजुइंदी इंडिया भारतीय उपभोक्ताओं के लिए सबसे अच्छे वेगन प्रोडक्ट को भारतीय ग्राहकों के लिए पेश करना चाहता है। वे कहते हैं त्वचा का बेहतर होना कोई संयोग की बात नहीं है, बल्कि इसका विशेष ध्यान रखना जरूरी है।
इसेंशियल स्किन केयर को पेश किया जा रहा
इसी बात का ध्यान रखते हुए इंडियन ब्यूटी मार्केट में नेचरल इसेंशियल स्किन केयर को पेश किया जा रहा है। वैसे भी पिछले कुछ सालों में भारत और दक्षिण कोरिया के बीच संबंधों में काफी प्रगति हुई है और इस स्थिति का लाभ उठाते हुए आने वाले समय में जेजुंदई भारत में अपनी मेन्यूफेक्चरिंग यूनिट स्थापित करना चाहता है।
विशेष ब्यूटी प्रोडक्ट्स लॉन्च किए
इंडियन स्किन टोन का ध्यान रखते हुए कंपनी की ओर से कुछ खास स्किन केयर प्रोडक्ट्स हैं जैसे इंडिगो जेल क्रीम, इंडिगो स्प्रे मिस्ट फॉर डे स्किन केयर, कैमेलिया रिच एजिंग क्रीम और कैमिलिया सीड ऑयल फॉर नाइट स्किन केयर पेश किए जा रहे हैं।
 इन सबके साथ ही ब्रांड ने कैमेलिया सीड ऑइल,  इंडिगो स्प्रे मिस्ट फॉर डे स्किन केयर कैमेलिया रिच एजिंग क्रीम और कुछ विशेष ब्यूटी प्रोडक्ट्स को भी लॉन्च किया है। 
Source link
0 notes
nehakhosla · 6 years
Link
Tumblr media
खूबसूरती की बात आती है तो हम में से ज्यादातर लोग बॉलीवुड एक्ट्रेसेस की ही तरफ देखते हैं। बेशक मेकअप में ये चेहरे बहुत खूबसूरत लगते हैं, लेकिन इसमें कोई दोराय नहीं है कि बिना मेकअप भी खूबसूरत दिखने के लिए अभिनेत्रियां भी अपनी स्किन केयर पर काफी ध्यान देती हैं। इंडस्ट्री में ऐसी बहुत सी एक्ट्रेस हैं जिनके लिए स्किन केयर का मतलब नेचुरल इंग्रीडिएंट्स का इस्तेमाल ही सही तरीका है, वहीं कुछ एक्ट्रेसेस इसके लिए प्रोफेशनल्स की मदद लेना ज्यादा पसंद करती हैं। यहां पढ़ें बॉलीवुड की टॉप एक्ट्रेस के ब्यूटी रिजीम के बारे में -
एश्वर्या राय बच्चन
विश्व सुंदरी एश्वर्या राय बच्चन की खूबसूरती किसे नहीं लुभाती, हालांकि एश्वर्या अपनी स्किन का बहुत ख्याल रखती हैं। ��सके लिए एश्वर्या पारंपरिक फेस पैक यानी कि बेसन, शहद और दही पर ही भरोसा करती हैं। उनकी इस रेडिएंट स्किन का राज यही फेस पैक है। हालांकि उनका फेवरिट फेस पैक कुकुंबर फेस पैक है। आप इसे घर में खीरे को कद्दूकस कर इसका जूस निकाल कर बना सकते हैं। इस जूस को कॉटन की मदद से चेहरे पर लगाएं और सूखने के बाद धो लें। इसके अलावा एश्वर्या सप्ताह में एक बार बालों में तेल जरूर लगाती हैं।
दीपिका पादुकोण
दीपिका हैल्दी ईटिंग और खुद को हाइड्रेटिड रखने में यकीन करती हैं। इसके अलावा दीपिका रोजाना क्लीनजिंग, टोनिंग और मॉइस्चुराइजिंग करती हैं। इसके अलावा वे सोने से पहले नाइट क्रीम और धूप में जाने से पहले एसपीएफ लोशन लगाना कभी नहीं भूलतीं।
करीना कपूर खान
करीना कपूर अपनी स्किन को चमकदार बनाने के लिए शहद से मसाज करती हैं। उनकी फ्लॉलेस और ग्लोइंग स्किन का यही राज है (हालांकि इसके लिए उनके कपूर जींस भी जिम्मेदार हैं)। करीना अपने बालों को रैगुलर ऑइलिंग करती हैं। इसके लिए वे ऑलिव, कैस्टर और आमंड ऑयल का इस्तेमाल करती हैं।
