Tumgik
#सपनों का रहस्य
sanatanpragati12 · 1 year
Text
सपने में सीढ़ी देखने का मतलब - Sapne Mein Sidhi Dekhna
सीढ़ी का स्वप्न फल शुभ या अशुभ !
आप सभी को नमस्कार! आज हम आपको सपने में सीढ़ी देखने के मतलब के बारे में बताने जा रहे हैं। सपनों की दुनिया में सीढ़ी के सपने के मतलब को जानने के लिए आपको इस लेख को ध्यान से पढ़ना चाहिए। इसके अलावा, हम आपको सीढ़ी चढ़ने और उतरने, छोटी या लंबी सीढ़ी के सपनों के बारे में भी बताएंगे। इससे आप अपने सपनों को समझ सकते हैं और उनसे संबंधित उचित निर्णय ले सकते हैं।दोस्तों, हर व्यक्ति के सपने उनकी खुशियों और…
Tumblr media
View On WordPress
1 note · View note
kashishwrites · 3 months
Text
धुंधले छाँव में जब शाम धले,
सपनों की लहरें ख्वाबों में मचले।
अनदेखी धुनें हवाओं में बहे,
सूरों की मिसालों से सजे।
तारों का नृत्य जगमगाहट में,
हर चमक रात और दिन की कहानी में।
रहस्य खोलते हैं रेशमी बोल,
भूली हुई बिती युगों की ध्वनि।
एक अकेले सांस की गहराई में,
चाँदनी के छुम्बन में सागर की विलाप में।
कवि की कलम लिखती आसमान पर,
शब्द जो उड़ान भरते हैं और नहीं मरते।
एक गुप्त सोच की खामोशी में खो जाएं,
जहां ब्रह्मांड की तलाश हो खोजी।
नई कविता खिलती है, अनदेखी, अनसुनी,
अनंत जीवन की निरंतर भाषा में नाचती है वो नयी कला की रानी।
4 notes · View notes
kaminimohan · 1 year
Text
Free tree speak काव्यस्यात्मा 1400.
कुटिल सोच और हित साधती वर्जनाएँ 
-© कामिनी मोहन। 
Tumblr media
संस्कार, सभ्यता, अनुशासन, परंपरा, मानवता इनके आवरण की परतों में ढके मनुष्य के गिरेबान में झाँक कर देखा जाए तो उसमें कहाँ खाज है, नज़र नहीं आता है। धर्म संस्कार और सभ्यता ने मनुष्य को विचार दिए हैं।हमारी सारी वर्जनाएँ व्यवस्था के हित के साथ जुड़ी है। कुटिलता इसे रीति बनाकर मनुष्यता से जोड़कर प्रचारित करती है। लेकिन यह कहना मुश्किल है कि यह सब विचार-विमर्श आख़िर है क्या। 
दूसरों के सामने निर्विचार से दिखने वाले दरअसल मानवीयता के दर्पण की तरह होते हैं। धर्म परंपरा और मान्यता की कवच से लैस स्वतंत्र तथा सतत् मंत्रमुग्ध बने रहते हैं। उनमें होता है उड़ने का हौसला। उड़ने में ख़तरे तो बहुत है, उन ख़तरों से बच गए तो ठीक है, न बचे तो हँसी में टालकर फिर से उड़ने का दम भरते हैं। 
स्नेह का अभाव हर शख़्स को खटकता है। जो शीतलता, ममता या मधुरता के दुलार से निशब्द-सी शांति मिलती है। वह अभिमान के छलावे से नहीं मिलती। अंधकार में किसी मैदान, जंगल, आकाश में अर्धवृत्त, आनंद नीलिमा और सवेरा होने से पहले प्रकृति के क्षण-क्षण बदलते रूप के दर्शन होते हैं। यह दर्शन न तो घनी अंधेरी रात में और न तो दिन के उजाले में संभव है। लोगों की सांस्कृतिक मान्यताओं और पहचान के विपरीत जाना वर्जनाओं को तोड़ना है।  क्योंकि यह मान्यताओं परंपराओं और संस्कृति का पर्याय होती है। अनुभव सबसे अच्छा शिक्षक है, और सबसे ख़राब अनुभव हमें सबसे अच्छा सबक सिखाते हैं। 
जीवन में सबसे अच्छी बात किसी ऐसे व्यक्ति को ढूँढ़ना है जो ख़ामियों, ग़लतियों और कमज़ोरियों को जानता है और वो व्यक्ति हम ख़ुद हो, तो यह पूरी तरह से अद्भुत है। जब भी सपनों के सच होने की संभावना बढ़ती है तो जीवन दिलचस्प बनता जाता है। इसलिए अंधेरे को दूर करने के लिए स्वयं की बेहतरी प्रकाशयुक्त होनी चाहिए। अजीब से लगने वाले शब्द विश्वास की सतह पर सच होने चाहिए।
हम, तुम सब अजीब है। इस दुनिया में हर कोई अजीब है, हमारी पीढ़ी सोचती है कि परवाह नहीं करना अच्छा है। लेकिन हम सब जानते हैं यह ग़लत है, यह अजीब है। देखभाल करना, परवाह करना अच्छा है। अपने कर्तव्य कर्म के प्रति वफ़ादार रहना अच्छा है। ऊँचे पेड़ छोटे बीजों से बनने में सक्षम होते हैं। बीज को वृक्ष बनने के पहले एक पूरी की पूरी देखभाल की प्रक्रिया से गुज़रना पड़ता है। 
एक रहस्य की कई परतें होती हैं। रहस्य को जानने समझने के बावजूद उनमें बहुत सारे ��से रहस्य होंगे, जिनका उद्देश्य हमें पता ही नहीं चल पाता है। ऐसे में आत्म-मूल्य महत्वपूर्ण हो जाता है। यदि आप अपने बारे में अच्छा महसूस नहीं करते हैं, तो किसी और चीज़ के बारे में अच्छा महसूस होना कठिन है।
