Tumgik
#महफिल
magicalwords0903 · 2 years
Text
Tumblr media
शाम उतर आई है दिल में
लगी हुई है महफ़िल दिल में।
#rupaliyadav
2 notes · View notes
pathanaarish09 · 7 months
Text
भरी महफिल में मोहब्बत का जिक्र हुआ
हमने तो सिर्फ आपकी तरफ देखा,
और लोग वाह-वाह करने लगे
9 notes · View notes
the-sound-ofrain · 6 months
Text
Tumblr media Tumblr media
मेरे सीने में एक बागी रहता है,
मैं कुछ कहता हुं, वो कुछ कहता है ।
जिसकी वफ़ा,
सिर्फ मेरे उस नज़र से है,
जो तुझे भरी महफिल में भी ढूंढते रहता है ।
दिन भर तो तेरी बाते करता है,
पर यूं तेरा सामने आना,
और इसका थम सा जाना,
भला इसका भी कोई अर्थ बनता है ?
फिर मैं कुछ कहता है, और ये कुछ कहता है ।
– अय्यारी
9 notes · View notes
tasavvur-ki-duniya · 1 year
Note
(Hello stranger, jotted down something on your bio)
जो सब कुछ अच्छा होता तो कैसा होता,
ना होती ये सूनी रातें, ना अज़ाब-ऐ-जिंदगी होता ।
ना होती दिसंबर के सर्द मौसम की तमन्ना हमें,
ना हर महफिल में पहला ज़ाम हमारा होता ।
ना हम लिखते फिर शेर-ओ-शायरी,नज्में,गजलें,
बेख्याली में ना अक्सर फिर दिल हमारा होता ।
जो सब कुछ अच्छा होता तो कैसा होता ।।
I simply loved it Thank You So Much for taking out your time and writting this beautiful piece of art 🥺💗
7 notes · View notes
helputrust · 1 year
Photo
Tumblr media Tumblr media Tumblr media Tumblr media Tumblr media Tumblr media Tumblr media Tumblr media Tumblr media Tumblr media
https://fb.me/e/3tnsgND4W
माननीय प्रधानमंत्री परम आदरणीय श्री नरेंद्र मोदी जी को आपका सबका साथ, स्वर्गीय अनवर जलालपुरी को सच्ची श्रद्धांजलि – हर्ष वर्धन अग्रवाल I
लखनऊ, 25.03.2023 | परम आदरणीय माननीय श्री नरेन्द्र मोदी जी, माननीय प्रधानमंत्री जी के "सबका साथ, सबका विकास, सबका विश्वास, सबका प्रयास", मंत्र की प्रेरणा से, हेल्प यू एजुकेशनल एण्ड चैरिटेबल ट्रस्ट के पूर्व संरक्षक पद्मश्री स्व. अनवर जलालपुरी जी को समर्पित, फखरूद्दीन अली अहमद मेमोरियल कमेटी तथा हेल्प यू एजुकेशनल एण्ड चैरिटेबल ट्रस्ट के संयुक्त तत्वावधान में कार्यक्रम "मुशायरा" का आयोजन ऑडिटोरियम, जयपुरिया इंस्टिट्यूट ऑफ मैनेजमेंट, विनीत खण्ड, गोमती नगर, लखनऊ में किया गया |
मुशायरा का शुभारंभ राष्ट्रगान तथा श्री तुरज जैदी, अध्यक्ष, फखरूद्दीन अली अहमद मेमोरियल कमेटी, श्री हर्ष वर्धन अग्रवाल, संस्थापक एवं प्रबंध न्यासी, हेल्प यू एजुकेशनल एंड चैरिटेबल ट्रस्ट तथा डॉ रूपल अग्रवाल, न्यासी, हेल्प यू एजुकेशनल एंड चैरिटेबल ट्रस्ट ने दीप प्रज्वलन करके किया l
फखरूद्दीन अली अहमद मेमोरियल कमेटी के अध्यक्ष श्री तुरज जैदी जी तथा आमंत्रित शायरों को हेल्प यू एजुकेशनल एंड चैरिटेबल ट्रस्ट के संस्थापक एवं प्रबंध न्यासी, श्री हर्ष वर्धन अग्रवाल तथा न्यासी डॉ रूपल अग्रवाल ने प्रतीक चिन्ह व कॉफ़ी टेबल बुक "अनवर जलालपुरी : मोहब्बत के सफ़ीर" देकर सम्मानित किया I मुशायरे में शायरों ने अपनी शायरी से सभागार में उपस्थित सभी श्रोतागणों को मंत्र मुग्ध कर दिया I
इस मौके पर हेल्प यू एजुकेशनल एंड चैरिटेबल ट्रस्ट के प्रबंध न्यासी श्री हर्ष वर्धन अग्रवाल ने सभी का स्वागत करते हुए कहा कि, "पदम श्री स्वर्गीय अनवर जलालपुरी, हेल्प यू एजुकेशनल एंड चैरिटेबल ट्रस्ट के पूर्व संरक्षक थे वह उर्दू अदब के बड़े नामों में से एक थे I अनवर जलालपुरी उर्दू शायरी के बगीचे का एक ऐसा गुलाब थे जिसकी ख़ुशबू जलालपुर की सरहदों को पार कर पूरी दुनिया में फैली और अपनी शायरी की शाब्दिक जादूगरी से लोगों के दिलों को महकाया I आज का यह कार्यक्रम हेल्प यू एजुकेशनल एंड चैरिटेबल ट्रस्ट द्वारा अनवर जलालपुरी जी को समर्पित है |
