Tumgik
#स्वाति सतीश
rudrjobdesk · 2 years
Text
कन्नड़ एक्ट्रेस स्वाति सतीश का सर्जरी के बाद बिगड़ा चेहरा, तस्वीर देख पहचानना हुआ मुश्किल
कन्नड़ एक्ट्रेस स्वाति सतीश का सर्जरी के बाद बिगड़ा चेहरा, तस्वीर देख पहचानना हुआ मुश्किल
Image Source : INSTAGRAM/VIRALBHAYANI Swathi Sathish Highlights खराब सर्जरी के बाद बिगड़ा स्वाति सतीश का चेहरा स्वाति सतीश ने डॉक्टर पर लगाए गलत सर्जरी करने के आरोप Swati Sathish Surgery: हर अभिनेत्री के लिए उसका चेहरा ही उसकी पहचान होता है। अपनी खूबसूरती और अदाकारी से एक्ट्रेसस अपने फैंस के दिलों पर राज करती हैं। लेकिन क्या हो अगर आपका चेहरा ही खराब हो जाए? सोचकर भी डर लगता है ना। लेकिन…
Tumblr media
View On WordPress
0 notes
best24news · 2 years
Text
Haryana News: स्वतंत्रता संग्राम सेनानी मदन लाल ढींगरा की पुण्यतिथि मनाई
Haryana News: स्वतंत्रता संग्राम सेनानी मदन लाल ढींगरा की पुण्यतिथि मनाई
रेवाडी: भाजपा सेवा प्रकोष्ठ कार्यालय पर स्वतंत्रता संग्राम के वीर शहीद मदन लाल ढींगरा की पुण्यतिथि मनाई। प्रदेश संयोजक सतीश खोला ने कहा की मदनलाल ढींगरा इंग्लैण्ड में अध्ययन करने गये थे लेकिन देश भक्ति के रंग में ऐसे रंग गए कि उन्होनें अंग्रेज अधिकारी विलियम हट कर्जन वायली की गोली मारकर हत्या कर दी थी । Haryana News: स्पीच इंपेयरमेंट की मानद उपाध्यक्ष बनी स्वाति यादव.. जानिए कौन है स्वाति 17…
Tumblr media
View On WordPress
0 notes
hariharan5901 · 2 years
Text
कन्नड़ अभिनेता स्वाति सतीश रूट कैनाल प्रक्रिया के बाद सूजे हुए चेहरे के साथ समाप्त होता है; जानिए यह क्या है और इसके गलत होने के संभावित कारण
कन्नड़ अभिनेता स्वाति सतीश रूट कैनाल प्रक्रिया के बाद सूजे हुए चेहरे के साथ समाप्त होता है; जानिए यह क्या है और इसके गलत होने के संभावित कारण
रिपोर्टों के अनुसार, कन्नड़ अभिनेता स्वाति सतीश, जिन्हें ‘एफआईआर’ और ‘6 से 6’ जैसी फिल्मों में उनकी भूमिकाओं के लिए जाना जाता है, ने हाल ही में एक रूट कैनाल सर्जरी करवाई, जिससे उनका चेहरा सूजा हुआ और पूरी तरह से पहचानने योग्य नहीं था। सर्जरी के बाद, जबकि डॉक्टरों ने उसे बताया कि चेहरे की सूजन प्रक्रिया का एक सामान्य दुष्प्रभाव था, सर्जरी के 20 दिनों के बाद भी यह कम नहीं हुआ या ठीक नहीं हुआ। अब,…
Tumblr media
View On WordPress
0 notes
trendingwatch · 2 years
Text
कन्नड़ अभिनेत्री स्वाति सतीश की रूट कैनाल सर्जरी बुरी तरह से हुई गलत
कन्नड़ अभिनेत्री स्वाति सतीश की रूट कैनाल सर्जरी बुरी तरह से हुई गलत
कन्नड़ अभिनेत्री स्वाति सतीश ने हाल ही में खुलासा किया कि उनकी रूट कैनाल प्रक्रिया गलत हो गई है, जिससे उनका पूरा चेहरा खराब हो गया है। चेहरे पर सूजन की वजह से एक्ट्रेस अब पहचान में नहीं आ रही हैं और उनके लिए घर से बाहर निकलना मुश्किल हो गया है. अभिनेत्री ने खुलासा किया कि उनके दंत चिकित्सक ने उन्हें आश्वासन दिया था कि सूजन दो या तीन दिनों में ठीक हो जाएगी, हालांकि उपचार के तीन सप्ताह बाद भी…
Tumblr media
View On WordPress
0 notes
Link
0 notes
rajexpress · 3 years
Text
बालाजी धाम काली माता मंदिर के ज्योतिषाचार्य पंडित सतीश सोनी के अनुसार श्रीजी की स्थापना चित्रा नक्षत्र और स्वाति नक्षत्र के में होगी। वहीं इस दौरान ब्रह्म योग, अनफा योग भी रहेंगे। गणेशजी की पूजा करने से जातकों की कुंडली में बुध और केतु से उत्पन्न जड़त्व योग भी समाप्त होगा। इसके साथ ही सालों बाद गणेश चतुर्थी पर सूर्य, बुध, शुक्र, शनि अपनी अपनी राशि में रहेंगे। इस दिन चंद्रमा तुला राशि में शुक्र के साथ सूर्य अपनी राशि सिंह में, बुध अपनी राशि कन्या में, शनि अपनी राशि मकर में ,और शुक्र अपनी राशि तुला में रहेंगे। यह चार ग्रह अपनी अपनी राशि में रहेंगे। गुरु कुंभ राशि में रहेगा तथा दो बड़े ग्रह गुरु और शनि वक्री रहेंगे। ऐसा योग 3 सितंबर 1962 के बाद बना है। वही शुक्र और चंद्रमा की तुला राशि में युति होने से गणेश चतुर्थी महिलाओं के लिए बहुत ही खास शुभ कारी रहने वाली होगी । ज्योतिष में शुक्र और चंद्रमा को महिला प्रधान ग्रह की संज्ञा दी गई है।