फिर तो कुटिल सोच का फ़ायदा कोई न कोई वर्जना उठाने की पूरी कोशिश करेगी। तो एक ही तरीका है कि लोग जो सोचते हैं उसे दरकिनार कर समाज संस्कार सभ्यता और संस्कृति को केंद्र में रखकर निरंतर आगे बढ़ते रहा जाए।
3 notes · View notes
abhinews1 · 3 months
Text
एक भारत अखंड भारत के प्रबल समर्थक थे डॉ मुख़र्जी - बीएल वर्मा
Tumblr media
एक भारत अखंड भारत के प्रबल समर्थक थे डॉ मुख़र्जी - बीएल वर्मा
मथुरा। भाजपा द्वारा डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी के बलिदान दिवस को बलिदान पखवाडा के रूप में 23 जून से 6 जुलाई तक मनाया जा रहा है जिसके उपलक्ष्य में पार्टी द्वारा विभिन्न कार्यक्रम और अ���ियान आयोजित किए जा रहे हैं। गुरुवार को गोवर्धन रोड स्थित खंडेलवाल सेवा सदन में भाजपा महानगर द्वारा बलिदान पखवाड़ा पर संगोष्ठी का आयोजन किया गया। भाजपा महानगर अध्यक्ष घनश्याम लोधी की अध्यक्षता में आयोजित संगोष्ठी का मुख्य अतिथि भारत सरकार के केंद्रीय मंत्री बीएल वर्मा ने डॉ मुखर्जी के चित्र पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्वलित कर शुभारंभ किया। केंद्रीय मंत्री बीएल वर्मा ने उपस्थित कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी एक प्रखर राष्ट्रवादी शिक्षाविद जन संघ के संस्थापक हम सबके प्रेरणा स्त्रोत और एक भारत अखंड भारत के प्रबल समर्थक थे। देश की अखंडता के लिए धारा 370 का पुरजोर विरोध किया। एक देश दो विधान नहीं चलेंगे का नारा दिया और अखंड भारत बनाने के लिये जम्मू कश्मीर की यात्रा पर गये और वहीं पर उनकी षड्यंत्र के तहत हत्या कर दी गई। उनका बलिदान आज तक रहस्य एवं जाँच का विषय रहा है। उनके बलिदान के बाद राष्ट्रवादी लोगों का नारा रहा कि जहाँ बलिदान हुए मुखर्जी वो कश्मीर हमारा है। केंद्रीय मंत्री ने कहा कि आज देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने एक अखंड भारत के सपने को कश्मीर से धारा 370 को हटा कर पूरा किया। आज उनके मार्ग पर भाजपा की सरकार काम कर रही है। आज भारत पीओके को लेकर अखंड भारत बनाने के लिये तैयार है। महापौर विनोद अग्रवाल ने सम्बंधित करते हुए कहा कि आज भारत विश्व पटल पर आगे बढ़ रहा है। आज देश में चहुंमुखी तरफ़ विकास हो रहा है। आज देश विकसित भारत और विश्व गुरु बनने के लिए आगे बढ़ रहा है। महानगर अध्यक्ष घनश्याम लोधी ने कहा कि सभी कार्यकर्ताओं को उनके अनुसरण मार्ग पर चलकर राष्ट्रहित कार्यों में लगना होगा तभी डॉ मुख़र्जी के सपनों का भारत बनेगा। संगोष्ठी के संयोजक महानगर उपाध्यक्ष मुकेश खंडेलवाल ने आभार व्यक्त किया। इस अवसर पर गोवर्धन विधायक मेघश्याम सिंह, ओबीसी मोर्चा क्षेत्रीय महामंत्री बबलू लोधी, क्षेत्रीय मंत्री विनोद चौधरी, पूर्व विधायक करिंदा सिंह, पूर्व महापौर मुकेश आर्यबंधु, चेतन स्वरूप पाराशर, डीएन गौतम, सांसद प्रतिनिधि जनार्दन शर्मा, महानगर महामंत्री प्रदीप गोस्वामी, राजू यादव, महानगर उपाध्यक्ष श्याम सिंघल, संजय शर्मा आदि मौजूद रहे। संगोष्ठी का संचालन महानगर महामंत्री सुनील चतुर्वेदी ने किया।
Tumblr media Tumblr media Tumblr media
Read the full article
0 notes
vlogrush · 3 months
Text
अरबपति बनने का मंत्र: अपने सपनों को आज ही साकार करें
अरबपति बनने का रहस्य जानें। सरल टिप्स और व्यावहारिक सलाह के साथ अपने सपनों को वास्तविकता में बदलें। वित्तीय स्वतंत्रता की ओर पहला कदम उठाएं।क्या आप भी अरबपति बनने का सपना देखते हैं? क्या आप सोचते हैं कि यह असंभव है? रुकिए! ऐसा बिल्कुल नहीं है। इस लेख में हम आपको बताएंगे कि कैसे आप अपने सपनों को हकीकत में बदल सकते हैं।अरबपति बनना कोई जादू नहीं है। यह एक सोची-समझी रणनीति, कड़ी मेहनत और दृढ़ संकल्प…
Tumblr media
View On WordPress
0 notes
ankit · 7 months
Text
स्टार्टअप की दुनिया: व्यापारिक आगे बढ़ने के रहस्य
स्टार्टअप की दुनिया: व्यापारिक आगे बढ़ने के रहस्य