हमारा देश भारत विभिन्न धर्मों का संगम है, यहां पर एक दूसरे से धार्मिक और विचारात्मक विभिन्नता होने के बावजूद भी हम लोगों के दिलों में एक दूसरे के लिए मोहब्बतों के चिराग रौशन हैं I यह हमारी गंगा-जमुनी संस्कृति का नतीजा है तथा अनवर जलालपुरी जी हिन्दुस्तान की सरज़मीं पर पनपी गंगा-जमुनी तहज़ीब के उज्जवल प्रतीक थे । उन्होनें पवित्र ग्रन्थ श्रीमद्भगवद गीता की ज्ञानगंगा को बहुत ही सरल तरीके से उर्दू भाषा में उर्दू जानने वाले लोगों के समक्ष शायरी के रूप में पेश किया । इस काम में उन्होनें अपनी जिंदगी के 38 साल लगाए । उनका कहना था कि भगवद गीता एक इल्मी किताब है । इसे हर इंसान को पढ़ना और समझना चाहिए। यह जीवन का दर्शन शास्त्र है। इसमें दी गयी तालीम से इंसान इस दुनिया में अपनी ज़िंदगी को आसान बना सकता है । इससे फ़ायदा ले सकता है । अनवर जलालपुरी की हमेशा यही कोशिश रहती थी कि हमारी इस तहज़ीब को किसी की नज़र न लगे और आपसी भाईचारे का ज़ज़्बा परवान चढ़े I
आज के इस कार्यक्रम के माध्यम से हम सभी को मिलकर माननीय प्रधानमंत्री परम आदरणीय श्री नरेंद्र मोदी जी के मूल मंत्र सबका साथ, सबका विकास, सबका विश्वास, सबका प्रयास, को आत्मसात करते हुए भारत देश को विश्व का सबसे संपन्न देश बनाने का संकल्प लेना चाहिए जिसके लिए सभी देशवासियों को आपसी प्रेम और सौहार्द को बनाए रखना सबसे महत्वपूर्ण है क्योंकि सभी देशवासियों के साथ से ही किसी संपन्न देश का निर्माण किया जा सकता है इसलिए देश हित तथा जनहित में अपना सहयोग देते हुए देश को विश्व का सबसे संपन्न राष्ट्र बनाने की माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी की मुहिम में अपना योगदान अवश्य दें I माननीय प्रधानमंत्री परम आदरणीय श्री नरेंद्र मोदी जी को आपका सबका साथ, स्वर्गीय अनवर जलालपुरी को सच्ची श्रद्धांजलि होगी I
श्री तुरज़ जैदी जी ने अपने उद्बोधन में कहा कि, आज की शाम शायरी और कविता की जो महफ़िल सजी हुई है इस महफिल के रूह ए रवा हेल्प यू एजुकेशनल एंड चैरिटेबल ट्रस्ट के संस्थापक व प्रबंध न्यासी भाई हर्ष वर्धन अग्रवाल जी हैं जो पिछले दस वर्षों से हिन्दी उर्दू साहित्य की सेवा के साथ साथ समाज के सभी वर्गों के विकास और सहायता में अपने ट्रस्ट की तरफ से निरंतर अपना योगदान दे रहे हैं I हेल्प यू एजुकेशनल एंड चैरिटेबल ट्रस्ट के सामजिक उत्थान के कार्यों की सराहना करते हुए गीतों के कवि पद्मभूषण गोपाल दास नीरज, पद्मश्री अनवर जलालपुरी तथा श्री अनूप जलोटा जी ने ट्रस्ट का संरक्षक बनना स्वीकार किया I हर्ष वर्धन अग्रवाल जी ने इस मुशायरे में शिरकत के लिए मुझसे बहुत पहले चर्चा की थी तब मैंने कहा कि, मैं आप की हर सम्भव मदद अपनी फखरूद्दीन अली अहमद मेमोरियल कमेटी की तरफ से करने के लिए तैयार हूँ I इस मुशायरे की सबसे अहम बात ये है कि ये मुशायरा उर्दू हिन्दी अदब की उस अज़ीम शख्सियत के नाम मनसूब है जिसे साहित्य की दुनिया में लोग अनवर जलालपुरी के नाम से जानते हैं I अनवर जलालपुरी साहब ने अपने पूरे पचास वर्षों के साहित्यिक जीवन में समाज के सभी वर्गों को भाईचारा, प्रेम, मोहब्बत के साथ रहने और देश की एकता को जोड़ कर रखने का पैग़ाम दिया I आज इस कार्यक्रम के ��रिये अनवर साहब को भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित करते हैं व उर्दू साहित्य को फलक तक पहुँचाने व उर्दू शेर ओ शायरी में उनके द्वारा दिए गए योगदान को सादर नमन करते हैं I
मुशायरे में आमंत्रित शायर, श्री ख़ुशबीर सिंह शाद (जालंधर से), श्री अज़्म शाकरी (एटा से), श्री शारिक कैफी (बरेली से), श्री पवन कुमार (लखनऊ से), श्री मनीष शुक्ला (लखनऊ से), प्रो. (डॉ.) अब्बास रज़ा 'नय्यर जलालपुरी' (लखनऊ से), डॉ. तारिक़ क़मर (लखनऊ से) तथा डॉ. भावना श्रीवास्तव (वाराणसी से), जैसे मक़बूल शोरा, शायरात और कवियों ने शिरकत की l कार्यक्रम की सदारत श्री खुशबीर सिंह शाद ने की तथा निज़ामत प्रो. (डॉ.) अब्बास रज़ा (नय्यर जलालपुरी) ने की I
