Tumgik
#हुकुम सिंह
bejodratna · 2 years
Text
#मेहगांव। विधानसभा में कांग्रेस कमेटी के द्वारा गांधी चौपाल का आयोजन किया गया#कार्यक्रम की अध्यक्षता नाथूराम नागर ब्लॉक अध्यक्ष के कार्यक्रम में मोहरसिह़ कार वाहक जिलाध्#जिला कांग्रेस उपाध्यक्ष अशोक कुमार गुप्ता कार्यक्रम में समाज कल्याण प्रकोष्ठ प्रदेश महामंत्#विजय राम#तुलसीराम मौर्य#हुकुम सिंह#रामनरेश सिंह#पिता राम सिंह#राजेश कुमार शाक्य#सुखबांसी लाल#रामबाबू ठेकेदार#भानु सिंह प्रताप#संदीप सिंह#बृजेश मौर्य#नरेश बोहरे#बल्लू#सोमराज सिंह#सत्येंद्र सिंह#राम जाटव#पिंटू शर्मा वीर प्रकाश श्रीवास्तव#विनोद कुमार जाटव#कमलेश जाटव#हिम्मत सिंह सहित आदि लोग मौजूद रहे।
1 note · View note
shivamsrv · 4 days
Text
जोहिला एरिया द्वारा आयोजित अंतर क्षेत्रीय शरीर सौष्ठव, भारोत्तोलन एवं शक्तितोलन प्रतियोगिता का समापन
जोहिला एरिया द्वारा आयोजित अंतर क्षेत्रीय शरीर सौष्ठव, भारोत्तोलन एवं शक्तितोलन प्रतियोगिता का समापन बांधवभूमि न्यूज, हुकुम सिंह मध्यप्रदेश उमरिया नौरोजाबाद। एसईसीएल जोहिला क्षेत्र द्वारा जीएम परिसर के कम्युनिटी हॉल मे आयोजित अंतर क्षेत्रीय शरीर सौष्टव भारोत्तोलन एवं शक्तितोलन की दो दिवसीय प्रतियोगिता गत दिवस संपन्न हो गई। समापन समारोह का शुभारंभ मुख्य अतिथि तथा जोहिला एरिया के महाप्रबंधक कैलाश…
0 notes
dainiksamachar · 2 months
Text
एससी कोटा में कोटा : पंजाब सरकार ने की थी शुरुआत, पढ़िए दशकों चली कानूनी लड़ाई का A टु Z
नई दिल्ली : सुप्रीम कोर्ट ने गुरुवार को ऐतिहासिक फैसला सुनाते हुए अनुसूचित जाति (SC) में कोटे के अंदर कोटे को मंजूरी दे दी। संविधान पीठ ने 7-1 के बहुमत से फैसला सुनाया। शीर्ष अदालत ने इस तरह ईवी चिन्नैया बनाम आंध्र प्रदेश राज्य मामले में 2004 के अपने ही फैसले को पलट दिया। तब उसने अनुसूचित जातियों के भीतर कुछ उप-जातियों को विशेष लाभ देने से इनकार कर दिया था। लेकिन अब गुरुवार को सुनाए फैसले के बाद एससी कोटे के भीतर सब कैटिगरी बनाई जा सकती है। कोटे में कोटा की ये कानूनी लड़ाई कब शुरू हुई? कब-कब अहम पड़ाव आए? आइए समझते हैं। 1975 में पंजाब सरकार के लिए गए एक फैसले से पड़ा बीज कोटे के भीतर कोटे के मुद्दे की बुनियाद आज से 49 साल पहले पंजाब सरकार के एक फैसले से पड़ी। राज्य सरकार ने 25 प्रतिशत एससी कोटा को दो श्रेणियों में बांट दिया था। पहला- बाल्मिकी और मजहबी सिखों के लिए और दूसरा- अन्य अनुसूचित जातियों के लिए। य��� बंटवारा ईवी चिन्नैया मामले में 2004 में आए सुप्रीम कोर्ट के फैसले तक जारी रहा। तब पांच जजों की बेंच ने आंध्र प्रदेश शेड्यूल्ड कास्ट (रैशनलाइजेशन ऑफ रिजर्वेशंस) ऐक्ट, 2000 को रद्द कर दिया था। 60 के दशक से ही उठने लगी थी मांग सुप्रीम कोर्ट में अनुसूचित जातियों के को लेकर बहस छिड़ी हुई है। इस बहस का केंद्र है, अनुसूचित जाति में भी उस समूह को आरक्षण का लाभ कैसे मिले जो बहुत ही ज्यादा पीछे रह गए हैं। दरअसल, 1960 के दशक से ही पिछड़े अनुसूचित जनजाति समूहों की शिकायत रही है कि आगे बढ़ चुके SC वर्ग आरक्षण का सारा लाभ हथिया लेते हैं।