Tumgik
vbhvagarwal · 2 years
Text
न कोई दिखावा,न जज्बातों की नुमाइश है
साथ चलूँ भीगी सड़कों पे इतनी-सी फ़रमाइश है...
0 notes
vbhvagarwal · 4 years
Text
मिल लेंगे हम अपने ही गले में बाहें डाल कर
ऐ भूले हुए शख़्स ... तुझे #ईद_मुबारक
1 note · View note
vbhvagarwal · 5 years
Text
Let everything happen to you...
Beauty n Terror.
Just keep going... No feeling is final...
- Rainer Maria Rilke
10 notes · View notes
vbhvagarwal · 5 years
Text
बिना सफर बिना मंज़िल का
एक रास्ता होना चाहता हूँ,
कहीं दूर किसी जंगल में
ठहरा दरिया होना चाहता हूँ,
एक ज़िन्दगी होना चाहता हूँ
बिना रिश्तों और रिवाजों की,
दूर आसमां से गिरते
झरने में कहीं खोना चाहता हूँ,
मैं आज 'मैं' होना चाहता हूँ
2 notes · View notes
vbhvagarwal · 5 years
Text
कभी पाना चाहता था
अब खोना सीख गया हूँ
चीजें समय रिश्ते और लोग भी
कुछ ठहरता नहीं मेरे पास
किसी ने बताया नहीं था
आने और जाने के बीच
तटस्थ खड़ा होना
तपस्या नहीं तांडव है
शरीर खोने की उत्कंठा में
सुबह शाम करता हूँ
राख हुई आशाओं में
मैं विश्राम करता हूँ
0 notes
vbhvagarwal · 5 years
Text
शब्द
शब्द बादल हैं
जो भावनाओं की भाप बन
फैल जाते हैं
अंतरिक्ष में
शब्द धूप हैं
जो माटी और पानी से मिल
रचते हैं
एक नई पौध
शब्द हवा हैं
जो ढोकर यहाँ की ख़ुशबू
पहुँचा देते हैं
हर जगह
शब्द आकाश हैं
जो अर्थ के फैलाव में
ढक लेते हैं
सारी दुनिया
0 notes
vbhvagarwal · 5 years
Text
इस जन्म मे तो मुश्किल है
होकर ख़ाक-ए-मिट्टी हम
तुझको भूल जायेंगे
आयेगी बहार जब
रह रह के हम तुझमें
महक जायेंगे....
1 note · View note
vbhvagarwal · 5 years
Text
तलाश
कभी हादसों की डगर मिले कभी मुश्किलों का सफ़र मिले,
ये चराग़ हैं मेरी राह के मुझे मंज़िलों की तलाश है !!
कोई हो सफ़र मे जो साथ दे मैं रुकूं जहाँ कोई हाथ दे,
मेरी मंज़िलें अभी दूर है मुझे रास्तों की तलाश है !!
जो ख़ुशी गले न लगे कभी उसे हंस के गले से उतार दो,
करें गर्दिशों से वो दोस्ती जिन्हें आसरों की तलाश है !!
कई मोड़ आयेंगे राह में कहीं थक के बैठ न जाऊँ मैं,
मेरी ज़िन्दगी की हक़ीक़तों को नयी हदों की तलाश है !!
मैं उदास रस्ता हूँ शाम का तेरी आहटों की तलाश है,
ये सितारे सब हैं बुझे बुझे मुझे जुगनुओं की तलाश है !!
वो जो एक दरिया था आग का सभी रास्तों से गुज़र गया,
हमें कब से रेत के शहर में नयी बारिशों की तलाश है !!
कोई दर्द हो या हो ख़ुशी कोई ख़्वाब हो या हक़ीक़तें,
जहाँ सच के चेहरे दिखायी दे उन्ही आइनो की तलाश है !!
वो जो बाग़ सारा उजाड दे मुझे ऐसा हार नहीं चाहिये,
मेरे आसुओं को जो गूंथ ले उन्हीं डोरियों की तलाश है !!
यूँ निकल पड़ा हूँ सफ़र पे मैं मुझे मंज़िलों की तलाश है,
नये रास्ते नये आसमाँ नये हौसलों की तलाश है !!
जहाँ बंदिशों की हो हद ख़त्म उसी हसीं सहर की तलाश है,
जहाँ रंग-ओ-ख़ुश्बू का हो मिलन मुझे उस उफ़ुक़ की तलाश है !!
1 note · View note
vbhvagarwal · 6 years
Text
तेरा गम रहे सलामत मेरे दिल को क्या कमी है गम-ए-यार तेरे सद्दके मेरे सारी ज़िन्दगी है, शब-ए-गम की तल्लखियों को कोई मेरे दिल से पूछे, तेरी राह तकते तकते जैसे सुबह हो गयी है... 🎧🤗
0 notes
vbhvagarwal · 6 years
Text
नज़्म
कभी कभी तेरा नाम लिख कर कागज़ पर, मैं घंटों सोचता हूँ की इसके बाद भी कुछ लिखना बाकी है क्या?
तेरा नाम मेरी अब तक की लिखी सबसे छोटे नज़्म है और ये नज़्म सारांश है मेरी सारी नज़्मों का...
0 notes
vbhvagarwal · 6 years
Audio
मैं अपने ही मन का हौसला हूँ, है सोया जहान पर मैं जगा हूँ मैं पीली सहर का नशा हूँ, मैं मदहोश था अब मैं यहाँ हूँ...