कार्यक्रम का संचालन श्री नवल शुक्ला ने किया I
#NarendraModi #PMOIndia
#TurajZaidi #FakhruddinAliAhmedCommittee
#KhushbirSinghShaad #AzmShakiri #ShariqKaifi #PawanKumar #ManishShukla #DrAbbasRazaNayyarJalalpuri #TariqQamar #BhawanaSrivastava
#anwarjalalpuri #अनवरजलालपुरी #‎उर्दूशायरीमेंगीता #UrduShayariMeinGeeta #MohabbatKeSafeer #मोहब्बतकेसफ़ीर #AnwarJalalpuri #mushaira #shayari #urdupoetry #poetrycommunity #hindipoetry #urdu #shayarilovers #urdupoetrylovers
#HelpUTrust #HelpUEducationalandCharitableTrust
#KiranAgarwal #HarshVardhanAgarwal #DrRupalAgarwal
 www.helputrust.org
9 notes · View notes
cuddlycactus · 2 years
Text
अरे तुम अकड़ की बात करते हो
हमने तो रिश्ते बचाते बचाते अपनी कदर खो दी
बस हमे तेरी बेरुखी याद आ जाती है
वरना तेरे सामने तेरे लिए इश्क की महफिल सजा दे
19 notes · View notes
hindikala · 2 years
Video
undefined
tumblr
"साहित्य महफिल की तवायफ नहीं है कि डिमांड पर काम करे।" ~ प्रेमचंद Follow: @hindikala #quotesoftheday #quote #goodmorning #motivationalquote #motivation #motivationalquotes #positivethinking #positivethoughts #quotes #quotesaboutlife #quotestagram #HindiKala #Premchand #MunshiPremchand
4 notes · View notes
bhaskar-hindi · 15 days
Text
अंबानी के गणेश दर्शन उत्सव में शामिल हुए बॉलीवुड सितारे, आमिर,सैफ से लेकर करीना, कियार तक ने लूटी महफिल
अंबानी के गणेश दर्शन उत्सव में शामिल हुए बॉलीवुड सितारेआमिर,सैफ से लेकर करीना, कियार ने लूटी महफिलवीडियो फोटो सोशल मीडिया पर वायरल
0 notes
mastshayari · 17 days
Text
shayari on sharab in hindi - लफ्ज़ों में बहता नशा
शायरी और शराब का रिश्ता सदियों पुराना है। दोनों ही दिल के दर्द, जज्बातों और खामोशी को बयां करने का माध्यम रहे हैं। जब दिल बोझिल हो और जज़्बात संभाले न जाएं, तब शराब के जाम और शायरी की लय मिलकर एक अनोखी दुनिया बुनते हैं। इस ब्लॉग में हम इस अनूठे संगम को समझने और शायरी के उस पहलू पर चर्चा करेंगे, जिसमें शराब सिर्फ एक पेय नहीं, बल्कि एक एहसास बन जाती है।
शराब और शायरी: एक गहरा नाता
sharab par shayari सिर्फ एक साधारण पेय नहीं, बल्कि एक प्रतीक है। यह गम, खुशी, अकेलापन, और कभी-कभी प्यार का प्रतिनिधित्व करती है। शायर शराब के जरिए अपने दिल की गहराइयों में छिपी बातों को उजागर करते हैं। जब शायरी शराब से जुड़ती है, तो ये शब्दों में बहते हुए नशे का रूप ले लेती है। नशे की यह स्थिति सिर्फ शायर के मन की स्थिति नहीं होती, बल्कि श्रोता के दिल तक भी पहुंचती है।
Tumblr media
अक्सर शायर शराब का जिक्र अपने गम और तन्हाई के साथ करते हैं। जब जिंदगी में दर्द हद से ज्यादा बढ़ जाए, तो शराब एक राहत का माध्यम बन जाती है, और शायरी उस दर्द को बयां करने का। जैसे कि मीर तकी मीर ने कहा था:
"इश्क ने 'गालिब' निकम्मा कर दिया, वरना हम भी आदमी थे काम के।"
शराब के जाम में डूबा दिल जब अपनी तन्हाई को लफ्जों में बयां करता है, तब शायरी जन्म लेती है। शराब के जरिए दर्द की अभिव्यक्ति कई बार इतनी गहरी होती है कि वह सिर्फ एक नशे तक सीमित नहीं रहती, बल्कि एक भावना बन जाती है।
Tumblr media
शराब और जश्न की शायरी
शराब का संबंध हमेशा दर्द और गम से नहीं होता। कई शायर शराब को जश्न, खुशी और उमंग का प्रतीक भी मानते हैं। महफिलों में जब दोस्तों के साथ जाम उठते हैं, तब शायरी का नशा भी शबाब पर होता है।
"पीने दे साक़ी के हाथों से प्यास बुझा, इस जाम में हर ग़म को डुबा।"
ऐसी शायरी में शराब सिर्फ एक पेय नहीं, बल्कि दोस्ती और महफिल का एक अभिन्न हिस्सा बन जाती है। शराब और शायरी साथ मिलकर रातों को रोशन करती हैं, जहां हर जाम के साथ एक नई शायरी का जन्म होता है।
Tumblr media
शराब का नशा या लफ्ज़ों का जादू?