कटरीना कैफ
कटरीना कैफ अपनी खूबसूरती को बरकरार रखने के लिए मिनरल क्ले फेस पैक का इस्तेमाल करती हैं। इसके अलवा वे अपने खान पान पर खास चैक रखती हैं। वे अपने खाने में उबली सब्जियां और व्हीट ग्रास जूस शामिल करती हैं। इसके अलावा वे रोजाना ग्रीन टी भी पीती हैं।
अनुष्का शर्मा
अनुष्का अपने फेस को डिटॉक्सीफाई करने के लिए नीम फेस पैक का इस्तेमाल करती हैं। इसके लिए वे नीम पाउडर में दही, गुलाब जल और दूध मिलाकर इसे लगाती हैं।
from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/2R4MeMl
0 notes
bisaria · 6 years
Link
Tumblr media
नई दिल्ली: आपने बड़े-बुज़ुर्गों को देखा होगा कि वो हमेशा सुबह-सुबह उठकर सबसे पहले तांबे के गिलास की लुटिया में रखा पानी पीते थे, जिसे वो रात को ही भरकर रखवा लिया करते थे. लेकिन क्या आपने सोचा है कि वो क्यों कांच या स्टील के नहीं बल्कि सिर्फ तांबे के बरतन में ही पानी पिया करते थे. इतना ही नहीं, वो अपने साथ-साथ बाकी ज़रूरी काम भी सिर्फ तांबे के लोटे के पानी से ही किया करते थे. यहां हम इसके पीछे की वजह बता रहे हैं कि आखिर क्यों तांबे के बरतन के पानी को इतना खास माना गया है. ये भी पढ़ें - चाहिए निखरी त्वचा, तो फॉलो करें ये नाइट स्किन केयर रूटीन
Tumblr media
आपको बता दें कि आर्युवेद में ऐसी मान्यता है कि तांबे के बरतन का पानी तीन दोषों (vata, kapha और pitta) को बैलेंस करता है. इस पानी का पूरी तरह से लाभ तभी मिलता है जब तांबे के बरतन में कम से कम 8 घंटे तक पानी रखा जाए. इसीलिए लोग रात को तांबे के बरतन में पानी भरकर सोया करते थे और सुबह उठकर सबसे पहले इसे पिया करते थे. लेकिन साइंस ने भी इसे पानी के कई फायदों के बारे में बताया है, जिनमें से 5 फायदे यहां आपको बता रहे हैं. ये भी पढ़ें - बदलता मौसम कर रहा है बीमार? इन 5 घरेलू तरीकों से करें अपना इलाज���
1. डाइजेशन सिस्टम करे दुरूस्त
तांबा पेट, लिवर और किडनी सभी को डिटॉक्स करता है. इसमें ऐसे गुण मौजूद होते हैं जो पेट को नुकसान पहुंचाने वाले बैक्टिरिया को मार देते हैं, जिस वजह से पेट में कभी भी अल्सर और इंफ्केशन नहीं होता. इसके साथ ही तांबा पेट संबंधी बीमारियां जैसे एसिडिटी और गैस से भी बचाता है. इसीलिए रोज़ाना सुबह खाली पेट एक बड़ा ग्लास पानी पीएं.  
2. अर्थराइटिस और जोड़ों के दर्द से दे राहत
तांबे में मौजूद एंटी-इंफ्लेमेटरी प्रॉपर्टीज़ दर्द से राहत दिलाती है, खासकर जोड़ों के. इसीलिए इस पानी को अर्थराइटिस और जोड़ों के दर्द से परेशान लोगों को ज़रूर पीना चाहिए. इसके साथ ही तांबा हड्डियों और इम्यून सिस्टम को भी स्ट्रॉंग बनाता है.
3. लंबे समय तक रखें जवां
तांबे में मौजूद एंटी-ऑक्सीडेंट्स चेहरे की फाइन लाइन्स और झाइयों को खत्म करता है. ये फाइन लाइन्स को बढ़ाने वाले सबसे बड़े कारण यानी फ्री रैडिकल्स से बचाकर स्किन पर एक सुरक्षा लेयर बनाता है, जिस वजह से आप लंबे समय तक जवां रहते हैं.