स्टार्टअप (Startup) का सफर आजकल युवाओं के बीच में एक रोमांचक विकल्प बन चुका है। यह न केवल एक नए व्यवसाय की शुरुआत होती है, बल्कि एक नई सोच की भी। स्टार्टअप की दुनिया अपने रोमांच से लेकर अनिश्चितता तक कई प्रतिबंधों से भरी होती है, लेकिन इसके रहस्यों ने लोगों को अपनी उम्मीदों के साथ आगे बढ़ने के लिए प्रेरित किया है। इस लेख में, हम स्टार्टअप की दुनिया में व्यापारिक आगे बढ़ने के रहस्यों पर ध्यान केंद्रित करेंगे।
विश्वास करें अपने आप में: सफलता का सबसे महत्वपूर्ण क़दम अपने आप में विश्वास करना है। जब आप अपने विचारों, क्षमताओं और संभावनाओं में पूरी तरह से विश्वास करते हैं, तो आप किसी भी मुश्किल से निपटने की क्षमता विकसित करते हैं।
अन्यों की सुनें और सीखें: एक सफल स्टार्टअप उद्यमी हमेशा अन्य लोगों की सलाह को सुनता है और उससे सीखता है। कभी-कभी दूसरों की अनुभव से हमें नए दृष्टिकोण प्राप्त होता है और हमें अपने व्यापार को बेहतर बनाने के लिए आवश्यक निर्देश मिलता है।
नेटवर्किंग (Networking) का महत्व: सफल स्टार्टअप उद्यमी को अच्छे नेटवर्क का होना बहुत आवश्यक है। अच्छे नेटवर्क के माध्यम से आप नए अवसर प्राप्त कर सकते हैं, विचारों को बांट सकते हैं और सहयोग प्राप्त कर सकते हैं।
नए विचारों का स्वागत करें: सफल स्टार्टअप उद्यमी विभिन्नता की प्रोत्साहना करते हैं और नए विचारों का स्वागत करते हैं। नए विचारों के माध्यम से ही नए उत्पाद और सेवाओं का निर्माण होता है, जो बाजार में आगे बढ़ने के लिए महत्वपूर्ण होता है।
उत्पाद की गुणवत्ता पर ध्यान केंद्रित करें: आपके उत्पाद की गुणवत्ता उसकी सफलता का मापदंड होती है। एक अच्छे उत्पाद के साथ, आप अपने ग्राहकों का विश्वास जीत सकते हैं और अपने क्षेत्र में अग्रणी हो सकते हैं।
अपने ग्राहकों को महत्व दें: आपके ग्राहक ही आपके व्यवसाय का आधार होते हैं। उनकी सुविधा के लिए प्रयासरत रहें और उनकी आवश्यकताओं को समझें। एक संतुष्ट ग्राहक हमेशा आपके व्यवसाय के लिए वापस आएगा और आपकी सफलता में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगा।
परिश्रम और समर्पण: सफल स्टार्टअप उद्यमी हमेशा परिश्रम और समर्पण के साथ काम करते हैं। वे अपने लक्ष्यों को हासिल करने के लिए हर संभाव प्रयास करते हैं और अपने काम में पूरी ईमानदारी से लगे रहते हैं।
बजट के प्रबंधन: एक सफल स्टार्टअप के लिए बजट के प्रबंधन बहुत महत्वपूर्ण होता है। आपको अपने वित्तीय संसाधनों को सही ढंग से प्रबंधित करना होगा ताकि आप अपने व्यवसाय को दिशानिर्देशित और सफल बनाने में सक्षम रहें।
परिवर्तन का स्वागत करें: व्यापारिक दुनिया में परिवर्तन हमेशा होता रहता है। सफल स्टार्टअप उद्यमी इस परिवर्तन का स्वागत करते हैं और उसे अपने लाभ के लिए उपयोगी बनाते हैं।
अपने सपनों को पूरा करने की आत्मविश्वास: अंत में, सफलता का सबसे बड़ा कीचड़ आत्मविश्वास है। आपको अपने सपनों को पूरा करने की पूरी तरह से विश्वास होना चाहिए और आपको कठिनाइयों का सामना करने की आत्म समर्पण होनी चाहिए।
समाप्ति रूप में, स्टार्टअप की दुनिया व्यापारिक आगे बढ़ने के लिए अनगिनत रहस्यों से भरी होती है। यहां उपरोक्त रहस्यों का पालन करने से आप अपने स्टार्टअप को सफल बनाने की दिशा में आगे बढ़ सकते हैं। धैर्य, समर्थन और निरंतर प्रयास आपको अपने लक्ष्यों की ओर ले जाएंगे।
0 notes
d109-56 · 7 months
Text
अनामिका का सफर अब और भी रहस्यमय और रोमांचक होने वाला है! एपिसोड 3 में, उसे अपने बचपन के घर लौटना होगा, जहाँ से उसने अपनी सपनों की यात्रा शुरू की थी। लेकिन क्या उसे वहां भूतों के वास्तविक अस्तित्व का सामना करना पड़ेगा? वह संगीत के साम्राज्य में कौन सा रहस्य खोजेगा? और क्या राघव खन्ना की कला उन्हें रोमांचित करेगी? यह जानने के लिए, एपिसोड 3 देखें, केवल MyLangAudioपर! #एपिसोड3 #एडवेंचर #संगीत #भूत
Tumblr media
0 notes
ashfaqqahmad · 8 months
Text
फसादी रात / Fasaadi Raat
₹230.00 by Ashfaq Ahmad  (Author) Book: Fasaadi Raat Paperback: 230 pages Publisher: Gradias Publishing House Language: Hindi ISBN-13: ‎978-8196458652 Product Dimensions: 21.59 x 13.97 x 1.5 cm “फसादी रात” पांच अलग-अलग कहानियों का संग्रह है, उन पांच कहानियों का जो अलग-अलग क्षेत्र में घटी अपराध कथाएं हैं। इस संकलन में पांच मुख्य कहानियां ‘सपनों का रहस्य’, ‘फरेबी’, ‘शिकार’, ‘खूनी…
