Tumgik
#वित्त मंत्री का मोबाइल नंबर
honestnewsoaoer · 8 months
Text
Nirmala Sitharaman Presented An Interim Budget
अंतरिम बजट में टैक्स स्लैब में कोई बदलाव नहीं, जानिए क्या बोलीं निर्मला सीतारमण Nirmala Sitharaman : 1 फरवरी 2024 को, वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने नरेंद्र मोदी सरकार के दूसरे कार्यकाल का अंतरिम बजट पेश किया। इस बजट में करदाताओं को कोई नई छूट नहीं दी गई है और इनकम टैक्स स्लैब में कोई बदलाव नहीं किया गया है। हालांकि, स्टार्टअप के लिए टैक्स छूट को एक साल के लिए बढ़ा दिया गया है। Nirmala…
Tumblr media
View On WordPress
0 notes
merikheti · 2 years
Text
किसान के खर्चो में कमी करने के लिए सबसे अच्छा उपाय है सोलर एनर्जी पर निर्भरता|
Tumblr media
खेती किसानी में बढ़ते हुए खर्चों के कारण किसानों की लागत एवं आमदनी में अंतर बढ़ता जा रहा है। पिछले कुछ सालों से देखा गया है कि खेती में लगने वाली लागत में बेतहासा वृद्धि हुई है, लेकिन उस अनुपात में खेती से होने वाली आमदनी में बढ़ोत्तरी नहीं देखी गई है। इसलिए सरकार समय-समय पर किसानों की आय को बढ़ाने के लिए प्रयास करती रहती है।
इसी श्रृंखला में आज हम बताने जा रहे हैं सौर ऊर्जा यानी सोलर एनर्जी (Solar Energy) के बारे में, जो परंपरागत बिजली बचाने के साथ-साथ किसानों के खर्चों में लगाम लगाने में सहायक हो सकती है। इसके लिए किसानों को अपनी खेती को परंपरागत बिजली की जगह सोलर एनर्जी से प्राप्त बिजली में स्थानान्तरित करना होगा। किसान सिंचाई के साथ अन्य चीजों में सोलर बिजली का उपयोग कर सकते हैं। इससे एक तरफ तो सरकार द्वारा उपलब्ध करवाई जा रही बिजली की खपत कम होगी, तो दूसरी तरफ बिजली का बिल न आने के कारण किसानों की आमदनी में बढ़ोत्तरी हो सकती है। इसके लिए सरकार ने प्रधानमंत्री किसान ऊर्जा सुरक्षा एवं उत्थान महाभियान यानि ‘प्रधानमंत्री कुसुम योजना‘ (Pradhan Mantri Kisan Urja Suraksha evam Utthan Mahabhiyan – ‘PM KUSUM Scheme’) के नाम से एक योजना भी चलाई है, जिसमें सरकार किसानों को डीजल-पेट्रोल के पम्पों की जगह सौर ऊर्जा से चलने वाले पंपों को लगाने के लिए प्रोत्साहित करती है।ये भी पढ़ें: भारत सरकार द्वारा लागू की गई किसानों के लिए महत्वपूर्ण योजनाएं (Important Agricultural schemes for farmers implemented by Government of India in Hindi)
क्या है प्रधानमंत्री कुसुम योजना?
इस योजना की घोषणा सबसे पहले पूर्व वित्त मंत्री अरुण जेटली ने की थी, जिसमें किसानों को सिंचाई का एक अच्छा माध्यम देने के लिए डीजल-पेट्रोल से चलने वाले पम्पों को सौर ऊर्जा से चलने वाले पम्पों से बदलने के लिए कहा गया था। इस योजना का उद्देश्य किसानों को पूरी तरह से सिंचाई के लिए सौर ऊर्जा पर निर्भर बनाना है।
प्रधानमंत्री कुसुम योजना के लिए चालू वित्त वर्ष में 34,422 करोड़ रूपये का आवंटन किया गया है, जिसके तहत किसानों को सोलर पम्प लगाने पर सब्सिडी प्रदान की जाएगी। इस योजना के अंतर्गत सोलर पम्प खरीदने के लिए 60 प्रतिशत राशि केंद्र सरकार प्रदान करेगी, जबकि 30 प्रतिशत राशि किसान बैंकों से ऋण के रूप में प्राप्त कर सकते हैं। इस ऋण को किसानों को बैंकों को वापस करना होगा। बाकी बची हुई 10 प्रतिशत राशि का खर्च किसान को खुद वहन करना होगा।
Tumblr media
प्रधानमंत्री कुसुम योजना का उद्देश्य क्या है?
इस योजना का उद्देश्य किसानों को अपने खेतों में सोलर पैनल (Solar Panel) और सोलर पम्प (Solar Pump) लगाने के लिए प्रोत्साहित करना है। इसके लिए सरकार की तरफ से वित्तीय सहायता प्रदान की जाएगी। सरकार ऐसे राज्यों के किसानों को सोलर पंप या सोलर पैनल प्रदान करने की कोशिश कर रही है, जहां किसानों की, पानी की कमी की वजह से फसलें उजड़ जाती हैं, साथ ही किसान खुद के पैसों से सोलर पैनल लगवाने में समर्थ नहीं हैं। इन सोलर पैनलों से प्राप्त बिजली का उपयोग किसान सिंचाई के साथ-साथ घर के अन्य कार्यों के लिए भी कर सकते हैं। साथ ही अतिरिक्त बिजली सरकार को बेच सकते हैं, जिनसे किसानों को अतिरिक्त आमदनी हो सकती है।
इस योजना का लाभ प्राप्त करने के लिए किन-किन दस्तावेजों की जरुरत होती है?
इस योजना का लाभ प्राप्त करने के लिए आपको आधार कार्ड, मूल निवासी प्रमाण पत्र, आय प्रमाण पत्र, किसान होने का सर्टिफिकेट, बैंक में खाता, जमीन का विवरण, स्थायी निवास प्रमाण पत्र, मोबाइल नंबर और पासपोर्ट साइज फोटो की जरुरत पड़ेगी।
प्रधानमंत्री कुसुम योजना से क्या लाभ हैं?
इस योजना में सोलर पैनल लगवाने पर किसान को लागत का मात्र 10 प्रतिशत ही भुगतान करना होता है। सोलर पैनल लगने के कारण सिंचाई के अलावा अतिरिक्त बिजली का उपयोग घर के अन्य कामों के लिए किया जा सकता है। जिस भूमि पर पानी की कमी के कारण अनाज नहीं उगाया जाता था उस पर अब अनाज उगाया जा सकता है, जिससे किसानों को अतिरिक्त आय होगी। इससे किसानों को आर्थिक तंगी से बचाया जा सकेगा जिससे किसानों की आत्महत्याओं में कमी लाई जा सकेगी।ये भी पढ़ें:पीएम कुसुम योजना में पंजीकरण करने का दावा कर रहीं फर्जी वेबसाइट : नवीन और नवीकरणीय ऊर्जा मंत्रालय की एडवाइजरी
सोलर पैनल लगवाने के बाद बार-बार बिजली का बिल भरने की जरुरत नहीं पड़ेगी। इस योजना के तहत लगने वाले सोलर पैनलों से जो अतिरिक्त बिजली बनेगी, उसे किसान सरकार को बेचकर कुछ अतिरिक्त आमदनी प्राप्त कर सकते हैं। इस योजना से प्राप्त बिजली के उपयोग से परोक्ष रूप से किसान पर्यावरण को भी हानि नहीं पहुंचाते हैं।
प्रधानमंत्री कुसुम योजना में आवेदन कैसे करें?