4. वज़न करे कम
अगर आपको जल्दी वज़न कम करना है तो तांबे के बरतन का पानी पीएं. ये पानी आपके डाइजेस्टिव सिस्टम को बेहतर कर बुरे फैट को शरीर से बाहर निकालता है. ये पीने शरीर में सिर्फ ज़रूरी फैट्स रखने में मदद करता है.
5. घाव को करे जल्दी ठीक
तांबे में मौजूद एंटी-वाइरल, एंटी- बैक्टिरियल और एंटी-इंफ्लेटरी प्रॉपर्टीज़ किसी भी तरह के घाव और जख्म को जल्दी भरने में मदद करती है. ये इम्यून सिस्टम को स्ट्रॉंग कर नये सेल्स बनाता है, जिस वजह से घाव जल्दी भर जाते हैं. बाहरी घाव से जल्दी तांबे का पानी अंदरूनी घाव को ठीक करता है, खासकर पेट के.
0 notes
globalexpressnews · 6 years
Photo
Tumblr media
Expert से जानिए गर्मियों में झुलसी त्‍वचा की देखभाल के Tips खास बातेंसूरज की तेज क‍िरणों की वजह से त्‍वचा झुलस जाती हैघर से न‍िकलनते समय सनस्‍क्रीन का इस्‍तेमाल करेंसाथ ही नैचुरल फेस पैक और स्‍क्रब भी बढ़‍िया ऑप्‍शन हैंनई द‍िल्‍ली : गर्मियों के मौसम में चिलचिलाती धूप और यूवी रेडिएशन की वजह से त्वचा में नमी कम हो जाती है. यही वजह है कि त्वचा रूखी, मुरझाई और बेजान हो जाती है. साथ ही त्वचा का रंग सामान्य से ज्यादा गहरा या काला हो जाता है. पूरे हफ्ते फ्रेश और स्मार्ट दिखने के लिए SUNDAY को करें ये 5 काम सौंदर्य विशेषज्ञ शहनाज हुसैन ने इस मौसम में त्वचा की देखभाल के उपाय बताते हुए कहा कि इस समय सूरज की किरणों से त्वचा के बचाव के लिए सनस्क्रीन काफी प्रभावी माना जाता है. इसके अलावा टोपी पहनना, छाता लेकर चलना और दोपहर 12 बजे से 3 बजे तक घर में रहना अच्‍छा रहता है. अगर आपको भरी दोपहर में घर से निकलना ही पड़े तो सूरज की गर्मी से बचाव करने वाली सनस्क्रीन बाजार में मौजूद हैं. गर्मी और वायु प्रदूषण से चेहरे पर कील-मुहांसे, छाइयां, काले दाग, ब्लैकशेड और पसीने की बदबू की समस्या हो जाती है. इन 6 तरीकों से सर्दियों में मिलेगी जवां, खिलखिलाती और चमकदार स्किन कैसे झुलसती है त्वचा?सूरज के सीधे प्रभाव में आने से त्वचा में मेलेनिन की मात्रा बढ़ जाती है जो कि रंगत को प्रभावित करता है. मेलेनिन असल में सूरज की हानिकारक अल्ट्रा वॉयलेट किरणों से त्वचा की रक्षा करता है. मेलेनिन जब त्वचा के निचले हिस्सों में पैदा होने के बाद इसके ऊपरी बाहरी हिस्सों तक पहुंचता है तो त्वचा की रंगत काली पड़ जाती है. होंठ बनाए गुलाबी, झुर्रियां करे कम - ये हैं बेकिंग सोडा के 5 फायदे शहनाज ने कहा कि गर्मी से झुलसी त्वचा की रंगत को दुबारा हल्की रंगत में लाने के लिए त्वचा के हिसाब से फेशियल स्क्रब का इस्‍तेमाल कर सकते हैं. अगर आपकी स्किन ड्राई हो तो हफ्ते में सिर्फ एक बार ही स्क्रब का इस्‍तेमाल करना चाहिए, लेकिन ऑइली स्किन में इसका उपयोग दोहरा सकते हैं. स्क्रब को त्वचा पर आहिस्ता से गोलाकार स्वरूप में उंगलियों के सहारे लगाना चाहिए और कुछ समय बाद इसे ताजे सादे पानी से धो डालना चाहिए. इससे त्वचा के डेड सेल्‍स हट जाते हैं आर उसमें निखार आ जाता है. चाहिए निखरी त्वचा, तो फॉलो करें ये नाइट स्किन केयर रूटीन शहनाज ने कहा कि हमारे घरों के क‍िचन में ऐसी चीजें हर वक्‍त मौजूद रहती हैं जिनसे आसानी से स्क्रब बनाया जा सकता है. वास्तव में रसोई में रखे अनेक उत्पादों को झुलसी त्वचा को ठीक करने के लिए सीधे तौर पर लगाया जा सकता है. टिप्पणियां