Tumblr media
View On WordPress
0 notes
remedieshealthy · 8 months
Text
40/40/20 Meal Plan Bodybuilding,40/40/20भोजन योजना बॉडीबिल्डिंग
Remedies Healthy 1. पता लगाएं कि 40 40 20 भोजन योजना आपके शरीर सौष्ठव लक्ष्यों को कैसे अनुकूलित कर सकती है। संतुलित मैक्रोन्यूट्रिएंट्स के साथ अपने लाभ को बढ़ाएं। 2. रणनीतिक 40 40 20 भोजन योजना के साथ सफल बॉडीबिल्डिंग का रहस्य खोलें। अपने सपनों का शरीर प्राप्त करें। 3. वैज्ञानिक रूप से सिद्ध 40 40 20 भोजन योजना के साथ अपनी बॉडीबिल्डिंग यात्रा को बढ़ावा दें। अपने शरीर को बदलें। 4. बॉडीबिल्डरों के…
Tumblr media
View On WordPress
0 notes
Text
अद्भुत है यह सपनों का रहस्य - आज ही देखें 🔥 | गुरुदेव श्री श्री रवि शंकर" on YouTube
youtube
0 notes
it-shan-iqbal · 2 years
Text
Sapne Mein Naya Jhadu Dekhna, सपने में नया झाड़ू देखने का क्या मतलब होता है?
कैसे हो दोस्तों? सपनों की दुनिया में आप सभी का स्वागत है । आज हम आपको सपनों की दुनिया कासपने में झाड़ू देखनामतलब क्या होता है यह बताएंगे । दोस्तों हिंदू शास्त्र और ज्योतिष शास्त्र अनुसार वास्तव में झाड़ू का बड़ा महत्व होता है । इसलिए हर घर में झाड़ू पाया जाता है ।
जिस तरह जड़ों की मदद से हम घर का कचरा साफ करते हैं ठीक इसी तरह हमारे बुद्धि की नकारात्मक ऊर्जा दूर होती है ।
यदि आपको अपने ख्वाब में झाड़ू दिखाई दिया है यह झाड़ू संबंधी जो दृश्य दिखाई दिए हैं तो आपको ऐसे सपनों को अनदेखा नहीं करना चाहिए ।
ज्यादातर सभी लोग पढ़े लिखे होते हैं इसलिए सपनों के रहस्य को नहीं मानते । लेकिन ऐसा नहीं होना चाहिए ।
सपनों का रहस्य प्राचीन समय से चला आ रहा है और इनका अर्थ भी सच्चा होता है । इसलिए आपको सपनों का
रहस्य जानना चाहिए ना चलिए जानते हैं सपने में झाड़ू देखने का मतलब क्या होता है ।
सपने में झाड़ू देखना मतलब Seeing Broom in Dream in Hindi :
झाड़ू को सपने में देखने का मतलब शुभ माना गया है । यह सपना भविष्य में आने वाली खुशियों की ओर हमें सूचना देता है । आने वाला समय आपका बेहतर होने वाला है । खुशियों से आपके घर की रौनक बढ़ने वाली हैं । इसलिए यह सपना शुभ माना जाता है । फुल आर्टिकल पढ़िए ki Sapne Mein Naya Jhadu Dekhna
सपने में झाड़ू लगाना Sapne mein Jhadu Lagana :
ख्वाब में झाड़ू लगाना शुभ माना गया है । यह सपना नकारात्मक सोच की साफ सफाई होने का इशारा करता है । आप अपने जीवन से नकारात्मक विचारों को खत्म करने वाले हैं । इसमें आप सफल भी होंगे ।
सपने में झाड़ू खरीदना Sapne mein Jhadu Kharidna :
ज्योतिष गुरु की माने तो सपने में झाड़ू खरीदना लाभदायक माना जाता है । यह सपना धन प्राप्ति हेतु शुभ माना जाता है । इसलिए आपको सपने से खुश होना चाहिए ।
सपने में झाड़ू बेचना Sapne mein Jhadu Bechna :
ख्वाब मे��� झाड़ू बेचने का मतलब अशुभ कहलाता है । आने वाला समय आपको पैसों का नुकसान होने वाला है यह सपना यह सूचना देता है । इसलिए आपको पैसों का इस्तेमाल ध्यान से और जरूरत होने पर ही करना चाहिए । फुल आर्टिकल पढ़िए ki Sapne Mein Naya Jhadu Dekhna
0 notes
hindiwebbook · 4 years
Link
भारत के उड़ीसा राज्य में पुरी में स्थित प्रसिद्ध भगवान जगन्नाथ मंदिर भक्तों के लिए एक प्रमुख आस्था रखता है। यह हिन्दू धर्म के चार प्रमुख तीर्थ स्थलों में से एक है, और यहा पर वार्षिक रथ उत्सव या रथ यात्रा का आयोजन किया जाता है जो विश्व भर में प्रसिद्ध है। यह मंदिर आस्था का केंद्र होने के साथ साथ अपने कुछ आश्चर्यो से सबको अचंभित भी कर देता है। एक पौराणिक मान्यता के अनुसार भगवान विष्णु ने राजा इंद्रद्युम्न को आशीर्वाद दिया था जिसके बाद ही उन्होंने इस पवित्र मंदिर का निर्माण करवाया था और भगवान विष्णु के आशीर्वाद से उन्हें अपने सपनों में नीला माधव को खोजने के लिए मार्गदर्शन प्राप्त हुआ था।
1 note · View note
naveensingh1784 · 5 years
Text
पैसा ख़ुशी नहीं ख़रीद सकता? सच?