शायरी में जब शराब की बात होती है, तो अक्सर यह सवाल उठता है कि असली नशा शराब का है या उन लफ्ज़ों का जो शायर अपनी शायरी में बुनते हैं। शायरी में शराब की उपस्थिति कई बार श्रोता को अपने ही एहसासों के नशे में डुबो देती है। शायर का उद्देश्य सिर्फ शराब का वर्णन नहीं होता, बल्कि वह उस भावना को व्यक्त करता है जो शराब के साथ आती है।
ऐसे में, शराब शायरी के माध्यम से एक नया अर्थ प्राप्त करती है। यह केवल एक पेय से आगे बढ़कर उन जज्बातों और भावनाओं का प्रतीक बन जाती है, जिन्हें शब्दों में पिरोया जाता है।
Tumblr media
क्यों जुड़ी शराब शायरी से?
शायरी एक कला है जो दिल के सबसे गहरे और निजी एहसासों को उभारती है। शराब के साथ इसका जुड़ाव इसलिए भी स्वाभाविक है क्योंकि दोनों ही मनुष्य की भावनात्मक स्थिति को खुलकर सामने लाते हैं। जहां शराब इंसान को खुला और सच्चा बना देती है, वहीं शायरी उन सच्चाइयों को लफ्ज़ों में बयां करती है।
"नशे में जो कही वो बात सच्ची थी, अब होश में आकर झूठ ना कह दूं।"
शायरी में शराब का जिक्र इसलिए भी प्रासंगिक है क्योंकि वह उन हालातों को उजागर करती है, जिनमें शायर अपने दिल की बातें खुलकर कहने में सक्षम होता है।
Tumblr media
शराब पर शायरी: लफ्ज़ों में बहता नशा
जब शराब पर शायरी की बात होती है, तो यह महज नशे का वर्णन नहीं होता, बल्कि यह उन जज्बातों और एहसासों का मिलन होता है जो शायर के दिल से निकलकर लफ्ज़ों में ढल जाते हैं। शराब के साथ बहते हुए ये शब्द हमें हमारी गहराइयों में ले जाते हैं, और वहां से वह नशा उत्पन्न होता है जो सिर्फ शराब का नहीं, बल्कि शायरी का होता है।
"कभी पी के तुझे याद किया, कभी तुझे याद कर के पिया।"
शायरी में बहते हुए नशे का यह एहसास हर पाठक और श्रोता को अपने अंदाज में छूता है, और वह भी इस नशे में बह जाता है।
Tumblr media
निष्कर्ष:
sharab shayari in hindi का यह अनूठा संगम हमें जीवन के उन पहलुओं से रूबरू कराता है, जिन्हें हम अक्सर नजरअंदाज कर देते हैं। चाहे वह दर्द हो या जश्न, शराब और शायरी दोनों ही हमारे दिल की गहराइयों में जाकर उस नशे को पैदा करते हैं, जो लफ्ज़ों के जरिए हमारे मन को छूता है। 'लफ्ज़ों में बहता नशा' वास्तव में शायरी और शराब का वह अनूठा रिश्ता है
Source Url - https://mastshayary.wordpress.com/2024/09/08/shayari-on-sharab-in-hindi-%e0%a4%b2%e0%a4%ab%e0%a5%8d%e0%a4%9c%e0%a4%bc%e0%a5%8b%e0%a4%82-%e0%a4%ae%e0%a5%87%e0%a4%82-%e0%a4%ac%e0%a4%b9%e0%a4%a4%e0%a4%be-%e0%a4%a8%e0%a4%b6%e0%a4%be/
0 notes
imranjalna · 23 days
Text
जालना में उर्स आला हजरत की शानदार महफिल, बच्चों ने पेश की शानदार प्रस्तुतियां
जालना: दारुल उलूम रजविया लतीफिया मिसबाहुल उलूम में शनिवार को उर्स आला हजरत बड़ी धूमधाम और एहतेमाम के साथ मनाया गया. यह आयोजन सुबह 11 बजे से दोपहर 1 बजे तक चला, जिसमें मदरसे के बच्चों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया. बच्चों ने न सिर्फ नात और मनकबत पढ़े, बल्कि अपने तालीमी मुज़ाहिरे से सभी को प्रभावित किया. उनकी प्रस्तुतियों में आला हज़रत की शिक्षाओं और उनके जीवन के विभिन्न पहलुओं को बखूबी दर्शाया…
0 notes
shayarikitab · 26 days
Text
Best 100+ खूबसूरती की तारीफ शायरी | Khubsurti Ki Tareef Shayari
प्यार में, हम अक्सर उस व्यक्ति के लिए प्रशंसा व्यक्त करते हैं जिसे हम संजोते हैं, यह जानते हुए कि हमारी प्रशंसा खुशी लाती है और हमारे बंधन को मजबूत करती है। रिश्तों में तारीफें आम बात हैं, लेकिन जब उन तारीफों को शायरी के रूप में पिरोया जाता है, तो वे और भी आकर्षक हो जाती हैं। आज के लेख में, हमने आपकी प्रशंसा व्यक्त करने में मदद करने के लिए कुछ Khubsurti Ki Tareef Shayari साझा की हैं।. ये शायरी सिर्फ़ शब्द नहीं हैं; ये आपके प्यार को गहरा करने का एक तरीका हैं। चाहे आप अपनी Girlfriend की तारीफ़ करना चाहते हों या किसी ख़ास को प्रभावित करना चाहते हों, ये शायरी कमाल कर देंगी। अगर आपकी अभी तक कोई गर्लफ्रेंड नहीं है, तो ये शायरी किसी को भी आपसे प्यार करने के लिए आकर्षित कर सकती हैं। इन शायरियों को सुनाना या शेयर करना निश्चित रूप से एक स्थायी छाप छोड़ेगा, जो आपके रिश्ते को काव्यात्मक रोमांस के स्पर्श के साथ बढ़ाएगा।.