इस मुद्दे पर सबसे पहले आंध्र प्रदेश सरकार ने साल 2000 में एक कानून बनाया था। इस कानून के तहत, SC वर्ग को चार समूहों में बांटा गया था। साथ ही, आरक्षण में इन चारों समूहों की हिस्सेदारी भी तय की गई थी। हालांकि, सुप्रीम कोर्ट ने ईवी चिन्नैया मामले में इस कानून को रद्द कर दिया था। सुप्रीम कोर्ट का कहना था कि अनुसूचित जाति एक समरूप समूह है और इसे उप-श्रेणियों में नहीं बांटा जा सकता। अलग-अलग राज्यों ने अलग-अलग समय पर बनाए आयोग इसके बावजूद, कई राज्यों ने अपने यहां पिछड़े अनुसूचित जाति समूहों को आरक्षण का लाभ पहुंचाने के लिए समय-समय पर आयोगों का गठन किया और कानून भी बनाए।आरक्षण के भीतर आरक्षण की मांग कोई नई नहीं है। अलग-अलग राज्यों में गठित आयोगों की रिपोर्ट बताती हैं कि आरक्षण का लाभ SC वर्ग के सभी समुदायों तक समान रूप से नहीं पहुंच पाया है।आंध्र प्रदेश ने 1997 में जस्टिस पी. रामचंद्र राजू आयोग का गठन किया गया था। आयोग ने अपनी रिपोर्ट में कहा था कि आरक्षण का लाभ मुख्य रूप से SC वर्ग के एक खास समुदाय को मिला है। आयोग ने SC वर्ग को चार श्रेणियों में विभाजित करने की सिफारिश की थी।इसी तरह, उत्तर प्रदेश में 2001 में हुकुम सिंह समिति का गठन किया गया था। इस समिति ने पाया कि आरक्षण का लाभ सबसे पिछड़े वर्गों तक नहीं पहुंच पाया है। समिति ने अपनी रिपोर्ट में कहा कि नौकरियों में सबसे ज्यादा फायदा यादवों को हुआ है। समिति ने SC/OBC सूची का उप-वर्गीकरण करने की सिफारिश की थी।महाराष्ट्र में 2003 में लाहुजी साल्वे आयोग का गठन किया गया था। इस आयोग को SC सूची में शामिल मांग जाति की सामाजिक-आर्थिक स्थिति का अध्ययन करने का काम सौंपा गया था। आयोग ने अपनी रिपोर्ट में कहा कि जाति पदानुक्रम में सबसे निचले पायदान पर माने जाने वाले मांग समुदाय को आरक्षण का पर्याप्त लाभ नहीं मिला है।इसी तरह, कर्नाटक में 2005 में न्यायमूर्ति ए.जे. सदाशिव पैनल का गठन किया गया था। इस पैनल को उन SC जातियों की पहचान करने का काम सौंपा गया था जिन्हें आरक्षण का लाभ नहीं मिला था। पैनल ने अपनी रिपोर्ट में 101 जातियों को चार श्रेणियों में बांटने और प्रत्येक श्रेणी को SC आरक्षण का 15 प्रतिशत हिस्सा देने की सिफारिश की थी।बिहार में 2007 में महादलित पैनल ने SC सूची में शामिल 18 जातियों को अत्यंत कमजोर जातियों के रूप में शामिल करने की सिफारिश की थी।इसी वर्ष, राजस्थान में न्यायमूर्ति जसराज चोपड़ा समिति ने अपनी रिपोर्ट में कहा कि गुर्जर समुदाय अत्यंत पिछड़ा हुआ है और इसे OBC को मिलने वाली सुविधाओं से बेहतर सुविधाएं दी जानी चाहिए।तमिलनाडु में 2007 में न्यायमूर्ति एम.एस. जनार्दनम पैनल ने अपनी रिपोर्ट में कहा कि अरुंधतियार समुदाय को आरक्षण में अलग से प्रावधान किए जाने चाहिए।कर्नाटक में 2017 में के. रत्ना प्रभा समिति की सिफारिशों के आधार पर 2018 में एक कानून बनाया गया था। इस कानून के तहत, आरक्षण के आधार पर तरक्की पाने वाले सरकारी कर्मचारियों को वरीयता देने का प्रावधान किया गया था। कई अहम पड़ावों से होकर अंजाम तक पहुंची कानूनी लड़ाई * 1994: 27 जुलाई को आंध्र प्रदेश के प्रकाशम जिले में मडिगा रिजर्वेशन पोराता समिति ने एससी के भीतर सब-कैटिगराइजेशन की… http://dlvr.it/TBP3pq
0 notes
100newsup · 2 months
Text
मथुरा में जमीनी विवाद को लेकर छोटे भाई ने बड़े भाई को मारी गोली