0 notes
raghav-shivang · 4 years
Link
Tumblr media
हर उम्र के साथ त्वचा में लगातार बदलाव आता रहता है। कई बार सन डैमेज, कम नींद, तनाव और जेनेटिक्स की वजह से भी त्वचा बेजान नजर आने लगती है। ऐसे में स्किन की विशेष देखभाल जरूरी है। जानिए हर उम्र में त्वचा किस तरह से बदलती है।
- 20s इस उम्र में अक्सर शिकायत रहती है कि स्किन डल और थकी हुई लग रही है। 25 से 29 साल की उम्र के बीच यह आम शिकायत होती है। इसकी कई वजह होती हैं। जैसे- सन डैमेज, कम नींद, तनाव और जेनेटिक्स। इस उम्र में फिक्स स्किन केयर रूटीन होना चाहिए। 30 एसपीएफ सनस्क्रीन का नियमित उपयोग करें। इसे घर के अंदर भी लगाएंगे तो लैपटॉप और फोन स्क्रीन की लाइट से भी स्किन का बचाव होगा।
Tumblr media
- 30s इस उम्र में आपकी स्किन तेजी से बदलती नजर आती है। एजिंग के शुरुआती लक्षण दिखाई देने लगते हैं। 30s में क्लींजिंग और मॉइश्चुराइजिंग जरूरी हो जाता है। स्किन को टाइट बनाए रखने के लिए टॉपिकल रेटिनॉल का इस्तेमाल कर सकते हैं। एंटीऑक्सीडेंट्स का उपयोग इस उम्र में शुरू कर सकते हैं। इससे डल स्किन को ब्राइट बनाया जा सकता हैं। सुबह सनस्क्रीन के साथ मिलाकर इसे लगा सकते हैं।
- 40s स्किन में कई तरह के बदलाव नज़र आने लगते हैं। स्किन की इलास्टिसिटी भी कम हो जाती है। डॉक्टर्स के अनुसार इस दौर में लाइफस्टाइल हेल्दी रखकर त्वचा को सेहतमंद रखा जा सकता है। स्किन में कई तरह के बदलाव होने की वजह से आपको दो अलग क्लिंजर्स रखने होंगे- जेंटल एक्सफोलिएटर और माइल्ड लोशन-लाइक क्लिंजर। मॉइश्चुर रिटेंशन के लिए हाइल्यूरोनिक एसिड को अपने स्किन केयर रुटीन में शामिल कर सकते हैं। आप चाहें तो ग्लिसरीन, सिरेमिक्स युक्त रिच नाइट क्रीम भी स्किन केयर रुटीन में शामिल कर सकते हैं।
- 50s ड्रायनेस की समस्या बढ़ती है। स्किन पतली और कम लचीली हो जाती है। हॉर्मोन्स की वजह से चेहरे पर एक्ने भी दिख सकते हैं। ऐसे में स्किन को लगातार मॉइश्चुराइज करते रहना चाहिए। माइल्ड और मिल्की क्लिंजर्स का उपयोग कर सकते हैं। इस तरह के क्लिंजर्स स्किन को साफ करने के साथ ही मॉइश्चुराइज भी करते हैं।
Tumblr media
- 60s एंटी-एजिंग ट्रीटमेंट्स इस उम्र में भी असरदार होते हैं। स्किन के लिए हाइड्रेशन और मॉइश्चर रिटेंशन जरूरी हो जाता है। इस उम्र में स्किन केयर को बेहद सरल रखना चाहिए। कुछ लोग साल में एक या दो बार स्किन को बेहतर करने के लिए लेज़र ट्रीटमेंट्स लेते है।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Tumblr media