Khubsurti Ki Tareef Shayari
Tumblr media
हमें लिखनी है उन पर एक पूरी किताब….. उनकी तारीफे चंद लफ़्ज़ों में हमसे बयां नहीं होंगी….!!!
Tumblr media
तुम हकीकत नही हो हसरत हो, जो मिले ख्वाब में वही दौलत हो, किस लिए देखती हो आइना, तुम तो खुदा से भी ज्यादा खूबसूरत हो।
Tumblr media
महंगी हे तु कोहिनूर से भी , खूबसूरत हैं तु हूर से भी , दूर से दिखते हे चांद में दाग मगर , बेदाग हे तु दूर से भी ..!! समझ में आया लोग चाँद को खूबसूरत क्यों कहते हैं शायद मेरी तरह वो भी उसमे अपनी ही झलक देखते होंगे।
Tumblr media
ज्यादा बड़ा शायर तो नहीं हूं मैं बस तुम्हें खूबसूरत लफ़्ज़ों में पिरो देता हूं।
खूबसूरती की तारीफ शायरी 4 लाइन
Tumblr media
तुम खूबसूरत हो, जानती हो हम तारीफ ना करें, तो क्या करें आंखे कातिलाना हैं तुम्हारी, जानती हो हम जां निसार ना करें, तो क्या करें..!
Tumblr media
हजारों गुलाब है महफिल में पर मेरे वाला गुलाब सबसे खूबसूरत है…❤✍️
Tumblr media
मेरी ज़िंदगी में रौनक़ों की वजह हो तुम । मेरे ख़्वाबों में पारियों की जगह हो तुम। जिस आईने में ख़ुद को रोज़ सवारती हो तुम । उस आईने की खूबसूरती की वजह हो तुम ।
Tumblr media
खूबसूरत हो तुम दिलकश मुस्कुराहट है तुम्हारी एक झलक पाकर ही धड़कने बढ़ जाती हैं हमारी
Tumblr media
इन्ही को सुकून ���न्ही को कहर लिखा है हमने तेरी आंखों को खूबसूरत शहर लिखा हैं।
Tumblr media
ज़िन्दगी का सबसे खूबसूरत ख्याल हो तुम इश्क़ और इबादत दोनों में बेमिसाल हो तुम ❤️❤️ इसी खूबसूरत से नाम ने ही बरबाद कर रखा है वरना, इश्क के पहले जख़्मी ही कौन था। इश्क के फूल खिलते हैं तेरी खूबसूरत आँखों में, जहाँ देखे तू एक नजर वहाँ खुशबू बिखर जाए…. इश्क की गहराईयों में…खूबसूरत क्या है एक मैं हूँ, एक तुम हो और जरुरत क्या है।
खूबसूरती की तारीफ शायरी २ लाइन
तुमको लिख पाना , कहाँ मुमकिन है.. इतने खूबसूरत तो लफ्ज़ भी नहीं मेरे पास..💜 बेहद खूबसूरत “गजल” हो तुम, तुम्हे हर पल गुनगुनाता हूं मैं.. 😊😊❤️❤️ वह बहुत खुबसूरत है इससे कोई परहेज नहीं, और कत्ल करती हैं जिस कदर वह मेरा, नजर तेज धार है उतनी जितनी तलवार भी तेज नहीं। अगर मेरे अल्फाज भी खूबसूरत लगते हैं तो सोचिए, जिन्हें सोचकर लिखते हैं वो कितने खूबसूरत होंगे…!!