मथुरा: यूपी के मथुरा में दो सगे भाइयों में जमीनी विवाद को लेकर झगड़ा हो गया। दोनों के बीच झगड़ा इतना बढ़ा गया कि छोटा भाई जिसका नाम मंगल सिंह है, ने बड़े भाई हुकुम सिंह को सरेआम गोली मार दी, जिसके बाद वह बिना खौफ हाथ में तमंचा लेकर मथुरा जिले के कोसी कलां थाने पहुंचा, जहां पर  बवाल मचाने लगा। पुलिस वालों को धमकाते हुए चुनौती देने लगा कि यदि किसी में दम है तो उसे पकड़ा कर दिखाए। फिलहाल पुलिस ने…
0 notes
Text
Tumblr media
Today's Horoscope-
मेष (चू, चे, चो, ला, ली, लू, ले, लो, अ) आज के दिन आपमे धैर्य की कमी रहेगी। किसी भी कार्यो को लेकर पहले लापरवाही करेंगे बाद में उसे जल्दबाजी में करने पर कुछ ना कुछ कमी रह जायेगी। धन संबंधित मामलों में जल्दबाजी ना करें अन्यथा आज के दिन का उचित लाभ लेने से वंचित रह जाएंगे कार्य व्यवसाय से आरंभ में ज्यादा आशा नही रहेगी लेकिन धीरे धीरे जमने पर अकस्मात धन के मार्ग खुलने से उत्साह बढेगा। दान-पुण्य के साथ किसी की सहायता पर खर्च करना पड़ेगा परोपकार की भावना के कारण अखरेगा नही। आज घर मे समय पर आवश्यकता पूर्ति ना करने पर विवाद हो सकता है। स्वास्थ्य आज सामान्य ही रहेगा। क्रोध से बचें।
वृष (ई, ऊ, ए, ओ, वा, वी, वू, वे, वो) आज का दिन लाभदायक रहेगा कार्य क्षेत्र पर आज आपसे प्रतिस्पर्धा करने वाले बहुत रहेंगे फिर भी अपने हिस्से का लाभ थोडे बौद्धिक परिश्रम से प्राप्त कर लेंगे। व्यवसायी वर्ग को दैनिक कार्यो की जगह आज जोखिम वाले कार्य से अधिक लाभ की संभावना है पूर्व में अथवा आज किया निवेश शीघ्र ही फलती होकर धन की आमद बढ़ाएगा। उधारी के व्यवहारों के कारण आज मन मे क्रोध भी रहेगा लेन देन को लेकर किसी से तीखी बहस हो सकती है धैर्य से काम लें अन्यथा आगे नुकसान हो सकता है। घर के सदस्यों पर नाजायज हुकुम चलाना नई समस्या को जन्म देगा परिजन आपके सामने ही उद्दंडता करेंगे। सेहत संध्या तक ठीक रहेगी इसके बाद कुछ विकार आ सकता है।
मिथुन (का, की, कू, घ, ङ, छ, के, को, हा) आज का दिन आपके लिये सिद्धि दायक रहेगा कोई भी कार्य करने से पहले उसके विषय मे बारीकी से अध्ययन करें आज थोड़े से परिश्रम से बड़ा कार्य पूर्ण कर सकेंगे। पहले से चल रही किसी योजना के पूर्ण होनेपर भी लाभ मिलेगा लेकिन जल्दबाजी करने पर कुछ अभाव भी रह सकता है। कार्य व्यवसाय से धन की प्राप्ति निश्चित होगी लेकिन आज उधार के व्यवहार भी परेशानी में डालेंगे यथा सम्भव इनपर नियंत्रण रखें। पारिवारिक वातावरण में छोटी मोटी गलतफहमियां बनेगी आपसी तालमेल से इनपर विजय पा सकते है। महिलाए मामूली बातो का बतंगड़ बनाएंगी जिससे घर मे अशान्ति रहेगी। सेहत आज लगभग ठीक ही रहेगी।
कर्क (ही, हू, हे, हो, डा, डी, डू, डे, डो) आज के दिन आपको दैनिक कार्यो के अतिरिक्त भाग दौड़ करनी पड़ेगा लेकिन इसका कोई सकारात्मक परिणाम नही मिलेगा। आज अधिकांश कार्य किसी अन्य पर निर्भर रहने के कारण अधूरे रह सकते है जोर जबरदस्ती करने पर हानि ही होगी। कार्य व्यवसाय अथवा सरकारी क्षेत्र से अशुभ समाचार मिलने या किसी अप्रिय घटना की संभावना मन को बेचैन रखेगी। धन की आमद सीमित रहेगी लेकिन ख़र्च अनियंत्रित होने पर बजट प्रभावित होगा। कार्य क्षेत्र पर सहकर्मी अथवा अधिकारी वर्ग से गलतफहमी बनेगी फिर भी मामला गंभीर नही होने देंगे। परिवार के सदस्य से हानि हो सकती है धैर्य से काम लें। सेहत में अकस्मात नरमी आएगी। बुजुर्गो के प्रति आदर भाव बढेगा।