Aging begins at age 30 and increases skin dryness at age 50, know how your skin changes from 20 to 60 years
0 notes
Photo
Tumblr media
नेचरल स्किन केयर प्रोडक्ट ने बढ़ाया वेगन ब्यूटी ट्रेंड, इंडियन स्किन टोन को ध्यान में रखते हुए लॉन्च की जा रही ऐसे प्रोडक्ट्स की विशाल रेंज  https://ift.tt/2Vo9wAm
Tumblr media Tumblr media
दुनिया में ऐसे लोगों की संख्या तेजी से बढ़ रही है जो ऑर्गेनिक और वेगन ब्यूटी प्रोडक्ट्स अपना रहे हैं। दुनिया के अधिकांशखरीदारों की शॉपिंग लिस्ट में ऐसे सामानों को तेजी से जगह मिल रही है। केमिकल से होने वाले दुष्प्रभावों के प्रति जागरूक लोगों का रुझान वेगन ब्यूटी प्रोडक्ट्स की ओर तेजी से बढ़ रहा है।
ऑर्गेनिक प्रोडक्ट की विशाल रेंज लॉन्च की
लाइफ स्टाइल में वेगानिज्म और क्लीन ईटिंग को बढ़ावा देने वाले लोग ब्यूटी के वेगन ट्रेंड को अपनाने में सबसे आगे हैं। इस तरह के नैचरल स्किन केयर प्रोडक्ट उनकी जरूरत बनकर सामने आ रहे हैं। साउथ कोरियन ब्यूटी ब्रांड जेजुंदई ने ऑर्गेनिक प्रोडक्ट की विशाल रेंज लॉन्च की है।
त्वचा की अतिरिक्त देखभाल जरूरी
इसमें एंटी एजिंग रिच क्रीम फेस सिरम, मॉइश्चुराइजर, स्प्रे, फेस मास्क सीरम, फेस वाश, बॉडी/फेस लाइट क्रीम शामिल है। वैसे भी मानसून में हमारे त्वचा को देखभाल की ज्यादा जरूरत होती है। इस मौसम में होने वाली उमस और प्रदूषण को देखते हुए त्वचा की अतिरिक्त देखभाल जरूरी है।
वीगन ब्यूटी प्रोडक्ट्स में पाए जाने वाले विटामिंस और मिनरल्स त्वचा में आसानी से अवशोषित हो जाते हैं। मानसून में ये प्रोडक्ट्स एंटी बैक्टीरियल और एंटी एजिंग गुणों की वजह से लोगों की पहली पसंद बने हुए हैं।
भारतीय ग्राहकों के लिए पेश
जेजुइंदी इंडिया के प्रमुख संजय सिंह के अनुसार जेजुइंदी इंडिया भारतीय उपभोक्ताओं के लिए सबसे अच्छेवेगन प्रोडक्ट को भारतीय ग्राहकों के लिए पेश करना चाहता है। वे कहते हैं त्वचा का बेहतर होना कोई संयोग की बात नहीं है, बल्कि इसका विशेष ध्यान रखना जरूरी है।
इसेंशियल स्किन केयर को पेश किया जा रहा
इसी बात का ध्यान रखते हुए इंडियन ब्यूटी मार्केट में नेचरल इसेंशियल स्किन केयर को पेश किया जा रहा है। वैसे भीपिछले कुछ सालों में भारत और दक्षिण कोरिया के बीच संबंधों में काफी प्रगति हुई है और इस स्थिति का लाभ उठाते हुए आने वाले समयमें जेजुंदई भारत में अपनी मेन्यूफेक्चरिंग यूनिट स्थापित करना चाहता है।
विशेष ब्यूटी प्रोडक्ट्सलॉन्च किए
इंडियन स्किन टोन का ध्यान रखते हुए कंपनी की ओर से कुछ खास स्किन केयर प���रोडक्ट्स हैं जैसे इंडिगो जेल क्रीम, इंडिगो स्प्रे मिस्ट फॉर डे स्किन केयर, कैमेलिया रिच एजिंग क्रीम और कैमिलिया सीड ऑयल फॉर नाइट स्किन केयर पेश किए जा रहे हैं।
इन सबके साथ ही ब्रांड ने कैमेलिया सीड ऑइल, इंडिगो स्प्रे मिस्ट फॉर डे स्किन केयर कैमेलिया रिच एजिंग क्रीम और कुछ विशेष ब्यूटी प्रोडक्ट्स को भी लॉन्च किया है।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Tumblr media