सनम की खूबसूरती की तारीफ शायरी
बहुत खूबसूरत है पूरी कायनात, फिर भी तेरे ख़्याल से खूबसूरत कुछ भी नहीं! खूबसूरत मेरी शायरी नही तेरी मोहब्बत है जो नूर बन कर झलकती है मेरे लफ़्ज़ों में… औरों को पसंद आती होगी मेकअप में छुपी खूबसूरती, हमे तो तेरी सादगी पसंद है .!!🥰🥰 सभी खूबसूरत है मगर… बेइंतहा शब्द… किसी एक के लिए होता है.. ✍️
किसी व्यक्ति की तारीफ में शायरी
तू चाँद सी खूबसूरत है 🌙 बादलों में न छिप जाया कर☁️ और क्या रखा है.? ✨ चाहतों में ♥️🌼 इबादतों में ♥️✨ शिद्दतों में ♥️✨ बस हर रोज़ दिख जाया कर 😇✨ रात भर करता रहा में तारीफ चांद से ।।। तेरे इश्क में उसको भी फीका बता दिया।। तेरी खूबसूरती की चमक में। अब क्या कह उसे तेरी तारीफो ने सुबह के जलते सुरुज को भी ठंडा बना दिया ।।। हर बार हम पर इल्जाम लगा देते हो मुहब्बत का.. कभी खुद से भी पूंछा है इतनी खूबसूरत क्यों हो..!!!! ❤️😻 धीरे से लबों पर उतरा ये सवाल.. वो ज्यादा खुबसूरत है या उसका ख्याल .. 🌺 धीरे से लबों पे पिघला है यह सवाल……. तू ज़्यादा ख़ूबसूरत है या तेरा ख़्याल…….!!! खूबसूरत तो सारे गुलाब होते है, पर मेरी पसन्द का गुलाब हो तुम।
स्त्री की सुंदरता पर शायरी
तुमसे टकराए तो मालूम हुआ हादसे खूबसूरत भी हुआ करते है। नजर लगती है हर खूबसूरत चीज को…. कोई काला धागा बांध दे मेरे इश्क़ को…..🖤 तुम्हे याद करने से होंठों पर मुस्कुराहट आ जाए, एक ऐसा खूबसूरत ख्याल हो तुम…..* लाज़मी है चेहरे पर तिल होना खुबसूरत चेहरे पर पहरेदारी भी जरूरी है 💖 अपने महबूब को गजल में सवारूँ कैसे, वो मेरे ख्याल से बढ़ कर खूबसूरत है। मेरा और उसका कुछ ऐसा किस्सा है ….. मेरी छोटी सी दुनिया का वह खूबसूरत हिस्सा है ….. बहुत खूबसूरत हो तुम फूल की तरह,😁 😌खुद को दुनिया कि नजर से बचाया करो, सिर्फ आँखों में काजल ही काफी नहीं,😵 गले में नीम्बू-मिर्ची भी लटकाया करो।🍋 मेरी नज़रों का क्या कसूर जो दिल्लगी तुमसे हो गई अरे पगली!!! तूं है ही इतनी खूबसूरत जो मोहब्बत तुम हो गई 🤪 उसकी खूबसूरती की तारीफ करने से डरते हैं, कहीं समझ न ले वो इसे हमारी खता,🥀🌺 इसलिए इजहार-ए-मोहब्बत करने से डरते हैं। मेरे लफ्जो में है तारीफ एक चेहरे की…………💕💕 मेरे महबूब की मुस्कुराहट से चलती है शायरी मेरी…💕💕 Read Also Read the full article
0 notes
livekhbar · 2 months
Text
सदाबहार फिल्मी गानों से सजी महफिल, कलाकार हुए सम्मानित!
चंडीगढ़, 11 अगस्त 2024: जया गोयल सोशल वेलफेयर सोसाइटी ने सावन मास के उपलक्ष्य में मनीमाजरा के एक होटल में सदाबहार गानों से सजी महफिल का आयोजन किया। इस कार्यक्रम की अगुवाई सोसाइटी की प्रेसिडेंट और समाजसेवी जया गोयल ने की। इस महफिल में ट्राइसिटी सहित पंजाब और हरियाणा से आए अव्यवसायिक गायकों ने हिस्सा लिया और अपने गायन से श्रोताओं का दिल जीत लिया। गायकों ने लता मंगेशकर, किशोर कुमार, मोहम्मद रफी और…
0 notes
subkuz00 · 2 months
Text
Heeramandi सीजन  -2 का एलान, एक बार फिर जमेगी महफिल, Star कास्ट से लेकर रिलीज डेट तक की जाने
Heeramandi Season 2: बॉलीवुड डायरेक्टर संजय लीला भंसाली की हाल ही में रिलीज हुई वेब सीरीज ‘हीरामंडी: द डायमंड बाजार'(Heeramandi: The Diamond Bazaar)’ को दर्शकों ने बहुत प्यार दिया है। इस शो के साथ इसकी स्टार कास्ट भी काफी ज्यादा चर्चा में है। इसी वजह से ‘हीरामंडी सीजन 2’ को लेकर भी चर्चाएं शुरू हो गई हैं। वहीं नेटफ्लिक्स ने इसके सीजन 2 की घोषणा कर दी है। ऐसे में subkuz.com आपको इसकी कहानी, रिलीज डेट और कास्ट के बारे में बताएगा।Heeramandi Season
Tumblr media Tumblr media Tumblr media
1 note · View note
dainiksatik · 2 months
Text
नौजवान कवियों एवं शायरों ने अपने कलाम से महफिल को ऊंचाइयों तक पहुंचाया
सब्जी मार्केट स्थित जामा मस्जिद जमातखाना के हॉल में संस्था हल्का-ए-फिक्र-ओ-फन उज्जैन की अगुवाई में मुस्तकबिल के उन्वान से प्रोग्राम संस्था के संरक्षक जनाब सैय्यद आबिद अली मीर एवं जनाब शेरू हाजी के मार्गदर्शन में किया गया। शहरकाजी खलीकु़र्रहमान की अध्यक्षता में प्रोग्राम के पहले हिस्से में मालवा के उभरते हुए नौजवान कवियों और शायरों ने अपने कलाम से महफिल को ऊंचाइयों तक पहुंचाया। संस्था के मीडिया…
0 notes
everydayshayari8 · 2 months
Text
Beautiful Husband Wife Shayari in Hindi
Husband Wife Shayari – दोस्तों अगर भी अपनी वाइफ/हस्बैंड से प्यार करते है और हस्बैंड वाइफ शायरी सर्च कर रहे है आप एक दम सही जगह आये है और उनको खुश करने के लिए कुछ करना चाहते है हम आपके लिए लेकर आये है हस्बैंड वाइफ शायरी और इमेजेस जिसे आप डाउनलोड करके स्टेटस या फिर स्टोरी लगा सकते है दोस्तों अगर आपको ये शायरी अछि लगे तो आप हमें कमैंट्स करके बता सकते, अगर दोस्तों आपको किसी और पर शायरी चाइये तो आप हमें बता सकते है
Tumblr media
Married Couple Real Love Husband Wife Love Shayari
सब कहते हैं की बीवी केवल तकलीफ देती है कभी किसी ने ये नहीं कहा की तकलीफ में हमारा साथ भी सिर्फ वही देती है
तुमसे लड़ते-झगड़ते है और नाराजगी भी रखते हैं, पर तुम्हारे बिना जीने का ख्याल नहीं रखते हैं.