प्रधानमंत्री कुसुम योजना में आवेदन करने के लिए अलग-अलग राज्यों में अलग-अलग आधिकारिक वेबसाइट हैं, जो सम्बंधित राज्य के कृषि एवं ऊर्जा मंत्रालय द्वारा चलाई जाती हैं। इच्छुक किसान अपने राज्य की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाकर इस योजना के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकता है। अप्लाई करने के 90 दिनों के भीतर सहायता राशि मुहैया करवाकर सोलर पम्प चालू कर दिए जाते हैं।
Source किसान के खर्चो में कमी करने के लिए सबसे अच्छा उपाय है सोलर एनर्जी पर निर्भरता
0 notes
abhay121996-blog · 4 years
Text
राहत की खबरः पेट्रोल-डीजल की जारी हुई कीमतें, जानिए आपके शहर का दाम Divya Sandesh
#Divyasandesh
राहत की खबरः पेट्रोल-डीजल की जारी हुई कीमतें, जानिए आपके शहर का दाम
 देश की जनता पर जबरदस्त महंगाई की मार पड़ रही है. पेट्रोल-डीजल की बढ़ती कीमतों (Petrol Diesel Price) ने आम आदमी का बजट बिगाड़ दिया है. साल की शुरुआत से ही तेल में धीरे-धीरे बढ़ोतरी की जा रही है. हालांकि, दो दिनों से तेल की कीमतों में किसी तरह का बदलाव नहीं किया गया है मगर राजधानी दिल्ली में एक लीटर पेट्रोल 90.93 रुपये और डीजल 81.32 रुपये लीटर बिक रहा है. कुछ शहर ऐसे हैं जहां पेट्रोल की कीमत 100 रुपये पार होने वाली है और ऐसे में सरकार अब पेट्रोलियम उत्पादों को गुड्स एंड सर्विसेज टैक्स (GST) के दायरे में लाने पर विचार कर रही है. जिससे आम आदमी को महंगाई से राहत दिलाई जा सके. इस बारे में वित्त मंत्री और पेट्रोलियम मंत्री द्वारा संकेत दिए गए हैं कि अगर जीएसटी की उच्च दर पर भी पेट्रोल-डीजल को रखा जाता है तो मौजूदा कीमतें आधी हो सकती हैं. ऐसे में देखना होगा कि सरकार इस विचार पर कब तक फैसला लेती है.सुबह 6 बजे बदलती हैं कीमतेंतेल कंपनियों द्वारा प्रतिदिन सुबह 6 बजे पेट्रोल व डीजल की नई दरें लागू की जाती हैं. एक्साइज ड्यूटी, डीलर कमीशन और अन्य चीजें के जुड़ने से तेल की कीमतें लगभग दोगुनी हो जाती हैं. हालांकि, तेल कंपनियां पेट्रोल-डीजल में बदलाव करने से पहले विदेशी मुद्रा दरों के साथ अंतरराष्ट्रीय बाजार में क्रूड की कीमतें क्या हैं, इसकी समीक्षा करने के बाद ही तेल की कीमतों में बदलाव किया जाता है.आप चाहें तो बहुत ही आसान प्रक्रिया का इस्तेमाल करके अपने मोबाइल पर पेट्रोल-डीजल की ताजा कीमतों का पता लगा सकते हैं. इसके लिए आपको इंडियन ऑयल की वेबसाइट के अनुसार, RSP के साथ अपने शहर का कोड टाइप कर 9224992249 नंबर पर SMS भेजना होगा. ध्यान रहे हर शहर का अपना अलग कोड होता है जो आपको वेबसाइट से ही मिल जाएगा. इसके बाद BPCL कस्टमर RSP लिखकर 9223112222 और एचपीसीएल कस्टमर HPPrice लिखकर नंबर- 9222201122 पर मैसेज भेजें, तुरंत आपके मोबाइल में तेल की नई कीमतों की जानकारी उपलब्ध हो जाएगी.पेट्रोल-डीजल के दामराजधानी दिल्ली में एक लीटर पेट्रोल व डीजल की कीमत क्रमशः 90.93 रुपये और 81.32 रुपये प्रति लीटर है. मुंबई में पेट्रोल 97.34 रुपये और डीजल 88.44 रुपये प्रति लीटर है. कोलकाता में पेट्रोल व डीजल 91.12 रुपये और 84.20 रुपये बिक रहा है. जबकि चेन्नई में पेट्रोल, डीजल क्रमशः 92.90 रुपये और 86.31 रुपये प्रति लीटर है. नोएडा में पेट्रोल 89.19 रुपये और डीजल 81.76 रुपये प्रति लीटर है. बेंगलूरु में पेट्रोल व डीजल के दाम 93.98 रुपये और 86.21 रुपये प्रति लीटर है. भोपाल शहर में पेट्रोल 98.96 रुपये और डीजल 89.60 रुपये प्रति लीटर है. चंडीगढ़ में इस समय पेट्रोल 87.50 रुपये तो डीजल 81.02 रुपये प्रति लीटर बिक रहा है. जबकि पटना में पेट्रोल 93.25 रुपये और डीजल 86.57 रुपये प्रति लीटर बिक रहा है. वहीं यूपी की राजधानी लखनऊ में पेट्रोल 89.13 रुपये और डीजल 81.70 रुपये प्रति लीटर है.आपको ये पोस्ट कैसी लगी नीचे कमेंट करके अवश्य बताइए। इस पोस्ट को शेयर करें और ऐसी ही जानकारी पड़ते रहने के लिए आप बॉलीकॉर्न.कॉम (bollyycorn.com) के सोशल मीडिया फेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पेज को फॉलो करें।
0 notes
vilaspatelvlogs · 4 years
Text
अब आधार ई-केवाईसी से तुरंत मिलेगा ई-पैन, सरकार ने शुरू की नई सेवा, पूरी तरह से मु्फ्त और पेपरलेस है यह सुविधा  
[ad_1]
वित्त मंत्री ने केंद्रीय बजट में किया था नई सुविधा का ऐलान
इनकम टैक्स की ई-फाइलिंग वेबसाइट पर होगा आवेदन
दैनिक भास्कर
May 29, 2020, 09:46 AM IST
नई दिल्ली. वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने गुरुवार को आधार केवाईसी आधारित तत्काल ई पैन नंबर जारी किए जाने की सुविधा शुरू की। वित्त मंत्री ने चालू वित्त वर्ष के आम बजट में इस सुविधा की घोषणा की थी। इसके तहत आवेदक को आधार के लिए पंजीकृत मोबाइल…
View On WordPress
0 notes
theyourclasses · 4 years
Text
26 April Current Affairs 2020 in Hindi
New Post has been published on https://yourclasses.in/26-april-current-affairs-2020-hindi
26 April Current Affairs 2020 in Hindi
Tumblr media
26 April Current Affairs 2020 in Hindi
  हाल ही में रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने देश के पहले COVID-19 नमूना संग्रह (मोबाइल लैब) को देश को समर्पित किया, जिसका नाम “Mobile BSL3 VRDL Lab” है। इस लैब को किसके द्वारा विकसित किया गया है: DRDO & ESIC
विश्व खेल 2022 का 11वां संस्करण किस शहर में आयोजित किया जाएगा?बर्मिंघम, अमेरिका
सरकारी आंकड़ों के अनुसार भारत में वर्ष-दर-वर्ष आधार पर गर्मियों की फसलों के बोए गए क्षेत्रफल में कितनी % वृद्धि हुई है?36%
सहराईओरम जिनका हाल ही में निधन हो गया, वह किस भारतीय राज्य के पूर्व मंत्री थे?ओडिशा
उस संगठन का नाम बताइये जिसनेCOVID-19 पर भारत में छात्रों और शिक्षकों के साथ ऑनलाइन संवादों की “लॉकडाउनलर्नर्स” श्रृंखला शुरू की है। ड्रग्स और अपराध पर संयुक्त राष्ट्र कार्यालय (UNODC)
किस भारतीय सार्वजनिक क्षेत्र के बैंक ने कृषि क्षेत्र के लिए कार्यशील पूंजी मांग ऋण (WCDL-Agri) लॉन्च किया है? इंडियन ओवरसीज बैंक
फिचरेटिंग्सग्लोबलइकोनॉमिकआउटलुक (GEO) के अनुसार वित्त वर्ष 2020-21 में भारत की जीडीपी विकास दर क्या है?0.8%
कौन सी भारतीय आईटी कंपनी ने नवाचार केंद्र स्थापित करने के लिए आईबीएम के साथ भागीदारी की है? टेक महिंद्रा
किस एयरोस्पेस कंपनी ने 60 उपग्रहों के साथ फाल्कन 9 वाहक रॉकेटलॉन्च किया है? SpaceX
उस भारतीय राज्य का नाम बताए, जिसने कोरोवायरसवायरस की महामारी से लड़ने के लिए लोगों को सशक्त बनाने के लिए “आप्तमित्र” हेल्पलाइनटोलफ्री नंबर और एक एप्लिकेशन शुरू किया है?कर्नाटक
0 notes
kisansatta · 4 years
Photo
Tumblr media
मोदी सरकार ने देश के 8.7 करोड़ किसानों को दिए 17,400 करोड़ रुपये
नई दिल्ली : कोरोना वायरस लॉकडाउन में किसान भी खासे परेशान हैं | ऐसे में प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि स्कीम उनके लिए बड़ा सहारा बनकर उभरी है | मोदी सरकार ने देश के 8.7 करोड़ किसानों के बैंक अकाउंट में 2000-2000 रुपये भेज दिए हैं | केंद्रीय कृषि राज्य मंत्री कैलाश चौधरी ने डायरेक्ट बेनिफट ट्रांसफर (DBT) के माध्यम से 17,400 करोड़ रुपये किसानों में वितरित करने की पुष्टि की है |