सिंह(मा, मी, मू, मे, मो, टा, टी, टू, टे) आज का दिन शारिरिक दृष्टिकोण से विपरीत रहेगा दिनचार्य अस्त व्यस्त रहेगी सहयोग मिलने पर भी अधिकांश कार्य समय पर पूरा नही कर सकेंगे। काम-धंदे को लेकर मन अशांत रहेगा किसी से पूर्व में किया वादा पूरा ना करने का डर मन मे रहेगा जिसका प्रभाव मानसिक दबाव बढ़ाएगा। विरोधी आपके ऊपर दया भाव प्रदर्शित करेंगे लेकिन फिर भी सावधान रहें ये कुचक्र भी हो सकता है। जल्द पैसा कमाने की मानसिकता आज कुछ ना कुछ नुकसान ही कराएगी इससे बचकर रहें। धन की आमद मध्यान बाद होगी लेकिन अनर्गल खर्च रहने से आवश्यक कार्यो पर खर्च नही कर पाएंगे। घर के सदस्यों का स्वार्थी व्यवहार मन दुख का कारण बनेगा।
कन्या(टो, पा, पी, पू, ष, ण, ठ, पे, पो) आपके लिये आज का दिन शुभ फलदायी रहेगा आज दिन का आरंभिक भाग परिवार में मतभेद के कारण थोड़ा उदासीन रहेगा इसके बाद का समय सार्वजिनक क्षेत्र पर आपकी नई पहचान बनने से जीवन को नई दिशा मिलेगी लेकिन इसके लिये स्वयं को भी दृढ़ संकल्पित रहना पड़ेगा। लक्ष्य बनाए कर कार्य करने पर ही आज के दिन से उचित लाभ पाया जा सकता है। स्वभाव में थोड़ी तल्खी रहने के कारण किसी को भी मन की बाते समझाने में परेशानी आएगी। कार्य व्यवसाय में पल पल में स्थिति बदलने से असमंजस की स्थिति रहेगी कम मुनाफे में व्यापार करना पड़ेगा। परिवार की अपेक्षा बाहर से अधिक सहयोग मिलेगा। उच्च रक्तचाप अथवा अन्य रक्त पित्त संबंधित समस्या हो सकती है।
तुला (रा, री, रू, रे, रो, ता, ती, तू, ते) आज का दिन संभावनाओं पर ज्यादा केंद्रित रहेगा। परिश्रम करने में कमी नही रखेंगे फिर भी सफलता असफलता संपर्क में रहने वालों पर निर्भर रहेगी। मध्यान तक का समय उदासीनता में बीतेगा इसके बाद व्यस्तता बढ़ेगी कार्य व्यवसाय में गति आने से लाभ की संभावना जागेगी लेकिन धन प्राप्ति में विलंब होगा फिर भी आज के दिन से वृद्धि की आशा रख सकते है भले ही इसमें विलंब क्यो ना हो। सहकर्मी अपने मनमाने व्यवहार से कुछ समय के लिये परेशानी में डालेंगे लेकिन इससे बाहर भी स्वयं ही निकालेंगे। गृहस्थ में शांति रहेगी परन्तु आज किसी व्यक्ति विशेष का अभाव भी अनुभव करेंगे। सेहत को लेकर थोड़ी समस्या बनेगी पर प्रदर्शित नही करेंगे।
वृश्चिक (तो, ना, नी, नू, ने, नो, या, यी, यू) आज का दिन बौद्धिक कार्यो से सफलता दिलाएगा सामाजिक क्षेत्र अथवा गृहस्थ में आपके महत्त्वपूर्ण सुझाव मिलने से किसी ना किसी के जीवन को नई दिशा मिलेगी आपके प्रति लोगो का आदर भाव बढेगा परन्तु स्वयं के प्रति लापरवाह ही रहेंगे कार्य क्षेत्र पर धीमी गति से कार्य करने पर किसी के ताने सुनने पड़ेंगे फिर भी स्वभाव में परिवर्तन नही होगा। काम-धंधा कुछ समय के लिये ही फलदायी रहेगा लापरवाही की तो आज खर्च चलाने के लिये भी किसी से उधार लेना पड़ सकता है। नौकरी वाले लोग व्यवसायियों की तुलना में बेहतर रहेंगे लेकिन धन संबंधित मामले आज सभी के लिये चिंता का विषय बनेंगे। छाती में संक्रमण होने की सम्भवना है तले भुने एवं ठंडे प्रदार्थ के सेवन से बचें।
धनु (ये, यो, भा, भी, भू, ध, फा, ढा, भे) आज का दिन आपके लिये कलहकारी रहेगा दिन के आरंभ से ही इससे बचने का प्रयास करेंगे लेकिन परिजन आज आपकी गलतिया खोज खोज कर गिनाएंगे आपने जो गलती की ही नही उसपर भी ताने सुनने को मिलेंगे। मौन धारण ही शांति का उत्तम उपाय है लेकिन ज्यादा देर तक धैर्य नही रखने पर मामला गंभीर होगा। कार्य क्षेत्र पर भी अधिकारी अथवा अन्य के साथ गरमा गरमी बढ़ने पर संबंध विच्छेद की संभावना है। नौकरी वाले लोग आज विशेष सतर्क रहें छोटी से भूल जीवन की दिशा बदल सकती है। धन लाभ कही ना कही से हो जाएगा लेकिन मानसिक उलझने यथावत रहेंगी। सेहत में उतार-चढ़ाव लगा रहेगा।