मैंने कई लोगों को यह कहते सुना है कि पैसा सब कुछ नहीं है। पैसा ख़ुशी नहीं ख़रीद सकता। मैं हमेशा सोचता हूँ कि यदि पैसा ख़ुशी नहीं ख़रीद सकता और यदि ये सब कुछ नहीं है तो हम पैसे के पीछे क्यूँ जीवनभर भागते रहते हैं। क्यों नहीं हम बिना पैसे के जीवन जीते हैं।
थोड़ा गहराई से सोचने पर मालूम हुआ कि पैसा सच में ख़ुशी नहीं ख़रीद सकता और न ही ये सब कुछ है इस लिहाज़ से बुद्धीजीवियों के द्वारा कही गयी यह बार पूर्ण रूप से सत्य है, परंतु सत्य तो यह भी है कि संपूर्ण मानव जाति इस कहावत को सुन चुकी है और यह भी मानती है कि इस कहावत का हर शब्द उतना ही सच हैं जितना यह जीवन।
लेकिन यदि धन कुछ नहीं है तो फिर क्यों हम सुबह निकलते हैं अपने घर से अपने प्रियजनों को घर में छोड़कर और क्यों हम हर रोज़ अपना पसीना बहाते हैं इस पैसे कमाने के लिए।
आज गहराई से सोचने पर एक बहुत महत्वपूर्ण रहस्य समझ आया जो हमेशा से हमारे सामने था लेकिन हम शायद उसे अनदेखा कर रहे हैं।यह सच है की धन सबकुछ नहीं ख़रीद सकता, लेकिन इसी कहावत में शायद एक पंक्ति लिखी नहीं गयी और वो यह है कि धन सब कुछ नहीं ख़रीद सकता, लेकिन जो हमारे पास है उसे बचा सकता है।धन प्रेम नहीं ख़रीद सकता है लेकिन जो प्रेमी और प्रियजन हमारे पास है उन्हें दूर होने सेरोक सकता है।सुनने में कुछ असहज लग सकता है लेकिन सच यही है कि हम भले ही धन के प्रभाव से किसी का प्रेम पा नहीं सकते लेकिन जिसे प्रेम करते हैं उसकी आकांक्षाओं, इच्छाओं और सपनों को पूरा करने में यदि हम सहयोग नहीं कर सकते तो आज नहीं तो कल वह प्रेम हमसे दूर हो सकता है।
आप चाहते हैं अपने प्रेम के पास जाना लेकिन यदि धन के अभाव में आप नहीं जा सकते तो वह प्रेम आपसे दूर हो सकता है। आप चाहते हैं कि आप के बुजुर्ग सदैव आपके साथ रहे लेकिन यदि धन के अभाव में आप उनके स्वस्थ रहने की व्यवस्था नहीं कर सकते तो वह आपके साथ हमेशा कैसे रहेंगे।आप जानते हैं कि आपके बच्चे आप से प्रेम करें लेकिन यदि आप उनका शिक्षा शुल्क नहीं दे सकते तो वह आपसे उतना ही प्रेम करेंगे इसकी संभावना कम ही है। 
अब यदि हमारे प्रेम यानी हमारा वर्तमान, हमारे बुज़ुर्ग यानी हमारा भूत, और हमारे बच्चे यानी हमारा भविष्य हैं। और यदि किसी चीज़ के न होने से हमारा भूत भविष्य और वर्तमान तीनों असहज हो, तो वह वस्तु जितनी अधिक मात्रा में हमारे पास हों उतना ही अच्छा है। 
#कलियुग 
2 notes · View notes
vlogrush · 3 months
Text
अरबपति बनने का मंत्र: अपने सपनों को आज ही साकार करें
अरबपति बनने का रहस्य जानें। सरल टिप्स और व्यावहारिक सलाह के साथ अपने सपनों को वास्तविकता में बदलें। वित्तीय स्वतंत्रता की ओर पहला कदम उठाएं।क्या आप भी अरबपति बनने का सपना देखते हैं? क्या आप सोचते हैं कि यह असंभव है? रुकिए! ऐसा बिल्कुल नहीं है। इस लेख में हम आपको बताएंगे कि कैसे आप अपने सपनों को हकीकत में बदल सकते हैं।अरबपति बनना कोई जादू नहीं है। यह एक सोची-समझी रणनीति, कड़ी मेहनत और दृढ़ संकल्प…
Tumblr media
View On WordPress
0 notes
dewchan7865-blog · 5 years
Text
Love shayari in hindi for girlfriend with image hindi
हमारे दिन-प्रतिदिन के जीवन में, हम अपने काम करने में इतने व्यस्त हैं कि हम अक्सर अपने प्रियजनों को विशेष महसूस करना भूल जाते हैं। हमारे पास यह समय-सारणी है, नियमित रूप से पालन करने के लिए और हम ऐसा करने में व्यस्त हैं कि हम धीमा करना भूल जाते हैं।