पीएम किसान सम्मान निधि के तहत देश में करीब 9 करोड़ किसान रजिस्टर्ड हो चुके हैं | ऐसे में जल्द ही करीब सवा करोड़ और किसान परिवारों को 2-2 हजार रुपये मिलने की संभावना है | वैसे देश में करीब 14.5 करोड़ किसान हैं, लेकिन इस स्कीम के तहत सभी का वेरीफिकेशन नहीं हो पाया है | स्कीम के तहत हर किसान को सालाना 6 हजार रुपये देने का प्रावधान है |
कृषि मंत्रालय के सूत्रों का कहना है कि जो पैसा अभी भेजा जा रहा है वो इस स्कीम के दूसरे चरण की दूसरी किश्त है | स्कीम की अनौपचारिक शुरुआत 1 दिसंबर 2018 को हुई थी | जबकि औपचारिक एलान 24 फरवरी 2019 को हुआ था | लॉकडाउन के बाद केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मल सीतारमण और राज्य मंत्री अनुराग ठाकुर ने आर्थिक पैकेज में किसान सम्मान निधि का भी जिक्र किया था |
पैसा न मिले तो क्या करें
अगर आपको पहले सप्ताह में पैसा न मिले तो अपने लेखपाल, कानूनगो और जिला कृषि अधिकारी से संपर्क करें | वहां से बात न बने तो केंद्रीय कृषि मंत्रालय की ओर से जारी हेल्पलाइन पर संपर्क करें | वहां से भी बात न बने तो मंत्रालय के दूसरे नंबर पर बात करें |
स्कीम में अपना स्टेटस खुद जानिए
आपने भी इस स्कीम का लाभ लेने के लिए आवेदन किया था लेकिन अब तक पैसा नहीं आया है तो उसका स्टेटस जानना बहुत आसान है | पीएम किसान पोर्टल (PM Kisan Portal) पर जाकर आप अपना आधार, मोबाइल और बैंक खाता नंबर दर्ज करके इसके स्टेटस की जानकारी ले सकते हैं |
https://kisansatta.com/modi-government-gave-rs-17400-crore-to-8-7-crore-farmers-of-the-country/ #400CroreTo87CroreFarmersOfTheCountry, #ModiGovernmentGaveRs17 400 crore to 8.7 crore farmers of the country, Modi government gave Rs 17 Business, Farming, Top, Trending #Business, #Farming, #Top, #Trending KISAN SATTA - सच का संकल्प
0 notes
rohtakmedia-blog · 6 years
Text
लोकसभा चुनाव की घोषणा के साथ ही जाट समाज की सियासत भी गरम
Tumblr media
लोकसभा चुनाव की घोषणा के साथ ही जाट समाज की सियासत भी गरम : लोकसभा चुनाव की आहट से ही जाट समाज की सियासत गरमाने लगी है। महम चौबीसी के चबूतरे पर 17 मार्च को सर्व खाप पंचायत में जाट नेता यशपाल मलिक को घेरकर जेल से आए युवा समझौते के लिए कैप्टन अभिमन्यु को मनाने की तैयारी कर रहे हैं। बकौल पवन हुड्डा वित्त मंत्री का रुख उनके प्रति सकारात्मक है। उम्मीद है जल्द जेलों में बंद युवा भी बाहर आ जाएंगे। फरवरी 2016 में प्रदेश के अंदर जाट आरक्षण आंदोलन के दौरान हिंसा भड़क गई थी। सबसे ज्यादा जान व माल का नुकसान रोहतक, सोनीपत व झज्जर में हुआ था। रोहतक में तो वित्त मंत्री कैप्टन अभिमन्यु की कोठी में आग लगा दी गई थी। मामले की सीबीआई ने जांच की। जांच के बाद पहले 40 युवाओं को गिरफ्तार किया था। बाद में आरोपियों की संख्या बढ़कर 70 हो गई। इन्हे भी पढ़े :- ढाई करोड़ से बिछेगी नई पेयजल पाइप लाइन : ग्रोवर इसमें 45 आरोपियों की जमानत हो चुकी है, जबकि 9 आरोपी अभी न्यायिक हिरासत के चलते जेल में हैं। जेल में बंद आरोपियों में सुदीप कलकल, मनोज दूहन, गौरव बुधवार, हरिओम नौंनद, दिलावर, अभिषेक, संदीप मास्टर, कुलबीर फौगाट व लक्ष्य पंपू शामिल हैं। जबकि 14 आरोपी भी अदालत से पीओ घोषित हैं। सीबीआई की तरफ से मामले में मुख्य चार्जशीट के अलावा दो अनुपूरक (स्पलिमेंटरी) चार्जशीट दाखिल की जा चुकी है। हालांकि अभी आरोप तय नहीं हुए हैं।  अठगामा खाप महापंचायत की आयोजक, मलिक विरोधी देंगे साथ महम चौबीसी के चबूतरे पर आयोजित खाप पंचायत का आयोजन अठगामा खाप की तरफ से किया जा रहा है। इसके अध्यक्ष एडीसी ऑफिस के पूर्व अधिकारी वेदप्रकाश आर्य हैं। साथ ही जेल से आए युवा व मलिक के कभी साथी रहे रामकिशन मोखरा, ऋषि सरपंच, राजसिंह हुड्डा आसन, प्रीत बालंद, सुरेंद्र चिड़ी, पवन हुड्डा, सोमबीर जसिया भी साथ दे रहे हैं। तीन साल में पहली बार वित्त मंत्री का रुख नरम  मामले को लेकर उनकी वित्तमंत्री कैप्टन अभिमन्यु से मुलाकात हुई थी। वित्त मंत्री का रुख सकारात्मक है। उन्होंने भरोसा दिया है कि वे जल्द मामले को लेकर समय देंगे। ऐसे में महम चौबीसी के चबूतरे पर 17 मार्च को सर्वखाप पंचायत होगी। पंचायत में जाट समाज को बताया जाएगा कि कैसे यशपाल मलिक ने समाज को गुमराह किया।  इन्हे भी पढ़े :- 154 साल पुरानी परंपरा निभाने अस्थल बोहर मठ में 13 मार्च से जुटेंगे संत वित्त मंत्री से नहीं हो सका संपर्क पूरे मामले में प्रदेश के वित्तमंत्री कैप्टन अभिमन्यु के मोबाइल नंबर पर संपर्क किया गया। उनके निजी सचिव रोहित ने कॉल रिसीव की। उनको बताया गया कि जाट आरक्षण आंदोलन की हिंसा मामले में वित्त मंत्री का पक्ष लेना है। रोहित ने कहा कि मंत्री अभी व्यस्त हैं। जैसे ही फ्री होंगे बात कराएंगे। जैसे ही वित्त मंत्री पक्ष देंगे, उसे प्रकाशित किया जाएगा। लोकसभा चुनाव की घोषणा के साथ ही जाट समाज की सियासत भी गरम स्त्रोत :- दैनिक भास्कर छायाचित्र भिन्न हो सकता है Read the full article
0 notes
poonamranius · 3 years
Text
Jan Dhan Yojana Deposits : जन धन खातों में जमा 1.5 लाख करोड़ रुपये से अधिक, रु. 2 लाख तक का फायदा
Tumblr media
Jan Dhan Yojana Deposits जन धन खातों में जमा 1.5 लाख करोड़ रुपये से अधिक, रु. 2 लाख तक का फायदा : सरकार द्वारा साढ़े सात साल पहले शुरू की गई जन धन योजना (Pradhan Mantri Jan Dhan Yojana) के तहत खोले गए बैंक खातों में कुल जमा राशि 1.5 लाख करोड़ रुपये को पार कर गई है. वित्त मंत्रालय के आंकड़ों के अनुसार, दिसंबर 2021 के अंत तक प्रधान मंत्री जन धन योजना (PMJDY) खातों में 1,50,939.36 करोड़ रुपये जमा किए गए थे। प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी ने 15 अगस्त को स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर अपने भाषण में पीएमजेडीवाई योजना की घोषणा की थी। Jan Dhan Yojana Deposits Jan Dhan Yojana Deposits इसे आर्थिक रूप से बढ़ावा देने के लिए 28 अगस्त 2014 को लॉन्च किया गया था। जमा राशि 44.23 करोड़ खातों में जमा की गई। इनमें से 34.9 करोड़ सार्वजनिक क्षेत्र के बैंकों में, 8.05 करोड़ क्षेत्रीय ग्रामीण बैंकों में और शेष 1.28 करोड़ निजी क्षेत्र के बैंकों में हैं। साथ ही 31.28 करोड़ रुपये के डेबिट कार्ड जारी किए गए। केंद्र ने खुलासा किया है कि समय के साथ रुपया कार्डों की संख्या और उनके उपयोग में वृद्धि हुई है। रुपये कार्ड से 2 लाख रुपये का लाभ: SBI डेबिट कार्ड का उपयोग करने वाले सभी जनधन खातों के लिए 2 लाख रुपये तक का मुफ्त दुर्घटना बीमा कवरेज दे रहा है। इस योजना के माध्यम से SBI अपने ग्राहकों को जन धन (Pradhan Mantri Jan Dhan Yojana) के रूप में जन धन कार्ड प्रदान कर रहा है। इसके जरिए इस कार्ड को धारण करने वाले ग्राहकों को 2 लाख रुपये तक के दुर्घटना बीमा कवर की सुविधा दी जा रही है। हालांकि रुपया कार्ड आपके एटीएम की तरह ही काम करता है। इसकी मदद से आप अपने खाते से पैसे निकाल सकते हैं। आप शॉपिंग पर भी जा सकते हैं। जन धन खाता कैसे खोलें अगर आपने अभी तक जन धन खाता (Pradhan Mantri Jan Dhan Yojana) नहीं खोला है तो अपने नजदीकी बैंक में जाकर जन धन फॉर्म भरें। इसमें आपका नाम, मोबाइल नंबर, पता, व्यवसाय, रोजगार, वार्षिक आय पर आश्रितों की संख्या, नामांकित व्यक्ति आदि शामिल होना चाहिए। कोई संदेह होने पर बैंक कर्मचारियों से पूछें। 