मकर (भो, जा, जी, खी, खू, खा, खो, गा, गी) आज आपका व्यवहार पल-पल में बदलने से संपर्क में रहने वालों को परेशानी आएगी आप कहेंगे कुछ करेंगे उसके विपरीत ही। दिन का आरंभिक भाग आलस्य में खराब होगा किसी कार्य मे एक बार विलंब होने पर सारी दिनचार्य बदल जाएगी अधिकांश कार्य आज विलंब से ही पूर्ण होंगे अथवा अधूरे रह जाएंगे लेकिन फिर भी धन लाभ कही ना कहीं से अवश्य होगा आकस्मिक होने पर आश्चर्य में पड़ेंगे। कार्य व्यवसाय में उधारी के व्यवहार से बचें बाद में परेशानी बनेगी। धन को लेकर किसी से कलह हो सकती है। आज विवेक से काम लें अन्यथा मनोकामना पूर्ति सम्भव नही होगी। आरोग्य में कमी रहेगी।
कुंभ (गू, गे, गो, सा, सी, सू, से, सो, दा) आज का दिन कुछ ना कुछ अभाव के बाद भी संतोषजनक रहेगा। लेकिन महिलाए किसी भी बात को लेकर घर का वातावरण अशान्त बनाएंगी। दिन के आरंभिक भाग के अलावा अन्य समय बाहर ही शांति अनुभव होगी। आज आप जल्दी से किसी के गलत आचरण का विरोध नही करेंगे लेकिन धैर्य सीमित ही रहेगा एक बार क्रोध आने पर शांत करना आपके वश में भी नही रहेगा जो लोग उद्दंडता कर रहे थे वो भी बचते नजर आएंगे। कार्य व्यवसाय में भी किसी कमी के कारण धन लाभ अल्प और विलंब से होगा। शेयर सट्टे में निवेश शीघ्र लाभ दिला सकता है इसके अतिरिक्त कार्यो में धन फसने की संभावना है। स्वास्थ्य में कमी आएगी।
मीन (दी, दू, थ, झ, ञ, दे, दो, चा, ची) आज के दिन आप अपनी ही धुन में रहेंगे। मन की ज्यादा सुनेंगे और करेंगे भी वैसा ही किसी का कार्यो में दखल देना कुछ ज्यादा ही अखरेगा जरासी बात पर नाराज हो जाएंगे जिससे मुख्य लक्ष्य से भटक सकते है। कार्य व्यवसाय आज अन्य दिन की तुलना में थोड़ा धीमा रहेगा इसका एक कारण आपका मानसिक रूप से तैयार ना होना भी रहेगा। लाभ हानि की परवाह किये बिना ही कार्य हाथ मे लेंगे बाद में ले देकर पूरा करने का प्रयास कुछ ना कुछ हानि ही कराएगा। घर में किसी ना किसी से व्यर्थ की बातों पर बहस कर समय खराब करेंगे। मानसिक रूप से बेचैनी अधिक रहने पर पूजा पाठ से भी विमुख रहेंगे एक साथ दो जगह मन भटकने के कारण आध्यात्मिकता का लाभ नही मिल सकेगा।
आपका दिन शुभ व मंगलमय हो। समस्या चाहे कैसी भी हो 100% समाधान प्राप्त करे:- स्पेशलिस्ट- मनचाही लव मैरिज करवाना, पति या प्रेमी को मनाना, कारोबार का न चलना, धन की प्राप्ति, पति पत्नी में अनबन और गुप्त प्रेम आदि समस्याओ का समाधान। एक फोन बदल सकता है आपकी जिन्दगी। Call Now: - +91-78888-78978/+1(778)7663945 फीस संबंधी जानकारी के लिए #Facebook page के message box में #message करें। आप Whatsapp भी कर सकते हैं। Get to Know More About Astrologer Gopal Shastri: - www.ptgopalshastri.com #famousastrologer #astronews #astroworld #Astrology #Horoscope #Kundli #Jyotish #yearly #monthly #weekly #numerology #gemstone #real #onlinepuja #remedies #lovemarraigespecilist #prediction #motivation #happinessisachoice
0 notes