0 notes
avitaknews · 4 years
Text
Zee UP Conclave: गरीब परिवार को ऐसा कभी नहीं लगेगा कि उनके बच्चे शिक्षा नहीं ले सकते- सतीश द्विवेदी
Zee UP Conclave: गरीब परिवार को ऐसा कभी नहीं लगेगा कि उनके बच्चे शिक्षा नहीं ले सकते- सतीश द्विवेदी
लखनऊ: उत्तर प्रदेश सरकार के 4 साल पूरे होने पर ज़ी यूपी-उत्तराखंड ने 5 मार्च यानी आज UP Conclave कार्यक्रम आयोजित किया, जिसमें प्रदेश के बेसिक शिक्षा मंत्री डॉ. सतीश द्विवेदी ने ज़ी मीडिया से चर्चा कर बताया कि बच्चों के विकास की नींव, उनकी शिक्षा के लिए प्रदेश सरकार प्रतिबद्ध है और 4 साल में इसके लिए सरकार ने कई बड़े और सफल कदम उठाए हैं.  ये भी पढ़ें: UP Conclave: स्वाति सिंह ने किया महिलाओं के…
View On WordPress
0 notes
abhay121996-blog · 4 years
Text
कांग्रेस ने नसीमुद्दीन सिद्दकी को बनाया मीडिया विभाग का चेयरमैन Divya Sandesh
#Divyasandesh
कांग्रेस ने नसीमुद्दीन सिद्दकी को बनाया मीडिया विभाग का चेयरमैन
लखनऊ। उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी ने पूर्व मंत्री नसीमुद्दीन सिद्दकी को मीडिया का प्रभार देते हुए चेयरमैन बना दिया। वहीं सतीश आजमानी को प्रदेश कोषाध्यक्ष बनाया गया है। दोनों ही घोषणाएं कांग्रेस के महासचिव केसी वेणुगोपाल ने की। 
कांग्रेस कमेटी के तमाम बड़े नेताओं ने नसीमुद्दीन सिद्दकी को बड़ी जिम्मेदारी मिलने पर बधाई दी है। बता दें कि नसीमुद्दीन बहुजन समाज पार्टी में कद्दावर नेता माने जाते रहे। बसपा छोड़ने के बाद कांग्रेस की सदस्यता लेते हुए उन्होंने बिजनौर लोकसभा सीट से चुनाव लड़ा था। 
बीते दिनों प्रदेश सरकार की मंत्री स्वाति सिंह के परिजन पर अभद्र टिप्पणी मामले में नसीमुद्दीन को जेल जाना पड़ा था। उनके बाहर आने के बाद कांग्रेस ने उन पर भरोसा जताते हुए मीडिया एवं कम्यूनिकेशन विभाग का चेयरमैन बनाया है। 
0 notes
kisansatta · 4 years
Photo
Tumblr media
सुरेश खन्ना ने दाखिल किया राज्यसभा प्रत्याशी जफर इस्लाम का नामांकन
लखनऊ : उत्तर प्रदेश में एक खाली हुई राज्यसभा सीट के लिए भारतीय जनता पार्टी के द्वारा बनाये गए प्रत्याशी सैय्यद जफर इस्लाम ने आज अपना नामांकन पत्र दाखिल किया । आपको बता दें की उत्तर प्रदेश से राज्यसभा की यह सीट एक अगस्त को समाजवादी पार्टी से राज्यसभा सांसद अमर सिंह के निधन के कारण खाली हुई है।
मध्य प्रदेश निवासी सैय्यद जफर इस्लाम शनिवार के स्वास्थ्य कारणों से नामांकन दाखिल करने नही पहुंच सके थे। उनकी अनुपस्थिति में उनके प्रतिनिधि के रूप में प्रदेश सरकार के संसदीय कार्य मंत्री सुरेश कुमार खन्ना ने विधान भवन में उनका नामांकन पत्र भरने की औपचारिकता पूरी की।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग से किया रानी लक्ष्मी बाई केन्द्रीय कृषि विश्‍वविद्यालय का उद्घाटन
राज्यसभा सदस्य के लिए सैय्यद जफर इस्लाम का नामांकन पत्र दाखिल करते संसदीय कार्य मंत्री सुरेश खन्ना साथ में भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह, श्रम मंत्री स्वामी प्रसाद मौर्य, समाज कल्याण मंत्री रमापति शास्त्री, स्वास्थ्य मंत्री जय प्रताप सिंह, ग्राम्य विकास मंत्री राजेंद्र प्रताप सिंह ‘मोती’, बेसिक शिक्षा मंत्री सतीश द्विवेदी, महिल कल्याण राज्य मंत्री स्वाति सिंह, विधान परिषद सदस्य विजय बहादुर पाठक तथा विधानसभा सदस्य नीरज बोरा भी उपस्थित रहे।
सर्दियों में बढ़ेगा कोरोना का कहर- WHO