10 साल या इससे अधिक उम्र का कोई भी व्यक्ति यह खाता खोल सकता है। जन धन खाता (PMJDY) खोलने के लिए आधार कार्ड, पासपोर्ट, ड्राइविंग लाइसेंस और को-केवाईसी से जुड़े दस्तावेज भी जरूरी हैं। इस खाते को खोलने के लिए किसी शुल्क की आवश्यकता नहीं है। साथ ही कोरोना के मौजूदा हालात में यह खाता ऑनलाइन खोलना संभव है. इन जनधन खातों (Pradhan Mantri Jan Dhan Yojana) पर जारी रुपया कार्डों के लिए दुर्घटना बीमा रु. 2 लाख रुपये तक उपलब्ध है। इस दुर्घटना बीमा का दावा तभी किया जा सकता है जब प्राप्त करने के समय आवश्यक दस्तावेज जमा किए जाएं। यह राशि नामांकित व्यक्ति को प्रदान की जाएगी। दावा करने के लिए आवश्यक दस्तावेज - दावा दस्तावेज पर हस्ताक्षर करें - मृत्यु प्रमाण पत्र - दुर्घटना की व्याख्या करने वाले पुलिस स्टेशन की एफआईआर कॉपी। - मृत्यु के बाद पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट दस्तावेज - कार्डधारक के नॉमिनी की आधार कॉपी जन्म प्रमाण पत्र जारी करने वाले बैंक से आधिकारिक रूप से हस्ताक्षरित दस्तावेज़। ग्राहक को जारी किया गया रुपया कार्ड नंबर अनिवार्य है। नामांकित व्यक्ति के नाम पर बैंकिंग विवरण। दावा दस्तावेज जमा करने की तारीख से दस कार्य दिवसों के भीतर किया जा सकता है। ये लाभ 31 मार्च, 2022 तक प्राप्त किए जा सकते हैं। Read the full article
0 notes
its-axplore · 4 years
Link
इंडिया टुडे ग्रुप के राष्ट्रीय सर्वे में केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद टाॅप फाइव बेस्ट परफार्मिंग मंत्री में शामिल किए गए हैं। इंडिया टुडे ग्रुप पिछले कई वर्षों से राष्ट्र के मूड का सर्वे करता आ रहा है। इस बार नरेंद्र मोदी की लोकप्रियता के साथ उनके मंत्रियों के काम का भी सर्वे किया गया है। सर्वे में 10 टाॅप परफार्मिंग मंत्रियों की सूची दी गई है।
इनमें पटना साहिब के सांसद व केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद को टाॅप पांच में स्थान मिला है। इसके आधार के रूप में दूरगामी बदलाव जैसे- डिजीटल इंडिया, तीन तलाक, टेलीकॉम और आईटी क्षेत्र में सर्वाधिक पूंजी निवेश से लेकर रविशंकर प्रसाद के आईटी विभाग द्वारा हाल में बड़ी संख्या में चाइनीज एप को बंद करने के निर्णय को बताया गया है। सर्वे में रविशंकर प्रसाद के टॉप फाइव में होने की कई और वजहें हैं। रविशंकर प्रसाद के प्रयासों से ही देश में मोबाइल निर्माण करने वाली कंपनियों की संख्या 2 से बढ़कर लगभग 250 तक हो गई है। इससे व्यापक पूंजी निवेश के साथ लोगों को रोजगार भी मिला है।
टॉप टेन मंत्री 1. अमित शाह, गृहमंत्री 2. राजनाथ सिंह, रक्षा मंत्री 3. नितिन गडकरी, सड़क परिवहन मंत्री 4. निर्मला सीतारमण, वित्त मंत्री 5. रविशंकर प्रसाद, आईटी, कानून मंत्री 6. धमेंद्र प्रधान, पेट्रोलियम मंत्री 7. पीयूष गोयल, रेल मंत्री 8. स्मृति इरानी, कपड़ा मंत्री 9. रामविलास पासवान, खाद्य एवं आपूर्ति मंत्री 10. एस.जयशंकर, विदेश मंत्री
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Ravi Shankar Prasad included in Top Five Best Performing Union Minister, Home Minister Amit Shah at number one
from Dainik Bhaskar https://ift.tt/31DNcFt
0 notes
abhinavmishra08 · 4 years
Text
रेल मंत्री पियूष गोयल मोबाइल फ़ोन - WhatsApp नंबर
रेल मंत्री पियूष गोयल मोबाइल फ़ोन – WhatsApp नंबर
रेल मंत्री का नंबर, पियूष गोयल फ़ोन नंबर, पियूष गोयल कॉन्टेक्ट डिटेल्स, रेल मंत्रालय हेल्प लाइन नंबर, रेल मंत्री जी का फ़ोन WhatsApp नंबर, इंडियन रेल मिनिस्टर कांटेक्ट डिटेल्स
भारतीय रेल का प्रभार इस समय श्री पियूष गोयल जी के पास है, ये भाजपा के एक सीनियर नेता और राजयसभा सांसद है, मोदी ट्व में इन्हे रेल मंत्री बनाया गया है, इससे पहले ये वित्त मंत्री थे, पियूष महाराष्ट्र्र राज्य से हैं। और…
View On WordPress
0 notes
newsaryavart · 4 years
Text
अब आधार ई-केवाईसी से तुरंत मिलेगा ई-पैन, सरकार ने शुरू की नई सेवा, पूरी तरह से मु्फ्त और पेपरलेस है यह सुविधा  
[ad_1]
वित्त मंत्री ने केंद्रीय बजट में किया था नई सुविधा का ऐलान
इनकम टैक्स की ई-फाइलिंग वेबसाइट पर होगा आवेदन
दैनिक भास्कर
May 29, 2020, 09:46 AM IST
नई दिल्ली. वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने गुरुवार को आधार केवाईसी आधारित तत्काल ई पैन नंबर जारी किए जाने की सुविधा शुरू की। वित्त मंत्री ने चालू वित्त वर्ष के आम बजट में इस सुविधा की घोषणा की थी। इसके तहत आवेदक को आधार के लिए पंजीकृत मोबाइल…
View On WordPress
0 notes
devbhumimedia · 4 years
Text
‘आधार’ पर आधारित ई-केवाईसी के जरिए ‘तत्काल पैन आवंटन’ की सुविधा
‘आधार’ पर आधारित ई-केवाईसी के जरिए ‘तत्काल पैन आवंटन’ की सुविधा
नई दिल्ली। केंद्रीय वित्त एवं कॉरपोरेट कार्य मंत्री निर्मला सीतारमण ने नई दिल्‍ली में ‘पैन के तत्काल आवंटन (लगभग वास्तविक समय के आधार पर) की सुविधा’ का शुभारंभ औपचारिक रूप से किया। यह सुविधा अब उन पैन आवेदकों के लिए उपलब्ध है जिनके पास वैध ‘आधार नंबर’ है और इसके अलावा ‘आधार’ के साथ पंजीकृत मोबाइल नंबर भी है। इसकी आवंटन प्रक्रिया कागज रहित है और आवेदकों को इलेक्ट्रॉनिक पैन (ई-पैन) नि:शुल्क जारी…
View On WordPress
0 notes
jainyupdates · 4 years
Text
Nirmala Sitharaman: वित्त मंत्री ने आधार के जरिए मुफ्त में तत्काल पैन कार्ड की सुविधा शुरू की
Nirmala Sitharaman: वित्त मंत्री ने आधार के जरिए मुफ्त में तत्काल पैन कार्ड की सुविधा शुरू की
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली Updated Thu, 28 May 2020 06:34 PM IST
वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने गुरुवार को आधार-आधारित ई-केवाईसी का उपयोग करके पैन कार्ड के तत्काल आवंटन की सुविधा को औपचारिक रूप से लॉन्च कर दिया। यह सुविधा अब उन सभी स्थाई खाता संख्या (पैन) आवेदकों के लिए उपलब्ध है, जिनके पास वैध आधार संख्या है और जिनके पास यूआईडीएआई डेटाबेस में पंजीकृत मोबाइल नंबर है।
वास्तविक समय के…
View On WordPress
0 notes
vsplusonline · 5 years
Text
महिला दिवस: नारी शक्ति सम्मान से नवाजी गईं 16 महिलाएं, यहां जानिए इन रोल मॉडल्स की कहानियां
New Post has been published on https://apzweb.com/%e0%a4%ae%e0%a4%b9%e0%a4%bf%e0%a4%b2%e0%a4%be-%e0%a4%a6%e0%a4%bf%e0%a4%b5%e0%a4%b8-%e0%a4%a8%e0%a4%be%e0%a4%b0%e0%a5%80-%e0%a4%b6%e0%a4%95%e0%a5%8d%e0%a4%a4%e0%a4%bf-%e0%a4%b8%e0%a4%ae%e0%a5%8d/
महिला दिवस: नारी शक्ति सम्मान से नवाजी गईं 16 महिलाएं, यहां जानिए इन रोल मॉडल्स की कहानियां
नई दिल्ली: राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने राष्ट्रपति भवन में अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस (International Women’s Day) के अवसर पर आयोजित एक समारोह में नारी शक्ति पुरस्कार प्रदान किए. इस मौके पर महिला व बाल विकास मंत्री स्मृति ईरानी, वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण, समेत अन्य गणमान्य मौजूद रहे.