Natural skin care product enhances vegan beauty trend, keeping in mind Indian skin tone, huge range of such products being launched
0 notes
raghav-shivang · 4 years
Link
दुनिया में ऐसे लोगों की संख्या तेजी से बढ़ रही है जो ऑर्गेनिक और वेगन ब्यूटी प्रोडक्ट्स अपना रहे हैं। दुनिया के अधिकांशखरीदारों की शॉपिंग लिस्ट में ऐसे सामानों को तेजी से जगह मिल रही है। केमिकल से होने वाले दुष्प्रभावों के प्रति जागरूक लोगों का रुझान वेगन ब्यूटी प्रोडक्ट्स की ओर तेजी से बढ़ रहा है।
ऑर्गेनिक प्रोडक्ट की विशाल रेंज लॉन्च की
लाइफ स्टाइल में वेगानिज्म और क्लीन ईटिंग को बढ़ावा देने वाले लोग ब्यूटी के वेगन ट्रेंड को अपनाने में सबसे आगे हैं। इस तरह के नैचरल स्किन केयर प्रोडक्ट उनकी जरूरत बनकर सामने आ रहे हैं। साउथ कोरियन ब्यूटी ब्रांड जेजुंदई ने ऑर्गेनिक प्रोडक्ट की विशाल रेंज लॉन्च की है।
त्वचा की अतिरिक्त देखभाल जरूरी
इसमें एंटी एजिंग रिच क्रीम फेस सिरम, मॉइश्चुराइजर, स्प्रे, फेस मास्क सीरम, फेस वाश, बॉडी/फेस लाइट क्रीम शामिल है। वैसे भी मानसून में हमारे त्वचा को देखभाल की ज्यादा जरूरत होती है। इस मौसम में होने वाली उमस और प्रदूषण को देखते हुए त्वचा की अतिरिक्त देखभाल जरूरी है।
वीगन ब्यूटी प्रोडक्ट्स में पाए जाने वाले विटामिंस और मिनरल्स त्वचा में आसानी से अवशोषित हो जाते हैं। मानसून में ये प्रोडक्ट्स एंटी बैक्टीरियल और एंटी एजिंग गुणों की वजह से लोगों की पहली पसंद बने हुए हैं।
भारतीय ग्राहकों के लिए पेश
जेजुइंदी इंडिया के प्रमुख संजय सिंह के अनुसार जेजुइंदी इंडिया भारतीय उपभोक्ताओं के लिए सबसे अच्छेवेगन प्रोडक्ट को भारतीय ग्राहकों के लिए पेश करना चाहता है। वे कहते हैं त्वचा का बेहतर होना कोई संयोग की बात नहीं है, बल्कि इसका विशेष ध्यान रखना जरूरी है।
इसेंशियल स्किन केयर को पेश किया जा रहा
इसी बात का ध्यान रखते हुए इंडियन ब्यूटी मार्केट में नेचरल इसेंशियल स्किन केयर को पेश किया जा रहा है। वैसे भीपिछले कुछ सालों में भारत और दक्षिण कोरिया के बीच संबंधों में काफी प्रगति हुई है और इस स्थिति का लाभ उठाते हुए आने वाले समयमें जेजुंदई भारत में अपनी मेन्यूफेक्चरिंग यूनिट स्थापित करना चाहता है।
विशेष ब्यूटी प्रोडक्ट्सलॉन्च किए
इंडियन स्किन टोन का ध्यान रखते हुए कंपनी की ओर से कुछ खास स्किन केयर प्रोडक्ट्स हैं जैसे इंडिगो जेल क्रीम, इंडिगो स्प्रे मिस्ट फॉर डे स्किन केयर, कैमेलिया रिच एजिंग क्रीम और कैमिलिया सीड ऑयल फॉर नाइट स्किन केयर पेश किए जा रहे हैं।
इन सबके साथ ही ब्रांड ने कैमेलिया सीड ऑइल, इंडिगो स्प्रे मिस्ट फॉर डे स्किन केयर कैमेलिया रिच एजिंग क्रीम और कुछ विशेष ब्यूटी प्रोडक्ट्स को भी लॉन्च किया है।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Natural skin care product enhances vegan beauty trend, keeping in mind Indian skin tone, huge range of such products being launched