अधिक बार नहीं, हम अपने काम को अपने साथ घर लाते हैं। हममें से अधिकांश ने अपने साथी को प्यार का एहसास कराने के लिए कभी भी प्रयास नहीं किया। हम अक्सर दी हुई चीजों को लेना शुरू कर देते हैं।
शादी में, अपने साथी को अभी और फिर प्यार और खास महसूस कराना महत्वपूर्ण है। प्रेम को जीवित रखने का रहस्य उन प्रयासों को सामने रखना है जो आपने तब क���या था जब प्रेम नया था। अधिकांश समय, पति अन्य प्रतिबद्धताओं की खेती में इतने व्यस्त होते हैं कि वे भूल जाते हैं कि उनकी एक सुंदर पत्नी है, जिसे उन्हें विशेष महसूस कराया जाना चाहिए।
हाँ, हम जानते हैं कि हर दिन क्रिसमस नहीं है और हर रात धन्यवाद नहीं है। लेकिन, अपनी शादी में चिंगारी को जीवित रखने के लिए, यह आवश्यक है कि आप अपनी पत्नी को अधिक बार प्यार करें और उसे बताएं कि वह आपके लिए क्या मायने रखती है। अक्सर उसे यह न बताने के लिए दोषी महसूस कर रही है? चिंता मत करो। अभी इतनी देर नहीं हुई है।
एक अच्छे पति को अपनी शादी की सालगिरह या वेलेंटाइन डे या अपनी प्यारी पत्नी के जन्मदिन का इंतजार नहीं करना चाहिए कि मैं आपको प्यार करता हूं या केवल इन विशेष अवसरों पर प्रेम संदेश भेजें। यद्यपि आपके पास एक व्यस्त जीवन है, आपकी पत्नी कुछ रोमांटिक शब्दों की हकदार है।
Tumblr media
1. "मैं अक्सर यह देखने के लिए खुद को चुटकी लेता हूं कि क्या मैं सपना देख रहा हूं क्योंकि यह आपके जैसी आदर्श पत्नी और आपके द्वारा दिए गए पूर्ण जीवन के लिए अविश्वसनीय है। मैं आपसे प्यार करता हूँ प्रिय।"
2. "डेटिंग से लेकर शादी तक, बच्चों को गिरवी रखने से लेकर, जीवन एक अद्भुत सवारी रहा है क्योंकि आप मेरी तरफ से थे, यह सब कुछ था। मैं तुम्हें हमेशा प्यार करूंगा।"
3. "मैं एक मजबूत शरीर पाने के लिए सालों से जिम कर रहा हूं। मैं अथक प्रयास कर रहा हूं ताकि स्पोर्ट्स कार का खर्च उठा सकूं। लेकिन सभी चीजों में से, कुछ भी मेरे अहंकार को बढ़ावा नहीं दिया है जैसे कि मेरी बाहों में एक सुंदर और सेक्सी महिला थी। वाइफ, आई लव यू। ”
4. "शायद हर रोज की एकरसता ने हमें वह आकर्षण खो दिया है जो हम दो के पास था, लेकिन मैं चाहता हूं कि आप यह जानें कि आप मेरे सपनों की महिला हैं और मुझे नहीं पता कि मैं आपके बिना क्या करूंगा। । आप वही हैं जिसकी मुझे तलाश थी। मुझे पता है कि मैं आपको यह अक्सर नहीं बताता, लेकिन मैं वास्तव में आपसे प्यार करता हूं। ”
5. “दुनिया की सभी मीठी चीजों में, आप निस्संदेह सबसे प्यारी हैं। किसी और ने भी मुझे ऐसा महसूस नहीं कराया होगा जैसा आप करते हैं। आपने मेरी दुनिया को हिलाकर रख दिया है और आप इसे जानते हैं। मैं आपसे प्यार करता हूं और मैं हमेशा करता हूं। Xoxo! "
6. "आपको प्यार करना सबसे अच्छी बात है जो मैंने कभी किया है; यदि जीवन बाधाओं से भरा है, तो यदि आप मेरी तरफ हैं तो मैं इसे पार करने के लिए तैयार हूं। मुझे और प्यार करो और मुझे अपने दिल में रखो, यही मैं चाहता हूं। तुम मेरे जीवन का प्यार और मेरे मुस्कुराने का कारण हो। ”
7. "अपने हाथों को छोड़कर मैं अपना पूरा जीवन कैसे बिताना चाहता हूं; यह मुझे जीने का प्यार और होने की खुशी देता है; आपकी दृष्टि मुझे शांति देती है और दुनिया को इससे कहीं अधिक सुंदर बनाती है। मुझे तुमसे प्यार है, मेरी जान।"
8. “तुम मेरे लायक हो; तुम मेरे जीवन के हर पल के लायक हो - सुबह, दोपहर और रात। तुम मेरे आज और कल के योग्य हो क्योंकि तुम एक और एक ही पत्नी हो! मैं तुमसे प्यार करता हूँ!"
