Tumgik
#मल्टी सिस्टम ऑपरेटर्स
sabkuchgyan · 5 years
Text
Cable TV: Click on this news to see more channels at very low prices!
केबल टीवी: बहुत कम कीमत पर अधिक चैनल देखने के लिए इस खबर पर क्लिक करें! #TRAI #HDChannel #Dish #CableTV
नई दिल्ली :भारतीय दूरसंचार नियामक प्राधिकरण (ट्राई) द्वारा एक नई केबल नीति पेश किए जाने के बाद भी, केबल ऑपरेटर, डीटीएच और उपभोक्ताओं के बीच दर में बढ़ोतरी जारी है। इस बीच, केबल ऑपरेटरों से ग्राहकों को शुल्क में कमी की खबरें मिली हैं। डीटीएच सेवा प्रदाता जैसे एयरटेल, डिश टीवी, हैथवे, सिटी केबल और स्थानीय केबल ऑपरेटरों ने अपने ग्राहकों की सूची प्रदर्शित करना शुरू कर दिया है। प्रसारकों, डीटीएच…
View On WordPress
0 notes
kisansatta · 4 years
Photo
Tumblr media
नेपाल में सिर्फ दूरदर्शन रहेगा चालू
Tumblr media
केबल टीवी ऑपरेटर्स का कहना है कि भारत-नेपाल सीमा तनाव पर भारतीय चैनलों द्वारा जिस तरह नेपाली पीएम केपी शर्मा ओली  को दिखाया गया, इस पर उन्हें आपत्ति है| नेपाल के केबल टीवी ऑपरेटर्स ने भारतीय समाचार चैनलों की “आपत्तिजनक” रिपोर्टिंग के लिए अपने देश में प्रसारण पर रोक लगा दी है| नेपाल ने ८ जुलाई २०२० ,बृहस्पतिवार को दूरदर्शन को छोड़कर अन्य सभी भारतीय समाचार चैनलों का प्रसारण बंद करते हुए आरोप लगाया कि वो ऐसी खबरें दिखा रहे हैं जिससे देश की राष्ट्रीय भावनाएं चोटिल हो रही हैं| इस मुद्दे पर भारत की तरफ से तत्काल कोई प्रतिक्रिया नहीं आई है|
मल्टी सिस्टम ऑपरेटर (एमएसओ) के अध्यक्ष, विदेशी चैनल के वितरक दिनेश सुबेदी ने बताया, “हमनें दूरदर्शन को छोड़कर सभी भारतीय समाचार चैनलों का प्रसारण रोक दिया है.” उन्होंने कहा, “हमनें भारत के निजी समाचार चैनलों का प्रसारण रोक दिया है क्योंकि वे नेपाल की राष्ट्रीय भावनाओं को आहत करने वाली खबरें दिखा रहे थे|
https://kisansatta.com/only-doordarshan-will-remain-operational-in-nepal/ #Doordarshan, #NepalAndIndia, #NepalGotHurt, #NepalTvOperator, #Noothernewschannel doordarshan, nepal and india, nepal got hurt, nepal tv operator, noothernewschannel International, National, Trending #International, #National, #Trending KISAN SATTA - सच का संकल्प
0 notes
confectioneryvixen · 4 years
Text
ट्राई ने सेट-टॉप बॉक्स इंटरऑपरेबिलिटी कम्पल्सरी बनाने की सिफारिश की
भारतीय दूरसंचार नियामक प्राधिकरण ने शनिवार को सिफारिश की कि ग्राहकों को प्रदान की जाने वाली सभी डीटीएच और केबल सेट-टॉप-बॉक्स (एसटीबी) को इंटरऑपरेबिलिटी का समर्थन करना चाहिए और सूचना और प्रसारण मंत्रालय से अपेक्षित प्रावधानों को पेश करके इसे अनिवार्य बनाने का आग्रह किया। इंटरऑपरेबल सेट-टॉप बॉक्स उपभोक्ताओं को नया सेट-टॉप बॉक्स खरीदने के बिना अपने डीटीएच ऑपरेटर को बदलने की अनुमति देगा। वर्तमान में केबल टीवी नेटवर्क में तैनात एसटीबी गैर-अंतर हैं – एक ही एसटीबी को अलग-अलग सेवा प्रदाताओं के बीच परस्पर उपयोग नहीं किया जा सकता है।