उत्तर प्रदेश की यह सीट समाजवादी पार्टी से निलंबित राज्यसभा सदस्य अमर सिंह के निधन से रिक्त हुई है। इस सीट पर सैय्यद जफर इस्लाम का निर्वाचित होना तय है। इनका कार्यकाल 2022 तक रहेगा।
https://kisansatta.com/suresh-khanna-filed-nomination-of-rajya-sabha-candidate-zafar-islam/ #SureshKhannaFiledNominationOfRajyaSabhaCandidateZafarIslam Suresh Khanna filed nomination of Rajya Sabha candidate Zafar Islam State, Top, Trending #State, #Top, #Trending KISAN SATTA - सच का संकल्प
0 notes
viralnewsofindia · 6 years
Photo
Tumblr media
भाजपा के देश व्यापी कमल ज्योति संकल्प महाअभियान का शुभारम्भ अमित भाई शाह करेंगे लखनऊ 25 फरवरी 2019, भारतीय जनता पार्टी के देश व्यापी कमल ज्योति संकल्प महाअभियान का शुभारम्भ कल पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष माननीय अमित भाई शाह गाजीपुर के सैदपुर मण्डल में गौरहट तैतारपुर गांव में दीप प्रज्जवलित कर करेंगे। केन्द्रीय मंत्री एवं लोकसभा चुनाव प्रभारी जे.पी. नड्डा मैनपुरी के मधुकरपुर गांव, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ लखनऊ के सरोजनी नगर में भागूखेड़ा गांव, प्रदेश अध्यक्ष डा0 महेन्द्र नाथ पाण्डेय बिजनौर के गजरौला के शिवपुर, प्रदेश के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य प्रयागराज में होलागढ़ में सिंहगढ़ गांव, डा0 दिनेश शर्मा गोसाईगंज लखनऊ के आदमपुर नौबस्ता गांव, सह चुनाव प्रभारी व राष्ट्रीय उपाध्यक्ष दुष्यंत गौतम बुलन्दशहर, गोवर्धन झडफिया बाराबंकी के बिलहरा व नरोत्तम मिश्रा इटावा के महेवा में अभियान के तहत कार्यक्रम में सम्मलित होंगे। पार्टी के वरिष्ठ पदाधिकारी केन्द्र व राज्य सरकार में मंत्री व अन्य जनप्रतिनिधि भी अलग-अलग स्थानों पर कार्यक्रम के तहत उपस्थित रहकर कमल ज्योति संकल्प महाअभियान में शिरकत करेंगे। इसके साथ ही समस्त लोकसभाओं के लिए निर्धारित यूनिक नम्बर पर मिस्डकाल भी कराई जायेगी। पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष डा0 महेन्द्र नाथ पाण्डेय ने आज कहा कि माननीय नरेन्द्र मोदी जी के नेतृत्व में केन्द्र सरकार व मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व वाली राज्य सरकार द्वारा जनकल्याणकारी योजनाओं के माध्यम से अब तक करोड़ों लोगों को विभिन्न प्रकार की योजनाओं का लाभ पहुंचा है। हमारी सरकारें विकास के अंतिम पायदान पर खडे व्यक्ति तक विकास की ज्योति पहुंचाने के लिए कृत संकल्पित है। उन्होंने बताया हमारी सरकारों की जनकल्याणकारी उपलब्धियों को जन-जन तक पहुंचाने एवं आमजन को 2019 में अबकी बार मोदी सरकार का संकल्प दिलाने के लिए कमल ज्योति संकल्प अभियान का आयोजन 26 फरवरी को पूरे देश भर में सायंकाल आयोजित किया जा रहा हैै। अभियान के तहत सभी बूथों, गांवों और मोहल्लों में भाजपा कार्याकर्ता, समर्थक, लाभार्थी परिवार एक स्थान पर एकत्रित होकर ग्राम चैपाल का आयोजन करेंगे। देश में फिर से मोदी सरकार बनाने का संकल्प लेेंगे तथा सामुहिक संकल्प लेने के पश्चात् सभी जनसंपर्क टोलियों के माध्यम से घर-घर तक विकास का दीपक जलाने हेतु प्रस्थान करेंगे। कमल ज्योति संकल्प महाअभियान के तहत कल 26 फरवरी को केन्द्रीय मंत्री जनरल वीके सिंह गाजियाबाद के शहपुरा बम्हैटा, डा0 महेश शर्मा नोएडा के 518 बूथ, सेक्टर 92 में, श्रीमती मेनका गांधी पीलीभीत के खजुरहा, श्रीमती कृष्णा राज शाहजहांपुर के मोहम्मदपुर हरा, साध्वी निरंजन ज्योति फतेहपुर के मवई औरा निफ्सी, मनोज सिन्हा गाजीपुर में राष्ट्रीय अध्यक्ष के साथ, विधानसभा अध्यक्ष हृदय नारायण दीक्षित उन्नाव के खांनपुर डिडौली, कैबिनेट मंत्री सूर्य प्रताप शाही चित्रकूट बगरेही, सुरेश खन्ना कौशाम्बी नरवरपट्टी देवरा, स्वामी प्रसाद मौर्य रायबरेली पखरौली, सतीश महाना कानपुर दक्षिण हरजेन्द्र नगर, श्रीमती रीता बहुगुणा जोशी लखनऊ एनईआर कालोनी मवईया, दारा सिंह चैहान बाराबंकी