newsuniversal-in · 10 months
Text
श्री श्यामनाथ महाराज जी के भंड़ारे में यहाँ उमड़ा जनसैलाब
Tumblr media
बागपत, उत्तर प्रदेश। जनपद बागपत के सिसाना-निरोजपुर रोड़ पर स्थित श्री श्यामनाथ महाराज के चमत्कारी धाम में हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी अखण्ड़ रामायण पाठ और विशाल भंड़ारे का मंगलवार आयोजन किया गया। भंड़ारे में उत्तर भारत के विभिन्न जनपदों से आये सैंकड़ों श्रद्धालुओं ने प्रसाद ग्रहण किया। - सिसाना-निरोजपुररोड़ पर स्थित श्री श्यामनाथ महाराज जी की समाधि पर हर वर्ष अखण्ड़ रामायण पाठ के साथ होता है विशाल भंड़ारे का आयोजन - श्री श्यामनाथ महाराज नाथ सम्प्रदाय से सम्बन्धित एक महान साधु व संत थे जिनको अनेकों आलौकिक सिद्धियां प्राप्त थी- विनीत चौहान श्री श्यामनाथ महाराज जी महाराज श्री के परमभक्तों में शुमार विनीत चौहान ने बताया कि महाराज श्री मूल रूप से बागपत के ग्राम सिसाना के रहने वाले थे। महाराज श्री के पिता का नाम कलशाराम चौहान और माता का नाम मामकौर था। महाराज श्री 9 भाई व 1 बहन में दूसरे नम्बर के थे। बचपन से ही उनकी धार्मिक कार्यो में विशेष रूचि थी। महाराज श्री ने वर्ष 1971 में 30 से 35 वर्ष की आयु में नाथ सम्प्रदाय से सन्यास की दीक्षा ली। इसके उपरान्त उन्होंने सम्पूर्ण देश का भ्रमण किया और इस दौरान उन्होंने तप के माध्यम से अनेकों सिद्धियां हासिल की। इस दौरान महाराज श्री के महान व्यक्तित्व व ज्ञान से प्रभावित होकर सम्पूर्ण देश में उनके सैकड़ो शिष्य बने। बताया कि 8 नवम्बर 1987 को कार्तिक पूर्णिमा के दिन पतला, सोनीपत, हरियाणा में महाराज श्री ने देह त्याग किया और अश्विन मास की प्रथम तिथि 9 नवम्बर 1987 को बागपत के सिसाना-निरोजपुर मार्ग पर उनको समाधी दी गयी। बताया कि श्री श्यामनाथ जी महाराज जी सें संबद्ध मुख्य आश्रम गढ़ सरनाई पानीपत हरियाणा में है। बताया कि हर वर्ष कार्तिक पूर्णिमा को महाराज श्री की सिसाना-निरोजपुर रोड़ पर स्थ���त समाधि पर अखण्ड़ रामायण और सतसंग का आयोजन किया जाता है और अश्विन मास की प्रथम तिथि को विशाल भंड़ारे का आयोजन किया जाता है जिसमें देशभर के विभिन्न राज्यों से आये श्रद्धालुगण भाग लेते है। सिसाना गांव के रहने वाले महाराजश्री के शिष्यों में से एक हुकुम सिंह ने बताया कि वर्तमान में महाराज श्री की समाधी की देखभाल महाराज श्री के 7 वें नम्बर के भाई व महाराज श्री के परम भक्त ब्रहमपाल जी कर रहे है। समाधि स्थल पर भगवान शिव परिवार, भगवान हनुमान सहित अनेकों देवी-देवताओं की प्रतिमाएं विराजमान है। गुरू श्री ब्रहमपाल सिंह ने बताया कि महाराज श्री की मुख्य प्रतिमा जयपुर राजस्थान से बनवाकर समाधि स्थल पर स्थापित की गयी है। इस अवसर पर ब्रह्मपाल गुरुजी, विनीत चौहान, पंडित अर्जुन मिश्रा, नेशनल अवार्ड एवं उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा सम्मानित वरिष्ठ पत्रकार विपुल जैन, कृष्णपाल, गौरव, प्रदीप, जोहर सिंह, हुक्म सिंह, बीना, अंजू, वीरदास माई जी निनाना आश्रम, महंत स्वरुप दास जी अध्यक्ष निनाना आश्रम, नरेश चौहान, अंकिता, मिथलेश, टीना सहित सैकड़ों श्रद्धालुगण उपस्थित थे। Read the full article
0 notes
nidarchhattisgarh · 1 year
Text
आबिद और अय्यूब को हटाने के हुकुम के बाद : मैहर और मुल्क में अगला नम्बर किसका ?