9. "मैं कभी भी आपके लिए पर्याप्त नहीं हो सकता, भले ही मैंने आपके साथ हर एक सेकंड बिताया हो। सच में, जितना अधिक हम एक दूसरे को देखते हैं, उतना ही मैं आपकी कंपनी को पसंद करता हूं। मैं तुम्हें प्यार करती हूं जानू।"
10. "सारा दिन मैं लोगों की बातें सुनता हूं। लेकिन जैसे ही मुझे तुम्हारी मीठी आवाज़ सुनने को मिलती है, मेरे आस-पास के अन्य सभी शोर अनुपयोगी लगते हैं - मैं जो सुन सकता हूँ वह सब मीठी आवाज़ है।
11. "जैसे शराब पुरानी होती जाती है, वैसे ही आप उम्र के साथ सुंदर होते जाते हैं। मैं हर गुजरते दिन के साथ आपके प्यार में थोड़ा पड़ जाता हूं। ”
12. "मेरे लिए आपके मतलब के शब्दों का वर्णन करने के लिए पर्याप्त नहीं है।" मुझे पता है कि आप मेरी दुनिया और मेरे पूरे दिल के केंद्र हैं। मैं तुम्हें सच में प्यार करता हूँ।"
13. “तुम्हारा प्यार मेरे लिए अनमोल है; मैं नहीं जानता कि मैं कैसे अपने जीवन भर दिए गए प्रेम और स्नेह को पुनः प्राप्त कर सकूंगा। सहनशीलता के लिए, देखभाल के लिए, स्नेह के लिए और मुझे समझने के लिए, दुनिया को जीने के लिए एक बेहतर जगह बनाने के लिए धन्यवाद। मैं तुमसे प्यार करता हूँ।"
14. "टेडी को सारी कडलिंग मिलती है, और यह उचित नहीं है अपनी पत्नी को बताएं कि आप वह बनना चाहती हैं जो वह रात में या जब वह दुखी होती है।
15. "रात में, सितारों से भरा थैस्की, आप वही हैं जो इतना उज्ज्वल चमकता है। मेरे चंद्रमा होने और मेरे सबसे गहरे घंटों को रोशन करने के लिए धन्यवाद। ”
2 notes · View notes
ashfaqqahmad · 8 months
Text
फसादी रात
Tumblr media
“फसादी रात” पांच अलग-अलग कहानियों का संग्रह है, उन पांच कहानियों का जो अलग-अलग क्षेत्र में घटी अपराध कथाएं हैं। इस संकलन में पांच मुख्य कहानियां ‘सपनों का रहस्य’, ‘फरेबी’, ‘शिकार’, ‘खूनी खेल’ और ‘फसादी रात’ हैं और एक अति लघु कथा ‘विषकन्या’ शामिल है। सभी कहानियां रोचक और थ्रिल से भरी हैं और उस भाव को प्रदर्शित करती हैं, जिसके अंतर्गत इस संग्रह की रचना हुई है।
अब अगर इस संग्रह की कहानियों की बात की जाये तो पहली कहानी है “सपनों का रहस्य”— यह कहानी एक ऐसे इंसान की है, जो पुणे में रहते अपने बीवी-बच्चों के साथ अपनी सामान्य ज़िंदगी गुज़ार रहा है। उसकी ज़िंदगी में कुछ भी ऐसा नहीं होता कि जिसे कोई बड़ी घटना या दुर्घटना कहा जा सकता, जिसकी वजह से उसका मस्तिष्क असमान्य व्यवहार करना शुरू कर देता— लेकिन फ़िर भी धीरे-धीरे उसे महसूस होता है कि वह कुछ अजीब से सपने देखने लगा है।
ऐसे सपने जिनका न उसकी ज़िंदगी से कोई लेना-देना है, न उन सपनों में दिखने वाले किसी चेहरे को वह पहचानता है और न ही उन जगहों को, जो उसे सपने में दिखाई देती हैं। वह सारे सपने उसे एक दूसरे से असम्बंधित लगते हैं— किसी एक सपने का दूसरे सपने से कोई कनेक्शन उसे नहीं समझ में आता, लेकिन यह उसे ज्यादा सटीकता से, बिलकुल रियलिटी की तरह महसूस होते हैं, बार-बार रिपीट होते हैं और न सिर्फ आँख खुलने के बाद उसे अच्छी तरह याद रहते हैं, बल्कि वह उसे बुरी तरह परेशान भी कर देते हैं।
साथ ही वह यह भी पाता है कि उन सपनों में सात मर्डर हुए थे, ऐसे मर्डर जिन्हें बड़ी सफ़ाई से प्राकृतिक घटना या दुर्घटना के रूप में स्थापित कर दिया गया था और अब सिवा उसके यह कोई नहीं जानता था कि वे हत्याएं थीं— क्योंकि उन्हें कैसे अंजाम दिया गया था, यह उसने इन सपनों के सहारे देखा था और ऐसा करने वाला वह ख़ुद था… जबकि उसे पूरा यक़ीन था कि उसकी ज़िंदगी में ऐसा कुछ नहीं हुआ था। फिर आखिर क्या रहस्य था उन सपनों का?