मंझपुरवा (पासिनपुरवा), धर्मपाल सिंह बरेली कुशमुरा गांव, एसपी सिंह बघेल फिरोजाबाद नगरिया पंचम, सत्यदेव पचैरी कानपुर उत्तर गोविन्दनगर, रामपति शास्त्री गोण्डा जफरापुर, जय प्रकाश सिंह सिद्धार्थनगर के भूपतजोत, बृजेश पाठक लखनऊ महानगर के सुन्दर बाग, लक्ष्मी नारायण चैधरी शाहजहाॅपुर के बगिया, चेतन शर्मा फर्रूखाबाद के सिकन्दरपुर कोला, श्रीकांत शर्मा गाजीपुर मे राष्ट्रीय अध्यक्ष जी के साथ, राजेन्द्र प्रताप मोती सिंह प्रतापगढ़ सर्वजीतपुर, मुकुट बिहारी वर्मा बहराइच मुस्तफाबाद में, नन्द कुमार नन्दी गुप्ता प्रयाग यमुनापार बबुरा, राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) श्रीमती अनुपमा जायसवाल बहराइच के दुर्गपुर, सुरेश राणा शामली बनरा हुड्डा, भूपेन्द्र चैधरी सीतापुर के खगसिया, स्वाति सिंह लखनऊ के हरौनी, गुलाबो देवी सम्भल के करेली, जयप्रकाश निषाद हरदोई के लठपुरा, पूर्व प्रदेश अध्यक्ष डा0 लक्ष्मीकांत बाजपेयी मेरठ के मध्य मण्डल में, प्रदेश उपाध्यक्ष जेपीएस राठौर अयोध्या के सरयावां में, दयाशंकर सिंह बलिया के दौलतपुर में, लक्ष्मण आचार्य सोनभ्रद के रामगढ़ में, राकेश त्रिवेदी सुल्तानपुर में, सुधीर हलवासिया रायबरेली के डीह में, प्रदेश महामंत्री विजय बहादुर पाठक अमरोहा के धनौरा मुहम्मदपुर पट्नी, अशोक कटारिया जालौन के उरई में, पंकज सिंह नोएडा महानगर, विद्यासागर सोनकर जौनपुर के बेलवा में, सलिल विश्नोई कानपुर के आर्यनगर में, गोविन्द नारायण शुक्ला फिरोजाबाद के सुभाष तिराहा पर, नीलिमा कटियार कानपुर में विनायकपुर में, प्रदेश मंत्री संतोष सिंह लखनऊ के चिनहट, अपून गुप्ता लखनऊ के कुमरहवा, अमर पाल मौर्य लखनऊ के गोमतीनगर, देवेश कोरी कानपुर ग्रामीण के बिल्हौर नगर, रामतेज पाण्डेय गाजीपुर के सैदपुर, कामेश्वर सिंह गोरखपुर के पिपरौली, त्रयम्बक त्रिपाठी लखनऊ, क्षेत्रीय अध्यक्ष कानपुर मानवेन्द्र सिंह लाजपत नगर कानपुर, अश्वनी त्यागी बिजनौर, रजनीकांत महेश्वरी एटा के हिन्दूनगर, सुर���श तिवारी बाराबंकी के बेलहारा, महेश श्रीवास्तव चंदौली के दीनदयालय नगर, धर्मेन्द्र सिंह गोरखपुर के गीतानगर, युवा मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष सुभाष यदुवंश कानपुर के घाटमपुर, वीरेन्द्र तिवारी लखनऊ पिपरसंड, अनुसूचित मोर्चे के प्रदेश अध्यक्ष सांसद कौशल किशोर सीतापुर के अटारिया व पिछड़ा वर्ग मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष राजेश वर्मा नबावशाह पुरवा सीतापुर में कार्यक्रम में सम्मलित होंगे। जबकि सांसद राजेश दिवाकर हाथरस, सतीश गौतम अलीगढ़, हेमामालनी मथुरा, रामशंकर कठेरिया आगरा, राजवीर सिंह राजू एटा, चैधरी बाबूलाल फतेहपुर सीकरी, विनोद सोनकर कौशाम्बी, मुकेश राजपूत फर्रूखाबाद, देवेन्द्र सिंह भोले कानपुर देहात, अशोक दोहरे इटावा, भानू वर्मा जालौन, पुष्पेन्द्र चन्ंदेल हमीरपुर, भैरव प्रसाद मिश्रा चित्रकूट, सांसद राघव लखनपाल सहारनपुर के खुशहालपुर में, सत्यपाल सैनी मुरादाबाद के बाछलभुढ़, प्रियंका रावत बाराबंकी के मीरानगर, लालू सिंह अयोध्या के सहादतगंज, अंजू बाला कानपुर के कल्याणपुर, सर्वेश कुमार सिंह मुरादाबाद के अटारिया, डा0 नेपाल सिंह रामपुर के भरतपुर, राजेश अग्रवाल हापुड़ कश्यप कालोनी, भोला सिंह बुलन्दशहर के अकबरपुर, कुवंर भारतेन्दु सिंह बिजनौर के शिमली, डा0 यशवंत सिंह बिजनौर के जटनीवाला, डा0 कवंर सिंह तंवर अमरोहा, श्रीमती रेखा वर्मा लखीमपुर के कलुवापुर, साक्षी महराज उन्नाव के देवरिया, अजय मिश्र टेनी लखीमपुर के बरौड़ा, हरिओम पाण्डेय अम्बेडकरनगर, राजेश वर्मा सीतापुर, अंजू वर्मा हरदोई, अंशुल वर्मा हरदोई, ब्रजभूषण शरण सिंह गोण्डा, दद्दन मिश्रा बलरामपुर, कीर्तिवर्धन सिंह गोण्डा, सकलदीप राजभर बलिया, पंकज चैधरी महराजगंज, हरिनारायण राजभर मऊ एवं शरद त्रिपाठी संतकबीर नगर सहित अन्य मंत्रीगण, सांसद, विधायक व पार्टी पदाधिकारी भी अलग-अलग क्षेत्रों में कार्यक्रम में सम्मलित होंगे।