आबिद और अय्यूब को हटाने के हुकुम के बाद : मैहर और मुल्क में अगला नम्बर किसका ? लेखक : बादल सरोज NCG News desk Satna :- मध्यप्रदेश के सतना जिले में एक प्रसिद्ध मन्दिर है। इसे शारदा देवी के मन्दिर के नाम से जाना जाता है। हाल ही में मध्यप्रदेश की संस्कृति एवं धार्मिक न्यास मंत्राणी उषा सिंह ठाकुर के हुकुम पर मप्र सरकार की इस विभाग की उपसचिव पुष्पा कुलश्रेष्ठ ने आदेश जारी किया है कि इस मंदिर के…
Tumblr media
View On WordPress
0 notes
marketingstrategy1 · 2 years
Text
धरती के भगवान ने किया 'पाप':क्लीनिक में महिला संग गंदी बात, पति के आने पर हाथ जोड़कर बोला- यह मेरी आखिरी गलती - Clinic Operator Molested Woman In Ghaziabad Indirapuram
फाइल फोटो – फोटो : सोशल मीडिया विस्तार गाजियाबाद के इंदिरापुरम के न्यायखंड में क्लीनिक संचालक हुकुम सिंह ने महिला के साथ अश्लील हरकत की। महिला उसके पास उपचार के लिए आई थी। उसने हुकुम सिंह के खिलाफ केस दर्ज कराया है। इसके बाद आरोपी क्लीनिक पर ताला लगाकर फरार हो गया है। पुलिस उसकी तलाश कर रही है।  पुलिस यह भी मालूम कर रही है कि हुकुम सिंह चिकित्सक है या झोलाछाप। उसके क्लीनिक पर कोई बोर्ड नहीं लगा…
Tumblr media
View On WordPress
0 notes
deepjams4 · 3 years
Text
Tumblr media
प्रकाशोत्सव पर्व है आज!
प्रकाशोत्सव है आज हम नमन करें
श्री गुरू गोबिन्द सिंह जी प्रकट हुए।
उनकी अनंत कृपा सभी पर बनी रहे
शब्द हैं अपर्याप्त कैसे गुणगान करें।
ज़िन्दगी उनकी थी पूर्ण संघर्ष भरी
अनगिनत रही उनकी क़ुर्बानियाँ भी।
वो ज़ुल्मी के अहम के आगे न झुके
निर्बल के स्वर को उन्होंने दी रवानी।
संत ज़रूरत आयी तो सिपाही बने
सवा लाख से एक लड़ाने की ठानी।
एक गोविंद ने गीता का ज्ञान देकर
संघर्ष और युद्ध की राह सही मानी।
वहीं गुरू जी ने भी रणभेरी फूँककर
जुल्म मिटाने शस्त्र उठाने की ठानी।
गुरू गोबिन्द सिंह ने दुर्बल को उठा
खालसा पंथ बनाकर सिंह सजाया।
गुरू मान्यो ग्रंथ यही हुकुम सुनाया
गद्दी पर बिठा पथ-प्रदर्शक बताया।
©deepjams4-some wandering thoughts
(Pic courtesy - Pinterest)
8 notes · View notes
shivamsrv · 15 days
Text
तालाब मे मिली युवक की लाश
तालाब मे मिली युवक की लाश बांधवभूमि न्यूज, हुकुम सिंह  मध्यप्रदेश  उमरिया नौरोजाबाद। स्थानीय थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम नौसेमर निवासी मोहेलाल पिता दादूराम बैगा 23 का शव घुलघुली के तालाब मे पाया गया है। जानकारी के मुताबिक मृतक गत 7 तारीख की शाम अपने साथियों के साथ घुलघुली मे नाच का कार्यक्रम देखने गया था। कार्यक्रम मे मोहेलाल और उसके साथियों का घुलघुली के कुछ युवकों के सांथ विवाद हो गया। इसी दौरान…
0 notes
xmtnews · 2 years
Text
Agra News: गांव के प्रधान पर युवक ने बोला हमला, ग्रामीणों ने पकड़कर कर दिया बुरा हाल
Agra News: गांव के प्रधान पर युवक ने बोला हमला, ग्रामीणों ने पकड़कर कर दिया बुरा हाल
आगरा में  जगदीशपुरा थाना क्षेत्र के गांव कलवारी में रविवार की रात एक युवक ने रिश्तेदार के साथ मिलकर प्रधान हुकुम सिंह पर हमला कर दिया। शोर सुनकर दौड़े गांववालों ने आरोपी को पकड़ा। पीटने के बाद उसे पुलिस के हवाले कर दिया। प्रधान ने पुलिस को बताया कि रविवार रात वे पड़ोस की बीमार बुजुर्ग महिला को देखने गए थे। रात करीब 9:30 बजे घर लौटते समय पड़ोसी युवक रमेश ने एक रिश्तेदार के साथ मिलकर उनके ऊपर रॉड…