पुरस्कार पाने वाली सफल महिलाएं- 
पदाला भूदेवी: आंध्रप्रदेश की रहने वाली भूदेवी महिला किसानों व ग्रामीण महिला उद्यमियों के लिए रोल मॉडल हैं. वह अपने संगठन चेन्नई आदिवासी विकास सोसायटी के जरिए जनजातीय महिला, विधवाओं के लिए काम करती हैं. उनकी शादी 11 वर्ष की उम्र में ही कर दी गई थी. पति द्वारा मानसिक व शारीरिक यातना झेलने के बावजूद उन्होंने हार नहीं मानी और यह मुकाम हासिल किया.
ये भी पढ़ें- International women’s day को इस खास अंदाज में सेलीब्रेट कर रहा एयर इंडिया
वीणा देवी: वीणा देवी ने अपने अथक प्रयास से मुंगेर के पांच ब्लॉक के 105 गांवों में मशरूम खेती की अलख जगा दी है, जिसकी वजह से 1500 परिवारों के जीवन-यापन में उल्लेखनीय सुधार हुआ है. इसके अलावा वीणा देवी डिजिटल प्रशिक्षण के काम में भी लगी हुई हैं. इन्हीं की बदौलत इस क्षेत्र की 700 महिलाओं ने मोबाइल इस्तेमाल करने का तरीका सीखा.
चामी मुर्मू: मूर्मू ने पिछले 24 सालों में 25 लाख से ज्यादा पौधे लगाए हैं. मुर्मू पिछले 24 सालों से झारखंड के एक छोटे से इलाके राजनगर में पर्यावरण संरक्षण का काम करती आ रही हैं. अपने इस अभियान में उन्होंने 3000 से ज्यादा महिलाओं को भी जोड़ा है. इसके साथ ही लोगों की आर्थिक स्थिति सुधरे और पर्यावरण को नुकसान भी न हो, इसके लिए वाटर हार्वेस्टिंग के साथ-साथ बकरी पालन, कुक्कु ट पालन जैसे कार्यो को भी वह बढ़ावा देती हैं. उनकी इस मुहिम का लाभ हजारों महिलाएं उठा चुकी हैं.
आरिफा जान: श्रीनगर की आरिफा नुमदा हैंडिक्राफ्ट की संस्थापक हैं और भुलाए जा चुके कला को पुनर्जीवित करने का काम करती हैं. उन्होंने कश्मीर में 100 से ज्यादा महिलाओं को प्रशिक्षित किया है.
निल्जा वांग्मो: निल्जा एक उद्यमी है और आल्ची किचन रेस्तरां चलाती हैं. रेस्तरां में लद्दाखी खाने और पुराने व्यंजनों को परोसा जाता है. उन्होंने लद्दाख के दूरदराज इलाकों के 20 महिलाओं को प्रशिक्षित किया है.
रश्मि: रश्मि बीते 36 वर्ष से रिसर्च एंड डवलपमेंट प्रोफेशनल हैं. 2014 के बाद से, वह ऑटोमेटिव रिसर्च एसोसिएशन ऑफ इंडिया(एआरएआई) की निदेशक हैं. उन्हें ऑटोमेटिव आर एंड डी का विशाल अनुभव है.
मान कौर: इन्होंने 93 वर्ष की उम्र में अपना एथलीट करियर शुरू किया. ये अबतक वर्ल्ड मास्टर्स एथलीट चैंपियनशिप, पौलेंड में चार गोल्ड(ट्रेक एंड फील्ड) जीत चुकीं हैं. इसके अलावा भी उन्होंने कई पुरस्कार अपने नाम किए हैं. वह फिट इंड��या मूवमेंट से भी जुड़ी हुई हैं. ऑस्टियोपोरोसिस होने के बावजूद उन्होंने दिखाया कि कैसे ढृढ़ इच्छाशक्ति से सफलता हासिल की जा सकती है.
कलावती देवी: कलावती देवी ने कानपुर में खुले में शौच के खिलाफ मुहिम छेड़ी थी और उन्होंने कानपुर के आसपास 4,000 शौचालय बनवाने में सहयोग किया है.
ताशी और नुंग्शी मलिक: दोनों बीते 8 वर्षो से पर्वतारोहण करती हैं. दोनों पहली जुड़वा थीं, जिन्होंने 2013 में माउंट एवरेस्ट पर चढ़ाई की थी.
कौशिकी चक्रवर्ती: चक्रवर्ती को भारतीय शास्त्रीय गायन का 15 वर्षों का लंबा अनुभव है. वह ख्याल और ठुमरी में पारंगत हैं. उन्होंने ब्रिटेन और अमेरिका समेत पांच देशों में परफॉर्म किया है.
भागीरथी अम्मा और कार्तियानी अम्मा: दोनों ने कक्षा चार की साक्षरता स्तरीय परीक्षाओं को पास किया है. भागीरथी अम्मा 105 वर्ष की उम्र में केरल राज्य साक्षरता मिशन के अंतर्गत साक्षरता परीक्षा पास करने वाली सबसे बुजुर्ग महिला हैं. वहीं कार्तियानी अम्मा ने अगस्त 2018 में चौथे स्तर की साक्षरता परीक्षा को न सिर्फ पास किया बल्कि 98 प्रतिशत नंबर से उत्तीर्ण हुई.
इसके अलावा भारतीय वायु सेना की महिला लड़ाकू पॉयलटों अवनी चतुर्वेदी, भावना कांत और मोहना सिंह जिटरवाल को सम्मानित किया गया. 
ये भी देखें- 
(function(d, s, id) var js, fjs = d.getElementsByTagName(s)[0]; if (d.getElementById(id)) return; js = d.createElement(s); js.id = id; js.src = "https://connect.facebook.net/en_US/sdk.js#xfbml=1&version=v2.9"; fjs.parentNode.insertBefore(js, fjs); (document, 'script', 'facebook-jssdk')); (function ($) /*Drupal.behaviors.pagerload = attach: function (context, settings) */ $(document).ready(function() var nextpath = "https://zeenews.india.com/"; var pg = 1; var nextload= true; var string = "https://zeenews.india.com/";var ice = 0; var load = '
लोडिंग
'; var cat = "?cat=17";
/*************************************/ /*$(window).scroll(function() var last = $('div.listing').filter('div:last'); var lastHeight = last.offset().top ; if(lastHeight + last.height() = 360) angle = 1; angle += angle_increment; .bind(this),interval); , success: function(data) nextload=false; //console.log("success"); //console.log(data); $.each(data['rows'], function(key,val) //console.log("data found"); ice = 2; if(val['id']!='651634') string = '
'+val["tag"]+'
' + val["title"] + '
' + val["summary"] + '
पूरा पढ़ें
'; $('div.listing').append(string); ); , error:function(xhr) //console.log("Error"); //console.log("An error occured: " + xhr.status + "https://zeenews.india.com/" + xhr.statusText); nextload=false; , complete: function() $('div.listing').find(".loading-block").remove();; pg +=1; //console.log("mod" + ice%2); nextpath = '&page=' + pg; //console.log("request complete" + nextpath); cat = "?cat=17"; //console.log(nextpath); nextload=(ice%2==0)?true:false; ); setTimeout(function() //twttr.widgets.load(); //loadDisqus(jQuery(this), disqus_identifier, disqus_url); , 6000); //lastoff = last.offset(); //console.log("**" + lastoff + "**"); );*/ /*$.get( "/hindi/zmapp/mobileapi/sections.php?sectionid=17,18,19,23,21,22,25,20", function( data ) $( "#sub-menu" ).html( data ); alert( "Load was performed." ); );*/ function fillElementWithAd($el, slotCode, size, targeting) if (typeof targeting === 'undefined') targeting = ; else if ( Object.prototype.toString.call( targeting ) !== '[object Object]' ) targeting = ; var elId = $el.attr('id'); console.log("elId:" + elId); googletag.cmd.push(function() var slot = googletag.defineSlot(slotCode, size, elId); for (var t in targeting) slot.setTargeting(t, targeting[t]); slot.addService(googletag.pubads()); googletag.display(elId); googletag.pubads().refresh([slot]); ); var maindiv = false; var dis = 0; var fbcontainer = "https://zeenews.india.com/"; var fbid = "https://zeenews.india.com/"; var ci = 1; var adcount = 0; var pl = $("#star651634 > div.field-name-body > div.field-items > div.field-item").children('p').length; var adcode = inarticle1; if(pl>3) $("#star651634 > div.field-name-body > div.field-items > div.field-item").children('p').each(function(i, n) ci = parseInt(i) + 1; t=this; var htm = $(this).html(); d = $("
"); if((i+1)%3==0 && (i+1)>2 && $(this).html().length>20 && ci
').insertAfter(t); adcount++; else if(adcount>=3) return false; ); var fb_script=document.createElement('script'); fb_script.text= "(function(d, s, id) var js, fjs = d.getElementsByTagName(s)[0];if (d.getElementById(id)) return;js = d.createElement(s); js.id = id;js.src = "https://connect.facebook.net/en_GB/sdk.js#xfbml=1&version=v2.9";fjs.parentNode.insertBefore(js, fjs);(document, 'script', 'facebook-jssdk'));"; var fmain = $(".sr651634"); //alert(x+ "-" + url); var fdiv = '
'; //console.log(fdiv); //$(fb_script).appendTo(fmain); $(fdiv).appendTo(fmain);
$(document).delegate("button[id^='mf']", "click", function() fbcontainer = "https://zeenews.india.com/"; fbid = '#' + $(this).attr('id'); var sr = fbid.replace("#mf", ".sr");