0 notes
rudrjobdesk · 2 years
Text
Swathi Sathish Surgery: कन्नड़ एक्ट्रेस स्वाति सतीश का गलत सर्जरी की वजह से बिगड़ा चेहरा, पहचानना हुआ मुश्किल
Swathi Sathish Surgery: कन्नड़ एक्ट्रेस स्वाति सतीश का गलत सर्जरी की वजह से बिगड़ा चेहरा, पहचानना हुआ मुश्किल
Swathi Sathish Surgery: सेलेब्स के लिए उनका चेहरा सबकुछ होता है, स्टार्स प्लास्टिक या सामान्य सर्जरी कराने से पहले दस बार सोचते हैं। कई बार ऐसा देखने को मिला है कि स्टार्स की गलत सर्जरी का खामियाजा भुगतना पड़ा है। अब खबर आ रही है कि कन्नड़ एक्ट्रेस स्वाति सतीश का चेहरा बिगड़ गया है। जी हां, एक्ट्रेस ने रूट कैनल सर्जरी कराई थी, जिसका गलत ट्रीटमेंट होने की वजह से उनका चेहरा पहचान में भी नहीं आ रहा…
View On WordPress
0 notes
toldnews-blog · 6 years
Photo
Tumblr media
New Post has been published on https://toldnews.com/hindi/%e0%a4%b8%e0%a5%8d%e0%a4%b5%e0%a4%be%e0%a4%a4%e0%a4%bf-%e0%a4%a8-%e0%a4%ac%e0%a4%a8-%e0%a4%9c%e0%a4%be%e0%a4%8f%e0%a4%82-%e0%a4%b8%e0%a4%be%e0%a4%a7%e0%a4%a8%e0%a4%be-%e0%a4%87%e0%a4%b8%e0%a4%b2/
स्वाति न बन जाएं साधना, इसलिए माया के अपमान पर आक्रामक नहीं हो रही बसपा - Up mayawati against controversial statement bjp mla sadhana singh bjp dayashankar swati singh tpt
Tumblr media
उत्तर प्रदेश की मुगलसराय सीट से भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) की विधायक साधना सिंह ने बसपा अध्यक्ष मायावती के खिलाफ अमर्यादित बयान देते हुए गेस्ट हाउस कांड का जिक्र किया और कहा कि जिस समाजवादी पार्टी ने उनका चीर हरण किया उसी से बसपा ने गठबंधन कर लिया. बसपा इस बार बीजेपी नेता दयाशंकर प्रकरण की की तरह गलती नहीं दोहराना चाहती है, क्योंकि मामले उसका दांव उलटा पड़ गया था. इसीलिए बसपा नेता बीजेपी विधायक के खिलाफ फूंक-फूंक कदम रख रहे हैं और संभलकर प्रतिक्रिया दे रहे हैं.
सूत्रों की मानें तो यही वजह है कि बसपा इस बार साधना सिंह टिप्पणी को लेकर बहुत ज्यादा तेवर के साथ सड़क पर नहीं उतरना चाहती है बल्कि रणनीति के साथ इस मुद्दे को कैश कराना चाहती है. बसपा नेताओं को पार्टी आलाकमान की ओर से निर्देश दिए गए हैं कि कोई बयान ऐसा न दिया जाए जो बीजेपी के लिए संजीवनी साबित हो.
साधाना को बयान दिए हुए तीन दिन गुजर गए हैं, लेकिन बसपा महासचिव सतीश चंद्र मिश्रा के अलावा किसी भी नेता ने कोई पलटवार नहीं किया है. हालांकि ऐसा भी नहीं है कि इस मामले को लेकर बसपा खामोशी अख्तियार करे रहना चाहती है बल्कि लोकसभा चुनाव में इस मुद्दे के जरिए मायावती सहानुभूति हासिल करना चाहती हैं.
सूत्रों की मानें तो बसपा ने इस बयान के जरिए बीजेपी की छवि को दलित विरोधी और महिला विरोधी रूप में पेश करने की रणनीति अपनाई है. इसे लेकर पार्टी नेता और कार्यकर्ता गांव-गांव खासकर दलित समुदाय के बीच बीजेपी नेता के बयान को उठाएंगे.
बता दें उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनावों के पहले 2016 में बीजेपी नेता दयाशंकर सिंह ने मायावती की तुलना वेश्या से की थी. इसके बाद बसपा नेता और कार्यकर्ता सूबे की सड़कों पर उतर आए थे. इस दौरान बसपा अध्यक्ष पर की गई अभद्र टिप्पणी की आलोचना करते हुए पार्टी के तत्कालीन बसपा नेता नसीमुद्दीन सिद्दीकी ने बीजेपी नेता दयाशंकर सिंह की बेटी को लेकर आपत्तिजनक बयान दे दिया था.
नसीमुद्दीन के बयान के बाद बीजेपी को अपने खिलाफ बन रहे माहौल से लड़ने का हथियार मिल गया. बीजेपी जो अभी तक बैकफुट पर थी वो नसीमुद्दीन के बयान को लेकर फ्रंटफुट पर आ गई. दयाशंकर की पत्नी स्वाति सिंह ने मायावती और बसपा नेता के खिलाफ मोर्चा खोल दिया और बीजेपी कार्यकर्ता उनके साथ एकजुट हो गए.