पति पत्नी में कोई रूठे तो इक दूजे को मना लो दिल उठे मोहब्बत के अरमान तो खुलकर बता दो
पति के लिए जो छोड़ देती है दुनिया अपनी लोग उसे कहते हैं पत्नी
जो ढल के नयी सुबह लाये वो रात है हम छोड़ देते है लोग नाते बनाकर जो कभी न छूटे वो साथ है हम
माना कि जिन्दगी का तजुर्बा थोड़ा कच्चा है पर खुदा की कसम मुहब्बत आपसे सच्चा है
मेरी जिन्दगी में रौनक तेरे आने से है, कभी तुझे सताने में तो कभी तुझे मनाने में.
किस्मत और पत्नी भले ही परेशान करती हो लेकिन जब साथ देती है तो जिन्दगी बदल जाती है
पति-पत्नी ने गर अपने रिश्ते को नहीं सींचा, तो घर बन जाएगा बिना फूलों का बगीचा
ना चांद की चाहत ना तारों की फरमाइश हर जनम तू ही मिले यही हमारी ख्वाहिश
पत्नी को इज्जत वही देता है जो पति पत्नी के रिश्ते का महत्व समझता हो
अगर तूने मुझे हजारों में चुना है तो सुन, हम भी तुम्हें लाखों की भीड़ में खोने नहीं देंगे
वो ख़ुद ही अपनी नज़रों में एक दिन गिर जाता है जो पति अपनी पत्नी को महत्व नहीं देता
Husband Wife Status in Hindi
हजारो महफिल है,लाखो मेले है, पर जहां तुम नही, वहां हम नही
खुश्बू बनकर तेरी सांसो में समा जाएँगे, सुकून बनकर तेरे दिल में उतर जाएँगे महसूस करने की कोशिश तो कीजिए दूर रहते हुए भी पास नजर आएँगे !
पति-पत्नी को लुटा देने चाहिए मोहब्बत के खजाने, मांग लेनी चाहिए माफी, गर भूल हो जाए अनजाने
यादें अक्सर होती है सताने के लिए कोई रूठ जाता है फिर मान जाने के लिए रिश्तें निभाना कोई मुश्किल तो नहीं बस दिलों में प्यार चाहिए उसे निभाने के लिए
Husband वाली Feeling आ जाती है, जब तुम अच्छा जी कह कर बात करती हो !
नही चाहिए सोना चाँदी नही चाहिए मोतियों के हार चाहूँ तो बस इतना चाहूँ मेरे साजन बस थोड़ा सा प्यार
सब कहते हैं की बीवी केवल तकलीफ देती है, कभी किसी ने ये नहीं कहा, की तकलीफ में हमारा साथ भी सिर्फ वही देती है !
सुनो जी तुम्हे दिल में बसाया है, अब तुम धड़को या भड़को, तुम्हारी मर्जी !
सब मिल गया आपको पाकर, हमारा हर गम मिट गया आपको पाकर, सवर गई है जिन्दगी हमारी हर लम्हे के साथ, आपको अपनी जिन्दगी का हिस्सा बनाकर
जो रिश्ते में नहीं लाते कोई मलाल, ऐसे पति-पत्नी ही लिख जाते हैं मिसाल।
एक पति पत्नी के बिना अधूरा है, और एक पत्नी पति के बिना अधूरी है, जिस तरह शरीर के बिना आत्मा अधूरी है, और आत्मा के बिना शरीर अधूरा है !
हर पति-पत्नी की होती है यही कहानी तू देता है सुकून और तुझमें है मस्ती रूहानी
True Love Husband Wife Shayari
गुरूर क्यों न हो मुझे खुद पर क्योंकि तुम सिर्फ मेरे और सिर्फ मेरे हो
तेरे कंधे पर सर रख कर, ग़मों से जीत जाता हूँ.
पति पत्नी के विश्वास पर शायरी तुम से ही डरते है लेकिन तुम पर ही मरते हे तुम से ही है जिंदगी हमारी तुम ही हो हमें जान सी प्यारी
जिंदगी तुम्हारे सिवा कटती नहीं तुम्हारी सब यादे दिल से मिटती नही तुम इस कदर बस गए हो मेरी आँखों में की अब इन निगाहो से तुम्हारी तस्वीर हटती नहीं
लम्बी बातों से कोई मतलब नहीं, मुझे तो आपका जी कहना कमाल लगता है.
सुनो जी तुम्हे दिल में बसाया है अब तुम धड़को या भड़को तुम्हारी मर्ज़ी
सब कहते हैं की बीवी केवल तकलीफ देती है… कभी किसी ने ये नहीं कहा की तकलीफ में हमारा साथ भी सिर्फ वही देती है…
तेरे दिल में मुझे ऐसी उम्र क़ैद मिले, की थक जाएँ सारे वकील मुझे जमानत न मिले.
सारी दुनिया की मोहब्बत से किनारा करके, हमने रखा है फकत खुद को तुम्हारा करके.