भारतीय दूरसंचार नियामक प्राधिकरण (ट्राई) ने भारत में सभी डिजिटल टेलीविजन सेटों के लिए यूएसबी पोर्ट-आधारित कॉमन इंटरफेस के अनिवार्य प्रावधान की सिफारिश की।
ट्राई ने सिफारिश की, “भारत में सभी सेट-टॉप-बॉक्सों को सिद्धांत रूप में तकनीकी अंतर का समर्थन करना चाहिए, अर्थात् एक उपभोक्ता को प्रदान किया जाने वाला प्रत्येक एसटीबी इंटरऑपरेबल होना चाहिए।”
TRAI ने I & B मंत्रालय द्वारा इलेक्ट्रॉनिक्स और सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय, TRAI, भारतीय मानक ब्यूरो (BIS) के सदस्यों और टीवी निर्माताओं के प्रतिनिधियों द्वारा एक समन्वय समिति की स्थापना का भी आह्वान किया।
समिति दोनों के लिए संशोधित एसटीबी मानकों के कार्यान्वयन को बढ़ा सकती है डीटीएच और केबल टीवी सेगमेंट, “यह कहा।
ट्राई ने कहा कि अलग-अलग सेवा प्रदाताओं के बीच एसटीबी की कमी न केवल ग्राहक को अपनी सेवा प्रदाता को बदलने की स्वतंत्रता से वंचित करती है, बल्कि तकनीकी नवाचार, सेवा की गुणवत्ता में सुधार और समग्र क्षेत्र की वृद्धि में भी बाधा उत्पन्न करती है।
सूचना और प्रसारण मंत्रालय (MIB) में अनुमति, पंजीकरण या केबल टेलीविज़न नेटवर्क नियम में उपयुक्त वितरण खंड या शर्त शामिल हो सकते हैं, जो सभी वितरण प्लेटफॉर्म ऑपरेटरों (DTH के साथ-साथ मल्टी-सिस्टम ऑपरेटर्स) को अनिवार्य रूप से इंटरऑपरेबल के माध्यम से सेवा की सुविधा प्रदान करने के लिए अनिवार्य करता है। एसटीबी या तो डीपीओ द्वारा प्रदान किए गए या खुले बाजार से उपभोक्ताओं द्वारा खरीदे गए।
ट्राई ने कहा कि एमआईबी, बीआईएस के साथ मिलकर एसटीबी के लिए निर्दिष्ट मानकों में उपयुक्त संशोधन करना चाहिए।
इसने कहा कि DTH और MSO खिलाड़ियों को ETSI मानकों (यूरोपीय दूरसंचार मानक संस्थान) के अनुरूप “DVB CI + 2.0 मानक (USB CAM) के साथ” अपनाने के लिए छह महीने का समय दिया जाना चाहिए।
ट्राई ने कहा कि ऐसे विनिर्देशों को टीवी निर्माताओं को सभी डिजिटल टेलीविजन सेट प्रदान करने के लिए कम से कम एक ओपन इंटरफेस पोर्ट के साथ डीवीबी सीआई प्लस 2.0 मानकों पर आधारित होना चाहिए, जो कि यूएसबी सिग्नल के सरल कनेक्शन की अनुमति देता है, टेलीविजन संकेतों के स्वागत की अनुमति देता है।
इसमें कहा गया है कि उन्हें सैटेलाइट और केबल प्लेटफॉर्म दोनों के माध्यम से टेलीविजन सामग्री के स्वागत को सक्षम करने के लिए टनल में निर्मित डिजिटल टेलीविज़न सेट उपलब्ध कराने चाहिए।
Source link
The post ट्राई ने सेट-टॉप बॉक्स इंटरऑपरेबिलिटी कम्पल्सरी बनाने की सिफारिश की appeared first on Dinvar- News, Articles, Technology, Fashion, Lifestyle, Business, Entertainment.