बसपा जिसे लेकर चुनावी फायदा उठाना चाह रही थी उस पर नसीमुद्दीन की एक गलती भारी पड़ गई. बीजेपी ने मौकी नजाकत को समझते हुए स्वाति सिंह को बीजेपी यूपी महिला मोर्चा का प्रदेश अध्यक्ष बना दिया. इसके बाद 2017 के विधानसभा चुनाव में बीजेपी से विधायक बनी और अब योगी सरकार में मंत्री हैं.
पाएं आजतक की ताज़ा खबरें! news लिखकर 52424 पर SMS करें. एयरटेल, वोडाफ़ोन और आइडिया यूज़र्स. शर्तें लागू
आजतक के नए ऐप से अपने फोन पर पाएं रियल टाइम अलर्ट और सभी खबरें. डाउनलोड करें
Tumblr media Tumblr media
Great)
0 notes
hariharan5901 · 2 years
Text
कन्नड़ अभिनेत्री स्वाति सतीश की तस्वीरें वायरल हो जाती हैं, उनकी रूट कैनाल सर्जरी गलत हो जाती है | फोटो गैलरी
कन्नड़ अभिनेत्री स्वाति सतीश की तस्वीरें वायरल हो जाती हैं, उनकी रूट कैनाल सर्जरी गलत हो जाती है | फोटो गैलरी
01 / 20 /सेलेब्स/कन्नड़/चित्र-की-कन्नड़-अभिनेत्री-स्वाति-सतीश-गो-वायरल-आफ्टर-उस-रूट-कैनल-सर्जरी-गोस-गलत/इवेंटशो/92338127.cms 01 कन्नड़ अभिनेत्री स्वाति सतीश की रूट कैनाल सर्जरी गलत होने के बाद वायरल हुई तस्वीरें Pics | कन्नड़ अभिनेत्री स्वाति सतीश की रूट कैनाल सर्जरी गलत होने के बाद वायरल हुई तस्वीरें तस्वीरें | कन्नड़ अभिनेत्री स्वाति सतीश की तस्वीरें वायरल हो जाती हैं, उनकी रूट कैनाल सर्जरी…
Tumblr media
View On WordPress
0 notes
Text
Khunnas Trailer Released
New Post has been published on http://www.starland.xyz/2019/12/09/khunnas-trailer-released/
Khunnas Trailer Released
खुन्नस” का ट्रेलर रिलीज
आर्यन सिने एंटरटेनमेंट के बैनर तले बनी हिन्दी रोमांटिक थ्रिलर फिल्म “खुन्नस” का ट्रेलर ऑडियो लैब , अंधेरी (पश्चिम), मुंबई ��ें ऑडियो लैब म्यूजिक द्वारा किया गया। इस मौके पर फ़िल्म के सभी कलाकारों तकनीशियनों और मीडिया कर्मी उपस्थिति थे। ऑडियो लैब म्यूजिक के मैनेजिंग डायरेक्टर श्री सतीश पूजरिया ने बताया कि फ़िल्म के गाने बहुत लोकप्रिय है जिसे दर्शक को बहुत पसंद आएगा । फ़िल्म के ट्रेलर और गाने  ऑडियो लैब म्यूजिक के सभी प्लेटफार्म पर उपस्थित है। प्रिया कुमारी द्वारा निर्मित इस मनोरंजक फिल्म के लेखक निर्देशक मुकेश राज सिंह हैं। विक्रमजीत रांझा, अनिल शर्मा व अमय नारे का संगीत है और गीतकार कैवल्य शाह ,मुन्नी लाल राम व  बाबूलाल हैं। एक्शन प्रिंस, सम्पादन आद्या यादव, पाश्र्व संगीत -सौरभ  गौरव, नृत्य निर्देशन संजय चौधरी तथा छायांकन राहुल सक्सेना का है। राम कुँवर चौहान, शरद शरगार , सह – निर्माता हैं तो विद्या विवेक प्रोडक्शन हेड हैं।
फिल्म के नायक नरेश कुमार की यह पहली फिल्म है और उनकी नायिका हैं मेघा सक्सेना। अन्य प्रमुख कलाकार हैं — देवा महतो, स्वाति शर्मा, अमरेंद्र विद्यार्थी, तालिम साहा, संतोष रॉय, राम कुमार, कुमार सत्यन, पलक खान, महेन्द्र पांडेय, मधुश्री, राधिका, रेखा सरकार, आरसी श्रीवास्तव, शैलेन्द्र राय, विनोद कुमार, उज्ज्वल सिंह राजपूत, इमरान, राज आर्यन, यश आर्यन, आइटम गर्ल इंद्राणी तालुकदार और स्वयं निर्देशक मुकेश राज सिंह। “खुन्नस” नये साल के आरंभ में प्रदर्शित की जायेगी।जबकि फ़िल्म की प्रचार प्रसार पब्लिश मीडिया टीम कर रही है
0 notes
Text
New Post has been published on The Viral Pages : Hindi News, Breaking News Hindi, Latest Hindi Khabar, Samachar
New Post has been published on http://hindi.theviralpages.com/2017/02/%e0%a4%a4%e0%a5%80%e0%a4%b8%e0%a4%b0%e0%a5%87-%e0%a4%9a%e0%a4%b0%e0%a4%a3-%e0%a4%95%e0%a5%80-%e0%a4%b5%e0%a5%8b%e0%a4%9f%e0%a4%bf%e0%a4%82%e0%a4%97-%e0%a4%ae%e0%a5%87%e0%a4%82-%e0%a4%af%e0%a5%87/
तीसरे चरण की वोटिंग में ये लोग अजमा रहे किस्‍मत कल होगी इन पर नज़र.........