पति सुख तो अकेला काट लेता हे लेकिन दुःख में वो अपनी पत्नी को जरूर याद करता हे पत्नी दुःख तो अकेले काट लेती हे लेकिन सुख में वो अपने पति को जरूर याद करती हे
एक पति पत्नी के बिना अधूरा है और एक पत्नी पति के बिना अधूरी है। जिस तरह शरीर के बिना आत्मा अधूरी है और आत्मा के बिना शरीर अधूरा है।
न समेट पाओगे जिसे क़यामत तक तुम, कसम तुम्हारी तुम्हें इतना प्यार करते हैं
Heart Touch True Love Husband Wife Shayari
सिर्फ कुछ ही महीनो में, उनको हमारी आदत हो गयी, लगता हैं शादी के कुछ ही दिनों में, उन्हें हमसे मोहब्बत हो गयी !
प्यार का मतलब तो हम जानते ही न थे, पर जब से तुम आये हो मेरी जिन्दगी में, हमने सिवाए प्यार और कुछ महसूस ही नही किया !
तेरी खातिर मेने अपनी खुशियों का जहाँ छोड़ दिया तुमसे इतनी मोहब्बत की और तुमने मेरे दिल को तोड़ दिया
पति पत्नी का रिश्ता स्टेटस सुख दुःख में हम तूम हर पाल साथ निभायेंगे एक जनम नहीं सातों जनम पति-पत्नी बन आयेंगे
खूबसूरत होते हे वो पल ,जब पलकों में सपने होते हे चाहे जितने भी दूर रहे, अपने तो अपने होते हे
रिश्तों की खूबसूरती को दिल में सजा लीजिये अपनों के रूठने से पहले उन्हें मना लीजिये
यह वादा है तुमसे यह मोहब्बत का, रिश्ता हर दम निभाएंगे रोज तुमसे, लड़ेंगे और तुम्हे मनाएंगे !
एक शाम वो भी आएगी, जब वह मेरी दुल्हन बन जाएगी, मै सुबह देर तक सोता रहूंगा, और वह मुझे चाय लेकर जगायेगी !
दो लफ्ज़ उसनें कहें थे दिल की पीडा मिट गयी दुनिया ने हमेंशा पूछा कि तुम्हें क्या हो ग़या बेक़रार आंखो ने मुस्कुरा के रह ग़या यह भीं ना क़ह सका कि तुमसें प्यार हो ग़या
पति पत्नी का प्यार शायरी यादे अक्सर होती है सतानें के लिये कोईं रूठ ज़ाता हैं फ़िर मान ज़ाने के लिये रिश्तें निभाना कोईं मुश्कि़ल तो नही बस दिलो मे प्यार चाहिये उसें निभानें के लिये
मेरे सपनों को सदा यूँ ही महकता रखना, मैंने थामा है तेरा हाथ बड़े मान के साथ
मेरी इब्तेदा मेरी इन्तेहाँ तेरे नाम से तेरी जात तक मेरी ज़िन्दगी मेरी दो जहाँ तेरी साँस से तेरे साथ तक
काश तेरा सवाल होता सुकूं क्या है, और हम मुस्कुराके तेरे दिल पे सर रख लेते.
पति पत्नी की रोमांटिक शायरी
जैसा मांगा उपरवाले से, वैसा तेरे जैसा यार मिला, कुछ और नहीं ख़्वाहिश मेरी, तेरा जो इतना प्यार मिला।
बस कुछ और मुझे अब खुदा से नहीं चाहिए आप मिले मेरी जिंदगी मुझे मिल गई !
कुछ इस तरह तेरी आगोश में खो गए, जैसे दो जिस्म एक जान हो गए।
तेरी हर ख़ुशी और गम से रिश्ता है मेरा तू मेरी जिंदगी का इक अनमोल हिस्सा है मेरा
किस्मत और पत्नी भले ही परेशान करती हो लेकिन जब साथ देती है तो जिन्दगी बदल जाती है
तुम चाय जैसी मोहब्बत करो, मैं बिस्कुट जैसे डूब न जाओं तो कहना !
Shayari On Husband Wife Relation पति पत्नी के रिश्तें की शान बन जाएँ एक दुसरे के लबों की मुस्कान बन जाएँ
पति पत्नी में कोई रूठे तो इक दूजे को मना लो दिल उठे मोहब्बत के अरमान तो खुलकर बता दो
जिसे तुम समझ सको वो बात है हम जो नही सुबह लाये वो रात है हम तोड़ देते है लोग रिश्ते बनाकर जो कभी छूटे ना वो साथ है हम
एक दूजे से लड़ाई हो तो मना भी लिया करों कभी तुम तो कभी वो रिश्तें को निभा लिया करों
हर कोई कहता हे बीवी सिर्फ तकलीफ देती हे कभी किसी ने यह नहीं कहा की तकलीफ में हमारा साथ भी वह देती हे
इश्क़ के खूबसूरत रिश्ते भी टूट जाते हैं जब दिल भर जाता है तो अपने भी रूठ जाते हैं
न जाने कौन सा, विटामिन है तुझमे एक दिन याद न करू तो कमजोरी सी महसूस होती हे
कोई चीज टूट जाएँ तो उसे सजाना सीखों कोई अपना रूठ जाएँ तो उसे मनाना सीखों रिश्तें बनते है बड़ी किस्मत से हर हाल में रिश्तों को खूबसूरती से निभाना सीखों
1 note · View note
publicfocus · 3 months
Link
0 notes