source https://dinvar.in/%e0%a4%9f%e0%a5%8d%e0%a4%b0%e0%a4%be%e0%a4%88-%e0%a4%a8%e0%a5%87-%e0%a4%b8%e0%a5%87%e0%a4%9f-%e0%a4%9f%e0%a5%89%e0%a4%aa-%e0%a4%ac%e0%a5%89%e0%a4%95%e0%a5%8d%e0%a4%b8-%e0%a4%87%e0%a4%82%e0%a4%9f/?utm_source=rss&utm_medium=rss&utm_campaign=%25e0%25a4%259f%25e0%25a5%258d%25e0%25a4%25b0%25e0%25a4%25be%25e0%25a4%2588-%25e0%25a4%25a8%25e0%25a5%2587-%25e0%25a4%25b8%25e0%25a5%2587%25e0%25a4%259f-%25e0%25a4%259f%25e0%25a5%2589%25e0%25a4%25aa-%25e0%25a4%25ac%25e0%25a5%2589%25e0%25a4%2595%25e0%25a5%258d%25e0%25a4%25b8-%25e0%25a4%2587%25e0%25a4%2582%25e0%25a4%259f
0 notes
gokul2181 · 4 years
Text
Consumer News In Hindi : TRAI launches app to select, modify TV channel subscriptions | अब आप आसानी से कर सकेंगे अपने मनपसंद टीवी चैनल को सब्सक्राइब, TRAI ने लॉन्च किया 'टीवी चैनल सेलेक्टर' ऐप
New Post has been published on https://jordarnews.in/consumer-news-in-hindi-trai-launches-app-to-select-modify-tv-channel-subscriptions-%e0%a4%85%e0%a4%ac-%e0%a4%86%e0%a4%aa-%e0%a4%86%e0%a4%b8%e0%a4%be%e0%a4%a8%e0%a5%80-%e0%a4%b8%e0%a5%87-%e0%a4%95/
Consumer News In Hindi : TRAI launches app to select, modify TV channel subscriptions | अब आप आसानी से कर सकेंगे अपने मनपसंद टीवी चैनल को सब्सक्राइब, TRAI ने लॉन्च किया 'टीवी चैनल सेलेक्टर' ऐप
ऐप की मदद से ग्राहक अपनी मर्जी के चैनल सब्सक्राइब कर सकते हैं
ट्राई का यह ऐप गूगल प्ले स्टोर और ऐपल स्टोर पर उपलब्ध है
दैनिक भास्कर
Jun 25, 2020, 09:30 PM IST
नई दिल्ली. भारतीय दूरसंचार विनियामक प्राधिकरण (TRAI) ने गुरुवार को अपने ग्राहकों की सुविधा के लिए एक ऐप लॉन्च किया है। इस ऐप के जरिए ग्राहक टीवी चैनल अपनी मर्जी के मनपसंद चैनल को सब्सक्राइब कर सकते हैं। यह ऐप ग्राहकों को अपनी पसंद के चैनलों का चुनाव करने और नापसंद चैनलों को हटाने की सुविधा देती है। बता दें कि पहले ग्राहक इसे अपने ऑपरेटर की मदद से करते थे, लेकिन अब आप अपने पसंदीदा चैनल सिर्फ ऐप के जरिए ही सलेक्ट कर सकेंगे। ट्राई ने अपने इस ऐप का नाम टीवी चैनल सेलेक्टर (TV Channel Selector) रखा है। 
चैनल सब्सक्राइब करने में ग्राहकों को हो रही थी दिक्कत 
ट्राई ने अपने बयान में कहा कि ब्राॅडकास्ट सर्विस के लिए नई दरें तय करने के बाद यह सामने आया है कि ग्राहकों को उनके सर्विस प्रोवाइडर के वेबपोर्टल या ऐप पर टीवी चैनलों को चुनने या समूह में चैनल चुनने में दिक्कत आ रही है। इसलिए ट्राई ने ऐसा ऐप विकसित करने का निर्णय किया जो सभी डिस्ट्रिब्यूशन प्लेटफाॅर्म आॅपरेटर्स (DPOs) से जानकारियां लेकर एक ही जगह पर उपलब्ध कराएगा। 
फिलहाल इस ऐप को DTH और केबल ऑपरेटर जोड़ा गया है