//console.log("Main id: " + $(this).attr('id') + "Goodbye!jQuery 1.4.3+" + sr); $(fbid).parent().children(sr).toggle(); fbcontainer = $(fbid).parent().children(sr).children(".fb-comments").attr("id");
);
function onPlayerStateChange(event) var ing, fid; console.log(event + "---player"); $('iframe[id*="video-"]').each(function() _v = $(this).attr('id'); console.log("_v: " + _v); if(_v != event) console.log("condition match"); ing = new YT.get(_v); if(ing.getPlayerState()=='1') ing.pauseVideo(); ); $('div[id*="video-"]').each(function() _v = $(this).attr('id'); console.log("_v: " + _v + " event: " + event); if(_v != event) //jwplayer(_v).play(false); ); function onYouTubePlay(vid, code, playDiv,vx, pvid) typeof(YT.Player) == 'undefined') var tag = document.createElement('script'); tag.src = "https://www.youtube.com/iframe_api"; var firstScriptTag = document.getElementsByTagName('script')[0]; firstScriptTag.parentNode.insertBefore(tag, firstScriptTag); window.onYouTubePlayerAPIReady = function() onYouTubePlayer(vid, code, playDiv,vx, pvid); ; elseonYouTubePlayer(vid, code, playDiv,vx, pvid); function onYouTubePlayer(vid, code, playDiv,vx, pvid) //console.log(playDiv + "Get Youtue " + vid); //$("#"+vid).find(".playvideo-"+ vx).hide(); var player = new YT.Player(playDiv , height: '450', width: '100%', videoId:code, playerVars: 'autoplay': 1, 'showinfo': 1, 'controls': 1 , events: 'onStateChange': function(event) onPlayerStateChange(event.target.a.id); ); $("#video-"+vid).show(); function anvatoPlayerAPIReady(vid, code, playDiv,vx, pvid,vurl) var rtitle = "zee hindi video"; if(vurl.indexOf("zee-hindustan/")>0) rtitle = "zee hindustan video"; else if(vurl.indexOf("madhya-pradesh-chhattisgarh/")>0) rtitle = "zee madhya pradesh chhattisgarh video"; else if(vurl.indexOf("up-uttarakhand/")>0) rtitle = "zee up uttarakhand video"; else if(vurl.indexOf("bihar-jharkhand/")>0) rtitle = "zee bihar jharkhand video"; else if(vurl.indexOf("rajasthan/")>0) rtitle = "zee rajasthan video"; else if(vurl.indexOf("zeephh/")>0) rtitle = "zeephh video"; else if(vurl.indexOf("zeesalaam/")>0) rtitle = "zeesalaam video"; else if(vurl.indexOf("zeeodisha")>0) rtitle = "zeeodisha"; AnvatoPlayer(playDiv).init( "url": code, "title1":"https://zeenews.india.com/", "autoplay":true, "share":false, "pauseOnClick":true, "expectPreroll":true, "width":"100%", "height":"100%", "poster":"https://zeenews.india.com/", "description":"https://zeenews.india.com/", "plugins": "googleAnalytics": "trackingId":"UA-2069755-1", "events": "PLAYING_START": "alias" : "play - " + rtitle, "category" : rtitle, "label" : vurl, "metric" : "1" , "BUFFER_START": "alias" : "buffer - " + rtitle, "category" : rtitle, "label" : vurl, "metric" : "2" , "AD_BREAK_STARTED": "alias" : "break - " + rtitle, "category" : rtitle, "label" : vurl, "metric" : "3" , "VIDEO_COMPLETED": "alias" : "complete - " + rtitle, "category" : rtitle, "label" : vurl, "metric" : "4" , "dfp": "clientSide": "adTagUrl":preroll, );
$(document).delegate("div[id^='play']", "click", function() //console.log($(this).attr("id")); //console.log($(this).attr("video-source")); //console.log($(this).attr("video-code")); var isyoutube = $(this).attr("video-source"); var vurl = $(this).attr("video-path"); var vid = $(this).attr("id"); $(this).hide(); var pvid = $(this).attr("newsid"); var vx = $(this).attr("id").replace('play-',"https://zeenews.india.com/"); var vC = $(this).attr("video-code"); var playDiv = "video-" + vid + "-" + pvid; if(isyoutube =='No') anvatoPlayerAPIReady(vid, vC, playDiv,vx, pvid, vurl); else onYouTubePlay(vid, vC, playDiv,vx, pvid); ); $(document).delegate("div[id^='ptop']", "click", function() var vid = $(this).attr("id").replace('ptop',"https://zeenews.india.com/"); $(this).hide(); var pvid = $(this).attr("newsid"); //console.log($(this).attr("id") + "--" + vid); //console.log($(this).parent().children().find('#play-'+vid).attr("video-source")); //console.log($(this).parent().children().find('#play-'+vid).attr("video-code")); var isyoutube = $(this).parent().children().find('#play-'+vid).attr("video-source"); var vC = $(this).parent().children().find('#play-'+vid).attr("video-code"); var vurl = $(this).parent().children().find('#play-'+vid).attr("video-path"); var playDiv = "mvideo-play-" + vid + "-" + pvid; if(isyoutube =='No') //console.log(jwplayer($(this).attr("id")).getState()); anvatoPlayerAPIReady($(this).attr("id"), vC, playDiv, vid, pvid,vurl);
else onYouTubePlay($(this).attr("id"), vC, playDiv, vid, pvid); );
if($.autopager==false) var use_ajax = false;
function loadshare(curl) history.replaceState("https://zeenews.india.com/" ,"https://zeenews.india.com/", curl); if(window.OBR) window.OBR.extern.researchWidget(); //console.log("loadshare Call->" + curl); //$('html head').find('title').text("main" + nxtTitle); if(_up == false) var cu_url = curl; gtag('config', 'UA-2069755-1', 'page_path': cu_url );
if(window.COMSCORE) window.COMSCORE.beacon(c1: "2", c2: "9254297"); var e = Date.now(); $.ajax( url: "/marathi/news/zscorecard.json?" + e, success: function(e) ) if(use_ajax==false) //console.log('getting'); var view_selector = 'div.center-section'; // + settings.view_name; + '.view-display-id-' + settings.display; var content_selector = view_selector; // + settings.content_selector; var items_selector = content_selector + ' > div.rep-block'; // + settings.items_selector; var pager_selector = 'div.next-story-block > div.view-zhi-article-mc-all > div.view-content > div.clearfix'; // + settings.pager_selector; var next_selector = 'div.next-story-block > div.view-zhi-article-mc-all > div.view-content > div.clearfix > a:last'; // + settings.next_selector; var auto_selector = 'div.tag-block'; var img_location = view_selector + ' > div.rep-block:last'; var img_path = '
लोडिंग
'; //settings.img_path; //var img = '
' + img_path + '
'; var img = img_path; //$(pager_selector).hide(); //alert($(next_selector).attr('href')); var x = 0; var url = "https://zeenews.india.com/"; var prevLoc = window.location.pathname; var circle = "https://zeenews.india.com/"; var myTimer = "https://zeenews.india.com/"; var interval = 30; var angle = 0; var Inverval = "https://zeenews.india.com/"; var angle_increment = 6; var handle = $.autopager( appendTo: content_selector, content: items_selector, runscroll: maindiv, link: next_selector, autoLoad: false, page: 0, start: function() $(img_location).after(img); circle = $('.center-section').find('#green-halo'); myTimer = $('.center-section').find('#myTimer'); angle = 0; Inverval = setInterval(function () $(circle).attr("stroke-dasharray", angle + ", 20000"); //myTimer.innerHTML = parseInt(angle/360*100) + '%'; if (angle >= 360) angle = 1; angle += angle_increment; .bind(this),interval); , load: function() $('div.loading-block').remove(); clearInterval(Inverval); //$('.repeat-block > .row > div.main-rhs394331').find('div.rhs394331:first').clone().appendTo('.repeat-block >.row > div.main-rhs' + x); $('div.rep-block > div.main-rhs394331 > div:first').clone().appendTo('div.rep-block > div.main-rhs' + x); $('.center-section >.row:last').before('