Tumblr media
View On WordPress
0 notes
pankajsinghgadasiya · 2 years
Text
🙏💐🎂हिन्दुस्तान के अजेय महाराज जिनका (डंका, दबदबा )संपूर्ण भारत में कायम है। लोहागढ़ दुर्ग, #Bharatpur की आन, बान, शान अजेय रियासत के मालिक कैबिनेट मंत्री, विधायक डीग- कुम्हेर महाराज साहब श्री विश्वेंद्र सिंह जी को जन्मदिवस की हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएंl गिर्राज महाराज से आपके अच्छे स्वास्थ्य एवं लंबी उम्र की कामना करता हूँ। 🎂💐🙏#हुकुम जन्मदिन की #अग्रिम हार्दिक शुभकामनाएं
#hbd_maharajavishvendrasinghbharatpur
रविराज देव खेड़ली Atendra Fauzdar Nirpat Singh Pankaj Singh Ramavtar Singh Gajendra Foujdar J.P. Singh Shyamvir Singh Jhajhoria Lakhan Singh Hingoli Ajeet Singh Hingoli छोटू पहलवान रीठौटी राजाराम सरपंच सिनसिनी मानमहेन्द्र सिंह रीठौटी राजशेखर गुर्जर सरपंच
0 notes
Photo
Tumblr media
जनपद अलीगढ़ के युवा समाजसेवी श्री मनवीर सिंह जी को प्रदेश महासचिव प्रभारी अलीगढ़ मण्डल मा.श्री इन्द्रजीत गौतम जी एवं राष्ट्रीय सूचना सेल प्रभारी मा.श्री रामधनी अकेला जी के अनुमोदन पर मण्डल अध्यक्ष अलीगढ़ मण्डल मा.श्री सरदार राजेन्द्र सिंह जी एवं प्रदेश उपाध्यक्ष प्रभारी अलीगढ़ मण्डल मा.श्री ललित कुमार जाटव जी द्वारा मिशन सुरक्षा परिषद जनपद अलीगढ़ का जिला सचिव अनुसूचित जाति जनजाति प्रकोष्ठ मनोनीत किया गया है। श्री मनवीर सिंह जी को हार्दिक बधाई।🌹🌹 1-मेजर सूबेदार रामकृष्ण यादव प्रदेशसचिव प्रभारी अलीगढ़ । 2-रामवीर सिंह कश्यप जिला सलाहकार। 3-बाबूलाल प्रजापति जिला सलाहकार। 4-कुलदीप कुमार जिलाध्यक्ष। 5-श्रीमती सोनिका देवी जिलाध्यक्ष महिला प्रकोष्ठ। 6-बृजेन्द्र सिंह जिलाध्यक्ष युवा प्रकोष्ठ। 7-मनोज गौतम जिला कोषाध्यक्ष । 8-अनिल भास्कर जिला उपाध्यक्ष । 9-हुकुम सिंह प्रधान जिलाउपाध्यक्ष । 10-दिलीप वाल्मीकि दिलेर जिलामहासचिव । 11-विशाल राज कठेरिया जिलामहासचिव । 12-अनिल कुमार जिलामहासचिव । https://www.instagram.com/p/CeJnz7Uv4dM/?igshid=NGJjMDIxMWI=
0 notes
visitshashank · 3 years
Photo
Tumblr media
भाजपा के वरिष्ठ नेता, पूर्व मंत्री एवं भारत की सोलहवीं लोकसभा के पूर्व सांसद हुकुम सिंह जी की पुण्यतिथि पर विनम्र श्रद्धांजलि !#बाबू_हुकुम_सिंह_जी https://www.instagram.com/p/CZg86h_JSSQ/?utm_medium=tumblr
0 notes
hindinews-blog · 3 years
Link
Tumblr media
0 notes
shivamsrv · 1 month
Text
गोपालपुर घाट उतरते बाइक फिसली,एक की मौत-एक गम्भीर
गोपालपुर घाट उतरते बाइक फिसली,एक की मौत-एक गम्भीर बांधवभूमि न्यूज, हुकुम सिंह मध्यप्रदेश  उमरिया नौरोजाबाद। जिले के करकेली जनपद अंतर्गत तामन्नारा से करीब 10 किमी दूर पहाडी पर हुए भीषण हादसे मे एक युवक की मौत हो गई, जबकि एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल है। इस संबंध मे मिली जानकारी के अनुसार दीपचंद पिता भारत सिंह 35 एवं कलाम पिता राजकुमार सिंह निवासी कटरिया बाईक पर कहीं जा रहे थे। इसी दौरान गोपालपुर…
0 notes