शिवपाल यादव इटावा की जसवंतनगर सीट से
मुलायम की छोटी बहू अपर्णा लखनऊ कैंट सीट से
उनका सामना बीजेपी की दिग्गज नेता रीता बहुगुणा जोशी से है
लखनऊ की सरोजनी नगर सीट से अखिलेश के चचेरे भाई अनुराग यादव
उनका सामना बीजेपी महिला मोर्चा की अध्यक्ष स्वाति सिंह से है
कानुपर की महाराजपुर सीट से बीजेपी के उपनेता सतीश महाना मैदान में हैं
वहीं फर्रुखाबाद से एक जमाने के दिग्गज नेता ब्रह्मदत्त द्विवेदी के बेटे मेजर सुनील बीजपी से चुनाव लड़ रहे हैं
लखनऊ पूर्व सीट से लालजी टंडन के बेटे आशुतोष टंडन बीजेपी से
( function() if (window.CHITIKA === undefined) window.CHITIKA = 'units' : [] ; ; var unit = 'publisher' : 'saurabhexpress', 'width' : 728, 'height' : 90, 'sid' : "wordpress-plugin below", 'color_site_link' : '0000CC', 'color_title' : '0000CC', 'color_text' : '000000', 'color_bg' : 'ffffff', 'font_title' : 'Arial', 'font_text' : 'Arial', 'impsrc' : 'wordpress', 'calltype' : 'async[2]' ; var placement_id = window.CHITIKA.units.length; window.CHITIKA.units.push(unit); var x = "<di" + "v id='chitikaAdBlock-"+placement_id+"'>"+"v>"; document.write(x); ());
var VUUKLE_EMOTE_SIZE = "90px"; VUUKLE_EMOTE_IFRAME = "180px" var EMOTE_TEXT = ["HAPPY","INDIFFERENT","AMUSED","EXCITED","ANGRY"]
0 notes
viralnewsofindia · 6 years
Photo
Tumblr media
कमल ज्योति संकल्प अभियान का आयोजन 26 फरवरी को पूरे देश में आयोजित किया जा रहा हैै लखनऊ 25 फरवरी 2019, भारतीय जनता पार्टी के देश व्यापी कमल ज्योति संकल्प महाअभियान का शुभारम्भ कल पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष माननीय अमित भाई शाह गाजीपुर के सैदपुर मण्डल में गौरहट तैतारपुर गांव में दीप प्रज्जवलित कर करेंगे। केन्द्रीय मंत्री एवं लोकसभा चुनाव प्रभारी जे.पी. नड्डा मैनपुरी के मधुकरपुर गांव, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ लखनऊ के सरोजनी नगर में भागूखेड़ा गांव, प्रदेश अध्यक्ष डा0 महेन्द्र नाथ पाण्डेय बिजनौर के गजरौला के शिवपुर, प्रदेश के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य प्रयागराज में होलागढ़ में सिंहगढ़ गांव, डा0 दिनेश शर्मा गोसाईगंज लखनऊ के आदमपुर नौबस्ता गांव, सह चुनाव प्रभारी व राष्ट्रीय उपाध्यक्ष दुष्यंत गौतम बुलन्दशहर, गोवर्धन झडफिया बाराबंकी के बिलहरा व नरोत्तम मिश्रा इटावा के महेवा में अभियान के तहत कार्यक्रम में सम्मलित होंगे। पार्टी के वरिष्ठ पदाधिकारी केन्द्र व राज्य सरकार में मंत्री व अन्य जनप्रतिनिधि भी अलग-अलग स्थानों पर कार्यक्रम के तहत उपस्थित रहकर कमल ज्योति संकल्प महाअभियान में शिरकत करेंगे। पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष डा0 महेन्द्र नाथ पाण्डेय ने आज कहा कि माननीय नरेन्द्र मोदी जी के नेतृत्व में केन्द्र सरकार व मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व वाली राज्य सरकार द्वारा जनकल्याणकारी योजनाओं के माध्यम से अब तक करोड़ों लोगों को विभिन्न प्रकार की योजनाओं का लाभ पहुंचा है। हमारी सरकारें विकास के अंतिम पायदान पर खडे व्यक्ति तक विकास की ज्योति पहुंचाने के लिए कृत संकल्पित है। उन्होंने बताया हमारी सरकारों की जनकल्याणकारी उपलब्धियों को जन-जन तक पहुंचाने एवं आमजन को 2019 में अबकी बार मोदी सरकार का संकल्प दिलाने के लिए कमल ज्योति संकल्प अभियान का आयोजन 26 फरवरी को पूरे देश भर में सायंकाल आयोजित किया जा रहा हैै। अभियान के तहत सभी बूथों, गांवों और मोहल्लों में भाजपा कार्याकर्ता, समर्थक, लाभार्थी परिवार एक स्थान पर एकत्रित होकर ग्राम चैपाल का आयोजन करेंगे। देश में फिर से मोदी सरकार बनाने का संकल्प लेेंगे तथा सामुहिक संकल्प लेने के पश्चात् सभी