संग्रह की दूसरी कहानी “फरेबी” है— यह कहानी तीन किरदारों की अपराध से संलिप्तता की है, जहां दो पति-पत्नी हैं और एक युवा गेस्ट, जो गोवा घूमने आता है और होम स्टे के नाम पर ऐसे घर में रुकता है, जहां एक अलग ही खेल चल रहा था। कहानी में तीन किरदार हैं, किसी के लिये भी यह अनुमान लगाना मुश्किल है कि कौन असल में क्या खेल, खेल रहा है और किसकी मंशा क्या है। जो भी अंतिम सच है, वह कहानी के अंतिम हिस्से में सामने आता है और शिकारी ख़ुद ही शिकार बन जाता है।
“शिकार” इस कलेक्शन की तीसरी कहानी है— यह कहानी आज की महत्वाकांक्षा से भरी अपरिपक्व पीढ़ी का प्रतिनिधित्व करती एक लड़की की कहानी है, जिनके लिये उनकी प्राथमिकताएं ही सबकुछ हैं और वे उसके लिये वे किसी भी हद तक जा सकते हैं। जो शिकार की कहानी है, वह अक्सर हम समाचारों में पढ़ते हैं— कि फलां लड़के/लड़की ने अपने किडनैप की साजिश रची। कारण कि उन्हें अपने माता-पिता से अपनी कोई ऐसी ख्वाहिश पूरी करानी थी, जो वे जायज़ तरीके से पूरी नहीं करा पा रहे थे। अक्सर ऐसे खेल, खिलाड़ी की अपरिपक्वता के चलते फौरन पुलिस की पकड़ में आ जाते हैं।
शिकार की रिद्धि भी एक ऐसा ही प्लान करती है और उसे साथ मिलता है एक ऐसे इंसान का, जो उसकी कल्पना से कई गुने ज्यादा शातिर था और जिसे पुलिस के हर एक्शन का एडवांस में अंदाज़ा था और बचाव के सारे तरीके उसके पास थे। अब तक खेले गये ऐसे किसी भी खेल से अलग वह इस खेल को पूरी कामयाबी के साथ ख़त्म करता है… लेकिन सवाल यह है कि इस किडनैपिंग के खेल का अंतिम रिजल्ट क्या और किसके पक्ष में रहा था?
इस कलेक्शन की चौथी कहानी है “खूनी खेल”, जो एक ऐसे खेल को लेकर है जो सहज और स्वतःस्फूर्त होती घटनाओं को लेकर है लेकिन असल में सभी संभावित परिणामों को नज़र में रख कर जिसे किसी खिलाड़ी द्वारा खेला जा रहा था और खेल में मोहरे की तरह इस्तेमाल हो रहे रॉबिन डी’क्रूज़ को यह समझ में ही नहीं आ पाता कि वह उस खेल का मुख्य खिलाड़ी नहीं बल्कि एक मामूली मोहरा भर था।
वह इत्तेफाक से उस खेल में आ फंसा था और दुर्योग से एक्सीडेंट में अपने सर पर चोट खा बैठा था— जहां उसका दिमाग़ ही उसके साथ अलग तरह का खेल खेलने लग गया था। उसे अपने जीवन से जुड़ी पिछली बातें कभी एकदम से भूल जाती थीं, कभी टुकड़ों में याद आती थीं और कभी मिक्स हो कर याद आती थीं कि उसके लिये सही तस्वीर समझनी मुश्किल हो जाती थीं और कभी-कभी ऐसे में वह हेल्यूसिनेट भी अलग करने लगता था। ऐसी कमज़ोर दिमाग़ी हालत में सहारे के लिये वह जिस बीवी का हाथ थामता है— उससे सम्बंधित कई अहम सवालों के जवाब उसे सिरे से याद ही नहीं थे।
खेल कई लाशों के साथ अपने अंतिम चरण में पहुंचता है तब उसे इस खेल की सच्चाई पता चलती है। याद तो पूरी तरह उसे कुछ नहीं आता, लेकिन कुछ अनुमान और कुछ उन अहम पलों में हासिल जानकारी के दम पर वह उस सारे खेल का एक खाका तो खींच पाता है, लेकिन वहां उसके लिये पीछे छोड़ी गई कई लाशों के सिवा था और कुछ नहीं।
इस संकलन की पांचवी कहानी “फसादी रात” है, जो दिल्ली में गुज़री अट्ठाईस अप्रैल की रात को घटनाओं की एक ऐसी शृंखला में फंस जाता है, जहां दो जगह उसे यौनसुख मिलता है तो तीसरी जगह उसके हाथों एक जान भी चली जाती है और उसकी ज़िंदगी की दिशा और दशा एकदम से बदल जाती है। कल तक साफ़-सुथरी छवि के साथ एक सामान्य ज़िंदगी गुज़ारने वाले शख़्स की ज़िंदगी एक चक्रव्यूह में फंस कर बर्बाद हो जाती है और उसे एक फ़रार अपराधी के रूप में न सिर्फ शहर बल्कि देश ही छोड़ना पड़ता है। वह काठमांडू में जा बसता है लेकिन उसकी किस्मत उसे एक दिन फ़िर उन्हीं लोगों के सामने ला खड़ा करती है, जो उस खेल के मुख्य खिलाड़ी थे— जिस खेल ने उसे तबाह कर दिया था। अब सवाल यह था कि वह उनसे अपना हिसाब-किताब किस तरह चुकता करे।
संग्रह की अंतिम कहानी “विषकन्या” है— जो एक ऐसी मामूली लड़की की कहानी है जिसने अपने ख़ूबसूरत जिस्म को हथियार बनाया और बड़ी-बड़ी कामयाबी हासिल की… लेकिन अंततः उसे भी हासिल वही हुआ, जो वह औरों को देती थी।
Amazon Flipkart Kindle
0 notes