ट्राई ने कहा कि अभी इस ऐप पर बड़े DTH सर्विस प्रोवाइडर, मल्टी सिस्टम ऑपरेटर्स (एमएसओ/केबल ऑपरेटर) की जानकारी उपलब्ध है। जल्द ही अन्य सर्विस प्रोवाइडर की जानकारियों को भी इससे जोड़ा जाए। नियामक ने कहा कि ‘टीवी चैनल सेलेक्टर ऐप’ को टीवी उपयोक्ताओं को पारदर्शी और भरोसेमंद व्यवस्था देने के इरादे से विकसित किया गया है। 
ऐप पर सभी उपयोक्ताओं की पहचान का वेरिफिकेशन एक बार उपयोग होने वाले पासवर्ड (OTP) से किया जाएगा। यह उनके रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर भेजा जाएगा। यदि किसी यूजर ने सर्विस प्रोवाइडर के साथ अपना नंबर रजिस्ट्रेशन नहीं कराया है तो यह ओटीपी उसके टीवी स्क्रीन पर दिखेगा। 
यह ऐप गूगल प्ले स्टोर और एपल स्टोर पर उपलब्ध है
ऐप ग्राहक को उसके द्वारा चुने हुए चैनलों की जानकारी मुहैया कराने और चैनलों का चुनाव करने की सुविधा देगी। ग्राहक अपने पंसद के चैनल चुन सकते हैं या नापसंद चैनल को हटा भी सकते हैं। यह ऐप गूगल प्ले स्टोर और एपल स्टोर पर उपलब्ध है।
Source link
0 notes
rohtakmedia-blog · 6 years
Text
अभी नहीं बदलेगा DTH रिचार्ज का नियम, TV दर्शकों को राहत
Tumblr media
अभी नहीं बदलेगा DTH रिचार्ज का नियम, TV दर्शकों को राहत : अगर आप TV रिचार्ज के नए नियम को लेकर परेशान हैं तो आपको इस खबर से राहत मिलने वाली है. दरअसल, दूरसंचार नियामक ट्राई ने उपभोक्ताओं को नई नियामक व्यवस्था के तहत चैनल चुनने के लिए एक महीने यानी 31 जनवरी तक का समय दिया है. इससे पहले ट्राई के नए नियम 29 दिसंबर से लागू होने वाले थे लेकिन प्रसारकों और डीटीएच ऑपरेटर्स की अपील के बाद 1 महीने का समय दिया गया है. ट्राई के सचिव एस के गुप्ता ने कहा, ‘हमने गुरुवार को प्रसारकों, डीटीएच ऑपरेटरों और एमएसओ (मल्टी-सिस्टम ऑपरेटरों) के साथ एक बैठक की.  सभी ने नए नियमों को लागू करने की अपनी तत्परता की पुष्टि की.  हालांकि, उन्होंने अनुरोध किया कि ग्राहकों को कुछ और समय दिया जाए ताकि वे सुगम और व्यवधान मुक्त सेवा के लिए विकल्पों का चयन कर सकें.  ’ क्‍या है नया नियम? दरअसल, अभी तक ये होता है कि आपको एक 250 रुपये से 300 रुपये तक का एक मासिक प्‍लान रिचार्ज कराना होता था और इसमें आपकी पसंद और नापसंद के कई चैनल मिलते थे. इसके अलावा आपके कई ऐसे भी पसंदीदा चैनल होते थे जिन्‍हें देखने के लिए अतिरिक्‍त कीमत चुकानी पड़ती थी. लेकिन ट्राई के नए नियम के बाद यूजर्स पर कोई भी चैनल थोपा नहीं जा सकता है. यानी यूजर्स को उन्हीं चैनल के लिए भुगतान करना होगा, जिन्हें वो देखना चाहते हैं. इस नई व्‍यवस्‍था के आने के बाद सभी चैनल अलग- अलग या किसी एक बुके में उपलब्ध होंगे. इसके साथ ही यूजर को टीवी स्क्रीन पर प्रत्येक चैनल की कीमत भी बताई जाएगी.   इससे पहले ऐसा कहा जा रहा था कि आपकी टेलीविजन सर्विस बंद हो जाएगी, लेकिन ट्राई ने इसे सिरे से खारिज कर दिया था. बीते दिनों ट्राई ने कहा था कि प्रसारण और केबल सेवा के लिये नए नियामकीय रूपरेखा के क्रियान्वयन से टेलीविजन सेवा बाधित नहीं होगी. अब ट्राई ने 31 जनवरी तक ग्राहकों को अपने पसंदीदा चैनल को चुनने का मौका दिया है. अभी नहीं बदलेगा DTH रिचार्ज का नियम, TV दर्शकों को राहत स्त्रोत :- आजतक छायाचित्र भिन्न हो सकता है Read the full article