0 notes
raghav-shivang · 4 years
Link
दुनिया में ऐसे लोगों की संख्या तेजी से बढ़ रही है जो ऑर्गेनिक और वेगन ब्यूटी प्रोडक्ट्स अपना रहे हैं। दुनिया के अधिकांशखरीदारों की शॉपिंग लिस्ट में ऐसे सामानों को तेजी से जगह मिल रही है। केमिकल से होने वाले दुष्प्रभावों के प्रति जागरूक लोगों का रुझान वेगन ब्यूटी प्रोडक्ट्स की ओर तेजी से बढ़ रहा है।
ऑर्गेनिक प्रोडक्ट की विशाल रेंज लॉन्च की
लाइफ स्टाइल में वेगानिज्म और क्लीन ईटिंग को बढ़ावा देने वाले लोग ब्यूटी के वेगन ट्रेंड को अपनाने में सबसे आगे हैं। इस तरह के नैचरल स्किन केयर प्रोडक्ट उनकी जरूरत बनकर सामने आ रहे हैं। साउथ कोरियन ब्यूटी ब्रांड जेजुंदई ने ऑर्गेनिक प्रोडक्ट की विशाल रेंज लॉन्च की है।
त्वचा की अतिरिक्त देखभाल जरूरी
इसमें एंटी एजिंग रिच क्रीम फेस सिरम, मॉइश्चुराइजर, स्प्रे, फेस मास्क सीरम, फेस वाश, बॉडी/फेस लाइट क्रीम शामिल है। वैसे भी मानसून में हमारे त्वचा को देखभाल की ज्यादा जरूरत होती है। इस मौसम में होने वाली उमस और प्रदूषण को देखते हुए त्वचा की अतिरिक्त देखभाल जरूरी है।
वीगन ब्यूटी प्रोडक्ट्स में पाए जाने वाले विटामिंस और मिनरल्स त्वचा में आसानी से अवशोषित हो जाते हैं। मानसून में ये प्रोडक्ट्स एंटी बैक्टीरियल और एंटी एजिंग गुणों की वजह से लोगों की पहली पसंद बने हुए हैं।
भारतीय ग्राहकों के लिए पेश
जेजुइंदी इंडिया के प्रमुख संजय सिंह के अनुसार जेजुइंदी इंडिया भारतीय उपभोक्ताओं के लिए सबसे अच्छेवेगन प्रोडक्ट को भारतीय ग्राहकों के लिए पेश करना चाहता है। वे कहते हैं त्वचा का बेहतर होना कोई संयोग की बात नहीं है, बल्कि इसका विशेष ध्यान रखना जरूरी है।
इसेंशियल स्किन केयर को पेश किया जा रहा
इसी बात का ध्यान रखते हुए इंडियन ब्यूटी मार्केट में नेचरल इसेंशियल स्किन केयर को पेश किया जा रहा है। वैसे भीपिछले कुछ सालों में भारत और दक्षिण कोरिया के बीच संबंधों में काफी प्रगति हुई है और इस स्थिति का लाभ उठाते हुए आने वाले समयमें जेजुंदई भारत में अपनी मेन्यूफेक्चरिंग यूनिट स्थापित करना चाहता है।
विशेष ब्यूटी प्रोडक्ट्सलॉन्च किए
इंडियन स्किन टोन का ध्यान रखते हुए कंपनी की ओर से कुछ खास स्किन केयर प्रोडक्ट्स हैं जैसे इंडिगो जेल क्रीम, इंडिगो स्प्रे मिस्ट फॉर डे स्किन केयर, कैमेलिया रिच एजिंग क्रीम और कैमिलिया सीड ऑयल फॉर नाइट स्किन केयर पेश किए जा रहे हैं।
इन सबके साथ ही ब्रांड ने कैमेलिया सीड ऑइल, इंडिगो स्प्रे मिस्ट फॉर डे स्किन केयर कैमेलिया रिच एजिंग क्रीम और कुछ विशेष ब्यूटी प्रोडक्ट्स को भी लॉन्च किया है।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Natural skin care product enhances vegan beauty trend, keeping in mind Indian skin tone, huge range of such products being launched
0 notes