अगली खबर
'); $(".main-rhs" + x).theiaStickySidebar(); var fb_script=document.createElement('script'); fb_script.text= "(function(d, s, id) var js, fjs = d.getElementsByTagName(s)[0];if (d.getElementById(id)) return;js = d.createElement(s); js.id = id;js.src = "https://connect.facebook.net/en_GB/sdk.js#xfbml=1&version=v2.9";fjs.parentNode.insertBefore(js, fjs);(document, 'script', 'facebook-jssdk'));"; var fmain = $(".sr"+ x); //alert(x+ "-" + url); var fdiv = '
'; //$(fb_script).appendTo(fmain); $(fdiv).appendTo(fmain); FB.XFBML.parse();
xp = "#star"+x;ci=0; var pl = $(xp + " > div.field-name-body > div.field-items > div.field-item").children('p').length; if(pl>3) $(xp + " > div.field-name-body > div.field-items > div.field-item").children('p').each(function(i, n) ci= parseInt(i) + 1; t=this; d = $("
"); console.log("i: " + i + " ci:" + ci + " n:" + n); console.log(this); if(i==2)d.insertAfter(t);fillElementWithAd(d, inarticle1, [300, 250], ); /*if(pl>8) if(i==(pl-2))d.insertAfter(t);fillElementWithAd(d, '/11440465/Zeenews_Hindi_Article_Inarticle_300x250_BTF', [300, 250], ); */ );
//var $dfpAd = $('.center-section').children().find("#ad-"+ x); //console.log($dfpAd); //fillElementWithAd($dfpAd, '/11440465/Zeenews_Hindi_Article_970x90_BTF', [[728, 90], [970, 90]], ); var $dfpAdrhs = $('.main-rhs' + x).children().find('.adATF').empty().attr("id", "ad-300-" + x); //$('.content-area > .main-article > .row > .main-rhs'+x).find('#ad-300-' + x); var $dfpAdrhs2 = $('.main-rhs' + x).children().find('.adBTF').empty().attr("id", "ad-300-2-" + x);//$('.content-area > .main-article > .row > .main-rhs'+x).find('#ad-300-2-' + x); //var $dfpMiddleAd = $('.content-area > .main-article > .row').find('#ar'+x).find('#ad-middle-' + x).empty(); //fillElementWithAd($dfpAdrhs, '/11440465/Zeenews_Hindi_Web/Zeenews_Hindi_AS_ATF_300x250', [[300, 250], [300, 600]], ); //fillElementWithAd($dfpAdrhs2, '/11440465/Zeenews_Hindi_Web/Zeenews_Hindi_AS_BTF_1_300x250', [300, 250], ); //fillElementWithAd($dfpMiddleAd, '/11440465/Zeenews_Hindi_Article_Middle_300x250_BTF', [300, 250], ); var instagram_script=document.createElement('script'); instagram_script.defer='defer'; instagram_script.async='async'; instagram_script.src="https://platform.instagram.com/en_US/embeds.js";
/*var outbrain_script=document.createElement('script'); outbrain_script.type='text/javascript'; outbrain_script.async='async'; outbrain_script.src='https://widgets.outbrain.com/outbrain.js'; var Omain = $("#outbrain-"+ x); //alert(Omain + "--" + $(Omain).length);
$(Omain).after(outbrain_script); var rhs = $('.main-article > .row > div.article-right-part > div.rhs394331:first').clone(); $(rhs).find('.ad-one').attr("id", "ad-300-" + x).empty(); $(rhs).find('.ad-two').attr("id", "ad-300-2-" + x).empty(); //$('.main-article > .row > div.article-right-part > div.rhs394331:first').clone().appendTo('.main-article > .row > div.main-rhs' + x); $(rhs).appendTo('.main-article > .row > div.main-rhs' + x); */
setTimeout(function()
var twit = $("div.field-name-body").find('blockquote[class^="twitter"]').length; var insta = $("div.field-name-body").find('blockquote[class^="instagram"]').length; if(twit==0)twit = ($("div.field-name-body").find('twitterwidget[class^="twitter"]').length); if(twit>0) if (typeof (twttr) != 'undefined') twttr.widgets.load();
else $.getScript('https://platform.twitter.com/widgets.js'); //$(twit).addClass('tfmargin'); if(insta>0) $('.content > .left-block:last').after(instagram_script); //$(insta).addClass('tfmargin'); window.instgrm.Embeds.process(); , 1500); ); /*$("#loadmore").click(function() x=$(next_selector).attr('id'); var url = $(next_selector).attr('href'); disqus_identifier = 'ZNH' + x; disqus_url = url; handle.autopager('load'); history.pushState("https://zeenews.india.com/" ,"https://zeenews.india.com/", url); setTimeout(function() //twttr.widgets.load(); //loadDisqus(jQuery(this), disqus_identifier, disqus_url); , 6000); );*/
/*$("button[id^='mf']").live("click", disqusToggle); function disqusToggle() console.log("Main id: " + $(this).attr('id')); */
var title, imageUrl, description, author, shortName, identifier, timestamp, summary, newsID, nextnews; var previousScroll = 0; //console.log("prevLoc" + prevLoc); $(window).scroll(function() var last = $(auto_selector).filter(':last'); var lastHeight = last.offset().top ; //st = $(layout).scrollTop(); //console.log("st:" + st); var currentScroll = $(this).scrollTop(); if (currentScroll > previousScroll) _up = false; else _up = true; previousScroll = currentScroll; //console.log("_up" + _up);
var cutoff = $(window).scrollTop() + 64; //console.log(cutoff + "**"); $('div[id^="row"]').each(function() //console.log("article" + $(this).children().find('.left-block').attr("id") + $(this).children().find('.left-block').attr('data-url')); if($(this).offset().top + $(this).height() > cutoff) //console.log("$$" + $(this).children().find('.left-block').attr('data-url')); if(prevLoc != $(this).children().find('.left-block').attr('data-url')) prevLoc = $(this).children().find('.left-block').attr('data-url'); $('html head').find('title').text($(this).children().find('.left-block').attr('data-title')); pSUPERFLY.virtualPage(prevLoc,$(this).children().find('.left-block').attr('data-title'));
//console.log(prevLoc); //history.pushState("https://zeenews.india.com/" ,"https://zeenews.india.com/", prevLoc); loadshare(prevLoc); return false; // stops the iteration after the first one on screen ); if(lastHeight + last.height() Source link
0 notes
abhay121996-blog · 4 years
Text
New Post has been published on Divya Sandesh
#Divyasandesh
ATM से लेकर LPG तक 1 फरवरी से हो सकते हैं ये 6 बड़े बदलाव, आपकी जिंदगी और जेब पर होगा सीधा असर!