1 note · View note
vbhvagarwal · 6 years
Text
Tere bin saans na le mere din raat
Khali khali lagte hain laqeeron wale haath
Saath mere chalte chalte raste na modi’n
Nain na jodi kitte nain na jodi’n
Tennu vaasta Khuda da mera dil na todi’n
Nain na jodeen kitte nain na jodi'n
Na kisi apne na paraaye ki tarah
Mere saath rehna mere saaye ki tarah
Laazmi main tere liye
Tu zaroori mere liye
Aansu ye bichhode wale
Palkon pe naa chhodin
Nain na jodi kitte nain na jodi’n
Tennu vaasta Khuda da mera dil na todi’n
Nain na jodeen kitte nain na jodi'n
0 notes
vbhvagarwal · 6 years
Text
ख्वाहिश
ख्वाहिश है किसी दिन,
तुम्हारी गोद मे सिर रख के सोने की...
और तुम्हारी कविताओं की दुनिया में खोने की...
नींद में लगातार तुम्हारीं आवाज कानों में आती रहे...
मैं सोया रहूँ रात भर पर ये बातें मुझे जगाती रहे...
तुम्हें जिया है मैंने हरपल कहानियों में...
कविताओं में हर लेख में...
हर एक ख्वाहिश के साथ...
हर एक तमन्ना, हर एक सपनें के साथ...
जैसा मैं चाहता हूँ, मैंने ठीक वैसी ही...
दुनिया बनायी है, तुम्हारे साथ...
मेरी और तुम्हारी नही, हम दोनों की...
सिर्फ हमारी...
मुझे बेहद पसंद है तुम्हारे करीब जाना...
और ख्याली कल्पनाओं में तुम्हारी कहानियों में खो जाना...
ये रात के वो पहर है...
जिनमें सिर्फ तुम, मुझमें सिर्फ तुम होती हो...
बिना किसी परवाह, बिना किसी बंधन के...
ख्वाबों से लेकर हकीकत तक...
मेरे समीप मेरे करीब...
गुँजते है स्वर तुम्हारें...
वो गीतों वाले, कहानियों वालें...
हमेशा की तरह, तुम्हारीं अनुपस्थिति में भी...
और हमेशा इन्हें सुननें की चाहत...
दिल में अक्सर बनी रहती है...
क्या लौटा सकती हो वो सबकुछ वैसे ही...
रातें बातें और वही वैसे ही खुद को भी...
हमेशा के लिए...
जैसा मैं चाहता था, जैसा मैं चाहता हूँ...
सब कुछ पहले सा...
क्या लौटा सकती हो...
वो बातों का सुकून, वो खुद को तुम...
मेरी ना होकर, मेरी होती थी जब...
क्या लौटा सकती हो...
चाहतें अधूरी ही रहेंगी मैं ये जानता हूँ....
हाँ मैं ये भी जानता हूँ की हमें जलना होगा...
उन सब चीजों, उन सब बातों और उन चाहतों के लिए...
जो हमारें बीच कभी थी ही नही,
फिर भी ये हमें बिना विरोध किये सहना होगा...
करना होगा वो सब जो हमनें कभी सोचा ही नही...
एक दिन जब मैं बिना बतायें कहीं चला जाऊँगा...
और लौटकर आनें की भी कोई उम्मीद ना होगी...
और ना ही कोई आवाज मुझ तक कभी पहुचेंगी...
तब तुम बिल्कुल भी मेरे लिए उदास मत होना...
बल्कि खुश होना की अब हम दोनों को ही...
अब राहत की जिदंगी मिलेगी...
तब ना मुझे तुमसें कोई शिकायत होगी...
और ना ही तुमकों मुझसे शिकायत होगी...
तब तुम आजाद रहना मेरी तरफ से....
ना ही बातों का कोई सिलसिला होगा...
ना ही कोई ताम झाम होगा...
तुम स्वतंत्र रहना...
तब मेरी तरफ से...
1 note · View note
vbhvagarwal · 6 years
Text
मंज़िल भी उसी की थी
रास्ता भी उसी का था
मैं सिर्फ अकेला था
बाकी सब कारवां भी उसी का था
मेरे साथ चलने की सोच भी उसी की थी
फिर मुझे छोड़ने का फैसला भी उसी का था
मेरी आँखों मे सपना भी उसी का था
अब आंसू का समंदर भी उसी का है
मेरा दिल अब अक्सर सवाल करता है मुझ से
की सब कुछ उसी का था पर
क्या खुदा भी उसी का था
5 notes · View notes
vbhvagarwal · 6 years
Text
खामोशी
जब तुमपे सारे लफ़्ज़ बेअसर हो गए मेरे
तब जाना , ख़ामोशी की कितनी ऊँची आवाज़ है
1 note · View note
vbhvagarwal · 6 years
Text
कहीं किसी रोज़ एकांत में बैठ के तब तक शराब पीना है जब तक लहूं शराब में तब्दील न हो जाये !!!
2 notes · View notes
vbhvagarwal · 6 years
Text
Zindagi
Kaisa sulook zindagi tu kar rhi hai,
Mujhe paraya tu mujhi se kar rhi,
Jaise ki akhiri si saans chl rahi hai,
Yaadon se teri lipatakar,
Fariyad itni kare,
Yaha waha h tu,
Mujhme rawa h tu...
2 notes · View notes