जनसंपर्क टोलियों के माध्यम से घर-घर तक विकास का दीपक जलाने हेतु प्रस्थान करेंगे। कमल ज्योति संकल्प महाअभियान के तहत कल 26 फरवरी को केन्द्रीय मंत्री जनरल वीके सिंह गाजियाबाद के शहपुरा बम्हैटा, डा0 महेश शर्मा नोएडा के 518 बूथ, सेक्टर 92 में, श्रीमती मेनका गांधी पीलीभीत के खजुरहा, श्रीमती कृष्णा राज शाहजहांपुर के मोहम्मदपुर हरा, साध्वी निरंजन ज्योति फतेहपुर के मवई औरा निफ्सी, मनोज सिन्हा गाजीपुर में राष्ट्रीय अध्यक्ष के साथ, कैबिनेट मंत्री सूर्य प्रताप शाही चित्रकूट बगरेही, सुरेश खन्ना कौशाम्बी नरवरपट्टी देवरा, स्वामी प्रसाद मौर्य रायबरेली पखरौली, सतीश महाना कानपुर दक्षिण हरजेन्द्र नगर, श्रीमती रीता बहुगुणा जोशी लखनऊ एनईआर कालोनी मवईया, दारा सिंह चैहान बाराबंकी मंझपुरवा (पासिनपुरवा), धर्मपाल सिंह बरेली कुशमुरा गांव, एसपी सिंह बघेल फिरोजाबाद नगरिया पंचम, सत्यदेव पचैरी कानपुर उत्तर गोविन्दनगर, रामपति शास्त्री गोण्डा जफरापुर, जय प्रकाश सिंह सिद्धार्थनगर के भूपतजोत, बृजेश पाठक लखनऊ महानगर के सुन्दर बाग, लक्ष्मी नारायण चैधरी शाहजहाॅपुर के बगिया, चेतन शर्मा फर्रूखाबाद के सिकन्दरपुर कोला, श्रीकांत शर्मा गाजीपुर मे राष्ट्रीय अध्यक्ष जी के साथ, राजेन्द्र प्रताप मोती सिंह प्रतापगढ़ सर्वजीतपुर, मुकुट बिहारी वर्मा बहराइच मुस्तफाबाद में, नन्द कुमार नन्दी गुप्ता प्रयाग यमुनापार बबुरा, राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) श्रीमती अनुपमा जायसवाल बहराइच के दुर्गपुर, सुरेश राणा शामली बनरा हुड्डा, भूपेन्द्र चैधरी सीतापुर के खगसिया, स्वाति सिंह लखनऊ के हरौनी, गुलाबो देवी सम्भल के करेली, जयप्रकाश निषाद हरदोई के लठपुरा, पूर्व प्रदेश अध्यक्ष डा0 लक्ष्मीकांत बाजपेयी मेरठ के मध्य मण्डल में, प्रदेश उपाध्यक्ष जेपीएस राठौर अयोध्या के सरयावां में, दयाशंकर सिंह बलिया के दौलतपुर में, लक्ष्मण आचार्य सोनभ्रद के रामगढ़ में, राकेश त्रिवेदी सुल्तानपुर में, सुधीर हलवासिया रायबरेली के डीह में, प्रदेश महामंत्री विजय बहादुर पाठक अमरोहा के धनौरा मुहम्मदपुर पट्नी, अशोक कटारिया जालौन के उरई में, पंकज सिंह नोएडा महानगर, विद्यासागर सोनकर जौनपुर के बेलवा में, सलिल विश्नोई कानपुर के आर्यनगर में, गोविन्द नारायण शुक्ला फिरोजाबाद के सुभाष तिराहा पर, नीलिमा कटियार कानपुर में विनायकपुर में, प्रदेश मंत्री संतोष सिंह लखनऊ के चिनहट, अपून गुप्ता लखनऊ के कुमरहवा, अमर पाल मौर्य लखनऊ के गोमतीनगर, देवेश कोरी कानपुर ग्रामीण के बिल्हौर नगर, रामतेज पाण्डेय गाजीपुर के सैदपुर, कामेश्वर सिंह गोरखपुर के पिपरौली, त्रयम्बक त्रिपाठी लखनऊ, क्षेत्रीय अध्यक्ष कानपुर मानवेन्द्र सिंह लाजपत नगर कानपुर, अश्वनी त्यागी बिजनौर, रजनीकांत महेश्वरी एटा के हिन्दूनगर, सुरेश तिवारी बाराबंकी के बेलहारा, महेश श्रीवास्तव चंदौली के दीनदयालय नगर, धर्मेन्द्र सिंह गोरखपुर के गीतानगर, युवा मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष सुभाष यदुवंश कानपुर के घाटमपुर, वीरेन्द्र तिवारी लखनऊ पिपरसंड, अनुसूचित मोर्चे के प्रदेश अध्यक्ष सांसद कौशल किशोर सीतापुर के अटारिया व पिछड़ा वर्ग मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष राजेश वर्मा नबावशाह पुरवा सीतापुर में कार्यक्रम में सम्मलित होंगे। जबकि सांसद राजेश दिवाकर हाथरस, सतीश गौतम अलीगढ़, हेमामालनी मथुरा, रामशंकर कठेरिया आगरा, राजवीर सिंह राजू एटा, चैधरी बाबूलाल फतेहपुर सीकरी, विनोद सोनकर कौशाम्बी, मुक���श राजपूर फर्रूखाबाद, देवेन्द्र सिंह भोले कानपुर देहात, अशोक दोहरे इटावा, भानू वर्मा जालौन, पुष्पेन्द्र चन्ंदेल हमीरपुर, भैरव प्रसाद मिश्रा चित्रकूट सहित अन्य मंत्रीगण, सांसद, विधायक व पार्टी पदाधिकारी भी अलग-अलग क्षेत्रों में कार्यक्रम में सम्मलित होंगे।
0 notes