Changes from 1st February: एक फरवरी यानी कल से भारत में 6 बड़े बदलाव (6 changes from 1st feb) होने जा रहे हैं। इन बदलावों का लोगों की जिंदगी पर सीधा असर पड़ेगा। नई शुरुआत से एक ओर जहां राहत मिलेगी, वहीं कुछ बातों का ध्यान नहीं रखा गया तो आर्थिक नुकसान भी हो सकता है। इनमें कुछ ऐसे भी बदलाव हैं जो सीधे आपकी जेब पर असर डालेंगे। तो आइए जानते हैं कि 1 फरवरी से क्या-क्या बदल रहा है और क्या नया हो रहा है।Changes from 1st February: कल यानी 1 फरवरी का दिन भारत के लिए बहुत ही अहम होने वाला है, क्योंकि कल से 6 बड़े बदलाव होने वाले हैं। 1 फरवरी को ही देश का बजट भी पेश होना है, जिसका भी आपकी जिंदगी पर सीधा असर पड़ेगा। आइए जानते हैं कल से होने वाले इन 6 बदलावों (6 changes from 1st feb) के बारे में।Changes from 1st February: एक फरवरी यानी कल से भारत में 6 बड़े बदलाव (6 changes from 1st feb) होने जा रहे हैं। इन बदलावों का लोगों की जिंदगी पर सीधा असर पड़ेगा। नई शुरुआत से एक ओर जहां राहत मिलेगी, वहीं कुछ बातों का ध्यान नहीं रखा गया तो आर्थिक नुकसान भी हो सकता है। इनमें कुछ ऐसे भी बदलाव हैं जो सीधे आपकी जेब पर असर डालेंगे। तो आइए जानते हैं कि 1 फरवरी से क्या-क्या बदल रहा है और क्या नया हो रहा है।पेश होगा देश का बजट1 फरवरी सबसे अहम इसलिए है क्योंकि इस दिन वित्त मंत्री निर्मली सीतारमण वित्त वर्ष 2021-22 का आम बजट पेश करेंगी। इस साल पहली बार यह बजट पेपरलेस होगा। माना जा रहा है कि कोरोना की मार झेल रहे लोगों को बजट में राहत मिल सकती है। नौकरीपेशा लोगों के लिए टैक्स में कटौती हो सकती है। कारोबारियों के लिए भी राहतों का ऐलान हो सकता है। कुछ चीजें महंगी भी हो सकती हैं और कुछ सामानों पर कर घटाया जा सकता है। सरकार कई वस्तुओं पर सीमा शुल्क में कटौती कर सकती है।पीएनबी खाताधारक इन एटीएम से नहीं निकाल पाएंगे पैसेपंजाब नेशनल बैंक ने खाताधारकों को धोखाधड़ी से बचाने के लिए एक बड़ा कदम उठाया है। एक फरवरी से पीएनबी ग्राहक नॉन-ईएमवी एटीएम मशीनों से लेन-देन नहीं कर पाएंगे। यानी आप नॉन-ईएमवी मशीनों से पैसों की निकासी नहीं कर पाएंगे। हाल ही में बैंक ने अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल पर इसकी जानकारी दी थी। पंजाब नेशनल बैंक का ये कदम कितना प्रभावी साबित होता है ये देखना दिलचस्प रहेगा।बदल सकते हैं एलपीजी के दामतेल कंपनियां हर महीने एलपीजी सिलेंडर के दामों की समीक्षा करती हैं। हर राज्य में टैकक्स अलग-अलग होता है और इसके हिसाब से एलपीजी के दामों में अंतर होता है। एक तारीख को अगले महीने के दामों का ऐलान होगा। बता दें कि गैस सिलेंडर की कीमत हर महीने बदलती है। इसकी कीमत में अंतरराष्ट्रीय आधार पर बदलाव किया जाता है। मौजूदा समय में दिल्ली में सब्सिडी वाले 14.2 किलो के गैस सिलेंडर की कीमत 694 रुपये है।शुरू होगी रेलवे की ई-कैटरिंग सर्विसकोरोना वायरस की वजह से पिछले करीब 10 महीनों से भारतीय रेलवे ने अपनी ई-कैटरिंग सेवा को बंद किया हुआ था, जिसे 1 फरवरी से फिर से शुरू किया जा रहा है। भारतीय रेलवे ने अपने ट्विटर हैंडल पर इसकी जानकारी देते हुए लिखा था- एक फरवरी से भारतीय रेलवे ई-कैटरिंग सेवा को फिर से शुरू कर रहा है। हालांकि, शुरुआत में ये सुविधा चुनिंदा स्टेशनों पर ही मिलेगी।नई उड़ानें शुरू करेगी एयर इंडिया एक्सप्रेसएयर इंडिया और इयर इंडिया एक्सप्रेस ने नई घरेलू और अंतरराष्ट्रीय उड़ानों की घोषणा की है। एयर इंडिया एक्सप्रेस फरवरी से 27 मार्च के दौरान त्रिची और सिंगापुर के बीच रोजाना उड़ान भरेगी। इसके रूट में और भी कनेक्शन होंगे, जैसे कुवैत से लेकर विजयवाड़ा, हैदराबाद, मंगलोर, कोझिकोड, कुन्नूर और कोच्चि। इन नई उड़ानों से बहुत सारे लोगों को फायदा मिलेगा।ओटीपी और आइरिस ऑथेन्टिकेशन से मिलेगा राशन!अभी तक राशन कार्डधारकों को अन्नपूर्णा और अन्त्योदय का राशन बायोमीट्रिक पहचान के जरिए मिल रहा था। अब इसकी जगह नई व्यवस्था होगी, जिसमें मोबाइल ओटीपी और आईरीस ऑथेन्टिकेशन की जरूरत हगी। ‘द हिंदु’ में छपी एक खबर के मुताबिक यह नया नियम 1 फरवरी 2021 से तेलंगाना में लागू हो जाएगा। कोरोना महामारी को देखते हुए सरकार ने बायोमीट्रिक ऑथेंटिकेशन को बंद किया है। राशन पाने के लिए सभी राशनकार्ड धारकों को अपना आधार नंबर मोबाइल नंबर के साथ लिंक करना होगा।
0 notes
yarokiyari · 7 years
Photo
Tumblr media
सहूलियत और अहमियत का ध्यान रखते हुए भारत का इतिहास दो हिस्सों में बांट देते हैं. गांधी से पहले, गांधी के बाद. अब जमाना बदल गया है. आने वाले पीढ़ियां भारत को दो हिस्सों में बांटा करेंगी. आधार से पहले, आधार के बाद. बप्पी लहरी के अंदाज में कहें, तो आधार बिना चैन कहां रे. अब तो आधार कार्ड बनवाने के बाद भी चैन नहीं मिलता. इससे लिंक कराओ, उससे लिंक कराओ. सौ तो झंझट हैं. इस लिंकिंग के चक्कर में एक इंसान की वाट लग गई. बुरे समय के लिए पैसा बचाकर रखा था. बैंक में. आधार के बहाने ठग वो पैसा लेकर रफूचक्कर हो गए. स्थिति ऐसी हो गई है जिंदगी में और कुछ हो या न हो, एक अदद आधार कार्ड तो होना ही चाहिए. पैन कार्ड से लेकर सिम कार्ड तक, आधार के बिना सब आपसे दूर रहेंगे. जिस सुविधा का नाम लो, वो आधार से लिंक्ड है. ��धार बनवाने के बाद भी चैन नहीं. आपने भले ही बनवा लिया हो, लेकिन अगर बैंक से लिंक न कराया हो, तो भी मुसीबत. आए दिन आपके पास फोन आता रहेगा. उनके कस्टमर केयर पर फोन करो, तब भी ये ही वॉर्निंग सुनाई देती है. मोबाइल नेटवर्क का सर्विस ऑपरेटर भी आपकी नाक में दम कर देगा. अगर रहीम आज होते, तो लिखते: आधार के चक्कर में सारी सेविंग्स चली गई सब कहते हैं कि आधार बनवाना जरूरी है. हम आपसे कह रहे हैं कि आधार बनवा लो, जरूरी जगहों पर लिंक भी करा लो, लेकिन सावधानी के साथ. इस मामले में बहुत सावधानी बरतने की जरूरत है. यकीन न हो, तो मुंबई के एक शख्स की कहानी सुनिए. शाश्वत गुप्ता. शाश्वत कोझिकोड की एक प्राइवेट फर्म में काम करते हैं. उन्होंने अपने आधार कार्ड को मोबाइल नंबर से लिंक नहीं करवाया था. लिंक करवाना, माने अपने नेटवर्क ऑपरेटर को अपना आधार नंबर देना. फिर आपके मोबाइल नंबर के साथ उस आधार नंबर को नत्थी कर दिया जाता है. शाश्वत के पास एयरटेल का नंबर था. आए दिन उनके पास एयरटेल वालों का फोन आता. एक दिन ऐसा ही एक फोन आया. उसने कहा, एयरटेल से बोल रहा है. चेतावनी दे दी. आधार लिंक कराओ, वरना सर्विस बंद कर देंगे. एयरटेल के आधिकारिक नंबर पर भेजा था सिम कार्ड नंबर शाश्वत को हथियार डालने पड़े. अपने मोबाइल नंबर के साथ आधार लिंक करवाने को राजी हो गए. उसने कहा, 121 पर अपने सिम कार्ड का नंबर मैसेज करो. 121 एयरटेल का आधिकारिक सर्विस नंबर है. शाश्वत ने ऐसा ही किया. देखते ही देखते ठग ने उनके सैलरी अकाउंट से पैसे उड़ा लिए. शाश्वत ने वो पैसे किसी बुरे वक्त के लिए बचाकर रखे थे. फेसबुक पर बताई आपबीती, वित्त मंत्री अरुण जेटली और बैंक को भी किया टैग ये फैसला शाश्वत के लिए ये बहुत बुरा साबित हुआ. उन्हें 1,30,000 रुपये का नुकसान झेलना पड़ा. मेहनत से रोजी-रोटी कमाते थे. जो भी बचाया था, सब चला गया. यहां तक कि कोई फिक्स्ड डिपॉजिट के पैसे भी ले उड़ा. शाश्वत ने अपनी आपबीती सुनाई है.. शाश्वत की पोस्ट के बाद, बैंक ने भी उन पर नजर डाली. बैंक की ओर से उनकी पोस्ट का जवाब दिया गया. ये रहा बैंक का उत्तर: "ICICI Bank Hi Shashwat Gupta, we deeply regret the inconvenience caused to you. We have made a note of your SR number. Our official will get in touch with you." बैंक की भी तो जिम्मेदारी तय होनी चाहिए शाश्वत के साथ जो हुआ, वो बहुत डरावना है. दुनिया में चोर और ठग भरे पड़े हैं. ताक में रहते हैं हमेशा. इनमें से ही किसी ने शाश्वत को बड़ी आसानी से चूना लगा दिया. कैसे? क्योंकि उसके पास शाश्वत का आधार कार्ड और सिम कार्ड का ब्योरा था! अब बैंकवालों पर भरोसा बनाए रखना मुश्किल लग रहा है. हम मेहनत का पैसा बैंक में जमा करते हैं. फिर सरकार एक नियम बनाती है और हम वो नियम मानने के लिए मजबूर हो जाते हैं. पूरे देश को डिजिटल युग में ले जाने की बातें होती हैं. इतना कुछ होता है, बस ये एजेंसियां अपना होमवर्क ठीक से नहीं करती हैं. बैंक में जमा हमारे पैसों की हिफाजत का जिम्मा किसका है? क्या बस इतनी सी जानकारी हासिल कर चोर-उचक्के बैंक खाते में सेंध लगा सकते हैं? हमारे पैसों पर हाथ साफ कर सकते हैं? आंख मूंदकर मत रहिए, सावधानी जरूरी है इस घटना से आप भी सबक सीखिएगा. आपके ऊपर भी लगातार दबाव बनाया जा रहा होगा. अपने मोबाइल नंबर के साथ आधार को लिंक करवाने के लिए. अब शाश्वत का उदाहरण आपके सामने है. थोड़ा अतिरिक्त सावधान रहिएगा. शाश्वत के साथ जो हुआ, वैसा अपने या अपने जानने वालों के साथ नहीं होने दीजिएगा.
0 notes