0 notes
Text
अरनब गोस्‍वामी पर अनैत‍िक तरीकों से चैनल ड‍िस्‍ट्रीब्‍यूट करने का आरोप, मुश्किल में आ सकता है र‍िपब्‍ल‍िक टीवी
अरनब गोस्‍वामी पर अनैत‍िक तरीकों से चैनल ड‍िस्‍ट्रीब्‍यूट करने का आरोप, मुश्किल में आ सकता है र‍िपब्‍ल‍िक टीवी
http://www.bharatmedia.in/hindi-news-story-2205
टीवी पत्रकार अर्नब गोस्वामी के चैनल रिपब्लिक के लिए मुश्किलें बढ़ गई हैं। न्यूज ब्रॉडकास्टर्स असोसिएशन (NBA) ने चैनल पर सनसनीखेज आरोप लगाते हुए कहा कि उसने ज्यादा व्यूअर्स को लाने के लिए अनैतिक वितरण रणनीति का सहारा लिया। बेस्ट मीडिया इन्फो नाम की वेबसाइट के मुताबिक एनबीए ने टेलीकॉम रेग्युलेटरी अथॉरिटी अॉफ इंडिया को खत लिखकर आरोप लगाया कि गोस्वामी का चैनल मल्टी सिस्टम ऑपरेटर्स प्लेटफार्मों पर कई फीड्स चला रहा था। इससे पहले कभी एनबीए ने कथित व्यापार से संबंधित गलत तरीकों के लिए किसी चैनल के खिलाफ मामला नहीं उठाया है।
रिपोर्ट्स के मुताबिक एनबीए ने आरोप लगाया है कि रिपब्लिक चैनल को अलग-अलग जगहों पर विभिन्न तरीकों से लिस्टेड किया गया था। एनबीए ने रिपब्लिक टीवी के कारनामों को गैरकानूनी बताते हुए ट्राई से उसके खिलाफ एक्शन लेने को कहा है ताकि कोई और टीवी चैनल भविष्य में इस तरह के तरीके न अपना सके। देश के 171 शहरों खासकर उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड में रिपब्लिक टीवी ड्यूल और कई मामलों में ट्रिपल फीड सामने आए हैं। इस चैनल से जुड़े एक सूत्र ने बताया कि टाइम्स नाउ पिछले कई वर्षों से यह कर रहा है और अन्य चैनल्स भी। वे भी हैथवे, इंडियन केबल नेट कंपनी लिमिटेड (आईसीएनसीएल), एससीओडी और बाकी अन्य वितरक नेटवर्क्स पर ड्यूल फीड चला रहे हैं।
2017 के ट्राई नोटिफिकेशन के मुताबिक वितरकों के लिए यह अनिवार्य है कि वे चैनलों को एक ही शैली में चलाएं। टाइम्स नेटवर्क के एक सूत्र के मुताबिक वे अनैतिक तरीकों में अरनब गोस्वामी के शामिल होने की उम्मीद कर रहे थे। एक हफ्ते से भी पहले सभी कर्मचारियों को एक ई-मेल भेजा गया था, जिसमें टाइम्स नेटवर्क ने सभी को चेतावनी देते हुए कहा था कि वे सभी रिपब्लिक टीवी द्वारा किसी भी संभावित कदाचार से बचकर रहें और इसकी तुरंत रिपोर्ट करें।
6 मई को लॉन्च हुआ यह चैनल काफी विवादों में घिरा रहा। एक कांग्रेस प्रवक्ता द्वारा चैनल के एक एंकर को बीजेपी जर्नलिस्ट कहे जाने के बाद उन्होंने उसकी सार्वजनिक तौर पर बेइज्जती की थी, जिसके बाद उनकी कड़ी आलोचना की गई थी। गोस्वामी ने ब्रजेश कलप्पा को गांधी परिवार का कीड़ा और पालतू कुत्ता कहा था।
0 notes